Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (19 अप्रैल)

0
0
हाईटैक प्रचार, नेताओं के हैलीकाप्टरों की गड़कड़ाहट और जनता की चुप्पी उलझी  चुनावी गुत्थी

देहरादून,19 अप्रैल। हरक सिंह रावत के पौड़ी गढ़वाल लोकसभा से नामाकनं के बाद भाजपा कांग्रेस के दिग्गज अब सीधे प्रचार पर उतरेंगे। राज्य के स्टार प्रचारकों के लिए भाजपा आलाकमान दो  हाॅलीकाॅप्टर  और कांग्रेस तीन उड़नखटोले दे रही है। पांचों सीटों पर जमीन से लेकर आसमान तक प्रचार चलेगा, कांग्रेस के पर्चे-पोस्टर तो ग्लाइडर के जरिए आसमान से टपकाए जाने है। हाईटक प्रचार में मोदी का थ्री-डी अवतार रैलीयों को सम्बोधित कर रहा, सूर्य अस्त के साथ कार्यकर्ताओं को मस्त करने का भी प्रबन्ध भी राजनीतिक दलों ने किया है। सीटवार आकलन करें तो पौड़ी की जंग रोचक हो चली है। मेजर जनरल बीसी खण्डूरी को चुनौती दे रहा है एक सैनिक का पुत्र हरक सिंह रावत और हरक के साथ खड़े हो गए है, दो-दो बड़े जनरल। अब पाले आमने-सामने हंै। एक तरफ सतपाल महाराज और मेजर जनरल की जोंड़ी तो दूसरी तरफ लैफ्टनैंट जनरल टीपीएस और लैफ्टनैंट जनरल गम्भीर सिंह के साथ हरक सिंह रावत। यानी सेना में पद के लिहाज से दो बड़े जनरलों के सामने छोटा जनरल। सतपाल के कांग्रेस छोड़ने के बाद जंहा कल तक एकतफरा दिख रहा मुकाबला अब टीपीएस की वापसी से कांटे की टक्कर का बन गया है। इस बीच सतपाल महाराज ने मोदी विवाह प्रकरण पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस की कमजोर नस दबाते हुए एचएन बहुगुणा के द्वारा अपनी पत्नी को गढ़वाल में अकेला छोड़ इलाहाबाद जाने का बात कहकर कांग्रेस व बहुगुणा परिवार के पुराने घावों को जिन्दा कर दिया है। उस अपमान को पहाड़ कुछ हद तक बिसरने लगा था पर महाराज के वार अब कांग्रेस का घायल होना तय माना जा रहा है। पौड़ी में यूकेडी, आप, बसपा और बाकी दलों की भूमिका वोट कटवा सें अधिक कुछ नही लग रहे है। ठेठ पहाड़ी लोकसभा अल्मोड़ा ने देश को मुरली मनोहर जोशी, हरीश रावत और बच्ची सिंह रावत जैसे नेता दिए जो भारत की सरकार में मंत्री बनें। परीसीमन के बाद ये सीट आरक्षित हो गई है, अब अल्मोड़ा की जंग हरीश रावत और बच्ची सिंह रावत के प्रतिनिधि के रूप में प्रदीप टम्टा और अजय टम्टा के बीच होती है। इस सीट  की धारचुला, पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, कपकोट, द्वाराहाट, अल्मोड़ा,जागेश्वर, और चम्पावत मिलाकर आठ विधानसभाओं में कांग्रेस का कब्जा है। जबकि छह सीट डीडीहाट , बागेश्वर, सल्ट, रानीखेत, सोमेश्वर, लोहाधाट से बीजेपी के विधायक हैं। इस लिहाज से यंहां कांग्रेस का पलड़ा भारी है। 1952 से हुए अभी तक के चुनाव में अल्मोड़ा की जनता ने आठ बार कांग्रेस को जिताया है जबकि छह बार भाजपा के सासंदों को संसद भेजा है। कांग्रेस के लिए इस सीट के नतीजे दोनों तरह से मुफीद है, जीत गई तो हरीश रावत का कद आलाकमान के आगे बढ़ेगा और हार गई तो भाजपा उम्मीदवार अजय टम्टा जो सोमेश्वर से विधायक हैं की विधानसभा सीट खाली हो जाएगी। विधानसभा के अंक गणित में कांग्रेस के पास अभी 33 विधायक हैं, और अल्मोड़ा में मिली हार सोमेश्वर में जीत के द्वार खोल देगी। खैर नतीजे जो भी हो पर ये सीट सीएम हरीश रावत और पूर्व केन्द्रीय मंत्री बच्ची सिंह रावत की प्रतिष्ठा से भी जुड़ी है। वहीं 52 गढ़ों का देश रहे टिहरी सीट पर अभी राजपरिवार का कब्जा है। राजमाता कमलेन्दुमती शाह और महाराजा मानवेन्द्र शाह का गढ़ रही इस सीट को राजपरिवार 11 बार जीता है। भाजपा ने फिर से महारानी मालाराज्य लक्ष्मी पर दांव खेला है। महारानी को चुनौती दे रहे है पिछला चुनाव हार चुके साकेत बहुगुणा। कांग्रेस ने इंडिया बुल्स के अधिकारी पर दांव लगाया है। जो अपने पिता के 22 माह के कार्यकाल में एक चर्चित आइएएस अधिकारी के साथ गलबहियां करते हुए आम बाग भूमि घोटाले से लेकर सुपरटैक भूमि आवंटन तक के मामलों में प्रदेशवासियों के निशाने पर है। वहीं पूर्व सीएम विजय बहुगुणा का पुत्र होना उनकी सबसें बड़ी काबिलियत है। लेकिन टिहरी का स्थानीय न होना सबसें बड़ी कमी। घरानों की इस जंग में आम आदमी पाटी ने 108 एम्बुलैस सेवा के पूर्व अधिकारी अनूप नौटियाल पर दांव लगाया है। अनूप वैसे तो पौड़ी के मूल निवासी है लेकिन टिहरी की सकलाना पट्टी में उनकी ससुराल है, माफीदारों का दमाद होना अनूप का वोट बैक यंहा तय करता है, उनकी ससुराल से लोकेन्द्र दत्त सकलानी टिहरी के विधायक रह चुके है। झीलों-तालों की लोकसभा नैनीताल, रमणीक पर्वतों और हरे-भरें मैदानों से युक्त ऐसा क्षेत्र है जो सामाजिक,सांस्कृतिक और भौगोलिक भिन्नताओं से युक्त है। यंहो की छह विधानसभाओं लालकुआं, नैनीताल, हल्द्वानी, जसपुर, बाजपुर और सितारगंज में कांग्रेस का कब्जा है तो भीमताल, कालाढ़ुंगी, काशीपुर, गदरपुर, रूद्रपुर, किच्छा, नानकमत्ता और खटीमा से भाजपा के आठ विधायक 2012 में जीते थे। विधायकों के लिहाज से इस लोकसभा में भाजपा का पलड़ा भारी है। कांगेंस ने यंहा से लगातार दो बार चुनाव जीते केसी सिंह बाबा पर एक बार फिर से भरोसा जताया है तो भाजपा ने पिछला चुनाव हारे बच्ची सिंह रावत के बदले इस बार भगत सिंह कोश्यारी को मैदान में उतारा हैं। भगतदा अल्मोड़ा लोकसभा के निवासी है इसलिए बाहरी-स्थानीय का मुद्दा यंहा कांग्रेस का हथियार है, हालंाकि कोश्यारी का बड़ा जनाधार उसके असर को कम कर रहा है। केसी सिंह बाबा के साथ स्थानीय आधार पर बड़े नेता तिलकराज बेहड़, मंत्री इन्दिरा हृदयेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य का वोटबैंक है तो वहीं कोश्यारी के पीछे पूर्व मंत्री वंशीधर भगत, अकाली नेता हरभजन चीमा, युवा मोर्चा के पुष्कर सिंह धामी की बैकअप है। रूद्रपुर दंगा प्रकरण में विधायक राजकुमार ठुकराल के कथित उत्पीड़न के कारण अगर फिर से धुर्वीकरण हुआ तो कोश्यारी को बढ़त मिल जाएगी। हालाकि अल्पसंख्यक वोट एकमुश्त कांग्रेस को पड़ सकता है। बड़ी संख्या में यंहां की तराई में बंगाली और पंजाबी सिख मतदाता है। जो पूर्व तक भाजपा के साथ था और कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री बहुगुणा द्वारा छले जाने के बाद एक बार फिर सितारगंज में पट्टों को मालिकाना हक देने का निर्णय में हीलाहवाली बंगाली मतदाताओं को कांग्रेस के बाद भाजपा के पक्ष में कर सकता है। धार्मिक नगरी हरिद्वार की जंग बाकी से अलग है। जात- बिरादरी के कारण यंहा हमेशा सपा-बसपा में ही जंग रही। पिछली बार हरीश रावत ने यंहा आकर पहली बार सपा-बसपा के बर्चस्व को समाप्त किया। इस बार मुख्य मुकाबले में कांग्रेस और बीजेपी आ गई है, हरीश की पत्नी रेणुका और पूर्व सीएम निशंक दोनों का बड़ा जनाधार। देश की पहली महिला डीजीपी कंचन चैधरी डर्टी पाॅलीटिक्स मंे साफ चेहरा है, वोट कितना पड़ेगा कहना मुश्किल है, लेकिन वो त्रिकोण बना रही है, सपा ने सैनी समाज की महिला को टिकट दिया है, बिरादरी का वोट पड़ गया तो वो भी एक लाख वाले बैंक में शामिल हो सकती है। बसपा के साथ केवल एक ही विधायक है, पार्टी में आतंरिक लड़ाई चल रही है, लिहाजा ये बसपा का उत्तराखंड में आखरी दौर साबित हो सकता है।

चार स्टोन क्रेशर सीज

देहरादून, 19 अप्रैल(निस)। उपखनिजों के अवैध खनन एवं कालाबाजारी को रोके जाने के लिए संजय गुंज्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी/प्रमुख कार्यकारी अधिकारी के नेतृत्व में अवैध खनन सतर्कता इकाई टीम द्वारा बंजारावाला, बुग्गावाला, हरिद्वार के पट्टा क्षेत्र में रेड़ की कार्यवाही की गई। छापेमारी के दौरान पट्टा क्षेत्र में सीमांकन न किये जाने तथा अवैध खनन किया जाना पाया जाने पर निम्न 04 पट्टा धारको के पट्टो को सीज कर अवैध खनन की नाप जोख की जा रही है- अचल भाष्कर, सुरेश राठौर, सुभाष कोठारी, श्रीमती राजकुमारी। इसके अतिरिक्त उक्त क्षेत्र में खनन इकाई की टीम द्वारा 04 स्टोन क्रेशरों दुर्गा स्टोन के्रशर, 0गंगोत्री स्टोन क्रेशर, फै्रण्डस कल्याण समिति स्टोन के्रशर तथा महाशक्ति स्टोन के्रशर पर छापेमारी की कार्यवाही की गई उक्त स्टोन क्रेशरो पर भारी मात्रा में अनियमिताऐं पायी गई जिस कारण उक्त चारो स्टोन के्रशरों को सीज कर दिया गया है।

कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में: आर्य 
  • प्रदेश की पांचो सीटे जीतने का किया दावा 

देहरादून, 19 अप्रैल(निस)। पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव में है और प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस अपनी जीत को सुनिश्चित करेंगी। यह दावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया। कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री आर्य ने कहा कि पार्टी बूथ मैनेजमेंट पर पूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित कर रही है और इसके लिए सभी फ्रंटल संगठनों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे गये है। साथ ही इसमें किसी भी प्रकार की कोई कोताही स्वीकार नहीं करने की बात कही गयी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार पदयात्रा व सभाओं के माध्यम से जनता के बीच जा रही है और वहां पर केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों से अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशियांे के प्रचार प्रसार को न केवल नुक्कड नाटक व सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है, अपितु जनता से भी सीधा संवाद स्थापित कर उपलब्धियों को बताया जा रहा है। पार्टी के स्टार प्रचारको सम्बन्धी सवाल के जवाब में उन्होंने स्टार प्रचारकों की सूची शीघ्र जारी कर देने की बात कही। श्री आर्य ने कहा कि प्रत्याशियों को विजयी बनाने की जिम्मेदारी सरकार के साथ ही संगठन की भी है, लिहाजा दोनों ही स्तरों पर आवश्यक कवायद को शुरू कर दिया गया है। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को गुमराह करने में लगी हुई है जिसका जवाब भाजपा को चुनाव में मिल जायेगा। उनका साफ कहना था कि विपक्षी पार्टी भाजपा के पास कोई मुददे नहीं है, जिसके चलते भाजपा मुदददाविहीन पार्टी बनकर रह गई है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक दो दिन में चुनाव संचालन समिति की भी घोषणा कर देगी। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की पांचो सीटों पर विजयी श्री हासिल करने का दावा भी किया। पत्रकार वार्ता में प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार, शिल्पी अरोडा, राजीव महर्षि, मथुरादत्त जोशी, मनीष नागपाल आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

कांग्रेस ने गठित की कमेटियां

देहरादून, 19 अप्रैल(निस)। आगामी चुनावों में सफलता हासिल करने को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने विभिन्न कमेटियों का शनिवार को गठन कर दिया। प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव नियंत्रण कक्ष की जिम्मेदारी विजय सारस्वत, रामशरण नौटियाल, प्रयाग दत्त भटट, मथुरा दत्त जोशी, राजीव जैन, जोत सिंह बिष्ट व मनीष नागपाल को दी गई है, जबकि स्टार प्रचारक प्रबंधन में विजय सारस्वत, राजीव जैन, लालचन्द शर्मा, हरेन्द्र सिंह लाडी, राजीव महर्षि, जसवीर रावत, दिनेश कंुजवाल, सुमित हृदयेश, हिमांशु गाबा को शामिल किया गया है। इसी प्रकार गढ़वाल व कुमायूं में मीडिया समन्वय मुख्यालय का भी गठन किया गया है, जिसके तहत गढ़वाल अंतर्गत देहरादून में सुरेन्द्र कुमार, सूर्यकांत धस्माना, राजीव जैन, शिल्पी अरोडा, मथुरा दत्त जोशी, राजीव महर्षि प्रतिदिन साढे तीन बजे कांग्रेस भवन में अलग-अलग दिनों में ब्रीफिंग करेंगे, जबकि कुमायूं अंतर्गत हल्द्वानी में तिलकराज बेहड, नारायण पाल, भूपाल भाकुनी, दिनेश कंुजवाल, शिल्पी अरोडा एवं संजीव आर्य द्वारा प्रतिदिन ब्रीफिंग की जाएगी। 

मोदी की सोच 125 करोड़ जनता की सोच: महाराज

satpal maharaj
देहरादून, 19 अप्रैल(निस)। भाजपा नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सतपाल महाराज ने आज भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के बयान जिसमें उन्होंने कहा कि वह धर्म के आधार पर वोट नहीं मागेगें अपितु देश की 125 करोड़ जनता से अपील करेंगे की वह देष के लिए वोट दें, उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर वोट मांगने से अच्छा वह हारना पसंद करेंगे का समर्थन करते हुए उसे उनकी सोच, कुशल नेतृत्व क्षमता का उदाहरण बताया। भाजपा नेता महाराज ने कहा कि धर्म के नाम पर देश पहले ही बट चुका है, ऐसे में एक सषक्त कुषल नेतृत्व की जरूरत है जो देष को एक सूत्र में बांधे रखे और यह क्षमता श्री मोदी जी में ही है। महाराज ने देष के लोगों से अपील की कि वे अच्छी सरकार और कुशल नेतृत्व के लिए वोट करें। उन्होंने फ्रांस का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के नागरिकों को देखकर यह पता नहीं चलता कि कौन किस धर्म या संप्रदाय से है, सभी में राष्ट्रवाद की भावना है। हमें भी जाति धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद की भावना को बलवती करना होगा और राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान करने के लिए श्री मोदी के नेतृृत्व में एक कुशल सरकार बनाने के लिए भाजपा को वोट करना होगा। उन्होनें कहा कि श्री मोदी का एकीकृत हिमालयी विकास योजना को तैयार कर लागू करने की बात भी उनकी दूरगामी सोच को दर्षाता हैै।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (19 अप्रैल)

0
0
पूर्व मंत्री एवं स्टार प्रचारक मो0इब्राहिम कुरैषी ने किया जनसम्पर्क  

sehore map
सीहोर। 19.04.2014, आज लोकसभा चुनाव-2014 के अन्तर्गत विदिषा संसदीय क्षेत्र में षामिल इछावर विधानसभा क्षेत्र में काॅग्रेस के संसदीय प्रत्याषी लक्ष्मण सिंह के समर्थन में पूर्व मंत्री एवं म0 प्र0 काॅग्रेस के चुनाव सेल के संयोजक तथा स्टार प्रचारक मो0 इब्राहिम कुरैषी ने अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर चुनावी नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया । इस मौके पर उन्होने कहा कि यह लोकसभा चुनाव दो विचार धाराओं का चुनाव है,,एक साम्प्रदायिक और दूसरी हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली ,,,भाजपा सिर्फ मोदी सरकार बनाने की चिन्ता है,,,जबकि सोनिया जी को चिन्ता है कि कैसे गरीब को ओर अधिकार दिए जाएॅ,,, इस मौके पर उन्होने आगे कहा कि कहा कि भाजपा का मिषन - 29 फेल है,,,खुद भाजपा के नेता ही नहीं चाहते कि यह मिषन कामयाब हो,,? इस मौके पर उन्होने विदिषा संसदीय क्षेत्र से काॅग्रेस के संसदीय प्रत्याषी लक्ष्मण सिंह को जिताने की अपील की । इस मौके पर जिले के अल्पसंख्यक नेता ए0आर0षेख मुंषी सहित जिला काॅग्रेस के पदाधिकारी एवं स्थानीय नेता काफी संख्या में मौजूद रहे। 

देवास - षाजापुर  संसदीय क्षेत्र में किया जनसम्पर्क 

आज ही लोकसभा चुनाव-2014 के अन्तर्गत देवास - षाजापुर संसदीय क्षेत्र में षामिल आष्टा विधानसभा क्षेत्र में काॅग्रेस के संसदीय प्रत्याषी सज्जन सिंह वर्मा  के समर्थन में पूर्व मंत्री एवं म0 प्र0 काॅग्रेस के चुनाव सेल के संयोजक तथा स्टार प्रचारक मो0 इब्राहिम कुरैषी ने आष्टा पहुॅचकर अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर चुनावी नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया । ग्राम फरड़ में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि काॅग्रेस ही देष का निर्माण करने वाली पार्टी रही है । उन्होने म0 प्र0 के मुख्यमंत्री को विकास विरोधी बतलाते हुए कहा कि किसानों को फसल बीमा और राहत राषि अभी तक नहीं मिली जबकि केन्द्र  अपना हिस्सा भेज चुका है। इस मौके पर उन्होने देवास - षाजापुर संसदीय क्षेत्र से काॅग्रेस के संसदीय प्रत्याषी सज्जन सिंह वर्मा को जिताने की अपील की । इस मौके पर जिले के अल्पसंख्यक नेता ए0आर0षेख मुंषी सहित जिला काॅग्रेस के पदाधिकारी एवं स्थानीय नेता काफी संख्या में मौजूद रहे। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 अप्रैल)

0
0
दशहरा मैदान से भाजपा ने  विजय संकल्प यात्रा में  कांग्रेस को हराने का लिया संकल्प  आडवानी एवं मुख्यमंत्री की सभा में हजारों की संख्या में पहूंचे अंचलवासी 

jhabua news
झाबुआ---- लोकसभा क्षेत्र रतलाम के तहत थांदला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया के समर्थत मे दशहरा मैदान थंादला में भाजपा के राष्ट्रीय नेता लालकृष्ण आडवानी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने खचाखच भरे मैदान में विजय संकल्प यात्रा में लोगों कों सम्बोधित करते हुए केन्द्र में नरेन्द्रमोदी को प्रधानमंत्री बनाने तथा भूरिया को विधानसभा चुनाव की तरह ही प्रचण्ड मतों से विजयी बना कर सांसद के रूप  में निर्वाचित करने के लिये सम्बोधित किया । लालकृष्ण आडवानी ने अपने सम्बोधन में अनुसूचित जनजाति क्षेत्र की इस आरक्षित सीटपर भाजपा के प्रत्याशी को विजयी बनाने के आव्हान के साथ अपने राजनैतिक जीवन के सस्मरण सुनाते हुए कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी पहले सांसद निर्वाचित हुए थे ।उन्होने सेंधवा क्षेत्र के रामचंद विट्ठल बडे का जिक्र करते हुए कहा कि गेर आदिवासी होने के बाद भी उन्होने सांसद के रूप  में अनूसूचित जनजाति वर्ग के विकास के लिये कार्य किये थे । आडवानी ने अपने लम्बे राजनैतिक जीवन का जिक्र करते हुए वे 1947 मे राजस्थान आये थे और संघ प्रचारक के रूप  में कार्य करने के बाद 1957 में दिल्ली आये और चुनाव सुधार के लिये अपने  प्रयास जारी रखे  । श्री आडवानी ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बडी ताकत मतदान का अधिकार होता है इसलिये हरेक को मतदान करना चाहिये । उन्होने बताया कि चुनाव सुधार के तहत चुनाव आयोग को उन्होने सुझाव दिये हे कि मतदान नही करने वाले को दण्डित किया जाना चाहिये तथा अगली बार मतदान नही करने पर मतदान का अधिकार वापस ले लेना चाहिये ।उन्होने पाश्चात्य देशों मे मतदान नही करने पर दण्ड के प्रावधानों का जिक्र भी किया । श्री आडवानी ने कहा कि 1947 मे देश आजाद हुआ और 1950 में संविधान सभा बनी थी जिसमे नेहरूजी ने गांधीजी की सलाह अनुसार इसमें गेर कांग्रेसी श्यामाप्रसाद मुकर्जी एवं डा. भीमराव आम्बेडकर को लिया था तथा अपने मंत्रीमंडल में शामील किया था । आडवानी ने कहा कि भारत का नाम दुनिया में 20 सदी मे ही हो जाना चाहिये था किन्तु कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण नही हो पाया ।उन्होने कहा कि संसद में वे एवं प्रणव मुकर्जी ही सबसे वरीश्ठतम थे ं श्री मुकर्जी राष्ट्रपति बन गये है  अतः वे ही संसद मे सबसे सीनियर है । आडवानी में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधराराजे सिंधिया,छत्तीसगढ के डा. रमणसिंह, गोवा के मुख्यमंत्री श्री पनिकर का जिक्र करते हुए कहा कि  अब 21 वी सदी मे ऐसे व्यक्तियों के कारण भारत विष्व का अग्रणी देश बनेगा । उन्होने कहा कि जो लोग भाजपा में आरहे है वे भारत के निर्माता बनेगें ।भाजपा अपने बारे मे नही बल्कि देश के बारे में सोचने वाली पार्टी है । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने महती आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आडवानी जी फादर आफर दी हाउस है ओर उनके मार्गदर्शन में हम सभी एक जूट होकर कार्य कर रहे है । शिवराजसिंह ने झाबुआ के मतदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया कि यहां से विधानसभा की सभी सीटों पर कांग्रेस का सफाया किया है । मुख्यमंत्री ने लोकसभा के इस चुनाव मे भी भाजपा के दिलीपसिंह भूरिया को विजयी बनाने का आव्हान करते हुए कहा कि असली बदलाव ससंद मे नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही आवेगा । उन्होने कहा कि अभी भाजपा ने विधानसभा में जीत हांिसल कर एक पहिये पर गाडी चला रहे है, दिल्ली में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पूरे प्रदेश एवं जिले का तेजी से विकास होगा ।  कांग्रेस प्रत्याशी एवं सांसद कांतिलाल भूरिया को आडे हाथ लेते हुए उन्होने कहा कि 2008 में प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री को लाकर रेल परियोजना शुरू करवाने का नाटक किया था किन्तु आज तक रेल की पटरिया तक नही दिख रही है । कांग्रेस झुठ बोलने में अग्रणी है । 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा आज तक पूरा होने की बजाय हर चिजे महंगाई के कारण दुभर होरही है । जनता त्रस्त हो चुकी है । 5 साल में 10 करोड लोगों को राजगार देने का कांग्रेस वादा भी झुठा साबित हुआ है । कांग्रेस के सभी प्रधानमंत्रियों ने गरीबी हटाने का नारा देकर गरीबों को ही हटाने का काम किया है ।उन्होने मध्यप्रदेश मे भाजपा सरकार द्वारा 1 य.किलो गेहू चाल एवं नमक देने की योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हमने किसानों से 1550 रूपये के भाव से गेहू की खरीदी चालू करके किसानों को राहत पहूंचाई है । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश मे उनकी सरकार ने 54 लाख लोगों के नाम गरीबी रेखा में जुडवाये है ।और जंगल की जमीन पर काबिज लोगों को पट्टे देकर मालिकाना हक्क दिया है । शिवराजसिंह ने आगे कहा कि सरकार नेपहली से 12 तक पढने वाले बच्चों की किताबे देने का काम शुरू किया है कालेज के छात्रों को होस्टल के अभाव में किराये के मकान में रह कर पढााई की सुविधा दी है व मकान किराय प्रदेश सरकार देती है । मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके तीसरी बार मुख्यमंत्री बनना कांग्रेस को चुभ रहा है ।केन्द्र की कांग्रेस गंठबंधन सरकार ने प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार किया है  । ओला पीडितों के लिये हमे अपना अनुदान नही मिला है ।और तो और हमारे 6 हजार करोड की राशि भी केन्द्र ने कटोति करदी है । उन्होने कहा कि विकास की गाडी दो पहियों से चलती है ।दिल्ली में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बन जाने पर सन्तुलन बनेगा और तेजी से देश एवं प्रदेश का विकास होगा । भाजपा स्थिर सरकार देगी  मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर व्यंग करते हुए कहा कि उनका कोइ्र भी प्रधानमंत्री का उम्मीदवार नही है । सब कन्नी काट रहे है । देश में भाजपा की सरकार बनना तय है और गौरवशाली समृद्ध राष्ट्र अटलजी एवं आडवानीजी के  मार्गदशन में बनेगी । उन्होने दिलीपसिंह भूरिया को प्रचण्ड मतांे जीताने की अपील करते हुए कहा कि दिलीपसिंह सांसद एवं नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनेगें और हम प्रदेश एवं जिले के विकास के लिये कोइ्र कसर नही छोडेगें । कार्यक्रम को सांसद प्रत्याशी  दिलीपसिंह भूरिया ने भी संबोधित करते हुए  शिवराज सरकार की योजनाओं की प्रसंशा करते हुए  दिग्विजयशासन में प्रदेश की जर्जर हालत के बारे में बालते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रघानमंत्री बनते ही पूरे प्रदेश का विकास होगा ।उन्होने कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया के रेल परियोजना शुरू करने के लिये जनता से झुठे वादों को लेकर  अपने विचार व्यक्त किये । दिलीपसिंह ने कहा कि  आदिवासी गैर आदिवासी के बीच भेद पैदा करने की बात कांग्रेस उडा रही है उन्होने कहा कि सभी को साथ लेकर काम करना उनका प्राथमिक दायित्व होगा । कम्यूनिस्ट एवं नकसलवाद की आलोचना करते हुए दिलीपसिंह ने कहा कि यहां ये कभी नही आसते है ।सांसद  निधि के दुरूपयोग एवं टंेकरों  के घटिया प्रदाय एवं अपने साले साहब के 60 हजार के टेंकर 1 लाख 30 हजार के मान से खरीद कर व्यापार कर रहे है । आदिवासी के भलाई के लिये कोइ्र कार्य नही किया है । दिलीपसिंह ने सांसद बनने पर मेघनगर के औद्योगिक विकास के लिये काम करने का भरोसा भी दिलाया । उद्योगपति एवं रतलाम सांसद चैतन्य काश्यन ने अपने सारगर्भित उदबोधन में कहा कि अब भाजपा की दिल्ली की गद्दी पर जाने की बारी आगई है ।ं उन्होने केन्द्र की कांग्रेस सरकार की सौतेले पन का जिक्र करते हुए कांतिलाल भूरिया का कांग्रेस एवं गांधी नेहरूपरिवार का एजेंट बताया । राहूल गांधी पर निशाना साधते हुए काश्यप ने कहा  िकवे चुनावों में दुल्हा बनना ही प्रसंद नही कर रहे है जबकि भाजपा ने संसद में नरेन्द्र मोदी को दुल्हा बना कर सरकार का नेतृत्व सौपने का निर्णय ले लिया है । और नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय है ।उन्होने प्रधानमंत्री डा.मनमोहनसिंह पर भी चुटकिया लेते हुए उन्हे सोनिया के इशारों पर चलने वाला पीएम बताया । उन्होने कहा कि भाजपा ने अपने राज्यों में विकास किया है किन्तु कांग्रेस की केन्द्र सरकार ने देश का विनास ही किया है । उन्होने कहा कि दिलीपसिंह भूरिया प्रचण्ड मतों से जीत दर्ज करावेगें तथा नरेन्द्रमोदी की सरकार में मंत्री बन कर इस अंचल का सर्वागिण विकास करेगें । कार्यक्रम को विधायक  कलसिंह भाबर, जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे, गणराज आचार्य  आदि ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम में  वरिश्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण पाठक, विधायक निर्मला भ्ूाूरिया, शांतिलाल बिलवाल कलसिंह भाबर, पुरूषोततम प्रजापति, विश्वास सोनी, राजू डामोर,कमलेष डामोर, बंटी डामोर, राजमल चोपडा , गोपालंिसह पंवार, मेजिया कटारा,  सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन पुरूषोत्तम प्रजापति ने किया । कार्यक्रम के दौरान पेटलाव की पूर्व विधायक केसरबाई एवं धामनी के सरपंच जोसेफ, जनतादल यू के जिलाध्यक्षर भारतसिंह अरड, हेमचंद भूरिया आदि ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।

भाजपा नगर मंडल ने किया प्रभावी जनसंपर्क

झाबुआ---भाजपा लोकसभा प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरिया को विजयी बनाने के लिये भाजपा का चुनावी प्रचार दिन प्रतिदिन जोर पकडता जा रहा है। इसी कडी में भाजपा नगर मंडल द्वारा शुक्रवार शाम नगर के वार्ड क्रमांक 1,7,8,9 व 10 में धुंआधर जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याषी को भारी मतों से जीताने की अपील की। भाजपा का जनसंपर्क राजवाडा चैक स्थित नगर चुनाव कार्यालय से प्रारंभ हुआ जो गायत्री गली, भोज मार्ग, बसंत काॅलोनी, दत्त काॅलोनी, बाबेल कंपाउण्ड, कुमार वाडा, सुभाष मार्ग होते हुए कार्यालय पर ही समाप्त हुआ। जनसंपर्क के दौरान भाजपा नेताओं ने पर्चे वितरित कर भाजपा प्रत्याषी के समर्थन में वोट मांगे। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान अबकी बार मोदी सरकार के गगनभेदी नारे भी लगायें। जनसंपर्क के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मंडल अध्यक्ष गोपाल पंवार, महामंत्री बबलू सकलेचा, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, पार्षद सईदुल्ला खान, नंदलाल रेडडी, पं. महेन्द्र तिवारी, भूपेष सिंगोड, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अमित पंवार, लोकेन्द्र कहार, सैनिक प्रकोष्ठ के कामलिया निनामा, निर्मला अजनार, मुकेष अजनार, जयदेव दवंडे, रविराज सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मंदिरा की दुकाने मतदान के 48 घण्टे पूर्व से बंद रहेगी

झाबुआ----मध्यप्रदेश लोक सभा निर्वाचन 2014 हेतु जिला झाबुआ में मतदान 24 अप्रैल 2014 को संपन्न होगा। मतदान सुचारू निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए मध्यप्रदेश शासन वाणिज्यिक कर विभाग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा 1 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ श्री बी. चन्द्रशेखर ने मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन वर्ष 2014 के परिप्रेक्ष्य में झाबुआ जिले की समस्त देशी/विदेशी मंदिरा, एफ.एल.1 ‘‘ए‘‘ दुकानें तथा टूरिस्ट मोटेल एफ.एल.3 झाबुआ को मतदान समाप्ति के सायंकाल 6.00 बजे के 48 घ्ंाटे पूर्व अर्थात 22 अप्रैल 2014 की शाम 6.00 बजे से 24 अप्रैल 2014 को मतदान समाप्ति तक बन्द रखी जावेगी।
इसी प्रकार 16  मई 2014 को मतगणना के दिन झाबुआ जिले की समस्त देशी/विेदशी मंदिरा की दुकाने एवं टूरिस्ट मोटल एफ.एल.3 झाबुआ बन्द रखी जावेगी। उक्त अवधि में होटल,ढाबों, रेस्टोरेन्ट में किसी भी व्यक्ति को मंदिरा बेचने परोसने की अनुमति नहीं रहेगी एवं मंदिरा के व्यक्तिगत भण्डारण तथा गैर लायसेंस प्राप्त परिसर में मंदिरा के भण्डारण पर पूर्ण रोक रहेगी।

मतदान दलो का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न

झाबुआ----लोक सभा निर्वाचन 2014 को निष्पक्ष एवं सूचारू रूप से संपन्न करवाने के लिये मतदान दलो का निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया। रेण्डमाईजेशन द्वारा मतदान दलों की नियुक्ति जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ श्री बी.चन्द्रशेखर ने विधानसभा क्षैत्र वार कीै। नियुक्त मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण का आयोजन 15,16, 17 एवं 18 अप्रैल 2014 को दो बैच में किया गया । प्रशिक्षण मे निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी मतदान दलो को दी गई। प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स श्री लोकन्द्र सिंह चैहान, व्याख्याता, एवं अजय कुशवाह, वरिष्ठ अध्यापक, शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0वि0झाबुआ, श्री एस.के.सिकरवार, सहा. प्राध्यापक,शासकीय पी.जी.महाविद्यालय झाबुआ, श्री शांेकतअली खांन कार्य.यंत्री , जल संसाधन थांदला, श्री पीटर डोडियार सहा.प्राध्यापक,शास.महाविद्यालय थांदला, श्री एस.एस.पालावत व्याख्याता शास.उत्कृष्ट उ0मा0वि0 मेघनगर, श्री बी0 एच0 साहू व्याख्याता, शास.उ0मा0वि0पेटलावद, श्री अरूण अवस्थी, उपयंत्री जल संसाधन पेटलावद, डाॅ0 एस.सी0जैन प्राध्यापक शास पी.जी. महाविद्यालय झाबुआ, श्री लोकेश सक्सेना उपयंत्री माही परियोजना पेटलावद, श्री डी.के उपाध्याय व्याख्याता शास.कन्या उ0मा0वि0 थांदला, श्री सावन भोंसलें उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी थांदला, श्री आय.एस.तोमर परियोजना समन्वयक, केवीके झाबुआ, श्री हरीश कुण्डल वरिष्ठ अध्यापक शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0वि0 झाबुआ, श्री अरूण कटारा सहा.प्राध्यापक शास.मा.विद्यालय पेटलावद, श्री पी.के द्विवेदी, उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी थांदला, डाॅ. विनोद खत्री सहा.प्राध्यापक शास.पी.जी. महाविद्यालय झाबुआ, श्री एस.के.तिवारी उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी झाबुआ, श्री शिवराज सिंह मुवेल सहा. प्राध्यापक शास. महाविद्यालय थांदला, श्री अशोक कुमार असाटी व्याख्याता शास.उत्कृष्ट उ0मा0वि0पेटलावद, श्री अशोक भटनागर व्याख्यता शास.कन्या उ0मा0वि0थांदला, श्री एम.सी.गुप्ता व्याख्याता शास कन्या उ0मा0वि0 थांदला, श्री एस.एन श्रीवास्तव प्राचार्य शास. उ0मा0वि परवलिया, श्री एस.सी.वाणी उपयंत्री लो0नि0वि0 थांदला द्वारा दिया गया।

मतदान के दिन माॅकपोल पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में करवाये
प्रशिक्षण में बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए 24 अप्रैल को मतदान प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होगा । अतः निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के एक घण्टे पूर्व प्रातः 6 बजे माॅकपोल पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में करवाये। यदि माॅकपोल नहीं होगा तो निर्वाचन प्रक्रिया भी संपन्न नहीं होगी। आयोग द्वारा निर्धारित कोड में मोबाईल एसएमएस अवश्य करे।

स्वीप गतिविधियों के संबंध में 18 अप्रैल को केण्डल मार्च किया गया

झाबुआ---निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के उददेश्य से स्वीप गतिविधियों के आयोजन के क्रम में 18 अप्रैल को सायं 7ः00 बजे झाबुआ जिला मुख्यालय पर दिलीप क्लब से राजवाडा चैक तक कंेडिल मार्च आयोजित कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। मतदाता जागरूकता रैली मे सामाजिक संगठनो द्वारा भी सहभागिता की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष  स्वीप प्लान एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. सामाजिक संगठनों के सामाजिक कार्यक्रर्ता, नोडल अधिकारी स्वीप प्लान श्री ओझा सहित शासकीय सेवक एवं नागरिक गण उपस्थित थे।

मीडियेशन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

झाबुआ ----मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के निर्देशन में आज 19 अप्रैल को जिला न्यायालय झाबुआ न्याय सेवा सदन सभागृह में श्री भरत पी.माहेश्वरी जिला न्यायधिश झाबुआ की अध्यक्षता में एवं श्री माधव प्रसाद अग्निहोत्री उपाध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ झाबुआ के आतिथ्य में मीडियेशन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रविकांत सोलंकी ने मीडियेशन की प्रकिया के बारे में बताया एवं श्री कुलदीप जैन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट झाबुआ ने धारा 89 सिविल प्रक्रिया सहिता में पक्षकरो के मध्य समझौते की प्रकिया और न्याय सबके लिए कानूनी साक्षरता हटाये दुर्बलता विधिक साक्षरता अभियान ओैर अज्ञान जैसा शत्रु दुसरा नहीं और झाबुआ जिले में पक्षकारो की अत्यंत गरीब स्थिति और समाज के अंतिम व्यक्ति तक शीघ्र ओर सुलभ न्याय पहुॅच सके इसके लिए मीडियेशन के माध्यम से शीघ्र प्रकरणों के निराकरण के लिए अभिभाषक पक्षकार और न्यायाधिशगण एवं समाज के प्रभुत्व वर्ग के सहयोग की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश द्वारा भी अपने विचार व्यक्त करते हुए समझौतें की प्रक्रिया और न्यायालय के बाहर विवादो के निपटारे और मीडियेशन के माध्यम से सुलह और समझौते की आवश्यकता बताई । इस अवसर पर उपस्थित अभिभाषकगण ने भी अपने विचार व्यक्त किये। काफी संख्या में पक्षकार, अभिभाषक और न्यायाधिशगण उपस्थित थे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी की मनामानियों और अदूरदर्षिता का षिकार लोक सभा निर्वाचन 

झाबुआ--- झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षैत्र का लोकसभा चुनाव अपने चरम पर पहुंच गया है । प्रषासनिक अलमा भी लोकतंत्र के इस महायज्ञ को सम्पन्न कराने मे नवागत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी. चन्द्रषेखर के नेतृत्व मे किसी भी प्रकार की कोर कसर नही छोडना चाहता है । जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपना पदभार ग्रहण करते ही अपना रूख साफ करते हुए अपने कर्मचारियों को नियमानुसार 10.30 बजे अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने तथा लंच समय मे घर नही जाने एवं टिफिन आफिस मे लाने के सख्त निर्देष दे डाले । अपने चिरपरिचित एवं सख्त अंदाज में कार्यवाही करते हुए प्रषासकीय व्यवस्था को ठीक करना प्रारंभ कर दिया जो कलेक्टर के समय लचर सी हो गई थी । किन्तु क्या नवागत कलेक्टर का ध्यान अपने उन बेलगाम और बिगडै़ल अधिकारियो पर गया है जो पूर्व कलेक्टर की छत्र छाया मे पल कर अपने पद एवं अधिकारो का दुरूपयोग करते आये है, और अभी भी अपनी मनमानी कर रहे है । उदाहरण स्वरूप, प्रदेष भर मे निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव 2013 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए अस्थाई पदो का सजृन किया गया । जिसमे लेखापाल का 01 पद, कम्प्यूटर डाटाइंट्री आॅपरेटर 01 पद, सहायक ग्रेड-3 के 04 पद एवं भृत्य के 04 पद इस प्रकार कुल 10 पदो पर अस्थाई कर्मचारियो को कलेक्टर जिला झाबुआ के आदेष क्रमांक 5796 दिनांक 26.09.2013 से नियुक्ति दी गई । वर्तमान मे लोकसभा आम चुनाव 2014 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए मध्यप्रदेष शासन, विधि एवं विधयी (निर्वाचन) कार्य विभाग के पत्र क्रमांक01/स्था/2014/2120/भोपाल/दिनांक 24.02.2014 द्वारा दिनांक 01.04.2014 से 31.10.2014 तक पद सृजन की स्वीकृति एवं पूर्ति की अनुमति प्रतिबंधो को षिथिल कर प्रदान की जाती है । अर्थात  पूर्व मे जिन कर्मचारियों द्वारा कार्य किया गया उन अनुभवी कर्मचारियो को निर्वाचन कार्य के लिए निरंतर किया जाना था । इस आदेष के पालन मे प्रदेष के समस्त जिलो मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य को ध्यान मे रख कर विधानसभा चुनाव 2013 मे जिन कर्मचारियो ने सेवा प्रदान की उन्हे निरन्त किया गया । किन्तु झाबुआ जिले के पूर्व कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी को भ्रमित कर अपने निजी निहित स्वार्थ के चलते उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर.एस. रघुवंषी ने लोकसभा चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य को मजाक समझते हुए अपने अदुदर्षी एवं अविवेक पूर्ण निर्णय से चुनाव हेतु लगे अनुभवी कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर उनको बेरोजगार कर दिया तथा नवीन विज्ञप्ति जारी कर पद पूर्ति करने हेतु करीब 500 से अधिक बेरोजगारो को लालीपाप दिखाया लेकिन आज पर्यन्त तक इस बाबत न तो कोई साक्षात्कार आयोजित किया गया और नही उन अनुभवी कर्मचारियो को वापस बुलाया गया जबकि चुनाव सम्पन्न कराने मे मात्र पांच दिवस का समय शेष रह गयें है । ऐसे मे निर्वाचन आयोग जैसी स्वायत संस्था द्वारा जारी निर्देषो की धज्जियाॅं उडाते इस उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन को अंधेरे मे रख आयोग के प्रतिनिधि के रूप मे जिले मे स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पादित कराने हेतु आये प्रेक्षको को की आंखो मे धुल झोंक रखी है । क्या नवागत कलेक्टर इस बिगडै़ल नवाब पर लगाम कसेगा ?

रतलाम झाबुआ संसदीय क्षैत्र में कांग्रेस के धुंआधर प्रचार का शंखनाद

jhabua news
झाबुआ--- रतलाम - झाबुआ संसदीय क्षैत्र के प्रत्याषी एवं पूर्व कांग्रेस प्रदेष अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के समर्थन में आज का दिन जहां एक और स्टार प्रचारक सांसद राज बब्बर के रतलाम शहर में तथा झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले में राष्ट्रीय कांग्रेस के महामंत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह तथा प्रदेष के पूर्व प्रतिपक्ष नेता एवं वरिष्ठ विधायक अजयसिंह ( राहुल भैया) की जनसभाओं में बडी संख्या में उपस्थित ग्रामीणजनों एवं मतदाताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कांतिलाल भूरिया को विजयश्री दिलाने का संकल्प व्यक्त किया। वही उक्तद्वय नेताओं ने भाजपा के कांग्रेस विरोधी दुष्प्रचारों को आडे हाथ लेते हुए प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह तथा भावी प्रधानमंत्री के दावेदार नरेन्द्र मोदी की कथनी और करनी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस के समर्थन में मतदान करने की अपील इस सभा स्थलों के माध्यम से की गई। वही रतलाम शहर में फिल्म स्टार एवं कांग्रेस के प्रचारक, सांसद राजब्बर ने रोड शो कर मतदाताओं प्रभावित किया। तो इसके पूर्व सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया ने आज रतलाम शहर के प्रमुख वार्डो में क्षैत्रिय नेताओं के साथ मतदाताआंे में गहन जनसंपर्क कर भारी समर्थन जुटाया। वही दूसरी और ग्रामीण कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रकाष प्रभु राठौड तथा सैलाना विधानसभा क्षैत्र के चुनाव संचालक हर्ष विजय गेहलोत व सांसद पुत्र ेडाॅ. विक्रांत भूरिया ने ग्रामीण क्षैत्रो में गहन जनसंपर्क के साथ पूर्व प्रतिपक्ष नेता अजयसिंह ( राहुल भैया) की आज रावटी में विषाल जनसभा कर मतदाताओं का समर्थन जुटाने में पीछे नही रहें उक्त जानकारी देते हुए झाबुआ जिला कांग्रेस के प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने बताया कि इस संसदीय क्षैत्र के रतलाम ग्रामीण एवं शहर के प्रभारी व प्रदेष सचिव निर्मल मेहता ने गहन जनसंपर्क कर रोड शो व आमसभा को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के मेघनगर, राणापुर, रायपुरिया, काकनवानी तथा छकतला, भाभरा की आमसभाओं को संबोधित करने के लिये हेलीकाॅप्टर से पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में मतदान करने का शंखनाद किया। इन सभाओं को सफल बनाने में झाबुआ जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार, जिले के प्रभारी तथा पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेषचंद्र जैन ( पप्पू सेठ) तथा आलीराजपुर जिला कंाग्रेस अध्यक्ष महेष पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया के अतिरिक्त पूर्व विधायक लक्ष्मीदेवी खराडी, प्रभुदयाल गेहलोत, वीरसिंह भूरिया, जेवियर मेडा, रतनसिंह भाभर, षिवकुमार झलानी, अध्यक्ष विनोद मिश्रा, खुर्षिद अनवर आदि ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।

 दिग्विजय सिंह आज रतलाम-झाबूआ संसदीय क्षेत्र के दौरे पर

झाबुआ ----जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार एवं प्रवक्ता हर्ष भटट ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय महासचिव श्रीदिग्विजय सिंह जी रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में छकतला, चंद्रशेखर आजाद नगर (भाभरा), काकनवानी एवं रायपुरिया में विशाल आमसभाओं को संबोधित करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीदिग्विजय सिंह जी दोपहर 12 बजे छकतला ,जिला अलीराजपुर , दोपहर 01.30 बजे चंद्रशेखर आजाद नगर (भाभरा) , दोपहर  2.30 बजे काकनवानी (थांदला) , 3.45 बजे रायपुरिया हेलीकाप्टर द्वारा पहुंचेंगे। श्रीपडियार ने बताया कि सभी आवश्यक तैयारीयां पूरी कर ली गई हैतथा क्षेत्र के मतदाता एवं कार्यकर्ता भी श्रीदिग्विजय सिंह जी की सभा को सुनने के लिए उत्सुक है। श्रीदिग्विजय सिंहजी का इस संसदीय क्षेत्र से संबंध काफी रहा है। उनके मुख्यमंत्रीकाल में इस संसदीय क्षेत्र को काफी सौगाते भी प्राप्त हुई है तथा यहां के मतदाता भी दिग्विजय सिंहजी से परिचित है। श्रीदिग्विजय सिंह जी ने आदिवासियों के हित के लिए अनेक कल्याण कारी योजना बनाकर इस क्षेत्र के विकास में भी प्रमुख भूमिका निभाई है। श्रीदिग्विजय सिंहजी के साथ प्रादेशिक नेतागण ,कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल जी भूरिया, अलीराजपुर जिलाध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटैल , पूर्व विधायक सुलोचना रावत, कांग्रेस नेता विशाल रावत, जिला कांग्रेस अध्यक्ष झाबुआ शांतिलाल पडियार ,पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेशचंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया,  पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा, वीरसिंह भूरिया, जेवियर मेड़ा, चुनाव संचालक रमेश डोशी सहित , सांसद प्रतिनिधि डाॅ. विका्रंत भूरिया एवं वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी  तथा  विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जिला कांग्रेस क्षेत्र के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

खाटला बेठको का आयोजन

झाबुआ ---ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा, जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री एवं बंटु अग्निहोत्री झाबुआ ब्लाक की ग्राम पंचायतों में जा-जाकर खाटला बैठक एवं नुक्कड़ सभा आयोजित कर क्षेत्र के मतदताओं को कांग्रेस के पक्ष में मत देकर कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को भारी बहुमत से विजय बनाकर दिल्ली भेजने की अपील कर रहें है। कांग्रेस नेताओं द्वारा सजवानी छोटी, बामनसेमलिया, धरमपुरी, उमरी, चारोलीपाड़ा, मउडीडुंगरी ,आंबाखोदरा, फुलधावडी आदि स्थानो पर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया। श्रीमानसिंह मेडा एवं कांग्रेस नेतागण मतदाताओं से रूबरू होकर केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रहें है। साथ ही कांतिलाल भूूरिया तथा कांग्रेस पार्टी द्वारा किये गए विकास कार्यों को भी वे बता रहें है। मतदाता भी उन्हें आश्वस्त कर रहें है कि हमने पहले भी श्रीभूरिया जी को इस क्षेत्र से लीड दिलाकर दिल्ली में हमारा प्रतिनिधि बनाकर भेजा था तथा अब भी हम संकल्प लेते है कि हम सब मिलकर कांतिलाल भूरियाजी को सांसद बनाकर दिल्ली भेजेंगे। श्रीमानसिंह मेडा ने कहाकि इन ग्रामीण क्षेत्रों मंे केवल कांग्रेस पार्टी की ही लहर है भाजपा के बड़े नेताओं को तो यहां कोई जानता ही नही और न ही उन्होने इस क्षेत्र में कोइ विकास कार्य किये है। क्षेत्र की जनता उन्हें इस चुनाव में सबक सिखाएगी। इस अवसर पर राकेश सोनावा, भारू भाई , रेसिंग भाई, बालु भाई सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

युवा संगठन भी जुटा चुनाव प्रचार में

झाबुआ ---- रतलाम लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया के नेतृत्व में संसदीय क्षेत्र के युवक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण पूरी तरह से आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में जुट गए हैं तथा संसदीय क्षेत्र कें युवाओं से सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की गुहार लगा रहें है। आशीष भूरिया ने भाजपा को आड़े हाथो लेते हुए कहाकि भाजपा ने हमेशा युवाओं के साथ छलावा किया है, न तो उन्होने युवाओं के शिक्षा की व्यवस्था की ओर न ही उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया। आज प्रदेश में लाखों की संख्या में प्रतिभावान व होनहार युवा बेरोजगार है तथा प्रतिभावान युवाओं की उपेक्षा की जा रही है। भाजपा के राज में व्यापम महाघोटाला इसका ताजा उदाहरण है। श्रीभूरिया एवं साथियों द्वारा भाजपा के ऐसे लोगों को मुहतोड़ जवाब देकर कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की जा रही है। श्रीआशीष भूरिया ने बताया कि हर बुथ पर कम से कम 5-5 युवाओं को भी सक्रिय कर बुथ कमेटीयों को मजबूत किया गया है। युवाओं द्वारा घर-घर जाकर केन्द्र सरकार की ध्वजवाहिनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है तथा उन्हें केन्द्र सरकार एवं कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया द्वारा इस संसदीय क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का भी उल्लेख किया जा रहा है। संसदीय क्षेत्र के युवा भी कांग्रेस पार्टी से जुड़ कर कांग्रेस पार्टी को जिताने का संकल्प ले रहे है।

तालाब मे डूबने से मौत

झाबूआ--फरियादी दिवान पिता नारजी, उम्र 45 वर्ष, निवासी निरमाटी ने बताया कि उसकी पुत्री सपना पिता दीवान, उम्र 14 वर्ष, निवासी निरमाटी तालाब में नहाने गयी थी। अचानक पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। प्र्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्र0 17/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रधानमंत्री ने बोला मगर सुनाई नहीं दिया : जेटली

0
0

arun jaitley
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अरुण जेटली ने शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चुटकी लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने इस कदर बोला कि सुनाई ही नहीं दिया। जेटली की चुटकी प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा मुहैया कराई गई उस जानकारी पर थी जिसमें कहा गया है कि उन्होंने लगभग हर तीसरे दिन बोला है।जेटली ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि प्रधानमंत्री बोलने वाला होना चाहिए और ऐसा बोले कि उसकी बातें ध्यान से सुनी जाएं। जेटली ने कहा, "पीएमओ अपनी जगह ठीक है। आंकड़े के अनुसार, प्रधानमंत्री बोल रहे हैं, सच्चाई यह है कि वे सुने नहीं जा रहे हैं। यानी प्रधानमंत्री बर्फ पर चले, जिसके कारण उनका पदचिन्ह नहीं बचा।"

प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज पचौरी द्वारा शुक्रवार को मुहैया कराई गई जानकारी का जिक्र करते हुए जेटली ने कहा कि पीएमओ ने सोचा कि वह इस आरोप का जवाब दे कि मनमोहन सिंह बोलने वाले प्रधानमंत्री नहीं है। जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के प्रमुख राजनीतिक अधिकारी हैं और वह मौन नहीं हो सकते। उन्होंने कहा, "वह भारतीय लोकतंत्र का चेहरा हैं। उनकी राय से नीति आकार लेती है। वह नेतृत्व प्रदान करते हैं। लोग उनकी तरफ समाधान के लिए ताकते हैं। प्रधानमंत्री इतना मौन नहीं हो सकता। उन्हें हर हाल में जनता का विश्वास बढ़ाना होगा। समाधान देने के बारे में उन्हें आत्मविश्वासी दिखना होगा। सत्ताधारी गठबंधन का उन्हें एक शीर्ष जन नेता होना होगा। उन्हें नैतिक और राजनीतिक, दोनों प्राधिकारों पर नियंत्रण रखना होगा।"

जेटली ने कहा कि ऐसा नेता प्रधानमंत्री हो जिसे सुना जाए। "उसे ध्यान से सुना जाए। वह एक नेता हो, न कि सिर्फ एक पढ़ कर बोलने वाला।"अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भाषण लेखकों से भारत दौरे के दौरान अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए जेटली ने कहा कि ओबामा के प्रत्येक भाषण एक विशेषज्ञ द्वारा तैयार किए गए थे, अधिकारियों के एक समूह द्वारा जांचे-परखे गए थे और खुद राष्ट्रपति द्वारा भी। ओबामा ने अपने अधिकांश भाषण एक टेलीप्रमोटर से पढ़े थे।

जेटली ने कहा, "हमें लगता था कि यह एक स्वाभाविक भाषण है। लेकिन राष्ट्रपति संसद के केंद्रीय कक्ष में भी दो टेलीप्रमोटरों से उसे पढ़ रहे थे। उनकी डिलीवरी और उच्चारण जोरदार था।"लेकिन यहां अपने प्रधानमंत्री इस कदर भाषण पढ़ते हैं कि लोगों को सुनाई ही नहीं देता। 

यूपीए के शासनकाल में देश की साख गिरी : आडवाणी

0
0

advani rally
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि पिछले 10 वर्षो में केंद्र की संप्रग सरकार की निष्क्रियता के कारण जहां देश में महंगाई बढ़ी है, भ्रष्टाचार का बोलबाला हुआ है, वहीं देश की विदेशों में साख पर भी बट्टा लगा है। मध्य प्रदेश में खरगोन संसदीय क्षेत्र के बडवानी में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित जनसभा में शनिवार को आडवाणी ने कहा कि एक तरफ जहां कांग्रेस ने देश की साख गिराई है वहीं देश के जिन प्रदेशों की भाजपा की सरकारें हैं उन्होंने विकास और सुशासन देकर अलग पहचान बनाई है। नरेंद्र मोदी देश में विकास और सुशासन का प्रतीक बनकर उभरे हैं। 

आडवाणी ने भरोसा जताया कि 16वीं लोकसभा के चुनाव देश में परिवर्तन की लहर के साथ देश के लिए एक सुखद परिणाम देंगे और कांग्रेस के शासन का अध्याय समाप्त होगा। मोदी के नेतृत्व में देश में एक सशक्त, दूरदर्शी सरकार का गठन होगा, जिससे दुनिया में भारत की साख बहाल होगी। देशवासियों का खोया हुआ सम्मान लौटेगा। 

उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार का नेतृत्व नरेंद्र मोदी करेंगे। देश की जनता की आकांक्षा, विकास और सुशासन देखने की है। भाजपा की प्रतिबद्घता विकास और सुशासन से जुड़ी है। देश में आदिवासियों के कल्याण के लिए कल्पनाशीलता के साथ यदि किसी ने ठोस पहल की है, तो वह शख्स अटल बिहारी वाजपेयी रहे हैं जिन्होंने आदिवासियों के कल्याण की दिशा में ठोस पहल की।

आडवाणी ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार देश में सभी वर्गो और समुदायों को समान न्याय और विकास के समान अवसर सुनिश्चित करेगी। विकास के रास्ते देश शक्तिशाली और समृद्धशाली बनेगा जिससे 21वीं सदी के भारत का स्वप्न साकार करने में सफल होंगे।

उन्होंने कहा कि आज देश संकट की स्थिति से गुजर रहा है, कांग्रेस ने देश की जनता के साथ भारी छल किया है और मौजूदा संकट कांग्रेस की बदनीयत, सत्ता लोलुपता का परिणाम है। इस हालत को बदलने का जनता ने संकल्प लिया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सशक्त सरकार का गठन होगा। जिससे देश के आम आदमी की आकांक्षाओं को पूरा किया जाएगा। 

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी केंद्र सरकार पर जमकर हमले बोले और कहा कि कांग्रेस ने पिछले 10 वर्षो में मध्यप्रदेश के साथ पग-पग पर बेइमानी की है, जिससे प्रदेश की प्रगति में अवरोध उत्पन्न हुए हैं। उसके बाद भी राज्य विकास और कृषि विकास के क्षेत्र में अव्वल रहा है लेकिन इस स्थिति को केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार का गठन कर सुधारना होगा। जिससे मध्यप्रदेश के विकास की गाड़ी में दूसरा पहिया लग सकेगा। 

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि से किसान पर संकट आया है। राज्य सरकार ने तत्परता से 2000 करोड़ रुपये मंजूर किए। राहत राशि बंटने में आचारसंहिता ने बाधा डाली है लेकिन यह राशि जल्दी ही संहिता खत्म होने के बाद बांटी जाएगी। 

घोटालेबाजों को बचा रही ममता सरकार : राहुल गांधी

0
0

rahul gandhi in malda
पश्चिम बंगाल में बड़े घोटाले होने का दावा करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को राज्य की तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला किया। राहुल ने आरोप लगाया कि ममता सरकार घोटालेबाजों को छिपा रही है। मालदा जिले के शामसी में आयोजित रैली में राहुल ने कहा, "बंगाल में बड़े घोटाले रहो रहे हैं। आप सभी शारदा (चिट फंड) घोटाले के बारे में जानते हैं जिसमें 20 लाख लोगों के साथ धोखा हुआ।"

उन्होंने कहा, "सेबी और इडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन यहां की सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और इसे छिपा रही है।"शारदा के प्रमोटर सुदीप्त सेन पहले से ही गिरफ्तार हैं और मामले की जांच में जुटी ईडी ने हाल ही में सेन की पत्नी और बेटे को कालाधन सफेद करने के कथित प्रयास में गिरफ्तार किया है।

इसी मामले में गिरफ्तार तृणमूल के निलंबित सांसद कुणाल घोष ने इस घोटाले में पार्टी के कई साथियों के संलिप्त रहने का बार-बार आरोप लगाया है। राहुल ने ममता बनर्जी सरकार पर शिक्षकों की भर्ती में नियम-कायदों को ताक पर रख योग्य व्यक्तियों की जगह तृणमूल कार्यकर्ताओं को भरे जाने का भी आरोप लगाया।

प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की नियुक्ति में बरती गई कथित अनियमितता के बारे में उन्होंने कहा, "35000 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई। इसमें भी घोटाला हुआ। सरकारी निर्देशों को ताक पर रख पढ़ाने में योग्य व्यक्तियों की जगह तृणमूल कार्यकर्ताओं को रख लिया गया।"ममता के इस आरोप का कि केंद्र सरकार ने राज्य को धन मुहैया नहीं कराया, राहुल ने कहा कि मनरेगा के तहत राज्य को 1200 करोड़ रुपये उपलब्ध कराया गया।

अहंकार में डूबे लोगों को अब जनता पहचान चुकी है : नरेंद्र मोदी

0
0

narendra modi in katihar
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के कटिहार और सुपौल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मतदाताओं ने केंद्र की मौजूदा सरकार की विदाई तय कर दी है। 'मां-बेटे की सरकार'गई। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला। मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक के हुए मतदानों के बाद यह कहा जा सकता है कि केंद्र सरकार गई, लेकिन अब जो चुनाव होना है उसमें मजबूत सरकार के लिए मतदान करना है। 

मोदी ने राहुल पर गरीबी का टूरिज्म करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे गरीबों के घर जाकर गरीबों को देखना चाहते हैं कि आखिर गरीब कैसे रहते हैं और वे कौन हैं। इसके बाद फोटो उतरवाते हैं, जैसे लोग ताजमहल घूमने जाने के दौरान करते हैं। उन्होंने कहा, "सोने का चम्मच लेकर जन्मे व्यक्ति को गरीबी से क्या मतलब। वे तो गरीबी का मजाक उड़ाते हैं।" 

किशनगंज संसदीय क्षेत्र से जनता दल (युनाइटेड) के उम्मीदवार द्वारा चुनाव से अलग हट जाने पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग पर्दे के पीछे गठबंधन करते हैं जो अब खुलकर सामने आ गया है। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की राजनीति में महान पंडित कहलाने वाले अहंकार में डूबे लोगों को अब जनता पहचान चुकी है। उन्होंने सभा में आए लोगों का मैथिली भाषा में अभिनंदन करते हुए बिहार के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि इस चुनाव में देश का भविष्य बिहार बनाने वाला है। 

मोदी ने अमेरिका के एक अखबार की चर्चा करते हुए सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि मां-बेटे ने एक नया मॉडल 'आरएसवीपी मॉडल'लाया है जिसमें एक लाख रुपये चार वर्ष में 300 करोड़ रुपये बन जाते हैं। आरएसवीपी का मतलब बताते हुए उन्होंने कहा, आर-राहुल, एस-सोनिया, वी-वाड्रा और पी-प्रियंका। 

उन्होंने लोगों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों को मत देने की अपील करते हुए कहा कि अगर आप अपने जीवन में बदलाव चाहते हैं तो इन मां-बेटे की सरकार से मुक्ति लीजिए। बिहार में तीसरे चरण में कटिहार और सुपौल में 24 अप्रैल को मतदान होना है। भाजपा ने कटिहार से निखिल चौधरी को तथा सुपौल से विश्वमोहन ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है। 

नरेंद्र मोदी को जनता माफ नहीं करेगी : मुलायम सिंह यादव

0
0
mulayam singh yadav rally
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि निर्दोष और मासूम लोगों का कत्ल-ए-आम कराने वाले को माफी नहीं दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जो गुनाह किए हैं उसके लिए उन्हें देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। भाजपा और कांग्रेस के बीच मिलीभगत का आरोप लगाते हुए मुलायम ने कहा कि दोनों पार्टियों के हित साझे हैं, इसीलिए भाजपा ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मुद्दों पर संप्रग सरकार की कभी घेराबंदी नहीं की।

इटावा लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार प्रेमदास कठेरिया के समर्थन में नुमाइश मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात में दंगे करवाए। दंगों में हजारों मासूम और निर्दोष लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। उन्होंने कहा कि गुजरात में दंगे करवाकर हजारों मासूमों और निर्दोषों की जान लेने वाला आज देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है। सपा प्रमुख ने कहा, "मोदी का प्रधानमंत्री बनना ठीक नहीं होगा। समाजवादी पार्टी ऐसा कभी नहीं होने देगी। नरेंद्र मोदी ने जो गुनाह किए हैं उसके लिए उन्हें देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।"

सपा प्रमुख ने मोदी को ललकारते हुए कहा, "मोदी जी, आप कुछ भी कर लीजिए। आप देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं। उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के साथ है। उत्तर प्रदेश में आपके मंसूबे पूरे नहीं होंगे।" उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी हमें धमकी देते हैं कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुलायम सिंह को ठीक कर दिया जाएगा। मैं आज मोदी से कहता हूं कि आपसे पहले भी हमें बहुतों ने ठीक करने की बात कही थी, लेकिन वे खुद ही ठीक हो गए।"

उन्होंने कहा, "भाजपा जनता के बीच झूठा और भ्रामक प्रचार कर रही है कि देश में उसकी लहर है और लोकसभा चुनाव में उसे बहुमत मिलने जा रहा है। सच्चाई यह है कि देश में कहीं पर भी भाजपा की कोई लहर नहीं है। लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस को बहुमत नहीं मिलेगा। देश के ज्यादातर राज्यों में तीसरे दलों की जीत होगी। चुनाव के बाद केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी। तीसरे मोर्चे की सरकार में सपा की अहम भूमिका होगी। तीसरे मोर्चे में शामिल जिस दल को लोकसभा चुनाव में ज्यादा सीटें मिलेंगी, उसका नेता प्रधानमंत्री बनेगा।"

झारखंड : प्रचार अभियान ने पकड़ी रफ्तार

0
0

hemant soren
झारखंड में लोकसभा चुनाव के तीसरे व आखिरी चरण के अभियान ने गति पकड़ ली है और विभिन्न दलों के नेता मतदाताओं को लुभाने के प्रयास कर रहे हैं। तीसरे चरण में धनबाद, दुमका, राजमहल और गोड्डा में मतदान होने हैं। प्रथम और द्वितीय चरण का मतदान क्रमश: 10 और 17 अप्रैल को कराया गया था।विभिन्न दलों के नेताओं ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतिन गडकरी ने दुमका और धनबाद में शुक्रवार को रैली को संबोधित किया था। 

पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा-प्रजातांत्रिक (जेवीएम-पी) बाबूलाल मरांडी, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रमुख शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अन्य नेता संथाल परगना इलाके में ज्यादा से ज्यादा सीट जीतना चाहते हैं। हेमंत हर दिन तीन से चार रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।

दुमका सीट शिबू और उनके बेटे के लिए प्रतिष्ठित सीट है। शिबू को जेपीएम-पी के अध्यक्ष मरांडी ने चुनौती दी है। दोनों 16 साल बाद एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हुए हैं। दुमका लोकसभा सीट पर पिछले चुनावों में रोचक मुकाबला देखा गया है। भाजपा ने मरांडी को जनजातीय नेता के रूप में बढ़ावा दिया था और वर्ष 2000 में राज्य के गठन के बाद वह मुख्यमंत्री बने थे। 

मरांडी को वर्ष 1991,1996 में सोरेन ने हराया था। मरांडी ने 1998 में शिबू और 1999 में शिबू की पत्नी रूपी सोरेन को हराया था। मरांडी कोडरमा से मौजूदा सांसद हैं, लेकिन इस बार दुमका से चुनाव लड़ रहे हैं। संथाल परगना के अंतर्गत छह जिले हैं और तीन लोकसभा सीटें हैं। दुमका सीट का परिणाम पार्टियों की रणनीति को प्रभावित करेगा, क्योंकि इसी साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने वाला है। 

हेमंत का राजनीतिक भविष्य भी दुमका सीट पर निर्भर करता है। हेमंत दुमका से विधायक हैं और झामुमो के कई विधायक संथाल परगना क्षेत्र से आते हैं।  इधर, मरांडी भी हर रोज तीन से चार रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के साझेदार कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) भी तीसरे चरण के लिए तेज प्रचार कर रहे हैं। भाजपा ने वर्ष 2009 में दुमका को छोड़कर तीन सीट पर जीत हासिल की थी। 

चुनावी नतीजों के बाद कोमा में चली जाएगी भाजपा : बेनी प्रसाद वर्मा

0
0
beni prasad verma
केन्द्रीय इस्पात मंत्री एवं कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने भाजपा पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ पूरे देश में मोदी और भाजपा की हवा का झूठा प्रचार कर रही है। जबकि असलियत यह है कि भाजपा वर्तमान 2014 के लोकसभा चुनाव में विगत 2009 के लोस चुनाव से भी पीछे जा रही है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में सीटों के आंकड़ों की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि उप्र की 80 सीटों में से भाजपा को 20 और 60 सीटें बाकियों को मिल रही हैं। बाकियों से मतलब पूछने पर बेनी कहते हैं कि बाकी सब कांग्रेस की ही तो सीटें होंगी। क्योंकि सब हमारे साथ हैं। उन्होंने कहा कि यहां से निर्दलीय कोई उम्मीदवार नहीं जीतेगा। बेनी ने कहा कि कांग्रेस फिर से संप्रग -3 की सरकार बनाने जा रही है।

अपने आवास पर बातचीत में केन्द्रीय मंत्री वर्मा ने कहा कि भाजपा सिर्फ दावा करने में माहिर है। जब से देश में आरएसएस बना है तब से हिन्दू राष्ट्र बनाने का दावा कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजों के बाद भाजपा कोमा में चली जाएगी। एक सवाल के जवाब में बेनी ने कहा, "भाजपा नस्लवाद पैदा करके हिन्दू और मुसलमानों को आपस में लड़ाना चाहती है। गोधरा कांण्ड और बाबरी विध्वंस प्रकरण हमारे सामने उदाहरण स्वरूप हैं।"

राबर्ट वाड्रा की सम्पत्ति लाखों से करोड़ों में हो जाने पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में बेनी ने कहा, "जो व्यक्ति व्यापार करता है तो रकम तो उसकी बढ़ती ही है।"भाजपा के अमित शाह द्वारा वाराणसी में कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को अपराधी बताए जाने पर पूछे गए सवाल पर बेनी ने कहा, 'अब शाह जैसे लोग अपराध के बारे में बोलेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक कोई अपराध सिद्ध न हो जाए तब तक उसे अपराधी नहीं माना जा सकता।'

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चुप्पी पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में वर्मा ने कहा, "मनमोहन सिंह एक ईमानदार व्यक्ति हैं।"उन्होंने बताया कि एक बार मनमोहन सिंह जी ने संसद में कहा था कि हजारों जवाबों से अच्छी है मेरी खामोशी। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह जी की काफी उपलब्धियां हैं।

बिहार के सुपौल में आईसक्रीम खाने से 40 बच्चे बीमार

0
0

bihar map
बिहार के सुपौल जिले के एक गांव में आईसक्रीम खाने के बाद कम से कम 40 बच्चे बीमार हो गए। इस आशय की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि आधा दर्जन बच्चों को हालत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जबकि अन्य को प्रारंभिक जांच के बाद छुट्टी दे दी गई। जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि यह घटना पिपरा थाना अंतर्गत विष्णुपुर गांव में घटी है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बच्चों ने आईसक्रीम खाने के बाद पेट में दर्द की शिकायत की और कै करना शुरू कर दिया। अधिकांश बच्चे किशोर वय से कम के हैं। बीमार बच्चों को आनन-फानन में प्राथमिक उपचार केंद्र ले जाया गया और प्रारंभिक जांच के बाद छुट्टी दे दी गई। आधा दर्जन बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महाराष्ट्र में 60 लाख के नाम मतदाता सूची से गायब!

0
0

voter list india
चुनाव परिणामों पर असर डालने वाले एक सनसनीखेज खुलासे के मुताबिक महराष्ट्र में करीब 60 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब हो गए हैं। राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने शनिवार को नाम नहीं जाहिर होने देने की शर्त पर बताया कि आवासीय पता पर मतदाताओं के नहीं होने के कारण नाम हटाया गया है।

राज्य के मुख्य निर्वाची अधिकारी नितिन गाडरे ने बताया, "कोई नाम नहीं गायब है। मतदाता सूची से नाम हटाने का काम वैधानिक प्रक्रिया के तहत छह माह पूर्व ही किया गया था।"गाडरे ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को संशोधित सूची दी जा चुकी है और जिला कलेक्टर के दफ्तरों पर प्रदर्शित किया गया है। नई मतदाता सूची पिछले छह माह से राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

7वें अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड में स्प्रिंगवुड की छात्रा ने लहराया परचम

0
0
chahal singhal
नीमच । स्प्रिंगवुड विद्यालय की कक्षा दूसरी की छात्रा चहक सिंहल सुपुत्री विष्णु सिंहल ने न केवल विद्यालय में अपितु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश राज्य में अपनी बाल प्रतिभा का परचम लहराया है । विद्यालय में ब्रिटीश काउंसिल द्वारा आयोजित किये जाने वाले साइंस ओलम्पियाड में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 560वाँ स्थान प्राप्त किया तथा राज्य स्तर पर 16वाँ स्थान प्राप्त किया । राज्य में इस महत्वपूर्ण स्थान को प्राप्त करने पर छात्रा को 1000 रू. तथा मेरिट प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा ।

छात्रा की इस महान उपलब्धि पर विद्यालय निदेशक व प्राचार्या ने आभार प्रकट किया एवं इसी तरह निरन्तर प्रतिभा प्रदर्शन करने व उज्जवल भविष्य की कामना की ।

नटराजन को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया ।

0
0
मीनाक्षी  नटराजन देश की एक ऐसी शख्शियत है जिन्हे पूरा देश आदर्श मानता है,वो वर्तमान दौर में गांधीवाद की ब्रांड एम्बेसडर है-मांडवी चौहान महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने दलौदा,मन्दसौर एवं रेवास देवड़ा में कहा 

minakshi natrajan
दलौदा/मन्दसौर/रेवास देवड़ा - मीनाक्षी नटराजन देश की एक ऐसी शख्शियत है जिन्हे पूरा देश आदर्श मानता है वो वर्तमान दौर में गांधीवाद की ब्रांड एम्बेसडर है । युवा वर्ग उन्हें अपनी प्रेरणा का स्त्रोत मानता है । मन्दसौर को उन्होंने पूरे देश में गौरवान्वित किया है एवं संसदीय क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किये है । यह बात मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान ने दलौदा,मन्दसौर एवं रेवास देवड़ा में बैठकों एवं सभा को सम्बोधित करते हुए कही ।

प्रदेश सरकार की पोल खोलते हुए उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा के 10 वर्षों के शासनकाल में बेटियों और बहनों एवं माताओं पर भारी अत्याचार और दुराचार हुआ है । बचपन से लेकर बुजुर्ग महिलाये तक दुराचार और अनाचार की शिकार हो रही है और डोंगी मुख्यमंत्री मामा और भाई होने का दावा करता फिर रहा है । उन्होंने सभी से कांग्रेस उम्मीदवार सुश्री नटराजन को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया ।

इस अवसर पर पूर्व विधायक पुष्पा भारतीय,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबीतासिंह तोमर,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका किरार,कांग्रेस नेत्री सरोजसिंह सिसोदिया,रफत पयामी,जिला पंचायत सदस्य नेहा धाकड़,शीला गौतम,मनीषा कोपरगांवकर,रीना जैमन,ललिता रघुवंशी,मधु कड़ावत,आबेदा अब्बासी,पूनम शर्मा,वर्षा सांखला,नर्मदा नोगिया,मध्यप्रदेश कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया सेल महामंत्री डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर,जिला कांग्रेस महामंत्री शशिकांत गर्ग,कांग्रेस नेता मदन मसानिया,पूर्व जनपद सदस्य विपिन जैन,युवा नेता नितिन जैन भी उपस्थित थे ।

महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती चौहान का श्रीमती तोमर एवं श्रीमती भारतीय के निवास पर स्वागत

मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी जी चौहान ने मन्दसौर संसदीय क्षेत्र की कांग्रेस उम्मीदवार सुश्री मीनाक्षी नटराजन के समर्थन में प्रचार करने हेतु मन्दसौर पधारी । इस दौरान पूर्व विधायक पुष्पा भारतीय एवं महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबीतासिंह तोमर के निवास पर उनका भव्य स्वागत किया गया । 

बिहार : ईस्टर पर्व धूमधाम से मनाया गया

0
0
easter celebration bihar
 पटना। पवित्र शुक्रवार को येसु ख्रीस्त को सलीब पर से उतारा गया और उनको कपड़े में लपेटकर कब्र में दफना दिया गया। कोई भी शख्स शव से छेड़छाड़ न करे। इसके कारण एक बड़ा पत्थर से कब्र के मुंह को बंद कर दिया गया। आज तड़के मरिया माग्देलना नामक भद्र महिला गुफानुमा कब्र जा पहुंची। गुफानुमा कब्र के मुंह पर से बड़ा पत्थर हटा पाया गया। जब वह कब्र में प्रवेश की तो क्रूसित येसु ख्रीस्त का शव नहीं पाया। केवल शरीर में लपटने कपड़े ही दिखायी दिए। इसको देखकर घोर आश्चर्य में पड़ गयीं। वहां से निकलकर सीधे येसु ख्रीस्त के शिष्यों को पैगाम देने चली गयीं। ईश्वरीय लीला का बखान मरिया माग्देलना ने येसु के शिष्यों के समक्ष कर दिये। तब शिष्यों में से पेतुस और योहन भी गुफानुमा कब्र की ओर लपके। उन दोनों ने भी कब्र में येसु ख्रीस्त को नहीं पाया। तब प्रभु येसु ख्रीस्त का कथन पूर्ण हो गया। अव्वल दुःख भोगेंगे। विरोधियों के द्वारा सलीब पर चढ़ाकर मार डाले जाएंगे और पाप और मृतकों पर विजयी प्राप्त करने के लिए तीसरे दिन मृतकों में से से जी उठेंगे। इसी का स्मरण करके संसार भर के ईसाई समुदाय प्रभु येसु ख्रीस्त का पुनरूत्थान पर्व ईस्टर मनाते हैं। 

 इस अवसर पर अर्द्धरात्रि में धार्मिक अनुष्ठान अर्पित किए गए। फादर जोनसन के नेतृत्व में समारोही मिस्सा पूजा किया गया। अंधकार पर विजयी पाने के लिए आग और पानी का रस्म अदायगी की गयी। पवित्र जल पर आशीवाद दिया गया। इसी पवित्र जन से पुरोहितों के द्वारा ईसाई समुदाय के घरों में जाकर पवित्र जल का छिड़काव करेंगे। संभवतः 22 से 30 अप्रैल तक किया जाएगा। ईस्टर कैंडल को प्रज्जवलित किया गया। इस कैंडल को चर्च में जलने की अवस्था में ही रखी जाएगी। चर्च में रात्रि और सुबह में भारी संख्या में लोग आए और प्रार्थना किए। मिस्सा के मध्य में चर्च की घंटी घनघनाने लगी। इस घंटी का मतलब है कि येसु ख्रीस्त मृतकों में से जी उठे हैं। येसु ख्रीस्त के मृतकों में से जी उठने पर गीत और संगीत का लय भी बदल गया। बस आल्लेलूइया, आल्लेलूइया की गंूज उठने लगी। श्रद्धालु हर्षित हो उठे। इस बीच ईस्टर के जश्न वाले धार्मिक अनुष्ठान के अंतिम चरण में पुरोहितों ने श्रद्धालुओं के बीच में पवित्र परमप्रसाद वितरण किए। 

मिस्सा पूजा के समापन पर ईसाई धर्मावलम्बियों ने एकदूजे को हैप्पी ईस्टर कहकर अभिवादन किए। बच्चे और नौजवानों ने अपने अग्रज का पैर भी छुए। कुल मिलाकर ईस्टर पर्व शानदार ढंग से मनाया गया। चर्च से लेकर धर्मावलम्बियों के घर तक पर्व का माहौल देखा गया। 5 मार्च से लजीज भोजन को त्यागने वालों ने जमकर तरह -तरह के जायका का लुफ्त उठाया। मुर्गा और खस्सी का जान खतरे में डाल दिए। देसी और विदेसी शराब भी खूब गले के नीचे उतारे। कुल मिलाकर शांतिपूर्ण ढंग से ईस्टर पर्व गूुजर गया। हैप्पी ईस्टर टू ऑल। 



आलोक कुमार
बिहार 

दरभंगा में 'जनता पुल'से नेताओं के गुजरने पर पाबंदी

0
0

bihar map
दरभंगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के एक गांव के लोगों ने अपने बनाए पुल से नेताओं के गुजरने पर पाबंदी लगा दी है। सरकारी उदासीनता से परेशान ग्रमीणों ने आपसी चंदे से बांस का पुल बनाया है। बहादुरपुर प्रखंड की पड़री पंचायत के कमालपुर-ब्रह्मोतर घाट गांव के लोगों ने कमला नदी पर पक्का पुल नहीं बनाए जाने के विरोध में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है। गांव के लोग लंबे समय से इसकी मांग करते आ रहे हैं।

एक ग्रामीण आशीष झा ने कहा, "हमने बीते नवंबर में कमला नदी पर बांस का पुल बनाया है। स्थानीय स्तर पर ऐसे पुल को चचरी पुल कहा जाता है। इसके लिए ग्रामीणों के बीच 3 लाख रुपये का चंदा किया गया था। वादा नहीं निभाए जाने के विरोध में हमने इस पुल से जनप्रतिनिधियों के गुजरने पर पाबंदी लगाई है।"दरभंगा में 30 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा।

झा ने कहा कि पुल आम जनता के लिए हर समय खुला है, लेकिन स्थानीय विधायक और सांसद के लिए इससे गुजरने की मनाही है। इस पुल के पहले ग्रामीण बांस से ही निर्मित एक छोटे पुल से नदी को पार किया करते थे। बाढ़ में पुल के बह जाने के बाद इसका फिर से निर्माण किया गया है।

एक अन्य ग्रामीण जोगी यादव ने कहा, "गांव के लोग दशकों से नेताओं के झूठे वादे सुन-सुन कर तंग आ चुके हैं।" उन्होंने कहा, "जनप्रतिनिधियों के विफल रहने के बाद ग्रामीणों ने साबित कर दिखाया है कि सरकार की सहायता के बगैर वे अस्थायी पुल बना सकते हैं।" 40 मीटर लंबा और तीन मीटर चौड़ा यह पुल आसपास के दर्जनों गांवों के बीच संपर्क मुहैया कराता है।

तीन दशक पूर्व एक विधायक ने यहां पुल के लिए शिलान्यास किया था। लेकिन पुल का आज तक अता-पता नहीं है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार यह दोहराते नहीं थकते कि पिछले आठ वर्षो के दौरान उनकी सरकार ने 12000 से ज्यादा पुल व पुलियों का निर्माण कराया है। वह यह भी बताना नहीं भूलते कि 1975 से 2005 तक 30 वर्षो के दौरान केवल 375 पुलों का निर्माण हुआ था। 

दाभोलकर हत्याकांड के 8 महीने बाद भी दोषी फरार

0
0

narendra dabholkar
दिवंगत समाज सुधारक नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के आठ महीने बाद भी पुलिस उनकी हत्या की गुत्थी नहीं सुलझा सकी है, न ही एक भी दोषी को गिरफ्तार कर पाई है। करीब आठ महीने पहले दाभोलकर की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह रोज की तरह अपने घर से सुबह की सैर पर निकले थे। महाराष्ट्र और आस पास के राज्यों में कई सारे जांच दल और जांच अभियान चलाए जाने के बावजूद जांच बेनतीजा है।

मुख्यमंत्री पृथ्वी राज चौहान, उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और राज्य गृह मंत्री आर. आर. पाटिल सहित कई शीर्ष नेताओं के आश्वासन के बावजूद दोषियों को आज तक पकड़ा नहीं जा सका है। पिछले आठ महीनों में 1,200 से ज्यादा स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा चुकी है, स्थानीय सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई हैं, 700 से ज्यादा पेशेवर बदमाशों और हथियार का कारोबार करने वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है, फिर भी नतीजा सिफर है।

गौरतलब है कि नरेंद्र दाभोलकर एक समाज सुधारक, अंधविश्वास और जादू-टोने के खिलाफ जनजागृति पैदा करने वाले प्रचारक, एक पेशेवर चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता और एक पत्रकार थे। 20 अगस्त, 2013 को पुणे में ओंकारेश्वर मंदिर के निकट उनके आवास के पास उन्हें गोली मार दी गई थी, जब वह सुबह की सैर पर निकले थे। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा हत्यारों पर 10 लाख का इनाम रखे जाने के बावजूद अब तक दोषियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

यूपीए की जल्दबाजी लोकपाल की विश्वसनीयता खत्म कर देगी : जेटली

0
0

arun jaitley
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि लोकपाल के गठन के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की नापाक जल्दबाजी इसकी विश्वसनीयता खत्म कर देगी। जेटली ने अपने ब्लॉग में लिखा, "संप्रग यदि इस स्तर पर पहुंच कर लोकपाल के गठन में जल्दबाजी दिखाता है, तो यह राजनीतिक रूप से अनुपयुक्त और आचार संहिता का उल्लंघन होगा। इसके अलावा पूरी प्रक्रिया भी वैधानिक रूप से संदेहास्पद होगी। इस तरह की नापाक जल्दबाजी लोकपाल के गठन से पहले ही इसकी विश्वसनीयता खत्म कर देगी।"

जेटली ने कहा कि इस प्रक्रिया को यहीं पर रोक दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यालय द्वारा एक समिति के गठन के लिए बैठक करने के प्रयास को पूरा नहीं होने दिया जाना चाहिए। उन्होंने लिखा, "इस समय जब मनमोहन सिंह सेवानिवृत्त होने वाले हैं, उन्हें गंभीरता से विचार करना चाहिए कि यदि वह इस समय लोकपाल लाने की जल्दबाजी करते हैं, तो वह एक ऐसे प्रधानमंत्री के रूप में याद किए जाएंगे, जिन्होंने अपनी पार्टी के इशारों पर संस्थानों को बर्बाद किया।"

उन्होंने आगे लिखा है, "यदि अब वह इस जल्बाजी का हिस्सा बनना भी चाहते हैं, तो इस समय भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली इतनी मजबूत है कि उन्हें सफलता नहीं मिलेगी। इस समय प्रधानमंत्री के पास बची-खुची कुछ साख के अलावा खोने के अलावा कुछ भी नहीं है।"जेटली ने कहा कि लोकपाल के गठन का विवाद खत्म नहीं होने वाला है। अब जबकि लोकसभा चुनाव का आधा चरण पूरा हो चुका है और नई सरकार के गठन में मात्र 26 दिन शेष हैं, तो संप्रग सरकार के लिए यह शोभा नहीं देता कि वह लोकपाल लाने में जल्दबाजी दिखाए। भाजपा ने शनिवार को निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि संप्रग सरकार को नई सरकार के आने तक लोकपाल के गठन के लिए आवश्यक सभी प्रक्रियाएं फिलहाल रोक देनी चाहिए।

अमर सिंह के खिलाफ प्रचार करेंगी जया बच्चन

0
0

amar singh jaya bachchan
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत 24 अप्रैल को 12 राज्यों में 117 सीटों पर होने वाले मतदान के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) के संशोधित चुनाव प्रचार सूची के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को फतेहाबाद और एतमादपुर में राज्यसभा सांसद जया बच्चन के साथ रैलियां करेंगे। सपा सांसद जया को फतेहपुर सीकरी ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रचार के लिए बुलाया गया है, जहां से राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के टिकट पर अमर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।

अमर सिंह ही वह नेता हैं जो जया बच्चन को सपा में लाए थे और राज्यसभा सदस्य बनाया था। लेकिन पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के साथ मतभेदों को लेकर जब अमर सपा से अलग हुए, तब जया ने सपा छोड़ने से इनकार कर दिया था। अमर सिंह पिछले दिनों जया प्रदा, श्रीदेवी, बोनी कपूर, रजा मुराद और असरानी जैसे फिल्म कलाकारों के साथ रोड शो में व्यस्त थे और 24 अप्रैल से पहले वह और भी दूसरे फिल्म कलाकारों के साथ रैलियां और रोड शो करेंगे।

टूरिस्ट गाइड वेद गौतम का कहना है कि पिछले दिनों आगरा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती की बड़ी रैली में 'दलित की बेटी प्रधानमंत्री'का नारा बड़ी संख्या में मतदाताओं को प्रभावित करने में सफल रहा है। मायावती ने दलित और मुस्लिम मतदाताओं से पार्टी की उम्मीदवार सीमा उपाध्याय को विजयी बनाने का आग्रह किया। 

फतेहपुर सीकरी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चौधरी बाबू लाल, सपा के पक्षालिका सिंह और आम आदमी पार्टी (आप) की लक्ष्मी चौधरी चुनाव मैदान में हैं। इस बीच, भाजपा ने घोषणा की है कि, पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह फिरोजाबाद से पहले अनवल खेड़ा और खेरागढ़ में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

अमेठी खयाल रखने में असफल रहे राहुल : नरेंद्र मोदी

0
0

narendra modi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा और देश को संभालने के लिए उनकी काबिलियत पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह जब अपनी लोकसभा सीट अमेठी का खयाल नहीं रख सके तो देश का ख्याल क्या रखेंगे। मोदी ने यहां एक रैली में कहा, "उनकी मां (सोनिया गांधी) अमेठी के लोगों से अपने बेटे का खयाल रखने को कह रहीं हैं फिर भी वह चाहती हैं कि उनका बेटा देश संभाले"

मोदी ने कहा, "मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब वह (राहुल) अमेठी का ख्याल नहीं रख सके तो देश का खयाल कैसे रखेंगे।" उन्होंने कहा, "राहुल जी, आप कब तक देश को भरमाते रहेंगे।" मोदी कहा कि इन 'मां-बेटे'दोनों ने देश को बर्बाद कर दिया है। 
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images