Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर में पांच किसानों की मौत, तनावग्रस्त इलाके में लगा कर्फ्यू

$
0
0
farmner-shot-in-mandsaur
भोपाल..इंदौर, छह जून, मध्यप्रदेश चल रहे किसान आंदोलन के दौरान आज मंदसौर जिले में पांच लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। इस घटना के बाद प्रशासन ने तनावग्रस्त क्षेत्र में कफ्र्यू लगा दिया और जिले के शेष इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर दी। कृषि उत्पादों के उचित मूल्य और अन्य मांगों को लेकर किसान गत एक जून से पश्चिमी मध्यप्रदेश में आंदोलन कर रहे हैं। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतकों के शरीर पर कथित तौर पर गोली के निशान हैं लेकिन जिला प्रशासन ने किसानों के उग्र होने के बावजूद उन पर पुलिस फायरिंग से इंकार किया है। कलेक्टर एस के सिंह ने इस घटना में पांच लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि इसकी न्यायिक जांच कराने के आदेश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को आंदोलन कर रहे किसानों पर किसी भी स्थिति में गोली नहीं चलाने के आदेश दिये गये थे। उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान मंदसौर के रहने वाले कन्हैयालाल पाटीदार, बबलू पाटीदार, चेन सिंह सिंह पाटीदार, अभिषेक पाटीदार और सत्यनारायण के तौर पर की गयी है। अभिषेक और सत्यनारायण ने इलाज के लिये इन्दौर ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल वाले जिले के तनावग्रस्त पिपल्यामंडी पुलिस थाना क्षेत्र में कफ्र्यू लगाया गया है तथा शेष पुलिस थाना क्षेत्रों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गयी है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंह ने बताया, ‘‘पुलिस ने हमें बताया कि पुलिस ने न तो गोली चलाई और न ही गोली चलाने के आदेश दिये।’’ उन्होंने बताया कि मृतकों के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करायी जा रही है। रिपोर्ट के बाद ही उनकी मौत का सही कारण मालूम हो सकेगा। पीड़ित परिवारों को शासन की ओर से आर्थिक सहायता दी जायेगी। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार किसानों ने पिपल्यामंडी के पाश्र्वनाथ इलाके में पथराव करने के बाद 10 वाहनों को आग लगा दी और किसान बेहद उग्र हो गये।


मधुबनी : टाटा 407 की ठोकर से बाइक सवार की मौत दूसरा जख्मी

$
0
0
road-accident-one-dead-madhubani
कलुआही। मधुबनी कलुआही मुख्य सड़क पर बेलही गांव स्थित ईट भट्टा के पास मंगलवार की देर शाम एक मिनी 407 ट्रक के आमने सामने की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे बैठे एक अधेड़ बुरी तरह जख्मी हो गया। मृतक मधुबनी शहर के प्रकास कुमार झा के 28 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार झा बताये जा रहे है। मृतक के पास से मिली पहचान पत्र के अनुसार पुलिस ने जानकरी दी है। जख्मी मरुकिया गांव के सकल देव यादव है। दोनों जयनगर से मधुबनी लौट रहे थे। इसी दौरान बेलही गांव के पास मधुबनी की ओर से तेज गति से आ रही टाटा 407 ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिसमें प्रशांत झा की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गई। घटना शाम के साढ़े सात बजे घटी है। आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक को पकड़ लिया गया है। जबकि ड्राईवर व खलासी भागने में सफल रहा। दुर्घटना के बाद आधा घंटे के बाद घटना स्थल पर पहुँचे कलुआही थाना पुलिस ने जख्मी को एम्बुलेंस से मधुबनी भिजवाया। खबर लिखे जाने तक मृतक के परिवार को सूचना नहीं मिल पायी थी। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजने की प्रकिया की जा रही थी।

सरकार टीवी पर हीरो, जमीन पर जीरो : कांंग्रेस

$
0
0
government-hero-on-tv-zero-on-reality--congress
नयी दिल्ली, 06 जून, कांग्रेस ने मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल को निराशाजनक करार देते हुए आज कहा कि यह नारोें और प्रचार की सरकार है, जो टीवी पर हीरो लेकिन जमीन पर जीरो है, पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष साेनिया गांधी की अध्यक्षता में यहां पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तीन साल में इस सरकार का काम निराशाजनक रहा है। तीन साल के दौरान मोदी सरकार ने सिर्फ सत्ता का दुरुपयोग ही किया है और जमीन पर कोई काम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा,“ यह सिर्फ नारों और पब्लिसिटी की सरकार है, जो टीवी पर तो हीरो दिखती है पर जमीनी हकीकत में जीरो है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार अपने तीन साल के काम को लेकर चाहे कितना खुशियां मनाए और अपने प्रचार प्रसार पर सरकारी खजाने का चाहे कितना भी इस्तेामल करे लेकिन देश के लिए ये तीन साल बहुत निराशाजनक रहे हैं।” मोदी सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए उन्होंने कहा कि इन तीन साल के दौरान देश में असहिष्णुता का माहौल तेजी से बढ़ा है। नफरत का माहौल पैदा किया गया है और देश में जगह जगह पीट पीटकर हत्याएं की जा रही है। दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं। इसके लिए उन्होंने सहारनपुर का उदाहरण देते हुये कहा कि दलितों के साथ हो रहे अत्याचार को रोकने में सरकार विफल रही है।

पेश नहीं होने पर मीसा पर 10 हजार रूपये का जुर्माना

$
0
0
meesa-bharti-fined-10-thousand-rs-for-not-heeding-it-sammons
नयी दिल्ली, 06 जून, राष्ट्रीय जनता दल(राजद) प्रमुख लालू प्रसाद की सांसद बेटी मीसा भारती पर आयकर विभाग ने हाजिर नहीं होने पर 10 हजार रूपये का जुर्माना ठोका है। मीसा भारती को आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति के मामले में पूछताछ के लिये आज अपने कार्यालय बुलाया था। विभाग के समक्ष हाजिर नहीं होने पर मीसा भारती पर दस हजार रूपये का जुर्माना और नया नोटिस जारी किया गया है। सांसद से 12 जून को विभाग के समक्ष फिर हाजिर होने को कहा गया है। उनके पति शैलेश को विभाग के समक्ष कल पेश होना है। एक हजार करोड़ रूपये के कथित बेनामी संपत्ति सौदों में मीसा भारती स्वयं हाजिर नहीं हुई और अपने वकील को भेजा था। मीसा भारती और उनके पति पर आरोप है कि उनकी कंपनियों ने फर्जी कंपनियों के जरिये मोटी रकम प्राप्त की और इससे दिल्ली में फार्म हाऊस खरीदा । विभाग ने इसी मामले में आगे जांच के लिये पति-पत्नी को बुलाया था। प्रवर्तन निदेशालय मीसा भारती से कथित रूप से जुड़े चार्टेड एकाउंटेंट राजेश कुमार अग्रवाल को 22 मई को ही गिरफ्तार कर चुका है । विभाग ने पिछले महीने बेनामी संपत्ति मामले में कई जगह छापे भी मारे थे। निदेशालय की हिरासत में चल रहे श्री अग्रवाल पर मीसा भारती के गैर कानूनी लेन-देन में मदद पहुंचाने का आरोप है।

कानून के मुताबिक एनडीटीवी प्रवर्तकों पर कार्रवाई : सीबीआई

$
0
0
according-to-law-action-on-ndtv-promoters-cbi
नयी दिल्ली, 06 जून, टेलीविजन चैनल एनडीटीवी के प्रवर्तकों पर बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में मारे गये छापों को लेकर उठाये गये सवालों पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने सफाई दी है कि सक्षम न्यायालय के जांच वारंट जारी करने के बाद ही यह कदम उठाया गया है। ब्यूरो ने आज जारी बयान में कहा कि उसने एनडीटीवी के किसी पंजीकृत कार्यालय , मीडिया स्टूडियो, समाचार कक्ष अथवा परिसर में छापा नहीं मारा है। गौरतलब है कि एनडीटीवी के सह संस्थापक और सह अध्यक्ष प्रणय राॅय और उनकी पत्नी राधिका रॉय, एक निजी कंपनी तथा कुछ अन्य पर सीबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक को 48 करोड़ रुपये के कथित नुकसान को लेकर दिल्ली और देहरादून में चार स्थानों पर छापा मारा था । सीबीआई ने कहा कि वह प्रेस की आजादी का पूरा सम्मान करती है और वह समाचार परिचालन के स्वतंत्र कार्य करने के लिये प्रतिबद्ध है। ब्यूरो ने आईसीआईसीआई बैंक के एक शेयर धारक की शिकायत पर मामला पंजीकृत किया और उसके बाद कार्रवाई की । उसने कहा कि ब्यूरो किसी के दबाव में काम नहीं करता और उस पर आरोप लगाकर उसकी छवि खराब करने का प्रयास किया गया । छापे अदालत की प्रक्रिया के तहत डाले गये। जांच का जो भी नतीजा होगा, वह सक्ष्म न्यायालय के समक्ष रखा जायेगा। बयान में कहा गया है कि एनडीटीवी और उसके प्रवर्तकों ने कहा है कि किसी भी कर्ज को चुकाने में चूक नहीं हुई है। ब्यूरो ने कहा कि आरोप के तहत जो जांच की गयी है वह ऋण के पुर्नभुगतान से संबंधित नहीं है बल्कि श्री राॅय, श्रीमती राॅय मेसर्स आरआरपीआर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के गलत तरीके से 48 करोड रुपये के फायदे से जुड़ा हुआ है। बैंक ने शिकायत में आरोप लगाया कि उपरोक्त ने बैंक के अज्ञात अधिकारियों के साथ आपराधिक साजिश की , जो बैंक नियम कानून की धारा 19 (2) का उल्लंघन है। कल मारे गये छापों के बाद एनडीटीवी ने सीबीआई के न्याय क्षेत्र को लेकर सवाल खड़े किये थे। ब्यूरो ने रमेश गहली और सीबीआई के साथ 2016 के उच्चतम न्यायालय के एक मुकदमे का हवाला देते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार निरोधक कानून 1928 के प्रावधान निजी बैंकों के अधिकारी पर लागू होते है। इसी आधार पर सीबीआई ने यह जांच की ।

मोदी सरकार में हुआ निजी निवेश खत्म : मनमोहन

$
0
0
modi-s-government-ends-private-investment-manmohan
नयी दिल्ली, 06 जून, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आरोप लगाया है कि देश की अर्थव्यवस्था सिर्फ सरकारी खर्च पर चल रही है और निजी क्षेत्र का निवेश पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। डॉ सिंह ने कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के हाल में जो आंकड़े जारी हुए हैं] उसमें विकास दर घटी है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश की अर्थव्यवस्था को मोदी सरकार ने कमजोर कर दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था एक पहिए यानी सिर्फ सरकारी खर्च पर चल रही है। निजी क्षेत्र विकास कार्यों में निवेश नहीं कर रहा है और उसका निवेश एक तरह से खत्म हो गया है। सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि देश में नौकरियों के अवसर बहुत तेजी से घट गए हैं। निर्माण क्षेत्र में रेाजगार के सबसे ज्यादा अवसर थे लेकिन वह पूरी तरह से संकट के दौर से गुजर रही है। उन्होंने कहा कि कुल मूल्य संवर्द्धन (जीवीए) की दर में भी गिरावट आई है। जीवीए की दर मार्च 2016 के 10.3 प्रतिशत से गिरकर इस साल मार्च में महज 3.8 प्रतिशत रह गयी है। उन्होंने कहा कि यह गिरावट करीब सात प्रतिशत की है और यह बहुत चिंता का विषय है।

जीएसटी से जीडीपी नौ प्रतिशत तक पहुंचेगी : अमिताभ कांत

$
0
0
dgp-to-reach-9-by-gst--kant
नयी दिल्ली, 06 जून, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने आज कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अर्थव्यवस्था के लिये बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा और इससे नौ प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) मदद मिलेगी। देश की आजादी के बाद आर्थिक सुधारों की दिशा में इस सबसे बड़े कदम को 01 जुलाई से लागू करने के लिये पिछले काफी समय से नरेन्द्र मोदी सरकार हर संभव कदम उठाने में जुटी हुई है । शनिवार को हुई बैठक में सभी राज्यों ने 01 जुलाई से इसके क्रियान्वयन पर अपनी मोहर लगायी है। हालांकि पश्चिम बंगाल अभी जीएसटी को लागू करने में ना नुकुर करने में लगा हुआ है। श्री कांत ने आज यहां एक समारोह के दौरान कहा कि जीएसटी से देश का कराधान ढांचा बहुत सरल हो जायेगा और कर चोरों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी । उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से इस सबसे बड़े आर्थिक सुधार की बदौलत देश नौ प्रतिशत की जीडीपी को हासिल करने में सफल होगा । जीएसटी को देश के कर ढांचे के लिये क्रांति बताते हुए सीईओ ने कहा कि विशेषज्ञ भी यह मानते है कि दीर्घकालिक आधार पर जीडीपी को एक से दो प्रतिशत बढ़ाने में मददगार होगा और महंगाई भी दो प्रतिशत नीचे लाने में सहायक होगा । गौरतलब है कि पिछले साल 08 नवम्बर को नोटबंदी की बजह से 2016-17 में जीडीपी एक साल पहले की तुलना में करीब एक प्रतिशत गिरकर 7.। प्रतिशत रह गयी । समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में भारत के हाथ से विश्व की सबसे तेज रफ्तार वाली अर्थव्यवस्था का तगमा छीन गया । जनवरी - मार्च 2017 में जीडीपी 6.1 प्रतिशत रही जबकि चीन की 6.9 प्रतिशत रही थी। शनिवार को हुई बैठक में सोना , बीड़ी, तेंदूपत्ता और फुटवियर समेत छह उत्पादों की दरें तय की गयी थी । जीएसटी परिषद की अगली बैठक 11 जून को होनी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अगले महीने से शुरू होने वाले जीएसटी की तैयारियों का लेकर पूरी दिलचस्पी ले रहे है। कल एक उच्चस्तरीय बैठक में जीएसटी लागू करने की तैयारियों पर चर्चा हुई। बैठक में केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली , राजस्व सचिव हसमुख अधिया और केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सोने और कीमती धातुओं को छोड़कर अन्य सभी वस्तु एवं सेवाओं के लिये चार दरें पांच , 12, 18 और 28 तय हुई है। सोने और कीमती धातुओं पर तीन प्रतिशत तथा कच्चे हीरों पर 0.25 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। इससे पूरा देश एक बाजार के रूप में स्थापित हो जायेगा और सामानों की आवाजाही निर्बाध रूप से की जा सकेगी 

नेपाली कांग्रेस नेता देउबा नेपाल के प्रधानमंत्री बने

$
0
0
sher-bahadur-deuba-elected-new-nepal-pm
काठमांडू 06 जून, नेपाली कांग्रेस पार्टी प्रमुख शेर बहादुर देउबा हिमालयीन देश नेपाल के आज नये प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए, वह चौथी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं। श्री देउबा इससे पहले 1995-1997, 2001-2002 और 2004-2005 की अवधि में प्रधानमंत्री रह चुके हैं। नेपाल के अंतिम सम्राट ज्ञानेंद्र ने माओवादी विद्रोह को रोकने और चुनाव कराने में विफलता को लेकर श्री देउबा को अयोग्य ठहराते हुये वर्ष 2005 में बर्खास्त कर दिया था। पार्लियामेंट स्पीकर ओनसारी घातरी ने बताया कि 593 सदस्यीय पार्लियामेंट में नयी सरकार के मुखिया के लिये 558 वोट पड़े। श्री देउबा को 388 वोट मिले और वह प्रधानमंत्री निर्वाचित हुये।  श्री देउबा का अभी पूरा ध्यान 28 जून को होने वाले स्थानीय चुनाव के दूसरे चरण की ओर है। पहले चरण का चुनाव गत मई में हुआ था, जिसमें आधे से भी कम मतदान हुआ था।  श्री देउबा ने प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित होने से पहले पार्लियामेंट को संबोधित करते हुये कहा था, “ मैं स्थानीय चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव के साथ ही पूर्व निधारित राज्यों एवं पार्लियामेंट चुनाव निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिय प्रतिबद्ध हूं।” 


तीन साल में सामाजिक व आर्थिक ढांचा हुआ ध्वस्त : सोनिया गांधी

$
0
0
during-three-years-social-and-economic-structure-demolished--sonia
नयी दिल्ली, 06 जून, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर जम्मू-कश्मीर में असफल रहने, भय, असहिष्णुता तथा विभाजनकारी नीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि तीन साल में इस सरकार ने सामाजिक तथा आर्थिक विकास के ढांचे को ध्वस्त कर दिया है। श्रीमती गांधी ने पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि उसके पास कोई नीति नहीं है और सामाजिक तथा आर्थिक विकास को जो ढांचा पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने तैयार किया था, मोदी सरकार ने उसे भी ध्वस्त किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू -कश्मीर में अपेक्षाकृत शांति का माहौल था लेकिन पिछले तीन साल के दौरान वहां संघर्ष, तनाव और भय का माहौल बढ़ा है। देश में सामाजिक सौहार्द का माहौल टूटा है और अहिष्णुता बढ़ी है, जिसके कारण जगह जगह पीट पीटकर मारने की घटनाएं हो रही हैं। दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं। महिलाओं के खिलाफ इस दौरान आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं।

अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर रॉकेट हमला

$
0
0
rocket-struck-on-indian-embassy-complex-in-afghanistan
काबुल, 06 जून, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित भारतीय दूतावास परिसर में आज एक रॉकेट से हमला किया गया, पुलिस ने बताया कि अफगानिस्तान में भारत के राजदूत मनप्रीत वोहरा के आवासीय परिसर में रॉकेट से हमला किया गया जो परिसर के टेनिस कोर्ट में गिरा, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि मिसाइल हमले से संबंधित सायरन और चेतावनी कई दूतावासों में सुनायी। गौरतलब है कि अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति और वहां शांति बहाली के रास्ते निकालने पर आज तकरीबन 27 देशों की बैठक काबुल में हो रही है। बैठक का आयोजन जिस स्थान पर किया गया है, वह घटनास्थल से महज एक किलोमीटर दूर है। इससे पहले 2008 में भारतीय दूतावास पर बम से हमला किया गया था। इस हमले में 40 लोग मारे गये थे और कई अन्य घायल हुए थे।

मंदसौर जिले में किसानों का आंदोलन उग्र हुआ, गोली लगने से छह की मौत

$
0
0
farmers-agitation-in-mandsaur-district-intensified-six-killed-in-firin
मंदसौर, 06 जून, मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के पिपल्यामंडी में किसानों के उग्र आंदोलन के दौरान आज पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच हिंसक झड़प में गोली लगने के कारण छह लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हैं। हालात को देखते हुए मंदसौर जिला मुख्यालय और पिपल्यामंडी में कर्फ्यू लगा दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। कांग्रेस ने घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात से जारी किसानों के उग्र प्रदर्शन और आंदोलन के दौरान स्थितियों को नियंत्रित करने के लिए आज सुबह लगभग ग्यारह बजे पुलिस को गोलियां चलानीं पड़ीं। पुलिस सूत्रों ने कहा कि हिंसक झड़पों में प्रभुलाल पाटीदार, कन्हैयालाल पाटीदार और बबलू पाटीदार की मौत हो गई। इनकी मौत गोली लगने के कारण हुयी है। पांच अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए इंदौर भेजा गया, लेकिन रास्ते में सुरेंद्र और एक अन्य की भी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि यहां से लगभग 20 किलोमीटर दूर पिपल्यामंडी में उपद्रवी आंदोलनकारियों को नियंत्रित करने के लिए गोलियां चलाना पडीं। घटना के बाद आसपास के जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर तैनात किया गया है। हिंसा पर उतारू आंदोलनकारियों ने एक पुलिस चौकी को भी आग लगाने की कोशिश की लेकिन उसे असफल कर दिया गया। इन घटनाओं के संबंध में जिले के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है और वे सभी स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हैं। मंदसौर के साथ पड़ोसी नीमच और रतलाम जिले में संचार सेवाएं व्हाट्सएप और इंटरनेट इत्यादि बंद कर दी गयी है। अफवाहों को रोकने के प्रयास के तहत ऐसा किया गया है। इस घटना के बाद मंदसौर जिला मुख्यालय और पिपल्यमंडी में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता कानून व्यवस्था बनाए रखना है। पुलिस और प्रशासन पूरे जिले की स्थिति पर नजर रखे हुए है। इसके पहले कल देर रात प्रदर्शनकारियों ने जिले के दलौदा में एक रेलवे फाटक को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पटरियों की कनेक्टर क्लिप निकालने की कोशिश करते हुए पटरियां उखाड़ने का भी प्रयास किया। उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग और अश्रु गैस के गोले छोड़ कर प्रदर्शनकारियों को वहां से हटवाया।

बिहार : जूवेनाइल जस्टिस बोर्ड के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश और सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता होंगे

$
0
0
new-juvenile-board-law-bihar
पटना 06 जून, बिहार सरकार ने राज्य में किशोर न्याय नियमावली 2017 को लागू कर दिया है जिसके तहत अब जूवेनाइल जस्टिस बोर्ड (जेजेबी) के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश और सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता होंगे । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की हुई बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी । बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग के विशेष सचिव उपेन्द्र नाथ पांडेय ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि समाज कल्याण विभाग के तहत बिहार किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) नियमावली, 2017 को राज्य में लागू करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है । उन्होंने बताया कि इस नयी नियमावली के तहत अब जूवेनाइल जस्टिस बोर्ड (जेजेबी) के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश होंगे । श्री पांडेय ने बताया कि पांच सदस्यीय बोर्ड में अब वही व्यक्ति सदस्य बन सकते हैं, जो सामाजिक कार्यकर्ता हो और उनके पास समाजशास्त्र या इससे जुड़े अन्य विषयों में कम से कम स्नातक तक की डिग्री हो। सभी सदस्यों का कार्यकाल दो टर्म से ज्यादा का नहीं होगा। एक टर्म तीन वर्ष का होता है। इसके अलावा प्रत्येक तीन महीने में सभी जूवेनाइल बोर्ड कार्यालयों और आश्रय स्थलों का निरीक्षण जिला न्यायाधीश करेंगे । निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश कार्यालयों में तमाम कागजातों और रिकॉर्ड की जांच करेंगे । साथ ही बाल गृहों की हालात और स्थिति का भी मुआयना करेंगे । विशेष सचिव ने बताया कि मंत्रिमंडल ने खान एवं भूतत्व विभाग के तहत 25 फरवरी 2014 से गठित अंतर्विभागीय समिति को उसके गठन की तिथि के प्रभाव सक्षम प्राधिकार घोषित किये जाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की । इस समिति में निदेशक खान एवं भूतत्व अध्यक्ष हैं । इनके अतिरिक्त उप निदेशक मुख्यालय खान एवं भूतत्व ,उप निदेशक पटना अंचल खान एवं भूतत्व , पर्यावरण एवं वन विभाग और बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से नामित एक-एक प्रतिनिधि इसके सदस्य हैं । श्री पांडेय ने बताया कि मंडिमंडल ने डा.ए.पी.जे अब्दुल कलाम साइंस सिटी के निर्माण और विकास के लिए परामर्शी के चयन प्रक्रिया पर व्यय होने वाली राशि 95 लाख 22 हजार रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की । मंत्रिमंडल ने जल संसाधन विभाग और भवन निर्माण विभाग के अधीन संविदा पर कार्यरत कनीय अभियंताओं का पुनर्नियोजन अगले एक वर्ष तक बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की । उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने इसके अलावा दो अन्य प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की । 

बोले लालू- किसानों पर गोली चलवाना , क्या यही हैं अच्छे दिन

$
0
0
firing-on-farmer-acche-din-said-lalu
पटना 06 जून, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मध्य प्रदेश में आंदोलनरत किसानों पर पुलिस फायरिंग की निंदा करते हुए इसे अमानवीय एवं शर्मनाक बताया है। श्री यादव ने ट्विटर के जरिए पूरे घटनाक्रम पर मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा, “ मध्य प्रदेश में अपना हक़ मांग रहे अन्नदाताओं को भाजपा सरकार द्वारा गोली से मरवाने की घटना बेहद दुखद, घोर निंदनीय, अति शर्मनाक एवं अमानवीय है। भाजपा सीमा पर जवानों को , तो देश के अंदर किसानों पर गोलियां चलवाकर ‘मर जवान, मर किसान’ कर रही है।” उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि क्या यही अच्छे दिन हैं। राजद सुप्रीमों ने किसानों को अपना समर्थन देते हुए कहा , “तानाशाही भाजपा द्वारा किसानों की मांगो को कुचलने नहीं देंगे। हम ग़रीब, मज़दूर और किसानों के समर्थन में मज़बूती से खड़े हैं।” इससे पूर्व श्री यादव ने आज सुबह अपने ट्वीट से मीडिया पर किये गये हमलों को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला किया था। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के पिपल्यामंडी में किसानों के उग्र आंदोलन के दौरान आज पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच हिंसक झड़प में गोली लगने के कारण छह लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हैं।

लालू की पत्नी राबड़ी को भी एक अनजान व्यक्ति ने दान में दी जमीन :सुशील

$
0
0
rabri-also-get-land-from-unknown-sushil-modi
पटना 06 जून, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ बेनामी संपत्ति को लेकर आज एक और नया खुलासा करते हुए कहा कि  ललन चौधरी ने राजद अध्यक्ष की पत्नी को पटना शहर की कीमती जमीन दान के रुप में दे दिया है । श्री मोदी ने यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित जनता के दरबार में पूर्व उप मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजद अध्यक्ष श्री यादव और उनके परिवार को औने-पौने दाम पर जमीन दिये जाने का खुलासा वह पिछले 65 दिनों से कर रहे हैं । श्री यादव और उनके परिवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुनाथ झा , श्रीमती कांति सिंह , राजद नेता प्रभुनाथ यादव , सुधा श्रीवास्तव , अब्दुलबारी सिद्धिकी तथा बादशाह प्रसाद आजाद ने औने -पौने दाम पर जमीन उपहार के रुप में दिया था । भाजपा नेता ने कहा कि राजद अध्यक्ष श्री यादव की पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी को अनजान व्यक्ति ललन चौधरी जो न कभी  राजद में रहा और न ही सांसद या विधायक बना , उसने 25 जनवरी 2014 को 30 लाख 80 हजार की पटना स्थित अपनी जमीन को उपहार के रुप में दान दिया है । श्री चौधरी सीवान जिले के बड़हरिया गांव के रहने वाले हैं । 


श्री मोदी ने कहा कि पूर्व में जिन लोगों ने राजद अध्यक्ष और उनके परिवार को औने पौने दाम पर जमीन दान के रुप में दिया था वे सभी राजद में विधायक और सांसद बनने के लिए या फिर मंत्री पद प्राप्त करने के लिए ऐसा किया था । श्री चौधरी को किस परिस्थिति में अपनी 1088 वर्ग फुट की जमीन पर 500 वर्ग फुट में बने मकान को दान में देना पड़ा । इस जमीन की कीमत मकान समेत 30 लाख 80 हजार रुपये है । भाजपा नेता ने कहा कि श्री चौधरी ने 30 मार्च  2009 को मकान समेत इस जमीन को तीन लाख 97 हजार में खरीदा था । मकान समेत जमीन को मात्र पांच वर्ष में दस गुणा कीमत में श्रीमती राबड़ी देवी को उपहार के रुप में दे दिया गया । उन्होंने कहा कि किसी संपत्ति की कीमत पांच वर्ष में दस गुणा नहीं बढ़ सकती है ।  श्री मोदी ने सवालिया लहजे में कहा कि तीन लाख 97 हजार की संपत्ति का मूल्य पांच वर्ष में 30 लाख 90 हजार कैसे हो सकता है । श्री चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी को दान देते समय डीड में यह लिखा है कि वह लंबे समय से श्रीमती राबड़ी देवी के काफी नजदीक हैं तथा समय-समय पर उन्हें वित्तीय मदद एवं अन्य सेवायें वह करती रही हैं । इसी को देखते हुए वह संपत्ति दान करने की इच्छा व्यक्त की है । 

भाजपा नेता ने कहा कि सीवान जिले के बड़हरिया के रहने वाले श्री चौधरी कौन हैं जिसने वर्ष 2009 में अपना मकान समेत तीन लाख 97 हजार में पटना शहर में संपत्ति खरीदी । श्री चौधरी के पास इतने रुपये कहा से आये और इस राशि का भुगतान कैसे किया गया । उन्होंने कहा कि सवाल यह उठता है कि जमीन खरीदने के मात्र पांच वर्ष में ही 30 लाख 90 हजार की संपत्ति को क्यों दान कर दिया गया । श्री मोदी ने कहा कि श्री चौधरी को पूर्व मुख्यमंत्री को दान देने से उन्हें क्या लाभ हुआ और क्यों 30 लाख रुपये का नुकसान उन्हें सहना पड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री ने किस तरह की वित्तीय मदद पहुंचायी जिसके एवज में श्री चौधरी ने 30 लाख 90 हजार रुपये की संपत्ति दान कर दी । उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष श्री यादव और उनके परिवार को श्री चौधरी को सामने लाना चाहिए जिससे कि लोगों को सच्चाई का पता चल सके । भाजपा नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि श्री चौधरी पूर्व मुख्यमंत्री के न कोई रिश्तेदार हैं और न ही पार्टी टिकट के दावेदार । श्री चौधरी के गांव बड़हरिया में पता लगाये जाने से खुलासा हुआ है कि वह राजद अध्यक्ष श्री यादव के गौशाला में मवेशियों को चारा खिलाता है । उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष श्री यादव और उनके परिवार ने अपना काला धन इस्तेमाल कर श्री चौधरी के नाम पहले बेनामी जमीन खरीदी फिर पांच वर्ष बाद दान के माध्यम से अपने नाम निबंधन कराया । श्री मोदी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मामले में हस्तक्षेप कर इसकी जांच करवानी चाहिए । यह सामान्य बात नहीं है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार सुशासन का दावा करते हैं तो उन्हें बेनामी संपत्ति के मामले में कार्रवाई भी करनी चाहिए । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार की बातों पर से अब लोगों का भरोसा उठ गया है इसलिए उनके बयानों को वह नहीं देखते हैं । 

गोलीकांड में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों को एक एक करोड देने की घोषणा

$
0
0
shivraj-announce-one-crore-for-dead-farmer
भोपाल, 06 जून, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसाैर जिले के पिपल्यामंडी में आज गोलीचालन पर दुख जताते हुए इस घटना में मारे गए किसानों के परिजनों को एक एक करोड रूपए की सहायता और एक एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।  आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री चौहान ने कहा कि इसके अलावा राज्य सरकार घायलों का नि:शुल्क इलाज कराएगी और उन्हें सहायता के रूप में पांच पांच लाख रूपए देगी।  सूत्रों ने कहा कि मृतकों के एक एक परिजन को योग्यतानुसार सरकारी सेवा में रखा जाएगा। प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि घायलों का बेहतर से बेहतर और नि:शुल्क इलाज कराया जाए।  पिपल्यामंडी में आज किसानों के उग्र प्रदर्शन के दौरान गोली चलने के कारण छह लोगों की मौत हो गयी है और कम से कम दो व्यक्ति घायल हैं। 


सिद्धार्थ-जैकलीन की जोड़ी मचायेगी धूम

$
0
0
sidarth-and-jackline
मुंबई, 06 जून, बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीस की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने जा रही है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया कि उनकी आगामी फिल्म ‘रीलोड’ का नाम बदलकर ‘ए जेंटलमैन-सुंदर, सुशील, रिस्की’ रखा गया है। उन्होंने मारधाड़ से भरपूर फिल्म की कुछ झलकियां दिखाने के लिए एक वीडियो साझा की। वीडियो में ‘बंदूक मेरी लैला’ कहते हुए सिद्धार्थ बंदूक पकड़े नजर आ रहे हैं। वहीं जैकलिन हाथ में फूल पकड़े हुए हैं और दोनों के चेहरे फिल्म के शीर्षक से ढके हुए हैं। फिल्म का नाम ‘ए जेंटलमैन-सुंदर, सुशील, रिस्की’ रखा गया है। सिद्धार्थ ने ट्विटर पर कहा, सुंदर, सुशील, रिस्की से मिलने के लिए तैयार हो जाओ। ‘ए जेंटलमैन’ की झलकियां देखें। जैकलिन भी इसके लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी।

बाहुबली में काम नहीं करने के बारे में नहीं कहना चाहती है श्रीदेवी

$
0
0
sridevi-does-not-want-to-say-about-not-working-in-bahubali
मुंबई, 06 जून, बॉलीवुड की रूप की रानी श्रीदेवी फिल्म बाहुबली में काम नहीं करने के बारे में कुछ नहीं कहना चाहती है। श्रीदेवी ने फिल्म ‘बाहुबली’ में शिवगामी की भूमिका करने से इंकार कर दिया था जिसके बाद वह रोल राम्या कृष्णन को मिला। श्रीदेवी को अब इस बात का पछतावा है या कोई ग़म नहीं, यदि आप इस बात को जानना चाहते हैं तो आप को अब भी निराशा ही हाथ लगेगी। सभी लोगों को इस बात की बहुत उत्सुकता थी कि आख़िर उन्होंने बाहुबली में काम क्यों नहीं किया। इस बारे में पूछे जाने पर श्रीदेवी मुस्कुरा दीं और फिर कहा “फिल्म बन गई। किसी और ने काम कर लिया है। पार्ट-2 भी आ गया। बहुत अच्छा चल रहा है। अब इन सब के बारे में क्या बात करना।

बेंगलुरू में 4.27 करोड़ के पुराने नोट बरामद.11 लोग गिरफ्तार

$
0
0
4.27-crores-old-currency-seized
बेंगलुरू 06 जून, कर्नाटक की राजधानी बेंगलूर में पुलिस ने आज 11 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4.27 करोड़ रुपये मूल्य के 500 तथा 1000 के पुराने नोट बरामद किये। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मालिनी कृष्णमूर्ति ने संवाददाताओं को बताया कि वसनगुडी पुलिस ने वाणी विलास रोड से मोहम्मद इकबाल, राजेश तथा रविंद्रनाथ को गिरफ्तार किया। ये लोग पकड़े जाने के समय पुराने नोटों को बदलने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने इन लोगों के पास से 2.15 करोड़ के 500 तथा 1000 रूपये के पुराने नोट जब्त किये हैं। पुलिस ने इन लोगों के पास से करीब सात लाख रूपये की एक कार, एक दोपहिया वाहन तथा दो मोबाइल फोन जब्त किये हैं। दूसरी तरफ पुलिस ने पीएस कॉलेज के पास से सदाशिव तथा हर्ष को 1.12 रूपये के पुराने नोट तथा दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा पुलिस ने राष्ट्रीय सहकारी बैंक में पुराने नोट बदलते समय सुरेश तथा रघुनंदन को पकड़ा तथा इनके कब्जे से 50 लाख के पुराने नोट जब्त किये। इसके अलावा पुलिस ने 50 लाख के पुराने नोट के साथ भरत, श्रीनिवास, श्रीनिवासमूर्ती तथा चंद्रगौड़ा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन लोगों से पास से एक वैन जब्त किया है।

अफगानिस्तान में मस्जिद के बाहर विस्फोट, सात मरे

$
0
0
blast-in-afgan-mosq-7-dead
हेरात, 06 जून, अफगानिस्तान के हेरात शहर में आज एक मस्जिद के बाहर बम विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गयी और 15 अन्य घायल हो गये। पुलिस प्रवक्ता अब्दुल अहद वलीजादा ने बताया कि ईरान की सीमा से सटे हेरात में जामा मस्जिद के बाहर पार्किंग में खड़ी एक मोटरसाइकिल में विस्फोटक पदार्थ छिपा कर रखा गया था। उन्होंने बताया कि विस्फोट में कम से कम सात लोग मारे गये और 15 अन्य घायल हो गये। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में पिछले कुछ दिनों से हिंसा का दौर जारी है। गत बुधवार को एक ट्रक बम हमले में 150 से अधिक लोग मारे गये थे और सैकड़ों अन्य घायल हुए थे। इसके बाद शुक्रवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान पुलिस के साथ झड़पों में कई प्रदर्शनकारी मारे गये। झड़प में मारे गये एक प्रदर्शनकारी के जनाजे के दौरान शनिवार को हुए एक आत्मघाती हमले में 10 से अधिक लोग मारे गये।

कौशल विकास योजनाओं के नाम पर धाेखाधडी से आगाह किया रुडी ने

$
0
0
fraud-in-kaushal-vikash
नयी दिल्ली 06 जून, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने आज कहा कि सरकार की कौशल विकास की विभिन्न योजनाओं के नाम पर धोखाधडी करने वाले लोगों से आम जनता का सावधान रहना चाहिए। श्री रुडी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में अपने मंत्रालय की तीन साल की उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए कहा कि आम जनता को कौशल विकास के नाम पर धोखाधडी करने वाले लोगों को सावधान रहना चाहिए। बिहार में प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र के नाम पर खुली संस्थाअों में लोगों से धोखाधडी करने से संबंधित सवालों पर उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में राज्य सरकारों से शिकायत की गयी है और उनसे इस संबंध में सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। श्री रुडी ने कहा कि कौशल विकास केंद्र खोलने के मानकों में भी बदलाव किया जा रहा है जिससे प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।

Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images