Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

आर्थिक वृद्धि में तेजी के लिए लक्षित हस्तक्षेप से मिलेगी मदद: आरबीआई

$
0
0
economical-growth-may-help-rbi
मुंबई, सात जून, रिजर्व बैंक ने आज कहा कि नीतिगत दर में कटौती के बजाए आवास रिण के लिये मानक संपत्ति प्रावधान जैसे लक्षित हस्तक्षेप से धीमी पड़ी आर्थिक वृद्धि को पटरी पर लाने में मदद मिलेगी। डिप्टी गवर्नर विरल आवार्य ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वृद्धि चुनौतियों से निपटने के लिये नीतिगत दर में कटौती के बजाए लक्षित हस्तक्षेप अधिक कारगर हो सकता है ताकि बैंकों की अर्थव्यवस्था के वैसे क्षेत्रों में रिण देने की क्षमता बढ़े जिसमें हाल में नरमी आयी है।’’ उल्लेखनीय है कि जीडीपी वृद्धि दर वित्त वर्ष 2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर घटकर 6.1 प्रतिशत पर आ गयी। दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा के बाद आचार्य ने यह बात कही। मौद्रिक नीति समीक्षा में रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिये जीवीए :सकल मूल्य वर्धन: आधारित आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 0.10 प्रतिशत कम कर 7.3 प्रतिशत कर दिया। रिजर्व बैंक ने सांविधिक तरलता अनुपात :एसएलआर: 0.5 प्रतिशत घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया और साथ ही आवास रिण सस्ता करने के लिये कई उपाय किये। एसएलआर के तहत बैंकों को निश्चित राशि सरकारी बांड में लगानी होती है। शीर्ष बैंक ने व्यक्तिगत आवास रिण पर मानक संपत्ति प्रावधान या प्रत्येक कर्ज के एवज में अलग रखी जाने वाली राशि को 0.40 प्रतिशत से घटाकर 0.25 प्रतिशत किया गया है। इससे आवास रिण पर ब्याज दर में कमी लाने में मदद मिलेगी। साथ ही ऐसे कर्ज पर भारांश जोखिम भी कम किया है। रिजर्व बैंक ने दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में कहा, ‘‘उतार-चढ़ाव से निपटने के लिये व्यक्तिगत आवास रिण के मामले में रिण-मूल्य अनुपात :एलटीवी:, जोखिम भारांश तथा मानक संपत्ति प्रावधान दर में आज से संशोधन किया गया है।’’ एलटीवी से आशय रिण का खरीदी गयी संपत्ति के मूल्य के अनुपात से है। इसके अलावा कुछ श्रेणी के कर्ज के लिये जोखिम भारांश को कम किया गया है। इससे बैंकों को पूंजी पर्याप्तता के मोर्चे पर मदद मिलेगी और वे अधिक कर्ज दे सकेंगे।


आडवाणी, जोशी, उमा को अदालत से बडी राहत

$
0
0
advani-uma-joshi-get-releaf-from-court
लखनउ, सात जून , विशेष अदालत ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती को बड़ी राहत देते हुए अयोध्या मामले में सुनवाई के लिए रोजाना व्यक्तिगत रूप से पेश होने से छूट दे दी है। रायबरेली में निचली अदालत की सुनवाई के दौरान भी तीनों नेताओं को व्यक्तिगत रूप से पेश होने से छूट दी गयी थी। मामले में 34 आरोपी हैं। सीबीआई की विशेष अदालत उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार रोजाना सुनवाई कर रही है। आडवाणी, जोशी और उमा को व्यक्तिगत रूप से पेश होने की छूट अलग अलग वजहों से दी गयी है। अदालत ने हालांकि कहा कि निर्देश होने पर तीनों को अदालत में आकर पेश होना पडेगा। भाजपा नेताओं के वकील ने व्यक्तिगत रूप से पेश होने की छूट दिये जाने के पीछे आडवाणी और जोशी की वृद्धावस्था तथा केन्द्रीय मंत्री उमा भारती की व्यापक यात्राओं का हवाला दिया गया। अदालत ने 30 मई को आडवाणी, जोशी और उमा के अलावा नौ अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश का आरोप तय किया था। बरी किये जाने की उनकी अर्जी खारिज कर दी गयी थी। उच्चतम न्यायालय के 19 अप्रैल के निर्देश पर सीबीआई की विशेष अदालत बाबरी ढांचा ढहाये जाने के मामले की सुनवाई दैनिक आधार पर कर रही है ताकि मुकदमे की सुनवाई दो साल के भीतर खत्म की जा सके। मामले के अन्य आरोपियों में भाजपा नेता विनय कटियार, साध्वी रितंभरा, विष्णु हरि डालमिया, महंत नृत्य गोपाल दास, महंत धर्मदास, राम विलास वेदांती, चंपत राय बंसल, बैकुंठ लाल शर्मा और शिवसेना नेता सतीश प्रधान शामिल हैं।

सूचना निदेशक से नाराज सिसौदिया, हटाने को मुख्य सचिव को लिखा पत्र

$
0
0
delhi-government-orders-removal-of-dip-director
नयी दिल्ली 07 जून, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया सूचना और प्रचार निदेशक (डीआईपी) के कामकाज से नाराज हैं और मुख्य सचिव को निदेशक जयदेव सारंगी को हटाने को कहा है। श्री सिसौदिया ने पांच जून को पत्र लिखकर मुख्य सचिव एम.एम.कुट्टी से श्री सारंगी को हटाकर किसी और अधिकारी को नियुक्त करने का निर्देश दिया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि जिस काम के लिये श्री सांरगी को अधिकृत किया जाता है, उसे करने में वह “असफल” रहे हैं। श्री सांरगी का ताजा मामला वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) पर व्यापारियों के विचार विमर्श से जुड़ा हुआ है। श्री सिसौदिया इस कार्यक्रम को फेसबुक पर लाइव दिखाना चाहते थे। किन्तु श्री सारंगी ने इसकी अनुमति देने से इंकार कर दिया । श्री सारंगी का तर्क था कि ऐसे कार्यक्रम को आयोजित करने के लिये खुली निविदा की जरूरत होती है। श्री सिसौदिया जो डीआईपी के प्रमुख भी हैं, ने पत्र में लिखा है कि अधिकारी को यह नहीं मालूम है कि ऐसे कार्यक्रम की खुली निविदा की जरूरत नहीं होती, बल्कि एक इंटरनेट कनेक्शन और कैमरे की आवश्यकता पड़ती है। पत्र में इससे पहले भी एक विज्ञापन की अनुमति नहीं देने का जिक्र किया गया है। दिल्ली सरकार हाल ही में मजदूरों के लिये लागू की गई न्यूनतम मजदूरी योजना के लिये विज्ञापन अभियान चलाना चाहती थी, किन्तु डीआईपी ने इसकी अनुमति देने से मना कर दिया था।

दक्षिण कश्मीर के शोपियां में निषेधाज्ञा लागू

$
0
0
in-south-kashmir-shopian-enforces-prohibitio
श्रीनगर ,07 जून, दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने निषेधाज्ञा लागू कर दी है। आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए सेना ने गोलीबारी की थी जिसमें एक किशोर की मौत हो गयी। इसके बाद लोग प्रशासन और सेना के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन पर उतारू हो गए जिसे देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कुछ क्षेत्रो में आज सुबह से ही निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। किशोर की हत्या के विरोध में हो प्रर्दशनों के कारण शहर के प्रतिबंध मुक्त इलाकों में भी जनजीवन प्रभावित रहा । हिसंक वारदातों से निपटने के लिए सुरक्षा बल एंव पुलिस प्रशासन को बुलेट प्रूफ जैकट और हथियार के साथ तैनात किया गया है। सूत्रों ने बताया कि कल शाम से ही गैर प्रतिबंधित इलाकों में यातायात एंव सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। यहां सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की घोषणा पहले ही कर दी गई थी। हड़ताल के कारण सभी सरकारी दफ्तर और बैंकों में कामकाज ठप रहा। सुरक्षा कारणों से लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है।

एनडीटीवी कार्यालय पर छापा नहीं डाला गया : नायडू

$
0
0
ndtv-office-not-raided-naidu
नयी दिल्ली 07 जून, सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने आज कहा कि समाचार चैनल एनडीटीवी के कार्यालय पर कोई छापा नहीं मारा गया है और केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उसके परिसरों में प्रवेश नहीं किया था, श्री नायडू ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चैनल के कार्यालयों पर कोई छापा नहीं मारा गया और सीबीआई उसके परिसरों, न्यूज रूम या टेलीविजन स्टूडियो अथवा चैनल के दूसरे संबंधित कार्यालयों में नहीं घुसी थी। वह एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया और आल इंडिया न्यूजपेपर्स एडिटर्स कांफ्रेंस की इस बारे में आलोचना पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे । इन संगठनों का कहना है कि एनडीटीवी के संस्थापक प्रणव राय के ठिकानों पर सीबीआई का छापा प्रेस की आजादी पर हमला है। श्री नायडू ने सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई करने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि एनडीटीवी के प्रोमटरों प्रणय और राधिका राय को कानून की उचित प्रक्रिया का पालन करना चाहिये क्योंकि उनके समाचार ऑपरेशन पर सवालों के घेरे में हैं और इन सवालों का जवाब मिलना चाहिए। उन्होंने सरकार द्वारा सीबीआई का दुरुपयोग करने के कांग्रेस के आरोप पर कहा,“ मुझे हैरानी है कि कांग्रेस सीबीआई के दुरुपयोग की बात कर रही है। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के समय श्री नरेन्द्र मोदी से आठ घंटे तक पूछताछ की गयी थी, जो उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे। भारतीय जनता पार्टी के एक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को झूठे मामले में फंसाया गया और उन्हें जेल जाना पड़ा। अब ये लोग सीबीआई के दुरुपयोग के बारे में बात कर रहे हैं। ”

नागालैंड में नागा उग्रवादियों के साथ मुठभेड,अधिकारी शहीद,तीन उग्रवादी ढेर

$
0
0
assam-rifles-officer-martyrs-guns-down-3-underground-cadres-in-nagaland
कोहिमा ,07 जून, नागालैंड में मोन जिले की तिजित ओटिंग रोड़ पर आज सुबह से जारी मुठभेड में असम रायफल्स का एक अधिकारी शहीद हो गया और तीन उग्रवादी मारे गए। असम रायफल्स सूत्रों ने बताया कि इस क्षेत्र में भूमिगत संगठन के उग्रवादियों के छिपे होने की सूचना पर असम रायफल्स ने तड़के एक खोजी अभियान चलाया और इसी दौरान इस सड़क पर उग्रवादियों से उनका सामना हुआ। इस मुठभेड में असम रायफल्स का एक अधिकारी शहीद हो गया और तीन उग्रवादी भी मारे गए। सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल से तीन उग्रवादियों के शव बरामद किए गए हैं। इसके अलावा भारी मात्रा में हथियार और गाेला बारूद भी मिला है। मुठभेड अभी भी जारी है। इन उग्रवादियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।

नीतिगत दरें यथावत, ऋण सस्ता होने की उम्मीद नहीं

$
0
0
rbi-keeps-key-interest-rate-sam
मुंबई 07 जून, मानसून की चाल ,वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने के बाद के जोखिमों और मुद्रास्फीति को ध्यान में रखते हुए रिजर्व बैंक ने अनुमान के अनुरूप नीतिगत दर में कोई बदलाव नहीं किया है जिससे घर,कार और व्यक्तिगत ऋण के सस्ता होने की उम्मीद लगाये लोगों को निराश होना पड़ा है। रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल ने मौद्रिक नीति समिति की दो दिवसीय बैठक के बाद आज चालू वित्त वर्ष की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक एवं रिण नीति जारी करते हुये सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का अनुमान 0.10 प्रतिशत घटाकर 7.4 से 7.3 प्रतिशत कर दिया है। महंगाई के नरम रहने की उम्मीद जताते हुये पहली छमाही के दौरान इसके दो से साढे तीन प्रतिशत के दायरे में रहने का अनुमान जताया गया है जबकि वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में इसके 3.5 से 4.5 प्रतिशत के दायरे में रहने की संभावना है। रिजर्व बैंक के अनुमान की तुलना में अप्रैल माह में खुदरा महंगाई काफी नीचे रही। बैंक का अनुमान चार प्रतिशत था जबकि यह 2.99 प्रतिशत रही। रिजर्व बैंक गवर्नर की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) में से पांच ने रेपो दर को 6.25 प्रतिशत पर रखने के पक्ष में मत दिया जबकि डॉ रवींद्र एच ढोलकिया इसके विरोध में थे। रिवर्स रेपो रेट छह प्रतिशत और नगद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) चार प्रतिशत पर स्थिर रखा गया है। हालांकि, केंद्रीय बैंक ने सांविधिक तरलता अनुपात (एसएलआर )में 50 आधार अंकों यानी 0.5 प्रतिशत कटौती करके इसे 20 प्रतिशत कर दिया है। नयी एसएलआर दर 24 जून से लागू होगी।

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 21 से अधिक की मौत

$
0
0
explosion-in-cracker-factory-more-than-21-death
बालाघाट, 07 जून,  मध्यप्रदेश के बालाघाट जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर खैरी गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में आज दोपहर विस्फोट हो गया, जिसमें 21 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, गंभीर रूप से घायल सात मजदूरों को इलाज के लिए नागपुर भेजा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हादसा दोपहर लगभग तीन बजे हुआ। वैनगंगा नदी के खैरी घाट के समीप एक झोपड़ी में संचालित इस फैक्ट्री में हादसे के वक्त 47 मजदूर काम कर रहे थे। जिनमें ज्यादातर महिलाएं बताई जा रही हैं। विस्फोट से इस फैक्ट्री के परखच्चे उड़ गये। मजदूरों के क्षत विक्षत शव के हिस्से भी 200 मीटर दूर तक फैल गये। मौके पर प्रशासन बचाव और शवों की बरामदगी का प्रयास कर रहा है। बालाघाट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित सांघी ने बताया कि शाम सात बजे तक मौके से 21 शव बरामद कर लिये गये थे। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बालाघाट के विधायक और कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने बताया कि सरकार ने प्रत्येक मृतक के लिये दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की आवाज़ दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। हादसे में घायल हुई तीन महिलाएं सबसे पहले गांव तक आई जिन्होंने हादसे की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पुलिस और राहत कर्मी पहुंचे। कलेक्टर भरत यादव, श्री सांघी सहित पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर बचाव का काम देख रहे हैं। फैक्ट्री के पास 100 क्विंटल बारूद रखने तथा पटाखा बनाने के अनुमति थी, लेकिन पुख्ता सुरक्षा इंतजाम नहीं थे। घटना के बाद से फैक्ट्री का मालिक रज्जू वारिस फरार बताया जा रहा है। इसके पूर्व वर्ष 2015 भी जिले के किरनापुर में एक पटाखा फैक्ट्री में ऐसा ही विस्फोट हुआ था, जिसमें तीन श्रमिकों की मौत हो गई थी।


छह लोगों की मौत के बाद मध्यप्रदेश बंद, मंदसौर में हिंसक प्रदर्शन, देवास में थाने एवं वाहन फूंके

$
0
0
after-six-deaths-shut-down-in-madhya-pradesh
भोपाल, 07 जून, मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में किसानों के उग्र आंदोलन के दौरान गोलीबारी में छह लोगों की मौत के एक दिन बाद आज पुलिस प्रशासन के सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के प्रदेश बंद के आह्वान का राज्य के पश्चिमी हिस्से में व्यापक असर दिखाई दिया, मंदसौर जिले में कर्फ्यू के बावजूद आज कई हिस्सों में प्रदर्शनकारियों ने उग्र प्रदर्शन किया, देवास जिले में दो थानों, एक यात्री बस सहित कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। राज्य के हिंसाग्रस्त इलाकों में उग्र प्रदर्शन, आगजनी और हिंसक घटनाओं की सूचनाएं प्राप्त हुयी हैं। मंदसौर जिले के पिपल्यामंडी में कल किसानों के उग्र आंदोलन और पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के बाद हुई कथित तौर पर पुलिस की गोलीबारी में छह किसानों की मौत हो गई थी। इसके बाद पिपल्यामंडी समेत मंदसौर जिला मुख्यालय और कई स्थानों पर कर्फ्यू लगा दिया गया था, इसके बावजूद आज सुबह लोगों को समझाने बरखेड़ापंत पहुंचे कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह के साथ आंदोलनकारियों ने मारपीट तक कर दी। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें कुछ लोग उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार कर रहे हैं। सुबह के इस घटनाक्रम के बाद कई स्थानों से आगजनी की खबरें हैं। जिले में एक एटीएम, एक फैक्ट्री, एक टोल प्लाजा पर पथराव और आग लगाने की कोशिश की सूचना मिल रही है, हालांकि इस बारे में किसी आला अधिकारी से बातचीत नहीं हो सकी है। वहीं जिले के सीतामऊ में भी किसानों ने उग्र प्रदर्शन किया। जिले के मल्हारगढ़ में उग्र आंदोलनकारियों ने पटरियों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे नीमच-मंदसौर से लेकर राजस्थान के चित्तौड़गढ के बीच का रेल यातायात प्रभावित होने की खबर है। देवास जिले के भौरासा थाना क्षेत्र के नेवरी फाटा पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने भोपाल से इंदौर जा रही एक यात्री बस को रोक कर उसमें तोड़फोड़ करने के बाद उसे आग के हवाले कर दिया। यहां लगभग आधा दर्जन अन्य वाहन भी जला दिए गए। इसके बाद भोपाल इंदौर मार्ग में देवास बायपास और उज्जैन मार्ग को बंद कर दिया। निजी बस संचालकों द्वारा भोपाल-इंदौर के बीच आज सभी बस सेवाओं को रद्द किए जाने की सूचना है। देवास के हाट पिपल्या थाने में फायर ब्रिगेड की गाड़ी, पुलिस की 15 बाइक, जब्ती की लगभग सौ बाइक, एक ट्रक, तीन बस और 20 अन्य बड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया। वहीं बागली थाने में भी आगजनी की गई। वहां पुलिस के आवासीय मकानों में आग लगाई गई। सूत्रों ने बताया कि चापड़ा चौकी में डायल-100 वाहन, एक डंपर और बसों में तोड़फोड़ की गई। वहां कई दुकानों में भी तोड़फोड़ की जानकारी मिली है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बागली के अनुविभागीय दंडाधिकारी और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। राजधानी भोपाल के मुख्य बाजारों में बंद का ज्यादा असर नहीं दिखा। राजधानी के मुख्य चौक बाजार, सर्राफा और न्यूमार्केट समेत अन्य सभी व्यावसायिक क्षेत्र खुले रहे, लेकिन पुलिस ने ऐहतियातन सभी आवश्यक उपाय किए थे। अतिरिक्त पुलिस बल संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात रहा। हालाकि सत्ता के गलियारों में किसान आंदोलन की चर्चा ही छायी रहीं। मिसरोद क्षेत्र के अलावा नए भोपाल के कुछ क्षेत्रों में कतिपय कांग्रेस नेताओं ने दुकानें आदि बंद कराने का प्रयास किया। यहां मिली खबरों के मुताबिक अब तक आंदोलन का प्रमुख केंद्र रहे इंदौर जिले के कई हिस्से पूरी तरह बंद हैं। किसानों की गतिविधियों से जुड़े इंदौर के राऊ, सांवेर, मांगलिया, देवगुराड़िया आदि क्षेत्रों में बंद का व्यापक, जबकि मुख्य बाजारों में बंद का मिला-जुला असर है। वहां प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद ऐहतियातन कुछ स्थानों पर सार्वजनिक परिवहन प्रणाली की बसों की आवाजाही प्रभावित रही। इंदौर में आज सुबह से कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर व्यापारियों से प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील करते रहे। इंदौर से सटे उज्जैन में भी व्यापारियों ने शांतिपूर्ण बंद किया है। सुबह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर मोटरसाइकिलों से निकलते हुए लोगों से अपने प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की। इसके अलावा ग्वालियर, शाजापुर, आगरमालवा, धार, खरगौन, बडवानी, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, गुना, राजगढ़ और पश्चिमी मध्यप्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बंद का मिलाजुलआ असर होने की खबरें पहुंची हैं। सीहोर में कल किसानों के प्रदर्शन के बाद आज जिले के आष्टा में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं, जबकि इछावर और जिला मुख्यालय इससे कम प्रभावित दिखाई दिए। अब तक उग्र आंदोलन का सामना कर रहे नीमच और मंदसौर के करीबी रतलाम में बंद का मिला-जुला असर दिखा। महाराष्ट्र की सीमा से लगे बड़वानी में भी बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला। जिले के बोरलाय में आज किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंदसौर की घटना पर विरोध प्रदर्शन करते हुए खंडवा-बड़ोदरा राजमार्ग पर चक्काजाम कर कलेक्टर तेजस्वी नायक को ज्ञापन सौंपा। वहीं सेंधवा में भी कांग्रेस ने रैली निकाली।

राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को , उप राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा बाद में

$
0
0
presidential-election-on-july-17-vice-presidential-election-announced-later
नयी दिल्ली 07 जुलाई, देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद राष्ट्रपति के लिए चुनाव 17 जुलाई को होगा और इसके लिए अधिसूचना 14 जून को जारी कर दी जायेगी, गौरतलब है कि देश के प्रथम नागरिक प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और इससे पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जानी है, उप राष्ट्रपति पद के चुनाव की तारीख की घोषणा बाद में की जायेगी। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रपति चुनाव कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि मतदान 17 जुलाई को संसद भवन, राज्यों की विधानसभाओं तथा दिल्ली और पुड्डूचेरि विधानसभाओं में होगा। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतों की गिनती 20 जुलाई को होगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा के महासचिव अनूप मिश्रा राष्ट्रपति चुनाव में निर्वाचन अधिकारी होंगे जबकि राज्यों में विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी होंगे। चुनाव के लिए अधिसूचना 14 जून को जारी होगी जबकि नामांकन दायर करने की अंतिम तिथि 28 जून होगी। नामांकन पत्रों की जांच 29 जून को की जायेगी और एक जुलाई तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।

सैमसंग करेगी नोएडा में 4,915 करोड़ रुपये का निवेश

$
0
0
samsung-will-invest-4915-crores-in-noida
नयी दिल्ली 07 जून, उपभोक्ता इलेक्ट्राॅनिक उत्पाद बनाने वाली कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्राॅनिक्स ने दिल्ली एनसीआर के नोएडा स्थित स्मार्टफोन, रेफ्रिजेरेटर और फ्लैट पैनल टेलीविजन निर्माण संयंत्र में क्षमता विस्तार पर 4,915 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। केन्द्रीय इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर एवं औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत की मौजूदगी में सैमसंग दक्षिण पश्चिम एशिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एच सी होंग ने क्षमता विस्तार के लिए भूमि पूजन के बाद यह घोषणा की। श्री हाेंग ने कहा कि सैमसंग ने मेक इन इंडिया और मेक फाॅर इंडिया प्रतिबद्धता के तहत यह निवेश करने की योजना बनायी है। नोएडा स्थित संयंत्र में ही नयी इकाई लगायी जायेगी और यह वर्ष 1996 में बनाया गया संयंत्र है। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में सैमसंग के इस निवेश को मेगा नीति के तहत अनुमोदित किया था। नोएडा स्थित यह संयंत्र देश में पहला इलेक्ट्राॅनिक्स विनिर्माण संयंत्र है। इसमें वर्ष 1997 में टेलीविजन का निर्माण शुरू हुआ और वर्ष 2005 में मोबाइल फोन निर्माण इकाई लगायी गयी थी। कंपनी के इस नये निवेश से हजारों लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1995 में भारतीय बाजार में प्रवेश के साथ ही उनकी कंपनी ने नवाचार, विनिर्माण और उपभोक्ता विपणन के क्षेत्र में नया बेंचमार्क बनाने के साथ ही स्वयं को एक राष्ट्रीय ब्रांड के रूप में स्थापित किया है। कंपनी के भारत में नोएडा और तमिलनाडु के श्रीपेरंबदुर में संयंत्र हैं। इसके साथ ही पांच शोध एवं विकास केन्द्र और एक डिजाइन सेंटर है। कुल मिलाकर 70 हजार लोग सैमसंग में काम कर रहे हैं और 1.5 लाख खुदरा वितरक जुड़े हुये हैं। इस मौके पर श्री प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद निर्णय लेने की क्षमता में भारी बदलाव हुआ है। उत्तर प्रदेश में अधिकाधिक निवेश और रोजगार के लिए केन्द्र और राज्य सरकार राम लक्ष्मण की तरह काम करेंगें। उन्होंने कहा कि सरकार अगले कुछ वर्षाें में देश में एक लाख करोड़ डॉलर अर्थात 60 लाख करोड़ डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाना चाहती है और इसके लिए देश में भरपूर क्षमता है। उन्होंने विदेशी निवेशकों को भारत में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करते हुये कहा कि यहां निवेश करना निवेशक और सरकार दोनों के लिए बेहतर है। भारत कुशल कामगार प्रदान करने में अव्वल है और किसी भी कंपनी के विकास के लिए कुशल कामगार की महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने नोएडा और ग्रेटर नोएडा को भारत के सिंगापुर के रूप में विकसित करने की इच्छा जताते हुये कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने पर इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण के क्षेत्र में 11 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ था लेकिन पिछले तीन वर्षाें में यह बढ़कर 1.53 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान देश में 72 इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण संयंत्र लगे हैं जिसमें से 32 नोएडा में है इसलिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा को इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण केन्द्र के रूप में विकसित किया जा सकता है।

विशेष : अब मगरमच्छों का आतंक से खौफजदा है चंबल घाटी

$
0
0
chambal-valley-is-now-feared-by-the-horror-of-crocodiles
इटावा ,07 जून, कभी खूंखार डाकुओं की शरणस्थली के तौर पर कुख्यात चंबल घाटी में इन दिनो मगरमच्छ के आतंक से खौफजदा है। घडियाल,मगरमच्छ और डाल्फिन जैसे हजारों दुर्लभ जलचरो के संरक्षित करने मे जुटी चंबल नदी मे पाये जाने वाले मगरमच्छ अब नरभक्षी हो चुके है । मगरमच्छो के बढते आंतक के कारण चंबल नदी के बसर करने वाले गांव वालो मे खासी दहशत देखी जा रही है। हाल ही में सोमवार की शाम को चंबल नदी में नहाने गयी नीरज नामक एक लडकी को मगरमच्छ ने अपना निवाला बना लिया। मॉ उर्मिला ने बताया कि नीरज और अन्य लोग चंबल नदी मे नहा रहे थे कि अचानक एक मगरमच्छ ने नीरज (19) को जकड लिया। नीरज मगरमच्छ के साथ ही पानी मे समा गई। लडकी के पिता शिवराम सिंह चौहान ने घटना की जानकारी कल पुलिस को दी। ऐसा माना जा रहा है कि लडके के शरीर को मगरमच्छ पूरी तरह से खा गये इसलिए चंबल नदी मे काफी खोजबीन के बाद भी शव का कोई हिस्सा नहीं मिल सका है। चंबल सेंचुरी के जिला वनाधिकारी (डीएफओ) डा.अनिल कुमार पटेल ने बताया कि घटना की जानकारी उनके संज्ञान मे आई है। सेंचुरी विभाग के अफसरो को सक्रिय कर दिया गया है । श्री पटेल ने बताया कि साल 2014 मे भरेह इलाके के पर्थरा गांव के पास रहने वाला 12 साल का किशोर प्रदीप मल्लाह अपने कई दोस्तो के साथ चंबल नदी मे नहा रहा था। इस बीच एक मगरमच्छ ने उसको दबोच लिया। मगर के हमले के बाद प्रदीप के साथी बदहवास चंबल नदी के किनारे जोर जोर से चीखने चिल्लाने लगे। उसके बाद कई लोगो ने जुट कर प्रदीप को खोजने की कवायद की लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा। करीब 24 घंटे बाद उसका शव क्षत विक्षत हालात मे चंबल नदी से बरामद हुअा था। प्रदीप के शरीर पर मगर के दांतो के आधा दर्जन से अधिक बडे बडे धाव देखे गये ।


इससे पहले चंबल नदी के किनारे बसे बिठौली क्षेत्र के ग्राम पुराखेड़ा निवासी रामप्रकाश उर्फ बड़े बिहार गांव के नजदीक बकरियो के चराते समय एकाएक गायब हो गये तो लोगो ने उनकी खोजबीन की तो हालात देख अंदाजा लगाया गया कि उनको मगरमच्छ निगल गया । पर्यावरणीय संस्था सोसायटी फार कंजर्वेशन आफ नेचर के सचिव संजीव चौहान का कहना है कि चंबल नदी में लगभग 40 वर्ष तक की उम्र के मगरमच्छ और घड़ियाल देखे गये हैं । इनका विशालकाय शरीर देखकर ही आम आदमी के होश उड़ जाते हैं । ज्यादा तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि आम आदमी तो उनके लिये कुछ भी नहीं है । यदि गहरे पानी में मगरमच्छ को हाथी भी मिल जाए तो शायद वह भी जिंदा नहीं निकल सकता। इंसान तो इसांन जानवर भी मगरमच्छो से परेशान है । उन्होंने बताया कि बिहार गांव निवासी साधूराम का एक भैंसे को मगरमच्छ ने नदी में पानी पीते समय दबोच लिया जब ग्रामीणों के द्वारा उसके उपर पत्थर मारे गये, तब उसने बड़ी मुश्किल से भैंसा को छोड़ा था । इस दौरान भैंसा के शरीर पर कई गहरे दांतों के निशान भी देखे गये थे । उपरोक्त वाकये से मालूम होता है कि अब किसी भी समय कहीं पर भी चंबल नदी में नहाना खतरे से खाली नही है। चंबल नदी में न नहाने में ही सभी की भलाई है। श्री चौहान ने बताया कि इटावा के पास खेडाराठौर गांव के आसपास चंबल नदी खेड़ा राठौर के महुआशाला गांव में करीब 40 वर्षीय हीरा सिंह भेड़-बकरियां चराने बीहड़ में गए थे ।

बताया गया है कि चारा खिलाने के बाद हीरा सिंह पशुओं को नहलाने चंबल नदी में उतर गए । इसी दौरान मगरमच्छ ने हीरा सिंह को अपने जबड़े में बुरी तरह जकड़ लिया और गहरे पानी में खींच ले गया । इस पर हीरा सिंह चीखे-चिल्लाए। चीख सुनकर पास में पशुओं को चारा खिला रहे अन्य ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक मगरमच्छ चरवाहे समेत गायब हो चुका था। इसके अलावा बाह के बासौनी के बीरमपुरा गांव निवासी उमेश, इसके बाद खेड़ा राठौर के धर्मपाल, रानीपुरा के मुकेश इनका शिकार हो चुके हैं । करीब एक माह पहले अंबाह क्षेत्र से बाह अपनी रिश्तेदारी में आ रहे रामबिहारी को भी मगरमच्छ ने बुरी तरह घायल कर दिया था। इससे पहले कमोनी घाट पर नहाते वक्त अपनी ससुराल आया बृजेश मगरमच्छ का शिकार हो गया था । चंबल सेंचुरी के डीएफओ डा.अनिल पटेल का कहना है कि रेहा घाट से लेकर पंचनदा तक घड़ियाल परियोजना चल रही है। इस क्षेत्र में बहने वाली चंबल नदी जलजीवों के लिए आरक्षित है। ग्रामीणों और राहगीरों को कई बार हिदायत दी गई है, फिर भी वे नदी के अंदर पहुंचकर जानबूझकर इनका शिकार बन रहे हैं। इस क्षेत्र में पूरी तरह से दिनचर्या पर रोक है।

मनमोहन सिंह का किरदार निभायेंगे अनुपम खेर

$
0
0
anupam-kher-will-play-manmohan-singh-s-character
मुंबई, 07 जून, बॉलीवुड के जाने-माने चरित्र अभिनेता अनुपम खेर सिल्वर स्क्रीन पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाते नजर आयेंगे। अनुपम खेर, संजय बारु की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर : द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ पर आधारित फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। अभिनेता ने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया। अनुपम ने ट्वीट किया, “खुद को एक अभिनेता के रूप में फिर से गढ़ना अपने आप में चुनौती है। ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में मनमोहन सिंह की भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित हूं। ” श्वेत-श्याम पोस्टर में अनुपम, मनमोहन सिंह की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पगड़ी बांध रखी है। पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलती-जुलती एक महिला की छाया आकृति भी नजर आ रही है, जो संसद के गलियारे में खड़ी है। विजय रत्नाकर गुट्टे निर्देशित यह फिल्म दिसंबर 2018 में रिलीज हो सकती है। फिल्म की पटकथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक हंसल मेहता ने लिखी है।

दीपिका को अच्छी अदाकारा मानते हैं विशाल भारद्वाज

$
0
0
deepika-is-very-good-actor-vishal-bhardwaj
मुंबई, 07 जून, बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार विशाल भारद्वाज डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण को अच्छी अदाकारा मानते हैं। दीपिका पादुकोण एक बार फिर इरफान खान के साथ फिल्म में नजर आएंगी। विशाल भारद्वाज की इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। उनका कहना है कि दीपिका सुपरस्टार और अच्छी कलाकार का दुर्लभ संयोजन हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि दीपिका हमारे देश की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। यह दुर्लभ होता है कि एक कलाकार सुपरस्टार हो और साथ ही उसमें बेहतरीन अभिनय की क्षमता भी हो। दीपिका उनमें से एक हैं। ” फिल्म का निर्देशन हनी त्रेहान करेंगे जबकि भारद्वाज इसके निर्माता होंगे। भारद्वाज ने बताया कि फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू होगी। फिल्म की कहानी एस. हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ के एक अध्याय पर आधारित है। दीपिका माफिया डॉन रहीमा खान की भूमिका निभाएंगी जो सपना दीदी के नाम से मशहूर है, जबकि इरफान एक स्थानीय गैंगस्टर की भूमिका में हैं।

सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म में काम कर गौरान्वित है श्रुति हासन

$
0
0
shruti-hassan-is-proud-to-work-in-a-film-based-on-social-issues
चेन्नई, 07 जून, बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन सामाजिक मुद्दे पर आधारित विज्ञापन फिल्म में काम कर गौरान्वित महसूस कर रही है। श्रुति ने तमिलनाडु सरकार के लिए डेंगू को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य पर विज्ञापन बनाया है। उनका कहना है कि वह अपने प्रॉडक्शन के पहले विज्ञापन के तौर पर सामाजिक मुद्दे पर आधारित विज्ञापन फिल्म का निर्माण कर गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। श्रुति ने बताया, “यह हमारा पहला प्रॉडक्शन प्रोजेक्ट है और हमें इस पर गर्व है। मैं सामाजिक मुद्दे से जुड़ी किसी परियोजना को अपनी आवाज देने के अवसर को खोना नहीं चाहती थी। यदि हमारी आवाज से कोई फर्क पड़ सकता है तो मुझे इससे खुशी मिलेगी।


बोपन्ना पहले ग्रैंड स्लैम खिताब से एक कदम दूर

$
0
0
bopanna-french-open-final
पेरिस, 06 जून, भारत के शीर्ष पुरूष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और गैबरिएला डाबरोवस्की की जोड़ी ने बुधवार को फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल फाइनल में प्रवेश कर लिया। टूर्नामेंट में सातवीं सीड बोपन्ना और उनकी कनाडाई जोड़ीदार डाबरोवस्की ने सेमीफाइनल में तीसरी सीड फ्रांस के एडवर्ड रोजर वेसेलिन और चेक गणराज्य की आंद्रिया लावाकोवा को 7-5 6-3 से पराजित किया और पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई। बोपन्ना और डाबरोवस्की ने यह मुक़ाबला एक घंटे चार मिनट में जीता। विजेता जोड़ी ने मैच में पांच ऐस लगाए और विपक्षी की तीन बार सर्विस तोड़ी। बोपन्ना दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने सात साल के लम्बे अंतराल के बाद किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। वह इससे पहले 2010 में अमेरिकी ओपन के पुरुष युगल के फाइनल में पहुंचे थे। बोपन्ना इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल तक भी पहुंचे थे।

थिएम ने जोकोविच को किया बाहर, नडाल सेमीफाइनल में

$
0
0
nadal-french-open-semi-final
पेरिस, 07 जून, आस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने सनसनीखेज प्रदर्शन करते हुए विश्व के नंबर दो खिलाड़ी और गत चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच को बुधवार को क्वार्टरफाइनल में लगातार सेटों में 7-6, 6-3, 6-0 से हराकर वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन से बाहर कर दिया। छठी सीड थिएम ने फ्रेंच ओपन के पुरुष वर्ग का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए जोकोविच को शर्मनाक शिकस्त दी। थिएम ने यह मुकाबला दो घंटे 15 मिनट में जीता। थिएम का अब सेमीफाइनल में नौ बार के चैंपियन और चौथी सीड स्पेन के राफेल नडाल से मुकाबला होगा। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे और तीसरी वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। मरे का सेमीफाइनल में वावरिंका से मुकाबला होगा। नंबर वन सीड मरे ने आठवीं वरीयता प्राप्त जापान के केई निशिकोरी के खिलाफ एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए 2-6,6-1,7-6,6-1 से जीत हासिल की जबकि वावरिंका ने सातवी वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के मारिन सिलिच को 6-3,6-3,6-1 से हराया। रौलां गैरो पर 10 वें खिताब की तलाश में लगे नडाल क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जब हमवतन पाब्लो कैरेनो बूस्टा के खिलाफ 6-2, 6-0 से आगे थे कि बूस्टा ने चोट के कारण मैच छोड़ दिया और नडाल ने अंतिम चार में जगह बना ली। इसके साथ ही वह 10 वीं बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गये। महिला वर्ग में लात्विया की येलेना ओस्तापेंको ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व नंबर एक डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी को 4-6, 6-2, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुक़ाबला स्विटजरलैंड की तिमिया बासिंस्की से होगा। बासिंस्की ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में घरेलू स्टार क्रिस्टिना म्लादेनोविच की चुनौती को 6-4, 6-4 से ध्वस्त कर दिया। अन्य क्वार्टर फाइनल में दूसरी सीड चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा ने फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को 7-6 6-4 से और तीसरी सीड रोमानिया की सिमोना हालेप ने शानदार वापसी करते हुए पांचवी सीड यूक्रेन की एलीना स्वीतोलीना को 3-6 7-6 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में प्लिसकोवा और हालेप का मुक़ाबला होगा।

मेघालय में हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं का पार्टी से इस्तीफा

$
0
0
bjp-worker-resign-from-party-in-meghalaya
शिलांग 07 जून, मेघालय में पशु व्यापार एवं पशुवध को लेकर जारी अधिसूचना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के पांच हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने तुरा भाजपा यूथ अध्यक्ष ग्रेहाम डांगो की अगुवाई में आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया। श्री डांगो ने बताया कि पांच मंडल स्तर की समितियां भंग कर दी गयी है तथा पांच हजार से अधिक युवा कार्यकर्ताआें ने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जनजातीय एवं अन्य समुदाय को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, “ हम अपने लोगों के लिये काम करते हैं , न कि पार्टी के लिये। हम अपने ही लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते और न ही धर्म की मिलीजुली राजनीति करते हैं , जैसा कि भाजपा कर रही है।

यह टाॅपर घोटाला नहीं, केवल फर्जीवाड़ा है : अशोक चौधरी

$
0
0
its-not-scam-its-fraud-ashok-chudhry
पटना 07 जून, बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुये गणेश कुमार के कला संकाय में टॉप करने पर शुरू हुये विवाद के बीच आज कहा कि यह टॉपर घोटाला नहीं बल्कि मात्र फर्जीवाड़े का एक मामला है।  श्री चौधरी ने यहां कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि इंटर परीक्षा में कला संकाय के टॉपर रहे गणेश कुमार का मामला टॉपर घोटाला नहीं बल्कि केवल फर्जीवाड़े का एक मामला है, जिसका खुलासा होने पर बीएसईबी ने कार्रवाई भी की है।  शिक्षा मंत्री ने कहा, “अपनी उम्र कम करने के लिए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर गणेश मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल हुआ था। मामले का खुलासा होने के बाद उसे गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।” उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।  श्री चौधरी ने कहा कि इस बार परीक्षा का संचालन और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन काफी कड़ाई से किया गया है और इसके लिए अपनाई गई प्रक्रिया पर संदेह नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य की रक्षा करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि जो छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम में प्राप्त अंक से संतुष्ट नहीं है उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का शीघ्र ही पुनर्मूल्यांकन कराया जाएगा और परिणाम भी जल्द ही घोषित कर दिये जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि होम सेंटर होने के कारण संगीत की प्रैक्टिकल परीक्षा में गणेश को अधिक अंक मिलना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। उन्हाेंने दावा किया कि गणेश के प्रैक्टिकल में प्राप्त अंक पर सवाल उठाने वालों को भी उनके विद्यार्थी जीवन में होम सेंटर पर परीक्षा होने के कारण अधिक अंक का लाभ अवश्य मिला होगा। 

भाजपा के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य केवल चुनावी जुमला : लालू

$
0
0
farmer-jumla-for-bjp-lalu-yadav
पटना 07 जून, राष्ट्रीय जनता दल (राजद)के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मध्यप्रदेश के मंदसौर में छह किसानों की पुलिस फायरिंग में हुई मौत की आज कड़ी निंदा करते हुए कहा कि किसानों को लागत मूल्य पर 50 प्रतिशत लाभ दिये जाने का मुद्दा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए भले ही एक चुनावी जुमला हो लेकिन आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर रहने वालों के लिए यह जीवन-मरण का प्रश्न है।  श्री यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अपनी टिप्पणी में कहा कि मंदसौर में अपनी जायज मांग उठाने वाले छह किसानों को मौत के घाट उतार दिया गया। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में किसानों की दयनीय स्थिति तथा व्यथा को इससे भला बेहतर और क्या प्रदर्शित कर सकता है कि वे स्वयं अपनी ही उपज, जिसे किसान अपनी संतान की तरह खून पसीने से सींचता है उसे ही हताशा में सड़कों पर फेंक रहे थे तथा दूध बहा रहे थे। राजद अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का ही चुनावी वायदा था की किसानों की कुल लागत पर 50 प्रतिशत अपनी ओर से जोड़कर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के रूप में देंगे । यह भाजपा के लिए मात्र एक चुनावी रणनीति या जुमला हो सकता है लेकिन यह देश के गरीब एवं मजबूर अन्नदाता के लिए जीवन और मरण का प्रश्न है। उन्होंने कहा कि देश की 70 प्रतिशत आबादी अपने जीविकोपार्जन के लिए कृषि एवं कृषि आधारित उद्योगों पर ही निर्भर है । 


श्री यादव ने कहा कि ऐसे में कोई स्वयं को प्रधान सेवक (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) कहने वाले व्यक्ति देश की आबादी के इतने बड़े हिस्से की अनदेखी कैसे कर सकता है। भाजपा के बादशाह इतने निष्ठुर न बनें कि 15 दिनों से हताश किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन को समझने के लिए चंद पल निकल नहीं सकते। दूर दूसरे देश में एक आदमी मरता है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इतनी पीड़ा होती है कि उनकी उंगलियां अपने ही स्मार्टफोन पर नाचकर ट्वीट के माध्यम से उनकी पीड़ा जाहिर करते हैं। राजद अध्यक्ष ने कहा कि श्री मोदी के लोक कल्याण मार्ग स्थित सरकारी आवास से चंद मीटर दूर हजारों किलोमीटर की यात्रा करके आये तमिलनाडु के किसान कभी सड़क पर परोस कर भोजन खा रहे थे, कभी मूत्र पी रहे थे तो चूहे मुंह में दबाये अपने दुर्भाग्य पर छाती पीट रहे थे लेकिन आपके कानों में भूखे किसानों के बच्चों की कराह नहीं गयी। जब लोक ही नहीं रहेंगे तो किसका कल्याण और कैसा नामकरण । उन्होंने कहा कि जब किसान नहीं रहेगा, उसका बच्चा नहीं रहेगा तो कौन फौज में जाकर सीमा पर अपने सीने में गोलियां खायेगा। किसी पूंजीपत्ति का बेटा तो नहीं जायेगा। श्री यादव ने कहा कि किसकी बहादुरी के दम पर हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर सियासी रोटी गरम करेंगे। गरीब का क्या है, किसान रहे या जवान, विवश होकर आपके ही चुनावी बहकावे या सियासी उकसावे में आयेगा। हर साल हजारों की संख्या में किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन केन्द्र सरकार के माथे पर कोई शिकन नहीं है। उन्होंने कहा कि व्यापक तौर पर किसानों के लिए कर्ज माफी की जाये । इसी तरह सिंचाई के लिए नहरों का जाल हो और उसके अभाव में सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की व्यवस्था हो । किसानों की दशा पर ही तरक्की की नींव टीकी हुई है । 
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images