Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

बिहार राज्य किसान सभा ने रोष प्रकट किया

$
0
0
bihar-kisan-sabha-protest
पटना 09 जून। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के किसान विगत एक सप्ताह से अपनी वाजिब ज्वलंत मांगों को लेकर शांतिपूर्ण संघर्ष चला रहे है। किसान विरोधी भाजपा सरकार ने किसानों से वात्र्ता करने के बजाय किसानों को सबक सिखाने के लिए तथा किसान आंदोलन को निर्ममतापूर्वक कुचलने के लिए 5 जून, 2017 को मध्य प्रदेश में बहसी पुलिस को बेलगाम कर बगैर चेतावनी के अंधाधुंध गोली चलवा कर पाँच निर्दोष किसानों की हत्या कर दी। बिहार राज्य किसान सभा पिपल्यामंडी गोली कांड की भत्र्सना करते हुए रोष प्रकट करता है। बिहार राज्य किसान सभा भाजपा सरकार की इस नादीरशाही की निन्दा करते हुए, इस गोली कांड में शहीद किसानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करती है।  बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव अषोक प्रसाद सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर पूरे देष में किसान हत्या के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्षन किया जाएगा। उन्होंने ने किसानों से आह्वान किया है कि 15 जून को भाजपा के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ काला दिवस मनाते हुए पुतला दहन करें।  



बिहार : शिक्षा मंत्री से मिला ए.आई.एस.एफ. प्रतिनिधिमंडल

$
0
0
इंटर परीक्षा गड़बड़ी सहित 8 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा, मंत्री ने सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार का दिया भरोसा, मैट्रिक परीक्षाफल के बाद मिलेंगे बोर्ड को षिक्षाविद अध्यक्ष, आर्ट काॅलेज के प्राचार्य को हटाने का निर्देष, मांगों की पूत्र्ति नहीं होने पर आंदोलन जारी रखने की चेतावनी





aisf-meet-education-minister
पटना:- षिक्षा मंत्री अषोक चैधरी से पोलो रोड उनके आवास पर आज आॅल इंडिया स्टूडेन्ट्स फेडरेषन का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मिला। इंटर परीक्षाफल गड़बड़ी सहित 8 सूत्री मांगों का ज्ञापन षिक्षा मंत्री को सौंपा। स्क्रूटनी की बजाए निःषुल्क पुनर्मल्यांकन करा पुनः परीक्षाफल प्रकाषित करने, तीन विषयों में कंपार्टमेंटल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किषोर को हटाकर षिक्षाविद अध्यक्ष की नियुक्ति, गड़बड़ी की उच्चस्तरीय जांच करा दोषियों को सजा, समान स्कूल प्रणाली लागू करने, 8 जून को प्रदर्षन के दौरान पीरबहोर थानाध्यक्ष एवं गांधी मैदान थानाध्यक्ष की बर्खास्तगी, सभी छात्राओं एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों को पी.जी. तक निःषुल्क षिक्षा के आदेष का पालन, पटना आर्ट काॅलेज के प्राचार्य की बर्खास्तगी की मांगी की। लगभग आधे घंटे की बातचीत मिें षिक्षा मंत्री अषोक चैधरी ने कहा कि अभी स्क्रूटनी के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। स्क्रूटनी के आवेदनों के पश्चात ही पता चलेगा कि कितना आवेदन आ रहा है और किस प्रकार की गड़बड़िया हैं। छात्रों की मांग पर ही स्क्रूटनी के लिए आवेदन फी घटाया गया। हालांकि उन्होंने पूरी तरह से माफ करने की बात कही थी। प्रतिनिधिमंडल में शामिल छात्र पुनर्मुल्यांकन के मसले पर अड़े थे। षिक्षा मंत्री ने कहा कि पुनर्मुल्यांकन कराना आसान नहीं है। लेकिन आवेदन आ जाने के बाद देखा जाएगा कि एक छात्र को एक विषय में अधिक अंक आते है तो दूसरे में क्यों कम आ रहे हैं। षिक्षा मंत्री ने मैट्रिक के परीक्षाफल के बाद बोर्ड में स्थायी षिक्षाविद अध्यक्ष की नियुक्ति की बात कही। षिक्षा मंत्री श्री चैधरी ने आर्ट काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य चंद्रभूषण श्रीवास्तव की बर्खास्तगी के मसले पर पटना वि.वित्र कुलपति को हटाने के संबंध में कहा जा चुका है जिस व्यक्ति की वजह से काॅलेज इतने दिनों तक डिस्टर्व रहा उसे बर्दास्त नहीं किया जा सकता। वहीं सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर फैसला लेने की बात कही। वात्र्ता के बाद प्रतिनिधिमंडल में शामिल ए.आई.एस.एफ के राज्य सचिव सुषील कुमार, राज्य सह सचिव रंजी पंडित एवं अषीष कुमार ने कहा कि मांगों की पूत्र्ति नहीं होने पर आंदोलन जारी रखा जाएगा।

दुमका : बिरसा मुण्डा के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सह परिचर्चा का आयोजन

$
0
0
seminar-on-birsa-munda-myrtles-day
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) दिन शुक्रवार  ( दिनांक 9 जून 2017) के अपराह्न 3 बजे सिदो कान्हू मुर्मू वि वि के कांफ्रेंस हॉल में आदिवासी समाज के पुरोधा भगवान बिरसा मुंडा की  शहादत दिवस के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा सह परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति डा (प्रो) मनोरंजन प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता  में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान   बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण एवम पुष्पांजलि से हुई। इस अवसर  पर  अपने अध्यक्षीय भाषण में कुलपति डा (प्रो0)  मनोरंजन प्रसाद सिंहा ने भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बिरसा के योगदान को याद नही करना कर्तव्यहीनता होगी। सीमित   साधनों एवम विपरीत   परिस्थतियों में  भगवन बिरसा मुंडा ने अपने  समय की सबसे  मजबूत शक्ति ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लिया और आज़ादी के लिए संघर्ष किया। बिरसा के भय से अंग्रेज़ो ने उन्हें जेल में जहर दे कर मार डाला,   किन्तु  उनकी शहादत उनके अबुआ राज्य की कल्पना को और मजबूत बना दिया।कुलपति प्रो सिन्हा ने बिरसा आंदोलन के बौद्धिक पक्ष को समझने पे जोर दिया एवम वि वि को इस दिशा में आने का अपील किया। प्रति कुलपति प्रो एस एन मुंडा ने बिरसा आंदोलन के सांस्कृतिक एवम सामाजिक पक्ष पर विस्तार से चर्चा की।हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ प्रमोदिनी हांसदा ने बिरसा के संपूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला । राजनीति विज्ञानं के डॉ अजय सिन्हा ने बिरसा आंदोलन की ऐतिहासिक पृष्टभूमि पर चर्चा की और कहा कि महापुरुषों का किसी राज्य या हिस्से में नही बाँटना चाहिए । वो संपूर्ण देश की विरासत है।उन्होंने अबुआ राज्य के दार्शनिक एवम सैद्धान्तिक पक्ष के अध्यन पर जोर दिया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ पी पी सिंह ने दिया एवम धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ गौरव गांगुली ने दिया।मंच संचालन प्रो ने किया ।

मधुबनी : डीजे के कान फाडू आवाज फूहर द्विअर्थी अश्लील गीतों के प्रचलन से आम लोग परेशान

$
0
0
disturbing-dj-sound-madhubani
मधुबनी/अंधराठाढ़ी।( मोo आलम अंसारी)प्रखंड मुख्यालय समेत पुरे इलाके में डीजे के कान फाडू आवाज और फूहर द्वि अर्थी अश्लील गीतों के प्रचलन से आम लोग परेशान है.लोगो को यह समझ में नही अती  है की ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण कानून निष्प्रभावी कैसे हो गया है . कानूनो की खुले आम धज्जियां उड़ रही है । फिर भी  अधिकारी मौन क्यों है .डीजे साउंड का इतना प्रचलन बढ़ गया है की शादी विवाह मुंडन पूजा संकीर्तन या कोई धार्मिक उत्सव में धरल्ले से उपयोग किया जारहा  है . डीजे साउंड के कान फाडू आवाज से ह्रदय और मन को भी रोगी बना देती है । ऊपर से फूहर द्विअर्थी गीत अप संस्कृति एवं अपराध को बढ़ावा दे रहा है । अंधराठाढ़ी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमेश राय के मुताविक ध्वनि प्रदूषण का बुरा असर मनुष्य के कान मस्तिष्क ह्रदय आदि पर पड़ता है । मानवीय कान 40 डेसीबल तक ध्वनि को सह सकता है । उससे अधिक होने पर ध्वनि सेहत को बिगाड़ने लगता है ।तेजी से बढ़ता ध्वनि प्रदूषण से वहरे , पागल और ह्रदय रोगीयों की संख्या बढ़ सकती है . कहते हैं अधिकारी अंचलाधिकारी रविन्द्र मिश्र के मुताविक ध्वनि  विस्तारक यंत्र  बिना अनुमति के बजाना क़ानूनी अपराध है। डीजे साउंड वजना पूर्ण प्रतिबंधित है . ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के यहाँ से अनुमति मिलती है। आवाज मोडरेड सिस्टम में बजाने का आदेश दिया जाता है। इसतरह बिना अनुमति के साउंड बजाने की सुचना मिलते ही तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर उपयोग हुए बाजा और बाहन को जब्द कर  लिया जायेगा।

विशेष : राष्ट्रपति पद की सशक्त उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू

$
0
0
draupdi-murmu-presidential-candidate
देश के राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी का कार्यकाल जुलाई 2017 में पूरा हो रहा है. 17 जुलाई को नए राष्ट्रपति का चुनाव होना है. तमाम अटकलों के बीच सियासत के जानकारों से मिल रही सूचना के अनुसार झारखंड की मौजूदा राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू  राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(एन डी ए) की तरफ से राष्ट्रपति पद की प्रबल उम्मीदवार हो सकती हैं.यदि  ऐसा होता है तो सम्भवतः श्रीमती मुर्मू देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति होंगी. फ़िलहाल द्रौपदी मुर्मू 18  मई ,2015 से झारखंड में देश के किसी राज्य की पहली आदिवासी एवं महिला राज्यपाल हैं.  इसी सन्देश को आगे बढ़ाते हुए भाजपा और केंद्र सरकार श्रीमती मुर्मू को राष्ट्रपति पद पर सुशोभित करना चाहती है और अगर ऐसा हुआ तो शायद श्रीमती द्रौपदी के समर्थन में विपक्ष में होने के बावजूद झारखंड मुक्ति मोर्चा का साथ भी भाजपा को मिल सकता है.


हालाँकि प्राकृतिक तौर पर मोदी सरकार के गठन के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता (अब  मार्गदर्शक  ) लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार माना जा रहा था लेकिन दोनों नेताओं के ऊपर बाबरी मस्जिद विध्वंस मामला फिर से सर्वोच्च न्यायलय में चलाये जाने से राष्ट्रपति पद के चुनाव लड़ने की सम्भावना लगभग समाप्त हो गयी है. मौजूदा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज राष्ट्रपति पद की दौड़ में हैं परन्तु स्वास्थ्य कारणों से शायद उनकी दावेदारी कमजोर रह जाये. भाजपा के एक और वरीय नेता केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मुप्पावारापु वेंकैया नायडू का नाम भी संभावित राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में सुना जा रहा है लेकिन सरकार के सर्वसम्मति से राष्ट्रपति चुने जाने की अवधारणा के मद्देनजर श्री नायडू के नाम पर विपक्ष की सहमति में संशय है. इस दिशा में श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की दावेदारी ज्यादा तार्किक और मजबूत बताई जा रही है. 20 जून ,1958 को उड़ीसा के आदिवासी परिवार में जन्मी द्रोपदी मुर्मू ने स्नातक की डिग्री लेने के बाद उड़ीसा राज्य सचिवालय में नौकरी की.श्रीमती मुर्मू सन 2000 से 2009 तक रायरंगपुर ,उड़ीसा से  विधायक रही और उड़ीसा सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं.सादगी पसंद और साफ़ सुथरी छवि की वजह से श्रीमती मुर्मू का नाम भी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों में शामिल किया गया है.





**विजय सिंह**

बालिकाओं का स्वस्थ होना स्वस्थ समाज की पहली कसौटी:आशुतोष

$
0
0
  • खानपुर (समस्तीपुर) के डीपीएस में लगा स्वास्थ्य शिविर
  • 20 हजार किमी की यात्रा कर मिथिलांचल प्रवास पर आये हैं स्वस्थ भारत के चेयरमैन आशुतोष
  • डॉ एन के आनंद ने किया दर्जनों छात्रों का निःशुल्क इलाज 

swasthy-balika-caimpaign-in-samastipur
खानपुर/ समस्तीपुर/बिहार,  खानपुर के डीपीएस के छात्रों से स्वास्थ्य चर्चा करते हुए स्वस्थ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि, आज के समय में स्वस्थ रहना एक बड़ी चुनौती है। इस चुनौती से निपटने के लिए हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना पड़ेगा। 20 हजार किमी के स्वस्थ भारत यात्रा पूरी कर मिथिलांचल प्रवास पर आये श्री आशुतोष ने बालिकाओं के स्वास्थ्य पर जोर देते हुए कहा कि स्वस्थ भारत का सपना बालिकाओं के स्वस्थ रखे बिना नहीं पूर्ण हो सकता है। स्वस्थ भारत द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बोलते हुए श्री आशुतोष ने कहा कि भारत के 29 राज्यों की यात्रा के बाद यह बात साफ हो गयी है कि देश के स्वास्थ्य की स्थिति ठीक नहीं है। इस अवसर पर जिले में बेटियों का मुफ़्त इलाज करने वाले  स्वस्थ भारत अभियान के समस्तीपुर संयोजक डॉ एन के आनंद ने दर्जनों छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कम उम्र के बच्चों में अनियमित खानपान से बढ़ रही बिमारियों पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि माँ बाप को अपने बच्चों के पोषण युक्त आहार पर ध्यान देना चाहिए। भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय की पत्रिका योजना के संपादक ऋतेश पाठक ने छात्रों से स्वास्थ्य संबंधी कई सवाल पूछे और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। 

गौरतलब है की स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत कण्ट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम रिटेल प्राइस, जेनरिक लाइए पैसा बचाइए, तुलसी लगाइये रोग भगाइए, नो योर मेडिसिन और स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज कैम्पेन चलाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशुतोष कुमार सिंह ने पूरे देश में स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रौशन झा, स्कूल के निदेशक अजीत साहु, प्रियंका सिंह सहित स्कूल की सभी शिक्षक उपस्थित थे।

मधुबनी : जयनगर नगर परिषद् के अध्यक्ष उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

$
0
0
jayanagar-madhubani-meyar-election
मधुबनी/जयनगर (सुरेश कुमार) जयनगर नगर पंचायत के नगर अध्य्क्ष की चुनाव आज आसानी से सम्पन्न हुयी ! नगर अध्यक्ष पद के लिये कैलाश पासवान और नगर उपाध्यक्ष के लिये दुर्गा देवी ने  दावेदारी पेश किये !!!दोनो निर्विरोध नगर मुख्य पार्षद के लिये कैलाश पासवान और नगर उप मुख्य पार्षद के लिये दुर्गा देवी सर्व सम्मति से चुने गये ,,,,चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद लोगो ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया एवम एक दूसरे को गुलाल लगाकर अपनी खुशी जाहिर किया ॥॥जयनगर नगर पंचायत चुनाव मे एसा पहली वार हुआ की की लोगो को पूर्व से ही मालूम था की कीन्को कौन सी कुर्सी मिलेगी नगर पंचायत वार्ड के चुनाव पश्चात ही लोगो को पूर्व से ही पता था की आगे क्या होगा और होने वाला है ॥

बिहार : मुखिया प्रतिनिधियों पर बरसे सीएम, कहा- अाकाश से नहीं गिरता है पैसा

$
0
0
nitish-fire-on-mukhiya
जनता दल यूनाइटेड के किसान कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मुखिया पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि मुखिया लोग कहते हैं कि उनके अधिकार को छिना जा रहा है और इसको लेकर कोर्ट तक चले गये जबकि उनको ताकत हमने ही लोग दिया हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पंचायत को मजबूत करना चाहते हैं. ठेके के काम की जगह वार्ड सदस्यों की मदद और जन सहयोग से विकास का काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आप लोग क्या कीजिएगा, पैसा आकाश से नहीं गिरता है. उन्होंने कहा कि हम तो विकास का इतना काम करा रहे हैं इससे अधिक क्या होगा. हर घर जल ,पक्की नाली, बिजली सब काम कराया जा रहा है. सीएम ने शराब बंदी की चर्चा की और बाल विवाह और दहेज प्रथा को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने की बात कही.  जदयू का कार्यक्रम नालंदा जिले के मुबारकपुर गांव में आयोजित था जिसमे जिले के सभी मंत्री,विधायक और विधान पार्षद मौजूद थे.


मधुबनी : सुनैना देवी मधुबनी नगर परिषद् अध्यक्ष निर्वाचित

$
0
0
madhubani-nagar-parishad-election
मधुबनी, मधुबनी नगर परिषद् के नगर अध्य्क्ष का चुनाव आज DRDA सभागार मधुबनी में संपन्न हुआ ! नगर अध्यक्ष पद के लिये कैलाश पासवान और नगर उपाध्यक्ष के लिये दुर्गा देवी ने  दावेदारी पेश किये !! मधुबनी नगर परिषद के मुख्यपार्षद के लिये सुनैना देवी  और सबनम आरा ने नामांकन दाखिल किया वहीं मधुबनी नगर परिषद के उप मुख्यपार्षद  के लिये वारिस अंसारी और और कैलाश साह ने नामांकन किया ।! मुख्य पार्षद पद के लिए सुनैना देवी और उप मुख्यपार्षद के लिए वारिस अंसारी चुने गए। मुख्यपार्षद सुनैना देवी के पक्ष में 19 और विपक्ष में सबनम आरा को 11 मत प्राप्त हुए।  जबकि उप मुख्यपार्षद वारिस अंसारी के पक्ष में 18 मत और कैलाश साह विपक्ष को 12 मत प्राप्त हुए।

जम्मू में एअर इंडिया के विमान का टायर फटा, यात्री सुरक्षित

$
0
0
air-india-tire-cracked-in-jammu-passenger-safe
नयी दिल्ली 09 जून, एअर इंडिया के एक विमान का टायर आज जम्मू हवाईअड्डे पर उतरते समय फट गया। उडान संख्या एआई 821 पर सवार सभी 134 यात्री सुरक्षित हैं । एअर इंडिया के प्रवक्ता ने यहां बताया कि इस विमान ने पूर्वाह्न 11 बजे दिल्ली से उडान भरी थी । जम्मू हवाई अड्डे पर उतरते समय दोपहर बाद करीब सवा बारह इसका टायर फट गया लेकिन यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा हादसा होने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से नीचे उतार लिया गया ।

माेदी ने जिनपिंग से द्विपक्षीय मुद्दों पर की बातचीत

$
0
0
modi-meets-xi-amidst-differences-over-nsg-bid-cpec
अस्ताना, 09 जून, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलकात करके द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की। दोनों नेताओं की यह मुलाकात कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में शंघाई शिखर सम्मेलन (एससीओ) से इतर हुयी। श्री मोदी ने इस मुलाकात के दौरान एससीओ में भारत की सदस्यता के समर्थन के लिए चीन का धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को लेकर हमारे देश की जनता विशेष रूप से युवा वर्ग भविष्य के प्रति आशावादी सोच रखते हैं। भारत के चीन में आयोजित वन बेल्ट वन रोड (ओबीओआर)सम्मेलन का बहिष्कार करने के बाद श्री मोदी और श्री जिनपिंग की बैठक हुई है। दोनों नेताओं ने बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। भारत के परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी)की सदस्यता पर भी चीन से गंभीर मतभेद हैं। भारत ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा पर चिंता जताते हुए ओबीओआर बैठक का बहिष्कार किया था। एससीओ के संस्थापक सदस्यों में चीन, रूस, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, तजकिस्तान तथा उज्बेकिस्तान हैं। भारत वर्ष 2005 से एससीओ में पर्यवेक्षक रहा है। अस्ताना शिखर सम्मेलन के बाद चीन इसकी अध्यक्षता प्राप्त करेगा तथा अगले साल वह अपने देश में इसका आयोजन करेगा। प्रधानमंत्री ने बाद में उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिरजियोयेव से बातचीत की। श्री मोदी ने कल कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबाऐव से मुलाकात में दोनों देशों के आपसी संबंधों को मजबूत करने पर बातचीत की।

कंजरवेटिव पार्टी सरकार बनाने के करीब, मिलीं 318 सीटें

$
0
0
conservative-party-government-318-seats
लंदन, 09 जून, ब्रिटेन की निवर्तमान प्रधानमंत्री थेरेसा मे की कंजरवेटिव पार्टी को आम चुनाव में कुल 650 में से 318 सीटों पर आज जीत हासिल हुयी और इसके साथ ही उनके फिर से सरकार बनाने की संभावनाएं प्रबल हो गयी हैं। सुश्री थेरेसा ने बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ से मुलाकात करने के बाद कहा कि केवल उनकी पार्टी न्यायसंगत प्रशासन दे सकती है। उन्होंने कहा कि वह ब्रेग्जिट को आगे ले जाने के लिए आयरलैंड की डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी (डीयूपी) के दोस्तों और सहयोगियों के साथ मिल कर काम करेंगी। कंजरवेटिव पार्टी को अपने दम पर सरकार बनाने के लिए 326 सीटों की जरूरत है लेकिन उसे केवल 318 सीटों पर जीत हासिल हुई है। उसे पिछले चुनाव की तुलना में 12 सीटें कम मिली हैं। उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी लेबर पार्टी को 261 सीटें मिली लेकिन उसने पिछली बार की तुलना में 29 अधिक सीटों पर जीत दर्ज की। स्काॅटिश नेशनल पार्टी को 35, लिबरल डेमोक्रेट को 12 और डीयूपी को 10 सीटें मिली हैं। वहीं सोशल डेमोक्रेटिक एंड लेबर पार्टी और ब्रिटिश नेशनल पार्टी समेत 14 पार्टियां खाता खोलने में भी नाकामयाब रहीं। सुश्री थेरेसा अगर डीयूपी के साथ हाथ मिला लें तो उनके पास कुल 328 सीटें हो जाएंगी। डीयूपी ब्रेग्जिट मामले में भी कंजरवेटिव पार्टी के विचारों के साथ सहमति रखती है।

किसानों के उग्र आंदोलन के बीच चौहान ने अनिश्चिकालीन उपवास शुरू करने की घोषणा की

$
0
0
chauhan-indefinite-fast-announced
भोपाल, 09 जून, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में जारी किसान आंदोलन के दौरान हिंसक घटनाएं रोकने के उद्देश्य से शनिवार को सुबह ग्यारह बजे से यहां के भेल दहशरा मैदान में अनिश्चितकालीन उपवास शुरू करने की घोषणा की। श्री चौहान ने शाम को यहां अपने निवास पर संवाददाताओं से चर्चा में यह घोषणा की। संक्षिप्त पत्रकारवार्ता में श्री चौहान ने कहा कि राज्य में शांति बहाली के लिए उन्होंने यह कदम उठाने का निर्णय लिया है। इस दौरान वह अपना सरकारी कामकाज भी वहीं से निपटाएंगे और किसानों के प्रतिनिधि चर्चा के लिए आएंगे, तो वह भी करेंगे।

दार्जिलिंग में हिंसा जारी, ममता ने बुलायी आपात बैठक

$
0
0
army-continues-patrolling-amidst-bandh-mamata-holds-emergency-meeting-in-darjeeling
दार्जिलिंग, सिलिगुड़ी, 09 जून, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग में विमल गुरुंग के नेतृत्व वाले गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के 12 घंटों के बंद के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिए आपात बैठक बुलायी, इस दौरान सभी संवेदनशील स्थानों पर आज सेना के जवानों की गश्त जारी रही। सुश्री बनर्जी आज सुबह मॉल के पास भी गयीं जहां कल जीजेएम के कार्यकर्ताओं और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस झड़प में कम से कम 50 पुलिसकर्मी घायल हो गये थे और लगभग 15 वाहनों एवं एक ट्रैफिक पोस्ट को आग के हवाले कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा,“ यह बंद अवैध है और जो व्यक्ति ड्यूटी से अनुपस्थित रहेगा, उसका वेतन काटा जाएगा। हम किसी भी किस्म की तोड़-फोड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमें मालूम हैं कि इस पूरी हिंसा के लिए केवल चार-पांच लोग जिम्मेदार हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हमने बहुत सहन कर लिया है और अब सरकारी एवं सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाने का समय आ गया है।” सुश्री बनर्जी ने कहा,“ हम कल की हिंसा में लिप्त किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेंगे। हमारी सरकार ने जीजेएम को अब तक पूरा समर्थन दिया है लेकिन अब सख्त कार्रवाई करने का वक्त आ गया है। हमनें लोगों को हड़ताल और हिंसा को समर्थन नहीं देने को कहा है क्योंकि इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर आधारित है।”

किसानों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा

$
0
0
problems-of-farmers-will-be-resolved
जयपुर 09 जून, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीर है और उसके समाधान के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे है। श्री सिंह ने आज यहां मुहाना मंडी में मोदी फेस्ट का उद्घाटन करते हुए कहा कि जब तक भारत का किसान धनवान नहीं होगा तब तक हिंदुस्तान को धनवान बनाने की कल्पना पूरी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का है। उन्होंने केन्द्र सरकार की तीन साल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार के प्रयासों से हर क्षेत्र में विकास के नये आयाम बने है। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया युवाओं में कौशल को बढावा देने के लिये कौशल विकास केन्द्रों की स्थापना कर रोजगार के नये अवसर पैदा किये गए है। आतंकवाद की चर्चा करते हुये उन्होंने दावा किया कि अब देश की सीमाएं पहले से ज्यादा सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। देश की सेनाओं ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को ठिकाने लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण सेना के जवानों का मनोबल बढा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की नीतियों के कारण विश्व में भारत की ताकत बढ़ी है। सरकार पर तीन साल में एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है।


शिक्षा संस्थानों गुणवत्ता की कमी चिंता का विषय : प्रणव

$
0
0
education-institute-quality-anxiety-pranav
नयी दिल्ली 09 जून, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज कहा कि देश के कई शिक्षा संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता अब भी चिंता का विषय है। श्री मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में भारतीय शिक्षा संवर्धन सोसाइटी( ईपीएसआई) द्वारा प्रकाशित क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिर्टी रैंकिंग के वर्ष 2018 के संस्करण को प्राप्त करने के अवसर पर कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अधोसंरचना के मामले में काफी विस्तार हुआ है लेकिन कई शिक्षा संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता अब भी चिंता का विषय बनी हुई है। इसकी वजह से कई प्रतिभाशाली भारतीय छात्र उच्च अध्ययन के लिये विदेशी विश्वविद्यालयों में चले जाते हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि देश के उच्च शिक्षा संस्थान विश्व स्तर के विद्वान देने में सक्षम हैं लेकिन विदेशी विश्वविद्यालय उन्हें अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं।

आधार को पैन कार्ड से जोड़ने के सरकारी आदेश पर उच्चतम न्यायालय ने लगायी रोक

$
0
0
sc-stays-government-order-of-linking-aadhar-with-pan-till-constitution-bench-decides-the-matter
नयी दिल्ली 09 जून, उच्चतम न्यायालय ने पैन कार्ड को आधार से जोड़ना अनिवार्य बनाने संबंधी केन्द्र के आदेश पर आज रोक लगा दी। न्यायमूर्ति ए के सिकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने कहा कि संविधान पीठ का निर्णय आने तक रोक लगी रहेगी। पीठ ने चार मई को सरकार के आदेश के विरुद्ध याचिकाओं पर सुनवाई पूरी कर निर्णय सुरक्षित रख लिया था। यह याचिकाएं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता बिनाय विश्वाम, दलित कार्यकर्ता बेजवाडा विल्सन और सेवानिवृत्त सेनाधिकारी एम जी वॉमबातकेरे ने दायर की थी। याचिकाओं में आयकर अधिनियम की धारा 139 ए ए को चुनौती दी गयी थी। चालू वित्त वर्ष के आम बजट और वित्त अधिनियम 2017 के जरिये पैन कार्ड को आधार से जोड़ने को अनिवार्य बनाया गया था।

शंघाई सहयोग संगठन में भारत का प्रवेश ऐतिहासिक: मोदी

$
0
0
india-s-entry-into-sco-is-historic-modi
अस्ताना 09 जून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन की यात्रा में भारत के प्रवेश को ‘ऐतिहासिक मोड़’ करार देेते हुए आज कहा कि भारत सक्रिय और सकारात्मक सहभागिता के लिए पूरी तैयारी के साथ कटिबद्ध है, श्री मोदी ने यहां शंघाई सहयोग संगठन के 17 वें शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन के सदस्य देशों के साथ संपर्कता भारत की प्राथमिकता है और वह इसका पूरा समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि संगठन पूरे क्षेत्र की समृद्धि के लिए जलवायु परिवर्तन,शिक्षा, कृषि, ऊर्जा और विकास की समस्याओं पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकता है। क्षेत्रीय परिप्रेक्ष्य में अफगानिस्तान में शांति तथा स्थिरता में भी संगठन के प्रयासों से लाभ उठाया जा सकता है। श्री मोदी ने कहा, “हमारी सदस्यता के समर्थन के लिए, मैं संगठन के सभी देशों का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं।” चीन, रुस, कजाख्स्तान, किर्गिजस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान संगठन के संस्थापक सदस्य हैं। भारत वर्ष 2005 में संगठन में पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संगठन के दायरे में वैश्विक आबादी का 42 प्रतिशत हिस्सा रहता है। संगठन में भारत के प्रवेश से सदस्य देशों के बीच सहयोग बढ़ेगा और संपर्कता तथा आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में इजाफा होगा।

भारत - पाक को एससीओ के पूर्ण सदस्य का दर्जा,चीन के साथ द्विपक्षीय वार्ता

$
0
0
sco-conference-india-pak-full-member-china-bilateral-dialogue
अस्ताना,09 जून, भारत को आज शंघाई सहयोग संगठन(एससीओ) की पूर्ण सदस्यता मिल गयी और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस मंच को धार्मिक कट्टरता,आतंकवादियों की भर्ती और उनकी गतिविधियों को वित्तपोषित करने से रोकने एवं आतंकवाद से लड़ने के लिए साझा प्रयास करने चाहिए। श्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि आज एससीओ की यात्रा में एक ऐतिहासिक मोड़ आया है। भारत एससीओ के साथ एक सक्रिय तथा सकारात्मक सहभागिता की रचना के लिए तैयार तथा कटिबद्ध है। उन्होंने कहा,“मुझे पूरा विश्वास है कि भारत-एससीओ को सहयोग,आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की एक नयी दिशा प्रदान तथा शक्ति प्रदान करेगा। ” इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आैर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी मौजूद थे। हालांकि इस बैठक के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मतभेद उस समय उभर कर सामने आये जब आतंकवाद पर जोर देने के श्री मोदी के बयान के विपरीत उनके पाकिस्तानी समकक्ष ने आर्थिक लाभों को बढ़ावा देने की बात करते हुए कहा कि वैश्विक नेताओं को अपनी भावी पीढ़ियों के लिए आपसी विवादों तथा शत्रुतापू्र्ण माहौल को विरासत में नहीं छोड़ना चाहिए। श्री शरीफ ने सम्मेलन के दौरान विवादास्पद चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का भी जिक्र किया। भारत ने अस्ताना दौरे के दौरान एक और कूटनीतिक सफलता हासिल करते हुए एससीओ सम्मेलन के इतर चीन के राष्ट्रपति से द्विपक्षीय बातचीत की। भारत के चीन की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘वन बेल्ट वन रोड’ पर आयोजित बैठक से दूर रहने के बाद यह श्री मोदी की श्री जिनपिंग से पहली महत्वपूर्ण मुलाकात थी। श्री मोदी ने एससीओ सम्मेलन के दौरान अपने भाषण में बिना किसी देश का नाम लिए कहा कि संगठन के समक्ष धार्मिक कट्टरता,आतंकवादियों की भर्ती और उनकी गतिविधियों को वित्तपोषित करने एवं आतंकवाद से लड़ने के लिए साझा प्रयास करने की बड़ी चुनौती है। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सम्मेलन के दौरान अपने भाषण में कहा कि इस संगठन को शांति को बढ़ावा देने,विश्वास को बनाए रखने और साझा समृृद्वि के लिए अार्थिक विकास को बढ़ावा देने के एक शक्तिशाली प्लेटफार्म के रूप में उभरना चाहिए। उन्होंने उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि एक प्लेटफार्म के तौर पर यह एससीआे आतंकवाद से लडने,हथियारों की दौड़ को कम करने और गरीबी उन्मूलन की दिशा में मदद करेगा। उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान को वर्ष 2005 से इस संगठन में पर्यवेक्षक का दर्जा हासिल था और आज से ये दोनों देश इस मंच का पूर्ण सदस्य बन गए हैं। इस संगठन की स्थापना वर्ष 2001 में हुई थी और इसके मूल सदस्यों में चीन,रूस ,कजाकस्तान,किर्गिस्तान ,ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान थे।

चारा घोटाला: पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव एवं जगन्नाथ मिश्रा की अदालत में पेशी

$
0
0
lalu-jagannath-mishra-in-cbi-court-fodder-scam
रांची 09 जून,  बहुचर्चित चारा घोटाले मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्रा आज यहां केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में पेश हुए, सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत मे श्री यादव और श्री मिश्रा पेश हुए। देवघर कोषागार से करीब 97 लाख रुपये अवैध निकासी से जुड़े आरसी 64ए/96 इस मामले में श्री यादव को पहले ही जमानत मिल चुकी है जबकि अदालत में आज सशरीर उपस्थित होने के बाद श्री मिश्रा को भी आज जमानत मिल गयी। वहीं, चारा घोटाले के एक अन्य मामले में राजद प्रमुख श्री यादव आज सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में भी पेश हुए। रांची के डोरंडा कोषागार से 139.37 करोड़ अवैध निकासी से जुड़ा आरसी 47ए/96 मामला चारा घोटाले में सबसे अधिक अवैध निकासी का है। गौरतलब है कि चारा घोटाले मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा राजद अध्यक्ष श्री यादव समेत अन्य को चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े आरसी 20ए/96 मामले में सजा सुनायी जा चुकी है। लेकिन सजायाफ्ता राजद सुप्रीमों चारा घोटाले से संबंधित अन्य सभी मामलों में अभी जमानत पर है। इस बीच मनी लाउड्रिंग से जुड़े मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी आज विशेष न्यायालय में पेश हुए। 

Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images