Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

नवंबर में रांची में बड़ी रैली, सभी विपक्षी दलों को करेंगे आमंत्रित : लालू

$
0
0
lalu-rally-in-jranchi-in-november
रांची 09 जून, आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केन्द्र सरकार को शिकस्त देने की रणनीति के तहत 27 अगस्त को पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली की घोषणा कर चुके राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आगामी नवम्बर माह में झारखंड की राजधानी रांची में भी रैली करेंगे। श्री यादव ने आज यहां केन्द्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत में पेश होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे आगामी नवंबर माह में रांची में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ एक बड़ी रैली करेंगे। इस रैली में झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड विकास मोर्चा और कांग्रेस समेत अन्य सभी विपक्षी दलों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गयी है। यहां विभिन्न घटनाओं में निर्दोष लोगों की जान जा रही है और आदिवासियों की जमीन छीनने की कोशिश की जा रही है। राजद अध्यक्ष ने कहा कि आदिवासियों की आवाज उठाने पर गोली चलाकर उन्हें दबाने की कोशिश की जा रही है लेकिन उनकी पार्टी इसके खिलाफ पूरे राज्य में व्यापक आंदोलन करेगी और सभी प्रमुख विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की कोशिश होगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि छोटानागपुर काश्तकारी (सीएनटी) और थालपरगना काश्तकारी (एसपीटी) अधिनियम में कोई भी बदलाव मंजूर नहीं होगा। श्री यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर तंज कसते हुए कहा कि श्री गडकरी स्वर्णरेखा नदी में जलमार्ग बनाने की योजना बना रहे है लेकिन उन्हें पता ही नहीं है कि स्वर्णरेखा नदी में अब पानी ही नहीं बचा है जिससे जलमार्ग  बनाया जा सके। उन्होंने केंद्र सरकार को भी हर मोर्चे पर विफल करार दिया और आगामी 27 अगस्त को बिहार में रैली के माध्यम से भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की शुरुआत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि उन्हें अदालत ने सम्मन देकर बुलाया था और उन्हें जब भी अदालत द्वारा बुलाया जाएगा, वे कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि जल्द ही न्याय मिलेगा। 


2018 तक खुले में शौच से मुक्त होगा झारखंड : रघुवर

$
0
0
till-2018-jhrkhand-will-be-toilet-free-state-raghubar-das
रांची 09 जून, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि उनकी सरकार प्रदेश की सफाई  को लेकर पूरी तरह कटिबद्ध है और उनका लक्ष्य वर्ष 2018 तक झारखंड को पूरी  तरह खुले में शौच की गंदी आदत से मुक्त करने का है। श्री दास ने यहां झारखण्ड मंत्रालय में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित ओ0डी0एफ (खुले में शौच से मुक्त) कनक्लेव को संबोधित करते हुए कहा, "सरकार प्रदेश के विकास के लिए कृतसंकल्पित है। सामाजिक परिवर्तन में समय लगता है। हमारी आलोचना होगी  लेकिन हम लगातार प्रयास करते रहेंगे। छोटे-छोटे कार्य  से ही बड़ा बदलाव संभव हो पाता है। झारखण्ड अमीर राज्य है लेकिन लोग  गरीब हैं। सरकार बुनियादी सुविधाओं एवं आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है। "मुख्यमंत्री ने 'खुले में शौच मुक्त'झारखंड की चर्चा करते हुए कहा कि टाटा स्टील के सहयाेग से रांची से बहरागोड़ा तक सड़क के किनारे सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जायेगा। इसी प्रकार राज्य के  अन्य महत्वपूर्ण सड़कों के किनारे भी विभिन्न कंपनियों द्वारा  कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सी0एस0आर) के तहत सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जायेगा। इससे यात्रियों को सुविधा भी होगी एवं ओ0डी0एफ0 की दिशा में यह कारगर कदम होगा। 


श्री दास ने कहा कि राज्य सरकार, कॉरपोरेट सेक्टर, स्वयंसेवी संस्था, मीडिया एवं जनता सभी एक साथ मिलकर झारखण्ड को 2018 तक ओ0डी0एफ0 करेगी। विगत दिनों झारखण्ड में सी0एस0आर0 काउंसिल का गठन किया गया। सी0एस0आर0 के तहत खर्च किये जाने वाले 02 प्रतिशत राशि में से 01 प्रतिशत राशि काउंसिल के माध्यम से खर्च करने का प्रावधान किया गया है। सी0एस0आर0 काउंसिल द्वारा राज्य के लिए तीन प्राथमिकताएं निर्धारित की गई हैं जिसमें राज्य को ओ0डी0एफ0 करना, पूरे राज्य में पाईप जलापूर्ति योजना को लागू करना और राज्य को कुपोषण से मुक्त करना शामिल है। प्रदेश सरकार इस पर गंभीरतापूर्वक कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा डिस्ट्रिक्ट माइनरल फाउंडेशन के गठन एवं इससे प्राप्त होने वाले राजस्व के 30 प्रतिशत राशि का उपयोग संबंधित क्षेत्रों के विकास पर किये जाने वाले ऐतिहासिक निर्णय से विकास कार्य में तेजी आयी है। इस मद में प्राप्त राशि से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 1500 करोड़ की लागत से पाईप जलापूर्ति योजना को कार्यान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में पाईप वाटर सप्लाई 12 प्रतिशत से बढ़कर 30 प्रतिशत तक हो गयी है। ओ0डी0एफ0 के तहत निर्मित किये जाने वाले शौचालय को स्वच्छ रखने में यह जलापूर्ति योजना सहायक सिद्ध होगी। श्री दास ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन में समय लगता है। हमारी आलोचना होगी लेकिन हम लगातार प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने जमशेदपुर की एक छोटी बच्ची का उदाहरण देते हुए कहा कि एक छोटी बच्ची ने अपने पॉकेट खर्च का पैसा बचाकर एक गरीब के शौचालय का निर्माण कराया। उन्होंने कहा, "यह छोटा प्रयास बतलाता है कि हम बदलाव के डगर पर चल पड़े हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने समाज के अंतिम व्यक्ति को भी सामाजिक कुरीतियों एवं अंधविश्वास के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ा। आज ज्ञान आधारित युग में भी लोग खुले में शौच के लिए जाते हैं। हमारी मां-बहनें भी खुले में शौच के लिए जाती हैं। यह कलंक की बात है। हमने इस कलंक को मिटाने का प्रण लिया है।"


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 25 प्रखण्डों, 742 ग्राम पंचायतों तथा 5136 राजस्व ग्रामों को अबतक खुले में शौच से मुक्त किया जा चुका है। प्रदेश के अन्य 35 प्रखंड भी इस माह के अंत तक ओ0डी0एफ0 हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 12.71 लाख शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। साल 2018 तक पूरे राज्य को ओ0डी0एफ0 करने का लक्ष्य है।       श्री दास ने कहा कि समय के साथ सोच बदलने की भी जरूरत है। क्या जबतक सफाई कर्मचारी नहीं आएंगे तबतक सफाई नहीं होगी। इस सोच को बदलने की जरूरत है। ग्रामीण परिवेश में लोग आज भी स्वयं सफाई करते हैं। सफाई के लिए सामूहिक प्रयास करना ही पड़ेगा। कनक्लेव में टाटा स्टील के वाईस प्रेसिडेंट सह सी0आई0आई0 झारखण्ड के चेयरमेन सुनील भास्करण, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव  ए0पी0सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, स्वच्छता मिशन के निदेशक राजेश शर्मा, सी0आई0आई0 के संजय पटनायक एवं श्री राहुल सिंह समेत विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

2 अक्टूबर से बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ सशक्त अभियान : नीतीश

$
0
0
nitish-caimpaign-against-child-Marriage-dowry
पटना, 09 जून बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर से बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ सशक्त अभियान चलाया जायेगा। श्री कुमार ने नालंदा जिले के मोबारकपुर गांव में युवा एवं किसान जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुये कहा कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद अब उनकी सरकार दो सामाजिक बुराइयों बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ दो अक्टूबर से सशक्त अभियान चलायेगी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह पर कानूनी तौर पर रोक है बावजूद अभी भी बाल विवाह देखा जाता है। शादी के समय लड़की की उम्र 18 वर्ष और लड़के की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि लड़की की शादी यदि कम उम्र में होती है और वह गर्भ धारण करती है तो बच्चे का विकास सही नहीं होता तथा शिशु को काफी कठिनाई होती है । उन्होंने सभी स्वयं सहायता समूह की दीदी, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं, समाजसेवियों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे घर-घर जाकर इन बातों को बतायें और लोगों को जागरूक करें । 


श्री कुमार ने कहा कि दहेज लेने देने की प्रथा पहले संपन्न लोगों के बीच देखी जाती थी लेकिन अब यह प्रवृत्ति समाज के सभी वर्गों में देखी जाती है। यह एक विनाशकारी प्रवृत्ति है। उन्होंने बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ सरकार की ओर से चलाये जाने वाले अभियान के लिये तैयार रहने का आह्वान करते हुए कहा कि यदि किसी शादी में दहेज लिया जा रहा है तो वे उसमें शामिल नहीं हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने युवाओं के लिये काफी काम किया है। उनकी सरकार की सोच है कि जब तक उच्च शिक्षा में युवा नहीं जायेंगे, तब तक विकास का सपना साकार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में संस्थानों की कमी है। इसे देखते हुये हर जिला में इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई0टी0आई0), सभी अनुमण्डलों में आई0टी0आई0, ए0एन0एम0 कॉलेज, सभी जिलों में जी0एन0एम0 कॉलेज, पांच नये मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। श्री कुमार ने कहा कि राज्य में 12 वीं से आगे पढ़ने वाले छात्रों की संख्या मात्र 13.9 प्रतिशत है। इसका मुख्य कारण गरीबी है। उन्होंने कहा कि पहले गरीबी के कारण मां-बाप लड़कियों को प्राइमरी स्कूल के आगे नहीं पढ़ाते थे। इसको देखते हुये पोशाक योजना एवं साइकिल योजना की शुरूआत की गयी। इसके कारण जहां पहले वर्ग 9 में पढ़ रही लड़कियों की संख्या एक लाख 70 हजार थी, वह अब बढ़कर नौ लाख हो गयी है। उन्होंने कहा कि 12 वीं के आगे पढ़ने वाले इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिये स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरूआत की गयी है। इस योजना के तहत छात्र-छात्राओं को चार लाख रूपये तक की राशि उपलब्ध करायी जायेगी। राशि पर पूर्ण गारंटी राज्य सरकार देती है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा वैसे 20 से 25 साल के युवा जो रोजगार तलाश रहे हैं, उन्हें दो वर्षों तक एक हजार रूपये का स्वयं सहायता भत्ता उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि बाहर रोजगार तलाशने वाले युवाओं के लिये कम्प्यूटर का ज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी बोलने के साथ-साथ व्यवहार की कुशलता होनी चाहिये। ऐसे युवाओं के लिये कुशल युवा कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है। इसके अलावा उद्यमी युवाओं के लिये वेंचर कैपिटल फंड बनाया गया है। श्री कुमार ने कहा कि महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिये सभी सरकारी महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। अब तक तीन सौ संस्थानों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है। उन्होंने कहा कि छात्र इस सुविधा का उपयोग ज्ञान अर्जन के लिये करें । मुख्यमंत्री ने सरकार के सात निश्चय से जुड़ी योजनाओं की चर्चा की और कहा कि इस साल के अंत तक राज्य में एक भी बसावट नहीं बचेगा, जहां बिजली नहीं पहुंचा दी जायेगी। इसके साथ साथ ही अगले साल के अंत तक सभी घरों तक बिजली पहुंचा दी जायेगी है। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों की इच्छा होती है कि उनके गांव में नाली और पक्की सड़क का निर्माण हो तथा शहरों की तरह उन्हें भी नल का जल उपलब्ध हो। उनकी सरकार सभी की भावनाओं को देखते हुये इन योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय शादिकपुर को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय बनाने की घोषणा की और कहा कि शादिकपुर में स्वास्थ्य उप केन्द्र की स्थापना भी की जायेगी। समारोह में नालंदा जिला के प्रभारी मंत्री शैलेष कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार, विधायक चन्द्रसेन प्रसाद, जीतेन्द्र कुमार, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, हीरा प्रसाद बिन्द और श्रीमती रीना यादव समेत कई अन्य राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 जून

$
0
0
पहाडी को हरा भरा करना हम सभी का नैतिक दायित्व- महेषचन्द्र जैन
  • 11 जून को हाथीपावा पहाडी पर जुटेगें श्रमदान के लिये हजारों हाथ

झाबुआ । हमारा शहर झाबुआ हो चमन, करे आज दिल से संकल्प हम, हमस ब ने यह छाना है, हाथीपावा को चमन बनाना है, के संकल्प वाक्य के साथ हाथीपावा टेकरी पर 8500 वृक्षो  के रोपण को लेकर गुरूवार को पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन के मार्गदर्शन में पर्यावरण के संकल्प को साकार करने के लिये बैठक का आयोजन रात्री 8 बजे से किया गया । इस अवसर पर नगर के सभी समाजो, सभी समाजसेवी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं के साथ मातृशक्ति की उपस्थिति में संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन ने जोबट मे विगत दिनों हुए वृक्षारोपण कार्य को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि झाबुआ में भी हाथीपावा की पहाडियों को हरा भरा करने का जो संकल्प लिया गया है उसे मूर्तरूप  देने तथा वृक्षों को पनपाने की दिशा में झाबुआ के नगरवासी बडी संख्या में पहूंच कर स्वेच्छिक श्रमदान करेगें । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 11 जून रविवार को  हाथीपावा की पहाडियों पर आयोजित इस श्रमदान में के मह ाअभियान में सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है । पहाडी को हरभरा करना हम सभी का नैतिक दायित्व है । पैलेस गार्डन में आयोजित इस बैठक  को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नगर मे जागरूकता दिखाई देने लगी है और जन सहयोग से राजगढ नाका के गरबा चैराहे से सिंचाई कालोनी के दोनों तरफ वृक्षारोपण करने तथा वृक्षों को पनपाने का दायित्व वहन करने का संकल्प लिया गया है तो साकार होगा । नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने कहा कि नगरपालिका शहर को संदर  बनाने के लिये सभी का पूर्ण सहयोग प्राप्त करेगी तथा नगर को सुन्दर, निर्मल,स्वच्छ, स्वस्थ झाबुआ बनाने के संकल्प को हम सभी के सहयोग से साकार करेगें । केशव विद्या पीठ के ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि शहर की सामाजिक संस्थायें, समाज प्रमुख, गणमान्यजन अपनी सुविधा से उपयुक्त स्थान चिन्हीत करके वृक्षारोपण करें । उन्होने नगर में संचालित दीनदयाल अन्त्योदय भोजन शाला के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सुलभ दर पर संचालित भोजनशाला में आर्थिक सहयोग एवं स्वयं उपस्थित रह कर सेवा कार्य में अपनी सहभागिता करें । इस अवसर पर इन्जिनियर धर्मेन्द्रसिंह तोमर ने वृक्षारोपण के साथ पूर्व में कम्रचारी संगठन द्वारा योजनाबद्ध रूप से संचालित स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी देते हुए इस पुनित कार्य में सभी की सहभागिता की जरूरत बताई । इस अवसर पर दीपक टेलर ने पोलिथीन का उपयोग नही करने का आव्हान करते हुए उनके द्वारा कपडो की थैलियों के वितरण के बारे में जानकारी दी । एमएल फुलपगारे ने समस्त सामाजिक संगठनों से इस पुनित कार्य में सहयोग देने का आव्हान किया ।  मंयक रूनवाल ने शहर को सुंदर बनाने एवं पर्यावरण को बनाये रखने की दृष्टि से इष्ट मित्रों परिवार जनों के साथ हाथीपावा पर श्रमदान करने का आव्हान किया । सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने  हाथीपावा श्रमदान में सहभागी बनने वाले महानुभावों हेतु राजवाडा चैक पर आने व जाने के  लिये वाहन सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही संपूर्ण सेवा कार्य करने वाले प्रतिभागी हेतु  जलपान की व्यवस्था की जानकारी दी । बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश डोसी ने कहा की बार एसोसिएशन के सभी सदस्यगण हाथीपावा के इस आयोजन में सहभागी होगें । कार्यक्रम का संचालन जयेन्द्र बैरागी ने किया तथा आभार प्रदर्शन कमलेश पटेल ने व्यक्त किया । इस महत्वपूर्ण बैठक में  डा0 केके त्रिवेदी, प्रदीप रूनवाल, राजेश नागर, अजय रामावत, विनेाद जायसवाल, अमीत शर्मा श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती बंसती बारिया, उमंग सक्सेना, राकेश त्रिवेदी सईदुल्लाखान, नन्दलाल रे ड्डी पार्षद उपस्थित रहें 


मंदसौर कांड के मृतको को कांग्रेस ने दी श्रद्धाजलि, मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के पुतले का किया गया दहन

jhabua-news
झाबुआ । जिला कांग्रेस कार्यालय पर शुक्रवार को मंदसौर गोली कांड में पुलिस की गोली से  6 किसानों की निर्मम मौत हो जाने  के विरोध में शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई । जिसमें क्षेत्रीय सांसद एव ंपूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि डा. विक्रांत भूरिया,सुश्री कलावती भूरिया,पूर्व विधायक जेवियर मेडा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा, रूपसिंह डामोर, आशीष भूरिया, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचन्द डामोर, बण्टू अग्निहौत्री, आचार्य नामदेव, साबीर फिटवेल सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे । शोक श्रद्धांजलि देने के पूर्व सांसद श्री भूरिया ने प्रदेश की भाजपा सरकार एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को आडे हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि अपने आप को  किसान कहने वाले  मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने अपने  ही पुलिस कर्मियों से बन्दूक की नोक पर  अपना अधिकार मांगने वाले किसानों को मौत के घाट पर उतार दिया  और बदले में एक करोड की मुआवजा राशि देकर यह प्रमाणित कर दिया कि भाजपा किसानों की मौत की सौदागर है । श्री भूरिया ने  किसान आन्दोलन के पूर्व अपनी विषम परिस्थितियों के चलते जिन किसानों ने आत्म हत्या की है उन्हे भी एक करोड का मुआवजा देने की मांग की ।  आत्म प्रसंशा एवं  सरकार के थोथे कार्यो  को बढा चढा कर पेश करने में माहिर मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्याओं को हमेशा ही अनदेखा किया है वही  किसानों मे फुट डाल कर आगजनी तोड फोड जैसी  विध्वंस घटनाये ं अब प्रदेश में मुहबाये खडी हो गयी है जो किसानों ही नही आम लोगों के जन जीवन की सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान खडा करती है । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहूल गांधी जो मृतकों एवं गोलीकांड से प्रभावित लोगों से रूबरू होने के लिये मंदसौर नीमच आये थे किन्तु अपनी विफलता को छिपाने के लिये प्रदेश की भाजपा सरकार ने षढयंत्रपूर्वक रोक लगा कर प्रजातंत्र का गला घोटा है । दूसरी और भाजपा एवं उसके मंत्रियों द्वारा कांग्रेस की सत्ता प्राप्ति की दिशा में कांग्रेस का नाटकीय प्रदर्शन बताने पर श्री भूरिया ने कहा कि कांग्रेस एवं राहूल गांधी ने  सत्ता की पर्वाह किये बिना जनहित में  आम लोगों के बीच पहूंच कर किसानों के दुख दर्द को समझ कर संवेदनायें व्यक्त करने का काम किया है । सत्ता की लोलूप भाजपा ने गोआ,  एवं मिजोरम में कांग्रेस का बहुमत होते हुए भी तोडफोड कर पैसों की लालच देकर अपनी सरकार बना कर सत्तालालूपता का उदाहरण पेश किया है । कांग्रेस ने जनाधार को ही सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और इसी लिये देश में पुनः जनाधार प्राप्त करने की दिशा में कांग्रेस द्वारा कार्य किये जारहे है ।

कांग्रेस ने किया पुतला दहन
शोक श्रद्धांजलि के बाद जिला कांग्रेस से रैली निकालते हुए बस स्टेंड चैराहे पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया । जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, सांसद प्रतिनिधि डा. विक्रंात भूरिया, बंटू अग्निहौत्री, गौरव सक्सेना, शीला मकवाना,आशीष भूरिया हेमचन्द्र डामोर, दीपक डोडियार मालु डोडियार, मन्नु डोडियार, सायराबानों, धर्मेन्द्र बामनिया आदि बडी संख्या में कांग्रेजन उपस्थित थे । नारे बाजी के साथ प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के लिये जमकर तलाडा गया तथा मुख्यमंत्री की किसान विरोधी नितियों को लेकर उनसे त्यागपत्र की मांग की गई । उक्त जानकारी आचार्य नामदेव ने दी ।

कांग्रेस  ने नगरपालिका का सब्जी मार्केट में जल भराव के विरोध में किया घेराव

jhabua news
झाबुआ । शुक्रवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कलावती भूरिया, डा. विक्रांत भूरिया, के नेतृत्व में बडी संख्या में कांग्रेसजनों ने स्थानीय पावर हाउस रोड पर स्थित सब्जी मार्केट का निरीक्षण किया । रात्री में अत्यधिक वर्षा हो जानंे के परिणाम स्वरूप सब्जी मार्केट में  कीचड, गंदगी एवं जल भराव को लेकर सब्जी विक्रेताओं ने अपनी समस्याओं ने अवगत कराया औ र पाया कि सब्जी विक्रेता जिन्हे नपा ने सिमेंट का प्ल्ेाटफार्म बना कर सब्जी विक्रय के लिये स्थान मुहैया कराया गया उसके चारो औ र गंदगी जल भराव एवं कीचड से  न केवल सब्जी विक्रेता ही वरन आम उपभोक्ता भी परे शान होते देखे गये इस पर सिलसिलेवार जानकारी प्राप्त करने के बाद उक्त नेताओं के नेतृत्व में  स्थानीय नगरपालिका कार्यालय पहूंच कर घेराव किया गया ।  ऐसे समय में न तो मुख्य नगरपालिका अधिकारी एमआर निंगवाल उपस्थित थे और न ही नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया मौजूद थे ।उपस्थित नगरपालिका कर्मचारियों ने इसी बीच अधिकारी व पदाधिकारी के उपस्थित नही होने की जानकारी दी । जबकि आम लोगों ने बताया कि जिम्मेवार अधिकारी नपा में बैठते ही नही है  जिससे जन सुविधा की दिशा में लापरवाही बरती जारही है । डा. विक्रांत भूरिया एवं कलावती भूरिया ने नपा के कार्यप्रणाली पर आक्रोश व्यक्त किया और चेतावनी दी कि नगर के हित में कार्य नही किये जाने पर  पूरे नगर में भाजपा समर्थित परिषद का काला चिट्ठा आम लोगों को बीच रख्रा कर जन समर्थन जुटाया जावेगा ।तथा  भाजपा की इस परिषद द्वारा विकास कार्यो में  किये गये भ्रष्टाचार  को जगजाहिर किया जावेगा । इस अवसर  कांग्रेस ने गगन भेदी नारे  नगरपालिका परिषद के खिलाफ लगा कर प्रभावी प्रदर्शन किया ।

त्रिदिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

झाबुआ । स्थानीय शिडी साई मंदिर झाबुआ पर बुधवार 7 जुन को रात्री 8 बजे युवा साई समिति द्वारा त्रिदिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे तय किया गया कि इस वर्ष गुरूपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन भव्य पैमाने पर किया जावेगा । बैठक मे गुरूपूर्णिमा महोत्सव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और सर्वानुमति से तय किया गया कि मंदिर प्रांगण में आकर्षक विद्युत सज्जा ,बैंड, ढोल,ताशा पार्टी,आलीराजपुर जिले का प्रसिद्ध बैंड, डी जे के कार्यक्रम  के प्रचार हेतु एक रथ जो आसपास के क्षेत्रों में जाकर प्रचार प्रसार करेगा । कार्यक्रम में बच्चों के लि ये मिक्की माउस भी बुलवाये जायेगें । तथा इस वर्ष यह तय किया गया कि 9 जुलाई को होने वाले भंडारे में  अधिक से अधिक श्रद्धालुजन  भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकें । इसके लिये भंडारे का समयप्रातः 10 बजे से सायंकासल 4 बजे तक कर दिया गया है । तत्पश्चात बाबा की पालकी नगर भ्रमण पर निकलेगी इस पालकी मे महिलाओं की भागीदारी अधिक हो  इसके लिये समिति द्वारा महिलाओं की समिति भी बनाई गई है ।महिला समिति की सदस्यायें नगर मे घर घर जाकर महिलाओं से संपर्क स्थापित कर पालकी यात्रा मे शामील होने का आग्रह करेगी  तथा आमंत्रित करेगी । समिति के दिलीप कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति ने यह प्रस्ताव भी सभी सदस्यों के सामने रखा है कि इस बार कार्यक्रम को सुचारू रूप  से संचालित हो सके इसके लिये एक कार्यक्रम संयोजक  भी बनाया जावे । श्रीमती कविता शैलेन्द्र सिंगार का नाम इसके लिये तय किया गया है ।उन्हे  गुरू पूर्णिमा महोत्सव के लिये  कार्यक्रम संयोजक बनाया गया है ।सोश्यल मीडिया आईटी सेल के लिये रौनक गुप्ता  का नाम तय किया गया  जो गुरूपूर्णिमा से संबंधित सारी जानकारिया सोश्यल मीडिया पर अपडेट करेगें । इस बैठक में अमीत पंवार,विक्की भाबर, पिंटू चैहान, विक्रम चैहान, राहूल चैहान, प्रभव वाखला, नितेश कतिजा, शैलेष सिंगार,पण्डित दिनेश गोस्वामी, सतीश लाखेरी, शैलेन्द्र सिंगार एवं समस्त युवा साई सेवा समिति  के सदस्यगण उपस्थित रहे ।


जगदीष बडदवाल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त, दी गई बधाईयां

झाबुआ । क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने जिला पंचायत झाबुआ के लिये विधायक प्रतिनिधि के रूप  में गुरूवार को पिटोल निवासी भाजपा कार्यकर्ता एवं समाजसेवी जगदीशचन्द्र बडदवाल को  नियुक्त  किया है । तदनुसार विधायक शांतिलाल बिलवाल ने आदेश जारी कर दिये है । श्री बडदवाल को निर्देशित किया गया है कि वे जिला पंचायत झाबुआ में समय समय पर होने वाली बैठको ं में सहभागिता करें तथा विधायक प्रतिनिधि के समस्त दायित्वों का निर्वहन करेगें । विधायक बिलवाल ने कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को बडदलवाल के नियुक्ति पत्र भेज दिये है । श्री बडदवाल को जिला पंचायत मे विधायक प्रतिनिधि नियुक्त करने पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया , बबलू सकलेचा,मेजिया कटारा, बहादूर हटिला, महेन्द्र ठाकुर, जितेन्द्र पंवार, प्रतिक शाह, बलवनमेडा, भीम फलिया सरपंच श्रीमती मंजु, सरपंच कालाखुट एवं माण्डली सहित पिटोल एवं झाबुआ अंचल के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने पर जगदीश बडदवाल को बधाइ्रया दी है तथा विधायक शांतिलाल बिलवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत राहत राशि स्वीकृत

झाबुआ । जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत पीडित कु. पार्वती पिता जालमसिंह उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सिलखोदरी थाना झाबुआ को प्रथम किस्त 1 लाख रूपये राहत राशि स्वीकृत की गई है एवं शेष किश्त न्यायालय का निर्णय दोष सिद्ध होने पर प्रदान की जाएगी। सचिव म.प्र. शासन अनुसचित जाति कल्याण विभाग के निर्देशानुसार राहत राशि पीडित व्यक्ति उनके परिवार या आश्रितों को नियमों के प्रावधान अनुसार न्यायालय में दोष सिद्ध/अपील संबंधी प्रकरण के निराकरण होने तक पोस्ट आफिस या बैंक की मासिक आय योजनांतर्गत पीडित/आश्रित के नाम से रखी जाना अनिवार्य होगा।

किसानो को बोआई पूर्व की कार्यवाही के लिए सलाह

झाबुआ । मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि किसान ग्रीष्मकालीन कटी फसल को वर्षा से बचाव हेतु सुरक्षित स्थान पर रख ले। खेत की मेडो की साफ सफाई करे। वर्षा जल खेत का खेत में रहे, इसके लिए डबरी बनाएं। खरीफ फसलो के लिए बीज, खाद, उर्वरक तथा पौध सरंक्षण दवाईयों की व्यवस्था करे। स्वयं के बीज की साफ-सफाई कर उसके अंकुरण प्रतिशत की जांच करे व 70 प्रतिशत से कम अंकुरण होने पर नये बीज की व्यवस्था करे। धान की रोपा विधि से खेती करने हेतु रोपा लगाने का उचित समय है। पशुओं व मुर्गियों को तेज धूप व गर्म हवा से बचाने के उपाय करे। पशुओं को दिन में तीन चार बार ठण्डा व स्वच्छ पानी पिलाये। पशुओं में गलघोटू एवं लंगडी बुखार से बचाव के लिए टीके लगवाये।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित

झाबुआ । जिले में अतिवृष्टि एवं प्राकृतिक प्रकोप से निपटने के लिये जिला स्तर पर कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 123 कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07392-244362 है। नियंत्रण कक्ष में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने शासकीय सेवको की ड्यूटी लगाई जाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। नियंत्रण कक्ष में अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ के शासकीय सेवक 15 जून से 25 जून तक प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक, जिला आबकारी अधिकारी झाबुआ के शासकीय सेवक 25 जून से 6 जुलाई तके प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक, सहायक आुयक्त आदिवासी विभाग झाबुआ के शासकीय सेवक 6 जुलाई से 17 जुलाई तक प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी झाबुआ जनपद के शासकीय सेवक 17 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन  क्रमांक 1 झाबुआ के शासकीय सेवक 28 जुलाई से 09 अगस्त तक प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक, परियोजना प्रशासक एकीकृत आदि.परि. झाबुआ के शासकीय सेवक 09 अगस्त से 19 अगस्त तक प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग झाबुआ के शासकीय सेवक 19 अगस्त से 30 अगस्त तक प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक, उप संचालक पशु चि.कि. सेवा झाबुआ  के शासकीय सेवक 30 अगस्त से 10 सितम्बर तक प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक, उप संचालक कृषि विभाग झाबुआ  के शासकीय सेवक 10 सितम्बर से 21 सितम्बर तक प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक, जिला महिला एवं बाल विकास झाबुआ  के शासकीय सेवक 21 सितम्बर से 30 सितम्बर तक प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक बाढ़ नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी करेगे। ड्यूटीरत कर्मचारी कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा के कक्ष क्रमांक 123 में संधारित उपस्थिति पंजी में अपने हस्ताक्षर करेगे तथा प्राप्त दूरभाष संदेश/निर्देश इस हेतु रखी गई पंजी में अंकित करेगे। विशेष परिस्थिति में दूरभाष से नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी श्री आर.एस.मण्डलोई संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख झाबुआ को इनके मोबईल नं. 9755096055 पर तथा डाॅ. श्वेता जमरा प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख को मोबाईल नं. 9425454920 पर सूचित करेगे। प्राप्त संदेश सर्व संबंधितो को सूचित करेगे, तथा दूरभाष संदेश/निर्देश पंजी में दर्ज करेगे।

शासकीय सेवको को बताया गया कि कैसे लाये जीवन में बदलाव
  • शासकीय सेवको के लिए अल्प विराम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

झाबुआ । आज वन मडण्ल कार्यालय झाबुआ के शासकीय सेवको के लिए अल्प विराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अल्प विराम कार्यक्रम में श्रीमती अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसम्पर्क एवं श्री जगदीश सिसोदिया ने अल्प विराम कार्यक्रम का संचालन किया। अल्प विराम कार्यक्रम में शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के व्यवहार और विचारो को और अधिक सकारात्मक करने के लिए अपने आपकों पहचानने अपने अंदर छुपी अच्छाईयों को और अधिक बढाने एवं अपने अंदर की बुराईयों को धीरे-धीरे कम करने के लिए अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम में कार्यालय के 20 शासकीय सेवकों ने भाग लिया।

जन औषधि केन्द्र खोलने के प्रशिक्षण हेतु आवेदन आदिवासी विकास विभाग में दे

झाबुआ । भारतीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम के द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना संचालित की जा रही है जिसके अंतर्गत जन औषधि केन्द्र दिव्यांगो के माध्यम से खोले जाना है। इसके अंतर्गत दिव्यांगो को भारतीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के इच्छुक दिव्यांगजन जो उक्त योजना का लाभ चाहते है वह म0प्र0 आदिवासी वित्त एवं विकास निगम झाबुआ के कार्यालय में आकर आवेदन पत्र जमा कर सकते है।

आंगनवाडी केन्द्रो के पदो के लिए दावे आपत्ति की हुई सुनवाई

झाबुआ । जिले में आंगनवाडी केन्द्रो के रिक्त पदो की पूर्ति के लिए जिले में आवेदन आमंत्रित कर परियोजना कार्यालयों द्वारा हितगा्रहियों की अनंतिम सूची जारी कर दावे आपत्ति आमंत्रित किये गये। दावे-आपति की सुनवाई के लिए गठित जिला स्तरीय समिति के सदस्यों ने आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के कक्ष में दावे-आपत्तियों की सुनवाई की। समिति में अध्यक्ष जिला पंचायत सुश्री कलावती भूरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, संयुक्त कलेक्टर श्री असफाक अली, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री आर.एस. जमरा संबंधित परियोजना के परियोजना अधिकारी ने दावे-आपत्तियों की सुनवाई की एवं आपत्तियों के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये।

घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए बीपीएल आवेदक को स्टाम्प ड्यूटी के 501 रूपये एक मुश्त नहीं देना होगे प्रतिमाह 20 रूपये 25 किश्त में देने की सुविधा होगी

झाबुआ । राज्य सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारो को एक नई सुविधा उपलब्घ करवाई है। अब गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले गरीब परिवारो को बिजली के घरेलू कनेक्शन के लिये आवेदन के समय स्टाम्प ड्यूटी के 501 रूपये एक मुश्त में नहीं देना होगे। इस प्रकार गरीब परिवार स्टाम्प ड्यूटी के रूप में एक भी पैसा जमा नहीं करेगे। यह पैसा उन्हें कनेक्शन मिलने के बाद आने वाले बिलो में प्रतिमाह 20 रूपये 25 किश्त में देने की सुविधा मिलेगी। मध्यप्रदेश विद्युत प्रदाय संहिता के वर्तमान प्रावधान के अनुसार सभी आवेदको को घरेलू विद्युत कनेक्शन हेतु बीपीएल सहित के लिए स्टाम्प पेपर पर अनुबंध किया जाना आवश्यक होता है। राज्य शासन ने 501 रूपये के स्टाम्प शुल्क देने के लिए गरीब उपभोक्ताओं को सुविधा देने हेतु कुछ नये प्रावधान किए है। इसके अंतर्गत बीपीएल उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन प्रदान करते समय सादे कागज पर अनुबंध हस्ताक्षरित कर घरेलू कनेक्शन दिए जाने के बाद स्टाम्प शुल्क की राशि 25 समान किश्त में मासिक बिजली बिल के साथ देना होगी। इसका आशय है कि यह राशि प्रतिमाह 20 रूपये बिजली बिल के साथ 25 माह तक देना होगी। राज्य शासन ने निर्देश दिए है कि कंपनी बीपीएल उपभोक्ताओं की एक सूची तैयार करेगी और राज्य की ट्रेजरी में स्टाम्प शुल्क की एक मुश्त राशि सूची के अनुसार जमा करवाते हुए हस्ताक्षरित अनुबंध पर ई-स्टाम्पिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। इस व्यवस्था से गरीब उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन लेने में एक साथ 501 रूपये देने की अनिवार्यता समाप्त होगी और उन्हें आसानी से बिजली कनेक्शन मिल जायेगे।

किसानो से 8 रू. किलो खरीदी जा रही प्याज
  • पीडीएस की दुकान¨ं में गरीब उपभ¨क्ताअ¨ं क¨ द¨ रूपये प्रति किल¨ मिलेगी प्याज

झाबुआ । शासन के निर्देशानुसार जिले में पेटलावद केन्द्र पर किसान¨ं से प्याज आठ रुपये प्रति किल¨ खरीदा जा रहा है अ©र पीडीएस की दुकान¨ं में गरीब उपभ¨क्ताअ¨ं के लिये द¨ रूपये प्रतिकिल¨ की दर से उपलब्ध ह¨गा। उपभ¨क्ताअ¨ं के लिये खरीदी की सीमा भी तय की जाएगी।

फसल ब¨ने का परामर्श देने बनेगा एप
किसान¨ं के लिये म¨बाइल आधारित एसएमएस या परामर्श देने की य¨जना बनाने के निर्देश मुख्यमंत्री श्री चैहान ने दिये है। किसान¨ं क¨ प्रत्येक फसल के संबंध में जानकारी ह¨ना चाहिये कि कितने क्षेत्र अ©र कितनी मात्रा में फसल ब¨ना चाहिये ताकि बंपर आवक के बावजूद किसान¨ं क¨ उनकी उपज का दाम मिले। ज्यादा उत्पादन के कारण मूल्य की कमी  से किसान प्रभावित नहीं ह¨ पाये। इसके लिये किसान¨ं के डाटा बेस पर आधारित एक एप बनाने के निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये है, ताकि किसान स्वयं अपना विवरण आसानी से दर्ज कर सकें। फसल¨ं के संभावित खरीददार¨ं क¨ भी इस एप से ज¨ड़ने पर विचार करने के लिये कहा।

बीटी कपास बीज षासन द्वारा निर्धारित कीमत से अधिक
  • कीमत पर बेचे जाने पर बीज विक्रेताआंे पर होगी सख्त कार्यवाही

  झाबुआ । जिले मे खरीफ मौसम 2017 अन्तर्गत कुल कृषिगत रकबा 188530 हजार हैक्टर प्रस्तावित होकर, कपास फसल हेतु 22300 हैक्टर रकबा निर्धारित है। भारत सरकार के राजपत्र मे दिनांक 7 सितम्बर 2015 मे प्रकाषित अधिसूचना क्रमांक 756 एवं 10 मार्च 2017 मे प्रकाषित अधिसूचना क्रमांक 721 मे कपास बीज मुल्य (नियंत्रण) आदेष 2015 अन्तर्गत वर्ष 2017-18 हेतु बीटी कपास बीज, बीजी-1 एवं बीजी-2 हेतु अधिकतम विक्रय कीमत निर्धारित की गई है।

कपास बीज 635 व 800 रू. प्रति पैकेट मिलेगा
जिले मे कार्यरत समस्त बीटी कपास बीज विक्रेताओं से आग्रह किया गया है कि अपने बीज विक्रय स्थल/प्रतिष्ठान पर सदृष्य/सुस्पष्ट बडे अक्षरो मे लिखा हुआ कम से कम 2 ग 2 फीट का फ्लेक्स लगाये, जिस पर बीटी कपास बीज, बीजी-1 हेतु 635 रूपये प्रति पैकेट तथा बीजी-2 के लिए 800 रूपये प्रति पैकेट स्पष्ट अंकित करे। साथ ही यह भी सुनिष्चित करे कि उक्त बीज षासन द्वारा निर्धारित कीमत पर ही विक्रेय करे। निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर बीज विक्रय किये जाने पर बीज अधिनियम एवं बीज (नियंत्रण) आदेष 1983 मे प्रद्त्त निहित प्रावधानांे के तहत कार्यवाही की जावेगी जिसके लिए बीज विक्रेता स्वयं जिम्मेदार होेंगे। किसान अधिकृत/पंजीकृत एवं विष्वसनीय बीज विक्रेताओं से ही कपास बीज, षासन द्वारा निर्धारित कीमत पर ही क्रय करे। बीज क्रय करने के उपरान्त संबंधित फर्म/बीज विक्रय प्रतिष्ठान से पक्का बिल अनिवार्य लेवे। शासन द्वारा निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर बीज क्रय न करे। बीज क्रय/विक्रय में कोई अनियमितता होती है तो किसान नजदीकी कृषि कार्यालय या कृषि विभाग के विभागीय मैदानी अमलों से सम्पर्क कर सकते है।

जिले में अब तक कुल 30.9 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज, 24 घण्टो में कुल 18.2 मि.मी. वर्षा दर्ज

झाबुआ । अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ ने बताया कि जिले में 1 जून से आज दिनांक तक कुल  30.9 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 18.2 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 105.6 मि.मी.,पेटलावद तहसील में 8.4 मि.मी., रानापुर में 5.0 मि.मी., रामा मे 20.0 मि.मी. थांदला मे 3.6 मि.मी, एवं मेघनगर में 11.0 मि.मी, वर्शा दर्ज की गई है।

ल¨क सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त समस्याअ¨ं पर समयावधि मे कार्यवाही नही करने पर अधिकारियो पर 500 का अर्थदण्ड अधिरोपित, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की कार्यवाही
     
झाबुआ । ल¨क सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त समस्याअ¨ं पर समयावधि मे कार्यवाही नही करने पर कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सीईओ जनपद थांदला एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास झाबुआ के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 500 रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है। ल¨क सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत प्रदायित सेवाओ के  प्रकरण मे पदाभिहीत अधिकारी द्वारा निर्धारित समयसीमा मे निराकरण नही करने पर सीईओ जनपंद पंचायत थांदला कुमारी मीना एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी झाबुआ सुश्री मीरा गागडे के विरूद्व 250-250 रूपये अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है।

बिना बताए घर से गायब
  
झाबुआ । फरि. सोमला पिता वालजी वसुनिया उम्र 40 वर्ष, निवासी पाडलवा ने बताया कि मेरी लडकी कु.मल्खा वसुनिया उम्र 14 वर्ष घर से बिना बताये कही चली गयी जो वापस नही आयी जिसको कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं. 281/17 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सर्प दंश से मोत
      
झाबुआ ।  रीना पिता मुकेश भाबर उम्र 12 साल निवासी काकनवानी की सांप के काटने से मृत्यु हो गयी। थाना काकनवानी में मर्ग क्रं0 23/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।

कुए पर नहाने गई लडकी घर नही आई
   
झाबुआ । फरि. थावरीबाई पति भमर भाबर उम्र 40 वर्ष, निवासी अलस्याखेडी ने बताया कि मेरी लडकी धापुबाई उम्र 15 वर्ष घर से कुए पर नहाने गयी थी जो घर पर वापस नही आयी शंका है कि संदेही आरोपी अर्जन पिता कवरा कटारा नि.-आंबानाका जिला धार का बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं. 195/17 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चक्का जाम के दो अपराध पंजीबद्ध
       
फरि. लक्ष्मण पिता रणछोड़ उम्र 50 वर्ष, निवासी सारंगी ने बताया कि अपने घर से डाबडी फाटा जा रहा था कि अज्ञात आरोपीगण करीब 40 एक मत होकर आये मंन्दसोर में हुए किसानों कि घटना की बात को लेकर रोड पर लोहे का पाईप रख कर रोड जाम कर दिया व वाहनों का आवागमन रोक कर अवरूध किया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 262/17 धारा 147,341 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. नारायण पिता कालुु कतिजा़ उम्र 33 वर्ष, निवासी झोसर ने बताया कि अज्ञात आरोपीगण करीब 15 -20 एक मत होकर आये मंन्दसोर में हुए किसानों कि घटना की बात को लेकर रोड पर पत्थर व लकडी रख कर रोड जाम कर दिया व वाहनों का आवागमन रोक कर अवरूध किया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 263/17 धारा 147,341 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फांसी लगाकर आत्म हत्या
      
झाबुआ ।  आषीश पिता संतोष अजनार उम्र 30 साल निवासी झाबुआ ने फांसी लगा ली जिससे मृत्यु हो गयी। थाना कोतवाली में मर्ग क्रं0 59/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।

मधुबनी : म. वि. फुलवरिया के अध्यक्ष विश्वंभर यादव एवं सचिव सुनिता देवी चुनी गयी ।

$
0
0
foolwaria-school-management-madhubani
मधुबनी/अंधराठाढ़ी ( मोo आलम अंसारी ) उत्क्रमित मध्यविद्यालय फुलवरिया में शिक्षा समिति की गठन हेतु नामांकित वच्चो की माताओ की एक बैठक हुयी ।  बैठक की अध्यक्षता वार्ड सदस्य विश्वम्भर यादव ने की। विद्यालय के प्रभारी प्रधान शिक्षक रमेश यादव एवं प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक सी आरसी सिहेश्वर भंडारी ने मौजूद लोगो को शिक्षा समिति के अधिकार एवं क्रतव्यो की जानकारी दिये । सदस्य होने की अहर्ता कोटी की जानकारी देने के वाद सदस्य का चुनाव किया गया ।  विद्यालय शिक्षा समिति के वार्ड सदस्य विश्वम्भर यादव को पदेन अध्यक्ष मनोनित किया गया । सदस्यो ने सर्वसम्मति से सुनिता देवी को सचिव चुनी । बीभा देवी ,विमला देवी, शुभकला देवी, विन्दु देवी , ललिता देवी सर्व सम्मति से सदस्य मनोनत हुई । शिक्षा समिति के गठन वास्ते संकूल समन्वयक सिहेश्वर भंडारी समेत विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका एव पोसक क्षेत्र की लोग उपस्थित थे ।

मधुबनी प्रशासनिक खबर 10 जून

$
0
0
बच्चों के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाब बच्चों को मिले 

madhubani newsमधुबनी, 08 जून; राज्य के अनाथ एवं बेसहारा बच्चों एवं दुसाध्य रोगों से पीडित बच्चों एवं दुसाध्य रोगों के कारण विकलांगता के शिकार माता-पिता की संतान को समाज में बेहतर पालन-पोषण के लिए बिहार सरकार द्वारा परवरिश योजना चलायी जा रही है। यह योजना वैसे गरीब परिवार के लिए है, जिनका नाम बी0पी0एल0 सूची में दर्ज है अथवा जिनकी वार्षिक आय 60,000 रूपये से कम है। एच.आई.बी./एड्स/कुष्ठ रोग से पीडित मामले में आय की सीमा का बंधन नहीं है। इस योजना के अंतर्गत चयनित बच्चों के पालन-पोषण हेतु 0-6 वर्ष उम्र समूह के बच्चों के लिए 900 रूपया तथा 6-17 वर्ष के बच्चों को 1000 रूपया प्रतिमाह की अनुदान राशि सरकार द्वारा दी जाती है। अनुदान राशि प्रतिमाह लाभुकों एवं अभिभावक के नाम से खोले गए संयुक्त बचत खाते में सीधे हस्तांतरित की जाती है। अनाथ एवं बेसहारा बच्चे अथवा अनाथ बच्चे की स्थिति में बच्चे के पालक परिवार का मुख्य व्यक्ति तथा एच.आई.बी. प्लस/एडस/कुष्ठ रोग से पीडित बच्चे एवं एच.आई.बी./एड्स पीडित माता/पिता एवं कुष्ठ रोग से पीडित माता/पिता की स्थिति में बच्चे के माता या पिता इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन दे सकते है। आवेदन पत्र सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यालय/समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय।, आॅगनवाडी केन्द्र से निःषुल्क प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र समाज कल्याण विभाग के वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। आवेदक विहित प्रपत्र में आवेदन-पत्र भरकर एवं आवश्यक कागजात संलग्न कर आॅगनवाडी सेविका को उपलब्ध करायेगे तथा प्राप्ति रसीद प्राप्त करेंगे। एच.आई.बी. प्लस/एडस रोग से पीडित बच्चे एवं एच.आई.बी. प्लस/एडस से पीडित माता/पिता के मामले में आवेदक विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र भरकर तथा आवष्यक कागजात संलग्न कर समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे तथा प्राप्ति रसीद ले लेंगे। आॅगनवाडी सेविका आवेदन प्राप्ति के 15 दिन के अंदर अपने मंतव्य के साथ बाल विकास परियोजना कार्यालय में आवेदन को जमा करेंगी। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एक सप्ताह के अंदर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को स्वीकृति के लिए अग्रसारित कर देंगे। अनुमंडल पदाधिकारी स्वीकृत्यादेष सहायक निदेषक, जिला बाल संरक्षण इकाई/समिति को अग्रसारित करेंगे। विहित प्रपत्र में आवेदन देकर अनाथ एवं बेसहारा बच्चों, तथा इस योजना से आच्छादित अन्य बच्चों को लाभ दिलाकर उनके अच्छे  भविष्य की नींव रखी जा सकती है।


परमिट लागू करने के लिए बैठक 

मधुबनी, 10 जून; जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री गिरिवर दयाल सिंह ने आज अपने कार्यालय कक्ष में परमिट की शर्तो को लागू करने एवं वाहन के सुरक्षित परिचालन सुनिष्चित करने के लिए बैठक की। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निम्न निदेष दिया गयाः, जिले में परिचालित सभी वाणिज्यिक वाहनों में अग्निषमन यंत्र लगा रहना चाहिए। सभी निजी विघालय के बसों में अग्निषमन यंत्र लगा हुआ है, एस.डी.ओ. इसे सुनिष्चित करायें। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी 16 सूत्री गाइड लाइंस की प्रति डी.टी.ओ. सभी एस.डी.ओ. को दे दें। सभी वाणिज्यिक वाहन ( ट्रेक्टर छोडकर) में स्पीड गवर्नर लगाना वाध्यकारी है। जून माह तक सभी स्कूली बसों में स्पीड गवर्नर लगाना एस.डी.ओ. सुनिष्चित कराये। यदि कोई स्कूल संचालक इस मामले में प्रषासन के साथ सहयोग नहीं करते है तब उनके विरूद्व कार्रवाई करें। सभी स्कूल संचालक यह बतायेंगे कि किस-किस नंबर की गाडी उनके बच्चों को ठोने में प्रयोग की जा रही है। उनमें फस्र्ट एड किट, अग्निषमन यंत्र, स्पीड गवर्नर आदि की व्यवस्था है या नहीं। स्कूल बस में सीट से ज्यादा बच्चों को नहीं ठोना है। सभी एस.डी.ओ. अपने क्षेत्र में प्रेषर हार्न की ब्रिकी को प्रतिबंधित कर दे। स्पीड गवर्नर नहीं रहने पर पाॅच हजार रूपए तक जुर्माना तथा प्र्रेषर हार्न का प्रयोग पहली बार करने पर एक हजार तथा दूसरी बार करने पर दो हजार रूपये का जुर्माना किया जा सकता है। बैठक में सभी एस.डी.ओ., ए.एस.पी., जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, श्री सत्य प्रकाष वरीय उप समाहत्र्ता आदि उपस्थित थे।

किसानों की समस्याओं को अनदेखी कर रही केन्द्र व राज्य की सरकारें : हन्नान मौला

$
0
0
  • काॅरपोरेट घरानों के लिये सीएनटी/एसपीटी एक्ट में संशोधन का प्रयास सफल नहीं होगा। सरकार किसानों से धान खरीद का उचित मूल्य नहीं दे रही। साम्प्रदायिक उन्माद फैलाकर सरकार सूबे की व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करना चाहती है। गौरक्षा के नाम पर लोगों को मारा-पीटा जा रहा है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश से लेकर दक्षिण के राज्यों में सरकारी ऋण माफी को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। किसानों के आन्दोलन से साग-शब्जियों की महंगाई आसमना तक पहुँच गई है। 





jharkhand-kisan-sabha
दुमका (अमरेन्द्र सुमन), किसानों की समस्याओं के मद्देनजर देश के अलग-अलग राज्यों में लगातार हो रहे धरना-प्रदर्शन व आन्दोलन के बाद भी केन्द्र व विभिन्न राज्यों की भाजपा सरकारों ने अब तक कोई कदम नहीं उठायी है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश से लेकर दक्षिण के राज्यों में सरकारी ऋण माफी को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। पूरे भारतवर्ष के किसान केन्द्र व राज्य सरकारों के विरुद्ध एकजूट होते जा रहे हैं। इंडोर स्टेडियम, दुमका में दो दिवसीय झारखण्ड राज्य किसान सभा के छठे राज्य सम्मेलन के पहले दिन (शनिवार) वक्ताओं ने अपना-अपना विचार रखते हुए उपरोक्त बातें कही। अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव काॅ0 हन्नान मौला सहित उपाध्यक्ष काॅ0 मदन घोष, संयुक्त सचिव काॅ0 बीजू कृष्णन, अभाकिस के झारखण्ड राज्य के अध्यक्ष काॅ0 राजेन्द्र सिंह मुण्डा, महासचिव काॅ0 सुरजीत सिन्हा, प्रफुल्ल लिंडा ने केन्द्र व झारखण्ड की वर्तमान सरकार को किसान विरोधी बतलाया। इस अवसर पर काॅ0 हन्नान मौला ने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले दिनों वहाँ की सरकार ने कई किसानों को मरवा दिया। वक्ताओं ने कहा झारखण्ड में काॅरपोरेट घरानों के लिये सीएनटी/एसपीटी एक्ट में संशोधन का प्रयास कभी सफल नहीं होगा। सरकार किसानों से धान खरीद का उचित मूल्य नहीं दे रही। साम्प्रदायिक उन्माद फैलाकर सरकार सूबे की व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करना चाहती है। गौरक्षा के नाम पर लोगों को मारा-पीटा जा रहा है। कई स्थानों पर हत्याएँ तक कर दी जा रही हैं। कृषि ऋण की माफी, बिजली बिल माफी व कृषि में सरकारी पूँजी निवेश से अपना हाथ खींच रही है। इस अवसर पर काॅ0 एहतेशाम अहमद ने कहा धोबाचापड़ जैसे पहाड़िया ग्रामों में पेयजलापूर्ति की भारी कमी से लोगांें को प्रतिदिन दो-चार होना पड़ रहा है। किसानों की जमीन लूटने का प्रयास किया जा रहा है। रेड काॅर्पेट बिछाकर झारखण्ड की सरकार ने मोंमंेटम झारखण्ड के नाम पर झारखण्ड की खनिज सम्पदा विदेशी व काॅरपोरेट घरानों के बीच बाँट देना चाहती है। इस अवसर पर काॅ0 अखिलेश कुमार झा (राज्य महामंत्री, झा0 परि0 मजदूर यूनियन) काॅ0 गजेन्द्र कुमार, ढेना हेम्ब्रम, पीटर हेम्ब्रम, इत्यादि मौजूद थे। झारखण्ड राज्य किसान सभा के इस दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन संताल परगना प्रमण्डल के तमाम छः जिलों से लोग दुमका पहुँचे थे। 

मधुबनी : सादुल्लाह झंझारपुर भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के अध्यक्ष मनोनित

$
0
0
sadullah-bhp-minority-president
मधुबनी/संग्राम ।( मोo आलम अंसारी ) झंझारपूर  भाजपा जिला अध्यक्ष सिया राम साह जी के द्वारा झंझारपुर प्रखंड के संग्राम गांव निवासी समाजिक कार्यकर्त्ता मो0 सादुल्लाह को झंझारपुर भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ट का जिला अध्यक्ष मनोनित किया गया है। झंझारपुर जिला अध्यक्ष द्वारा सबका साथ सबका विकास नारे के साथ नव नियुक्त अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष मो0 सादुल्लाह को निदेश दिया कि अल्पसंख्यक समुदाय के सभी जाति सभी वर्ग से जिला अल्पसंख्यक कमिटि गठन कर पार्टी को मजबुत करने के दिशा में कार्य करेगें साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय को पार्टी से जोड़कर केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे सभी कल्याण कारी योजना की जानकरी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य अपने सभी नव नियुक्त कमिटि के साथ मिलकर करेगें और पार्टी को मजबुत करने के दिशा में प्रयास करेगें। नव नियुक्त जिला अघ्यक्ष मो सादुल्लाह प्रदेश अध्यक्ष नित्या नन्द राय एवं पूर्व मंत्री बिहार सरकार नीतीश मिश्रा साथ जिला अघ्यक्ष सिया राम साह का शुक्रगुजार है साथ ही अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्षक तुफेल कादरी का भी शक्रगुजार है। पार्टी पदाधिकारी द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सोंपा गया है मैं उसे जिम्मेदारी का निर्वाहन इ्र्रमानदारी पूर्वक करूंगा। संग्राम गांव निवासी मो0 सादुल्लाह के जिला अध्यक्ष बनने पर सिया राम साहु, राजेन्द्र मंडल, बाजी राह, बैजू झा तरूण कुमार मिश्र, मो0 वसीमूल हक, मो0 ईद्रिश, अल्दुल हमीद, मो0 जाफीर, अशरफ अली, मो0 शाहैल गौविन्द कुमार झा, मो0 औवेस, विश्वनाथ महतो, भरत पूर्वे, रामटहल महतो, उमेश राम, अशलम आजाद आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।


मधुबनी : जयनगर नागरिक मंच के बैनर तले धरना

$
0
0
dharna-in-jaynagar
मधुबनी/जयनगर (सुरेश कुमार) प्रखंड मुख्यालय जयनगर अनुमंडल के सिंघ द्वार पर स्थित पचहत्तर बेड वाले जयनगर अनुमंडल अस्पताल आज संसाधन की कमी के कारण सही तरीकों से दुर दराज एवम हमारे परोसी मुल्क नेपाल से आये मरीज का इलाज सही तरीकों से नही हो पाता है !बताते चले की गाँधी वादी तरीकों से जयनगर नागरिक मंच के बैनर तले संयोजक रामप्रसाद राउत के नेतृत्व मे 98 दिनो की लम्बी अवधि तक शांति तरीकों से जयनगर अनुमंडल हॉस्पिटल चालू कराने के लिये विशाल धरना दिया गया जिसमे भारतीय छेत्र सहित परोशी मुल्क नेपाल के लोग भी यह अस्पताल चालू कराने के लिये जयनगर नागरिक मंच के बैनर तले आये और इस धरना कार्यक्रम मे शामिल होकर अपना कीमती समय दिये जो की आज संसाधन की अभाव की कमी खल रही है !इस विशाल आंदोलन की माध्यम से अस्पताल चालू करवाने को लेकर सरकार तथा प्रशासन की ध्यान आकृष्ट किया गया इससे पूर्व मे ही विहार के मुख्य मंत्री माननीय नीतीश कुमार पटना के द्वारा दो वार रिमोट से जयनगर अस्पताल का रिमोट के द्वारा उध्घाट्न कर भूल गये जिसे याद दिलाया जयनगर की जनता और जयनगर नागरिक मंच की बैनर 17 सितम्बर 2016 को उक्त अस्पताल को चालू करवाया गया. 


धरना का आयोजन तीन सूत्री मांगो को लेकर किया जिनमे सैकड़ो की संख्या मे लोग शामिल हुये, मंच की तीन सूत्री माँगे  
1  :--जयनगर अनुमंडल अस्पताल मे सृजित पद के अनुसार डाक्टर ,,नर्स एवम संसाधनों को पूरा कर पूर्ण व्यवस्थित किया जाय   !
2 :::-- बँद पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जयनगर अस्पताल को शीघ्र चालू किया जाये  !!
3 ::--स्वीकृत नर्स ट्रेनिंग कॉलेज भवन निर्माण कार्य शीघ्र चालू किया जाय  !!!

जयनगर नागरिक मंच के संयोजक रामप्रसाद राउत ने कहाँ की -मैने जयनगर अस्पताल मे मरीजों की ईलाज सही तरीकों से हो इसके लिये 98 दिनो तक धरना पर बैठा रहा एवम 01 जनवरी और 19 जनवरी 17 को माननीय प्रधान मंत्री जी के कार्यालय मे जाकर अनुमंडल अस्पताल चालू करवाने के लिये ज्ञापन सौंपा ,एवम विहार सरकार के चीफ सेक्रेटरी को प्रधान मंत्री कार्यालय से अस्पताल सम्बन्धी पत्र भी लिखा ,,जब तक डाक्टर ,नर्स एवम संसाधनों की कमी पूरा नही हो जाता है तब तक संघर्ष जारी रहेगा   ।

राज़ नगर के विधायक राम्प्रीत पासवान ने भी इस एक दिवसीय धरना मे शामिल होकर बोले की मै विहार सरकार का ध्यान इस अनुमंडल अस्पताल को पूर्ण रूपेन चालू करवाने को लेकर उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट करूँगा एवम जब तक पूर्ण रूपेन आधुनिक सामानो से लैस नही हो जाता यह अस्पताल तब तक नागरिक मंच के संयोजक के साथ शामिल रहूंगा तथा हमसे जो बन सकेगा करेंगे  ॥॥वही वक्ताओं मे धर्मेंद्र भारद्वाज ,उमेश मुखिया ,अर्जुन पासवान ,संतोष कुमार चौधरी श्याम ,मनोज शाह ,सुरेन्द्र सिंघ ,राजीव कुमार गुप्ता ,रामाधीन निराला सहित दर्जनों लोग सहित सैकड़ो की संख्या मे लोग शामिल हुये

मधुबनी : अघिवक्ता संघ जयनगर दुारा प्रतिरोध सभा का आयोजन

$
0
0
jaynagar-news
मधुबनी/जयनगर, आज दिनांक दस जून को अनुमंडल अघिवक्ता संघ जयनगर दुारा परतिरोघ सभा का आयोजन अघिवक्ता संतोष कुमार मंडल को पुलिस दुारा हथकडी लगाने के विरूद कारवाई करने हेतु किया गया बताते चले की 12.5.17 को अघिवक्ता संतोष कुमार मंडल जब अपनी मोटर साईकिल थाने पर लेने गये तो पुलिस ने बिना पूछताछ किये अभदर व्यवहार करते हुए हाजत में बंद कर दिया तथा हथकडी लगाकर जेल भेजने का काम किया अघिवक्ता संघ ने इसके विरोघ में 13.5को न्यायिक सेवा का बहिष्कार किया तथा संघ ने निरणय लिया की जबतक दरोगा पर कारवाई नही होगी तबतक काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक विरोघ करेगे विरोघ  की इसी कडी में आज का परतिरोघ सभा हुआ जिसमें जिला अघिवक्ता संघ (मघुबनी) के महासचिव विजय नाथ मिसर फुलपरास  बेनीपटटी झंझारपुर अघिवक्ता संघ के महासचिव एवं अघ्यझ ने सभा को संम्बोघित करते हुए कहा कि जबतक दरोगा  मुअतल नही हो जाता तबतक लडाई चलती रहेगी इसके लिए उच्चन्यायलय उच्चतमन्यायलय तक लडाई लडनी पडी तो लडी जायेगी सभा की अध्यझता संघ के अघ्यझ रामवृझ साह ने की

रमज़ान : अल्लाहु अकबर, बेमिसाल अनुशासन

$
0
0
ramadan-the-discipline
मधुबनी (किशोर कुमार) ज़मीन और आसमान, चांद-सितारे और सूरज सभी अनुशासित ढंग से अपने-अपने काम में लगे हुए हैं. सूरज और चांद का निकलना तथा डूबना, दिन और रात का होना, मौसमों का बदलना, ज़मीन का घूमना सब अपने तय समय पर और अनुशासन के साथ हो रहा है. नदियां और समंदर भी किसी न किसी क़ायदे और क़ानून के अनुसार बह रहे हैं, यहां तक कि हमारे शरीर के अंग भी अनुशासन के साथ अपना-अपना काम कर रहे हैं चाहे वो दिमाग हो, दिल हो, फेफड़ा हो, आँख हो, कान हो या कोई दूसरा अंग. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर इन में से कोई भी अनुशासन से डिगेगा तो उसका परिणाम भयावह ही होगा. इस से ये बात तो साफ़ हो जाती है कि अनुशासित ढंग से आप जब तक काम करेंगे सफलता के साथ आगे बढ़ते रहेंगे. ऐसा है तो फिर क्यों न हम अपने जीवन में अनुशासन को महत्त्व दें. लेकिन अनुशासन अचानक पैदा नहीं हो जाता बल्कि इसके लिए मेहनत करनी होती है. जो व्यक्ति अनुशासित जीवन न गुज़ार रहा हो उसके लिए ये संभव ही नहीं कि वो खुशहाल ज़िन्दगी बसर कर सके. यही कारण है कि इस्लाम ने अनुशासन और सलीक़ा के साथ ज़िन्दगी गुज़ारने को कहा है. अल्लाह के रसूल मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का कहना है कि “अल्लाह तुम्हारे किसी भी काम में ये पसंद करता है कि उसे ठीक ढंग और सलीक़ा से किया जाये.” (शोबुल ईमान, पृष्ठ 232)


हालांकि इस्लाम ने अनुशासित जीवन की एक बेहतरीन रूपरेखा अपने अनुयायियों के सामने राखी है लेकिन इस ओर बहुत ही कम लोग ध्यान देते हैं. उदाहरण के रूप में मुसलामानों पर फ़र्ज़ किये गए इबादत ‘नमाज़’ को ही ले लीजिये. दिन भर में पांच नमाज़ है और सभी के लिए एक समय तय है. फज्र का समय सूर्योदय से ठीक पहले है, ज़ुहर का समय मध्याहन होता है, अस्र सूरज ढलने से पहले, मग़रिब सूर्यास्त के ठीक बाद और इशा रात के समय में पढ़ने का निर्देश दिया गया है. लेकिन कितने लोग हैं जो इन फ़र्ज़ नमाज़ों को सही समय पर अदा करते हैं. सच तो ये है कि अधिकतर लोग नमाज़ पढ़ते ही नहीं हैं. यानि इस्लाम ने पूरे दिन को संतुलित ढंग से गुज़ारने के लिए नमाज़ के रूप में जो ‘अनुशासन’ की दवा हमें दी है, हम उसका प्रयोग ही नहीं करते, फिर हम ये कैसे सोच सकते हैं कि हमारा जीवन सुखमयी और संतुलित हो. इस दृष्टि से देखा जाए तो रमज़ान का महीना अल्लाह के बन्दों के लिए हमेशा से ही लाभकारी साबित हुआ है. ये ऐसा महीना है जब लोग न केवल अपनी इच्छाओं को दबा कर तक़वा का सबूत पेश करते हैं बल्कि अनुशासन की भी बेहतरीन मिसाल पेश करते हैं. इस महीने में आप किसी भी मस्जिद में चले जायें, नमाज़ियों की संख्या हैरान करने वाली होती है. अभी रमजान का महीना शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं और सभी मस्जिदों में रौनक़ सी फैली हुई है. ये देखकर मुझे आश्चर्य भी हो रहा है और ख़ुशी भी कि कुछ मस्जिदों में नमाज़ियों की संख्या इतनी ज्यादा है कि दो जमाअतें हो रही हैं.

फ़ज्र की नमाज़ हो या मग़रिब की, ऐसा लगता है जैसे लोग जुमा की नमाज़ के लिए जमा हो रहे हैं. सभी का एक लाईन में खड़े होना, ‘अल्लाहु अकबर’ की आवाज़ पर एक साथ रुकू में जाना और सजदे करना अनुशासन का बेमिसाल दृश्य पेश करता है. ये ऐसा दृश्य होता है जो किसी को भी मंत्रमुग्ध कर दे. इबादत में अल्लाह ऐसी ही अनुशासन चाहता है. क़ुरान में एक सूरह है ‘साफात’ जिस में फरिश्तों का अनुशासित ढंग से खड़े होने की अदा को अल्लाह ने बहुत पसंद किया है. इस सूरह के सम्बन्ध में प्रतिष्ठित धर्मगुरु मुफ़्ती मोहम्मद शफी उस्मानी लिखते हैं “इस आयत से मालूम होता है कि हर काम में अनुशासन और सलीक़ा का ध्यान रखना इस्लाम में आवश्यक है और अल्लाह तआला को पसंद है. निश्चय रूप से अल्लाह तआला की इबादत हो या उस के निर्देशों का पालन, ये दोनों उद्देश्य इस प्रकार भी पूरे हो सकते थे कि फ़रिश्ते एक लाईन में खड़े होने की जगह एक बिखरी हुई भीड़ की शक्ल में जमा हो जाया करें, लेकिन इस अनुशासनहीनता की जगह उन्हें अनुशासित ढंग से लाईन में खड़ा किया गया. और इस आयत में उन के गुणों में सब से पहले इसी गुण का उल्लेख कर के बताया गया कि अल्लाह को उनकी ये अदा बहुत पसंद है.” (मआरीफ-अल-क़ुरान, जिल्द 7, पृष्ठ 417)


बहरहाल, रमज़ान के महीने में केवल नमाज़ ही नहीं बल्कि मुसलामानों की इबादत का हर अमल ही बहुत अनुशासित होता है. उदाहरण के रूप में अफ्तारी और सेहरी को लिया जा सकता है जिस में अनुशासन और समय की पाबंदी का ख़ास ध्यान रखा जाता है. लेकिन अफ़सोस की बात है कि रमज़ान ख़त्म होते ही लोगों की अच्छी आदतें जो उन्हें अनुशासित जीवन के लिए प्रेरित करती हैं, उसे छोड़ देते हैं.

मधुबनी : जेसीबी व पुलिस गाड़ी में टक्कर, एक पुलिस जवान की मौत

$
0
0
  • ललमनियां थाना प्रभारी समेंत छह बूरी तरह जख्मी

jcb-police-vhacle-colision-one-policemen-dead-madhubani
मधुबनी/झंझारपुर (अजयधारी) क्राइम मिंटिंग के बाद वापस लौट रहे ललमनियां थाना की पुलिस जीप एनएच 57 पिपरोलिय पेट्राॅल पंप के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें पुलिस जीप चला रहे थाना के सुरक्षा गार्ड अमित कुमार की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं पुलिस जीप में सवार ललमनियां थाना प्रभारी मनोज कुमार, एएसआई वैजनाथ मंडल, चैकीदार चमक लाल पासवान, कृष्णदेव मुखिया, गौतम कुमार एवं रामनरेश पासवान चैकीदार का पूत्र नरेश पासवान बूरी तरह जख्मी हो गये. झंझारपुर थाना पुलिस ने जानकारी पर पहुंचते ही सभी जख्मियों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक सोनी कुमारी ने सभी की नाजूक स्थिति देखते प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार झंझारपुर थाना क्षेत्र के पिपरोलिया पेट्रॅल पंप के समीप जेसीबी एवं पुलिस की जबरदस्त भिरंत हो गयी. चालक की मौत मौके पर ही हो गयी. बताया जा रहा है कि ललमनियां थाना पुलिस जिला क्राइम मिटिंग से वापस ललमनिया थाना जा रही थी. ज्योंहि पेटाॅल पंप के समीप पहुची. रांग साइड से आ रही जेसीबी में जबरदस्त ठोकर लग गयी. झंझारपुर थाना के एएसआई जवाहर यादव ने बताया कि जेसीबी चालक दुर्घटना के बाद फरार होने में सफल हो गया. इधर, जानकारी पर एएसपी निधि रानी अस्पताल पहुंचकर घायलों की बाबत जानकारी ली. साथ ही सभी घायलों की देखभाल की भी देखरेख में लगी रही. बतादें कि करीब छह माह पूर्व इसी जगह पर रांग साइड से आ रही ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गयी थी. जिसमें दो ट्रक चालक की मौत हो गयी थी.

सौमित्र चटर्जी को मिलेगा फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

$
0
0
thespian-soumitra-chatterjee-to-get-highest-french-govt-civilian-award
कोलकाता, 10 जून, बंगला फिल्मों के प्रसिद्ध सिने एवं नाट्य अभिनेता सौमित्र चटर्जी को फ्रांस सरकार के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘लीजन डी आॅनर’ से नवाजा जायेगा, सौमित्र (82) को सिनेमा और थियेटर में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिये यह पुरस्कार दिया जायेगा। सौमित्र 33वें भारतीय और दूसरे बंगाली कलाकार है, जिन्हें फ्रांस सरकार के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार के लिये चुना गया है। इससे पहले 1987 में सत्यजीत राय (बंगला फिल्म निर्देशक), 1995 में शिवाजी गणेशन , 2000 में पंडित रविशकर, 2007 में अमिताभ बच्चन, 2014 में शाहरुख खान और 2016 में कमल हासन जैसी फिल्मी हस्तियों को यह पुरस्कार दिया जा चुका है। सौमित्र इससे पहले दादा साहेब फाल्के, पद्मभूषण, संगीत नाटक अकादमी सहित पश्चिम बंगाल सरकार के कई पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं। वह ऑस्कर पुरस्कार विजेता सत्यजीत राय निर्मित करीब 14 फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सौमित्र को फ्रांस सरकार द्वारा यह सम्मान दिये जाने की घोषणा के बाद उन्हें बधाई दी है। सुश्री बनर्जी ने ट्वीट किया, “ फ्रांस की ओर से बंगला फिल्मों के महान अभिनेता को पुरस्कार एवं सम्मान। यह बहुत गर्व की बात है। बधाई।” फ्रांस सरकार के प्रतिनिधि इस वर्ष के अंत में कोलकाता पहुंचेंगे आैर सौमित्र को यह सम्मान प्रदान करेंगे। फ्रांस सरकार की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये सौमित्र ने कहा, “ मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”

भारत और दक्षिण अफ्रीका में होगा क्वार्टर फाइनल

$
0
0
champions-trophy-acid-test-for-kohli-as-india-face-sa-in-do-or-die-clash
लंदन ,10 जून, भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमें अपनी पिछली हार से उबरकर नये मनोबल के साथ रविवार को ग्रुप बी के अपने आखिरी मुकाबले में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल का टिकट कटाने के लिये पूरी जोर अाजमाइश करेंगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों को ही ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार माना जा रहा था लेकिन अब इनमे से एक ही टीम सेमीफाइनल में पहुंच पायेगी। विश्व की नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका को आठवीं रैंकिंग की टीम पाकिस्तान ने चौंकाया और फिर उसके अगले दिन सातवीं रैंकिंग की टीम श्रीलंका ने नंबर दो टीम भारत को हिला दिया। भारत और दक्षिण अफ्रीका की पराजय ने इस ग्रुप के समीकरण दिलचस्प बना दिये हैं। अब चारों टीमों के दो दो अंक हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने का फैसला भारत और दक्षिण अफ्रीका तथा पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच निर्णायक जंग से होगा। भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को124 रन से हराया था जबकि दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में पीटा था। दोनों ही टीमों को अगले मुकाबले में मात झेलनी पड़ गयी। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 321 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बावजूद गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन से इसे गंवा दिया। भारत की फील्डिंग सबसे बेहतर मानी जा रही थी लेकिन दोनों ही मैचों में खिलाड़ियों ने कुछ नजदीकी मौके टपकाये जिसका खामियाजा उसे श्रीलंका से हार के रूप में भुगतना पड़ा।

स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने की जरुरत

$
0
0
implement-recommendations-of-swaminathan-commission
नयी दिल्ली 10 जून, भारतीय खाद्य एवं कृषि परिषद (आईसीएफए) ने देश के विभिन्न राज्यों में कृषि संबंधी मांगों को लेकर हो रहे आन्दोलनों के मद्देनजर सरकार से स्वामीनाथन आयोग की अनुशंसाओं को लागू करने का अनुरोध किया है ताकि किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिल सके । आईसीएफए के अध्यक्ष एम जे खान , कार्यपालक निदेशक एन एस रणधावा और निदेशक ममता जैन ने किसानों की समस्याओं को लेकर आज यहां ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र तोमर से मुलाकात की और सम्स्याओं के समाधान के उपाय बताये जिससे वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का उद्देश्य प्राप्त किया जा सके । उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि लागत के अलावा पचास प्रतिशत उपज मूल्य दिया जाना चाहिये । उन्होंने कहा कि बाजार मूल्य में स्थिरता लाने तथा प्रभावशाली खरीद प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए ब्लाक स्तर पर अनाज और दलहन भंडारगृह बनाया जाना चाहिये । इसके साथ ही बाजार हस्तक्षेप की योजना के तहत किसानों के खेत में पैदावार के सटीक आंकडे प्राप्त करने के लिए खेतों का ‘ जीओ टैगिंग ’ किया जाना चाहिये ।


दार्जिलिंग में स्थिति सामान्य हो रही, सेना निरंतर गश्त पर

$
0
0
darjeeling-returning-to-normal-army-continues-patrolling-gjm-to-hold-crucial-meeting
दार्जिलिंग/सिलीगुड़ी 10 जून, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में गत गुरुवार को गोरखा जनमुक्ति मोर्चा(जीजेएम) समर्थकों एवं पुलिस के बीच हिंसक झड़प के कारण व्याप्त अशांति और 12 घंटे के बंद के बाद अब यहां स्थिति सामान्य होते जा रही है, हालांकि सभी संवेदनशील जगहों पर सेना की नियमित गश्त जारी है। इस बीच दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक अमित पी जावलगी को आज उनके पद से हटा दिया तथा कोलकाता पुलिस के उपायुक्त(मध्य) अखिलेश चतुर्वेदी को तत्काल प्रभाव से यहां का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घटना के तत्काल बाद कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा के लिये पहले ही तीन आईपीएस अधिकारियों की एक समिति गठित कर चुकी है। इस समिति में श्री जावेद शमीम, श्री सिद्धनाथ गुप्ता और श्री अजय नंदा शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। कानून एवं व्यवस्था की स्थिति का आकलन करने के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रमाें से परे यहां एक रात और एक दिन डेरा डाले मुख्यमंत्री कल रात सिलीगुड़ी लौट गयी। मुख्यमंत्री ने आज दोपहर उत्तरकन्या में राज्य के मुख्य सचिव वासुदेव बनर्जी सहित गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस एवं प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक बुलाई है। बैठक में दार्जिलिंग में कानून एवं व्यवस्था की ताजा स्थिति की समीक्षा के साथ ही दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी में फंसे पर्यटकों के लिये आवश्यक इंतजामों को लेकर चर्चा की जायेगी।

एक जुलाई से आयकर रिटर्न भरने के लिये आधार आवश्यक : सीबीडीटी

$
0
0
1st-july-income-tax-return-aadhar-required-cbdt
नयी दिल्ली 10 जून, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने स्पष्ट किया है कि एक जुलाई से आयकर रिटर्न भरने के लिये आधार कार्ड नंबर देना जरूरी होगा। सीबीडीटी ने आज बयान जारी कर आयकर रिटर्न भरने के लिये स्थिति स्पष्ट की। बोर्ड ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय ने कल दिये अपने निर्णय में आयकर रिटर्न भरने के लिये एेसे लोगों को “आंशिक” राहत दी है, जिनके पास आधार कार्ड अथवा पंजीकरण पहचान नहीं है। बोर्ड ने कहा है कि एक जुलाई से आधार कार्ड बनवाने के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को आयकर रिटर्न भरने के समय आधार नंबर अथवा पहचान की जानकारी फार्म में देनी होगी। पैन कार्ड का आवेदन करने के लिए भी आधार कार्ड आवश्यक होगा। बोर्ड ने हालांकि स्पष्ट किया है कि जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं है, उनका पैन कार्ड रद्द नहीं किया जायेगा। ऐसे लोगों को आधार कार्ड बनवाने का अवसर दिया जायेगा। बोर्ड ने उच्चतम न्यायालय के आधार को लेकर दिये निर्णय पर अपनी राय रखते हुए कुछ बिन्दुओं को इंगित किया है। उनमें एक जुलाई से आधार कार्ड बनवाने के लिये प्रत्येक पात्र व्यक्ति को आयकर रिटर्न के फार्म में आधार नंबर अथवा पहचान की जानकारी देनी पडेगी। पैन कार्ड के आवेदक के लिये आधार कार्ड आवश्यक होगा। एक जुलाई से ऐसे व्यक्ति जिन के पास पैन कार्ड होगा और उनके पास यदि आधार है या उसके पात्र है तो पैन से आधार को जोड़ने के लिये कर प्राधिकरण को आधार नंबर देना पड़ेगा।

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने मां पीतांबरा मंदिर में की पूजा अर्चना

$
0
0
president-pranab-mukherjee-maa-pitambara-temple-prayer
दतिया, 10 जून, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आज मध्यप्रदेश के दतिया में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीताम्बरा पीठ में पूजा अर्चना की। आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री मुखर्जी दोपहर ढाई बजे दतिया पहुंचे। उन्होंने मां पीतांबरा पीठ पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद वे लगभग साढे चार बजे यहां से रवाना हो गये। राष्ट्रपति के मंदिर पहुंचने पर राजस्थान की मुख्यमंत्री एवं पीताम्बरा ट्रस्ट की अध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया, प्रदेश की नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह, जनसंपर्क मंत्री डां. नरोत्तम मिश्र, सांसद डां. भागीरथ प्रसाद सहित कई गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति ने मंदिर पहुंचकर भारतीय परिधान में पीतांबरा माई मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इसके साथ ही पीतांबरा माई परिसर में अन्य देवी देवताओं के राष्ट्रपति ने दर्शन किए और पूजा अर्चना की। इस दौरान राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती सिंधिया ने शाॅल, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया और माँ पीताम्बरा माई की तस्वीर भेंट की। इससे पहले श्री मुखर्जी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर ढ़ाई बजे वायुसेना के हैलीकाॅप्टर से दतिया पहुंचे। हवाई पट्टी पर राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती सिंधिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के प्रतिनिधि के रूप में प्रदेश के जनसम्पर्क डां. नरोत्तम मिश्र ने उन्हेें पुष्प गुच्छ भेंट करके अगवानी की।

कश्मीर में युवाओं को सोशल मीडिया के जरिये भड़काया जा रहा : रावत

$
0
0
in-kashmir-the-youth-are-being-instigater-by-social-media--rawat
देहरादून 10 जून, थलसेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने आज कहा कि कश्मीर में युवाओं को सोशल मीडिया के जरिये भड़काया जा रहा है। जनरल रावत यहां उत्तराखंड के देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में 140वें नियमित पाठ्यक्रम के कैडेटों की सलामी ले रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार के जरिये कश्मीर के युवाओं को भड़काया जा रहा है। सेना वहां लोगों की रक्षा के लिए है, न कि उनसे उलझने के लिए। उन्होंने कहा कि सेना की ओर से युवाओं को सेना सही राह पर लाने के प्रयास किये जा रहे हैं, हालांकि यहां के हालात पहले से बेहतर हुए हैं। उन्होंने नव सैन्य अधिकारियों से परम्परागत और गैर परम्परागत चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सेना के ऑपरेशन के दौरान कई बार महिलाएं सामने आ जाती हैं।विभिन्न घरेलू मोर्चों पर जूझने के लिए महिला जवानों की जरूरत पड़ती है इसलिये सेना में महिला जवानों की भर्ती की जाएंगी। प्रयोग सफल होने पर उन्हें सेना की मुख्यधारा में शामिल किया जाएगा। पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद देश के 423 और दस मित्र देशों के 67 जेंटलमेन कैडेट आज सेना में शामिल हो गये।

झूठा उपवास छोड़, राजनीतिक वनवास लें शिवराज : कांग्रेस

$
0
0
political-exile-leave-falsehood-fast-shivraj-congress
नयी दिल्ली, 10 जून, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उपवास पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज कहा कि वह किसानों से जुड़े सवालों का जवाब देने की बजाए ‘झूठा उपवास’ कर रहे हैं जबकि उन्हें राजनीतिक वनवास लेना चाहिए। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि श्री चौहान और भारतीय जनता पार्टी झूठा उपवास करके अपने अपराध को छिपाने के लिए स्वांग रच रही है और ढ़ोंग कर रही है। सरकार को किसानों पर फायरिंग करने वालों के खिलाफ कत्ल का मुकदमा दर्ज करना चाहिए था लेकिन मुख्यमंत्री चार दिन तक इस फायरिंग को लेकर लोगों को गुमराह करती रही। उन्होंने श्री चौहान के उपवास को ढ़ोंग बताया और कहा “मुख्यमंत्री और भाजपा को झूठा उपवास छोड़कर राजनीतिक वनवास पर जाने की तैयारी करनी चाहिए। छह किसानों के खून से जिस व्यक्ति और जिस पार्टी के हाथ रंगे हैं उसका पूरा मंत्रिमंडल आज मध्य प्रदेश में एक झूठे उपवास पर बैठा है।’’ प्रवक्ता ने कहा कि श्री चौहान को झूठा उपवास बंद करके किसानों के आंसू पोंछने चाहिए। राज्य में फायरिंग में छह किसानों की हत्या के बाद शुक्रवार को एक और किसान की लाठी से पीटकर हत्या की गयी और आज रायसेन में एक किसान ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कहा कि श्री चौहान और भाजपा जवाब देना चाहिए कि किसान अपना आलू और प्याज दो रुपए तथा पांच रुपए में बेचने को क्यों लाचार है।

Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images