Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

किसान आंदोलन से सुलग रहे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज का शांतिबहाली के लिए उपवास शुरु

$
0
0
madhya-pradesh-chief-minister-shivraj-singh-chouhan-started-fasting-for-peace
भोपाल, 10 जून, पिछले 10 दिन से मध्यप्रदेश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच एक दिन की पूर्व घोषणा के बाद आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर शांति बहाली के लिए अनिश्चितकालीन उपवास शुरु कर दिया। इसके पहले उन्होंने अपने उद्बोधन में उपवास का औचित्य बताते हुए स्पष्ट किया कि यह पूरे प्रदेश में शांति बहाली के लिए किया गया है और यह धरना-प्रदर्शन या आंदोलन कतई नहीं है। उन्होंने कहा कि वे यहीं से पूरे सरकारी कामकाज निपटाएंगे और किसानों के प्रतिनिधियों से चर्चा भी करेंगे। राज्य में हाल ही में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसक घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोगों ने इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है। वे शांति बहाली होने पर ही यहां से उठेंगे और इस दौरान राजधर्म का पालन भी किया जाएगा।


खाड़ी के देश बातचीत से मतभेद सुलझायें : भारत

$
0
0
india-calls-upon-gulf-nations-to-resolve-their-differences-through-dialogue
नयी दिल्ली 10 जून, भारत ने खाड़ी देशों के संकट पर अपना रुख साफ करते हुए आज कहा कि वैश्विक शांति एवं स्थिरता के लिए सबसे बड़े खतरे- अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद, मज़हबी कट्टरवाद से मानवता को बचाने के लिये सभी देश मिलजुल कर आपसी मतभेद सुलझायें। विदेश मंत्रालय ने यहां जारी एक बयान में यह भी कहा कि खाड़ी क्षेत्र में रहने वाले तकरीबन 80 लाख प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा को लेकर वह इन देशों के साथ सतत संपर्क में हैं। बयान में कहा गया कि भारत खाड़ी में सऊदी अरब एवं अन्य देशों द्वारा कतर से कूटनीतिक संबंध तोड़ लेने के हाल के निर्णय से उत्पन्न स्थिति पर पैनी नज़र रखे है। हमारा मानना है कि सभी पक्षों को अपने मतभेदों को रचनात्मक बातचीत के माध्यम से परस्पर सम्मान एवं संप्रभुता सुनिश्चित करने और आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप ना करने की अंतर्राष्ट्रीय परिपाटी के आधार पर सुलझाना चाहिये। भारत मानता है कि खाड़ी में शांति एवं सुरक्षा क्षेत्रीय प्रगति एवं समृद्धि के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद, हिंसक उग्रवाद और मज़हबी असहिष्णुता ने ना केवल क्षेत्रीय स्थिरता को बल्कि वैश्विक शांति एवं व्यवस्था के लिये गंभीर खतरा पेश किया है और इससे सभी देशों को समन्वित एवं व्यापक स्वरूप से लड़ना होगा। भारत के खाड़ी देशों के साथ लंबे अरसे से मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। 80 लाख से अधिक भारतीय कामगार उन देशों में रहते हैं और उन देशों में क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता से हमारे हित भी जुड़े हैं। इस संबंध में सरकार पूरी स्थिति पर पैनी नज़र रखे हुए है और इन देशों के सतत संपर्क में हैं। इन देशों की सरकारों ने भारतीय समुदाय की कुशलता को लेकर सहयोग का आश्वासन दिया है। बयान में यह भी कहा गया कि इन देशों में रहने वाले भारतीय कामगारों को सलाह दी गयी है कि वे जरूरत पड़ने पर निकटतम भारतीय राजदूतावास या वाणिज्य दूतावास से संपर्क करें।

समस्तीपुर में नर्सिंग होम में शराब पीते डाक्टर समेत पांच गिरफ्तार

$
0
0
doctor-drinking-alcohol-in-clinic
समस्तीपुर 10 जून, बिहार में समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र स्थित एक नर्सिंग होम में शराब पीते चिकित्सक समेत पांच लोगों को कल देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । पटोरी के पुलिस उपाधीक्षक रविश कुमार ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर मोहिउद्दीननगर बाजार स्थित उच्च विद्यालय के निकट एक नर्सिंग होम में कल देर रात पुलिस ने छापा मारकर शराब पीने के आरोप में डाक्टर श्याम पासवान , शिक्षक संजीत कुमार और सूरज कुमार के अलावा भगवान दास तथा नवीन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके पर से तीन बोतल विदेशी शराब बरामद की है। श्री कुमार ने बताया कि नर्सिंग होम का उद्घाटन कल ही हुआ था और इसी के उपलक्ष में शराब पार्टी का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के आधार पर शराब विक्रेता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।

बीपीएल में शामिल ललन ने लालू की पुत्री को दान में दी जमीन: सुशील

$
0
0
bpl-lalan-gives-land-to-lalu-daughter-sushgil-modi
पटना 10 जून, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव उनके परिवार पर बेनामी संपत्ति को लेकर आज एक और खुलासा करते हुए कहा कि गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) की सूची में शामिल ललन चौधरी ने श्री यादव की पुत्री हेमा यादव को भी पटना की कीमती जमीन दान में दी है । श्री मोदी ने राजद अध्यक्ष श्री यादव की पांचवी पुत्री हेमा यादव को श्री चौधरी के दान में दिये गये पटना के दानापुर स्थित जमीन का दस्तावेजी प्रमाण उपलब्ध कराते हुए पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बीपीएल सूची में शामिल दानवीर ललन ने 62 लाख रुपये मूल्य की 7.75 डिसमिल जमीन दान में दी है । यह जमीन ललन ने 13 फरवरी 2014 को राजद अध्यक्ष की पुत्री के नाम किया है । भाजपा नेता ने कहा कि सीवान जिले के बड़हरिया गांव के रहने वाले ललन ने 25 जनवरी 2014 को 30 लाख 80 हजार रुपये मूल्य की पटना स्थित 2.5 डिसमिल जमीन राजद अध्यक्ष की पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी को दान में दे दी थी । श्रीमती राबड़ी देवी को जमीन दान में देने के मात्र 18 दिन बाद ही श्री चौधरी ने राजद अध्यक्ष की पुत्री को दूसरी जमीन दान में दी है ।


श्री मोदी ने कहा कि दानवीर चौधरी द्वारा यह जमीन 29 मार्च 2008 को श्री विशुनदेव राय से मात्र चार लाख 21 हजार रुपये में खरीदी गयी थी। उन्होंने कहा कि आठ वर्ष में इस जमीन का मूल्य करीब 15 गुणा बढ़ गया और चार लाख 21 हजार की जमीन का मूल्य 62 लाख रुपये दिखाया गया। उन्होंने कहा कि श्री चौधरी ने 62 लाख की जमीन ही राजद अध्यक्ष की पुत्री को नहीं दिया बल्कि छह लाख 28 हजार 575 रुपये का स्टांप ड्यूटी तथा निबंधन शुल्क भी चलान के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक की पटना स्थित मुख्य शाखा में नगद जमा कराया ।
भाजपा नेता ने कहा कि श्री चौधरी ने दान देते समय डीड में जो राजद अध्यक्ष की पत्नी श्रीमती राबड़ी देवी के समय लिखा था कि वही बाते हेमा के भी डीड में लिखा गया है । डीड में लिखा गया है कि वह उनके काफी नजदीक हैं तथा उन्हें लंबे समय से जानते हैं एवं समय-समय पर उन्होंने आर्थिक मदद की है ,इसिलिये स्वेच्छा से यह जमीन दान कर रहे हैं । श्री मोदी ने कहा कि श्री चौधरी सीवान जिले के सियाडीह पंचायत में बीपीएल की सूची में शामिल हैं और उन्हे इंदिरा आवास भी आवंटित है । इंदिरा आवास की राशि से ही उन्होंने गांव में मकान बनाया है । उन्होंने कहा कि श्री चौधरी के संबंध में गांव वालों ने बताया कि 20 वर्षों से राजद अध्यक्ष श्री यादव के गौशाला में जानवरों को चारा खिलाने का काम करते हैं । 


भाजपा नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि बीपीएल सूची में शामिल श्री चौधरी के पास एक करोड़ की संपत्ति कहा से आयी जिसकी आज कीमत पांच करोड़ से कम नहीं है । श्री चौधरी ने अपनी करोड़ों की संपत्ति पहले राजद अध्यक्ष की पत्नी और फिर बाद में उनकी पुत्री को दान क्यों कर दिया। उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष की पुत्री ने श्री चौधरी की क्या आर्थिक मदद की जिसके एवज में उन्हें जमीन दान में दे दी गयी । श्री मोदी ने कहा कि अभी तक राजद अध्यक्ष श्री यादव ने दानवीर चौधरी को मीडिया के समक्ष उपस्थित नहीं कर पाये हैं । प्रदेश के लोग श्री चौधरी के संबंध में जानना चाहते हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि राजद अध्यक्ष ने रेल मंत्री के पद पर रहते हुए 2004 से 2009 के बीच रेलवे में नियुक्ति करवायी थी जिसमें विशुनदेव राय और रत्नेश्वर यादव के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं । भाजपा नेता ने कहा कि राजद अध्यक्ष ने रेलवे में नौकरी दिलवाने या अन्य काम के एवज में अपने विश्वासी नौकर बीपीएल की सूची में शामिल श्री चौधरी के नाम से पटना शहर की कीमती जमीन मुफ्त में लिखवा ली थी। करोड़ों की इन जमीनों को छह साल बाद श्री चौधरी से दान में अपनी पत्नी और पुत्री के नाम पर लिखवाकर श्री यादव ने परिवार के कब्जे में कर लिया । उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी जायेगी । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसकी जांच करवानी चाहिए। 

युवाओं पर ही टिका है देश का भविष्य : नीतीश

$
0
0
youth-nation-future-nitish
पटना 10 जून, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को देश का भविष्य बताया और कहा कि युवाओं पर ही पूरे राष्ट्र का भविष्य निर्भर है।  श्री कुमार ने आज यहां सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं पर ही पूरे देश का भविष्य निर्भर है। भारत में युवा आबादी बाकी देशों की तुलना में सर्वाधिक है और देश के अंदर सर्वाधिक युवा आबादी आनुपातिक रूप से बिहार में है। उन्होंने कहा कि यह अपने आप में काफी महत्वपूर्ण बात है कि आज इस पाटलिपुत्रा राष्ट्रीय युवा संसद में युवाओं द्वारा विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। मुख्यमंत्री ने मगध साम्राज्य की चर्चा करते हुए कहा कि मगध साम्राज्य के विस्तार को देखें तो वह आज के भारत से बड़ा इलाका था, जिसकी राजधानी पाटलिपुत्र थी। बिहार शिक्षा का भी केन्द्र था। नालन्दा, बिक्रमशिला, उद्वंतपुरी विश्वविद्यालय के साथ-साथ तेलहारा विश्वविद्यालय भी यहीं थे। उन्होंने कहा, “मुझे शुरू से यह महसूस होता है कि बिहार में राजनीति के प्रति आकर्षण सबसे ज्यादा है। यहां राजनीतिक बात करते हुये सब मिलेंगे। आप कहीं भी जाईये राजनीतिक बात पर सब चर्चा करते हैं। ”  श्री कुमार ने स्वतंत्रता संग्राम में बिहार के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 1857 में वीर कुंवर सिंह के योगदान को देखें, इसी तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चम्पारण सत्याग्रह में भी अहम योगदान था। 


चम्पारण सत्याग्रह से ना सिर्फ किसानों के ऊपर हो रहे अत्याचार को समाप्त करने में सफलता मिली बल्कि सत्याग्रह के बाद आजादी की लड़ाई जन आन्दोलन में परिणत हो गयी थी। चम्पारण सत्याग्रह के 30 साल के अन्दर ही देश को आजादी मिल गयी थी।  मुख्यमंत्री ने कहा कि चंपारण में गांधीजी ने न सिर्फ राजनैतिक अभियान चलाया था बल्कि सामाजिक आन्दोलन की भी शुरूआत की थी। चम्पारण सत्याग्रह के साथ-साथ राष्ट्रपिता ने स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, भेदभाव से मुक्ति आदि के लिये भी कार्य प्रारंभ किया था। उन्होंने जेपी के संपूर्ण क्रांति की चर्चा करते हुए कहा कि जेपी के नेतृत्व में एक बड़ा परिवर्तन आया और लाखों लोग जेल गये। केंद्र में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार बनी। उन्होंने कहा कि बिहार में राजनैतिक अभियान बहुत चले हैं लेकिन समाज सुधार के क्षेत्र में बहुत प्रयास नहीं हुआ है। सामाजिक मसले काफी जटिल हैं।  श्री कुमार ने कहा कि शराबबंदी से राज्य में नये सामाजिक क्रांति का सूत्रपात किया है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि यदि लोगों ख़ासकर युवाओं की मदद नहीं मिलती, तो शराबबंदी के अभियान को लागू करने में सरकार सफल नहीं होती। लोगों की मानसिकता को बदलकर कामयाबी पायी जा सकती है, यह शराबबंदी ने सिखाया। उन्होंने शराबबंदी और नशामुक्ति को लेकर आयोजित मानव श्रृंखला की चर्चा करते हुए कहा कि अभियान में करोड़ों लोगों ने शपथ ली। 

श्री कुमार ने पुत्र-पुत्री को लेकर सामाजिक सोच की चर्चा करते हुए कहा कि समाज में यह आज भी हो रहा है। बेटा पैदा होने पर लोग खुशियां मनाते हैं, बेटी पैदा होने पर नहीं। लड़कों के शिशु मृत्यु दर में काफी कमी आयी है लेकिन लड़कियों के शिशु मृत्यु दर में उतनी कमी नहीं है। लोग बेटों के बीमार होने पर तत्काल इलाज कराते हैं, ऐसा ही बेटी में भी होना चाहिए। बेटा हो या बेटी दोनों का तुरंत इलाज कराना चाहिये। उन्होंने कहा कि सृष्टि की संरचना नर और नारी के मेल से हुयी है। मुख्यमंत्री ने कुपोषण के संबंध में कहा कि कुपोषण के कारण बिहार में नाटेपन-स्टंटिंग ग्रोथ की समस्या है। मां और बच्चे दोनों के कुपोषण इसका प्रमुख कारण हैं। इसका एक और कारण बाल विवाह है। लड़की कम उम्र में गर्भ धारण करती है तो मां और बच्चे दोनों कुपोषित होते है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह गैर कानूनी है। 18 साल से कम उम्र की लड़की और 21 साल से कम उम्र के लड़के की शादी गैरकानूनी है, फिर भी यह हो रहा है, इसके लिये जागरूकता एवं सशक्त अभियान जरूरी है। श्री कुमार ने जोर देकर कहा कि सामाजिक मुद्दों पर जनमत को निरंतर जागृत होना चाहिये। पाटलिपुत्रा राष्ट्रीय युवा संसद में के माध्यम से युवा विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर बहस करेंगे। यदि युवाओं में सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागृति आ जाये तो देश का भविष्य उज्ज्वल हो जायेगा। युवाओं की सोच में परिवर्तन आता है तो समाज को बदलने से कौन रोक सकता है। इस मौके पर पाटलिपुत्रा राष्ट्रीय युवा संसद की तरफ से भ्रूण हत्या एवं शराबबंदी पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। युवा संसद की ओर से मुख्यमंत्री को आचार्य किशोर कुणाल एवं पाटलिपुत्रा राष्ट्रीय युवा संसद के संस्थापक श्री शायन कुणाल द्वारा अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह् भेंट किया गया। 

जीएसटी की दरों पर पुनर्विचार होना चाहिए: कांग्रेस

$
0
0
recalculate-gst-jharkhand-congress
रांची 10 जून, झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में आने वाली कई वस्तुओं के दरों में असंतुलन को देखते हुए इनके दरों में पुनर्विचार करने को कहा है।  प्रदेश कांग्रेस के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने आज यहां कहा है कि आगामी 01 जुलाई से नई टैक्स प्रणाली जीएसटी को देश में लागू करने से पूर्व जीएसटी काउसिंल को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि बदलाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। बिना तैयारी और जल्दबाजी में नोटबन्दी के क्रियान्वयन से देश की जनता को पहले ही काफी नुकसान हो चुका है। उन्होंने कहा कि टैक्स दरों की समीक्षा के लिये जीएसटी कांउसिल की 11 जून को होने वाली बैठक में कई वस्तुओं के दरों में असंतुलन को देखते हुए दरों में पुर्नविचार करने की जरुरत है। श्री दूबे ने कहा कि जीएसटी में टेक्सटाइल्स प्रोडक्ट को 18 प्रतिशत के स्लैब में रखा गया है जिससे टेक्सटाइल सेक्टर की क्षमता प्रभावित होगी। इस टैक्स स्लैब की वजह से भारत जहां बांग्लादेश, ताईवान और चीन से प्रतिस्पर्द्धा में पीछे रह जायेगा वहीं दूसरी तरफ इससे निर्यात प्रभावित होगा। उन्होंने टेक्सटाइल प्रोडक्ट पर जीएसटी की दरों को 18 से घटाकर 12 प्रतिशत करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जीएसटी कांउसिल को दर असंतुलन को दूर करने के साथ ही तैयारियों की समीक्षा करके ही नई टैक्स प्रणाली को लागू करने के बारे में निर्णय लेना चाहिए। 

झारखंड के किसान जायेंगे इजराईल , बंजर भूमि में खेती के गुर सिखेगें

$
0
0
jharkhand-farmer-will-go-to-israel
रांची 10 जून, झारखंड के मुख्यमत्री रघुवर दास ने आज कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के सभी जिले से किसानों के पांच-पांच प्रतिनिधियों को उन्नत कृषि की जानकारी लेने के लिए दक्षिण पश्चिम एशियाई देश इजराईल भेजेगी। श्री दास ने यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, रांची में आयोजित ‘किसान मेला-सह- कृषि जागृति अभियान-2017’ के शुभारम्भ कार्यक्रम के मौके पर कहा कि प्रदेश के किसान इजराईल जाकर वहां बंजर भूमि में किये जा रहे कृषि कार्य की जानकारी प्राप्त करेंगे। उन्होंने राज्य के प्रत्येक प्रखण्ड के 5-5 आर्या/कृषक मित्र/मत्स्य मित्र/बागवानी मित्र को स्मार्ट फोन देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में बेहतर काम करने वाले 3-3 मित्रों को मोटरसाईकिल दिया जाएगा और कृषक मित्र को दिये जा रहे छः हजार (6000) रुपये वार्षिक मानदेय राशि को दिसंबर में प्रस्तुत होने वाले अगले वर्ष के बजट में बढ़ाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन वर्षों में झारखण्ड के सभी किसानों का मृदा स्वास्थ्य कार्ड बन जाएगा। मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनने से जमीन की आवश्यकता के अनुरूप किसान खादों का प्रयोग कर सकेंगे। जोहार योजना के तहत गांव में महिला किसानों को प्रशिक्षित किया जाना है। श्री दास ने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। इसमें से अधिकांश लोग कृषि तथा इससे संबंधित कार्यों से जुड़े हैं। राज्य सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है। आजादी के बाद से देश में औद्योगिकीकरण एवं सिंचाई की बड़ी-बड़ी योजनाओं एवं बांध बनाने की परिकल्पना पर कार्य किया गया लेकिन इससे सभी किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंचा। वर्तमान सरकार छोटी-छोटी सिंचाई योजनाओं को निश्चित समय-सीमा में कार्यान्वित करने की अवधारणा पर काम करते हुए किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाएगी। 


श्री दास ने कहा कि रासायनिक उर्वरकों की अधिकता से प्रदेश के खेतों की उत्पादन क्षमता प्रभावित हुई है। सरकार अधिक से अधिक जैविक खाद के उपयोग के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि जैविक खाद बनाने में पशुपालन से भी काफी लाभ होगा। राज्य सरकार ने 90 प्रतिशत अनुदान पर 50,000 गरीब महिलाओं के बीच गाय वितरण का लक्ष्य रखा है। इससे झारखण्ड दुग्ध उत्पादन में भी आत्मनिर्भर बन सकेगा। उन्होंने कहा कि जैविक खाद के अतिरिक्त कचरा से कम्पोस्ट (खाद) बनाने की योजना पर भी काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बंजर भूमि में किसान सोलर फार्मिंग भी कर सकते हैं। इससे उत्पादित बिजली को सरकार खरीदेगी। उन्होंने कहा कि झारखण्ड के वैसे किसान जिनके पास छोटे-छोटे पठारी भूखंड हैं और वहां पर ट्रैक्टर से खेती करना संभव नहीं है, तो हम सभी को सोचना चाहिए कि क्या वहां पर हम बैल से खेती कर सकते हैं। प्रदेश के सब्जी उत्पादक किसानों को भी उनकी उपज का उचित मूल्य मिले इसके लिए भी कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए जहां फूड प्रोसेसिंग प्लांट तो बनाया ही जा रहा है, वहीं निर्यात की सम्भावना भी तलाशी जा रही है। उन्होंने कहा कि गांव के समृद्ध होने से हम अपनी गौरवशाली संस्कृति को एक बार फिर से विश्व मानचित्र पर स्थापित कर सकेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने फसल बीमा योजना के लाभुकों को चेक प्रदान किया। उन्होंने प्रतीक स्वरूप कृषकों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड, उरद/अरहर/धान के बीजों का वितरण, मत्स्य उत्पादकों के बीच चारा इत्यादि का वितरण भी किया। बिजनेस कॉरोस्पोंडेंट के बीच माईक्रो ए0टी0एम0 का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह, रांची सांसद रामटहल चौधरी, कांके विधायक डॉ0 जीतू चरण राम, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे समेत अन्य पदाधिकारी के साथ ही राज्य के सभी जिलों से आए कृषक/कृषक मित्र/पशु मित्र उपस्थित थे। 

राजग में सब कुछ ठीक नहीं , घटक दल विकल्प की तलाश में : तेजस्वी

$
0
0
nda-bihar-in-touch-with-rjd-tejaswi
पटना 10 जून, बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और राजग के घटक दल विकल्प की तलाश में हैं । श्री यादव ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजग के घटक राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) , लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) गठबंधन में रहकर खुश नहीं हैं । सभी विकल्प की तलाश में लगे हैं । उन्होंने कहा कि राजग के घटक दल के कई नेता राजद के सम्पर्क में बने हुए हैं । राजद नेता ने कहा कि राजग के घटक दलों की यह परेशानी है कि उनकी कोई सुनता ही नहीं । भाजपा को अपने घटक दलों की परवाह नहीं रह गयी है । उन्होंने कहा कि राजग के कई नेता जो उनकी पार्टी के सम्पर्क में हैं सिर्फ सिग्नल मिलने के इंतजार में हैं । राजद नेतृत्व जैसे ही अंतिम निर्णय लेगा , बहुत सारे नेता शामिल हो जायेंगे । राजनीति गलियारों में हो रही चर्चा के अनुसार केन्द्रीय मंत्री एवं रालोसपा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा , हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ ही लोजपा के भी कुछ दिग्गज नेता राजद अध्यक्ष श्री यादव के सम्पर्क में हैं । ऐसा देखा जाता है कि भाजपा नेताओं की तरह श्री कुशवाहा और श्री मांझी कभी भी राजद अध्यक्ष श्री यादव के खिलाफ कड़ा तेवर अपनाने से बचते रहे हैं । हम के अध्यक्ष श्री मांझी राजग का घटक दल होने के बावजूद अपनी हो रही उपेक्षा से आहत हैं । हम के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी के पुत्र और पूर्व मंत्री राकेश कुमार उर्फ सम्राट चौधरी के कल भाजपा में शामिल होने को लेकर भी श्री मांझी आहत हैं कि गठबंधन धर्म के खिलाफ भाजपा उनकी पार्टी के नेता पर ही डोरा डाल रही है । 


यदि कोई बिहारी दिल्ली का मुख्यमंत्री बने तो मुझे खुशी होगी : नीतीश

$
0
0
happy-to-see-bihari-cm-in-delhi-nitish
पटना 10 जून, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के अंदर रोजी-रोटी की तलाश में पलायन करने वालों के लिए ‘प्रवासी’ शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यदि कोई बिहारी दिल्ली का मुख्यमंत्री बनता है तो उन्हें खुशी होगी । श्री कुमार ने आज यहां जाने माने प्रत्रकार अरविंद मोहन की पुस्तक ‘बिहारी मजदूर की पीड़ा’ का लोकार्पण करते हुए कहा कि रोजी-रोटी की तलाश में यदि कोई अपना प्रांत छोड़कर देश के अंदर ही किसी अन्य प्रदेश में जाकर रहता है तो उसके लिए ‘प्रवासी’ शब्द का इस्तेमाल किया जाना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरा देश एक है और ऐसे में यदि कोई दूसरे राज्य में जाकर बसता है तो उसे प्रवासी कहना गलत है। वह 'प्रवासी'की अवधारणा के खिलाफ हैं जब तक यह किसी दूसरे देश में बसने वालों के लिए उपयोग नहीं किया जाता हैं। मुख्यमंत्री ने सवालिये लहजे में कहा कि क्या देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग मुद्रा का इस्तेमाल होता है। बिहार से किसी को भी देश के किसी हिस्से में जाकर बसने और वहां रोजी-रोटी कमाने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी होगी यदि कोई बिहारी दिल्ली का मुख्यमंत्री और कनाडा का प्रधानमंत्री बनता है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में उद्योगपति जब निवेश नहीं कर रहे हैं तो ऐसे में स्वभाविक है कि यहां से मजदूर उन राज्यों में रोजी-रोटी कमाने के लिये जायेंगे जहां निवेश किया जा रहा है । ऐसा देखा जाता है कि बिहार के युवक अपने राज्य में भले ही सुरक्षाकर्मी की नौकरी करने में संकोच करते हों लेकिन कोलकाता तथा अन्य जगहों पर काम करने लिये तैयार रहते हैं । श्री कुमार ने कहा कि बिहार से दूसरे राज्यों में रोजी-रोटी कमाने के लिये मजदूर अब जाने में संकोच कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपने राज्य में अच्छा पारिश्रमिक मिल रहा है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दूसरे राज्यों में कार्य कर रहे बिहारी मजदूरों को हर संभव सहायता करने के लिये तैयार है । चाहे बंधुआ मजदूर की समस्या हो या अन्य कोई दुर्घटना , सरकार दूसरे राज्यों में बिहार के मजदूरों को सहायता पहुंचाने के लिये सदैव तत्पर रहती है । मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से ही बिहार के हितों की अनदेखी होती रही है । उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद बिहार के बजट और योजना खर्च में कई गुणा वृद्धि हुयी है । महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये भी पंचायती राज और नगर निकाय में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है । उन्होंने कहा कि पंचायती राज और नगर निकाय में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाने वाला बिहार पहला राज्य है । 

कोमी के साथ हुई बातचीत पर बयान देने का इच्छुक हूं : ट्रंप

$
0
0
trump-wants-to-talk-on-komy
वाशिंगटन, 10 जून, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह एफबीआई निदेशक पद से बख्रास्त किए गए जेम्स कोमी के साथ हुई उनकी वार्ता पर बयान देने के लिए ‘‘100 प्रतिशत’’ इच्छुक हैं। कोमी ने कांग्रेस के समक्ष बयान देते समय आरोप लगाया था कि राष्ट्रपति ने अमेरिका के चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच रोकने की कोशिश की। ट्रंप ने सीनेट समिति के सामने कोमी के बयान देने के बाद पूर्व एफबीआई निदेशक को ‘‘सूचना लीक करने’’ वाला बताया था। उन्होंने कहा कि वह कोमी के साथ बैठकों पर बयान देने और एफबीआई विशेष सलाहकार राबर्ट मुलर को यह बताने के लिए ‘‘100 प्रतिशत’’ इच्छुक हैं कि उन्होंने एफबीआई से जांच रोकने के लिए कभी नहीं कहा। ट्रंप ने यहां यात्रा पर आए रोमानिया के राष्ट्रपति के साथ व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘100 प्रतिशत .. मुझे :रॉबर्ट मुलर को: यह बताकर खुशी होगी कि वास्तव में क्या हुआ था।’’ ट्रंप से कोमी के विस्फोटक बयान के संबंध में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देते हुए यह बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘‘कोई साठगांठ नहीं, कोई अवरोध नहीं, वह सूचनाएं लीक करने वाले हैं।’’ ट्रंप ने हालांकि यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या कोमी के साथ निजी वार्ता टैप की गई थी। उन्होंने कहा कि लोगों को शीघ्र ही इसकी जानकारी मिल जाएगी। ‘‘मैं संभवत: निकट भविष्य में आपको इसकी जानकारी दूंगा।’’

लिटिल मिस यूनिवर्स ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान की बनना चाहती है ब्रांड एंबेसेडर

$
0
0
little-miss-universe-padmalaya-nanda
नयी दिल्ली,10 जून, लिटिल मिस वर्ल्ड खिताब के लिए अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही 12 वर्षीया पद्मालया नंदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एेंबेसेडर बनना चाहती है। ‘लिटिल मिस यूनिवर्स इंटरनेट’ और ‘लिटिल मिस यूनिवर्स 2017’ जैसे दो अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाली पहली भारतीय लड़की होने का गौरव पाने वाली इस नन्ही परी ने इन दोनों ही प्रतियोगिताआें के विभिन्न चरणों में भारत की समृद्ध संस्कृति की झलक पेश कर सबको अचंभित किया। पद्मालया ने आज यहां संवाददाताओं से प्रतियोगिता के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें खिताबी जीत के लिए कड़ा मुकाबला करना पड़ा लेकिन उसकी इस राह को एक भारतीय के रुप में उसकी अलग पहचान ने आसान बनाया। उसने कहा कलात्मक श्रेणी में ‘मैंने मंच पर भगवान जगन्नाथ की स्तुति से जुड़ा एक आदिवासी नृत्य पेश किया था। जूरी उसे शायद अच्छी तरह से समझ नहीं पाए। ऐसे में मुझसे कोई दूसरा नृत्य पेश करने के लिए कहा गया। इसके लिए मुझे सिर्फ 20 मिनट का समय मिला था। मैं जरा भी विचलित नहीं हुई और फौरन संभलपुर का नृत्य पेश कर दिया। लोग नृत्य के साथ पेश गीत के बाेल तो समझ नहीं पाए लेकिन उसके संगीत ने सबको भाव विभोर कर दिया..जूरी और उपस्थित लोगों ने मुझे शाबाशी दी और कहा हमें नहीं पता था कि भारत के बच्चे इतने प्रतिभावान होते हैं। ’ पद्मालया ने कहा कि भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन उन्हें सही अवसर और मदद की दरकार है। उम्मीद है कि सरकार और समाज दोनों इसके लिए आगे आएंगे। पद्मालया को इन प्रतियोगितों के में हिस्सा लेने के लिए ओएनजीसी की ओर से कुछ आर्थिक मदद मिली है लेकिन यूनान में होने जा रही प्रतियोगिता के लिए किसी कंपनी या सरकार की ओर से मदद की कोई पेशकश अब तक नहीं की गई है। पद्मालय के पिता ने कहा कि यूनान में होने जा रही प्रतियोगिता में कड़ी टक्कर होगी लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी बेटी इस प्रतियोगिता में भी भारत का परचम लहराएगी। ओडिशा के कटक की रहने वाली पद्मालया आठवीं कक्षा की छात्रा है और अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं के साथ ही अपनी पढ़ाई भी बदस्तूर जारी रखना चाहती है। भविष्य में कुछ ऐसा करना चाहती है जिससे पूरी दुनिया में भारती समृद्ध सांस्कृतिक विविधता का डंका बजे।

बिरसा मुंडा पर बनी फिल्म सिनेमा घरों में दिखायी जाएगी

$
0
0
birsa-munda-movie-will-be-shown-in-cinemas
नयी दिल्ली, 10 जून, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं आदिवासियों के जननायक बिरसा मुंडा के जीवन पर बनी फिल्म अब सिनेमा घरों में दिखाई जायेगी। इस फिल्म के नए संशोधित रूप का कल यहां बिरसा मुंडा की 177 वीं रिपीट 177 वीं पुण्यतिथि पर औपचारिक रूप से प्रदर्शन किया गया। करीब सवा दो घंटे की इस फिल्म को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष करिया मुंडा के सरकारी आवास पर दिखाया गया। फिल्म सेंसर बोर्ड के सलाहकार अशोक शरण द्वारा निर्मित एवं निर्देशित इस फिल्म की कहानी श्री करिया मुंडा ने ही लिखी है। सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर भी इस शो के लिए आये थे। श्री शरण ने यूनीवार्ता को बताया कि यह फिल्म 2004-05 में बनी थी जो करीब साढ़े तीन घंटे की थी। इसके लिए 46 जगहों पर शूटिंग हुई थी लेकिन अब इसे नए रूप में बनाया गया है जिसकी अवधि सवा दो घंटे की है। अब इस फिल्म को सिनेमा घरों में दिखाया जायेगा क्योंकि पहले यह फिल्म देश भर में सार्वजानिक रूप से नहीं दिखाई जा सकी थी। श्री मुंडा ने बताया की जब शुरू में यह फिल्म बनी थी तब रांची में एक शो रखा गया था लेकिन तब ईसाई समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया था क्योंकि बिरसा मुंडा ईसायों द्वारा धर्मांतरण के विरोधी थे और यह बात फिल्म में भी दिखाई गयी थी इसलिए अब नए संशोधित रूप में इस फिल्म को स्कूल-काॅलेजों में भी दिखाने का प्रयास किया जायेगा और इस बारे में सरकार से अनुरोध किया जायेगा ताकि नयी पीढ़ी के लोग बिरसा मुंडा के साहसिक एवं ऐतिहासिक योगदान को जान सकें। उनके बीच यह सन्देश जाये कि इस देश के आदिवासियों ने किस तरह जंगल जमीन और संस्कृति तथा पर्यावरण को बचाए रखा है। सरकार के नीतिकारों को भी यह जानना जरूरी भी है। फिल्म से लोगों को प्रेरणा मिलेगी। इस फिल्म में वीरेन्द्र मिश्र, रजा मुराद, टॉम आल्टर और पेंटल ने भूमिका अदा की है। श्री शरण के अनुसार 10 साल के शोध के बाद यह फिल्म बनी है। पन्द्रह नंबर 1875 को रांची के उलीहातू में जन्मे बिरसा मुंडा का निधन मात्र 25 साल की उम्र में रांची जेल में हो गया था। उन्होंने अंग्रेजों के वन अधिकार क़ानून के खिलाफ आदिवासियों की सेना बनाकर उन पर हमला किया था।

दीपिका के पड़ोसी बनेंगे रणवीर सिंह

$
0
0
ranveer-singh-to-become-deepika-padukone-s-neighbour-soon
मुंबई 10 जून, बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह डिंपल गर्ल दी​पिका पादुकोण के पड़ोसी बनने जा रहे हैं। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच क्या रिश्ता है ये बात किसी से छुपी नहीं है। रणवीर अब दीपिका के पड़ोसी बनने जा रहे हैं जिससे ये दोनों जब चाहे जब एक-दूसरे से मिल सकें। कथित तौर पर रणवीर सिंह और दीपिका पिछले 4 सालों से एक-दूसरे के प्यार में हैं। लगता है ये दोनों अपने रिश्ते को और मजबूत बनाना चाहते हैं। दीपिका पादुकोण दक्षिण मुंबई में एक आलीशान 'प्रभादेवी'अपार्टमेंट में रहती हैं जबकि रणवीर सिंह के पास खार में एक बड़ा फ्लैट है। लेकिन अब दोनों जल्द ही पड़ोसी बनने जा रहा हैं। रणवीर सिंह अब दीपिका की बिल्डिंग में एक घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। यदि ये सच साबित होता है तो ये जल्द ही एक-दूसरे के पड़ोसी होंगे। हालांकि, पिछले कुछ समय से इन दोनों के बेक्रअप की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन लगता है कि रणवीर और दीपिका का रिश्ता टूटने की बजाय और मजबूत हुआ है और सबकुछ ठीक रहा तो वे जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इन दिनों संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'पद्मावती'की शूटिंग में बिजी हैं।

आमिर खान के साथ अंतरिक्ष पर जायेगी फातिमा

$
0
0
fatima-sana-shaikh-joins-aamir-khan-for-thugs-of-hindostan
मुंबई 10 जून, बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री फातिमा सना शेख मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ अंतरिक्ष पर जा सकती है। आमिर खान के साथ दंगल गर्ल फातिमा सना शेख, फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में अभिनय कर रही है। चर्चा है कि इस फिल्म के बाद वो एक और फिल्म में आमिर खान के साथ होंगी। आमिर खान अपनी राकेश शर्मा के जीवन पर बनने वाली फिल्म को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। बताया जा रहा है कि आमिर ने फातिमा को इस फिल्म में अभिनय करने से पहले कुछ हिदायतें भी दी हैं, जिनमें से पहली हिदायत ही यही है कि उन्हें अपने बाल बढ़ाने होंगे। दंगल के लिए फातिमा ने अपनी हेयरस्टाइल को बदला था लेकिन आमिर खान के साथ अंतरिक्ष में जाने के लिए उन्हें बाल लंबे करने पड़ेंगे। आमिर, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग पूरी करने के बाद राकेश शर्मा की इस फिल्म पर फोकस करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म का नाम 'सारे जहां से अच्छा'होगा लेकिन फिलहाल आमिर की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

फ्रेंच ओपन : ओस्तापेंको ने 80 वर्षाें में रचा नया इतिहास

$
0
0
french-open-women-s-final--20-year-old-ostapenko-wins-first-grand-slam-title-in-thrilling-match
पेरिस, 10 जून, गैर वरीयता प्राप्त लात्विया की येलेना ओस्तापेंको ने तीसरी सीड रोमानिया की सिमोना हालेप को तीन सेटों के कड़े संघर्ष में शनिवार को 4-6, 6-4, 6-3 से हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब जीतने के साथ ही पिछले 80 वर्षाें में नया इतिहास रच दिया। 20 वर्षीय ओस्तापेंको ने पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए एक घंटे 59 मिनट में खिताबी जीत हासिल की और हालेप का नंबर वन बनने का सपना तोड़ दिया। अोस्तापेंको इस जीत के साथ ही 1933 के बाद पिछले 80 वर्षाें में सुजैन लेंगलेन कप उठाने वाली पहली गैर वरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी बन गई।


विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया बाहर, बंगलादेश सेमीफाइनल में

$
0
0
world-champions-australia-out-bangladesh-in-semis
बर्मिंघम, 10 जून, बेन स्टोक्स (नाबाद 102) और उनकी कप्तान इयोन मोर्गन (87) के साथ 159 रन की जबर्दस्त साझेदारी की बदाैलत मेजबान इंग्लैंड ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 40 रन से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया और उसकी जीत से बंगलादेश ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली। ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में जाने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना था लेकिन उसके बल्लेबाजों ने मजबूत आधार मिलने के बावजूद बड़े स्कोर का मौका गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 277 रन बनाए। इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 40.2 ओवर में चार विकेट पर 240 रन बनाए थे कि फिर बारिश आने के कारण खेल संभव नहीं हो पाया और इंग्लैंड ने अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली। मोर्गन और स्टोक्स ने इंग्लैंड को तीन विकेट पर 35 रन की नाजुक स्थिति से उबारा और चौथे विकेट के लिए 159 रन की बेहतरीन साझेदारी कर इंग्लैंड को जीत की राह पर डाल दिया। मोर्गन ने 81 गेंदों पर 87 रन में आठ चौके और पांच छक्के उड़ाए। स्टोक्स ने 109 गेंदों पर 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 102 रन ठोके। इस साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। मोर्गन के रन आउट होने के बाद स्टोक्स ने जोस बटलर (नाबाद 29) के साथ पांचवें विकेट की अविजित साझेदारी में 46 रन जोड़े। इंग्लैंड के यह मैच जीतते ही बंगलादेशी टीम, उसके प्रशंसकों और पूरे बंगलादेश में जश्न का माहौल छा गया क्योंकि उनकी टीम ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई। इस ग्रुप से विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी दो मजबूत टीमें बाहर हो गई।

शिवराज सरकार क्या लाठी भांज फैला रही है प्यार : राहुल गांधी

$
0
0
shivraj-love-with-lathi-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 10 जून, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के किसानों के प्रति प्रेम जताने के लिए उपवास करने संबंधी बयान पर तंज कसते हुए आज सवाल किया कि क्या निर्दोष लोगों पर लाठी भांजना ही उनका प्यार है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आज ट्वीट करके कहा कि निर्दोष महिलाओं पर लाठी चार्ज करके प्यार नहीं जताया जाता। श्री गांधी ने मुख्यमंत्री के उस ट्वीट का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा “मैं यहां प्यार बांटने और लोगों की समस्याओं पर विचार करने के लिए बैठा हूं। ” श्री गांधी ने अपने ट्वीट में मध्य प्रदेश में पुलिस द्वारा एक महिला पर लाठी बरसाए जाने वाला चित्र पोस्ट किया है। इसके दूसरी तरफ मुख्यमंत्री का उपवास स्थल है जिसे भव्य बनाया गया है। गौरतलब है कि श्री चौहान शांति बहाली के लिए भोपाल में उपवास कर रहे हैं।

मई में बिके 20 लाख से अधिक वाहन, यात्री वाहनों की बिक्री 8.63 प्रतिशत बढ़ी

$
0
0
vhecle-sell-increase-8.63-percent
नयी दिल्ली, नौ जून, श में मई माह के दौरान दोपहिये और चारपहिये सहित कुल मिलाकर 20.35 लाख वाहन बेचे गये। एक साल पहले की तुलना में इसमें 10.05 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। पिछले साल मई में 18.50 लाख वाहन बेचे गये थे। यात्री वाहनों की बिक्री मई माह में 8.63 प्रतिशत बढ़कर कुल 2,51,642 इकाई रही जो कि एक साल पहले इसी माह के दौरान 2,31,640 वाहन थी। सोसायटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफक्चर्स :सियाम: द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मई माह में कारों की बिक्री एक साल पहले इसी माह के मुकाबले 4.8 प्रतिशत बढ़कर 1,66,630 इकाई रही। पिछले साल मई में 1,58,996 कारें बेचीं गई थी। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार मई में मोटरसाइकिलों की बिक्री 7.72 प्रतिशत बढ़कर 10,60,746 इकाई रही। पिछले साल इसी माह में कुल 9,84,715 मोटरसाइकिलें बेची गई थी। कुल मिलाकर मई में दोपहिया वाहनों की बिक्री 11.89 प्रतिशत बढ़कर 16,94,325 इकाई रही। पिछले साल 15,14,334 वाहन बेचे गये। सियाम के मुताबिक मई माह में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री हालांकि, 6.36 प्रतिशत घटकर 53,457 इकाई रह गई। कुल मिलाकर मई माह में सभी तरह के वाहनों की बिक्री 10.05 प्रतिशत बढ़कर 20,35,490 इकाई रही। पिछले साल मई में कुल 18,49,542 वाहन बेचे गये।

उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नीति का खाका तैयार, जल्द दिया जायेगा अंतिम रूप

$
0
0
up-industrial-policy
लखनऊ,  उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नीति का मसौदा तैयार कर लिया गया है और इसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की नयी औद्योगिक नीति के मसौदे को कुछ संशोधनों के साथ अपनी सहमति दे दी। मुख्यमंत्री ने कल देर रात ‘उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति, 2017’ के मसविदा प्रस्तुतिकरण के दौरान नीति से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया और इसमें संशोधन के बारे में अपने कुछ सुझाव भी दिये। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा सुझाए गए संशोधनों को नीति के मसौदे में शामिल करने के बाद इसे कल अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। नीति के मसौदे पर वेबसाइट पर ही संबद्ध पक्षों और लोगों से सुझाव एवं आपत्तियां मांगी जायेंगी। इसके बाद ही नीति को अन्तिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद औद्योगिक नीति को मंजूरी के लिये राज्य मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जायेगा। योगी ने कहा कि इस नीति का उद्देश्य अधिक से अधिक उद्योगों की स्थापना, पूंजी निवेश, रोजगार सृजन और संतुलित आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। इसके लिए बुनियादी अवस्थापना सुविधाओं को उपलब्ध कराए जाने तथा प्रक्रियाओं का सरलीकरण किए जाने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि पूर्वाचल, बुन्देलखण्ड तथा अन्य पिछड़े क्षेत्रों में उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहन दिया जाए। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं में आत्मनिर्भरता तथा उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिये।

आतंकवाद का वित्त पोषण करना, घृणा सिखाना बंद करे कतर : ट्रंप

$
0
0
katar-stop-to-fund-terror-trump
वाशिंगटन, 110 जून, कतर और उसके पड़ोसियों के बीच राजनयिक तनातनी के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोहा पर आतंकवाद का वित्त पोषण करने का आरोप लगाया और कतर एवं अन्य देशों से ‘‘घृणा सिखाना’’ बंद करने को कहा। ट्रंप ने यहां यात्रा पर आए रोमानिया के राष्ट्रपति क्लाउस जोहानिस के साथ व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘:आतंकवाद का: वित्त पोषण बंद करो। घृणा सिखाना बंद करो।’’ ट्रंप ने कड़े शब्दों में आरोप लगाया कि कतर ‘‘उच्चतम स्तर पर’’ आतंकवाद का वित्त पोषण करता है और उन्होंने ऐसा कर रहे अन्य देशों से तत्काल प्रभाव से ऐसा करना बंद करने को कहा। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह दुर्भाग्य की बात है कि कतर ऐतिहासिक रूप से अत्यधिक उच्च स्तर पर आतंकवाद का वित्त पोषक रहा है। ..देश एकजुट हुए और उन्होंने मुझसे कतर के व्यवहार को लेकर उनका सामना करने पर बात की।’’ अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैंने विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन, हमारे महान जनरलों एवं सैन्यकर्मियों के साथ मिलकर निर्णय लिया कि अब समय आ गया है कि कतर से यह वित्त पोषण बंद करने को कहा जाए। उसे यह वित्त पोषण बंद करना होगा। ’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं सभी देशों से अपील करना चाहता हूं कि वे आतंकवाद का समर्थन करना बंद करें, लोगों को अन्य लोगों की हत्या करना सिखाना बंद करें, उनके दिमाग में घृणा एवं असहिष्णुता की भावनाएं भरना बंद करें। मैं अन्य देशों का नाम नहीं लूंगा लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। हम समस्या का समाधान करेंगे। हमारे पास कोई और विकल्प नहीं है।’’ ट्रंप की ये टिप्पणियां ऐसे समय आई हैं जब उनके शीर्ष राजनयिक रेक्स टिलरसन ने सउदी अरब और उसके अन्य क्षेत्रीय सहयोगियों से कतर के साथ गतिरोध में नरमी लाने का अनुरोध किया है और कहा है कि इससे क्षेत्र में अमेरिकी सेना की गतिविधियां तथा इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। बहरीन, मिस्र, सउदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने कतर से संबंध खत्म कर लिए हैं और उस पर कट्टरपंथी समूहों का साथ देने का आरोप लगाया है।

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images