Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

मधुबनी : राजनगर में बिजली व्यवस्था चरमराई ।

$
0
0
power-fail-in-rajnagar
राजनगर/मधुबनी (दिनेश सिंह),  राजनगर में बिजली व्यवस्था चरमराई । लगातार तीन दिन से शहर से बिजली गायब । बताते  चले कि चिलचिलाती धूप के कारण गर्मी और लूह चरम पर है । गर्मी के चलते आम जन जीवन अस्त - व्यस्त है । इसपर बिजली का नहीँ रहना , राजनगर वासियों के लिये जले पे नमक छिड़कने जैसा है । लगातार तीन दिन से सुबह साढ़े सात बजे बिजली चली जाती है ,और रात सात आठ बजे तक बिजली गायब रहती है । रात में बिजली कभी आती भी है तो पल पल आँख मिचौली करती रहती है । कभी बिजली आती है , पाँच दस मिनट के बाद फ़िर गायब । पूरे दिन यहाँ के निवासियों को पेड़ के नीचे दिन काटना पड़ता है । सबसे दिक्कत तो ऊन बुजुर्गों को होता है जो ब्लड प्रेशर या दम्मा का शिकार है । जब इस बावत जूनियर इंजीनियर राजनगर से बात की तो उन्होने कहा की , कूछ दिनो से नरकटिया बजार में बिजली तार की बदली हो रही है । इसलिए दिन में बिजली काट दी जाती है । फ़िर काम समाप्त होते ही शाम को बिजली सफ्लाई शुरू हो जाती है । यह पूछे जाने पर कि ये दिक्कत कब तक रहेगा , तो उन्होने बताया कि, अभी चार - पाँच दिन और काम चलेगा , फ़िर बिजली सफ्लाई  पहले जैसा हो जाएगा ।


मधुबनी : महादलित टोला में नहीं पहुँचीं बिजली

$
0
0
power-in-mahadalit-tola-madhubani
लदनिया (मधुबनी ),प्रखंड क्षेत्र के कुमरखत पूर्वी पंचायत के पथलगाढा ,दोनवारी गाँव में जर्जर बिजली तार पोल बदलने की माँग पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव,मुखिया राहुल कुमार मंडल,समाजसेवी धनिक लाल यादव ,घुरण पासवान, शिवेन्द्र राम , जिला परिषद सदस्य राम अशीष पासवान ने बिजली  कार्यपालक अभियंता एवं जिला पदाधिकारी से किया हैं ।उन्होंने कहा है कि घनी आबादी को जर्जर तार पोल के सहारे बिजली आपूर्ति की जा रही हैं तो दलित महादलित टोला में तार पोल नहीं रहने के बावजूद लोग विभाग से वैध कनेक्शन लेकर बाॅस बल्ला के सहारे बिजली का उपयोग करते है।पथलगाढा गांव के लगभग200 से अधिक उपभोक्ताओं को बगल के दोनवारी गांव से एक फेज बिजली आपूर्ति होता था, वर्ष 2015 में तत्कालीन सांसद एंव विधायक के द्वारा ऐच्छिक कोष से गांव में ट्रन्शफर्मर लगा कर बिजली उपलब्ध कराने का  विभागीय अनुशंसा किया ।विभाग के गलत प्राक्लन के कारण सम्वेदक के द्वारा लगाया गया ट्रन्शफर्मर भी लोगों को बिजली समस्या से त्राण नही दिला पाया ।आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन के समक्छ अपनी समस्या रखी ।नेताओं ने एक वार फिर उक्त दोनों गांव में प्राथमिकता के आधार पर बिजली पहुंचाने का अनुशंसा विभाग एंव सरकार को दिया ।जो विभाग के उदासीनता एंव समवेदक के लापरवाही के कारण संचिका में ही दम तोड़ रहा है।

जेम्स कोमे झूठ बोल रहे हैं : ट्रम्प

$
0
0
5-times-james-comey-called-trump-out-on-lying
वाशिंगटन 11 जून, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने खुफिया एजेंसी एफबीआई के निदेशक पद से हटाए गए जेम्स कोमे के बयानों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि पूर्व निदेशक सरासर झूठ हो रहे हैं और वह अपने को पाक -साफ साबित करने के लिए किसी भी जांच के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस बीच अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस ने कहा है कि वह श्री कोमे के बयान पर सीनेट की खुफिया समिति के सामने गुरुवार को चर्चा करेंगे। श्री ट्रम्प एफबीआई के पूर्व निदेशक द्वारा अमेरिकी सीनेट की खुफिया समिति के समक्ष उनके खिलाफ दिये गये बयानों के बाद पहली बार संवाददाता सम्मेलन को संबाेधित कर रहे थे। श्री कोमे ने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति ने कार्यभार संभालने के पहले दिन से ही उन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था और उनके विश्वासपात्र तत्कालीन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन के खिलाफ रूस से रिश्ता रखने की चल रही जांच को बंद करने को कहा था। श्री ट्रम्प ने पूर्व एफबीआई निदेशक को ‘झूठा’करार देते हुए कहा कि उन्होंने रूस को लेकर किसी को भी किसी तरह की जांच बंद करने के लिए नहीं कहा था। उन्होंने कहा“मैंने ऐसा कभी नहीं कहा। मैं उस आदमी को जानता ही कितना हूं? मैं उससे किसी तरह की वफादारी का आग्रह क्यों करूंगा?” यह पूछने पर कि क्या वह अभियोजन पक्ष के विशेष अधिवक्ता एवं एफबीआई के पूर्व निदेशक रॉबर्ट मूलर के समक्ष शपथ खा कर यह कह सकते हैं कि श्री कोमे ने उनके खिलाफ जो आरोप लगाये हैं वे गलत हैं तथा वह जांच के लिए तैयार हैं ,श्री ट्रम्प ने कहा“हां, सौ फीसदी।”

जीएसटी में निर्यातकों की मदद लिए सुविधा प्रकोष्ठ

$
0
0
facility-cell-to-help-exporters-in-gst
नयी दिल्ली 11 जून, एक जुलाई से प्रस्तावित वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के दौरान निर्यातकों को होने वाली संभावित परेशानियों से निपटने के लिए विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक सुविधा प्रकोष्ठ स्थापित किया है। सूत्रों के अनुसार जीएसटी के लागू होने के बाद निर्यातकों की मदद के लिए महानिदेशालय ने एक जीएसटी सुविधा प्रकोष्ठ स्थापित किया है जो तकनीकी मदद और सलाह देगा। इस प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अपर महानिदेशक निकुंज कुमार श्रीवास्तव होंगे जबकि संयुक्त महानिदेशक राकेश कुमार तथा उप महानिदेशक कौशलेंद्र प्रताप सिंह उनकी मदद करेंगे। जीएसटी और विदेश व्यापार नीति से संबंधित किसी भी स्थिति में निर्यातक इन तीनों अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि महानिदेशालय के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में भी ऐसे ही प्रकोष्ठ बनाए गए हैं। इनकी अध्यक्षता संबंधित क्षेत्र के प्रमुख करेंगे।

अफजल गुरु की फाइल पर चार वर्ष बैठी रही शीला सरकार

$
0
0
sheila-govt-delaying-four-years-the-file-of-afzal-guru
नयी दिल्ली, 11 जून, संसद पर आतंकी हमले का लेकर फांसी पर लटकाये गये अफजल गुरु की दया याचिका से संबंधित फाइल को दिल्ली की शीला दीक्षित सरकार ने करीब चार वर्ष तक दबाये रखा था। यह खुलासा हाल में प्रकाशित पुस्तक ‘ जर्नलिज्म थ्रू आरटीआई’ में किया गया है। इसमें कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के बार-बार पत्र लिखने और याद दिलाये जाने के बावजूद दिल्ली सरकार ने कोई जवाब न देकर मामले को लटकाये रखा जबकि अफजल गुरु को फांसी देने में विलंब को लेकर केंद्र की कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा था। दिसंबर 2001 में संसद पर हुये आतंकी हमले के सिलसिले में अफजल गुरु को गिरफ्तार कर मुकदमा चलाया गया और उसे मृत्युदंड सुनाया गया। उच्चतम न्यायालय ने चार अगस्त 2005 को उसके मृत्युदंड की पुष्टि कर दी थी। उसकी पत्नी तब्बसुम अफजल ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर की लेकिन उसे मृत्युदंड दिये जाने में विलंब होता रहा और यह मसला लगातार सुर्खियों में बना रहा। नवंबर 2008 में मुंबई पर आतंकी हमला होने के बाद यह मसला और गरमा गया तथा 2009 के आम चुनाव के दौरान यह मुद्दा बार-बार उठा। अफजल गुरु को मृत्युदंड देने में हो रहे विलंब की तह में जाने के लिये पुस्तक के लेखक और वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल यादव ने केंद्रीय गृह मंत्रालय, न्याय विभाग तथा दिल्ली सरकार में कई आरटीआई आवेदन के जरिये मामले से संबंधित कई दस्तावेज जुटाये। दिल्ली सरकार से दस्तावेज की प्रतियां लेने के लिये श्री यादव ने फोटोकापी का खर्चा खुद वहन किया। इन दस्तावेजों से जो सचाई सामने आयी उसके अनुसार अफजल गुरु की पत्नी तब्बसुम ने अक्टूबर 2006 को राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर की। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के विचार जानने के लिये उसी दिन इसे दिल्ली सरकार को भेज दिया। गृह मंत्रालय के 16 बार पत्र लिखे जाने और याद दिलाये जाने के बावजूद दिल्ली सरकार ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया और करीब चार वर्ष तक संबंधित फाइल को दबाये रखा।

यात्रा मार्ग स्वच्छ रखने से मिलेगा ज्यादा पुण्य: सुषमा

$
0
0
maintain-clean-way-sushma
नयी दिल्ली, 11 जून, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान यात्रियों से पर्यावरण संरक्षण में सहयोग देने का आह्वान करते हुए आज कहा कि यात्रा मार्ग को स्वच्छ बनाए रखने से इस यात्रा का अधिक पुण्य मिलेगा। श्रीमती स्वराज ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए पहले जत्थे को रवाना करते हुए कहा कि इस पवित्र यात्रा पर जाने का उन्हीं यात्रियों को मौका मिला है जिन्हें खुद भोलेनाथ ने बुलाया है। यात्रा का आंनद और पुण्य मिलने की कामना करते हुए उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया कि वे यात्रा मार्ग को गंदा नहीं करें और पहले से मार्ग पर गंदगी कहीं बिखरी मिले तो मिलकर साफ करें। इससे कैलाश मानसरोवर यात्रा करने का पुण्य ज्यादा मिलेगा। विदेश मंत्री ने कहा कि यात्रा के लिए 4500 लोगों ने आवेदन किया और इनमें से पहले जत्थे के लिए 60 लोगों का चयन किया गया है। इसके लिए उन्होंने लाॅटरी निकाली और भाग्यशाली लोगों को इस यात्रा पर जाने का अवसर मिला। इनमें से दो यात्री चिकित्सा के स्तर पर सही नहीं पाए गए इसलिए इस जत्थे में सिर्फ 58 यात्री जा रहे हैं।

मोदी सरकार में किसानों की आत्महत्या बढ़ी : कांग्रेस

$
0
0
farmers-suicides-in-modi-government-congress
नयी दिल्ली, 11 जून, कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार द्वारा लगातार उपेक्षा , किसान कल्याण की जरूरी योजनाओं में कटौती तथा दुर्भावना से कई राज्यों को ‘आपदा राहत’ प्रदान नहीं किये जाने से किसानों में घोर निराशा है जिसके चलते कृषि निर्यात में जबरदस्त कमी आयी है। कांग्रेस ने मोदी सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में किसानों की स्थिति को लेकर ‘अन्नदाता-मृत्यु का अभिशाप’ नाम से आठ पेज की एक पुस्तिका छापी है। पुस्तिका में किसान को सरकारी अनदेखी से अभिशप्त करार देते हुए कहा गया है कि इस दाैरान हर रोज 35 किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुए हैं। अकेले 2015 में 12 हजार 602 किसानों और खेतिहर मजदूरों ने आत्महत्या की जबकि 2014 में 12 हजार 360 किसानों और खेत मजूदरों ने आत्महत्या की थी । विशेषज्ञों का अनुमान है कि 2016 में यह संख्या के 14 हजार तक पहुंच गयी होगी। किसान का कर्ज माफ करने की भाजपा की नीति की आलोचना करते हुए पार्टी ने कहा है कि मोदी सरकार ने चंद पूंजीपति मित्रों का 154000 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है लेकिन कर्ज में डूबे देश के अन्नदाता किसान का कर्ज माफ करने से इनकार किया गया है। पार्टी का कहना है कि देश की 62 फीसदी आबादी किसान है और यदि उनका कर्ज माफ किया जाता तो देश में अन्न उत्पादन की दर बढ़ती और कृषि निर्यात में इजाफा होता ।

कांग्रेस किसानों को भडका अशांति फैलाने में जुटी: शाहनवाज हुसैन

$
0
0
congress-is-spreading-unrest-among-farmers-hussain
जयपुर 11 जून, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर लाशो की राजनीति करने का आरोप लगाते हुये कहा कि वह किसानों को भडका कर देश में अशांति फैलाने का प्रयास कर रही है। श्री हुसैन ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि मध्यप्रदेश के मंदसोर में किसान आंदोलन के दौरान कांग्रेस नेताओं के बयान इसके ज्वलंत प्रमाण है कि वह सत्ता हासिल करने के लिये जनता को बरगलाने में जुटी हुयी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, श्रीमती खटीक और जिला पंचायत के कांग्रेसी मुखिया ने खुले आम सरकारी संपतियों को आग लगाने और हिंसा फैलाने का आहवान किया है जिसके प्रमाण भी मिले है। उन्होंने कहा कि देश का अन्नदाता कभी भी हिंसा ओर देश का नुकसान नही कर सकता। मध्यप्रदेश के मंदसौर में हुयी हिंसा कांग्रेस की देन है। उन्होंने मध्यप्रदेश के किसान आंदोलन को कांग्रेस द्वारा हाईजैक करने का आरोप लगाते हुये कहा कि पुलिस ने इस संबंध में कांग्रेस के 34 नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के उपवास पर बैठने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार अनशन के मोड पर नही है बल्कि उपवास के माध्यम से इस घटना के प्रति अपना दुख व्यक्त कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों के लिये मध्यप्रदेश सरकार ने उत्कृष्ट कार्य किया है ओर वहां किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को रिण उपलब्ध कराया गया है।


मुख्यमंत्री शिवराज का उपवास दूसरे दिन भी जारी

$
0
0
shivraj-fast-continue
भोपाल, 11 जून, मध्यप्रदेश में शांति बहाली के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कल से शुरु किया गया अनिश्चितकालीन उपवास आज दूसरे दिन भी जारी है। सुबह मुख्यमंत्री के उपवास स्थल के मंच पर बैठते ही किसानों के प्रतिनिधिमंडलों का उनसे मुलाकात का दौर भी शुरु हो गया है। उपवास स्थल पर महात्मा गांधी के प्रिय भजन चलाए गए। उपवास के मंच के पीछे पंडित दीनदयाल उपाध्याय और गांधी जी का चित्र भी लगाया गया है। मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी के अलावा मंत्रिमंडल के कई सदस्य भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि कल मंदसौर में गोलीबारी में मरने वाले किसानों के परिजन की मुख्यमंत्री श्री चौहान से मुलाकात के बाद आज मुख्यमंत्री उपवास तोड़ सकते हैं। मृतक किसानों के परिजन ने उपवास स्थल राजधानी भोपाल के दशहरा मैदान पर उनसे मुलाकात करने के बाद उनसे उपवास तोड़ने की भावुक अपील की थी। इसके पहले राजधानी में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात तेज बारिश के कारण उपवास स्थल पर कई जगह अव्यवस्थाएं भी फैल गईं। हालांकि प्रशासन ने बारिश की आशंका के चलते यहां वाटरप्रूफ पंडाल लगाया था, लेकिन इसके बाद भी कई जगह कीचड़ और जलभराव जैसे हालात पैदा हो गए। दशहरा मैदान के अासपास सुबह से प्रदेश भर के किसानों के वाहनों का जमावड़ा लग गया था। किसान बसों और निजी वाहनों से राजधानी स्थित उपवास स्थल तक पहुंच रहे हैं।

पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

$
0
0
pakistan-violates-truce-agreement-on-loc-ib-in-rajouri-samba
जम्मू, 11 जून, पाकिस्तान ने आज फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू तथा रजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारी गोलीबारी की। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने यहां बताया कि पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह करीब 9.45 बजे नियंत्रण रेखा के पास राजौरी जिले के बिम्बेर गली सेक्टर में छोटो तथा स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। नियंत्रण रेखा पर तैनात सेना ने गोलीबारी का करारा जवाब दिया और 10.20 बजे गोलीबारी रूक गयी। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पास नौसेरा में मध्यरात्रि से 12 बजकर 40 मिनट तक छोटे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की। यहां भी सेना की ओर से करारा जवाब दिया गया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी रेजर्स ने बिना उकसावे के रामगढ़ सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। भारतीय सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई की गयी।

मथुरा में कार नहर में गिरी,चालक समेत दस श्रद्धालुओं की मृत्यु

$
0
0
uttar-pradesh-10-dead-as-car-falls-into-canal-near-mathura
मथुरा 11 जून, उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के मोगर्रा क्षेत्र में आज तड़के एक कार के नहर में गिरने से उसपर सवार एक ही परिवार की पांच महिलाओं समेत दस लोगों की मृत्यु हो गई । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बरेली के सुभाष नगर इलाके के रहने महेश शर्मा के परिवार के नौ लोग इनोवा कार से संभवत: बालाजी धाम दर्शन (राजस्थान) के लिए जा रहे थे । तड़के करीब साढे चार बजे उनकी कार मोगर्रा इलाके में मथुरा-भरतपुर मार्ग पर मकेरा नहर के पुल पर ट्रक को बचाने के प्रयास में बेकाकू कार नहर में जा गिरी । हादसे में कार सवार सभी लोगों की डूबने से मृत्यु हो गई । सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को नहर से बाहर निकलवाया । उन्होंने बताया कि शव पोसटमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं ।

मंदसौर से कर्फ्यू पूरी तरह हटा, पटरी पर लौट रहा समूचा मध्यप्रदेश

$
0
0
urfew-removed-completely-from-mandsaur
भोपाल, 11 जून, मध्यप्रदेश के मंदसौर में कई दिनों की अशांति के बाद स्थितियां अब करीब-करीब नियंत्रण में होने के चलते कर्फ्यू पूरी तरह हटा लिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कल से प्रदेश में शांति बहाल होने तक अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठने के साथ राज्य के अन्य हिस्सों से भी अब लगभग शांति कायम होने की खबरें हैं। हालांकि किसान आंदोलन के दौरान उपद्रव का सामना कर चुके जिलों में पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी करते हुए है। मंदसौर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने दूरभाष पर यूनीवार्ता को बताया कि पिपल्यामंडी समेत पूरे मंदसौर से कर्फ्यू हटा लिया गया है। स्थितियां पूरी तरह नियंत्रण में हैं। हालांकि अतिरिक्त सुरक्षा बल अब भी ऐहतियातन तैनात हैं। सार्वजनिक परिवहन भी शुरु हो गया है। मंदसौर में कल रात कर्फ्यू हटने के चलते आज कई दिन बाद बाजार पूरे दिन खुले रहेंगे। वहीं प्रदेश के मंदसौर, नीमच, रतलाम और उज्जैन में कई दिन से बंद नेट सेवाओं की भी बहाली कर दी गई है। प्रशासन ने अफवाहों को रोकने के लिए नेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था। यहां मिली खबरों के मुताबिक राजधानी भाेपाल समेत इंदौर, नीमच, धार, राजगढ़, रतलाम, शाजापुर, देवास, सीहोर और आगर-मालवा समेत अन्य जिलों से भी शांति कायम होने की सूचना है। बीते दस दिनों के दौरान राज्य के पश्चिमी हिस्से के इन जिलों में किसान आंदोलन के दौरान हिंसा, आगजनी, पथराव और तोडफोड की दर्जनों घटनाएं दर्ज हुयी हैं। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पुलिस प्रशासन भी उपद्रवी तत्वों की पहचान कर रहा है और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अराजकता फैलाने वाले तत्वों से भी सख्ती से निपटने के लिए कहा गया है। इसके अलावा गुप्तचर तंत्र को भी और अधिक सक्रियता के साथ कार्य करने के लिए कहा गया है। कल से राजधानी भोपाल में प्रदेश भर के किसान जुट रहे हैं। किसानों के प्रतिनिधिमंडलों की मुख्यमंत्री श्री चौहान से अपनी मांगों और समस्याओं के संंबंध में चर्चा हो रही है।

मधुबनी : पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष पर हुए हमला में बाल बाल बचे।

$
0
0
ex-jila-parishad-vc-attacked
अंधराठाढ़ी/मधुबनी ( मोo आलम अंसारी) स्थानीय थाना के पलार गाव में कातिलाना हमला में पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष गोबिंद कुमार मेहता एवं उनकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी श्री मेहता का इलाज रेफरल अस्पताल अंधराठाढ़ी में चल रहा । हालत अधिक खराव रहने के कारण उन्हें दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल दरभंगा रेफर क्र दिया गया हैं। पुलिस को दिए बयान में अपने दो बड़े भाई अलख कु मेहता भुवनेश्वर प्रसाद मेहता राजा मेहता किरण देवी समेत कुल 13 लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया है। उन्होंने अपने बयान में वताया की दो दिन पूर्व भी थानाध्यक्ष अंधरा ठाढ़ी के समक्ष आपस में पंचायत हुयी थी। आज भी थाना पर आपस में पंचायत रखी गयी थी। आरोपी पंचायत में आने के बजाय घर पर हमलावरों के साथ हमला क्र दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है की सम्पति हरपने की मंशा से उन्हें बन्दुक के बट से मारपीट कर जवरण सादे स्टाम्प पर अंगूठा छाप ले लिया । बचाने आयी उनकी पत्नी को भी मारपीट कर जेवरात आभूषन अदि लुट लिए। उलेखनीय है की श्री महता इलाके का प्रसिद्ध जमींदार है । सैकड़ो एकड़ जमीन की स्वामित्व उनके पिता के पास था। सैकड़ो एकड़ जमीन पर सरकार ने सिनिग एक्ट भी लगा रखी है। उपाध्यक्ष तीनो भाई में सव से छोटे है। पिता के निधन के बाद से सम्पति बटवारा को लेकर पूर्व से विवाद चला आरहा है। पिछले साल भी इसी तरह जानलेवा हमला किया गया था। दोनों बड़े भाई एक साथ है। जवकि गोबिंद कुछ वर्षो से अलग है। कहते है थानाध्यक्ष रंजित कुमार महतो आपस में विवाद सुलझाने का प्रयाश किया जा रहा था। इनलोगों में सम्पति बटवारा को लेकर बिबाद चला आरहा था।  जख्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करली गयी है। जाच के वाद घटना की  वास्तविकता उजागर होगी।

दुमका : इर्द के मौके पर 399 रु0 की शाॅपिंग पर दूबई ट्रिप का दिया जा रहा लाॅकी ड्रा कूपन

$
0
0
award-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) बच्चों की प्रतिभाओं को उभारने व उनकी हौसला आफजाई के लिये प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वीर कुँवर सिंह चैक स्थित शाॅपिंग माॅल वी-मार्ट ने 29 मई से 10 जून तक विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं यथा-ओरोगमी, एक्वीविटी, चित्रकला प्रतियोगिता, फेन्सी ड्रोस प्रतियोगिता, क्वीज कम्पीटिशन, फैशन शो, इत्यादि का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर दुमका व आसपास के तकरीबन डेढ़ सौ बच्चों ने उपरोक्त तमाम प्रतियोगिताओं में भाग लिया। वी-मार्ट मैनेजर मैनेजर विमल कुमार ने प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार व सर्टिफिकेट प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अभी रमजान का महीना है। वी-मार्ट मैनेजर विमल कुमार ने कहा ईद के पवित्र अवसर पर माॅल प्रबन्धन की ओर से कई तरह के आॅफर निकाले जा रहे हैं, जिसमें 399 रुपये की खरीद पर कपल के लिये दूबई ट्रिप लाॅकी ड्रा का कूपन दिया जाएगा। 2, 999 रुपये की शाॅपिंग पर 500 रुपये की महिला ग्राहकों के लिये फ्री शाॅपिंग की व्यवस्था दी जा रही है। 

दुमका : समाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया गया लालू प्र0 यादव का 70 वां जन्मदिन

$
0
0
celebrate-lalu-birth-day
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) राष्ट्रीय जनता दल जिला इकाई, दुमका के तत्वावधान में दिन रविवार को राजद सुप्रिमों लालू प्र0 यादव का 70 वां जन्म दिन पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। सामाजिक न्याय दिवस के रूप में राजद कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम केक काट कर एक-दूसरे को बधाई दी। राजद सुप्रिमों लालू प्र0 यादव के स्वस्थ व दीर्धायु जीवन की कामना भी इस अवसर पर की गईं । श्री प्रसाद के जन्मदिन के अवसर पर राजद कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल, दुमका में भर्ती मरीजों के बीच फल ब्रेड व बिस्कुट का वितरण किया। डीएस डॉ दिलीप केशरी ऐन वक्त पर उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र यादव ने इस अवसर पर कहा सामाजिक न्याय के पुरोधा लालू प्र0 यादव ने देश के वंचित, शोषित, पीड़ित, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों व आदिवासियों की आवाज बन कर उन्हें उनका हक दिलाने व समाजिक एकरूपता लाने हेतु निरन्त सामंतवादी ताकतों के विरुद्ध अपना पूरा जीवन राजनीतिक दांव पर लगा दिया। अधिवक्ता लक्ष्मण पासवान ने कहा कि लालू जी एक व्यक्ति मात्र नहीं है, बल्कि एक विचार धारा भी बन चुके है। वंचित समाज के लोग इन्हें भुला नहीं सकते। मुख्य धारा से गरीबों को  जोड़ने व समाज में भेदभाव खत्म करा कर दलितों व आदिवासियों को उनका वाजिब अधिकार दिलाया। राजद कार्यकर्ता गौरव मिश्रा, सुरेंद्र प्र0 यादव, जीतेश कुमार दास, पंकज यादव, राम सुंदर पंडित, संजय कुमार यादव, संजय यादव, प्रमोद पंडित, उमेश पंडित, सुबोध यादव, कटकु बैध, अफरोज आलम, दिनेश कुमार मिश्रा, कंचन यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।


मधुबनी : 35 वर्षीय महिला को जवरन जहर खिला कर हत्या कर देने का मामला

$
0
0
give-posion-killing-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी ।( मोo आलम अंसारी ) रुद्रपुर थाना के महरैल गाव में 35 वर्षीय महिला को जवरन जहर खिला कर हत्या कर देने का मामला दर्ज किया गया है. रुद्रपुर थाना के महरैल गाव में 35 वर्षीय महिला को जवरन जहर खिला कर हत्या कर देने का मामला दर्ज किया गया है।मृतिका रेणु देवी महरैल गाव के रामप्रसाद चौपाल की पत्नी है।  घटना की जानकारी होते स्थानीय थाना पुलिस ने मौके ए बारदात पहुच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम में सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है । मृतिका के भाई  उजान गाव निवासी रंजित चौपाल ने आवेदन में आरोप लगाया है की उनकी बहन रेणु देवी को उनकी सास और दोनों दियाद्नी ने सुनियोजित ढंग से उन्हें जहर खिला कर हत्या कर दिये है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है की आरोपी सास और दियादनी उनके साथ अक्सर मारपीट करती थी। मृतिका की शादी 15 वर्ष पूर्व हुयी थी उनके तीन  पुत्र है ।

मधुबनी : पुलिस ने पकड़ा अवैध नेपाली शराब , एक गिरफ्तार

$
0
0
alcohal-seized-madhubani
मधुबनी / फुलपरास- अवैध शराब के कारोबारियों पर लगातार बढ़ रही सख्ती के बावजूद पड़ोसी देश नेपाल से लाकर भारतीय क्षेत्रों में शराब बेचने का सिलसिला थम नहीं रहा है. इसी परिपेक्ष में गत रात अनुमंडल के ललमनियां ओ.पी पुलिस ने मध्य रात्रि गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव के समीप से दो मोटर साईकिलों पर लाद कर लाये जा रहे नेपाली स्पेशल दुधिया शराब की 300 बोतलों को बरामद किया है. प्रत्येक बोतल में 300 एमएल शराब की मात्रा बताई गई है. मौके से पुलिस ने बजाज प्लेटिना मोटर साईकिल नं0 बीआर 32 जी/1131 एवं हीरो ग्लैमर मोटर साईकिल नं0 बीआर 32 एस/1171 को भी जब्त कर लिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उमेश्वर चौधरी एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने जानकारी दी है कि मौके पर से शराब के कारोबारी परमेश्वर यादव पुत्र किसुनदेव यादव निवासी मनसापुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके साथ तस्करी में शामिल मनसापुर गांव के ही अरुण यादव एवं करण यादव अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहे !!

मुख्यमंत्री चौहान ने दूसरे दिन अपना अनिश्चितकालीन उपवास तोड़ा, कहा शांति बहाली हुई

$
0
0
chauhan-fast-ends
भोपाल, 11 जून, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां दूसरे दिन अपना अनिश्चितकालीन उपवास तोड़ दिया। प्रदेश में शांति बहाली के लिए वह यहां भेल दशहरा मैदान में उपवास पर कल ही बैठे थे। उपवास तोड़ने से पहले चौहान ने कहा, ‘‘प्रदेश में शांति बहाली हो गई है। कल और आज कोई भी हिंसा की रिपोर्ट मध्यप्रदेश से नहीं आई है। इसलिए अब मैं उपवास तोड़ रहा हूं।’’ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी ने चौहान को एक गिलास नारियल पानी पिलाकर उनका उपवास तुड़वाया। इससे पहले केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं थावरचंद गहलौत, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा सहित वहां उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री से उपवास समाप्त करने का अनुरोध किया। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री चौहान के इस उपवास को कल ‘नौटंकी’ बताया था। चौहान ने कहा, ‘‘मंदसौर जिले में छह जून को किसान आंदोलन के दौरान पांच किसानों के मारे जाने के लिए जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे कड़ी सजा दी जाएगी।’’ मंदसौर इस किसान आंदोलन का मुख्य केन्द्र रहा। वहां पर छह जून को पुलिस की गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हो गये थे। इसके बाद किसान आंदोलन और उग्र हो गया था तथा इस दौरान प्रदेश में विशेष तौर पर पश्चिमी मध्यप्रदेश में हिंसा, आगजनी, तोड़फोड़ एवं लूटपाट की कई घटनाएं हुईं। इससे आहत होकर शांति बहाली के लिए मुख्यमंत्री उपवास पर बैठे थे।

जया की भतीजी दीपा को पोएस गार्डन आवास में प्रवेश देने से इनकार किया गया

$
0
0
jayalalitha-niece-deepa-stop-to-enter
चेन्नई, 11 जून, दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के पोएस गार्डन स्थित घर पर आज तब नाटकीय स्थिति पैदा हो गई तब उनकी भतीजी जे दीपा को आवास में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई जिसके बाद उनके समर्थकों ने प्रदर्शन किया। आवास पर मौजूद अन्नाद्रमुक अम्मा गुट के सूत्रों ने बताया कि दीपा अनियोजित तौर पर आईं थीं और अपनी दिवंगत बुआ की तस्वीर पर माला चढ़ाना चाहती थी जो विशाल आवास के बरामदे में है। उन्होंने कहा कि शुरू में दीपा को तस्वीर पर माला चढ़ाने की अनुमति दे दी गई जिसके बाद वह घर में प्रवेश करना चाहती थी जिसकी इजाजत नहीं दी गई। सूत्रों ने कहा, ‘‘अचानक से वह घर में प्रवेश करना चाहती थीं जिसके बारे में हमने कहा कि इजाजत देने का हमारे पास अधिकार नहीं है। हमने उन्हें यह भी रेखांकित किया कि घर बंद है और उनसे परिसर से चले जाने के लिए कहा।’’ संयोगवश जब दीपा घर पहुंची तो उनके भाई दीपक भी वहां मौजूद थे। दीपा के समर्थकों ने यह आरोप लगाते हुए धरना दिया कि अन्नाद्रमुक अम्मा के उपमहासचिव टीटी दिनाकरन के समर्थकों ने घर में प्रवेश करने की कोशिश को रोका। घटना को लेकर विवाद होने पर, पॉश इलाके में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है। वहीं संवाददाताओं के एक तबके ने आरोप लगाया कि उन्हें दीपा के वहां जाने के घटनाक्रम को कवर करने से रोका गया है।

ब्रिटेन में महिला के साथ दुर्व्यवहार, हिजाब खींचा

$
0
0
muslim-women-misbehave-burk-snap
लंदन, 11 जून, ब्रिटेन में आतंकवादी हमले के बाद घृणा अपराध अचानक बढ़ गए हैं और इसी के तहत एक मुस्लिम महिला को कथित तौर पर धक्का देकर सड़क पर गिराने और उसका हिजाब खींचने का मामला सामने आया है। घटना पीटरबरो के फेनगेट की है। यहां एक महिला अपनी तीन वर्षीय बेटी के साथ कार से उतरी और उसने सड़क पार की ही थी कि उसे पीछे से धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया गया। पीटरबरो टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार महिला के हिजाब को खींचकर उसके सामने फेंक दिया गया। इस पूरे वाकये के दौरान कोई बातचीत नहीं हुई लेकिन पुलिस ने पुष्टि की है कि वह इस मामले को नस्ली अथवा धर्म से जुड़े घृणा अपराध से जोड़कर देख रही है। बताया गया है कि आरोपी पुरष गोरा, लंबा और सामान्य कद-काठी वाला है और वह काले हुड वाली टी-शर्ट पहने था। रिपोर्ट में पुलिस प्रवक्ता के हवाले से कहा गया कि इस हमले से पीड़िता हिल गई लेकिन उसे कोई चोट नहीं आई है। मैनचेस्टर और लंदन ब्रिज में आतंकवादी हमलों में 30 लोगों के मारे जाने के बाद यहां घृणा अपराध बढ़ गए हैं। लंदन के मेयर सादिक खान ने पिछले सप्ताह कहा था कि लंदन हमले के बाद राजधानी में मुसलमानों के खिलाफ अपराध पांच गुना बढ़ गए हैं लेकिन पुलिस इन्हें कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके अलावा मैनचेस्टर हमले के बाद पुलिस में घृणा अपराध के मामले ज्यादा दर्ज किए गए हैं। इनमें एक मुस्लिम स्कूल को बम हमले की धमकी मिलने और नकाब पहने महिला को मुस्लिम परिधान नहीं पहनने की हिदायत देना शामिल है।

Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images