Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

गुजरात मॉडल ने किसानों तथा गरीबों के हितों को नजरअंदाज किया : राहुल गांधी

$
0
0

rahul in karauli
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को फिर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गुजरात विकास मॉडल और इसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि गुजरात मॉडल 'टॉफी'मॉडल से ज्यादा कुछ नहीं है, जिसने केवल कुछ उद्योगपतियों को ही फायदा पहुंचाया है और किसानों तथा गरीबों के हितों को नजरअंदाज किया है। राहुल जयपुर से 200 किलोमीटर दूर करौली शहर में रैली को संबोधित कर रहे थे।

राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि उद्योगपतियों को 45,000 एकड़ जमीन मात्र 300 करोड़ रुपये में दे दी गई।  उन्होंने कहा, "गरीब किसानों की जमीनें एक रुपये प्रति मीटर के हिसाब से बेच दी गई। एक रुपये में यहां आप टॉफी खरीदते हैं, वहां जमीन एक रुपये मीटर बेंची गई।"उन्होंने कहा, "आडवाणी और जसवंत सिंह को किनारे कर दिया गया। अगर वाजपेयी (अटल बिहारी) होते तो वह भी ऐसी ही स्थिति का सामना कर रहे होते।"कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भाजपा पर कांग्रेस के घोषणापत्र की नकल करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, "भाजपा ने हमारे घोषणा-पत्र की नकल कर ली।"उन्होंने कहा, "वे कह रहे हैं कि वे एक रैंक एक पेंशन उपलब्ध कराएंगे। जबकि हम पहले ही यह योजना लागू कर चुके हैं। वे विनिर्माण कॉरिडोर बनाने की बात करते हैं, जबकि हमने इस औद्योगिक कॉरिडोर पर पहले ही काम शुरू कर दिया है।"राहुल ने कहा, "पिछले 10 सालों में हमने 15 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला।"

उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों, कमजोरों और किसानों की पार्टी है। कांग्रेस के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी रैली को संबोधित किया। राजस्थान में करौली-ढोलपुर और चार अन्य लोकसभा सीटों पर 24 अप्रैल को मतदान होने हैं।

विशाखा त्रिपाठी नेल्सन मंडेला पीस अवार्ड से सम्मानित

$
0
0

vishakha tripathi
जगद्गुरु कृपालु परिषद की अध्यक्षा विशाखा त्रिपाठी को नेल्सन मंडेला पीस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इकॉनॉमिक ग्रोथ सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा दिया जाने वाला यह पुरस्कार आर्थिक व सामाजिक क्षेत्र में व्यक्तिगत योगदान के लिए प्रदान किया जाता है।  गोवा की राजधानी पणजी में एक पंचसितारा होटल में सुश्री त्रिपाठी को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।  पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत सरकार के पूर्व गृह राज्य मंत्री श्रीपद येसू नाइक व विशिष्ट अतिथि के रूप में गोवा के उपमुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा उपस्थित रहे। 

पुरस्कार पाने के बाद त्रिपाठी ने बताया कि जगद्गुरु कृपालु परिषद द्वारा प्रतापगढ़ की कुंडा तहसील में चलाए जा रहे कृपालु शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाली करीब 4,500 छात्राओं में 65 प्रतिशत छात्राएं मुस्लिम समाज की हैं। उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ लड़कियों की शिक्षा के मामले में काफी पिछड़ा हुआ इलाका है। इसलिए कुंडा तहसील के मनगढ़ में छात्राओं के लिए तीन शिक्षण संस्थान स्थापित किए गए हैं।

क्षेत्र में 'बड़ी दीदी'के नाम से विख्यात त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय में चलाए जा रहे स्नातक से लेकर बी.एड. तक के सभी पाठ्यक्रम डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद से मान्यता प्राप्त हैं और यहां से पढ़कर निकलने वाली अनेक छात्राएं सरकारी और निजी संस्थानों में नौकरियां कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद की कुण्डा तहसील में स्थित मनगढ़ आश्रम में जगद्गुरु कृपालु परिषद शिक्षण संस्थान बालिका शिक्षा के लिए अभूतपूर्व कार्य करने वाली एकमात्र ऐसी संस्था है जो प्राथमिक से लेकर परास्नातक स्तर तक मुफ्त शिक्षा बालिकाओं को मुहैया कराती है।

संस्थान द्वारा बालिकाओं को प्राथमिक से लेकर स्नातक स्तर तक न केवल मुफ्त शिक्षा प्रदान करवाई जाती है अपितु इन बालिकाओं की शिक्षा संबंधी सभी जरूरतें भी पूरी की जाती हैं।  ये सभी कार्य विशाखा त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में ही सुचारु रूप से चल रहे हैं। विशाखा त्रिपाठी को इसके पहले वर्ष 2013 के राजीव गांधी एक्सीलेंस अवार्ड, महिलाओं के सशक्तिरकण हेतु काम करने के लिए दिया जाने वाला नारी टुडे अवार्ड, इकॉनॉमिक ग्रोथ सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा मदर टेरेसा एक्सीलेंस अवार्ड व आशाएं संस्था की ओर से समाजसेवा के क्षेत्र में योगदान के लिए आशाएं अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। 

पुरस्कार प्रदान करने वाली संस्था इकॉनॉमिक ग्रोथ सोसॉयटी आफ इंडिया के महासचिव जी.एस. सचदेवा ने बताया कि यह अवार्ड भारत के विकास में नि:स्वार्थ भाव से योगदान करने वाले व्यक्तियों अथवा संस्थाओं को प्रदान किया जाता है। 

अमेठी पहुंचे अरविंद केजरीवाल, रोड शो किया

$
0
0

kejriwal road show amethi
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को अपने सहयोगी कुमार विश्वास का प्रचार करने अमेठी पहुंचे। उन्हें हालांकि विरोध का भी सामना करना पड़ा। तीन दिवसीय अमेठी दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने अमेठी के विभिन्न इलाकों में रोड शो कर लोगों से कुमार विश्वास का समर्थन करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच 'मैच फिक्सिंग'है, इसीलिए भाजपा अमेठी से स्मृति ईरानी जैसी कमजोर उम्मीदवार को मैदान में उतारा है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने यहां पर अपने बड़े नेता (विश्वास) को राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतारकर अमेठीवासियों को नया विकल्प दिया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, ये नहीं चाहते कि देश में व्यवस्था परिवर्तन हो। ये दोनों पार्टियां शासन की पुरानी परिपाटी बनाए रखकर बारी-बारी से देश को यूं ही लूटते रहना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि यह मिथक तोड़ना जरूरी है कि राहुल गांधी हार नहीं सकते। उन्होंने लोगों से अपील की, "आप राहुल हरा दीजिए, इससे राजनीति में भूचाल आएगा और नई क्रांति की शुरुआत होगी, देश की दशा और दिशा बदलेगी।"

भ्रष्टाचार विरोधी जनलोकपाल आंदोलन से उपजी पार्टी के नेता केजरीवाल ने कहा, "भाजपा नेता नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अगर वह सत्ता में आए को रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे। मैं मोदी से अनुरोध करता हूं कि वह देश को बताएं कि उनकी वाड्रा के साथ क्या डील हुई है।"रोड शो के दौरान केजरीवाल को पीपरपुर कस्बे में विरोध का सामना करना पड़ा। हाथों में काले रंग के पोस्टर और बैनर लिए पचास से ज्यादा महिलाओं ने नारेबाजी की। महिलाओं का आरोप था कि केजरीवाल के सहयोगी कुमार विश्वास अमेठी में बच्चों को पैसे का लालच देकर प्रचार करा रहे हैं। साथ ही उन्हें शाम को बियर पिलाते हैं। 

वहीं, कुमार विश्वास ने इसे राजनीतिक आरोप बताते हुए गंभीरता से न लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि विरोध करने वाली महिलाएं कांग्रेस समर्थक थीं। अपनी जमीन खिसकी देख कांग्रेस में बौखलाहट है, इसलिए वह अनाप-शनाप आरोप लगाकर अपने दिल को तसल्ली दे रही है। विश्वास ने कहा, "अमेठी की जनता अब जाग चुकी है, मगर अफसोस कि इसका अहसास कांग्रेस को नहीं है।"

उल्लेखनीय है कि कुमार विश्वास तीन महीने से अमेठी संसदीय क्षेत्र के गांव-गांव में घूम रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि राजनीति में पनप रहे 'वंशवाद'को खत्म करने के लिए राहुल गांधी को हराकर नई क्रांति की शुरुआत करें। विश्वास ने 16 किलोमीटर की पदयात्रा करने के बाद नामांकन पर्चा दाखिल किया था। 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (20 अप्रैल)

$
0
0
रेणूका डैम के लिए अधिकृत की जाने वाली जमीन का सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिया जाएगा

नाहन ,20 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भाजपा के उन नेताओ को आगाह किया है जो जिला सिरमौर के लोगों की जमीनों के खरिद फरोखत में लगें हैं। उन्होनें कहा है कि रेणूका डैम के लिए अधिकृत की जाने वाली जमीन का सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से कहा है कि वे अपनी जमीन की किसी भी प्रकार की पॉवर ऑफ ऑटरनी किसी को न दें क्योंकि यहां से कुछ भाजपा नेता इस बारे उन्हें गुमराह करने का प्रयास कर रहें हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पावर ऑफ ऑटरनी पर किसी भी सूरत में अधिकृत की जाने वाली जमीनों का कोई मुआवजा नही दिया जाएगा और अगर ऐसा कुछ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी। शिमला संसदीय क्षेत्र के जिला सिरमौर के पांवटा, सतौण, कफोटा, शिलाई व कई अन्य स्थानों पर चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुऐ मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में भाजपा के नेता भूमाफिया, अवैध खनन व ठेकेदारी प्रथा को संरक्षण दे रहें हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार से समझौता नही करेगी तथा सिरमौर जिला की जमीन को किसी भी स्तर पर किसी से लूटने नही देगें। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला के लोग भोले-भाले हैं और भाजपा उन्हें गुमराह करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में कुछ नेता अभिनेता बन गए हैं जो आज यहां और कल वहां होते है इन नेताओं से उन्हें सर्तक रहने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी सरकार का दवित्य देश में सभी धर्मो की रक्षा करना होता है आज देश में मोदी-मोदी की चर्चा भाजपा के लोग कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री अपने राज्य मे अल्पसंख्यकों की रक्षा तक नही कर पाए वह देश की क्या रक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि मोदी गुजरात दंगों के दोषी हैं और रहेगें देश के लोग उन्हें कभी इसके लिए माफ नही करेगें।मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास की चर्चा करते हुऐ कहा कि भाजपा का प्रदेश के विकास में तनिक भी योगदान नही है। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में विकास कार्य कांग्रेस सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि यंहा की वाता नदी के तटियकरण की योजना को जल्दी अम्ल में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि धूमल इस समय बौखलायें हुऐ हैं क्योंकि प्रदेश की राजनीति से उनका अस्तित्व कम होता जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की चारों लोकसभा सीटो पर कांग्रेस प्रत्याशीयों की शानदार जीत होगी। मुख्यमंत्री ने लोगों का आवाह्न किया कि वे भारी मतों से मोहन लाल ब्राक्टा को विजय बनाऐं। उन्होंने कहा कि मोहन लाल ब्राक्टा एक सिधे साधे स्वच्छ छवि वाले ईमानदार नेता हैं जबकि भाजपा के नेता भ्रष्टाचार के आरोपो से घीरे हैं। पांवटा साहिब पंहुचने से पूर्व मंख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का जगह-जगह पंचायतों के लोगों ने फुल मालाऐ पहनाकर बडी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और उन्होंने कांग्रेस के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। 

मोहन लाल ब्राक्टा के लिए जनसम्पर्क अभियान जारी 

शिमला,20 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश कांग्रेस सचिव हरीश जनारथा ने कांग्रेस प्रत्याशी मोहन लाल ब्राक्टा के लिए जनसम्पर्क अभियान जारी रखते हुए टूटी कंडी, कैंथू , अनाडेल आदी क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया। इस बीच जनारथा ने कांग्रेस पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओ के साथ चुनाव को लेकर बैठके भी आयोजित की और चुनाव की रणनीति तैयार की।कांग्रेस कार्यकताओं के अलाव आम मतदाताओं से जनारथा ने क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए शिमला संसदीय सीट से मोहन लाल ब्राक्टा को विजयी बनाने की भी अपील की । इसके अलाव लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की और वार्ड स्तर पर कार्यकर्ताओ को चुनाव प्रचार में तेजी लाने की भी हीदायत दी गई।  इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मेयर मनोज कुमार, पूर्व मेयर सोहन लाल, पूर्व उप महापौर व पार्षद शशि शेखर चिन्नू, पूर्व डी सी सी अध्यक्ष ओम सूद, पी सी सी मेमबर आन्नद कुमार, टूटीइ कंडी वार्ड की पार्षद लीमा कनचन, पूर्व पार्षद आकाश सूद, पार्षद अर्चना धवन, पूर्व पार्षद कौशलया, आकाश सैनी अध्यक्ष शिमला शहरी कांग्रेस, देवेन्द्र सिंह ठाकुर व इंटेक महासचिव सुनैना शर्मा, लीना शर्मा वरिष्ट जनरल स्केटरी हिमाचल प्रदेश,  अनिता वर्मा, अमर दीप शर्मा, हेमन्त, वीजय सोलंकी, दीवेश, ज्योती, धर्मेन्द्र, कपील, के एस कंवर, रवी, गणेश, राजू, युवा लोकसभा महासचिव विकास कुमार, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अंकुश ठाकुर, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता दिनेश चौपडा, नरेन्द्र ठाकुर, रमन ठाकुर, विपीन जनारथा, भूपेश जनारथा  व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

आज सारा देश नरेंद्र मोदी की तरफ देख रहा

हमीरपुर,20 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अरूण धूमल ने रविवार को  नादौन विधान सभा क्षेत्र के गांव धनपुर, दोवड़ कलां, चमराल व चढ़ूं  आदि में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज सारा देश नरेंद्र मोदी की तरफ देख रहा है। क्योकि कांग्रेस सरकार ने चाहे वह केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार,देश को चलाने में विफल रही है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज विदेशों में भारत की साख गिरी है। पड़ोसी देश आंखे दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि आज चाहे रक्ष नीति की बता हो चाहे शिक्षा की, अर्थ व्यवस्था की बात हो और चाहे कानून व्यवस्था की हर क्षेत्र में सरकार नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि मां बेटे के राज में प्रधानमंत्री पद मजाक बन कर रह गया है। अगर प्रदेश की बात करे तो हिमाचल प्रदेश में जब से राजा वीरभद्र के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से ही प्रदेश में विकास कार्य बंद पड़े है। केवल बदला बदली, भ्रष्टाचार और झूठे केस बनाने तक सरकार सीमित है। उन्होने कहा कि जनता का ध्यान बांटने के लिए मुख्यमंत्री कभी भी विकास की बात न करते हुए प्रो.धूमल व सांसद अनुराग ठाकुर के विरूद्ध अशोमनीय ब्यानबाजी में लगे है। आज हालत यह है कि  कांगेस भी कांग्रेस का विरोध कर रहे है और लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार प्रदेश में चारो सीटें भाजपा की झोली में डल कर नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है। इस अवसर पर विधायक एवं जिलाध्यक्ष विजय अग्रिहोत्री, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर,रमणीक परमार व अजय परमार चांद किशोर आदि मौजूद  रहें।

भाजपा ने हमीरपुर जिला में चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी

हमीरपुर,20 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। भाजपा ने हमीरपुर जिला में चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। टीमें घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रही है। जिला के सभी पांचों मंडलों में मतदान केंद्र स्तर पर युवा वर्ग, महिला वर्ग की टीमें अनुराग ठाकुर के पक्ष में धुआंधार प्रचार में लगी हुई है। हमीरपुर शहर में वार्ड नंबर तीन में जाकर जिला महामंत्री विजय पाल सोहारू के नेतृत्व में प्रचार टीम ने घर-घर जाकर वोट मांगें। जिसमें अनिल सोनी पार्षद, पूर्व पार्षद राम स्वरूप, जोगिंदर छोटा, सुरेंद्र मिंहास एवं गजन राम शर्मा भी शामिल रहे। युवा मोर्चा मंडल हमीरपुर के अध्यक्ष अजय रिंटू की अध्यक्षता में ललीण पंचायत में घर-धर जाकर प्रचार किया। जिसमें पंकज मिंहास, उदय राठौर, जग सिंह ठाकुर, संजीव शर्मा, राजेश व अशोक कटोच शामिल थे। इन्होंने सेर बलौणी,चंगर एवं गलोट आदि गावोंं का दौरा किया। उन्होंने अनुराग ठाकुर द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। उधर ग्राम केंद्र डुग्गा के अध्यक्ष कुलदीप पटयिाल एवं पंचायत प्रधान रविंद्र पटियाल की टीम ने मट्टनसिद्ध डुग्गा, पंजाहली, हाटला में चुनाव प्रचार किया। टीम में उधम सिंह, शंभू राम, सतीस पटियाल आदि ने भाग लिया। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर भाजपा के लोकसभा एवं विधान सभा में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन की अपील की। बड़सर विधान सभा क्षेत्र में जहां कार्यकर्ता घर-घर जाकर वोट मांग रहे है, वहीं महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष माया शर्मा के नेतृत्व में महिलाऐं भी प्रचार की कमान संभालें हुए है। भोरंज व नादौन क्षेत्र में भी युवा मोर्चा व सभी ग्राम केंद्र सक्रियता से चुनाव प्रचार में डटे है। हमीरपुर विस क्षेत्र के अध्यक्ष बलदेव धीमान, सुरेश सोनी , सुरजीत कटोच, जिला परिषद सदस्य राज कुमारी, वरकत राम आदि ने डिडवीं टिक्कर ग्राम केंद्र में डोर टू डोर प्रचार किया।

भारतीय जनता पार्टी को समाज के हर वर्ग का जोरदार समर्थन मिल रहा

हमीरपुर,20 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। भारतीय जनता पार्टी को समाज के हर वर्ग का जोरदार समर्थन मिल रहा है। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को जहां पहले देश भर में चाय वालों का समर्थन मिला और जगह-जगह नमो टी स्टाल चालू हुए व लोगों के आकर्षण का  केंद्र बने। वहीं अब बार्बर शॉप के मालिक भी खुलकर मोदी के समर्थन में आ गया है व जगह-जगह हेयर कटिंग की दुकानों पर मोदी के चित्र युक्त एप्रिन देखे जा रहे हैं। लोगों का कहना  है कि नरेंद्र मोदी भी अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंध रखते हैं और आम साधारण परिवार से ऊपर ऊठे हैं व अपनी योग्यता से यहां  तक पहुंचे हैं। इसी कारण इस समाज के  लोग भी नरेंद्र  मोदी के समर्थन में खुलकर उत्तर आएं हैं। नमो टी स्टाल के बाद यह दुकानें लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। गांव-गांव में हर दुकान पर इस प्रकार के एप्रिन देखे जा सकते हैं । भाजपा द्वारा प्रचार का यह अदभुत तरीका अपनाया गया है।

पर्यावेक्षकों से प्रत्याशी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और मतदाता मिल सकते
  • -पर्यवेक्षक सत्यभान का कैम्प कार्यालय एनआईटी अणु और उत्पल सिंह का परिधि गृह में

हमीरपुर,20 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। 3-हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हमीरपुर में सांसद और 37-सुजानपुर विधान सभा क्षेत्र में विधान सभा के लिये हो रहे उप-चुनाव के संबन्ध में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और मतदाता भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों के साथ निर्वाचन के संबन्ध में उनके कैम्प कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर अथवा दूरभाष पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। 3- हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये उत्पल सिंह और 37-सुजानपुर विधान सभा क्षेत्र के लिये सत्यभान को पर्यवेक्षक नियुक्त है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि पर्यवेक्षक सत्यभान ने शनिवार को सुजानपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिये किये गये चुनावी प्रबन्धों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निष्पक्ष तौर पर चुनावी प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिये आवश्क दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि पर्यवेक्षक सत्यभान का कैम्प कार्यालय एनआईटी हमीरपुर स्थित अणु के गैस्ट हाऊस कमरा नम्बर 4 में स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षक सत्यभान के कैम्प कार्यालय में 01972-224890 नम्बर पर फैक्स स्थापित है और उनका  दूरभाष नम्बर 88941-43690 हैं जिस पर चुनाव से संबन्धित मामलों के लिये सायं 5 बजे से सांय 6:30 बजे तक सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 3-हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से पर्यवेक्षक उत्पल सिंह ने भी लोक सभा आम चुनाव-2014 के लिये किये गये चुनाव प्रबन्धों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिये कि चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्व सम्पन्न करवाने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पर्यवेक्षक उत्पल सिंह का कैम्प कार्यालय परिधि गृह हमीरपुर में स्थापित है और दूरभाष संख्या 98160-48690 है जिस चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और मतदाता चुनाव से संबन्धित मामलों के लिये प्रात: 9 बजे से 10:30 बजे तक सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 अप्रैल)

$
0
0
मुख्यमंत्री आज राणापुर में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

झाबुआ--- लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरिया को प्रचंड मतों से विजयी बनाने तथा जिले में कांग्रेस पार्टी के आधार को समाप्त करने के लिये सोमवार 21 अप्रैल को दोपहर 1 बजे प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान राणापुर में महती सभा को संबोधित करेंगें। भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे एवं लोकसभा चुनाव सहप्रभारी मनोहर सेठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान लोकसभा चुनाव में केन्द्र की यूपीए गठबंधन वाली कांग्रेस सरकार के कुषासन, बढती हुई महंगाई, जनता के साथ की गई वादाखिलाफी एवं बेरोजगारी आदि मुददों को लेकर केन्द्र की कांग्रेस गठबंधन सरकार को आडे हाथ लेंगे। सभा में दिलीपसिंह भूरिया, क्षैत्रिय विधायक शांतिलाल बिलवाल सहित जिला भाजपा एवं मंडल स्तर के पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। श्री दुबे ने मुख्यमंत्री की इस सभा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी।

अनंत कुमार व अरविंद मेनन ने पार्टी बैठक में दिये निर्देष

झाबुआ--- स्थानीय केषव इंटरनेषनल के सभाकक्ष में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अनंत कुमार एवं प्रदेष के संगठन महामंत्री अरविंद मेनन ने संसदीय क्षैत्र के जिला एवं मंडल के भाजपा जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों की विषेष बैठक ली। बैठक में श्री अनंत कुमार व मेनन के अलावा भाजपा प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरिया, विधायक एवं चुनाव संचालक चैतन्य कष्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे, रतलाम अध्यक्ष बजरंग पुरोहित, आलीराजपुर अध्यक्ष हिरालाल शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण पाठक, संगठन मंत्री मोहन गिरी, लोकसभा पालक ईष्वरजी पाटीदार, विधायक निर्मला भूरिया, संगीता चोरल, कलसिंह भाभर, शांतिलाल बिलवाल, मथुरालाल डावर, मनोहर सेठिया, नपाध्यक्ष धनसिंह बारिया, विष्वास सोनी, किषोर शाह, महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, भरत पाटीदार, रतलाम विधानसभा प्रभारी अषोक कुमार, ग्रामीण क्षैत्र के अषोक जैन लाला, सैलाना के मनोहर पोरवाल, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, पूर्व विधायक स्वरूप बेन सहित बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रदेष संगठन महामंत्री अरविंद मेनन ने संबोधित करते हुए कहा कि इस अनुसूचित जनजाति क्षैत्र में परिश्रम की पराकाष्ठा के साथ हमें दिन रात तीन दिनों तक कडी मेहनत करना है उन्होंने भाजपा पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि क्षैत्र में कांग्रेस को नेस्तानबूद करने के लिये हर कार्यकर्ता जिम्मेदारीपूर्वक अपने दायित्वों को निर्वाह करें। वही श्री अनंत कुमार ने संसदीय क्षैत्र की आठों विधानसभाआंे मंे भाजपा के पक्ष में मतदाताओं को जोडने एवं अधिक से अधिक भाजपा के पक्ष में लोगो को प्रेरित करने के लिये विस्तार से मार्गदर्षन दिया। श्री अनंत कुमार ने कांग्रेस को जिले एवं संसदीय क्षैत्र से हटाने के लिये काम करने का आव्हान भी किया। उन्होंने हर मंडल के कार्य की जानकारी प्राप्त कर समीक्षा भी की। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी।

दिलीपसिंह भूरिया एवं फग्गनसिंह कुलस्ते ने किया जनसंपर्क

झाबुआ--- लोकसभा चुनाव में भाजपा को विजयश्री दिलाने के लिये रविवार को  हाट बाजार में भाजपा प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरिया, भाजपा के अजजा मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष फग्गनसिंह कुलस्ते, भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला महामंत्री प्रवीण सुराण, राजू डामोर, कीर्ति भावसार, पूर्व विधायक स्वरूप बेन भाबर, नपाध्यक्ष धनसिंह बारिया, कल्याणसिंह डामोर, मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, बबलू सकलेचा, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, मेजिया कटार, भाजपा पार्षदगण सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क कर भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के निषान पर मोहर लगाकर दिलीपसिंह भूरिया को विजयी बनाने के लिये अपील की। नगरपालिका मैदान से रैली बस स्टेण्ड होती हुई नगर के मेन मार्केट से होती हुई आजाद चैक, नेहरू मार्ग, राधाकृष्ण मार्ग होते हुई राजवाडा चैक स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय पर समाप्त हुई। दिलीपसिंह भूरिया के जनसंपर्क में लोगो ने उत्साह से उनका पुष्पमालाओं से स्वागत कर भाजपा की जीत का भरोसा दिलाया। 

कांग्रेस यानि विनाश, भाजपा यानि विकास - अनंत कुमार
  • प्रेस वार्ता मे अनंत कुमार ने भाजपा की जीत बताई निष्चित

anant kumar jhabua
झाबुआ--- पूरे देष की जनता परिवर्तन के साथ ही विकास चाहती है, झाबुआ में कांग्रेस के प्रति लोगों की यही भावना है और वह भी यहां परिवर्तन चाहती है । कांग्रेस प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया केन्द्र में मंत्री रहे किन्तु झाबुआ का विकास नही हो पाया है । कांग्रेस की केन्द्र सरकार के यूपीए की 10 साल की हुकुमत में रेल्वे लाईन सहित अन्य मूलभूत मांगे पूरी नही करवा पाये है यहां के सांसद । जो केन्द्र की सत्ता में रहते है वही विकास कर सकता है । कांतिलाल भूरिया ने इस अंचल में कोई विकास ही नही किया और नाही रेल परियोजना को मूर्तरूप दिला पाये है । इसीलिये झाबुआ की जनता अब इस चुनाव मे परिवर्तन चाहती है और पूरे देष मे भी परिवर्तन की बयार चल रही है । उक्त बात रविवार को  भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं मध्यप्रदेष के चुनाव प्रभारी अनन्त कुमार ने पत्रकार वार्ता  में प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया को सम्बोधित करते हुए कही । श्री अनंत कुमार ने कहा कि कांग्रेस का अर्थ ही विनास हो गया है और  भाजपा विकास का दूसरा नाम है । नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान गुजरात एवं मध्यप्रदेष में विकास एवं उन्नति का उदाहरण है । उन्होने कहा कि विकास के मुद्दे को लेकर पूरे देष एवं झाबुआ में लोग बहस चाहते है । प्रधानमंत्री डा. मनमोहनसिंह, सोनिया गांधी, राहूल गांधी इस बहस के लिये तेयार ही नही है । कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व केवल अफवाहो फैलाने में माहिर है जबकि विकास के मामले मे नरेन्द्र मोदी के बारे में एक कीर्तिमान रहा है । अनन्त कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पाटी सकारात्मक केम्पेन करती है वही कांग्रेस की सोच हमेषा से ही नेगेटिव्ह सोच रही है । उन्होने कहा कि परसों ही कर्नाटका में मेरे संसदीय क्षेत्रका चुनाव सम्पन्न हुआ है और वहां से मैं भोपाल, इन्दौर, उज्जेन,धार, खरगौन,झाबुआ में आपसे मुखातिब होने आया हूं । उन्होने आगे कहा कि मध्यप्रदेष में मिषन 29 का संकल्प लिया गया है और प्रदेष की सभी सीटों पर जीत हांसील करने जारहे है । उन्होने षिवराजसिंह चैहान,  प्रसंषा करते हुए कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेष,गुजरात, गोआ,छत्तीसगढ मे हमारी सरकार का सुषासन का ुायदा मिल रहा है । तीन परिवर्तनषील प्रदेष कर्नाटक, उत्तरप्रदेष एवं बिहार में हम अपनी बढत बनाने जा रहे है उत्तरप्रदेष में 50, बिहार में 20 व कर्नाटक में 20 सीटें लेने की भाजपा की पूरी संभावना है। म.प्र., राजस्थान, गुजरात व गोआ में शत प्रतिषत सीटें हम प्राप्त करेंगे। अनंत कुमार ने कहा क दिलीपसिंह भूरिया को आप सभी जिताईयें ताकि झाबुआ का सर्वांगीण विकास व उन्नति का अवसर मिल सकें। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार आने वाली है और उसका पूरा फायदा झाबुआ रतलाम को मिलेगा। एक प्रष्न के उत्तर में कहा कि आडवाणीजी देष के सम्मानीय भाजपा नेता है और उन्होंने अपने वक्तव्यों में हमेषा नरेन्द्र भाई मोदी की प्रसंषा की है और उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते है उनका नेतृत्व पूरी तरह कामयाब होगा। एक प्रष्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अफवाहों की राजनीति करती है कांग्रेस के राहुल गांधी, सोनिया गांधी नरेन्द्र भाई के बारे में भ्रम फैला रहे है जबकि जनता जानती है कि मोदीजी सभी को साथ लेकर विकास सुरक्षा और सर्वांगीण उन्नति देने में सफल रहेंगे। यूपीए कांग्रेस के 10 साल के कुषासन में प्रषासनिक व्यवस्था सुरक्षा, महंगाई, के साथ ही सभी मोर्चो पर विफलता ही प्राप्त हुइ्र है देष की विकास दर 9 से घटकर साढे 4 पर रह गई है और इन्फलेषन जो 20 प्रतिषत हो चुका था पिछले 10 सालों के यह मुददे देष की जनता परख चुकी है और भाजपा पूरी तीव्रता से सरकार बनाने जा रही है। एक और सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मप्र में मतदान का प्रतिषत 55 रहा  जो कई प्रदेष से अधिक है विधानसभा चुनावों से लोकसभा चुनाव की तुलना ठीक नही है। गुजरात, राजस्थान आदि में यहां के ग्रामीण आदिवासियों के पलायन पर उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद कांतिलाल भूरिया यदि ध्यान देते तो पिछले 10 सालों में प्रभावषाली कदम उठाते तो इस प्रकार की स्थिति नही होती। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आने पर आदिवासी पटटी में उद्योग स्थापित करायेंगे तथा रोजगार के अवसर प्रदान कर पलायन की स्थिति को समाप्त कर देंगे। उन्होनंे पत्रकारों से कहा कि दिलीपसिंह भूरिया, षिवराजसिंह चैहान व नरेन्द्र भाई को मजबुत करने के लिये आदिवासी बंधुओं को भाजपा के पक्ष में मतदान के लिये प्रेरित करें तथा उन्होंने व्यक्तिगत रूप से आदिवासियों से निवेदन किया  िकवे भी परिवर्तन चाहते है तो कांतिलाल भूरिया का सिलसिला समाप्त कर इस बार निष्चित रूप से भाजपा के पक्ष में मतदान करें। एक प्रष्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मनमोहनसिंह आज की स्थिति में गुमषुदा बने हुए है खुद तो कभी चुनाव लडे नही और अब चुनाव में कोई जनसभाएं भी नही ले रहै है। आडवाणी की प्रषंसा करते हुए उन्होंने कहा  कि 87 वर्ष की उम्र में भी वे सतत दौरा कर भाजपा के पक्ष में वातावरण निर्मित कर रहे है। उन्होने कहा कि राजबब्बर कह रहे है कि नरेन्द्र मोदी हिटलर जैसे है जबकि हिटलरषाही वाली खुद कांग्रेस पार्टी है इंदिरा गांधी व उसके बाद की पूरी कांग्रेस पार्टी हिटलरवादी पार्टी बन चुकी हैं। कुषासन के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी को हराना हमारा मुख्य लक्ष्य है। उन्होनंे कहा कि देष में संसदीय प्रणाली में लोकतंत्र में सार्वजनिक संवाद का बडा महत्व है और मर्यादाओं में रहकर तथा लक्ष्मण रेखा पार किये बिना अपने संवाद स्थापित करना चाहिये। अनंत कुमार ने कहा कि आज के दिन सभी कानून के दायरे में आ जाते है। बडोदरा और वाराणसी दोनों स्थानों से नरेन्द्र भाई मोदी प्रचंड मतों से जीत रहे है आम आदमी पार्टी वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पूरी तरह अप्रसांगिक बन चुकी है। कुषासन - सुषासन व अराजकता मुख्य बिंदु है कांग्रेस आम लोगों के लिये कोई काम नही करके कुषासन देने में जुटी रही पिछले 10 सालों के मानसिक व परिवर्तन की भावना को देखते हुए सभी सुषासन व विकास चाहते है और इसका प्रकल्प केवल भाजपा है। उन्होंने मध्यप्रदेष की षिवराज सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए अन्य राज्यों में इसके अनुकरण की जानकारी भी दी। लाडली लक्ष्मी योजना कर्नाटक में भाग्यदा लक्ष्मी के रूप में सामने आई। प्रेसवार्ता में भाजपा प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, संसदीय चुनाव संचालक व विधायक चैतन्य काष्यप, वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण पाठक, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी। भी उपस्थित थै। कार्यक्रम के प्रारंभ में भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे ने मीडिया जगत का स्वागत किया।

सोशल मीडिया पर छा रहें है कांतिलाल भूरिया, प्रतिदिन हजारों फाॅलोअर्स देख रहे हैं पोस्ट

झाबुआ ---- म0प्र0 कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद कांतिलाल भूरिया लोकसभा चुनाव में सोषल मीडिया में भी छाए हुए हैं। रतलाम संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया को प्रतिदिन हजारों से अधिक फाॅलोअर्स रोजाना उनकी पोस्ट को पसंद कर रहे हैं। श्रीभूरिया की पोस्ट को उनकी फेसबुक एवं पेज से जुड़े 5 हजार से अधिक फेसबुक फ्रेन्ड्स एवं फाॅलोअर्स 15 हजार से अधिक मित्रों को शेयर कर रहे हैं। ये सभी फाॅलोअर्स लोकसभा क्षेत्र रतलाम के युवा साथी हैं। सोषल मिडिया के माध्यम से कांतिलाल भूरिया आज लोकसभा क्षेत्र रतलाम संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता से सीधे जुड़ रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया को ग्रामीण अपने मोबाईल फोन पर, वाॅट्सअप पर रोजाना देखकर अपने कमेंट्स पास कर रहे हैं। गाॅवों में रहने वाले युवाओं के साथ ही किसान वर्ग भी श्रीभूरिया को वाॅट्सअप पर देख रहे है। इनमें महिलाएॅ भी पीछे नहीं है। श्री भूरिया से जुड़ी प्र्रतिदिन की गतिविधियों को फेसबुक, टवीट्र और वाॅट्सअप पर रोजाना देखा जा सकता है। साथ ही जानकारियाॅ हर घण्टे में अपडेट भी की जा रही है।  सोषल मीडिया के लिए श्री भूरिया की रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर से आई0टी0 की एक एक्सपर्ट सदस्यों की टीम रोजाना काम कर रही है । इस टीम में कई युवा इंजीनियर भी शामिल है। वहीं कांग्रेस के ग्रामीण युवा कार्यकर्ता भी रोजाना अपडेट जानकारी फेसबुक पर डाल रहे हैं । अजयसिंह पूर्व प्रतिपक्ष नेता एवं राश्ट्रीय महासचिव एवं दिग्विजय सिंहजी की चुनावी आमसभा को लेकर फेसबुक पर स्थानीय भाशा में कांतिलाल भूरिया ने न्यौता दिया तो लगभग 3000 लोगों ने इसे लाईक किया। श्रीभूरिया की प्रतिदिन की गतिविधियों को फेसबुक पर हर घण्टे अपडेट कर डाला जा रहा है । उनके समर्थन में आयोजित चुनावी आमसभाओं , नेताओं के दौरों, जनसंपर्क , बैठकों की जानकारियाॅ भी फेसबुक पर देखी और पसंद की जा रही है। सोषल मीडिया में रतलाम संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याषी लोकप्रिय होकर अव्वल नम्बर पर है। उक्त जानकारी सांसद प्रतिनिधि डाॅ विका्रंत भूरिया एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्श भटट ने दी।

भाजपा एवं षासकीय कर्मचारी कर रहें है आचार सहिता का उल्लंघन

झाबुआ --- जिला कांग्रेस अध्यक्ष षांतिलाल पडियार, प्रदेष कांग्रेस अनुषासन समिति सदस्य रमेष डोषी, सांसद प्रतिनिधि डाॅ विका्रंत भूरिया एवं रानाुपर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष चंदुभाई पडियार, अजहर ठेकेदार , कैलाष डामोर , मुदीत षर्मा आदि ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर भाजपा पर आरोप लगाया की भाजपा रोजना आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है। चुनाव आयोग की नजर उन पर नहीं पड़ पा रही है जिससे मतदान प्रभावित होने की संभावना बड़ती जा रही है। आए दिन षासकीय भवनों एवं बिजली कें खंबों पर खुल कर पार्टी के झंडे व पोस्टर लगाए जा रहे है। षासकीय कर्मचारी खुले आम विपक्षी पार्टीयों की सभा में पहंुचकर सक्रिय रूप से भाग ले रहें हैं तथा मिडीया को स्टेटमेंट भी दे रहें है। उन्होने थ्री डी वेब कान्फ्रेंस जनपद में कार्यरत महिला इंजीनियर द्वारा व्यक्तव्य देकर भाजपा का प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं। षासकीय कर्मचारी भी गांव में जा-जाकर भाजपा का प्रचार-प्रसार कर रहें है। उन्होने चुनाव आयोग से षिकायत की है कि इस मुददे को गंभीरता से लेकर तथा कई पार्टी के विरूद्व कार्यवाही उचित कार्यवाही करने का कश्ट करें।

सेवादल के कार्यकर्ता भी चुनाव में जुटे

झाबुआ --- जिला सेवादल संगठक राजेष भटट ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवादल की विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका रहती है। उसी परिपेक्ष में रतलाम-झाबुआ लोकसभा चुनाव में भी झाबुआ जिले के सेवादल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी सक्रिय होकर घर-घर जाकर कांग्रेस की जनहितेशी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने में जुट गए है। श्रीभटट ने जानकारी देते हुए बतायाकि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो किसान हितेशी है जिसने 80 हजार करोड़ रूपये के किसान ऋण माफ किये है। केन्द्र सरकार ने सबको षिक्षा के अधिकार दिये एवं षिक्षा के साथ भोजन के अधिकार भी दिये। केन्द्र सरकार ने ही भ्रश्टाचार पर लगाम के लिए सूचना का अधिकार का कानून बनाया। आज जो जननी-षिषु सुरक्षा योजना ‘‘108‘‘ एंबुलेेंस की सुविधा, केन्द्र सरकार की राश्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थय मिषन के द्वारा ही संचालित की जा रही है किंतु भाजपा उसे अपनी योजना बताकर जनता को गुमराह कर रही है। केन्द्र सरकार ने गरीबों को फ्री में दवाई, आषा कार्यक्रम , टीकाकरण आदि योजना द्वारा लोगों को स्वास्थय लाभ दिया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनियाजी के नेतृत्व में  खाद्य सुरक्षा नियम लागु कर हर परिवार को 35 किलो अनाज फ्री में देने की योजना बनाई है किंतु भाजपा सरकार के षासन में आम लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। भाजपा के दलाल इसमें भी भारी-भरकम भ्रश्टाचार कर रहें है। कांग्रेस सरकार ने मोबाइल का्रंति, कम्प्युटर क्रांति तथा युवाओं को वोट देने का अधिकार 21 वर्श से हटाकर 18 वर्श करके लोगों को लाभ पहुंचाया है। विपक्षी पार्टी जो पहले इन योजनाओं के षुरू होने पर इनका विरोध करती थी आज वे इन योजनाओं का उपयोग कर लाभ ले रही है। कांतिलाल भूरियाजी ने इस क्षेत्र को अनेक सोगातें दी है। सेवादल के कार्यकर्ता घर-घर जाकर कांग्रेस प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया के समर्थन  में केन्द्र सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार कर रहें है।

कांग्रेस जो कहती है वह करती हैः- भाजपा पर पलटवार

झाबुआ ----भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं प्रादेशिक व राष्ट्रीय नेतागण द्वारा विभिन्न सभाओं मे दिये गये वक्तव्य पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पार्टी ने कहा हैकि भाजपा ने न तो इस संसदीय क्षेत्र में कोइ कार्य किये है और न हीं उनकी भविष्य की कोइ योजना है। वे केवल चुनावी वादे करते है तथा इस संसदीय क्षेत्र की भोली-भाली जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है किंतु यहां की जनता भाजपा की कथनी व करनी के अंतर को भलीं-भांति समझ चुकी है। प्रदेश में पिछले दस वर्षों से भाजपा की सरकार है वहीं शहरों में भाजपा की परिषद है किंतु विकास के नाम पर केवल भ्रष्टाचार ही नजर आ रहा है। भाजपा के राज में आम जनता अपनी मूलभूत समस्या बिजली, पानी, सड़क से जुझ रही है। न तो चलने के लिए सड़कें है , न तो पीन के लिए साफ पानी मिल रहा है और न ही स्वास्थय विभाग में प्रशिक्षित डाॅक्टर व दवाईयां उपलब्ध है। गांवों में बिजली की हालत खसता है तथा क्षेत्र की कानून व्यवस्था भी जर्जर हो चकी है। भाजपा ने ऐसा कोइ कार्य नहीं किया जो वह गिना सके।जिला कांग्रेस अध्यक्ष षांतिलाल पडियार, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेषचंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, सांसद प्रतिनिधि डाॅविका्रंत भूरिया, पूर्व विधायक गण जेवियर मेड़ा, वालसिंह मेड़ा , वीरसिंहजी भूरिया, रतनसिंह जी भाभोर, एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्श भटट ने एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पूर्वकेन्द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरियाजी ने इस संसदीय क्षेत्र को केंद्र सरकार में रहकर काफी सौगातें पहुंचाई है। उन्होने झाबुआ में एफएम रेडियो स्टेषन की सौगात देकर रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र में मनोरंजन का्रंति का प्रारंभ किया वहीं मेघनगर रेल्वे स्टेषन पर कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टोपेज कराकर झाबुआ, अलीराजपुर, धार, राजगढ के लोगों को रेल्वे के माध्यम से देष में महत्वपूर्ण नगरों एवं महानगरों से जोड़ा। संसदीय क्षेत्र में जगह-जगह बीएसएनएल टावर लगाकर लोगों को संचार के माध्यम से एक-दूसरे को जोड़ा। सांसद नीधि से गांव-गांव तालाब, नहरें, कुंए खुदवाये। हेण्डपंप, टेंकर, मुक्तिधाम, वाचनालय तथा समाज कल्याण के लिए भी भरपूर सहयोग दिया। यह सभी कार्य कांग्रेसनीत सरकार की ही देन है। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसने पीछले चुनाव में जो जनता से वादे किये थे उसे पूरे कियें है तथा भविश्य मंे भी जो वादे कर रही है उसे भी आगामी पांच वर्शो में प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा।

प्रभु येसु ख्र्रीस्त मृतकों मे से जी उठे, ईसाई समाज ने मनाई ईस्टर पर्व

jhabua easter news
झाबुआ---- प्रभु येसु ख्रीस्त के मृतकों में से जी उठने के पर्व ईस्टर को बडे ही पवित्रमय व विश्वासपूर्ण माहौल में स्थानीय केथोलिक महागिरीजा घर में रात्रि 10 बजे  से मनाया गया, हाथों में मोमबत्ती लिए समाजजन रात्रि 12 बजे तक प्रार्थना करते रहे एवं रात्रि 12 बजे चर्च बेल बज उठी जिसका मतलब येसु मसीह का पुर्नजन्म है; वह भी अपने शरीर के साथ। जानकारी देते हुए वैभव खराडी ने बताया कि बाईबिल में संत मत्ती के अध्याय 28 में लिखा है मगदलेना और दुसरी मरियम कब्र देखने आयी। एकाएक भारी भूकंप हुआ प्रभु का एक दुत स्वर्ग से उतरा, कब्र के पास आया और कब्र के पत्थर को अलग लुढका कर उस पर बैठ गया। उसका मुखमंडल बिजली की तरह चमक रहा था और उसके वस्त्र हीम के समान उज्जवल थे। दुत को देख कर पहरेदारी कर रहे सैनिक जो कि प्रभु येसु के तीसरे दिन जी उठने की बात को झुठ मानते हुए खडे थे कि कहीं उनके शिष्य उनके शरीर को न चुरा ले व यह नही कहें कि वह जीवित हो गए है। थर थर कांपने लगे और मृतक जैसे हो गए तब स्वर्गदुतों ने स्त्रियों से कहा डरिए नही  मैं जानता हुं कि आप लोग ईसा को ढुढ रही है जो क्रुस पर चढाए गए थे वे यहां नही है वह जी उठे है जैसा की उन्होने कहा था आइए वह जगह देखिए जहां उन्हे रखा था और ईश्वर का पार्थिव देह वहां मौजुद नही था फिर स्वर्गदुत ने उनसे कहा की वह गलीलिया नामक स्थान पर आप को दर्षन देंगे। यही आप लोगों के लिए मेरा संदेश है और यह संदेश येसु के जी उठने का संदेश था इसी संदेश को ईस्टर संडे पर्व के रूप में मनाया जाता है और ईश्वर का यह कथन भी यहां विश्वासपूर्ण कहता है कि मै। संसार के अंत तक सदा तुम्हारे साथ हुं ईसा का यह आश्वासन कलीसिया ईसाइयों की आस्था और श्रद्धा का आधार है। ईस्टर संडे की तैयारी करते हुए 19 अप्रैल को पवित्र शनिवार सुबह 7 बजे  से दिव्य करूणा की नौवेना के साथ दुखित माता की प्रार्थना की गई जिसका संचालन श्रीमती रोजी डामोर, श्रीमती ज्योत्साना सिंगाडिया की अगुआई में की गई। इसके बाद रात्रि 10 बजे पास्का जागरण की धर्म विधि शुरू हुई एवं पवित्र वेदी तक जुलुस का आगमन हुआ पुराने व्यवस्थान व नए व्यवस्थान से पाठ का वाचन श्रीमती बिनाका डामेर, तरेज वाखला, प्रेम प्रकाश वसुनिया, श्रीमती रोजी डामोर, श्रीमती सुशीला सिंगार, जीवन गणावा, कुमारी दिपीका मकवाना, सुमित डामोर, कुमारी वैशाली परमार द्वारा किया गया तत्पश्चात महीमा गान के बाद मिस्सा का पाठ श्रीमती चंदा भंडारी द्वारा पढा गया, फादर स्टीफन,फादर पीटर खराडी, फादर जोर्ज द्वारा मिस्सा का संचालन किया गया व ईश्वर के वचनों के उददेश्य को प्रकट किया गया कि किस प्रकार ईश्वर ने अपनी कुर्बानी मानव जाति के लिए दी व फिर से जी उठ कर मृत्युके भेद को खोला वैभव खराडी ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि अंत में पवित्र जल का वितरण किया जाता है जो समाजजन अपने घरों में ले जाते है व उसका उपयोग पवित्र कार्यो में किया जाता है इस प्रकार अंत में रात्रि प्रार्थना का समापन हुआ व एक दुसरे के गले मिलकर बधाईयां दी गई व प्रेम शांति का संदेश दिया। फादर्स ने समस्त मानव जाति, समाज, राष्टो के लिए विशेष प्रार्थना की गई। जिसके पाठों का वाजन विनय मेडा, मनोज सिंगाडिया, बसील डामोर, फ्रांसिस मेडा द्वाराकिया गया। संगीत की मधुर धुन बैंजामिन निनामा, लेवनार्ड वसुनिया, आनंद खराडी, मंजुला बारिया, शीला भूरिया, तरेज वाखला व ग्रुप द्वारा दी गई। आयोजन को सफल बनाने में नानसिंह मेडा, विनय मेडा, अनिल भूरिया, दिलीपसिंह खराडी, विवेक मेडा, डाॅ राहुल गणावा, रितु गणावा, अजय सिंगार का योगदान रहा।

मतदाता पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चत करे, कोई मतदाता यदि घर में नहीं है, तो वो कहा गया है जानकारी रखे
  • सेक्टर एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त भ्रमण करे

jhabua news
झाबुआ ----सेक्टर आफीसर अपने क्षैत्र के सभी बीएलओ को निर्देशित करे कि वह घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण करना सुनिश्चित करे। कोई मतदाता यदि घर में नहीं है, तो वो कहा गया है। आस-पास के व्यक्तियों से पूछ कर जानकारी रखे। उस मतदाता के मोबाइल नम्बर प्राप्त कर उससे बात कर उसे मतदान दिवस के दिन अपने मतदान केन्द्र पर मतदान करने के लिए प्रेरित करे। सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी अपने क्षैत्र के मतदान केन्द्रो पर एक ही वाहन में भ्रमण करेगे। अतः पुलिस अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी आपस में कान्टेक्ट कर साथ में ही भ्रमण करे। उक्त निर्देश आज 20 अप्रैल को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर ने सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में प्रेक्षक श्री बी.राम शास्त्री, पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी.सिह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराम एस., उप पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरसिंह कनेश, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रधुवंशी सहित सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि 22,23 एवं 24 अप्रैल को लगातार सतत निगरानी रखे। मोबाइल सेट चालू रहे। समस्या हो, तो तत्काल हमें बताये। सेक्टर एवं पुलिस अधिकारी अपने सेक्टर क्षेत्र से बाहर नहीं रहेगे। जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रशेखर ने कहा कि मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कोटवार से गाॅव में लगातार 3-4 दिन डौंडी पिटवाये। सेक्टर आफीसर बीएलओं से सतत संपर्क में रहे।

सामाग्री वितरण 23 को प्रातः 7 बजे से पाॅलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ से होगा
सभी सेक्टर आॅफीसर 23 को प्रातः 7 बजे से पहले पाॅलीटेकनिक काॅलेज झाबुआ में उपस्थित रहे। तीनों विधानसभा क्षेत्रो के मतदान दलों को 23 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सामाग्री वितरण किया जाएगा। मतदान दलों को जिला स्तर से शासकीय पाॅलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ से सामाग्री वितरण की जाएगी। सामाग्री वितरण उस दल को पहले किया जाएगा जिसे सबसे अधिक दूरी के मतदान केन्द्र पर जाना हैे। सेक्टर अधिकारी 24 अप्रैल को अपने क्षैत्र में ही रात्रि विश्राम करे अपने क्षैत्र की हर समस्या को हल करे। आयोग के निर्देशानुसार हर गतिविधि के लिए एसएमएस करे। माॅकपोल की सूचना जिला स्तर पर करे। आवश्यकता पडने पर रिजर्व दल, का उपयोग करे। मतदान दल के लिए मार्गदर्शक के रूप में कार्यवाही करे। आप सेक्टर आॅफीसर के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट भी है 24 अप्रैल को कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपने स्तर पर मजिस्ट्रीयल पाॅवर के उपयोग की आवश्यकता पडे, तो जरूर करे। प्रेक्षक श्री शास्त्री ने कहा कि निष्पक्ष भयमुक्त, शांतिपूर्ण निर्वाचन आपका दायित्व है। अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए प्रयास करे। अपने सेक्टर का रूटचार्ट अपने साथ रखे। अपने सेक्टर का एक मानचित्र बना ले। जिससे आपकों मतदान केन्द्र पर पहुॅचने में परेशानी ना हो। क्रिटीकल मतदान केन्द्रो पर विशेष फोकस करें अपने क्षेत्र के क्रिटीकल मतदान केन्द्रो के लिए नियुक्त माइक्रोआब्र्जवर की जानकारी रखे।

एसएमएस से देना होगी हर खबर 
मतदान केन्द्र पर पहुंचने से लेकर किसी भी आपदा या मदद के लिए मतदान अधिकारी, बीएलओं और सेक्टर प्रभारियों को एसएमएस करना होगा। यह मैसेज किसे और कैसे करना है, इसे लेकर झाबुआ में कलेक्टर सभाकक्ष मे रिटर्निंग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान से जुडे अधिकारियों को बताया कि मोबाईल से संदेश भेजने के लिए निर्वाचन आयोग ने अलग-अलग 14 कोड जारी किए है। जिसे निर्वाचन पोल डे माॅनिटरिंग सिस्टम नाम दिया गया है। कर्मचारी जब भी मैसेज करेगे तो सीधे लिंक झाबुआ, भोपाल और दिल्ली चुनाव आयोग से हो जाएगा। हाईटेक तरीके से मतदान केन्द्र की जानकारी तत्काल बूथ से दिल्ली तक पहुंच जाएगी। यह काम बीएलओ या पोलिंग पार्टी में शामिल कोई भी एक सदस्य करेगा।

किस कोड का क्या होगा मतलब, निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये कोड 1 से 13 तक है जिसमें कोड मतलब
1  मतदान केन्द्र की ओर प्रस्थान कर चुके है।
2  मतदान केन्द्र पहुंच चुके है।
3  पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में माॅक पोल प्रारंभ हो चुका है।
4  माॅक पोल समाप्त हो चुका है।
5  मतदान प्रारंभ हो चुका है।
6  मतदान समाप्त हो चुका है।
7  सामग्री जमा करने केन्द्र की ओर प्रस्थान कर चुके है।
8  सामग्री जमा केन्द्र पहुंच चुके है।
9  सामग्री जमा केन्द्र में सामान जमा कर चुके है।
पीपी  पुरूष एवं महिला मतदान के संचयी आंकडे भेजना।
क्यू   मतदान समय समाप्ति पश्चात लाइन में खडे मतदाता की संख्या।
एसओएस आपदा की स्थिति मदद की आवश्यकता।
आरएस एसओएस की स्थिति का समाधान हो चुका है।

माइक्रो आब्जर्वरो को दायित्वो की जानकारी दी गई, ईडीसी फार्म भरवाया गया

झाबुआ ----लोक सभा निर्वाचन 2014 में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए माइक्रो आब्जर्वर को आज 20 अप्रैल को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न बैठक में दायित्वों की जानकारी दी गई। साथ ही नियुक्त माइक्रो आब्जर्वरो से निर्वाचन ड्यूटी फार्म भरवाया गया ताकि मतदान के दिन फील्ड में ड्यूटी होने की वजह से वे अपने मताधिकार से वंचित ना हो पाये। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर ने माइक्रो आब्जर्वर को निर्देशित किया कि मतदान केन्द्र पर मतदान के समय 24 अप्रैल को मतदान केन्द्र पर मतदान के घण्टे पूर्व मोकपोल पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में करवाये। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाये। निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई, पहचान पत्रों की सूची में से कोई भी एक पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर मतदाता को मतदान करने दिया जाये। बैठक में सामान्य आब्जर्वरश्री बी.राम शास्त्री, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस सहित माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित थे। मतदान के पश्चात माइक्रो आब्जर्वर अपने अधिकार क्षैत्र के अंतर्गत आने वाले सभी पोलिंग बूथो की मतदान वाले दिन की संपूर्ण गतिविधियों की जानकारी प्रारूप में दर्ज कर सामान्य प्रेक्षक को प्रस्तुत करे। मतदान केन्द्र पर माॅकपोल अवश्य करवाये एवं माॅकपोल की जानकारी मशीन में से मिटा दी जाये। यदि माॅकपोल नहीं होगा, तो मतदान निरस्त कर दिया जाएगा। माइक्रो आब्जर्वर अपना पहचान पत्र अपने साथ अवश्य रखे। अपना मोबाईल अपने साथ रखे। पीठासीन अधिकारी को कोई निर्देश ना दे, आप अपनी रिपोर्ट सामान्य आब्जर्वर को दे। आप ही हमारे आॅख, कान एवं हाथ है। आप अपने उत्तरदायित्वो को निर्वहन इसी भूमिका में रहकर करे। उक्त निर्देश सामान्य आब्जर्वर ने बैठक में माइक्रो आब्जर्वर को दिये। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रशेखर ने माइक्रो आब्र्जवर को निर्देशित किया कि आपको मतदान दलो के साथ ही रवाना होना हैं इसलिए सभी माइक्रो आब्र्जवर 23 अप्रैल को प्रातः 8 बजे शासकीय पाॅलीटेक्नीक काॅलेंज झाबुआ में उपस्थित रहे।

छेडछाड का अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि आरोपी गेलू पिता दयाल जाति ओहटी भील निवासी नवापाडा ने पति घर के बाहर आंगन में सोयी थी कि आरोपी गेलू आया व बुरी नियत से मुह दबाकर खाट के पास जमीन पर गिरा दिया व छाती दबाने लगा चिल्लाने पर पति के जागने पर भाग गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 207/14, धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पोप ने ईस्टर पर शांति के लिए प्रार्थना की

$
0
0

pop-pray-for-peace-on-easter
पोप फ्रांसिस ने ईस्टर संडे के अवसर पर रविवार को वेटिकन सिटी में आयोजित विशेष आराधना में हजारों लोगों की उपस्थिति में यूक्रेन और सीरिया में शांति के लिए प्रार्थना की। वेटिकन के आधिकारिक न्यूज नेटवर्क, न्यूज वी.ए. की रपट के मुताबिक, ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने सेंट पीटर्स बसिलिका पर ईस्टर संडे की विशेष आराधना की अगुवाई की। आराधना के बाद पोप ने लोगों को संबोधित किया। वेटिकन और दुनिया के अन्य हिस्सों से कम से कम 150,000 ईसाई रविवार को इस पवित्र आयोजन के लिए जमा हुए थे।

पोप ने सीरिया और यूक्रेन में शांति के लिए प्रार्थना की और दुनिया के दूसरे हिस्सों में भूख, गरीबी, बीमारी से पीड़ित और असहाय लोगों के लिए भी प्रार्थना की। पोप ने अपने संदेश में कहा, "हम छोटे-बड़े, नए-पुराने सभी लड़ाइयों और युद्धों के अंत के लिए प्रार्थना करता हूं।"पोप ने प्रार्थना की, "हम आपसे आग्रह करते हैं कि उन पहलों को प्रेरित करें जो यूक्रेन में शांति लाए, ताकि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की मदद से इसमें शामिल सभी लोग हिंसा को रोकने का हर प्रयास कर सकें।"

पोप ने यह भी प्रार्थना की कि सीरिया में बहुप्रतीक्षित शांति कायम हो जाए। इस अवसर पर वेटिकन को 35,000 फूलों से सजाया गया, जो नीदरलैंड ने दान में दिया था। ईस्टर संडे या 'जी उठने का पर्व'ईसाई कैलेंडर में सबसे पवित्र दिन माना जाता है। ईसाई धर्मग्रंथ के अनुसार, ऐसी मान्यता है कि गुड फ्राइडे के दिन सूली पर चढ़ाए गए ईसा मसीह इस दिन फिर से जी उठे थे। 

छत्तीसगढ़ : सड़क हादसे में पत्रकार, उनकी पत्नी व बहन की मौत

$
0
0

journalist dies
छत्तीसगढ़ की राजधानी के वरिष्ठ पत्रकार और 'आज की जनधारा'अखबार के प्रबंध संपादक देवेंद्र कर, उनकी पत्नी और बड़ी बहन की संबलपुर के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में तीन बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें ओड़िशा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीडी नगर निवासी देवेंद्र कर (50) चार दिन पूर्व अपने परिवार सहित एक शादी समारोह में शामिल होने ओड़िशा गए थे। वे बोलेरो से पत्नी दीपिका कर (45), बड़ी बहन विनोदिनी पंडा (54), बेटा रोहन (18), सुयश (17) और भतीजी भक्ति कर (15) के साथ वहां से लौटते रहे थे।

लौटते समय रविवार को तड़के लगभग 4 बजे संबलपुर से 15 किलोमीटर पहले अधेड़खोल गांव के पास उनकी बोलेरो पेड़ से जा टकराई और पलट गई। इस हादासे में देवेंद्र कर और उनकी पत्नी दीपिका की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद उनकी भतीजी भक्ति किसी तरह बोलेरो से बाहर निकली। उन्होंने रास्ते से गुजर रहे गाड़ी वालों से मदद मांगी। एक ट्रक वाले ने रुककर 'संजीवनी 108'को सूचना दी। राहगीरों ने किसी तरह घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल भेजा। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में पत्रकार की बहन विनोदिनी ने भी दम तोड़ दिया। घायल तीनों बच्चों को बुर्ला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कांग्रेस का धर्मनिरपेक्षता राग महज हथकंडा : मोदी नरेंद्र

$
0
0

narendra modi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर देश की असली समस्याओं के निदान से ध्यान बंटाने के लिए धर्मनिरपेक्षता का राग अलापने का आरोप लगाया। यहां एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा, "मैं भ्रष्टाचार को खत्म करने, किसानों के हितों, मां-बहनों की सुरक्षा, युवकों को रोजगार देने की बात करता हूं, लेकिन वे हर समय धर्मनिरपेक्षता की बात करते रहते हैं। आखिर उन्होंने देश की असली समस्या का निदान क्यों नहीं किया?" मोदी ने कहा, "मैं इन समस्याओं के समाधान के बारे में सोचता रहता हूं लेकिन कांग्रेस मोदी का समाधान निकालने में व्यस्त है।"

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमले जारी रखते हुए मोदी ने कहा कि दोनों ने पिछले चुनाव में छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का वादा किया था लेकिन इसे पूरा करने में विफल रहे। मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने अपना वादा तोड़ा और आपको धोखा दिया है और ढिठाई से इस बार भी वोट मांगने चले आए हैं। मैं उनकी बेशर्मी पर हैरान हूं।"

भाजपा नेता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहार वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ का गठन कराया था। उन्होंने कहा, "पूर्व की कांग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश को बर्बाद कर दिया था। अब वहां शिवराज सिंह चौहान की सरकार और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की सरकार ने दोनों राज्यों में त्वरित विकास किया है।"

भाजपा ने गिरिराज सिंह के बयान से कन्नी काटी

$
0
0

nirmala sitharaman
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी नेता और बिहार के नवादा से प्रत्याशी गिरिराज सिंह के एक विवादास्पद बयान से खुद को अलग कर लिया है। गिरिराज ने एक समुदाय विशेष को लक्ष्य कर बयान दिया है कि जो लोग नरेंद्र मोदी का विरोध करेंगे, उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जाएगा। भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने सफाई दी है कि गिरिराज सिंह के उस बयान से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। 

पार्टी नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने हालांकि इसे गैर जिम्मेदाराना बयान बताया।  उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "भाजपा गिरिराज सिंह द्वारा दिए गए गैर जिम्मेदाराना बयान को मंजूरी नहीं देती।"भाजपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने गिरिराज सिंह को एक संदेश भेजा है और उनसे ऐसे बयान देने से बचने के लिए कहा है।

झारखंड के देवघर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा था, "जो लोग नरेंद्र मोदी को रोकना चाहते हैं, वे पाकिस्तान की तरफ देख रहे हैं। आने वाले दिनों में इन लोगों के लिए जगह हिंदुस्तान में नहीं, झारखंड में नहीं, बल्कि पाकिस्तान में होगी।"

मोदी को लेकर भाजपा में भारी अंतर्विरोध : मुलायम

$
0
0

mulayam singh yadav
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी को लेकर भाजपा में भारी अंतर्विरोध है। फिरोजाबाद में सपा उम्मीदवार अक्षय यादव के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा कि भाजपा में मोदी को लेकर भारी आंतरिक कलह और गुटबाजी है। मुलायम ने कहा, "भाजपा में मोदी स्वीकार्य नहीं हैं। भाजपा के अंदर ही लोग मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनाना चाहते हैं।"

मुलायम ने कहा, "आजकल बार-बार धमकी दी जा रही है कि लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार को बर्खास्त कर दिया जाएगा। मैं कहना चाहता हूं किसकी हैसियत है जो बहुमत की सरकार को छूने की कोशिश करेगा। ऐसे लोग संविधान को चुनौती न दें।"

उन्होंने कहा कि वह सपा को बूढ़ी पार्टी नहीं होने देंगे। इसीलिए जहां उत्तर प्रदेश की बागडोर एक युवा को सौंपी है, वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव में युवाओं को टिकट दिए हैं। फिरोजाबाद में युवा अक्षय यादव को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है। सपा के नौजवान कार्यकर्ता भाजपा के मंसूबे उत्तर प्रदेश में पूरे नहीं होने देंगे। 

आईपीएल जांच समिति में शामिल हो सकते हैं रवि शास्त्री

$
0
0

ravi shastri
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कार्य समिति की रविवार को हुई बैठक में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संबंधित भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए प्रस्तावित जांच समिति में पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी एवं मौजूदा कमेंटेटर रवि शास्त्री को शामिल किए जाने का निर्णय लिया गया। वेबसाइट 'क्रिकइंफो डॉट कॉम'के अनुसार, इस जांच समिति में शास्त्री के अलावा केंद्रीय जांच ब्यूरो के पूर्व अध्यक्ष आर.के. राघवन और कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जे.एन. पटेल को शामिल करने का निर्णय लिया गया।

बीसीसीआई मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष शास्त्री, राघवन और पटेल को शामिल कर तीन सदस्यीय जांच समिति गठित करने का प्रस्ताव रखेगी। बीसीसीआई की कार्य समिति की बैठक में पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर सहित अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया।

अफगानिस्तान राष्ट्रपति चुनाव में अब्दुल्ला आगे

$
0
0

abdulllah abdullah
अफगानिस्तान में हुए राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला अब्दुल्ला आगे चल रहे हैं। यह जानकारी चुनाव आयुक्त मुहम्मद यूसुफ नूरिस्तानी ने रविवार को दी। मतदान पांच अप्रैल को हुआ था। देश के 34 प्रांतों में 49.75 फीसदी मतदान हुआ था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक नुरिस्तानी ने कहा कि मतों की अब तक की गिनती में अब्दुल्ला 44.4 फीसदी मतों के साथ आगे चल रहे हैं। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अशरफ घानी अहमदजई 33.2 फीसदी मतों के साथ उनके पीछे चल रहे हैं। जलमई रसूल 10.4 फीसदी मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

राष्ट्रपति चुनाव में स्पष्ट जीत के लिए किसी भी प्रत्याशी के पास 50 फीसदी मत मिलना जरूरी है। नूरिस्तानी ने कहा कि रविवार को जारी हुआ परिणाम आंशिक है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग गुरुवार तक प्रारंभिक परिणाम की घोषणा करने की कोशिश करेगा। माना जा रहा है कि शीर्ष दो प्रत्याशियों के बीच फिर से चुनाव हो सकता है। राष्ट्रपति चुनाव का आखिरी परिणाम 14 मई को घोषित किया जाना है।

मोदी की कोई लहर नहीं, सिर्फ मोदी का जहर : जयराम

$
0
0

jairam ramesh in jharkhand
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने रविवार को कहा कि देश में कहीं मोदी की लहर नहीं है, बल्कि सिर्फ मोदी का जहर है। रमेश ने धनबाद में संवाददाताओं से कहा, "मोदी का कोई लहर नहीं है, मोदी का जहर है।"

धनबाद में पार्टी उम्मीदवार अजय दुबे के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे रमेश ने सारंडा जंगल में मतदान प्रतिशत बढ़ने पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा, "इसके पहले लोग अपने वोट देने नहीं आते थे। इस बार सारंडा में 70 प्रतिशत मतदान हुआ।"

रमेश ने भाजपा के मौजूदा सांसद पी.एन. सिंह पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, "मैंने सिंह को संसद में सिर्फ पान चबाते देखा है, कभी कोई प्रश्न पूछते नहीं देखा।"

झारखंड के धनबाद में चुनाव पूर्व 15 लाख रुपये नकदी जब्त

$
0
0

repees seized before poll
झारखंड के धनबाद जिले में, गुरुवार के मतदान से पहले, पुलिस ने रविवार को 15 लाख रुपये नकदी जब्त किए हैं। यह नकदी गिरिडीह से बस द्वारा धनबाद जा रहे एक व्यक्ति के पास से धनबाद जिले के बरवड्डा इलाके में जब्त की गई।

पुलिस ने धनबाद लोकसभा सीट पर 24 अप्रैल हो होने जा रहे मतदान से पहले तलाशी अभियान चला रखा है। चुनाव के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों से दो करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जब्त की जा चुकी है। 

भाजपा को सिर्फ अमीरों की चिंता : राहुल गांधी

$
0
0

rahul gandhi in dhar
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अमीरों के हितों की रक्षा करने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि इस दल को गरीबों के भूखा रहने और मरने से कोई फर्क नहीं पड़ता, उसे तो सिर्फ अमीरों की चिंता है। मध्य प्रदेश के धार संसदीय क्षेत्र के मनावर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रविवार को राहुल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में मूल फर्क विचारधारा का है। कांग्रेस जहां लोगों को जोड़ने में भरोसा करती है और गरीबों के हित के लिए काम करती है, वहीं भाजपा का मकसद सिर्फ दो-तीन उद्योगपतियों को ही फायदा पहुंचाना है।

राहुल गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ चुनाव के समय ही गरीबों की बात करती है और चुनाव निकलते ही वह गरीबों को भूल जाती है। कांग्रेस की सरकार ने बीते 10 वर्षो में 15 करोड़ रुपये लोगों को गरीबी की रेखा से बाहर लाया है।

राहुल ने आगे कहा कि कांग्रेस ने लोगों को अधिकार देने की राजनीति की है। पहले योजनाएं बनती थीं, मगर लोगों को अधिकार नहीं मिलता था, मगर अब ऐसा नहीं है। कांग्रेस सरकार ने लेागों को रोजगार का अधिकार दिया, सूचना के अधिकार के जरिए भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर कार्रवाइयां हुईं। कोई भूखा न रहे इसके लिए खाद्य सुरक्षा कानून को अमल में लाया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने गरीबों के लिए खाद्य सुरक्षा अधिनियम बनाया तो भाजपा के नेताओं ने इसका सबसे ज्यादा विरोध किया। वे बात गरीबों की करते हैं, मगर गरीबों के हितों की योजनाओं में बाधा खड़ी करते हैं।

गरीब, जनजातीय वर्ग को लेकर कांग्रेस पर भाजपा द्वारा लगातार सवाल उठाए जाते रहे हैं। रविवार को राहुल ने भी भाजपा से सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो इन वर्गो के लिए खूब काम किया। भाजपा बताए कि उसने क्या किया? केंद्र सरकार मध्य प्रदेश को गरीबों के कल्याण के लिए राशि भेजती है, मगर उसे खर्च ही नहीं किया जाता।

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र ने किसानों के 70 हजार करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए, मगर मध्य प्रदेश में भाजपा ने पूर्व में किए गए वादे के मुताबिक किसानों के 50 हजार रुपये तक के कर्ज माफी नहीं किए। यहां गड़बड़ियों और घोटालों का बोलवाला है। अब तो हाल यह है कि नौकरियां तक बेची जा रही हैं।

घरवाली की रखवाली न करने वाला देश को क्या संभालेगा : दिग्विजय

$
0
0

digvijay singh rally
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को झूठ बोलने वाला नेता करार देते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपनी घरवाली की रखवाली नहीं कर पाया, वह देश को क्या संभालेगा। मध्य प्रदेश के अलिराजपुर में आयोजित जनसभा में रविवार को दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी झूठ बोलने वाला नेता हैं। उनकी वजह से 2000 में गुजरात में हुए दंगों के कारण कई आदिवासियों को जेल जाना पड़ा था।

सिंह ने कहा कि मोदी खुद को कुंवारा है और ईमानदार बताते हैं। वह कहते हैं कि उन्हें किसी के लिए पैसा जुटाने की जरूरत ही नहीं है, जबकि यह सौ फीसदी झूठ है। सिंह ने अपने अंदाज में कहा, "हकीकत यह है कि मोदी देश से झूठ बोलता है। उसकी पत्नी जसोदाबेन है। पिछले 30 वर्षो से जो व्यक्ति अपनी घरवाली को नहीं संभाल सका, वह देश को क्या संभालेगा।"

मोदी द्वारा विभिन्न वर्गो के कल्याण के लिए तरह-तरह के दावे किए जाने पर चुटकी लेते हुए दिग्विजय ने कहा कि जो व्यक्ति अपनी पत्नी की रखवाली नहीं कर पाया, वह देश की महिलाओं के लिए क्या करेगा।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (21 अप्रैल)

$
0
0
243 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 90 हजार से अधिक मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे

विदिशा लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों पूर्ण की जा चुकी है। मतदानकर्मियों को दो चरणों में प्रशिक्षित किया जा चुका है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विदिशा लोकसभा एवं विधानसभा उप चुनाव हेतु 243 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 90 हजार 472 मतदाता वही विदिशा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-145 बासौदा के 232 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 78 हजार 486  अपने मतो का प्रयोग करेंगे। विदिशा विधानसभा में कुल मतदाताओं में पुरूष 101321 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 89149 और अन्य दो इसी प्रकार बासौदा विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओं की संख्या 95161 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 83321 और अन्य चार शामिल है। विदिशा विधानसभा क्षेत्र के 243 मतदान केन्द्रों पर क्रमशः दो-दो बूथ बनाएं जायेंगे। कुल मतदान केन्द्रों में से विदिशा ग्रामीण क्षेत्र में 82, शहरी क्षेत्र में 110 मतदान केन्द्र बनाएं गए है जबकि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गुलाबगंज ग्रामीण क्षेत्र के 51 मतदान केन्द्र्र भी शामिल है। विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पीठासीन के अलावा चार-चार मतदानकर्मियों की ड््यूटी लगाई गई है। विदिशा विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया को सम्पादित कराएं जाने के लिए 243 मतदान केन्द्रों को 41 रूट मेें, 30 सेक्टर में विभक्त किया गया है।

परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने विदिशा जिले में भाजपा के पक्ष में किया प्रचार

  • बासौदा में ली सैक्टर प्रभारियों की बैठक
  • २२ अप्रैल को मुख्यमंत्री के भव्य स्वागत की अपील की

vidisha map
सागर। प्रदेश के परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने २० अप्रैल को विदिशा में घर-घर जाकर विदिशा लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी सुषमा स्वराज एवं विदिशा विधानसभा के प्रत्याशी कल्याण सिंह के समर्थन में प्रचार किया। दिन भर घर बैठकों का सिलसिला जारी रहा। शाम सात बजे विदिशा से बासौदा पहुंचे परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बासौदा में सैक्टर प्रभारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि २२ अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सभा को अभूतपूर्व सफलता प्रदान करने के लिए सभी मतदान केन्द्र स्तर पर टोलिया बनाकर घर-घर हल्दी चांवल भेजकर परिवार सहित लोगों को आमंत्रित करें। श्री सिंह प्रातरू 10 बजे विदिशा में रोड शो करने के पश्चात 10.30 बजे गंजबासौदा, 11.30 बजे अहमदपुर, 12.30 बजे बेगमगंज, 01.30 बजे दिवडिय़ा, 02.30 बजे नसरूल्लागंज में आमसभा करेंगे। साथ ही युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ढोलढमाकों के साथ अपने-अपने वार्ड से टोलियों के साथ सभा स्थल तक पहुंचे। श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि प्रदेश में दो लहरें चल रही हैं एक नरेन्द्र मोदी की ओर दूसरी शिवराज सिंह की। ऐसे अनुकूल माहौल में कार्यकर्ता चूक न करें। बीते विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की चूक का ही नतीजा है कि शिवराज सिंह की लहर के बावजूद भी बासौदा से कांग्रेस का प्रत्याशी विजयी हो गया। पुरानी हार का बदला इस बार सूद सहित बसूल करें कार्यकर्ता। उन्होंने कहा कि भाजपा में संगठन ही सर्वाेपरि है। कार्यकर्ता उसकी रीढ़ है। कार्यकर्ता ही चुनाव जीतता है और वहीं चुनाव हारता है। प्रत्याशी तो नाम मात्र का सूचक है। मतदान स्तर पर कार्यकर्ताओ का चेहरा देखकर एवं उसकी साफ स्वच्छ छवि के बलबूते पर मतदान होता है। कार्यकर्ता की सजगता से ही विषम परिस्थितयों में भी चुनाव अपने पक्ष में किया जा सकता है। अतरू उन्होंने कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि वे संगठन के हित में श्रीमती सुषमा स्वराज एवं कल्याण सिंह को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने के लिए जुट जाएं। इस दौरान विदिशा एवं बासौदा के मंडल अध्यक्ष सहित सभी सैक्टरों के प्रभारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बिहार के जमुई में नक्सलियों ने स्कूल भवन उड़ाया

$
0
0

jamui map bihar
बिहार के जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के नक्सलियों ने एक सरकारी स्कूल के भवन में विस्फोट कर दिया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। खैरा के थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि तड़के 25-30 की संख्या में सशस्त्र नक्सलियों ने बोझायक गांव में धावा बोलकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में विस्फोटक लगाकर भवन को उड़ा दिया। उन्होंने कहा कि विस्फोट से भवन का ज्यादातर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं।

सूत्रों के अनुसार, इस विद्यालय में चुनाव के दौरान पुलिसकर्मियों को ठहराया गया था। समझा जाता है कि नक्सलियों ने इसी के विरोध में यहां विस्फोट की घटना को अंजाम दिया है। घटनास्थल पर पुलिस दल को भेजा गया है और नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है। 

जी. रोहिणी ने दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की शपथ ली

$
0
0

g rohini
न्यायमूर्ति जी. रोहिणी ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में न्यायाधीश रहीं न्यायमूर्ति रोहिणी(58) ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एन. वी. रमना की जगह ली। न्यायमूर्ति रमना की पदोन्नति फरवरी महीने में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में की गई थी, तब से न्यायाधीश बदर दुर्रेज अहमद उनकी जगह पर कार्यवाहक न्यायाधीश का पद संभाल रहे थे।

उपराज्यपाल नजीब जंग ने न्यायमूर्ति रोहिणी को पद की शपथ दिलाई। वह 40 न्यायाधीशों वाले दिल्ली उच्च न्यायालय में 10वीं महिला न्यायाधीश होंगी और इस पद पर उनका कार्यकाल चार वर्षो का होगा। साल 1955 में जन्मी रोहिणी ने हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय से पढ़ाई की और फिर विशाखापत्तनम में आंध्र विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ लॉ में दाखिला लिया।

दिसंबर 1980 में उन्होंने वकालत शुरू की और आगे जाकर आंध्र प्रदेश स्टेट बार काउंसिल की अध्यक्ष भी रहीं। 2001 में वह अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदस्थापित हुईं और 2002 में वह स्थाई न्यायाधीश बनाई गईं। 

बहुमत वाली सरकार के लिए मतदान करें : नरेंद्र मोदी

$
0
0

narendra modi hardoi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी तक जिन 232 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है, वहां के लोगों ने एक मजबूत सरकार की नींव रख दी है, लेकिन आपको एक बहुमत वाली सरकार देने के लिए मतदान करना है। एटा में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा, "आप 300 कमल जिताकर संसद भेजिए। मैं आपकी किस्मत बदल दूंगा। जो 60 वषरें में नहीं हुआ वह 60 महीने में करके दिखाउंगा।"

उन्होंने कहा कि लोग मेरी गरीबी का मजाक उड़ाते हैं लेकिन मुझे इस बात पर गर्व है कि मैने चाय बेची है, देश नहीं बेचा है। राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि जो लोग सोने का चम्मच लेकर पैदा होते हैं, उन्हें क्या मालूम की गरीबी क्या होती है। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा की सरकार बनने के बाद संसद को अपराधियों से मुक्त किया जाएगा चाहे उसमें अपने भाजपा के लोग भी क्यों न शामिल हों।

हरदोई में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मोदी ने यह बातें कही। मोदी ने कहा कि चुनाव जीतूं या हारूं उसकी परवाह नहीं है। कभी उसूलों से पीछे नहीं हटूंगा। मोदी ने कहा, "16 मई को चुनाव के नतीजे आने के बाद अपराधियों का खेल नहीं चलेगा। सरकार बनने के बाद सभी सांसदों के शपथ पत्रों की जांच की जाएगी और जिन लोगों पर भी गम्भीर मुकदमें होंगे उनकी एक सूची बनाई जाएगी। यह सूची सर्वोच्च न्यायालय को भेजी जाएगी और उनके मुकदमों का जल्द से जल्द फैसला किया जाएगा। मैं संसद को अपराधियों से मुक्त करने का काम करूंगा।"

उन्होंने कहा, "संसद को अपराधियों से मुक्त करने के लिए यदि भाजपा और एनडीए के सांसदों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी पड़े तो वह भी करूंगा लेकिन संसद को इनसे मुक्त रखूंगा ताकि अगले आम चुनाव में कोई अपराधी चुनाव लड़ने की हिम्मत न जुटा सके।"मोदी ने कहा कि अब लोगों को गुंडागर्दी से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि सबकी जगह अब जेल में होगी।

उन्होंने कहा, "कांग्रेस उपाध्यक्ष गरीबी का मजाक उड़ाते हैं। वह गरीबी को टूरिज्म समझते हैं लेकिन हमने गरीबी को करीब से जिया है। मैं जानता हूं गरीबी क्या होती है।"मोदी ने कहा कि उप्र में बाप-बेटे का राज चलता है तो केंद्र में मां-बेटे का राज चलता है लेकिन आपको यही सब खत्म करना है। उप्र में सरकारें पांच वषरें तक बदले की भावना से ही काम करती हैं।

उन्होंने कहा, "बाप-बेटे की सरकार आती है तो बहन जी को परेशान करती है और बहन जी की सरकार आती है तो वह बाप-बेटे से बदला लेने का काम करती हैं। उप्र में पांच साल बदले की राजनीति होती है और विकास का काम पिछड़ जाता है।" 
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images