Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

भाई-भतीजावाद हर जगह : कियारा आडवाणी

$
0
0
brother-niece-everywhere-kiara-advani
मुंबई. 13 जून, बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी का कहना है कि भाई-भतीजावाद हर जगह मौजूद है, लेकिन यह बॉलीवुड में बाहरी लोगों के रास्ते बंद नहीं करता। कियारा ने कहा, “किसी भी इंडस्ट्री में यह आसान नहीं होने जा रहा। भाई-भतीजावाद हर जगह मौजूद है। किसी भी क्षेत्र में, संपर्को के द्वारा काम मिलने में आसानी रहती है। लेकिन मैं महसूस करती हूं कि यहां कई कलाकार ऐसे हैं, जिन्होंने खुद से अपनी पहचान बनाई है। ” कियारा ने कहा, “उदाहरण के लिए प्रियंका चोपड़ा को ही ले सकते हैं। उन्होंने जो प्राप्त किया है, वह फिल्म कलाकारों के बच्चे नहीं कर पाए। इसलिए, मैं सोचती हूं कि सबकी अपनी यात्रा होती है। जब आप एक कलाकार के बच्चे होते हैं, तब आपकी पहली फिल्म आसान हो जाती है, लेकिन इसके अलावा आपकी पूरी सफलता दर्शकों और उनके द्वारा आपकी स्वीकार्यता पर निर्भर होती है।


झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 जून

$
0
0
पेंशन के लिये पात्र को पेंशन अनिवार्य रूप से देवे
  • पेंशन के लिये पात्र आवेदक बताए 500 रूपये नगद प्राप्त करे

jhabua map
झाबुआ । कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा आज प्रातः 11 बजे जनसुनवाई में कुल 132 आवेदन प्राप्त किये एवं 27 पुराने आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु आवेदक आए जिससे उनकी समस्याओं एवं मांगो के लिये सम्बधित कार्यालय प्रमुख को निर्देश दिये। पूर्व सप्ताह में आयोजित जनसुनवाई जिसमें आवेदक के आवेदन पर कार्यवाही नहीं करने पर दो जिला अधिकारियों को आर्थिक दण्ड से दण्डित किया गया था इस बार समस्त जिला अधिकारी पूर्ण तैयारी कर आवेदकों के आवेदनों पर गम्भीरता एवं सकारात्मकता से निराकरण करने के कारण कोई आवेदक निराश नहीं गया। कलेक्टर महोदय ने निर्देश दिये गये कि यदि किसी आवेदक को आवेदन पर कार्यवाही निर्धारित समय पर नहीं होती है तो आवेदक के आने-जाने का किराया संबंधित विभाग के अधिकारी से वसूल कर आवेदक को प्रदान किया जावेगा। इसके पश्चात टी एल की बैठक में कलेक्टर महोदय ने निर्देश दिये गये कि जिले में कोई भी पात्र पेंशन का हितग्राही पेंशन से वंचित न हो। यदि कोई कल्याणी महिला, दिव्यांगजन, एवं वृद्धजन किसी गांव, शहर में है एवं लगता है कि इसे पेंशन मिलना चाहिए ओर उसे पेंशन नहीं मिल रही है तो मुझे या सीईओ महोदय जिला पंचायत से सम्पर्क करवाकर पेंशन दिलवायी जावे या इस तरह की सूचना दी जावे की इसे पेंशन नहीं मिल रही है तो ऐसे व्यक्ति को में 500 रूपये से पुरस्कृत करूगा। आपकी सूचना से आप 500 रूपये तो पाएगे किन्तु पात्र व्यक्ति को हम पेंशन जो उसका हक है उसे दिलवाने में मदद करेगे। पेंशन के पात्र को पेंशन नहीं देने वालो का आर्थिक दण्ड दिया जावेगा। बैठक में जिला पंचायत के श्री अनुराग चैधरी एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उपस्थित थे।


ग्राम उदय से भारत उदय की सवीक्षा

झाबुआ । कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा की एवं निर्देश दिये की वर्ष 2016-17 में अभियान के दौरान जो कार्य लिये गये है वे शत-प्रतिशत स्वीकृत हो जाने एवं कार्य भी शत-प्रतिशत प्रारंभ हो जावे।  एक गांव एक तालाब की माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा अनुसार कार्य प्रारंभ करेे। पूर्व में शाला त्यागी बच्चे इस वर्ष शत-प्रतिशत शाला में प्रवेश दिलवाये। कुपोषित बच्चे किसी भी स्थिति में नहीं मिले बच्चों के लिये पोषण आहार की समूचित व्यवस्था हो। यदि कोई कुपोषित बच्चा मिलता है तो संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं जिला अधिकारी, समस्त एसडीएम एवं सीईओ जनपद पंचायत उपस्थित थे।

हाथीपावा से जनभागीदारी से वृक्षारोपण

झाबुआ । कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना से सोमवार को जिले के समाज सेवी संगठन निजी स्कूलों के संचालकों के साथ हाथीपावा पर जन सहयोग से होने वाले वृक्षारोपण की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें वन मण्डलाधिकारी श्री राजेश खरे, सयुक्त कलेक्टर श्री अशफाक अली, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बालोदिया भी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने बताया की हाथीपावा क्षेत्र में 14 हेक्टर जमीन उपलब्ध है। प्रति सामाजिक संगठन एवं स्कुल संचालक को एक हेक्टर का क्षैत्र वृक्षारोपण के लिये उपलब्ध करवाया जावेगा। इस एक हेक्टर में लगभग 625 पौध उपलब्ध करवाये जावेगे। संगठन अपने कार्यकर्ता/छात्र/छात्राओं को जिम्मेदारी प्रदान करेगे कि वे अपने पौघे को रोपण करे अपनी पट्टीका लगाए एवं उसकी सुरक्षा व पानी की व्यवस्था करे। संगठन उस एक हेक्टर जो उन्हें आवंटित होगा उस पर अपना बोर्ड लगाएगा। बैठक में संचालक, शारदा विद्या मंदिर, केशव इंटरनेशनल, मां त्रिपुरा कालेज, सकल व्यापारी संघ, प्राचार्य उत्कृष्ट विधालय, प्राचार्य कन्या विद्यालय, प्राचार्य केथोलिक मिशन, छात्रावास, संयुक्त कर्मचारी संगठन, डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन, पेंशन एसाोसिएशन, दाउदी बोहरा समाज, आजाद साहित्य परिषद, राठौर समाज, साज रंग ग्रुप, प्राचार्य आईटीआई, गेल, प्रयास ग्रुप ने अपने सहमति प्रदान की एवं जिले को पर्यावरण के लिये समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।

जीएसटी के अन्तर्गत जिले के समस्त कार्यालय प्रमुख का 1 जुलाई 17 से पंजीयन अनिवार्य

झाबुआ । कलेक्टर सभाकक्ष में श्री दिलीप कापसे अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में वाणिज्य कर विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में जिले के समस्त जिला अधिकारी जो कार्यालय के आहरण एवं संवितरण अधिकारी है उन्हे नवीन कर प्रणाली वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम-2017 जो कि 1 जुलाई 2017 से लागु होने जा रहा है के प्रावधानों का विस्तृत व्याख्या पावर प्रोजेटेशन के द्वारा बताया गया एवं समस्या का समाधान किया गया। कार्यशाला में श्री कापसे द्वारा बताया गया की इन नियमों को हिन्दी में रूपांतर कर विभागो के लेखा अधिकारी, लेखापाल, एवं जो लेखा संबंधित कार्य कर रहे है उन्हें तहसील स्तर व जिला स्तर पर भी प्रशिक्षित करे जिससे कार्य एवं नियमों को आनलाइन प्रक्रिया में समस्या उत्पन्न न हो। कार्यशाला में जिला वाणिज्य कर अधिकारी श्री विनोद चिताम्बरे द्वारा केन्द्र एवं राज्य शासन के विभागो का पंजीयन, कर का दायित्व, विवरण पत्र, टीडीएस, पैनल प्रोविजन एवं ट्रांजिशनल प्रोविजन के बारे में बताया गया। इनके साथ सहायक वाणिज्यकर अधिकारी श्री आर.एस.परमार, श्री सुभाष परिहार तथा श्री लवकुमार कराधान सहायक उपस्थित थे।


मोटर सायकल से आए लुटेरे गले से छीन लेगए सोने की चेन
       
झाबुआ । फरि. तमन्ना पति अजय गेहलोत उम्र 30 साल निवास मंदसौर ने बताया कि अपने मायके अंबिका चैक पेटलावद में घर के सामने खड़ी थी कि अज्ञात 02 बदमाश मोटर सायकल लेकर आये व फरि. के गले से सोने कि चैन वजनी 20 ग्राम छिनकर भाग गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 270/17 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कपडे लेने गई लडकी घर नही पहुची
      
झाबुआ ।  फरि. तिखुबाई पति मदन मेंडा उम्र 32 वर्ष, निवासी कयडावद ने बताया कि मेरी लडकी अनिता उम्र 16 वर्ष घर से कपड़े लेने जाने का कहकर पेटलावद गयी थी जिसे अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 496/17 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने पकडा पांच हजार का सट्््टा
      
झाबुआ ।  आरोपी सौरभ पिता शंभुलाल अरोरा नि. रानापुर को अवैध रुप से हार जीत का दाव लगाकर सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची, लीड व नगदी 5150/-रु. जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं. 291/17 धारा 4-ए धुत अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कुए मे गीरने से मोत
      
झाबुआ । नुरू पिता लीमसिंह वास्कला उम्र 10 साल निवासी सेमलपाटी की कुएं में गिरने व पानी में डुबने से मृत्यु हो गयी। थाना कोतवाली में मर्ग क्रं0 62/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।

अपहरण का अपराध दर्ज
      
झाबुआ ।  फरि. गुडडु पिता तेजिया सिंगाड उम्र 22 वर्ष, निवासी कंजावानी ने बताया कि मेरी लडकी लीला सिंगाड उम्र 15 वर्ष कपड़े धोने का बोलकर कुएं पर गई थी जो वापस नही आयी शंका है, कि आरापी सतु पिता माधोसिंह सिंगाड निवासी वाल्दीमाल ने बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना राणापुर में अपराध क्रं. 294/17 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सटोरीयो से 19 हजार जब्त
      
झाबुआ ।  आरोपी नितिन पिता सुरेन्द्र जैन उम्र 27 साल नि. रानापुर को अवैध रुप से हार जीत का दाव लगाकर सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची, लीड व नगदी 19,950/-रु. जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं. 293/17 धारा 4-ए धुत अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वाहन दुर्घअना मे मोत
       
झाबुआ । फरि. मोहनलाल पिता मालु झोडिया उम्र 22 साल निवासी बाजना रतलाम ने बताया कि, आरोपी पिकप क्रमांक एमपी 43 जी 2428 का चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया व वाहन को पलटी खिला दिया जिससे पिकप में बैठी कुसुम पिता गौतम झोडिया उम्र 16 साल निवासी चिकनी की मृत्यु हो गयी व अन्य को चोंट आयी।

अवैध शराब के चार अपराध पंजीबद्ध
        
झाबुआ । आरोपी विकास पिता फुलसिंह सिंगाड निवासी कानाकुआ, के अवैध कब्जे से 5000/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं0 203/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी विजय पिता नहारसिंह बिलवाल निवासी कानाकुआ, के अवैध कब्जे से 4000/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं0 204/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी विनोद पिता सज्जनलाल सोलंकी उम्र 44 साल निवासी भामल, के अवैध कब्जे से 700/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं0 266/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी राजेश पिता सेतु सिंगाड उम्र 36 साल निवासी भामल, के अवैध कब्जे से 360/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं0 267/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जून

$
0
0
गरीबों को मिलेंगे अब मुफ्त वकील

उच्च न्यायालय मुख्य पीठ जबलपुर एवं भारत सरकार विधि और न्याय मंत्रालय न्याय विभाग नईदिल्ली द्वारा प्रो-बोनो लीगल सर्विसेज नामक ऑनलाइन वेबसाइट लाँच की है, जिसमें समाज के आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को निःशुल्क पैरवी करने के लिये वकील ऑनलाइन मिल सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन http://www.doj.gov.in में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। इस पोर्टल के माध्यम से विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के अंतर्गत परिभाषित व्यक्तियों को विधिक सहायता व सलाह प्रो बोनो लायर्स द्वारा दी जा सकेगी।

आज से प्रारंभ होगा दस्तक अभियान, 15 जून से 15 जुलाई तक संचालित होगा अभियान

sehore news
जिले में दस्तक अभियान का संचालन 15 जून से 15 जुलाई,2017 तक किया जाएगा। जिले के समस्त ब्लाॅक एवं ग्रामों में एक माह तक संचालित होेने वाले दस्तक अभियान में ए.एन.एम.आषा एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को घर-घर दस्तक देकर विभिन्न गतिविधियों का समन्वय बनाकर आयोजित किए जाने के निर्देष जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति डाॅ.सुदाम खाडे़ ने दिए है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के मंषाुरूप विषेष रूप से ग्राम स्तर पर संचालित दस्तक अभियान में 05 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चंों की सक्रिय रूप से पहचान कर उनका प्रबंधन किया जाएगा वहीं 06 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग कर उनका प्रबंधन किया जाएगा। अभियान के दौरान 09 माह से 05 वर्ष तक समस्त बच्चों का विटामिन ए अनुपूरण दी जाएगी तथा 5 वर्ष तक के बच्चों में बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल किया जाएगा। बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों की पहचान कर उनके उपचार की उचित व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा जिला षिक्षा अधिकारी,जिला टीकाकरण अधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी को समन्वय बनाकर अभियान की सफलता के लिए निर्देषानुसार कार्य करने के सख्त निर्देष कलेक्टर द्वारा दिए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि 15 जून से निरंतर एक माह तक संचालित होने वाले दस्तक अभियान में आषा,एएनएम घर-घर दस्तक देकर 05 साल तक के बच्चों की पहचान कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भरकर दस्त प्रबंधन के लिए ओ.आर.एस.के पैकेट भी घर-घर वितरित करेगी। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर के निर्देषानुसार 05 वर्ष तक बच्चों में बाल्यकालीन निमोनियां की त्वरित पहचान कर प्रबंधन एवं रेफरल की व्यवस्था की जाएगी इस संबंध में सभी जरूरी दिषा निर्देष समस्त बीएमओ को जारी कर दिए गए है। 05 साल से कम उम्र के बच्चों में बाल्यकालीन दस्त रोग के नियंत्रण हेतु ओआरएस के उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता में बढ़ावा एवं प्रत्येक घर में गृहभंेट के दौरान ओआरएस पहंुचाना पहली प्राथमिकता होगी। एसएनसीयू एवं एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग एवं फाॅलोअप को दस्तक अभियान के दौरान प्रोत्साहन दिया जाएगा। नमक में आयोाडीन पर्याप्तता की जांच एवं आयोडीन की अल्पता से बच्चोें में होने वाले विकारों के संबंध में सामुदायिक जागरूकता के संबंध में अभियान संचालित किया जाएगा। दस्तक अभियान में स्तनपान को भी प्रमुखता से जोड़ा गया है जिसके अंतर्गत आषा एवं एएनएम घर-घर जाकर षिषु एवं बाल आहारपूर्ति संबंधी समझाईष समुदाय को देगी एवं स्तनपान संबंधी भ्रांतियों में कमी हेतु सामुदाय में जागरूकता लाने के लिए उचित सलाह एवं समझाईष देगी। सीएमएचओ डाॅ.गुप्ता ने बताया कि जिले के 1138 ग्रामों में दस्तक अभियान का संचालन किया जाएगा। करीब 215 उप स्वास्थ्य केन्द्रांे एवं शहरी वार्डों में भी अभियान का सघन संचालन किया जाएगा। जिले में अभियान की सफलता के लिए कलेक्टर के निर्देष पर कुल 286 दलों का गठन किया गया है जिसमें आष्टा में 59 दल, बुदनी 51, नसरूल्लागंज में 47, ष्यामपुर 39, सीहोर शहरी क्षेत्र 14 तथा आष्टा शहरी क्षेत्र के लिए 11 दलों का प्रमुखता से गठन कर उन्हें अभियान के सफलता की व्यापक जवाबदारी एवं जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभियान की सघन माॅनिटरिंग के लिए ब्लाॅक एवं जिला स्तर से जिम्मेदार अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। प्रतिदिन की लक्ष्य एवं उपलब्धि से राज्य कार्यालय को आॅन लाईन रिपोर्ट के माध्यम से अवगत कराया जाएगां वहीं सघन माॅनीटरिंग के लिए राज्य ंस्तर से भी स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के आला अधिकारी एवं गैर शासकीय संगठनों के प्रतिनिधि जिले में ग्राम स्तर पर भ्रमण कर अभियान की जमीनी हकीकत से राज्य एवं जिला स्तर पर अधिकारियों को प्रतिदिन अवगत कराएंगे। सीहोर में दस्तक अभियान का विधिवत शुभारंभ 15 जून,2017 को प्रातः 10 बजे किया जाएगा। इस दौरान अभियान के लिए दस्तक कीट का वितरण भी एएनएम को किया जाएगा। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जून

$
0
0
स्कूल चले हम अभियान आज से

स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम गुरूवार 15 जून को ग्राम पालकी के शासकीय प्राथमिक शाला, शासकीय माध्यमिक शाला प्रागंण में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है।प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर करेंगे। और विधायक सर्वश्री वीर सिंह पवार, श्री गोवर्धन उपाध्याय, श्री निशंक जैन तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा और जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई अहिरवार कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगी।


कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा व्हीसी के माध्यम से समीक्षा

vidisha news
अपर प्रमुख सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त श्री प्रेमचंद मीना ने आज कृषि आदान कार्यो की समीक्षा वीडियो कांफे्रसिंग के माध्यम से की। उन्होंने सभी जिलों के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालकों को सख्त निर्देश दिए कि खरीफ फसल के बीजों का क्रय सर्वोच्च प्राथमिकता से सहकारी समितियां, मध्यप्रदेश बीज निगम, राष्ट्रीय बीज निगम से ही खरीदी कर किसानों को मुहैया कराई जाए। यदि किसी अधिकारी के द्वारा निजी संस्थाओं से बीज क्रय करने की कार्यवाही की जाती है तो उसके खिलाफ निलंबन के साथ-साथ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जाएगी। कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मीना ने कहा कि गिरदावरी में संबंधित किसानों के द्वारा बोई गई फसलों की जानकारी अंकित की जाए। राजस्व, सहाकारिता, कृषि विभाग के कृषि डाटों मंे समानता होनी चाहिए। यदि उक्त डाटा में किसी भी प्रकार की असमानता पाई जाती है तो संबंधित विभाग के जिलाधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। श्री मीना ने कहा कि किसानों को जिस फसल के लिए बैंको के माध्यम से लोन मुहैया कराया जाता है कि जानकारी रिकार्ड में अद्यतन अंकित की जाए। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान कई बार देखने में पाया गया कि ऋण बोई गई फसल पर ना देकर किसी अन्य फसल पर दिया गया है। उद्यानिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णवाल ने उद्यानिकी फसलों के विस्तारीकरण हेतु विशेष जोर देने की बात कही। उन्हांेने कहा कि उद्यानिकी फसलों को क्लस्टर के रूप में क्रियान्वित किया जाए। संरक्षित खेती के लिए समय पर स्वीकृति पत्र जारी करने के निर्देश उन्होंने सभी जिलों के उद्यानिकी सहायक संचालकों को दिए। उन्होंने बताया कि हर जिले को लक्ष्य दिए जा चुके है यदि उनके कार्यक्षेत्रों में लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होते है तो वे पृथक से मांग पत्र ना भेजे बल्कि राज्य स्तरीय पूल में से आधे लक्ष्य स्वयमेव क्रियान्वित कर सकते है। उन्होंने बताया कि विस्तार योजना के तहत अनुदान सिर्फ सफेद प्याज पर दिया जाएगा। पशु चिकित्सा सेवा के प्रमुख सचिव ने बताया कि आवास पशुओं के नियंत्रण हेतु प्रत्येक पंचायत में कांजी हाउस गौशाला बनाई जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा पंचायतों को आवारा पशु रखने की व्यवस्था रखने हेतु प्रति पशु के मान से अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने वर्षाकाल के दौरान पशुओ की हानि ना हो के लिए स्थानीय स्तर पर कार्ययोजनाएं तय करने की बात करते हुए कहा कि इस दौरान सभी पशुओं को टीकाकरण का कार्य विभागीय अमला करना सुनिश्चित करें। मत्स्य विभाग के प्रमुख सचिव ने कहा कि जिलों में अधिक से अधिक हेचरी एवं जल संचय संरचनाओं में मत्स्य बीज छोडे जाए के लिए सभी जिलों को लक्ष्यों का आवंटन किया जा चुका है। मत्स्य प्रजनन अवधि में मत्स्याखेट पर पूर्ण प्रतिबंध रहता है अतः जिला प्रशासन के सहयोग से अक्षरशः क्रियान्वयन किया जाए। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने जिले मंे कृषि आदान के तहत की गई तैयारियों की विस्तारपूर्वक जानकारी कृषि उत्पादन आयुक्त को दी। कलेक्टेªट के व्हीसी कक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री केएल व्यास, पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डाॅ एमएल मेहरा, सहकारिता विभाग के उपायुक्त श्री एके सिंह, काॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

समर्थन मूल्य पर 1372 क्ंिवटल प्याज की खरीदी

जिले में समर्थन मूल्य पर प्याज खरीदी का कार्य बासौदा की नवीन कृृषि उपज मंडी में जारी है। उद्यान विभाग के सहायक संचालक श्री केएल व्यास ने बताया कि अब तक जिले के 26 किसानों के द्वारा समर्थन मूल्य पर 1372 क्ंिवटल प्याज की बिक्री उपार्जन केन्द्र पर की गई है। समर्थन मूल्य पर प्याज खरीदी कार्य 30 जून तक क्रियान्वित किया जाएगा। 

सीएम हेल्पलाइन से मर्ज हुई जनसुनवाई

प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम को अब सीएम हेल्पलाइन से मर्ज किया गया है। जनसुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त होने वाले आवेदन पर क्या कार्यवाही हुई से आवेदनकर्ता आॅन लाइन अवलोकन कर सकते है। लोक सेवा गांरटी के जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल ने बताया कि जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत प्राप्त होने वाले आवेदनों को पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है वही आवेदनकर्ता को पावती भी प्रदाय की जा रही है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की माॅनिटरिंग करने वालो के द्वारा भी आवेदनकर्ताओं से उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर निराकरण की संतुष्टि से अवगत होंगे यदि आवेदनकर्ता असंतुष्ट रहने पर आवेदन को अगले लेबल अर्थात एल-2, एल-3, एल-4 के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी। श्री अमित अग्रवाल ने बताया कि जनसुनवाई प्रक्रिया पूरी तरह मेल पर आधारित रहेगी। जिला मुख्यालय पर प्राप्त होने वाले आवेदनों को संबंधित विभाग के जिलाधिकारी हेतु मेल के द्वारा आवेदन प्रेषित किए जाएंगे। व्यवस्था को कारगर बनाने के लिए विभागों के कम्प्यूटर आपरेटरों को पृथक से प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। प्राप्त आवेदनों के परीक्षण के उपरांत शिकायत दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी। जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों का आधार नम्बर एवं मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से प्राप्त किया जाएगा ताकि आवेदनकर्ता को उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नम्बर पर सूचनाओं का संपे्रक्षण किया जा सकें। आॅन लाइन इन्ट्री में समूह ए के जिले दो दिवस में तथा समूह बी जिले एक दिवस में निराकरण करना अनिवार्य किया गया है। शासन द्वारा पंचायत राजस्व, स्कूल शिक्षा, ऊर्जा, खाद्य, नगरीय प्रशासन, गृह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग को हर रोज पोर्टल का अवलोकन करने के निर्देश प्रसारित किए गए है। ग्राम स्तरीय अमले को ततसंबंध में निर्देश प्रसारित किए गए है कि वे स्थानीय स्तर पर इस बात का प्रचार-प्रसार करें और नागरिकों को इस बात से अनिवार्यतः अवगत कराए कि जनसुनवाई में आवेदन देने हेतु आधार नम्बर व मोबाइल नम्बर साथ में लाने की अनिवार्यतः की गई है।


स्कूलों में शिविर लगाने के निर्देश, जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई थी। जिसमें उन्होंने कहा कि स्कूली वाहनो की जांच पड़ताल हेतु स्कूलों में ही शिविर परिवहन विभाग के द्वारा लगाए जाए। कलेक्टर चेम्बर में हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि वाहनों की दुर्घटना रोकने के लिए जनजागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाए। उन्होंने स्वंयसेवी संस्थाओं के सहयोग से टेªक्टर-ट्रालियों और डम्फरों में रिफलेक्टर लगाने तथा आवारा पशुओं के सिंगों में चमकीला पेन्ट लगाने की सलाह दी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आटो रिक्शा चालकों का किराया निर्धारण उनकी बैठक आहूत कर लिया जाए। नगर परिसीमा में चलने वाले आटो को यातायात विभाग के द्वारा नम्बर आवंटित किए जाए। जिसमें राजस्व और नगरपालिका के अमले का भी सहयोग लिया जाए। नदी, नालो एवं निर्माणाधीन सड़कों पर संबंधित एजेन्सी के द्वारा संकेतिक चिन्हों के सूचना पटल अनिवार्यतः लगाए जाए। बाजार एवं शहर के अन्य महत्वपूर्ण स्थानो पर हाथ ठेलो आदि से मार्ग अवरोध पर चर्चा हुई। निराकरण के संबंध में निर्णय लिया गया कि 17 जून से नगरपालिका, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा संबंधितों को समझाईंश देने का कार्य किया जाएगा। इसके बावजूद यदि किसी के द्वारा आवागमन को प्रभावित किया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। इसी प्रकार आटो चालकांे को नगर की सीमा में चलाने हेतु परमिट जारी किए जाए। बैठक मंे प्रेशर हार्न, बिना पंजीयन मोटर साइकिल में दो से अधिक सवारी, हेलमेट की अनिवार्यतः बिना नम्बर प्लेट वाले वाहनों पर नियंत्रण एवं नियम विरूद्व बेतरकीब पार्किंग के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार चैहान, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती भारती वर्मा, यातायात निरीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार झा, बस ट्रांसफोर्ट ऐसोसिएशन के पदाधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद में कक्षा 11वीं के विज्ञान एवं वाणिज्यिक विषय में रिक्त स्थानों के लिए प्रवीण्य सूची के आधार पर प्रवेश हेतु छात्रों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। आवेदन पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय कार्यालय से निःशुल्क अथवा नवोदय विद्यालय समिति की बेवसाइट ूूूण्दअेीहण्वतह या ूूूण्रदअअपकपेींण्वतह से डाउन लोड किए जा सकते है। पूर्ण भरे हुए आवेदन 15 जून की सायं चार बजे तक व्यक्तिगत तौर या पंजीकृत डाक द्वारा स्वीकार किए जाएंगे।

अनशन पर बैठे छात्रों से वार्ता करे सरकार : कुणाल

$
0
0
government-should-talk-with-students-kunal
पटना 14 जून, इंटर परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ पिछले 12 जून से इंटर काउंसिल के गेट पर 8 वामपंथी छात्र-युवा संगठनों के चल रहे अनिश्चितकालीन अनशन के प्रति बिहार सरकार और इंटर काउंसिल का प्रशासन रवैया बेहद संवेदनहीन है. गर्मी के मौसम में अनशनकारियों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. बिहार सरकार की इस संवेदनहीनता की कड़ी आलोचना करते हुए माले राज्य सचिव कुणाल ने सरकार से मांग की है कि साढ़े आठ लाख इंटर के परीक्षाथिर्यों के हित में अनशनकारियों से वार्ता करे और उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करे. उन्होंने कहा कि अब जब यह बात खुलकर सामने आ गयी है कि इंटर की कापियों की जांच में खुलकर धोखाधड़ी हुुई है और अयोग्य लोगों से काॅपियों जंचवायी गयी है, ऐसी स्थिति में बिहार सरकार का तत्परता से पुनर्मुल्याकंन की घोषणा कर देनी चाहिए थी. क्योंकि पूरा परीक्षाफल संदेह के घेरे में आ गया है. इन काॅपियों की पुनः जांच के लिए छात्र आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उलटे उनका दमन कर रही है. यह दिखलाता है कि शिक्षा के प्रति नीतीश सरकार का रुख बेहद गैरजिम्मेदाराना है. जिस प्रकार से भूमि के अतिमहत्वपूर्ण सवाल से नीतीश सरकार ने किनारा कर लिया है, शिक्षा का भी सवाल उसके लिए गौण विषय है. शिक्षा को सरकार ने धंधा बना दिया है. पिछले साल टाॅपर घोटाला हुआ और इस बार के शिक्षा घोटाले ने तो सरकार की पूरी असलियत खोल दी है. साढ़े आठ लाख बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. छात्र न्याय मांगने जाते हैं, तो उनपर लाठियां चलती हैं. यह कहां का सामाजिक न्याय है?

मधुबनी : रक्तदाता ग्रुप द्वारा निशुल्क ब्लड ग्रुप जांच शिविर आयोजन

$
0
0
know-your-blood-group-camp
मधुबनी 14 जून : रक्तदाता समूह के द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर आज मधुबनी के गिलेशन बाजार दुर्गामंदिर प्रांगन में नि:शुल्क ब्लड ग्रुप जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्देश्य रक्तदान और रक्त सम्बंधित जानकारी के प्रति जागरूकता था जिसके माध्यम से भ्रान्तिर्यों को समाप्त कर लोगों को जागरूक किया जा सके. शिविर का उद्घाटन मधुबनी मुख्य पार्षद सुनैना देवी ने किया, मधुबनी ब्लड बैंक के डॉ बिनोद कुमार झा मुख्य अतिथि थे एवं डॉ सुनील नायक, निर्मल राय के साथ साथ शहर के कई गणमान्य उपस्थित थे. 



शिविर में करीब दो सौ लोगों का ब्लड ग्रुप जांच कर बताया गया और साथ में प्रमाणपत्र भी वितरित किया गया. डॉ बिनोद ने अपने संबोधन में रक्त के आवश्यकता जागरूकता और जानकारी पर लोगों में सूचना का संवाद किया वहीँ डॉ सुनील नायक ने ग्रुप के इस पुनीत कार्य के लिए हर सहयोग का आश्वासन दिया. घात हो की रक्तदाता समूह समय समय पर रक्तदान और इस से जुडी हुई गतिविधि का आयोजन करता रहता है. ग्रुप के संस्थापक मुकेश पंजियार ने कहा कि वैसे समाज जहाँ रक्त और रक्तदान के प्रति जागरूकता का आभाव है और जरूरत के समय जानकारी की कमी में यह आभाव कमजोरी बन जाता है वैसे समाज में जागरूकता जानकारी और रक्तान के लिए प्रेरित करना संगठन का उदेश्य है. शिविर के प्रायोजक मिथिला  डायग्नो सेंटर के डायरेक्टर डॉ विजय कुमार रमण ने कहा की गरौप के ये अच्छी पहल है और इस पहल से मानवता की सेवा होगी ! शिविर में अशोक शाह, रामबाबू चौधरी, राजेन्द्र प्रसाद, शंकर कुमार, सुमन कुमार महतो, जानकी देवी, धीरज भगत, कृष्ण कुमार महासेठ, अनिल कुमार दास एवं अन्य भी उपस्थित थे !

पाकिस्तान ने राजौरी, पुंछ जिलों में किया संघर्षविराम का उल्लंघन

$
0
0
pakistan-cross-seize-fire-kashmir जम्मू, 14 जून, पाकिस्तान ने आज नियंत्रण रेखा के पास जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में अग्रिम चौकियों तथा असैन्य इलाकों में संघर्षविराम का दो बार उल्लंघन कर मोर्टार दागे तथा छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया। पिछले चार दिनों में संघर्षविराम का नौ बार उल्लंघन हो चुका है। एक जनवरी से लेकर अब तक जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्टीय सीमा पर संघर्षविराम का कुल 12 बार उल्लंघन हो चुका है जिसमें एक असैन्य नागरिक मारा गया और सात अन्य घायल हो गए। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा, ेपाकिस्तानी सेना ने आज राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर नौशेरा सेक्टर में छोटे हथियारों, स्वचालित आरपीजी जैसे हथियारों से गोलीबारी की।े उन्होंने कहा, ेभारतीय सैन्य चौकियां करारा जवाब दे रही हैं और फिलहाल गोलीबारी जारी है।े मेहता ने कहा कि इससे पहले पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भीमबेर गली सेक्टर में सुबह पांच बजे से सुबह पांच बजकर 45 मिनट तक अंधाधुंध गोलीबारी की। गत 12 जून को संघर्षविराम उल्लंघन की तीन घटनाएं हुई थीं।

इंटैक और गूगल कर रहे दिल्ली की बावड़ियों का डिजिटीकरण

$
0
0
intec-google-will-savce-dataनयी दिल्ली, 14 जून, बढ़ते नगरीकरण के साथ खंडहर में तब्दील हुईं बावड़ियों के संरक्षण के लिए अब एक नयी पहल सामने आई है। भारतीय राष्टीय कला एवं सांस्कृतिक धरोहर टस्ट ईंटैकी शहर की इन बावड़ियों का अब डिजिटीकरण कर रहे हैं। बावड़ीज ऑफ डेल्ही-स्टेपिंग इनटू स्टेप वेल्से नाम की परियोजना में 1210 से 1540 के बीच बनी बावड़ियां शामिल हैं। इंटैक में दिल्ली चैप्टर के संयोजक एस लिडले ने  कहा, प्रयास अधिक लोगों तक पहुंचने और उन्हें हमारे शहर की वास्तुशिल्पीय धरोहर के बारे में सूचना उपलब्ध कराने में मदद करेगा। उन्होंने कहा, अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचकर हम जन जागरूकता उत्पन्न कर रहे हैं जो संरक्षण की दिशा में पहला कदम है। लिडले ने कहा कि शहर में 20 से अधिक बावड़ियां हैं। लोगों में जागरूकता की कमी की वजह से इनमें से अधिकतर बावड़ियों की अनदेखी हुई है।


बांग्लादेश में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 144 पहुंची

$
0
0
bangladesh-landslide-toll-reaches-144
ढाका, 14 जून, बांग्लादेश में भारत की सीमा से लगते सुदूर पहाड़ी जिलों में मॉनसून की भारी बारिश के बाद भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 137 पर पहुंच गई है । इसी के साथ राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाते हुए आज नये सिरे से बचाव अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणपूर्वी चटगांव, बंदरबन और रंगामाटी पहाड़ी जिले इस प्राकृतिक आपदा से सर्वाधिक प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि अभी भी बड़ी संख्या में लोग लापता हैं। अधिकारियों ने कुल 129 लोगों की मौत की पुष्टि की है लेकिन मीड़िया रिपोर्टों में मृतक संख्या 137 बताई जा रही है। बंगाल की खाड़ी में दबाव का क्षेत्र बनने के कारण सोमवार से ही तेज बारिश हो रही है और इसके कारण पिछले तीन दिन में अनेक स्थानों पर भूस्खलन हुआ है। आपदा प्रबंधन मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक कम से कम 129 लोगों की मौत हो चुकी हैऔर कई अभी भी लापता हैं , बचाव कार्य अभी चल रहा है। उन्होंने बताया कि बेघर हो गए 4000 लोगों को 18 सरकारी आश्रय स्थलों पर भेजा गया है। बचाव कार्यों में लगे सेना के कई जवान भी मारे गए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ कोई कसर नहीं छोड़ेगा आत्मिवश्वास से भरा भारत

$
0
0
india-ready-to-fight-with-bangladesh
बर्मिंघम, 14 जून र्भाषाी भारत कल यह यहां जब आईसीसी चैंपियन्स टाफी के दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगा तो तब पेशेवरपन बनाम जुनून के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। कागजों पर भारत इस मैच जीत का प्रबल दावेदार है लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और ऐसे में बांग्लादेश को जीत का दावेदार नहीं मानना गलत होगा। भारतीय टीम भी अपने इस पड़ोसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ किसी तरह की भी ढिलायी बरतने से बचना चाहेगी। विशेषकर बांग्लादेश ने जिस तरह से लीग चरण में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार वापसी करके जीत दर्ज की उसे देखते हुए कोई भी टीम उसको कमजोर मानने की गलती नहीं करेगी। इस जीत से बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये अपनी राह तैयार की थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम भी आत्मविश्वास से भरी है और वह अपनी यही फार्म बरकरार रखकर बांग्लादेश को कड़ा सबक सिखाने की कोशिश करेगी। भारत के बल्लेबाज फार्म में हैं, गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और क्षेत्ररक्षण भी बेहतरीन है। कुल मिलाकर विराट कोहली की टीम अभी खेल के तीनों विभाग में अव्वल नजर आ रही है। ऐसे में भाग्य के भरोसे सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली मशरेफी मुर्तजा की टीम को जीत दर्ज करने के लिये कल यहां एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर कुछ विशिष्ट प्रदर्शन करना होगा। भारत खिताब का दावेदार है और इससे कम पर वह कतई संतुष्ट नहीं हो सकता है जबकि बांग्लादेश अगर कल जीत दर्ज कर लेता है तो उसके लिये यह अपने क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत में से एक होगी। बांग्लादेश इससे पहले आस्टेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी टीमों को हरा चुका है जो महज इ}ोफाक मानी गयी लेकिन उसकी टीम किसी भी समय इस तरह का प्रदर्शन करने का माद्दा रखती है।

नकली मुद्रा पकड़े जाने के मामले पिछले आठ साल में तेजी से बढ़े

$
0
0
recover-fake-currency-increase
नयी दिल्ली, 14 जून, देश के बैंकिंग तंत्र में लेनदेन के दौरान नकली मुद्रा पकड़े जाने के मामले पिछले आठ साल में तेजी से बढ़े हैं। सरकार की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार इन मामलों की संख्या पिछले आठ साल में 3.53 लाख तक पहुंच गई। सरकारी, निजी बैंकों और देश में संचालित सभी विदेशी बैंकों के लिए यह अनिवार्य है कि नकली मुद्रा पकड़े जाने संबंधी किसी भी घटना की जानकारी वे धन शोधन रोधी कानूनों के प्रावधान के तहत वि}ाीय खुफिया इकाई र्फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिटी को जरूर दें। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ेनकली मुद्रा रिपोर्टों र्सीसीआरी की संख्या वर्ष 2007-2008 में महज 8,580 थी और वर्ष 2008-2009 में यह बढ़कर 35,730 और वर्ष 2014-15 में बढ़कर 3,53,837 हो गई।े हालांकि, नकली मुद्रा में कितनी राशि की पकड़ी गई, इसकी जानकारी उजागर नहीं की गई। सीसीआर का अर्थ नकली मुद्रा नोट या बैंक नोट का इस्तेमाल आम नोट की तरह करना है। यदि बैंक में नकदी के लेनदेन के दौरान किसी कीमती प्रतिभूति या दस्तावेज से जुड़ी जालसाजी की गई है, तो वह भी सीसीआर के तहत आती है। वर्ष 2007-08 में सरकार ने पहली बार यह अनिवार्य किया था कि एफआईयू धन शोधन रोकथाम कानून के तहत इस तरह की रिपोर्टें प्राप्त करेगा। उसके के बाद से एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2009-10 में 1,27,781 सीसीआर दर्ज हुईं। वर्ष 2010-11 में यह संख्या 2,51,448 और वर्ष 2011-12 में यह 3,27,382 थी। वर्ष 2012-13 में सीसीआर संख्या 3,62,371 रही जबकि वर्ष 2013-14 में ऐसे कुल 3,01,804 मामले एफआईयू के समक्ष आए।

इंग्लैंड को रौंदकर पाकिस्तान फाइनल में

$
0
0
england-crush-pakistan-in-final
कार्डिफ, 14 जून, हसन अली (35 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में तेज गेंदबाजों के तूफानी प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने मेजबान इंग्लैंड को बुधवार को एकतरफा अंदाज में आठ विकेट से रौंदकर पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया। पाकिस्तान ने खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे और ग्रुप चरण में अपराजय रहे इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 211 रन पर ढेर करने के बाद 37.1 ओवर में दो विकेट पर 215 रन बनाकर जबरदस्त जीत हासिल की। पाकिस्तान का 18 जून को होने वाले फाइनल में गत चैंपियन भारत और बंगलादेश के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से मुकाबला होगा। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में यह पहली बार होगा जब एशिया की दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी।

लंदन में बहुमंजिली इमारत में भीषण आग, छह मरे, 70 से अधिक जख्मी

$
0
0
fire-engulfs-london-tower-block-at-least-six-dead-more-than-70-injured
लंदन, 14 जून, मध्य लंदन में 24 मंजिला ग्रेनफेल टावर में आज भीषण आग लग जाने से छह लोगों की मौत हो गयी और 70 से अधिक जख्मी हो गये, इमारत में अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं और आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है, प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इस घटना में लोगोंं के मारे जाने और जख्मी हाेने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्रीमती थेरेसा ने आपात सेवाओं के संबंध में दमकल मामलों के मंत्री निक हर्ड को भारतीस समयानुसार रात साढ़े नौ बजे बैठक बुलाने को कहा है। पुलिस ने कहा कि उत्तरी केनसिंग्टन इलाके में स्थित बहुमंजिली इमारत में तड़के एक बजे लगी भीषण आग में छह लोगाें की मौत की पुष्टि हुयी है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। आग पर काबू पाने के लिए 45 दमकलों के साथ 200 कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत की और वे अभी भी अाग पर नियंत्रण पाने में जुटे हुए हैं। दमकल विभाग के बयान के अनुसार दमकलकर्मी अभी भी आग पर काबू पाने के काम में हुटे हुए हैं। विशेषज्ञों की एक टीम ने इमारत की जांच करके कहा है कि इमारत के गिरने का खतरा नहीं है और कर्मचारी काम जारी रख सकते हैं। इसके पहले दमकल विभाग के आयुक्त डैनी कॉटन ने कहा था कि ग्रेनेफेल टॉवर में लगी आग में कई लोगों की मौत हुई है। मृतकों की वास्तविक संख्या बताना फिलहाल मुश्किल है। श्री कॉटन ने पत्रकारों से कहा “यह बेहद ही मुश्किल घड़ी है। मुझे दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि भयंकर आग में जल कर कई लोगों की मौत हुयी है। ” इस बीच लंदन के मेयर सादिक खान ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए बहुमंजिली इमारतों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किये हैं। श्री खान ने कहा “बहुमंजिली इमारतों की सुरक्षा को लेकर गंभीर विचार करने की जरूरत है और इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब स्पष्ट होने चाहिए। कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें सलाह दी गयी थी कि कभी इमारत में आग लगती है तो वे अपने फ्लैटों के अंदर रहें। ग्रेनफेल टावर एसोसिएशन ने इमारत में आग लगने की आशंका व्यक्त करते हुए चिंता जताई थी।” श्री खान ने कहा कि शहर में कई बहुमंजिली इमारतें हैं और गलत सलाह ,खराब रख-रखाव एवं अन्य कारणों से लाेगों की सुरक्षा को दांव पर नहीं लगाया जा सकता।

पाकिस्तान मैच प्रसारण को सीमा विवाद से न जोड़ें : गाेयल

$
0
0
do-not-connect-pakistan-match-broadcast-to-border-dispute-goyal
नयी दिल्ली,14 जून, केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने बुधवार को कहा कि मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में बड़ी स्क्रीन पर आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के पाकिस्तान सेमीफाइनल के प्रसारण को सीमा विवाद से जोड़कर न देखा जाए। गोयल ने नेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों को दिखाने के लिये लगाई गयी विशाल एलईडी स्क्रीन का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से कहा“ हर जगह सकारात्मक और नकारात्मक खबरें दिखाई जाती हैं। हमने यह स्क्रीन चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों को सोचकर लगाई हैं। न कि यह सोचकर कि इसमें कौन सी टीमें खेल रही हैं।” उल्लेखनीय है कि खेल मंत्री कई बार यह कह चुके हैं कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा तब तक उसके साथ द्विपक्षीय खेल संबंध संभव नहीं हैं। खेल मंत्री ने कहा“ स्क्रीन लगाना एक नया प्रयोग है। किसी को भी इसे किसी विवाद से जोड़कर नहीं देखना चाहिये। हमने किसी को ध्यान में रखकर यह स्क्रीन नहीं लगाई है। हमारा मकसद इसके जरिये खेलों को बढ़ावा देना है और लोगों को स्टेडियमों में लाना है।” उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि भारतीय टीम गुरूवार को होने वाले सेमीफाइनल में बंगलादेश के खिलाफ जीत हासिल करेगी और फिर फाइनल जीतकर ट्राफी भी उठायेगी। स्क्रीन के मकसद के बारे में बताते हुये खेल मंत्री ने कहा“ देश में खेलों के प्रति लगातार रूझान बढ़ रहा है। खेल मंत्रालय ने यह सोचा है कि स्टेडियमों को खेलों के लिये हब बनाया गया है और हर स्टेडियम का पूरा इस्तेमाल हो। स्टेडियम की हर जगह का इस्तेमाल करने के उद्देश्य से हमने यहां नेशनल स्टेडियम के इस हिस्से में स्क्रीन लगाई है ताकि लोग यहां पर आकर मैच देख सकें और खाने पीने का मजा भी उठा सकें। नेशनल स्टेडियम इंडिया गेट से सटा हुआ है और लोगों के लिये यहां पहुंचना आसान रहेगा।”

कुल एनपीए का एक चौथाई 12 खाताधारकों के पास : आरबीआई

$
0
0
nearly-one-fourth-of-the-total-npas-are-with-12-account-holders-rbi
मुम्बई 14 जून, बैंको की गैर निष्पादित परिसंपत्तियाें (एनपीए) की वसूली को तेज करने के लिये रिजर्व बैंक सक्रिय हो गया है, बैंक ने ऐसे 12 खाताधारकों को चिह्नित किया है, जिनके ऊपर बैंकों के कुल फंसे कर्ज की एक चौथाई राशि है, केन्द्रीय बैंक के अनुसार जिन 12 खातों की पहचान की गई है, बैंको को उनके खिलाफ दिवालिया की कार्रवाई शुरू करने की हिदायत दी गई है। इन चिह्नित खातों में प्रत्येक में 5,000 करोड़ रुपये या उससे अधिक का रिण है, जो बैंकों के कुल एनपीए का 25 प्रतिशत है। रिजर्व बैंक ने इन बैंक खातों के डिफाॅल्टरों को सार्वजनिक नहीं किया है। रिजर्व बैंक ने चिह्नित 12 खातों को इनसाॅल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (आईबीसी) के अर्न्तगत तत्काल कार्रवाई के लायक पाया है। देश का बैंकिग क्षेत्र एनपीए के बढ़ते बोझ से मुश्किल में है। आठ लाख करोड़ रुपये के कुल एनपीए में से छह लाख करोड़ रुपये तो राष्ट्रीयकृत बैंकों के ही हैं। केन्द्रीय बैंक ने आंतरिक सलाहकार समिति का गठन किया था। समिति में केन्द्रीय बैंक के निदेशक मंडल के अधिकांश स्वतंत्र निदेशक रखे गये हैं। आईबीसी के अन्तर्गत एनपीए मामलों में क्या कार्रवाई की जानी है, समिति इस पर विचार विमर्श कर अपनी सिफारिशें देगी। समिति की 12 को पहली बैठक हुई। बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि ऐसे खाते जिसमें मोटी रकम फंसी है, उस पर मुख्य रूप से ध्यान केन्द्रित किया जाये। समिति ने उन सभी खातों में आईबीसी के अर्न्तगत कार्रवाई करने की सिफारिश की है,जिन खातों में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का रिण बकाया है तथा 31 मार्च 2016 तक बैंकों ने जिनके 60 प्रतिशत से अधिक कर्ज को फंसा हुआ मान लिया है। उन शर्ताें के मुताबिक 12 खातों को चिह्नित किया गया है और इनके पास कुल एनपीए का करीब 25 प्रतिशत है। केन्द्रीय बैंक समिति की अनुशंसा पर बैंकों को चिह्नित खातों में दिवालिया की कार्रवाई करने के निर्देश देगा। समिति ने एनपीए से जुड़े अन्य खातों के लिये बैंकों से छह माह के अंदर योजना बनाने की सिफारिश की है। ऐसे खाते जिनमें बैंक छह माह के भीतर योजना नहीं बना पाते, इनमें आईबीसी के अर्न्तगत दिवालिया की कार्रवाई शुरू की जायेगी। केन्द्रीय बैंक अन्य एनपीए खातों के संबंध में योजना तैयार करने के लिए जल्दी ही विस्तृत दिशानिर्देश जारी करेगा।


वित्तीय समाधान एवं जमा बीमा विधेयक 2017 को मंत्रिमंडल की मंजूरी

$
0
0
cabinet-okays-proposal-to-introduce-financial-resolution-and-deposit-insurance-bill-2017
नयी दिल्ली 14 जून, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बैंक और बीमा कंपनियों जैसे वित्तीय संस्थानों के दिवालिया होने की स्थिति से निपटने के लिए ‘वित्तीय समाधान एवं जमा बीमा विधेयक 2017’ को आज मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इस विधेयक में बैंकों, बीमा कंपनियों और अन्य वित्तीय संस्थानों के दिवालिया होने की स्थिति में समग्र समाधान के प्रावधान किये गये हैं। इसके तहत एक समाधान निगम की स्थापना की जाएगी। विधेयक में कुछ मौजूदा कानूनों में संशोधन किया जायेगा और कुछ को रद्द किया जायेगा। इससे जमा बीमा एवं क्रेडिट गारंटी निगम अधिनियम 1961 रद्द हो जाएगा और इसके सभी अधिकार समाधान निगम को स्थानांतरित हो जाएगें। समाधान निगम से वित्तीय प्रणाली को स्थिरता और मजबूती मिलेगी। इससे उपभोक्ताओं के हित और सार्वजनिक पूंजी को सुरक्षा मिलेगी।

अमेरिका में सांसदों पर गोलीबारी, कई घायल

$
0
0
us-mps-firing-many-injured
अलेक्जेंड्रिया, वाशिंगटन, 14 जून, अमेरिका के वाशिंगटन में बास्केट बॉल के एक अभ्यास मैच के दौरान एक बंदूकधारी ने रिपब्लिकन सांसदों पर गोलियां चलाई जिसमें कई वरिष्ठ रिपब्लिकन सांसद स्टीव स्कैलिस समेत कई सदस्य घायल हो गये हैं। अलेक्जेंड्रिया के पुलिस प्रमुख माइकल ब्राउन ने पत्रकारों को बताया कि घटनास्थल से पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्री स्कैलिस के कार्यालय की ओर कहा गया है कि उनकी हालत स्थिर है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा कि इस गोलीबारी में श्री स्कैलिस गंभीर रूप से घायल हो गये हैं लेकिन उनकी हालत पूरी तरह स्थिर है। अलबामा से सांसद मो ब्रूक्स ने सीएनएन से कहा कि हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स मैजुरिटी विप स्टीव स्कैलिस और उनके सहयोगियों को गोली लगी है। इस गोलीबारी में पांच लोगों को गोली लगी है।

राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए विपक्ष की पहल शुरू : आजाद

$
0
0
opposition-start-initiative-for-presidential-candidate-azad
नयी दिल्ली, 14 जून, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं की आज यहां हुई बैठक में किसी नाम पर चर्चा नहीं हुई लेकिन इसके लिए पहल शुरू कर दी गयी है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने संसद भवन में उनके कक्ष में हुई बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा “विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में किसी नाम पर चर्चा नहीं हुई लेकिन इसके लिए एक प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इस संबंध में जल्द ही एक और बैठक होगी जिसमें नाम पर विचार किया जा सकता है।” उन्होंने कहा कि बैठक में विपक्षी दलों की समिति के सभी नेताओं ने हिस्सा लिया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पिछले दिनों विपक्षी दलों के नेताओं को भोज पर आमंत्रित कर सबकी सहमति से उप समिति बनायी थी जिसमें नौ विपक्षी दलों के नेताओं शामिल किया गया। इसकी आज हुई पहली बैठक में सभी सदस्य मौजूद थे। राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए आम सहमति बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की तफर से विपक्ष के नेताओं से बात करने की खातिर गठित समिति द्वारा संपर्क किए जाने संबंधी सवाल पर श्री आजाद ने कहा कि अभी तक सरकार की तरफ से उनसे संपर्क नहीं किया गया है। हालांकि बैठक में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता प्रफ्फल पटेल, बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश मिश्रा तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सीताराम येचुरी ने कहा कि संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडु ने उनसे फोन पर बात की है। बैठक में श्री आजाद के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सीताराम येचुरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार तथा प्रफ्फुल पटेल, राष्ट्रीय जनता दल के लालू प्रसाद यादव तथा जय प्रकाश नारायण यादव व प्रेमचंद गुप्ता, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, बहुजन समाज पार्टी के सतीशचंद्र मिश्रा तथा तृणमूल कांग्रेस के डोरेन ओबरॉय तथा द्रविड मुन्नेत्र आर एस भारती शामिल हुए।

किसानों को रियायती ऋण की योजना एक साल के लिए बढ़ी

$
0
0
scheme-of-concessional-loans-to-farmers-increased-for-one-year
नयी दिल्ली 14 जून, सरकार ने तीन लाख रुपये तक का अल्पकालिक कृषि ऋण लेने वाले किसानों को राहत पहुंचाने के लिए ब्याज रियायत योजना को चालू वित्त वर्ष के लिए बढ़ा दिया है । इस योजना के तहत तीन लाख तक का कर्ज लेने वाले किसानों को चार प्रतिशत ब्याज ही चुकाना होगा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आज यहां हुई बैठक में किसानों के लिए ब्याज रियायत योजना के प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया । इसके तहत जो किसान कृषि के लिए तीन लाख रुपये तक का अल्प अवधि ऋण लेंगे तथा एक साल के अंदर उसका भुगतान कर देंगे उन्हें सिर्फ चार प्रतिशत ब्याज चुकाना होगा । अल्पकालिक कृषि ऋण लेने वाले किसानों को नौ प्रतिशत ब्याज दर पर तीन लाख रुपये तक का ऋण मिलता है । एक वर्ष के अंदर इसका भुगतान करने वाले किसानों को ब्याज पर दो तथा तीन प्रतिशत की अतिरिक्त रियायत दी जाती है । इस प्रकार से पांच प्रतिशत ब्याज का बोझ सरकार उठाती है और चार प्रतिशत किसानों को चुकाना पडता है । ऋण रियायत योजना को वर्ष 2017-18 के लिए बढ़ाने को सरकार ने मंजूरी दी है और इसके लिए 20339 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है । ब्याज पर दी जाने वाली यह रियायत सीधे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों , निजी बैंकों , सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को भेजी जायेगी । यह ब्याज रियायत योजना एक वर्ष के लिए है और इसे नाबार्ड और भारतीय रिजर्व बैंक लागू करेंगे ।

गृह मंत्रालय ने स्पेन-मोरक्को सीमा को बताया पाक-भारत सीमा

$
0
0
home-ministry-compares-spain-morocco-border-to-pakistan-india-border
नयी दिल्ली 14 जून, गृह मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट में रोशनी से जगमगाती स्पेन-मोरक्को की सीमा को भारत और पाकिस्तान की रोशनी में नहायी सीमा के रूप में दिखाये जाने से बवाल मच गया है, मंत्रालय की वर्ष 2016-17 की वार्षिक रिपोर्ट में भारत-पाकिस्तान सीमा नाम के अध्याय में 647 किलोमीटर लंबी सीमा पर फ्लडलाइट लगाये जाने का जिक्र करते हुए इसे मोदी सरकार की तीन साल की उपलब्धियों में शुमार किया गया है। रिपोर्ट में रोशनी में जगमगाती सीमा का फोटो भी लगाया गया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जिस फोटो को भारत-पाकिस्तान सीमा के रूप में पेश किया गया है वह वास्तव में स्पेन और मोरक्को की सीमा है, जिसे 2006 में स्पेन के फोटोग्राफर ने खींचा था। सूत्रों के अनुसार यह मामला प्रकाश में आने के बाद गृह सचिव राजीव महर्षिं ने इस पर अपने विभाग से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा है कि इसकी जांच की जायेगी और यदि गलती हुई है तो यह खेद का विषय है। उल्लेखनीय है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा हाल ही में अपने मंत्रालय की तीन वर्ष की उपलब्धियों का ब्योरा देने के लिए बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति में भी कहा गया है कि सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच की 647 किलोमीटर लंबी सीमा पर तेज रोशनी की व्यवस्था की है।

Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images