Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

एअर इंडिया को क्यों बेचा जाए : सुब्रमण्यम स्वामी

0
0
why-air-india-to-be-sold-swami
मुंबई, 15 जून, भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने एअर इंडिया के प्रस्तावित विनिवेश के कदम पर आज सवाल खड़ा करते हुए इस बात पर हैरानी जतायी कि एयरलाइन को बेचे जाने की आखिर आवश्यकता क्यों पड़ी जबकि इसकी सीटें भरी होती हैं। स्वामी ने ट्वीट किया कि दिल्ली में मैंने आने और जाने दोनों ओर से एअर इंडिया से सफर किया है। सभी तीनों वर्गों में हर सीट भरी रहती है। तो आखिर इसे क्यों बेचा जाये। अगर हम इसरो को चला सकते हैं तो एअर इंडिया को क्यों नहीं? नीति आयोग ने प्रधानमंत्री कार्यालय को एयरलाइन के ेपूर्णे निजीकरण का सुझाव दिया है। बहरहाल, एअर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि अपना कर्ज चुकाने के लिये विमानन कंपनी के पास पर्याप्त सम्पति है और सरकार को इसे बेचने या किसी निजी हाथों में सौंपने में ेजल्दबाजीे नहीं करनी चाहिए।

शान के लिए बीफ खाने वालों को फांसी पर लटकाया जाना चाहिए : साध्वी सरस्वती

0
0
hang-who-eat-beef-sadhwi-sarswati
पणजी, 15 जून, गो वध और बीफ खाने को लेकर बढ़ती चर्चा के बीच विभिन्न हिंदू संगठनों की बैठक में भाग लेने आयी एक साध्वी ने यहां विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि जो लोग बीफ खाने को शान की बात समझते है उन्हें फांसी पर लटका देना चाहिए। साध्वी सरस्वती की कल शाम यहां की गई इस टिप्पणी पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने कहा कि उनके भाषण से साम्प्रदायिक घृणा फैलेगी और उसने गोवा में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार से साध्वी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कहा। मध्य प्रदेश की साध्वी सरस्वती ने कहा, ेमैं भारत सरकार से अपील करती हूं कि जो लोग अपनी माता के मांस को खाना शान की बात समझते हैं उन्हें फांसी पर लटका देना चाहिए।े उन्होंने यहां रामनाथी गांव में अखिल भारतीय हिंदू सम्मलेन के उद्घाटन के दौरान बीफ खाने के मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा, ेउन्हें :जो बीफ खाते हैं: जनता के सामने लाना चाहिए और फांसी पर लटका देना चाहिए तभी लोगों को पता चलेगा कि ेगो मातो की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।े मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सनातन धर्म प्रचार सेवा समिति की अध्यक्ष साध्वी सरस्वती यह भी चाहती है कि हिंदू अपनी रक्षा करने के लिए अपने घरों में हथियार रखें। उन्होंने कहा, ेआज भारत पर चौतरफा हमला किया जा रहा है। कश्मीर को भारत से अलग करने और अमरनाथ तीर्थयात्रा को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। भारतमाता-गोमाता का अपमान किया जा रहा है।े ेहिंदू राष्टे बनाने का आहवान करने वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की कुछ राजनीतिक दलों की मांग की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि देश में कोई भी ताकत हिंदुओं को ेहिंदू राष्टे बनाने से नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा, ेभगवा आतंकवाद जैसी कोई बात नहीं है। भगवा का मतलब है राष्ट और धर्म के प्रति समपर्ति जीवन

पेट्रोल 1.12 रुपये, डीजल 1.24 रुपये प्रति लीटर सस्ता

0
0
petrol-for-rs-1-12-diesel-1-24-per-liter-cheaper
नयी दिल्ली 15 जून, तेल विपणन कंपनियों ने अंतिम पाक्षिक समीक्षा में पेट्रोल के दाम में 1.12 रुपये और डीजल की कीमत में 1.24 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की है। इनमें राज्यों द्वारा लगाया जाने वाला कर (वैट) शामिल नहीं है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नयी दरें शुक्रवार सुबह छह बजे से लागू होंगी तथा इसके बाद दरों की समीक्षा दैनिक आधार की पर की जायेगी और इनमें होने वाले बदलाव रोजाना सुबह छह बजे से प्रभावी होंगे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 16 जून को पेट्रोल की कीमत 65.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 54.49 रुपये प्रति लीटर होगी। इस प्रकार वैट समेत इनके दाम क्रमश: 1.43 रुपये और 1.45 रुपये प्रति लीटर घटाये गये हैं। पिछली समीक्षा में दिल्ली में वैट सहित पेट्रोल के दाम 1.59 रुपये बढ़ाकर 66.91 रुपये और डीजल के 1.04 रुपये बढ़ाकर 55.94 रुपये प्रति लीटर किये गये थे।

भाजपा मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार: फडनवीस

0
0
bjp-is-ready-for-mid-term-elections-fadnavis
मुंबई, 15 जून, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) राज्य में मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार है, श्री फडनवीस ने ऋण माफी के लिए किसानों के आंदोलन की पृष्ठभूमि में राज्य में मध्यावधि चुनाव होने की अटकलें के परिप्रेक्ष्य में यह टिप्पणी की। उन्होंने किसानों की कर्ज माफी की पुरानी मांग को पूरा करने पर सहमति जताते हुये गत रविवार को उनके लिए ऋण माफी की घोषणा भी की थी। उन्होंने किसी दल का नाम लिए बिना कहा, “ जब किसान आंदोलन जारी था ,तभी कुछ लोगों ने कहा था कि वे सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेंगे। जवाब में मैंने कहा कि हम मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार हैं।” उन्होंने कहा, ”यदि कुछ लोग हमें मध्यावधि चुनाव की ओर ढकेलना चाहते हैं तो मुझे विश्वास है कि हम दोबारा सरकार का गठन करने में सफल होंगे।” महाराष्ट्र में हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा की सफलता से उत्साहित मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि राज्य के लोग राज्य में विभिन्न प्रदर्शनों के बावजूद भगवा दल के साथ हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-राकांपा अपने अच्छे दिनों में भी ऐसी सफलता हासिल नहीं कर सके। लोग इस सरकार पर भरोसा करते हैं।” उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले शिव सेना के सांसद संजय राउत ने एक मराठी समाचार चैनल से कहा था कि कर्ज माफी की घोषणा नहीं किए जाने पर शिव सेना भाजपा सरकार से समर्थन वापस ले सकती है। 

झूठे आंकड़े देना मोदी सरकार की आदत : कांग्रेस

0
0
giving-false-figures-habit-of-modi-s-government-congress
नयी दिल्ली, 15 जून, कांग्रेस ने रोशनी से जगमगाती स्पेन-मोरक्को सीमा को भारत-पाकिस्तान की सीमा के रूप में गृह मंत्रालय द्वारा दिखाये जाने को लेकर सरकार पर तीखा हमला करते हुए आज कहा कि झूठे आंकड़े देना मोदी सरकार की आदत बन गयी है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार न सिर्फ अपने काम को लेकर ही गलत आंकड़े दे रही है, बल्कि उसने अब दूसरे देशों की सीमा पर लगी फ्लड लाइट को भी अपनी सरकार की उपलब्धि बताकर वाहवाही लूटना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार गलत आंकड़े देकर देश की जनता को गुमराह करना बंद करे और यदि वास्तव में उसकी कोई उपलब्धि है तो उसकी प्रामाणिक जानकारी दे। उन्होंने कहा कि दूसरों के काम को अपना बताना इस सरकार की आदत बन चुकी है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए काम को यह पिछले तीन साल से अपनी उपलब्धि तो बता ही रही थी, अब इसने दूसरे देशों की उपलब्धियों को भी अपना बताना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह निंदनीय है कि सरकार ने दूसरे देशों की सीमा की तस्वीर छापकर उसे अपनी सीमा बताया है और उसे सरकार की उपलब्धियों में गिनाया है, जो शर्मनाक बात है। गौरतलब है कि गृह मंत्रालय की वर्ष 2016-17 की वार्षिक रिपोर्ट में रोशनी से जगमगाती स्पेन-मोरक्को की सीमा को भारत-पाकिस्तान सीमा के रूप में दिखाया गया है। मोदी सरकार ने इसे अपनी तीन साल की उपलब्धि बताते हुए जगमगाती सीमा की तस्वीर भी लगायी है। वास्तव में यह स्पेन-मोरक्को की सीमा की तस्वीर है, जिसे 2006 में स्पेन के एक फोटोग्राफर ने खींची थी।

दार्जिलिंग का माहौल गर्माया, जीजेएम नेता के आवास पर छापे के बाद पूर्ण बंद

0
0
total-bandh-after-raid-on-gjm-leader-s-residence
दार्जिलिंग 14 जून, पश्चिम बंगाल में पृथक गोरखालैंड की मांग काे लेकर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के आह्वान पर दार्जिलिंग के सभी सरकारी कार्यालयों में अनिश्चितकालीन बंद के आज चौथे दिन पैरा-मिलिट्री बलों द्वारा जीजेएम नेता विमल गुरुंग के कार्यालय पर छापे की कार्रवाई के विरोध में पूर्ण बंद तथा पार्टी की महिला शाखा की ओर से किये गये प्रदर्शन के बाद समूचे दार्जिलिंग में माहौल अशांत हो गया है। पृथक गोरखालैंड समर्थकों ने पुलिसकर्मियों पर हमला करने के साथ ही एक पुलिस चौकी और मीडिया के एक वाहन को आग लगा दी । पुलिस ने कहा कि गोरखा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर उस समय पत्थरों और पेट्रोल बम से हमला किया, जब वे जीजेएम नेता के कार्यालय में छापा मारकर लौट रहे थे। पथराव से कुछ पुलिसकर्मी घायल हुये हैं और एक मीडिया समूह के वाहन को नुकसान पहुंचा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पृथक गोरखालैंड समर्थकों ने पेडोंग स्थित थाने को कथित रूप से आग लगाने का प्रयास किया, जहां जीजेएम कार्यकर्ता विनोद प्रधान को गिरफ्तार करके रखा गया था। प्रधान की रिहाई की मांग को लेकर जीजेएम की महिला शाखा की कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव और प्रदर्शन किया। सेना और पैरा-मिलिट्री बल के जवानों ने पूर्वाह्न 11 बजे के बाद जीजेएम की यूथविंग की रैली को ध्यान में रखते हुये समूचे दार्जिलिंग में विभिन्न गतिविधियों की तस्वीरें लेनी शुरू कर दी है तथा सभी वाहनों की तलाशी ले रहे हैं। दार्जिलिंग पुलिस अधीक्षक अखिलेश चतुर्वेदी ने संवाददाताओं को बताया कि पाटलेबास में गुरुंग के कार्यालय में कई हथियार और विस्फोटकों का जखीरा मौजूद होने संबंधी सूचना के आधार पर वहां छापा मारा गया। पुलिस ने यहां से भारी संख्या में हथियार और विस्फोटक तथा एक थैले में भरा 2000, 500 और 100 रूपये मूल्य वाले भारतीय करेंसी जप्त किये। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि ऐसी सूचनायें हैं कि इन हथियारों का उपयोग जीजेएम की आज की रैली में किया जा सकता था। छापे की कार्रवाई के दौरान पुलिस के दो वरिष्ठ अधिकारी जावेद शमीम और सिद्धनाथ गुप्ता मौजूद थे। जीजेएम नेता के कार्यालय को सील कर दिया गया है। रिपोर्ट मिलने तक पता नहीं चल सका है कि श्री गुरुंग कहां हैं।

नवाज शरीफ से पनामा पेपर्स मामले में हुई पूछताछ

0
0
nawaz-sharif-questioned-in-panama-papers-case
इस्लामाबाद, 15 जून, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से पनामा पेपर्स मामले की जांच के लिए गठित संयुक्त जांच दल (जेआईटी) ने उन पर तथा उनके परिवार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में आज लगभग दो घंटे तक पूछताछ की। पाकिस्तान के राजनीतिक इतिहास में यह पहला माैका है जब किसी प्रधानमंत्री को जांच एजेंसी का सामना करना पड़ा है। श्री शरीफ पूर्वाह्न करीब 11 बजे जांच दल के समक्ष उपस्थित हुए और उनसे लगभग दो घंटे तक पूछताछ हुई। श्री शरीफ जब जेआईटी के कार्यालय पहुंचे, उनके साथ उनके भाई शाहबाज और उनके एक पुत्र भी थे। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने गत अप्रैल में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर श्री शरीफ को पद से हटाये जाने संबंधी विपक्षी दलों की याचिका यह कहते हुये खारिज कर दी थी कि इस मामले में उनके(श्री शरीफ) खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य नहीं है ,लेकिन अदालत ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिये थे और इसके लिए जेआईटी का गठन किया था। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने बताया कि पूछताछ के बाद जेआईटी कार्यालय से बाहर निकल कर श्री शरीफ ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “मेरे वित्तीय दस्तावेज सुप्रीम कोर्ट समेत सभी संबंधित संस्थानों में जमा हैं और आज मैंने उन्हें जेआईटी में भी जमा करा दिया।” उन्होंने कहा कि इन आरोपों का प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यकाल पूरा करने से कोई लेना-देना नहीं है और ये भ्रष्टाचार के आरोप नहीं हैं। श्री शरीफ ने कहा कि उन पर और उनके परिवार पर निजी स्तर पर आरोप लगाये गये हैं। उन्होंने कहा “मैं पंजाब का मुख्यमंत्री था और प्रधानमंत्री के तौर पर भी यह मेरा तीसरा कार्यकाल है लेकिन मेरे खिलाफ कभी भी वित्तीय भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा। श्री शरीफ ने कहा “मैंने खुद को और अपने परिवार को हर किस्म की कार्रवाई के लिए सामने रखा है। मैंने हर तरह के वित्तीय लेन-देन का ब्योरा उपलब्ध करा दिया है। यहां तक कि मेरे जन्म से पहले के भी लेन-देन का ब्योरा संबंधित संस्थानों को सौंप दिया गया है।” प्रधानमंत्री ने आगामी आम चुनावों को लेकर अपने विरोधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि लोगों को नहीं भूलना चाहिए कि अगले वर्ष इससे बड़ी जेआईटी का गठन होना है जिसमें 20 करोड़ लोग यह निर्णय लेंगे कि उनके देश के हित में किसने काम किया है। उन्होंने कहा “हम अपने विरोधियों को विकास का पहिया उल्टा नहीं घुमाने देंगे और देश की जनता हमें 2013 की तुलना में अधिक मत से जिताएगी।”

‘मिशन परिवार विकास’ के जरिए जनसंख्या वृद्धि पर लगाम लगाने की तैयारी

0
0
govt-launches-mission-parivar-vikas-to-control-population
नयी दिल्ली,15जून, सरकार ने देश में जनसंख्या वृद्धि पर लगाम लगाने की तैयारी के तहत सर्वाधिक कुल प्रजनन दर (टीआरएफ) वाले सात राज्यों के 145 जिलों में मिशन परिवार विकास अभियान द्रुत गति से शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज यहां स्वास्थ्य मंत्रालय की तीन वर्ष की उपलब्धि का ब्योरा देने के अवसर पर बताया कि देश के सात राज्यों- उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश ,छत्तीसगढ़, झारखंड और असम में कुल प्रजनन दर देश के अन्य राज्यों की तुलना में काफी ज्यादा है। इनमें देश की कुल आबादी का 28 फीसदी निवास करता है। इन राज्यों में टीआरएफ दर करीब तीन प्रतिशत है, जिसे साल 2025 तक घटाकर 2़1 प्रतिशत पर लाने का लक्ष्य रखा गया है। श्री नड्डा ने कहा कि देश की जनसंख्या वृद्धि में सबसे ज्यादा योगदान करने वाले इन राज्यों में मिशन परिवार विकास के जरिए उन कारणों का पता लगाया जा रहा है, जो जनसंख्या वृद्धि की वजह बन रहे हैं। इनमें परिवान नियोजन सुविधाओं का अभाव , पर्याप्त चिकित्सा केन्द्रों और वहां डाक्टरों और चिकित्साकर्मियों की कमी तथा ढांचागत सुविधाओं का अभाव जैसे कारक शामिल है। एक बार वजह पता लगने के बाद उसी हिसाब से इनके समाधान की नीतियां तय की जाएंगी । इस बीच, परिवार नियोजन जागरूकता अभियान के तहत कई नयी पहल की गई है। नवविवाहित जोड़ों को नियोजन पहल किट उपलब्ध करायी जा रही है और परिवारों में सास -बहू के बीच बेहतर संवाद की व्यवस्था के लिए दरबार आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें छोटा परिवार रखने के महत्व को समझाया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में हर जगह परिवार नियोजन से संबंधित सुविधाएं देने की तैयारी हो रही है। परिवार नियोजन के तरीके अपनाने वालों को प्रोत्साहन राशि देने की व्यवस्था की गई है। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि उच्च गुणवत्ता के परिवार नियोजन विकल्प उपलब्ध कराने के अलावा, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं विकसित करने और प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों में पर्याप्त संख्या में डाक्टरों और चिकित्साकर्मियों की व्यवस्था करने का काम भी हो रहा है। सरकार के इस महत्वाकांक्षी अभियान में विश्व स्वास्थ्य संगठन और कई निजी संस्थायें सहयोग कर रही हैं।

पशुओं की बिक्री पर रोक सम्बन्धी अधिसूचना पर केंद्र को न्यायालय का नोटिस

0
0
cow-slaughter-ban-sc-issues-notice-to-cent
नयी दिल्ली 15 जून, उच्चतम न्यायालय ने पशु बाजार में गाय और अन्य पशुओं की बिक्री और खरीदारी पर रोक लगाने की केंद्र सरकार की अधिसूचना पर आज उसे नोटिस जारी करके दो हफ्ते में जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली अवकाश पीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 11 जुलाई की तारीख मुकर्रर की । पीठ ने केंद्र को नोटिस का जवाब देने के लिए दो हफ्ते का समय दिया है । न्यायालय ने हैदराबाद स्थित गैर सरकारी संगठन आल इंडिया जमायतुल कुरेश एक्शन कमेटी की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश जारी किया । याचिकाकर्ता ने वध के लिए पशुओं की बिक्री पर रोक लगाने सम्बन्धी केंद्र की अधिसूचना को चुनौती दी थी । याचिकाकर्ता का कहना था कि केंद्र की यह अधिसूचना भेदभावपूर्ण और असंवैधानिक है क्योंकि यह पशु व्यापारियों को रोजी -रोटी कमाने से वंचित करने वाली है । उसका दावा था कि केंद्र के इस आदेश से गरीब किसानों को गहरा धक्का लगा है तथा देश के एक लाख करोड रुपये मांस उद्योग के लिए आपूर्ति कम हो गयी है । केंद्र सरकार की 25 मई की अधिसूचना में वध के लिए पशु बाजार में गाय और अन्य पशुओं की बिक्री और खरीदारी पर रोक लगायी गयी है ।

नये एजी की नियुक्ति उच्चस्तरीय विमर्श के बाद होगी : प्रसाद

0
0
new-ag-will-be-appointed-after-high-level-discussion-prasad
नयी दिल्ली, 15 जून, केंद्र सरकार नये एटर्नी जनरल की नियुक्ति उचित समय पर उच्चस्तरीय बातचीत के जरिये करेगी, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एटर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पद से हटने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी इच्छा का सम्मान करती है और उनके बेहतरीन कार्यों की सराहना भी करती है। श्री प्रसाद ने कहा, “हमने एटर्नी जनरल (मुकुल रोहतगी) के अनुरोध पर विचार किया है। वह व्यक्तिगत कारणों से पद से हटना चाह रहे हैं। श्री रोहतगी बेहतरीन एटर्नी जनरल रहे हैं। उन्होंने बेहतरीन सेवा दी है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि नये एटर्नी जनरल की नियुक्ति उचित समय पर और उच्चस्तरीय बातचीत के जरिये की जायेगी। ऐसी खबर आ रही है कि श्री रोहतगी फिर से निजी वकालत पेशे में आना चाह रहे हैं और इसके लिए उन्होंने एटर्नी जनरल पद से हटने का मन बनाया है। मई 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बनने के बाद श्री रोहतगी को एटर्नी जनरल नियुक्त किया गया था। हाल ही में नियुक्तियों से संबंधित मंत्रिमंडलीय समिति ने अगले आदेश तक श्री रोहतगी को सेवा विस्तार देने का फैसला किया है।

भारत और पाकिस्तान में होगा ‘महा फाइनल’

0
0
powerful-india-set-up-pakistan-final
बर्मिंघम, 15 जून, दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा ने उन्हें अगली सीरीज के लिए टीम इंडिया से बाहर किये जाने का करारा जवाब देते हुए नाबाद 123 रन ठोककर और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 96) के साथ 178 रन की अविजित साझेदारी करते हुए गत चैंपियन भारत को बंगलादेश के खिलाफ गुरुवार को नौ विकेट की एकतरफा जीत दिलाकर आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में पहुंचा दिया। भारत का 18 जून को होने वाले महा फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ मुकाबला होगा जिसने कल मेजबान इंग्लैंड को पहले सेमीफाइनल में करारी शिकस्त दी थी। भारत ने बंगलादेश को 50 ओवर में सात विकेट पर 264 रन पर रोकने के बाद रोहित के शतक, विराट के अर्धशतक और शिखर धवन की 46 रन की पारी से 40.1 अोवर में एक विकेट पर 265 रन बनाकर जबर्दस्त जीत हासिल की।

राष्ट्रपति चुनाव पर स्थिति कल साफ होने की उम्मीद

0
0
presidential-election-expected-to-be-clear-tomorrow
नयी दिल्ली, 15 जून, पंद्रहवें राष्ट्रपति चुनाव के लिये सरकार और मुख्य विपक्षी दल के बीच कल होने वाली बातचीत के बाद सर्वसम्मत उम्मीदवार उतारने के संबंध में स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर आम सहमति बनाने के लिये गठित मंत्रियों की समिति कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी से बातचीत करेगी, सब की नजर इस बात पर होगी कि इन अहम बैठकों में सरकार की ओर से किसी उम्मीदवार का नाम सुझाया जाता है या नहीं। सरकार की आेर से कुछ विपक्षी दलों से संपर्क साधा जा चुका है लेकिन अभी तक उम्मीदवार के रुप में कोई नाम सामने नहीं आया है। प्रमुख विपक्षी दल राष्ट्रपति चुनाव काे लेकर एकजुट हो चुके हैं तथा स्पष्ट कर चुके हैं कि सरकार की ओर से कोई नाम सामने आने पर वे अपनी रणनीति को अंतिम रुप देंगे। इस चुनाव के लिये गठित विपक्षी दलों की समिति की कल बैठक हुयी थी जिसमें विचार विमर्श के बाद कहा गया कि सरकार की ओर से पत्ते खोले जाने के बाद यदि जरुरी हुआा तो विपक्षी दल अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला करेंगे और उसका नाम तय करने के लिये समिति की फिर बैठक होगी। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सत्तारुढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एकजुट हैं। सिर्फ शिवसेना की ओर से कुछ अलग बयान आ रहे हैं। वह इस पद से लिये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को उम्मीदवार बनाने की बात एक से अधिक बार कह चुकी है। राष्ट्रपति चुनाव के लिये शिवसेना का समर्थन सुनिश्चित करने के लिये भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शिवसेना प्रमुख से अगले एक दो दिन मे मुलाकात कर सकते हैं। सरकार की ओर से आम सहमति बनाने के प्रयास भलेे ही शुरु कर दिये हैं लेकिन राष्ट्रपति पद के लिये अब तक हुये 14 चुनावों में से सिर्फ एक बार निर्विरोध चुनाव हुआ है। श्री नीलम संजीव रेड्डी 1977 में निर्विरोध राष्ट्रपति चुने गये थे। राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना कल जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने का काम शुरु हो गया है जो 28 जून तक चलेगा। आम सहमति नहीं बनने की स्थिति में 17 जुलाई हो चुनाव होगा तथा मतगणना 20 जुलाई को होगी। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई की अर्द्धरात्रि को समाप्त होगा।

लालू परिवार से ही चल रहा मीडिया का रोजगार : तेजस्वी

0
0
lalu-faimily-food-for-media-tejaswi
पटना 15 जून, बिहार के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने मीडिया को अपने पिता के खिलाफ दुष्प्रचार से बाज आने की नसीहत देते हुए आज कहा कि लालू परिवार के कारण ही मीडिया के वर्ग का रोजगार चल रहा है। श्री यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर ‘मेरी दिल की बात’ श्रृंखला के तहत ‘लालू परिवार और मीडिया का रोजगार’ शीर्षक से लिखे पोस्ट में कहा, “लालूजी और उनके परिवार से मीडिया घरानों एवं उनके ‘कॉरपोरेट’ कर्मियों का विशेष लगाव किसी से छुपा नहीं है। यह उसी प्रकार का लगाव है जिस तरह का भाजपा का लालू जी से। दुःखती नब्ज़ वाला अहसास! ना पसन्द किया जाए और ना नज़रअंदाज़ किया जाए! सौतेला व्यवहार बताना, इसे कमतर करने के बराबर माना जाएगा।” उप मुख्यमंत्री ने मीडिया पर तंज कसते हुए कहा, “बिहार में ना जाने कितने पत्रकारों की नौकरी लालू जी के नाम पर चल रही है। लगभग चार दशक से लालू जी राष्ट्रीय राजनीति के मज़बूत स्तम्भों में से एक रहे हैं और यह बात किसी को पसन्द हो या ना हो लेकिन देश की राजनीति में वह निर्विवाद रूप से शीर्षतम नेता बने हुए हैं। चाहे केंद्र या राज्य में सत्ता से दूर रहे या हिस्सा बने रहे लेकिन प्रासंगिकता और प्रसिद्धि में कभी कोई कमी नहीं आई। कभी उन्हें ग्वाला तो कभी चुटीले और मज़ाक़िया अंदाज़ के लिए मसखरा बताया गया। इसपर भी जब दिल ना भरा तो हर छोटी-मोटी असफलता पर राजनैतिक अंत की गाथा सुना दी गई। पर हर बार पूर्वाग्रह पीड़ितों को खून का घूंट पीना पड़ा। कभी रेल मंत्री के कार्यकाल से आलोचकों को पानी भरने पर मजबूर किया तो बार-बार दर्ज की गई अपनी वापसी से विरोधियो को सकते में डाल दिया। बड़े-बड़े भाजपाई तुर्रम खान उनके समर्थन और जनाधार पर सेंध मारने का सपना संजोते रह गए लेकिन हर बार मुंह की खाई।

श्री यादव ने आगे लिखा, “सामाजिक न्याय के अपने संघर्ष से जिस ऐतिहासिक सामाजिक बदलाव की उन्होंने नींव रखी, वह क्रांतिकारी थी। समाज के बड़े लेकिन दबे वर्ग का शांतिपूर्ण ढंग से जागरण अपने आप में एक उपलब्धि है। लेकिन, हर उल्लेखनीय उपलब्धि और कार्यों को छुपा पर नकारात्मक पहलू कहीं से भी सामने कर देने की कवायद भाजपा समर्थित मीडिया खूब पहचानता है। लालू जी सच्चे गौ पालक हैं, गौ सेवक हैं। लेकिन, दूसरों को इसी बात पर महिमामंडित करने वाली मीडिया ने कभी लालू जी की इस बात पर प्रकाश नहीं डाला। शायद गौ पालक वर्ग से आने वाले इस नेता की संभ्रांत वर्ग के राजनीतिक गढ़ में बहुसंख्यक समर्थन से उथल पुथल मचा देना आज भी लोग पचा नहीं पाए हैं।” उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के बड़े नेता लाल कृष्ण आडवाणी के रथ को रोककर देश को साम्प्रदायिक आग से बचाने वाले इस नायक को कभी अपेक्षित श्रेय नहीं मिला। लालू जी सच्चे उपासक हैं और अत्यंत धार्मिक भी। हर पर्व, त्योहार को पूरी श्रद्धा से मनाते हैं। कभी उन्हें एक सच्चे धार्मिक हिन्दू की छवि से नहीं नवाज़ा गया। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या दूसरे धर्मों के धर्मावलम्बियों पर आग उगलना ही आपको सच्चा हिन्दू कहलवा सकता है। छठ पूजा पूरा परिवार पूरे समर्पण भाव से मनाता है, जिसपर पूरे सूबे की नज़र होती है। लेकिन, जैसे वह किसी और धर्म का पर्व हो, धर्म के प्रति समर्पण और श्रद्धा को उजागर ही नहीं किया जाता है। श्री यादव ने कहा, “लालू जी से जुड़े हर सकारात्मक पहलू को छुपा देने या नज़रअंदाज़ करने की कोशिश होती है। कुरेद-कुरेद कर छोटी छोटी बातों को बड़ा करके सनसनी पैदा की जाती है, नकारात्मक बनाया जाता है। पूर्वाग्रह से विवश, विरोधियों के अनर्गल आरोपों को ही अपनी भाषा बनाया जाता है, जांच से पहले ही घोटाला शब्द जोड़ दिया जाता है और जांच में कुछ नहीं मिलने पर माफ़ी मांगने का शिष्टाचार भी नहीं दिखाया जाता है। उल्टे जांच की विश्वसनीयता पर ही दबी ज़बान से संशय पैदा किया जाता है।”

श्री यादव ने राजद सुप्रीमो के इलाज पर आई मीडिया रिपोर्ट पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि यदि लालू परिवार से कोई प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाएगा तो कहा जाएगा कि जनता को लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर आश्रित छोड़ खुद निजी अस्पताल में इलाज करवाते हैं। वहीं, सरकारी अस्पताल में इलाज करवाते हैं तो कहते हैं सरकारी तंत्र का दुरुपयोग हो रहा है, ढोंग हो रहा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध प्रोटोकॉल के मुताबिक सरकारी चिकित्सकों की सलाह ली जाती है तो हो हंगामा मचाया जाता है। यानि, लालू परिवार कहीं इलाज ना करवाए। चित भी मेरी, पट भी मेरा! मार खा लिए तो सहनशीलता का ढोंग, पलटवार किया तो हिंसक रवैया। श्री यादव ने सवालिया लहजे में कहा, “भाजपा समर्थित मीडिया के लोगों, कितनी घृणा और पूर्वाग्रह पालिएगा? यदि वंचित और बहुसंख्यक समुदाय का उत्थान इतना कचोटता है तो सीधे मुद्दे पर आघात कीजिए, खुले में आइये, अपने पारम्परिक वैमनस्य और श्रेष्ठता की भावना को स्वीकारिए और बदल दीजिए अगर बदलने की ताकत हो तो! यह दुष्प्रचार का छद्म युद्ध बन्द कीजिए और अपने पूर्वाग्रह पीड़ित दोहरे रवैये पर गोल-गोल बातें छोड़ सीना ठोककर बहुजन समुदाय को ललकारिये। पर कम से कम भाजपा के हाथों बिकने के बाद अपने आपको लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ मत कहिए। ” 

शराबबंदी ऐतिहासिक पहल, बिहार लिखेगा तरक्की की नई गाथा : नीतीश

0
0
nitish supaul
सुपौल/किशनगंज 15 जून, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में शराबबंदी को ऐतिहासिक पहल बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों में भी इसे लागू करवाने का अनुरोध किया है। श्री कुमार ने आज सुपौल और किशनगंज में विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहा,“शराबबंदी से समाज में व्यापक बदलाव आया है। शराबबंदी से एक तरफ जहां अपराध एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। वहीं, दूसरी ओर उपभोक्ता वस्तुओं जैसे दूध, फर्नीचर, मिठाई, कपड़ों की बिक्री में वृद्धि हुई है। पहले जो लोग शराब में अपना पैसा गंवाते थे, शराबबंदी के बाद उनका पैसा बच रहा है और लोग इन पैसों का उपयोग अपने जीवन की बेहतरी के लिए कर रहे हैं।” मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी से पूर्व लोग शराब पीकर आते थे और झगड़ा-झंझट करते थे, शराबबंदी के बाद घर का माहौल बेहतर हो गया है। लेकिन, अभी भी सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों के जीवन में नेपाल और बंगाल, उत्तर प्रदेश और झारखंड से शराब लाकर कुछ लोग जहर घोलने का कार्य कर रहे है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो रही है। साथ ही कोताही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। श्री कुमार ने कहा, “शराबबंदी से राज्य में बड़ा सामाजिक परिवर्तन आया है। अब हम शराबबंदी से नशामुक्ति की ओर बढ़ रहे हैं। हमें नशामुक्त समाज बनाना है। यदि समाज नशामुक्त होगा तो बिहार को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। यदि शराबबंदी बिहार में सफल हो सकता है तो उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में क्यों नहीं सफल हो सकता है।”

मुख्यमंत्री ने वर्ष 2008 में कोसी त्रासदी की जिक्र करते हुए कहा कि त्रासदी के बाद यह तय हुआ था कि कोसी क्षेत्र का पुनर्विकास होगा, उसी कड़ी में कौशिकी भवन का निर्माण हुआ है। भवन का नाम ‘कौशिकी’ इसलिए रखा गया क्योंकि प्राचीन काल में कोसी को कौशिकी कहा जाता था। इस भवन में सभी प्रकार के कार्यालय चलेंगे। इसके अलावा कई प्रकार के अध्ययन वीरपुर से होने वाले हैं। अब बहुत सारी नदियों के अध्ययन के बारे में बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। वीरपुर से ही इस तरह के अध्ययन कराये जायेंगे। श्री कुमार ने सरकार की महत्वकांक्षी सात निश्चय योजना की चर्चा करते हुए कहा कि सात निश्चय के अन्तर्गत हर घर नल का जल, हर घर शौचालय, हर घर तक पक्की गली-नाली योजनाओं में विकेन्द्रीकृत तरीके से किया जा रहा है। आज जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उसमें राजकीय पॉलिटेक्निक भवन का निर्माण भी शामिल है। प्रदेश के लोगों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़े, इसके लिए हर जिले में इंजीनियिरिंग कॉलेज, महिला पॉलिटेक्निक, जीएनएम कॉलेज, पारा मेडिकल कॉलेज, सभी अनुमंडलों में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और एएनएम कॉलेज, पांच नये मेडिकल कॉलेज और सभी मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग कॉलेज खोले जा रहे है। मुख्यमंत्री ने समाज में बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी व्याप्त कुरीतियों की जिक्र करते हुए लोगों से बाल विवाह से बचने और अन्य को सचेत करने का आह्वान किया। उन्होंने बाल विवाह से होने वाले खतरों को गिनाते हुए कहा कि कम उम्र में गर्भधारण से कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं। बिहार में मनुष्य में नाटेपन की समस्या बढ़ रही है और इसका एक कारण बाल विवाह भी है। 

श्री कुमार ने कहा कि दहेज प्रथा भी एक गंभीर समस्या है। निचले तबके के लोगों में भी यह बीमारी फैल गई है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन 02 अक्टूबर से बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरुद्ध सशक्त अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यदि किसी शादी में दहेज लिया गया हो तो आप शादी में मत जाइये। उन्होंने कहा कि हम तो समाज को बदलने के संकल्प के साथ काम करते हैं। विकासात्मक एवं कल्याणकारी काम भी हो रहे हैं। व्यवहार एवं आचरण में बदलाव आयेगा तो समाज तेजी से तरक्की करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नारी सशक्तिकरण की दिशा में अद्भुत काम हुआ है। बिहार में पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकायों में 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए पद आरक्षित हैं। अभी नगर निकाय के प्रतिनिधि चुनकर आये हैं। निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण है, लेकिन कहीं से 60 प्रतिशत तो कहीं से 70 प्रतिशत महिलायें चुनकर आई हैं, जो बहुत बड़ी उपलब्धि है। पुरुष और महिलायें साथ मिलकर काम करेंगे तो समाज बहुत आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि बिहार का माॅडल पूरे देश में अपनाया जायेगा तो देश बहुत आगे बढ़ जायेगा और चीन को भी पीछे छोड़ देगा। इसके पूर्व पाग एवं चादर भेंट कर श्री कुमार का स्वागत किया गया। समारोह को जल संसाधन तथा योजना एवं विकास मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, ऊर्जा एंव वाणिज्यकर मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, बिहार विधान परिषद के उप सभापति हारूण रसीद, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह प्रभारी मंत्री सुपौल जिला अब्दूल गफ्फूर, उद्योग तथा विज्ञान प्रावैद्यिकी मंत्री जयकुमार सिंह ने संबोधित किया। 

झारखंड के मसानजोर, मैथन एवं कांके डैम पर बनेगा रोपवे: अमर बाउरी

0
0
ropeway-in-jharkhand-amar-bauri
दुमका,15 जून, झारखंड के पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने कहा है कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्धेश्य से मसानजोर, मैथन और कांके डैम पर रोपवे का निर्माण कराया जायेगा।  श्री बाउरी ने आज यहां परिसदन में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्धेश्य से मनोरम और दर्शनीय स्थलों को आवश्यक संसाधनों से विकसित और सुव्यवस्थित करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में आवश्यक पहल शुरू कर दी गयी है। मसानजोर में पर्यटकों को आवसीय सुविधा में मुहैया कराने के उद्धेश्य से निर्माणाधीन पर्यटन कम्पलेक्स का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर अागामी श्रावणी मेला से पूर्व उसे जनता को समर्पित कर दिया जायेगा।  श्री बाउरी ने कहा कि राज्य सरकार आगामी श्रावणी मेला के दौरान देश-विदेश से भारी तादाद में आनेवाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराने की दिशा में भी सरकार कार्य कर रही है और विभिन्न स्तरों पर समीक्षा बैठक कर आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस वर्ष श्रावणी मेला शुरू होने के पूर्व यात्रियों की सुविधा के लिए प्रथम चरण में तैयार क्यू कम्पलेक्स को प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार श्रावणी मेला में विधि व्यवस्था को दुरूस्त रखने के साथ नागरिक सुविधा बेहतर बनाने की दिशा में भी कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि श्रावणी मेला में सुरक्षा के मद्देजर विद्युत विभाग बिजली के तार को अंडर ग्राउन्ड करने और खराब पड़े ट्रांसफर्मरों को बदलने का निर्देश दिया गया है। 

श्री बाउरी ने बताया कि श्रावणी मेला में देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को आवसीय सुविधा मुहैया कराने के साथ साफ-सफाई आदि की भी समुचित व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि ज्य सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करनेवाले सभी धर्म और समुदाय के 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के तीर्थाटन के लिए मुख्यमंत्री दिग्दर्शन योजना की शुरूआत की गयी है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा बजट में आवश्यक राशि का प्रावधान किया गया हैं। योजना के तहत राज्य के तीन प्रमंडलों क्षेत्र के बुजुर्गों को भोजन सहित सभी जरूरी सुविधाओं के साथ धार्मिक स्थलों का नि:शुल्क तीर्थटन कराया गया है। इसी क्रम में गुरूवार से संतालपरगना के विभिन्न प्रखंडों के करीब एक हजार बुजुर्गों के जत्थे को रेल से हरिद्वार दर्शन के लिए रवाना किया गया है। मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा सभी धर्म और समुदाय के बुजुर्गों के लिए यह योजना शुरू की जा रही है। इसके तहत अल्पसंख्यक समुदाय में मुस्लिम भाईयों के लिए मोईनुद्दीन चिश्ती, इसाई के लिए गोवा, सिक्ख के लिए अमृतसर के अलावे सरना और अन्य धर्मावलम्बियों के दशर्नीय स्थलों का दर्शन कराने की योजना है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रेल जत्थे पर लगभग एक करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान है। श्री बाउरी ने मंदिरों के गांव मलूटी को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किये जाने और नष्ट होते मंदिरों के संरक्षण की दिशा में किये जा रहे कार्यां की चर्चा के क्रम में कहा कि मंदिरों की मौलिकता को अक्षुण्ण बनाये रखने को राज्य सरकार गम्भीर है। इसके लिए केन्द्र सरकार के पर्यटन विभाग को पत्र भेज कर राज्य की भावना से अवगत करा दिया गया है। उन्होंने मलूटी के मंदिरों के सरंक्षण के कार्य से संबंधित केन्द्र सरकार के पुरातत्व विभाग की टीम के जांच रिपोर्ट पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि मंदिरों की मौलिकता को अक्षुण्ण बनाये रखने के मामले में कोई समझौता नहीं किया जायेगा। इस मौके पर समाज कल्याण मंत्री डा.लोईस मरांडी समेत अन्य लोग मौजूद थे। 

जबतक बिहार में कमल नहीं खिलेगा, चैन से नहीं बैठूंगा : योगी

0
0
kamal-will-be-in-bihar-yogi-in-darbhanga
दरभंगा 15 जून, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ ने बिहार में सत्तारूढ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) गठबंधन को बेमेल बताया और कहा कि जबतक विधानसभा में ‘कमल’ नहीं खिल जाता वह चैन से बैठने वाले नहीं हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत दर्ज करने के बाद पहली बार बिहार आये श्री आदित्यनाथ ने यहां के राज मैदान में एक सभा को संबोधित करने के दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल की एक-एक उपलब्धियों को गिनवाते हुये कहा कि बिहार में एक ऐसी सरकार की आवश्यकता है जो राज्य के विकास के लिए केंद्र के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही बड़ी-बड़ी बातें करते हों लेकिन उनकी कथनी और करनी में बड़ा फर्क है। श्री आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण की बात करने में कभी पीछे नहीं रहते लेकिन तीन तलाक के मामले पर वह रहस्यमय चुप्पी साधे हुये हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलायें तीन तलाक के प्रचलन से काफी उत्पीड़न का सामना कर रही हैं लेकिन श्री कुमार उनकी समस्याओं को जानते हुये भी चुप्पी साधे हुये हैं। उन्होंने कहा कि श्री कुमार की चुप्पी का मतलब सिर्फ वोट बैंक से है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ की अवधारणा के साथ काम कर रही है लेकिन तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दल संप्रदाय विशेष को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जबतक जाति और धर्म के आधार पर वोट बैंक की राजनीति बंद नहीं होती तबतक सभी का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद उत्तर प्रदेश में समाज के सभी वर्गों के लिए बिना भेदभाव के कल्याण और विकास का कार्य किया जा रहा है। श्री आदित्यनाथ ने कहा कि उनसे लगभग प्रतिदिन कई मुस्लिम महिलायें मिलकर तीन तलाक से हो रहे उत्पीड़न की व्यथा सुनाती हैं और इसे हटाने के लिए अनुरोध करती हैं। उन्होंने कहा कि आश्चर्य है कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री कुमार इस संवदेनशील मुद्दे पर अपनी स्पष्ट राय रखने की बजाय टालने का रवैया अपनाते हैं। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय में तीन तलाक का मामला लंबित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियाे स्क्वॉयड का गठन किया है ताकि मां-बेटियों पर बुरी नजर रखने वाले असामाजिक तत्वों से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के 24 घंटे के अंदर बड़ा निर्णय लेते हुये उत्तर प्रदेश में सभी अवैध बूचड़खानों को बंद करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने श्री कुमार को चुनौती देते हुये कहा कि क्या वह बिहार में इस तरह के अवैध बूचड़खानों को बंद करने के लिए सख्त निर्देश दे सकते हैं। 

श्री आदित्यनाथ ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री श्री कुमार के बीच हुये गठबंधन को बेमेल बताया और कहा कि इससे बिहार के लोगों का कोई भला होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में बिहार के युवा अव्वल स्थान प्राप्त करते रहे हैं और यहां तक कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में भी राज्य के युवाओं की ही धाक है। उन्होंने कहा कि यह तकलीफ की बात है कि वर्तमान महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में बिहार के युवा निराश और दुखी हैं। मुख्यमंत्री ने बिहार के लोगों से आह्वान किया कि वे महागठबंधन सरकार को सत्ता से बाहर करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 तक वह बिहार के सभी जिलों की यात्रा कर यह सुनिश्चित करेंगे कि बिहार विधानसभा में कमल का फूल खिले। उन्होंने कहा कि विधानसभा में जबतक कमल नहीं खिलेगा तबतक वह चैन से बैठने वाले नहीं है। श्री आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज की प्रशंसा करते हुये कहा कि उन्होंने पूरे विश्व में अच्छे शासन की मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी चुनावी प्रचार के दौरान यह कहा था कि वह सत्ता में आने के बाद अमेरिका के लोगों के लिए उसी तरह कार्य करेंगे जैसा प्रधानमंत्री श्री मोदी अपने देशवासियों के लिए कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के लोगों के साथ उनका भावनात्मक संबंध रहा है और जब भी जरूरत होगी, वह राज्य में आते रहेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लिये कई तरह की योजनाएं शुरू की है जिसके साकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। श्री आदित्यनाथ ने कहा कि ‘स्टार्टअप इंडिया, स्टैडप इंडिया’ जैसी योजनाएं शुरू करने से न केवल युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो रहे हैं बल्कि इससे देश के तेजी से आर्थिक विकास में भी मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों और गरीबों के लिये ही कई ऐसी योजनाएं लागू की जो पहले कभी नहीं लागू की गयी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनधन योजना के तहत लगभग 25 करोड़ गरीबों के खाते बैंक में खुलवाये गये । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने साहसिक निर्णय लेते हुए सभी बैंकों को गरीबों के लिये शून्य बैलेंस से खाता खोले जाने का निर्देश दिया ताकि उन्हें बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिल सके । उन्होंने कहा कि इसी तरह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी लागू की गयी जिससे किसानों को प्राकृतिक आपदा या अन्य कारणों से फसलों को होने वाली क्षति की भरपायी के लिये ठोस उपाय किये गये। 

अक्षय के साथ काम करना शानदार अनुभव : भूमि पेडनेकर

0
0
akshaya-work-brilliant-experience-bhoomi-pednekar
नई दिल्ली, 15 जून, बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि अक्षय कुमार के साथ काम करना उनके लिये शानदार अनुभव रहा। भूमि ने अक्षय के साथ ‘टॉयलेट – एक प्रेम कथा’ में काम किया है। अभिनेत्री ने कहा कि अक्षय कुमार के साथ काम करना सुखद रहा है। भूमि ने कहा , “अक्षय शानदार हैं। उनके साथ काम करना सुखद है। ‘टॉयलेट – एक प्रेम कथा’ मेरे जीवन के बड़े अनुभवों में से एक रहा है और मैं निश्चित रूप से उन्हें और फिल्म की टीम को इसका श्रेय दूंगी। ” भूमि फिल्म में काम को एक लंबी छुट्टी की तरह मानती हैं। भूमि ने कहा, “मुझे बिल्कुल ऐसा नहीं लगा कि हम काम कर रहे हैं। यह लंबी छुट्टी की तरह था। यह जुनूनी लोगों के समूह जैसा था, जो एक जगह काम के लिए एकत्रित हुए। ” कहा जा रहा है कि ‘टॉयलेट – एक प्रेम कथा’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित है।

रणबीर के लिये धड़कता है जाह्नवी का दिल

0
0
jahnavi-s-heart-beats-for-ranbir
मुंबई, 15 जून, बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का दिल रॉकस्टार रणबीर कपूर के लिये धड़कता है। जाह्नवी बॉलीवुड में जल्द ही डेब्यू करने वाली हैं। श्रीदेवी भी अपनी बेटी जाह्नवी को पूरा सपोर्ट करतीं दिख रही हैं। इन दिनों श्रीदेवी जहां भी जाती हैं जाह्नवी उनके साथ दिखाई देती हैं। जाह्नवी कपूर सोशल साइट इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है। जाह्नवी कपूर का नाम उनके क्रश को लेकर चर्चा में है। जाह्नवी कपूर रणबीर कपूर को काफी पसंद करती हैं। एक पार्टी के दौरान रणबीर और जाह्नवी एक साथ देखे गए। दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे थे। रणबीर जहां उन्हें टिप्स देते दिखे वहीं जाह्नवी उनकी बातें मुस्कुराते हुए सुन रही थीं। जाह्नवी का ऐसा करना कोई हैरत की बात नहीं है। क्योंकि रणबीर बॉलीवुड इंडस्ट्री के रॉकस्टार हैं और लाखों दिलों की धड़कन भी।

मोहम्मद शफी को अमेरिका ने घाषित किया वैश्विक आतंकवादी

0
0
usa-announce-mohammad-shafi-world-terror
नयी दिल्ली, अमेरिका ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) के लिए भारत में आतंकवादियों की भर्ती करने वाले आतंकवादी मोहम्मद शफी अरमर समेत दो अन्य आतंकवादियों को विशेष रूप से वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। अमेरिकी गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इन आतंकवादियों को कार्यकारी आदेश (ईओ) 13224 की धारा 1 (बी) के तहत नामित किया गया है। इसके अंतर्गत ऐसे अातंकवादियों को नामित किया जाता है जो किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधि में संलिप्त हैं या ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और जिनकी गतिविधियों से अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा,राष्ट्रीय सुरक्षा,विदेश नीति एवं अर्थव्यवस्था पर खतरा पैदा हो सकता है। इनके खिलाफ वित्तीय प्रतिबंध भी लगा दिया गया है जिसके तहत इनकी संपत्ति पर पाबंदी लगा दी गयी है और अमेरिकी नागरिकों को उनसे कोई संपर्क करने से मना कर दिया गया है। विज्ञप्ति के अनुसार मोहम्मद शफी अरमर को विदेशी आतंकवादी संगठन(एफटीओ) का नेता बताया गया है और उसे वैश्विक आतंकवादी संगठन आईएस के लिए भारत में लोगों की भर्ती करने का जिम्मेदार माना गया है। उसने भारत में आईएस से सहानुभूति रखने वाले कई संगठनों को तैयार करने का भी जिम्मेदार माना जाता है जो पूरे भारत में आतंकवादी गतिविधियों तथा हमलों की साजिश रचने, हथियार खरीदने और आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों के लिए स्थानों की पहचान करने में शामिल रहा है। मोहम्मद शफी अरमर के अलावा अमेरिका ने आतंकवादी ओस्सामा अहमद अतार और मोहम्मद ईसा यूसिफ सकर अल बिनाली को भी इस सूचि में शामिल किया है विज्ञप्ति के अनुसार ओस्सामा अहमद अतार आईएस का वरिष्ठ नेता हैं और यूरोप में हमले करने के लिए एक नेटवर्क स्थापित कर चुका है। माेहम्मद इसा युसिफ अल बिनाली भी आईएस का वरिष्ठ सदस्य है और वह बहरीन में वर्ष 2014 से इस आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था। वह कई बार आईएस के वीडियो में भी दिख चुका है। उल्लेखनीय है कि इन आतंकवादियों को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के बाद इनसे संबंधित आतंकवादी संगठनों और इनको अलग-थलग करने में सफलता मिलेगी तथा इनके वित्तीय लेन-देन पर भी कड़ी नजर रखी जा सकेगी।

यूरो जेके सीरीज की पहली महिला ड्राइवर बनीं मीरा

0
0
mira-erda-becomes-the-first-indian-female-driver-to-race-in-euro-jk-series
नयी दिल्ली, 15 जून, वडोदरा की युवा रेसर मीरा एरडा देश में होने वाली फॉर्मूला रेसिंग की सर्वोच्च प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेनेवाली पहली भारतीय महिला ड्राइवर बनने जा रही हैं। उन्होंने आगामी जेके टायर एफएमएससीआई राष्ट्रीय रेसिंग चैंपियनशिप की यूरो जेके सीरीज के लिए अनुबंध किया है। मीरा ने अपने रेसिंग करियर की शुरुआत राष्ट्रीय कार्टिंग प्रतियोगिता में सबसे युवा रेसरों में शुमार होकर की थी। वह पिछले साल तक एलजीबी फॉर्मूला 4 श्रेणी में हिस्सा ले रही थीं। वहां उन्होंने वार्षिक एफएमएससीआई प्रतियोगिताओं के दौरान फॉर्मूला 4 में रूकी चैंपियन का सालाना खिताब जीता था और खुद को बड़े और धुरंधर रेसरों की टक्कर का साबित किया। जेके यूरो में बीएमडब्ल्यू एफबी 02 जैसी कार शामिल होती है, और महज 17 साल की उम्र में जेके यूरो के लिए अनुबंध करने के बाद मीरा इस ऊंचे स्तर पर पहुंचनेवाले सबसे युवा रेसरों में शामिल हो गई हैं। मीरा ने कहा,“मैंने 9 साल की उम्र से रेसिंग शुरु की थी और तब से ही फॉर्मूला वन रेसर बनने का सपना देख रही हूं। मैं जेके टायर्स और एफएमएससीआई को ये सुनहरा मौका देने के लिए शुक्रिया कहना चाहती हूं क्योंकि मुझे अपने सपने पूरे करने के लिए बड़ा मंच मिल गया है। ” रोचक बात यह है कि बारहवीं की परीक्षा देने की तैयारी कर रही मीरा के लिए आगामी सत्र काफी व्यस्त रहनेवाला है क्योंकि वह ना सिर्फ राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी बल्कि राष्ट्रीय रैली और अंतर्राष्ट्रीय कार्टिंग मुकाबलों में भी दो दो हाथ करेंगी। राष्ट्रीय रेसिंग चैंपियनशिप के प्रायोजक और आयोजनकर्ता जेके मोटरस्पोर्ट्स हैं। कंपनी के प्रमुख संजय शर्मा के मुताबिक, “मीरा की उपलब्धि के बाद ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को रेसिंग से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी। मैं मीरा को इस शानदार कामयाबी के लिए बधाई देना चाहता हूं। मुझे पूरा यकीन है वह इस स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करेगी।
” मीरा ने अब तक कुल 75 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रेस में हिस्सा लिया है। 
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images