Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

विशेष : किसान समागम में पूड़ी, पुलाव और पानी की जय-जयकार

$
0
0
  • भूल नहीं पाएंगे भोज, भाषण और कृषि विकास का संकल्‍प

kisan-mahabhoj
जब हम पटना के ज्ञान भवन पहुंचे तो किसान समागम का पहला सत्र समाप्‍त चुका था। सभी प्रतिभागी किसान सहभोज के लिए ग्राउंड फ्लोर पर आ रहे थे। किसानों के साथ मुख्‍यमंत्री, मंत्री और अधिकारियों का काफिला भी जमीन पर आ रहा था। हम सीधे किसान सहभोज हॉल में पहुंचे। विशाल सभागार। दो हजार से ज्‍यादा लोग एक साथ खाना खा सकते हैं। पॉकेट बंद भोजन और बोतल बंद पानी। झकास सफेदी पात में लगी हुई थी। करीब हर डेढ़ फीट की दूरी पर भोजन का पैकेट और पानी रखा हुआ था। किसान जगह देखकर पात में बैठ रहे थे और भोजन ग्रहण कर रहे थे।


सब कुछ संयम से चल रहा था। पैकेट में पर्याप्‍त भोजन सामग्री थी। 6 पूड़ी, पुलाव, दाल, दो-तीन प्रकार की सब्‍जी, सलाह, दही और दो मिठाई भी। पूरा पॉकेट तो हम भी नहीं खा पाए। हॉल के एक तरफ मुख्‍यमंत्री का पूरा काफिला बैठा हुआ था। कई मंत्री भी मौजूद थे। अधिकारियों की पूरी फौज सहभोज में शामिल थी। मुख्‍यमंत्री के पास ही पत्रकारों का मजमा लग गया। कई चैनल वाले मुख्‍यमंत्री की पैकेट को फोकस लाइव भी कर रहे थे। सबकी अपनी-अपनी टिप्‍पणी। जैसा चैनल, भोजन का वैसा ही टेस्‍ट। इस भोज में किसी को किसानों की बदहाली नजर आ रही थी तो किसी को शाही भोज का दर्द नजर आ रहा था।

भोजन के बाद फिर किसान समागम की कार्यवाही शुरू हुई। किसान अपना-अपना सुझाव दे रहे थे। ज्ञान भवन में किसानों के बैठने की व्‍यवस्‍था प्रमंडलीय स्‍तर की गयी थी। इस समागम में तीन तरह के लोग मौजूद थे। पहला अधिकारियों का कारवां, दूसरा विभिन्‍न जिलों से आये किसानों का काफिला और तीसरा मीडियाकर्मी। चौथी श्रेणी में जदयू के कार्यकर्ता भी शामिल थे। पहले सत्र में वरीय अधिकारी और विशेषज्ञ कृषि रोडमैप को लेकर अपना पक्ष रख चुके थे। इसके लिए अपना संकल्‍प बता चुके थे। कृषि रोड मैप पांच वर्षों के लिए बनाया जाना है और इसी क्रम में आज किसानों का सुझाव मुख्‍यमंत्री ले रहे थे। आज के सुझाव और संकल्‍पों पर सरकार कितना अमल करती है, यह तो रोडमैप आने के बाद ही स्‍पष्‍ट हो सकेगा। लेकिन आज का भोज, भाषण और कृषि विकास का संकल्‍प काफी दिनों तक याद रहेगा।



साभार : वीरेंद्र यादव 


झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 जून

$
0
0
रोगी कल्याण समिति कर रही हे एम्बुलेंस वाहन चालको को शोषण

पारा--- ; अनिल श्रीवास्तव द्ध कहने को तो शासन व जिला प्रशासन की कई बडी बडी बाते हे व अपनी बात मनवाने के लिए या युॅ कहे अपनी बात दुसरो पर थोपने के लिए आदेश हे पर शासन द्वारा दिए गए आदेश पर जिला प्रशासन स्वंय कितना अमल करता हे यह विचारणीय हे। यहा हम बात कर रहे हे प्रदेश सरकार के श्रमिको के हित मे जारी किए गए उन आदेशो की जिसे लागु करने व मनवाने के लिए जिला प्रशासन अपनी अधिनस्थ इकाई श्रम विभाग के द्वारा हमेशा कमर कसकर मनवाने के दावे करता हे। पर ऐसा लगता नही कि श्रम विभाग श्रमिको को उनका वजिब हक दिलाने के लिए कटी बद्ध हे। यहा चिराग तले ही अंधेरा हे। शासन के नुमाईदे व जिले के मुखिया जहा स्वयं अपने ही श्रमिक जोकी चैबीसो घण्टे काम करने व अर्लट रहने वाले हे उनको वाजिब हक देने मे पिछे हे। ऐसा ही एक मामला गत दिनो प्रकाश मे आया हे जिसमे जिलाधीश स्वयं उस समिति के अध्यक्ष हे। यह मामला हे स्वास्थ्य विभाग का जहा जिले के चार शासकिय चिकित्सालय मे रोगी कल्याण समिति कार्य कर रही हे। इन सभी रोगी कल्याण समितियो का अध्यक्ष कलेक्टर हे।  जिले भर के शासकिय चिकित्सालयो मे जब से रोगी कल्याण समिति अस्तित्व मे आई हे। वर्तमान मे जिले के चार शासकिय चिकित्सालय पारा,राणापुर,रायपुरिया व थांदला मे रोगी कल्याण समिति सरकारी अस्पतालो का बहूत कुछ मंेटीनेन्स इसी रोगी कल्याण समिती के द्वारा किया या करवाया जा रहा हे। यहा तक चिकित्सालय के एम्बुलेंस वाहन के रख रखाव व वाहन चालक सहीत सारा खर्चा समिति ही वहन कर करती हे। जबसे जिले भर मे जहा जहा रोगी कल्याण समिति बनी हे वहा समिति के द्वारा ऐम्बुलेन्स वाहन के चालक की नियुक्ती समिति के अध्यक्ष व तत्कालीन जिला कलेक्टर की अनुशनसा पर  एक हजार रुपए प्रतिमाह पर की गई थी। रोगी कल्याण समिति को अस्तित्व मे आए आज करिब 13 वर्ष होगए हे। तब से प्रत्येक एम्बुलेन्स वाहन पर एक ही चालक की नियुक्ती हे जो कि चैबीसो घण्टे अपनी सेवाए दे रहा हें। आर्थिक तंगी के हालत से गुजर रहे उम्र दराज इन वाहन चालको ने कलेक्टर से भी अपनी मजदुरी बडाने की गुहार कई बार लगाई हे बावजुद इसके इन वाहन चालको की सुनने वाला कोई नही।


वेतन वृद्धि को लंेकर कई बार दिए आवेदन---रोगी कल्याण समिति के वाहन चालको ने कई बार जिले के कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा व स्वास्थय अधिकारी को वेतन वृद्धि को लेकर आवेदन दिए जिसको लेकर मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने अपने पत्र क्रमांक स्थापना/07/212-15 के मार्फत रोगी कल्याण समिति को को आदेशित किया था की समिति की बेठक मे वाहन चालको को  कलेक्टर रेट के बाराबर नियमानुसार मानदेय देने का प्रस्ताव पारित कर कार्यालय को अवगत करावे। बावजुद इसके आज तक समिति की बेठक नही हुई या इस संबंध मे प्रस्ताव पारित नही किया गया। वही वर्ष 2014 मे कार्यालय सिविल सर्जन झाबुआ ने दिनांक 02/06/2014 को आदेश क्रमांक/रोकस/2014/1704 निकाला जिसमे समिति के कर्मचारीयो को कलेक्टर रेट से मानदेय देने कि बात कही गई थी। उक्त आदेश के विरुद्ध 25 दिनो बाद पुनः कार्यालय सिविल सर्जन झाबुआ ने दिनोक 27/06/2014/2051-5-4 को पुर्व मे दिए गए आदेश के निरस्ती करण का आदेश निकाल गया व लेख लिखा गया की समिती की बेठक होने तक उक्त आदेश को निरस्त किया जाता हे। 

  नही देरहे कलेक्टर रेट की मजदंुरी ----रोगी कल्याण समिति मे नियुक्त इन  वाहन चालको का मानदेय समय समय पर बडाया भी गया हे व वर्तमान मे इन को पेतीस सो रुपए प्रतिमाह दिया जा रहा हे। किन्तु बेतहासा महगांई के इस दोर मे समिति द्वारा दिया जा रहा मानदेय वर्तमान महंगाई के हिसाब से न्याय संगत नही हे।  वर्तमान मे हम यहा कलेक्टर रेट के आधार पर कुशल श्रमिक की मजदुरी की बात करे तो वह 312 रुपए प्रति दिन हे। इस आधार पर यदि एम्बुलेंस वाहन चालक की बात करे तो एक माह का मानदेय नो हजार रुपए से भी ज्यादा बनता हे जोकि उसको नही दिया जा कर मात्र पंैतीस सो रुपए देकर खुले आम जिला प्रशासन की देख रेख मे उसका शोषण किया जा रहा हे।

श्रम विभाग नही करता हे जांच ---श्रम विभाग जहा सभी प्रायवेट फर्मो की समय समय पर जांच करता हे कि निजि क्षेत्र की कम्पनीया सरकारी आदेश का परिपालन सही ढंग से कर ही हे अथवा नही। वही शासकिय विभागो मे कार्यरत इन मजदुरो की क्यो समय समय पर जांच न कर क्यु अपनी आंखे मुंद कर बेठा हे क्या श्रम विभाग की कोई जवाब दारी नही बनती के वह स्वयं संज्ञान लेकर जिले भर के शासकिय  विभागो मे कार्यरत देनिक वेतन भोगी अथवा मजदुरो को संबधित विभाग द्वारा दी जा रही मजदुरी की समय समय पर जांच करे। व मजदुरो को उनका वजिब हक दिलवाए।

ये कहना हे इनका : वाहन चालको की जो समस्या हे उसकी शिकायत आप मुझे वर्क आर्डर सहीत करवाये। मे मामले को देखता हु। : शेलेन्द्र सिह सोलंकी, जिला श्रम अधिकारी झाबुआ
2द्धरोगी कल्याण समीती मे कार्य के आधार पर भुगतान किया जाता हे। नियमित तोर पर कार्य नही लिया जाता हे जब आश्यक्ता होती हे तभी बुलाते हे। शेष समय मे चालक लोग अपना निजि कोई भी कार्य कर सकते हे। उक्त नियुक्ती अनुबंध के आधार पर है। वेसे भी अब जिले मे 108 आगई हे सभी कार्य उसी से हो रहे हे।

साई बाबा स्वयं पर्यावरण प्रेमी थे- विधायक शांतिलाल बिलवाल
  • मंदिर परिसर में पौधारोपण करना हम सभी का नैतिक दायित्व- एसपी महेषचन्द्र जैन
  • त्रिदिवसीय गुरूपूर्णिमोत्सव के आमंत्रणपत्र का किया गया विमोचन

jhabua news
झाबुआ । आगामी  9 जुलाई गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर शिरडी साई मंदिर पुलिस लाईन में मनाये जाने वाले त्रि दिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव एवं विशाल भंडारा एवं साई पालकी आयोजन को लेकर गुरूवार को साई मंदिर पर आमंत्रण पत्र का विमोचन क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । आमंत्रण के विमोचन के अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल ने साई भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि साईबाबा सर्वधर्म समभाव के प्रणेता रहे है। उन्हो ने जाति पाति के भेद भाव को मिटा कर सभी धर्म के लोगों को अपनाया । श्रद्धा एवं सबुरी जैसे महामंत्र के माध्यम से उन्होने जीवन जीने की कला बताई । श्री बिलवाल ने कहा कि साईबाबा स्वयं पर्यावरण सरंक्षण के उदाहरण रहे है उन्होने  मिट्टी के घडो में जल भर कर शिरडी में बगीचें को हरा भरा बनाया था। हमे भी बाबा के जीवनदर्शन का अनुकरण करते हुए अधिक से पौधारोपण करके हरितिमा से इस धरती को आच्छादित करने में अपनी भूमिका निभाना होगी । पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन ने विमोचन के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि त्रिदिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव के दौरान युवा साई समिति के 125 सदस्यों कोसाई मंदिर परिसर में विभिन्न प्रजातियों को फुलों के पौधारोपण करके यहां सुंदर बगीचा तेयार करने में अपनी भूमिका को निभाना होगा । श्री जैन ने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण के लिये वृक्षारोपण करना हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है और जनहित को देखते हुए हमे यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर करना चाहिये । त्रिदिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव के दौरान  होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए दिलीप कुशवाह ने बताया कि 7 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 7-30 बजे साई आरती, 11 बजे गणेश पूजन एवं श्री सत्यनारायण कथा एवं सायंकाल 7-30 बजे आरती होगी । 8 जुलाई शनिवार को प्रातः 7-30 बजे साई बाबा की आरती होगी । प्रातः 10 बजे मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया जावेगा, सायंकाल 7-30 बजे साई आरती तथा रात्री 8 बजे से बजरंगबाण का पाठ होगा । 9 जुलाई को गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रातः 5-30 बजे कांकड आतरी व बाबा का अभिषेक होगा, 7-30 बजे प्रातः मंगला आरती होगी, प्रातः 10 बजे से सायंकाल 4 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन होगा, सायं 4-30 बजे से विशाल साई पालकी शोभायात्रा निकाली जावेगी जिसमे साई बाबा नगर भ्रमण कर नगरवासियों को दर्शन देगें । रात्र 8-30 बजे महा आरती होगी तथा रात्री 9 बजे महा प्रसादी एवं इन्दौर के कलाकारों  द्वारा रंगारंग आतिशबाजी की जावेगी । रात्री 11 बजे बाबा की शयन आरती के साथ त्रि दिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव का समापन होगा । श्री कुशवाह ने बताया कि इन्दौर के कलाकारों द्वारा मंदिर की आकर्षक साज सज्जा की जावेगी, रंगा रंग आतिशबाजी मुख्य आकर्षण रहेगा । पालकी के दौरान आदिवासी नर्तक दल आलीराजपुर, झाबुआ के बेंड एवं ताशा पार्टी, नाशीक के ढोल, बच्चों के लिये मिक्की माउस, गणेश जी बंदर आदि मनोरंजक माहौल पैदा करेगें । साई मंदिर परिसर में आयोजित आमंत्रण पत्र विमोचन के अवसर पर  सकल व्यापारी संघ के सचिव कमलेश पटेल, राजेश भावसार, राजेन्द्र सोनी, अतीक शेख, रमेश डोसी एडवोकेट, आनंदीलाल संघवी, मुकेश बैरागी, अमीत जैन, अजय रामावत,पूजारी दिनेश गोस्वामी सहित युवा साई समिति के सभी युवा सदस्य उपस्थित थे । इस अवसर पर मंदिर परिसर में ही युवा साई समिति की बैठक आयोजित कर त्रिदिवसीय आयोजन को सफल बनाने के लिये कार्ययोजना को अंतिम रूप  दिया गया । कार्यक्रम संयोजक श्रीमती कविता शैलेन्द्र सिंगार के मार्गदर्शन में नगर के सभी 18 वार्डो में 5-5 युवा साई समिति के सदस्यों की टीम घर घर भ्रमण कर आमंत्रण पत्रों का  वितरण करेगी तथा कार्यक्रम को श्रद्धा एवं भक्ति से परिपूर्ण बनाने के लिये सभी सदस्यों को सौपे गये दायित्वों को पूरा करने का आव्हान किया गया । अंत में आभार प्रदर्शन के साथ बैठक का समापन हुआ ।


चार धाम यात्रियो का भव्य स्वागत

jhabua news
पिटोल । विगत माह पिटोल ,कुन्दनपूर , राणापूर एवं झाबुआ से सवारीयो का जत्था अन्नुपुर्णा बस द्वारा आयोजित यात्रा करके आज दिनांक 15.06.2017 को सभी यात्री चार धाम यात्रा करके सकुसल वापस पिटोल पहुचे। पिटोल पहुचाने पर स्थानीय बस स्टेण्ड़ पर होटल प्रेमछाया पर सभी यात्रीयो का पुष्प माला से स्वागत किया गया जिसके पश्चात् सभी यात्रीयो को ढ़ोल बाजे के साथ स्थानीय राधाकृष्ण मन्दीर पर जुलुस रूप में लाया गया एवं सभी यात्रीयो को स्वल्पाहार एवं जलपान कराके अपने अपने घर विदा किया ।

‘‘स्कुल चले हम‘‘, जनप्रतिनिधियों के साथ प्रवेशोत्सव करडावद स्कुल में आयोजित

jhabua news
झाबुआ । आज 15 जून को स्कुल चले हम अभियान के अन्तर्गत प्रवेशोत्सव का आयोजन करडावद बडी माध्यमिक शाला भवन में आयोजित किया गया। प्रवेशोत्सव के इस आयोजन में माननीय विद्यायक श्री शांतीलाल बिलवाल जिला पंचायत सदस्य श्री मेगजी अमलियार, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, सहा.आयुक्त श्रीमती शकुन्तला डामोर, श्री दौलत भावसार, सरपंच श्रीमती पूंजी छगन डामोर, श्री राजा ठाकुर, श्री कल्याणसिंह डामोर, श्री हेमचन्द डामोर, प्राचार्य शान्तीलाल श्रीवास्तव उपस्थित थे। उपस्थित अतिथियों ने प्रथम कक्षा में प्रवेश लें रहे बच्चों को पुस्तक, पेन, पेन्सिल प्रदान की गयी एवं पुष्पगुच्छ से अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में करडावद बडी के वे छात्र जिनके द्वारा कक्षा में अच्छे अंक के साथ परिक्षा उर्तिण की है उन्हें भी पुरस्कृत किया गया एवं पुष्पमाला से स्वागत किया। माननीय विधायक श्री शान्तीलाल बिलवाल ने प्रवेशोत्सव पर बच्चों को एवं बच्चों के पालकों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक बच्चों को स्कुल में प्रवेश दिलवाये आस-पास के बच्चे रिश्तेदारो के बच्चे शिक्षा से वंचित न हो शासन हर स्तर पर आपकों मदद देगा। आप शिक्षा से निरन्तर आगे बढने का संकल्प लेवे। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहां की इस गांव के जनप्रतिनिधि, कोटवार, आंगनवाडी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक, स्थानीय शिक्षक, अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी जो इस गांव से जुडे है उनका उत्तरदायित्व है कि एक भी बच्चा स्कुल आने से वंचित ना हो एवं इसकी सतत समीक्षा करे। बच्चे कुपोषित ना हो इसका विशेष ध्यान रखे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुराग चैधरी ने अपने उद्बोधन में कहा की बच्चों को युनिफार्म दी जावे। एवं मीनू अनुसार नियमित भोजन के लिये प्रतिबद्ध रहे। उच्च शिक्षा कें लिये सतत प्रयास करे। यहाॅ के बच्चे आई.जेईई मेन्स, एम.बी.बी. एस के लिये तैयार करे उच्च शिक्षा से उच्च पद प्राप्त करे। जिले को स्वर्णिम बनाए, स्वच्छ बनाएं एवं साक्षर बनाए। श्री दौलत जी भावसार एवं श्री मेगजी अमलियार जि.पं.सदस्य ने भी विचार व्यक्त कियंे। जिले के बालिका शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत संस्था ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुती दी। एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम द्वारा जिला एवं ब्लाक समन्व्यक ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी। कार्यक्रम का संचालन डीपीसी श्री लक्ष्मीनारायण प्रजापंत ने किया एवं आभार सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने करडावद स्कुल को दो पालियों में शुरू करने के निर्देश के साथ स्थानिय बच्चो की मांग को पुरा करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

स्कुल चले हम अभियान के प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाई

झाबुआ । माननीय विधायक श्री शान्तीलाल बिलवाल, मा. जिला पंचायत सदस्य श्री मेगजी अमलियार, सरपंच श्रीमती पूंजी छगन डामोर एवं स्थानिय जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने स्कुल चले हम अभियान के लिये तैयार किये गये प्रचार रथ को करडावद बडी में माध्यमिक शाला से हरी झण्डी देकर व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये रवाना किया।

बुरी नियत से हाथ पकडा
      
झाबुआ । फरि0 ने बताया कि अपने घर के पीछे काम कर रही थी कि आरोपी दाडमचंद पिता नगीनलाल धामनिया निवासी मदरानी आया व फरि. को मै तुझे पसंद करता हूं कहकर बुरी नियत से हाथ पकड़ा व चिल्लाने पर भाग गया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रं. 188/17 धारा 354 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब जब्त
        
झाबुआ ।  आरोपी चन्दु पिता नक्का गणावा उम्र 45 साल निवासी वागवा, के अवैध कब्जे से 800/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना राणापुर में अपराध क्रं0 298/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना के तीन अपराध पंजीबद्व
      
झाबुआ ।  फरि. प्रताप पिता प्रेमसिंह बंजारा उम्र 27 साल निवासी बेडावली ने बताया कि आरोपी तुफान क्रं. एमपी-45बीबी- 1338 का चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन को रिवर्स लेकर फरि. की मैजिक वाहन को टक्कर मारकर नुकशान किया। प्रकरण में थाना

मेघनगर में अपराध क्रं. 209/17 धारा 279 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
       
फरि. बादर पिता किका भाबोर उम्र 35 साल निवासी गोपालपुरा ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाकर लाया व फरि. के लड़के मोरपाल की मो.सा. को टक्कर मार कर चोंट पहुचायी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रंमांक 182/17 धारा- 279,337 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. पारस पिता हरचंद डोडियार उम्र 19 साल निवासी रामपुरिया ने बताया कि अज्ञात मो. सा. चालक तेज गति व लापरवाही पूर्वक मो. सा. को चलाकर लाया व बदरू डोडियार को टक्कर माकर चेंाट पहुचायी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं 280/17 धारा 279,337 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जून

$
0
0
जिले में अब तक 51.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई

जिले के तहसील कार्यालयों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर शुक्रवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 3.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक 16 जून तक 51.7 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष तीन मिमी औसत वर्षा हुई थी। शुक्रवार की प्रातः जिन तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई उनमें बासौदा में 9.2 मिमी, गुलाबगंज में 16 मिमी, ग्यारसपुर में 0.3 मिमी, शेष अन्य तहसीलों मंे वर्षा नगण्य रही। अब तक तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 33.8 मिमी, बासौदा में 41.2 मिमी, कुरवाई में 91.5 मिमी, सिरोंज में 39 मिमी, लटेरी में 49 मिमी, ग्यारसपुर में 55.3 मिमी, गुलाबगंज में 54 मिमी, नटेरन में 50.3 मिमी, वर्षा दर्ज की गई है।


पौधरोपण तैयारियों की समीक्षा

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज जिले में पौधरोपण के मद्देनजर की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा की। उनके चेम्बर में हुई इस बैठक में वन संरक्षक श्री रविन्द्र सक्सेना, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, उद्यान विभाग के सहायक संचालक श्री केएल व्यास, आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक, जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक, कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सुचारी ने अधिकारियोें से कहा कि वे पौधरोपण की संख्या पर बल ना दें बल्कि पौधरोपण की गुणवत्ता और पौधे जीवित बने रहे पर जोर देें। उन्होंने बताया कि दो जुलाई से जिले में पौधरोपण कार्य शुरू हो जाएगा। इससे पहले विभागवार पौधरोपण के लिए लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु पौधो की व्यवस्थाओं के संबंध में गहन विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले शासकीय नर्सरियों से पौधे खरीदने का कार्य किया जाए। इसके पश्चात यदि आवश्यकता पड़ती है तो निजी संस्थाओं से सम्पर्क किया जाए। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि हर विकासखण्ड में कम से कम दो-दो स्थलों पर पौधरोपण सुव्यवस्थित रूप से कराया जाए। ताकि बाहर से आने वाले अधिकारियों का भ्रमण उन स्थलों पर कराया जा सकें। उन्होंने स्वसहायता समूह को भी पौधरोपण की जबावदारी सौंपने की बात कही ताकि उन्हें रोजगार मिल सकें। वन संरक्षक श्री सक्सेना ने बताया कि वन विभाग और कार्पोेरेशन के माध्यम से 32 लाख पौधे विभिन्न प्रजाति के रोपित किए जाएंगे। इसके लिए विभाग के माध्यम से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वन भूमि क्षेत्रों में गडढे खनन करने का कार्य हो चुका है। वही मिट्टी और खाद की व्यवस्थाओं के साथ-साथ पौधो की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।  जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से हर पंचायत में कम से कम तीन-तीन सौ पौधे रोपित करने का लक्ष्य तय किया गया है। रोपित पौधे जीवित बने रहे इसके लिए उनकी देखभाल हेतु तैनात होने वाले कर्मचारियों को मनरेगा के माध्यम से मजदूरी भुगतान करने की प्रक्रिया भी क्रियान्वित की जाएगी। इसी प्रकार जन अभियान परिषद के द्वारा बताया गया कि उनकी ग्राम प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से पचास हजार पौधे रोपित किए जाएंगे। 

विद्यार्थियों से छात्रावास हेतु आवेदन आमंत्रित

पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा जिला मुख्यालय पर पिछडा वर्ग के छात्रों हेतु सौ सीटर एवं छात्राओं के लिए पचास सीटर पोस्ट मैट्रिक छात्रावास संचालित किए जा रहे है। पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि इन छात्रावासों में रहने हेतु संबंधित वर्ग के छात्र-छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक विद्यार्थी 15 जुलाई तक आवेदन प्राप्त कर सकते है और भरे हुए आवेदन 20 जुलाई तक आवश्यक दस्तावेंजो के साथ जमा कर सकते है। छात्राओं के लिए पिछडा वर्ग की कन्या पोस्ट मैट्रिक छात्रावास ईदगाह चैराहा विदिशा में तथा बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास जज काॅलोनी पानी की टंकी के पास टीलाखेडी में संचालित की जा रही है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित छात्रावास के अधीक्षक से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।


सेलफोन सर्विसिंग प्रशिक्षण का आयोजन

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान विदिशा के द्वारा एनआरएलएम योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों के युवक-युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु सेलफोन सर्विसिंग प्रशिक्षण का आयोजन 21 जून से आयोजित किया गया है जो 20 जुलाई तक जारी रहेगा। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए प्रशिक्षण संस्थान से अथवा संस्थान का मोबाइल नम्बर 9981518558 अथवा टेलीफोन नम्बर 07592-297021 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

राशन का वितरण समग्र परिवार आईडी से

जिले में नगरीय क्षेत्र के राशनकार्डधारियों को उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से 19 जून तक राशन का वितरण समग्र परिवार आईडी के माध्यम से प्रदाय करने के आदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण आयुक्त डाॅ पवन कुमार शर्मा के द्वारा जारी कर दिए गए है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि आयुक्त के द्वारा जारी किए गए आदेश से संबंधितों को अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि माह अपै्रल से नगरीय क्षेत्र मंे संचालित उचित मूल्य दुकानों से पात्र परिवारों को वायोमैट्रिक सत्यापन के आधार पर राशन सामग्री वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया है। माह जून में यूआईडीएआई द्वारा आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया में परिवर्तन करने के कारण डीएसके डिजीटल सेवा प्रदत्त तदानुार पीओएस मशीन साफ्टवेयर में परिवर्तन करने में समय लगने के कारण आधार आधारित राशन वितरण में कठिनाईयां आ रही है को ध्यानगत रखते हुए उपभोक्ताओ को समय पर राशन की उपलब्धता सुनिश्चित हो को ध्यानगत रखते हुए आयुक्त द्वारा आदेश प्रसारित किए गए है। श्री मारू ने निकाय क्षेत्र को उचित मूल्य दुकानों के संचालकों को निर्देशित किया है कि वास्तविक हितग्राहियों को ही राशन सामग्री का वितरण किया गया है। 

राज्यमंत्री श्री मीणा द्वारा जनसुनवाई आज

उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) वन, राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा के द्वारा शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र की दोनो तहसीलो में प्रत्येक शनिवार को जनसुनवाई के माध्यम से आमजनों की समस्याओं से अवगत होकर उनका निराकरण किया जा रहा है। राज्यमंत्री श्री मीणा के द्वारा शनिवार की प्रातः 11 बजे से नटेरन जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में तथा दोपहर दो बजे से शमशाबाद के फाॅरेस्ट रेस्ट हाउस में जनसुनवाई आहूत की है।

देश के सांस्कृतिक मूल्यों के विकास में जैन समाज अग्रणी : राजनाथ सिंह

$
0
0
jain-important-for-cultural-development-rajnath
नई दिल्ली, 16 जून, केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश को तरक्की की ओर अग्रसर करने के लिए समाज एवं राष्ट्र का नेतृत्व करने वाले लोगों को चाहिए कि वे समाज को तोड़ने की बजाय जोड़ने का प्रयत्न करे। भौतिक विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों का विकास होगा तभी संतुलित विकास की अवधारणा मूर्त बनेगी। मुझे खुशी है कि जैन समाज के लोग सेवा, जनकल्याण, शिक्षा आदि गतिविधियों के साथ-साथ राष्ट्रीयता एवं सांस्कृतिक मूल्यों को समृद्ध बनाने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहते हैं। श्री राजनाथ सिंह ने अपने निवास पर सुखी परिवार अभियान के प्रणेता गणि राजेन्द्र विजय के सान्निध्य में जैन समाज के शीर्ष प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करते हुए उक्त उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् नित्यानंद सूरीश्वरजी के दीक्षा के 50 वर्ष की संपन्नता पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। श्री राजनाथ सिंह ने आदिवासी एवं पिछड़े क्षेत्रों के कल्याण के लिए गणि राजेन्द्र विजय जो प्रयास कर रहे हैं इस तरह के प्रयत्नों को आज बल देने की आवश्यकता व्यक्त की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल मंे अखिल भारतीय संयम तप अर्द्धशताब्दी महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन, श्री शांतिलाल जैन-फरीदाबाद, श्री दीपक जैन, सुखी परिवार अभियान के राष्ट्रीय संयोजक श्री ललित गर्ग, श्री विजयानंद के संपादक श्री अशोक जैन सहित देश के विभिन्न भागों से आये अनेक विशिष्टजन शामिल थे। गणि राजेन्द्र विजय ने संयम तप अर्द्धशताब्दी महोत्सव के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य नित्यानंदजी ने संस्कृति के उत्थान, राष्ट्रीय एकता, नैतिक मूल्यों के जागरण, नशामुक्ति, साम्प्रदायिक सद्भावना के लिए उल्लेखनीय उपक्रम किए हैं। श्री राजकुमार जैन एवं श्री शांतिकुमार जैन ने गृह मंत्री को आचार्य नित्यानंदजी का साहित्य भेंट किया। सुखी परिवार अभियान के संयोजक श्री ललित गर्ग ने गणि राजेन्द्र विजय की पुस्तक ‘सभ्यता की सुबह’ भेंट की। 

मधुबनी : पेंशन से बंचित लाभुको ने शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराबंदी कर बिरोध प्रदर्शन किया

$
0
0
protest-in-andhrathadi-anchalअंधराठाढ़ी/मधुबनी (मो.आलम अंसारी) ।पेंशन से बंचित लाभुको ने शुक्रवार को  प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराबंदी कर बिरोध प्रदर्शन किया । प्रदर्शन करने बालो का आरोप है कि वर्षो से उन्हें पेंशन  का लाभ मिल रहा था। पंचायत से भुगतान बंद कर बैंक खाता से भुगतान मिलने के समय से पेसन मिलना बंद हो गया। अधिकाश पेंशन  धारी बृद्ध विधवा और निसहाय लोग थे। बताते चले कि बिगत तीन चार माह से आर टी जीएस के माध्यम से पेंशन  भुगतान किया जाता हैं। स्थानीय अंचल अधिकारी रविन्द्र मिश्र के समझाने बुझाने पर प्रखंड कार्यालय का घेराव करना बंद किया। मछुआ सोसाईटी के आज से नामाकंन था। घेराव करने वालो में मोसमात मंगली देवी सुबधी देवी रामदय देवी अनंदी देवी बिना देवी रेशमा देवी फुलिया देवी सुखदेव मलिक राम्खेलं महतो राजिन्द्र्र चौपाल समेत बीस पच्चीस महिला पुरुष पेसन धारी मौजूद थे।

मधुबनी : मछुआ सोसाईटी के बिभिन्न पदों के लिए नामजदगी दाखिल

$
0
0
machhua-socity-ellection-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी  (मो.आलम अंसारी ) स्थानीय प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को मछुआ सोसाईटी के बिभिन्न पदों के लिए  19 लोगो ने नामजदगी का परचा दाखिल किया .उक्त आशय की जानकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामपुकार पासवान ने दी . उन्होंने वताया कि अध्यक्ष पद से बिहारी मुखिया ,चिंटू देवी एवं मनोहर मुखिया सचिव पद से  राजदेव मुखिया, इनर देवी, फुल कुमारी एवं कृष्णदेव मुखिया इसके अलावे 12 लोगो ने सदस्य पदों के लिए अपना नामजदगी पर्चा भडा .  राजदेव मुखिया बर्तमान सचिव है इससे पूर्व भी सचिव निर्वाचित हो चुके है . जबकी कृष्णदेव मुखिया भी दो बार सचिव निर्वाचित हो चुके है . राजदेव मुखिया और कृष्णदेव मुखिया तीसरे वार सचिव पद के प्रत्याशी है . निर्वाचन कार्य में आरडीओ अलोक कुमार शर्मा को निर्वाची पदाधिकारी  बी सी ओ सुजीत कुमार, हिमांशु कुमार बी सी ओ झंझारपुर एवं बी ए ओ रामपुकार पासवान को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये  गये हैं  . 

मधुबनी : शीर्षत कपिल अषोक ने जिला पदाधिकारी पदभार ग्रहण किया।

$
0
0
madhubani Dm joined मधुबनी कलेक्टर
मधुबनी, 16 जून; श्री शीर्षत कपिल अषोक ने आज मधुबनी जिले के 31 वें जिला पदाधिकारी, के रूप में पदभार ग्रहण किया। श्री अषोक ने जिला पदाधिकारी के आवासीय कार्यालय में निवर्तमान जिला पदाधिकारी श्री गिरिवर दयाल सिंह से पदभार ग्रहण किया। श्री गिरिवर दयाल सिंह 15.06.2014 से 13.09.2015 तक तथा 15.12.2015 से 15.06.2017 तक मधुबनी जिले के जिला पदाधिकारी रहे। श्री सिंह ने मधुबनी जिला के जिला पदाधिकारी बनने पर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर कोषागार पदाधिकारी, मधुबनी, अवर निबंधन पदाधिकारी मधुबनी, जिला पदाधिकारी के दोनों विषेष कार्य पदाधिकारी श्री बृज बिहारी भगत एवं नवीन कुमार, वरीय उप समाहत्र्ता श्री सत्य प्रकाष, नगर परिषद, मधुबनी के कार्यपालक पदाधिकारी श्री जटाषंकर झा, जिला पदाधिकारी के निजी सहायक श्री लक्ष्मी पासवान, दोनों आषुलिपिक अर्जून प्रसाद, बोस बाबू आदि उपस्थित थे।

मधुबनी : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

$
0
0
lok-adalat-madhubani
मधुबनी, 16 जून; सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मधुबनी से प्राप्त सूचनानुसार अगामी 8 जुलाई, 17 को मधुबनी जिले में सभी विषय से संबंधित लंबित वादों के निष्पादन के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक रिकवरी, श्रम विवाद, बिजली एवं पानी का बिल से संबंधित वाद, वैवाहिक वाद, अन्य सिविल वाद आपराधिक जमानतीय वाद ( आपसी सहमति के आधार पर निष्पादन योग्य), निगोषिएबल इंस्ट्रमेंट एक्ट के सेक्सन 138 के अंतर्गत आने वाले वाद, भूमि अधिग्रहण से संबंधित वाद, वेतन भत्ते एवं सेवांत लाभ से संबंधित वाद, जिला न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में लंबित राजस्व संबंधी वाद आदि का निष्पादन दोनों पक्षों की सहमति से किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में उन्हीं लंबित वादों का निष्पादन किया जाएगा जो राष्ट्रीय न्यायिक डाटा ग्रिड में प्रदर्षित हैं। अन्य लंबित वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में नहीं किया जाएगा। लोक अदालत में सस्ता, सुलभ एवं पक्का न्याय मिलता है।


मधुबनी : जीविका दीदियों के अथक परिश्रम से कई परिवारों की बदली तकदीर

$
0
0
jeevika-change-life-madhubaniमधुबनी, 16 जून, अंधराठाढी प्रखंड में श्रीविधि से दो हजार से अधिक किचेन गार्डेन संचालित हो रहे हैं। जीविका समूह से जुड़ी दीदी हरी सब्जी उत्पादन कर आर्थिक स्वावलम्बन की ओर बढ रही है। अंधराठाढी प्रखंड में 1747 जीविका समूह गठित है इनमें 1030 समूहों का बैंक लिंकअप हो गया है। तकरीवन 921 समूहों को परियोजना राशि भी विमुक्त कर दी गयी है। कुल समूहों में से 740 समूहों को अब तक ऋण राशि मुहैया करा दी गयी है। उपरोक्त जानकारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक विजय कुमार राय ने दी। उन्होंने बताया कि कुल 102 ग्राम संगठनों में से 71 ग्राम संगठन का भी बैंक लिकअप हो चुका है। पूरे प्रखंड के जिविका समूह तीन संकूलो में बाँट दिये गये हैं। जिविका के कार्यों के सफल संचालन के वास्ते 147 जिविका मित्र 14 बुक कीपर, 01 मुख्य बुक कीपर और छः बैंक मित्र हैं। स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक में 101 समूह, स्टेट बैंक अंधराठाढी में 96 समूह, इलाहावाद बैंक ननौर में 88, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक महरैल में 152, रूद्रपुर में 152, गोनैली में 185, अंधराठाढी में 178 एवं भटसिमर में 97 जिविका समूहों का खाता संचालित हो रहा है। हाल के दिनों में 76 समूहों के बीच कृषि विभाग के सहयोग से बीज उपलब्ध कराया गया है। जिविकोपार्जन विशेषज्ञ विनोद प्रसाद के मुताबिक प्रखंड में किचेन गार्डेन के अलावे मूर्गी पालन भी चल रहा है। अंधराठाढी और मदनेश्वर स्थान में मूर्गी पालन का मदर यूनिट है। 250 परिवारों के बीच मूर्गी पालन हेतु 25 चूजा उपलव्ध कराये गये हैं। प्रखंड जीविका कार्यालय में परियोजना प्रबंधक के अलावे, एक जिविकोपार्जन विशेषज्ञ, क्षेत्रीय समन्वयक, 07 कम्यूनीटी कोऑर्डिनेटर एवं एक लेखापाल कार्यरत है। परियोजना प्रबंधक विजय कुमार राय ने बताया कि प्रत्येक परिवार में जीविकोपार्जन का साधन मुहैया कराना जीविका का मूल उदेश्य है। इसका लक्ष्य है कि समुदाय आधारित यह संस्था अपने बलबूते चलने लगे।

मुंबई सिलसिलेवार बम धमाका मामले में छह लोग दोषी करार, एक बरी

$
0
0
mumbaii-serial-blast-conviction
मुंबई, 16 जून, मुंबई की एक विशेष टाडा अदालत ने वर्ष 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में 24 साल बाद मुख्य मास्टरमाइंड मुस्तफा दोसा और प्रत्यपर्ति कर भारत लाए गए गैंगस्टर अबू सलेम समेत छह लोगों को आज दोषी ठहराया। इन धमाकों में 257 लोग मारे गए थे। बहरहाल, सबूतों के अभाव में एक आरोपी अब्दुल कयूम को बरी कर दिया गया। यह मुकदमे की सुनवाई का दूसरा चरण था। सभी सातों आरोपियों ने आपराधिक साजिश, भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना और हत्या समेत कई आरोपों का सामना किया। वर्ष 2007 में पूरी हुई पहले चरण की सुनवाई में टाडा अदालत ने इस मामले में 100 लोगों को दोषी करार दिया था जबकि 23 लोगों को बरी कर दिया गया था। सात आरोपी अबू सलेम, मुस्तफा दोसा, करीमुल्लाह खान, फिरोज अब्दुल राशिद खान, रियाज सिद्दिकी, ताहिर मर्चेंट और अब्दुल कयूम के मौजूदा मुकदमे मुख्य मामले से अलग चले क्योंकि इन्हें मुख्य मुकदमे की सुनवाई खत्म होने के समय गिरफ्तार किया गया। इन घातक हमलों में 257 लोग मारे गए, 713 लोग गंभीर रूप से घायल हुए और 27 करोड़ रपये की संपत्ति नष्ट हुई थी। विशेष न्यायाधीश जी ए सनाप ने रियाज सिद्दिकी के अलावा सभी अन्य पांचों दोषियों को टाडा, विस्फोटक अधिनियम, विस्फोटक सामग्री अधिनियम, हथियार कानून और सार्वजनिक संपत्ति विध्वंस रोकथाम कानून के तहत अपराधों के अलावा आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत हत्या, आपराधिक साजिश का दोषी ठहराया। सिद्दिकी को केवल अबू सलेम और अन्य की हथियारों को लाने में मदद करने के लिए टाडा के तहत दोषी पाया गया। बहरहाल, अदालत ने सातों आरोपियों को इस मामले में देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप से मुक्त कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 जून से पुर्तगाल, नीदरलैंड और अमेरिका की यात्रा पर जायेंगे

$
0
0
pm-next-visit-to-purtgal-neatherland-america
नयी दिल्ली, 16 जून, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने की 24 तारीख को पुर्तगाल की यात्रा पर जायेंगे और इसके बाद वह नीदरलैंड जायेंगे। विदेश मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका जाने का भी कार्यक्रम है जहां वे राष्टपित डोनाल्ड टंप से मिलेंगे। मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्राी 24 जून को पुर्तगाल में होंगे और वे 25 एवं 26 जून को अमेरिका जायेंगे । मोदी 27 जून को नीदरलैंड में रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का 26 जून को राष्टपित डोनाल्ड टंप से चर्चा का कार्यक्रम है जहां वे विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा करेंगे।

भारत ने संयुक्त राष्ट की आथर्कि और सामाजिक मामलों की संस्था का चुनाव फिर जीता

$
0
0
india-again-won-un-election
संयुक्त राष्ट, 16 जून, भारत संयुक्त राष्ट में आथर्कि, सामाजिक और पर्यावरण से जुड़ी महत्वपूर्ण संस्था में लगातार दूसरी बार तीन साल के कार्यकाल के लिए निर्वाचित हुआ है। आथर्कि और सामाजिक परिषद् ईसीओएसओसी का चुनाव भारत सहित कुल 18 देशों ने जीता है। भारत को एशिया प्रशांत श्रेणी में जापान के बाद सबसे ज्यादा 183 वोट मिले हैं। ईसीओएसओसी की 18 रिक्तियों को भरने के लिए कल मतदान हुआ था। संयुक्त राष्ट में भारत के स्थाई प्रतिनिधि राजदूत सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट किया, ेऔर एक दिन, और एक चुनाव.. भारत ने फिर जीत दर्ज की। समर्थन के लिए धन्यवाद। सदस्यों देशों, भारत फिर से ईसीओएसओसी में चुना गया।े गौरतलब है कि ईसीओएसओसी में भारत के निर्वाचन से एक दिन पहले ही अंतरराष्टीय कानून की विशेषज्ञ नीरू चड्डा ने समुद्री कानून के अंतरराष्टीय पंचाट का चुनाव जीता है। चड्डा को एशिया प्रशांत क्षेत्र में सबसे ज्यादा 120 वोट मिले थे, और वह पहले ही दौर में चुनी गयी थीं। भारत ईसीओएसओसी में दोबारा निर्वाचन का इच्छुक था क्योंकि उसका वर्तमान कार्यकाल इसी सात खत्म हो रहा है। पाकिस्तान का कार्यकाल भी इसी वर्ष समाप्त हो रहा है, लेकिन कल हुए चुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा। ईसीओएसओसी संयुक्त राष्ट की छह महत्वपूर्ण संस्थाओं में से एक है।

नहीं लगता फाइनल के लिए कोई बदलाव करने की जरूरत है: कोहली

$
0
0
no-change-required-kohli
बर्मिंघम, 16 जून, भारतीय कप्तान विराट कोहली भले ही पाकिस्तान की शानदार वापसी से प्रभावित हैं लेकिन उन्होंने कहा कि इस चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ रविवार को होने वाले चैम्पियंस टाफी फाइनल से पहले उनकी टीम को अधिक चिंतत होने की जरूरत नहीं है। भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई जबकि पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में प्रबल दावेदारों में शामिल इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। भारत इससे पहले ग्रुप चरण में भी पाकिस्तान को हरा चुका है। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच टूर्नामेंट में होने वाले दूसरे मुकाबले के बारे में पूछने पर कोहली ने कहा, ेहम उनके मजबूत और कमजोर पक्षों को ध्यान में रखते हुए सिर्फ उसी तरह के क्रिकेट को दोहराने की कोशिश करेंगे तो हमने अब तक खेला है। बेशक हमें इसके अनुसार योजना बनानी होगी लेकिन मुझे नहीं पता कि एक टीम के रूप में हमें अधिक बदलाव करने की जरूरत है।े उन्होंने कहा, ेमुझे नहीं लगता कि एक समूह के रूप में हम जो कर रहे हैं हमें उससे कुछ अलग सोचने की जरूरत है, मुझे लगता है कि किसी निश्चित दिन अपने कौशल और क्षमता पर ध्यान देना और स्वयं पर विश्वास रखने से हम खुद को अच्छा मौका देंगे और टीम के रूप में कुछ अच्छा कर सकेंगे।े कोहली से जब यह पूछा गया कि क्या कल रात बांग्लादेश के खिलाफ नौ विकेट की जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान को अपना जलवा दिखा दिया है तो उन्होंने इस तरह के किसी भी सुझाव को खारिज कर दिया।

भारत आईसीटी सेवाओं के निर्यात में शीर्ष पर : संयुक्त राष्ट

$
0
0
india-top-in-ict-service
संयुक्त राष्ट, 16 जून, भारत सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के सबसे बड़े निर्यातक के रप में उभरा है। विश्व बौद्धिक संपदा संगठन :डब्ल्यूआईपीओ: ने ेवैश्विक नवोन्मेष सूचकांके के अपने दसवें संस्करण में यह बात कही है । इस रपट में उसने भारत को एशिया में उभरता नवोन्मेषी देश बताया है। इस रपट के अनुसार भारत को दुनिया के 130 सबसे नवोन्मेषी देशों में 60 वें स्थान पर रखा गया है। भारत ने मध्य एवं दक्षिण एशिया में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है । वह पिछले साल के 66 वें स्थान से चढ़कर 60 वें स्थान पर पहुंच गया है । रपट के अनुसार भारत, केन्या और वियतनाम समेत कुछ देश अपने विकास के मामले में अपने समकक्ष देशों से नवोन्मेष में आगे रहे हैं। संयुक्त राष्ट की इस एजेंसी के अनुसार सबसे नये उत्पादों के संदर्भ में वैश्विक नवोन्मेष में समृद्ध देशों का वर्चस्व बना हुआ है । स्विटरजरलैंड लगातार सातवें साल शीर्ष पर रहा । भारत ने कई मापदंडों पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। वह सूचना और संचार प्रौद्योगिकी में शीर्ष पर रहा है। वह विज्ञान एवं अभियांत्रिकी में स्नातकों के संदर्भ में दसवें नंबर पर, ई सहभागिता में 27 वें नंबर पर, वैश्विक शोध एवं विकास कंपनियों की उपस्थिति के हिसाब से 14 वें नंबर पर, सरकारी ऑनलाइन सेवाओं के लिहाज से 18 वें स्थान पर, ज्ञानप्रभाव के संदर्भ में 30 वें पायदान और बौद्धिक संपदा भुगतान के लिहाज से 29 वें नंबर पर रहा है। भारत लगातार दूसरे साल नवोन्मेष गुणव}ाा में दूसरे पायदान पर रहा। हालांकि कुछ श्रेणियों में उसका प्रदर्शन अपेक्षाकृत निम्न रहा है। भारत राजनीतिक स्थायित्व एवं सुरक्षा के हिसाब से 106 वें, कारोबार माहौल के हिसाब से 121 वें नंबर पर, शिक्षा के लिहाज से 104 वें नंबर पर, विद्यार्थी-शिक्षक अनुपात के हिसाब से 104 वें स्थान पर, कारोबार शुरूआत सुगमता के हिसाब से 118 वें नंबर पर और कर भुगतान सुगमता के संदर्भ में 118 वें स्थान पर है। यह रपट डब्ल्यूआईपीओ, कार्नल विश्वविद्यालय और आईएनएसईएडी ने मिलकर तैयार की है।

भारत को चार साल में एक हजार अरब डालर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाइए : रविशंर प्रसाद

$
0
0
ravishankar-apeal-make-indian-economy-strong
नयी दिल्ली, 16 जून, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि आईटी उद्योग को सस्ती प्रौद्योगिकी और समावेशी माहौल तैयार कर चार सालों में भारत को एक हजार अरब डालर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने में हमारी मदद करनी चाहिए। आईटी और आईटी आधारित सेवाओं, ई वाणिज्य, इलेक्टोनिक्स विनिर्माण, डिजिटल भुगतान और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में मौजूद अरबों डालर के अवसरों को प्रमुखता से रखते हुए उन्होंने कहा कि एक अरब डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था कोई बहुत लंबा चौड़ा दावा नहीं है। कानून एवं आईटी मंत्री ने यहां प्रौद्योगिकी जगत के उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा, ेमुझे कोई संदेह नहीं है कि यह सात साल में एक हजार अरब डालर हो जाएगा। लेकिन मेरा विनम्र अनुरोध है कि सात साल तक इंतजार क्यों किया जाए। क्या हम यह 3-4 साल में कर सकते हैं? े डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने पर आयोजित इस बैठक में नैस्कॉम के प्रेसिडेंट आर चंद्रशेखर, गूगल इंडिया के राजन आनंदन, विप्रो के रिशद प्रेमजी, इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन के राष्टीय अध्यक्ष पंकज मोहिंद्रू, इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुभो राय और हाइक मेसेंजर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन भारती मि}ाल आदि शामिल है। प्रसाद ने कहा कि भारतीय आईटी क्षेत्र राजस्व में 10 लाख करोड़ को पार कर गया है और निर्यात भी 7.5 लाख करोड़ रपये को पार कर चुका है। देश को डिजिटल विकास के लिए अपना मॉडल बनाने की जररत है जो समावेशी हो। उन्होंने कहा, े ऐसी प्रौद्योगिकी विकसित कीजिए जो सस्ती हो, ऐसा बुनियादी ढांचा विकसित कीजिए जो विकासोन्मुखी हो और ऐसा माहौल बनाइए जो समावेशी हो।


आईसीजे ने जाधव मामले में भारत के अनुरोध को अस्वीकार किया : पाकिस्तान

$
0
0
icj-refuse-indian-apeal-on-jadhav-pakistan
इस्लामाबाद, 16 जून, पाकिस्तान ने आज दावा किया कि अंतरराष्टीय न्यायाधिकरण :आईसीजे: ने कुलभूषण जाधव मामले की सुनवाई दिसंबर तक टालने के भारत के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है। डॉन अखबार ने पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल :एजी: अश्तर औसाफ अली के हवाले से बताया कि नीदरलैंड स्थित वाणिज्य दूतावास के जरिए पाकिस्तान को यह पता चला है कि आईसीजे ने भारत को 13 सितंबर तक अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। अप्रैल माह में पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने 45 वर्षीय जाधव को मौत की सजा सुनाई थी। एजी ने कहा, ेआईसीजे ने पाकिस्तान को पत्र लिख अपने इस फैसले की जानकारी दी है।े उन्होंने कहा, ेजाधव मामले में अपील दायर करने के लिए भारत ने आईसीजे से दिसंबर तक का वक्त मांगा था। लेकिन ेअदालत ने उसके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। भारत का रूख यह था कि यह मामला जिंदगी और मौत का है लेकिन पाकिस्तान का कहना है कि आईसीजे अपीली अदालत नहीं है।े एजी ने आगे कहा,ेकायदे से आईसीजे को यह तय करना है कि जाधव को राजनयिक पहुंच दी जा सकती है या नहीं, ऐसे में जवाब दाखिल करने के लिए दो या तीन महीनों का वक्त काफी है।े डॉन ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि पाकिस्तान आईसीजे में अपना जवाब दिसंबर में दाखिल करेगा जबकि अदालत की कार्यवाही जनवरी 2018 में शुरू होगी। मामले पर सुनवाई के दौरान, 18 मई को हेग स्थित आईसीजे की 10 सदस्यों की पीठ ने पाकिस्तान को जाधव को फांसी देने से रोक दिया था। जाधव को मौत की सजा के खिलाफ भारत ने आठ मई को आईसीजे का दरवाजा खटखटाया था। इसके अगले ही दिन वैश्विक अदालत ने सजा पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी थी। पाकिस्तान का दावा है कि उसके सुरक्षा बलों ने जाधव को पिछले वर्ष तीन मार्च को अपने अशांत बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया था जब वह ईरान से वहां प्रवेश की कोशिश कर रहा था। हालांकि भारत का कहना है कि ईरान से जाधव का अपहरण किया गया जहां नौसेना से सेवानिवृ}ा होने के बाद वह कारोबार कर रहा था।

पेशावर में बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार का पैतृक घर ढहा

$
0
0
dilip-kumar-house-demolish
पेशावर, 16 जून, पेशावर में बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार का एक सौ वर्ष पुराना पैतृक ढह गया है। यह पहले ही बहुत खस्ताहाल था और अधिकारियों का कहना है कि उसी स्थल पर घर की प्रतिकृति जल्द ही बनाई जाएगी। सांस्कृतिक विरासत परिषद के महासचिव शकील वहीदुल्ला का कहना है कि ऐतिहासिक किस्सा ख्वानी बाजार के निकट मोहल्ला खुदा दाद में स्थित घर के केवल बाहरी हिस्से और दरवाजा ही बचे हैं। शहर के जानेमाने लोगों ने इस ढांचे के संरक्षण को नजरअंदाज करने के लिए खैबर पख्तूनख्वाह सरकार की आलोचना की। पुरातत्व विभाग ने वर्ष 2014 में इसे राष्टीय विरासत घोषित किया था। वहीदुल्लाह ने कहा कि उन्होंने प्रांत की सरकार का ध्यान घर की खस्ताहाली की ओर खींचने के लिए उसे छह आवेदन दिए थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि घर की हालत के बारे में दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो को सूचित कर दिया गया है। इस खबर से वह बेहद उदास हो गईं। पुरातत्व एवं संग्रहालय निदेशक अब्दुल समद ने घटना को दूसरे नजरिए से देखते हुए कहा कि यह अच्छा ही हुआ क्योंकि अब उन्हें घर के पुन: निर्माण का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि घर को संरक्षित करने का इकलौता तरीका इसका फिर से निर्माण करना था क्योंकि ढांचा मरम्मत के लायक नहीं बचा था। पुरातत्व विभाग केपी एंटीक्विटीज अधिनियम 2016 के तहत घर की प्रतिकृति तैयार करेगा। दिलीप कुमार के अलावा कपूर खानदान, शाहरूख खान और दिवंगत विनोद खन्ना भी पेशावर से हैं और उनके पैतृक घर अभी भी यहां पर हैं।

बैंक खाते के लिए जरूरी हुआ आधार और पैन

$
0
0
adhar-pan-mendatory-for-bank-account
नयी दिल्ली 16 जून, सरकार ने बैंक खाताधारकों तथा नया खाता खुलवाने वालों के लिए आधार और पैन नंबर देना अनिवार्य कर दिया है। वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग द्वारा 01 जून को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि नया खाता खुलवाने के लिए छह महीने के भीतर तथा पुराने खाताधारकों को इस साल 31 दिसंबर तक बैंक में अपना पैन और आधार नंबर देना होगा अन्यथा उनके खातों से लेन-देन पर रोक लगा दी जायेगी। हालाँकि, लघु खाता धारकों तथा जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय के नागरिकों को इससे छूट दी गयी है। अधिसूचना के जरिये धन शोधन निरोधक (रिकॉर्डों का रखरखाव) नियम, 2005 में बदलाव कर यह व्यवस्था की गयी है। इसके अनुसार, पैन या आधार के अलावा अन्य आधिकारिक वैध दस्तावेजों की बिना पर भी नया खाता खुलवाया जा सकता है, लेकिन छह महीने के भीतर पैन और आधार नंबर देना जरूरी कर दिया है। सरकार ने यह अधिसूचना ऐसे समय में जारी की है जब उच्चतम न्यायालय आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए आधार को अनिवार्य बनाने पर प्रश्न उठा चुका है। अधिसूचना में कहा गया है “यदि ग्राहक छह महीने के भीतर आधार नंबर और पैन देने में विफल रहता है तो उसका खाता तब तक निष्क्रिय कर दिया जायेगा जब तक वह पैन और आधार नंबर नहीं जमा करा देता।” इसमें यह भी कहा गया है कि पैन या आधार कार्ड में दिया गया पता यदि ग्राहक के वर्तमान पते से मेल नहीं खाता तो वह इसके लिए कोई अन्य वैध दस्तावेज जमा करा सकता है।

कश्मीर में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के दौरान दो की मौत कई घायल

$
0
0
2-civilians-killed-several-others-injured-in-alleged-firing-in-south-kashmir
श्रीनगर, 16 जून, दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में बाधा उत्पन्न करने वाले प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस की कथित गोलीबारी में दो युवकों की मौत गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान कुछ युवक अरवानी की सड़कों तथा आसपास के इलाकों में प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा घेरे को तोड़कर मुठभेड़ स्थल की ओर बढ़ने की कोशिश की। सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े तथा हवा में गोलियां चलायी जिसमें कई लोग घायल हो गये। सूत्रों ने बताया कि घायलों को तत्काल अनंतनाग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिसकी पहचान मोहम्मद अशरफ अहंगर के रूप में हुई है। अरवानी में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसक झड़प एक अन्य युवक की मौत हो गयी जिसकी पहचान अशान अहमद डार के रूप में हुई है।

वन अधिकार कानून लागू करने में विफल ओडिशा सरकार : ओराम

$
0
0
odisa-fail-to-impliment
नयी दिल्ली 16 जून, केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने ओडिशा सरकार पर वन अधिकार कानून लागू करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य के विभिन्न विभागों के बीच कोई समन्वय नहीं है। श्री ओराम ने यह बात वन अधिकार कानून में बदलाव करने के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। उनकी आेर से आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वन अधिकार कानून के प्रावधानों को लागू करने के लिए राज्य सरकार के विभागों में कोई तालमेल नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ओडिशा में एक लाख 86 हजार मामलों में से केवल 47 हजार 161 मामलों का निपटारा किया गया है। मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में इसके लिए ग्रामसभाअों काे जिम्मेदार ठहराया है जिनका ऐसे मामलों से कोई संबंध ही नहीं है। ऐसे मामले जिला और उप मंडलीय स्तरीय निकाय देखते हैं। उन्होंने अारोप लगाया कि आेडिशा के मुख्यमंत्री इस कानून काे लागू नहीं करना चाहते हैं बल्कि वे इसे कमजोर करना चाहते हैं। उनका मकसद कुछ व्यक्तियों को फायदा पहुंचाना हैं जो वन भूमि पर कब्जा किए हुए हैं। राज्य सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम रही है। श्री ओराम ने कहा कि वनवासी वे लोग है जो वन की उपज पर जीविका चलाते है न कि खनन माफिया ।

Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images