Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

दुमका : राहुल कुमार सिन्हा ने देवघर के उपायुक्त का पदभार ग्रहण किया

$
0
0
dumka map
दुमका के निवर्तमान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा नेे बतौर उपायुक्त  देवघर जिला का पदभार दिन शनिवार  (17 जून 2017) सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में  ग्रहण कर लिया । श्री सिन्हा ने देवघर  से  स्थानांतरित उपायुक्त अरवा राजकमल से प्रभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों से नये उपायुक्त का परिचय कराया गया। उपायुक्त श्री सिन्हा ने पत्रकारों के प्रश्नों  के उत्तर में कहा कि श्राईन बार्ड के सदस्य होने के नाते श्रावणी मेला, देवघर की   विभिन्न गतिविधियों से संक्षिप्त रूप में  वे  वाकिफ हैं। अब इसे पूर्ण रूप से जानना है। श्री सिन्हा ने कह  कि श्राावणी मेला से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के संदर्भ में निवर्तमान उपायुक्त अरवा राजकमल से उनकी वार्ता  नियमित रूप से  हुआ करती थी।  क्षेत्र में प्राथमिकता के संदर्भ में पत्रकारों के सवालों का जवाब देतेे हुए  नये उपायुक्त  श्री सिन्हा ने कहा कि कल्याणकारी राज्य की भूमिका के तहत जन सामान्य हेतु प्रारूपित सरकारी योजनाओं के लाभों को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना प्रमुख प्राथमिकता होगी। साथ हीं साथ कर दाताओं के एक-एक पैसे को गुणित रूप में विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से उन तक प्रत्यावर्तित करना लक्ष्य होगा। श्रावणी मेला संचालन के संदर्भ में कहा कि पूर्व से भीड़ व्यवस्थापन, जलार्पण एवं नागरिक सुविधाओं हेतु प्रयुक्त प्रक्रियाएं काफी सुदृढ़ है, फिर भी अपने स्तर से इसे और जनोपयोगी एवं उन्नत बनाने का प्रयास करेंगे। जिला के सभी वर्गों का  सहयोग अपेक्षित है तभी कामयाबी मिलेगी। पूर्व उपायुक्त अरवा राजकमल ने राहुल कुमार  सिन्हा के पदस्थापन को काफी उपयुक्त बतलाया। उन्होंने कहा कि  दुमका पदस्थापन के क्रम में श्री आधारभू ने संरचनाओं का काफी विकास किया  है तथा दुमका जिला को भू-राजस्व संबंधी समस्याओं से मुक्ति दिलाई गई है। अरवा राजकमल द्वारा नये उपायुक्त के सफलता की कामना करते हुए समाज के सभी वर्गाें से इन्हें  सहयोग करने की अपील की गई।


मधुबनी : विधान पार्षद ने किया शौचालय का लोकार्पण.

$
0
0
mlc-inaugrate-toilet-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) विधान पार्षद सदस्य व पूर्व मंत्री रामलखन राम रमण ने शनिवार को परियोजना वालिका उच्च विद्यालय परिसर में निर्मित शौचालय का लोकार्पण किया . मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत  6.40 लाख रूपये से चार सिट का शौचालय और दो स्नान गृह बनाया गया है . लोकार्पण के वाद उन्होंने कहा की प्रखंड का यह इकलौता वालिका विद्यालय है . उन्होंने कहा की विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष महशुस करता हूँ की बहुत सी बुनियादी सुबिधाओ की कमी  है .इस विद्यालय को सभी आधुनिकतम सुबिधा से लैस करना हमारी प्राथमिकता में है . शौचालय इस विद्यालय के लिए आवश्यक था . मांग भी बहुत  पुरानी  थी .प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार यादव के अनुरोध पर श्री रमण ने विद्यालय को चाहर दिबारी से घेरवाने का भी आश्वासन दिया . इस अवसर पर राजद नेता शंकर यादव , जिप सदस्य प्रतिनिधि तिलेश्वर राय , मो मोजिम अंसारी , पूर्व सरपंच रमेश कुमार दास ,वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो आलम , योगेन्द्र यादव , प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार यादव . इस लोकार्पण के पूर्व स्थानीय लोगो ने पूर्व मंत्री को भव्य स्वागत किया.     

ज्ञान सिर्फ साक्षरता तक ही सीमित नहीं होना चाहिए : मोदी

$
0
0
knowledge-beyond-litrecy-modi
कोच्चि, 17 जून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि ज्ञान साक्षरता तक ही सीमित नहीं होना चाहिए और इसका असली लक्ष्य सामाजिक तथा आथर्कि बदलाव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अच्छे ज्ञान की नींव से बेहतर समाज का निर्माण होगा। वह पी एन पणिक्कर फाउंडेशन के एक महीने तक चलने वाले समारोह अध्ययन माह :रीडिंग मंथ: का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि असली लक्ष्य सामाजिक तथा आथर्कि बदलाव लाना होना चाहिए। डिजिटल साक्षरता की आवश्यकता पर बल देते हुए मोदी ने कहा, ् मुझे खुशी है कि फाउंडेशन अब डिजिटल साक्षरता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और यह समय की मांग है। मुझे ऐसे समपर्ति सामाजिक आंदोलनों से काफी उम्मीदें हैं। ऐसे कदम से बड़ा बदलाव हो सकता है। ् उन्होंने इच्छा व्यक्त की कि युवा पढ़ने का संकल्प लें और अन्य को भी प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि एक पढ़ी लिखी पीढ़ी भारत को बढ़ने में मदद करेगी। मोदी ने कहा कि पढ़ने से ज्यादा आनंद किसी चीज में नहीं मिल सकता और ज्ञान से बढ़कर कोई अन्य मित्र नहीं है। उन्होंने कहा कि युवाओं में समाज तथा देश को बेहतर बनाने की क्षमता है तथा मिलकर हम एक बार फिर भारत को ज्ञान तथा बुद्धिम}ाा का केंद्र बना सकते हैं। मोदी ने लोगों से अपील की कि वे बधाई देते समय गुलदस्ता भेंट करने के बदले कोई किताब भेंट करें। शिक्षा एवं साक्षरता के क्षेत्र में केरल की उपलब्धियों की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि इस मामले में यह दक्षिणी राज्य देश के लिए प्रेरणा तथा पथ प्रदर्शक है। उन्होंने कहा कि केरल देश का पहला राज्य है जो शत प्रतिशत साक्षर बना। केरल देश में सबसे पहले 100 प्रतिशत प्राथमिक शिक्षा हासिल करने वाला राज्य है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में केरल की कामयाबी सिर्फ सरकार से ही संभव नहीं थी तथा नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने इसमें सक््रयि भूमिका निभायी है।

आतंकवादिया का छह पुलिसकर्मियों को मारना कायरतापूर्ण कृत्य : जेटली

$
0
0
shameful-activity-killing-policeman-jaitley
नयी दिल्ली, 17 जून, रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा कि कश्मीर में आतंकवादी द्वारा घात लगाकर किये गये हमले में छह पुलिसकर्मियों को मारना एक कायरतापूर्ण कृत्य है। दक्षिणी कश्मीर में आतंकवादियों के एक समूह ने अनंतनाग जिले के अच्छबल में एक पुलिस दल पर घात लगाकर हमला किया जिसमें छह पुलिसकर्मी मारे गये। माना जा रहा है कि हमलावर आतंकवादी पाक स्थित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के थे। आतंकवादी मारे गये पुलर्सिकर्मियों के वाहन ले गये और उनके चेहरों को विकृत कर दिया। जेटली ने ट्वीट कर कहा, ÞÞअच्छबल में आतंकवादियों द्वारा छह पुलिसकर्मियों को मारना एक कायरतापूर्ण कृत्य है। शोक संतप्त परिवारों को मेरी संवेदना। शहीदों को सलाम।ÞÞ ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादी अरवानी मुठभेड़ का बदला लेना चाहते थे जिसमें उनके स्थानीय कमाण्डर जुनैद मट्टू की मौत हुई थी।

भारत द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुए श्रीलंका के राष्ट्रपति

$
0
0
srilanka-president-join-yoga-camp
कोलंबो, 17 जून, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने यहां भारतीय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित योग कार्यक््रम में हिस्सा लिया और बड़ी संख्या में एकत्र योग प्रेमियों के साथ विभिन्न आसन किए। इस अवसर पर यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संदेश भी दिखाए गए। भारतीय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित योग कार्यक््रम में सिरीसेना ने कई योग आसन किए तथा श्रीलंका में सक््रयि योग संस्थानों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर उच्चायुक्त तरनजीत सिंह संधु ने संयुक्त राष्ट्र में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए प्रयासों का जिक््र किया। उन्होंने कहा कि दुनिया अब योग को बेहतर स्वास्थ्य की एक मानव संपदा के तौर पर देख रही है। इस आयोजन के पश्चात श्रीलंका में योग संबंधी विभिन्न गतिविधियां भी होंगी जिनमें योग रोड शो भी होगा। इस योग रोड शो में दर्जनों योग प्रशिक्षक बस से पोलोनरूवा, सिगिरिया, óािंकोमाली, बट्टीकलोआ, कातरागामा, गाले, जाफना और कोलंबो सहित श्रीलंका के विभिन्न हिस्सों में जाएंगे तथा योग का प्रचार प्रसार करेंगे।

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में

$
0
0
srikanth-in-indonesia-open-final
जकार्ता, 17 जून, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के श्रीकांत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आज यहां दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कोरिया के सोन वान हो को कड़े मुकाबले में हराकर 1000000 डालर इनामी इंडोनेशिया सुपर सीरीज प्रीमियर के पुरूष एकल फाइनल में जगह बनाई। गुंटूर के 24 साल के श्रीकांत ने एक घंटा और 12 मिनट चले मुकाबले में 21-15 18-21 24-22 से जीत दर्ज की। सोन के खिलाफ श्रीकांत का जीत-हार का रिकार्ड 2-4 है। उन्होंने कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ पिछले चार मुकाबले गंवाए हैं लेकिन आज जकार्ता कन्वेंशन सेंटर में भारतीय खिलाड़ी अहम अंक जीतकर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा। दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत कल होने वाले फाइनल में जापान के क्वालीफायर काजुमासा सकाई से भिड़ेंगे। श्रीकांत ने चौथी बार सुपर सीरीज फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले वह अप्रैल में सिंगापुर में फाइनल में पहुंचे थे जबकि 2014 में चीन ओपन और 2015 में इंडिया ओपन का खिताब जीता था। इससे पहले एचएस प्रणय को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद सकाई के खिलाफ एक अन्य सेमीफाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा। पिछले दो दिन में ओलंपिक रजत पदक विजेता ली चोंग वेई और स्वर्ण पदक विजेता चेन लोंग को हराने वाले दुनिया के 25वे नंबर के खिलाड़ी प्रणय को पांच मैच प्वाइंट मिले लेकिन वे इनका फायदा उठाने में नाकाम रहे और अंतत: उन्हें 77 मिनट में 21-17, 26-28, 18-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

सूचना प्रौद्योगिकी नेटवर्क तैयार नहीं, जीएसटी का कार्यान्वयन टालें : एसोचैम

$
0
0
assocham-said-postpone-gst
नयी दिल्ली, 17 जून, उद्योग मंडल एसोचैम ने जीएसटी का कार्यान्वयन टालने की मांग की है क्योंकि इसके लिए उपयोग में लाया जाने वाला सूचना प्रौद्योगिकी :आईटी: तंत्र अभी तैयार नहीं है और करदाताओं को इस नयी कर व्यवस्था के प्रावधान अपनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। वि}ा मंत्री अरूण जेटली को लिखे एक पत्र में एसोचैम ने कहा कि मौजूदा करदाताओं ने अभी तक स्वयं को जीएसटीएन पोर्टल पर पंजीकृत नहीं कराया है। इसके पीछे प्रमुख वजह इस प्रणाली के बारे में उनकी अनभिज्ञता होना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान करदाताओं के जीएसटी पर स्थानांतरण के मौजूदा चरण में सर्वर लगातार रखरखाव की स्थिति में बना हुआ है। एसोचैम के महासचिव डी. एस. रावत ने कहा कि कई सवाल है जैसे कि सूचना प्रौद्योगिकी तंत्र का उपयुक्त परीक्षण किया गया है या क्या यह तंत्र उस समय भी काम कर सकेगा जब जीएसटी में पंजीकरण का दूसरा दौर चलेगा क्योंकि उस समय इस पर बहुत ट्रैफिक होगा। उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में 80 लाख उत्पाद शुल्क, सेवाकर और वैट करदाता हैं जिसमें से करीब 64.35 लाख करदाता जीएसटी नेटवर्क पर स्थानांतरण कर चुके हैं। जीएसटी नेटवर्क :जीएसटीएन: जीएसटी प्रणाली के लिए सूचना प्रौद्योगिकी ढांचा उपलब्ध कराने वाली कंपनी है। इस प्रणाली पर स्थानांतरण के लिए पहला चरण 15 जून को बंद हो गया और अब यह 25 जून को दोबारा खुलेगा। एसोचैम का कहना है कि जीएसटीएन की तैयारियों में कमी को देखते हुए एक जुलाई से जीएसटी को लागू करना मुश्किल काम है और हमें लगता है कि इसे लागू करने की तारीख आगे बढ़ायी जानी चाहिए।

आखिरी मोर्चे पर विराट के वीरों का सामना आत्मविश्वास से ओतप्रोत पाकिस्तान से

$
0
0
india-take-pakistan-in-final
लंदन, 17 जून, लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में कल चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगी तो सरहद के दोनों पार वक्त मानों थम जायेगा और दर्शकों को रोमांचक मुकाबले की सौगात मिलेगी । दोनों देशों के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव ने क््रकिेट की इस जंग को और रोमांचक बना दिया है । द्विपक्षीय क््रकिेट को भारत सरकार से अनुमति नहीं मिलने के कारण दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंटों में एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं । गत चैम्पियन भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी । कप्तान विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं कि वही नतीजा फिर हासिल करने के लिये कुछ अतिरिक्त करने की जरूरत नहीं है । उस मैच के बाद हालांकि पाकिस्तान ने अपने प्रदर्शन में जबर्दस्त सुधार किया है । वैसे भी यह मुकाबला सिर्फ क््रकिेट कौशल का नहीं बल्कि दबाव को झेलने का भी होगा और इसमें मानसिक दृढ़ता की अहम भूमिका होगी । चेतन शर्मा की आखिरी गेंद पर जावेद मियांदाद का छक्का बरसों तक भारतीय क््रकिेटरों को कचोटता रहा जब तक कि सचिन तेंदुलकर ने सेंचुरियन में वह यादगार पारी खेलकर उसका बदला चुकता नहीं किया । इस बीच अजय जडेजा, वेंकटेश प्रसाद, ऋषिकेश कानिटकर या जोगिंदर शर्मा ने बड़े मैचों में जीत के सू्त्रधार की भूमिका निभाई। नयी दिल्ली से लेकर इस्लामाबाद तक और कराची से लेकर कोलकाता तक कोई भी क््रकिेट प्रेमी अपनी टीम को यह मैच हारते देखना नहीं चाहेगा । मैदान पर मौजूद 22 क््रकिेटरों के लिये यह क््रकिेट का महज एक मुकाबला है लेकिन लाखों क््रकिेट प्रेमियों के लिये यह उससे बढ़कर है और पूर्व क््रकिेटरों वीरेंद्र सहवाग तथा राशिद लतीफ के बयानों ने आग में घी का काम किया है ।


प्रणय के सुनहरे अभियान का सेमीफाइनल में अंत

$
0
0
prannoy-lost-semi final
जकार्ता, 17 जून, जाइंट किलर एच एस प्रणय के सुनहरे अभियान का आज अंत हो गया जब वह इंडोनेशिया सुपर सीरिज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जापान के काजूमासा सकाइ से हारकर बाहर हो गए । ओलंपिक रजत पदक विजेता ली चोंग वेइ और स्वर्ण पदक विजेता चेन लोंग को हराने वाले दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय को पांच बार मैच प्वाइंट मिले लेकिन वह उन्हें भुना नहीं सके । वह 77 मिनट तक चला मुकाबला 21 - 17 , 26 - 28 और 18 - 21 से हार गए । प्रणय 2013 में इसी प्रतिद्वंद्वी से हार गए थे । उन्होंने सकाइ का बखूबी सामना किया लेकिन रैलियां पूरी करने में नाकाम रहे ।सकाइ ने शटल पर बेहतर नियंत्रण दिखाया और विजयी रहे । पहले गेम में स्कोर 2 . 2 से बराबर था लेकिन बाद में भारतीय खिलाड़ी ने 4 . 2 से बढत बना ली और ब्रेक तक बढत 11 . 6 की हो गई । एक समय 19 . 15 की बढत होने के बाद उन्हें गेम प्वाइंट मिला लेकिन उनका शाट वाइड रहा । जापानी खिलाड़ी ने दो गेम प्वाइंट बचाये लेकिन उनका स्मैश नेट के भीतर चला गया । दूसरे गेम में पलड़ा बराबर रहा । सकाइ ने 5 . 1 से बढत बना ली लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अंतर 4 . 5 का कर दिया । इसके बाद सकाइ ने 11 . 5 की बढत बना ली और प्रणय की रिटर्न नेट के भीतर चली गई।दोनों के बीच लंबी रैली चली जिसे प्रणय पूरी नहीं कर सके और कई सहज गलतियां की । प्रणय ने इसके बाद डटकर मुकाबला किया और एक समय स्कोर 18 . 18 हो गया । सकाइ ने अपना पहला मैच प्वाइंट भुनाते हुए स्कोर 20 . 19 कर लिया । जापानी खिलाड़ी ने 27 . 26 की बढत बनाई और प्रणय का स्मैश नेट में जाने से यह गेम जीत लिया । तीसरे गेम में भी प्रणय की सहज गलतियों का फायदा उठाकर सकाई ने गेम और मैच जीत लिया ।

अलगाववादियों की हड़ताल के मद्देनजर कश्मीर में लोगों की गतिविधियों पर प्रतिबंध

$
0
0
monitor-kashmir
श्रीनगर, 17 जनवरी, कश्मीर में प्राधिकारियों ने कथित रूप से सुरक्षा बलों की गोलीबारी में दो आम नागरिकों की मौत के विरोध में अलगाववादियों द्वारा आहूत हड़ताल के मद्दनेजर कई इलाकों में लोगों की गतिविधियों पर आज एहतियातन प्रतिबंध लगा दिए। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर, कुलगाम और पुलवामा जिलों में प्रतिबंध लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि श्रीनगर के पांच पुलिस थाना क्षेत्रों में ये प्रतिबंध लगाए गए हैं। ये पुलिस थाना क्षेत्र खान्यार, रैनावाड़ी, नौहट्टा, साफाकदल और एमआर गंज हैं। अधिकारियों ने बताया कि पूरे कुलगाम जिले और दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में प्रतिबंध लागू किए गए हैं। दक्षिण कश्मीर के अन्य संवेदनशील स्थानों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि प्राधिकारियों ने अनंतनाग एवं पुलवामा जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थानों को एहतियातन बंद कर दिया है। कश्मीर विश्वविद्यालय ने मौजूदा हालात के मद्देनजर आज होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इस बीच, आम नागरिकों की मौत की घटना के खिलाफ अलगाववादियों द्वारा आहूत हड़ताल के कारण कश्मीर में अन्य स्थानों पर भी जनजीवन प्रभावित हुआ। अधिकतर दुकानें, पेट्रोल पंप और व्यावसायिक संस्थान बंद रहे। सार्वजनिक वाहन सड़कों से नदारद रहे। हुर्यित कांफ्रेंस के दोनों धड़ों के प्रमुखों सैयद अली शाह गिलानी एवं मीरवाइज उमर फारूक और जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक ने आम नागरिकों की हत्या के विरोध में हड़ताल का आहवान किया है। इसके अलावा Þकश्मीर ट्रेडर्स एंड मैन्यूफैक्चर्स फेडरेशनÞ ने राज्य में प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर के क््रयिान्वयन के खिलाफ बंद का आहवान किया है।

दरभंगा : दहेज मुक्त समाज के लिए धावकों ने लगाई 60 किलोमीटर की दौड़

$
0
0
run-for-now-dowry-in-darbhanga
दरभंगा 17 जून, बिहार में दहेज मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहां गांधी जयंती के मौके पर विशेष अभियान चलाने की घोषणा की है वहीं दूसरी तरफ मिथिलांचल की धरती पर मैराथन धावक आर.के. दीपक समेत बड़ी संख्या में युवाओं ने साठ किलोमीटर की लंबी दौड़ पूरी कर दहेज के खिलाफ लड़ाई में अनोखी पहल की है। दहेज मुक्त मिथिला परिवार के तत्वावधान में दहेज मुक्त समाज के लिये बिरौल से दरभंगा तक जाने माने मैराथन धावक आर.के. दीपक के नेतृत्व में कई युवाओं ने दौड़ लगायी। मिथिला की वर्तमान दयनीयता का सबसे बड़ा कारक तत्त्व माने जाने वाले दहेज प्रथा को पूरी तरह से खत्म करने के उद्देश्य से पिछले छह वर्षों से यहां के युवाओं को दहेज का व्यवहार समाप्त करने के लिये स्वसंकल्पित बनाया जा रहा है। अभियान से लोगों को बेहतर ढंग से जोड़ने के लिये मिथिला की सांस्कृतिक राजधानी कही जाने वाली दरभंगा की धरती पर आज बिरौल बाजार से लेकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वार तक लगभग 60 किलोमीटर की दौड़ मैराथन धावक आर के दीपक समेत कई युवाओं ने पूरी की। यह विशेष दौड़ बिरौल से तड़के करीब तीन बजे शुरू हुई जो कुशेश्वरस्थान - दरभंगा मुख्य सड़क मार्ग होते हुए करीब 11 बजे दिन में विश्वविद्यालय गेट पर खत्म हो गयी। धावन मार्ग में मौजूद विभिन्न चौक-चौराहों पर नुक्कड़ के जरिए ‘दहेज भगाओ - बेटी बचाओ’ के नारे को बुलन्द किया गया। इस दौरान लोगों से आह्वान किया गया कि वे मिथिलांचल के सभी लोगों तक समाज के लिए अभिशाप बनी दहेज प्रथा से मुक्त करने में अपना हरसंभव योगदान देंगे। इस मौके पर दहेज मुक्त मिथिला के अन्तर्राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण नारायण चौधरी, महासचिव कुणाल ठाकुर, मुरारी मोहन झा के अतिरिक्त कई साहित्यकार, समाजसेवी और अन्य लोग भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार भी दहेज प्रथा के खिलाफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर से अभियान चलाने की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने राज्य में शराबबंदी, नशाबंदी की तरह दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ भी अभियान चलाने की घोषणा की है। श्री कुमार लोगों से दहेज लेने-देने वाली शादियों के बहिष्कार का भी आह्वान किया है। 

शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान में 1252 गिरफ्तार

$
0
0
1252-arrest-in-alcohol-campaign-bihar
पटना 17 जून, बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ करीब एक माह से जारी विशेष अभियान में पुलिस ने अबतक कई महिलाओं समेत 1252 लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब जब्त की है। वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने आज यहां बताया कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद पटना को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक राकेश दुबे के नेत़त्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान कई महिलाओं समेत 1252 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब के साथ अन्य नशीली सामग्री भी जब्त की गयी है। श्री महाराज ने बताया कि राजधानी पटना में कई जगहों पर सीसीटीवी लगाये गये हैं जिनके माध्यम से अवैध शराब की तस्करी पर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने होटल मालिकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जिनके भी होटल, रेस्टोरेंट से शराब बरामद होगी उनके मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। साथ ही ऐसे होटलों एवं मकानों को जब्त किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि पटना पुलिस ने शुक्रवार को भी राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र से दो ट्रकों को बरामद कर आठ तस्करों को गिरफ्तार किया था। इन ट्रकों से 420 कार्टन शराब जब्त किया गया था। 

लालू के मंत्री पुत्र के नाम पेट्रोल पंप का आवंटन रद्द

$
0
0
lalu-son-petrol-pump-cancel
पटना 17 जून, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल(राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव के पेट्रोल पम्प का लाइसेंस भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड(बीपीसीएल) ने रद्द कर दिया है । बीपीसीएल पटना के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार ने लारा ऑटोमोबाईल के प्रोपराइटर श्री यादव को सूचित किया है कि पटना के चितकोहरा में पेट्रोल पम्प के आवंटन से संबंधित लाइसेंस को रद्द कर दिया गया । कम्पनी की ओर से बताया गया है कि जमीन का दस्तावेज नियमानुकूल नहीं पाये जाने के कारण यह कार्रवाई की गयी है । जमीन से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिये श्री यादव को 29 मई नोटिस भेजा गया था जिसका वह उचित जवाब नहीं दे सके हैं। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार के उपक्रम बीपीसीएल ने 29 मई को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री श्री यादव को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पटना के न्यू बाइपास रोड स्थित पेट्रोल पंप आवंटित कराने के संबंध में स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस जारी किया था। नोटिस में कहा गया था कि उन्होंने (श्री यादव) पेट्रोल पंप के लिए आवेदन करते समय बताया था कि उनके पास रिटेल आउटलेट के लिए आवश्यक जमीन पटना के चितकोहरा में राष्ट्रीय उच्च पथ 30 के बाइपास के किनारे प्लॉट संख्या 1616 और 1614 पर 43.535 डिसमिल जमीन उपलब्ध है जो ए. के. इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से है। नोटिस में कहा गया था कि आवेदन के समय उन्होंने अपने छोटे भाई और ए. के. इंफोसिस्टम्स के मालिक तेजस्वी यादव के द्वारा उनके पक्ष में सात जनवरी 2012 को किये गये रजिस्टर्ड लीज डीड 451 और 11 जनवरी 2012 के दो सहमति पत्र (एमओयू) की प्रति भी दी थी। उनके (श्री यादव) खिलाफ 28 अप्रैल 2017 को श्री चन्द्रशेखर और अन्य ने शिकायत की थी कि श्री यादव ने रिटेल आउटलेट के लिए झूठा दावा किया कि उनके पास जमीन है जबकि श्री यादव को जब पेट्रोल पंप आवंटित किया गया था उस समय उनके पास न तो जमीन थी और न ही इसके लिए कोई लीज एग्रीमेंट ही था। इतना ही नहीं श्री यादव ए. के. इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड में न तो निदेशक थे और न ही इस कम्पनी ने उनके साथ लीज एग्रीमेंट ही किया था ।


बीपीसीएल ने नोटिस में कहा था कि आवंटन की एक शर्त यह भी थी कि जिसे पेट्रोल पंप आवंटित किया जायेगा वह दिन प्रतिदिन डीलर के कामकाज को स्वयं देखेगा और यदि वह कहीं और नियोजित है तो उन्हें रिटेल आउटलेट लेने से पहले इस्तीफा देना होगा। नोटिस में कहा गया है कि श्री यादव बिहार के स्वास्थ्य, लघु जल संसाधन और पर्यावरण एवं वन विभाग के मंत्री का भी दायित्व संभाल रहे हैं जिसके कारण वह स्वयं डीलर के दिन प्रतिदिन के कार्यों को नहीं देख सकते हैं। ऐसे में यह रिटेल आउटलेट आवंटन की शर्त का उल्लंघन है । इस बिंदू पर श्री यादव के जवाब पर असंतोष जताते हुए बीपीसीएल ने कहा है कि राज्य सरकार में मंत्री पद की जिम्मेवारी संभालते हुए उन्हें नहीं लगता है कि श्री यादव स्वयं डीलर के कार्यों को दिन प्रतिदिन देख सकते हैं। यह रिटेल आउटलेट आवंटन की एक शर्त थी। गौरतलब है कि बिहार भारतीय जनता पार्टी विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने हाल ही में राजद अध्यक्ष श्री यादव और उनके परिवार के खिलाफ आरोप लगाते हुये कहा था कि केन्द्र की तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2011 के दौरान राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष श्री यादव के बड़े पुत्र एवं वर्तमान में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने पटना के न्यू बाइपास स्थित बेउर के निकट गलत दस्तावेजों के आधार पर अधिकारियों की मिलीभगत से भारत पेट्रोलियम का एक पेट्रोल पंप अपने नाम करा लिया है। श्री मोदी ने कहा था कि श्री तेजप्रताप ने वर्ष 2011 में इस पेट्रोल पंप के लिए आवेदन किया और साक्षात्कार दिया था उस समय राष्ट्रीय उच्च पथ 30 पर न्यू बाईपास की 43 डिसमिल जमीन उनके पास नहीं थी। पटना के निकट बिहटा में बीयर फैक्ट्री लगाने वाले व्यवसायी अमित कत्याल ने नौ जनवरी 2012 को ए. के. इन्फोसिस्टम्स के प्रबंध निदेशक के नाते राजद अध्यक्ष के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव को पेट्रोल पंप लगाने के लिए 136 डिसमिल जमीन लीज पर दी।

झारखंड के युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए सरकार प्रयत्नशील :रघुवर

$
0
0
try-to-train-youth-raghubar
जमशेदपुर 17 जून, झारंखड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि उनकी सरकार प्रदेश के युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और इसके लिए करीब 700 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। श्री दास ने आज जमशेदपुर में जुस्को द्वारा निर्मित न्यू बारीडीह पार्क के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी पंचायतों में ग्रामीण पंचायत सचिवालय का निर्माण हो चुका है।हर पंचायत से 100 युवक-युवतियों को चिह्नित कर प्रशिक्षिण देने का कार्य किया जाएगा। राज्य से पलायन के कलंक को मिटाने के लिए यह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर से लेकर गांव तक आधारभूत संरचना के निर्माण के साथ-साथ विकास का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर जुस्को द्वारा प्रायोजित जिम्मेवार परिवार अभियान का शुभारम्भ भी किया। उन्होंने कहा कि झारखण्ड से गरीबी को खत्म करना राज्य सरकार का संकल्प है और यह मेरे जीवन का ध्येय भी है। अगले 3-4 वर्षों में झारखण्ड को देश का विकसित राज्य बनाना है तथा पूरे विश्व पटल पर इसकी पहचान हो इस दिशा में सरकार दृढ़ता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कुदरत ने झारखंड को असीम सम्पदा दी है। प्राकृतिक संसाधन और मानव संसाधन के बल पर झारखंड विकास के नई कीर्तिमान बनायेगा।


श्री दास ने कहा कि राज्य के तीव्र विकास के लिए ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है। मोमेंटम झारखण्ड के तहत् 3 लाख करोड़ का एमओयू हुआ है जिसमें से 700 करोड़ रूपए का समझौता ज्ञापन धरातल पर आ चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गांव से लेकर शहर तक हर एक के हाथ में जीविकोपार्जन का साधन मुहैया कराके ही जन-जन के विकास की सोच को सार्थक किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन को लेकर चिन्तित है। मौसम के बिगड़ते मिजाज के कारण स्वच्छ जल, स्वच्छ पर्यावरण, स्वच्छ हवा के बारे में हम सुनिश्चित नहीं हैं। पर्यावरण का संरक्षण पूरे समाज का दायित्व है। प्रकृति और पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने के लिए और अपने प्रदेश को और भी हरा-भरा बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा 5 जुलाई से पूरे झारखण्ड में 02 करोड़ वृक्ष लगाने का वृहत् कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। श्री दास ने कहा, “स्वच्छता का सीधा सम्बन्ध स्वास्थ्य से है। हमारे आस-पास का परिवेश स्वच्छ होगा तो हम साफ हवा में श्वास ले सकेंगे। आगामी 02 अक्टूबर 2019 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर सम्पूर्ण स्वच्छ भारत निर्मित करने का संकल्प प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिया है। इस मुहिम के तहत् वर्ष 2018 तक राज्य सरकार ने स्वच्छ झारखण्ड के लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प लिया है। 

झाप्रसे के 22 अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के उप विकास आयुक्त बदले

$
0
0
transfer-in-jharkhand
रांची 17 जून, झारखंड सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया है।  इस संबंध में राज्य के कार्मिक प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग ने आज यहां अधिसूचना जारी कर दी। कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, जामताड़ा के उप विकास आयुक्त कुमार मिथिलेश प्रसाद को संयुक्त सचिव, श्रम विभाग बनाया गया है जबकि रांची के उप विकास आयुक्त विरेंद्र कुमार सिंह को संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग, उपविकास आयुक्त पलामू रविशंकर वर्मा को संयुक्त सचिव कृषि विभाग, उप विकास आयुक्त साहेबगंज राज कुमार को अपर मनरेगा आयुक्त बनाया गया है। इसी तरह उपविकास आयुक्त गढ़वा जगत नारायण प्रसाद को परियोजना निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण सिमडेगा के पद पर पदस्थापित किया गया है। उप विकास आयुक्त धनबाद गणेश कुमार को संयुक्त सचिव गृह आपदा, उप विकास आयुक्त गोड्डा मुकुन्द दास को संयुक्त सचिव पर्यटन विभाग, परियोजना निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण जमशेदपुर परमेश्वर भगत को संयुक्त सचिव योजना एवं वित्त, परियोजना निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण सिमडेगा विश्वनाथ माहेश्वरी को समेकित जनजाति विकास अभिकरण जमशेदपुर का परियोजना निदेशक बनाया गया है। अधिसूचना के अनुसार, समेकित जनजाति विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक लालचंद डाडेल को संयुक्त सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय, संयुक्त सचिव सूचना प्रौद्योगिकी अवधेश कुमार पांडैय को परियोजना निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण पाकुड़, परियोजना निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण रांची अरूण वाल्टर सांगा को परियोजना निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण सरायकेला-खरसावां, अधिसूचित उपविकास आयुक्त जामताड़ा भोर सिंह यादव को अपने कार्यो के साथ अगले आदेश तक परियोजना निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण जामताड़ा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, संयुक्त निदेशक श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान रांची के पद पर पदस्थापित संजय बिहारी अम्बष्ठ को अपर समाहर्त्ता पलामू, उपनिदेशक भविष्य निधि निदेशालय विनोद कुमार झा को अपर समाहर्त्ता चतरा, प्रभारी बंदोबस्त पदाधिकारी धनबाद विजय कुमार गुप्ता को अपर समाहर्त्ता रामगढ़, अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार रंजन को जिला भू अर्जन पदाधिकारी के पद पर पदस्थापन के लिए सेवा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को सौंपी गयी है। जबकि उप परीक्षा नियंत्रक झारखंड लोक सेवा आयोग मोहम्मद जियाउल अंसारी को अवर सचिव योजना एवं वित्त विभाग और प्रतीक्षारत बुढ़ाय सारू को अंचल अधिकारी के पद पर पदस्थापन के लिए सेवा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को सौंपी गयी है। जिन पदाधिकारियों के स्थान पर किसी अन्य का पदस्थापन किया गया है लेकिन यदि उनका स्थानांतरण अन्यत्र नहीं किया गया है तो कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग में योगदान सुनिश्चित करने को कहा गया है। 


नीतीश ‘कुर्सी’ बचाने के लिए तेज प्रताप और तेजस्वी के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रहे हैं : सुशील

$
0
0
nitish-not-taking-action-against-lalu-son
पटना 17 जून, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि कालाधन और बेनामी सम्पत्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई के पैरोकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी ‘कुर्सी’ बचाने के लिए अवैध सम्पत्ति का अम्बार खड़ा करने वाले अपने मंत्रियों तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के खिलाफ कार्रवाई करने से बचना चाहते हैं। श्री मोदी ने यहां कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की बात करते रहे हैं उन्हें बताना चाहिए कि उनकी इस नीति का क्या हुआ । वह अवैध सम्पत्ति का अम्बार खड़ा करने वाले अपने मंत्रियों तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा रहे हैं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बतायें कि क्या सरकार गिरने और कुर्सी जाने के डर से वह खुद कार्रवाई करने से बच रहे हैं तथा चाहते हैं कि केन्द्र कार्रवाई करें ताकि सांप भी मर जाए और लाठी भी नहीं टूटे। भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री बतायें कि उनकी नाक के नीचे पिछले एक साल से 750 करोड़ के मॉल का अवैध निर्माण पर्यावरण अधिनियम की धज्जियां उड़ा कर होता रहा लेकिन उन्होंने उसके खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत क्यों नहीं दिखाई । उन्होंने कहा कि एमएलए (विधायक) को-ऑपरेटिव के बाईलॉज को ताख पर रख कर श्री लालू प्रसाद यादव ने करीब छह प्लॉटों को हथिया लिया लेकिन मुख्यमंत्री ने अब तक को-ऑपरेटिव को भंग कर एक से अधिक प्लॉट के आवंटियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की । श्री मोदी ने कहा कि बिना जरूरत के श्री तेजस्वी यादव के मॉल की मिट्टी को पटना के जैविक उद्यान (जू) में खपाया गया और इसके जरिए लाखों की आय अर्जित की गई । उन्होंने कहा कि मामला उजागर होने के ढाई महीने बाद भी कार्रवाई करने में मुख्यमंत्री के हाथ-पांव क्यों कांप रहे हैं । भाजपा नेता ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने औरंगाबाद में अपने नाम से खरीदी गई करोड़ों की 45 डिसमिल जमीन को घोषणापत्र में छुपा लिया, लेकिन मुख्यमंत्री ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बतायें कि बिहार विशेष न्यायालय अधिनियम के तहत मंत्री तेजप्रताप और तेजस्वी यादव के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति का मामला अब तक दर्ज क्यों नहीं किया है । 

रघुवर सरकार किसानों का कर्ज माफ एवं खेती की वैकल्पिक व्यवस्था करे : हेमंत

$
0
0
raghuvar-makes-alternate-for-farmer-hemant-soren
रांची,17जून , झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं झारखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने राज्य की रघुवर सरकार से किसानों का कर्ज माफ करने के साथ ही खेती के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है। श्री सोरेन ने आज यहां झामुमो की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसानों और आम जन समस्याओं को लेकर पार्टी राज्य में आंदोलन चलाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में कर्ज में डूबे किसानों के आत्महत्या करने, सीएनटी-एसपीटी को लेकर राज्य में चल रहे आंदोलन, आंदोलन कर रहे गरीब आदिवासियों पर पुलिस लाठीचार्ज और नक्सल उन्मूलन अभियान के नाम पर गरीब आदिवासी की हत्या समेत अन्य राजनीतिक मुद्दों और संगठनात्मक विषय पर चर्चा हुई। प्रतिपक्ष के नेता ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार पूरी तरह से गुप्त एजेंडे पर काम कर रही है, पंचायतों में सरकार के प्रतिनिधि को मनोनीत करने के नाम पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) कार्यकर्त्ताओं को जगह दिया जा रहा है और कमल क्लब के नाम पर पार्टी कार्यकर्त्ताओं के बीच फंडिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट के मुद्दे पर राज्य जल रहा है, प्रतिदिन कोई न कोई संगठन की ओर से राजाधानी रांची और अन्य हिस्सों में प्रदर्शन किया जा रहा है। पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से ले और किसानों के कर्ज को माफ करें और वैकल्पिक खेती के लिए आवश्यक इंतजाम करें। 

तेज प्रताप के पेट्रोल पंप लाइसेंस रद्द करने पर रोक

$
0
0
stay-on-tejpratap-petrol-pump
पटना 17 जून, पटना व्यवहार न्यायालय की एक दीवानी अदालत ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के पेट्रोल पंप का आवंटन रद्द करने के भारतीय पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के फैसले पर अंतरिम रोक लगाते हुए उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रभारी अवर न्यायाधीश (ग्यारह) जावेद अहमद खान ने मंत्री श्री यादव की ओर से दाखिल किये गये टाइटल सूट में अलग से दाखिल निषेधाज्ञा आवेदन पर सुनवाई के बाद यह आदेश पारित किया है। अदालत ने बीपीसीएल को पेट्रोल आवंटन के मामले में 23 जून 2017 तक यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि अवर न्यायाधीश की अदालत में मंत्री और लारा ऑटोमोबाइल के मालिक श्री यादव की ओर से टाइटल सूट दाखिल किया गया है जिसमें कहा गया है कि पेट्रोल पंप वाली जमीन ए. के इंफोसिस्टम प्राईवेट लिमिटेड की वैद्य खरीदगी भूमि है। उक्त जमीन का उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव के नाम पर 32 सालों के लिए वैद्य किरायानमा है । दोनों भाइयों के बीच उक्त संपत्ति को लेकर एक करारनामा भी बना हुआ है। वाद में कहा गया है कि बीपीसीएल की ओर से उक्त जमीन पर सवाल खड़ा करते हुए पेट्रोल पंप के आवंटन को रद्द करने के लिए नोटिस जारी करना अवैध है। 

भारत -पाकिस्तान क्रिकेट, महामुकाबला, 10 सेकंड्स के एड के लिए लाखों रूपये खर्च कर रही कंपनियां

$
0
0
ad-coast-in-india-pakistan-match
मधुबनी (किशोर कुमार) रविवार का लोगों को बेसर्बी से इंतजार है. हो भी क्यों न आखिरकार भारत—पाकिस्तान का महामुकाबला जो होने वाला है. यह मुकाबला हर मायने में अहम है. कमाई में भी यह महामुकाबला पीछे नहीं है. इस मुकाबले के दौरान टीवी पर आने वाले विज्ञापन भी काफी महंगे होंगे. इस दिन टीवी पर दिखने वाले TC विज्ञापन की कीमत जान आप चौंक जाएंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार के क्रिकेट फाइनल के लिए टेलीविज़न विज्ञापन दर सामान्य दर से 10 गुणा अधिक होगा. इसकी वजह यह है कि इंडिया—पाकिस्तान का टकराव करोड़ों प्रशंसकों के द्वारा देखे जाने की उम्मीद है. पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में सबसे कम रैंक वाली टीम रही है, जो मेजबान टीम इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा है. गत चैंपियन भारत के साथ फाइनल मुकाबला होना क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय है. अधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोटर्स द्वारा प्रसारित होने वाले फाइनल मैच के दौरान 10 सेकंड का एड यानी प्रचार का रेट लगभग 30 लाख रूपये (स्टैण्डर्ड रेट रूपये 1 करोड़ प्रति 30 सेकंड्स) है जो कि सामान्य दर से करीब 10 गुणी है.  लंदन में खेले जाने वाले फाइनल मैच के लिए अधिकांश टीवी स्पॉसर जैसे निसान मोटर्स, इंटेल कॉर्प, अमीरात, ओप्पो मोबाइल, एमआरएफ टायर की ओर से हस्ताक्षर किए गए थे. अब भी अपने विज्ञापन प्रसारित करने की इच्छा रखने वाले कंपनियां स्पांसर की तुलना में ऊंची दर का भुगतान कर रही हैं.


चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 2015 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. खेल प्रसारण उद्योग के सूत्रों के अनुसार भारत द्वारा जीता गया यह मुकाबला शीर्ष छह सबसे ज्यादा देखे जाने वाले खेल आयोजनों में से एक था. भारत और पाकिस्तान टूर्नामेंट के ग्रुप मैच के दौरान पहले ही भिड़ चुके हैं जिसमें भारत ने पकिस्तान पर आसानी से जीत हासिल की थी. बीएआरसी इंडिया के हवाले से कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 200 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस खेल को देखा था. रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में दर्शकों की संख्या इससे भी 30-40 प्रतिशत अधिक होने की उम्मीद है.

कश्मीर पर सरकार की नीति व नीयत में खोट : कांगेस

$
0
0
modi-govt-have-double-standers-on-kashmir-congress
नयी दिल्ली, 17 जून, कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर सरकार की नीति तथा नीयत पर सवाल उठाते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया और कहा कि वह शांत माहौल में दिवाली मनाने कश्मीर जाते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से वहां चली आ रही अशांति की स्थिति पर चुप्पी साधे हुए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता आर पी एन सिंह ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि सरकार की कश्मीर को लेकर कोई नीति नहीं है और उसकी नीयत भी ठीक नहीं है। प्रधानमंत्री दिवाली मनाने जम्मू कश्मीर जाते हैं लेकिन अब वहां अशांति है और हर दिन हमले हो रहे हैं। सेना के जवानों पर पत्थर बरसाए जा रहे हैं और हर रोज सैनिक शहीद हो रहे हैं लेकिन श्री मोदी वहां जाने की बात तो दूर स्थिति पर ट्वीट तक नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सैनिकों की शहादत पर कश्मीर को लेकर बहुत कुछ बोलती रही है लेकिन वहां जमीनी हालात भिन्न हैं। वहां आए दिन सैनिक शहीद हो रहे हैं और सैनिकों तथा सैन्य ठिकानों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं, बैंक लूटे जा रहे हैं और नियमित हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं।

Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images