Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

यूपीए सरकार के कार्यकाल में लोगों का सशक्तीकरण हुआ : राहुल गाँधी

$
0
0

rahul gandhi in tamilnadu
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने ही देश में आम लोगों के सशक्तीकरण के लिए काम किया है। गांधी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "देश का आर्थिक और सामाजिक विकास सिर्फ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल में ही हुआ है। संप्रग सरकार की कोशिशों के कारण ही आज हर सरकारी काम-काज में पारदर्शिता आई है।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही संसद में लोकपाल एवं लोकायुक्त अधिनियम 2013 पारित कराया।

गांधी ने कहा, "भ्रष्टाचार के बारे में जो कुछ भी ढका-छुपा था वह सूचना का अधिकार अधिनियम के कारण ही अचानक सामने आ गया, जो कांग्रेस ने ही दिया है।"उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाया कि वे अपने घोषणा-पत्र में सिर्फ भ्रष्टाचार का जिक्र करते हैं, लेकिन उसे समाप्त करने के लिए कोई कदम नहीं उठाते हैं।

उन्होंने कहा, "विपक्षी भ्रष्टाचार की बात करते हैं, लेकिन मैंने उनके घोषणा-पत्र को गौर से देखा है, उन्होंने कहीं भी यह नहीं बताया है कि वे इसे किस प्रकार से मिटाएंगे।"उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कारण ही देश की महिला का सशक्तीकरण हुआ है। गांधी ने कहा, "हमने पंचायत में 50 फीसदी आरक्षण देकर महिलाओं का सशक्तीकरण किया है।"उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की महिलाएं बेहतर प्रदर्शन इसलिए कर रही हैं, क्योंकि वे राज्य के विकास में योगदान कर रही हैं।

वाराणसी : अरविंद केजरीवाल 23 अप्रैल को भरेंगे नामांकन

$
0
0

kejriwal varanasi
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल यहां 23 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को चुनौती देने मैदान में उतरे हैं। कांग्रेस के अजय राय भी मुकाबले में हैं। आप की वाराणसी मीडिया प्रभारी प्रेरणा प्रसाद ने बताया कि केजरीवाल 23 अप्रैल को लहुराबीर चौराहे से रोड शो करते हुए कचहरी तक जाएंगे। कचहरी में उनकी यात्रा समाप्त होगी और उसके बाद वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

केजरीवाल का रोड शो सुबह करीब 8 बजे शुरू होगा। उनकी पदयात्रा में गाड़ियों का काफिला नहीं होगा। केवल एक खुली जीप रहेगी, जिस पर सवार होकर वह नामांकन करने जाएंगे। केजरीवाल के नामांकन को लेकर आप के कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं। प्रेरणा प्रसाद के मुताबिक, केजरीवाल के नामांकन में आप नेता संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, प्रो.आनंद कुमार, आशुतोष भी मौजूद रहेंगे।

प्रेरणा ने हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की है कि केजरीवाल के नामांकन में अमेठी से चुनाव लड़ रहे कुमार विश्वास भी पहुंचेंगे या नहीं। उन्होंने कहा कि विश्वास के आने या न आने को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं है। उल्लेखनीय है कि भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वह गुजरात के वड़ोदरा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं।

तरुण तेजपाल की अर्जी पर गोवा सरकार को नोटिस

$
0
0

suprime court of india
सर्वोच्च न्यायालय ने 'तहलका'पत्रिका के संस्थापक तरुण तेजपाल की जमानत याचिका पर सोमवार को गोवा सरकार को नोटिस जारी किया। तेजपाल गोवा में अपनी एक कनिष्ठ महिला सहकर्मी के कथित यौन उत्पीड़न मामले में पिछले वर्ष 30 नवंबर से ही जेल में हैं। प्रधान न्यायाधीश पी. सतशिवम की अध्यक्षता वाली पीठ ने वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे की अपील पर नोटिस जारी किया। साल्वे ने तेजपाल को अंतरिम जमानत देने की अपील की और आश्वस्त किया कि वह निचली अदालत की अनुमति के बिना गोवा नहीं छोड़ेंगे। नोटस का जवाब चार हफ्तों के भीतर मांगा गया है।

तेजपाल पर आरोप है कि उन्होंने पत्रिका की ओर से गोवा के ग्रैंड हयात होटल में आयोजित वार्षिक समारोह के दौरान एक कनिष्ठ महिला सहकर्मी का सात और आठ नवंबर को यौन उत्पीड़न किया। इस घटना की शिकायत मिलने पर गोवा पुलिस ने तेजपाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था और दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा अग्रिम जमानत नहीं दिए जाने के बाद 30 नवंबर को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

बंबई उच्च न्यायालय की गोवा पीठ 14 मार्च और फिर 10 अप्रैल को तेजपाल की जमानत याचिका खारिज कर चुकी है। उनके खिलाफ एक आरोपपत्र भी दाखिल किया गया है। 18 फरवरी को दाखिल आरोपपत्र में तेजपाल पर एक कनिष्ठ महिला सहकर्मी के साथ दुष्कर्म, यौन उत्पीड़न तथा शील-हरण का आरोप लगाया गया है।

तोगड़िया ने मुस्लिम विरोधी टिप्पणी नहीं की : जावड़ेकर

$
0
0

prakash javadekar
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का बचाव किया और कहा कि उन्होंने कोई मुस्लिम विरोधी टिप्पणी नहीं की। जबकि एक दिन पहले रविवार को तोगड़िया के हवाले से मीडिया में खबर आई थी कि हिंदू इलाकों से मुसलमानों को निकाल बाहर कर दिया जाना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, "मैंने तोगड़िया से बात की। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है।" उन्होंने कहा कि तोगड़िया ने कहा है कि वह खबर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

मीडिया रपट के अनुसार, तोगड़िया ने शनिवार को गुजरात के भावनगर में एक रैली में कहा था कि मुसलमानों को हिंदू इलाकों में संपत्ति खरीदने से रोकना चाहिए। शनिवार रात तोगड़िया विहिप और बजरंग दल के सदस्यों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन में भी शामिल हुए थे। यह विरोध प्रदर्शन भावनगर में मेघानी चौराहे के पास एक मुस्लिम व्यापारी द्वारा खरीदे गए मकान के बाहर आयोजित किया गया था।

विहिप और बजरंग दल के लोग हालांकि इस तरह के सौदों को विफल करने के लिए नियमित तौर पर राम धुन और राम दरबार कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं, लेकिन तोगड़िया कथितरूप से एक कदम आगे बढ़ गए और उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा कि मकान पर पूरी तरह कब्जा कर लो और उसपर बजरंग दल का बोर्ड लगा दो।

रपट में कहा गया है कि उन्होंने मुस्लिम मालिक को मकान खाली करने के लिए 48 घंटे का समय दिया। रपट में तोगड़िया के हवाले से कहा गया है, "यदि वह नहीं मानता है तो पत्थर, टायर और टमाटर के साथ उसके कार्यालय जाओ। इसमें कोई गलत नहीं है। राजीव गांधी के हत्यारों को फांसी पर नहीं लटकाया गया है.. इसलिए डरने की कोई बात नहीं और मामला चलता रहेगा।"

अमित शाह हत्या के तीन मामलों में आरोपी : कपिल सिब्बल

$
0
0

kapil sibbal
कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह हत्या के तीन मामलों में आरोपी हैं। शाह पर तीन लोगों सोहराबुद्दीन, कौसर बी और तुलसी राम प्रजापति की हत्या के आरोप हैं।सिब्बल ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में सीबीआई रिपोर्ट की कुछ पंक्तियां पढ़ी और कहा कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि शाह इन तीनों की हत्या में शामिल रहे हैं।

सिब्बल ने कहा, "तीन-तीन हत्याओं के आरोपी अमित शाह नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।"उन्होंने कहा, "सबूतों से पता चलता है कि गुजरात के मुख्यमंत्री का कार्यालय सीधे तौर पर 2002 के इस हत्याकांड विवाद में शामिल है।"

सिब्बल ने कहा कि दस्तावेजों से साफ पता चलता है कि गुजरात के मुख्यमंत्री के कार्यालय में तैनात ओएसडी (विशेष ड्यूटी अधिकारी) पराग शाह निलंबित भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी (आईपीएस) डी. जी. वंजारा और राजकुमार पांडियन के लगातार संपर्क में रहे हैं। सिब्बल ने कहा, "मैं आपके (पत्रकार) सामने यह दस्तावेज पढ़ कर सुना रहा हूं। मैं यह जानना चाहता हूं कि यह जांच बंद क्यों कर दी गई।"

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 अप्रैल)

$
0
0
पिटोल बार्डर पर पंाच किलो सोना जब्त

jhabua news
पिटोल (नि.प्र.) रविवार सुबह 8 बजे पिटोल पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुवें एसीसी गोल्ड प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी के मालिक दिनष्ेा भाई धनजी भाई सोनी राजकोट गुजरात से मध्यप्रदेष के कई बडे षहरों मे सोने के आभूषण बेचने वाले इस व्यापारी सेे 1 करोड से अधिक मूल्य का तकरीबन 5 किलो सोने के आभूषण जप्त किये। पुलिस ने कार से ले जाये जा रहे इन सोने के आभूषणों केा पुख्ता दस्तावेजों के, साथ नही होने केे कारण संग्दिध मानते हुवे यह कार्यवाही की है। उल्लेखनिय है की पिटोल की एकिकृत जाॅच चोकी पर गत 1 माह से वाहनों की चेकींग चल रही है उक्त चेंकींग के दोरान 15 वी वाहिनी विसबल के जवानांे ने एक वोक्स वेगन कार क्रमांक जी जे 03 एफ डी 6279 मे दो महिला एवं एक पुरूष के साथ जा रहे दिनेष धनजी भाई सोनी निवासी राजकोट को कार से परिवहन कर ले जाते हुवें 5 किलो सोना जप्त किया। प्रकरण मे दिन धनजी भाई को आरोपि बनाया गया हैं जिन्होने पकडे गये सोने का अपने आप को मालिक बताया है।

5 किलो सोना फिर भी बिल कच्चा.............
इतनी बडी मात्रा मे सोना की रकम होने पर भी व्यापारी दिनेष कच्चा बिल जो की दिनंाक 19.04.2014 का राजकोट का है जिसमें किमत का कोई पूर्ण विवरण ना पाये जाने से व्यापारी संदेह के घेंरे मे आता है। व्यापारी माल को रतलाम ले जाने के बारे मे कहता है किन्तु उससे पुलिस द्वारा पूछे जाने पर कि रतलाम मे माल कहा ले जाना है तो व्यापारी द्वारा पुलिस पर रोब दिखा रहा था। इन्ट्रीग्रेटेड जाॅच चोकी पर प्रत्येक वाहनों की संघनता से जाॅच कर रहें एपीसी संत बहादूर, कैलाषचन्द्र, दिेनेष राठौर, सुनिल परिहार, एवं महेष भदौरीया ने जिला मुख्यालय पर बडी मात्रा में कार मे ले जाये जा रहें सोने के आभुषणों की सूचना दीं। सूचना पर तत्काल पिटोल पहुची अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति रचना भदोैरीया, झाबुआ थाना प्रभारी आर सी भाकर, उप निरीक्षक एस डी सिंह एवं पिटोल चोंकी प्रभारी ओपी मोहता ने दस्तावेजों की पडताल की जो पुख्ता नही पाये गयें।

एक माह मे दो बार चांदी व अबकी बार सोना .....................       
jhabua news
गोरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात ंएवं मध्यप्रदेष राज्य कि सीमा पर स्थापित पिटोल में लगायी गयी उक्त अस्थायी जाॅच चोकी पर कडी नजर रखी जा रही है। उसी तारत्म्य मे की जा रही जाॅच में एक बार फिर जाॅच कर रहे विसबल के जवानों के दल को बडी सफलता मिली है। इसके पूर्व दो मर्तबा तकरीबन 50-50 किलों के आसपास बगैर दस्तावेेज के चांदी उक्त स्थल पर पकडी गयीं है जिन्हें सग्दिध होने पर न्यायालय भेजा गया था। ’’ चेकिंग के दोरान राजकोट गुजरात के व्यापारी से  5 किलों सोना किमत तकरीबन 1 करोड से अधिक संग्दिध होने पर जप्त किया है जिसकी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।’’

बाईक पर सवार होकर जिला भाजपाध्यक्ष एवं विधायक कमल को जीताने के लिये कर रहे है जनसम्पर्क 

jhabua news
झाबुआ--- भारतीय जनता पार्टी लोकसभा निर्वाचन को लेकर काफी सक्रियता से मतदाताओं से जनसम्पर्क में जुटी हुई है । गा्रम ग्राम एवं फलिये फलिये तक चुनाव को लेकर कमल के चुनाव चिन्ह पर मतदान करके तथा अधिक से अधिक मतदान करने के लिये अपील की जारही है तथा भाजपा प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया को प्रचण्ड मतों से रतलाम संसदीय क्षेत्र मे जीता कर जिले एवं क्षेत्र के सर्वागिण विकास के लिये जन जागरूकता के लिये भाजपा के जिला स्तर से बुथ स्तर तक के कार्यकर्ता निष्ठापूर्वक दायित्वों के निर्वहन मे जुट गये है । स्वयं जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे एवं क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा मोटर साईकल से शहरी एवं गा्रमीण अंचलों में भाजपा प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया को विजयी बनाने तथा केन्द्र में नरेन्द्रमोदी को प्रघानमंत्री बनाये जाने के लिये जनसम्पर्क कर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष मे मतदान करने के लिये अपील कर रहे है । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेषदुबे एवं विधायक शांतिलाल बिलवाल बाईक से किये जारहे जनसम्पर्क भ्रमण में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की प्रदेश में लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं एवंज न जन के लिये किये गये विकास कार्यो की जानकारी दे कर केन्द्र में भाजपा के सांसद को जीताकर भेजने का आग्रह कर रहे है । श्री दुबे आम लोगों को यह सन्देश भी दे रहे है कि यदि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनते है तो रतलाम-झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले का तेजी से विकास होगा और यहां औद्योगिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किये जावेगें तथा रोजगारमूलक कार्यो के माध्यम से रोजगार के बेहतर अवसर भी प्राप्त होगें । दिलीपसिंह भूरिया के विजयी होने पर उन्हे भाजपा की बनने वाली सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी भी सौपी जासकती है । श्री दुबे एवं बिलवाल के बाईक से किये जारहे जनसम्पर्क भ्रमण के दौरान हर जगह उनकी बात को सुनने के लिये काफी भीड भी एकत्रित हो रही है ।

मातृ शक्ति को व्यवस्था मे बदलाव के लिये संकल्प लेना होगा- उषा ठाकुर

  • भाजपा महिला मोर्चे का विजय संकल्प सम्मेलन सम्पन्न 

jhabua news
झाबुआ --- मातृशक्ति ही सभी समस्याओं के निराकरण का सामथ्र्य रखती है । परमात्मा के स्वरूप् के रूप  में मातृ शक्ति की वंदना पूरातन काल से की जाती रही है ।संसार की रचना का साहस व शक्ति परमात्मा ने केवन नारी को ही प्रदान की है ।हम भारत की नारिया परमात्मा की प्रतिनिधि है और सभी को समान भाव से देखती है । पूरे विश्व मे केवल भारत ही एक ऐसा देश हे जहां अवतारों ने जन्म लिया है अन्य देशो में तो केवल परमात्मा के प्रतिनिधि ही अवतरित हुए है । आज भारत में संकट के बादल मंडराने लगे है हमारी सीमायें सुरक्षित नही है । कांग्रेस ने 67 सालों की आजादी में 60 वर्ष के राज में पूरी व्यवस्था को अस्त व्यस्त कर दिया है और महंगाई,बेईमानी, भ्रश्टाचार,घोटालो के कारण देश की साख मटियामेट हो रही है । ऐसे मंें मातृशक्ति का दायित्व बनता है  िकवे मदासला, जीजाबाई जेसी माताओं की प्रेरणा प्राप्त करके देश में परिवर्तन लाने के लिये अपनी प्रखर भूमिका का निर्वाह करें । उक्त बात स्थानीय वृन्दावन गार्डन मे भाजपा महिला मोर्चे  द्वारा आयोजित विधान सभा स्तरीय महिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में इन्दौर की विधायक उषा ठाकुर ने कही । भाजपा महिला मोर्चे द्वारा आयोजित इस विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में जिला भाजपा अध्यक्ष शेलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला भाजपा महिला मोर्चे की जिलाध्यक्ष दुर्गा पडियार, संयोजिका श्रीमती किरण शर्मा, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, नगरपरिषद थांदला की अध्यक्षा सुनिता वसावा, उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेत्री संगीता सोनी, केसरीबेन,सुनिता भूरिया सहित बडी संख्या मे  भाजपा नेत्रियों ने भाग लिया । श्रीमती उषा ठाकुर ने अपने जोशिले उदबोधन में कहा कि अब समय आगया है कि मातृ शक्ति को देश की व्यवस्था को बदलने के लिये संकल्प लेना होगा । कांग्रेस के 60 सालों के राज में देश की हालत बद से बदतर हो गई है । उन्होने कहा कि गत लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने 5 साल पूर्व 100 दिनों में महंगाई कम करने का वादा किया था किन्तु आज महंगाई 100 गुना बढ चुकी है । कांग्रेस पार्टी दलालां की हितैषी बनी हुई है और वायदा बाजार के कारण मंहगाई बढाने में कांग्रेस दलालों का हित देखती रही है । इसलिये जरूरी हो गया है कि नरेन्द्रभाई मोदी को प्रधानमंत्री बना कर देश में इस प्रणाली को बंद करके महंगारई घटाई जावेगी ।उन्होने अटल बिहारी वाजपेयी के 6 सालों को जिक्र करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध के बाद भी महंगाई जरा भी नही बढी थी । ऐसा काम सिर्फ भाजपा ही कर सकती है । श्रीमती ठाकुर ने कहा कि माताओं एवं बहिनों को आज से ही गा्रम केन्द्रों पर जाकर भाजपा को जिताने एवं नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये दिलीपसिंह भूरिया को जिताने के लिये काम करना है । उन्होने कांग्रेसी सरकार के राज में गौमाता का जिक्र करते हुए कहा कि आजादी के समय मात्र 3 हजार कत्लखाने देश मे थे वे कांग्रेस के राज मे 38 हजार हो गये है। प्रतिदिन 4 से 5 लाख गायों को निर्ममता से काटा जाकर अरब देशो में गोमांस भेजा जाता है । नरेन्द्र मोदी की सरकार आने पर मध्यप्रदेश की तरह ही गौवंश के कत्ल को पूरी तरह बंद कर दिया जावेगा । उन्होने मातृशक्ति से आव्हान किया कि देश मे महिलाओं को सम्मान दिलाने, सीमाओं की सुरक्षा  एवं देश भर में फिर से सुशासन स्थापित करने के लिये 24 अप्रेल को एक भी वोट कांग्रेस के खाते मे नही जाये और बेईमानी करने वाले पंजे को दण्ड देने के लियें भाजपा को प्रचण्ड मतो से विजयी बनावे । जिला  भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे ने अपने प्रभावी सम्बोधन में कहा कि 72 घण्टो के बाद 24 अप्रेल को 7 बजे  हमे मतदान करना है । हमने कई चुनाव देखे है और मत दिया है किन्तु लोक सभा के ये चुनाव हमारे लिये काफी महत्व पूर्ण है । इसमे हम सभी की अहम भूमिका है । हमे कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को हराकर  भाजपा के दिलीपसिंह भूरिया को लाखों की लीड से विजयी बनाना है ।यह चुनाव पूरा देश लड रहा है और देश के चारों कोने से सिर्फ नरेन्द्र मोदी के पक्ष में ही वातावरण किदख रहा है । श्री दुबे ने सैनिकों के पाकिस्तानी सेना द्वारा सिर काट कर ले जाने का जिक्र करते हुए मनमोहन सरकार को लाचार एवु अक्षम सरकार बताया । उन्होने आगे कहा कि देश भर के युवा वर्ग मोदीजी के लिये जुट गये है और आई आईटी के छात्र भी मोदीजी के लिये मैदान में उनके पक्ष में काम कर रहे है मध्यप्रदेश मे सभी 29 सीटो पर भाजपा निश्चित रूप  से जीत दर्ज करवा रही है ।गुना, छिंदवाडा एवं झाबुआ-रतलाम सीट पर भी इस बार कांग्रेस का सफाया हो रहा है ।उन्होने कांग्रेस को झुठ बालनेवाला दल बताते हुए कहा कि 2008 मे रेल्वे लाईन के नाम पर प्रधानमंत्री को यहां लाकर रेल परियोजना शुरू करवाने का बादा थोथा साबित हुआ है । सांसद के रूप  में कांतिलाल भूरिया परिवारवाद को ही लाभ पहूंचाने में लगे रहे है । 75 करोड सांसद निधि से केवल टेंकर बनाकर बांटे गये और अपने साले साहब की फेक्ट्री मे घटिया टेंकर बनवा कर सप्लाय करने के अलावा कुछ विकास कार्य नही किया है । श्री दुबे ने  कहा कि कांतिलाला भूरिया के कारण ही झाबुआ संसदीय सीट का नाम ही मिट गया ओर झाबुआ की पहचान ही खो गई ह ैअब यह रतलाम के नाम से सीट हो गई है । कांग्रेस 67 सालों से जनता को छलती आरही है । कृषि मंत्री एवं आदिवासी विभाग के केन्द्रीय मंत्री रहने के बाद भी कांतिलाल भूरिया यहां एक एग्रीकल्चर कालेज तक नही खुलवा पाये है । वे पूरी तरह क्षेत्र के लिये अक्षम साबित होरहे है ।उन्होने कहा कि रतलाम झाबुआ आलीराजपुर की आठो विधानसभा सीटों की तरह ही संसदीय चुनाव में डेढ लाख के मार्जिन से दिलीपसिंह भूरिया की जीत तय है । उन्होने मातृशक्ति से आव्हान किया कि जिले के 810 मतदान केन्द्रो पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिय पूरी मेहनत करके भाजपा की जीत के लिये संकल्प को साकार करवाने में अपनी भूमिका निभावे । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि लोकसभा के इस चुनाव का काफी महत्व है । केन्द्र में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये माताओं बहिनों की भूमिका काफी निर्णायक होती है । श्री बिलवाल के अनुसार  भारत को शक्तिशाली देश बनाने के लिये तथा आतंकवाद, अलगाववाद, नक्सलवाद, भ्रष्टाचार घपलों को समाप्त करने के लिये नरेन्द्रमोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये दिलीपसिंह भूरिया को जीताने के लिये अपनी भूमिका निभाना है ।उन्होने कांतिलाल भूरिया को आडे हाथ लेते हुए क्षेत्रीय विकास नही करने तथा सांसद निधि का उपयोग अंचल के लियेू नही करने का  आरोप लगाते हुए उन्हे सबक सिखने का आव्हान किया ।महिलाओं को कांग्रेस के राज में महंगाई के कारण कितनी कठिनाईया उठाना पड रही है का जिक्र करते हुए विधायक बिलवाल ने कहा कि  भाजपा की सुशासन देगी वह भी नरेन्द्रमोदी के नेतृत्व में । उन्होने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की योजनाओं का विस्तार से जिक्र करते हुए कल्याणकारी सरकार देने वाला मुख्यमंत्री बताया । कांग्रेस के सांसद कांतिलाल भूरिया ने इस क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार कर यहां विकास ही नही करवाया । उन्होने मातृशक्ति से आवहान किया कि कांतिलाल भूरिया को सबक सिखाने के लिये , देश को बचाने के लिये  दिलीपसिंह भूरिया को प्रचण्ड लीड से विजयी बनाने के लिये वातावरण बनाने तथा 24 अप्रेल को शतप्रतिशत मतदान करने का आव्हान किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में मोर्चे की जिलाध्यक्ष दुर्गा पडियार ने स्वागत भाषण देते हुए मातृशक्ति से आवहान किया कि  कांग्रेस के राज मे सभी वर्ग परेशान हो चुके है। महंगाई की मार से सब दुखी है । ऐसी नामाकी सरकार को हटाने तथा नरेन्द्रमोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये दिलीपसिंह भूरिया को प्रचंड विजयश्री दिलाने का संकल्प साकार करेगें । कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती किरण शर्मा ने किया तथा कार्यक्रम के अन्त में महिला मोर्चा द्वारा लोक सभा चुनाव को लेकर नुक्कड नाटक का मंचन करके मातृशक् ित को भाजपा को विजयी बनाने का संदेश दिया । आभार प्रदर्शन शशि त्रिवेदी ने व्यक्त किया ।उक्त जानकारी महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी  निवेदिता सक्सेना ने दी

झाबुआ में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने ढोल व प्रचार रथ के साथ किया सघन जनसंपर्क

झाबुआ--- क्षेत्रीय सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ नगर एवं मोहल्लों में जाकर ढोल-ढमाकों एवं प्रचार रथ के साथ जिला कांग्रेस ,ब्लाक कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नगर में गहन जनसंपर्क किया। श्रीभूरिया करीब संध्या 06 बजे नगर स्थित दक्षिणमुखी कालिका माता मंदिर पहंुचे। वहां पर उन्होने पूर्जा-अर्चना की एवं माताजी से आगामी लोकसभा चुनाव में विजय होने के लिए प्रार्थना की। उसके पश्चात  श्रीभूरिया जैनदिग्मंबर मंदिर पहंुचकर परमात्मा के सामने नमन किया। श्रीभूरिया ने रैली के दौरान सुभाषमार्ग , कुम्हारवाड़ा, चंद्रशेखर आजाद मार्ग, नेहरूमार्ग होते हुए मौलाना आजाद मार्ग (हुड़ा) पहुंचे वहां उन्होने लोगो से रूबरू हुए। इसके बाद श्रीभूरिया की रैली मारूतिनगर , जगमोहनदास मार्ग, तेलीवाड़ा, रूनवाल बाजार, लक्ष्मीबाई मार्ग होते हुए राजवाड़ा पहुंची। मार्ग में श्रीभूरियाजी ने घर-घर जाकर सघन जनसंपर्क किया। कांतिलाल भूरिया का जगह-जगह हार-फुलों से स्वागत हुआ। श्री भूरिया ने कांग्रेस पार्टी के द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्य को आधार बनाकर वोट मांगे। श्रीभूरिया जी ने भ्रमण के दौरान स्थानीय 52 जिनालय जैन तीर्थ में आदिनाथ भगवान एवं गुरूदेव राजेन्द्र सुरी के दर्शन-वंदन करें एवं राष्ट्रसंत श्रीमद विजय जैयंतसेंन सुरी जी महाराज साहब की सुशिष्या डाॅ दर्शन कलाश्रीजी ,जीवनकला श्रीजी, आदिथाणा सात के दर्शन वंदन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रीभूरियाजी ने राजावाडे में पानी की टंकी के पास स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर में भी आशीर्वाद प्राप्त किया। मतदाताओं ने उन्हें आश्वस्त किया की हमारा मत आपके पक्ष में ही रहेगा तथा इस क्षेत्र से आपको भारी बहुमत प्राप्त होगा। इस अवसर पर श्रीभूरियाजी नेे मतदाताओं को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस सरकार ने सर्वाहारा वर्ग के विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योेजना बनाकर उनका लाभ आप लोगों को दिलाया है। केन्द्र सरकार ने इस संसदीय क्षेत्र को समय-समय पर अनेक सौगातें  दी है। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो वादा करती है और उसे निभाती है। जबकि भाजपा वादा करके भूल जाता है। भाजपा का आम आदमी के विकास के लिए कोइ लेना देना नहीं है। श्रीभूरिया जी के साथ चुनाव संचालक रमेश डोशी, कांग्रेस पदाधिकारी एवं नेतागण विजय पांडे, राजेन्द्र अग्निहोत्री, वीरेन्द्र मोदी, मनीष व्यास, मनोहर भंडारी, आशीष भूरिया, राजेश भटट, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, हेमचंद्र डामोर, बंटु अग्निहोत्री , हर्ष भटट, शायरा बानो, शीला मकवाना, अनील संघवी, अलीमुददीन सैयद, प्रकाश जैन, गोपाल शर्मा, विनय भाभोर, मानसिंह मेडा, विजय भाबोर, ऋषी डोडियार, गौरव सक्सेना, पार्षद अविनाश डोडियार, रशीद खान, धुमा डामोर, वरूण मकवाना, कांग्रेस नेता राकेश सोनावा ,रिंकु रूनवाल, बबलु कटारा, प्रशांत बामनिया, विनोद शाह, संतोष रूनवाल, आलोक भटट, गजेन्द्र, दिव्येश अमलियार,लोकु माली, गटक मुनिया, हितेश काठी सहित बडी संख्या में कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।

कांतिलाल भूरिया इस क्षेंत्र के विकास हेतु सतत् प्रयत्नशील है और हमेशा रहेंगे

झाबूआ---जिला कांग्रेस ने भाजपा के नेताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ की जा रही बयानबाजी को हास्यास्पद बताया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार, पूर्वजिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, चुनाव संचालक रमेश डोशी, सांसद प्रतिनिधि डाॅविका्रंत भूरिया, पूर्व विधायकगण जेवियर मेड़ा, वालसिंह मेडा, वीरसिंह भूरिया, रतनसिंह जी भाबोर,  सेवादल संगठक राजेश भटट, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, एनएसयूआई अध्यक्ष विनय भाभोर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेड़, निगरानी समिति अध्यक्ष जामसिंह अमलियार, आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष कांतिलाल बारिया, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट एवं आचार्य नामदेव ने एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर कहाकि कांग्रेस देश की सबसे बडी राजनीतिक पार्टी है।कांग्रेस कें नेताओं ने आजादी के लिए बहुत बलिदान दिये है। कांग्रेस ने आजादी के बाद से पीछले 67 वर्षों में देश के विकास के लिए अनेक कदम उठायें है आज देश विश्व के विकासशील देशांे की श्रेणी मेें खडा है। इससे देश का सम्मान बडा है। भाजपा का इतिहास आपके सामने है। भाजपा का निर्माण देश की आजादी के बाद में हुआ है। कांग्रेस की विचारधारा, समाज , प्रदेश और देश में एकता ,भाईचारा और धर्मनिरपेक्षता के सिद्वांत को लेकर चलने वाली विचारधारा है। तथा कांग्र्रेस ने हमेशा धर्मनिरपेक्षता , राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखा है लेकिन भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा इसके बिलकुल विपरीत है। जिला कांग्र्रेस ने कहा हैकि कांग्रेस पार्टी ने शिक्षा के क्षेत्र में, चिकित्सा के क्षेत्र में , रोजगार के क्षेत्र में, कृषि एवं सिंचाई कें क्षेत्र में , आवागमन के क्षेत्र में , विद्युतीकरण के क्षेत्र में, आवास योजना आदि योजना बनाकर हर तबकों को लाभ पहंुचाया है। सासंद एवं कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया अपनी सांसद निधि से ,मानवीयता की भावना, बहुउददेशीय वितरण को प्राथमिकता दी है। इसमे गौशाला, मुक्तिधाम, हेण्डपंप, साहित्यिक संस्था आदि समाज सेवा में संलग्न संस्थाओं के बहुआयामी विकास हेतु राशि उपलब्ध कराई गई है। श्रीकांतिलाल भूरिया ने राज्य तथा केन्द्र में मंत्री रहतें हुए करोड़ों रूपये के विकास कार्य की सौगातें हमारे इस संसदीय क्षेत्र को दिलवाई है किंतु भाजपा नेताओं ने कालाचश्मा पहन रखा है जिसे इस क्षेत्र का विकास दिखाई नहीं दे रहा है। भाजपा यह बताएगी कि उनके प्रत्याशी जो कांग्रेस पार्टी में रहकर सांसद बने थे उन्होने इस क्षेत्र को क्या दिया? जनता ने उन्हें इस संसदीय क्षेत्र से अपना प्रतिनिधि बनाकर दिल्ली भेजा था किंतु उन्होने कभी-भी क्षेत्र के विकास के लिए अपनी ओर से कोइ सकारात्मक कार्य नहीं किया। जनता कांतिलाल भूरिया और दिलीप सिंह भूरियाजी के कार्यशेली को भी अच्छी तरह को जानतें है। जनता समझ चुकी हैकि कांतिलाल भूरिया ही एक ऐसे व्यक्ति हैं जो इस क्षेत्र के विकास हेतु सतत प्रयत्नशील है और प्रयत्नशील रहेंगे

जैन तीर्थ पर श्रीभूरिया जी ने किए दर्शन-वंदन

झाबुआ --- स्थानीय 52 जिनालय जैन तीर्थ में आदिनाथ भगवान एवं गुरूदेव राजेन्द्र सुरी के दर्शन-वंदन करें एवं राष्ट्रसंत श्रीमद विजय जैयंतसेंन सुरी जी महाराज साहब की सुशिष्या डाॅ दर्शन कलाश्रीजी ,जीवनकला श्रीजी, आदिथाणा सात के दर्शन वंदन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। आदिथाना साहब के स्थानीय सांसद कांतिलाल भूरियाजी ने दर्शन-वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर साधवी जी से भूरियाजी ने मांगलिक श्रवण किया। इस अवसर पर भूरिया जी के साथ जैन समाज के जैन कांग्रेसी नेता पन्नालालजी सेठीया, मनोहरलालजी भंडारी, मध्यप्रदेश अनुशासन समिति सदस्य रमेश डोशीजी, प्रकाश जी राका ,लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री, जिला कांगे्रस महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, जिला प्रवक्ता हर्ष भटट, रिंकु रूनवाल, हितेश कांठी, प्रदीप रूनवाल, प्रकाश जैन, राजा कोठारी, अनील संघवी, आदि ने महाराज साहब से आशीर्वाद प्राप्त कर दर्शन-वंदन किये। महाराज साहब ने भूरियाजी को जैन हित एवं गरीबों की सेवा करने का संकल्प दिलाया। यह जानकारी जैन समाज के प्रवक्ता रिंकु रूनवाल ने दी।

कुल 3644 शासकीय सेवक करायेगे मतदान, पुलिस की सुरक्षा में होगा मतदान

  • क्रिटीकल मतदान केन्द्रो पर रहेगा विशेष फोकस

झाबुआ ---लोकसभा निर्वाचन 2014 में झाबुआ जिले में कुल 810 मतदान केन्द्रो कुल 3644 शासकीय सेवक मतदान करायेगे मतदान आगामी 24 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा। 12 सौ से अधिक मतदाता वाले केन्द्र पर पोलिंग आफीसर फोर भी नियुक्त किया गया है। जिले के जिन मतदान केन्द्रों पर 12 सौ से अधिक मतदाता है उन मतदान केन्द्रो पर मतदान की सुचारू व्यवस्था के लिए पोंलिंग आफीसर फोर भी नियुक्त किया गया है। जिले में कुल 79 सेक्टर अधिकारी एवं 79 पुलिस अधिकारी अपने-अपने सेक्टर क्षैत्र के मतदान केन्द्रो की सभी व्यवस्थाएॅ देखेगे। मतदान केन्द्रो पर मतदान के दिन 1650 से अधिक पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान ड्यूटी देगे। जिले में 67 क्रिटीकल मतदान केन्द्रो की मतदान प्रक्रिया की विडियोंग्राफी करवाई जाएगी। क्रिटीकल मतदान केन्द्रो की विशेष निगरानी के लिए 67 माइक्रो आब्र्जवर नियुक्त किये गये है।

22 अप्रैल को मतदान दलों के ठहरने के लिए छात्रावासों में रहेगी व्यवस्था

  • जिला स्तर से 23 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से होगा सामाग्री वितरण. इसलिए की गई ठहरने की व्यवस्था

झाबुआ ---लोकसभा निर्वाचन 2014 में विधानसभा क्षैत्र झाबुआ में मतदान दलों के ठहरने के लिए छात्रावासों में व्यवस्था की गई है एवं व्यवस्था के लिए प्रभारी अधीक्षक तथा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए जिला स्तर से 23 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से मतदान दलो को मतदान संबंधी सामाग्री का वितरण किया जाना है। मतदान दलों को कोई असुविधा ना हो इसलिए ठहरने की व्यवस्था जिला स्तर पर विकासखण्डवार की गई है। एवं विकासखण्डवार प्रभारी अधीक्षकों को व्यवस्था के लिए उत्तरदायित्व सौपा गया है। विकासखण्ड मेघनगर के लिए छात्रावास क्रमांक 1,2,3 झाबुआ में व्यवस्था के लिए प्रभारी अधीक्षक क्रमशः श्री रमसू अमलीयार मोबाईल नम्बर 9630899529, श्री रूपेश मेडा मोबाईल नम्बर 9425486251, एवं श्री संदीप हिहोर मोबाईल नम्बर 8519050454 कर्मचारी का नाम क्रमशः श्री कमल पंवार, श्री जितेन्द्र सिगाड, श्री दीता मेडा एवं श्री किशोर भूरिया की ड्यूटी लगाई गई है। विकासखण्ड पेटलावद के लिए छात्रावास क्रमांक 4,5 में प्रभारी अधीक्षक क्रमशः श्री प्रतापसिह वसुनिया मोबाईल नम्बर 7748063378, श्री सीताराम भूरिया मोबाईल नम्बर 8349139201, एवं श्री विजय डामोर मोबाईल नम्बर 9981708040 कर्मचारी का क्रमशः श्री पप्पू भिडे,श्री भवरसिंह,श्री राजेन्द्रसिह, श्री रामलाल, श्री रमेश भूरिया की ड्यूटी लगाई गई है। तथा अनुसूचित जाति छात्रावास झाबुआ में श्री रोशन गणावा मोबाईल नम्बर 9424061753 कर्मचारी श्री मुन्ना भूरिया मोबाईल नम्बर 9685180172 एवं हरीशसिंह खपेड की ड्यूटी लगाई गई है। विकासखण्ड रामा के लिए बालक उत्कृष्ट संस्थान झाबुआ में अधीक्षक श्री विनोद खतेडिया मोंबाईल नम्बर 7898780273 एवं श्री शम्भुसिह बारिया मोबाईल नम्बर 7898790403, एवं कर्मचारी श्री राजु गरवाल एवं श्री संज्ज्न भूरिया, श्री माना भूरिया एवं श्री लिम्बा मेवाड की ड्यूटी लगाई गई है। विकासखण्ड थांदला के लिए भील सेवा संघ किशनपुरी के अधीक्षक श्री सुरेश चोहान मोबाईल नम्बर 9424061692 एवं श्री मोहन डामोर मो0न0 9425101463 एवं कर्मचारी श्री सुरसिंह डुडवे एव श्री कलसिंह बारिया श्री छगन डामोर एवं श्री सेकडिया सूली की ड्यूटी लगाई गई है।  विकासखण्ड राणापुर के लिए उ0मा0वि0 रातितलाई झाबुआ के अधीक्षक श्री मिखेल सिगाडिया मो0न0 8435888160, श्री राकेश राठोर मो0न0 9424871396 एवं कर्मचारी  श्री बच्चु डामोर, श्री फतिया सोलंकी, श्री सज्जनसिंह डामोर एवं श्री बलवन्तसिंह बामनिया की ड्यूटी लगाई गई। कन्या उत्कृष्ट संस्थान झाबुआ के अधीक्षक श्री शांतिलाल पारगी मो0न0 9766839310 एवं कर्मचारी श्री गोपाल कुशवाह, दिनेश हटिला एवं श्री धीरज नलवाया एवं श्री नाथु भाबोर की ड्यूटी लगाई गई है।

04 किलो, 633 ग्राम, 970 मिली ग्राम सोने के आभूषण जप्त किये गये 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के संदर्भ में गुजरात राज्य की सीमा पिटोल आर0टी0ओ0 बेरियर पर वाहन चेकिंग हेतु विशेष सशस्त्र बल को लगाया गया है। आज दिनांक 21/04/2014 को प्रातः लगभग 09ः00 बजे विशेष सशस्त्र बल, 15वीं वाहिनी बी कंपनी में तैनात आर0 350 दिनेश राठौर एवं आर0 484 सुनील परिहार द्वारा जेटो कार क्रमांक जी0जे0-3/एफ0डी0-6279, जो कि राजकोट(गुजरात) से मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश हेतु पिटोल(झाबुआ) तरफ आ रही थी, को चेक किया गया। इस कार को चेक करने पर इसमें 04 प्लास्टिक के बक्सों में कुल 4 किलो, 633 ग्राम, 970 मिली ग्राम सोने के गहने पाये गये। इन गहनों में डायमण्ड एवं नग लगे हुए हैं। गहनों की अनुमानित कीमती 01,29,04,056/- रू0 है। ये गहने दिनेश पिता धनजी भाई सोनी पोलारा, उम्र 51 वर्ष, निवासी सी-21, सालिगराम अपायमेण्ट, उपेन्द्र रोड, अपोजिट दीवानपुरा पुलिस चैकी, राजकोट(गुजरात) ले जा रहा था। बिल एवं अन्य कागजात चाहे जाने पर कागजात नहीं पाये गये। पूछताछ किये जाने पर दिनेश द्वारा यह बताया गया कि वह यह गहनें राजकोट से  रतलाम एवं इंदौर ले जा रहा था। बिल/दस्तावेज न होने के कारण सोने के गहनों को थाना कोतवाली झाबुआ में सिलसिला क्रमांक 03/14, धारा 41-1(102) जाफौ में जप्त किया गया। बिल/दस्तावेज न होने के कारण इतने अधिक सोने के आभूषण ले जाना संदिग्ध परिस्थिति पाये जाने से सोने के गहने जप्ती की कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

मोदी राज में 60 हजार किसान कर चुके खुदखुशी : मुलायम सिंह यादव

$
0
0

mulayam singh yadav
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि मोदी के शासनकाल में गुजरात में 60 हजार किसान खुदखुशी कर चुके हैं। हरदोई में सपा की चुनावी रैली को संबोधित करते मुलायम ने कहा कि कानून-व्यवस्था की बात करने वाले मोदी के शासनकाल में गुजरात में 44 हजार बच्चे लापता हुए।

मोदी को झूठा करार देते हुए मुलायम ने कहा कि मोदी गुजरात की खुशहाली के बारे में झूठा प्रचार कर रहे हैं। गुजरात में किसानों को मिलने वाली खाद देश में सबसे ज्यादा महंगी है। मोदी के शासनकाल में गुजरात में 60 हजार किसानों ने खुदखुशी की है।

उन्होंने कहा कि गुजरात की नदियां सबसे ज्यादा गंदी हैं और वहां मजदूरों को उत्तर प्रदेश से भी कम मजदूरी मिलती है। दुष्कर्मियों के प्रति सहानुभूति जताने वाले अपने विवादित बयान पर मुलायम ने कहा, "मेरे इस बयान से महिलाएं नहीं, बल्कि मीडिया बहुत नाराज है। तभी इस बात को ज्यादा तूल दिया जा रहा है। इस मौके पर सपा महासचिव नरेश अग्रवाल ने कहा कि गुजरात सिर्फ अच्छे व्यापारी दे सकता है, नेता नहीं। अच्छे नेता उत्तर प्रदेश ही पैदा करता है।

कांग्रेस अब तमिलनाडु में अकेले ही रहेगी : राहुल गांधी

$
0
0

rahul gandhi in tamilnadu
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी अब भविष्य में भी तमिलनाडु में अकेले ही रहेगी और जनता की पसंद की सरकार लाएगी। चेन्नई से लगभग 520 किलोमीटर दूर एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, "चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उत्साह के साथ काम करते देखकर मुझे गर्व है।"

गांधी ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि आम चुनाव में अकेले मैदान में होने के बावजूद पार्टी जोरदार चुनौती पेश कर रही है। लंबे समय तक कांग्रेस का राज्य में एआईएडीएमके या डीएमके के साथ गठबंधन रहा। इस बार राज्य में कोई भी दल कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए इच्छुक नहीं हुआ। यही नहीं लंबे समय से सहयोगी रहा डीएमके श्रीलंका में तमिलों के मुद्दे को लेकर संप्रग से अलग हो गया। 

राहुल ने कहा कि राज्य की पार्टियां केंद्र में सत्ता में नहीं आएंगी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक गरीब समर्थक और धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाने के लिए काम करना चाहिए।

केजरीवाल और कुमार विश्वास के खिलाफ मामला दर्ज

$
0
0

kejriwal vishwas
उत्तर प्रदेश के अमेठी में आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजीरवाल और अमेठी से पार्टी प्रत्याशी कुमार विश्वास के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है। एक अधिकारी की तरफ से गौरीगंज कोतवाली में केजरीवाल, कुमार विश्वास व 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला रविवार देर रात दर्ज कराया गया।

गौरीगंज कोतवाली प्रभारी लखन सिंह ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि केजरीवाल व विश्वास पर आरोप है कि उन्होंने रविवार को गौरीगंज में रोड शो के दौरान अनुमति से ज्यादा वाहन काफिले में शामिल किए और रोड शो कर सड़क जाम कर दी।

गौरतलब है कि केजरीवाल अपने सहयोगी कुमार विश्वास के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को अमेठी पहुंचे। विश्वास कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

सहारा का 3000 करोड़ रुपये जमा करने का प्रस्ताव

$
0
0

subrat roy sahara
सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्ताव रखा कि न्यायिक हिरासत से रिहा किए जाने के तीन दिनों के भीतर वह 3,000 करोड़ रुपये जमा कर देंगे और शेष 2,000 करोड़ रुपये 30 मई से पहले जमा कर देंगे। राय के वकील राजीव धवन ने कहा कि शेष 5,000 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी 30 जून तक जमा कर दी जाएगी।

इस प्रस्ताव को रखने के साथ ही राय ने समूह की कंपनी एसआईआरईसीएल और एसएचआईसीएल तथा कुछ संपत्तियों से संबंधित कुछ खातों पर से रोक हटाने की भी मांग की। सहारा ने कहा कि यदि अदालत उनके प्रस्ताव को आज ही स्वीकार कर उन्हें रिहा कर देती है, तो 25 अप्रैल तक 3,000 करोड़ रुपये जमा कर दिए जाएंगे।

न्यायमूर्ति के.एस. राधाकृष्णन की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने 26 मार्च के आदेश में राय को 10,000 करोड़ रुपये जमा करने को कहा था। इस आदेश के तहत उनकी और उनके समूह की कंपनियों के दो अन्य निदेशकों की न्यायिक हिरासत से रिहाई के लिए उन्हें 5,000 करोड़ रुपये की नकदी और शेष 5,000 करोड़ रुपये के लिए किसी राष्ट्रीयकृत बैंक की बैंक गारंटी जमा करनी है।

सेंसेक्स, निफ्टी रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद

$
0
0

bombay stock exchange
देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपने जीवनकाल के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुए। दोनों सूचकांकों ने दिन भर के कारोबार में ऐतिहासिक ऊपरी स्तर भी छुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 135.99 अंकों की तेजी के साथ 22,764.83 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.25 अंकों की तेजी के साथ 6,817.65 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 15.91 अंकों की तेजी के साथ 22,644.75 पर खुला और 135.99 अंकों यानी 0.60 फीसदी तेजी के साथ 22,764.83 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 22,795.58 के ऐतिहासिक ऊपरी और 22,636.75 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। एसएसएलटी (4.78 फीसदी), एलएंडटी (4.04 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.54 फीसदी), भेल (3.07 फीसदी) और भारती एयरटेल (3.00 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे विप्रो (6.65 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.69 फीसदी), सन फार्मा (0.44 फीसदी), एचडीएफसी (0.35 फीसदी) और टाटा पावर (0.30 फीसदी)। निफ्टी 9.85 अंकों की तेजी के साथ 6,789.25 पर खुला और 38.25 अंकों यानी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 6,817.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,825.45 के ऐतिहासिक ऊपरी और 6,786.90 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी इससे पहले 10 अप्रैल 2014 को ऐतिहासिक ऊपरी स्तर पर बंद हुए थे और इसी दिन इन्होंने ऐतिहासिक ऊपरी स्तर भी छुआ था। सेंसेक्स 22,792.49 के ऊपरी स्तर को छूकर 22,715.33 पर और निफ्टी 6,819.05 के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर को छूकर 6,796.40 पर बंद हुआ था। सोमवार को बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 58.12 अंकों की तेजी के साथ 7,397.41 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 103.96 अंकों की तेजी के साथ 7,627.97 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही। पूंजीगत वस्तु (2.91 फीसदी), धातु (2.23 फीसदी), बैंकिंग (1.34 फीसदी), वाहन (1.33 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.42 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई। बीएसई के चार सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (0.68 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.39 फीसदी), रियल्टी (0.28 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.18 फीसदी) में गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,775 शेयरों में तेजी और 1,039 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 113 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

दंगा मुक्त भारत के लिए भाजपा ही विकल्प : कटियार

$
0
0
vinay katiyar
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य विनय कटियार ने यहां सोमवार को कहा कि दंगा मुक्त भारत के लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प है। सभी वर्ग, जाति व पंथों को साथ और सबका सर्वांगीण विकास भाजपा के नेतृत्व में ही संभव है। कटियार ने कहा कि सियासी दलों ने मुसलमानों को भाजपा के प्रति गुमराह ही नहीं किया, बल्कि डराया भी है, जिसका नतीजा है कि 2002 के दंगे को मुसलमान आज भी याद करता है, जबकि हाल ही में मुजफ्फरनगर में हुए दंगे को भुला दिया। 

पत्रकारों के समक्ष उन्होंने सवाल उठाया कि मुजफ्फरनगर दंगे के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार को ही जिम्मेदार माना है। इसके बाद भी मुलायम और अखिलेश दोषी क्यों नहीं माने जा रहे हैं? 84 के दंगों के दोषी राजीव गांधी और कांग्रेस को क्यांे नहीं माना जा रहा है? ये बार-बार दंगा कराएं और माफी मांग लें तो भी सेक्युलर कहलाते हैं और गुजरात में पिछले 12 वर्षो में एक भी दंगा नहीं हुआ, फिर भी नरेंद्र मोदी को सांप्रदायिक साबित करने में लगे हैं। क्या माफी मांग लेने से गुनाह समाप्त हो जाता है? आखिर मुस्लिम समाज का माफीनामा देने का मानक क्या है?

कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कटियार ने कहा कि आजादी के 65 वर्षो में इस पार्टी ने हिंदू और मुसलमानों को लड़ाया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गोवा, पंजाब में जब से भाजपा की सरकार है, कोई दंगा नहीं हुआ, जबकि अन्य प्रदेशों में प्रतिवर्ष कोई न कोई दंगा हो रहा है। अब मुसलमानों को भाजपा को लेकर पुनर्विचार करना होगा। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (21 अप्रैल)

$
0
0
हजारों ने थामा कांग्रेस का दामन 
  • सुबोध राकेश व आदित्य ब्रजवार ने समर्थकों सहित थामा कांग्रेस का दामन
  • 80 ग्राम प्रधान व 60 क्षेत्र पंचायत सदस्य भी कांग्रेस में शामिल

देहरादून 21 अप्रैल (निस)। बसपा विधायक सुरेन्द्र राकेश और हरिदास को बसपा सुप्रीमो ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इन दोनों विधायकों के कांग्रेस की जाने की चर्चाओं को बसपा प्रदेश नेतृत्व ने पार्टी सुप्रीमो तक पहंुचाया जिसके बाद इनका  निलंबन हुआ। जिससे वे न तो कांग्रेस में जा सके और न ही कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर सके। ऐसे में इन विधायकों की तो कांग्रेस में एण्ट्री नहीं हो सकी है, लेकिन हरिदास के बेटे आदित्य व सुरेन्द्र राकेश के भाई सुबोध राकेश ने सोमवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली। इनके साथ ही 80 ग्राम प्रधानों व 60 क्षेत्र पंचायत सदस्यो ंने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया। सोमवार को कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम मे बसपा विधायक सुरेन्द्र राकेश के भाई सुबोध राकेश व हरिदास के बेटे आदित्य ब्रजवार ने अपने कई समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री हरीश रावत की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस के कुनबे के लगातार बढ़ने से जहां कांग्रेसियों के चेहरे खिले हुए हैं वहीं सोमवार को बसपा के इतने कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस का दामन थामने से इस दौरान उनके साथ सहकारिता बैंक के चेयरमेन सुशील चैधरी, भगवानपुर ब्लाॅक प्रमुख मुनेश सैनी के साथ ही अन्य जिला पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों ने कांग्रेस का हाथ थामा। इस दौरान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस में शामिल होने वाले सभी सदस्यों को मालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया। भले ही विधायक सुरेन्द्र राकेश और हरिदास कांग्रेस में शामिल न हो पायें हों लेकिन इन लोगों बसपा के इतने प्रतिनिधियों को कांग्रेस में शामिल करवा कर बसपा प्रदेश नेतृत्व और सुप्रीमो को यह संदेश दे दिया है कि वे केवल उन तक ही अपनी कार्यवाही कर सकते हैं लेकिन उनके समर्थक वही करेंगे जो वे कहेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।हजारों की संख्या में कई दिग्गज भाजपा, बसपा व सपा के नेताओं ने जिनमें कई जिला पंचायत सदस्य, जिला सहकारी बैंक के सदस्य, जिला सहकारी संघ, क्रय विक्रय समिति के पदाधिकारियों ने सोमवार को कांग्रेस का दामन मुख्यमंत्री हरीश रावत की उपस्थिति में थामा है। जिसमें प्रदेश के कबीना मंत्री सुरेन्द्र राकेश के भाई व बसपा नेता हरिदास के भाई व पुत्र शामिल हैं। बसपा के जिलाई नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने से हरिद्वार में बसपा लगभग समाप्ति के कगार पर खड़ी नजर आ रही है लेकिन इस बात की पुष्टि अगले दो-तीन दिनों में तब होगी जब वहां मायावती की सभा होगी। कांग्रेस प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र राकेश के भाई हरिद्वार जिला पंचायत के सदस्य सुबोध राकेश व बसपा विधायक हरिदास के पुत्र आदित्य बृजवाल, जिला सहकारी बैंक़ के अध्यक्ष सुशील चैधरी, जिला सहकारी संघ, हरिद्वार के सभपति कुर्बान अली, क्रय विक्रय समिति मंगलोर के सभापति कुवंरपाल सैनी, साधन सहकारी समिति तेज्जूपुर के सभापति चैधरी सोमपाल सिंह, किसान सेवा सहकारी समिति मक्खनपुर के सभापति अरविन्द कुमार, किसान सेवा सहकारी समिति हबीबपुर नवादा के सभापति करण सिंह, सहकारी संघ चुडि़याला से अतुल त्यागी, पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तराखण्ड के उपाध्यक्ष शमीम अहमद, ओमपाल सिंह, जिला पंचायत के सदस्य श्रीमती सियावती, श्रीमती उषा अग्रवाल, श्रीमती जुल्फाना, कृर्षि उत्पादन मण्डी समिति भगवानपुर के अध्यक्ष देवेन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष राव अखलाक, सदस्य बलधीरा, तालिब अहमद, चै0 मनोज कुमार  इनके साथ सैकड़ों जिला सहकारी बैंक, हरिद्वार एंव संचालक, प्रमुख क्षेत्र पंचायत भगवानपुर, सदस्य जिला पंचायत, ग्राम प्रधान, पूर्व ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत, अध्यक्ष मण्डी समिति, सहकारी समितियों के सभापतियों ने कांग्रेस का दामन थामा है।, हरिद्वार, लक्सर, मंगलोर, तेज्जूपुर, मक्खनपुर, खेलपुर, भगवानपुर, हबीबपुर, झबरेड़ा, गोवर्धनपुर, रुड़की, खानपुर आदि कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इन नेताओं के आने से क्रांगेस पार्टी मजबूत होगी व साम्प्रदायिक ताकतों को शिक्स्त का मार्ग प्रसस्त होगा, उन्होने कहा कि इनके परिवार के कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र राकेश व बसपा विधायक हरिदास कांग्रेस सरकार को मजबूती देने में लगे है जिस कारण हम अपने विकास का एजेण्डा आगे बड़ा रहे है। इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता, प्रभारी सुरेन्द्र कुमार, प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत, जसबीर रावत, राजीव जैन आदि उपस्थित थें। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल आर्य लगभग एक घंटा आगुन्तुक महमानों के लिए प्रतिक्षा करते रहे किन्तु उन्हे टिहरी जनसभा में पहुॅचना था तो उनकी अनुपस्थित में प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने सभी पार्टी में शमिल होने वाले नेताओं के लिए स्वागत का पत्र पढ़कर सुनाया। कार्यकर्ताओं से उनके से भारी जोश बड़ गया है।

गाडू घ़ड़ा तेल कलश यात्रा ऋषिक¢श रवाना

uttrakhand news
देहरादून 21 अप्रैल (निस) । बदरीनाथ यात्रा के शुरूआत के चरण में सोमवार को नर¢ंद्रनगर राज दरबार में महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह और सुहागिन महिलाओं ने तिलों का तेल पिरोया। इन तिलों का तेल भगवान बद्री विशाल को लेपन व अभिषेक किया जाता है। यह परंपरा कई सालों से चली आ रही है। इसक¢ बाद गाडू घडा कलश यात्रा ऋषिक¢श को रवाना हा¢ गई। यात्रा चार मई को बद्रीनाथ पुहंचेगी। ंिहंदू पंरपरा व पूजा-अर्चना करते हुए सोमवार प्रातः 10 बजे टिहरी रिसायत क¢ राज दरबार में महारानी व संासाद माला राजलक्ष्मी शाह ने गाडू घडा का अभिषेक किया। उसक¢ उपरांत नगर की दर्जनों सुहागिन महिलाओं ने मुंह पर पीला कपड़़ा बांध पीले वस्त्र धारण कर तीलोें को �गूंथा गया। फिर ओखली में तिलों को कूटना, सिलब्टे में पीसने क¢ बाद गाडू घडा में तेल निकाला गया। यह तेल �गवान बद्री विशााल को  माह तक लगाया जाएगा। अपरा्न दो बजे डिम्मर पंचायत क¢ सदस्यों द्वारा �ोग तैयार किया गया। तत्पश्चात �गवान बद्रीश को प्रतीकात्मक �ोग महाराजा मनुज्येंद्र शाह की देखरेख में लगाया गया। सांय को नौ बजे गाडू घडा की यात्रा ऋषिक¢श को रवाना हा¢ गई। यात्रा 22 अप्रैल को ऋषिक¢श से श्रीनगर रात्रि विश्राम कर¢गी, 23 अप्रैल को कर्णप्रयाग क¢ उमा देवी मंदिर में ठहरेगी। 24 को डिम्मर गांव में यात्रा जाएगी जहां बाल �ोग क¢ साथ ही विशिष्ट पूजा �ी यहां की जाएगी।  यहां पर यात्रा 1 मई तक रह¢गी, उसक¢ बाद दूसर¢ चरण में दो मई को जोशीमठ क¢ नर्सिंग मंदिर, तीन मई को पांडुक¢सर तथा चार मई को बद्रीनाथ पुंचेगी। डिम्मर धार्मिक क¢ंद्रीय पंचायत क¢ उपाध्यक्ष आशुतोष डिमरी बताया कि उक्त तेल से प्रतिदिन �गवन बद्रीश की पूजा क¢ बाद रावल क¢ सहायक बडुवा द्वारा चांदी की कटोरी में तेल रखकर लेप किया जाता है। इस मौके पर डिम्मर पंचायत क¢ अध्यक्ष सुर¢श डिमरी, सरपंच शैलेंद्र प्रसाद और ज्योतिष प्रसाद, सदन डिमरी, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत,  दिनेश डिमरी व राक¢श डिमरी, कांता प्रसाद डिमरी आदि मौजूद थे।

आपदा राहत दल केदारघाटी के लिए रवाना

देहरादून 21 अप्रैल (निस)। सूबे में विगत वर्ष जून माह में आई आयी भीषण आपदा ने केदार घाटी में सब कुछ तहस-नहस कर दिया था। आज तक भी स्थानीय लोग इससे उभर नहीं पाएं है। सरकार ने इस आपदा से सबक लेते हुए इस बार श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को बचाने के लिए आपदा राहत दल का गठन किया है। एसडीआरएफ की छह कंपनियां गठित की गयी हैं जिनमें से दो कंपनियों को सोमवार को केदारनाथ के लिए रवाना किया गया। सोमवार को पुलिस लाईन से केदारनाथ के लिए दो कंपनियों को राहत दल के रूप केदारघाटी भेजा गया। गौरतलब है कि मई माह के पहले सप्ताह से ही चार धाम यात्रा शुरू हो रही है। यात्रा सीजन के लिए वैसे तो उत्तराखण्ड में काफी समय से मशक्कत की जा रही है लेकिन अब इस मशक्कत को धरातल पर उतारने का समय आ गया है। इसको देखते हुए एसडीआरएफ की छह कंपनियां तैयार की गयी हैं जिसमें से दो कंपनियों को सोमवार को केदारनाथ घाटी के लिए रवाना कर दिया गया है। इस संबंध में डीआईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि यह टीम केदार वैली के चार जोन में अपनी कमान सभालेेगी। यात्रा मार्ग में यात्रियों को राहत पहंुचाने के साथ ही यात्रा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में मदद करेगी। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ कम्पनी को शासन स्तर पर सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा गया है। जिसके लिए अलग से बजट की भी व्यवस्था बनाई गयी है। वहीं चारधाम यात्रा राहत के लिए बनाई गयी एसडीआरएफ के 80 जवानों की दो कम्पनियां जहां केदार वैली के डेंजर जोन में मुस्तैद रहेगी। वहीं एक कम्पनी को अन्य वैलियों के लिए भी रिजर्व में रखा गया है। इसके अलावा इस टीम को राहत के दौरान उपयोग में आने वाले उपकरणों से लैस किया गया है। जिससे इमरजैंसी के समय काफी मदद मिलने की संभावना है।

सफाई अभियान फिर से ठप

देहरादून 21 अप्रैल (निस)। रिस्पना व बिंदाल नदी का सफाई अभियान फिर से ठप पड गया है। कुछ दिन अभियान चलाकर नदियों में कूडा करकट उठाकर सफाई की गयी थी। लेकिन लोकसभा चुनाव आते ही नदियों की सफाई अभियान पर ब्रेक लग गया है। जिससे अब नदी के आस-पास की बस्तियों पर गंदगी के कारण संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ गया है। गौरतलब है कि प्रदेश में हरीश रावत के मुख्यमंत्री बनते ही शहर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने का कार्य किया गया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शहर की सफाई के साथ ही रिस्पना व बिंदाल नदी की सफाई के लिए अभियान शुरू किया गया था। मुख्यमंत्री ने शहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष फोकस किया गया था। जिसके चलते नगर निगम, एमडीडीए आदि के विभागीय अधिकारी व कर्मचारी सडकों पर आकर सफाई अभियान में जुट गए थे। रिस्पना नदी में फैली कूडे की गंदगी की साफ सफाई के लिए भी अभियान चलाया गया। कुछ दिनों तक सफाई अभियान जोर शोर से चला। उसकेें बाद लोकसभा चुनाव के आते ही रिस्पना व बिंदाल नदियों में सफाई कार्य पर भी ब्रेक लग गया है। नदियों में लोगों द्वारा कूड़ा फेंकना शुरू कर दिया है। जिसके चलते फिर से नदियों में कूड़े की गंदगी होने लग गयी है।

महिला कांग्रेस ने मांगे साकेत व रेणुका ने लिए वोट

देहरादून 21 अप्रैल (निस)। उत्तराखण्ड महानगर महिला कांग्रेस ने सोमवार को टिहरी क्षेत्र के प्रत्याशी साकेत बहुगुणा के समर्थन में पैदल भ्रमण कर वोट मांगे। महानगर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कमलेश रमन ने बताया कि सोमवार को सैंकड़ों महिला कार्यकर्ताओं ने साकेत बहुगुणा के साथ गोविंदगढ़, डीएल रोड,किशन नगर, कांवली रोड, सालावाला, शास्त्री नगर, जीएमएस रोड, इन्दर रोड, सहस्त्रधारा रोड, मच्छी बाजार, चन्दरनगर, एमकेपी रोड, मन्नूगंज, खुड़बुड़ा आदि वार्डों में पैदल भ्रमण कर वोट मांगे। वहीं हरिद्वार लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रेणुका रावत के समर्थन में भी महिला कांग्रेस ने रेसकोर्स सेवलाकलां, माजरा, ब्रह्मपुरी, पटेलनगर, लक्खीबाग आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान कृष्णा चैहान, नीतू वालिया, सुशीला शर्मा, मंजू कण्डारी, सुमनलता, मुकुन्द कुमारी तथा पुष्पा पंवार आदि शामिल थी।

कालीमठ स्थित मंदिरों के सुधारीकरण के लिए नहीं किए जा रहे कोई प्रयास

uttrakhand news
रुद्रप्रयाग/ देहरादून 21 अप्रैल (निस)। आपदा से ध्वस्त हो चुके कालीमठ के सुरक्षित और क्षतिग्रस्त मंदिरों के सुधारीकरण के लिये अभी तक मंदिर समिति ने कोई कवायद नहीं की है, जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है। विदित हो कि कालीमठ घाटी में स्थित महासरस्वती, शंकर और महालक्ष्मी का मंदिर आपदा की भेंट चढ चुके थे। ऐसे में महालक्ष्मी मंदिर मे स्थित धूनी को स्थानीय लोगो के सहयोग से निकट स्थित भैरवनाथ मंदिर में स्थापित किया गया है। लेकिन प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर के क्षतिग्रस्त भाग के सुधारीकरण करने की दिशा में अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया है। प्रसिद्ध सिद्धपीठ कालीमठ के मुख्य मंदिर काली का शक्तिस्थल महालक्ष्मी का मंदिर है, जहां पर मां काली की डोली और मूर्तियां सुरक्षित होती हैं। समय-समय पर इन मूर्तियों में शक्ति का संचार करने के लिये नवरात्रो ंया अन्य पुण्य दिनों पर यहां स्थित पौराणिक हवन कुंड मंे आहुतियां डाली जाती थी। लेकिन इसके नष्ट होते ही मूर्तियों को भी अलग अलग मंदिरों में स्थापित किया गया है। अब मंदिर समिति के अधिकारियों के सम्मुख पौराणिक मंदिरों के सुधारीकरण की चुनौती भी है, लेकिन मंदिर की स्थापना पूर्ववत रखना ही शास्त्रसंगत है। शास्त्रों में वर्णन मिलता है कि किसी भी मठ मंदिर या मूर्तियों की स्थापना के लिये जिन बीजमंत्रो और प्राण प्रतिष्ठा मंत्रों का उच्चारण किया जाता है इन मंत्रों से ही मूर्तियों में प्राणों का संचार होता है, लेकिन आपदा की चपेट में आने से कुछ मंदिर तो जमींदोज हो गये हंै और जो शेष बचे हैं उनका पुननिर्माण उसी स्थान पर किया जाना चाहिए, ताकि देव शक्तियां पुनजीर्वित हो सके। पूर्व स्थापित मंदिरों को अन्यत्र ले जाकर स्थापित करना तर्कसंगत नहीं है। श्री बद्री केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी अनिल शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही क्षतिग्रस्त मंदिरों का सुधारीकरण किया जा रहा है। इसके लिये प्रारूप तैयार कर दिया गया है। 

बीआरओ के दावो की खुली पोल, चार अप्रैल से शुरू होनी है यात्रा, यात्रियों को जूझना पड़ेगा जाम से 

रुद्रप्रयाग/ देहरादून 21 अप्रैल (निस)। यात्रा को सुगम और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के दावे कई हवाई साबित न हो जांये। चार मई से भगवान केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे, ऐसे में मुख्यालय में सबसे बड़ी समस्या जाम की बनी रहती है। जिससे निजात पाने का एकमात्र जरिया रुद्रप्रयाग-जवाड़ी बाईपास है, जिसे आपदा के बाद अब तक दुरूस्त नहीं किया गया है। बीआरओ ने दावा किया था कि बाईपास को बीस अप्रैल तक दुरूस्त कर दिया जाएगा, मगर बीआरओ का दावा सिर्फ दावा ही बनकर रह गया है। बाईपास की स्थिति को देखकर लगता है कि इसे दुरूस्त करने में अभी बीआरओ को काफी समय लग जाएगा। पिछले वर्ष 16 एवं 17 जून को आई आपदा में रुद्रप्रयाग-जवाड़ी बाईपास ध्वस्त हो गया था। पहले आपदा से जवाड़ी के पास बना अस्थाई मोटरपुल आपदा के तेज बहाव में बह गया और छः माह बाद निर्माणधीन पक्का पुल भी नहीं टिक सका। जिससे बीआरओ अब वैली ब्रिज का निर्माण कर रहा है। पक्के पुल के गिरने के दौरान बीआरओ की कार्यप्रणाली पर काफी सवाल भी उठे थे, क्यों कि पुल पर साठ फीसदी कार्य पूरा हो चुका था। यदि यह पुल नहीं गिरता तो आज तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाता और स्थानीय जनता व यात्रियों को दिक्कतों से नहीं गुजरना पड़ता। बीआरओ ने दावा किया था कि वह बीस अप्रैल तक रुद्रप्रयाग-जवाड़ी बाईपास को दुरूस्त कर देगा, लेकिन बीआरओ का यह दावा हवाई साबित हुआ है। अभी तक बाईपास सही नहीं हो पाया है और इसके जल्द दुरूस्त होने की उम्मीद भी नहीं है। क्योंकि जिस तरह से बीआरओ बाईपास पर कार्य कर रहा है उससे लगता नहीं कि जल्द ही बाईपास बन पाएगा। नगर में आये दिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। घंटों जाम लगने से लोग परेशान रहते हैं। आगामी चार मई से यात्रा शुरू होने जा रही है, ऐसे में यात्रियों और स्थानीय लोगों को और अधिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है। बीआरओ के कमान अधिकारी मेजर प्रशांत कुमार ने बताया कि बाईपास सड़क का लेवल उठाया जा रहा है, जिस कारण देर हुई है। लेवल उठाकर शीघ्र वैली ब्रिज का निर्माण कर वाहनों की आवाजाही शुरू करवा दी जाएगी। 

दस माह बाद भी विस्थापन न होने पर आपदा पीडि़तों ने जताया आक्रोश

देहरादून 21 अप्रैल (निस)। केदारनाथ विस्थापन एवं पुनर्वास संघर्ष समिति ने प्रदेश सरकार पर आपदा पीडि़तों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। संघर्ष समिति का कहना है कि आपदा के दौरान सरकार ने आपदा पीडि़तों के लिए बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन आपदा को आए हुए दस माह गुजर जाने के बाद भी एक भी दावे आज तक धरातल पर नहीं उतर पाए हैं, जिस कारण आपदा पीडि़त अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत को भेजे ज्ञापन में केदारनाथ विस्थापन एवं पुनर्वास संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि आपदा के दौरान प्रदेश सरकार ने आपदा से बेघर हुए लोगों को विस्थापन का भरोसा दियाला था, लेकिन आपदा पीडि़तों का आज तक विस्थापन नहीं हो पाया है। जिस कारण आपदा पीडि़त आज भी दूसरे के घरों या किराए के घरों में रहकर दर-बदर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। यही नहीं सरकार ने किराए के घरों में रह रहे आपदा पीडि़तों के लिए प्रति माह तीन हजार रूपये देने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक मात्र दो हजार रूपये ही प्राप्त हो रहे हैं। जबकि आपदा पीडि़तों के विद्युत एवं बिजली के बिल भी माफ नहीं हुए हैं। आपदा पीडि़तों के लिए सरकार ने बैंक ऋण माफ करने की घोषणा भी की थी, लेकिन बैंक फिर भी ऋण वसूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपदा पीडि़त कर्मचारियों ने नियम 29 क के तहत स्थानांतरण के लिए आवेदन किए थे, लेकिन उन्हें इसका लाभ आज तक नहीं मिल पाया है। आपदा पीडि़तों ने कहा कि सरकार की कोरी घोषणाओं से आपदा पीडि़त तंग आ चुके हैं। आपदा को दस माह गुजरने के बाद भी आपदा पीडि़तों के लिए आज तक कोई ठोस योजना नहीं बन पाई है। जिस कारण आपदा पीडि़तों में सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश बना हुआ है। ज्ञापन में श्रीमती शांति नेगी, आरती नेगी, राकेश राणा, महेन्द्र सिंह नेगी, दलबीर सिंह, वीरपाल सिंह, सुभाष नौटियाल, शम्भू प्रसाद, गजपाल सिंह, रणजीत सिंह, गयासुददीन सिद्धकी, सुरेन्द्र गुसाईं सहित कई आपदा पीडि़तों एवं संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के हस्ताक्षर मौजूद थे। 

टिहरी लोकसभा से दो के नामांकन हुए रद्द

देहरादून 21 अप्रैल(निस)।  जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी देहरादून बी.वी.आर.सी. पुरूषोतम ने बताया कि टिहरी लोक सभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये नाम निर्देशन पत्रों की जांच भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक हृदयेश मोहन एवं प्रेक्षक कैलाश चन्द्र गुप्ता की उपस्थिति में की गई जिसमें दो प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्रों में फार्म 26 में पूर्ण सूचना न भरे जाने के कारण नाम निर्देशन पत्र निरस्त किये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि सोमवार को नाम निर्देशन पत्रों की जांच में सराफत अली मुस्लीम मंजलिस मंच तथा सुरेश चन्द्र रिपब्लिकन पार्टी आफ इण्डिया ए द्वारा निर्देशन पत्रोें में फार्म 26 में सूचनायें अपूर्ण होने के कारण निरस्त किया गया है। उन्होने बताया  कि टिहरी लोक सभा क्षेत्र से 20 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे जिनमें दो नाम निर्देशन पत्र निरस्त होने के बाद अब 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान मेे रह गये हैं। उन्होने कहा कि चार प्रत्याशी राष्ट्रीय दल जिसमें काग्रेस, भाजपा, बी.एस.पी तथा सी.पी.आई.(एम) तथा 6 पंजीकृत दल जिसमें आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, भारतीय मूल निवासी समाज पार्टी, राष्ट्रीय उत्तराखण्ड पार्टी तथा पीस पार्टी शामिल हैं। उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के दोनों प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडेगें। इस प्रकार 8 प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में है।

संदेहास्पद नकद निकासी पर बैंकों को निर्देश

देहरादून 21 अप्रैल (निस)। लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दौरान पिछले दो माह में हुए असामन्य व संदेहास्पद नकद निकासी या निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान 10 लाख रू0 या उससे अधिक धनराशि बैंक में जमा व निकासी पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी डाॅ बी.वी.आर.सी. पुरूषोतम ने जनपद में स्थित सभी बैंकों के प्रबन्धकों को सूचित करते हुए कहा कि  यदि किसी भी बैंक में इस प्रकार के लेन-देन संज्ञान में आता है तो उसकी सूचना प्रतिदिन जिला निर्वाचन कार्यालय देहरादून को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी बैंक प्रबन्धकों से इस सम्बन्ध में सहयोग करने की अपेक्षा करते हुए कहा है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2014 के दौरान 10 लाख रू0 या उससे अधिक की धनराशि बैंको से असामान्य एंव संदेहास्पद नकदी निकासी तथा जमा की सूचना प्रेषित करने के साथ ही एटीएम, वाहन तथा अन्य स्त्रोतों द्वारा नकदी ले जाने हेतु निर्धारित मानक प्रचालन प्रक्रिया अनुपालन की सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय का देने के साथ ही व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष और काल सेन्टर को फोन न0 0135-2624202 तथा फैक्स न0 2627205 पर देना सुनिश्चित करें।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (21 अप्रैल)

$
0
0
एचएएस मुख्य परीक्षा में बदलाव के लिए बैठक आयोजित 

शिमला, 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रांगण में आज हिमाचल प्रशासनिक सेवा संयुक्त परीक्षा (एचएएस) की वर्तमान पद्धति को संघ लोक सेवा आयोग (यू.पी.एस.सी.) द्वारा लिखित परीक्षा के लिए अपनाई गई नई पद्धति में बदलने की संभावनाओं पर विचार विमर्श करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष  श्री के.एस. तोमर ने की। श्री तोमर ने कहा कि बैठक में आयोग के वरिष्ठतम सदस्य प्रोफैसर जे.सी. शर्मा की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय समिति गठित करने का निर्णय लिया गया। यह समिति एचएएस लिखित परीक्षा की वर्तमान पद्धति के बदलाव के सम्बन्ध में पूर्ण अध्ययन कर तीन माह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि समिति इस सम्बन्ध में यू.पी.एस.सी.से दिशा-निर्देश प्राप्त करेगी। आयोग के सचिव इस विशेषज्ञ समिति के सदस्य सचिव होंगे। तोमर ने कहा कि आयोग ने एचएएस की लिखित परीक्षा की पद्धति को यू.पी.एस.सी. द्वारा अपनाई जा रही पद्धति के अनुरूप करने के लिए अध्ययन करने का निर्णय लिया है। इससे उम्मीदवारों के प्रयासों में एकरूपता लाने में सहायता मिलेगी।  उन्होंने कहा कि एचएएस की मुख्य परीक्षा की वर्तमान प्रणाली      यू.पी.एस.सी. की सिविल सर्विसिज (मुख्य) परीक्षा के अनुरूप है। इसी के दृष्टिगत आयोग एचएएस की मुख्य परीक्षा को यू.पी.एस.सी. की मुख्य परीक्षा के अनुरूप करना चाहता है।प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि एक समान परीक्षा प्रणाली अपनाने से जहां एकरूपता आएगी, वहीं उम्मीदवारों का चयन सूचना के स्रोत के रूप में न होकर लोक सेवक के रूप में उनकी योग्यता के अनुसार होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार केवल उन विषयों की परीक्षा होगी, जिससे उम्मीदवारों की प्रशासनिक दक्षता की जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि एकसमान परीक्षा प्रणाली से सभी विषयों और पृष्ठभूमि के छात्रों को समान अवसर प्राप्त होंगे। वर्तमान प्रणाली में कुछ विषय अधिक लोकप्रिय होने के कारण विषयों के एक समान आकलन में समस्या रहती है। तोमर ने कहा कि भिन्न-भिन्न परीक्षा प्रणालियों के कारण वर्तमान में उम्मीदवारों द्वारा एचएएस मुख्य परीक्षा के लिए किया गया परिश्रम संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए व्यर्थ हो जाता है। उन्होंने कहा कि एचएएस परीक्षा के अधिकांश विषय संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए उपयुक्त नहीं हैं और उम्मीदवारों को इसकी पुन: तैयारी करनी पड़ती है। अध्यक्ष ने कहा कि विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट मिलने के उपरांत वे स्वयं, आयोग के सदस्य तथा अधिकारी प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों का दौरा करेंगे ताकि परीक्षा की नई पद्धति के बारे में अध्यापकों और छात्रों के विचारों की जानकारी प्राप्त की जा सके। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया काफी लम्बी है और आयोग इस दिशा में पूर्ण विचार विमर्श के उपरांत ही निर्णय लेगा ताकि हिमाचल के छात्र इससे लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि आयोग इस सम्बन्ध में उम्मीदवारों से भी सुझाव आमंत्रित करने के प्रयास करेगा ताकि पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जा सके।श्री तोमर ने कहा कि हाल ही में प्रदेशों के लोक सेवा आयोगों के राष्ट्रीय सम्मेलन में भी विभिन्न अध्यक्ष यू.पी.एस.सी. की परीक्षा प्रणाली को अपनाने के सम्बन्ध में एकमत थे। बैठक में आयोग के सदस्यों, अधिकारियों और विशेषज्ञों ने इस दिशा में सुझाव दिए।बैठक में आयोग के अध्यक्ष प्रौफेसर जे.सी. शर्मा, श्री जे.पी. सिंह और श्री प्रदीप चौहान, विशेषज्ञ प्रौफेसर बी.एस. मढ़, अधिष्ठाता अकादमी, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, प्रौफेसर सुरेश कुमार, अधिष्ठाता शिक्षा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, प्रौफेसर योगेन्द्र वर्मा, प्रो. वाईस चासंलर केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला तथा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के प्रौफेसर पी.के. आहलुवालिया भी उपस्थित थे। 

निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश

शिमला, 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र चौहान ने आज यहां कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि संदेश/टिप्पणी/छायाचित्र/वीडियो इत्यादि के रूप में किसी भी प्रकार की राजनीतिक विषय वस्तु जो कि वैबसाईट/सोशल मीडिया वैबसाईट पर ब्लॉग/सेल्फ अकाउंटस पर डाली/अपलोड की जा रही है, को राजनीतिक विज्ञापन नहीं समझा जाएगा और इसके लिए किसी पूर्व प्रमाणीकरण की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आयोग के दिशा-निर्देशानुसार यदि कोई राजनीतिक दल/उम्मीदवार भी इस प्रकार की विषय वस्तु डालता/अपलोड करता है तो यह राजीनतिक विज्ञापन के दायरे में नहीं आएगी और इस पर आयोग के निर्देश/दिशा-निर्देश लागू नहीं होंगे।  उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देश के अनुरूप चुनाव लड़ रहे फिल्मी कलाकारों की फिल्मों और व्यावसायिक विज्ञापनों के टीवी चैनलों और सिनेमा थियेटरों में प्रसारण पर रोक नहीं है। किन्तु व्यावसायिक विज्ञापनों को छोडक़र ऐसी फीचर फिल्मों का प्रसारण आदर्श चुनाव आचार संहिता की अवधि में दूरदर्शन पर नहीं किया जा सकेगा। 

मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण समिति

शिमला, 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र चौहान ने आज यहां कहा कि 27 अगस्त, 2012 के निर्वाचन आयोग के पत्र के अनुसार जिला स्तर पर पेड न्यूज मामलों की छंटनी के लिए मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण समिति में जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी (उपमण्डलाधिकारी स्तर से नीचे का नहीं), केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अधिकारी, (यदि जिला में कोई हो तो), स्वतंत्र नागरिक/पत्रकार जो पीसीआई/जिला निर्वाचन अधिकारी के नुमाइंदे द्वारा संस्तुत हो (यदि पीसीआई नामांकन उपलब्ध न हो), जिला लोक सम्पर्क अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी/समकक्ष सदस्य सचिव होगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के लिए संसदीय क्षेत्र स्तर पर गठित की जाने वाली समिति में संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी (उपमण्डलाधिकारी स्तर के नीचे का नहीं) होंगे।

हरीश जनारथा ने प्रचार किया

शिमला, 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। आज हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सचिव हरीश जनारथा ने कांग्रेस प्रत्याशी मोहन लालब्राक्टा के लिए जनस पर्क अभियान को तेजी के साथ जारी रखते हुए कसु पटी एसडीए कॉमपलैक्स व अन्य कार्यालय में जाकर प्रचार किया। कर्मचारियों से जनारथा ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए शिमला संसदीय सीट से मोहन लालब्राक्टा को विजयी बनाने की भी अपील की । इसके अलाव लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की और वार्ड स्तर पर कार्यकर्ताआे को चुनाव प्रचार में तेजी लाने की भी हीदायत दी गई।  इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मेयर मनोज कुमार, पूर्व मेयर सोहन लाल, पूर्व डी सी सी अध्यक्ष आेम सूद, पी सी सी मेमबर आन्नद कुमार, व इंटेक महासचिव सुनैना शर्मा, लीना शर्मा वरिष्ट जनरल स्केटरी हिमाचल प्रदेश, युवा लोकसभा महासचिव विकास कुमार, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अंकुश ठाकुर, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता दिनेश चौपडा, निदु ठाकुर, रमन ठाकुर, विपीन जनारथा, भूपेश जनारथा, अनिता वर्मा, व्रिंदा सिंह, नवनीत,  पंकज खिमटा, सुधीर, जोशी  व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

भाजपा हमेषा लोगों को धर्म व सम्प्रदाय के नाम पर बांटती आई 

शिमला, 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि भाजपा की नीति व आदत लोगों को गुमराह करने की रही है और वह हमेषा लोगों को धर्म व सम्प्रदाय के नाम पर बांटती आई है।  उन्होंने प्रदेष के लोगों से ऐसी जनविरोधी पार्टी से सचेत रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेष के दो बार मुख्यमंत्री रहने वाले प्रेम कुमार धूमल बताये कि उन्होंने अपने कार्यकाल में प्रदेष में विकास के नाम पर क्या किया है। आज प्रदेष में भाजपा अपने काम पर नहीं मोदी के नाम पर बोट मांग रही है। उन्होंने कहा कि धूमल चुनाव लडऩे हिमाचल आते हैं जबकि उनका पूरा कारोबार व व्यवसाय जालन्धर में है।  वीरभद्र सिंह षिमला संसदीय चुनाव क्षेत्र के तहत सिरमौर जिला के दो दिवसीय चुनावी प्रचार के दौरान आज रनोहाट, हरीपुरधार, ददाहू तथा नाहन में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रेम कुमार धूमल पर निषाना साधते हुए कहा कि वे अपने नाम के आगे प्रोफैसर लिखतेे हैं पर वे किस विशय के प्रोफैसर हैं इसका उनको पता नहीं है। उन्होंने कहा कि वे आये दिन 16 मई के बाद प्रदेष की कांग्रेस सरकार को चलता करने की बात कहते हैं, जिससे ऐसा लगता है कि उन्हें हमारे संविधान का भी ज्ञान नहीं है। वे यह कह कर देष के संविधान और जनमत का अपमान कर रहे हैं, क्योंकि लोकतंत्र में लोगों द्वारा चुनी गई किसी भी सरकार को यूं ही हटाया नहीं जा सकता। इससे उनके घमण्ड और तानाषाही रवैये का पता चलता है।  ी वीरभद्र सिंह ने कहा कि आज देष में मोदी-मोदी का नाम लिया जा रहा है, जिससे ऐसा लगता है कि भाजपा का नाम ही मोदी हो गया है और मोदी उनके षिवजी बन गए हैं तथा काषी में हर-हर महादेव की जगह हर-हर मोदी का नाम लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज उनके दिग्गज नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी तक का नाम नहीं लिया जा रहा है। यहां तक कि भाजपा के वरिश्ठ नेता लाल कृश्ण अडवाणी और मुरली मनोहर जोषी भी कहीं गायव हो गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों से पूर्व मोदी को भाजपा के कुछ नेताओं ने प्रधानमंत्री तक घोशित कर दिया है, लेकिन उन्हें समझ नहीं आता है कि वे प्रधानमंत्री कैसे बन गए हैं। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि देष में मोदी की कोई लहर नहीं है, केवल मीडिया में ही मोदी की लहर बनाई जा रही है, जिसके लिए वे हररोज हजारों करोड़ रुपये लुटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए और उनके आय-व्यय का पूरा हिसाब लेना चाहिए। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि देष व प्रदेष में कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में सभी क्षेत्रों का समान एवं व्यापक विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न विकास योजनाओं से देष के ग्रामीण और दूर-दराज क्षेत्रों का विकास हो पाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही सिरमौर जिला का विकास हो पाया है जबकि पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में जिला में विकास कार्य पूर्ण रूप से ठप्प हो गए थे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों का आह्वान किया कि वे प्रदेष व देष के विकास को निरंतर बनाये रखने के लिए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने षिमला संसदीय चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याषी मोहन लाल ब्राक्टा को भारी वोटों से विजयी बनाने की भी अपील की। 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की अलोचना

शिमला, 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमन्त्री वीरभद्र सिंह तथा हमीरपुर से कांग्रेस उम्मीदवार राजेन्द्र राणाके खिलाफ  असंसदीय भाषा का प्रयोग करने के लिये हिमाचल प्रदेश वन विकासनिगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंहसत्ती की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि ऐसी अमर्यादित भाषा के प्रयोग से सत्ती की पृष्ठभूमिऔर उस वातावरण का पता चलता है जिसमें उनकी परवरिश हुई है। एक ओर भाजपा अपने आप को अनुशासित पार्टी कहती है, वहीं दूसरी और इसके सारेनेता अपने विरोधियों के खिलाफ ज़हर उगलते रहते हैं। केवल सिंह पठानिया ने कहा कि कांग्रेस के नेता विशेषकर मुख्यमन्त्री वीरभद्र सिंह ने कभी भी विरोधियों के खिलाफ चरित्रहनन की राजनीति नहीं की, किन्तु भाजपा अध्यक्ष सत्ती मर्यादा की सारी हदें पार कर राजेन्द्र राणा के विरूद्ध ओछी राजनीति एवं असभ्य भाषा का प्रयोग कर रहे हैं जिससे उनकी मानसिक कुंठा का पता चलता है। ऐसा प्रतीत होता है कि हार को सामने देखकर भाजपा नेता बौखलाहट में अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे वक्तव्य जारी करने से पहले सत्ती को नरेन्द्र मोदी के पिछले जीवन के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिये थी। उपाध्यक्ष ने कहा कि जब राजेन्द्र राणा पूर्व मुख्यमन्त्री के वफादारों में से एक थे तो सत्ती ने उनके खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा और उन्हें राणा में कोई खोट नजऱ नहीं आया और अब जब राणा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं तो भाजपा को उनमें बुराईयां नजऱ आने लगी हैं। यह भाजपा नेताओं की फितरत रही है कि वे हमेशा अपने विरोधियों के विरूद्ध गैरजिम्मेदाराना भाषा का प्रयोग कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश करते रहते हैं। भाजपा के एक पूर्व विधायक भी मुख्यमन्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने पर मुसीबत में हैं। उन्होंने कहा कि सत्ती को यह याद रखना चाहिये कि यह छात्र अथवा‘गली-मुहल्ले की राजनीति’ नहीं है जहां वह कुछ भी कह सकते हैं। अब सतपालसत्ती भाजपा के राज्य अध्यक्ष हैं और उन्हें अब सभ्य तरीके से पेश आना चाहिये। उनके शब्दों से भाजपा की विचारधारा और सत्ती की घटिया सोच का पता चलता है। पठानिया ने सत्ती को चेतावनी दी कि वे अपने राजनीतिक विरोधियों के सार्वजनिक एवं निजी जीवन पर कीचड़ उछालने से परहेज करें अन्यथा यदि कांग्रेस ने राज्य भाजपा नेताओं की कारगुजारियों का पर्दाफार्श किया तो चुनाव लड़ रहे कुछ भाजपा उम्मीदवारों को अपने आप पर ही शर्म आयेगी। उन्होंने सतपाल सत्ती को ऐसे बेतुके शब्दों के इस्तेमाल पर आगाह करते हुये कहा कि ऐसे वक्तव्यों को देश के चुनाव आयोग को इस आग्रह के साथ भेजा जा रहा है कि भाजपा के उन नेताओं के प्रदेश में चुनाव प्रचार पर प्रतिबन्ध लगाया जाये जो हताशा के कारण नैतिकता की सभी हदों को पार कर ऐसी अमर्यादित बयानबाजी कर रहे हैं।

मतदाता जागरूकता के लिये मैराथान 27 को, विजेता को मिलेगा 5 हजार का नकद ईनाम

धर्मशाला, 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता भाग लें इसके लिये रैडक्रॉस सोसाईटी धर्मशाला द्वारा धर्मशाला में 27 अप्रैल को ‘‘रन फार डेमाक्रेसी’’ के थीम पर मैराथान का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये अतिरिक्त उपायुक्त सुदेश मोख्टा ने बताया कि 8 मई के अन्र्तराष्ट्रीय रैडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में मैराथान का आयोजन 27 अप्रैल को प्रात: 6:30 बजे शहीद स्मारक से सिंथेटिक ट्रैक, चेलियां तक किया जायेगा।  अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि 16 वर्ष या इससे अधिक आयु के प्रतिभागी इस मैराथान में भाग ले सकते हैं। मैराथान में भाग लेने के इच्छुक अपना पंजीकरण सचिव रैडक्रॉस सोसाईटी के कार्यालय में 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सोसाईटी द्वारा टी-शर्ट प्रदान की जायेंगी तथा विजेताओं को क्रमश: 5 हजार, 3 हजार व 2 हजार रूपये पुरस्कार अन्तर्राष्ट्रीय रैडक्रॉस दिवस पर 8 मई, 2014 को आयोजित होने वाले समारोह में प्रदान किये जायेंगे।  

दो उम्मीदवारों ने लिये अपने नाम वापिस

धर्मशाला, 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  लोकसभा चुनाव- 2014 के लिये कांगड़ा-चम्बा सीट से आज 2 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस लिये। नाम वापिस लेने वाले उम्मीदवारों में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार विजय कुमार तथा निर्दलीय उम्मीदवार कांता देवी शामिल हैं  इन दो उम्मीदवारों के नाम वापिस लेने के उपरांत कांगड़ा-चम्बा संसदीय सीट पर 12 उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं। नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल, 2014 निर्धारित की गई है। 

लोकसभा चुनावों हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त: उपायुक्त 

धर्मशाला, 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सी. पालरासू ने आज यहां जानकारी देते हुये बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2014 के दौरान कांगड़ा-1 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये आईएएस अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।   उन्होंने बताया कि 1-चुराह, 3-चम्बा, 4-डलहौजी, 5-भटियात, 6-नूरपुर, 7-इन्दौरा, 8-फतेहपुर, 9-ज्वाली, 12-ज्वालामुखी, 13-जयसिंहपुर, 14-सुलह, 15-नगरोटा, 16-कांगड़ा, 17-शाहपुर, 18-धर्मशाला, 19-पालमपुर तथा 20-बैजनाथ विधान सभा खंडों के लिये आईएएस अधिकारी अभय कुमार को बतौर व्यय लेखा पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि अभय कुमार से सर्किट हाउस, धर्मशाला के कमरा नम्बर-206 में या दूरभाष संख्या 01892-226080 एवं मोबाईल नम्बर 98165-82024 पर सम्पर्क किया जा सकता है।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 6-नूरपुर, 7-इन्दौरा, 8-फतेहपुर, 9-ज्वाली, 12-ज्वालामुखी, 13-जयसिंहपुर, 14-सुलह, 15-नगरोटा, 16-कांगड़ा, 17-शाहपुर, 18-धर्मशाला, 19- पालमपुर तथा 20- बैजनाथ विधान सभा क्षेत्रों के लिये आईएएस अधिकारी पीके गेड़ा को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। पीके गेड़ा से सर्किट हाउस, धर्मशाला के कमरा नम्बर-306 में या दूरभाष संख्या 01892-226807 या मोबाईल नम्बर 98059-24303 पर सम्पर्क किया जा सकता है।     सी. पालरासू ने बताया कि 1-चुराह, 3-चम्बा, 4-डलहौजी तथा 5-भटियात विधान सभा क्षेत्रों के लिये आईएएस अधिकारी बलविन्द्र सिंह भुल्लर को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनसे एनएचपीसी विश्राम गृह करियां (चम्बा) के कमरा नम्बर 21 या लोक निर्माण विश्राम गृह, धर्मशाला के कमरा नम्बर 321 में मिला जा सकता है। इनके मोबाईल नम्बर 88942-50537 पर भी इनसे सम्पर्क किया जा सकेगा। 

बी.डी. चौधरी के आचानक निधन होने पर गहरा दुख प्रकट

धर्मशाला, 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चौहान ने   जिला कांगड़ा से सम्बधित हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव एवं कार्यकारिणी सदस्य बी.डी. चौधरी के आचानक निधन होने पर गहरा दुख प्रकट किया है तथा शोकसंत्पत परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाए व्यक्त की है। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोककुल परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें।  उन्होंने कहा कि श्री बी.डी. चौधरी पार्टी के ईमानदार, कर्मठ व जुझारू नेता थे उनके निधन से पार्टी को जो क्षति हुई है उसे पूरा नही किया जा सकता।
> गगरेट में अनुराग ठाकुर ने साधा कांग्रेस पर निशाना
> -कहा, मोदी की सुनामी ले डूबेगी यूपीए को
> -प्रदेश हितों की रक्षा करने में नाकाम रही है कांग्रेस: अनुराग
> -मंहगाई ने रूलाया है लोगों को, लोग रूलाएंगे कांग्रेस को
ऊना, 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  देश में मोदी और भाजपा नाम की सुनामी यूपीए को ले डूबेगी। यह बात ऊना जिला के गगरेट विस क्षेत्र के शिवपुर, व में चुनावी नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व वीरभद्र सिंह को मोदी लहर का डर सपने में भी सता रहा है।  अनुराग ने कहा कि देश में जनता महंगाई व भ्रष्ट्राचार से इस कदर दुखी है कि जनता ने मनमोहन, राहुल व सोनिया की तिकडी को सबक सुनाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि यूपीए ने देश की जनता को कागजी वायदें देने का काम किया है और हिमाचल के साथ अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता कांग्रेस ने इस अनदेखी का बदला लेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जनता के महंगाई के आंसू निकाले है, अब जनता ने वोट के द्वारा कांग्रेस को चोट कर आंसू निकालने का मन बना लिया है। अनुराग ने कहा कि वीरभद्र सिेंह मोदी की हवा होने का  मात्र मीडिया की सोच बता रहे है, लेकिन यह सच यह है कि मोदी की हवा देखकर वीरभद्र सिंह को भी रातों को  नींद नही आ रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने जनता के राशन के थैले खाली कर दिए है, राशन के डिपूओं में भाजपा के समय तेरह रुपए किलो मिलने वाली चीनी कांग्रेस 19.50 पैसे दे रही है। भाजपा के शासन में जो दाले सस्ती मिलती थी, अब उन्हीं दालों को कांग्रेस 49 व 59 रुपए में दे रही है। अनुराग ने कहा कि जनता कांग्रेस की चालों को समझती है। उन्होंने कहा कि 1250 रुपए का सिलेंडर बेचने वाली कांग्रेस जनता से किस मुंह से वोट मांग रही है। अनुराग ने कहा कि वीरभद्र सिंह का दामन भ्रष्ट्राचारों के दागों से दागदार हुआ है और उनकी सीबीआई जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट्राचार के आरोपों पर वीरभद्र सिंह मौन धारण किए हुए है। उन्होंने कहा कि राजवाड़ा शाही व तानाशाही से शासन करने वाले वीरभद्र सिंह को न तो जनता का समर्थन प्राप्त है और न ही अपने विधायकोंं का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह बताए कि उन्होंने व उनकी धर्म पत्नी ने सैकड़ो बुक्के केंद्रीय मंत्रीयों को दिए, लेकिन कोई भी केंद्रीय मदद व योजना हिमाचल के लिए नही ला पाए। उन्होंने कहा कि हमीरपुर की जनता ने दो बार मुझे आशीर्वाद दिया और मैंने जनता के सहयोग से हमीरपुर के विकास की बात को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि ऊना जिला में रेल नेटवर्क को मजबूत किया और कांग्रेस ने  कभी भी केंद्र सरकार से रेल योजना के मसले को नही उठाया। उन्होंने कहा कि जनशताब्दी ट्रेन, हरिद्धार के लिए डिब्बे लगाना, अंब स्टेशन को शुरू करवाना, नांदेड़ साहिब ट्रेन को ऊना से चलाने के लिए हमने केंद्र से संघर्ष किया और जनहित में इन ट्रैनों को हमने चलवाया है, जबकि कांग्रेस के एक भी नेता ने केंद्र से हिमाचल के हितों की लड़ाई नही लड़ी है। इस अवसर पर भाजपा नेता सुशील कालिया, मंडल अध्यक्ष राममुर्ति, नरेंद्र ठाकुर, विजय चौधरी, गुलाम मोहम्मद, लक्ष्मी जरियाल, मंजू जरियाल, प्रदीप शर्मा, सतपाल, संदेश डोगरा, डा. श्याम वर्मा, डा.सुरेंद्र कंवर, शादी लाल गोस्वामी, बृज वाला सूद, अजय ठाकुर, सतीश ठाकुर, श्रीराम, राजीव राजू, तरसेम, संजीव चड्डा, नरेश शर्मा, अशोक कुमार, विकास विक्की, कुसुम लता, प्राण नाथ, रमेश ठाकुर, रविकांत, रमेश ठाकुर, कमलेश कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
> स्वां तटीयकरण रहा है भाजपा की उपलब्धि
> अनुराग ठाकुर ने गगरेट के दौरे पर कहा कि गगरेट की जनता के साथ वीरभद्र सरकार अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वां तटीयकरण का कार्य भाजपा सरकार में शुरू करवाया गया था और इसकी सहायक खड्डों के तटीयकरण की योजना भी भाजपा सरकार ने बनाई थी। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सरकार ने इस योजना का राजनीतिकरण करते हुए गगरेट के हक को छीना है।

चुनाव पर्यवेक्षक उत्पल कुमार सिंह आज ऊना में  

ऊना, 21 अप्रैल (    ): हमीरपुर संसदीय क्षेत्र सहित प्रदेश के तीन संसदीय क्षेत्रों के लिए चुनाव आयोग द्वारा तैनात सामान्य पर्यवेक्षक व भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी उत्पल कुमार सिंह मंगलवार 22 अप्रैल को ऊना आ रहे हैं। इनकी देखरेख में कल मतदान कर्मियों की दूसरी रेंडेमाइजेशन प्रक्रिया सम्पन्न होगी। यह जानकारी देते हुए एडीसी दर्शन कालिया ने बताया कि उत्पल कुमार सिंह साधारणतया हमीरपुर स्थित सर्किट हाउस के कमरा नम्बर 14 में उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल नम्बर 98160-48690, फोन व फैक्स नम्बर 01972-221015 पर कोई भी व्यक्ति इनसे सम्पर्क कर सकता है। 

गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा का ध्यान भी रखें निजी शैक्षणिक संस्थान: डीसी 

himachal news
ऊना, 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  डीसी अभिषेक जैन ने आज बचत भवन में जिला के सभी निजी शिक्षा संस्थानों के प्रबन्धकों व प्राचार्यों से बैठक करके उन्हें यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा देने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा की ओर पर्याप्त ध्यान दिया जाए और इस बारे सभी मापदण्डों की कड़ाई से अनुपालना की जाए। डीसी ने कहा कि शिक्षा किसी भी सभ्य समाज का मूल मंत्र है। शिक्षा के विकास में जहां सरकारी क्षेत्र अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान कर रहा है, वहीं निजी क्षेत्र में संचालित शैक्षणिक संस्थान भी शिक्षा के विस्तार में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे की शिक्षा से भी महत्वपूर्ण बच्चों की सुरक्षा है। अभिभावक जब भी अपने बच्चे को किसी शिक्षा संस्थान में पढऩे के लिए भेजते हैं, तो इसके पीछे उद्देश्य यही होता है कि बच्चे का भविष्य सुरक्षित हो और वह पढ़-लिखकर अच्छा इंसान व जिम्मेवार नागरिक बने। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा में कोई कमी न हो और सुरक्षा की पूरी निगरानी रखी जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए ही यह बैठक रखी गई है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि सभी शैक्षणिक संस्थान सुरक्षा सम्बन्धी नियमों की अनुपालना नहीं कर रहे लेकिन कहीं से भी कोई कोताही की गुंजाइश न रहे, यह सुनिश्चित करना सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि कई बार लापरवाही या असावधानीवश कोई दुखद घटना हो जाती है तो इस तरह की घटनाओं से सबक लेना चाहिए और इन्हें रोकने के लिए चिंतन किया जाना चाहिए ताकि अभिभावकों को अपने बच्चे को स्कूल भेजते समय किसी प्रकार की दुविधा या संशय न रहे। इस बैठक में आरटीओ रमेश ठाकुर ने शैक्षणिक संस्थानों में परिवहन व्यवस्था से सम्बन्धित नियमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत शैक्षणिक संस्थान के वाहन चालक के पास कमर्शियल व्हीकल का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना लाजमी है। इसके अलावा वाहन का परमिट लिया जाना भी जरूरी है और परमिट में जितनी सवारियां अधिकृत की गई हैं, उससे ज्यादा सवारियां बिठाकर ओवरलोडिंग किये जाने पर संस्थान के मालिक व ड्राइवर के खिलाफ कार्यवाही का प्रावधान है। शैक्षणिक संस्थान की ओमनी बस पंजीकृत होनी चाहिए और उसका पीला रंग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाहन में कंडक्टर की व्यवस्था होने के अलावा फस्र्ट-ऐड-बॉक्स होना भी जरूरी है। प्रैशर हार्न और म्यूजिक सिस्टम चलाने पर जुर्माने का प्रावधान है। जिला ऊना में डीसी अभिषेक जैन की पहल पर सभी निजी शैक्षणिक संस्थानों के प्रबन्धकों के साथ जिला प्रशासन की पहली बार ऐसी बैठक आयोजित हुई। बैठक में गत दिनों धुसाड़ा के एक निजी स्कूल में पढऩे वाले तीन वर्षीय बच्चे की दुर्घटना में हुई दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया गया और दिवंगत आत्मा की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में एडीसी दर्शन कालिया, अम्ब, ऊना व बंगाणा के एसडीएम, डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा, उप-निदेशक सकैंडरी आरसी तबयाल व उपनिदेशक ऐलिमेंटरी शिक्षा निर्मल रानी, आरटीओ रमेश ठाकुर,डीएवी सेंटैनेरी पब्लिक स्कूल के प्राधानाचार्य अतुल महाजन व पीएआर मॉडल स्कूल डोहगी के एमडी राजेश शर्मा सहित जिला के सभी निजी स्कूलों, कालेजों व इंडस यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

डीसी ने जिला के कुछ स्थानों पर पेयजल की दिक्कत की खबरों का लिया संज्ञान, आईपीएच अधिकारियों से की बैठक 

ऊना, 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  डीसी अभिषेक जैन ने जिला के कुछ स्थानों पर पेयजल की सुचारू आपूर्ति में दिक्कत आने की खबरों का कड़ा संज्ञान लेते हुए आज अपने कक्ष में आईपीएच अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में आईपीएच विभाग के अधीक्षण अभियंता एनके त्रिवेदी, एक्सियन मुकेश हीरा व अन्य अधिकारियों सहित जिला के सभी एसडीएम उपस्थित थे।  डीसी ने जिला में पेयजल स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी जलस्रोतों व जलापूर्ति योजनाओं में नियमित क्लोरिनेशन करने के निर्देश दिये। उन्होंने आईपीएच विभाग के अमले से कहा कि अगर कहीं पर पेयजल आपूर्ति में व्यवधान पडऩे की सूचना उन्हें मिलती है तो वे इस बारे त्वरित कार्यवाही करें ताकि गर्मियों के मौसम में जनता को किसी किस्म की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने  आईपीएच विभाग के सभी कनिष्ठ अभियंताओं को इसलिए चुनावी डयूटी से मुक्त रखा है ताकि जिला में पेयजल की सुचारू आपूर्ति कायम रहे और कहीं से शिकायत मिलने पर फौरी कार्यवाही हो सके। उन्होंने मीडिया में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को विभिन्न स्थानों पर पेयजल की दिक्कत की शिकायत का तुरन्त निवारण करने के निर्देश दिये।  बैठक में आईपीएच अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया है और कारगर कदम उठाकर शिकायतों का निवारण किया गया है। 

डीसी अभिषेक जैन बचत भवन में जिला के निजी शैक्षणिक संस्थानों के प्रबंधकों से बैठक करते हुए ।
  • नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता को देख केर बोखला गए

हमीरपुर , 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  2014 के लोक सभा चुनावों में जहाँ पुरे देश में न केवल कांग्रेस बल्कि सभी राजनितिक दल नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता को देख केर बोखला गए हैं7 वहीँ हमीरपुर लोकसभा में प्रतिदंद्वी श्री अनुराग जी की लोकप्रियता को देख कर बौखलाहट में अनाप शनाप बयानवाजी कर रहे हैं7 आज यहाँ जारी संयुक्त प्रेस बयान में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल ठाकुर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष देशराज शर्मा एवं जिला मीडिया प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि अपने पांच वर्षो के कार्यकाल में एक ओर जहां अनुराग जी ने न केवल अपने लोकसभा क्षेत्र बल्कि अपने प्रदेश का स मान पुरे देश ही नही बल्कि पूरी दुनिया में बढाया है7 परन्तु कांग्रेस के नेता उनकी लोकप्रियता से डर कर उन पैर तरह तरह के आरोप लगाने में लगी है7 आज कांग्रेस जनता में वोट मांगने जा रही है पर उनके पास न तो कोई मुद्दा है न ही कोई लोगो को बताने के लिए कोई योजनायें7 एक ओर केंद्र में जहाँ क्क्र ने दस वर्ष घोटाले करने में लगा दिए तो प्रदेश सरकार अपने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में कोई भी ऐसा कार्य नही कर पाई है जिसको लेकर वह जनता में जा सके7 अब कांग्रेस यह सोच रही है की जनता को गुमराह करके ओर अनुराग जी के विरुद्ध उल्टा सीधा प्रचार करके लोकसभा चुनावो में अपना अस्तित्व बचा पायेगी7 पर शायद कांग्रेस पार्टी के नेताओं को इस बात का इल्म नही है की जनता अब कांग्रेस की चालों में आने वाली नही है7 हमीरपुर लोकसभा की जनता ने मन बना लिया है की वह इस बार ओर भी अधिक मतों से अपने चहेते अनुराग ठाकुर को जीता कर सांसद में भेजेंगे7 तथा हमीरपुर की जनता को इस बात की भी पूरी उ मीद है की इस बारी नरेन्द्र मोदी जी के नव रत्नों में से एक अनुराग ठाकुर जी को जब वह जीता कर सांसद में भेजेंगे तो  आने वाले पांच वर्षो में हमीरपुर लोकसभा के विकास में कोई कसर नही रहेगी7 आज हमीरपुर लोकसभा के युवाओं में अनुराग जी को जीता कर सांसद में भेजने की जो ललक है वो एक ऐसी हव्वा बनकर कांग्रेसियों को डरा रही है की कांग्रेस के नेता आये दिन दुष्प्रचार कर अनुराग जी की छवि धूमिल करने में लगी हैं7 हमीरपुर भाजपा ने कांग्रेस के नेताओं को सवाल पूछते हुए कहा है की वो बताएँ जिस व्यक्ति के पास 22 कर्रोड़ की स पति है वो हाई प्रोफाइल है की नहीं7

महिला मोर्चा, मंडल हमीरपुर की टीम घर घर जाकर प्रचार करेगी 

हमीरपुर , 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  आज भाजपा महिला मोर्चा मंडल हमीरपुर की एक आवश्यक बैठक पार्टी कार्यालय वीर कमल मैं मंडल अध्यक्ष सतोष जसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई7 बैठक में युवा नेता अरुण धूमल विशेष तौर पर उपस्थित रहे 7 बैठक में निर्णय लिया गया कि महिला मोर्चा, मंडल हमीरपुर की टीम घर घर जाकर प्रचार करेगी और प्रदेश सरकार की जनविरोधी और महिलाविरोधी नीतियों से अवगत कराएगी. बैठक को संबोधित करते हुए युवा नेता अरुण धूमल ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष में प्रदेश भर में महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है.  अरुण धूमल ने महिला कार्यकर्ताओं से आवाहन किया की वे गांव गांव, घर घर जाकर महिलाओं को जागरूक करे और प्रो. धूमल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के समय महिला हित में चलायी गयी विभिन्न योजनाओं की याद दिलाएं. चाहे वो स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण की बात हो या करवा चौथ और भैया दूज के दिन छुट्टी या सरकारी बसों में मु त यात्रा सुविधा की बात हों या मातृशक्ति बिमा योजना हो. उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर ने भी अपने सांसद निधी से विभिन्न महिला मंडल भवनों के लिए करोड़ों रुपयों की राशी उपलब्ध करवाईं है. बैठक में विभिन्न महिला नेताओं के नेतृत्व में महिला प्रचार टोलियों का गठन भी किया गया. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष बलदेव धीमान, जिला परिषद सदस्य राजकुमारी, महामंत्री नीना ठाकुर, सुनीता सोनी, सिंपल शर्मा, विमला शर्मा, रेनू भारद्वाज, विद्या राणा, सुमन कपिल, कौशल्या देवी, बीना देवी एवं कमलेश आदि उपस्थित थे. 

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर २२ अप्रैल को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे 

himachal news
हमीरपुर , 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर २२ अप्रैल को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे. अनुराग ठाकुर नाहलवी में १० बजें, उखली में ११ बजें, मैड़ में १२.३० बजें, समराला में ३ बजें, कल्लर में ४ बजें, मझोट में ५ बजें, बल्ह में ५.३०0 बजें और वलोह में ६.३०  बजें सभाएं करेंगे, यह जानकारी जिला मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय शर्मा ने दी.  

बैठकों की वीडियोग्राफी की जाये. 

हमीरपुर , 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शर्मा ने केंद्रीय चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर यह मांग की है कि प्रदेश के मु यमंत्री एवं मंत्रियों का के कार्यक्रमों और उनके द्वारा आयोजित बैठकों की वीडियोग्राफी की जाये. उन्होंने चुनाव आयोग के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि चुनाव आयोग के पत्र सं या ४४७/२००७ क्करुहृ- ढ्ढङ्क-१७-०७-२००७ के पार्ट ७ में स्पष्ट निर्देश है की जिस बैठक में मंत्री भाग ले रहे है और संबोधित कर रहे है उनकी वीडियोग्राफी होनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. मु यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनके कई मंत्री अलग अलग स्थानों पर कर्मचारियों को बुलाकर उन्हें डरा धमकाकर मतदान को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे है जो की चुनाव आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है. उन्होंने मांग की है कि इस स बन्ध में प्रदेश चुनाव आयोग को स्पष्ट निर्देश दिए जाये ताकि ऐसी बैठकों और कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी हो सके. 

चुनाव आयोग को एक लिखित शिकायत 

हमीरपुर , 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय चुनाव आयोग को एक लिखित शिकायत की है जिसमे कहा गया है कि प्रदेश के मु यमंत्री वीरभद्र सिंह, हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी राणा एवं कुछ मंत्री भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर पर व्यक्तिगत टिप्पणियां करके उनकी छवि को खऱाब करने का प्रयास कर रहे है. जो चुनाव आयोग की धारा १२३/५ के अधीन कदाचरण का मामला बनता है. भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शर्मा ने केंद्रीय चुनाव आयोग से मांग की है कि क्योकि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है इसलिए प्रशासन दबाव में काम कर रहा है. उन्होंने केंद्रीय चुनाव आयोग से इस स बन्ध में कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि हिमाचल प्रदेश में चुनाव भयमुक्त एवं निष्पक्ष वातावरण में हो सके.

22 अप्रैल को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर , 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  विद्युत उप-मण्डल नम्बर -1 के सहायक अभियंता मोती लाल बैंस ने जानकारी दी कि बिजली लाईनों के  आवश्यक रख-रखाव एवं मुरम्मत  कार्य के चलते  गांव ककरू, चौकी, कुठेड़ा, नरेली, चलोखर, भड़मेली, मुथाण, रोपा आदि गांवों में 22 अप्रैल को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने प्रभावित होने वाले उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 
                     
शिकायतों का तुरंत निपटारा होगा सुनिश्चित   

हमीरपुर , 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  3-हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक उत्पल सिंह ने सोमवार को हमीरपुर में चुनावी प्रबंधों का जायजा लिया गया तथा अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित कर चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को लेकर किसी भी तरह शिकायतों का निपटारा तुरंत सुनिश्चित किया जाएगा तथा इस के लिए हमीरपुर के हीरा नगर स्थित परिधि गृह के कमरा नंबर 14 में उनका कैंप कार्यालय निर्धारित किया गया है, इस कार्यालय में प्रतिदिन प्रात: नौ बजे से लेकर दस बजे तक उम्मीदवार, राजनीति दलों के प्रतिनिधि और मतदाता उनसे व्यक्तिगत तौर पर संपर्क कर सकते हैं। जबकि निर्वाचन से संबंधी अपने सुझाव अथवा शिकायत हेतु सामान्य पर्यवेक्षक उत्पल सिंह के मोबाइल नंबर-98160-48690 है जबकि दूरभाष नंबर--01972-221015 पर संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि चुनावों की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने के साथ साथ निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप विभिन्न सर्विलेंस टीमें, फ्लाइंग स्वायड भी विभिन्न क्षेत्रों में तैनात कर दिए गए हैं।

भटेड़ में ग्रामीणों को मताधिकार की जानकारी दी

हमीरपुर , 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार योजनाबद्ध मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप)कार्यक्रम के दूसरे चरण में 21 से 25 अप्रैल तक हमीरपुर जिला के पांच विधान सभा के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग क रने के लिये चल चित्र (वीडियो) के माध्यम से जागरूक किया जाएगा ।  यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के अभियान में वीडियो के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भारत चुनाव आयोग द्वारा तैयार की गई डीवीडी, बोर्ड गेम, वोट की बाजी और रेडी-स्टडी वोट फार रूलर पापुलेशन और श्याम शरण नेगी की वोट शपथ, अमीरखान द्वारा निर्मित ऑडियो और वीडियो, पिक्चर बुक गर्व से बने मतदाता से लोगों को जागरूक किया जाएगा । उन्होंने बताया कि इसी श्रृखंला में हमीरपुर विधान सभा क्षेत्र के गांव भटेड़ में लोक सम्पर्क  विभाग के तकनीकी कर्मियों ने वीडियो के माध्यम से लोगों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने तथा लोकतंत्र में उनके मत का महत्व बारे जागरूक किया गया।  उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल को हमीरपुर विधान सभा, 22 को सुजानपुर, 23 को भोरंज , 24 को बड़सर तथा 25 को नादौन विधान सभा क्षेत्रों में वीडियों का दृष्य अवलोकन किया जाएगा ।  उन्होंने बताया कि 19 से 4 अप्रैल तक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार जागरूकता कार्यक्रम लोकतंत्रा एक्प्रेस,प्रतिदिन गावों और शहरों में टेलीकास्ट की जाएगी।  उन्होने निदेशक आकाशवाणी हमीरपुर से कहा है कि वह प्रतिदिन रेडियो में जागरूकता अभियान का प्रसारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को समस्त महाविद्यालयों प्रधानाचार्य में भारत के  भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्बदुल कलाम का राईट-अप (संदेश) कॉलेज परिसर में और 23 अप्रैल को उप-निदेशक उच्चतर शिक्षा जिला के समस्त वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं की प्रात: कालीन सभाओं में विद्यार्थियों को संबन्धित संदेश पढऩा सुनिश्चित करें। 
                  
स्पोर्टस हॉस्टल में प्रवेश के लिये 23 को हॉकी ट्रायल

हमीरपुर , 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  उप-निदेशक, उच्च शिक्षा ने जानकारी दी कि स्पोर्टस होस्टल में दाखिले के लिये 13-18 वर्ष आयु वर्ग के इच्छुक छात्र /छात्राएं 23 अप्रैल को 9 बजे हॉकी ट्रायल के लिये रावमापा (छात्र), नादौन में पहुंचना सुनिश्चित करें। 

विधान सभा उप-चुनाव के लिये 2 नामांकन रद्ध  

हमीरपुर , 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।    37- सुजानपुर विधान सभा क्षेत्र के लिये हो रहे उप-चुनाव में कुल 6 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये थे। दाखिल नामांकन पत्रों की  जांच-पड़ताल के दौरान दो  नामांकन पत्रों को  रद्ध कर दिया गया। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने दी।  उन्होंने बताया कि रद्ध नामांकन पत्रों में अनीता देवी बहुजन समाजवादी पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार और लेखराज ठाकुर कांग्रेस के  कवरिंग उम्मीदवार हैं । उन्होंने बताया कि अनीता कुमारी राणा कांग्रेस , नरेन्द्र ठाकुर भाजपा, प्रवीण कुमार बहुजन समाजवादी पार्टी और सुभाष चंद आजाद प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए।

चुनाव में जिला कुल्लू के 2 लाख 75 हजार मतदाता 7 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे 

कुल्लू , 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।   आगामी लोकसभा चुनाव में जिला कुल्लू के 2 लाख 75 हजार मतदाता 7 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू राकेश कंवर ने दी। उन्होंने बताया कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में 62 हजार 553, कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में 75 हजार 978, बंजार विधानसभा क्षेत्र में 62 हजार 838 तथा आनी विधानसभा क्षेत्र में 73 हजार 953 मतदाता मतदान के दिन अपने नजदीक मतदान केंद्र में वोट डालेंगे। उन्होंने बताया कि जिला में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 500 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं। इनमें से 28 मतदान केंद्र अति संवेदनशील तथा 50 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए विशेष विडियोग्राफी टीम मतदान के दिन तैनात रहेगी और संवेदनशील मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं। सोमवार को बचत भवन में इन माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए कार्यशाला भी आयोजित की गई, जिसमें उन्हें मतदान केंद्रों की सरंचना, मतदान व्यवस्थाओं व अन्य प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चारों विधानसभा क्षेत्रों में सहायक निर्वाचन अधिकारियों की देखरेख में चुनाव के लिये नियुक्त किये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रथम चरण चुनाव पूर्व अभ्यास करवाया गया है और अन्य दो चरणों में भी पूर्व अभ्यास करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला में चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला स्तर पर टोलफ्री नंबर 1800-180 8027 स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त दूरभाष नंबर 01902-222095 और 01902-224502 स्थापित किये हैं । यदि कोई राजनीतिक दल या अन्य किसी व्यक्ति द्वारा आदर्श आचार-संहिता का उल्लंघन करता है तो इन दूरभाष नंबरों पर मतदाता शिकायत दर्ज कर सकता है।

उपायुक्त ने रोहतांग मार्ग पर बर्फ हटाने के कार्य का लिया जायजा

 कुल्लू , 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने आज मनाली-लेह मार्ग पर मढ़ी के पास सीमा सडक़ संगठन द्वारा बर्फ हटाने के कार्य का जायजा लिया। सीमा सडक़ संगठन द्वारा जारी मार्ग बहाली के कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस मार्ग को अतिशीघ्र खोलने के लिए संगठन की मशीनरी युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। उन्होंने सीमा सडक़ संगठन के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे सात मई को होने लोकसभा चुनाव के मददेनजर रखते हुए रोहतांग दर्रे को जल्द बहाल करें, ताकि कुल्लू में रहने वाले लाहौल-स्पीति के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। राकेश कंवर ने बताया कि इस बार अप्रैल में भी रोहतांग दर्रे पर लगातार बर्फबारी के कारण मनाली-लेह मार्ग को बहाल करने में सीमा सडक़ संगठन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद दर्रे को अतिशीघ्र बहाल करने के लिए सीमा सडक़ संगठन के कर्मचारी व मशीनरी तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव के मददेनजर रोहतांग दर्रे को जल्द बहाल करना सीमा सडक़ संगठन के लिए चुनौती बन गया है। उपायुक्त ने सीमा सडक़ संगठन के अधिकारियों को इस कार्य में जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में जल्द ही रोहतांग दर्रा बहाल हो जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त के साथ मनाली के एसडीएम विनय धीमान व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

बिहार में 25 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान शांतिपूर्ण

$
0
0

voting in bihar
बिहार की दो लोकसभा सीटों पर 25 मतदान केंद्रों पर सोमवार को पुनर्मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सपन्न हो गया। इन मतदान केंद्रों पर 17 अप्रैल को हुए मतदान को रद्द कर दिया गया था। बिहार निर्वाचन विभाग के अनुसार इन मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से दिन के तीन बजे तक वोट डाले गए। इस दौरान पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में 55 प्रतिशत तथा मुंगेर संसदीय क्षेत्र में 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का उपयोग किया। 

उल्लेखनीय है कि पाटलिपुत्र के दानापुर, मसौढ़ी, विक्रम, मनेर और पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के 13 मतदान केंद्रों के तथा मुंगेर संसदीय क्षेत्र के जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय तथा बाढ़ के 12 मतदान केंद्रों पर 17 अप्रैल को हुए मतदान को रद्द कर दिया गया था। 

गौरतलब है कि पाटलिपुत्र क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रामकृपाल यादव और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की प्रत्याशी मीसा भारती चुनाव मैदान में हैं। मुंगेर से जनता दल (युनाइटेड) के ललन सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की वीणा सिंह तथा राजद की प्रगति मेहता एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। 

बीसीसीआई की छवि में ऐतिहासिक गिरावट : शशांक मनोहर

$
0
0

shashank manohar
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर ने मुंबई में बोर्ड की कार्यसमिति की आपात बैठक में लिए गए निर्णय पर नाराजगी जाहिर की है। रविवार को हुई इस बैठक में शंशाक विदर्भ क्रिकेट संघ की तरफ से हिस्सा लेने आए थे। वेबसाइट 'क्रिकइंफो डॉट कॉम'ने सोमवार को शशांक मनोहर के हवाले से कहा कि वह बीसीसीआई को इस मुश्किल दौर से निकालने में मदद करने के मकसद से इस बैठक में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा की बोर्ड की छवि पिछले 80 सालों के अपने इतिहास में इस समय सबसे नीचले स्तर पर पहुंच गई है। साथ ही शशांक ने बैठक के ब्यौरे की जानकारी देने से भी इनकार किया।

गौरतलब है की बैठक में बीसीसीआई ने आईपीएल से जुड़े मैच भ्रष्टाचार के मामलों की जांच केलिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक आर.के. राघवन, कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जे.एन. पटेल और दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री वाली तीन सदस्यीय जांच समिति गठित करने का फैसला किया, जिसका प्रस्ताव बीसीसीआई सर्वोच्च न्यायालय के सामने रखेगी। हालांकि बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने मीडिया के सामने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। संजय पटेल ने बताया कि मामला चूंकि न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है, इसलिए वह जांच समिति में शामिल किए जाने वाले व्यक्तियों के नाम का खुलासा नहीं कर सकते।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक के दौरान राघवन, शास्त्री और पूर्व मुख्य न्यायाधीश पटेल के अलावा चार और नामों पर भी चर्चा हुई थी, जिसमें लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चैटर्जी, न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल, एल. नागेश्वर राव और बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष शिवलाल यादव का नाम शामिल है। हालांकि इन नामों पर मतदान नहीं करवाया गया। चुने गए तीन नामों के सामने आने के बाद कई विवाद भी शुरू हो गए हैं। सबसे बड़ा विवाद रवि शास्त्री के नाम पर उठा है। वह लंबे समय से कमेंटेटर के तौर पर बीसीसीआई से जुड़े हैं, साथ ही वह आईपीएल के संचालन परिषद के सदस्य भी हैं। एन. श्रीनिवासन से भी उनके अच्छे संबंध हैं, जो उनके विरोध का सबसे बड़ा कारण है।

शास्त्री को जांच समिति में शामिल करने के फैसले पर सफाई देते हुए संजय पटेल ने कहा कि बंबई उच्च न्यायालय के एक फैसले के मुताबिक ही उन्हें जांच समिति में शामिल किया गया है। बंबई उच्च न्यायालय ने एक निर्देश जारी कर कहा था कि एक पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी को भी जांच समिति में शामिल किया जाना चाहिए।

मनमोहन पत्नी संग असम में मतदान करेंगे

$
0
0

manmohan singh with wife
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पत्नी गुरशरण कौर के साथ गुवाहाटी संसदीय क्षेत्र में 24 अप्रैल को मतदान करेंगे। गुवाहाटी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ए.पी. तिवारी ने सोमवार को कहा, "प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी 24 अप्रैल को असम की राजधानी (दिसपुर) पहुंचेंगे।"

मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी दिसपुर गवर्नमेंट एच.एस. स्कूल मतदान केंद्र में अपने वोट डालेंगे। दोनों पति-पत्नी दिसपुर विधानसभा सभा क्षेत्र के मतदाता हैं। यह विधानसभा सीट गुवाहाटी संसदीय क्षेत्र के तहत आती है।

पूर्व मुख्यमंत्री हितेश्वर सैकिया ने मनमोहन सिंह को असम से राज्यसभा सीट की पेशकश की थी। ऐसा उन्होंने 1991 में केंद्रीय मंत्री बनने के बाद किया था। पिछले वर्ष मई में मनमोहन लगातार पांचवें कार्यकाल के लिए राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे।

लोकसभा चुनाव है इंसाफ की लड़ाई : शत्रुघ्न सिन्हा

$
0
0

shatrughan sinha rally
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यह चुनाव मामूली सियासी चुनाव नहीं है यह लड़ाई इंसाफ की है। कांग्रेस ने मजदूर, किसान और मेहनतकश को छला है। देश कांग्रेस की गलत नीतियों का दण्ड भुगत रही है। हमें इस चुनाव में इससे मुक्ति दिलाना है। मध्य प्रदेश के विदिशा संसदीय क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार सुषमा स्वराज के समर्थन में आयोजित जनसभा में सिन्हा ने कहा कि भारत का भविष्य सुनिश्चित करने देश को सही और नई दिशा देने के लिए देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का मानो फैसला कर लिया है। 

उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में कुछ राजनेताओं ने तो राजनीति को हास्य का पात्र बनाया है। उनमें कांग्रेस के नेता पीछे नहीं हैं, लेकिन जिन राजनेताओं ने भारतीय लोकतंत्र को गरिमा प्रदान की है और प्रतिमान स्थापित किए हैं उनमें अटलबिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज जैसे नेताओं के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।

सिन्हा ने कांग्रेसनीत संप्रग सरकार को आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार बताया और कहा कि उसने मानो भ्रष्टाचार और घोटालों का कीर्तिमान बनाकर भारतीय राजनीति को कलंकित किया है। आज देश में जो हताशा का वातावरण है उससे मुक्ति के लिए हमें कांग्रेस को सिर्फ हटाना नहीं है हमें देश को एक मजबूत सशक्त, दृढ़निश्चियी, दूरदर्शी, समावेशी विकास की पोषक सरकार देना है और यह कार्य नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा द्वारा ही संभव है। 

उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज की विजय और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में सरकार सिर्फ हमारी चिंता का विषय नहीं है यह राष्ट्रीय प्रतिबद्घता है, क्योंकि कांग्रेस के नाम पर जहां देश भर में हाहाकार हो रहा है वहीं देश की जनता राजनीतिक पूर्वाग्रह से मुक्त होकर नरेन्द्र मोदी की जय जयकार कर रही है। 

भाजपा को रोकने के लिए बसपा को वोट दें मुसलमान : मायावती

$
0
0

mayawati rally 2014
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में भाजपा सरकार बनने से रोकने के लिए मुसलमान एकजुट होकर बसपा के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि केन्द्र में मोदी की सरकार बनी तो देश में दंगे भड़केंगे।

बसपा की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अतर्रा कस्बे में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा, कांग्रेस व सपा पर एक साथ जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा की सरकार बनने से रोकने के लिए मुसलमान एकजुट होकर बसपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करें, अगर मोदी की सरकार बनी तो देश में हर जगह दंगे भड़केंगे। 

मायावती ने कहा कि मौजूदा सपा सरकार गुंडों और माफियाओं की हिफाजत कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह चुनाव अपने युवराज को प्रधानमंत्री बनाने के लिए लड़ रही है। उन्होंने गरीबी और बेरोजगारी बढ़ने के लिए कांग्रेस को सबसे ज्यादा कसूरवार माना। मायावती अपने वोट बैंक दलितों को भी सावधान करने से नहीं चूकीं। उन्होंने कहा कि केन्द्र में भाजपा की पिछली सरकार में संविधान समीक्षा आयोग का गठन किया गया था, अबकी बार भाजपा केन्द्र की सत्ता में आई तो दलितों और पिछड़े वर्ग का आरक्षण समाप्त कर देगी।

टाइटलर को अमरिंदर के 'क्लीन चिट'पर विवाद बढ़ा

$
0
0

captain amrinder singh
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा 1984 के सिख विरोधी दंगों में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को क्लीनचिट दिए जाने पर सोमवार को विवाद बढ़ गया और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ। अमरिंदर के बयान के विरोध में सोमवार को बड़ी संख्या में सिखों ने दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। अमरिंदर सिंह अमृतसर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं। उन्होंने एक साक्षात्कार में टेलीविजन न्यूज चैनल एनडीटीवी को बताया कि टाइटलर का नाम 1984 के दंगों में सिर्फ तब आया जब वह दिल्ली के चुनाव में मदन लाल खुराना से लड़ रहे थे।

दिल्ली के शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष मंजीत सिंह जी.के. ने कहा, "हम निर्वाचन आयोग से मिलेंगे और अमरिंदर सिंह की टिप्पणी के बारे में शिकायत करेंगे। हम यहां इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि 1984 के दंगों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार थी। अमरिंदर को अमृतसर से टिकट देने के लिए सोनिया और राहुल गांधी जिम्मेदार हैं और अब उन्होंने जगदीश टाइटलर को क्लीनचिट दे दी है।"

पुलिस द्वारा बार-बार हटने की घोषणा करने के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने वहां से हटने से इंकार कर दिया, जिस पर पुलिस ने पानी की बौछारों का प्रयोग किया। पुलिस ने करीब 70 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और उन्हें तुगलक रोड पुलिस थाने ले गई। उधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने अमरिंदर सिंह द्वारा जगदीश टाइटलर को 1984 के सिख-विरोधी दंगों के मामले में क्लीन चिट दिए जाने पर सवाल उठाया।

जेटली ने अपने ब्लॉग में लिखा, "इसकी न्यायिक रूप से जांच होनी चाहिए ताकि सच का पता लगाया जा सके। कैप्टन अमरिंद सिंह क्यों बुरे व्यक्ति की वकालत करने लगे और क्यों जगदीश टाइटलर को क्लीन चिट देने की पेशकश की। क्या वह दंगे में शामिल दोषी व्यक्ति के बारे में पहले से फैसला सुना रहे हैं? क्या पीड़ितों के दर्द से ज्यादा महत्वपूर्ण कैप्टन के साथ उनका व्यक्तिगत और राजनीतिक संबंध है?"

उन्होंने आगे कहा कि वह तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार थी, जिसने जस्टिस नानावटी आयोग की जांच बैठाई और सच को सामने लेकर आए। उन्होंने लिखा, "सच्चाई यह है कि हजारों निर्दोष लोगों का मारा जाना त्रासद घटना है और उससे भी बुरा है दोषी को सजा न मिलना। राज्य की मिलीभगत साफ है। दंगाइयों में से किसी को भी पुलिस ने बर्खास्त नहीं किया। सालों तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई। तत्कालिक प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने दंगों को राजनीतिक बना दिया।"

तत्कालिक कांग्रेस सरकार पर धावा बोलते हुए जेटली ने कहा, "कांग्रेस द्वारा गठित जस्टिस रंगनाथ मिश्रा आयोग सरकार समर्थित हिंसा की ढाल बनी रही। सेवानिवृत्ति के बाद न्यायाधीश को राज्य सभा सदस्य बनाया गया।"
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live


Latest Images