Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

मधुबनी : पत्रकार को जान से मारने की धमकी

$
0
0
journalist-attacked-ghoghardiha
घोघरडीहा/मधुबनी (अजय धारी सिंह) ETV के स्थानीय पत्रकार संवाददाता सुरेश झा पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया है! मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय नगर पंचायत के हुए चुनाव में चुनावी रंजिश, राजनीति को लेकर पत्रकार सुरेश झा के घर में घुसकर राजेन्द्र झा, पिंटु झा, राकेश झा, सुनील झा एवं 4,5 अन्य लोगों उनको और उनकी पत्नी को बेरहमी से पीटा! साथ ही जाते-जाते सरेआम जान से मारने की धमकी भी दी! पीडीत पत्रकार सुरेश झा व उनकी पत्नी का ईलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है!


मधुबनी डीएम ने खजौली प्रखंड परिसर का किया निरीक्षण । निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी गायब।

$
0
0
madhubani dm inspection
मधुबनी (दिनेश सिंह) जिला पदाधिकारी,  शर्षित कपिल अषोक ने खजौली स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण । मधुबनी सदर अनुमंडल पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थी। प्रखंड कार्यालय में निरीक्षण के दौरान नाजीर वीरेन्द्र कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार , उर्दू अनुवादक अली अकबर , एवं  उमेष प्रसाद यादव, मिथिलेष कुमार, अमित कुमार अपने कार्यालय से अनुपस्थित थे। वहीँ प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी के कार्यालय में कोई था ही नहीँ । खुरहा-मुँहपका रोग का टीका असुरिक्षित ढंग से जहाँ तहां रखा हुआ था। एसएफसी गोदाम के निरीक्षण के दौरान गोदाम में चावल का कुछ बोरा खुला हुआ था तथा चावल जमीन पर बिखरा हुआ था। गोदाम मैनेजर अनुपस्थित थे। बाल विकास परियोजना कार्यालय में एल.एस. विंध्नवासिनी कुमारी तथा प्रिया गुप्ता अनुपस्थित थी। आर.टी.पी.एस. कार्यालय में अभिलेख का संधारण ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा था। मनरेगा कार्यालय में कनीय अभियंता संगीता कुमारी अनुपस्थित थी। डीएम ने सभी अनुपस्थित कर्मियों का आज का वेतन रोककर उनसे गायब रहने का स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। बी.डी.ओ., सी.डी.पी.ओ. कार्यालय के पास महिला शौचालय का निर्माण शीध्र कराने का निर्देश जारी किया वहीँ सभी कार्यालयों को साफ-सुथरा तथा व्यवस्थित रखने को कहा गया ।


 जिला पदाधिकारी ने खजौली थाना का भी निरीक्षण किया तथा थाना में चारदिवारी, पुलिस बैरक की स्थिति ठीक करने का निर्देश दिया। उन्होंने वहाँ शांति समिति के सदस्यों को संबोधित भी किया तथा उनसे अनुरोध किया कि ईद पर्व तथा श्रावणी मेला के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति स्थापना में अपना सहयोग देने के लिये कहा । यदि कोई व्यक्ति सामाजिक विद्वेष फैलाकर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करेंगे तो उनके विरूद्व कड़ी  कार्रवाई की जाएगी।  जिला पदाधिकारी ने कमला बलान पश्चमी तटबंध के सुक्की स्थित कटाव स्थल तथा सुक्की साइफन का भी निरीक्षण किया। तटबंध के निरीक्षण के क्रम में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल-2 के कार्यपालक अभियंता, झंझारपुर श्री मिथिलेष कुमार सिंह भी उपस्थित थे।   उन्होंने ने बताया कि बाढ पूर्व कटाव निरोधीकार्य पूरा किया जा चुका है।

मधुबनी : प्रशासन के निर्देश के बावजूद नहीँ पहुँचे अधिकारी

$
0
0
officer-did-not-reached-madhubani
मधुबनी (दिनेश सिंह) - सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ कैसे मिलेगी , जबतक बिहार सरकार के अधिकारी, ईमानदारी पूर्वक उस योजनाओं को आम लोग तक नहीँ पहुचाऐगे । मामला है राजनगर प्रखंड का जहाँ सरकार के कई योजनाओं का प्रशिक्षण होना था , मगर जिला प्रशासन के निर्देश के बावजूद भी , प्रशिक्षण कैम्प में कोई भी अधिकारी नहीँ पहुँचे । बता दें कि पंचायत स्तर पर बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना , मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत आवेदन हेतु छात्रों युवाओं एवं सभी वार्ड सदस्यों के साथ प्रशिक्षण का कार्यक्रम था । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी वार्ड सदस्य , छात्र एवं युवावर्ग सुबह आठ बजे से ही , पंचायत सरकार भवन सीमरी में पहुँच गये थे । सब खुश थे कि योजनाओं की जानकारी मिलने से सभी का विकास होगा । कई घंटे के इंतजार के वावजूद भी प्रशिक्षक एवं अन्य अधिकारी कैम्प में नहीँ पहुँच पाए । फ़िर वार्ड सदस्यों के द्वारा बीडीओ अर्चना कुमारी को फोन किया , परंतु प्रखंड विकास पदाधिकरी ने फोन रिसीव नहीँ किया । कई वार उनको फोन किया गया मगर मैडम फोन को ही बंद कर लिया । मायूस होकर कई वार्ड सदस्य एवं युवावर्ग कैम्प से वापस चले गये । फ़िर वार्ड सदस्यों के द्वारा , सदर एसडीओ एवं जिला पदाधिकरी को फोन कर शिकायत किया गया । जिला पदाधिकरी एवं सदर एसडीओ ने वार्ड सदस्यों को कूछ देर और रुककर इंतजार करने का निर्देश दिया। मगर घंटों इंतजार करने के बाद भी कोई अधिकारी कैम्प में नहीँ पहुँचे । निराश और हताश होकर सभी वार्ड सदस्य वहाँ से चले गये ।

ज्योतिषियों का रक्तदान शिविर 30 जुलाई को

$
0
0
blood-donation-on-30th
आर्यावर्त डेस्क,कोलकाता,22 जून,2017, ज्योतिषियों की सामाजिक संस्था कलकत्ता स्थित एस्ट्रोलॉजी एंड एस्ट्रोलॉजर्स द्वारा आगामी ३० जुलाई को बी.ए.कम्युनिटी हॉल,साल्ट लेक,कलकत्ता में पूर्वाह्न १० बजे से रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि ज्योतिषियों द्वारा पहली बार बंगाल की राजधानी में रक्त दान का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बड़ी संख्या में ज्योतिषियों,शुभचिंतकों और आम जनों से रक्त दान कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है.रक्त दान के इच्छुक व्यक्ति ३० जुलाई को सुबह १० बजे सीधे रक्त दान कार्यक्रम स्थल पर पहुँच कर इस पुनीत कार्य में शामिल हो सकते है.

मधुबनी : महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक में सात निश्चय योजनाओ की हुयी चर्चा .

$
0
0
mahagatbandhan-meeting
अंधराठाढ़ी/मधुबनी। ( मोo आलम अंसारी) स्थानीय कोशी निरीक्षण भवन परिसर में महागठबंधन के घटक दलों के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई .बैठक की अध्यक्षता विधान पार्षद रामलखन राम रमण एवं संचालन बरिष्ट राजद नेता शंकर यादव ने की.बैठक की मुख्य बिंदु बिहार सरकार के द्वारा संचालित योजना एवं की गयी योजनाओ की स्थिति की समीक्षा की गयी .पंचायत समिति सदस्य मो सविर राइन ने अंधराठाढ़ी दक्षिण पंचायत के 23 जिबित वृद्ध अवस्था पेंसनधरी जिबित को मृत कर पेसन से बंचित  करने की शिकायत की . जिला पार्षद शुभंकर झा ने उच्च विद्यालय देवहार के पुराने भवन के जगह नये भवन देने की मांग की . प्रखंड राजद अध्यक्ष जयबीर यादव ने 13 करोड़ रूपये से ब्लाक सह अंचल के मोडल भवन स्वीकृति के बाद सरकारी राशि से बीडीओ आवास के  मरम्मति कराने , सरकारी राशि की दुरूपयोग करने की बात कही  .  इसके अलावे मनरेगा योजना से मजदूरों के बजाय मशीन से काम करने की शिकायत हुयी . पूर्व मंत्री ने महागठबंधन के कार्यकर्ताओ को निर्देश दिया की बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन की स्थिति का मुल्यांकन करने की वाट कही . रेफरल अस्पताल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में समाहित कर संचालन के मुद्दे पर पूर्व मंत्री ने तत्काल ही सिविल सर्जन को दूरभाष पर बात कर समस्या का समाधान का निर्देश दिया . घटक दलों के कार्यकर्ताओ ने 100 चापाकल की सूचि का अंतिम रूप दिया . प्रखंड प्रमुख ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों में जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्यों को पूर्ण अधिकार निलाने जैसी बात रखा . बैठक में प्रखंड प्रमुख शुभेश्वर यादव, जिप सदस्य शुभंकर झा, तिलेश्वर राय , राजद अध्यक्ष जयबीर यादव ,मो शाकिर , प्रो अघहनू साह , भोगेन्द्र प्रसाद यादव, मो नेवी राइन ,मोo शाबिर , योगेन्द्र यादव अदि दर्जनों  लोगो ने संबोधित किया . 

मधुबनी : बाढ प्रभावित इलाके में अवस्थित है .एडिशनल पीएससी बनाने की है दरकार

$
0
0
  • 60 वर्ष पुराना फिर भी हालत नही बदली, 

flood-madhubani-prepration
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) उप स्वास्थ्य केंद्र गंधराइन विभागीय उपेक्षा का शिकार है। बाढ़ प्रभावित इलाके में  स्थापित इस अस्पताल का मौजूदा हालत बद से बदतर बना हुआ है ।प्रखंड मुख्यालय से 14 किमी एवं अनुमंडल अस्पताल से 18 किमी की दुरी पर गंधराइन उप स्वास्थ्य केंद्र है . कमला नदी के पूर्वी  तटबंध भदुआर से महज 50 गज की दुरी पर अवस्थित यह उप स्वास्थ्य केंद्र 60 वर्ष पुराना है . अस्पताल के नाम से 27 कट्ठा जमीन भी उपलब्ध  है। वर्षो पूर्व समाज सेवी भूस्वामी स्व0जालंधर मिश्र एवं स्थानीय मुखिया स्व0 रविकांत झा ने अपनी निजी जमीन अस्पताल के नाम दान दिए थे . स्थापना काल में इस उपस्वास्थ्य केंद्र में अतिरिक्त प्राथमिक स्व० केंद्र की तरह सभी सुबिधा मुहैया थी।तीन स्टाफ क्वाटर के अलावे रोगी के उपचार केंद्र ,दवा स्टोर आदि की उत्तम व्यवस्था थी। स्टाफ क्वार्टर पूर्ण तया ध्वस्त हो गये  है। दो का भग्नावशेष मात्र है। एक  क्षतिग्रस्त भवन के एक कमरा में यहाँ पदस्थापित ए एन एम् रहती हैं। हाल के दिनों में एक छोटा सा गुमटी आकृति का दवा वितरण केंद्र यहाँ बनाया गया है। स्थापित कर्मी बैदेही देवी  के उनके मुताविक अपने स्तर से क्षतिग्रस्त भवन के जगह नये भवन स्वीकृति हेतु  कई बार विभाग को लिखी ।समस्या जस  की तस बनी हुई है. देख रेख के आभाव में अस्पताल की जमीन अतिक्रमित होती जा रही है। पुराने जर्जर भवन में अगल बगल के लोग माल मवेशी बांधने  का काम करते है। गत साल स्थानीय विधायक रामप्रीत पासवान ने अपने क्षेत्र विकास योजना से एक चापाकल मुहैया किया था  । स्थानीय जिला परिषद सदस्य संजय यादव के मुताविक गंधराइन उप स्वास्थ्य केंद्र को  अतितिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग वर्षो पुराना  है . यहाँ चिकित्सको को स्थाई रूप से पोस्टिंग अनिवार्य है. कहते है प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमेश राय. ने पूछने पर बताया की गंधराइन उप स्वास्थ्य केद्र बाढ़ प्रभाबित इलाका में है। यहाँ आधुनिकतम मोडल का भवन, विजली ,पानी ,शौचालय एवं चारदीवारी की जरूरत हैं . सुधारी करण  के लिए उच्चाधिकारी को लिखा गया है. 

दुमका : पत्थर खदान के धंसने से कई लोगों के मौत की खबर

$
0
0
people-dead-in-mince-slide
उप राजधानी दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत सरसडंगाल  (मकरापहाड़ी) में एक पत्थर खदान के धंस जाने से एक साथ कई लोगों के दब कर मरने की खबर आ रही है । अलग-अलग सूत्रों से प्राप्त होने वाली जानकारी के अनुसार यह घटना दिन सोमवार  (19 जून 2017) के दोपहर की है। प्राप्त समाचार के अनुसार सार्थ मंडल (राजबांध) काजल साह (शिकारीपाड़ा) व कार्तिक पाल (स्थान मालूम नहीं) द्वारा संयुक्त रूप से यह खदान चलाया जा रहा था । तीन मृतकों की सूचना विभिन्न श्रोतों से प्राप्त हो रही है। इस खबर से आने वाली परेशानियों के मद्देनजर शवों को आनन-फानन में  रामपुर हाट ले जाया गया । यह  दिगर बात है कि इसका  पुख्ता सबूत अभी तक सामने नहीं आ पाया है ।  यह विदित हो कि  कुछ महींने पूर्व  उप राजधानी दुमका के इसी शिकारीपाड़ा प्रखंड के बादल पाड़ा के दो मजदूरों की मौत खदान में दब जाने के कारण हो गई थी,  बावजूद घटना से कोई सीख नहीं ली गई,परिणाम स्वरूप कुछ ही समय के अन्तराल में एक दूसरी घटना ने जिले की कानून-व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी । सूत्रों के मुताबिक शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अजय केशरी से मोबाइल पर संपर्क स्थापित का प्रयास किया गया तो ज्ञात हुआ कि किसी मुकदमा में गवाही के सिलसिले में वे हजारीबाग गए हुए हैं, राय जी उनकी अनुपस्थिति में थाना प्रभारी की जिम्मेवारी निभा रहे हैं। क्षेत्र के नागरिकों के अनुसार इस घटना की विशेष जानकारी फिलहाल उनके पास नहीं है । 

दुमका : छात्र संघ के सदस्य कुलपति से मिले

$
0
0
student-union-meet-vc-dumka
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व  जामताडा महाविद्यालय के छात्र संघ के सदस्यों ने दिन सोमवार  (19 जून 2017) को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका  के  कुलपति डा0  मनोरंजन प्रसाद सिन्हा  से मिला । अभाविप  के विश्वविद्यालय संयोजक संजीव दुबे, पीजी छात्रसंघ सचिव सुजाता सुमन जामताडा महाविद्यालय के अध्य्क्ष चुन्ना महतो,उपाध्यक्ष सौरभ राउत,विश्व्विदयालय प्रतिनिधि शिल्पी दुबे ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीनबन्धु ABVP के दुमका जिला संगठन मंत्री सुजीत वर्मा दुमका नगर मंत्री सौरभ सिन्हा  उपस्थित थें। छात्रों ने जामताड़ा कॉलेज जामताड़ा में स्नातकोत्तर  की पढ़ाई शुरू  कराने की मांग की । जवाब में कुलपति ने कहा कि ठीक है हम इस पर राज्य सरकार से अनुमति लेने का प्रयास करते हैं साथी छात्र संघ के सदस्यों ने राजमहल कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाने की मांग की ज्ञात हो कि राजमहल कॉलेज में 300 छात्र पढ़ाई करते हैं परंतु कॉलेज का सेंटर साहिबगंज महाविद्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है


मधुबनी : ’’जिस पाकिस्तानी ने मेरे बेटे को मारा, उसको भी मार दो’’

$
0
0
kill-those-pakistani-who-kill-my-son
मधुबनी, यही ईच्छा जाहिर की सऊदी अरब में बेटे सोहैल की हत्या से व्यथित उसके पिता ने। आज मधुबनी जिले के नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अषोक तथा पुलिस अधीक्षक श्री दीपक बरनवाल शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने सोहैल के सकरी पष्चिमी पंचायत स्थित उसके घर पर गये थे। मरहूम सोहैल का शव अब तक सऊदी  अरब से उसके पारिवारिक घर नहीं आ पाया है।  सोहैल अपने परिवार का इकलौता पढ़ा-लिखा लडका था। आई.टी.आई. करने के बाद रोजगार के लिए इसी वर्ष जनवरी में वह सऊदी अरब गया था। तीन वर्ष पहले उसका निकाह हुआ था तथा उसके दो छोटे बच्चे हैं।  जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक मधुबनी ने बेटे के गम में डूबे पिता को सभी प्रकार के न्यायोचित मदद का आष्वासन दिया। इस अवसर पर पंडौल प्रखंड के बी.डी.ओ. तथा सकरी पष्चिमी पंचायत के मुखिया भी उपस्थित थे।

विशेष : सरसों के जी.एम. बीज के विरोध में गांधीवादी लामबंद

$
0
0
  • गांधीवादियों ने सरसों जी.एम.् बीज को लेकर भेजा प्रधानमंत्री को ज्ञापन 

protest-against-musterd-seed
भोपाल। सरकार के द्वारा सरसों के जीन परिवर्तित बीज की किस्म ‘जेनेटिकली मोडीफाइड सीड्स‘ को लाये जाने का विरोध में प्रधानमंत्री को गांधीवादी जनों ने ज्ञापन भेजा है। प्रख्यात गांधीवादी डा.एस.एन. सुब्बराव ने कहा कि इससे खेती किसानी और जन जीवन पर बहुत ही बुरा प्रभाव पडे़गा। ज्ञापन के माध्यम से जीण्एमण् मस्टर्ड और जी.एम.खाद्य का विरोध करते हुये प्रधानमंत्री से किसानों, उपभोक्ताओं, पर्यावरण और देश हित में निर्णय लेकर इसको तत्काल रोकने की मांग की गयी है। एकता परिषद के संस्थापक डा. राजगोपाल पी.व्ही. ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी स्वयं अपने घोषणा पत्र में कहा है कि जी.एम.खाद्य के द्वारा लम्बी अवधि में मिट्टी के उत्पादों तथा लोगों के स्वास्थ्य पर होने वाले प्रभावों की वैज्ञानिक प़द्धिति से जांच कराये बिना अनुवांसिक रुप से संशोधित बीज के उपयोग की सहमति नहीं दी जायेगी। जबकि जी.एम. मस्टर्ड से लम्बी अवधि में होने वाले प्रभावों की वैज्ञानिक जांच अब तक नहीं की गई है। एकता परिषद के अध्यक्ष डा. रनसिंह परमार ने कहा कि देश में लगभग 5 लाख परिवारों की आजीविका मधुमक्खी पालन पर निर्भर है, जो लगभग 90000 मीट्रीक टन शहद उत्पादित करते हैं जिसमें से लगभग 35000 मीट्रीक टन निर्यात किया जाता है जिसकी कीमत बाजार में लगभग 350 करोड़ रुपये है। इसमें से 60 प्रतिशत शहद का उत्पाद सरसों से है। अनुवांसिक रुप से संशोधित इस प्रकार के सरसों के बीज से मधुमक्खियों पर बुरा असर पड़ेगा। गांधी स्मारक निधि, नई दिल्ली के संजय सिंह ने कहा कि सत्ताधारी सरकार अनुवांसिक रुप से सशोधित बीज लाकर देश की कृषि योग्य भूमि, लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण के साथ घिनौना खेल खेलना चाहती है। गांधी भवन न्यास के दयाराम नामदेव ने कहा कि देष में कैंसर बुरी तरह से फैल रहा है और आई.सी.एम.आर.का कहना है के 2020 तक कैंसर के 17.3 लाख नये रोगी बढ़ेंगे। ऐसी परिस्थिति में आवश्यकता इस बात की है कि देश की सरकार खाद्य पदार्थाे की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे न कि जी.एम. बीज बना कर रोग में बढ़ोतरी करे। जलाधिकार अभियान के अनिल भाई ने कहा कि हमारे देश की सरकार इस बात से अनभिज्ञ नहीं होगी कि विश्व के 38 देश जी.एम. बीज पर रोक लगाते हुये जैविक खेती की ओर अपना कदम तेजी से बढ़ा रहे हैं। एकता परिषद के संयोजक अनीश कुमार ने कहा कि ऐसे पर्याप्त सबूत उपलब्ध हैं जो यह बताते हैं कि जी.एम. बीज कृषि भूमि, लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिये हानिकारक है। सरकार यदि इसे नहीं रोकती है तो इसका बड़े पैमाने पर सड़क पर विरोध किया जायेगा। देश के जाने माने सर्वाेदयी एवं गांधीवादी डा. एस.एन.सुब्बाराव, प्रमुख राष्ट्रीय युवा परियोजना, डा. राजगोपाल पी.व्ही., संस्थापक एकता परिषद, श्री दयाराम नामदेव, सचिव, गांधी भवन, भोपाल, श्री रनसिंह परमार, अध्यक्ष, एकता परिषद, तथा श्री संजय सिंह, गांधी स्मारक निधि, नई दिल्ली, सहित देश के माने जाने 100 सामाजिक कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर सहित ज्ञापन प्रधानमंत्री महोदय को भेजा गया।

थेल्स व रिलायंस डिफेंस लिमिटेड में समझौता

$
0
0
thels-and-reliance-collaboration
नयी दिल्ली, 21 जून, फ्रांसीसी रक्षा कंपनी थेल्स व रिलायंस डिफेंस लिमिटेड ने संयुक्त उद्यम बनाने के लिए आज एक समझौता किया। प्रस्तावित संयुक्त उद्यम में थेल्स की 49 प्रतिशत व रिलायंस डिफेंस की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। यह संयुक्त उद्यम भारतीय वायुसेना को 36 राफेल लड़ाकू विमानों की आपूर्त िके सौदे के तहत थेल्स की आफसेट प्रतिबद्धता के रूप में किया गया है। राफेल विमानों की विनिर्माता दसाल्त एविएशन है और थेल्स उसे राडार, इलेक्ट्रोनिक्स युद्धक सामाधन व साफ्टवेयर की आपूर्त्ि करने वाली प्रमुख फर्म है। थेल्स व रिलायंस डिफेंस के बीच सौदे पर पेरिस में हस्ताक्षर किए गए। थेल्स के चेयरमैन व सीईओ पेट्रिक केइन ने एक बयान में कहा है कि इस सौदे से कंपनी की भारत में औद्योगिक पैठ मजबूत होगी। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने थेल्स के साथ रणनीतिक भागीदारी को एक और प्रमुख उपलब्धि करार दिया है। उन्होंने कहा कि रिलायंस सरकार की मेक इन इंडिया व स्किल इंडिया पहल को प्रतिबद्ध है। भारत ने सितंबर 2016 में 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए पिछले साल फ्रांस के साथ लगभग 59000 करोड़ रपए मूल्य का सौदा किया था। थेल्स की भारत में पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी थेल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है।

श्रीलंका दौर से पहले नियुक्त किया जाएगा कोच : शुक्ला

$
0
0
will-appoint-coach-soon-shukla
नयी दिल्ली, 21 जून, बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने आज कहा कि बोर्ड अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच मतभेदों को सुलझाने में नाकाम रहा लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि नया कोच भारत के अगले साल के श्रीलंका दौरे से पहले नियुक्त किया जाएगा। शुक्ला ने आज यहां पत्रकारों से कहा,  बीसीसीआई ने यह मसला सुलझाने के लिये अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किये। कार्यवाहक सचिव और सीईओ ने कुंबले और कोहली के साथ इस मामले पर विस्तार से चर्चा की। बोर्ड ने सीओए के चेयरमैन : विनोद राय : से भी मशविरा किया। उन्होंने कहा, मसला सुलझाने के लिये प्रयास किये गये, लेकिन आखिर में कोई परिणाम नहीं निकला और कुंबले ने हटने का फैसला किया। कुंबले ने अपने बयान में कहा कि कोहली को उनकी कोचिंग शैली पर कुछ आपत्तियां थी और उनकी भागीदारी अस्थिर हो गयी थी। शुक्ला ने कहा बीसीसीआई कुंबले को भविष्य के लिये शुभकामनाएं देता है। इस बीच बीसीसीआई ने टीम के लिये नया कोच रखने का फैसला किया है। श्रीलंका दौरे से पहले कोच नियुक्त कर लिया जाएगा और यह भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ कोच होगा। शुक्ला से जब पूछा गया कि क्या केवल विराट कोहली ने ही कुंबले का कोच के रूप में विरोध किया, उन्होंने कहा, सब अटकलबाजियां हैं। मैंने पहले ही कहा कि कभी कभार कुछ मतभेद हो जाते हैं और बीसीसीआई ने उन्हें सुलझाने के लिये अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किये लेकिन कई बार चीजें काम नहीं करती। कई बार ऐसा होता है कि आप किसी के साथ अच्छी तरह से नहीं घुलमिल पाते। उन्होंने कहा, केवल कप्तान को ही महत्व नहीं दिया गया। हमने हर किसी को महत्व दिया। कई बार मतभेद पैदा हो जाते हैं। वे भी इंसान हैं।

पेरिस समझौते ने भारत और चीन को दे दी होती खुली छूट: पेंस

$
0
0
peris-summit-for-china-india-pens
वाशिंगटन, 21 जून, मेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने आज कहा कि पेरिस जलवायु समझौते ने भारत और चीन को एक तरह से खुली छूट दे दी होती और इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को 65 लाख से ज्यादा नौकरियों का नुकसान हुआ होता। नेशनल असोसिएशन ऑफ मैनुफैक्चर्स 2017 मैनुफैक्चरिंग समिट को संबोधित करते हुए पेंस ने कहा, यह राष्ट्रपति अमेरिका को सबसे आगे रखते हैं। ज्यादा समय नहीं हुआ, जब उन्होंने अमेरिका को पेरिस जलवायु समझौते से अलग करने का फैसला किया। ट्रंप ने इस माह की शुरूआत में जलवायु परिवर्तन से जुड़े पेरिस समझौते से अमेरिका का नाम वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा था कि यह Þसख्त समझौता अमेरिका को अनुचित तरीके से दंडित करता हैऔर भारत और चीन जैसे देशों को लाभ पहुंचाता है। पेंस ने कहा,  आप जानते हैं कि एक स्वतंत्र अध्ययन में पाया गया कि पेरिस समझौते से अगले 25 साल में अमेरिकी अर्थव्यवस्था को 65 लाख से ज्यादा उत्पादन संबंधी नौकरियों का नुकसान हुआ होता जबकि चीन और भारत को एक तरह से खुली छूट मिल गई होती। उन्होंने कहा कि इस भयावह समझौते से अमेरिका को अलग करके राष्ट्रपति ने अमेरिका को शीर्ष पर रखा है। पेंस ने कहा उन्होंने इस समझौते पर दोबारा मोलभाव करने या एक अलग समझौता लेकर आने का दरवाजा खुला रखा है। लेकिन उन्होंने अमेरिका को शीर्ष स्थान पर रखा है और मैं यहां मौजूद उत्पादकों से वादा करता हूं कि राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा ऐसा करेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने अमेरिकी उर्जा पर एक नया जोर दिया है। उन्होंने कहा राष्ट्रपति ट्रंप हर रोज यह सुनिश्चित करने के लिए लड़ रहे हैं कि अमेरिकी उत्पादकों के पास अपने कारखानों को चलाने के लिए और भविष्य के लिए किफायती, प्रचुर और विश्वसनीय उर्जा हो।

मोदी को खतरे की आशंका को लेकर डीजीपी के बयान की विजयन ने पुष्टि की

$
0
0
vijyan-confirm-modi-thretain
तिरूवनंतपुरम, 21 जून, केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने राज्य के पुलिस प्रमुख के इस बयान की आज पुष्टि की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल की उनकी कोच्चि यात्रा के दौरान एक आतंकवादी खतरा था। विजयन ने कहा कि पुलिस यह बात सरकार के संज्ञान में ले आयी थी। विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा, हां उस दिन :17 जून को: प्रधानमंत्री को सुरक्षा खतरा था। उन्होंने :पुलिस: इस बारे में उसी दिन बता दिया था। एकमात्र चीज यह थी कि उन्होंने तब इसका :सार्वजनिक रूप से: खुलासा नहीं किया था। मुख्यमंत्री विजयन पुलिस महानिदेशक टी पी सेनकुमार की ओर से कल कोच्चि में मीडिया को दिये गए बयान को लेकर पूछे गए सवाल का उ}ार दे रहे थे। सेनकुमार ने कहा था कि मोदी ने जिस दिन शहर का दौरा किया उन्हें एक बड़े खतरे की आशंका थी। सेनकुमार ने कहा था, प्रधानमंत्री की यहां की यात्रा वाले दिन एक बड़े खतरे की आशंका थी..उनकी यात्रा के दौरान यहां पर एक आतंकवादी मॉड्यूल था। हम उसकी विस्तृत जानकारी का खुलासा नहीं कर सकते। मोदी ने गत 17 जून को कड़ी सुरक्षा के बीच कोच्चि का दौरा किया था और उन्होंने कोच्चि मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन किया था। उन्होंने गणमान्य व्यक्तियों के साथ मेट्रो से एक संक्षिप्त यात्रा भी की थी जिसमें केरल के राज्यपाल पी सदाशिवम, केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू और मुख्यमंत्री शामिल थे।

प्रधानमंत्री ने बताया योग के जरिये भारत से दुनिया के जुड़ाव के बारे में

$
0
0
  • योग दिवस पर लाखों लोगों ने किया योग, 

modi-messenge-on-yoga-day
लखनउ:दिल्ली, 21 जून, तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश और दुनिया भर में आज लाखों लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग किया जिन्होंने लखनउ में इस आयोजन की यह कहते हुए अगुवाई की कि योग आसनों ने दुनिया को भारत से जोड़ दिया है। लखनउ के रमाबाई अंबेडकर मैदान से लेकर दिल्ली में कनाट प्लेस तक और लंदन के ट्रैफलगार स्क्वायर से लेकर चीन की ग्रेट वाल तक योग दिवस की धूम रही जहां, स्वास्थ्य के लिए भारत की इस अमूल्य देन को अंगीकार करते हुए लोगों ने पूरे उत्साह के साथ योग आसन किए। सफेद टीशर्ट और ट्राउजर पहने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनउ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में कहा कि योग अब हर व्यक्ति के जीवन का हिस्सा बन गया है। मोदी के साथ 51,000 से अधिक लोगों ने योग किया। उन्होंने कहा कई देश हमारी भाषा, परंपरा या संस्कृति नहीं जानते लेकिन वह लोग योग के माध्यम से भारत से जुड़ रहे हैं। शरीर, मस्तिष्क एवं आत्मा को एक दूसरे से जोड़ने वाले योग ने दुनिया को एक सूत्र में पिरोने में अहम भूमिका निभाई है। लखनउ और दिल्ली में बारिश ने कुछ खलल डाला लेकिन पार्को और सार्वजनिक स्थलों पर योग करने के लिए एकत्र हुए लोगों का उत्साह कम नहीं कर पाई। उ}ार प्रदेश की राजधानी लखनउ में मोदी के साथ राज्यपाल राम नाइक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी योग किया। बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों के आने के लिए उनको धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा यहां आपकी उपस्थिती योग को मजबूती देगी और यह सैल्यूट की हकदार है। बाद में एक के बाद एक कर किए गए ट्वीट में मोदी ने कहा आज, योग कई लोगों के जीवन का हिस्सा बना। भारत के बाहर भी योग की लोकप्रियता कम नहीं है और इसने दुनिया को भारत के साथ जोड़ दिया।


झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जून

$
0
0
मोमबत्तीयां प्रज्जवलित कर प्रतिदिन राजयोग करने का लिया संकल्प
  • हमे अपनी सोच को नकारात्मक से सकारात्मक में बदलना होगा -ः बीके ज्योति दीदी

jhabua news
झाबुआ। अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री प्रजापिता ब्रह्राकुमारिज ईष्वरीय विष्वविद्यालय ग्राम गोपालपुरा में मानसिक एवं शारीरिक योग का आयोजन हुआ। मानिसक योग के तहत उपस्थितजनों को मेडिटेषन (राजयोग) बीके ज्योति दीदी द्वारा करवाया गया वहीं शारीरिक योग के तहत योग प्रषिक्षक जितेन्द्रसिंह सोलंकी एवं सुश्री रूक्मणी वर्मा ने प्रणायाम एवं विभिन्न आसान करवाएं। इस अवसर पर पर ऊॅं की आकृति पर मोमबत्तीयां प्रज्जवलित कर उपस्थितजनों ने नियमित राजयोग करने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम बीके ज्योति दीदी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के समय में हमारी सोच निरंतर नकारात्मक होती जा रहीं है। जिसे सकारात्मक करने के लिए हमे नियमित मानसिक एवं शारीरिक योग करने की आवष्यकता है। मानसिक योग अर्थात मेडिटेषन (राजयोग) कर हम अपनी सोच को सकारात्मक कर सकते है एवं मन को शांत तथा निर्मल बना सकते है। इसके साथ ही शारीरिक योग की भी आवष्यकता है, जिसमें हमे प्रतिदिन योग के विभिन्न आसन एवं प्रणायाम करना चाहिए। यह दोनो क्रियाएं केवल हम एक दिन योग दिवस पर सीमित ना रखकर प्रतिदिन सुबह एवं शाम को करे, तो निष्चित ही हमे इसका मानिसक एवं शारीरिक रूप से अच्छा लाभ प्राप्त होगा और मन स्वस्थ तथा तन तंदरूस्त रहेगा।


दिन में कम से कम एक बार राज योग करे
बीके जयंती दीदी ने बताया कि आज के समय में व्यक्ति काफी व्यस्त हो गया है। ऐसे में उसका पूरा जीवन तनाव भरा रहता है, इससे मुक्ति के लिए उसे दिन में कम से कम एक बार मेडिटेषन (राजयोग) की आवष्यकता है। जिससे वह अपने मन को तनाव मुक्त बना सके एवं अपने अंदर पाॅजिटीव एनर्जी का संचार कर सके। हमे नियमित राज योग करना चाहिए।

योग करवाया गया
पश्चात् बीके ज्योति दीदी द्वारा उपस्थित सभीजनों को राज योग करवाया गया। करीब 10 मिनिट तक मन को एकाग्र कर राज योग के माध्यम से उपस्थितजनों ने मन में असीम शांति एवं सुख का अनुभव किया। बाद शारीरिक योग के तहत योग प्रषिक्षक श्री सोलंकी एवं सुश्री वर्मा ने करीब आधे घंटे तक विभिन्न प्रणायाम एवं आसन करवाएं। कार्यक्रम मे ंविषेष रूप से जिला सलाहकार मंडल (डीपीए) के अध्यक्ष यषवंत भंडारी, रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के सेवा प्रकल्प अध्यक्ष अजय रामावत, सुभाषभाई सहित अन्य भ्राता एवं बहने उपस्थित थी।

मोमबत्तीयां प्रज्जवलित कर दिलवाया संकल्प
कार्यक्रम के अंत में बीके जयंती दीदी, ज्योति दीदी सहित उपस्थित सभीजनों ने ओम की आकृति पर मोमबत्तीयां प्रज्जवलित कर संकल्प लिया कि हम प्रतिदिन नियमित राजयोग एवं योग तथा प्रणायाम करेंगे एवं मन तथा तन को स्वस्थ और तंदरूस्त रखेंगे। समापन पर सभी को प्रसाद वितरित किया गया। 

जीएसटी को लेकर कार्यषाला कल, सभी व्यापारियों से शामिल होने की अपील

झाबुआ। सकल व्यापारी संघ एवं कर सलाहकार परिषद् झाबुआ द्वारा संयुक्त रूप से जीएसटी (भारत की नवीन कर प्रणाली के बारे में जानकारी के लिए) निःषुल्क कार्यषाला का आयोजन 24 जून को शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक स्थानीय पैलेस गार्डन पर किया जाएगा। जिसमें इंदौर से पधारे वरिष्ठ कर सलाहकार आरएस गौयल एवं चार्टर अकाउटेंट विजय गोयनका द्वारा मार्गदर्षन दिया जाएगा। सकल व्यापारी संघ सचिव कमलेष पटेल एवं कल सलाहकार परिषद् के सचिव संजय व्यास द्वारा शहर के समस्त व्यापारियों बंधुओं से कार्यषाला मंे उपस्थित रहकर जीएसटी को सूक्ष्मता को समझने एवं उसकी बारीकियों को जानने का अनुरोध किया गया है।

गायत्री शक्तिपीठ पर मनाया विश्व योग दिवस, योग के सन्देश के बारे मे विस्तार से दी जानकारी

jhabua-news
झाबुआ । अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार 21 जून को  गायत्री शक्तिपीठ कालेज मार्ग पर गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा सामुहिक योग क्रियायें की गई और योग के महत्व के बारे में पण्डित घनश्याम बैरागी ने विस्तार से जानकारी देते हुए इसे दीर्घायु जीवन का एक प्रकल्प बताया । योग दिवस के अवसर पर  कपाल भाती,अनुलोम विलोम, भा्रमरी प्राणायाम के अलावा प्रज्ञायोग के बारे मे भी विस्तार से क्रियायें करवाई तािा वृक्षासन, मण्डूकासन, वज्रासन, सुक्ष्म व्यायाम, पाद हस्तासन आदि कियायें करीब एक घण्टे तक की । उक्त योग क्रियायें योग गुरू श्रीमती अर्चना राठौर द्वारा संपन्न करवाई गई । कार्यक्रम में महिला मंडल की जिला प्रभारी श्रीमती नलिनी बैरागी का महत्वपूर्ण एवं अनुकरणीय योगदान रहा ।


पूज्य साध्वी श्री भगवंत के मंगल प्रवेष के साथ त्रि-दिवसीय पुण्योत्सव कार्यक्रम की हुई शुरूआत
  • राष्ट्रसंत श्रीजी के आत्म श्रेयार्थ त्रि-दिवसीय पुण्योत्सव प्रारंभ, श्री आदिनाथ पंच कल्याणपक पूजन हुई

jhabua news
झाबुआ। स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में परम् पूज्य राष्ट्रसंत जैनाचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीष्वरजजी मसा के आत्म श्रेयार्थ त्रि-दिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव ‘पुण्योत्सव’ की शुरूआत गुरूवार को पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री नित्यसेन सूरीजी एवं आचार्य श्री जयरत्न सूरीजी की पावन प्रेरणा से साध्वीजी के शहर में प्रवेष के साथ हुई। इस अवसर पर श्री आदिनाथ पंच कल्याणक पूजन का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए नवयुवक परिषद् के अध्यक्ष मुकेष जैन ‘नाकोड़ा’ एवं अनिल रूनवाल ने बताया कि गुरूवार को प्रातः 9 बजे परम् पूज्य साध्वी रत्ना अविचल दृष्टा श्रीजी आदि ठाणा-7 एवं दर्षितकला श्रीजी मसा आदि ठाणा-2 का शहर प्रवेष डायमंड काॅलोनी से प्रारंभ हुआ। जहां श्री संघ की नवकारसी प्रमोद भंडारी के निवास पर रखी गई। शहर प्रवेष की शोभायात्रा में सर्वप्रथम महिला परिषद् की श्राविकाएं एक जैसी वेषभूषा में मंगल कलष लेकर चल रहीं थी। युवा वर्ग द्वारा आचार्य श्री के जयकारे लगाए जा रहे थे। जब तब सूरज-चांद रहेगा अमर रहेगा नाम .... की सुमधुर बैंड की धुन के साथ शोभायात्रा नेहरू मार्ग,  राजवाड़ा चैक, लक्ष्मीबाई मार्ग होते हुए श्री ऋषभदेव बावन जिनालय पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गई।

राष्ट्रसंत श्रीजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया
धर्मसभा की शुरूआत पूज्य साधवीजी के मंगलाचरण से हुई। राष्ट्रसंत श्रीजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण श्री संघ के अध्यक्ष धर्मचन्द मेहता, यषवंत भंडारी, मुकेष मेहता, भरत बाबेल, प्रमोद भंडारी, मनोज संघवी, अरविन्द लोढ़ा, मनोहर छाजेड़, चन्द्रसेन जैन, सुरेष कोठारी, देवेन्द्र सेठिया, निखिल सेठिया ने किया। स्वागत गीत श्रीमती आषा कटारिया ने गाया। इस अवसर पर धर्मसभा में झाबुआ चातुर्मास हेतु विराजित साध्वी रत्नरेखा श्रीजी, अनुभव दृष्टा श्रीजी आदि ठाणा-3 ने भी निश्रा प्रदान की।

राष्ट्रसंत श्रीजी हर भक्त के दिल में बसे है
धर्मसभा को संबोधित करते हुए साध्वी श्री अविचल दृष्टा श्रीजी ने कहा कि पूज्य श्री जयंतसेन गुरूदेव आप प्रत्यक्ष्ज्ञ रूा से हमारे बीच नहीं है, परन्तु वे सदा हर भक्त के दिल में बसे है। वे एक युग दृष्टा, युग प्रधान एवं युग पुरूष आचार्य थे। उनके द्वारा बताया हुआ मार्ग हमारे बीच पुस्तकों के रूप में वि़द्यमान है। हम उन्हें आत्मसात करे। दर्षित कला श्रीजी मसा ने कहा कि पूज्य श्रीजी सरल, सहज एवं विनयता की प्रतिमूर्ति थे। पूज्य श्रीजी ने संघ एवं समाज के लिए पूरा जीवन समर्पित किया। इस अवसर पर साध्वी कल्प दर्षिता श्रीजी मसा ने कहा कि पूजन, भक्ति के साथ ही हम पूज्य राष्ट्रसंत श्रीजी के प्रति व्रत नियम धारण कर धर्म आराधना करे। इस अवसर पर पाठषाला के राजा लोढ़ा को अतिचार सूत्र याद करने के लिए बहुमान कर पुरस्कृत किया गया वहीं नन्हीं बालिका परी रूनवाल एवं पाठषाला में प्रतिक्रमण करने वाले बच्चों को पुरस्का प्रदान किए गए।

श्री आदिनाथ पंच कल्याणक पूजन पढ़ाई गइ्र्र
नूतन पोषधषाला में मन मधुकर ग्रुप नागदा जंक्षन एवं पार्टी द्वारा श्री आदिनाथ पंच कल्याणक पूजन लाभार्थी यषवंत, निखिल, शार्दुल एवं जिनांष भंडारी परिवार की ओर से पढ़ाई गई। जिसमें भगवान के पांचों कल्याणक पर क्रम से जल, चंदन, पुष्प आदि अष्टप्रकारी सामग्री अर्पित की गई। पूजन के पश्चात् आरती उतारी गई। कार्यक्रम के पश्चात् प्रमोद भंडारी एवं मुकेष जैन नाकोड़ा परिवार की ओर से साधर्मी वात्सल्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन निखिल भंडारी ने किया एवं आभार चन्द्रषेखर जैन ‘नाकोड़ा’ ने माना।

आज सामूहिक एकासने एवं श्री भक्तामर महापूजन का होगा आयोजन
कार्यक्रम प्रभारी अरविन्द लोढ़ा ने बताया कि त्रि-दिवसीय महोत्सव का दूसरे दिन तप, जप एवं महापूजन के साथ मनाया जाएगा। प्रातः 9 बजे प्रवचन के पश्चात् 11.30 बजे सामूहिक एकाषने का आयोजन होगा। एकाषने करवाने का पूरा लाभ योगेष जैन ‘बापू’ परिवार ने लिया। दोपहर 12.39 बजे से श्री भक्तामर महापूजन का भव्य आयोजन होगा। विधिकारक हेमंत जैन एवं मन मधुकर ग्रुप नागदा जंक्षन द्वारा विधि करवाई जाएगी। शाम को प्रभु भक्ति का कार्यक्रम होगा।

कैरियर काउंसलर हेतु ओवदन 10 जुलाई तक आमंत्रित

झाबुआ । जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ में कैरियर काउसिंलिंग योजना अंतर्गत मार्गदर्शन देने हेतु अनुभवी काउंसलर एवं विषय विशेषज्ञों के गेस्ट पैनल के गठन हेतु आवेदन 10 जुलाई तक आमंत्रित किए गये है। नामांकित काउंसलरों को सप्ताह में निर्धारित 2 दिवस काउंसिलिंग हेतु कार्यालय में आमंत्रित किए जाएगा एवं उद्योग संचालनालय मध्यप्रदेश रोजगार विंध्याचल भवन भोपाल के द्वारा निर्धारित मानदेय 750 रूपये दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक 10 जुलाई 2017 तक अपने आवेदन जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ में जमा कर सकते है। मनोवैज्ञानिक काउंसलर हेतु अनिवार्य योग्यता साइकोलाॅजी में स्नातकोत्तर डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए। इन्फार्मेशन काउंसलर हेतु योग्यता मार्गदर्शन के क्षेत्र अनुभव सहित किसी भी स्ट्रीम में डिग्री/पीजी डिग्री होना चाहिए। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

जिला स्तरीय जनसुनवाई का सी.एम.हेल्पलाईन पोर्टल के साथ हुआ एकीकरण
  • आवेदक आवेदन के साथ आधार नम्बर और मोबाइल नम्बर अवश्य दे--कलेक्टर

झाबुआ । शासन द्वारा भोपाल स्तर पर सी.एम.हेल्पलाईन पोर्टल के अंतर्गत काॅल 181 एवं एमपी समाधान के माध्यम से शिकायतें प्राप्त एवं दर्ज कर संबंधित विभाग/जिला अधिकारियो को निराकरण हेतु यूजर आईडी पर प्रेषित की जा रही है। प्राप्त शिकायतो पर संबंधित अधिकारियो द्वारा नियमित रूप से निराकरण दर्ज किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालयो पर प्रति मंगलवार आयोजित जनसुवाई जिला कलेक्टर द्वारा नियमित रूप से की जा रही है। मंगलवार को जिले में लगभग 100 से 150 शिकायते नागरिको द्वारा समक्ष में प्रस्तुत की जा रही है। जनसुवाई में जिला स्तर पर प्राप्त नागरिक शिकायतो का समय सीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने हेतु उक्त शिकायतो को सी.एम.हेल्पलाईन पोर्टल में दर्ज करने की सुविधा जिला कलेक्टर को शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है। जिला स्तर पर जनसुवाई में प्राप्त शिकायतो को दर्ज करने हेतु पृथक से लाॅगईन आई डी दी गई है। जिला स्तर पर जनसुनवाई में नागरिको से प्राप्त जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल में एकीकरण के पश्चात सी.एम.हेल्पलाईन के लिए पदाभित लेवल एक,दो,तीन स्तर के अधिकारी प्राप्त शिकायतों का अवलोकन एवं निराकरण सी.एम. हेल्पलाईन की लाॅगिन आई.डी के माध्यम से ही कर सकेगे। अधिकारी जनसुनवाई अन्तर्गत प्राप्त शिकायत में संलग्न दस्तावेज डाउन लोड कर सकते है। पृथक से हार्ड काॅपी नहीं भेजी जाएगी। लेवल एक, दो, तीन स्तर के अधिकारी को प्राप्त शिकायत विभाग अन्तर्गत क्षेत्राधिकार की नहीं है, तो वह उसे अन्य विभाग को आॅनलाईन कार्यक्षेत्र से बाहर कर सकेगा। इसके लिए प्रक्रिया सी.एम. हेल्पलाईन की तरह ही है। विदित है कि ऐसी समस्त प्रेषित शिकायते जिला लोक सेवा प्रबंधक के खाते में अंतरित होती है, जो परीक्षण कर मान्य अमान्य /संशोधित कर उचित विभाग को प्रेषित करते है। जनसुनवाई मंे प्राप्त शिकायते दर्ज होने से निराकरण प्रक्रिया सी.एम.हेल्पलाईन में विहित प्रक्रिया अनुसार ही होगी। कलेक्टर आशीष सक्सेना ने जिला स्तरीय जनसुनवाई की शिकायतों को भी सी.एम. हेल्पलाईन 181 पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों/आवेदन/पत्र, की तरह ही प्राथमिकता पर निराकरण करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया है एवं जनसुनवाई में आवेदन देने वाले नागरिको से भी अपील की है कि वे आवेदन के साथ अपना मोबाईल नं. एवं आधार नम्बर अवश्य दे ताकि उन्हें निराकरण की स्थिति से अवगत करवाया जा सके।

समेकित छात्रवृति योजना की सत्र 2016-17 की लंबित छात्रवृति के भुगतान के लिए विद्यार्थियों के बैंक खाता मे सुधार नहीं हुआ तो संस्था प्रमुख पर होगी कार्यवाही

झाबुआ । समेकित छात्रवृति योजना वर्ष 2016-17 में छात्रवृति वितरण हेतु विद्यार्थियों के त्रुटिपूर्ण असत्यापित बैंक खातों का सत्यापन कर त्रुटि सुधार करने के लिए सभी संकुल प्राचार्य एवं छात्रवृति स्वीकृतकत्र्ता अधिकारी को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देश जारी किये गये है। संकुल प्राचार्यो को लंबित छात्रवृति भुगतान हेतु विद्यार्थियों के त्रुटिपूर्ण बैंक खातों में तीन दिवस में सुधार करने हेतु निर्देश दिये गये है। विद्यार्थियों के बैंक खाते की जानकारी पोर्टल पर सही नहीं होने एवं विद्यार्थियों के छात्रवृति से वंचित रहने पर संबंधित संस्था प्रमुखो के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

स्थानांतरण के लिए आवेदन 23 जून तक अपलोड करे

झाबुआ ।लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा स्थानांतरण हेतु आई.एफ.एम.आई.एस साफटवेयर के माध्यम आवेदन प्राप्त किये गये थे। इनमे से चार संर्वर्गो चिकित्सा अधिकारी पुरूष एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता तथा स्टाफ नर्सो के आवेदन बडी संख्या में प्राप्त हुए है। स्थानंातरण प्रक्रिया को पूर्ण करने हेतु इन संवर्ग के कर्मचारियों के संबंध में अतिरिक्त जानकारी की आवश्यकता है। अतः उक्त चारो संवर्गो के ऐसे कर्मचारी अधिकारी जिन्होने स्थानांतरण हेतु पूर्व में आॅन-लाईन आवेदन किया है, वांछित जानकारी को वेबसाईट लिंक पर अनिवार्य रूप से 23 जून 2017 को सायं 05.00 बजे तक अपलोड करे।

लूूट का अपराध पंजीबद्ध
      
झाबुआ । फरि0 रमेशचंद्र पिता मोतिलाल सोनी उम्र 58 साल निवासी करवड ने बताया कि सारंगी में सोने चांदी की दुकान बंद कर करवड आ रहा था कि बोलाया पुलिया के पास अज्ञात 02 व्यक्ति मोटर सायकल लेकर खडे़ थे व फरि. की टीवीएस ज्यूपीटर मोटर सायकल पकड़कर गिरा दिया व डिक्की में रखा बेग जिसमें नगदी 30 हजार रू./- रखे निकाल कर भाग गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 295/17 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बिना बताए घर से गायब
       
झाबुआ । फरि. कलसिह पिता खुमान वाखला उम्र 42 साल निवासी कुशलपुरा ने बताया कि मेरी लड़की कुं. सुमित्रा उम्र 23 साल घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। थाना रानापुर में गुम इंसान कं. 38/17 की कायमी की गयी।

सर्प दंश से मोत

झाबुआ ।  लालुनाथ पिता मनानाथ बामनिया निवासी खरडु बडी की सांप काटने से मृत्यु हो गयी। थाना रानापुर में मर्ग क्रं. 34/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जून

$
0
0
दस्तक अभियान जनजागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर सीएमएचओ ने किया रवाना

sehore news
जिले में 15 जून से 15 जुलाई तक संचालित दस्तक अभियान के जनजागरूकता प्रचार रथ को आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर सीएमएचओ कार्यालय से रवाना किया। अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के करीब 1 लाख 88 हजार 599 बच्चों को लाभांवित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार, जिला लेखा प्रबंधक श्री रमाकांत द्विवेदी, जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार, जिला डाटा प्रबंधक श्री विनोद सांवला, शहरी स्वास्थ्य मिशन से श्री हरीओम मेवाड़ा सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उक्त जनजागरूकता प्रचार रथ जिले के समस्त ब्लाॅकों सेक्टर स्तर पर भ्रमण कर दस्तक अभियान के संबंध में आम लोगों को जागरूक करेगा।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि द्रस्तक अभियान का शुभारंभ 15 जून से किया गया है उक्त अभियान दिनांक 15 जुलाई तक जिले के प्रत्येक गांव में संचालित किया जाएगा। दस्तक अभियान का मुख्य उद्देश्य 5 वर्ष तक के बच्चों में प्रमुख बाल्यकालीन बीमारियों की समुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान कर त्वरित प्रबंधन किया जाएगा। जिससे बाला मृत्यु दर में वांछित कमी लाई जा सकें। अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक बच्चों में गंभीर कुपोषण की पहचान एवं प्रबंधन,बाल्यकालीन दस्तरोग के नियंत्रण हेतु ओआरएस उपयोग हेतु सामुदायिक जागरूकता। समुचित शिशु एवं बाल आहारपूर्ति हेतु सलाह,निमोनिया की पहचान एवं प्रबंधन सहित अन्य 10 प्रकार की गतिविधियां के संबंध में प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर आशा,एएनएम एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता के द्वारा जानकारी प्राप्त की जाएगी तथा उन्हें घर पर ही सेवाएं दी जाएगी। इस संबंध में दस्तक जनजागरूकता प्रचार रथ को माध्यम से भी जागरूक किया जाएगा। 


राष्ट्रीय बचत पत्र (छैब्) के स्थान पर ई प्रमाण पत्र प्राप्त करें

जिला महिला सशक्तिकरण सीहोर के परामर्शदाता ने बताया कि मध्यप्रदेष शासन व मा. मुख्यमंत्री जी की अत्यंत महत्वपूर्ण व महत्वकांक्षी लाडली लक्ष्मी योजना नवीन स्वरूप अन्तर्गत ई लाडली बन चुकी है। ई लाडली अन्तर्गत हितग्राही बालिकाओं को पूर्व में प्रदत्त राष्ट्रीय बचत पत्र (छैब्) के स्थान पर ई प्रमाण पत्र प्रदाय किया जा चुका है। जिला सीहोर में लाडली लक्ष्मी योजना पात्र ऐसे हितग्राही जिन्होंने अभी तक अपनी छैब् जमा नहीं कराई है, वह यथाषीघ्र अपनी छैब् आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय अथवा जिला महिला सषक्तिकरण कार्यालय में जमा करवाकर ई प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। लाडली लक्ष्मी योजनान्तर्गत योजना का लाभ लिया जाने हेतु आवेदन-पत्र संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्र/एकीकृत बालविकास परियोजना कार्यालय पर निःषुल्क जमा किया जा सकता है तथा लोक सेवा गारंटी केन्द्र/ आॅनलाईन कियोस्क सेन्टर से निर्धारित राषि भुगतान कर आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है।अधिक जानकारी हेतु जिला महिला सषक्तिकरण कार्यालय, जिला सीहोर में हेल्प लाईन सम्पर्क क्रं. 9993183931 पर कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जून

$
0
0
सलाहकार समिति की बैठक 27 को

जिला स्तरीय आरसेठी सलाहकार समिति (डीएलआरएसी) की बैठक 27 जून को आयोजित की गई है। यह बैठक लीड़ बैंक आफीसर के कक्ष में दोपहर तीन बजे से प्रारंभ होगी। 

प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत नौ सौ हितग्राही लाभांवित होंगे


vidisha map
उद्यानिकी विभाग माध्यम से क्रियान्वित प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत प्राप्त आॅन लाइन आवेदनों की समीक्षा गत दिवस कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा की गई। विभाग के सहायक संचालक श्री केएस व्यास ने बैठक मंे बताया कि जिला माइक्रोइरीगेशन योजना के तहत कुल नौ सौ हितग्राहियों को लाभंावित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें से 377 किसानों के द्वारा आॅन लाइन आवेदन जमा कराए गए थे जिनका परीक्षण के उपरांत बैठक में आश्य पत्र जारी करने की जानकारी दी गई जिसका समिति ने अनुमोदन किया है। कुल जारी आश्य पत्र में 145 कृषकों को ड्रिप संयंत्र स्थापना के तथा 232 कृषकों को स्प्रिंकलर सेट प्रदाय किए जाएंगे। नवीन ड्रिप स्प्रिंकलर किसानो के द्वारा स्थापित कर लेने से 407.9 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के रकवा में वृद्वि हो जाएगी। किसानों से अभी भी आॅन लाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। बैठक में गतवर्ष की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की भी समीक्षा की गई जिसका अनुमोदन समिति द्वारा किया गया। कलेक्टर श्री सुचारी ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्रों में भ्रमण कर विभागीय योजनाओं की जानकारी दे साथ ही साथ योजनाओं से लाभांवित कराने हेतु उन्हें  आॅन लाइन आवेदन भरवाने हेतु प्रेरित करें। कलेक्टर चेम्बर में हुई उक्त बैठक में समिति के सदस्य एवं जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, लीड बैंक आफीसर श्री विजय गुप्ता, उप संचालक कृषि श्री पीके चैकसे एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।


स्वरोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित

आदिवासी वित्त विकास निगम के द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वंय का रोजगार स्थापित करने हेतु क्रियान्वित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत आवेदन 30 सितम्बर तक आमंत्रित किए गए है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत एक इकाई का लक्ष्य जिले को प्राप्त हुआ है इसके लिए आवेदनकर्ता को दसवीं पास होना चाहिए। उसकी आयु 18 से 40 वर्ष, आय सीमा में कोई बंधन नही है। परियोजना की लागत दस लाख से एक करोड़ तक हो सकती है।मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत जिले में बीस का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उक्त योजना का लाभ लेने हेतु हितग्राही की शैक्षणिक योग्यता का कोई बंधन नही है। आवेदनकर्ता की आयु 18 से 55 वर्ष हो, बीपीएलधारी हो। उक्त योजना के तहत परियोजना की अधिकतम लागत पचास हजार रूपए होगी। दोनो योजना के आवेदकगणों को अपने समस्त अभिलेख जाति, निवास, परिचय पत्र, राशन कार्ड, दो फोटो एवं बैंक डिफाल्टर नही होने का शपथ पत्र संलग्न करना होगा। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालयीन दिवसों, अवधि में आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। 

बाल हृदय रोग से पीड़ित 14 बच्चे पाए गए

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत गंजबासौदा के जन चिकित्सालय में गुरूवार को निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें एनएन मेडीकल काॅलेज एण्ड जेके हास्पिटल भोपाल के चिकित्सकों द्वारा मरीजों का परीक्षण किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने बताया कि शिविर में 18 वर्ष तक के हृदय रोग से पीड़ितों की निःशुल्क जांच की गई है। शिविर में 27 बच्चों का पंजीयन उपरांत चिकित्सकों के द्वारा किए गए परीक्षण में 14 बाल हृदय के धनात्मक बच्चों का चयन किया गया है। बच्चों के परिजनों को शीघ्र आपरेशन कराए जाने की समझाईंश दी गई है उन्हें यह भी बताया गया है कि शासन की योजना के तहत उनके बच्चों का आपरेशन निःशुल्क किया जाएगा। 

जिले में अब तक 95.5 मिमी औसत वर्षा हुई

जिले के तहसील कार्यालयों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर गुरूवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि गुरूवार को जिले में 17.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक 22 जून तक 95.5 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 25.6 मिमी औसत वर्षा हुई थी। गुरूवार को विदिशा में 25 मिमी, बासौदा में 20 मिमी, कुरवाई में 36.4 मिमी, सिरोंज में 29 मिमी ग्यारसपुर और नटेरन में क्रमशः आठ-आठ मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा लटेरी और गुलाबगंज तहसील में वर्षा नगण्य रही।

कामधेनु मंगल वाटिका में आज मनाएंगे योग दिवस

विदिशा। ईदगाह चौराहा स्थित कामधेनु मंगलवाटिका में आज विश्व योग दिवस के अवसर  पर शाम 7 से 8 बजे तक योग संस्था द्वारा योग प्रदर्शन होगा। साथ ही जीवन से जुड़ी अन्य समस्याओं जैसे ब्लड प्रेशर, डायबिटीज एवं थाईराइड हेतु किए जाने वाले योगाभ्यास काे लेकर जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत योग परिचय और बंदेमातरम के साथ होगा। 

मधुबनी : ननौर की छात्रा कोमल ने स्कूल ही नहीं जिला में रोशन किया नाम

$
0
0
komal-nanaur-topper
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी ) बच्चादाय उच्च विद्यालय ननौर  की छात्रा कोमल कुमारी 428 अंक लाकर अपने स्कूल ही नहीं जिला का नाम रौशन की है। गणित में 90 एवं विज्ञानं में 100 अंक लायी हैं। कोमल डाक्टर बन कर देश व् गाव की सेवा करना चाहती है।राजनीति परिवार में भले ही पली बढ़ी हो उनकी पढ़ाई गाव के स्कूल से हुयी है। अंधराठाढ़ी प्रखंड के रही गाव की रहने वाली है।  जिला परिषद सदस्य संजय कुमार यादव की इकलौती बेटी हैं।फ़िलहाल राजस्थान के कोटा में हैं।  परीक्षा परिणाम आने के पूर्व ही आगे की  तैयारी के लिए कोटा में रह रही हैं। दोनों भाई बहन में बड़ी हैं । छोटे भाई वर्ग आठवी के छात्र हैं। कोमल के पिता जिप सदस्य संजय यादव अपने पुत्री की परीक्षा परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया की हम तो ट्वेनटी फोर आवर राजनीति में रहते हैं। पत्नी पिंकी यादव के जिम्मे बच्चो की पढ़ाई लिखाई परवरिस की जिम्मेदारी है। बच्चो ने परीक्षा में अच्छा अंक लाकर अपनी माँ की मेहनत को सुंदर उपहार दिया है। हम दोनों के मिहनत से संतुष्ट हैं। जवकि कोमल की माँ पिकी देवी का कहना है की उनके बेटी कोमल पर पूरा भरोशा था । कोमल काफी लगन मिहनत से पढ़ाई करती थी। आगे भी सफल रहेगी।

दुमका : तबादला के बाद भी कतिपय रेंजर पुराने स्थान पर कुंडली मारे बैठे हैं,

$
0
0
  • उच्च पदाधिकारियों को सरकार के आदेश का भय नहीं। 

jharkhand map
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) सरकार के संयुक्त सचिव, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, झारखण्ड, राँची ने अधिसूचना ज्ञापांक 05/वन क्षेत्र पदा0 (स्थापना) 137/ 2015 -2020, 2021, 2022, 2023 व 2024 के माध्यम से सूबे के अलग-अलग जिलों यथा जामताड़ा, दुमका, कुडू, लोहरदगा,  लोहरदगा मुख्यालय व राँची सौन्दर्यीकरण प्रक्षेत्र, वन प्रमण्डल, राँची के कुल 5 रेंजरों का तबादला 15 मई 2017 के पत्र से किये जाने के बावजूद कतिपय ऐसे रेंजर हैं जिन्होनें नये पदस्थापना स्थल पर आज तक योगदान नहीं किया। सरकारी आदेश का पालन न करने वाले ऐसे पदाधिकारियेां के विरुद्ध पूर्व विधायक कमलाकांत प्रसाद सिन्हा ने सरकार से अनुरोध करते हुए दण्डात्मक कार्रवाई की बात कही है। एक माह गुजर जाने के बाद भी सरकारी आदेश का पालन न कर कतिपय रेंजरों द्वारा पूर्व के स्थान पर ही बने रहने से डीएफओ पर ही सवाल खड़े होने लगे हैं कि आखिर किन चीजों को ध्यान में रखकर उन्हें अब तक विरमित नहीं किया गया है। अलग-अलग पार्टियों के कुछ स्थानीय नेताओं ने कहा है कि मार्च 2017 में ही दुमका वन प्रमण्डल द्वारा रेलवे (दुमका जिला में जहाँ तक रेलवे लाईन बिछी है) लाईन के बाजू में बाँस घेरा व पेड़ों को लगाए जाने से संबंधित प्राप्त (काफी मोटी राशि) आवंटन को दस्तावेजों में ही खर्च दिखला दिया गया जबकि वास्तव में आवंटित राशियों से अभी तक काम कराया जा रहा है। प्रतीत होता है कि वन विभाग, दुमका में एक बड़े घोटाले को इस तरह अंजाम दिया जा रहा है। विदित हो, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, झारखण्ड सरकार ने अधिसूचना संख्या ज्ञापांक 05/वन क्षेत्र पदा0 (स्थापना) 137/ 2015 -2020, 2021, 2022, 2023 व 2024 के माध्यम से वन क्षेत्र पदाधिकारी, जामताड़ा सामाजिक वानिकी प्रक्षेत्र दुमका वन प्रमण्डल को स्थानान्तरित करते हुए वन क्षेत्र पदा0, जामताड़ा सामाजिक वानिकी प्रक्षेत्र, दुमका सामाजिक वानिकी प्रमण्डल के पद पर, सच्चिदानन्द ठाकुर वन क्षेत्र पदा0 हिजला पूर्वी प्रक्षेत्र, दुमका वन प्रमण्डल को स्थानान्तरित करते हुए वन क्षेत्र पदा0 जामताड़ा सामाजिक वानिकी प्रक्षेत्र, दुमका सामाजिक वानिकी प्रमण्डल के पद पर। चन्द्रशेखर आजाद रेंजर कुडू प्रक्षेत्र, लोहरदगा वन प्रमण्डल को स्थानान्तरित करते हुए काॅके प्रक्षेत्र, राँची वन प्रमण्डल। लोहरदगा प्रक्षेत्र के रेंजर सुरेश टोप्पो को राँची सौन्दर्यीकरण प्रक्षेत्र, राँची वन प्रमण्डल व राँची सौन्दर्यीकरण प्रक्षेत्र के रेंजर आभा ंिसंह को कुडू प्रक्षेत्र लोहरदगा वन प्रमण्डल के पद पर पदस्थापित किया गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उप राजधानी दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखण्ड में कई ऐसे अवैध पत्थर खदान व क्रशर उद्योग संचालित हैं जो वनभूमि पर हैं तथापि वन विभाग की ओर से मााफियाओं के विरुद्ध न तो कोई कार्रवाई हो रही है और न ही सरकार को वास्तविकताओं से ही अवगत कराया जा रहा है। कई ऐसे स्थानों पर फाॅरेस्ट लैंउ (वनभूमि) जहाँ भारी मात्रा में कोयला का अवैध उत्खनन जारी है। वन क्षेत्र पदाधिकारी हिजला पूर्वी प्रक्षेत्र को इस एवज में नियमित रुप से मोटी रकम दी जाती है। उप राजधानी के कई प्रबुद्ध नागरिकों सहित पर्यावरण प्रेमियों ने इसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की उम्मीद राज्य सरकार से की है। विदित हो वन विभाग मुख्यमंत्री के ही जिम्मे हैं। 

Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images