Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live

आधार मामले में कोई आदेश देने से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार

$
0
0
aadhar-case-sc-refuses-to-issue-order
नयी दिल्ली 27 जून, उच्चतम न्यायालय ने विशिष्ट पहचान संख्या (आधार) मामले में कोई आदेश या अंतरिम आदेश जारी करने से आज इन्कार कर दिया। न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा की अवकाशकालीन खंडपीठ ने हालांकि मामले की सुनवाई सात जुलाई की तारीख मुकर्रर करते हुए कहा कि जिनके पास आधार कार्ड संख्या नहीं हैं, उन्हें सरकार की किसी भी योजना के लाभ से वंचित नहीं किया जा सकेगा। केंद्र सरकार ने न्यायालय को अवगत कराया कि जिन लोगों के पास आधार संख्या नहीं है, उनके लिए इसकी तारीख 30 सितम्बर तक बढ़ा दी गयी है। वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान ने याचिकाकर्ताओं की ओर से जिरह करते हुए कहा कि शीर्ष अदालत के 2015 के आदेश में यह स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि आधार कार्ड/संख्या के अभाव में किसी भी व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं किया जायेगा। श्री दीवान ने कहा कि आधार योजना को तब तक अनिवार्य नहीं किया जा सकता, जब तक वृहद पीठ अथवा संविधान पीठ निजता के हनन के मसले पर अपना फैसला नहीं सुना देती। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी कि अगर किसी भी व्यक्ति को ऐसा लगता है कि उसके अधिकारों का हनन हो रहा है तो वह अदालत का दरवाजा खटखटा सकता है। न्यायालय ने गत नौ जून को आधार को पैन से जोड़ने के केंद्र सरकार के आदेश पर यह कहते हुए रोक लगा दी थी कि जब तक संविधान पीठ संबंधित मामले की सुनवाई नहीं कर लेती, तब तक सरकार के आदेश पर रोक रहेगी।


गोरखा कार्यकर्ताओं ने जीटीए समझौते की प्रतियां जलायी

$
0
0
gorkha-activists-burn-gta-agreement
दार्जिलिंग 27 जून, पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में आंदोलनरत गोरखा कार्यकर्ताओं ने वर्ष 2011 में हस्ताक्षरित गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन(जीटीए) की आज प्रतियां जलायी और राज्य सरकार के साथ किसी प्रकार के जुड़ाव को खारिज करते हुये कहा कि अब इस आंदोलन को और तेज किया जायेगा। एक तरफ जहां अर्द्ध-सैनिक बल और पुलिस के जवान सड़कों पर दोनों ओर तैनात थे, वहीं हजारों गोरखा समर्थक चौरास्ता के समीप एकत्र हुए और त्रिपक्षीय जीटीए समझौते की प्रतियाें को आग लगा दी। इस मौके पर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ( जीजेएम ) के सहायक सचिव विनय तमांग ने जीटीए समझौते की प्रतियां जलाये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा,“ हमने अर्द्ध-स्वायत्तशासी संघ का अंतिम संस्कार कर दिया और पश्चिम बंगाल के साथ संबंध तोड़ दिया है तथा जीटीए चुनाव उम्मीदवार अपने जोखिम पर लड़ेंगे।” श्री तमांग ने कहा,“ हम भविष्य में जीटीए चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि अब हम अलग राज्य के लिए संघर्ष कर रहे हैं।” जीजेएम की युवा इकाई के नेता प्रकाश गुरुंग द्वारा कल पृथक राज्य मांग को लेकर आत्मदाह की धमकी दिए जाने के बाद सुरक्षा कर्मी आंदोलनकारियों की हर गतिविधियों पर निगरानी रखे हुए हैं।

सरकार ने किसी बड़े उद्योगपति का कर्ज माफ नहीं किया : जेटली

$
0
0
government-does-not-forgive-the-debt-of-a-big-industrialist-jaitley
नयी दिल्ली 27 जून, वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने किसी बड़े उद्योग अथवा उद्योगपति का कर्ज माफ नहीं किया है, एक टेलीविजन चैनल के कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री जेटली ने आज कहा कि यह ऋण 2008 से 2010 के बीच का है, बैंकों की गैर निष्पादित राशि (एनपीए) की समस्या बहुत पुरानी है। उन्होंने कहा कि पाप कोई और करके गया जिसके हल करने की जिम्मेदारी मौजूदा सरकार पर आ गयी है। गौरतलब है कि किंगफिशर मालिक विजय माल्या पर बैँकों की मोटी रकम और उनके विदेश भाग जाने को लेकर मोदी सरकार निशाने पर रही है। एनपीए की समस्या से निपटने के लिये समाधान का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इससे केन्द्र सरकार के दिवालिया कानून से ही निपटा जा सकता है। कानून के तहत कर्ज नहीं लौटाने वालों की सूची बनायी जा रही है और उन उद्योगों को दिवालिया घोषित कर उनसे ऋण वापसी दूसरे तरीके से की जायेगी । किसानों की कर्ज माफी से इसकी तुलना करना कतई तर्कसंगत नहीं है। ये दोनों मामले बिलकुल भिन्न हैं। किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर श्री जेटली ने कहा कि यह राज्यों का मसला है और केन्द्र सरकार हर मामले को अपने ऊपर नहीं ले सकती क्योंकि अलग-अलग प्रदेशों में किसानों की कर्ज की स्थिति भी अलग है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में किसानों की कर्ज माफी को लेकर कई राज्यों में आंदोलन हुए हैं। मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के उग्र होने पर पुलिस की गोलीबारी में छह लोगों की मृत्यु हो गयी थी। इसके बाद मोदी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गयी है।

जाति नहीं विचारधारा के आधार पर राष्ट्रपति का चुनाव लड रही हूं : मीरा कुमार

$
0
0
i-am-contesting-the-presidential-election-on-the-basis-of-ideology-not-on-caste-meera-kumar
नयी दिल्ली 27 जून, राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत ‘साबरमती आश्रम’ से करने की घोषणा करते हुए निर्वाचक मंडल के सभी सदस्यों से ‘अंतररात्मा’ की आवाज मतदान करने की अपील की है और कहा है कि वह सर्वोच्च संवैधानिक पद का यह चुनाव जाति नहीं बल्कि विचारधारा के आधार पर लड रही हैं । श्रीमती कुमार ने प्रत्याशी बनने के बाद आज यहां अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में खुद के ऊपर लगाये जा रहे तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए यह भी कहा कि यह उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश है । वह कल पूर्वाह्ल ग्यारह बजे संसद भवन में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी तथा 30 जून राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आश्रम साबरमती से अपने प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगी । उन्होंने कहा कि 17 प्रमुख विपक्षी दलों ने एकता और सामान्य विचारधारा के आधार पर उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है । यह विचारधारा सामाजिक न्याय ,समावेशी समाज ,प्रेस की आजादी ,गरीबी का अंत और जाति व्यवस्था के विनाश पर अाधारित और ये मूल्य उनके हृदय के करीब हैं जिनमें उनकी गहरी आस्था है । पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने दो दिन पूर्व निर्वाचक मंडल के सभी सदस्यों को पत्र लिखकर उन्हें वोट देने की अपील की है । पांच बार सांसद रहीं श्रीमती कुमार ने इन सदस्यों ने कहा कि इतिहास ने उनके समक्ष अद्वितीय मौका पेश किया है और उन्हें अन्य चीजों को भुलाकर अंतररात्मा की आवाज पर उनका समर्थन करना चाहिए ।

भारत,नीदरलैंड ने पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते पर प्रतिबद्धता जतायी

$
0
0
india-netherland-show-cammitment-towards-paris-climate-change
एम्सटर्डम 27 जून, भारत और नीदरलैंड ने पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने पर आज अपनी प्रतिबद्धता जतायी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में आज नीदरलैंड पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया, नीदरलैंड के वित्त मंत्री बर्ट कोइनडर्स ने श्री मोदी का स्कीफोल हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने एक ट्वीट में कहा,“ग्रीन वॉक,ग्रीन टॉक। श्री मोदी और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री ने मार्क रटे ने जलवायु परिवर्तन समझौते और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता को दाेहराया।” अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर भारत और नीदरलैंड के बीच विचारों की एकरूपता का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि नीदरलैंड भारत में निवेश करने वाला पांचवां सबसे बड़ा निवेशक है। पिछले तीन वर्षों में नीदरलैंड भारत के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के तीसरे सबसे बड़े स्रोत के रूप में उभरा है। श्री रटे ने एक बयान में कहा कि भारत अब एक वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा हैं। हमने भारत को कई पेशकश की हैं। भारत और नीदरलैंड आज व्यापार,पर्यावरण,कृषि,नवोन्मेष,संस्कृति और विज्ञान के क्षेत्रों में एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

भारत,नीदरलैंड ने आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेन्स’ का आह्वान किया

$
0
0
india-netherlands-call-for-zero-tolerance-to-terror
एम्सटर्डम 27 जून, अमेरिकी धरती से आतंकवाद पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट ने आतंकवाद के खात्म के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एकजुट होकर प्रयास करने का आज आहवान किया। दोनों नेताओं ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई केवल आतंकवादियों,आतंकवादी संगठनों और नेटवर्क तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए बल्कि इनकी पहचान की जानी चाहिए और इन आतंकवादी संगठनों को समर्थन करने वाले और धनराशि उपलब्ध कराने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए। दोनों प्रधानमंत्रियों ने एक साझा बयान जारी करके कहा कि आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेन्स’ की नीति अपनायी जानी चाहिए। दाेनों नेताओं ने आतंकवाद के खतरे का जिक्र करते हुए इसे लेकर दोहरा मापदंड अपनाये जाने की निंदा की और दोनों नेता द्विपक्षीय स्तर पर और बहुपक्षीय स्तर पर आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग को मजबूत करने पर सहमत हुए हैं।

पाक के खिलाफ भारत को मिला अमेरिका का साथ

$
0
0
us-stands-with-india-against-pak
वाशिंगटन, 27 जून, भारत और अमेरिका ने आतंकवाद को प्रश्रय देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकल्प लेने के साथ ही पाकिस्तान से मुंबई और पठानकोट आतंकी हमलों के दोषियों को कानून के शिकंजे में लाने की कार्रवाई तेज करने करने को कहा है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच यहां हुई बैठक के बाद जारी संयुक्त घोषणा पत्र में श्री ट्रम्प ने कहा, “भारत और अमेरिका दोनों आतंकवाद से बुरी तरह प्रभावित रहे हैं, हम कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को जड़ से मिटाने का संकल्प लेते हैं।” अमेरिकी राष्ट्रपति ने पड़ोसी देश पाकिस्तान से मुंबई और पठानकोट में हुए आतंकी हमलों के दोषियों को कानून के शिकंजे में लाने की कार्रवाई तेज करने काे कहा। संयुक्त बयान के मुताबिक परमाणु अप्रसार के क्षेत्र में भारत के साथ वैश्विक साझेदार बने अमेरिका ने परमाणु आपूर्तिकता समूह (एनएसजी), वासेनार व्यवस्था और रासायनिक एवं जैविक हथियारों से संबंधित प्रौद्योगिकियों के निर्यात नियंत्रण पर लगाम लगाने के उद्देश्य से बनाये गये अनौपचारिक समूह ‘आस्ट्रेलिया ग्रुप’ में भारत की सदस्यता की दावेदारी का पुरजोर समर्थन भी किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में भी भारत को स्थायी सदस्यता दिलाने की प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों पक्षों ने अल कायदा, आईएसआईएस, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, दाउद इब्राहिम की ‘डी कंपनी’ और उसकी सहयोगियों कंपनियों से पैदा होने वाले खतरों से निबटने के लिए सहयोग को और मजबूत करने का संकल्प लिया। भारत ने हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहउद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए अमेरिका की सराहना करते हुए कहा कि यह सभी प्रकार के आतंकवाद को खत्म करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

सौराठ सभा गाछी में पाग सम्मान समारोह

$
0
0
pag-samman-saurath-sabha-gachhi
सौराठ/मधुबनी 28 जून,  आज बुधवार को सभा गाछी में मैथिल ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष बिष्णुकांत झा के नेतृत्व में सभा गाछी में उपस्थित लोगों को पाग पहनाकर पाग सम्मान  से सम्मानित किया.  साथ ही आज का दिन सौराठ सभा के लिए सकारात्मक सन्देश ले कर आया.  आज कुल 4 वरागत आये . जिसमें दो वरागत पूर्ण रूप से पारंपरिक परिधान धारण किये हुए थे. इसके साथ ही आज इस वर्ष के सभा वास का पहला विवाह तय हुआ, जो आदर्श विवाह होगा. जिसमें कन्या पक्ष जितवारपुर गांव के लीलाकांत झा की पुत्री ख़ुशी झा हैं. वहीं वरागत पक्ष बेलाही (कलुआही) गांव के विजय कान्त झा के पुत्र घनश्याम झा हैं. सौराठ सभा सञ्चालन समिति के अध्यक्ष प्रफुल्ल चन्द्र झा, संयोजक मनोज मिश्रा, सचिव आशीष कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार झा चुन्नू, कार्यालय प्रभारी दिवाकर झा, रतन कुमार झा, संजय झा, आनंद झा, पंजीकार विश्वमोहन झा, प्रमोद मिश्र, विनोद झा सहित सभी स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं ने  आज के हुए तय विवाह और लोगों की बढ़ती भीड़ पर प्रसन्नता व्यक्त किया और लोगों से आग्रह है किया कि इस सभा वास को तीर्थ मानकर एक बार यहां जरुर आयें और इस ऐतिहासिक धरोहर को बचाने के लिए हम सभी मैथिलों का हर तरह से सहयोग करें. साथ ही कल 29 जून को सौराठ सभा गाछी में होने वाले शास्त्रार्थ में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया है. शास्त्रार्थ में संस्कृत के मूर्ध्यन्य प्रकांड विद्वान सब दूर-दूर से भाग लेने सौराठ पंहुच रहे है.   


विशेष आलेख : भारत को अमेरिका बनाने के संकल्प का सत्य

$
0
0
modi-usa-and-india
अमेरिका के वर्जीनिया में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को अमेरिका बनाकर दिखाने का संकल्प व्यक्त किया है। 66 साल के मोदी ने अपनी इसी जिन्दगी में ऐसा करने का विश्वास व्यक्त करना कहीं अतिश्योक्ति तो नहीं है? लेकिन बड़े सपने हमें वहां तक नही ंतो उसके आसपास तो पहुंचा ही देते हैं, इसलिये मोदी के इस संकल्प को सकारात्मक नजरिये से ही देखा जाना देश के हित में है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के चुनाव में जीत के बाद भाजपा मुख्यालय, दिल्ली में नये भारत को निर्मित करने का संकल्प लिया था। इन सुनहरे सपनों के बीच का यथार्थ बड़ा डरावना एवं बेचैनियों भरा है। देश की युवापीढ़ी बेचैन है, परेशान है, आकांक्षी है और उसके सपने लगातार टूट रहे हैं। देश का व्यापार धराशायी है, आमजनता अब शंका करने लगी है। इन हालातों में नया भारत बनाना या उसे अमेरिका बनाकर दिखाना एक बड़ी चुनौती है। 

भारत नया बनने के लिए, स्वर्णिम बनने के लिए, अनूठा बनने के लिए और उसे अमेरिका बनाकर दिखाने के लिये अतीत का बहुत बड़ा बोझा हम पर है। बेशक हम नये शहर बनाने, नई सड़कें बनाने, नये कल-कारखानें खोलने, नई तकनीक लाने, नई शासन-व्यवस्था बनाने के लिए तत्पर हैं लेकिन मूल प्रश्न है आम आदमी की अपेक्षाओं पर हम कैसे खरे उतरेंगे? यह निश्चित है कि मोदी के नेतृत्व में एक नई सभ्यता और एक नई संस्कृति गढ़ी जा रही है। नये विचारों, नये इंसानी रिश्तों, नये सामाजिक संगठनों, नये रीति-रिवाजों और नयी जिंदगी की हवायें लिए हुए आजाद मुल्क की गाथा सुनाता भारत एक बड़ा सवाल लेकर भी खड़ा है कि हम अपनी बुनियादी जरूरतों एवं परेशानियों से कब मुक्त होंगे? हममें इंसानियत कितनी आई है? यह एक बड़ा सवाल है। हमारी राजनीति के एजेंडे पर यह सवाल कहीं नहीं है। हमारा धर्म भी इस सवाल से मुंह चुराने लगा है। लेकिन यह सवाल तब जरूर उठेगा जब आने वाले बीस-तीस सालों में हम आधुनिक भारत खड़ा कर चुके होंगे। यह सवाल जिंदगी की सारी दिशाओं से उठेगा और यह पूछेगा, इन सुविधाओं के बीच में हम जो इंसान है उनके जीवन मूल्य कहां है? एक स्वर्णिम भारत के लिए नैतिक मूल्य बुनियादी आवश्यकता है।
एक नया भारत बन रहा है। हालांकि इस भारत के बनने में बहुत कुछ टूट गया है, बहुत कुछ पीछे छूट गया है। पर यहां से लौटा नहीं जा सकता। आज बदलाव के एक नये मोड़ पर देश खड़ा है। जहां बहुत पीछे छूट गये समता, स्वतंत्रता एवं बंधुत्व के सपने हैं। उपभोग में केन्द्रित होता समूचा मानवीय जीवन है। भारत जिन राहों को छोड़कर आगे बढ़ रहा है, उन राहों पर उसका कुछ कीमती साजों-सामान छूटता जा रहा है। विकास के बड़े और लुभावनें सपनों के साथ-साथ हम विवेक को कायम रखें, नैतिक मूल्यों को जीवन का आधार बनाएं। जिस प्रकार गांधीजी ने ‘मेरे सपनों का भारत’ का पुस्तक लिखी, उन्होंने अपने सपनों में हिन्दुस्तान का एक प्रारूप प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने गरीबी, धार्मिक संघर्ष, अस्पृश्यता, नशे की प्रवृत्ति, मिलावट, रिश्वतखोरी, शोषण, दहेज और वोटों की खरीद-फरोख्त को विकास के नाम विध्वंस का कारण माना। उन्होंने स्टैंडर्ड आॅफ लाइफ के नाम पर भौतिकवाद, सुविधावाद और अपसंस्कारों का जो समावेश हिन्दुस्तानी जीवनशैली में हुआ है उसे उन्होंने हिमालयी भूल के रूप में व्यक्त किया है। मोदीजी का जादू अब तक सिर चढ़कर बोल रहा था, लेकिन वर्जीनिया में भी उसका असर उतरा हुआ दिखाई दिया। वहां 600 से ज्यादा प्रवासी भारतीय शामिल हुए, लेकिन यह संख्या 2014 में मैडिसन स्क्वेयर में जुटे लोगों की तुलना में बहुत कम थे। ठीक इसी तरह उनका सर्वाधिक जादू युवाओं पर था। उत्तर प्रदेश के चुनाव तक मोदीजी की जनसभाओं में आती युवा भीड़ से जब वे मुखातिब होते युवाओं के मुंह से ‘मोदी मोदी’ निकलता था। लेकिन इन्हीं आकांक्षी युवाओं के सपने बिखर रहे हैं, वे बेरोजगार हो रहे हैं, उनका भविष्य धुंधला रहा है। इन पैंतीस बरस से कम उम्र के पैंसठ फीसद आकांक्षी युवाओं नाराज होना, बेचैन होना नया भारत की सबसे बड़ी बाधा साबित हो सकता है।

अमेरिका के कारोबारी दिग्गजों को संबोधित करते हुए मोदी ने भरोसा दिलाना चाहा कि भारत आर्थिक सुधारों की राह पर चल रहा है और भारत में निवेश करना तथा व्यापार करना पहले से कहीं आसान हो गया है, इसलिए भारत में पूंजी लगाने में वे तनिक न हिचकें। आर्थिक सुधारों की दिशा में अपनी सरकार के नए व बड़े कदम के रूप में उन्होंने वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी की चर्चा की। इसी के साथ उन्होंने भारत-अमेरिका का व्यापार कुछ ही बरसों में कई गुना बढ़ जाने की उम्मीद जताई। लेकिन हकीकत के धरातल पर देखें तो कहां खड़े हैं! देश का युवा विदेश में ही नहीं देश में भी बेरोजगार हो रहा है। नोटबंदी के बाद आर्थिक वृद्धि दर में आई कमी से दुनिया वाकिफ है। विडंबना यह है कि अमेरिका कहीं ज्यादा सुरक्षित होकर चल रहा है। इसके चलते भारत का आइटी उद्योग बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, जिसकी कमाई का साठ फीसद अमेरिकी स्रोत से आता है। मोदी की इस अमेरिका यात्रा की अहमियत जाहिर है और इसे संभावनाभरा भी माना जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यह अमेरिका का उनका पहला सफर है। ट्रंप के साथ वाइट हाउस में मोदी की होने वाली मुलाकात से पहले दो-तीन घटनाओं ने यही जताया कि संबंधों को और प्रगाढ़ करने की ललक दोनों तरफ है। मोदी की इस यात्रा के पीछे इरादा केवल भावनात्मक रिश्तों की बुनियाद को मजबूत करना नहीं है, बल्कि भारत के हक में अमेरिकी नीतियों को प्रभावित करने के लिए उनका सहयोग पाने की मंशा भी है। संभव है इससे भारत और अमेरिका दोनों ही देशों में विकास के नये रास्तें खुलेंगे।  
विदेशों में भारत की स्थिति को मजबूत बनाना अच्छी बात है, लेकिन देश में बदलते हालातों पर निगाह एवं नियंत्रित भी जरूरी है। ऐसा नहीं होने का ही परिणाम है कि तीन साल से लगातार युवा पीढ़ी निराशाओं से घिरती जा रही है। उनको नजरअंदाज करने की ही निष्पत्तियां कहीं न कहीं किसी न किसी रूप में सिर उठा रही हैं। जो युवा मोदीजी को वोट देता गया जिताता गया। अब वही कभी गुजरात में कभी महाराष्ट्र में कभी तमिलनाडु में कभी मध्यप्रदेश में कभी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कभी हरियाणा में और अब दार्जीलिंग में पूछने लगा है कि क्या हुआ हमारे सपनों का? नया भारत हमारी बेचैनियों पर कैसे खड़ा करोंगे? भारत को अमेरिका बनाने का सपना प्रतीक्षारत आकांक्षाओं की निष्फलताओं से उपजी नाराजियां के रहते हुए कैसे संभव होगा? इस सबके होते हुए भी सड़कों, खेतों व कारखानों में काम करने वाला यही कहता है ”कोऊ नृप हो हमें का हानि“ पर काॅफी हाउस में बैठे प्रबुद्ध चिन्तक, देश को सभी दृष्टियों से आगे देखने वाले सार्वजनिक कार्यकत्र्ता, पसीने में डूबी कलम से राष्ट्रीय चरित्र व राष्ट्रीय एकता पर गीत रचने वाले तथा चारों तरफ खुशहाली की कल्पना संजोए शांतिप्रिय नागरिक ऐसी स्थिति में यही कहते हैं कि.... कोऊ नृप हो हमंे ही हानि। भारत में आबादी का छठा हिस्सा बेरोजगार है और हम वैश्वीकरण की ओर जा रहे हैं, अमेरिका बनने की सोच रहे है, नया भारत बना रहे हैं। यह खोखलापन है। बहुत आवश्यक है संतुलित विकास की अवधारणा बने। केवल एक ही हाथ की मुट्ठी भरी हुई नहीं हो। दोनों मुट्ठियां भरी हों। वरना न हम नया भारत बना पायेंगे और न हम अमेरिका जैसा बन पायेंगे।





(ललित गर्ग)
ई-253, सरस्वती कुंज अपार्टमेंट
25, आई0पी0 एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली-92
फोन: 22727486

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जून

$
0
0
क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 9 अगस्त को

sehore news
म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम भोपाल तथा शिक्षा विभाग भोपाल के संयुक्त तत्वाधान मे 09 अगस्त 2017  को म.प्र. पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस सिलसिले में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडै द्वारा आज आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए है। जारी निर्देशानुसार इस प्रतियोगिता मे ंजिले के समस्त शासकीय/अशासकीय  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 9 से कक्षा 12 के छात्र/छात्राएं भाग ले सकेंगे। इस हेतु प्राचार्य अपने विद्यालय से तीन विद्यार्थियों के दल का चयन कर निर्धारित प्रारूप मे अपने विद्यालय का नामांकन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को अनिवार्य रूप से 10 जुलाई तक उपलब्ध कराना होगा। यह प्रतियोगिता 9 अगस्त 2017 को दो चरणो ंमे ंआयोजित की जायेगी जिसमे ंप्रथम चरण की परीक्षा प्रातः 10 से 12. बजे तक लिखित परीक्षा होगी तथा प्रथम चरण की लिखित परीक्षा के परीणामों की घोषणा उपरांत इस प्रतियोगिता मे ंसफल 6 दलों के लिये द्वितीय चरण की प्रतियोगिता उसी दिन दोपहर 2ः30 बजे से 04ः30 बजे तक मल्टीमीडिया क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता में सफल प्रतियोगियो ंको आकर्षक पुरस्कार एव ंसम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियो ंको प्रतियोगिता सम्पन्न होने के उपरांत प्रमाण पत्र प्रदाय किये जायेगें। प्रतियोगिता मे ंअंतिम रूप से सफल तीन दल के सदस्यों को मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पुरूस्कार स्वरूप टूर पैकेज प्रदान किया जायेगा। जिले के सभी नौ विजेता विद्यार्थियो ंको मोगली उत्सव की भाति एक क्विज मास्टर के नेतृत्व मे ंतथा क्षेत्रीय प्रबंधक प्रतिनिधि के मार्गदर्शन में प्रदेश के चयनित पर्यटन स्थल पर भ्रमण कराया जाएगा। जिला कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडै द्वारा सभी हायर सेकेन्ड्री विद्यालयों से अपील की है कि वे अपने विद्यालयो ंसे विद्यार्थियों के दलो ंका चयन करे ंतथा प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले। प्रतियोगिता मे ंभाग लेने के लिए आवश्यक आवेदन का प्रारूप वेबसाईट www.sehore.nic.in पर उपलब्ध कराया गया है।


विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जून

$
0
0
पेंशनधारी अपनी समस्याओं को कभी भी बताएं : अपर कलेक्टर

vidisha news
अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा की अध्यक्षता में जिला पेंशन फोरम समिति की बैठक आज कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई। उन्होंने पेंशनधारियों से कहा कि वे समिति की बैठक का इंतजार ना करें। अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं को कभी भी आकर अथवा मोबाइल पर बता सकते है। अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि शासन के मापदण्ड अनुसार पेंशनधारियों को दी जाने वाली सुविधाएं समय पर मिले का प्रयास संयुक्त रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि पेंशनधारियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष शिविर का आयोजन के अलावा जिला चिकित्सालय में पृथक से लाइन लगाने की आवश्यकता इन्हें ना पडे़ का विशेष ध्यान रखा जाए।अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने जिला पेंशन अधिकारी श्री अर्जुन सिंह को निर्देश दिए कि बैठक में शामिल होने वाले एजेण्डा की जानकारी पेंशनधारियों को पूर्व में हो वही संबंधित विभागों के जिलाधिकारी भी बैठक में समुचित जानकारियों सहित मौजूद रहंे। पेंशनधारियों ने अपनी मांगयुक्त पत्र अपर कलेक्टर को सौंपते हुए बताया कि बैंक और बिजली बिल जमा करने के लिए पेंशनधारियों को पृथक से व्यवस्था कराई जाए। लीड बैंक आफीसर ने पेंशनधारियों से आग्रह किया कि वे एटीएम जरूर प्राप्त करें ताकि अनावश्यक बिलम्बता से बच सकें। उन्होंने बताया कि यदि किसी पेंशनधारी का खाता एसबीआई की किसी शाखा में है तो एसबीआई की शाखाआंे से एक माह में पांच बार व अन्य बैंको के एटीएम से तीन बार में राशि निकालने पर किसी भी प्रकार की राशि की कटौत्री सेवा शुल्क के रूप में नही की जाएगी। जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि आयुष विभाग के द्वारा गतवर्ष विशेष शिविर का आयोजन किया गया था जिसमेें 87 पेंशनधारियों को 14 हजार 934 रूपए मूल्य की दवाईयां निजी मेडीकल स्टोरो से क्रय कर उपलब्ध कराई गई थी। शासन द्वारा इस वर्ष के लिए 25 हजार रूपए की राशि आवंटित की गई हैै विभाग के द्वारा पेंशनधारियों के लिए शीघ्र ही पुनः शिविर आयोजित किया जाएगा। 


सुझाव
पेंशनधारियों द्वारा सुझाव दिया गया कि उपभोक्ता के घरो मंे लगे मीटर की रिडिंग हर माह ली जाए जिसकी जानकारी पूर्वानुसार घरों पर रहने वाले कार्डो पर अंकित की जाए ताकि उपभोक्ता को भी पता रहे कि इस माह कितनी यूनिट की खपत हुई है। उन्होंने बताया कि लगातार दो माह एवरेज बिल देने के बाद तीसरे माह की रिडिंग ली जाती है जो अधिक स्लेप वाली दर में शामिल हो जाती है इस कारण से उपभोक्ता को अधिक राशि देना पड़ रही है। पूर्व बैठक मंे लिए गए निर्णयों के पालन प्रतिवेदन का वाचन किया गया जिसमें मुख्य रूप से प्राथमिक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हांसुआ से सेवानिवृत्त हुए सहायक शिक्षक श्री प्रकाश सपे्र द्वारा अब तक पेंशन प्रपत्रों पर हस्ताक्षर नही करने के कारणों को जाना गया। वही पेंशनधारियों से आग्रह किया गया कि वे श्री सपे्र को समझाएं ताकि उनकी पेंशन प्रक्रिया के प्रपत्रों की कार्यवाही पूरी हो सकें। बैठक में बताया गया कि पेंशन के 23 लंबित प्र्रकरणों में से 18 का निराकरण किया जा चुका है शेष पांच विभिन्न कारणों से लंबित है जिसमें मुख्य रूप से अधिक भुगतान वसूली के कारण विभाग में लंबित होना पाया गया है। आज हुई बैठक में बताया गया कि अन्य कारणों से 11 प्रकरण लंबित है जिसमें से सात पंजीकृत और चार अपंजीकृत शामिल है। वही न्यायालयों में तथा विभागीय जांच के कुल 36 प्रकरण लंबित है जिसमंे से 29 न्यायालयीन, पांच विभागीय व तीन लोकायुक्त के प्रकरण शामिल है। अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने विभागीय जांच के प्रकरणों को शीघ्रतिशीघ्र निराकृत करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए है। बैठक मंे जिला पेंशन फोरम समिति के पदाधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

सहकारी संस्थाएं छह माह के भीतर विवरणियां प्रस्तुत करें

सहकारी संस्थाएं के उप पंजीयक श्री एके सिंह ने जिले में कार्यरत सभी सहकारी संस्थाओं को सूचनाएं संप्रेषित की है कि प्रत्येक सोसायटी ऐसे समस्त अभिलेख एवं जानकारियां तथा विवरण जिनका संपरीक्षित किया जाना है के लेखा विवरण एवं अन्य प्रावधानित विवरणियां वित्तीय वर्ष की समाप्ति के छह माह के भीतर अनिवार्यतः प्रस्तुत करें। सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाओं के आयुक्त द्वारा अंकेक्षक के लिए जारी निर्देशो का हवाला देते हुए श्री सिंह ने बताया कि प्रत्येक सोसायटी के लेखा वर्ष समाप्ति के दिनांक से तीन माह की अवधि में अर्थात 30 जून तक संस्था के वित्तीय पत्रक प्रभारी अंकेक्षक को प्रस्तुत करेंगे। अधिनियमों के प्रावधानों के तहत जिस भी सहकारी समिति के द्वारा प्रावधानों का पालन नही किया जाएगा उनके ऊपर शास्ति अधिरोपित करने की कार्यवाही की जाएगी। 

जिले में अब तक 141.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई

जिले के तहसील कार्यालयों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर बुधवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि बुधवार को जिले में 22.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक 28 जून तक 141.2 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 89.2 मिमी औसत वर्षा हुई थी। जबकि जिले की सामान्य वर्षा 1075.2 मिमी है। बुधवार की प्रातः जिन तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है तदानुसार विदिशा में 25.1 मिमी, बासौदा में 23.6 मिमी, सिरोंज में पांच मिमी, लटेरी मंे आठ मिमी, ग्यारसपुर में 27 मिमी, गुलाबगंज में 46 मिमी और नटेरन में 48 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा कुरवाई तहसील में वर्षा नगण्य रही।


मानोरा मेले में नषामुक्ति षिविर एवं प्रदर्षनी संपन्न
  • समाजसेवी संस्था अजन्ता ललित कला एवं समाज कल्याण समिति ने किया आयोजन

vidisha news
विदिषा-27 जून 2017/अन्तर्राष्ट्रीय नषा निरोधक दिवस 26 जून के अवसर पर सामाजिक संस्था अजन्ता ललित कला एवं समाज कल्याण समिति द्वारा श्री जगन्नाथधाम मानोरा मेले में नषामुक्ति षिविर एवं प्रदर्षनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के कार्यकर्ताओं ने नषे से पीड़ित व्यक्तियों के उपचार हेतु सर्वेक्षण भी किया। काउन्सलर शारदा शर्मा, कीर्ति शर्मा ने नषे की लत को छोड़ कर ईष्वर में लगन लगाने एवं अपने पारिवारिक-सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने हेतु व्यक्तिगत परामर्ष भी प्रदान किया। संस्था अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा शर्मा ने कहा कि नषा एक सामाजिक बुराई है, जिसे सभी को मिलकर समाप्त करना होगा। दृढ़ संकल्प से ही नषे पर काबू पाया जा सकता है। नषे का प्रचलन रोकने हेतु शासन के साथ समाज की भागीदारी भी अत्यावष्यक है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मेले में उपस्थित श्रद्धालुओं ने नषामुक्ति प्रदर्षनी का अवलोकन कर संस्था के प्रयासों की सराहना की। संस्था की सामाजिक कार्यकर्ता वर्षा वैरागी एचएस कुषवाह, लता शर्मा ने कार्यक्रम का सफल संयोजन किया। 

भत्तों पर सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को संशोधन के साथ मंजूरी

$
0
0
7th-pay-commission-amendment-accepted
नयी दिल्ली, 28 जून, सरकार ने कर्मचारियों के भत्तों के बारे में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को 34 संशोधनों के साथ भत्तों पर आज मंजूरी दे दी। इससे केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा। कर्मचारियों का बढ़ा हुआ भत्ता एक जुलाई से लागू होगा। इससे सरकारी खजाने पर 30,748 करोड़ रपये का बोझ पड़ेगा। संशोधन भत्तों पर गठित समिति की सिफारिशों पर आधारित है। इन संशोधनों से भत्तों पर सातवें वेतन आयोग के सुझावों को लागू करने में 1,448 करोड़ रपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

फीफा भारत के अंडर-17 विश्व कप मैच दिल्ली में कराने को तैयार

$
0
0
india-ready-for-fifa-cup-under-17
नयी दिल्ली, 28 जून, फीफा अंडर-17 विश्व कप मैच मुंबई से हटाकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कराने को तैयार है क्योंकि फुटबाल की शीर्ष संस्था ने मेजबान सरकार के आग्रह को Þबहुत गंभीरता से लिया है। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ :एआईएफएफ: शुरू में चाहता था कि भारत के घरेलू मैचों की मेजबानी मुंबई करे लेकिन बाद में उसने खेल मंत्रालय के दबाव के कारण फीफा से इन मैचों को दिल्ली में आयोजित करने को कहा। खेल मंत्रालय को लगता है कि राजधानी में घरेलू टीम के मैचों का आयोजन किया जाये। यह पूछने पर कि क्या उसने भारत के राउंड रोबिन मैच मुंबई से दिल्ली कराने को अंतिम रूप दे दिया है तो फीफा के टूर्नामेंट प्रमुख जैमी यार्जा ने पीटीआई से कहा, हम टूर्नामेंट के लिये सबसे फायदेमंद फैसलों पर काम कर रहे हैं। हम भारत सरकार के आग्रह को बड़ी गंभीरता से ले रहे हैं क्योंकि फीफा अंडर-17 विश्व कप के आयोजन में वह हमारी मुख्य साझीदार है। बतौर मेजबान भारत को ग्रुप ए में रखा जायेगा और चार टीम के ग्रुप में नंबर एक ए1 टीम होगी। ग्रुप ए के मैचों की मेजबानी नवी मुंबई को करनी थी लेकिन एआईएफएफ के आग्रह का मतलब है कि दिल्ली अब इन मैचों की मेजबानी कर सकती है जबकि नवी मुंबई को ग्रुप बी मैच पर ही संतोष करना होगा। एक करीबी सूत्र ने कहा कि फीफा इन मैचों को दिल्ली स्थानांतरित करने के बहुत करीब  है।

सिक्किम गतिरोध: चीन ने भारत से कहा, ‘अपनी गलतियां’ सुधारो

$
0
0
china-warn-sikkim-of-sikkim
बीजिंग , 28 जून, सिक्किम सेक्टर में सड़क निर्माण को लेकर पैदा हुए गतिरोध के बीच चीन ने भारत को चेताया कि नाथूला र्दे से कैलाश मानसरोवर श्रद्धालुओं की यात्रा का भविष्य नयी दिल्ली के अपनी गलतियों को सुधारने पर निर्भर करता है । बीजिंग ने सिक्किम सेक्टर में सड़क के निर्माण को वैध करार दिया और इस बात पर जोर दिया कि यह निर्माण चीन के उस इलाके में किया जा रहा है जो न तो भारत का है और न ही भूटान का और किसी अन्य देश को इसमें हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। चीन ने इशारा किया कि भारत भूटान की ओर से सिक्किम क्षेत्र के दोंगलांग में सड़क निर्माण के प्रयासों का विरोध कर रहा है जिसका चीन के साथ कोई राजनयिक संबंध नहीं है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने यहां मीडिया से कहा , दोंगलांग चीनी क्षेत्र में आता है। इसको लेकर कोई विवाद नहीं है। दोंगलांग क्षेत्र प्राचीन काल से चीन का हिस्सा है भूटान का नहीं। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, भारत इस क्षेत्र के साथ मुद्दा उठाना चाहता है। मेरा कहना है कि यह भूटान का हिस्सा नहीं है, और न ही यह भारत का हिस्सा है। तो हमारे पास इसके लिए पूरा कानूनी आधार है। चीन की सड़क निर्माण परियोजना वैध है और उसके क्षेत्र के भीतर यह सामान्य गतिविधि है। किसी भी देश को इसमें हस्तक्षेप का अधिकार नहीं है। चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि सभी जरूरी माध्यमों  से भारतीय सैनिकों के पीछे हटवाना चाहिए तथा नियमों के बारे में सिखाया जाना चाहिए। नाथूला र्दे से भारतीय श्रद्धालुओं को रोके जाने के चीन के फैसले का बचाव करते लु ने कहा , चीन ने भारत-चीन संबंधों के हित में लंबे समय से भारतीय श्रद्धालुओं को व्यापक सहूलियत प्रदान की है। दोनों देशों नेताओं के बीच सहमति के आधार पर तथा सिक्किम सेक्टर रेखांकन और दोनों देशों द्वारा से इसे मान्यता दिए जाने को देखते हुए चीनी पक्ष ने 2015 में नाथूला र्दे को भारतीय श्रद्धालुओं के लिए खोला था। उन्होंने कहा, मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि श्रद्धालुओं की यात्रा की बहाली के लिए जरूरी माहौल और स्थित होनी चाहिए। इसलिए अब भारतीय पक्ष की पूरी जिम्मेदारी है और अब इसे कब खोला जाएगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि भारतीय पक्ष अपनी गलतियां कब सुधारता है। भारत पर निशाना साधते हुए लू ने कहा कि भूटान वैश्विक मान्यता प्राप्त संप्रभु देश है। उन्होंने कहा उम्मीद है कि अन्य देश दूसरे देश की संप्रभुता को सम्मान देंगे। चीन -भूटान सीमा निरूपित नहीं है, किसी भी तीसरे पक्ष को इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए और न ही कोई गैरजिम्मेदाराना कार्य करना चाहिए और न ही बयानबाजी।

मोदी कल से गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर

$
0
0
preity yadav
अहमदाबाद, 28 जून, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल से गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान वह राजकोट में रोडशो करेंगे और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अन्य कार्यक््रमों में भाग लेंगे। इस वर्ष मोदी की यह चौथी गुजरात यात्रा है। गौरतलब है कि प्रदेश में वर्षात में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव गुजरात भाजपा के लिए नाक का सवाल है क्योंकि यह प्रधानमंत्री का गृह प्रदेश है। भाजपा की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मोदी कल सुबह साबरमती आश्रम पहुंचेंगे जो, इस वर्ष अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा है। आश्रम में वह महात्मा गांधी के आध्यात्मिक गुरूमाने जाने वाले श्रीमद राजचन्द्र पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे। वहां से प्रधानमंत्री राजकोट जाएंगे जहां वह दिव्यांगों को जरूरी उपकरण बांटेंगे। प्रदेश के मंत्री ने बताया कि राजकोट में कार्यक््रम के बाद मोदी आजी बांध जाएंगे, जहां वह नर्मदा के जलावतरण का स्वागत करेंगे। यह बांध सौनी (सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई) परियोजना के तहत नर्मदा के जल से भरा जाएगा। बांध से स्थानीय हवाईअड्डे तक मोदी रोडशो करेंगे। शाम को वह गांधीनगर रवाना हो जाएंगे। भाजपा के अनुसार, शुक््रवार को मोदी उ}ारी गुजरात के अरावली जिले के मोदासा जाएंगे, जहां वह 552 करोड़ रूपये की लागत से दो जलापूर्त ियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वह वहां एक अनौपचारिक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।


तीन देशों की यात्रा से लौटे प्रधानमंत्री मोदी

$
0
0
modi-return-to-india
नयी दिल्ली, 28 जून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के अपने दौरे को पूरा करके आज अपने देश लौट आए हैं। वह पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड की यात्रा पर गए थे। भारत पहुंचने पर मोदी का स्वागत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया। मोदी की इस चार दिवसीय यात्रा का प्रमुख आकर्षण उनकी अमेरिका की यात्रा रही। मोदी ने 26 जून को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पहली मुलाकात की थी। अमेरिका में मोदी ने ट्रंप के साथ मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग मजबूत करने का संकल्प किया। भारत और अमेरिका ने पाकिस्तान से अनुरोध किया कि वह सुनिश्चित करे कि उसकी धरती का इस्तेमाल सीमा पार आतंकी हमलों के लिए न हो। मोदी सबसे पहले पुर्तगाल पहुंचे। वहां उन्होंने अपने समकक्ष एंटोनियो कोस्टा के साथ विस्तृत वार्ताएं की। वहां उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित भी किया और कोस्टा को ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया कार्ड भी भेंट किया। अपनी इस यात्रा के अंतिम चरण में मोदी नीदरलैंड गए और वहां उन्होंने अपने समकक्ष मार्क रूटे के साथ वार्ता की । वहां उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया।

फेसबुक प्रयोगकर्ताओं की संख्या दो अरब के पार

$
0
0
facebook-users-cross-2-arab-users
हयूस्टन, 28 जून, फेसबुक ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। इस सोशल नेटवर्क पर मासिक आधार पर सक््िरय प्रयोगकर्ताओं की संख्या दो अरब के आंकड़े को पार कर गई है। कंपनी ने कहा कि उसने करीब पांच साल पहले एक अरब का आंकड़ा छुआ था। कंपनी के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी ने फेसबुक पोस्ट पर कहा आपके साथ यह यात्रा सम्मान की बात है। फेसबुक के प्रयोगकर्ताओं की संख्या किसी भी एक देश की आबादी से अधिक और सात में से छह महाद्वीपों से अधिक है। यह दुनिया की 7.5 अरब की आबादी के 25 प्रतिशत से अधिक है। फेसबुक के अनुसार सक््िरय प्रयोगकर्ताओं से आशय उन लोगों से है जो उसकी वेबसाइट या मोबाइल उपकरण के जरिये पिछले 30 दिन में उसके प्लेटफार्म पर गए हैं। इसमें वे लोग शामिल नहीं हैं जो इन्साटाग्राम या व्हाट्सएप नेटवर्क इस्तेमाल करते हैं लेकिन फेसबुक का प्रयोग नहीं करते। इस साल 31 मार्च तक फेसबुक सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 1.94 अरब थी। एक साल पहले की तुलना में यह 17 प्रतिशत अधिक है। अक्तूबर, 2012 में फेसबुक ने एक अरब के आंकड़े को छुआ था।

बड़े टूर्नामेंट जीतने के लिये निरंतर होने की जरूरत : प्रणय

$
0
0
consistency-need-for-big-tournament-pranay
हैदराबाद, 28 जून, हाल में इंडोनेशिया सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब जीतने वाले शटलर एच एस प्रणय का लक्ष्य बड़े खिताब जीतने के लिये लगातार अच्छा प्रदर्शन करना है। इस महीने के शुरू में इंडोनेशिया में उन्होंने लगातार दो दिन ओलंपिक चैम्पियन चेन लोंग और रजत पदकधारी ली चोंग वेई को शिकस्त दी। अभी पुरूष एकल में उनकी विश्व रैंकिंग 21 है। प्रणय यहां गोपीचंद अकादमी में ट्रेनिंग करते हैं, उन्होंने आज पीटीआई से कहा, चेन लोंग को हराना सचमुच काफी विशेष था और शायद पिछले दिन ली चोंग वेई को शिकस्त देना मेरे लिये ज्यादा संतोषजनक था। वह हालांकि सेमीफाइनल में जापान के काजुमासा सकाई से करीब से हार गये। इस 24 वर्षीय शटलर ने कहा, इस जीत ने मेरा काफी आत्मविश्वास बढ़ाया लेकिन मुझे और अधिक निरंतर होना होगा। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करना ही काफी नहीं है। मैं पिछले तीन, चार वर्षो से अच्छा खेल रहा था। लेकिन मुझे टूर्नामेंट जीतने की जरूरत है। अपने आगामी टूर्नामेंट के बारे में बात करते हुए प्रणय ने जोर दिया कि मानसिक तैयारी एक एथलीट के विकास में अहम भूमिका निभाती है। अगले महीने वह अमेरिका, कनाडा और न्यूजीलैंड टूर्नामेंट में भाग लेंगे। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मुझे अपने मानसिक पहलू पर सचमुच काफी काम करना होगा। मुझे लगता है कि शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी आपको काफी आत्मविश्वासी होना होता है। मुझे और अधिक फिट होने की जरूरत है और शायद और मजबूत होने की भी।

चीन ने नई पीढ़ी के सबसे बड़े विध्वंसक पोत का जलावतरण किया

$
0
0
china-launch-new-navy-pot
बीजिंग, 28 जून, चीन की नौसेना ने आज नयी पीढ़ी के विध्वंसक पोत का जलावतरण किया। इसका वजन 10,000 टन है। नौसेना के नए विध्वंसक का शंघाई स्थित जियांगनान शिपयार्ड पर जलावतरण किया गया। इसे घरेलू रूप से विनिर्मित किया गया है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार यह चीन की नयी पीढ़ी का पहला विध्वंसक है। यह नयी वायु रक्षा प्रणाली, मिसाइल भेदी और पनडुब्बी भेदी क्षमता से लैस है।


मुंबई के सिलसिलेवार बम धमाकों के ‘मास्टरमाइंड’ मुस्तफा दोसा की मौत

$
0
0
bombay-blast-master-mind-mustafa-dosa-dead
मुंबई, 28 जून, मुंबई में वर्ष 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मुख्य साजिशकर्ताओं में शामिल और भगोड़े दाउद इब्राहिम के करीबी सहयोगी मुस्तफा दोसा की आज यहां जेजे अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। दोसा की मौत से एक दिन पहले सीबीआई ने कल दोषी के लिए मौत की सजा का अनुरोध किया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुंबई के जे जे अस्पताल में दोसा :60: की मौत हुई जहां उसे आज तड़के सीने में दर्द की शिकायत पर लाया गया था। उसे इसी महीने एक विशेष टाडा अदालत ने यहां श्रृंखलाबद्ध विस्फोट मामले में दोषी ठहराया था। धमाकों के दोषियों के लिए सजा की अवधि पर बहस के दौरान सीबीआई ने दोसा के लिए मौत की सजा मांगी थी और कहा था कि फांसी पर चढ़ाए गए दोषी याकूब मेमन के मुकाबले धमाकों में उसकी भूमिका और ज्यादा गंभीर थी। उसने इन विस्फोटों के लिए भारत में अग्नेयास्त्र, विस्फोटक, डेटोनेटर, हथगोलों और आरडीएक्स जैसे उच्च विस्फोटक सामग्रियों की तस्करी की थी। मुंबई में 12 मार्च 1993 को हुए इन विस्फोटों में 257 लोगों की मौत हुई थी जबकि 700 से अधिक घायल हुए थे। अस्पताल के डीन टीपी लहाने ने बताया कि दोसा को आज तड़के तीन बजे अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती कराया गया था। दिल का दौरा पड़ने से दोपहर ढाई बजे दोसा की मौत हो गई। लहाने ने बताया कि दोसा को सीने में दर्द, अनियंóाित उच्च रक्तचाप, मधुमेह और संक््रमण की शिकायत के बाद भर्ती करवाया गया था। विशेष टाडा अदालत ने सजा पर फैसले पर दलीलों को शुक््रवार तक स्थगित कर दिया। जब अदालत अपराहन तीन बजे सुनवाई के लिए बैठी तो विशेष लोक अभियोजक दीपक साल्वी ने अदालत से कहा कि दोसा की मौत हो गई। विशेष टाडा अदालत न्यायाधीश जी ए सनप ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण और हैरान करने वाला है। साल्वी ने कहा कि वह आज मामले में दलीलें देने की स्थिति में नहीं हैं और उन्होंने शुक््रवार तक स्थगनादेश का अनुरोध किया। साल्वी ने कहा, कल ईद के मौके पर उसने मेरे सहित सभी को शुभकामनाएं दी थीं। अदालत ने दोसा के भाई हारून द्वारा उसके अंतिम संस्कार के लिए शव सौंपने के अनुरोध वाली याचिका को स्वीकार किया। सीबीआई ने कहा कि साजिश के पीछे जिन लोगों का दिमाग था उनमें से एक दोसा था। अपराध के पीछे उसका सबसे बड़ा हाथ था। एक विशेष टाडा अदालत ने 16 जून को दोसा और प्रत्यपर्ति करके लाए गए गैंगस्टर अबू सलेम समेत पांच आरोपियों को दोषी ठहराया था। इन्हें हत्या, साजिश और अब खत्म कर दिए गए टाडा कानून की धाराओं के तहत दोषी ठहराया गया था। जबकि छठे आरोपी रियाज सिद्दकी को केवल टाडा के तहत दोषी बताया गया था। विशेष न्यायाधीश जी ए सनप ने उस समय कहा था कि दोसा ने दुबई में उसके बड़े भाई मोहम्मद दोसा के घर पर हुई बैठक में सक््िरय रूप से, जानबूझकर, इरादतन भाग लिया। इस बैठक में बाबरी मस्जिद ढहाने के लिए Þ Þसरकार और हिन्दुओं से बदला लेने के लिए जघन्य आपराधिक साजिश का मूल ढांचा तैयार हुआ था। Þ Þ न्यायाधीश ने कहा था, Þ Þसाजिश के लक्ष्य को पूरा करने के लिए उसने पहला कदम उठाया और हथियार एवं गोलियां दुबई और पाकिस्तान से नौ जनवरी 1993 को :रायगढ जिले के: दिघी में भेजी थीं।

Viewing all 74218 articles
Browse latest View live




Latest Images