Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

एलएलबी में इस साल 2310 छात्रों का प्रवेश ले सकता है डीयू : अदालत

$
0
0
2310-can-admit-in-llb-in-du
नयी दिल्ली, 28 जून, दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज दिल्ली विश्वविद्यालय से कहा कि एलएलबी की सीटें कम करके यह पढाई करने के इच्छुक छात्रों को सजा मत दीजिए। अदालत ने विश्वविद्यालय को इस वर्ष इस पाठ्यक््रम में बीते नौ वर्ष की तरह 2310 छात्रों का प्रवेश लेने की अनुमति दी। न्यायमूर्त मनमोहन और न्यायमूर्त योगेश खन्ना की पीठ ने अपने अंतरिम आदेश में कहा कि चूंकि विश्वविद्यालय का विधि संकाय मई 2008 से 2310 छात्रों का प्रवेश ले रहा है, इसलिए वह इस शैक्षणिक सत्र में भी इतने ही छात्रों का प्रवेश ले सकता है। पीठ ने कहा, लोगों को सजा क्यों दी जाए? उन्हें अध्ययन करने दीजिए। उन्हें पढाई का मौका दीजिए। अगर लोग वहां :डीयू: से पढना चाहते हैं तो उन्हें पढने दीजिए। इस स्तर पर सीटों की संख्या मत घटाइए। इसमें कहा गया आप विधि संकाय में इसलिए सीटें कम नहीं कर सकते कि अन्य ने निजी संस्थान शुरू कर दिये हैं। उनकी  बडी क्षमता है। उनका संकाय बहुत अच्छा है। अदालत ने भारतीय बार परिषद की इन आप निकायों को नजरअंदाज किया कि वहां पर्याप्त स्थायी शिक्षक या आधारभूत ढांचा नहीं है। पीठ ने कहा कि विधि संकाय पर्याप्त शिक्षक सुनिश्चित करे। वे निजी विश्वविद्यालय नहीं हैं इसलिए इसकी तरह व्यवहार मत कीजिए। वे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से अनुदान प्राप्त करते हैं, उनके खातों की जांच होती है, वे पर्याप्त शिक्षकों की संख्या सुनिश्चित करे। पीठ ने डीयू के विधि संकाय को बीसीआई की स्थायी समिति और निरीक्षण समिति द्वारा उठाए मुद्दों पर अपना जवाब देने का निर्देश दिया और इस मामले को सुनवाई हेतु 21 अगस्त के लिए रखा।


कर्ज माफी स्थायी समाधान नहीं : मोहन भागवत

$
0
0
loan-relief-not-permanent-solution-mohan-bhagwat
मुंबई, 28 जून, किसानों की समस्या के स्थायी समाधान के लिये कर्जमाफी की उपयोगिता को खारिज करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने इस कदम को उन्हें सिर्फ त्वरित और अविलंब राहत प्रदान करने के लिये सही बताया। भागवत ने कहा, कर्जमाफी उन्हें :किसानों को: राहत पहुंचाने के लिये सही है, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है। किसानों को उनके श्रम के अनुसार फसल का दाम मिलना चाहिये और उन्हें उनके :कृषि उत्पाद: का सही रिटर्न भी मिलना चाहिये। भागवत ने कहा कि समय की मांग है कि समूचे कृषि क्षेत्र को सुचारू बनाया जाए ताकि यह दीर्घावधि में लाभकारी होगा। किसानों की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिये कर्जमाफी की उपयोगिता को खारिज करने के भागवत के बयान पर कांग्रेस ने भाजपा और उसके वैचारिक मार्गदर्शक पर हमला करते हुए उन्हें किसान विरोधी करार दिया। वह सोमवार की रात महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर :एमएसीसीआईए: द्वारा आयोजित कार्यक््रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे। इस कार्यक््रम में व्यापारियों और उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया। संघ प्रमुख ने कहा, Þ Þसमय की मांग है कि समूचे कृषि क्षेत्र को सुचारू बनाया जाए ताकि इसे दीर्घावधि में लाभकारी बनाया जा सके। इस प्रक््िरया में व्यापारी वर्ग को उन्हें :किसानों को: अपना समर्थन देना चाहिये और उन्हें प्रौद्योगिकी और शोध का फायदा उठाने में उनकी मदद करनी चाहिये। 

सीवान में व्यवसायी की हत्या से उग्र लोगों ने पुलिस की जीपों में आग लगायी

$
0
0
businessman-killed-siwan-police-zeep-fire
सीवान 28 जून, बिहार में सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में कल देर रात एक फर्नीचर व्यवसायी की हुयी हत्या के विरोध में आज सुबह उग्र लोगों ने पथराव किया और पुलिस की दो जीपों में आग लगा दी। पुलिस अधीक्षक सौरभ साह ने यहां बताया कि माहपुर गांव निवासी फर्नीचर व्यवसायी राशिद अहमद (28) अपने घर की छत पर सो रहा था तभी देर रात उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी । हत्या का कारण पुरानी दुश्मनी बतायी जाती है । श्री साह ने बताया कि घटना की जानकारी घर के लोगों को सुबह में हुयी और इसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने इसके विरोध में सीवान-आंदर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया । उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस पर उग्र लोगों ने पथराव किया तथा पुलिस की दो जीपों में आग लगा दी। पुलिस और सामान्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर कैंप कर रहे हैं । अंतिम समाचार मिलने तक सड़क जाम है और पुलिस के अधिकारी स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं । 

हर धर्म और मजहब के लोग शराबबंदी के पक्ष में : नीतीश

$
0
0
every-religion-wants-alcohal-ban
पटना 28 जून, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी से लोगों के जीवन में खुशहाली बढ़ने का दावा करते हुए आज कहा कि हर धर्म और मजहब के लोग शराबबंदी के पक्ष में हैं। श्री कुमार ने राजधानी पटना के अंजुमन इस्लामिया में जमीअत उलेमा-ए-हिन्द बिहार के तत्वावधान में आयोजित ईद मिलन समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में मुस्तैदी से शराबबंदी लागू है। अब इसे नशामुक्ति की तरफ ले जाना है। उन्होंने कहा कि हर धर्म और मजहब के लोग शराबबंदी के पक्ष में हैं। शराबबंदी सभी धर्म और मजहब के लोगों को जोड़ती है। प्रदेश में शराबबंदी का काफी सकारात्मक असर हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा, “हम पूरे समाज को नशामुक्त करना चाहते हैं। हम जब तक हैं, तब तक इस प्रतिबद्धता से डिगेंगे नहीं। सबको मिलकर इस पर काम करना है। सिर्फ सरकारी तंत्र से कामयाबी नहीं मिलेगी, सबका सहयोग जरूरी है। इस साल 21 जनवरी को नशामुक्ति अभियान के तहत बनायी गयी मानव श्रृंखला में चार करोड़ से अधिक लोगों ने भाग लिया था जो शराबबंदी को लेकर लोगों की सोच बताता है। हर धर्म एवं मजहब के लोग इसमें शामिल हुये थे।” श्री कुमार ने कहा कि ईद का त्योहार प्रेम और भाईचारा का प्रतीक है। आज समाज में आपसी प्रेम और भाईचारे काफी जरूरत है। समाज के लोगों के बीच आपस में प्रेम और भाईचारा का भाव रहेगा तो हमारा देश आगे बढ़ता रहेगा। हमें समाज में एकता और प्रेम का भाव बनाये रखना है।


श्री कुमार ने शराबबंदी के फायदे गिनाते हुए कहा कि इससे समाज में व्यापक बदलाव आया है। एक ओर जहां प्रदेश में अपराध की संख्या घटी है वहीं दूसरी ओर दुर्घटनाओं में भी काफी कमी आयी है। आज घर-घर का माहौल बदल गया। उन्होंने कहा कि शराब छोड़ने से लोगों की बचत में भी काफी इजाफा हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा, “शराबबंदी को लेकर हमेशा तर्क दिया जाता है कि इससे पर्यटकों की संख्या में गिरावट आयेगी। मैंने सबको यह साफ बताया है कि शराबबंदी के बाद बिहार में आने वाले घरेलू पर्यटकों की संख्या में 68 प्रतिशत और विदेशी पर्यटकों की संख्या में नौ प्रतिशत की शानदार वृद्धि हुयी है। बिहार में शराबबंदी के फायदे को देखते हुए आज हर जगह से शराबबंदी के लिये आवाज उठने लगी है जो बहुत बड़ी चीज है। श्री कुमार ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में शराबबंदी के बाद अब समाज सुधार के लिये बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ सशक्त अभियान चलायेगी। बिहार में नाटेपन की समस्या बढ़ रही है, जिसका एक प्रमुख कारण बाल विवाह है। इसी तरह दहेज पहले अमीर लोगों के बीच था, अब दहेज का प्रचलन सभी वर्गों में हो गया है। इससे समाज को मुक्ति दिलाना जरूरी है। उन्होंने लोगों से दहेज लेन-देन वाली शादियों में शामिल नहीं होने की अपील की। इस अवसर पर जमीअत उलेमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी, महासचिव जमीअत उलेमा-ए-हिन्द मौलाना हुस्न अहमद कादरी, नाजिम एमारत-ए-शरिया मौलाना अनीसुर्रहमान कासमी, विधायक श्याम रजक, पूर्व सांसद एजाज अली, पूर्व विधान पार्षद असलम आजाद, पूर्व विधान पार्षद गुलाम गौस सहित अन्य लोग मौजूद थे। 

पर्यावरण संरक्षण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: रघुवर

$
0
0
save-environment-priority-raghubar-das
रांची 28 जून, झारंखड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि पर्यावरण संरक्षण उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री श्री दास ने आज यहां ओरमांझी में देश के सबसे बड़े फ्रेश वाटर इक्वेरियम ‘रांची मछली घर’ का उद्घाटन तथा इको पार्क का शिलान्यास करते हुए कहा कि इससे झारखंड के पर्यटन में नया अध्याय जुड़ा है। विकास हमेशा पर्यावरण सापेक्ष होना चाहिए। पर्यावरण और लोगों के बीच सीधा संबंध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों का प्रकृति के प्रति विशेष प्रेम रहा है। भारतीय संस्कृति में भी इनका विशेष स्थान रहा है। पर्यावरण संरक्षण में भी भारत दुनिया को राह दिखाता रहा है। रांची मछली घर के खुलने से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बच्चों को भी काफी जानकारियां मिलेंगी। श्री दास ने कहा कि झारखंड को अब देश के सबसे बड़े मछली पार्क के लिये जाना जायेगा। यहां देश-विदेश की विभिन्न प्रजातियों की मछलियां रखी गयी हैं। शहर की भीड़-भाड़ और तनावपूर्ण जीवन से दूर लोग यहां अपने परिवार के साथ आकर सुकून का समय बिता सकेंगे।


श्री दास ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। इसी कड़ी में इको पार्क का शिलान्यास किया गया है। यहां रोज गार्डन, चिल्ड्रेन जोन, भूल भलैया, झरना, फव्वारा आदि रहेंगे। पास ही तितली पार्क भी बनाया जा रहा है। यहां विभिन्न प्रजातियों की रंग-बिरंगी तितलियां रहेंगी। मुख्यमंत्री कहा कि जलवायु परिवर्तन की विश्व चिन्ता को कम करने में वनों की अहम भूमिका है। इको पार्क पारिस्थितिकीय संतुलन का अद्भुत उदाहरण बनेगा। इको पार्क वन्य जीवन को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक होगा। राज्य के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव इंदु शेखर चतुर्वेदी ने मछली घर की विशेषताओं की जानकारी देते हुए बताया कि भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान परिसर स्थित मछली घर 36000 वर्ग फीट में फैला है। 58 फिश टैंक में 120 प्रजाति की लगभग 1500 मछलियां यहां प्रदर्शित की गयी हैं। ये शाकाहारी, मांसाहारी, सर्वाहारी एवं अपमार्जक श्रेणी की हैं। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि मछली घर में भारत के अलावा बैंकाक, सिंगापुर से भी मछलियां मंगायी गयी हैं। इको पार्क को 5.67 करोड़ रुपये में 4.99 एकड़ में विकसित किया जा रहा है। कार्यक्रम में रांची के सांसद रामटहल चौधरी, खिजरी के विधायक रामकुमार पाहन समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित थे। 

महागठबंधन अटूट इसे बार-बार बताने की जरूरत नहीं : लालू

$
0
0
mahagathbandhan-unite-lalu-yadav
पटना 28 जून, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने विपक्षी दलों की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार के आज नामांकन किये जाने का स्वागत किया और कहा कि बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन पूरी तरह से अटूट है और इसे बार -बार बताने की जरूरत नहीं । श्री यादव चारा घोटाले के एक मामले में अदालत में पेशी होने के लिये रांची रवाना होने से पूर्व यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महागठबंधन पूरी तरह से अटूट है और घटक दलों के नेताओं में कोई मतभेद नहीं है । उन्होंने महागठबंधन के बड़े घटक राजद और जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के बीच कथित रूप से तल्खी के लिये सिर्फ मीडिया जिम्मेवार ठहराया । राजद अध्यक्ष ने कहा कि यह मीडिया की ही देन है जो महागठबंधन में फूट डालने की कोशिश कर रहा है लेकिन इसमें कभी सफलता नहीं मिलेगी । उन्होंने विपक्षी दलों की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार के आज नामांकन भरे जाने पर उन्हें शुभकामनाएं दी । उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की ओर से श्रीमती मीरा कुमार की उम्मीदवारी पर सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक राजद और जदयू में तकरार बढ गयी थी । इसी को लेकर दोनों दलों के नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी भी हुयी । इसके बाद महागठबंधन में बढ़ते कलह को दूर करने के लिये राजद अध्यक्ष श्री यादव और मुख्यमंत्री एंव जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपने-अपने प्रवक्ताओं को संयम बरतने को कहा था । गैर जिम्मेदाराना बयान दिये जाने के कारण ही राजद ने प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिन्हा को पद से भी हटा दिया था ।

शिक्षा की बदहाली को लेकर भाजपा का शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग

$
0
0
bjp-demand-discharge-education-minister-bihar
पटना 28 जून, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने राज्य में शिक्षा की बदहाली के लिये शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को जिम्मेवार ठहराते हुए मुख्यमंत्री से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नित्यानंद राय ने राज्य में शिक्षा की बदहाली को लेकर भाजपा युवा मोर्चा(भाजयुमो) की ओर से आयोजित आक्रोश मार्च के बाद बिहार इंटरमीडिएट कॉउंसिल परिसर के निकट एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में शिक्षा की स्थिति बद से बदत्तर होती जा रही है । इंटर और मैट्रिक के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । श्री राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में शिक्षा की बदहाली के लिये पूरी तरह से शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी जिम्मेवार हैं और ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उन्हें मंत्रिमडल से बर्खास्त कर देना चाहिए । पिछले दो -तीन वर्षो से मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा के परिणाम काफी निराशाजनक हुए हैं । उन्होंने कहा कि इंटर और मैट्रिक परीक्षा के निराशाजनक परिणाम के बाद भी शिक्षा में सुधार की कोई कोशिश नहीं की गयी । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी पूरी तरह से विपक्ष की भूमिका निभाने के लिये तैयार है । किसी भी स्थिति में भाजपा बिहार में गठबंधन की सरकार नहीं बनायेगी बल्कि अपने बल बूते ही सरकार बनायेगी । इससे पूर्व पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लोक नायक जयप्रकाश नारायण के कदमकुंआ स्थित आवास से मार्च निकाला जो राजधानी के विभिन्न मार्गो से होता हुआ इंटरमीडिएट कॉउंसिल कार्यालय तक पहुंचा । इस मार्च में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय , भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक नीतिन नवीन समेत कई अन्य नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया ।

सउदी अरब में मारे गये मधुबनी के युवक के परिजनों को चार लाख मुआवजा

$
0
0
madhubani-man-killed-in-riyadh
पटना 28 जून, बिहार सरकार ने सउदी अरब के रियाद में पाकिस्तानी नागरिक द्वारा मार डाले गये मधुबनी जिले के मोहम्मद सोहैल के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आज यहां हुई बैठक में मोहम्मद सोहैल के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा देने का निर्णय लिया गया है। 
श्री मेहरोत्रा ने बताया कि मधुबनी जिले में सकरी थाना के शिवोत्तर गांव निवासी मो. सोहैल ने भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने के दौरान अपने देश का समर्थन किया, जिसके कारण पाकिस्तानी नागरिक ने उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। उन्होंने कहा कि सोहैल की हत्या के बाद उसके परिवार के समक्ष उत्पन्न संकट को देखते हुये मुआवजा देने की घोषणा की गई है। गौरतलब है कि सोहैल इस वर्ष पांच जनवरी को प्लंबिंग का काम करने सउदी अरब गया था। वहां एक निजी कंपनी में काम कर रहा था। सोहैल की 10 जून को पाकिस्तानी युवक ने चाकू मार कर हत्या कर दी थी। 


तृणमूल कांग्रेस जीएसटी के जलसे में शिरकत नहीं करेगी : ममता

$
0
0
trinamool-congress-will-not-participate-in-gst-s-celebration-mamata
कोलकाता 28 जून, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के जलसे में भाग नहीं लेने की घोषणा की है। देश में आर्थिक सुधारों की दिशा में सबसे बड़े कदम के रूप में देखे जा रहे जीएसटी की शुरूअात सरकार 30 जून की आधी रात को बड़े भव्य ढंग से करने जा रही है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और अन्य गणमान्य लोग संसद भवन में विशेष समारोह में घंटा बजाकर इसकी शुरूआत करेंगे । सुश्री बनर्जी ने आज अपने फेसबुक वाॅल पर तृणमूल कांग्रेस के जीएसटी समारोह में शामिल नहीं होने की घोषणा करते हुए लिखा है “हम नयी कर व्यवस्था के क्रियान्वयन को लेकर बहुत चिंतित है । नोटबंदी के बाद सरकार फिर एक बार अनावश्यक रूप से बड़ी गलती करने की जल्दबाजी में है।” उन्होंने लिखा है कि तृणमूल कांग्रेस शुरू से ही जीएसटी के पक्ष में है, किन्तु मोदी सरकार जिस तरीके से अब इसे लागू करने की हड़बड़ी में है उसे लेकर वह बहुत चिंतित है। मुख्यमंत्री ने लिखा है “हमने बार-बार जीएसटी के उचित तरीके से क्रियान्वयन के लिये कुछ और समय का सुझाव दिया, लेकिन सरकार कान बंद किये बैठी है। पूरा कारोबारी समुदाय - विशेषकर लघु एवं मध्यम व्यापारी - इसे लेकर दुविधा में हैं। जीएसटी लागू करने में अब मुश्किल से 60 घंटे का समय बचा है, लेकिन जिस तैयारी के साथ सरकार इसे शुरू करने जा रही है कोई भी यह नहीं जानता कि आगे क्या होगा।” उन्होंने लिखा है कि स्पष्टता के अभाव और कुप्रबंधन की वजह से दवाइयाँ और आवश्यक जिंसे कई जगहों पर उपलब्ध नहीं है। विभिन्न वस्तुओं के दाम बढ़े हैं। हमारी पार्टी देश के संघीय ढाँचे की महत्ता बनाये रखने के लिये हमेशा संघर्ष करती रही है और जीएसटी परिषद में भी केवल हमने आवाज उठायी। केन्द्र में मौजूदा सत्तारूढ पार्टी सात वर्ष तक जीएसटी का खुलकर विरोध करती रही और सत्ता में आते ही अचानक वाह-वाही के लिये जीएसटी लागू करने पर उतारू हो गयी। हमारा कहना है कि वर्तमान में अर्थव्यवस्था 01 जुलाई से जीएसटी के लिये तैयार नहीं है। कपड़ा उद्योग ने तीन दिन की हड़ताल की है जो जीएसटी लागू करने की आधी-अधूरी तैयारियों के प्रति हमारी चिंता का सबूत है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छोटे कारोबारी जीएसटी को लेकर अभी तैयार नहीं हैं और उनके पास मूलभूत जरूरतें भी नहीं हैं। रिटर्न फाॅर्म को भी पहले छह महीने के लिये सरलीकृत बनाया जाना चाहिये क्योंकि अभी सभी तैयारियाँ पूरी नहीं हैं। पूरी तैयारी के बिना जीएसटी लागू करने से अफरा-तफरी की स्थिति के लिये सरकार जिम्मेवार होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार लोगों और कारोबारियों की बातों पर ध्यान देगी ।

बारिश ने दिल्ली को भिगोया , अगले 24 घंटे में मानसून के दस्तक देने की संभावना

$
0
0
rain-lashes-delhi-possibility-of-more-rain-in-the-next-24-hours
नयी दिल्ली 28 जून, दिल्ली और नोएडा में आज अच्छी बारिश हुई है तथा उम्मीद है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब , हिमाचल प्रदेश और जम्मू -कश्मीर में दस्तक दे सकता है। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली स्काईमैट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून कोंकण, गोवा, केरल, विदर्भ और दक्षिण मध्य प्रदेश में जोरदार रहा । तटीय कर्नाटक , दक्षिण गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ स्थानों पर सक्रिय मानसून की स्थिति बनी रही। इस दौरान मध्य महाराष्ट्र, रायलसीमा, दक्षिण तमिलनाडु और पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून कमजोर रहा । संस्था के अनुसार पूर्वाह्न साढ़े 11 से ढ़ाई बजे तक सफदरजंग पर 15 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी। इस दौरान पालम में छह मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी । बारिश से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा ,फरीदाबाद और गुरूग्राम में लोगों को गर्मी से राहत मिली। इससे पहले सुबह भी राजधानी के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई । स्काईमैट ने अनुमान व्यक्त किया है मानसून की उत्तरी सीमा राजस्थान के बाडमेर, चित्तौढ़गढ,मध्य प्रदेश गुना , सतना , सिद्धि और पटना से गुजर रही है। दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब , हिमाचल प्रदेश और जम्मू -कश्मीर के हिस्सों में आगे बढ़ सकता है। इस बीच राजस्थान के बाकी बचे हिस्सों को भी अगले दो-तीन दिनों में मानसून कवर कर सकता है। अगले 24 घंटों में मानसून कोंकण गोवा और केरल पर काफी सक्रिय रहेगा । इस दौरान मुंबई में भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण गुजरात , तटीय कर्नाटक , ओडिशा के कुछ हिस्से, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश , बिहार के तराई वाले भागों , उप हिमालयी , पश्चिम बंगाल और असम के कुछ क्षेत्रों पर मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान मराठवाड़ा , मध्य महाराष्ट्र, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में मानसून कमजोर रहेगा। पूर्वोत्तर राज्यों के शेष हिस्सों में मानसून की स्थिति सामान्य रहेगी। पिछले 24 घंटों के दौरान नागपुर में 113 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी। मलज्जखंद में 108 मिलीमीटर और महाबलेश्वर में 87 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी। 27 जून तक कुल वर्षा का आंकड़ा सामान्य से एक प्रतिशत कम रहा । उत्तर-पश्चिम और दक्षिण भारत में सामान्य से क्रमश: 21 और 11 प्रतिशत अधिक बारिश हुई । मध्य भारत , पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में एक प्रतिशत तथा 14 प्रतिशत कम बारिश देखी गयी।

आपातकाल लगाने वाले कर रहे हैं विचारधारा की बात : नायडू

$
0
0
imposer-of-emergency-now-talking-about-ideology-naidu
नयी दिल्ली 28 जून, केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आज कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में विचारधारा की बात ऐसे लोग कर रहे हैं जिन्होंने देश में आपातकाल लगाया था। श्री नायडू ने राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के नामांकन पत्र का चौथा सेट दाखिल किये जाने के बाद संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति के चुनाव में विचारधारा का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि यह एक संवैधानिक पद है । इसमें एक ही विचारधारा है और वह संविधान के प्रति प्रतिबद्धता है । देश में ‘आपातकाल लगाने वाले और लोकतंत्र के दुश्मन रहे ’लोग विचारधारा की बात कर रहे हैं । लोगो को याद रखना चाहिए कि देश में एक राष्ट्रपति ऐसे भी रहे जिन्होंने कैबिनेट के प्रस्ताव के बगैर ही देश में आपातकाल लगा दिया था । अंतररात्मा की आवाज पर मतदान करने की विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार की अपील पर कटाक्ष करते हुए श्री नायडू ने कहा कि यह ‘सुविधा’ का मामला है। उन्होंने कहा कि अंतररात्मा की आवाज की अपील का अनुभव अच्छा नहीं रहा है । कांग्रेस एक बार राष्ट्रपति के चुनाव में इसी आवाज का इस्तेमाल करके अपने अधिकृत प्रत्याशी नीलम संजीव रेड्डी को घोखा देकर हरा चुकी है और वी वी गिरि को जिता चुकी है । उन्होंने कहा कि लोग श्री कोविंद की योग्यता को ध्यान में रखकर उन्हें वोट करेंगे । उन्होंने बताया कि राजग के 33 दलों के अलावा पांच अन्य दल -जनता दल यू ,बीजू जनता दल , तेलंगाना राष्ट्र समिति और अन्नाद्रमुक के दोनों गुट श्री कोविंद के समर्थन में हैं । श्री कोविंद कल चंडीगढ जाएंगे और इंडियन नेशनल लोकदल के विधायक और सांसद उनकी बैठक में शामिल होंगे ।

मीरा कुमार ने किया नामांकन पत्र दाखिल

$
0
0
opposition-candidate-meira-kumar-files-nomination
नयी दिल्ली 28 जून, विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने आज यहां अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । सत्रह विपक्षी दलों की प्रत्याशी और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती कुमार ने संसद भवन में निर्वाचन अधिकारी एवं लोकसभा महासचिव अनूप मिश्रा के समक्ष अपने नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल किये । श्रीमती कुमार के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी , पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार , तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्राइन , मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव डी राजा , द्रमुक नेता कनिमोझी , बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा तथा समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल मौजूद थे । पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह , कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया , पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायण सामी , हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह , राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नवी आजाद , लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे भी इस मौके पर मौजूद थे । इससे पहले आज ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवरार रामनाथ कोविंद की ओर से नामांकन पत्र का चौथा सेट दाखिल किया गया । श्री कोविंद नामांकन पत्र के तीन सेट 23 जून को दाखिल कर चुके हैं ।

विधानसभा में पर्चे फेंकने वाले युवकों को एक महीने की जेल का आदेश

$
0
0
one-month-prison-order-for-youngsters-throwing-prescription-in-assembly
नयी दिल्ली, 28 जून, दिल्ली विधानसभा में लोक निर्माण मंत्री सत्येन्द्र जैन के इस्तीफे की मांग को लेकर पर्चे फेंकने वाले दोनों युवकों को अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने एक महीने की जेल की सजा के आदेश दिये हैं। आज से शुरू हुए दो दिवसीय विशेष सत्र के प्रारंभ होते ही उस समय हंगामा हो गया जब दर्शक दीघा में बैठे कुछ लोगों ने सदन में ऊपर से कागज फेंके। इसके बाद सदन में अफरा-तफरी मच गयी और कार्यवाही आधे घंटे के लिये राेक दी गयी। इस घटना के बाद सदन में एक प्रस्ताव पारित किया गया है जिसके तहत अध्यक्ष ने हंगामा करने वाले दोनों व्यक्तियों को एक महीने की जेल की सजा के आदेश दिये। पर्चे फेंकने वालों दोनों युवकों ने लोक निर्माण मंत्री सत्येन्द्र जैन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। दोनों को बाद में सदन से बाहर कर दिया गया। इन युवकों की पहचान जगदीप राणा और राजन मदान के रूप में हुयी है। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों को सदन से बाहर करने के बाद उनके साथ धक्का-मुक्की भी की गयी। युवकों ने जो पर्चे फेंके हैं उनमें दिल्ली सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री की चुप्पी पर सवाल भी उठाये गये हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और श्री जैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने सदन में उछाले गये पर्चों को लेकर ट्वीट किया है। श्री मिश्रा ने ट्वीट में आरोप लगाया कि जिस प्रकार दोनों की बंद कमरे में हत्या करने का प्रयास किया गया है,वह गंभीर अपराध है। भ्रष्टाचार पर आम आदमी पार्टी(आप) का अपना कार्यकर्ता आवाज उठा रहा है। उन्होंने लिखा,“ दोनों ने अहिंसात्मक तरीके से विरोध दर्ज करवाया, जैसे भगत सिंह ने किया था, कानूनी कार्रवाई होनी चाहिये, हमला क्यों, मैंने पुलिस बुलायी है। जगदीप राणा, आप के विधायक पद के उम्मीदवार, रहे हैं आैर दिल्ली कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के पूर्व छात्र, आप के दिल्ली उपाध्यक्ष ने ये पर्चा उछाला है। ” राणा को पिटायी से चोटें आयी हैं और बताया जा रहा है कि उनकी हड्डी भी टूट गयी है। राणा आप पार्टी के टिकट पर दिल्ली के आदर्श नगर से चुनाव लड़ चुके हैं तथा राजन ने पंजाब में पार्टी के लिये कार्य किया है।

एयर इंडिया में विनिवेश को सैद्धांतिक मंजूरी

$
0
0
air-india-disinvestment-theoretical-approval
नयी दिल्ली 28 जून, सरकार ने वित्तीय संकट से जूझ रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया की सेहत सुधारने के लिए इसमें विनिवेश को हरी झंडी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहाँ हुई मंत्रिमंडल की बैठक में एयर इंडिया और इसकी पाँच सहयोगी कंपनियों में विनिवेश के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई। बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संवाददाताओं को बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया में विनिवेश का प्रस्ताव दिया था, जिसे सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गयी है। साथ ही मंत्रालय ने विनिवेश प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री की अध्यक्षता में ‘एयर इंडिया-स्पेसिफिक ऑल्टरनेटिव मकेनिज्म’ नाम से एक विशेष समूह बनाने का भी प्रस्ताव दिया था। उसे भी मंजूर कर लिया गया है। एयरलाइंस तथा सहयोगी कंपनियों में कितना विनिवेश करना है यह समूह तय करेगा। इसके अलावा वह तीन मुनाफा कमाने वाली सहयोगी इकाइयों को एयर इंडिया से अलग करने या उनमें रणनीतिक विनिवेश पर भी विचार करेगा। एयर इंडिया के ऋण का क्या करना है इस पर भी वह विचार करेगा। श्री जेटली ने कहा, “कितना विनिवेश होगा, किस प्रक्रिया से होगा और किन परिसंपत्तियों का विनिवेश किया जायेगा, इस संबंध में समूह ही निर्णय लेगा।” समूह में नागरिक उड्डयन मंत्री तथा अन्य मंत्री भी शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से एयर इंडिया के विनिवेश की बात चल रही थी। वित्त मंत्री और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा पिछले कुछ दिनों में कई बार कह चुके हैं कि सरकार एयर इंडिया के विनिवेश के पक्ष में है। नीति आयोग ने भी एयर इंडिया के निजीकरण की सिफारिश की थी। एयर इंडिया का कुल घाटा इस समय 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है तथा उस पर लगभग 55 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है। देश में एयर इंडिया के पास 140 विमानों का सबसे बड़ा बेड़ा है। यह करीब 41 अंतरराष्ट्रीय और 72 घरेलू मार्गों पर अपनी सेवाएं देती है। देश से अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर सेवाएं देने वाली यह सबसे बड़ी विमानन कंपनी है।

मानसरोवर यात्रा रुकने के लिए भारत जिम्मेदार : चीन

$
0
0
mansarovar-yatra-india-responsible-china
नयी दिल्ली/बीजिंग, 28 जून, चीन ने सिक्किम क्षेत्र में जारी गतिरोध तथा नाथू-ला दर्रा को बंद किये जाने के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। चीन का आरोप है कि भारतीय सैनिकों ने क्षेत्र में उसकी एक सड़क का निर्माण कार्य रोका है। इस बीच मीडिया रिपोर्टों के अनुसार चीन ने सिक्किम क्षेत्र में भारत और भूटान से जुड़ी अपनी सीमा पर भारतीय सेना के एक पुराने बंकर को ध्वस्त कर दिया था, लेकिन रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में अब तक कुछ नहीं कहा है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता लु कांग ने बीजिंग में आज कहा कि चीन अपनी सीमा में सामान्य रूप से सड़क बना रहा था, जिसे भारतीय सैनिकों ने रोक दिया है। उन्होंने कहा कि भूटान और चीन के बीच सीमांकन नहीं हुआ है और इस मामले में किसी भी तीसरे पक्ष को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए और कोई गैर-जिम्मेदाराना काम नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भूटान एक संप्रभु देश है और उसकी संप्रभुता का सभी देशों को आदर करना चाहिए। इस बारे में पूछे जाने पर कि नाथू-ला दर्रा कब खोला जायेगा, प्रवक्ता ने कहा कि यह पूरी तरह भारत पर निर्भर करता है। उल्लेखनीय है कि चीन ने नाथू ला दर्रे के रास्ते कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जा रहे 50 तीर्थयात्रियों के दल को रोक दिया था। इस पर उस समय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल वागले ने नयी दिल्ली में कहा था कि यात्रियों के संबंध में कुछ कठिनाइयां हैं और चीन के साथ इस मामले में बात की जा रही है। इस पर चीनी प्रवक्ता ने आज कहा कि चीन ने स्थिति को देखते हुए यात्रा रोकने का आपात कदम उठाया था। उन्होंने कहा कि यह यात्रा फिर से तभी शुरू होगी, जब इसके लिए जरूरी माहौल बनेगा और भारतीय पक्ष सुधारात्मक उपाय करेगा।


जीएसटी लागू करने में नहीं आयेगी ज्यादा दिक्कत : जेटली

$
0
0
gst-applicable-problem-jaitley
नयी दिल्ली 28 जून, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने के लिए संसद के केंद्रीय कक्ष में होने वाले समारोह में हिस्सा नहीं लेने के तृणमूल कांग्रेस के फैसले तथा कुछ उद्योगों द्वारा इसके विरोध में आयोजित बंद के बावजूद नयी कर प्रणाली को 01 जुलाई से लागू करने में ज्यादा दिक्कत नहीं आयेगी। श्री जेटली ने आज यहाँ कहा “मुझे नहीं लगता कि इसमें ज्यादा दिक्कत आयेगी। छोटी-मोटी समस्याएँ हमेशा रहेंगी, लेकिन समय के साथ चीजें व्यवस्थित हो जायेंगी।” उन्होंने कहा कि जीएसटी कानून का प्रारूप तैयार करने में जीएसटी परिषद् ने सभी राज्यों को विश्वास में लिया है। परिषद के सभी फैसले सर्वसम्मति से किये गये हैं। यहाँ तक कि एक-दो को छोड़कर सभी राज्यों की विधानसभाओं ने भी राज्य जीएसटी कानून को सर्वसम्मति से पारित किया है। इसके बाद भी इसके विरोध का कोई तुक नहीं बनता। वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी लागू करने के लिए (30 जून की आधी रात को) जिस प्रकार का समारोह किया जा रहा है वह भी इस संबंध में सभी पक्षों की सहमति का द्योतक है। एक प्रश्न के उत्तर में श्री जेटली ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार भी इसे लागू करने का प्रयास कर रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य सरकार को स्पष्ट कर दिया है कि यदि वह जीएसटी में शामिल नहीं होता है तो इससे उनके ही कारोबारियों को नुकसान होगा, उन्हें दोहरा कर देना होगा। एक बार उन्हें बाहर से आयातित माल पर जीएसटी देना होगा और दूसरी बार राज्य का कर चुकाना होगा जिससे राज्य में कीमतें बढ़ेंगी।

कश्मीर में तीन अलगाववादी नेता गिरफ्तार

$
0
0
three-separatist-leaders-arrested-by-police-after-nia-raids-in-srinagar
श्रीनगर 28 जून, जम्मू कश्मीर पुलिस ने अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी के रिश्तेदार मोहम्मद अल्ताफ शाह और अमलगम के प्रवक्ता एयाज अकबर तथा एक अन्य मेहराजुद्दीन कलवाल को आज तड़के गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) द्वारा अलगाववादी नेताओं के घरों पर छापे मारे जाने के तत्काल बाद पुलिस ने अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। इन्हें राजबाग थाने में रखा गया है तथा कल पूछताछ के लिये नयी दिल्ली में एनआईए के समक्ष पेश किया जायेगा। एनआईए गिरफ्तार अलगाववादी नेताओं से पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से आतंकवादी गतिविधियों के लिये फंड मिलने के संबंध में पूछताछ की जायेगी।

केंद्रीय कर्मचारियों को एक जुलाई से मिलेंगे संशोधित भत्ते

$
0
0
central-employees-revised-allowances
नयी दिल्ली 28 जून, सरकार ने सैन्यकर्मियों और केन्द्रीय कर्मचारियों के भत्तों के संबंध में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को संशोधनों के साथ मंजूरी दे दी है। संशोधित भत्ते एक जुलाई से लागू होंगे। इससे सरकारी खजाने पर 30748.23 करोड़ रुपये का अतिरिक्त सालाना बोझ पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आज यहाँ हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संवाददाताओं को बताया कि 34 संशोधनों के साथ सातवें वेतन आयोग की भत्तों से जुड़ी सिफारिशें स्वीकार कर ली गयी हैं। उन्होंने कहा कि इसमें सैन्यकर्मियों के हार्डशिप भत्ते में भी बढोतरी की गयी है और सियाचीन में तैनात सैनिकों को 14 हजार की जगह 30 हजार रुपये और अधिकारियों को 30 हजार की जगह 42,500 हजार रुपये भत्ता मिलेगा। उन्होंने कहा कि सातवें वेतन आयोग ने 95 प्रकार के भत्तों को बनाये रखने और 53 भत्तों को समाप्त करने की सिफारिश की थी जबकि मंत्रिमंडल ने 108 भत्तों को बनाये रखा है, 34 भत्तों का अन्य भत्तों में विलय कर दिया है और सिर्फ 43 को समाप्त किया है। रेलवे से जुड़े 12 भत्तों पर बाद में निर्णय लिया जायेगा। सरकारी कर्मचारियों का आवास भत्ता महँगाई भत्ते के साथ बढ़ाने की भी मंजूरी दी गयी है। आयोग की सिफारिश के अनुसार अब शहरों की तीन श्रेणियाँ एक्स, वाई, जेड होंगी। इनके लिए क्रमश: 24 प्रतिशत, 16 प्रतिशत और आठ प्रतिशत आवास भत्ता दिया जायेगा। लेकिन, जैसे ही महँगाई भत्ता मूल वेतन के 25 प्रतिशत पर पहुँच जायेगा आवास भत्ता क्रमश: 27, 18 और नौ प्रतिशत तथा महँगाई भत्ता 50 प्रतिशत होने पर 30, 20 और 10 प्रतिशत हो जायेगा। न्यूनतम आवास भत्ता क्रमश: 5,400 रुपये, 3,600 रुपये और 1,800 रुपये होगा।

प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा से भारत को ज्यादा कुछ हासिल नहीं हुआ: माकपा

$
0
0
india-did-not-get-much-from-prime-ministers-US-visit
नई दिल्ली 29 जून, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा से भारत को कुछ ज्यादा हासिल नहीं हुआ है और हाल ही में जारी संयुक्त वक्तव्य में भारत के अमेरिका के एक अधीनस्थ सहयोगी होने की पुन: पुष्टि होती है। पार्टी पोलित ब्यूरो ने यहां जारी एक बयान में कहा“ पिछले तीन वर्षों में श्री मोदी की यह पांचवी अमेरिकी यात्रा है और इससे भारत को शायद ही कुछ फायदा हुआ हो अथवा अमेरिका ने भारत की तात्कालिक चिंताओं पर कुछ ध्यान दिया होगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ जारी संयुक्त वक्तव्य में भारत के केवल अधीनस्थ सहयोगी के दर्जे के रूप में ही पुन: पुष्टि हुई है।” वक्तव्य में कहा गया है कि एचवनबी वीजा जो सूचना प्रौद्याेगिकी क्षेत्र के लाखों भारतीय पेशेवरों से जुड़ा है,अमेरिका में भारतीयों पर नस्ली हमलों की बढ़ती घटनाओं और पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका के हटने जैसे मुद्दों पर कोई जिक्र नहीं किया गया है। पोलित ब्यूरो ने कहा कि दूसरी तरफ श्री मोदी ने अमेरिका के लिए अपनी अर्थव्यवस्था को खोलने की प्रतिबद्वता व्यक्त कर दी है और यह अमेरिकी रक्षा उपकरणाें की बढ़ती खरीदारी के रूप मे होगा ,खासकर दो अरब डालर कीमत वाले ऐरियल ड्रोन विमानों की खरीद के रूप में इसे अमल में लाया जाएगा। माकपा ने कहा है कि विदेश नीति के मामलों में भारत अपनी पूर्व की प्रतिबद्वताओं से मुकर गया है अौर पहली बार उसने अमेरिका के सुर में सुर मिलाते हुए उत्तर कोरिया की निंदा की है और दक्षिण चीन समुद्र विवाद पर अमेरिका का साथ दिया है। सबसे ज्यादा दुखद यह है कि भारत ने आतंकवाद को धर्म से नहीं जोड़ने के अपने रूख में परिवर्तन करते हुए अमेरिका की स्थिति अपना ली है जिसमें आतंकवाद को इस्लाम से जोड़ा गया है जबकि सरकार के प्रवक्ताओं ने कईं बार संसद में कहा था कि भारत में अातंकवाद का कोई धर्म नहीे है।

मधुबनी : बाबूबरही में स्थिति तनावपूर्ण

$
0
0
tension-in-madhubani
बाबूबरही/मधुबनी (रमेश कुमार) :  बाबूबरही थानान्तर्गत खोजपुर में बीती रात बाबूबरही थानाध्यक्ष पंकज आनंद के नेतृत्व में शिवलिंग को अपने कब्जे में लेने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पुलिस -पब्लिक भिड़न्त में शिवलिंग को लेने गये जेसीवी और पुलिस की दो गाड़ियों सहित कई बाईक को ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाई की । घटना में एक ग्रामीण की मौत हो गयी और अनेक घायल हो गये। इस घटना में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हो गये। ज्ञात हो कि विगत 5 अप्रैल को जिले के बाबूबरही प्रखण्ड के बेला जिले के बाबूबरही प्रखंड के बेला में सरकारी जमीन पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा मिट्टी खोदने पर एक शिवलिंग निकला। यह शिवलिंग दो गांवों के बीच विवाद का कारण बन गया। उस समय शिवलिंग को खोजपुर के शिव मंदिर में स्थापित कर दिया गया था। शिवलिंग मिलने के बाद दोनों क्षेत्रों के लोगों ने अपना अपना दावा जताया। दोनों क्षेत्रों के लोगों का कहना था कि जहाँ शिवलिंग मिला है वह भू-भाग उनके क्षेत्र में आता है। इसलिये वह शिवलिंग उन्हें दिया जाय। इससे दोनों क्षेत्रों के लोगो के बीच विवाद शुरू हो गया स्थिति तनावपूर्ण होते देख प्रशासन ने दोनों पक्षों से कुछ-कुछ व्यक्तियों का एक कमिटी बनाकर विवाद सुलझाने का प्रयास किया। प्रशासन ने शिवलिंग मिलने की जगह के सीमांकन कराने की बात कही। सीमांकन में पड़ने वाले गाँव के लोगों को शिवलिंग देने का आश्वासन भी दिया था। पुलिस इस समस्या को सुलझाने के लिए बीती रात शिवलिंग को अपने कब्जे में लेने खोजपुर के शिव मंदिर पहुचे। पुलिस की चहलकदमी की बात तुरन्त ही गाँव में फ़ैल गयी। ग्रामीण इस बात की चर्चा बगल में चल रहे एक शादी समारोह में की। इसके बाद सैकड़ो की संख्या में गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गया और पुलिस को खदेड़ दिया। जेसीबी, पुलिस गाड़ी सहित की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया । घटना में पाँच पुलिसकर्मी सहित कई ग्रामीण भी घायल हो गये। जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने आज सुबह से ही मधुबनी-खुटौना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। स्थिति काफी तनाव पूर्ण बनी हुई है।

Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images