Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live

मेरी लड़ाई महात्मा गांधी की विचारधारा को आगे ले जाने के लिए है : मीरा कुमार

$
0
0
my-fight-for-gandhian-thought-meira-kumar
अहमदाबाद, 29 जुलाई, राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने आज महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम से अपने चुनाव अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा को आगे लेकर जाने के लिए है। संयोगवश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कल आश्रम के सौ साल पूरे होने पर कल यहां का दौरा किया था। महात्मा गांधी ने वर्ष 1917 में इस आश्रम की स्थापना की थी और यहां से उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के आंदोलन का नेतृत्व किया था। मीरा ने आज आश्रम में लगभग 40 मिनट बिताए।उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के नेता भरत सिहं सोलंकी और शंकर सिंह वाघेला थे। मीरा 17 जुलाई को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में राजग के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद के खिलाफ खड़ी हैं। अपने चुनाव अभियान की शुरूआत करते हुए मीरा ने कहा, इस समय मैं जो लड़ाई लड़ रही हूं, वह महात्मा गांधी की विचारधारा के लिए है। हमें गांधी की विचारधारा को आगे ले जाना है। कांग्रेस की 72 वर्षीय नेता मीरा ने कहा, मैं इस स्थान से कुछ शक्ति हासिल करने के लिए आई हूं। मैंने आश्रम में गांधीजी के घर हृदय कुंज में कुछ समय बिताया। मुझे आज इस लड़ाई को आगे ले जाने के लिए बहुत उर्जा मिली है। उन्होंने कहा कि आश्रम में आने से उन्हें शांति मिली है। उन्होंने कहा, मैं गुजरात के लोगों, खासकर हाशिए पर जीने वाले लोगों के लिए समृद्धि की कामना करती हूं। मीरा ने आश्रम में चरखे पर भी हाथ आजमाया। कल रात यहां आने के बाद हवाईअड्डे पर पहुंची मीरा ने कहा था कि यह चुनाव विचारधाराओं की लड़ाई है न कि दलित बनाम दलित की लड़ाई।


जीवन को संयमित बनाने का समय चातुर्मास: दिनेश मुनि

$
0
0
  • 42 वर्षो बाद पूना नगरी में आगमन से मन प्रफ्फुलित: दिनेश मुनि
  • आंनद दरबाद में सलाहकार दिनेष मुनि का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश 


jain-chaturmas
पूना, 30 जून 2017, 42 वर्ष के लम्बे अंतराल के बाद श्रमण संघीय सलाहकार दिनेष मुनि चातुर्मास हेतु इस पूना नगरी में पहुंचे है। धर्म शोभायात्रा के साथ शहर में अभूतपूर्व स्वागत हुआ और वर्षावास 2017 के लिए पूना षहर में आगमन से चारों ओर खुशी की लहर है। 57 वर्ष की आयु मेें सलाहकार दिनेष मुनि अपना 42वां चातुर्मास और डाॅ. द्वीपेन्द्र मुनि 19वां एवं श्रमण डाॅ. पुष्पेन्द्र 16वें चातुर्मास के लिए शुक्रवार 30 जून 2017 को शुभवेला में दत्तनगर श्री सुनील कुमार दिलीप कुमार चोरडिया के निवास स्थल से आगम मंदिर तहलटी पर नवनिर्मित आंनद दरबार में प्रवेश किया। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, दत्तनगर, श्री संघ बालाजी नगर, श्री संघ वारजे मालवाड़ी, श्री संघ संतोष नगर, श्री संघ धनकवड़ी, श्री संघ पद्मावती नगर इत्यादि छः श्री संघों के संयुक्त महानगर के महासंघ के तत्वावधान में आयोजित वर्षावास के प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में सलाहकार दिनेष मुनि ने कहा कि संत का आगमन जीवन का र्दुव्यसन मिटाता है संत हमेशा संदेश देता है। साधन में नहीं साधना में जीओं, भवनों में नहीं भावना में रहो। दिनेष मुनि ने आगे कहा कि चातुर्मास का लक्ष्य यही है कि अपने जीवन को संयम पथ पर मोड़ें। बुरी आदतें छोड़कर जीवन को संयमित बनाने का लक्ष्य रखें। तप व आराधना करें। वर्ष भर में यदि वर्षावास का समय निकाल दें तो कुछ भी नहीं बचता इसलिए यह चातुर्मास का समय भी जरूरी है। दुनिया में मंगल सिर्फ धर्म है। जो धर्म है वही उत्कृष्ट मंगल है। उसका माध्यम अहिंसा, सत्य और तप है। भगवान महावीर अनेकांतवादी थे। उन्होंने कहा कि अगर संत केे लिए विहार जरूरी है तो वर्षावास भी जरूरी है। त्याग, संयम और वैराग्य का समय चातुर्मास है।


श्रमण डॉ. पुष्पेन्द्र ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि संत की संगत से जीवन की रंगत जमती है। भौतिकता के सारी रंगतों कभी भी समाप्त हो जाते है। लेकिन धर्म का रंगत जीवन का अंग बनकर जीवन संवारता है। महासती रत्नज्योति ने कहा कि जिस घर का सौभाग्य होता है उसी घर की डेरी पर गुरू के चरण पड़ते है। चार माह संतों व सतियों के श्रीमुख से धर्म की गंगा बहेगी उसमें नहा कर अपने जीवन को पवित्र बनाये। डाॅ. द्वीपेन्द्र मुनि ने कहा कि जीवन में सामायिक का बहुत बड़ा महत्व है। कुछ बातों का यदि हम ध्यान रखें तो कभी समस्या नहीं होगी। धर्मस्थान में धर्म के सिवाय कोई बात नहीं करें। यदि इन्द्रियां शुद्ध रहेगी तो शरीर स्वतः शुद्ध हो जाएगा। नवदीक्षिता साध्वी मोक्षदा श्री ने ‘गुरु पुष्कर चालिसा’ का सामूहिक पाठ करवाया। इस मौके पर सुश्री सुजाता चोरिडया ने 11 उपवास के प्रत्याखान ग्रहण किए तत्पष्चात् उनका बहुमान 11 उपवास करने वाले अतुल छाजेड़ ने किया। महासंघ संघपति बालासाहेब धोका ने शब्दों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया और समाजजनों से अपील की कि यह सुअवसर श्रावक-श्राविकाओं को मिला है। इसका चार माह पूर्ण लाभ ले। गुरू भगवंतों की श्रीमुख से निकलने वाली धर्म गंगा का आत्मसात करे। जैन कान्फ्रेंस के पूर्व उपाध्यक्ष विजयकांत कोठारी ने वर्षावास की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता आमदार भीमराव तापकीर ने की। मुख्य अतिथि पूना शहर पूर्व महापौर दत्ता़त्रय धनकवड़े, महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के सेकेट्ररी अभय छाजेड़, बाल विकास मंत्रालय पूना शहर अध्यक्ष रानीताई भोसले, नगरसेवक प्रवीण चोरबुले, नगरसेवक युवराज बेलदरे, नगरसेविका स्मिता कोन्डरे, नगरसेवक अष्विन कदम, नगरसेवक बाला साहेब धनकोड़े इत्यादि राजकीय गणमान्य महानुभाव उपस्थित थे। इसके अलावा जैन कान्फ्रेंस के राष्ट्रीय महामंत्री डाॅ. अषोक पगारिया, जैन कान्फ्रेंस के पूर्व उपाध्यक्ष विजयकांत कोठारी, जैन कान्फ्रेंस के महाराष्ट्र युवा अध्यक्ष आदेष खिवंसरा, समाजसेवी कचरदास पोरवाल, जुगराज पालरेचा, आर. के लुकंड़, जैन कान्फ्रेंस महिला शाख पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री डाॅ. मधुबाला लोढा इत्यादि पूना शहर के 19 जैन श्रावक संघों के संघपतियों की उपस्थिति रही। समारोह में लुधियाना से विजय कुमार जैन, मुम्बई धारावी श्री संघ के पूर्व मंत्री जवरीलाल चैपड़ा, ट्रस्ट्री नरेष पालरेचा, ट्रस्ट्री सुरेष विनायकिया, सूरत संघ के पूर्व अध्यक्ष बसन्तीलाल भोगर, कोषाध्यक्ष दलपत सिसोदिया, सुरेष गांधी, मुम्बई से पारस चपलोत, अनील धींग, रषेषभाई दोषी, प्रकाष सिंयाल, माधवनगर से राजू बेदमुथा, जयसिंगपुर से राजेन्द्र बरडिया के आलावा देषभर के विविध शहरों से उद्योगपति एवं समाजसेवी उपस्थित हुए। आरंभ में स्वागत गीतिका मंजुषा धोका, कल्पना संचेती, दिपाली चुतर, दिव्या बाफना ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम में आदि ने भी मुनिश्री के मंगल प्रवेष पर स्वागत उद्बोधन देते हुए विचार व्यक्त किए। समारोह को सफल बनाने में बालासाहेब धोका, दिलीप संचेती, कांतिलाल बाफना, सुरेष गांधी, संपत बोथरा, पारस छाजेड़ व शातिलाल भटेवरा के साथ साथ आनंद सहयोग गु्रप, आनंद दर्षन बहु मंड़ल इत्यादि ने सहयोग प्रदान किया।


अभूतपूर्व धर्म शोभायात्रा से मंगल प्रवेश
प्रचार संयोजक संजय भण्डारी ने बताया कि 42 वर्षो के उपरान्त श्रमण संघीय सलाहकार दिनेष मुनि के साथ डाॅ. द्वीपेन्द्र मुनि, श्रमण डाॅ. पुष्पेन्द्र ने वर्षावास 2017 के लिए शनिवार को प्रातः 8.30 बजे धर्म शोभायात्रा के साथ श्री जैन स्थानक दत्त नगर से प्रस्थान कर विविध मार्गों से होते हुए कात्रज स्थित आनंद दरबार में प्रवेश किया। इस मौके पर चार पीढी परिवार श्री माणचंद दुग्गड़ परिवार एवं नौपतलाल राजेष कुमार साकला परिवार ने मुनित्रय को धर्मस्थानक में प्रवेष की आज्ञा प्रदान की। धर्मशोभायात्रा का संचालन युवा शाखा के सदस्यों ने किया। श्रावक - श्राविकाओं गुरु आगमन पर मंगल गीत गान करते हुए चल रही थी। जैसे-जैसे धर्म शोभयात्रा मार्ग से आगे बढ़ रही थे वैसे-वैसे गुरू भगवंतों का श्रावक-श्राविकाओं सहित अन्य धर्मवलम्बियों के लोगों ने अभूतपूर्व स्वागत किया।

जैनत्व संस्कार दीक्षा 9 जुलाई को
समारोह में श्रमण डाॅ. पुष्पेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 9 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ‘जैनत्व संस्कार दीक्षा’ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें युवापीढी को जैनत्व से परिचित करवाना और संस्कारों का बीजारोपण करेंगे।

जीत-हार की बजाय खेल महत्वपूर्ण : कुलपति

$
0
0
sports-important-vc
दुमका : किसी भी प्रतिस्पर्धा में जीत-हार खेल का एक पहलू मात्र है। महत्वपूर्ण यह है कि खेल पूरी खेल भावना के साथ खेला जाए। विगत दो दिनों में जिस खेल भावना के साथ   बिद्यार्थियोंं  ने  इस टूर्नामेंट को सफल बनाया है वह निश्चित रूप से बेहद महत्वपूर्ण है। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने विगत दो दिनों से इंडोर स्टेडियम दुमका में चल रहे चांसलर बैडमिंटन ट्रॉफी टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर खिलाड़ियों को अपनी शुभकामना देते हुए  उपरोक्त  बातें कही। इस अवसर पर अपने संबोधन में सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉक्टर सत्यनारायण मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि खेल एक दूसरे से जोड़ने का सबसे कारगर माध्यम है। यह समाज में परिवर्तन लाने का भी एक व्यवहारिक साधन है । अवसर पर सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के डी एस डब्ल्यू डॉक्टर ए एन पाठक , जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे , विश्वविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ.रंजीत कुमार सिंह तथा जिला कला संस्कृति  एवं  खेलकुद संघ के कोषाध्यक्ष मदन कुमार ने भी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी । इससे पूर्व रांची विश्वविद्यालय की महिला एवं पुरुष टीम ने एकल एवं युगल मुकाबले जीतकर इस वर्ष का चांसलर बैडमिंटन ट्रॉफी 2017 का खिताब अपने नाम कर लिया महिलाओं के एकल मुकाबले में रांची विश्वविद्यालय की शबनम नाज ने सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की साक्षी कुमारी को 21-15 तथा 21-12 से तथा पुरुषों के एकल मुकाबले में रांची विश्वविद्यालय के जिम्मी डेविड एक्का ने सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के रानू राणा को 21-19 तथा 21-12 से परास्त किया । युगल मुकाबले में रांची विश्वविद्यालय की जीनत और शबनम की जोड़ी ने सिदो कान्हु विश्वविद्यालय की साक्षी कुमारी और पूनम की जोड़ी को 21-08 और 21-12 के अंतर से तथा पुरुषों के युगल मुकाबले में जिमी डेविड एक्का तथा सतीश की जोड़ी ने सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के आकाश कुमार मंडल तथा रानू राणा की जोड़ी को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-19 21-15 तथा 21-08 से परास्त कर खिताब पर कब्जा जमाया ।  विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग की टीम को पुरुष तथा महिला वर्ग का सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम आंका गया । सिदो कान्हु विश्वविद्यालय दुमका के खिलाड़ी रानू राणा पुरुष वर्ग में जबकि रांची विश्वविद्यालय की शबनम नाज महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आंकी गई ।  इस अवसर पर SP कॉलेज के खेल पदाधिकारी हिमांशु डुंगडुंग, SP महिला कॉलेज की रीना लाकड़ा ,मोहम्मद निजाम आदि के साथ विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षक/ शिक्षिका एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे ।

कामेश्वर की रिहाई के जरिए भागलपुर दंगा पीड़ितों का रचाया गया न्यायिक संहार: कुणाल

$
0
0
  • नीतीश कुमार ने किया दंगा पीड़ितों से विश्वासघात.

cpi-ml-kunal-condemn-kameshwar-release
पटना 30 जून, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि भगालपुर दंगे के मुख्य आरोपी कामेश्वर यादव की पटना हाईकोर्ट से रिहाई न केवल बीस बरसों से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे दंगा पीड़ितों के साथ घोर अन्याय है, बल्कि लोकतांत्रिक समाज के लिए बेहद खतरनाक है. बाथे-बथानी-मियांपुर के जनसंहारियों की ही तर्ज पर कामेश्वर यादव की रिहाई ने साबित कर दिया है कि बिहार में सामंती-सांप्रदायिक ताकतों का राज बदस्तूर जारी है. भागलपुर दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने का वादा करने वाली नीतीश सरकार ने अपने वादे से मुकरते हुए उनका न्यायिक संहार रचाया है. माले राज्य सचिव ने आगे कहा कि अपने 49 पन्ने के आदेश में हाइकोर्ट ने ठीक उन्हीं बातों का उल्लेख किया है, जैसी टिप्पणी वह बाथे-बथानी जैसे जनसंहारों के मामले में कर चुकी है. प्राथमिकी दर्ज करने से लेकर केस के अनुसंधान करने सहित गवाहों की गवाही ठीक से नहीं कराने, प्राथमिकी दर्ज कराने वाले सूचक की गवाही सही ढंग से नहीं कराने के आधार पर कामेश्वर प्रसाद को इस केस से बरी कर दिया गया है. जाहिर है कि नीतीश सरकार ने दंगाइयों को सजा दिलाने के प्रति घोर लापरवाही बरती है और इस तरह से उसने दंगाइयों की रिहाई के लिए आधार तैयार करवाने का काम किया है.


नीतीश सरकार की मंशा का पर्दाफाश इस तथ्य से भी हो जाता है कि उन्हीं के द्वारा गठित भागलपुर दंगा आयोग की रिपोर्ट पिछली विधानसभा के अंतिम सत्र में पेश किया गया था, जिसकी वजह से उसपर कोई चर्चा तक नहीं हो सकी है. हमने उसी वक्त कहा था कि धर्मनिरपेक्षता का चाहे नीतीश कुमार जितना दावा कर लें, भागलपुर सांप्रदायिक दंगे की सच्चाई पर वे पर्दा डालने की चाल चल रहे हैं. अंत में माले राज्य सचिव ने कहा कि यदि सरकार में तनिक भी बिहार जनादेश 2015 के प्रति सम्मान बचा है, तो कामेश्वर यादव की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाए और उसकी रिहाई के आदेश को खारिज करवाए.

बिहार : जीएसटी के जरिए आम लोगों पर टैक्स का बोझ लाद रही है सरकार.

$
0
0

  • गरीबों की बजाए अमीरों पर टैक्स लगाओ.

gst-tax-for-common-man-cpi-ml
भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि हमारी पार्टी जीएसटी का लगातार विरोध करते रही है. बिहार विधानसभा के अंदर हमारे विधायकों ने इसके खिलाफ वोट किया था. जीएसटी पर हमारा विरोध इसलिए है कि यह आम लोगों और अत्यधिक धनी वर्ग पर एक ही प्रकार का टैक्स आरोपित करता है. जबकि हम जानते हैं कि धनी वर्ग की संख्या बहुत ही छोटी है, इस तरह उन्हें वस्तुतः टैक्स से मुक्त कर दिया गया है. दूसरी ओर टैक्स का असली भार गरीबों, निम्न मध्यमवर्ग, मध्यमवर्ग पर डाल दिया गया है. अमीरों को टैक्स में छूट और गरीबों पर टैक्स का भारी बोझ बढ़ाकर मोदी सरकार ने देश की जनता से घोर विश्वासघात किया है. हमारी मांग है कि इसके उलट धनी वर्ग पर टैक्सेसन बढ़ाया जाए और आम जनता पर से टैक्स का बोझ घटाया जाए. 

मधुबनी : चिंता देवी अध्यक्ष और राजदेव मुखिया सचिव चुने गए

$
0
0

  • गुरुवार को हुआ था चुनाव, मतदाताओं की संख्या 853, दो मतदान केंद्र और 80 प्रतिसत हुआ था मतदान

fishry-socity-election-madhubani
मधुबनी/अंधराठाढ़ी ( मोo आलम अंसारी ) अंधराठाढ़ी। निस। स्थानीय टीपीसी भवन में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव में डाले गए मतों की गणना हुई। मालूम हो कि मतदान गुरुवार को हुआ था। निवर्तमान सचिव राजदेव मुखिया अपने प्रतिद्वंदी फूल कुमारी को 303 मतों से पछाड़ कर फिर सचिव चुने गए। राजदेव मुखिया को कुल 456 मत मिले, जबकि फूल कुमारी को मात्र 153 मत ही प्राप्त हुए। चिंता देवी अध्यक्ष चुनी गई। इनको 547 मत और इनके प्रतिद्वंदी मनोहर मुखिया को 117 मत मिले। इस तरह चिंता देवी 340 मतों से अध्यक्ष पद पर काबिज हुई। इसके अलावे रामु देवी, रेखा देवी, जगदम्बा देवी, फूलो देवी, सुनीता देवी, बिंदेसर मुखिया, भागवत मुखिया, मनोज मुखिया, नीलू मुखिया, राम मुखिया, राजिंदर मुखिया कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए है। सुरक्षित और पारदर्शी मतगणना के मद्देनजर एसडीओ विमल मंडल, प्रखंड विकास अधिकारी आलोक कुमार शर्मा, अंचलाधिकारी रविन्द्र कुमार मिश्र, अंधराठाढ़ी थाना प्रभारी रंजीत कुमार, रुद्रपुर थाना प्रभारी प्रदीप गौड़ मौजूद थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जून

$
0
0
तैयारियों संबंधी बैठक आज

vidisha news
मिशन इन्द्रधनुष का चतुर्थ चरण की तैयारियों एवं अर्वन टाॅस्क फोर्स समिति की बैठक एक जुलाई को आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने बताया कि बैठक में मिशन इन्द्रधनुष हेतु सूक्ष्म कार्ययोजना, नियमित टीकाकरण, शहरी टीकाकरण की कार्ययोजना के साथ-साथ दस्तक अभियान की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। ज्ञातव्य हो कि जिले में मिशन इन्द्रधनुष का चतुर्थ चरण सात जुलाई से 14 जुलाई तक क्रियान्वित किया जाएगा। वही भारत शासन के निर्देशानुसार अर्वन टाॅस्क फोर्स की बैठक का आयोजन उद्वेश्यों की प्राप्ति हेतु किया गया है।


समाधान आॅन लाइन चार को

समाधान आॅन लाइन वीडियो कांफ्रेसिंग का आयोजन चार जुलाई को किया गया है कि जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर ने बताया कि समाधान आॅन लाइन में इस बार जिन विषयों को शामिल किया गया है उनमें मीसाबंदी पेंशन का भुगतान, मृत्यु उपरांत आर्थिक सहायता, मुआवजा का भुगतान, कृषि पंप से दुर्घटनाग्रस्त होने के उपरांत दी जाने वाली आर्थिक सहायता, नलकूप खनन की राशि का भुगतान, विद्यार्थियों को दिए जाने वाले आवास भत्ते की राशि का भुगतान, मजदूरी का भुगतान, इन्दिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, कपिलधारा कूप निर्माण की राशि का भुगतान इत्यादि शामिल है। अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि क्रियान्वित विभागीय योजनाएं जिनकी समीक्षा समाधान आॅन लाइन के माध्यम से की जाएगी। उनकी जानकारी तीन जुलाई तक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और समाधान आॅन लाइन दिवस को समुचित जानकारियों सहित व्हीसी में उपस्थित हों।

मानसून अवधि में रेत उत्खनन ना करें

भौमिक तथा खनिकर्म के संचालक द्वारा जारी आदेश का हवाला देेते हुए जिला खनिज अधिकारी श्री रमेश कुमार पटेल ने बताया कि मानसून अवधि में रेत का उत्खनन कार्य बंद रखने के आदेश संबंधितांे को जारी किए गए थे। मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा प्रदेश में मानसून की अवधि बताई गई है। तदानुसार विदिशा जिले में स्थित सभी रेत खदानों में उत्खनन कार्य तीस जून से लेकर एक अक्टूबर तक प्रतिबंधित किया गया है। 

खनिज स्टाॅक का परिवहन भी ई-टीपी के माध्यम से

जिले के जिन ठेकेदार द्वारा खनिजों का स्टाॅक किया गया है उन सभी के लिए खनिजों के नवीन परिवहन के लिए भी ई-टीपी की अनिवार्यतः की गई है। समस्त स्टाॅकिस्ट को ई-टीपी के माध्यम से ही खनिज परिवहन करें के निर्देश जारी किए गए है कि जानकारी देते हुए जिला खनिज अधिकारी श्री रमेश कुमार पटेल ने बताया कि बिना ई-टीपी के क्रय-विक्रय करते पाए जाने पर संबंधित खनिज स्टाॅकिस्ट के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। खनिज स्टाॅकिस्ट से श्री पटेल ने कहा है कि सात दिवस के भीतर खनिज कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते है इस हेतु स्टाॅकिस्ट अपना मूल पेन कार्ड, बैंक की जानकारी, ई-मेल एडेªस आदि के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें ताकि संबंधितों को समय सीमा में नवीन परिवहन की ई-टीपी कार्यवाही सम्पादित की जा सकें। 

मतदाता सूची में नाम जोड़ने का विशेष अभियान आज से

जिले मेे छूटे हुए युवा मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष अभियान एक जुलाई से जिले में क्रियान्वित होने लगेगा। अभियान की जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल सुचारी ने बताया कि जुलाई माह तक अभियान का श्रृंखलाबद्व क्रियान्वयन किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्वेश्य 18 से 21 वर्ष आयु का कोई भी युवा वोटर का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने से छूट ना पाए। उक्त अभियान जिले की पांचो विधानसभाओं में क्रियान्वित किया जाएगा। मतदाताओं की सहायता के लिए जिला मुख्यालय पर काॅल सेन्टर भी बनाया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07592-233302 है। ऐसे युवा जो 18 से 21 वर्ष के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची मंे जोड़़ने है अथवा छूटे हुए युवा मतदाता अपने क्षेत्र के बीएलओ अथवा तहसील कार्यालय से फार्म नं-6 प्राप्त कर पूर्ति उपरंात जमा करें ताकि उनका नाम मतदाता सूची में अंकित हो सकें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के समस्त गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे युवा मतदाताओं को जागरूक करने में अपना सहयोग दें। 

राज्यमंत्री श्री मीणा द्वारा जनसुनवाई आज

उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) वन, राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा के द्वारा शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र की दोनो तहसीलो में प्रत्येक शनिवार को जनसुनवाई के माध्यम से आमजनों की समस्याओं से अवगत होकर उनका निराकरण किया जा रहा है। राज्यमंत्री श्री मीणा के द्वारा शनिवार की प्रातः 11 बजे से नटेरन जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में तथा दोपहर दो बजे से शमशाबाद के फाॅरेस्ट रेस्ट हाउस में जनसुनवाई आहूत की गई है। 

जिले में अब तक 167.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई

जिले के तहसील कार्यालयों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर शुक्रवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 25.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक 30 जून तक 167.1 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 125.4 मिमी औसत वर्षा हुई थी। जबकि जिले की सामान्य वर्षा 1075.2 मिमी है।शुक्रवार की प्रातः जिन तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है तदानुसार विदिशा में 26 मिमी, बासौदा में 25 मिमी, कुरवाई 27.6 मिमी, लटेरी मंे तीन मिमी, ग्यारसपुर में 10 मिमी, गुलाबगंज में 37 मिमी और नटेरन में 77 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा सिरोंज तहसील में वर्षा नगण्य रही। अब तक तहसीलवार दर्ज की गई एकजाई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा में 194.7 मिमी, बासौदा में 138.4 मिमी, कुरवाई 204.7 मिमी, सिरोंज में 145 मिमी, लटेरी मंे 101.3 मिमी, ग्यारसपुर में 119.3 मिमी, गुलाबगंज में 212 मिमी और नटेरन में 221 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

श्रीमद राज़चंद्र जी की 150वी जयंती के अवसर पर जारी हुआ सिक्का

$
0
0
150-10-coin-inaugrate
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को अहिंसा का पाठ पढाने वाले जैन संत श्रीमद राज़चंद्र जी की 150 वीं जयंती के अवसर पर भारत सरकार 150 रुपए का स्मारक सिक्का और स्मारक डाक टिकट जारी किया  है ! राज़चंद्र जी की 150 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष मे अहमदाबाद के साबरमती आश्रम मे आयोजित हुए कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्मारक सिक्के और डाक टिकट का लोकार्पण किया ! कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणि और राज़ चंद्र मिशन के गुरुजी राकेश भाई के साथ गुजरात की भूतपूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल भी उपस्थित थी  !  सिक्कों के जानकार और संग्रहकर्ता बीकानेर के सुधीर लुणावत (जैन) के अनुसार राज़चंद्र जी की स्मृति मे भारत सरकार की कोलकता टकसाल द्वारा निर्मित सिक्कों के इस सेट में कुल 2 स्मारक सिक्के है पहला ₹150 का 35 ग्राम का  सिक्का जो अन्य धातुओं के मिश्रण के साथ 50% चाँदी का बना है जो प्रचलन में नही आयेगा और इसी विषय पर जारी हुआ दूसरा सिक्का 10 रुपए का है बाई-मेटल तकनीक से बना यह 10 रुपये का सिक्का  कूछ समय बाद बाज़ारों मे प्रचलन में आ जायेंगा ! 


श्रीमद राजचंद्र पर जारी डाक टिकिट का हुआ लोकार्पण

$
0
0
  • महात्मा गांधी के आध्यात्मिक गुरु पर हुआ डाकटिकिट जारी


postal-stamp-on-ramchandra
पूना, 30 जून 2017। भारत सरकार के डाक विभाग की ओर से शुक्रवार (दिनांक: 29 जून 2017) श्रीमद राजचंद्र पर 5 रुपय्ो का स्मारक डाक टिकिट जारी किय्ाा गय्ाा, जिसका लोकार्पण पूना शहर के कात्रज स्थित आनंद दरबाद में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक महासंघ एवं जैनिज्म फिलैटली ब्यूरों के पदाधिकारियों द्वारा श्रमण संघीय्ा सलाहकार दिनेश मुनि के सान्निध्य में किया गया। जिससे जैन समाज में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई। जैनिज्म फिलैटली के सदस्य श्रमण डाॅ. पुष्पेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि महात्मा गांधी और श्रीमद राजचंद्र की मुलाकात 1891 में हुई थी और वे उनके शास्त्रों के ज्ञान और गहरी समझ से बहुत प्रभावित हुए थे जिसका जिक्र उनकी आत्मकथा ‘सत्य के प्रयोग’ में भी मिलता है। महात्मा गांधी ने लिखा है कि उनके अध्यात्मिक जीवन पर जिन लोगों ने सबसे अधिक असर डाला है उनमें श्रीमद राजचंद्र अग्रणी थे जिन्हें गांधी प्यार से रायचंद भाई कहते थे। अपने अफ्रीका प्रवास के दौरान गांधी सभी अंगरेजी जानने वालों को टॉल्सटॉय की किताबें और गुजराती भाइयों को रायचंद भाई की ‘आत्म सिद्धि’ पढ़ने की सलाह देते थे। श्रीमद राजचंद्र के बारे में कहा जाता है कि उन्हें अपने पिछले कई जन्मों की बातें याद थीं और उनकी स्मरण शक्ति बहुत तेज थी। पूरी दुनिया उन्हें आत्म-साक्षात्कार का ज्ञान देने वाले संत के रूप में जाने जाते हैं। यह वर्ष श्रीमद राजचंद्र की 150 वीं जन्म जयन्ती मना रहा है इसी मौके पर डाक विभाग के फिलैटली ब्यूरोें द्वारा उनकी स्मृति में पांच रु. का स्मारक डाक टिकिट जारी किया गया। लोकार्पण के अवसर पर डाॅ. द्वीपेन्द्र मुनि, महासंघ संघपति बालासाहेब धोका, जैन कान्फ्रेंस के राष्ट्रीय महामंत्री डाॅ. अषोक पगारिया, जैन कान्फ्रेंस के पूर्व उपाध्यक्ष विजयकांत कोठारी, जैनिज्म फिलैटली के राष्ट्रीय महासचिव मीठालाल जैन, मुम्बई से पधारे रषेष भाई दोषी व प्रकाष सिंयाल, लुधियाना से विजय जैन हैदराबाद संघपति सुरेष कीमति इत्यादि गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।   

दुमका : फास्टट्रैक कोर्ट के द्वारा दोषियों को शीघ्र सजा मिलेगी।

$
0
0
  • ’राज्य में कानून का शासन सर्वोपरि। रामगढ़ व गिरिडीह में हुई घटना के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नही-मुख्यमंत्री 

fast-track-court-punish-raghubar
दुमका (अमरेन्द्र सुमन/ बी बी सारस्वत) झारखण्ड के रामगढ़ व गिरिडीह में पिछले दिनों हुई घटना पर क्षोभ प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।  मुख्यमंत्री श्री दास ने  कहा कि पुलिस शीघ्रता व मुस्तैदी से दोषियों को पकड़े, ताकि फास्टट्रेक कोट के माध्यम से जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलायी जा सके। 30 जून 2017 को देवघर में कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में की गयी समीक्षा बैठक में इस अवसर पर राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे, पुलिस महानिदेशक डी. के. पाण्डेय, प्रधान सचिव गृह एस के जी रहाटे, एडीजी अनुराग गुप्ता, आईजी आशीष बत्रा, आईजी सुमन गुप्ता, डीआईजी अखिलेश झा, एसपी देवघर बिजया लक्ष्मी व एसपी दुमका मयूर पटेल उपस्थित थे। पुलिस महानिदेशक डी के पाण्डेय ने कहा कि रामगढ़ की घटना में दोषी तेरह नामजदों में समाचार लिखे जाने तक एक की गिरफ्तारी कर ली गई है।  गिरिडीह की घटना के लिये कुल तेरह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सीआईडी. सहित  चार  स्पेशल टीम बनाकर अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि पशु रक्षा हो या कोई औेर बात, किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। राज्य में कानून का शासन सर्वोपरि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि निचले स्तर पर प्रशासन में कमी दिखे तो शासन उनके विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई कर जनता में स्पष्ट संदेश दें। दोषी चाहें कोई भी हो बचना नहीं चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अलग-अलग थाना क्षेत्रों में  गाय या अन्य पशुओं की तस्करी की खबर की पुष्टि के बाद संबंधित थानेदार बर्खास्त कर दिये जायेंगे,  साथ ही संबंधित डीएसपी तथा अन्य उच्चअधिकारी भी कार्रवाई की जद् में होंगें। एसपी के विरूद्ध भी गोपनीय प्रवृष्टि करते हुए कार्रवाई की जायेगीे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट और कड़े शब्दों में कहा कि, यह कड़ी कार्रवाई का समय है। पूरे राज्य में गाय सहित पशु की तस्करी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।  मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि 04 जुलाई, 2017 को अजीतानन्द ओझा को सरदार पंडा की गद्दी पर पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ विराजमान किया जायेगा। देवनगरी में देवतुल्य व्यवस्था हो। देशभर के श्रद्धालु बाबाधाम से राज्य की अच्छी छवि लेकर घर जाएॅ। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई लगातार हो, किन्तु रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरा मेला क्षेत्र साफ-सुथरा हो। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर मेला का प्रचार-प्रसार सूचना एवं जन-संपर्क विभाग की जिम्मेवारी होगी। मेला की ऐसी छवि बने कि देश के सर्वश्रेष्ठ आयोजनों में इसे एक माना जाय। मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान 10 जुलाई से 7 अगस्त तक देवघर व बासुकिनाथ धाम मेला क्षेत्र में शराब की बिक्री व सेवन पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगा। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेला सफलतापूर्वक संचालित हो। चाहे सरकारी ंहों या गैर सरकारी सभी लोग सजग व सतर्क रहें। समीक्षा में प्राप्त सुझावों पर सभी सम्बद्ध विभाग संज्ञान लेकर प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने कहा कि टेंट सिटी में श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए बिस्तर की जगह भूमि पर शयन व विश्राम हेतु दरी का उपयोग किया जायेगा। देवघर में पुनासी व चान्दन जलापूर्ति की योजना तैयार कर पेयजल की समस्या दूर की जायेगी। राज्य के मुख्य सचिव राजबाला वर्मा से कहा कि वे स्वयं पहल करते हुए जल संसााधन एवं नगर विकास की उच्चस्तरीय बैठक बुला कर इसे कार्यान्ववित करायें। बासुकिनाथ धाम में सैरात व मेला में दुकानों को लगाये जाने के बावत मुख्यमंत्री ने कहा कि दुकानों को व्यवस्थित करते हुये नये क्षेत्र में विधिवत मेला लगाया जाये। दुमका प्रशासन इसके लिये पहल करें। बासुकिनाथ धाम में भी सुविधाओं से युक्त अतिथि आवासन केन्द्र बनेगा। पर्यटन आवासन केन्द्र का भी विस्तार करें।

मधुबनी : अराजपत्रित कर्मचारियों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी ।

$
0
0

  • कार्यालयों पर दूसरे दिन भी लटका रहा ताला, स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित 

government-strike-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी)  बिहार राज्य राजप्रत्रित महासंघ एवं बिहार राज्य कर्मचारी महासंघ गोप गुट के आवाहन पर अपनी तेरह सूत्री मांगों के समर्थन में कर्मियों का हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रहा। सभी कार्यलयों में ताले लटके रहे। अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप्प रही। अस्पताल परिसर में हड़तालियों की एक बैठक किशोर कुमार झा की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बताया कि सातवां वेतन, वेतन विसंगति को दूर करना, समान काम के बदले समान वेतन आदि उनकी प्रमुख मांगे है। मांग पूरी नही होने पर उनका संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लेने को मजबूर हो जाएंगे। बैठक में खेलन झा, धर्मेंद्र राम, कृष्णानंद सिंह, राजकुमार राम, प्रतिमा कुमारी, रंजू कुमारी, रामदुलारी देवी, सोनी कुमारी, रामपरी सिंह, कंचन कुमारी और वैदेही देवी सहित दर्ज़नो कर्मचारियों ने बैठक में भाग लिया।

स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र ने जीएसटी में छूट का स्वागत किया

$
0
0
health-sector-welcome-gst
नई दिल्ली , 30 जून, हेल्थ केयर एवं डायग्नास्टिक्स सेवा क्षेत्र ने माल एवं सेवा कर :जीएसटी: व्यवस्था में अपने लिए संतोष जताते हुए कहा है कि इससे इस क्षेत्र पर आथर्कि बोझ कम होगा और उपभोक्ताओं को भी इसका लाभ होगा। एसआरएज डायग्नास्टिक्स के मुख्य कार्यकारी अरिंदम हल्दर ने आज एक बयान में कहा जीएसटी का सबसे बड़ा प्रभाव होगा सरकार द्वारा एकीकृत कर प्रणाली के चलते कीमतों की विषमता में कमी, जिसका सकारात्मक असर हेल्थकेयर एवं डायग्नोस्टिक सेक्टर पर पड़ेगा। नैदानिक सेवाओं पर जीएसटी में छूट दी गई है और पहले 15 फीसदी कर अभिकर्मक :कैटिलिस्ट: और किट्स पर चुकाने का प्रावधान था,जिसमें अब जीएसटी के तहत कमी आ जाएगी। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि स्वास्थ्य सेवाएं अब लोगों के लिए ज़्यादा किर्2398ीायती बन जाएंगी। उन्होंने कहा कि हेल्थकेयर और डायग्नोस्टिक को सरकार ने महत्व दिया है। इस क्षेत्र का मानना है कि उसे जीएसटी में छूट देने से लोगों को चिकित्सा सेवाएं आसानी से सुलभ कराने में मदद मिलेगी तथा इससे यह निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के बीच का आथर्कि अंतराल दूर होगा। हल्दर ने कहा, जीएसटी में मुनाफाखोर-विरोधी उपबंध से किसी उत्पाद पर कर की दरों में कमी के साथ उपभोक्ताओं के लिए कीमतों में कमी लाना ज़रूरी है। यह कदम नवप्रवर्तन को बढ़ावा देगा क्योंकि इससे क्षेत्र पर आथर्कि बोझ कम होगा।

हम जीएसटी के लिए पूरी तरह तैयार, विपक्ष को कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए: जेटली

$
0
0
we-are-ready-for-gst-jaitley
नयी दिल्ली, 30 जून :भाषा: वित्त मंत्री अरूण जेटली ने माल एवं सेवा कर :जीएसटी: देश हित में एक बड़ा कर सुधार बताते हुए कहा कि सरकार इसके क््िरयान्वयन को लेकर पूरी तरह तैयार है। उन्होंने इसको शुरू करने को लेकर आयोजित कार्यक््रम में कांग्रेस और वामपंथी दलों से शामिल होने का आग्रह करते हुए कहा कि जीएसटी व्यवस्था सभी के संयुक्त प्रयास का परिणाम है और वे अब इससे अलग नहीं हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि जीएसटी शुरू होने के मौके पर संसद के केंद्रीय कक्ष में आज आधी रात को कार्यक््रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक््रम में कांग्रेस और वामपंथी दलों ने भाग नहीं लेने का फैसला किया है। जीएसटी पर आजतक के एक कार्यक््रम में जेटली ने ऐतहासिक कर सुधार के क््िरयान्वयन की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर कहा, हम जीएसटी के क््िरयान्वयन को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। आम धारणा यह है कि किसी देश में आथर्कि बदलाव या सुधार में हमेशा निजी क्षेत्र आगे रहता है। लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि निजी क्षेत्र की तैयारी से कहीं ज्यादा केन्द्र सरकार और राज्य सरकारें तैयारी कर चुकी हैं। उन्होंने विपक्ष से जीएसटी में शामिल होने का आग्रह करते हुए कहा, जीएसटी देश हित में एक बहुत बड़ा सुधार है लिहाजा, जो लोग इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं वह पीछे छूट रहे हैं..। जेटली ने कहा, सब कुछ केंद्र ने तय नहीं किया है, इसे 31 राज्य सरकारों और केंद्र सरकार ने साथ में हर फैसला किया है। जीएसटी परिषद की बैठकों की रिकॉर्डगि हमारे पास है। हमने हर विषय पर सर्वसम्मति से फैसला लिया। इसलिए मैंने सभी विपक्षी पाटर्यिों से कहा है कि आपने हर जगह पर इसपर साथ दिया है, जश्न में शामिल होना चाहिए। कांग्रेस और वामपंथी पाटर्यिों से जीएसटी प्रणाली के उद्घाटन कार्यक््रम का बहिष्कार नहीं करने के फैसले पर फिर से विचार करने की अपील करते हुए जेटली ने कहा है कि नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था सभी के संयुक्त प्रयास का परिणाम है और वह अब इससे अलग नहीं हो सकते हैं। हालांकि यदि कोई पार्टी इसके विरोध में अमादा है तो उन्हें यह समझना चाहिए कि अब यह कारवां रकेगा नहीं और केन्द्र सरकार सफलता पूर्वक देश का नया ढ़ांचा लागू करेगी। उन्होंने कहा, वह ऐसे फैसले से अपने को अलग नहीं कर सकते हैं जिसमें वह भागीदार रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार दुनिया के उन देशों से सबक लेने की तैयारी कर चुकी है जिसने भारत से पहले जीएसटी लागू किया है, जेटली ने कहा, दुनिया के बाकी देशों में जीएसटी की शुरआत और भारत में एक बड़ा मूल अंतर है। जिन देशों ने भारत से पहले जीएसटी लागू किया उन सभी देशों में आम नागरिक और कारोबारी अपना कर अदा करते हैं। वहीं भारत में कर को लेकर रवैया लचर है और कर चोरी बहुत बड़ा मुद्दा है। कर अदायगी पर जोर देते हुए वि}ा मंत्री ने कहा कि जीएसटी में एक दर्जन से अधिक केन्द्रीय और राज्य स्तरीय कर समाहित होंगे। इसके लागू होने से पूरा देश एक साझा बाजार बन जायेगा। देश में महज 80 लाख लोग अप्रत्यक्ष कर अदा करते हैं. वहीं कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में कर अदा करने वालों की संख्या बहुत अच्छी है. लिहाजा, जीएसटी का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि सूचना प्रौद्योगिकी के सहारे देश में कर चोरी पर पूरी तरह से लगाम लगाने में मदद मिलेगी और कर आधार बढ़ेगा।

भुखमरी रोधी भारतीय कार्यकर्ता को ब्रिटेन की महारानी से मिला पुरस्कार

$
0
0
indian-awarded-by-queen-in-uk-for-hunger
लंदन, 30 जून, भुखमरी रोधी कार्यकर्ता अंकित क्वात्रा को यहां बकिंघम पैलैस में एक समारोह में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने वर्ष 2017 के लिए यंग लीडर्स अवार्ड दिया। भारत में भुखमरी और कुपोषण की समस्या को सुलझाने में असाधारण काम करने के लिए 25 वर्षीय क्वात्रा को कल देर रात महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने यह पुरस्कार दिया। क्वात्रा फीडिंग इंडिया के संस्थापक हैं। यह संगठन भारत में भुखमरी खत्म करने और शादी या किसी अन्य समारोह से बचे हुए भोजन को भूखे लोगों को खिलाने का काम करता है। क्वात्रा ने कहा, महारानी से बकिंघम पैलैस में यह पुरस्कार मिलना बड़ा सम्मान है , कुछ ऐसा , जिसका मैं सपना तक नहीं देख सकता था। मेरा मानना है कि यह दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है खासतौर से तब जब ब्रिटेन और भारत का कई सारे मोर्चो पर साझा इतिहास है। उन्होंने कहा, बकिंघम पैलैस में एक भारतीय की मौजूदगी आज इस बात को दर्शाती है कि दोनों देश कितने लंबे रास्ते तय कर चुके हैं और एक बार फिर यह साबित हो गया कि अगर हम शांतिपूर्ण तरीके से साथ मिलकर काम करें तो हम कितना कुछ कर सकते हैं। वर्ष 2014 में महज पांच लोगों द्वारा शुरू किया गया फीडिंग इंडिया अभी 4500 स्वयंसेवकों के साथ 43 भारतीय शहरों में काम कर रहा है और वह अधिक मात्रा में बचे हुए भोजन को ले जाकर करीब 80 लाख लोगों की भूख मिटा रहा है।

नये अटॉर्नी जनरल होंगे के. के. वेणुगोपाल

$
0
0
k-k-venugopal-new-attorney-general
नयी दिल्ली, 30 जून, वरिष्ठ वकील के. के. वेणुगोपाल का नाम भारत के नये अटॉर्नी जनरल के रूप में स्वीकृत हो गया है। गौरतलब है कि तत्कालीन अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी द्वारा पद से इस्तीफा देने का फैसला लेने के बाद यह निर्णय किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका, नीदरलैंड और पुर्तगाल यात्रा से पहले ही 86 वर्षीय वकील वेणुगोपाल के नाम पर चर्चा हो गयी थी। सूत्रों का कहना है कि  वेणुगोपाल मोदी के तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले उनसे मिले थे। संपर्क करने और बतौर अटॉर्नी जनरल प्राथमिकताओं के बारे में सवाल करने पर वेणुगोपाल ने कहा, मैं अधिसूचना जारी होने के बाद ही कुछ कहूंगा। 


रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने चीन को चेताया - 1962 और आज के हालात में फर्क है

$
0
0
india-warn-china
नयी दिल्ली, 30 जून, भारत को 1962 के युद्ध का ऐतिहासिक सबक याद रखने की चीन की नसीहत पर करारा पलटवार करते हुए रक्षा मंत्री अरण जेटली ने आज कहा कि 1962 और आज के हालात में फर्क है । रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे जेटली ने भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों की सेना के बीच टकराव की स्थिति पर कहा कि भूटान ने साफ कर दिया है कि जहां चीन सड़क बना रहा है, वह जमीन भूटान की है और चूंकि भूटान एवं भारत के बीच सुरक्षा संबंध हैं, इसलिए भारतीय सेना वहां मौजूद है । चीन की ओर से 1962 के भारत-चीन युद्ध की याद दिलाने पर जेटली ने हिंदी न्यूज चैनल के एक कार्यक््रम में कहा कि उस वक्त के हालात अलग थे, और आज के हालात अलग हैं। जेटली ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब कल ही चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल विपिन रावत की एक टिप्पणी पर तीखी प्रतिक््िरया दी थी । पीएलए के एक प्रवक्ता ने 1962 के युद्ध का परोक्ष तौर पर जिक््र करते हुए कहा था कि रावत को युद्ध के लिए शोर मचाना बंद करना चाहिए और ऐतिहासिक सबक याद रखना चाहिए ।  जनरल रावत ने कुछ दिनों पहले बयान दिया था कि भारत ढाई मार्चे पर युद्ध के लिए तैयार है । पाकिस्तान और चीन से युद्ध के साथ आंतरिक सुरक्षा की स्थितियों से निपटने के संदर्भ में रावत ने यह बयान दिया था । इस बीच, भूटान ने चीन पर अपने सीमा क्षेत्र में सड़क का निर्माण कर दोनों देशों में हुए समझौते का सीधा उल्लंघन करने का आरोप लगाया है । भूटान ने कड़ा बयान देते हुए कहा कि जोम्पेलरी स्थित भूटानी सेना के शिविर की तरफ डोकलाम इलाके में डोकोला से वाहनों की आवाजाही के योग्य सड़क का निर्माण रोकने के लिए भी चीन से कहा गया है। भूटान का कहना है कि इससे दोनों देशों के बीच सीमा तय करने की प्रक््िरया प्रभावित होती है । आज यह टिप्पणी भूटान ने ऐसे समय में की जब सिक्किम सेक्टर के डोकलाम इलाके में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच तनातनी कायम है । भूटान ने कहा कि उसने सड़क निर्माण को लेकर चीन को डिमार्शे भी जारी किया है और चीन से तत्काल निर्माण कार्य रोककर यथास्थिति बहाल करने के लिए कहा है ।


दूसरी ओर, एक जुलाई से प्रभावी होने जा रहे वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होने पर वि}ा मंत्री जेटली ने कहा कि जम्मू-कश्मीर एकमात्र राज्य है जिसने अब तक इससे जुड़ा कानून नहीं बनाया है । हालांकि, वह कानून पारित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं । जेटली ने कहा, कश्मीर में सरकार के साथ-साथ विपक्ष और आम आदमी को यह समझना चाहिए कि जीएसटी में पीछे छूट जाने पर उनके लिए गंभीर चुनौती खड़ी हो जाएगी। कश्मीर में किसी उत्पाद को ले जाने में दो बार कर अदा करना होगा. पहला, जीएसटी होगा और दूसरा राज्य का अपना टैक्स। इसके चलते उपभोक्ता के लिए कीमत का अंदाजा आप लगा सकते हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में बनने वाले उत्पाद देश के बाकी हिस्सों में पहुंचाने के लिए भी दो बार कर देना होगा। लिहाजा, जम्मू-कश्मीर को भी चाहिए कि वह जल्द से जल्द जीएसटी को लागू करने की तैयारी पूरी कर लें ।

मधुबनी में शिवलिंग विवाद मामले में बाबूबरही के थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

$
0
0
babu-barhi-sho-transfered
मधुबनी 30 जून, बिहार के मधुबनी जिले में शिवलिंग हटाये जाने को लेकर हुए विवाद के मामले में आज पुलिस अधीक्षक ने बाबूबरही के थानाध्यक्ष पंकज आनंद को लाइन हाजिर कर दिया । पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने यहां बताया कि बाबूबरही थाना क्षेत्र के खोजपुर गांव में परसो देर रात हुयी हिंसा और पथराव तथा पुलिस की जीपें जलाये जाने के मामले में थानाध्यक्ष पंकज आनंद की लापरवाही सामने आयी है । इसी को लेकर तत्काल प्रभाव से उन्हें लाईन हाजिर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मधवापुर के थानाध्यक्ष अशोक कुमार को बाबूबरही का प्रभाव सौंपा गया है । गौरतलब है कि बाबूबरही थाना क्षेत्र के खोजपुर गांव में 28 जून की रात्रि शिवलिंग हटाने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव किया जिसमें पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये तथा तथा ग्रामीण भोला साह की मौत हो गयी थी । इस दौरान उग्र ग्रामीणों ने पुलिस की दो जीप के अलावा एक जेसीबी मशीन तथा कई मोटरसाइकिलों में आग लगा दी थी । 

सीबीआई की विशेष अदालत में लालू को पेशी से छूट

$
0
0
lalu-relief-from-cbi-court
रांची 30 जून, झारखंड की राजधानी रांची में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने आज बहुचर्चित चारा घोटाला के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने श्री यादव की व्यक्तिगत पेशी से छूट देने से संबंधित आवेदन को स्वीकार करते हुए उन्हें वकील के माध्यम से पेश होने का आदेश दिया । चारा घोटाला से संबंधित 64 ए 96 में देवघर कोषागार से लाखों रुपये की अवैध निकासी का है । 

पटना हवाईअड्डे पर इंडिगो विमान का टायर फटा, एक बड़ा हादसा हाेने से टला

$
0
0
tyre-blast-indigo-in-patna
पटना 30 जून, पटना से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की विमान संख्या 6ई415 का आज टायर फट जाने से जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि दिल्ली जाने वाली इंडिगो का विमान जैसे ही हवाईपट्टी पर उड़ान भरने की तैयारी में था तभी जोरदार आवाज के साथ उसका एक टायर फट गया। इसके बाद विमान के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुये हवाईपट्टी पर ही विमान को किसी तरह संभाल लिया। विमान में कुल 174 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि विमान का टायर फटने की जोरदार आवाज को सुनकर तत्काल ही हवाईअड्डा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने विमान को अपने घेरे में ले लिया। इसके बाद हवाईअड्डा पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। आवाज सुनने के बाद परिजनों को छोड़ने आये लोगों में जानकारी लेने के लिए आपाधापी मची रही। इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। 


सूत्रों ने बताया कि हवाईअड्डा के कर्मचारियों द्वारा टायर फटने की सूचना देने के बाद परिसर में मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। इसके तत्काल बाद ही विमान में सवार केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, जहानाबाद से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के सांसद प्रो. अरुण कुमार समेत कई विशिष्ट लोगों के साथ ही अन्य यात्रियों को आपात द्वार से बाहर ले जाया गया। सभी नेता वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लांचिंग समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने वाले थे। सूत्रों ने बताया कि विमान से सुरक्षित बाहर निकाले गये सभी नेताओं के साथ ही अन्य यात्रियों को हवाईअड्डा के अति विशिष्ट कक्ष में बैठने की व्यवस्था की गई है। पूछताछ से यह पता चला है कि तीन घंटे तक दिल्ली के लिए अभी कोई अगली उड़ान नहीं है। हवाईपट्टी पर विमान को रोके रखा गया है। हवाईपट्टी पर खड़े विमान की जांच के लिए अभियंताओं के एक दल को लगाया गया है। टायर फटने के कारणों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों का एक दल भी मौके पर पहुंच चुका है। इस बीच भाजपा नेता श्री मोदी ने बताया कि उड़ान भरते समय विमान का टायर फटने की घटनाएं कम ही देखने को मिलती है। अभी उन्हें हवाईअड्डा परिसर में ही इंतजार करने को कहा गया है। उनके साथ कई अन्य नेता भी जीएसटी के लांचिंग समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने वाले थे। उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुये कहा कि तीन घंटे तक कोई उड़ान नहीं होने के कारण वह संभवत: समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे। 

बिहार के विभिन्न जिलों से 1287 बोतल विदेशी शराब बरामद

$
0
0
1287-bottel-alcohal-recoverd-bihar
पटना 30 जून, बिहार के विभिन्न जिलों से पुलिस ने आज 1287 बोतल विदेशी शराब जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। खगड़िया से प्राप्त समाचार के अनुसार, जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज 900 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र स्थित जामा मस्जिद कब्रिस्तान के समीप गड्ढे में दबाकर रखी गई करीब 900 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी है। बरामद शराब रॉयल स्टैग समेत अन्य कई ब्रांड के हैं। वहीं, दूसरी ओर दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के नैयाम उचौली गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 16 कार्टन में रखी 387 बोतल विदेशी शराब जब्त की है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (नगर) दिलनवाज अहमद ने बताया कि इस सिलसिले में कैलाश राय को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है। 

Viewing all 74163 articles
Browse latest View live




Latest Images