Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

जमशेदपुर : रक्तदान-शिविर का आयोजन

0
0
blood-donation-jamshedpur-rotery
जमशेदपुर, 01 जुलाई ! आज रोटरी वर्ष 1917-18 के पहले दिन रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर मिड-टाउन ने एक रक्त-दान शिविर का आयोजन जमशेदपुर ब्लड बैंक में किया. इस महादान का उदघाटन रोटरी क्लब जोन-17 के एजी श्री राजेंद्र सचदेवा ने सुबह 9:30 बजे दीप प्रज्वलित कर किया. आज रोटरी के नए सत्र की शुरुआत 71 यूनिट रक्त दान से की गई. क्लब के अध्यक्ष श्री मोईन खान , सेक्रेटरी कुसुम ठाकुर , पूर्व अध्यक्ष आशीष दस और शिवा रमा राव के अलावा क्लब के सदस्य इस महादान में उपस्थित हो रक्त दान भी किया साथ ही रक्त दाताओं का मनोबल बढाया . इस रक्तदान शिविर में भी हमेशा की तरह जमशेदपुर ब्लड बैंक का सहयोग सराहनीय रहा. शहर के जाने माने समाज सेवीली बोधानवाला ने रक्त दाताओं की सराहना की. 


मधुबनी - राम जानकी मंदिर से करोड़ों की मूर्तियाँ चोरी ।

0
0

  • पुलिस स्वान दस्ता के साथ छानबीन में जुटी ॥

statu-stolen-rajnagar
राजनगर/मधुबनी (दिनेश सिंह) : राजनगर थानान्तर्गत सीमरी गाँव स्थित राम जानकी मंदिर से भगवान की मूर्ति चोरी होने की घटना सामने आयी है । मिली जानकारी के अनुसार राम ,सीता एवं लक्ष्मण की अषत्धातु की मूर्ति, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बजार मे कीमत करोड़ों मे था । चोरों ने मंदिर के गेट को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया । सुबह मंदिर के पुजारी पूजा पाठ करने जब मंदिर मे आया तो , सामने से दायीं ओर वाली गेट टूटा हुआ था एवं तीनों मूर्तियाँ गायब थी । मूर्ति को  लाखो रुपये के जेवरात से सजाया गया था । ग्रामीणों के द्वारा राजनगर पुलिस को ख़बर की गयी , तत्पश्चात पुलिस चोरी की घटना को तह तक पहुँचने के लिये इनवेस्टिगेशन शुरू कर दीया । पुलिस के अनुसार प्रथम अनुसंधान से यही लगता है कि चोर मंदिर के पीछे जंगल की तरफ़ से आया था एवं मूर्ति चोरी कर उसी जंगल के रास्ते भागा है । वहीँ पुलिस ये भी कह रही है कि इस चोरी की वारदात मे कोई लोकल व्यक्ति भी शामिल हो सकता है । इनवेस्टिगेशन के लिये स्वान दस्ता की भी मदद ली जा रही है । 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 01 जुलाई

0
0
राज्यमंत्री ने सुनी ग्रामीणजनों की समस्याएं

vidisha news
राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाष मीणा के द्वारा प्रत्येक शनिवार को शमषाबाद विधानसभा क्षेत्र की दोनो तहसील नटेरन एवं शमषाबाद में जन सुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणजनों की समस्याओं से रू-ब-रू होकर उनका निदान कराया जा रहा है। नटेरन के जनपद पंचायत सभाकक्ष में राज्यमंत्री के समक्ष 26 आवेदकों ने तथा शमषाबाद के फाॅरेस्ट रेस्ट हाउस में 47 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर राज्यमंत्री श्री मीणा का ध्यान आकर्षित कराया। राज्यमंत्र श्री मीणा ने आवेदनों का अवलोकन करने के उपरांत संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिए है कि प्राप्त आवेेदनों का निराकरण एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से कराया जाए और आगामी जनसुनवाई कार्यक्रम में निराकृत आवेदकों का पालन प्रतिवेदन विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किया जाए। ग्राम डंगरबाडा के छह विस्तावितजनों ने बताया कि उन्हंें जो जमीन आवंटित की गई है वह मंदिर की बताई जा रही है इस कारण से अब तक कब्जा नही हुआ है। राज्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग के एसडीओ को निर्देष दिए कि तीन दिवस के भीतर आवेदनांे का परीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराएं। ग्राम शालाखेडी की आवेदिका श्रीमती गुड्डीबाई ने बताया कि उनके पति बाबू बंजारा मजदूरी किया करते थे उनका स्वर्गवास हो गया है किन्तु अब तक किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता प्राप्त नही हुई है। इसी प्रकार वर्धा की श्रीमती छोटीबाई कुषवाह ने बताया कि उनके पति श्री प्रकाष कुषवाह की मृत्यु हो जाने के कारण अब तक किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता प्राप्त नही हुई है दोनो प्रकरणों में मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के तहत आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार करने के निर्देष दिए गए है वही प्रधानमंत्री जनधन बीमा योजना के तहत अब तक राषि क्यों प्राप्त नही हुई है कि जांच करने के आदेष क्षेत्र के एसडीएम को दिए। ग्राम रमपुराजागीर की श्रीमती भागवतीबाई ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्षन स्वीकृत किया गया है किन्तु सतपाडा की गैस ऐजेन्सी के द्वारा राषन कार्ड पर सील लगाकर उस पर लिख दिया है कि कनेक्षन प्रदाय किया जा चुका है जबकि अब तक ऐजेन्सी द्वारा गैस टंकी और चूल्हा दिया नही गया है। उक्त प्रकरण की जांच करने के निर्देष कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को दिए गए है। जनसुनवाई के दौरान स्थानीय एसडीएम, जनपद सीईओ समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद थे 


घुमक्कड, अद्र्वघुमक्कड प्राधिकरण के अध्यक्ष द्वारा समीक्षा

प्रदेष के घुमक्कड, अद्र्वधुमक्कड प्राधिकरण के अध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्री संजय जाधव ने आज स्थानीय सर्किट हाउस में प्राधिकरण के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेष में घुमक्कड, अद्र्वघुमक्कड एवं बंजारा जातियों के लिए राज्य सरकार द्वारा नई-नई महत्वाकांक्षी योजनाओं का संचालन किया जाने वाला है। श्री जाधव ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे भ्रमण के दौरान दूरस्थ अंचलों में रहने वाले इन वर्गो के व्यक्तियों के लिए योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करते रहेंगे। खासकर इन वर्गो की बस्तियों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्राधिकरण के माध्यम से विषेष विकास योजनाओं को विषेष मूर्तरूप दिया जा रहा है। इससे पहले जिला संयोजक श्री नरेन्द्र कुमार अवस्थी ने पूर्व वर्गो के उत्थान हेतु क्रियान्वित योजनाओं की अद्यतन प्रगति से अध्यक्ष को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आवास सहायता योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिले को प्राप्त लक्ष्यों की शत प्रतिषत पूर्ति की जा चुकी है। घुमक्कड, अद्र्वधुमक्कड विमुक्त जाति के पोर्टल पर जोडने के लिए जिले में किए गए प्रयासों के साथ-साथ इन वर्गो के युवाजनों को स्वरोजगार से जोडने हेतु तथा इन वर्गो के छात्रों हेतु संचालित विषेष कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जाधव द्वारा एवं पार्षद श्रीमती रूचि सक्सेना समेत अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने तख्तमल जैन उद्यान में पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।

हितग्राही ने स्वयमेव बीपीएल सूची से नाम हटवाया

एसडीएम श्री आरपी अहिरवार के कक्ष में पहुंचकर लुंहागीपुरा के श्री सुबोध जैन ने अपना नाम बीपीएल सूची से हटाने का आवेदन प्रस्तुत किया। उनके इस कार्य की प्रषंसा करते हुए एसडीएम श्री अहिरवार ने बताया कि अनुविभाग क्षेत्र के अन्य सम्पन्न लोगो से आग्रह किया गया है कि त्रुटिवष उनके नाम यदि बीपीएल सूची में दर्ज है तो वे भी सूची से नाम हटाने के लिए आगे आएं ताकि सुपात्रों को लाभ दिलाया जा सकें। एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि विदिषा निकाय क्षेत्र के प्रार्थी श्री सुबोध जैन को वर्तमान वार्ड नम्बर 20 में खाता क्रमांक 171 गरीबी रेखा सर्वे सूची में क्रमांक-14 पर अंकित था श्री जैन के परिवार की समग्र आईडी 34503218 है। श्री सुबोध जैन ने बताया कि उनका परिवार अब सक्षम हो गया है परिवार को बीपीएल कार्ड की जरूरत नही है। अतः बीपीएल सूची से नाम हटाने उनके द्वारा तमाम दस्तावेंजो के साथ-साथ लिखित आवेदन दिया गया है।  
कलेक्टर द्वारा तैयारियों का जायजा

jhabua news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज ग्राम सोंठिया मंे बने नए तालाब का गहरीकरण कार्य का जायजा लिया। तालाब की पार पर किए जाने वाले पौधरोपण की तैयारियों का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री दीपक आर्य, जनपद सीईओ श्री एके जैन, ग्राम सोठिया की सरपंच श्रीमती रीना और गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कलेक्टर श्री सुचारी ने महिला सरपंच द्वारा की गई तैयारियों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्होंने जनपद सीईओ को निर्देष दिए कि अधिक से अधिक पौधो का रोपण क्षेत्र में कराया जाएगा। 

जिले में अब तक 173.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई

जिले के तहसील कार्यालयों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर शनिवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि शनिवार को जिले में 6.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक 30 जून तक 173.9 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 138.8 मिमी औसत वर्षा हुई थी। जबकि जिले की सामान्य वर्षा 1075.2 मिमी है।शनिवार की प्रातः जिन तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है तदानुसार विदिशा में नौ मिमी, बासौदा में चार मिमी, कुरवाई 0.8 मिमी, ग्यारसपुर में तीन मिमी, गुलाबगंज में 16 मिमी और नटेरन में 22 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा सिरोंज, लटेरी तहसील में वर्षा नगण्य रही।

डाॅक्टर्स डे पर किया  डाॅक्टरांे का सम्मान ।

विदिषा -  आज डाॅक्टर्स डे के अवसर पर लायन्स क्लब बेतवा द्वारा डाॅक्टरों की सेवाओं के लिये उनका सम्मान स्थानीय मानव सेवा न्यास मे किया गया। इस अवसर पर लायन्स क्लब बेतवा की नई कार्यकरिणी द्वारा सेवा वर्ष 2017-17 का षुभारम्भ पुनीत कार्य  कर किया गया। सर्वप्रथम लायन्स क्लब बेतवा की अध्यक्ष श्रीमति संध्या सिलाकारी ने डाॅक्टरांे को षालश्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर उन्हे सम्मानित किया एवं डाक्टरों से अपेक्षा की कि वह अपने पुनीत कार्य में पूरी ईमानदारी एवं लगन से गरीब रोगियों का इलाज कर उन्हे जीवनदान देंगे। डाॅक्टर्स डे के अवसर पर डाम्क्टरों ने भी विष्वास दिलाया कि वो हर रोगी की पूर्ण श्रृद्धा एवं विष्वास से उसकी सेवा करेंगे। इस अवसर पर लायन्स क्लब बेतवा की नई कार्यकारिणी की अध्यक्ष श्रीमति संध्या सिलाकारी , सचिव  सुनीता सोनी कोषाध्यक्ष जया श्री वास्तव एवं सदस्य श्रीमति मिथलेस साहू , बिंदू साहू , रमा गुप्ता ,मीना गुप्ता, कुसुम सरार्फ डाॅ आरत षर्मा ,सरोज गुप्ता ,पूजा गोयल ,प्रतिभा आचार्य ,षालिनी भार्गव ,रेखा गुप्ता , प्रभा लता साहू  आदि ने मानव सेवा न्यास मे उपस्थित सभी निषक्त जनों को भोजन कराकर कपड़े के बेग वितरित किये एवं पर्यावरण सुधार के लिये वृक्षारोपण भी परिसर में किया गया। इस अवसर पर सम्मानित किये गये डाॅक्टरांे में वरिष्ठ डाॅ श्री गोविन्द ताम्रकार , डाॅ राधेष्याम षर्मा, डाॅ एम के जैन ,डाॅ ओसवाल मेडम ,डाॅ निर्मला तिवारी, डाॅ रेनु सोनकर, डाॅ प्राची गुप्ता ,डाॅ आरती षर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थेे। अन्त मे अध्यक्ष श्रीमति संध्या सिलाकारी ने सभी उपस्थित डाॅ एवं गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया।


किसानों के लिए कांग्रेस का धरना सोमवार को

विदिषाः ब्लाॅक कंाग्रेस कमेटी विदिषा शहर, ब्लाॅक कंाग्रेस कमेेटी विदिषा ग्रामीण, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी गुलाबगंज द्वारा दिनांक 03.07.2017 को दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे स्थानीय कलेक्ट्रेट के पास ए.डी.एम. बंगले के सामने किसानों को 2016 की फसल बीमा की राषि दिलवाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्षन किया जायेगा। धरना प्रदर्षन में जिला कंाग्रेस, ब्लाॅक कंाग्रेस, सेवादल, एन.एस.यू.आई., महिला कांग्रेस, युवा कंाग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से सम्मिलित होने की ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने अपील की है। 

मधुबनी जिले की प्रशासनिक हलचल (01 जुलाई)

0
0
मिलरों से बकाया चावल की प्राप्ति के लिए निर्देश

madhubani samaharnalay, मधुबनी समाहरणालय, madhubani collectoret
मधुबनी, 01 जुलाई; मिलरों से बकाया चावल की प्राप्ति के लिए जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री शीर्षत कपिल अषोक ने आज समाहरणालय सभा कक्ष में जिले के मिलरों के साथ बैठक की । बैठक में जिला पदाधिकारी ने निम्न निर्देश जारी किये ! एक किलो चावल भी यदि बकाया रहेगा तो संबंधित मिलर पर कार्रवाई होगी। जिन पैक्सों का मिलर के यहाॅ चावल बकाया है, उन पैक्स अध्यक्षों की भी जिम्मेवारी है कि वे मिलर पर दबाव बनाकर ससमय चावल गोदाम में भेजवायें। सागर राइस मिल 10 जून तक सभी बकाया चावल की आपूर्ति करेगा। इस राइस मिल पर तब तक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। संबंधित प्रखंड के बी.सी.ओ. भी इस मिल से चावल की हो रही आपूर्ति का निरीक्षण करेंगे। चावल (सी.एम.आर.) की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। गरीब जनता को अच्छा चावल मिलना चाहिए। वीरपुर पैक्स का धान खुटौना बी.सी.ओ. के भौतिक सत्यापन में गायब पाया गया। जिला पदाधिकारी ने बी.सी.ओ. को पैक्स अध्यक्ष पर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी ने सभी बी.सी.ओ. को निदेष दिया कि वे मिलरों की  समस्या का भी समाधान करें।

इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल  परीक्षा सञ्चालन के लिए बैठक 

मधुबनी, 01 जुलाई; बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विषेष परीक्षा-2017 को मधुबनी जिले में कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण ठंग से संचालित करने के लिए जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री शीर्षत कपिल अषोक ने समाहरणालय सभा कक्ष में सभी केंन्द्रधीक्षक के साथ बैठक की। यह परीक्षा तीन जुलाई से 13 जुलाई तक चलेगी। जिले में 17 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। पहली पाली की परीक्षा 9ः45 बजे पूर्वा. से तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 1ः45 अप. से प्रांरभ होगी। जिले में कुल 7,850 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है।   बैठक में जिला पदाधिकारी ने निम्न निर्देश जारी किये ! परीक्षा का संचालन पूर्णतः कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से होगा। कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल फोन, अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण लेकर परीक्षा केंन्द्र के अंदर प्रवेष नहीं कर पाएंगे। सी.सी.टी.वी. कैमरा तथा वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी। केन्द्र के बाहर परीक्षार्थियों की सघन जांच की जाएगी। ताकि कोई परीक्षार्थी चिट-पुर्जा लेकर अंदर प्रवेष नहीं कर सके। वीक्षकों से यह घोषणापत्र लिया जाएगा कि उन्होंने सभी परीक्षार्थियों की जांच कर ली है। यदि जांच के दौरान परीक्षार्थियों के पास से नकल सामग्री मिलती है तो संबंधित वीक्षक एवं केद्राधीक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की जाएगी। वीक्षकों को भी परीक्षा हाॅल के अंदर मोबाइल लेकर नहीं जाना है। यदि किसी परीक्षार्थी का एडमिटकार्ड गुम हो गया है या भूलवष नही ला पाया है, तो उपस्थिति पत्र के फोटो से मिलान कर केंद्राधीक्षक उस परीक्षा में बैठने की औपबंधिक स्वीकृति देगे। छोटी भूल पर भी कडा दंड दिया जाएगा। उपस्थिति- ए.सी., ए.एस.पी., डी.ई.ओ., सभी एस.डी.ओ., डी.पी.ओ. मा.षिक्षा आदि।

कला संस्कृति एवं खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास करूँगा : डीसी मुकेश कुमार

0
0
encourage-sports-and-activity-dumka-dc
खेलकूद एवं कला संस्कृति की गतिविधियां जीवंत समाज की परिचायक  है।  दुमका जिला में खेलकूद व  कला संस्कृति के प्रति लोगों के लगाव को देखकर अभिभूत हूँ  । जिले में कला संस्कृति एवं खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु  हर संभव प्रयास करूंगा । दुमका डीसी मुकेश कुमार ने सूचना भवन सभागार में जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद संघ के सदस्यों के साथ परिचयात्मक कार्यक्रम में उपरोक्त  बातें कही। लोगों से अपील करते हुए डीसी श्री कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में दुमका विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की मेजबानी करने जा रहा है, ऐसे में देश-विदेश के पर्यटक बासुकिनाथ धाम आते हैं। सबों को अपने-अपनेे घरों व आस-पड़ोस को स्वच्छ बनाए रखना है ताकि बासुकीनाथ धाम पहुंचने वाले पर्यटक दुमका से अच्छा संदेश लेकर अपने घर जाएं । इस अवसर पर जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद संंघ के सदस्यों ने निवर्तमान उपनिदेशक जनसंपर्क अजय नाथ झा को भावभीनी विदाई दी। अवसर पर   उपनिदेशक  जनसंपर्क अजय नाथ झा ने अपने संबोधन में दुमका के नागरिकों  के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि कर्तव्य पथ पर जो भी मिले यह भी सही वह भी सही । इस अवसर पर जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चौबे, उपाध्यक्ष रिंकू मोदी, कोषाध्यक्ष मदन कुमार, कार्यकारी सदस्य विद्यापति झा ,सदस्य सुमिता सिंह आदि ने उपायुक्त मुकेश कुमार के स्वागत अभिनंदन तथा निवर्तमान उपनिदेशक जनसंपर्क श्री अजय नाथ झा के विदाई के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की इस अवसर पर विमल भूषण गुहा, राहुल दास , गौर कांत झा ,वंशीधर पंडित, गौतम नायक ,गोविंद प्रसाद, विकास कुमार सिंह, जय राम शर्मा ,घनश्याम ,अकबर, इमैनुअल सोरेन, महेंद्र साह, सुरेंद्र प्रसाद यादव, हैदर हुसैन, सुमिता सिंह, स्मिता आनंद ,राजीव रंजन, मुकेश, महाराणा प्रताप, रिंकू मोदी, रंजन पांडे ,दीपक झा ,संजय कुमार, मोहम्मद कजरुल हुसैन, दिव्या वर्मा, मानसी मोदी ,शालिनी केसरी, ब्यूटी, अमन, आकाश, शमीम अहमद ,संजीव ,हरिलाल प्रसाद, तारापद बाउरी ,शेखर गोयंका ,आदि के साथ-साथ बड़ी संख्या में जिला कला-संस्कृति एवं खेलकूद संघ से जुड़े हुए लोग उपस्थित थे

पुपरी/सीतामढ़ी में पति ने की पत्नी की धारदार हथियार से हत्या

0
0
husband-killed-wife-pupri-bihar
सीतामढ़ी 01 जुलाई, बिहार में सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि सिंगियाही रोड निवासी शिवशंकर साह ने कल देर रात अपनी पत्नी रंजीता देवी (40) की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी। मृतका के चेहरे और सिर पर चोट के गहरे निशान पाये गये हैं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। मृतका ब्यूटी पार्लर चलाती थी जबकि पति बेरोजगार था। सूत्रों ने हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच विवाद बताया है। भिट्ठा पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र के श्रीभिट्ठा गांव निवासी मृतका के पिता देवेन्द्र साह ने संबंधित थाना में दामाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। 

रात के अंधेरे में जीएसटी लागू कर चैम्पियन बनने की कोशिश मे मोदी सरकार: सिद्दिकी

0
0
mid-night-hero-siddqui
पटना 01 जुलाई, बिहार में सत्तारुढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कोटे से वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी ने आज कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने के लिए सभी दलों ने समर्थन दिया था, लेकिन इसका श्रेय लेने की होड़ में नरेन्द्र मोदी सरकार रात के अंधेरे में इसके लिए समारोह आयोजित कर चैम्पियन बनने की कोशिश की है । श्री सिद्दिकी ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जीएसटी विधेयक को पारित कराने में सभी दलों ने सहयोग किया था और बिहार में भी महागठबंधन सरकार ने विधानमंडल की विशेष बैठक बुलाकर इसे पारित कराया था । उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि जीएसटी लागू होने से लोगों को फायदा होगा, लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार इसका श्रेय लेने के उद्देश्य से रात के अंधेरे में समारोह का आयोजन किया जो उचित नहीं है । वित्त मंत्री ने कहा कि आधी रात में जीएसटी को लागू करने के लिए ठीक उसी तरह समारोह का आयोजन किया गया जिस तरह देश की आजादी के समय किया गया था । उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है कि मोदी सरकार इसे आर्थिक आजादी के रुप में लोगों के सामने प्रचारित- प्रसारित कर रही है । 


श्री सिद्दिकी ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या देश कल रात में जीएसटी लागू होने के पूर्व तक आर्थिक गुलाम था । उन्होंने कहा कि वास्तव में देश की आर्थिक गुलामी उसी दिन शुरु हो गयी थी जब तत्कालीन केन्द्र सरकार ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की संधि पर हस्ताक्षर किया था । वित्त मंत्री ने कहा कि डब्ल्यूटीओ के संधि पर हस्ताक्षर करने के बाद देश की बाजार के लिए विदेशी कंपनियों का रास्ता खुल गया है । उन्होंने कहा कि अब देशी कंपनियों के उत्पाद को विदेशी कंपनियों के उत्पाद से बाजार में टिके रहने के लिए मुकाबला करना होगा । श्री सिद्दिकी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के पहले भी केन्द्र की तत्कालीन सरकार में रहे वित्त मंत्रियों ने जीएसटी के लिए अपनी भागीदारी निभायी थी । उन्होंने कहा कि ऐसे में इसके लागू होने के अवसर पर मोदी सरकार को श्रेय लेने का प्रयास करना उचित नहीं है । वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी की सफलता के लिए तकनीकी का बेहतर इस्तेमाल , सरल प्रक्रिया, अधिकारियों का सकारात्मक रवैया और व्यापारियों की नीयत पर शक नहीं किया जाना जरुरी है । उन्होंने कहा कि इन चारों तथ्यों पर ध्यान दिये जाने से ही जीएसटी को सही रुप से लागू किया जा सकता है । 

पटना में फिर मिली भारी मात्रा में शराब, नौ तस्कर गिरफ्तार

0
0
heavy-alcohal-in-patna-recover
पटना 01 जुलाई, बिहार की पटना पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में लगे एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए नौ शराब तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त की है। वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने आज यहां बताया कि पटना समेत पूरे प्रदेश में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में सूचना मिली कि राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र के दारोगा राय पथ पर एक झोपड़ी में भारी मात्रा में शराब रखी गयी है। इसी आधार पर पहुंची पुलिस ने मौके पर से छह लोगों को गिरफ्तार कर 196 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है। तस्करों में मोहम्मद अकील, रामश्रम प्रसाद, पप्पू कुमार, शंकर राय, रामनंद पासवान और सोनेलाल राय शामिल हैं। गिरफ्तार तस्करों में तीन पटना के जबकि एक-एक बांका, वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है। श्री महाराज ने बताया कि पूछताछ के क्रम में तस्करों से मिली जानकारी पर बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के उत्तरी मंदिरी इलाके में एक एसयूवी वाहन से 30 कार्टन बरामद किया गया है। इस सिलसिले में अजीत रंजन, राममूर्तिं सिंह और नागेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है जो राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी निवासी हैं। बरामद शराब हरियाणा और पंजाब निर्मित हैं। 


रघुवर ने जीएसटी के लिए प्रधानमंत्री और जेटली को दी बधाई

0
0
raghuvar-congratulate-modi-jaitely
रांची 01 जुलाई, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ‘एक देश-एक कर’ की संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को बधाई दी है। श्री दास ने आज यहां कहा, “संसद के सेंट्रल हॉल में मध्य रात्रि को जीएसटी लागू हो गई। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी और वित्त मंत्री श्री जेटली को बधाई।” मुख्यमंत्री ने जीएसटी लागू करने के लिए संसद के विशेष सत्र का सजीव प्रसारण देखने और जीएसटी के प्रति असीम उत्साह का प्रदर्शन के लिए समस्त झारखण्डवासियों को भी बधाई दी है।

एक शिक्षा, एक स्‍वास्‍थ्‍य और एक न्‍याय की व्‍यवस्‍था भी हो लागू : पप्पू

0
0
one-education-one-health-one-judgement-also-needed-pappu-yadav
पटना 01 जुलाई (वार्ता) जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा है कि “एक देश-एक कर” की परिकल्पना के साथ आज से देश भर लागू हुए जीएसटी की तर्ज पर देश में एक शिक्षा, एक स्‍वास्‍थ्‍य और एक न्‍याय की व्‍यवस्‍था कब लागू होगी। श्री यादव ने आज यहां जीएसटी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब सरकार टैक्‍स बराबर ले रही है तो नागरिकों को समान सुविधाएं क्‍यों नहीं दी जा रही हैं। शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और न्‍याय जैसी महत्‍वपूर्ण सुविधाओं और मूलभूत जरूरतों में भेदभाव लोकतांत्रिक मूल्‍यों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्‍कूलों में पढ़ाई के अनुकूल माहौल नहीं है, सुविधाएं नहीं हैं और गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा भी उपलब्ध नहीं है। गरीबों के बच्‍चे पढ़ने के लिए स्‍कूल नहीं जा रहे हैं। दूसरी ओर लाखों रुपये फीस देकर अमीर लोग अपने बच्‍चों को महंगे स्‍कूलों में पढ़ा रहे हैं। जाप संयोजक ने कहा कि सरकारी स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की बदहाली की कीमत आम आदमी चुका रहा है। सरकारी अस्‍पतालों में न तो डाक्‍टर हैं और न दवाएं। इसके विपरीत अमीरों के लिए मेदांता और मैक्‍स जैसे पांच सितारा अस्‍पताल हैं। यही हालत न्‍याय के क्षेत्र में भी है। गरीब आदमी छोटे-छोटे अपराध के लिए न्‍याय के लिए भटकता रहता है और वर्षों जेल काटने को बाध्‍य होता है। इसके बावजूद न्‍याय की उम्‍मीद नहीं बंध पाती है। जबकि अमीरों के लिए लाखों और करोड़ों के फीस लेने वाले वकील मौजूद हैं। श्री यादव ने कहा कि जीएसटी की सार्थकता तभी साबित होगीए जब एक राष्‍ट्र, एक न्‍याय और एक स्‍वास्‍थ्‍य भी सबके लिए उपलब्‍ध होगा। समान शिक्षा लागू करके सभी को एक समान शिक्षा दी जा सकती है।

लालू -कांग्रेस के जीएसटी बहिष्कार के आह्वान का राजनीति दलों ने की अनदेखी : सुशील

0
0
lalu-congress-ignored-sushil-modi
पटना 01जुलाई, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लांचिंग समारोह के बहिष्कार का राष्ट्रीय जनता दल(राजद) और कांग्रेस के आह्वान का तमाम राजनीतिक दल के नेताओं ने की अनदेखी । श्री मोदी ने यहां कहा कि विपक्षी दलों की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार श्रीमती मीरा कुमार के नामांकन के समय संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के तमाम बड़े नेता नदारद रहे । उन्होंने कहा कि वहीं संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित जीएसटी लांचिंग समारोह में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा ) के अध्यक्ष शरद पवार,समाजवादी पार्टी(सपा) के रामगोपाल यादव, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) , बीजू जनता दल, जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) और एआईएडीएमके समेत कई दलों के नेता ही नहीं बल्कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के विरोध के बावजूद मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार के वाणिज्यकर मंत्री बिजेन्द्र यादव के साथ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह भी मौजूद थे। 


भाजपा नेता ने कहा कि जीएसटी की सोच भले ही कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान शुरू हुई लेकिन तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को छोड़ दें तो पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने कभी भी जीएसटी को लेकर न तो राज्यों को भरोसे में लिया और न ही कोई गंभीर प्रयास किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने न केवल जीएसटी पर राज्यों की तमाम आशंकाओं को दूर किया बल्कि पांच साल तक राज्यों को 14 प्रतिशत कर संग्रह की गारंटी और उससे कम होने पर क्षतिपूर्ति का जीएसटी कानून में ही प्रावधान किया। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस जीएसटी लागू होने के बाद छोटे व्यापारियों को भड़काने का प्रयास कर रही है जिसमें वह कभी सफल नहीं होगी। गुजरात और मध्यप्रदेश जैसे राज्य कभी जीएसटी के विरोध में नहीं रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य भी चुंगी कर, प्रवेश कर और बिक्री कर समेत जीएसटी में समाहित होने से होने वाले हजारों करोड़ के नुकसान से चिन्तित थे। भाजपा नेता ने कहा कि क्षति की भरपाई को लेकर कांग्रेस की सरकार कभी इन राज्यों को संतुष्ट नहीं कर पाई। तत्कालीन वित मंत्री पी चिदम्बरम ने तो अपने तीन साल के कार्यकाल में किसी भी राज्य को एक पैसा भी क्षतिपूर्ति के तौर पर नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आज जब ‘एक राष्ट्र, एक कर’ का सपना साकार हुआ है तो इससे कांग्रेस परेशान है। 

जीएसटी यदि मूल स्वरुप में लागू होती तो नहीं रहती दुविधा : सदानंद

0
0
original-gst-will-be-easy-sadanand-singh
पटना 01 जुलाई, बिहार प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने एक आज से लागू हुए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को वास्तविक स्वरुप से भिन्न बताया और कहा कि यदि जीएसटी अपने मूल स्वरुप में लागू होती तो देशवासियों के मन में कोई दुविधा नहीं रहती। श्री सिंह ने आज यहां कहा कि जीएसटी यदि अपने मूल स्वरुप में लागू होती तो आज देश के छोटे कारोबारी और व्यापारिक संगठनो को इसकी विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर हड़ताल करने की कोई जरुरत नहीं होती। नये कर व्यवस्था पर कारोबारी और व्यापारिक संगठनो के आक्रोश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जम्मू कश्मीर में जीएसटी लागू नहीं होने के बावजूद इसके विरोध में बंद का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि जीएसटी में कांग्रेस नीत पूर्ववर्ती केन्द्र सरकार ने अधिकतम 18 प्रतिशत टैक्स स्लैब रखा था जिसे वर्तमान केन्द्र सरकार ने 28 फीसदी कर दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने अन्य देशाें में लागू जीएसटी की दर से भारत की तुलना करते हुए कहा कि विश्व के कई प्रमुख देशों की तुलना में भी सर्वाधिक है। उन्होंने आंकड़ो का हवाला देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया में जीएसटी की दर 10 प्रतिशत, अमेरिका में 7.5 प्रतिशत, कनाडा में 15 प्रतिशत, चीन में 17 प्रतिशत और न्यूजीलैंड में 15 फीसदी है। उन्होंने कहा कि आज से लागू हुआ जीएसटी वास्तविक स्वरुप का नहीं है। विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया मसौदा कुछ और ही था। श्री सिंह ने जीएसटी से महंगाई दर के प्रभावित होने की आशंका जताते हुए कहा कि इससे कम आय वाले व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। उन्होंने जीएसटी के लांचिंग कार्यक्रम से कांग्रेस के दूरी बनाने के निर्णय पर कहा कि पार्टी का विरोध जीएसटी को लागू करने के तरीके से था। उन्होंने कहा कि केेेन्द्र सरकार ने संसद में जीएससी के लिए मध्य रात्रि तक आयोजन कर आजादी प्राप्ति पर हुए कार्यक्रम के महत्त्व को कम करने का प्रयास किया है। 

मधुबनी : नितीश पर जैम कर बरसे उपेन्द्र कुशवाहा

0
0
upendra-kushwaha-attack-nitish
मधुबनी। केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा में 'आक्रोश दिखाओ-शिक्षा बचाओ'कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार की शिक्षा व्यवस्था चौपट करने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि नीतीश ने बिहार के शिक्षा को बंटाधार दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब से नीतीश कुमार सत्ता में आए हैं तब से ही बिहार की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है।  उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिलने के कारण ही मैट्रिक और इंटर में इतने बच्चे फेल हो गए,  इसके बावजूद बिहार सरकार शिक्षा के लिए कुछ नहीं कर रही है।

राष्ट्रपति चुनाव में मीरा कुमार को मिल सकता है आप का समर्थन

0
0
meira-kumar-may-get-support-in-the-presidential-election
नयी दिल्ली, 01 जुलाई, राष्ट्रपति के चुनाव में आप आदमी पार्टी(आप) द्वारा विपक्ष की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन दिये जाने की संभावना है। पार्टी के सूत्रों ने आज यहां बताया कि राष्ट्रपति पद के लिए सुश्री कुमार को समर्थन दिया जा सकता है। कांग्रेस समेत 17 विपक्षी दलों ने लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुश्री कुमार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के खिलाफ प्रत्याशी बनाया है। सूत्रों ने कहा कि हालांकि राष्ट्रपति चुनाव में किसे समर्थन दिया जायेगा , इस पर अंतिम फैसला पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) करेगी , किन्तु इस बात की पूरी संभावना है कि पार्टी सुश्री कुमार के पक्ष में वोट देगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी के मतदान से अनुपस्थित रहने का सवाल ही नही है। राष्ट्रपति पद के लिये चुनाव 17 जुलाई को होना है। वर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई तक है। दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें है। आप ने 2015 में हुए चुनाव में 70 में से 67 सीटें जीती थी । पार्टी के राजौरी गार्डन से विधायक जरनैल सिंह ने पंजाब से पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिये इस्तीफा दे दिया था। बाद में इस सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और अकाली दल के साझा उम्मीदवार मजिन्दर सिंह सिरसा विजयी हुए थे। इसके अलावा पार्टी के बवाना से विधायक वेदप्रकाश इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हाे गये थे। यह सीट अभी भी रिक्त है। इस प्रकार आप पार्टी के 65 विधायक है जबकि चार विधायक भाजपा के है। इसके अलावा दिल्ली से तीन राज्यसभा सांसद और सात लोकसभा सांसद है। राज्यसभा के तीनों सांसद कांग्रेस से है जबकि लोकसभा के सभी सांसद भाजपा से है।

अपराजेय बढ़त के बाद सीरीज कब्जाने उतरेगी टीम इंडिया

0
0
team-india-to-grab-series-after-2-0-lead
एंटीगा, 01 जुलाई, महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 78) की बेहतरीन पारी और फिर स्पिनरों कुलदीप यादव तथा रविचंद्रन अश्विन के तीन-तीन विकेटों की बदौलत भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में 93 रन से धोते हुये सीरीज में 2-0 की महत्वपूर्ण बढ़त कायम कर ली है। भारतीय टीम अब रविवार को होने वाले चौथे मैच को भी जीतकर सीरीज कब्जाने उतरेगी। भारत ने वर्षा बाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 251 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम को 38.1 ओवर में ही 158 रन पर ढेर कर मैच आसानी से जीत लिया। धोनी अपनी कमाल की नाबाद 78 रन की पारी से मैन आफ द मैच बने। इस हार के बाद वेस्ट इंडीज के लिए 2019 में इंग्लैंड में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करना मुश्किल हो गया है। वेस्ट इंडीज को अपने आखिरी छह मैचों में सिर्फ एक में जीत मिली है और पांच में हार का सामना करना पड़ा है। हाल ही में उसकी अफगानिस्तान के खिलाफ संपन्न हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। वेस्ट इंडीज की टीम इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। 2019 विश्व कप के लिए आईसीसी रैंकिंग में आठ शीर्ष टीमें सीधे क्वालीफाई करेंगी जिसमें मेजबान इंग्लैंड शामिल रहेगा। वेस्ट इंडीज इस समय रैंकिंग में नौवें नंबर पर है। सीधे क्वालीफाई करने के लिए वेस्ट इंडीज को यह सीरीज जीतनी थी लेकिन अब वह सिर्फ बराबरी के बारे में ही सोच सकता है। दो बार विश्व कप विजेता रह चुका वेस्ट इंडीज यदि क्वालीफाई नहीं कर पाया तो उसे क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में खेलना पड़ेगा जहां से दो शीर्ष टीमें विश्व कप में पहुंचेंगी। भारतीय टीम इस समय जैसा जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है उसे देखते हुए उसे चौथा मैच जीतकर सीरीज जीतने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। अब सिर्फ यही देखना है कि चौथे मैच के लिए अंतिम एकादश में कोई परिवर्तन किया जाता है या नहीं। यदि कोई एकाध परिवर्तन होता है तो युवराज सिंह की जगह युवा ऋषभ पंत को उतरा जा सकता है।


जीएसटी से रोटी, कपड़ा और मकान को लगी गहरी चोट : सुरजेवाला

0
0
breag-cloth-and-house-suffered-from-gst-surjevala
पानीपत, 01 जुलाई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि भाजपा के जटिल एवं अधिक टैक्स वाले वस्तु एवं सेवा कर ने दुकानदारों, छोटे व्यापारियों, छोटे और लघु उद्योग, आम जनता एवं किसानों की रोजी-रोटी पर कड़ा प्रहार किया है, इसके माध्यम से अब तक का सबसे ज्यादा जीएसटी लागू कर दिया गया है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी श्री सुरजेवाला आज पानीपत में ‘व्यापार बचाओ - दुकानदार बचाओ’ अभियान के तहत आयोजित ‘व्यापारी सम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन का आयोजन पानीपत से कांग्रेस प्रत्याशी रहे वीरेंद्र शाह ने किया था। व्यापारी सम्मेलन को देश में वर्तमान जीएसटी व्यवस्था के विरोध में आयोजित किया गया था। श्री सुरजेवाला ने कहा कि पांच टैक्स-स्लैब वाला (5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत, 28 प्रतिशत, 43 प्रतिशत) वर्तमान जीएसटी का स्वरूप एक तरफ किसानों, कपड़ा उद्योग, छोटे और लघु उद्योग को धक्का पहुंचाएगा, आम जनता के दैनिक उपयोग के सामान की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर देगा। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार का जीएसटी सरल, पारदर्शी और सुविधाजनक था, जबकि भाजपा द्वारा लाया गया जीएसटी इतना उलझनभरा है जिसमें टैक्सदाता साल में 37 बार रिटर्न भरने की भूल-भुलैया में उलझकर रह जाएगा। व्यापारियों की तकलीफ का अंदाजा इस बात से लगता है कि यदि कोई टैक्सदाता 36 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में व्यापार करता है, तो उसे एक साल में 1332 रिटर्न भरनी होंगी। उन्होंने कहा कि यदि वह रिटर्न ही भरता रहेगा, तो फिर अपना व्यापार कब करेगा। यह भी सोचने वाली बात है। श्री सुरजेवाला ने ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ पर बेतहाशा टैक्स लगाने के लिए भाजपा की मंशा पर सवाल खड़े किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली से सीधा प्रश्न पूछते हुए श्री सुरजेवाला ने दैनिक उपयोग के सामान पर अत्यधिक टैक्स लगाए जाने का कारण बताने का आग्रह किया। श्री सुरजेवाला ने कहा कि जीएसटी की मनमानी ड्यूटी संरचना से कपड़ा सेक्टर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा और छोटे, लघु एवं मध्यम निर्माताओं, कारोबारियों, कपड़ा व्यापारियों तथा दुकानदारों की रोजी-रोटी बंद हो जाएगी। उन्होंने बताया कि एक तरफ तो सरकार ने फैब्रिक (कपड़ा) को पांच प्रतिशत की टैक्स दर रखकर भोले-भाले लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है, तो वहीं दूसरी तरफ हस्तनिर्मित फाईबर एवं धागों, डाईंग और प्रिंटिंग तथा एम्ब्रॉयडरी पर 18 प्रतिशत का ऊंचा टैक्स लगा दिया है। इससे छोटी, लघु तथा नॉन-इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल कंपनियों का कारोबार ठप पड़ जाएगा और कपड़ा उद्योग की बड़ी कंपनियां भारी फायदा कमाएंगी। चौंकाने वाली बात तो यह है कि एक तरफ भारतीय फैब्रिक निर्माताओं पर बहुत ज्यादा टैक्स लगा दिया गया है वहीं दूसरी तरफ भाजपा सरकार ने चीन, बंगलादेश, श्रीलंका और अन्य देशों से मंगाए जाने वाले आयातित फैब्रिक पर केवल पांच प्रतिशत का टैक्स लगाया है, जिससे भारत में कपड़ा उद्योग की स्थिति और ज्यादा खराब हो जाएगी। जीएसटी से किसानी पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर श्री सुरजेवाला ने कहा कि जहां भारत का किसान उचित एमएसपी तथा कर्ज के बोझ से मुक्ति पाने के लिए जूझ रहा है। वहीं भाजपा सरकार ने जीएसटी के माध्यम से किसान और खेती-बाड़ी पर दोहरी मार मारते हुए टैक्स लगा दिया है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर राज्यों में खाद पर शून्य प्रतिशत टैक्स लगता था। पहले भाजपा ने खाद पर 12 प्रतिशत टैक्स लगाया, लेकिन कांग्रेस के विरोध के बाद कल देर रात इस टैक्स को घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया। इसी तरह देश के किसानों की दुर्दशा पर आंखें मूंदते हुए कीटनाशकों पर 28 प्रतिशत का जीएसटी लगा दिया। खेती-बाड़ी के लिए ऐसा प्रतिकूल फैसला क्यों किया गया, यह चिंतनीय मुद्दा है। उन्होंने कहा कि हद तो तब हो गई, जब ट्रैक्टर एवं सभी कृषि उपकरणों पर 12 प्रतिशत का जीएसटी लगा दिया गया। पीछे के दरवाजे से टायरों, ट्यूब, इंजन और ट्रैक्टर के ट्रांसमिशन के पुर्जों तथा अन्य कृषि उपकरणों पर 28 प्रतिशत का टैक्स थोप दिया गया, जिससे खेती-बाड़ी पर प्रभावी टैक्स 28 प्रतिशत हो जाएगा। कृषि उत्पादों का भंडारण करके रखने तथा मेकेनाईज़्ड फूड ग्रेंस हैंडलिंग सिस्टम के लिए कोल्ड स्टोर एवं वेयरहाउसों के निर्माण पर 18 प्रतिशत का जीएसटी लगाया गया है, जिससे कृषि क्षेत्र पर टैक्स का भार बहुत अधिक बढ़ जाएगा।

देश में अनुसंधान को बढ़ावा देना हमारा लक्ष्य: जावड़ेकर

0
0
promotion-research-in-the-country-is-our-goal-javadekarबेंगलुरु,01 जुलाई, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कहा कि वैज्ञानिकों के बीच स्वतंत्र अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए अगले तीन वर्षों के दौरान देश में विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस 20 श्रेष्ठ अनुसंधान केन्द्र होंगे, श्री जावड़ेकर ने यहां भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी)के छात्रों से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार का लक्ष्य उन 20 केन्द्रों को अगले एक दशक के दौरान विश्व के 200 शीर्ष संस्थानों में शामिल करना है। उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय अनुसंधान के लिए भारतीय वैज्ञानिकों को विदेश जाने से रोकने के लिए इन अनुसंधान केन्द्रों का विकास किया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश में अनुसंधान एवं शोध के अलावा नए विचारों को बढ़ावा देने के लिए 20 हजार करोड़ रुपए के बजट का प्रस्ताव रखा गया है। आईआईएससी में नैनो साइंस एवं इंजीनियरिंग केन्द्र का निरीक्षण करने के बाद श्री जावड़ेकर ने कहा कि इस केन्द्र की ओर से किये गये कार्य से वह काफी प्रभावित हैं और इससे ‘मेक इन इंडिया’ योजना को बढ़ावा मिलेगा। नैनो साइंस एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अनुसंधान की विभिन्न संभावनाओं का उल्लेख करते हुए श्री जावड़ेकर ने कहा कि अब समय आ गया है कि प्रयोगशाला में किये गये कार्य का कुछ उत्पाद सामने आये। उन्होंने व्यवसायियों से अनुसंधान के क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश करने की भी अपील की। गौरतलब है कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ लघु विश्वविद्यालयों की श्रेणी में आईआईएससी का स्थान आठवां है जबकि मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय की ओर से जारी रैंकिंग में यह देश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय है।

मुठभेड़ में लश्कर का शीर्ष कमांडर मारा गया

0
0
top-let-commander-among-3-killed-in-encounter-in-south-kashmir
श्रीनगर, 01 जुलाई, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ आज मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर समेत दो आतंकवादी मारे गये, रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यूनीवार्ता को बताया कि बाेनागाम-दयालगाम गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस समूह (एसओजी) ने संयुक्त अभियान चलाया। कर्नल कालिया ने बताया कि सुरक्षाबल गांव में एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तभी आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गये। आतंकवादियों की पहचान लश्कर के शीर्ष कमांडर बशीर अहमद वानी उर्फ बशीर लश्कर और आजाद अहमद मलिक उर्फ दादा के रूप में हुयी है। बशीर लश्कर गत माह छह पुलिसकर्मियों के मारे जाने की घटना शामिल था। उन्होंने बताया कि मौके से दो हथियार भी बरामद किये गये। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी था।

जीएसटी से महंगाई पर असर , सुक्ष्म , लधु और मध्यम कारोबारी होंगे प्रभावित : चिदम्बरम

0
0
gst-inflation-business-influenced-chidambaram
चेन्नई, 01 जलाई, वित्त मंत्री अरूण जेटली के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने से महंगाई नहीं बढने के दावे से इतर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा है कि नयी कर व्यवस्था मुद्रास्फीति पर असर डालेगी। श्री चिदम्बरम ने आज जीएसटी पर कराईकुडी स्थित कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर नयी कर व्यवस्था को लेकर हमला करते हुए कहा कि इस बात से कोई इन्कार नहीं कर सकता कि जब यही भाजपा विपक्ष में थी तो उसने जीएसटी का विरोध करने के लिये कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी थी। उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने जीएसटी लागू नहीं होने देने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगाया था। संसद के केन्द्रीय कक्ष में आयोजित जीएसटी के जलसे में कांग्रेस मौजूद नहीं थी। कांग्रेस का विरोध है कि जीएसटी को पूरी तैयारी के साथ क्रियान्वित नहीं किया गया है। गौरतलब है कि 28 फरवरी 2006 में जब श्री चिदम्बरम मनमोहन सिंह की सरकार में वित्त मंत्री थे तो उन्होंने बजट पेश करते हुए जीएसटी को एक अप्रैल 2010 से लागू करने की घोषणा की थी, किन्तु भाजपा समेत अन्य दलों के विरोध के चलते इसे लागू नहीं किया जा सका था। इसके बाद इसे क्रियान्वित करने के लिये मनमोहन सिंह सरकार ने नयी डेड लाइन भी रखी थी लेकिन वह इसमें सफल नहीं हुई । पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि यह मूल जीएसटी नहीं है जिसका प्रारूप विशेषज्ञों ने तैयार किया था। उन्होंने कहा कि इससे सूक्ष्म , छोटे और मंझोले कारोबारियों को भारी नुकसान होगा तथा महंगाई पर भी असर पड़ेगा।

मौजूदा हालात देश के लिए बड़ी चुनौती : सोनिया गांधी

0
0
current-situation-is-a-big-challenge-for-the-country-sonia
नयी दिल्ली,01 जुलाई, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला करते हुए आज कहा कि मौजूदा हालात देश के समक्ष बड़ी चुनौती बन गए हैं, श्रीमती गांधी आजादी के 70वें साल पर स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले अखबार नेशनल हेराल्ड के स्मारक संस्करण के विमोचन के मौके पर यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में घृणा और विभाजन का माहौल है। मोदी सरकार स्थिति को नियंत्रित नहीं कर पा रही है और इसकी वजह से जो हालात बने हैं वे अत्यधिक चुनौतीपूर्ण हो गए हैं। उन्होंने नेशनल हेराल्ड को एकता और न्याय का दस्तावेज करार देते हुए कहा कि इस अखबार ने घृणा और विभाजन को कभी महत्व नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जो दिखायी दे रहा है उसको लेकर सच बोलना जरूरी है। हालात पर चुप रहने का यही मतलब निकाला जाएगा कि स्थिति को लेकर अापकी भी सहमति है।

Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images