Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

कर चोरी का अब नहीं मिलेगा मौका : जेटली

$
0
0
tax-evasion-won-t-be-easy-now--jaitley
नयी दिल्ली,01 जुलाई, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कर अपवंचना करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए आज कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद उन्हें अब कर चोरी का कोई मौका नहीं मिलेगा, श्री जेटली ने आज यहां इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड एकाउंटेटस अॉफ इंडिया के 50 वें स्थापना दिवस के मौके पर अायोजित कार्यक्रम में मोदी सरकार के शासन काल में लिए गए कड़े आर्थिक फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि बड़े फैसले अधूरे मन से नहीं लिए जाते इनके लिए मन कड़ा करना पड़ता है। उन्हाेंने कहा कि अर्थव्यवस्था की सेहत के हिसाब से देश में कर संग्रह काफी कम है। इसी वजह से सरकार रक्षा,स्वास्थ्य ,शिक्षा और ग्रामीण विकास जैसे बुनियादी क्षेत्रों में पूरा निवेश नहीं कर पायी। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा,“आखिर कब तक देश दूसराें से मांगता रहेगा। देशवासियों को कर चुकाने की आदत डालनी होगी।” श्री जेटली ने कहा कि पूर्ववर्ती कर प्रणाली में मौजूद कमियों का फायदा उठाते हुए लोग कर चुकाने से बचते रहे लेकिन अब उन्हें अपनी यह सोच बदलनी होगी। इससे पूर्व एक निजी चैनल से साक्षात्कार में श्री जेटली ने कहा कि जीएसटी के खिलाफ जो दबाव डाला जा रहा है उसके आगे सरकार झुकने वाली नहीं है। उन्हाेंने कहा कि कई लोगों का यह मानना है कि कर नहीं चुकाना उनका मौलिक अधिकार है लेकिन सरकार यह तर्क सुनने के लिए तैयार नहीं है क्योंकि जब लोग सरकार द्वारा दी जा रही समस्त सुविधाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसका कर भी उन्हें चुकाना होगा। जीएसटी को लेकर कारेाबारियों में पनपे असंतोष की खबरों पर श्री जेटली ने कहा कि कारेाबारियों को वैसे भी क्या टैक्स देना पड़ता है, वे तो सब उपभोक्ताओं से ही वसूलते हैं। ऐसे में जब उपभोक्ता कर चुकाने के लिए तैयार है तो कारोबारियों के परेशान होने का क्या मतलब है।


मोदी ने चार्टर्ड अकाउंटेंटों को पढ़ाया ईमानदारी का पाठ

$
0
0
modi-teaches-honesty-lessons-to-chartered-accountants
नयी दिल्ली 01 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “बही पर सही” करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंटों से क्लाइंटों की बजाय देश हित में काम करने और देश के विकास में योगदान देने की अपील करते हुये आज कहा कि यदि वे ठान लें तो कोई कर चोरी की हिम्मत नहीं करेगा, श्री मोदी ने यहाँ इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की 68वीं वर्षगाँठ को संबोधित करते हुये कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) पर समाज के आर्थिक स्वास्थ्य की जिम्मेदारी है। काले धन और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए सीए समुदाय को अपने क्लाइंटों को प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा “कोई भी क्लाइंट तभी कर देता है जब उसे ऐसा करने के लिए प्रेरित किया जाये। यदि सलाह देने वाला गलत करने के लिए प्रेरित करेगा तो क्लाइंट कभी कर चोरी करने से डरेगा नहीं। यदि आप ठान लेंगे तो कोई कर चोरी की हिम्मत नहीं करेगा।” वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) आज से ही लागू होने को सुखद संयोग बताते हुये उन्होंने कहा कि देश आज आर्थिक एकीकरण की यात्रा आरंभ कर रहा है जिसका नेतृत्व सीए की फौज को करनी होगी। एक सीए के हस्ताक्षर की ताकत प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर से ज्यादा होने की बात कहते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि कोई सीए गलत को सही दिखाता है तो उसका प्रभाव सिर्फ कंपनी पर या कर जमा कराने तक सीमित नहीं रहता। उसके हस्ताक्षर पर विश्वास कर कोई बुजुर्ग म्युचुअल फंड में पेंशन का पैसा लगाता है, कोई विधवा अपनी जमा पूँजी किसी कंपनी के शेयर में लगाती है। और जब कंपनी डूबती है तो उस बुजुर्ग की, उस विधवा की जिंदगी तबाह हो जाती है। उन्होंने कहा “आप पर सवा सौ करोड़ देशवासियों का भरोसा है। उसे टूटने मत दीजिये। यदि कहीं आपको लगाता है कि यह टूटा है तो आज नया अवसर है। ईमानदारी के पर्व में आपको निमंत्रण देने आया हूँ।”

भीड द्वारा की जा रही हत्याओं पर गंभीरता से विचार की जरूरत : प्रणव

$
0
0
need-to-seriously-consider-the-killings-being-carried-out-by-the-crowd-pranav
नयी दिल्ली 01 जुलाई, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने देश के विभिन्न हिस्सों में भीड द्वारा लोगों की पीट-पीट कर हत्या किये जाने की बढती वारदात पर चिंता व्यक्त करते हुए आज कहा कि इस मामले पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है । श्री मुखर्जी ने आजादी की 70वीं वर्षगांठ पर प्रकाशित अंग्रेजी दैनिक ‘नेशनल हेराल्ड ’ के एक स्मारक संस्करण का विमोचन करते हुए यहां कहा कि जब भीड द्वारा लोगों की पीट -पीट कर हत्या किये जाने की घटनाएं इतनी ज्यादा बढ़ गयीं हैं और ये अनियंत्रित हो गयीं है तो ऐसे समय में हमें ठिठक कर इस बात पर गंभीरता से विचार करना होगा कि क्या हम वाकई सतर्क हैं । उन्हाेंने कहा ,‘जब हम देखते हैं कि किसी की पीट -पीट कर जान ली जा रही है तो हमें इस देश के बारे में सोचना होगा । उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि क्या हम देश के मूलभूत सिद्धान्तों की रक्षा के लिए वाकई सतर्क हैं। राष्ट्रपति ने कहा ,‘ मेरा मानना है कि नागरिक ,बुद्धिजीवी और मीडिया देश को अंधकार और दकियानूसी की ओर ले जाने वाली ताकतों के खिलाफ प्रतिरोधक का काम कर सकते हैं । उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में गोरक्षा के नाम पर और कुछ अन्य घटनाओं में कुछ लोगों की पीट-पीट कर हत्या की गयी है । नेशनल हेराल्ड की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह अखबार आजादी की लडाई में देश की आवाज रहा है । कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कोषाध्यक्ष मोतीलाल बोरा समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।

पिता की यादों पर बात करना जल्दबाजी होगी : अक्षय खन्ना

$
0
0
it-will-be-too-early-to-talk-about-father-s-memories-akshay-khanna
मुंबई, 01 जुलाई, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना का कहना है कि उनके पिता विनोद खन्ना की यादों पर बात करना अभी जल्दबाजी होगी। विनोद खन्ना का 27 अप्रैल को निधन हो गया था। अक्षय खन्ना ने कहा कि वह महसूस करते हैं कि फिलहाल अपने दिवंगत पिता विनोद खन्ना की यादों को साझा करना जल्दबाजी होगी। उनके बारे में बात करने से पहले अक्षय भावुक हो गए। अक्षय ने कहा, “आपको पता है कि अब वह हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन अब मैंने उनके बारे में एक फिल्म सितारे सोचना शुरू किया है, क्योंकि मैंने उन्हें कभी इस नजर से नहीं देखा कि वह अभिनेता हैं। ” अक्षय ने कहा, “वह हमेशा से केवल मेरे पिता रहे। अब मैंने उन्हें एक सितारे के रूप में देखना शुरू किया है, जिससे बहुत सारे लोग प्यार और उनका सम्मान करते हैं। हमने उन्हें अभी खोया है, इसलिए मेरे लिए उनकी यादों पर अभी बात करना जल्दबाजी होगी। मुझे थोड़ा समय चाहिए।

डेविड धवन को कॉमेडी का किंग मानती है जैकलीन फर्नांडीस

$
0
0
david-dhawan-is-considered-the-king-of-comedy-by-jacqueline-fernandes
मुंबई, 01 जुलाई, बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नांडीस निर्देशक डेविड धवन को कॉमेडी का किंग मानती है। जैकलीन इन दिनों डेविड धवन के निर्देशन में बन रही ‘जुड़वा’ के सीक्वल ‘जुड़वा-2’ में काम कर रही है। जैकलीन ने डेविड के साथ काम के अनुभव पर कहा, “महान अनुभव। इस तरह की फिल्म को दोबारा बनाना कठिन काम रहा, लेकिन डेविड सर के साथ काम करना धमाल भरा है। वह प्रत्येक दृश्य और अभिनेता का सर्वश्रेष्ठ बाहर निकालते हैं और बिना किसी शक के वह कॉमेडी किंग हैं। ” जैकलीन ने कहा, “किसी भी अभिनेता या तकनीशियन के लिए उनके साथ काम करना सौभाग्य है। साजिद नाडियाडवाला का शुक्रिया, जो इस 20 साल बाद परियोजना के लिए डेविड सर के साथ जुड़े। ” जुड़वा-2 में वरुण धवन ‘जुड़वा’ में सलमान खान द्वारा निभाए गए दोहरे किरदार में नजर आएंगे। फिल्म 29 सितंबर को रिलीज होगी।

मोदी के स्नेह से अभिभूत हो गए श्रीकांत

$
0
0
srikanth-meet-modi
अहमदाबाद, 01 जुलाई, लगातार दो सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले बैडमिंटन स्टार किदाम्बी श्रीकांत प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी से मिले स्नेह से अभिभूत हो गए। श्री मोदी ने शुक्रवार को यहां गुजरात सरकार वार्षिक आयोजन खेल महाकुंभ 2017 की शुरूआत की। उन्होंने खेल महाकुंभ के एेप और पिछले साल विश्वकप कबड्डी का मेजबान रहे इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स एरेना- ट्रान्सस्टेडिया का औपचारिक उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर कई दिग्गज खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया, अनूप कुमार, सुशील कुमार,किदाम्बी श्रीकांत,गगन नारंग,पुलेला गोपीचंद, इरफ़ान पठान ,पार्थिव पटेल और दीपा मालिक भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने श्रीकांत को नजदीक बुलाकर अपने दोनों हाथों से उनका चेहरा थाम लिया। श्रीकांत के लिए उनके जीवन का यह सबसे बड़ा मौका था। श्रीकांत ने इस यादगार पल पर लिखा “मैं प्रधानमंत्री से इतना नजदीक से मिलकर और उनसे बात कर गौरवान्वित हो गया। मैं अपने जीवन में इससे अधिक की कल्पना भी नहीं कर सकता। मैं बहुत खुश हूं। धन्यवाद सर यह मेरे जीवन का सबसे अनमोल पल बन गया है।

वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जाना मूर्खतापूर्ण : सलाहुद्दीन

$
0
0
foolish-to-announce-international-terror-salauddin
मुजफ्फराबाद, 01 जुलाई, आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैय्यद सलाहुद्दीन ने अमेरिका की ओर से उसे वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने की परवाह न करते हुए आज कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में अपना सशस्त्र संघर्ष जारी रखेगा। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया था कि गत वर्ष कश्मीर में हुए आतंकवादी हमलों के पीछे सलाहुद्दीन का हाथ था और वह कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आतंकवादियों को प्रशिक्षण देता था। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार सितम्बर 2016 में सलाहुद्दीन ने धमकी देकर कहा था कि वह अधिक से अधिक कश्मीरी आत्मघाती हमलावरों को प्रशिक्षण देकर घाटी को भारतीय सेना की कब्रगाह के रूप में तब्दील कर देगा। गौरतलब है कि सलाहुद्दीन के संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने जम्मू-कश्मीर में हुए कयी आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी ली थी जिनमें अप्रैल 2014 के धमाके शामिल हैं, जिसमें 17 लोग घायल हुए थे। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार इन्हीं सभी वारदातों को आतंकवाद की श्रेणी में रखते हुए उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया गया है। अमेरिका की इस घोषणा के बाद किसी भी अमेरिकी नागरिक के सलाहुद्दीन के साथ किसी तरह के लेन-देन पर पाबंदी होगी आैर अमेरिकी न्यायिक क्षेत्र के तहत आने वाली सलाहुद्दीन की सारी संपत्ति जब्त हो जाएगी। सलाहुद्दीन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की ओर से लिए गए इस निर्णय को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए उपहार बताते हुए मूर्खतापूर्ण फैसला करार दिया है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए सलाहुद्दीन ने कहा कि किसी एक घटना के आधार पर यह नहीं कहा जा सकता कि वह आतंकवादी हैं।

जीएसटी से महंगाई कम होगी, आथर्कि वृद्धि बढ़ेगी: जेटली

$
0
0
gst-for-development-arun-jaitely
नयी दिल्ली, 30 जून, वित्त मंत्री अरण जेटली ने आज कहा कि माल एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने से महंगाई कम होगी, कर चोरी करना मुश्किल होगा और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को बढ़ावा मिलेगा। संसद के केन्द्रीय कक्ष में जीएसटी की शुरआत के मौके पर आयोजित कार्यक््रम को संबोधित करते हुये जेटली ने कहा कि इस महत्वपूर्ण एकीकृत कर सुधार को एक नई शुरआत के तौर पर देखा जाना चाहिये जिससे देश का आथर्कि विस्तार होगा। जेटली ने जीएसटी को कारोबार सुगमता की दिशा में बड़ा कदम बताते हुये कहा कि इससे केन्द्र और राज्यों के स्तर पर लगने वाले 17 कारोबार कर और 23 उपकर सभी इसमें समाहित हो जायेंगे और करदाता को अब केवल एक ही कर देना होगा और एक ही रिटर्न दाखिल करना होगा। जेटली ने खचाखच भरे केन्द्रीय कक्ष को संबोधित करते हुये कहा, मुद्रास्फीति कम होगी, कर चोरी करना मुश्किल होगा, इससे देश की जीडीपी को बढ़ावा मिलेगा और जो अतिरिक्त संसाधन इससे प्राप्त होंगे उनका इस्तेमाल समाज के कमजोर और गरीब तबके के कल्याण के लिये किया जायेगा। वित्त मंत्री ने कहा जीएसटी क््िरयान्वयन के साथ ही भारत ने इतिहास रच दिया है। भारत के इतिहास में यह सबसे बड़ा और महत्वकांक्षी कर एवं आथर्कि सुधार है। उन्होंने कहा, पुराना भारत आथर्कि रूप से अलग-अलग हिस्सों में फैला हुआ था जबकि नये भारत में एक कर, एक बाजार और एक राष्ट्र होगा। भारत में अब केन्द्र और राज्य सरकारें मिलकर साझी समृद्धि के लिये काम करेंगें। जेटली ने जीएसटी को देश के लिये महत्वपूर्ण उपलब्धि करार देते हुये कहा कि इससे न केवल भारत अपना नया भाग्य लिखेगा बल्कि इस नई कर व्यवस्था से देश का संघवाद और मजबूत होगा।


जीएसटी से आथर्कि दक्षता, कर अनुपालन तथा निवेश को मिलेगा बढ़ावा : प्रणब

$
0
0
gst-promote-nation-pranab-mukherjee
नयी दिल्ली, 30 जून, एक देश-एक कर के लक्ष्य वाले जीएसटी लागू होने को ऐतिहासिक क्षण करार देते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि एकीकृत साझा राष्ट्रीय बाजार का सृजन करने के साथ जीएसटी से आथर्कि दक्षता, कर अनुपालन एवं निवेश को काफी बढ़ावा मिलेगा। राष्ट्रपति ने आज संसद के ऐतहासिक केन्द्रीय कक्ष में घंटा बजाकर माल एवं सेवा कर :जीएसटी: लागू होने की विधिवत घोषणा की। इससे पहले उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, कुछ ही पलों में हम माल एवं सेवा कर :जीएसटी: देश में लागू करने के साक्षी बनेंगे जो एक एकीकृत कर प्रणाली है। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण उस 14 साल लंबी यात्रा का समापन है जो दिसंबर 2002 में तब शुरू हुई थी जब परोक्ष कर के बारे में केलकर कार्य बल ने मूल्य वधर्ति कर सिद्धांत के आधार पर माल एवं सेवा कर का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006.07 के आम बजट में जीएसटी का प्रस्ताव किया गया था। राष्ट्रपति ने जीएसटी लागू होने को अपने लिए भी एक संतोष का क्षण बताया। उन्होंने कहा, यह मेरे लिए भी संतोष का पल है क्योंकि वि}ा मंत्री के रूप में मैंने 22 मार्च 2011 में मैंने संविधान संशोधन विधेयक पेश किया था। मैं डिजाइन एवं क््िरयान्वयन से करीबी रूप से जुड़ा रहा तथा मुझे राज्यों के वि}ा मंóाियों के साथ औपचारिक एवं अनौपचारिक रूप से मुलाकात का अवसर मिला। उन्होंने कहा,  एकीकृत साझा राष्ट्रीय बाजार का निर्माण कर जीएसटी आथर्कि दक्षता, कर अनुपालन तथा विदेशी एवं घरेलू निवेश को भारी बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा,  मुझे बताया गया कि जीएसटी को आधुनिक विश्व स्तरीय सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली के माध्यम से प्रशासित किया जाएगा।

मलेशिया में सम्मानित किये गए कवि अरविन्द श्रीवास्तव

$
0
0
blogger-awarded-in-maleshia
वैश्विक स्तर पर ब्लॉगरों को एकजुट कर साहित्यिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों को प्राणवायु देने के उद्देश्य से आठवाँ अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर्स सम्मेलन जो मलेशिया की राजधानी क्वालालम्पुर से 390 किलोमीटर दूर जोहोर बहरू शहर के सुरिया सिटी सभागार में आयोजित किया गया . जिसमें मधेपुरा के ब्लॉगर व चर्चित कवि डॉ. अरविन्द श्रीवास्तव को वर्ष 2017 का प्रतिष्ठित ‘ अविनाशा वाचस्पति स्मृति परिकल्पना सम्मान’ से सम्मानित किया गया. स्मरण रहे कि गतवर्ष यह सम्मान छतीसगढ़ की ब्लॉगर डॉ. उर्मिला शुक्ला को प्रदान किया गया था. इस अवसर पर उन्हें अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र व ग्यारह हजार की धनराशी परिकल्पना संस्थान द्वारा प्रदान की गयी . हिंदी विकिपीडिया के प्रबन्धक माला चौबे ने बताया कि अरविन्द श्रीवास्तव के नेतृत्व, कौशल और हिंदी साहित्य की विश्वव्यापी गतिविधियों के समर्थन में रचनात्मक सहयोग देने तथा भारतीय संस्कृति के गौरवान्वयन हेतु किये जा रहे उनके प्रयासों की अनुशंसा हेतु यह सम्मान शुभाकांक्षाओं सहित भेट करती हूँ. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व नगर विकास मंत्री श्री नकुल दुबे ने कहा कि समकालीन हिन्दी कविता के युवा हस्ताक्षर और प्रखर ब्लॉगर अरविन्द श्रीवास्तव एक ऐसे समर्पित साहित्यकार और ब्लॉगर हैं, जिन्होंने जनसंवेदना को एक नया आयाम देकर शब्दों का ऐसा ताना बाना बुना कि देखते-देखते उनकी जन पक्षधरता का मुरीद हो गया हमारा पूरा समकालीन समाज। परिकल्पना के सम्पादक रवीन्द्र प्रभात ने कहा कि अरविन्द  बिहार से हिन्दी के युवा कवि हैं, लेखक हैं। संपादन-रेखांकन और अभिनय -प्रसारण जैसे कई विधाओं में वे अक्सर देखे जाते हैं। जितना वे प्रिंट पत्रिकाओं में छपते हैं, उतनी ही उनकी सक्रियता अंतर्जाल पत्रिकाओं में भी है। इस अवसर पर पूर्व पुलिस अधिकारी श्रीमती सत्या सिंह, रेवान्त पत्रिका की सम्पादक अनीता श्रीवास्तव, उत्तराखंड के वरिष्ठ साहित्यकार श्री नीरज कुमार नैथानी, अवधी लोक गायिका कुसुम वर्मा, चित्रकार जे के पैन्यूली, पुरातत्वविद डॉ. रमाकांत कुशवाहा, सचिंद्रनाथ मिश्र, शुभ चतुर्वेदी आदि मौजूद थे .

सौराठ : मिथिला में शास्त्रार्थ परंपरा की पुनर्वापसी

$
0
0
शास्त्रार्थ सौराठ सभा shastrarth-saurath-sabha
बिहार के मधुबनी में चल रहे नौ दिवसीय सौराठ सभा में मिथिलालोक फाउंडेशन द्वारा मिथिला की प्राचीन शास्त्रार्थ परंपरा को पुनर्जीवित करते हुए एक संगोष्ठी के जरिए बौद्धिक-विमर्श की शुरुआत की गई। इस विमर्श में मिथिला क्षेत्र के अनेक लब्धप्रतिष्ठित विद्वानों ने विभिन्न समसामयिक विषयों पर न केवल विचार-विमर्श किया बल्कि इस परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया। इस साल सौराठ सभा के उद्घाटन कार्यक्रम में ही मिथिलालोक फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. बीरबल झा ने शास्त्रार्थ परंपरा को पुनः शुरू करने का आह्वान किया था। उल्लेखनीय है कि मिथिला में शास्त्रार्थ की परंपरा हज़ारों साल पुरानी है जब देश के विभिन्न क्षेत्रों के विद्वान धर्म, न्याय, नीति, समाज व अन्य प्रासंगिक विषयों पर एकजुट होकर विचार-विमर्श किया करते थे और  इस संगोष्ठी से निकले निष्कर्ष को समूचे देश में स्वीकार किया जाता था। इसी परंपरा के तहत यहाँ 8 वीं सदी में हुआ मंडन मिश्र के साथ आदि शंकराचार्य का शास्त्रार्थ बहुत प्रसिद्ध है जिसने न केवल भारतीय चिंतनधारा को बदलकर रख दिया था बल्कि इस शास्त्रार्थ में शंकराचार्य की विजय ने भारत को कर्मकांड से ज्ञानकांड की तरफ मोड़ दिया। यह शास्त्रार्थ कितना महत्वपूर्ण था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज भी भारतीय जनमानस में इसकी स्मृति बनी हुई है। असल में, इस देश में वैचारिक मतभेद कभी संघर्ष या टकराहट में नहीं तबदील हो सके, तो इसका बड़ा कारण यही था कि लोग विचार-विमर्श करने और एक दूसरे के पक्षों को समझने के लिए तत्पर रहते थे। 


shastrarth-saurath-sabha
आज देश में जब एक बार पुनः वैचारिक आग्रह व टकराहट की स्थिति बनती नज़र आ रही है तब शास्त्रार्थ परंपरा के माध्यम से परस्पर संवाद कायम करने की जरुरत बढ़ गयी है। ऐसे में सौराठ सभा का यह आयोजन ऐतिहासिक महत्व का है। इस बार शास्त्रार्थ परंपरा की शुरुआत 'वर्तमान विवाह संस्था और सौराठ सभा'विषय से हुई जिसमें कई विद्वानों ने हिस्सा लेकर अपने विचार रखे। संगोष्ठी की अध्यक्षता कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रामचंद्र झा ने की। इसमें भाग लेने वाले विद्वानों में पं. रामसेवक झा, डॉ. गोपाल ठाकुर, पं. रुपेश कुमार झा, पं. राकेश रौशन चौधरी, पं. अखिलेश मिश्रा, पं. दीपक वत्स और पं. धीरज कुमार शास्त्री आदि प्रमुख रहे। संगोष्ठी में भागीदारी करते हुए डॉ. बीरबल झा ने कहा कि शास्त्रार्थ से ही गूढ़ तत्व निकलते हैं और  इसी से शंका और संशय का समाधान होता है, इसलिए शास्त्रार्थ विधा को संरक्षित रखना हम सबका दायित्व है। यह परम्परा मैथिलवासियों की बौद्धिकता और तर्क-वितर्क की अदम्य क्षमता को प्रदर्शित करता है जो वस्तुतः भारतीय संस्कृति का भी उज्ज्वल पक्ष रहा है। हमें अगली पीढ़ी के लिए भी इस परंपरा का संरक्षण जरूरी है।

मधुबनी : ट्रेक्टर से कुचल कर बच्चे की मौत

$
0
0
boy-killed-by-tractor-rajnagar
मधुबनी/राजनगर (अजय कुमार मिश्रा) : राजनगर थानान्तर्गत सूगौना दक्षिण पंचायत के चपाही गाँव हाट चौक के पास चौदह साल के बच्चे की दर्दनाक मौत ट्रैक्टर  के कुचलने से हो गई । मृतक की पहचान , चपाही निवासी गणेश राय का चौदह वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार राय के रुप में हुई । मिली जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े सात बजे मृतक अपने चार दोस्तों के साथ कोचिंग पढ़ने जा रहा था । इसी क्रम में सभी बच्चे दौर दौर कर खेल रहे थे । अचानक बगल से ट्रैक्टर गुजरी , एक बच्चा ट्रैक्टर के बड़े चक्का के नीचे गिर गया । चालक जबतक ट्रैक्टर को रोकते तबतक चक्का बच्चे के ऊपर चढ़ चुका था एवं बच्चे की मौत हो चुकी थी । इस घटना से पूरे गाँव में शोक का लहर फैल गया है । पुलिस शव का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिये मधुबनी भेज दिया ।

महावीर के सिद्धान्त पर चलकर ही सन्तुलित समाज की रचना संभवः पासवान

$
0
0
mahaveer-way-for-socity-paswaan
नई दिल्ली, केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री रामविलास पासवान ने गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् नित्यानंद सूरीश्वरजी के दीक्षा के 50 वर्ष की संपन्नता पर संयम तप अर्धशताब्दी महोत्सव समारोह में बोलते हुए कहा कि भगवान महावीर के समता के सिद्धान्त पर चलकर ही सन्तुलित एवं आदर्श समाज की रचना हो सकती है।  आचार्य श्रीमद् नित्यानंद सूरीश्वरजी भगवान महावीर के सिद्धान्तों को जन-जन के बीच पहुुंचाने का पिछले पचास वर्षो से महान् कार्य कर रहे हैं। श्री पासवान तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में देशभर से आए हजारों श्रद्धालुजनों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। वे राष्ट्रीय संयम तप अर्धशताब्दी महोत्सव महासमिति के अध्यक्ष भी है। उन्होंने आगे कहा कि आज के हिंसा, आतंकवाद एवं नक्सलवादी माहौल में अहिंसा को स्थापित किया जाना जरूरी है और यह कार्य जैन समाज के आचार्य एवं संत प्रभावी ढंग से कर सकते हैं। श्री पासवान ने आचार्य नित्यानन्दजी को उनके संयम जीवन के पचास वर्ष की पूर्णता पर बधाई दी। समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में जैन समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है। संतो ंके बताये मार्ग पर चलकर ही हम वास्तविक उन्नति कर सकते हैं। श्री नकवी ने जैन समाज के अधिकारों की रक्षा का आश्वासन देते हुए कहा कि आचार्य नित्यानन्दजी जैसे महान् संतों का सान्निध्य मिलना सौभाग्य की बात है। उन्होंने समाज की बुराइयों को दूर करने के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रतीकों को जीवंतता प्रदान की है। उनके पचास वर्ष के संयम जीवन की सम्पन्नता पर आयोजित वर्षभर के कार्यक्रमों से राष्ट्र एवं समाज को जोड़ने का सन्देश जायेगा।

गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् नित्यानंद सूरीश्वरजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का यह समारोह संत, सत्ता एवं सम्पत्तिवान लोगों का एक समागम है, एक आदर्श और संतुलित समाज को निर्मित करने में इन तीनों को समन्वित रूप से प्रयत्नशील होना होगा, तभी समतामूलक समाज की रचना हो सकेंगी। उन्होंने बिहार में महावीर की पवित्र भूमि लच्छवाड में  महावीर विश्वविद्यालय बनाये जाने की आवश्यकता व्यक्त की। सुखी परिवार अभियान के प्रणेता गणि राजेन्द्र विजय ने आचार्य नित्यानन्द सूरीजी के सान्निध्य में चल रहे कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि केवल आध्यात्मिक ही नहीं बल्कि सांसारिक जीवन को उन्नत बनाने के लिये आचार्यजी ने व्यापक प्रयत्न किये हैं। गणि राजेन्द्र विजयजी ने कहा कि  गौ सेवा, गौ रक्षा तथा गौ संवर्धन एक तपस्या है, गौ भक्तों, समाज शास्त्रियों, राजनेताओं के साथ धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों को एक साथ गौ रक्षा के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि गाय जोड़ती है, तोड़ती नहीं। सच्चा गौरक्षक कभी भी किसी भी जीव की हिंसा नहीं कर सकता। 
भाजपा प्रवक्ता  श्री सुधांशु त्रिवेदी ने आचार्य नित्यानंदजी के अवदानों की चर्चा करते हुए संस्कृति और सांस्कृतिक धरोहर को जीवंतता प्रदान करने में आचार्यजी के द्वारा किये गये प्रयासों को उल्लेखनीय बताया। इस अवसर पर संसद सदस्य श्री रामसिंह राठवा, सांसद श्री मनसुख भाई वसावा, सांसद श्री अर्जुन मीणा, सांसद श्री चिराग पासवान, श्री एस.एम. खान- रजिस्ट्रार आफ न्यूज पेपर फाॅर इंडिया, अमर उजाला के सम्पादक श्री विनोद अग्निहोत्री, पंजाब केसरी के अध्यक्ष श्री स्वदेशभूषण जैन, समाजसेवी एवं राजनेता श्री राजकुमार शर्मा,  उदय इंडिया के सम्पादक श्री दीपक रथ, श्री बबलू पंडित,  सेठ आनन्दजी कल्याण पेढी के अध्यक्ष सेठ संवेगभाई ए. लालभाई,  जैनसभा-दिल्ली के अध्यक्ष श्री रतन जैन आदि ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए आचार्य नित्यानन्द सूरीजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि आचार्य नित्यानंदजी ने संस्कृति के उत्थान, राष्ट्रीय एकता, नैतिक मूल्यों के जागरण, नशामुक्ति, साम्प्रदायिक सद्भावना के लिए उल्लेखनीय उपक्रम किए हैं। मुनि श्री मोक्षानन्द विजयजी ने अपना उद्बोधन दिया। समारोह में तपस्वी सम्राट आचार्य श्री विजय वसन्त सूरीजी, आचार्य श्री विजय जयानन्द सूरीजी, आचार्य श्री विजय चिदानन्द सूरीजी  एवं आचार्य श्री पूर्णचन्द्र सूरीजी  आदि ने सान्निध्य प्रदत्त किया। अखिल भारतीय संयम तप अर्द्धशताब्दी महोत्सव समिति की ओर से आचार्यजी को काम्बली ओढ़ाई गयी। कार्यक्रम का संयोजन श्री अशोक जैन, श्री ओम आचार्य एवं श्री दीपक जैन ने किया। 

बिहार : भाकपा राज्य परिषद की बैठक 06 एवं 07 जुलाई को

$
0
0
cpi-meeting-6-and-7-july
पटना, 02 जुलाई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बिहार राज्य परिषद की बैठक 06 एवं 07 जुलाई, 2017 को 11 बजे दिन से केदार भवन, अमरनाथ रोड, पटना में होगी। 5 जुलाई को राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी। राज्य परिषद की बैठक में राज्य के सभी जिलों के जिला सचिव सहित 150 एक सौ पच्चास राज्य परिषद के सदस्य शामिल होंगे। केन्द्रीय नेता पार्टी के उप महासचिव का॰ गुरूदास दास गुप्ता, पूर्व सांसद, राष्ट्रीय सचिव का॰ के. नारायणा, का॰ रमेन्द्र कुमार, पूर्व सांसद, का॰ नागेन्द्र नाथ ओझा, पूर्व सांसद बैठक में भाग लेने हेतु 5 जुलाई को पटना आ रहे हैं। बैठक में देष एवं राज्य की राजनीतिक प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा और जनता के ज्वलंत सवालों को लेकर आगे के आन्दोलनात्मक कार्यक्रम की रणनीति बनायी जायेगी।  यह जानकारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यालय सचिव इन्दु भूषण वर्मा ने दी है। 

दुमका : भाजपा कानूनी एवं विधिक विषय विभाग का प्रमंडलीय सम्मेलन सम्पन्न

$
0
0
bjp-meeting-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) सर्किट हाउस (परिषदन) दुमका में दिन रविवार (02 जुलाई 2017) के पूर्वा0 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भाजपा कानूनी एवं विधिक विषय विभाग का प्रमंडलीय सम्मेलन संपन्न हुआ। बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक विनोद कुमार साहू, ने इस अवसर पर कहा कि अधिवक्ताओं को पूरे धैर्य व लगन से पार्टी के संगठन को आगे बढ़ाने की जरुरत है। उन्होंने कहा दिल्ली व बिहार में चुनाव हारने के पीछे मुख्य रुप से वकिलों का योगदान रहा था। पार्टी मानती है कि अधिक से अधिक अधिवक्ताओं को संगठन से जोड़ने की कवायद पर गंभीरता के साथ विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा अधिकार मांगने से नहीं मिलता, लड़ कर लिया जाता है। जब तक एकजूट व एकमत होकर संगठन के विस्तार पर ध्यान नहीं देगें और अधिवक्ता खुद संगठित नहीं होगें तब तक हमारी मांगे धरी की धरी रह जाऐंगी। पहले प्रेमपूर्वक समझा कर अपनी बातों का रखे जाने की आवश्यकता है। बार-बार दबाव के बाद भी सरकार मांगें नहीं मानती है तो फिर धरना का कार्यक्रम किया जा सकता है, यह तभी संभव है जब खुद ईमानदारी पूर्वक पार्टी से जुड़कर काम न करें। भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों का जिक्र करते हुए अधिवक्ता संघ के औचित्य पर उन्होंने अपनी बातें रखी। उन्होंने कहा पहली मर्तबा अधिवक्ताओं को संगठित होने की बात तब सामने आयी जब वर्ष 1992 में रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद कांड में निर्दोषों को जेल से बाहर निकालने की बात हुई थी। हर जिले में कारसेवकों के विरुद्ध मुकदमा दायर कर दिया गया था परिणामस्वरुप अधिवक्ताओं की यूनिटी की बात सामने आयी थी ताकि जेल में बंद लोगों को बाहर निकालने की कवायद की जा सके। उन्होंने कहा पूरे भारत 16 लाख अधिवक्ता हैं जबकि सिर्फ झारखण्ड में प्रेक्टिंिसंग अधिवक्ताओं की संख्या 42 हजार है। इस राज्य में मात्र 18 हजार अधिवक्ताओं का ही वेरिफिकेशन अब तक हो पाया है। सितम्बर 2017 तक यह सिलसिला चलता रहेगा। संताल परगना प्रमण्डल के विभिन्न जिलों यथा- दुमका, देवघर, पाकुड़, साहेबगंज, जामताड़ा व गोड़डा के अलावे मधुपुर, राजमहल व महगामा में कोर्ठ संचालित है। सरकार ने 12 सौ अनावश्यक कानून समाप्त कर दिये। अखिल भारतीय अधिवक्ता संघ के नाम से बने इस संगठन के पहले प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन प्रसाद थे। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, अभयकांत प्रसाद, भाजपा के जिलाध्यक्ष निवास कुमार मंडल, सह संयोजक शशांक शेखर भुई, जिला संयोजक राजीव नयन प्रसाद, ने भी अपनी-अपनी बातें रखी। यह कार्यक्रम राजीव नयन प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न कराया गया।  इस अवसर पर विधिक विषय पर अधिवक्ताओं द्वारा अपनी-अपनी बातें रखी गईं। प्रदेश सह संयोजक शशांक शेखर भुई व जिला संयोजक राजीव नयन प्रसाद, गर्वमेंट प्लीडर अरुण कुमार सिन्हा, अचल कुमार वर्मा, धर्मवीर मिश्रा, पतित पावन यादव, सुभाष चन्द्र नाग, विनय कुमार सिन्हा,  प्रणय कुमार सिन्हा (देवधर) धर्मवीर सहाय, रतन कुमार, संजय कुमार झाा, राम प्रकाश यादव, समीर कुमार, अरुण कुमार सिन्हा, राम गोपाल साह, राजेश प्रसाद साह, मो0 शहाबुद्दिन, एस बी चर्कवर्ती, संजीत कुमार दूबे, राज कुमार, तारकेश्वर झा (ेगोड्डा) पार्थ कुमार दत्ता, संजय कुमार मिश्रा, (देवघर) शर्मीला सिन्हा, किरण तिवारी, अनुपमा मिश्रा (देवघर) यशवंत बरियार, अलख कुमार, राजू सिंह, पंकज कुमार गुप्ता, कमल किशोर झा, अरुण कुमार गुप्ता, विभूति भूषण झा, उज्जवल कुमार यादव, शैलेन्द्र नारायण सिंह, अमरेन्द्र सुमन, मिताली चटर्जी, मनोज कुमार सिंह, (जामताड़ा) ओम केशरी, दिनेश सिंह, रमेश कुमार  (तीनों भाजपा कार्यकर्ता) इत्यादि मौजूद थे।  


दुमका : मरीजों की सेवा ईश्वर की सेवा है-डीसी

$
0
0
humen-serv-like-god-saifd-dumka-dc
दुमका के ऊपायुक्त मुकेष कुमार ने स्वास्थ्य मामले की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले का स्वास्थ्य महकमा, सक्रिय, सजग और रोगियों के प्रति समर्पित होना चाहिये। उपायुक्त ने इस बात पर जोर दिया कि अनावष्यक किसी भी मरीज को दूसरे किसी भी अस्पताल में रेफर न करें हर संभव इलाज करने की कोषिष करें। किंतु बेहतर चिकित्सा आवष्यक हो उन्हीं मामलों में रोगियों को रेफर करें। सभी चिकित्सक अपने कर्तव्य स्थल पर बने रहें लापरवाही पाने पर कड़ी कारवाई और बेहतर काम करने वालों की सरहना भी होगी। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक दुमका को कालाजार से मुक्त घोषित करें। प्रत्येक चरण के कार्य की समय सीमा तय करें। 10 प्रखंडो में से 6 प्रखंड कालाजार से प्रभावित है। 15 अगस्त के बाद अगर कहीं से कालाजार संबंधित षिकायत मिलती है तो उस प्रखण्ड के चिकित्सा पदाधिकारी सीधे तौर पर जिम्मेवार होगें। समीक्षा बैठक के बाद अपरसमाहत्र्ता इन्दू गुप्ता एवं सिविल सर्जन विनोद कुमार साहा ने हरी झंडी दिखाकर कालाजार उन्मुलन माह रथ को रवाना किया। बैठक में उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार, अपरसमाहर्ता इन्दू गुप्ता, सिविल सर्जन विनोद कुमार साहा, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 जुलाई

$
0
0
 वृक्ष बचेगें तो जीवन बचेगा-श्री चैहान
  • मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने छीपानेर में किया पौधरोपण

sehore news
सीहोर 02 जलाई, अंधाधंुध औधोगिकीकरण तथा वनों की अवैज्ञानिक ढंग से कटाई के कारण धरती का तापमान लगातार बढ रहा है। ग्लेषियर पिघल रही है। वैज्ञानिकों का ऐसा अनुमान है कि सन् 2050 तक धरती का तापमान दो डिग्री बढ जायेगा इससे मानव जीवन खतरे में पड जायेगा। इससे बचने का एक ही उपाय है कि धरती पर अधिक से अधिक संख्या में पेड लगाये जाये तथा उनकी सुरक्षा सुनिष्चित की जाय। इस आषय के उद्गार मुख्य मंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने आज सीहोर जिले के छीपानेर में नर्मदा नदी के दोनों तटों पर सघन वृक्षारोपण हेतु आयोजित समारोह में व्यक्त किये। मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा के समय यह संकल्प लिया गया था कि नर्मदा के दोनों तटों पर सघन वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा भी आज प्रदेष की जनता पूरा कर रही है। पेड लगाने के लिये जो जन सैलाब उमडा है वह हम सबको अभिभूत करने वाला है। श्री चैहान ने कहा आज प्रातः अमर कंटक में रूद्राक्ष का पौधा लगाकर अभियान की शुरूआत की गयी। प्रदेष में नर्मदा तट के किनारे बसे शहरों में पेड लगाने का अभियान आंरभ हुआ है वह हम सभी के लिये पे्ररणाप्रद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वृक्षारोपण कर हम नर्मदा की सेवा तो कर ही रहें है, साथ ही पृथ्वी पर जन जीवन की रक्षा के लिये भी अपना योगदान दे रहे है। उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम पाॅच पौधे लगाने चाहिए तथा उनकी रक्षा करने का दायित्व पूरा करना चाहिए। इन्होने कहा कि पेड सुरक्षित रहेंगे तो मानव जीवन सुरक्षित रहेगा।

छीपानेर में उन्होने दादा घूनी वाले के आश्रम जाकर उन्हे अपने श्रद्वासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री सत्यनारायण जाटिया, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, वेयर हाउसिंग कारपोरेषन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह, विधायक सर्वश्री सुदेष राय, श्री रंजीत सिंह गुणवान, बडी संख्या में जन प्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित थे। इसके पहले मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा नर्मदा कंघार में आम का पौधा लगाया। इस मौके पर श्रीमती साधना सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियो संत-महात्माओ, समाज-सेवियो, सरकारी अधिकारी कर्मचारियो, विघार्थियो तथा बडी संख्या में गा्रमीणो ने फलदार पौधे लगाये। गौरतलब है कि जिले में बडी संख्या में वृक्षारोपण हेतु समस्त विभागों को लक्ष्य आवंटित कर दिए गए है।  जिले के 173 ग्राम पंचायतों के 344 ग्रामों के 2 हजार 783 वर्गकिलोमीटर में 25 लाख वृक्षारोपण के लक्ष्य के विरूद्व  27 लाख 17 हजार पौधरोपण किया गया। 

मधुबनी : जीएसटी नई आर्थिक आज़ादी है।

$
0
0
GST-new-economical-freedom
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) आर्थिक मोर्चे पर सरकार ने जनहित में एक कारगर कडैम उठाया है। इसे संघीय प्रणाली एक देश एक टैक्स की प्रणाली को आकार लेने में मदद मिलेगी। इसका विरोध अतार्किक अव्यवहारिक और सिर्फ विरोध के लिए विरोध करने जैसा है। ये बातें कही प्रखंड भाजपा के बरिष्ठ नेता संजय चौधरी ने। श्री चौधरी ने कहा कि वर्षो की लंबी मांग, बहस, अध्यन, विचार विनिमय समीक्षा वैधानिक प्रकिया के अनुरूप ही इसे लागू किया गया है। श्री चौधरी के अनुसार पुरानी प्रणाली भ्रष्टाचार और कर चोरी करने वालों की पक्षधर थी। ये गरीबो की पक्षधर, महंगाई कम करने वाली और कालांतर में देश को आगे ले जाने वाली व्यवस्था है। श्री चौधरी ने विरोधियों से भी जीएसटी के पक्ष में जान जागरूकता बढ़ाने की अपील की है। सरकार का एकमात्र लक्ष्य आम जनजीवन को आसान और सुविधायुक्त बनाना होना चाहिए। इस लिहाज से केंद्र सरकार ने बतौर जीएसटी लोगों को एक शानदार उपहार दिया है। इसमें मीनमेख निकलना केवल समय को जाया करना है।

जीएसटी से गरीबों को होगा फायदा: योगी

$
0
0
  • अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की 65वीं जयंती पर आयोजित स्वाभिमान रैली को संबोधित की
  • गोरक्षा के नाम पर गुंडागरदी बर्दाश्त नहीं होगी जो सपना सोनेलाल पटेल ने देखा था उनकी पुत्री अनुप्रिया पटेल ने साकार कर दिया है


jst-for-poor-yogi
वाराणयी (सुरेश गांधी)।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीएसटी से कालाबाजारी का अंत होगा। जीएसटी का सबसे बड़ा फायदा गरीबों को होने वाला है। जीएसटी का मकसद ही भ्रष्टचार व कालाबाजारी को खत्म करना है। इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में लागू की है। हम सबको प्रधानमंत्री का अभार व्यक्त करना चाहिए। श्री योगी रविवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की 65वीं जयंती पर आयोजित स्वाभिमान रैली को संबोधित कर रहे थे। श्री योगी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य गरीबों को फायदा पहुंचाना है। हमारा नारा ‘सबका साथ सबका विकास‘ है। गोरक्षा के नाम पर हो रही गुंडागरदी पर प्रहार करते हुए योगी ने कहा, गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं होगी। यूपी में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। ना ही शरारती तत्वों को स्वीकार किया जाएगा। गोरक्षा के नाम पर शरारती को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश में कोई भी कानून नहीं तोड़ सकता है। गोसेवा हमारी सनातन परंपरा है। गोरक्षा के नाम पर कानून को अपने हाथ में किसी को हक नहीं है। लक्ष्मण रेखा तय है। कोई भी शरारत कर रहा है तो पुलिस ऐसी लोगों को पकड़ रही है। हमने अवैध बूचड़खानों को रोका है जिससे अवैध तस्करी रोकी जा रही है। गो तस्करी के लिए रुट के सभी थाने जिम्मेदार होंगे। योगी ने कहा, जो सपना सोनेलाल पटेल ने देखा था उनकी पुत्री अनुप्रिया पटेल ने साकार कर दिया है। मैं बधाई देता हूं कि अपना दल कांग्रेस के राष्टंीय पार्टी के पहचान को भी छीन रही है। अभी यूपी में कांग्रेस के 2 सांसद हैं। अगर भगवान भोलेनाथ की कृपा रहेगी तो अगली बार कांग्रेस के एक भी सांसद नहीं रहेंगे। इसी तरह कांग्रेस के 7 विधायक हैं लेकिन अपना दल के 9 विधायक हैं। अनुप्रिया पटेल इसके लिए बधाई की पात्र हैं। यूपी को नई दिशा की ओर ले जाना है। वाराणसी में विकास हो रहा है। सरकार आप सबका सहयोग चाहती है। यूपी में किसी तरह का भेदभाव नहीं है। 100 दिन के अंदर हमने रिपोर्ट कार्ड पेश किया। हमने एक प्रयास किया जो कि आपके सामने है। यूपी की सरकार गरीब, किसान, नौजवानों को समर्पित है। आप सबको सोचना चाहिए कि देश में प्रदेश में किसानों की आय कैसे अच्छी की जाए। जितना अन्न उत्पादन हो रहा है उसका चार गुना उत्पादन करने की क्षमता यूपी की धरती में है। आप सबको उस दिशा में काम करना है। इस मौके पर योगी ने पीएम मोदी के सांसद आदर्श गांव ककरहिया भी पहुंचें, वहां पांच महिलाओं को सोलर चर्खा दी। प्राथमिक व जूनियर स्कूल के 15-15 बच्चों को डंेस, पुस्तक, टाई आदि का वितरण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद थी। कहा, प्रशासन ने 100 दिन में अच्छा काम किया है। राज्य में विश्वास का माहौल बना है। प्रदेश में बढ़ते अपराध के आंकड़ों पर योगी ने कहा कि इसका प्रमुख कारण ये है कि हमने 100 प्रतिशत एफआईआर दर्ज कराई हैं। अब अपराधियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होती हैं। पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि अखिलेश ने काम किया होता तो अभी मेटंो चल रही होती। हमें गड्ढे नहीं भरने पड़ते। अखिलेश के गड्ढे हम भर रहे हैं। सपा-बसपा के गड्ढे को भरने में समय लगेगा। राज्य में काम की परंपरा खत्म हो गई थी। बाबू लंच के बाद काम नहीं करते थे। अ बवह हो रहा है। एंटी रोमियो दल पर सीएम ने कहा कि इसका बहू-बेटियों ने स्वागत किया है। एंटी रोमिया दस्ता मनचलों के खिलाफ है। ये लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। हिंसा फैलाने वालों पर योगी ने कहा कि गुंडई करने वाले भगवा ब्रिगेड को कोई छूट नहीं मिलेगी। कानून सबके लिए बराबर है, चाहे वो कोई भी हो। कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई में कोई भेदभाव नहीं होगा। सहारनपुर हिंसा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सहारनपुर में जातीय हिंसा पैदा करने की कोशिश की गई। इसके पीछे जो भी शामिल लोग हैं वो पकड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस हिंसा के पीछे खनन माफियाओं का हाथ है। राम मंदिर निर्माण पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दोनों पार्टियों की सहमति से रास्ता निकलना चाहिए। सरकार अपनी भूमिका निभाने को तैयार है। मिलकर फैसला लेने से सौहार्द बढ़ेगा। राम मंदिर के लिए लोगों के मन में उम्मीद जाग रही है, जो कि अच्छी बात है। कहा, ताजमहल पर्यटन स्थल हो सकता है, भारत की पहचान नहीं। भारत की पहचान रामायण से हैं, वेदों से है। हिंदू से बड़ा कोई धर्मनिरपेक्ष नहीं। दूसरे अन्य देश भगवान राम और सनातन हिंदू धर्म को मानते हैं, लेकिन भारत में हिंदू को सांप्रदायिक कहा जाता है।

लखीसराय में वृद्ध पुजारी की हत्या, शव कुएं से बरामद

$
0
0
pujari-murdered-lakhisarai
लखीसराय 02 जुलाई, बिहार में लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के एक ठाकुरबाड़ी परिसर के कुएं से आज सुबह पुलिस ने वृद्ध पुजारी का शव बरामद किया । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने रामपुर गांव के चौकीवाली ठाकुरबाड़ी परिसर स्थित कुएं से पुजारी रामदेव शर्मा (70) का शव बरामद किया। रामदेव पिछले करीब 30 वर्षों से इस ठाकुरबाड़ी के पुजारी थे। कुएं के बाहर काफी मात्रा में रक्त के निशान में मिले हैं जिससे लगता है कि उनकी बेरहमी से हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि आशंका है कि पुजारी की हत्या पारिवारिक विवाद को लेकर की गयी है। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है। 

Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images