Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

बिहार : उड़नपरी बनना चाहती है मिस इंडिया द्वितीय विजेता प्रियंका

$
0
0
miss-india-priyanka-wants-to-be-pt-usha
पटना 02 जुलाई, मिस इंडिया की द्वितीय विजेता बनी प्रियंका कुमारी सिल्वर स्क्रीन पर उड़नपरी पीटी उषा का किरदार निभाना चाहती है।  बॉलीवुड में इन दिनों खिलाड़ियों के जीवन पर आधारित फिल्में  बनाने का चलन जोरो पर है। प्रियंका ने यूनीवार्ता से विशेष बातचीत में  बताया कि हालांकि अभी उन्होंने फिल्मों में आने की कोई खास प्लानिंग नही  की है लेकिन यदि उन्हें मौका मिलता है तो वह 'उड़न परी'के नाम से  लोकप्रिय भारत के महानतम एथलीटों में शुमार पी.टी. उषा पर बायोपिक करना  पसंद करेंगी।  प्रियंका ने कहा, “मैं पी.टी. उषा पर बायोपिक करना पसंद करूंगी।  हम महिला एथलीटों पर फिल्में नहीं बनाते। ऐसी फिल्मों को बनाना जरूरी है,  क्योंकि इनके जरिए ही महत्वाकांक्षी एथलीटों को प्रोत्साहन मिलता है। खेल  मानसिक और शारीरिक विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने बताया कि मैरीकॉम ,  दंगल, भाग मिल्खा भाग जैसी फिल्में बनाये जाने से खेल को बढ़ावा मिलता  है।”  पूर्व मिस यूनीवर्स लारा दत्ता को अपना रोल मॉडल मानने वाली  प्रियंका ने कहा कि लारा दत्ता ने जिस आत्मविश्वास के साथ खुद को मॉडलिंग  के साथ ही फिल्मों में पेश किया है वह काबिले तारीफ है। लारा ने वैश्विक  मंच पर भारत का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि वह सुष्मिता सेन की  जीवनी पर आधारित फिल्म में भी काम करना पसंद करेगी। सुष्मिता सेन ने  फिल्मों के साथ ही सामाजिक क्षेत्र में भी अहम योगदान दिया है।  प्रियंका कुमारी ने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नही है,  बस जरूरत है उसे बेहतर मंच उपलब्ध कराने की । मिस इंडिया 2017  प्रतियोगिता का आयोजन 20 जून 2017 को मुंबई में हुआ था जिसमे पटना की  प्रियंका कुमारी ने द्वितीय विजेता का खिताब जीता है। 


अलीमुद्दीन अंसारी हत्याकांड में भाजपा के मीडिया प्रभारी जेल भेजे गये

$
0
0
bjp-leader-arrest-in-murder-jharkhand
रामगढ़ 02 जुलाई, झारखंड के रामगढ़ जिले में अलीमुद्दीन अंसारी हत्याकांड में पुलिस ने नामजद आरोपी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला मीडिया प्रभारी नित्यानंद महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि श्री महतो को कल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । इस मामले में अबतक तीन लोगों को जेल भेजा गया है जबकि शेष अन्य नौ अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है । उल्लेखनीय है कि रामगढ़ जिले के रामगढ़ में पिछले दिनों गो मांस ले जाने के कथित आरोप में भीड़ ने अलीमुद्दीन अंसारी की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी । इसबीच सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में पाकुड़ जिले के बीस सूत्री समिति के सदस्य और भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है । 

राष्ट्रपति चुनाव में अलग राय के बावजूद महागठबंधन में एकता : तारिक अनवर

$
0
0
mahagathbandhan-unite-tariq-anwar
कटिहार 02 जुलाई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय महासचिव और स्थानीय सांसद तारिक अनवर ने आज कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार में सत्तारुढ़ महागठबंधन के घटक दलों में भले ही अलग-अलग राय हो फिर भी इन दलों के बीच एकता बनी हुयी है। श्री अनवर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महागठबंधन के घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की राष्ट्रपति चुनाव में अलग राय है लेकिन इससे यह नहीं समझा जाना चाहिए कि महागठबंधन के बीच एकता नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल का राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए किसी को समर्थन देना उनका निजी विचार हो सकता है । राकांपा महासचिव ने कहा कि देश में अभी भी दूसरा मोर्चा मजबूत है, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विचारधाराओं से लड़ रहा है । उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर इशारा करते हुए कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद जो लोग समझ रहे हैं कि महागठबंधन टूट जायेगा वे किसी मुगालते में न रहें।

श्री अनवर ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में ऐसा देखने को मिलेगा कि भाजपा की विचारधारा से अलग रहने वाले सभी दल एकजुट होकर एक नाम पर सहमति बनायेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग महागठबंधन में टूट की बात कर बिहार की जनता को गुमराह करने में लगे हैं । राकांपा महासचिव ने भारत और चीन के ताजा विवाद पर कहा कि विपक्ष देशहित में केन्द्र सरकार के निर्णय के साथ है । श्री अनवर ने महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की होने वाली रैली में जदयू के शामिल नहीं होने के फैसले पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि यह उनका निजी मामला है । 

झरिया को उजड़ने से बचाने के लिए बाबूलाल मरांडी करेंगे पदयात्रा

$
0
0
babulal-marandi-road-show-for-jharia-save
धनबाद 02 जुलाई, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी धनबाद जिले में देश की कोयला राजधानी झरिया को उजड़ने से बचाने के लिए 15 जुलाई को पदयात्रा करेंगे। झाविमो के केंद्रीय सचिव सरोज सिंह ने आज यहां बताया कि श्री मरांडी भूमिगत आग के कारण संभावित खतरे को देखते हुये झरिया को खाली कराने की प्रशासन की पुरजोर कोशिशों के विरोध में 15 जुलाई को पदयात्रा करेंगे। श्री सिंह ने कहा कि श्री मरांडी ने पिछले दिनों चंद्रपुरा-धनबाद रेललाइन को बंद करने के विरोध में रेलवे पटरी पर पदयात्रा की थी लेकिन झरिया की पदयात्रा का आयोजन केवल पार्टी स्तर पर नहीं बल्कि यह विपक्ष का कार्यक्रम बनेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को छोड़कर अन्य राजनितिक दलों के नेताओं से संपर्क कर सहयोग मांगा जायेगा। ‘झरिया बचाओ’ आंदोलन से जुड़े विभिन्न संगठनों को भी इस कार्यक्रम में जोड़ा जायेगा।

नीतीश राजद की रैली में होंगे शामिल

$
0
0
nitish-will-join-rjd-rally
पटना 02 जुलाई, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से 27 अगस्त को पटना में आयोजित विपक्षी दलों की रैली में शामिल होंगे। जदयू की प्रदेश कार्यकारिणी की आज यहां पार्टी मुख्यालय में हुयी बैठक के बाद प्रवक्ता एवं विधान पार्षद संजय सिंह, प्रवक्ता नीरज कुमार, प्रवक्ता राजीव रंजन और प्रवक्ता अजय आलोक ने संयुक्त संवादादता सम्मेलन में कहा कि महागठबंधन के बड़े घटक राजद की 27 अगस्त को पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में ‘भाजपा भगाओ-देश बचाओ’ रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार शामिल होंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि प्रस्तावित रैली में शामिल होने के लिये श्री कुमार को अभी तक राजद की ओर से निमंत्रण नहीं आया है। प्रवक्ताओं ने कहा कि श्री कुमार किसी के पिछलग्गू नहीं हैं और वह अपने सिद्धांत एवं आदर्श पर अडिग रहने वाले हैं। केन्द्र की तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय मुख्यमंत्री श्री कुमार ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में रहते हुए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी का समर्थन किया था और वर्तमान में महागठबंधन में रहते हुए राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि संप्रग के कार्यकाल में न तो कांग्रेस को समर्थन दिया गया था और न ही वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बल्कि यह व्यक्ति विशेष को दिया गया समर्थन है। 


जदयू प्रवक्ताओं ने एक सवाल के जवाब में कहा कि श्री कुमार ने बैठक में कांग्रेस के संबंध में किसी तरह की टिप्पणी नहीं की है। वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) का पार्टी ने खुलकर समर्थन किया है और इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह आइने की तरह साफ है। प्रवक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा के चुनाव को देखते हुए संगठन का विस्तार किये जाने के साथ ही इसे और धारदार बनाये जाने पर बैठक में विशेष रूप से चर्चा की गयी। संगठन के विस्तार पर विशेष रूप से बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक एक लाख 43 हजार सक्रिय सदस्य बनाये जा चुके है तथा दो लाख सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जदयू प्रक्ताओं ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुमार ने यह निर्देश दिया है कि अधिक से अधिक सक्रिय सदस्य बनाया जायें। उन्होंने कहा कि समाजवादी आंदोलन के विभूति रहे लोकनायक जयप्रकाश नारायण,जननायक कर्पूरी ठाकुर और बाबा भीम राव अम्बेदकर की जयंती पंचायत स्तर पर मनायी जायेगी। इसके लिये पार्टी नेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। 

प्रवक्ताओ ने कहा कि बैठक में नारी सशक्तिकरण पर विशेष रूप से चर्चा की गयी। नारी सशक्तिकरण के लिये पार्टी और जोर लगायेगी तथा संगठन में भी नारी का प्रतिनिधित्व और बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद बाल- विवाह और दहेजबंदी उनकी पार्टी का सबसे बड़ा कार्यक्रम साबित होगा। मुख्यमंत्री श्री कुमार गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को दहेजबंदी और बाल-विवाह के कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। जदयू प्रवक्ताओं ने कहा कि नीतीश सरकार की 12 वर्ष की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाया जायेगा। इसके लिये भी कार्यकर्ताओं को अपने स्तर से तैयारी करने को कहा गया है । उन्होंन कहा कि पार्टी की ओर से जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक हर माह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जायेगी। इससे पूर्व बैठक में मुख्यमंत्री श्री कुमार के साथ ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह, राज्यसभा सांसद आर. सी. पी. सिंह, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पार्टी के विधायक, विधान पार्षद समेत प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद थे। 

नेपाल में भारी वर्षा से बिहार के 24 गांवों में बाढ़ का पानी

$
0
0
heavy-rain-in-nepal-24-villege-flood-in-bihar
पटना 02 जुलाई, नेपाल में पिछले दो दिनों से जारी भारी वर्षा के कारण बिहार के सीमावर्ती पश्चिम चम्पारण जिले के वाल्मीकिनगर गंडक बराज से आज 1.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से निचले इलाकों के चार प्रखंडों के 24 से अधिक गांव में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।  बगहा से यहां प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल में व्यापक वर्षा के बाद वाल्मीकिनगर गंडक बराज से आज 1.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिसके कारण गंडक नदी के जलस्तर में आये उफान के कारण जिले के चार प्रखंडों में बाढ़ स्थिति उत्पन्न हो गयी है । बाढ़ का पानी पिपरासी, मधुबनी, ठकराहा और भीतहा प्रखंडों के 24 से अधिक निचले गावों में प्रवेश कर गया है। हालांकि स्थिति अभी भी नियंत्रण में बतायी जाती है। एहतियात के तौर पर स्थानीय प्रशासन की ओर से आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता कुमार जयंत प्रसाद ने पिपरा-पिपरासी तटबंध का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद विभाग के अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। नदी में आये उफान के कारण गंडक के तटबंध पर कुछ स्थानों पर पानी का दवाब बना हुआ है। इसबीच जल संसाधन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिहार के सभी बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंध सुरक्षित हैं। नेपाल में पिछले 24 घंटे से जारी वर्षा के कारण गंडक और कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि हुयी है। गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण पूर्वी एवं पश्चिम चम्पारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और सारण जिले में विभाग के अभियंताओं को सतर्क कर दिया गया है। इसी तरह कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि को देखते हुए सुपौल, मधुबनी, सहरसा, दरभंगा, खगड़िया, मधेपुरा, पूर्णिया, भागलपुर तथा कटिहार जिले में भी अभियंताओं को चौकसी बरतने को कहा गया है। 

खेलों से युवाओं को जोड़ना उत्साहवर्धक: राठौर

$
0
0
adding-youth-to-sports-encouraging-rathore
नयी दिल्ली, 02 जुलाई, केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल और सूचना प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित पांचवीं स्लम युवा दौड़ को रविवार सुबह हरी झंडी दिखाई। सूचना प्रसारण राज्य मंत्री और 2004 के एथेंस ओलम्पिक के रजत पदक विजेता निशानेबाज राठौर ने खेल मंत्रालय के स्लम युवा दौड़ कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि युवा शक्ति को खेल से जोड़ने और उनके टैलेंट को सही दिशा देने के लिए ये एक सुनहरा अवसर है। युवाओं को सम्बोधित करते हुए गोयल ने कहा,“ये सिर्फ दौड़ नहीं बल्कि एक न्यू इंडिया के तरफ अग्रसर युवा शक्ति का स्वरुप है। यदि हम युवा शक्ति को बल देना चाहते हैं तो ऐसे ही खेलों के कार्यक्रमों द्वारा उनका उत्साहवर्धन किया जा सकता है और उन्हें ड्रग्स, हिंसा जैसी नकारात्मक गतिविधियों से बचाया जा सकेगा।”

सीरिया में कार बम विस्फोट, 20 मरे

$
0
0
damascus-car-bomb-killed-20-syrian-foreign-ministry
बेरुत 02 जुलाई, सीरिया की राजधानी दमिश्क में आज एक कार बम विस्फोट से 20 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये। सीरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी सना की रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को लिखे एक पत्र में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक कार बम विस्फोट दमिश्क के बाब तोउना में हुआ। सीरियाई अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने शहर के भीड़भाड वाले इलाकों में तीन कारों में बम रखे थे, जिसमें से एक कार में विस्फोट हो गया। सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और अन्य दो कारों में रखे बमाें को निष्क्रिय कर दिया।


रायबरेली हत्याकांड के आराेपियों की गिरफ्तारी के लिये योगी ने पुलिस को दिया 10 दिन का समय

$
0
0
yogi-gave-10-day-time-to-police-for-arrest-of-rape-convicts
लखनऊ 02 जुलाई, उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पांच लोगों की हत्या से खिन्न मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना के जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस को 10 दिन का समय दिया है। श्री आदित्यनाथ ने आज घटना को दुःखद बताते हुए शोक-संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है और मृतकों के आश्रितों को 05-05 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की घोषणा की है। उन्होंने लखनऊ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक को घटना की 10 दिन के अन्दर जाँच कर, दोषी व्यक्तियों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था के मामले में सख्त कार्रवाई करेगी। गौरतलब है कि पिछली 26 जून को रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पांच लोगों की मृत्यु हो गयी। इटाैरा बुजुर्ग गांव के प्रधान रामश्री यादव के बेटे राजा यादव से गांव के ही रुपेश शुक्ला से जमीन को लेकर विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर कल रात कुछ बाहरी लोगों काे बुलाकर रुपेश शुक्ला ने दबाव बनाने का प्रयास किया। आपसी कहासुनी के दाैरान विवाद इतना बढ गया कि दोनों तरफ से मारपीट व हवाई फायरिंग शुरु हो गयी। पुलिस के अनुसार प्रधान के उकसावे पर ग्रामीणों ने कार से आये लोगों को दौडा लिया। इस दौरान कार सवार लोगों ने हवाई फायरिंग शुरु कर दी जिससे दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। गुस्साये ग्रामीणों ने कार में आग लगा दी जिससे उस पर सवार तीन लोगों की झुलसकर मृत्यु हो गयी। मृतक सभी लोग पडोसी जिले प्रतापगढ के बताये जा रहे हैं।

झारखंड कपड़ा क्षेत्र में भी शोहरत कमायेगा

$
0
0
jharkhand-will-earn-fame-in-textile-sector
गांधीनगर, 02 जुलाई, प्राकृतिक खनिज सम्पदाओं से सम्पन्न झारखंड जल्द ही कपड़ा क्षेत्र में अपनी नयी पहचान स्थापित करेगा और इसके लिए राज्य सरकार ने जमशेदपुर में ‘टेक्सटाइल पार्क’ के निर्माण सहित कई योजनाएं बनायी हैं। झारखंड राज्य खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने यहां तीन-दिवसीय मेगा शो ‘टेक्टसटाइल इंडिया 2017’ के आज तीसरे दिन यूनीवार्ता से विशेष बातचीत में यह दावा किया। झारखंड इस मेगा शो का ‘फोकस स्टेट’ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कपड़ा उद्योग में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयास कर रही है और जमशेदपुर में खादी पार्क बनाने की योजना इसका प्रमाण है। कपड़ा क्षेत्र के लिए अन्य आवश्यक संसाधनों के अलावा कुशल शिल्पियों और कामगारों का होना जरूरी है और झारखंड के पास इनकी उपलब्धता है, जिससे राज्य में इस क्षेत्र में अधिक संभावनाएं नजर आती हैं। श्री सेठ ने कहा कि रघुवर दास सरकार की कपड़ा नीति तथा अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों के कारण झारखंड न केवल कपड़ा उद्योग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनायेगा, बल्कि देश की आर्थिक उन्नति में इस क्षेत्र के माध्यम से अग्रणी भूमिका भी निभायेगा। झारखंड प्राकृतिक खनिज सम्पदाओं के माध्यम से देश के विकास में महती भूमिका निभाता रहा है।

भारतीय महिलाओं ने पाकिस्तान से चुकाया बदला

$
0
0
/indian-women-beat-pakistan-by-95-run
डर्बी, 02 जुलाई, लेफ्ट आर्म स्पिनर एकता बिष्ट(18 रन पर पांच विकेट ) की अगुआई में गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन से भारतीय महिला टीम ने रविवार को पाकिस्तान को महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में 95 रन से पीटकर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। भारतीय महिला टीम ने इस जीत के साथ पाकिस्तान के हाथों चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय पुरुष टीम को मिली हार का बदला भी चुका लिया। भारतीय टीम हालांकि 50 ओवर में नौ विकेट पर 169 रन के सामान्य स्कोर ही बना पाई लेकिन एकता बिष्ट की घातक गेंदबाजी से उसने पाकिस्तान को 38.1 ओवर में 74 रन पर ही ढेर कर दिया। 

शास्त्री के बाद जनता की ताकत पर भरोसा करने वाले मोदी पहले प्रधानमंत्री: सिन्हा

$
0
0
after-shastri-modi-is-the-prime-minister-who-belive-on-common-people-sinha
गाजीपुर 02 जुलाई, केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने आज कहा कि लाल बहादुर शास्त्री के बाद नरेन्द्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री है जिन्होने जनता की ताकत पर भरोसा कर जनहित की तमाम योजनाओं को पूरा करने का बीडा उठाया और उसमें सफलता हासिल की है। सैदपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने दो दिवसीय दौरे के आखिरी रोज श्री सिन्हा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के बाद श्री मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होने जनता की ताकत पर भरोसा किया है और उनके आग्रह पर लोगों ने राष्ट्रीय हित में गैस सब्सिडी त्याग कर गरीबों के लिए संचालित उज्जवला योजना को सफल बनाया है। उन्होने कहा कि मात्र तीन वर्षो में प्रधानमंत्री मोदी ने जो आधारशीला गरीबी की जंग के लिए रखी है उससे गरीबी हटाने में बहुत देर नही लगेगी। गरीबी दूर करने का बस एक सीधा उपाय है कि हर परिवार में अर्थ व्यवस्था का कोई न कोई साधन हो जिसके प्रति सरकार गंभीर है। गरीबी समाप्त करते-करते कांग्रेस की तीन पीढि़यां समाप्त हो गयी पर गरीबी नही मिटी, मगर मोदी सरकार गरीबी दूर करने की दिशा में ठोस प्रयास कर रही है। श्री सिन्हा ने कहा कि 2011 की सूची पर आधारित उज्जवला योजना में बहुत सी पात्र गरीब महिलाएं अभी भी लाभ से वंचित है जिसके प्रति सरकार चैतन्य है। उन्होने केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का उदाहरण देकर विकास कार्यो की जानकारी दी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में लगातार 14-15 वर्षो से कानून व्यवस्था बेपटरी है मगर योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश से अपराध और भ्रष्टाचार मिटाने के लिये कई कदम उठाये है और जिसके अपेक्षित परिणाम मिल रहे हैं। भाजपा ने चुनाव से पहले जो बाते संकल्प पत्र में रखी है वह उसके लिए गीता की तरह मायने रखती है।

चीन ने पहली बार ‘चिकेन नेक’ की ओर बढ़ाया हाथ

$
0
0
china-raises-chicken-nek-issue
नयी दिल्ली 02 जुलाई, सिक्किम की सीमा पर वर्तमान गतिरोध इस मायने में अभूतपूर्व है कि चीन ने भारत एवं भूटान के साथ पुराने समझौतों को दरकिनार करके पहली बार सीधे ‘चिकेन नेक’ की ओर हाथ बढ़ाने की कोशिश की है जिससे भारतीय कूटनीतिक एवं सामरिक हलकों में गहरी चिंता व्याप्त हो गयी है। चीन द्वारा भूटान के विवादित सीमा क्षेत्र का इस्तेमाल करके एकतरफा ढंग से यथास्थिति को बदलने के प्रयास के बावजूद भारत इस समय बहुत संयम से काम ले रहा है और वह इस मसले काे त्रिपक्षीय बातचीत के माध्यम से ही समाधान निकालने का पक्ष ले रहा है। दोनों देशों के बीच सिक्किम क्षेत्र में बढ़ती तनातनी का मुख्‍य वजह पूर्वोत्तर को शेष भारत से जोड़ने वाले भारतीय जमीन के उस टुकड़े को माना जा रहा है जिसे 'चिकेन नेक'के नाम से जाना जाता है। भारत के लिये इस क्षेत्र का सामरिक महत्व करीब साढ़े तीन हज़ार किलोमीटर लंबी भारत चीन सीमा पर किसी अन्य बिन्दु से कहीं ज़्यादा है क्योंकि दोकालम क्षेत्र में चीनी सेना के प्रहार की रेंज में सीधा सिलीगुड़ी का ‘चिकेन नेक’ इलाका आ जायेगा। ‘चिकेन नेक’ यानी मुर्गे की गर्दन शब्द का प्रयोग सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण लेकिन कमज़ोर क्षेत्रों के लिये किया जाता है। पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिले सिलीगुड़ी में भूटान, नेपाल और बंगलादेश के बीच पूर्वोत्तर की ओर जाने वाले 40 गुणा 40 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को चिकेन नेक कहा जाता है और भारत ने इसे हमेशा चीन के सैन्य दुस्साहस से बचाने के लिये अहम मान कर सैन्य सुरक्षा इंतज़ाम किये हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि चिकेन नेक पर हमला करके चीनी सेना समूचे पूर्वोत्तर क्षेत्र को निशाना बना सकती है। इसी लिए भारत के लिये यह अधिक ज़रूरी है कि वह चीनी सेना को दोकालम क्षेत्र में पक्की सड़क बनाने और एकतरफा ढंग से काबिज होने से रोके। उधर चीन ने इस मामले में आक्रामक रुख अपनाया है और उसने भारत पर दबाव बनाने के लिए नाथूला दर्रे से होकर जाने वाली कैलास मानसरोवर की यात्रा रोक दी है।

आपातकाल के वक्त कांग्रेस के सिद्धांत कहां चले गये थे : नायडू

$
0
0
congress-did-not-follow-its-ideology-during-emergency-naidu
गांधीनगर,02 जुलाई, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने राष्ट्रपति चुनाव को सैद्धांतिक लड़ाई बताने के लिए प्रमुख विपक्षी कांग्रेस को आज आड़े हाथों लेते हुए सवाल किये कि जब इंदिरा सरकार ने देश में आपातकाल लगाया था, उस वक्त उसके सिद्धांत कहां चले गये थे? श्री नायडू ने टेक्सटाइल इंडिया 2017 के समापन समारोह के बाद मीडियाकर्मियों के एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव को सामाजिक न्याय के लिए लड़ी जाने वाली सैद्धांतिक लड़ाई करार दिया है, जो महज राजनीतिक दुष्प्रचार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि जब उसकी सरकार ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी, विपक्षी नेताओं को जेल के सींखचों के भीतर डाल दिया था, मीडिया पर सेंसरशिप लगाया था, खिलाफ में फैसला देने वाले उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश की वरीयता की अनदेखी की थी और देश के लाखों लोगों को परिवार नियोजन के लिए मजबूर कर दिया था, उस वक्त उसके सिद्धांत कहां चले गये थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में छह दशक तक राज करने वाली कांग्रेस आज सामाजिक न्याय के नाम पर राष्ट्रपति चुनाव लड़ रही है, लेकिन उसने सामाजिक न्याय के लिए यदि कुछ किया होता तो देश के निचले वर्गों की स्थिति कब की बदल चुकी होती। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत का दावा करते हुए कहा कि श्री कोविंद को उनकी कार्यदक्षता और पृष्ठभूमि तथा संविधान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के आधार पर उम्मीदवार बनाया गया है और यही वजह है कि उन्हें चौतरफा समर्थन मिल रहा है। श्री नायडू ने कहा कि श्री कोविंद को राजग का उम्मीदवार जाति के आधार पर नहीं, बल्कि क्षमता और संविधान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के आधार पर चुना गया है और यही कारण है कि राजग के घटक दलों के अलावा जनता दल यू, बीजू जनता दल, तेलंगाना राष्ट्र समिति, वाईएसआर कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल का भी समर्थन मिल रहा है। एक जुलाई से देश भर में लागू वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के कांग्रेस-विरोध के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जीएसटी को जल्दबाजी में पेश करने या किसी और तरह का विपक्ष का बहाना बेबुनियाद है। कांग्रेस हर मुद्दे में राजनीतिक लाभ ढूंढ़ती है। 

मोदी देंगे आईएएस अधिकारियों को सुशासन के मंत्र

$
0
0
modi-will-give-ias-officers-mantras-of-good-governance
नयी दिल्ली 02 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2015 बैच के नये अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और उन्हें सुशासन के गुर सिखायेंगे। श्री मोदी केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में सहायक सचिव के पद पर तैनात इन अधिकारियों को सरकार के कामकाज की प्रणाली से अवगत करायेंगे। आईएएस अधिकारियों का तीसरा बैच है जिनसे प्रधानमंत्री सीधी मुलाकात कर रहे हैं। श्री मोदी उन्हें संबोधित करेंगे और गरीबों, वंचितों एवं हाशिये के तबके के लोगों की सेवा और सुशासन का मूल मंत्र प्रदान करेंगे। इस वर्ष तीन जुलाई से 29 सितंबर तक 42 मंत्रालयों के 58 विभागों में कुल 175 आईएएस अधिकारी सहायक सचिव के पद पर तैनात किये गये हैं। ये अधिकारी मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में दूसरे चरण का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद यहां तैनात किये गये हैं। तीन महीनों के प्रशिक्षण के दौरान ये अधिकारी सरकार के संगठनात्मक ढांचे की कार्यप्रणाली, विभिन्न परियोजनाओं का अध्ययन और उसकी समीक्षा के अलावा प्रशासनिक कामकाज के तौर तरीकों को भी सीखेंगे। तत्पश्चात ये अधिकारी अपने अपने कैडर वाले राज्यों में पदस्थ किये जायेंगे।


विशेष : सांस्कतिक लोककलाओं की अभिव्यक्ति है जात्रा

$
0
0
cultural-folk-art-expression-jatra
नयी दिल्ली, 02 जुलाई, पश्चिम बंगाल का लोकनाट्य ‘जात्रा’ रंगमंच का एक ऐसा माध्यम है जो चमक दमक से परिपूर्ण नाटकों से परे अपनी विशिष्ट शैली में लोक संस्कृति की अभिव्यक्ति के साथ ही लोगों को एक दूसरे से जुड़ने की सीख देता है। हिन्दी नाटकों की तरह ही पश्चिम बंगाल में जात्रा के मंचन की पुरानी पंरपरा रही है और आज भी करीब हर छोटे बड़े शहरों में पारंपरिक रूप से इसका आयोजन किया जाता है। संगीत, अभिनय, गायन और नाटकीय वादविवाद जात्रा का प्रमुख हिस्सा होता है। बदलते परिवेश में जात्रा की नाट्य शैली में काफी बदलाव आया है। इसमें धार्मिक, ऐतिहासिक एवं काल्पनिक विषयों में विस्तार देते हुये आधुनिक अभिरूचि के अनुरूप सामाजिक एवं सांस्कृतिक विषयवस्तु का भी समावेश किया गया है। इसके बावजूद आधुनिकता के माहौल में जात्रा की पारंपरिक लोककला के प्रति जनमानस का रूझान घटा है। अब जात्रा के कार्यक्रम में जनसमूह नहीं उमड़ता। कला एवं संस्कृति से जुड़ाव रखने वाले लोग ही दर्शक दीर्घा में नजर आते हैं। उदारीकरण के दौर में पली बढ़ी नयी पीढ़ी के विचारों एवं जीवनशैली में पश्चिमी मूल्यों के असर से ऐसा बदलाव आया है कि वे अपनी पुरानी परंपराओं को गुण दोषों की विवेचन किये बिना अप्रांसगिक मानने लगे हैं। राज्य सरकार पारंपरिक और सांस्कृतिक लोकनाट्य जात्रा को वैश्विक मंच प्रदान करने और इसके पुराने वैभव को बरकरार रखने के प्रयास में जुटी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मंशा के अनुरुप सरकार ने कई योजनाएं बनायी है। राज्य सरकार के सूचना,संस्कृति और पर्यटन विभाग के तहत आने वाली पश्चिम बंग जात्रा अकादमी जात्रा के आयोजन को लेकर अग्रणी भूमिका निभायेगी। राज्य के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अरुप विश्वास इस अकादमी के अध्यक्ष हैं। श्री विश्वास कहते हैं कि जात्रा अपना वैभव खो चुकी है लेकिन सुश्री बनर्जी ने सत्ता में आने के बाद इस के पुनरोत्थान के लिये कई कदम उठाये हैं।


राज्य के सांस्कृतिक विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जात्रा के उन्न्यन के लिये अधिक से अधिक लोगों को सांस्कृतिक केंद्रो से जोड़ने के साथ ही प्रसिद्ध एवं स्थानीय लोक कलाकारों को राज्य के विभिन्न पर्यटन केंद्रो पर अपनी कला के प्रदर्शन के लिए मंच उपलब्ध कराया जायेगा। राज्य के प्रसिद्ध थियेटर कलाकार चपाल भादुड़ी को इस वर्ष का बंग विभूषण पुरस्कार प्रदान किया गया है। इसके अलावा राज्य सरकार ने पहली बार जात्रा समूहों के लिए बुकिंग केंद्र स्थापित किये हैं। विभिन्न जात्रा समूहों के विस्तृत विवरणों सहित एक वार्षिक पत्रिका ‘ जात्रा दर्पण ’ भी प्रकाशित की गयी है। अधिकारियों के मुताबिक राज्य सरकार बहुत से जात्रा कलाकारों को नौ हजार रूपये वार्षिक अनुदान देती है। वर्तमान में करीब 10 लाख लोग जात्रा इंडस्ट्री से परोक्ष-अपरोक्ष रूप से जुड़े हुये हैं। दिल्ली में चित्तरंजन पार्क स्थित नोवापल्ली बांग्ला सांस्कृतिक केंद्र से जुड़ी श्रीमती अनिता बनर्जी कहती है कि बंगली समाज की अपनी पुरातन कला संस्कृति एवं परंपराएं हैं। जात्रा की परंपरा को जीवंत बनाये रखने के लिये उसके मौलिक कथा एवं नाट्य रूपों के साथ ऐसी नाट्य शैली के समावेश की जरूरत है जिसके जरिये नयी पीढ़ी को मनोरंजन के साथ ही सांस्कृतिक मूल्यों की झलक मिल सके। बंगली समुदाय से ताल्लुक रखने वाली एवं सामाजिक कार्यकर्ता शिउली भट्टाचार्य का कहना है कि बदलते आधुनिक परिदृश्य में जात्रा में काफी बदलाव आया है। पुराने समय में जात्रा में सिर्फ पुरूष कलाकार ही शामिल होते थे और वे ही महिला पात्रों की भूमिका करते थे लेकिन जनमानस की सोच में बदलाव के बाद महिलाएं भी कलाकार के रूप में इसमें हिस्सा लेने लगी हैं। जात्रा की महत्ता के संबंध में उन्होंने बताया कि बंगला सिनेमा के प्रारंभिक दौर में फिल्म बनाने वाले जात्रा के कलाकारों को उनके अनुभव के आधार पर प्राथमिकता देते थे।

विशेष : मिनी कुंभ के नाम से मशहूर मथुरा का मुडिया पूनो मेला चार जुलाई से

$
0
0
mudiya-puno-fair-is-famous-as-mini-kumbh
मथुरा, 02 जुलाई, मिनी कुंभ के नाम से मशहूर उत्तर प्रदेश में मथुरा का मुड़िया पूनो मेला शुरू होने के पहले ही तीर्थयात्रियों में परिक्रमा करने की होड़ लग गई है और अब तक लगभग दो लाख श्रद्धालु परिक्रमा कर चुके हैं। गोवर्धन में लगने वाला मुड़िया पूनो मेला वैसे तो चार जुलाई से शुरू होकर नौ जुलाई तक चलेगा, पर मेले में भीड़भाड़ से बचने के लिए तीर्थयात्रियों ने तीन दिन पहले से ही परिक्रमा शुरू कर दी है। इस मेले में लगभग डेढ़ करोड़ तीर्थयात्रियों के भाग लेने की संभावना है। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने मेले की व्यवस्थाओं को कल पैदल चलकर देखा और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मेले की व्यवस्थाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। कहीं-कहीं पर जो कमियां हैं उन्हें दूर करने को कहा गया है। मुड़िया पूनो मेला ठाकुर की भक्त पर कृपा का प्रसाद है और इस बात का प्रमाण है कि अगर भगवत आशीर्वाद लेना है तो समर्पण का कोई विकल्प नही है। यह मेला गौड़ीय सम्प्रदाय के भक्त सनातन गोस्वामी की श्रीकृष्ण भक्ति का जीवन्त उदाहरण है। तीन विषयों में एम0ए0 और तीन भाषाओं के प्रकांड विद्वान महामंडलेश्वर स्वामी डा0 अवशेषानन्द ने बताया कि इतिहास साक्षी है कि सनातन गोस्वामी वृन्दावन से रोज 35 किलोमीटर पैदल चलकर गोवर्धन की परिक्रमा करने के लिए आते थे। वे गोवर्धन की परिक्रमा समेत रोज लगभग 93 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करते थे। जब वे वृद्ध हो गए तो एक बार वे गोवर्धन की सप्तकोसी परिक्रमा करने के दौरान थककर बैठ गए। स्वामी डा0 अवशेषानन्द ने बताया कि इसके बाद ठाकुर ने एक शिला को सनातन गोस्वामी को दे दिया और कहा कि वृन्दावन में वे जहां पर रहते हों वहीं पर वे इस शिला को रख लेंगे तथा इसकी रोज चार परिक्रमा करेंगे तो उनकी गोवर्धन की एक परिक्रमा पूरी हो जाएगी।


आज भी यह शिला वृन्दावन के राधा दामोदर मंदिर में रखी है तथा वृन्दावनवासी तड़के तीन बजे से इस शिला की परिक्रमा शुरू कर देते हैं। किसी कारण जो परिक्रमार्थी समयाभाव के कारण श्रीगिर्राज की सप्तकोसी परिक्रमा नही कर पाते वे विभिन्न गिर्राज मंदिरों में मुख्य विग्रह की चार परिक्रमा कर भगवत आशीर्वाद ग्रहण करते हैं। मुड़िया पूनो मेले में श्रीगिर्राज की परिक्रमा करने की होड़ सी लग जाती है तथा प्रशासन के लिए यह मेला चुनौती सा बन जाता है। मेले में तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए बड़ी परिक्रमा की शुरूआत से रामानन्द आश्रम तक पक्की सड़क पर बालू बिछा दी गई है। जहां कच्ची परिक्रमा के गड्ढों को भर दिया गया है वहीं पक्की परिक्रमा पर आश्रमों के बहते पानी को रोक दिया गया है। जिलाधिकारी बंगारी ने बताया कि वैसे तो राज्य विद्युत परिषद से मेले के दौरान अनवरत बिजली की आपूर्ति करने को कहा गया है लेेकिन यदि किसी कारण से परिक्रमा मार्ग के किसी क्षेत्र की बिजली जाती है तो विकल्प के रूप में सोलर लाइट का जलना सुनिश्चित किया गया है। तीर्थयात्रियों को गोवर्धन ले जाने और लाने के लिए 1500 बसें लगाई गई है तथा मथुरा गोवर्धन के सीधे मार्ग पर निजी वाहनों का चलना बंद कर दिया गया है। ऐसे वाहन अब सोंख रोड होकर ही गोवर्धन आ जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि गोवर्धन पहुंचने के प्रत्येक मार्ग पर गोवर्धन में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। तीर्थयात्रियों को शुद्ध खाद्य पदार्थं मिले इसके लिए छापेमारी की जा रही है। डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए प्रत्येक कुंड में स्नान करने पर रोक लगा दी गई है और बैरीकेडिंग कर दी गई है। मेले में इस प्रकार की व्यवस्था की गई है कि तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और भीड़ बढ़ने के बावजूद मेला सुचारू रूप से चलता रहे।

भीड़ के हाथों हत्या के विरोध में सात जुलाई को देश भर में प्रतिरोध दिवस

$
0
0
protest-against-mob-killing
नयी दिल्ली, 02 जुलाई, मोदी सरकार के कार्यकाल में भीड़ के हाथों 23 लोगों के मारे जाने की घटना के विरोध में देश भर में सात जुलाई को सभी पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर प्रतिरोध दिवस मनाया जायेगा। मशहूर सामाजिक कार्यकर्त्ता मेधा पाटकर के नेतृत्व में भूमि अधिकार आन्दोलन ने झारखण्ड की राजधानी रांची में आयोजित अपने तीसरे अखिल भारतीय सम्मलेन में यह निर्णय लिया। भूमि अधिकार आन्दोलन से जुड़े अखिल भारतीय किसान सभा के प्रमुख एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व सांसद हन्नान मोल्लाह ने आज पत्रकारों को बताया कि मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ में 63 संगठनों के मोर्चा राष्ट्रीय किसान महासंघ कल नीति आयोग का घेराव करने भी जा रहा है और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति की और से छह जुलाई से मध्य प्रदेश के मंदसौर से राजस्थान हरियाणा होते हुए एक पदयात्रा भी निकली जा रही है जो 18 जुलाई को दिल्ली में समाप्त होगी। श्री मोल्लाह बताया कि मोदी सरकार की नीतियों के कारण जहां एक तरफ किसान संकट में हैं वही दूसरी तरफ भीड़ द्वारा निर्दोष लोगों को पीट-पीट कर मारे जाने की भी घटनाएं हो रही हैं और अब तक 23 लोग मारे जा चुके हैं। इनमें दलित और मुस्लिम निशाने पर हैं। उन्होंने बताया कि श्री मोदी ने चुनाव से पूर्व 250 जनसभाओं में कहा था कि किसानों के हित में स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट लागू की जायेगी लेकिन अब सरकार ने अदालत में कह दिया है कि रिपोर्ट लागू नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि दो हेक्टेयर जमीन वाले सभी किसानों को पांच हज़ार रुपए पेंशन देने, मनरेगा को कृषि से जोड़ने, पशुओं की खरीद पर रोक लगाने एवं किसान क़र्ज़ माफी की मांग को लेकर सभी किसान संगठनों की दिल्ली में बैठक होगी और एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर एक ज्ञापन देगा। उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को किसानों का जंतर-मंतर पर धरना होगा और नौ अगस्त से सभी जिलों में किसान रैलियां निकलेंगी। उन्होंने बताया कि भूमि अधिकार आन्दोलन का एक प्रतिनिधिमंडल सांसदों के साथ सहारनपुर भी जायेगा।

पाकिस्तान के बिना क्षेत्र में शांति नहीं: मैक्केन

$
0
0
without-pakistan-no-peace-mccann
इस्लामाबाद 02 जुलाई, अमेरिकी सांसद अौर सशस्त्र सेवा समिति के प्रमुख जॉन मैक्केन ने आज कहा कि अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया में पाकिस्तान के सहयोग के बिना शांति स्थापित नहीं किया जा सकता। अफगानिस्तान में अमेरिकी अभियान की समीक्षा के लिये इस्लामाबाद पहुंचे श्री मैक्केन ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाकात की। इस मौके पर श्री मैक्केन के साथ सांसद लिंडसे ग्राहम, एलिजाबेथ वार्रेन, शेलडॉन वाइटहाउस अौर डेविड पेर्डयू भी माैजूद थे। श्री मैक्केन ने कहा, “ मौजूदा परिस्थितियों में हमारे रिश्ते पहले से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। पाकिस्तान के बिना इस क्षेत्र में शांति कायम नहीं हो सकती। श्री अजीज ने कहा कि इस क्षेत्र और इसके इतर भी में शांति के लिये पाकिस्तान और अमेरिका के सामरिक भागीदारी और रिश्तो का मजबूत होना जरुरी है। विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में हमला करने वाले तालिबान के अतंकवादियों को पनाह देता है। तालिबान अौर उससे जुड़े हक्कानी नेटवर्क के खातमें के लिये ज्यादा कुछ नहीं कर रहा है।

प्रणव दा ने पिता की तरह किया मेरा मार्गदर्शन : मोदी

$
0
0
pranav-da-guided-like-father-modi
नयी दिल्ली 02 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के व्यक्तित्व की सराहना करते हए आज कहा कि उन्होंने उनका मार्गदर्शन पिता की तरह किया। श्री मोदी ने यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री मुखर्जी के चित्रों पर आधारित पुस्तक ‘प्रजिडेंट प्रणव मुखर्जी - ए स्टेट्समैन’ का विमोचन किया और उसकी पहली प्रति श्री मुखर्जी को भेंट की। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा “मेरे जीवन का बड़ा सौभाग्य रहा कि मुझे प्रणव दादा की उंगली पकड़ कर दिल्ली की जिंदगी में स्वयं को स्थापित करने की सुविधा मिली। ” उन्होंने कहा कि श्री मुखर्जी ने उनका एक पिता की तरह मार्गदर्शन किया और उन्हें यहां तक कहते थे कि अपने स्वास्थ का ढंग से ख्याल रखो और कुछ आराम करना भी जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा की उन्हें समय समय पर कई विचारधाराओं के साथ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ काम करने का किया और उन्हें इस बात पर गर्व है कि उन्हें श्री मुखर्जी के साथ काम करने का मौका मिला।

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images