Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 अप्रैल)

$
0
0
कलेक्टर की आदेश की अवहेलना की जिला पंचायत सीईओ ने निलंबन के 8 दिन बाद भी जांच की फाईल नही बढ़ी आगे

झाबुआ ---- गत 10 अप्रैल को सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत डीपीसी कार्यालय से आवेदक पत्रकार संतोश रूनवाल को 30 दिवस में जानकारी नहीं दी जाने के कारण अपीलिय अधिकारी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बी.चन्द्रशेखर बोरकर ने अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने एवं वरिष्ठ के आदेशों की अवहेलना करने के कारण अमित परमार को सिविल सेवा आचरण नियम के अनुसार निलंबित कर विभागीय जांच संबंधी आदेश पारित किया था तथा कार्यवाही के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ को जांच हेतु आदेशित कर प्रतिवेदन 7 दिवस में प्रस्तुत करने के लिये निर्देशित किया था। लेकिन जिला पंचायत सीईओ साहब शायद कलेक्टर से भी बड़े वाले निकलें। कलेक्टर श्री बोरकर के आदेश निर्देश की अवहेलना करते हुए 8 दिवस के बाद भी जिला पंचायत सीईओ द्वारा लिपिक परमार के निलंबन आदेश एवं जांच को लेकर कोई कार्यवाही नही की गई, जबकि कलेक्टर द्वारा 10 अप्रैल को आदेशित कर प्रतिवेदन 7 दिवस में प्रस्तुत करने के लिए कहा था, उसके बाद भी जिला पंचायत सीईओ साहब द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।

कलेक्टर श्री बोरकर के आदेश निर्देश भी क्या हवा हवाई होंगें ?
ज्ञातव्य हैं कि उक्त लिपिक अमित परमार रामा से अटैच होकर विगत 4-5 वर्शाे से झाबुआ में पदस्थ हैं। उक्त लिपिक की विभिन्न शिकायतो को लेकर पूर्व कलेक्टर शोभित जैन द्वारा लिपिक अमित परमार को पूर्व में दिनांक 27/7/2011 को पत्र क्रमांक/स्था./2011/3518 से सहायक ग्रेड -3 अमित परमार को मूल पदस्थापना स्थल खंड शिक्षा कार्यालय रामा के लिए कार्यमुक्त करने का आदेश दिया था। उक्त आदेश के करीब 3 वर्श बीत जाने के बाद भी लिपिक अमित परमार जिला पंचायत सीईओ साहब जैसे अधिकारियो की मेहरबानी के चलतें आज भी झाबुआ में अटैच होकर अंगद के पैर की तरह जमा हुआ हैं। ऐसे सवाल यह उठता हैं कि पूर्व कलेक्टर के आदेश निर्देश को हवा में घोल के पी गया लिपिक अमित परमार अब कलेक्टर श्री बोरकर के भी आदेश निर्देशो को हवा में उड़ा देगा क्या ? कलेक्टर द्वारा तो संस्पेंड कर विभागीय जांच संबंधी आदेश पारित कर दिया एवं कार्यवाही के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रेशित कर दिया, लेकिन सीईओ ने कलेक्टर श्री बोरकर के आदेश निर्देश को हवा में उड़ाते हुए इस मामले में कोई कार्यवाही नही की। जांच प्रतिवेदन बनाना तो दूर जांच के संबंध में डीपीसी कार्यालय को किसी भी प्रकार पत्राचार तक नही किया। इससे ही स्पश्ट हैं कि जिला पंचायत सीईओ कलेक्टर को किस तरह नीचा दिखा रहे हैं ? इस संबंध में डीपीसी श्री कुड़े से दूरभाश से चर्चा की गई तो उन्होने भी बताया कि कलेक्टर द्वारा निलंबित लिपिक अमित परमार  के निलंबन एवं जांच के संबंध सीईओ द्वारा डीपीसी कार्यालय में किसी भी प्रकार का पत्र नही आया।

निलंबन के बाद भी कार्यवाही नही करना दाल में काला
सवाल यह उठता हैं कि सीईओ साहब के सामने कलेक्टर श्री बोरकर की भी शायद नही चलतीं, इसीलिए एक कलेक्टर के भी आदेशो निर्देशो धज्जियां कर दी। वहीं कलेक्टर द्वारा निलंबन करने के बाद भी डीपीसी कार्यालय को जांच एवं निलंबन संबंधी कोई कार्यवाही नही करना जिला पंचायत सीईओ को भी संदेह में घेरता हैं। उक्त मामले में जिला पंचायत सीईओ साहब द्वारा कार्यवाही नही करना दाल में कुछ काला प्रदर्शित करता। इसी के चलतें अभी तक निलंबन तथा जांच के संबंध में किसी भी प्रकार की कार्यवाही आगे नही बढ़ी। उक्त मामले में सीईओ साहब द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाना लिपिक परमार एवं सीईओ की मिलीभगत को भी प्रदर्शित करता हैं, जिसके चलतें कलेक्टर द्वारा निलंबित करने के बाद भी लिपिक अमित परमार के खिलाफ कोई कार्यवाही आगे नही बढ़ रही ?

इनका कहनाः-
इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ साहब से बात की गई तो उन्होने कहा कि कलेक्टर द्वारा तो निलंबित कर दिया, मेरे द्वारा आगे कार्यवाही कर दी जाएगी।
-धनराजू एस
मुख्यकार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत झाबुआ
लिपिक अमित परमार के निलंबन एवं जांच के संबंधी में अभी तक हमारे पास किसी भी प्रकार का पत्र नही आया।
-श्री कुड़े
डीपीसी, झाबुआ

जिले  के सर्वागिण विकास के लिये एडवोकेट नीमा ने दृष्टिकोण व्यक्त किया 

झाबुआ --- नगर के वरिष्ठ एडवोकेट जगदीशचन्द्र नीमा ने 24 अप्रेल को इस संसदीय क्षेत्र में लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान रूपी आहूति के लिये अपना दृष्टिकोण व्यक्त करते हुए रतलाम-झाबुआ-आजीराजपुर  संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया को ही क्यो वोट दिया जावे के बारे में बताया कि देश में परिवर्तन की लहर है, आम जनता ने नरेन्द्रमोदी को अपना प्रधानमंत्री के रूप  में स्वीकार कर लिया है और उनके नेतृत्व में सरकार का गठन निष्चित है । संसदीय इतिहास में पहली बार ऐसा विलक्षण संयोग बना है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और इस संसदीय क्षेत्र की आठो विधानसभा सीटों पर एक ही दल के विधायक हैसभी युवा  एवं नये होकर क्षेत्र के हित में कुछ कर गुजरने की तमन्ना रखते है साथ ही उर्जावान और क्षमतावान भी है । दिलीपसिंह भूरिया का लम्बा सार्वजनिक जीवन रहा है, अनुभवी है, जुझारू है, अनेक बडे बडे पदों का दायित्व प्रभावी तरिके से निभा चुके है । क्षेत्र की समस्याओं और उनके निदान के तौर तरीकों को अच्छी तरह से जानते हे। उनके दामन पर एक भी दाग नही है, स्वच्छ एवं उज्जवल छबि के साथ ही राजनीति को उन्होने कभी व्यवसाय नही अपितु जन सेवा का एक माध्यम बनाया है । न तो उनकाक और न ही उनके परिवार का कोई व्यवसाय  प्रतिश्ठान याप उद्योग अथवा फेक्टरिया और न ही उन्हे या उनक परिवार को इसकी अपेक्षा है । श्री नीमा के अनुसार वे जानते है कि संसदीय क्षेत्र की मुख्य समस्यायें हाईवे रोड, इन्दौर दाहोद रेल्वे लाइ्रन, गैस आधारित बिजली संयत्रऔर कल कारखाने, बडे उद्योग स्थापित करवाना, सौर उर्जा प्लांट, कृषि महाविद्यालय, इंन्जिनियरिंक कालेज, चिकित्सा महाविद्यालय, कृशि उपज आधारित उद्योग, सोया तैल प्लांट, फुड प्रोसेसन प्लांट, बडे पैमाने पर जगह जगह कृषि उपजय के योग्य मूल्य प्राप्त करने हेतु काल्ड स्टोरेजों की व्यवस्था, व्यावसायिक खेती वनोपज आधारित उद्योग, सिंचाई के मेजर प्रोजेक्ट्स, नर्मदा और माही नदी से क्षेत्र में पेय जल की व्यवस्था और सिंचाई के लिये उपलब्धि, क्षेत्र से रोजगार के लिये पलायन को रोकने के लिये पूरे क्षेत्र में रोजगार की दीर्घावधि योजनाओं को लागू करवाना, शहरी और नगरीय क्षेत्रों की योजनाबद्ध विकास के लिये बीस वर्षीय मास्टर प्लान तेयार कर त्वरित क्रियान्वयन करवाने के लिये कटिबद्ध है । दिलीपसिंह भूरिया को चुनने पर वे क्षेत्र के सौर मंडल के नौ गृहों आठ विधायक सहित एक टीम के रूप  मेंनेृत्व प्रदान करते हुए विकास के प्रकाष से रोशन करेगें और क्षेत्र के हर चेहरे पर खुशी और सम्पन्नता लाने का भरपुर प्रयास करेगें । श्री नीमा के अनुसार सभी इस बात से सहमत होगें कि केन्द्र और राज्य मे एक ही दल की सरकार होने पर क्षेत्र को संर्वातिगण विकास और उन्नति की योजनाओं का भरपुर लाभ मिलेगा । दिलीपसिंह भूरिया गुजरातराज्य के पिछले चुनाव में नरेन्द्र मोदी के निकट सहयोगी रहे है । उनकी श्री मोदी सेनिकटता का लाभ निश्चित रूप् से हमारे संसदीय क्षेत्र को प्राप्त होगा । नरेन्द्रमोदी अपने पिछले झाबुआ दोरे में यह घोषणा भी कर चुके है कि शीघ्र ही ऐसा समय आवेगा कि जब गुजरात के लोग मजदूरी की तलाश में झाबुआ आयेगें । एडवोकेट नीमा ने अपेक्षा की है कि गबुरूवार 24 अप्रेल को अपने मूल्यवान विवके मत का उपयोग दिलीपसिंह भूरिया के पक्ष में करेंगें ।

प्रचार  के आखरी दिन मंडल भाजपा ने निकाली प्रभावी विजय संकल्प वाहन रैली,
  • नमो नमों से पूरा शहर  मोदी मय दिखाई दिया ।

jhabua news
झाबुआ --- केन्द्र में नरेन्द्र मोदी को प्रधानंत्री बनाने के लिये जागरूकता के लिये भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल झाबुआ द्वारा मंगलवार को नगर के सभी 18 वार्डो के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा  स्थानीय उत्कृष्ठ मैदान से दोपहर 3 बजे विशाल विजय संकल्प वाहन रैली का आयोजन  किया गया जिसमे करीब 800 वाहनों से भाग लिया। रैली स्थानीय उत्कृष्ठ मैदान से प्रारंभ होकर हाउंसिंग बोर्ड कालोनी, शगुन गार्डन से हंसा होटल, जगमोहनदास मार्ग से लक्ष्मीबाई मार्ग  तेलीवाडा होते हुए बसस्टेंड से थांदला गेट, रूनवाल बाजार, नेहरूमार्ग से होकर चन्द्रशेखर आजाद मेन रोड होकर इण्उिया मेडिकल स्टोर , कमल टाकीज मार्ग होती हुई सुभाषमार्ग, से राजवाडा चैक होकर कालेज रोड, भोजमार्ग,से बालमंदिर होकर कालिकामाता मंदिर से होकर बसंत कालोनी, होकर राजगढ नाका पहूंची और राजगढ नाका से किसनपुरी होकर रामकृष्ण नगर, शंकर मंदिर होते हुए मंडी रोड से जैल बगीचा होकर चर्च मोहल्ले से होती हुई  दिलीप गेट पर समापन हुई । भाजपा प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया को प्रचण्ड मतो से विजयी बना कर  केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का अनुरोध किया गया । वाहन रैली में जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, महामंत्री कीर्ति भावसार, महामंत्री बबलू सकलेचा, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, भूपेश सिंगोड, वाहनरूट प्रभारी मनोहर मोदी, अमीत शर्मा, दिनेश पालीवाल, बाबुलाल अग्रवाल, अमीत पंवार, रमेश जैन, दौलत भावसार, रामेष्वर सोनी, गुड्डू पंवार, नरेन्द्र पंवार, जाकीर कुरेशी, इरशाद कुर्रेशी, अमीत पंवार, बबलु सैयद, गुलरेज कुरेशी, सईदुल्लाखान, योगेनद्र ब्रजवासी,मुकेश संघवी, नरेन्द्र संघवी, शांतिलाल पालीवाल, दिनेश, जूनेद खान, मुजम्मिल लाला, संजय डाबी, विशालजी, विशाल शर्मा, दोहण्डे, कामलिया, बबलु त्रिवेदी, अशोक , मितेश गादिया, मोनू  भूरिया, विवके मेडा, भंवरसिंह राठौर, भूपेश सिंगोड सहित बडी संख्या में नगर के सभी अठारह वार्डो के युवा भाजपाइ्रयों ने इस विजय संकल्प वाहन रैली में भाग लिया ।नगर के हर वार्ड एवं गली से जब नरेन्द्रमोदी को प्रधानमंत्री बनाने तथा भाजपा प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया को संसदीय चुनाव में विजयी बनाने के लिये जागरूकता पैदा की गई । वाहन रैली का समापन दिलीपक्लब पर किया गया । वाहन रैली को सफल बनाने पर जिला भाजपाअध्यक्ष शैलेष दुबे एवं नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार तथा विजय नायर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

रेली के साथ किया जन सम्पर्क

jhabua news
पिटोल--- भारतीय जनता पार्टी के नेताओ द्वारा रेली के रूप मेकिया जनसंम्र्पक चुनाव प्रचार के आखरी दिन मंगलवार को दोपहर 1 बजे भा ज पा विधायक षांतिलाल बिलवाल एवं सेक्टर प्रभारी दिनेष मेवाड (लाला गारी) के नेतृत्व मे ढोल मांदल के साथ पिटोल एवं आसपास के गाॅवों के सैकडों ग्रामीणों के साथ भव्य जनसंम्पर्क किया। इस भव्य जनसंम्पर्क मे कालाखुट, भीमफलिया, पिटोल, खेडी, बावडी, मोद, कुण्डला, मसुरीया आदि गाॅव के ग्रामीण षामिल थें। इस रेली के एवं जनसम्पर्क के बाद इन्दोर अहमदाबाद हाईवें होटल मातृछाया के मैदान में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख वक्ताओं ने सभा को सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम मे श्री बालु भूरीया, कांग्रेस से भाजपा मे आयी पूर्व विधायक स्वरूपबेन, मेजीया कटारा, तथा विधायक श्री षांतीलाल बिलवाल ने केन्द्र मे भाजपा की मोदी सरकार बनाने के लिये भाजपा कार्यकर्ताओं को भाजपा के पक्ष मे अधिक से अधिक मतदान कराने के लिये प्रेरीत किया एवं युपीए सरकार की विफलताओं को बतायां। इस कार्यक्रम मे भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता महेन्द्रसिंह ठाकुर, प्रेमलता भुरीया, बदन नायक, राजेष अरोडा, प्रतिक षाह, रतना कसना बबेरीया, थावा डामोर, जगदीष बडदवाल, नरेन्द्र भूरीया, ज्योतिया, धुलु गणावा, बलवंत मेडा आदि कार्यकर्ताआंे ने रेली को सफल बनाने के लिये कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दियां।

श्रीकांतिलाल भूरियाजी ने किया थांदला में सघन जनसंपर्क

झाबूआ---जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने जानकारी देेते हुए बताया कि कांग्रेस के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने थांदला, पिटाले, अंधारवाड़, आदि जगहों के हाट-बाजारों में सघन जनसंपर्क किया। क्षेत्रीय सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ थांदला नगर के हाट बाजार में सघन जनसंपर्क किया साथ ही हरिजन बस्ती, मुस्लिम मोहल्ला , बोहरा मोहल्ला ,गवली मोहल्ला, आजाद मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग आदि जगहों पर भी जाकर सघन जनसंपर्क कर अपने और कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगे। जगह-जगह भूरियाजी का हार-फुलों से भव्य स्वागत किया गया। श्रीभूरियाजी ने सभी मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी एवं अपने द्वारा किये गए कार्यों का उल्लेख किया । वहीं उन्होने भाजपा की वादाखिलाफी नीति को भी उजागर किया। मतदाताओं ने भी उन्हें आश्वस्त किया की भारी बहुमतों से विजय होंगे। कई मतदाताओ ने उनके सम्मुख क्षेत्रीय मांगे भी रखी , श्रीभूरिया जी ने उन्हें चुनाव के पश्चात पूरा करने का आश्वासन भी दिया। श्रीभूरियाजी ने कहाकि सोनियाजी के नेतृत्व में कांगे्रस की यूपीए-3 सरकार बनेगी तथा जो कार्य अधूरे रह गए उसे पूर्ण किया जाएगा तथा अनेक कल्याणकारी योजना बनाकर उन पर अमल करेंगे। तथा जो वादे हमने इस चुनाव कें घोषणा पत्र में करे है उसे हम पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगे। इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्र्रेस अध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन, रतनसिंह भाभर, नगीन शाह, नारायण भटट, गुरू प्रसाद अरोड़ा , अनिल पंवार , गंेदाल पंवार, अक्षय भटट, राजेश डामर, सहित अनेक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कांग्रेसीयों ने किया हाट-बाजार में प्रचार रथ के साथ सघन जनसंपर्क किया

झाबूआ---जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेसीयों ने पिटोल एवं अंधारवाड के हाट-बाजारों में प्रचार रथ के साथ सघन जनसंपर्क किया। पूर्व विधायक जेवियर मेडा, कान्हाभाई गुंडिया, निर्भयसिंहजी राठौर, राजेश भटट आदि ने हाट-बाजार में जाकर मतदाताओं से रूबरू हुए तथा श्रीभूरिया जी के पेमप्लेट एवं अपीलें वितरित करकें श्रीभूरिया जीे के पक्ष में वोट मांगे। मतदाताओं को कांग्रेस की केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी तथा भूरियाजी के द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी दी। इसी तरह राणापुर के ग्राम अंधारवाड में भी रथ के साथ प्रचार-प्रसार किया ।

सासंद कांतिलाल भूरिया को चुनाव में भारी बहुमत से विजयी बनाने कि अपिल की

झाबुआ--- जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार, चुनाव संचालक रमेश डोशी एवं प्रवक्ता हर्ष भटट ने एक संयुक्त अपील में रतलाम-झाबुआ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि इस क्षेत्र के सभी मतदातागण जागरूक एवं विवेकवान है। वे वर्ष 1980 से निरंतर कांतिलाल भूरिया को इस क्षेत्र से भारी बहुमत देकर विजयी बनाते आ रहें है। इस विश्वास के कारण श्रीभूरिया कभी मध्यप्रदेश में मंत्री पद पर रहें और कभी केन्द्र सरकार में। इन्होने अपनी क्षेत्र के विकास के लिए की गई कार्यशेली से मतदाताओं के विश्वास को कायम रखा है। यह भी ज्ञातव्य हैकि उक्त संसदीय क्षेत्र में अधिक संख्या आदिवासी समुदाय की है। जो सदियों से अपनी अनिवार्य आवश्यकताओं के लिए संघर्ष करते आ रहें थे। श्रीपडियार एवं श्रीडोशी ने इस अपील को आगे बड़ाते हुए कहाकि आदिवासियों एवं सर्वाहारा वर्ग की नवपीडी को आगे बडाने के लिए इन्होने सबसे ज्यादा ध्यान शिक्षा पर दिया है। आदिवासी एवं अजजा बालक-बालिकाओं के लिए इन्होने शिष्यवृत्ति एवं छात्रवृत्ति बड़ाते रहने पर ध्यान दिया एवं उन्हें निःशुल्क पुस्तके एवं कापियां मिलते रहे इस पर भी ध्यान दिया। इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सर्वसुविधायुक्त छात्रावास स्थापित करवाए ताकि आदिवासी बालकों को पढाने की आर्थिक चिंता नही रहे। इसी तरह गांव-गांव प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर शासकीय विद्यालयों का जाल बिछााने का भी काम किया ताकि बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु एक लंबी दूरी तय न करना पडे। यहीं नही इन्होने उच्च शिक्षा को ध्यान में रखते हुए तहसील स्तर पर महाविद्यालय एवं स्नात्कोत्तर महाविद्यालय भी खुलवाए। चिकित्सा क्षेत्र में भी इन्होने गांव-गांव उपस्वास्थय केन्द्र खुलवाए और उसमें पर्याप्त स्टाफ रखवाने का ध्यान दिया। केन्द्र सरकार की सहायता से ‘‘108‘‘ निःशुल्क एंबुलेंस सुविधा अपने क्षेत्र में प्रारंभ करवाई जिससे एमरजंसी सुविधा प्राप्त हो सके। यहीं नही बेरोजगार युवाओे के रोजगार हेतु रानी दुर्गावती योजना व अशिक्षित बेरोजगारों के लिए मनरेगा योजना को क्रियान्वित करवाया। इस योजना के तहत् पलायन रोकने में भी कामयाबी मिली है। आदिवासी किसानों को सिंचाई सुविधा दिलाने हेतु निस्तार तालाब, स्टाप डेम आदि के उपहार इन्होने दिये ताकि आदिवासी किसान साल में तीन-तीन फसलें प्राप्त कर सके। उक्त दोनो नेताओं ने आगे बडाया कि कांतिलाल भूरिया ने गांवों को नगरों से जोडने के लिए अपने क्षेत्रों में प्रधानमंत्री योजना के तहत् सड़कों का जाल बिछाया। यही वजह है कि गांवों व नगरों का यातायात सुविधाजनक हो गया है। सांसद निधि का उपयोग भी इन्होने कई संस्थानों के लिए किया जिनमें गौशाला, मुक्तिधाम, वाचनालय , हेण्डपंप आदि प्रमुख है। निःशक्त जनों के स्वास्थ्य हेतु रंगपुरा में विकलांग केन्द्र की स्थापना करवाई और गांव-गांव में विद्युतजाल बिछाने हेतु राजीवगांधी योजना लागु करवाई और इसके तहत केन्द्र सरकार से करोड़ों रूपये की राशि लाए। इनकी इस क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि रेल परियोजना रही है जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। तथा निकट भविष्य में इन दोनो योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करवाया जाएगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीपडियार और चुनाव संचालक श्रीरमेश डोशी ने कहा है कि भाजपा के प्रत्याशी दिलीप सिंह भूरिया पहले भी कई बार कांतिलाल भूरिया के सम्मुख खड़े हुए है और इस क्षेत्र के मतदाताओं ने उन्हें पराजय का मुख दिखलाया है। इस बार भी यह विश्वास और अपेक्षा है कि कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को भारी बहुमत देकर झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र के मतदाता इन्हें संसद में पहुंचायेंगे ताकि श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी के हाथ मजबुत हो ताकि पूर्व की भांति कांग्रेस देश की सेवा करती रहें और कांतिलाल भूरिया इस क्षेत्र के मतदाताओं के सपनों को साकार करते रहे। उनके दुःख और अभावों को दूर करते रहें और उन्हें अच्छी जिंदगी देने का प्रयास करते रहें।

श्रीमती कल्पना भूरिया द्वारा सघन जनसंपर्क अभियान 

jhabua news
झाबुआ---- जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने एक व्यक्तव्य में बताया हैकि जहां रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याशी श्रीकांतिलाल भूरिया अपने सघन जनसंपर्क प्रचार में लगे हुए है, वहीं पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना भूरिया भी इस कार्य में उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहीं है। श्रीमती कल्पना भूरिया ने विगत दिनों थांदला नगर का मोहल्ले-मोहल्ले और घर-घर जनसंपर्क करकें अपने पती श्रीकांतिलाल भूरिया के लिए मतदान करने की याचना मतदाताओं से की। इसकें पश्चात वे झाबुआ नगर के मतदाताओं से रूबरू हुई। जगह-जगह श्रीमती भूरिया का भव्य स्वागत किया गया। आज वे झाबुआ के वार्ड नं 15 ,16 एवं 10 के मतदाताओं से घर-घर जाकर संपर्क किया है तथा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर राजेन्द्र अग्निहोत्री, मनीष व्यास, शीला मकवाना, मालू डोडियार, रेखा मेड़ा, बेबी बारिया, नर्मदा भूरिया, रमीला डामोर, वरूण मकवाना, एनएसयूआई अध्यक्ष विनय भाभोर, नेशनल एनएसयूआई डेलीगेट दिव्येश अमलियार, गजेन्द्र चैहान , आलोक भटट, जोंटी शर्मा, पिंटु बघेल आदि उपस्थित थे।

कांग्रेसी नेता कर रहें खाटला बैठक का आयोजन

झाबुआ --- जिला महामंत्री हेमचंद्र डामोर, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री एवं जसवंत सिंह नायक झाबुआ ब्लाक की ग्राम पंचायतों में जा-जाकर खाटला बैठक एवं नुक्कड़ सभा आयोजित कर क्षेत्र के मतदताओं को कांग्रेस के पक्ष में मत देकर कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को भारी बहुमत से विजय बनाकर दिल्ली भेजने की अपील कर रहें है। कांग्रेस नेताओं द्वारा बाडकुआ, छोटी गेहलर, पिपलीया, अमरपुरा, पिपलीयागुंडी फलिया, काकारा डुकरा ढेबर, ढेबर, मिंडल, बलवन, नेगडिया, मेहंदीखेड़ा, झायड़ा, पिपलीयापाड़ा, कयडावद, नरवालिया, झरिनीया आदि स्थानो पर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया। श्रीडामोर एवं कांग्रेस नेतागण मतदाताओं से रूबरू होकर केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रहें है। साथ ही कांतिलाल भूूरिया तथा कांग्रेस पार्टी द्वारा किये गए विकास कार्यों को भी वे बता रहें है। मतदाता भी उन्हें आश्वस्त कर रहें है कि हमने पहले भी श्रीभूरिया जी को इस क्षेत्र से लीड दिलाकर दिल्ली में हमारा प्रतिनिधि बनाकर भेजा था तथा अब भी हम संकल्प लेते है कि हम सब मिलकर कांतिलाल भूरियाजी को सांसद बनाकर दिल्ली भेजेंगे। श्रीडामोर ने कहाकि मतदाताओं ने भ्रमण के दौरान पीने के पानी के लिए हेण्डपंप की समस्या की मांग रखी उन्होने बताया कि कई गांवों में बिजली नहीं मिल रही है लेकिन बिजली के बिल आ रहें है। इसकी शिकायत हमने  प्रशासन एवं बिजली विभाग को की लेकिन इसका कोइ निराकरण नहीं हो पा रहा। इस अवसर पर धुमा भाई सरपंच गेहलर बड़ी, छगन सरपंच , धन्नु सरपंच, कलसिंह सरपंच, धनजी सरपंच, रामचंद्र सरपंच, खेतीया सरपंच, सहित आदि अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे

60 लाख की अवैध शराब एवं ट्रक जप्त,   आरोपी फरार 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के संदर्भ में जिले में लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है। इसी संदर्भ में कस्बा झाबुआ में भी चेकिंग पार्टियां लगाई गई थी। पुलिस चेकिंग को देखकर हरियाणा पासिंग ट्रक क्रमांक-एच0आर0-74-ए-1494 का ड्रायवर ट्रक को छोड़कर भाग गया। मुखबिर की सूचना के आधार पर निरी0 आर0सी0  भाकर, था0प्र0कोतवाली झाबुआ, उनि एस0डी0सिंह, सउनि राजीव ओशाल द्वारा हरियाणा पासिंग ट्रक क्रमांक-एच0आर0-74-ए-1494 को चेक किया गया। ट्रक के पास जाने पर उसमें से शराब की गंध आ रही थी। ट्रक को चेक किये जाने पर उसमें से 1860 पेटी इम्पेक्ट शराब, कीमती लगभग 60 लाख की जप्त की गई। ट्रक को भी जप्त किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 273/14, धारा 34-2, 36,46  आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

 जिलाबदल आदेश का उल्लंघन करने पर आरोपी सुरेन्द्र के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी सुरेन्द्र पिता हीरालाल गरवाल, उम्र 40 वर्ष, निवासी सन्दला का जिला दण्डाधिकारी झाबुआ द्वारा दिनांक 11/3/2014 को जिलाबदल किया गया था। थाना कल्याणपुरा द्वारा जिलाबदल आदेश तामील करवाया गया था। जिलाबदल आरोपी इंदौर की तरफ कहीं पर रह रहा था। आज दिनांक 22/4/2014 को प्रातः था0प्र0 कल्याणपुरा उनि के0एल0बरकड़े, उनि राजकुमार कुंसारिया, सउनि वीरेन्द्र सिंह चैहान, आर0 रायसिंह ने चेकिंग के दौरान जिलाबदल आरोपी सुरेन्द्र पिता हीरालाल को ग्राम सन्दला में देखा। पुलिस को देखकर आरोपी सुरेन्द्र भाग गया। पुलिस टीम ने आरोपी का पीछा किया एवं आरोपी सुरेन्द्र को पकड़ा। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 105/2014, धारा 14,15,16 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह अपने पिता के घर से अकेली अपने ससुराल ग्राम कुण्डला जा रही थी कि आरोपी पंकेश पिता लुंजा गुण्डिया व दिनेश पिता सिंगु गुण्डिया, निवासीगण खेडी ने उसको जबरन पकडकर बारी-बारी से बलात्कार किया व झापड से मारपीट की। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 272/14, धारा 376-घ भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

तलवार मार कर कि हत्या  

झाबूआ---फरियादी प्रवीण पिता दीता भाबर, उम्र 16 वर्ष निवासी नवापाड़ा कस्बा थांदला ने बताया कि वह अपने पिता व माता को खाना देने ग्राम चैनपुरी से आया था, देखने पर उसकी माता की लाश कमरे में पडी थी व आरोपी उसके पिता दीता पिता मुडिया भाबर निवासी नवापाडा कस्बा थांदला, जंगल की ओर हाथ में तलवार लिये जा रहे थे। उसके पिता आरोपी दीता आये दिन उसकी माॅ से झगडा करते रहते थे। उसके पिता दीता ने तलवार से उसकी माता गुड्डीबाई पति दीता भाबर उम्र 38 वर्ष की सिर में चोट पहुॅंचाकर हत्या कर दी। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 209/14, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  

कामगारो के लिए मतदान दिवस 24 अप्रैल को अवकाश घोषित, प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा मतदान
         
झाबुआ ----समस्त कारखानों एवं प्रतिष्ठानो में कार्यरत कामगारों को निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2014 के क्षेत्र में आने वाले कारखाने में कार्यरत कामगारों को निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टि से कारखाना अधिनियम 1948 के अन्तर्गत समस्त कारखानों के अभिभोगीगण एवं प्रबंधकगण आम निर्वाचन के दिन अर्थात 24 अप्रैल गुरूवार 2014 सोमवार को अपने कामगारो के लिए कारखाना अधिनियम 1948 की धारा 52 को प्रयोग में लेते हुए सप्ताहिक अवकाश प्रतिस्थापित करने की व्यवस्था कर मतदान के दिन साप्ताहिक अवकाश घोषित करने के लिए श्रम पदाधिकारी द्वारा कारखाना प्रबंधको को निर्देशित किया गया है। जिससे कि कामगार अपने मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाध रूप से कर सके। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते है, वे पूर्व परमपरा अनुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिको को दो-दो घण्टे की सुविधा देगे। अर्थात प्रथम पाली नियमित समय से दो घण्टे पूर्व बन्द की जायेगी एवं दुसरी पाली निर्धारित समय से दो घण्टे पश्चात प्रारंभ की जावेगी ताकि कामगारों को मतदान करने में कठिनाई न हो। ऐसे कारखाने जो निरन्तरित प्रक्रिया की श्रेणी में आते है, उनमें भी पूर्व परिपाटी अनुसार श्रमिको को उनके देय वेतन में किसी प्रकार की क्षति न पहूॅचाते हुए बारी-बारी से मतदान की अनुमति दी जाना सुनिश्चित किया जायेगा। दुकान एवं वाणिज्य संस्थानो के कामगारो को मतदान के लिए सुविधा देने की दृष्टि से उनके नियोजकगण तथा प्रबंधकगण मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अन्तर्गत दुकान/संस्थान को निर्धारित दिन बन्द/अवकाश नहीं रखते हुए उसके स्थान पर मतदान दिनांक 24 अप्रैल 2014 गुरूवार को बन्द/अवकाश रखेगे तथा अन्य दुकान/संस्थान जिनका बन्द दिन निर्धारित नहीं है वे कामगारो को बारी-बारी से मतदान हेतु अनुमति देगे।

मतदान दिवस 24 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र में सवैतनिक अवकाश की सुविधा

झाबुआ ----निर्वाचन संसदीय क्षेत्र रतलाम में 24 अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन व्यवसाय, कारोबार, औद्योगिक उपक्रम अथवा अन्य किसी स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने के लिए सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा। श्रम विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की है। प्रावधान में दैनिक वेतन, आकस्मिक श्रमिक भी मतदान दिवस पर मजदूरी सहित अवकाश के हकदार होगे। प्रावधान का उल्लंघन करने वाले नियोजकों के विरूद्ध दंड का प्रावधान भी है।

संसदीय क्षेत्र रतलाम में 1720459 मतदाता करेगे मतदान

झाबुआ --- निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संसदीय क्षेत्र 24 रतलाम 24 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा और 16 मई को जिले की तीनो विधानसभाओं की मतगणना का कार्य शासकीय पोलिटेकनिक काॅलेज झाबुआ में होगा। संसदीय क्षैत्र-24 रतलाम में झाबुआ, आलीराजपुर एवं रतलाम तीन जिलों की कुल आठ विधानसभाएॅं शामिल है। तीनों जिलों को मिलाकर कुल 1980 मतदान केन्द्र है जिसमें अलीराजपुर के 513, झाबुआ के 810 एवं रतलाम के 657 मतदान केन्द्र शामिल है। संसदीय क्षेत्र रतलाम में कुल 17 लाख 20 हजार 459 मतदाता है। जिसमें 8 लाख 60 हजार 812 पुरूष, 8 लाख 41 हजार 620 महिलाए एवं 21 अन्य मतदाता है। झाबुआ जिले के कुल 6 लाख 88 हजार 867 मतदाता है जिसमें 3 लाख 47 हजार 58 पुरूष, 3 लाख 41 हजार 791 महिलाएं एवं 18 अन्य मतदाता है। अलीरराजपुर जिले के कुल 4 लाख 57 हजार 58 मतदाता है, जिसमें 2 लाख 31 हजार 453 पुरूष, 2 लाख 25 हजार 605 महिलाएॅ शामिल है। रतलाम जिले के कुल 5 लाख 74 हजार 534 मतदाता है। जिसमें 2 लाख 82 हजार 301 पुरूष, 2 लाख 74 हजार 224 महिलाएं एवं 03 अन्य मतदाता है

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (22 अप्रैल)

$
0
0
पत्रकारवार्ता आज

vidisha map
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा के द्वारा 23 अपै्रल को निर्वाचन संबंधी जानकारियां देने के उद्धेश्य से पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया है। पत्रकारवार्ता कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। सम्माननीय पत्रकारबंधुओं से आग्रह है कि वे पत्रकारवार्ता में शामिल होने का कष्ट करें।

कलेक्टर श्री ओझा ने समाधान के चुनावी फोल्डरों का किया लोकार्पण      
  • फोल्डर में नारा दिया सबको करना है मतदान
  • पहले चुनाव से अब तक के चुनाव की दिलचस्प जानकारी

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने सामाजिक संस्था समाधान के वोट की अपील वाले दो फोल्डरों का मंगलवार को अपने निवास पर लोकार्पण किया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी डाॅ0 राधावल्लभ शर्मा और शासकीय कन्या अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 सतीष जैन भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री ओझा ने इस मौके पर कहा कि समाधान का प्रयास सराहनीय है और यहां निष्चित ही मतदाताओं को जागरूक बनाने में सहायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि संस्था का यह नारा सबको करना है वोट एक सार्थक अपील है और मेरा विष्वास है कि यह युवाओं को वोट डालने के लिए पे्ररित भी करेगा। जागरूकता के लिए विभिन्न सामाजिक विषयों पर 20  साल से काम कर रही सामाजिक संस्था समाधान चुनाव सुधार पर भी लगातार काम कर रही है। युवा और पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए संस्था ने चुनाव की रोचक जानकारी तैयार की है। इस क्रम में युवाओं के लिए चुनावी ज्ञान और हर वोट जरूरी नाम से दो फोल्डर तैयार किए हैं। इन फोल्डरों में पहले चुनाव से लेकर अब तक के चुनावों की बेहद दिलचस्प जानकारी और आंकड़े दिए गए हैं। चुनावी फोल्डर यह भी बताया गया कि 18 से 19 वर्ष के कितने मतदाता हैं और किस राज्य में ये सबसे अधिक है और कहां सबसे कम। चुनाव में सभी मतदाताओं की संख्या और विभिन्न राज्यों में उनकी संख्या की जानकारी भी फोल्डर में दी गई है। अब तक हुए मतदान के प्रतिषत, जीत के अंतर और चुनाव में होने वाले खर्च के विषय में भी बताया गया है। अन्य जानकारियों के साथ इसमें यह भी बताया गया है कि चुनाव क्यों हो रहे हैं। चुनाव किस कानून के तहत होते हैं। युवाओं को इस बात से भी अवगत कराने का प्रयास किया गया है कि चुनाव में नजरबंद व्यक्ति तो मतदान कर सकता है लेकिन जेल में बंद व्यक्ति नहीं। उम्मीदवार की जमानत कब जब्त होती है और अंगुली पर लगाने वाली स्याही का क्या महत्व है जैसी रोचक जानकारियां भी इस फोल्डर में दी गई है। 

बाहरी व्यक्तियों को जाने के निर्देश

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने एक आदेश जारी कर विदिशा एवं बासौदा विधानसभा के सम्पूर्ण क्षेत्रातंर्गत 22 अपै्रल की सायं छह बजे से 25 अपै्रल की प्रातः छह बजे तक सभी राजनैतिक व्यक्तियों, राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता, समर्थकों को जो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नही है उन्हें संबंधित विधानसभा क्षेत्र में उपस्थित रहने तथा आवागमन से प्रतिबंधित किया गया है। यह प्रतिबंध निर्वाचन उम्मीदवार तथा उनके एजेण्ट पर लागू नही होगा। उपरोक्त प्रतिबंध को प्रभावी ढंग सेू लागू करने हेतु क्रियान्वयन करने वालोे के लिए निम्नानुसार निर्देश प्रसारित किए क्षेत्र में स्थित कल्याण मंडप (मंगल भवन), सामुदायिक भवन आदि की सघन जांच करने जहां ऐसे व्यक्तियों को रखा गया हो या जहां बाहरी व्यक्तियों को रूकने के लिए स्थान उपलब्ध कराया गया हों। होटल, लाॅज, अतिथि गृह की जांच करें व वहां ठहरे व्यक्तियों को सूचीबद्ध करें तथा उन्हें जिले के बाहर जाने के लिए कार्यवाही की जायें। विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच चैकियां स्थापित करें व बाहर से प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन जांच करें। पाए गए ऐसे व्यक्तियों, व्यक्तियों के दल की पहचान स्थापित करें कि वे क्षेत्र के निवासी, मतदाता हैं या नही। आदेश को क्रियान्वयन कराने वालों से कहा गया कि प्रकरणों में विधि के प्रावधानों के अधीन सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री ओझा ने जारी उक्त आदेश की प्रतियां जिला कार्यालय, तहसील कार्यालयांे तथा संबंधित थानों, मुख्यालयों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराएं जाने के भी निर्देश दिए है।

कलेक्टर द्वारा मतदाताआंे से अपील, मतदान आपका हक और जिम्मेदारी भी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने विदिशा एवं बासौदा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओें से 24 अपै्रल को होने वाले मतदान में अवश्य भाग लेने की अपील की है। उन्होंने आम मतदाताओं से कहा कि स्वस्थ्य एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए संविधान द्वारा जो अधिकार मतदाताओं को दिए गए है का वे उपयोग अवश्य करें। ‘‘मतदान आपका हक है और जिम्मेदारी भी’’, ‘‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो’’ निर्वाचन कार्यो में संलग्न कर्मचारियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों अनुसार उन्हें डाक द्वारा अथवा निर्वाचन ड््यूटी प्रमाण पत्र (ईडीसी) द्वारा मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है इसके लिए संबंधितों को फार्म-12, 12(क) में आवश्यक जानकारी अंकित करनी होगी। 

निर्वाचन सामग्री का वितरण आज

विदिशा लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान 24 अपै्रल को होगा। मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित कराने हेतु कुल दो हजार 357 मतदानकर्मियों की ड््यूटी लगाई गई है उन्हें 23 अपै्रल की प्रातः सात बजे से निर्वाचन सामग्री का वितरण किया जायेगा। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के मतदानकर्मियों के लिए एसएसएल जैन काॅलेज परिसर विदिशा से तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-145 बासौदा के मतदानकर्मियों हेतु निर्वाचन सामग्री का वितरण कार्य शासकीय उत्कृृष्ट उ0मा0विद्यालय गंजबासौदा में किया जाएगा। सभी मतदान दलो के मतदानकर्मी निर्वाचन सामग्री प्राप्ति के उपरांत संबंधित वाहनों से अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों की ओर रवाना होगें। संसदीय क्षेत्र अंतर्गत जिले के 475 मतदान केन्द्रों पर विदिशा एवं बासौदा विधानसभाओं के तीन लाख 74 हजार 540 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष एक लाख 99 हजार 306 एवं महिला मतदाता एक लाख 75 हजार 228 के अलावा अन्य छह तथा 132 सेवा मतदाता जिन्हें डाकमत पत्र जारी किए जा चुके है। 

क्रिटिकल मतदान केन्द्र
विदिशा विधानसभा क्षेत्र में 61 एवं बासौदा में 58 क्रिटिकल मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए है इनमें से 25 मतदान केन्द्रों पर सीएपीएफ एवं 36 मतदान केन्द्रांे पर एसएएफ का बल तैनात किया गया है शेष मतदान केन्द्र्रों पर एक वर्दीधारी तथा एक विशेष पुलिस अधिकारी तैनात किए गए है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक मतदान केन्द्र पर माइक्रोआब्जर्वर तैनात किए गए है। 40 मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था क्रियान्वित की गई है जबकि 20 मतदान केन्द्र पर वेबकांस्टिग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतदान केन्द्रों पर तैनात मतदानकर्मियों के मार्गदर्शन हेतु एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु विदिशा में 30 एवं बासौदा में 27 सेक्टर आफिसर नियुक्त किए गए हैं जो अपने निर्धारित मतदान केन्द्रांे का मतदान दिवस 24 अपै्रल को सतत भ्रमण करते रहेंगे इनके साथ एक रिजर्व मतदान दल एक ईव्हीएम सेट, पैरामेडिकल स्टाॅफ मेडिकल किट सहित लगातार भ्रमण करेगा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल आवश्यश्क सहयोग प्रदान कर निराकरण करायेंगे। मतदान केन्द्रवार कम्यूनिकेशन टीम, तहसील स्तरीय, जिला स्तरीय गठित की गई है जो आयोग के निर्देशानुसार समय-समय पर आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करायेंगी जिनकों संकलित कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के माध्यम से चुनाव आयोग को भेजा जाएगा।

सोनिया ने भाजपा व तृणमूल पर निशाना साधा

$
0
0

sonia gandhi
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं पर कांग्रेस को नीचा दिखाने के लिए अभद्रता की सारी सीमाएं लांघन का आरोप लगाया। सोनिया ने विरोधी दल पर देश भर में माहौल बिगाड़ने का भी आरोप लगाया। उत्तरी दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर कस्बे में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सोनिया ने ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस सरकार पर घोटालेबाजों के साथ मिलीभगत का भी आरोप लगाया।

सोनिया ने कहा, "पार्टियां लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रही हैं, लेकिन कुछ पार्टियों का मुख्य एजेंडा कांग्रेस के खिलाफ झूठे आरोप लगाना है। खास तौर से भाजपा नेता इस दिशा में लोगों को गुमराह करते हैं और अभद्रता की सारी सीमाएं लांघ रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री की कुर्सी हथियाने की कोशिश में वे देश में घृणा का माहौल तैयार कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि उनका हमारे देश के सामाजिक, राजनीतिक और संवैधानिक परंपरा में भरोसा नहीं रह गया है।"

बिहार के लोकसभा प्रत्याशी को मेघालय पुलिस ने किया गिरफ्तार

$
0
0

c m jha
बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र के मधुबनी जिला स्थित झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी चंद्र मोहन झा को मंगलवार को बिहार में गिरफ्तार कर लिया गया। झा पर जालसाजी और जाली प्रमाणपत्र बेचने का आरोप है। मेघालय में सीजेएम यूनिवर्सिटी चलाने वाले और इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सी.एम. झा की तलाश मेघालय पुलिस को लंबे समय से थी। कई देशों से शिकायत आने के बाद मेघालय के तत्कालीन राज्यपाल आर.एस. मूशाहारी ने इस विश्वविद्यालयका औचक निरीक्षण किया था और कई तरह की गड़बड़ियां पाई थीं। 

मेघालय के पुलिस महानिदेशक पीटर हनमान ने कहा, "हमारी सीआईडी (अपराध अनुसंधान विभाग) टीम ने बिहार पुलिस के साथ झा को मधुबनी जिले में चुनाव प्रचार के दौरान गिरफ्तार किया।"हनमान ने कहा, "वह (झा) अभी बिहार पुलिस की हिरासत में हैं। हम बिहार की अदालत से उनका मेघायल के लिए ट्रांजिट रिमांड की मांग करेंगे।"

शिलांग के प्रथम निजी विश्वविद्यालय सीएमजे विश्वविद्यालय द्वारा 2013-14 में 434 लोगों को पीएचडी की डिग्री दी गई और 2012-13 में पीएचडी के लिए 490 छात्रों ने पंजीयन कराया। यह संख्या तब थी जब विश्वविद्यालय के मात्र 10 शिक्षक ही पीएचडी उपाधि धारक हैं। पीएचडी करने वाले हर छात्र को 1.27 लाख रुपये भुगतान करने के लिए कहा जाता था। 

विश्वविद्यालय के कुलपति झा पर जालसाजी, धोखाधड़ी और देश के विभिन्न हिस्सों के छात्रों को जाली प्रमाणपत्र बेचने का आरोप है। 7 मार्च को सर्वोच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत निरस्त होने के बाद से वे बचते फिर रहे थे।उल्लेखनीय है कि चंद्र मोहन झा दरभंगा से प्रकाशित मैथिली भाषा के दैनिक समाचारपत्र 'मिथिला आवाज'के प्रधान संपादक भी हैं। 

गिरिराज को निर्वाचन आयोग का नोटिस, जल्द हो सकते हैं गिरफ्तार

$
0
0

giriraj singh
चुनाव आयोग ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के नेता गिरिराज सिंह को उनके विवादास्पद बयान के लिए नोटिस जारी किया। झारखंड के देवघर में एक सभा में गिरिराज ने कहा था कि नरेंद्र मोदी का विरोध करने वाले 'पाकिस्तान समर्थक'हैं और ऐसे सभी लोगों को पाकिस्तान भेजा जाएगा। गिरिराज के भाषण को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए आयोग ने उन्हें 24 अप्रैल तक अपना पक्ष रखने का समय दिया है। नोटिस में कहा गया है, "आयोग का प्रथम दृष्टया मानना है कि इस तरह का बयान देकर आपने आदर्श चुनाव आचार संहिता के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन किया है। अब आयोग आपको अपने उस बयान पर अपना पक्ष रखने के लिए 24 अप्रैल को शाम 5 बजे तक का समय देता है।" आयोग ने सोमवार को पटना जिला प्रशासन को गिरिराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था।



भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गिरिराज सिंह को उनके विवादास्पद बयान के लिए जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है। यह संकेत चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने मंगलवार को दिया। गिरिराज ने कहा था कि भाजपा नेता नरेंद्र मोदी का विरोध करने वालों को पाकिस्तान भेज दिया जाएगा। बिहार के अतिरिक्त मुख्य निर्वाची अधिकारी आर. लक्ष्मण ने यहां संवाददाताओं से कहा कि झारखंड पुलिस ने बिहार सरकार से गिरिराज सिंह को गिरफ्तार करने में मदद मांगी है। गिरिराज के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा चुका है। झारखंड के देवघर के एक थाने में रविवार को गिरिराज के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।

लक्ष्मण ने कहा, "झारखंड के मुख्य निर्वाची अधिकारी ने बिहार के मुख्य निर्वाची अधिकारी से सिंह की गिरफ्तारी में मदद करने की मांग की है।"उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के गृह विभाग को इस मामले को देखने के लिए कहा गया है। आयोग के निर्देश पर गिरिराज सिंह के खिलाफ सोमवार को पटना में भी मामला दर्ज किया गया। आयोग ने पटना जिला प्रशासन को निर्देश दिया था। लक्ष्मण ने कहा कि गिरिराज का बयान आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।

नरेंद्र मोदी सबको साथ लेकर नहीं चल सकते, : राहुल गांधी

$
0
0

rahul in bemetara
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में मंगलवार को चुनाव प्रचार के आखिरी घंटे में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सबको साथ लेकर नहीं चल सकते, वह सिर्फ 'मैं, मैं, मैं'कहते हैं। राहुल गांधी ने राज्य की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता अमीर है, इनके पास जल, जंगल, जमीन, कर्मठता सब कुछ है, लेकिन दस साल भाजपा सरकार होने के बाद भी विकास लोगों तक नहीं पहुंचा।

उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार हर हिंदुस्तानी को अपना मानती है, सबको साथ लेकर चलती है, लेकिन भाजपा सिर्फ चार लोगों को लेकर काम करती है। देश की जनता पसीना बहाती है, मेहनत करती है और एक इंसान आकर बोल रहा है कि देश की जनता ने साठ साल में कुछ नहीं किया।

राहुल ने कहा कि आप मनमोहन सिंह का भाषण सुन लीजिए, आप कभी 'मैं'शब्द नहीं सुनेंगे, वे हमेशा कहते हैं। हमने किया, देश की जनता ने किया, वे सबको साथ लेकर चलते हैं। लेकिन मोदी सिर्फ मैं, मैं, मैं कहते हैं।

राहुल ने कहा कि संप्रग सरकार ने देश की जनता को सूचना का अधिकार दिया जिसके तहत जनता किसी भी नेता और मंत्री के बारे में जानकारी ले सकती है, लेकिन गुजरात में एक भी आरटीआई कार्यकर्ता नहीं है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा महिलाओं की सुरक्षा और अधिकार की बात करती है लेकिन छत्तीसगढ़ में 20 हजार युवतियां गायब हैं, जिसका प्रदेश की भाजपा सरकार के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है। गुजरात में एक माहिला की जासूसी के लिए पुलिस अधिकारियों को लगाया जाता है।

रामदेव को जेल भेजो, वरना होगा आंदोलन : मायावती

$
0
0

Mayawati_demand
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने योग गुरु बाबा रामदेव पर पलटवार करते हुए कहा है कि बाबा को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। ऐसा नहीं होने पर पूरे देश में रामदेव के खिलाफ जबर्दस्त आंदोलन शुरू किया जाएगा। मायावती ने बाबा रामदेव द्वारा कांग्रेस की आलोचना के दौरान दलितों के संबंध में की गई टिप्पणी की कड़े शब्दों में निन्दा की है।

मायावती ने लखनऊ में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि कल भाजपा के बहुत बड़े नेता और प्रचारक बाबा रामदेव ने लखनऊ में कांग्रेस की आलोचना करते हुए जिस तरह पूरे देश के दलितों की बहन बेटियों की इज्जत पर उंगली उठाई है। जिस अश्लील और गिरी हुई भाषा का इस्तेमाल किया है, उसकी हमारी पार्टी कड़े शब्दों में निन्दा करती है।

बसपा अध्यक्ष ने कहा, "मैं मुख्य चुनाव आयुक्त और सपा सरकार को कहना चाहती हूं कि भाजपा के इस योगी नेता रामदेव की गिरी हुई हरकत के खिलाफ दलित अधिनियम के तहत महिला उत्पीड़न को रोकने के लिए बनाए गए कानून के तहत मुकदमा कराकर जेल भेजा जाए।"

उन्होंने कहा, "भाजपा को ऐसे बाबा से तुरन्त नाता तोड़ लेना चाहिए, वरना बसपा इस बददिमाग बाबा तथा भाजपा और सपा के खिलाफ जबर्दस्त आंदोलन छेड़ेगी।"

गौरतलब है कि रामदेव ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हुए कहा था कि वह दलितों के घर 'हनीमून और पिकनिक'मनाने जाते हैं। इस मामले में शुक्रवार को उनके खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया है।

समाज को बांटना भाजपा की राजनीति का अभिन्न हिस्सा : मनमोहन

$
0
0

manmohan singh hyderabad
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं के बयान दर्शाते हैं कि समाज को बांटना भाजपा की राजनीति का अभिन्न हिस्सा है। यहां 50 किलोमीटर दूर नलगोंडा जिले के भोंगिर कस्बे में आयोजित कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ नेताओं ने अपने बयान के जरिए समाज में फूट डालने का खुला प्रयास किया है।

तेलंगाना क्षेत्र में अपनी पहली रैली में उन्होंने कहा, "यद्यपि भाजपा बाद में इस तरह के बयान से पीछे हटती है, फिर भी मेरा मानना है कि ये समाज में फूट डालने की भाजपा की राजनीति का अभिन्न हिस्सा है। ऐसे बयान तब सामने आए हैं जब कई राज्यों में चुनाव होने हैं और भाजपा मानती है कि विभाजन की राजनीति से उसे लाभ होगा।"उन्होंने लोगों ऐसी पार्टी जो समाज में फूट डाले उसे सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए या नहीं इसके बारे में विचार करने का आग्रह किया।

गोवा में तेंदुलकर मनरेगा का लाभ लेने वाले दिहाड़ी मजदूर

$
0
0

sachin tendulkar
देश के महान क्रिकेट खिलाड़ी भारत रत्न सचिन तेंदुलकर गोवा सरकार के दस्तावेजों के अनुसार मनरेगा से लाभान्वित एक दिहाड़ी मजदूर हैं। एक गैर सरकारी संगठन ने इसका खुलासा किया है। इतना ही नहीं उनके दोनों बच्चे और उनकी पत्नी को भी इस दस्तावेज में दिहाड़ी मजदूरी के रूप में दर्ज किया गया है। 'गोवा परिवर्तन मंच'ने शनिवार को मनरेगा योजना के तहत किए गए एक घोटाले का पर्दाफाश करने का दावा किया है। संगठन का दावा है कि अधिकारियों और नेताओं ने राज्य में मनरेगा के तहत फर्जी मजदूरों के नामों की सूची बनाकर उनके नाम पर मिलने वाले मजदूरी के रुपयों का घोटाला किया है।

संगठन के प्रवक्ता यातिश नाइक ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम चिंबल मलिन बस्ती में मनरेगा के तहत हुए कार्यो की जांच की मांग करते हैं। इसका खुलासा होना चाहिए कि इन फर्जी नामों की सूची कैसे तैयार की गई और उनके नामों पर आ रहा रुपया किनकी जेबों में जा रहा है।"चिंबल पणजी के बाहरी इलाके में स्थित एक मलिन बस्ती है, और तेंदुलकर को तिसवादी उपमंडल से आवेदक के रूप में दर्शाया गया है। रजिस्टर में उनका आवेदन क्रम संख्या 374 है और इस महान क्रिकेट खिलाड़ी की पंजीकरण संख्या ड-01-001-028-001/10063-उ है।

इस सूची में सिर्फ तेंदुलकर का ही नाम नहीं दर्ज है, बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ का नाम भी दिहाड़ी मजदूरों की सूची में शामिल है। इतना ही नहीं आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम को भी इस फर्जी सूची में शामिल किया गया है। लाभान्वितों की सूची के अनुसार अमिताभ बच्चन और परेश रावल जैसी फिल्मी हस्तियां भी गोवा में मनरेगा से लाभान्वित हुई हैं।

विकास के लिहाज से गुजरात 'औसत'राज्य : चिदंबरम

$
0
0

p chidambaram
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नरेंद्र मोदी के बहुप्रचारित गुजरात विकास मॉडल को खारिज करते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने शनिवार को इस राज्य को औसत करार दिया और इस मॉडल को दूसरी जगह सफलतापूर्वक लागू होने की संभावना पर संशय जाहिर किया। विकास का अंकन करने के लिए विभिन्न संकेतकों के पैमाने पर गुजरात को 'औसत राज्य'करार देते हुए उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इस पैमाने पर बेहतरी में यह राज्य बमुश्किल ठहरता है।

उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि वार्षिक विकास दर के लिहाज से गुजरात का स्थान पांचवां है। गरीबी के लिहाज से यह राज्य 14वें स्थान पर आता है। शिशु मृत्यु दर के लिहाज से राज्य देश में 9वें स्थान पर है जबकि वर्ष 2011 में राज्य साक्षरता की दृष्टि से 12वें स्थान पर था। घरेलू विद्युत उपभोक्ता की दृष्टि से भी यह राज्य देश में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नौ राज्यों से पीछे चल रहा है, जबकि सड़कों के लिहाज से वर्ष 2011 तक यह राज्य देश में 22वें स्थान पर था।

चिदंबरम ने दावा किया कि उनके कार्यकाल में उठाए गए कदमों की वजह से अर्थव्यवस्था सुधार की राह पर चल रही है। वित्तीय घाटे पर रोक लगाई गई है।  उन्होंने कहा, "कर राजस्व अनुमान से ज्यादा या कम रहा है। करीब 5500 करोड़ रुपये प्रत्यक्ष कर से जुटाए गए हैं, जो कि अनुमान से अधिक हैं। अप्रत्यक्ष कर से जुटाए गए राजस्व में 17,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। राज्यों के हिस्से को घटाने और गैर करों से जुटाए गए राजस्व के अनुसार वित्तीय घाटे में 8400 करोड़ रुपये की कमी हुई है।"

उन्होंने कहा कि चालू खाता घाटा वित्त वर्ष की समाप्ति पर 32 अरब डॉलर रहा, जो इससे पूर्व के साल में यह 88 अरब डॉलर था। चिदंबरम ने दावा किया कि निवेश मामले की मंत्रिमंडलीय समिति ने परियोजना निगरानी समूह के जरिए देश में निवेश के माहौल को सुधारने की दिशा में अच्छा काम किया है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (26 अप्रैल)

$
0
0
संसदीय क्षेत्र रतलाम-झाबूआ में 62.40 प्रतिशत मतदान हुआ

jhabua map
झाबुआ 26 अप्रैल 14/लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए रतलाम संसदीय क्षैत्र 24 में 62.40 प्रतिशत मतदान हुआ। संसदीय क्षैत्र रतलाम में कुल 64.93 प्रतिशत पुरूष, एवं 59.81 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। संसदीय क्षैत्र रतलाम में 1702459 मतदाता थे, जिसमें 860809 पुरूष, 841626 महिलाए एवं 24 अन्य मतदाता शामिल थे। जिसमें से कुल 1062309 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग 24 अप्रैल को किया। जिसमें 558950 पुरूष, एवं 503359 महिलाओं ने मतदान किया। झाबुआ जिले में 63.56 प्रतिषत मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें में 64.83 प्रतिशत पुरूष एवं 62.29 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया।  झाबुआ जिले में 688867 मतदाता थे, जिसमें 347063 पुरूष, 341751 महिलाए एवं 13 अन्य मतदाता शामिल थे। जिसमें से कुल 437875 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 224990 पुरूष, एवं 212885 महिलाओं ने मतदान किया।  विधानसभा क्षैत्र रतलाम ग्रामीण में 74.68 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा क्षैत्र रतलाम ग्रामीण में 79.42 प्रतिशत पुरूष एवं 69.75 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा क्षैत्र रतलाम ग्रामीण में 179450 मतदाता थे, जिसमें 91433 पुरूष, 88013 महिलाए एवं 4 अन्य मतदाता शामिल थे। जिसमें से कुल 134005 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 72613 पुरूष, एवं 61391 महिलाओं ने मतदान किया। विधानसभा क्षैत्र रतलाम शहरी में 64.91 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा क्षैत्र रतलाम शहरी में 66.84 प्रतिशत पुरूष एवं 62.79 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा  क्षैत्र रतलाम शहरी में 201255 मतदाता थे, जिसमें 102785 पुरूष, 98470 महिलाए शामिल थे। जिसमें से कुल 130632 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 68704 पुरूष, एवं 61928 महिलाओं ने मतदान किया। विधानसभा क्षैत्र सैलाना में 64.03 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा क्षैत्र सैलाना  में 64.56 प्रतिशत पुरूष एवं 63.51 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा  क्षैत्र सैलाना में 175829 मतदाता थे, जिसमें 88080 पुरूष, 87742 महिलाए एवं 7 अन्य मतदाता शामिल थे। जिसमें से कुल 112589 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 56864  पुरूष, एवं 55725 महिलाओं ने मतदान किया। विधानसभा क्षैत्र अलिराजपुर में 55.26 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा क्षैत्र अलिराजपुर में 60.15 प्रतिशत पुरूष एवं 50.19 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा  क्षैत्र आलिराजपुर में 211895 मतदाता थे, जिसमें 107904 पुरूष, 103991 महिलाए शामिल थे। जिसमें से कुल 117100 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 64904  पुरूष, एवं 52196 महिलाओं ने मतदान किया। विधानसभा क्षैत्र जोबट में 53.07 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा क्षैत्र जोबट  में 57.37 प्रतिशत पुरूष एवं 48.70 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा  क्षैत्र जोबट में 245163 मतदाता थे, जिसमें 123544 पुरूष, 121619 महिलाए एवं मतदाता शामिल थे। जिसमें से कुल 130109 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 70875  पुरूष, एवं 59234 महिलाओं ने मतदान किया। विधानसभा क्षैत्र झाबुआ में 59.96 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा क्षैत्र झाबुआ  में 62.06 प्रतिशत पुरूष एवं 57.82 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा  क्षैत्र झाबुआ में 246754 मतदाता थे, जिसमें 124625 पुरूष, 122122 महिलाए एवं 7 अन्य मतदाता शामिल थे। जिसमें से कुल 147956 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग 24 अप्रैल को किया। जिसमें 77348  पुरूष, एवं 70608 महिलाओं ने मतदान किया। विधानसभा क्षैत्र थांदला में 61.62 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा क्षैत्र थांदला  में 61.28 प्रतिशत पुरूष एवं 61.95 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा  क्षैत्र थांदला में 215215 मतदाता थे, जिसमें 108257 पुरूष, 106958 महिलाए शामिल थे। जिसमें से कुल 132606 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 66343  पुरूष, एवं 66263 महिलाओं ने मतदान किया। विधानसभा क्षैत्र पेटलावद में 69.33 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा क्षैत्र पेटलावद में 71.20 प्रतिशत पुरूष एवं 67.44 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा  क्षैत्र पेटलावद में 226898 मतदाता थे, जिसमें 114181 पुरूष, 112711 महिलाए एवं 6 अन्य मतदाता शामिल थे। जिसमें से कुल 157313 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 81299  पुरूष, एवं 76014 महिलाओं ने मतदान किया।

नकली डामर बनाने का सामान जब्त

झाबूआ--आरोपी नवावड पिता शादर खान एवं अन्य 07 निवासीगण इंदौर के द्वारा अवैध रूप से नकली डामर बनाने से सिलसिला क्र. 3/14 धारा 102 में जांच के दौरान एक टेंकर, एक टेªक्टर, एक ट्रक एवं एक टेंक लोहे का डामर भरा कुल 07 नग जप्त किये गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ अप.क्र. 285/14, धारा 420,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।   

दो व्यक्ती कि दूर्घटना व एक कि सिलिकोशीस से मौत

झाबूआ---फरियादी शंकर पिता बाबू उम्र 35 वर्ष निवासी सी.एच.सी. रानापुर ने बताया कि मृतक मेथु पिता हाबु उम्र 52 वर्ष निवासी ढोलियावड मो0सा0 से गिर गया था घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया। डाॅ. परीक्षण के दौरान मृत पाया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र. 15/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।  अज्ञात पुरूष उम्र 40 वर्ष मृतक के सिर में चोट लगने के कारण ईलाज हेतु अस्पताल रानापुर से जिला अस्पताल लाया गया, जहा ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र. 16/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया। फरियादी दलसिंह पिता नुरजी मेडा उम्र 45 वर्ष निवासी कालाखेत ने बताया कि मृतक रमेश पिता नुरजी सिलीकोशिस बीमारी से ग्रसित था जिसका ईलाज झाबुआ इंदौर कराया था बाद जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्र. 11/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

गुजरात राज्य में मतदान के लिए शुष्क दिवस घोषित

झाबुआ ---कलेक्टर झाबुआ श्री बी. चन्द्रशेखर ने गुजरात राज्य में लोकसभा चुनाव वर्ष 2014 के परिपे्रक्ष्य में गुजरात राज्य की सीमा से 3 किलोमीटर परिक्षेत्र में शुष्क दिवस घोषित कर दिया है। तथा यह आदेशित किया कि गुजरात राज्य की सीमा से 3 किलोमीटर की परिधि में आने वाली देशी मदिरा दुकान पिटोल एवं विदेशी मंदिरा दुकान पिटोल मतदान समाप्ति 48 घण्टें पूर्व अर्थांत दिनांक 28 अप्रैल 2014 को सांय .5.00 बजे से 30 अप्रैल 2014 को मतदान समाप्ति तक बंद रखी जाएगी।

बिहार : मेरी आवाज सुने डीएम साहब ............

$
0
0
bhojpur news
भोजपुर। वोट दे देके थकहार गइल बानी स, मगर हमनी के जिंदगी में सुधार नहीं खे बुझा था। बाबू, वहां के लोग काफी तरक्की कर लेहेन जा......। हमी के कल्याण और विकास कौन करीयन? यह उक्ति सुशासन बाबू के महादलित मुसहर समुदाय की है। जो जनतंत्र के महापर्व के अवसर पर 17 अप्रैल 2014 को बटन दबाकर ईवीएम में नेताओं की तकदीर कैद कर दिए हैं। 


bhojpur news
पैक्स के सहयोग से गैर सरकारी संस्था प्रगति ग्रामीण विकास समिति के कार्यक्षेत्र भोजपुर है। इस भोजपुर के चार प्रखंड सहार,गड़हनी,संदेश और अंगीआव में भूमि सुधार अभियान और स्वास्थ्य के ऊपर कार्य किया जाता है। कार्य के दौरान कम्यूनिटी बेस यूनिट सीबीयू निर्माण किया जाता है। इसे ग्राम ईकाई कहा जाता है। इसमें न्यूनतम 20 सदस्य रहतेे हैं। ग्राम ईकाई में पदधारियों का चयन किया जाता है। पवना ग्राम पंचायत के पवना मुसहरी में निर्मित ग्राम ईकाई के अध्यक्ष जटाही राम हैं। इसके सचिव छोटक राम हैं। आयोजित इस बैठक में अध्यक्ष जटाही राम ने कहा कि आप मुसहरी की स्थिति देख सकते हैं। हमलोग वोट देकर नेताओं की तकदीर और तस्वीर बनाते हैं। नेता वोट लेकर खिंसक जाते हैं और जाकर कुर्सी से चिपक जाते हैं। मझधार में मुसहर समुदाय पड़ जाते हैं। आजादी के 65 साल का विकास और कल्याण का हाल मुसहरी बयान  कर रहा है। इंदिरा आवास योजना से बहुत कम लोगों को मकान बना है। जिनके पास अतिरिक्त अपनी राशि थी। तो सरकारी रकम में मिलाकर मकान निर्माण कर लिए। शेष लोगों का राशि के अभाव में मकान अधूरा रह गया। सरकार ने चुनाव के पूर्व आॅफर दी थी कि 1 अप्रैल 2005 के पूर्व इंदिरा आवास योजना से मकान  अधूरा रह गया है। उसे बनाने के लिए राशि दी जाएगी। अशिक्षित होने के कारण हमलोग लाभ नहीं उठा सके। 

bhojpur news
 यहां के लोगों ने कहा कि गांव में अगलगी होने से जमीनी कागजात जल गया है। सो सीओ के पास आवेदन  दीदी जी भेजी है। मगर अभी तक वासगीत पर्चा नहीं बन पाया है। स्कूल में बच्चे पढ़ने जाते हैं। यहां पर दबंग लोग जमीन हथियाने के मूड में हैं। दबंग लोगों का दावा है कि यह पवना मुसहरी हमलोगों की सम्पति है। आपलोग जबतक रहते हो तो रहो। एक दिन यहां से चले जाना होगा। इसके आलोक में वासगीत भूमि मोर्चा बनाया गया है। इस मसले को समूह बनाकर एकता के बल पर जीत हासिल करनी है। महादलित ददन राम, दुलारचंद राम, इन्दु देवी, सिंधु सिन्हा, मनोज पाण्डेय, संजय कुमार सिन्हा आदि ने ग्राम ईकाई को सशक्त बनाने पर जोर दिया। एक साथ मिलकर समस्याओं का समाधान करने पर बल दिया। 




आलोक कुमार
बिहार 

विशेष : ढोंगी बाबा रामदेव का कुलषित चरित्र उजागर !

$
0
0
रामदेव नाम का ढोंगी बाबा असल में कितने घिनौने चरित्र का और कितनी घटिया रुग्ण मानसिकता का शिकार है। जो दूसरों का उपचार करने की बात करता है, उसका स्वयं का मस्तिष्क कितना विकृत हो चुका है। जिसे दलित समाज की बहन-बेटियों की इज्जत को तार-तार करने में शर्म नहीं आती, उसे इंसान कहना ही इंसान को गाली देना है। जो पुरुष एक औरत की इज्जत लूटता है तो उसको फांसी की सजा की मांग की जाती है। रामदेव ने तो देश की करोड़ों दलित बहन-बेटियों की इज्जत को तार-तार कर दिया है, अब रामदेव को कितनी बार फांसी पर लटकाया जाना चाहिये, इस बारे में भी देश के लोगों को सोचना होगा। अन्यथा ये भी साफ कर देना चाहिये कि इस देश में दलित स्त्रियों की इज्जत का कोई मूल्य नहीं है! अब इस देश से सहिष्णु, निष्पक्ष और सामाजिक न्याय की व्यवस्था में विश्‍वास रखने वाले देश के बुद्धिजीवियों, स्त्री हकों के लिये सड़कों पर आन्दोलन करने वालों, दलित नेताओं, स्त्रियों के हकों के लिये बढ़चढ़कर लड़ने वाले और लडने वालियों सहित, देश के कथित स्वतन्त्र एवं समभावी मीडिया के लिये भी यह परीक्षा की सबसे बड़ी घड़ी है कि वे रामदेव को जेल की काल कोठरी तक पहुंचाने में अपनी-अपनी भूमिकाएं किस प्रकार से अदा करते हैं! अब देखना यह भी होगा कि इस देश में दलित अस्मिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वाले अपराधी रामदेव का अन्तिम हश्र क्या होता है?


बाबा के नाम से अपने आप को सबसे बड़ा देशभक्त, ईमानदार और संत घोषित करने वाले स्वयंभू योग गुरू रामदेव का कालाधन, भ्रष्टाचार और हिन्दुत्व के बारे में असली चेहरा सारे संसार के सामने प्रकट हो गया है।

राजस्थान के अलवर लोकसभा प्रत्याशी महन्त चॉंदनाथ को कालाधन के बारे में मंच पर बात करने से रोकने का बयान सारा संसार देख चुका है। जिससे उनकी कोले धन की मुहिम के नाटक का पर्दाफाश हो चुका है। यदि रामदेव में जरा भी शर्म होती तो इस घटना के बाद वे जनता के सामने मुंह भी नहीं दिखाते, लेकिन जिन लोगों का काम देश के भोले-भाले लोगों को मूर्ख बनाना हो, उनको शर्म कहां आने वाली है? जो व्यक्ति शुरू से ही योग और प्राणायाम के नाम पर जनता के धन को लूटकर अपने नाम से ट्रस्ट बनाकर उद्योगपति बनने का लक्ष्य लेकर घर से बाहर निकला हो उससे इससे अधिक आशा भी क्या की जा सकती?

काले धन को विदेशों से देश में लाने की बढ चढकर बात करने वाला स्वयं काले धन के बारे में छुप-छुपकर बात करने की सलाह देता हो और फिर भी खुद को बाबा और देशभक्त कहलवाना चाहता हो, इससे अधिक निन्दनीय और शर्मनाक कुछ भी नहीं हो सकता।

काले धन के साथ रामदेवा का काला चेहरा सामने आये कुछ ही दिन बीते हैं कि रामदेव का कलुषित चारित्रिक भी देश ने देख लिया है। अब तो सारी हदें पार करते हुए रामदेव ने सम्पूर्ण दलित समाज की बहन-बेटियों की इज्जत को तार तार कर दिया है। रामदेव का कहना है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दलित बस्तियों में हनीमून मनाने जाते हैं। इससे पता चलता है कि रामदेव नाम का ढोंगी बाबा असल में कितने घिनौने चरित्र का और कितनी घटिया रुग्ण मानसिकता का शिकार है। जो दूसरों का उपचार करने की बात करता है, उसका स्वयं का मस्तिष्क कितना विकृत हो चुका है। जिसे दलित समाज की बहन-बेटियों की इज्जत को तार-तार करने में शर्म नहीं आती, उसे इंसान कहना ही इंसान को गाली देना है।

जो पुरुष एक औरत की इज्जत लूटता है तो उसको फांसी की सजा की मांग की जाती है। रामदेव ने तो देश की करोड़ों दलित बहन-बेटियों की इज्जत को तार-तार कर दिया है, अब रामदेव को कितनी बार फांसी पर लटकाया जाना चाहिये, इस बारे में भी देश के लोगों को सोचना होगा। अन्यथा ये भी साफ कर देना चाहिये कि इस देश में दलित स्त्रियों की इज्जत का कोई मूल्य नहीं है!

रामदेव कितना बड़ा जालसाज है, इस बात का केवल एक ही बात से परीक्षण हो चुका है कि पांच वर्ष पहले तक रामदेव हर बीमारी का इलाज योग के जरिये करने की बात करता था और आज वही रामदेव हर बीमारी का इलाज करने हेतु खुद ही दवा बनाकर बेच रहा है। लेकिन यह इस देश का दुर्भाग्य है कि इस देश के भोले-भाले लोग ऐसे चालाक ढोंगी बाबाओं के चंगुल से आसानी से खुद को मुक्त नहीं कर पा रहे हैं। 

आसाराम का सच बहुत पहले ही देश और दुनिया के सामने आ चुका है। अब रामदेव का कलुषित चेहरा भी सबके सामने आ ही चुका है। दलितों की बहन-बेटियों की इज्जत को तार-तार करने वाला रामदेव आज भी सार्वजनिक रूप से बाबा बनकर घूम रहा है तो ये दलितों की सदाशयता है। अन्यथा तो ऐसे व्यक्ति का अंजाम तो कुछ और ही होना चाहिये था। दलितों की बहन-बेटियों और औरतों को रामदेव ने क्या वैश्या समझ रखा है कि कोई भी उनके साथ कभी भी आकर हनीमून मनाने को आजाद हो? रामदेव को ऐसी घटिया गाली देने से पहले हजार बार सोचना चाहिये था, लेकिन सोचते वहीं हैं, जिनकी कोई सदाशयी सोच हो। जिस रामदेव का एकमात्र लक्ष्य लोगों को मूर्ख बनाना हो उसे सोचने और शर्म करने की कहां जरूरत है?

इतनी घटिया टिप्पणी के बाद भी दलित समाज आश्‍चर्यजनक रूप से चुप है, ये भी दलितों के लिये अपने आप में शर्म की बात है। अन्यथा ऐसे घटिया व्यक्तव्य के बाद तो रामदेव नाम के ढोंगी का ढोंग सदैव को नेस्तनाबूद हो जाना चाहिये था। अभी तक तो रामदेव को जेल में होना चाहिये। लेकिन दुर्भाग्य यह है कि देश के स्वघोषित भावी प्रधानमंत्री से गलबहियां लड़ाने वाले रामदेव को कोई भी छूने की कोशिश कैसे कर सकता है, आखिर सारे मनुवादियों का साथ जो उनके पीछे है। अन्यथा रामदेव की खुद की औकात ही क्या है? रामदेव का मनुवादी, कलुषित और कुरूप चेहरा देश और दुनिया के सामने है। अब इस देश से सहिष्णु, निष्पक्ष और सामाजिक न्याय की व्यवस्था में विश्‍वास रखने वाले देश के बुद्धिजीवियों, स्त्री हकों के लिये सड़कों पर आन्दोलन करने वालों, दलित नेताओं, स्त्रियों के हकों के लिये बढ़चढ़कर लड़ने वाले और लडने वालियों सहित, देश के कथित स्वतन्त्र एवं समभावी मीडिया के लिये भी यह परीक्षा की सबसे बड़ी घड़ी है कि वे रामदेव को जेल की काल कोठरी तक पहुंचाने में अपनी-अपनी भूमिकाएं किस प्रकार से अदा करते हैं! अब देखना यह भी होगा कि इस देश में दलित अस्मिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वाले अपराधी रामदेव का अन्तिम हश्र क्या होता है?




live aaryaavart dot com

डॉ. पुरुषोत्तम मीणा ‘निरंकुश’
संपर्क : 09875066111

बुर्ज खलीफा : दुनिया की सबसे ऊंची इमारत

$
0
0

burj khalifa
विश्व के धनी शहरों में से एक दुबई के नाम जो विश्व का सबसे बड़ा खिताब है, वह है दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा।  बुर्ज खलीफा दुबई में स्थित 829.8 मीटर ऊंचाई वाली दुनिया की सबसे ऊंची गगनचुंबी इमारत है। इसके साथ-साथ सबसे ऊंची फ्रीस्टैंडिंग इमारत, सबसे तेज और लंबी लिफ्ट, सबसे ऊंची मस्जिद, सबसे ऊंचे स्वीमिंग पूल, दूसरे सबसे ऊंचे अवलोकन डेक और सबसे ऊंचे रेस्तरां का खिताब भी बुर्ज खलीफा के नाम है। 163 तलों वाली यह इमारत दुनिया के सबसे ज्यादा तलों वाली इमारत भी है।

बुर्ज खलीफा के निर्माण में छह साल का समय लगा और आठ अरब डॉलर की राशि खर्च हुई। इसका निर्माण 21 सितंबर, 2004 में शुरू हुआ था और इसका आधिकारिक उद्घाटन चार जनवरी, 2010 को हुआ था। इमारत निर्माण में 1,10,000 टन से ज्याद कंक्रीट, 55,000 टन से ज्यादा स्टील रेबर लगा है।  बुर्ज खलीफा को देखते ही आभास होता है कि यह इमारत शीशे और स्टील से बनी हो। इमारत का बाह्य आवरण 26,000 ग्लास पैनलों से बनी है। शीशे के आवरण के लिए चीन से खासतौर पर 300 आवरण विशेषज्ञों को बुलाया गया था। इमारत के निर्माण में लगभग 12,000 मजदूरों ने प्रतिदिन काम किया। ऊंचाई के कारण इमारत के शीर्ष तलों पर तापमान भूतलों की अपेक्षा 15 डिग्री सेल्सियस कम रहता है।

यह बात भी दिलचस्प है कि निर्माण के समय इस इमारत का नाम बुर्ज दुबई था लेकिन इमारत के निर्माण में वित्तीय सहायता देने वाले संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायेद अल नाहयान के सम्मान में उद्घाटन के समय इसका नाम बुर्ज खलीफा कर दिया गया। इस इमारत की लिफ्ट 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है और इमारत के 124वें तल पर स्थित अवलोकन डेक'एट द टॉप'तक मात्र दो मिनट में पहुंच जाती है। इस अवलोकन डेक पर टेलीस्कोप से पर्यटक दुबई का नजारा देख सकते हैं।

इमारत के 76वें तल पर दुनिया का सबसे ऊंचा तरणताल यानी स्वीमिंग पूल और 158वें तल पर दुनिया की सबसे ऊंची मस्जिद और 144वें तल पर दुनिया का सबसे ऊंचा नाइटक्लब है। वेबसाइट 'बुर्जखलीफा डॉट एई'के मुताबिक, टॉवर के लिए जल आपूर्ति विभाग दिन भर में औतसन 9,46,000 लीटर पानी की आपूर्ति करता है। 

यह इमारत विवादों के घेरे में भी रही है। मानवाधिकार संगठनों ने आरोप लगाया था कि इमारत के निर्माण में अधिकतर मजदूर दक्षिण एशिया के थे और उन्हें मात्र पांच डॉलर दिहाड़ी मजदूरी दी गई थी। इसके अलावा इसे ठंडा रखने के लिए एसी में खर्च होने वाली बिजली पर भी सवाल उठाए गए थे।

जहाज हादसे पर दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री का इस्तीफा

$
0
0

south korea prime minister resign
दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री चुंग हांग-वॉन ने 16 जनवरी को हुए सिओल जहाज हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जहाज हादसे में 187 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सौ से अधिक अब भी लापता हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए 11 दिन बाद चुंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "घटना की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देना एक सही कदम है। मेरे पद पर बने रहने से प्रशासन पर दबाव पड़ेगा।"

दक्षिण कोरिया का 6,825 टन वजनी सिओल जहाज 16 अप्रैल को समुद्र में डूब गया। जहाज पश्चिमी सियोल के इंचन बंदरगाह से जेजु द्वीप के लिए रवाना हुआ था, जहां अक्सर लोग छुट्टियां बिताने जाते हैं। जहाज में 476 यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकतर स्कूली छात्र एवं शिक्षक थे, जो सैर-सपाटे के लिए निकले थे। इनमें से 187 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 110 अब भी लापता हैं।

इस दुर्घटना के बाद दक्षिण कोरिया सरकार की कड़ी आलोचना हो रही है। आलोचक राहत अभियान को भी निष्प्रभावी बता रहे हैं।

केजरावाल की सभा में मोदी समर्थकों पर लाठीचार्ज

$
0
0

kejriwal rally
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की जनसभा में हंगामा कर रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के समर्थकों पर पुलिस ने रविवार को लाठीचार्ज किया। वाराणसी से आप के उम्मीदवार केजरीवाल ने लंका क्षेत्र में शनिवार देर रात जनसभा थी। जैसे ही केजरीवाल मंच पर संबोधित करने के लिए पहुंचे, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और नरेंद्र मोदी के समर्थक मोदी जिंदाबाद-केजरीवाल मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।

वहां मौजूद पुलिस ने जब हंगामा कर जनसभा में व्यवधान डालने की कोशिश कर रहे भाजपा और मोदी समर्थकों को रोकने की कोशिश की तो वे पुलिस से भिड़ गए। पुलिस ने हालात बेकाबू होते देख लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के बाद वहां सभा स्थल पर भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए।

जिलाधिकारी प्रांजल यादव ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि हंगामा करने वाले लोगों पर हल्का बल प्रयोग कर हालात पर काबू पा लिया गया। हंगामा करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बने न्यायमूर्ति लोढ़ा

$
0
0

Justice_RM_Lodha_PTI_360
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर. एम. लोढ़ा देश की सर्वोच्च अदालत के प्रधान न्यायाधीश बन गए हैं। उन्होंने रविवार को सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। वह देश के 41वें प्रधान न्यायाधीश हैं। न्यायमूर्ति लोढ़ा ने सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी. सतशिवम का स्थान लिया है, जिनका कार्यकाल शनिवार को समाप्त हो गया। लोढ़ा अगले पांच महीने तक देश के सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बने रहेंगे। उनका कार्यकाल 27 सितंबर, 2014 को समाप्त हो रहा है।

न्यायमूर्ति लोढ़ा ने कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की है, जिनमें कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितता से संबंधित मुकदमे भी शामिल हैं। इस मामले की सुनवाई के दौरान उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को 'मालिक की भाषा बोलने वाला पिंजड़े में बंद तोता'कहा था।

हाल ही में उन्होंने पांच सदस्यीय संविधान पीठ की अध्यक्षता भी की, जिसने संविधन की व्याख्या की आवश्यकता जताने वाले कई मुद्दों की सुनवाई की। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति लोढ़ा का मानना है कि 'सर्वोच्च न्यायालय किसी वर्ग, जाति, बहुसंख्यक, अल्पसंख्यक का प्रतिनिधित्व नहीं करता, बल्कि यह देश के संविधान एवं कानून का अनुसरण एवं उसकी व्याख्या करता है तथा दृढ़ता से न्याय का संतुलन बनाए रखता है और यह सुनिश्चित करता है कि न्याय का तराजू किसी भी तरफ झुके नहीं।'

न्यायमूर्ति लोढ़ा ने जोधपुर विश्वविद्यालय से विधि में डिग्री ली है। उन्होंने राजस्थान उच्च न्यायालय में वकालत की। इस दौरान उन्होंने संवैधानिक, नागरिक, कंपनी, आपराधिक, कराधान, श्रम तथा अन्य मामलों से जुड़े मुकदमों की वकालत की। उन्होंने केंद्र व राजस्थान सरकार के वकील के रूप में भी अपनी सेवा दी।

न्यायमूर्ति लोढ़ा को 31 जनवरी, 1994 को राजस्थान उच्च न्यायालय में स्थाई न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया। उन्हें 16 फरवरी, 1994 को बम्बई उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किया गया, जिसके बाद 13 साल तक वह वहां रहे। दो फरवरी, 2007 को वह राजस्थान उच्च न्यायालय लौटे। इसके बाद 13 मई, 2008 को वह पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए। 17 दिसंबर, 2008 को वह वह पदोन्नत होकर सर्वोच्च न्यायालय पहुंचे। वह जोधपुर स्थित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय से भी इसके कार्यकारी सदस्य के रूप में जुड़े रहे।

हमें 56 इंच चौड़ा सीना नहीं दरिया दिल चाहिए : प्रियंका गांधी

$
0
0

priyanka gandhi in bareilly
कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य करते हुए कहा कि देश को शासन के लिए 56 इंच चौड़े सीने की जरूरत नहीं है। प्रियंका ने अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पक्ष में रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "देश चलाने के लिए हमें 56 इंच का सीना नहीं चाहिए, हमें एक दयालु दिल चाहिए।"

उन्होंने कहा, "भारत को किसी एक इंसान की उपलब्धियों का दिखावा नहीं चाहिए, उसे हिम्मत चाहिए, दृढ़ संकल्प चाहिए।"प्रियंका ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव सिर्फ देश के प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए नहीं है, बल्कि देश के मूल्यों और संस्कृति के संरक्षण के लिए है। 

उन्होंने कहा, "जब आप वोट दें, तो देश के भविष्य के बारे में सोचें। आपको देश का भविष्य बचाना है, भारत की सांस्कृतिक विरासत को बचाना है।"प्रियंका ने सोनिया गांधी द्वारा किए गए विकास कार्यो का भी जिक्र किया और लोगों से आग्रह किया कि वे उनकी मां को रायबरेली से फिर विजयी बनाएं।

लखनऊ में रामदेव के रैली और भाषण पर रोक

$
0
0
राहुल गांधी के दलितों की बस्तियों में रुकने के बाबा रामदेव के आपत्तिजनक बयान पर विरोध जारी है। कांग्रेस और बीएसपी ने जहां उनकी गिरफ्तारी की मांग की है तो बीजेपी ने कहा कि मामला चुनाव आयोग को तय करना है। वहीं, लखनऊ में बाबा रामदेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है, साथ ही जिला प्रशासन ने 16 मई तक लखनऊ में उनके भाषण, चुनावी सभा पर रोक लगा दी है।

दलितों की बस्तियों में राहुल गांधी के रुकने के आपत्तिजनक विवाद पर बाबा रामदेव ने माफी मांग ली है। लेकिन इस पर खड़ा हुआ विवाद जारी है। कांग्रेस और बीएसपी ने बाबा रामदेव के बयान को दलितों के सम्मान पर चोट पहुंचाने वाला बताते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की। बाबा रामदेव लगातार बीजेपी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। जाहिर है कि सवाल बीजेपी की ओर भी उठ रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि ये मामला चुनाव आयोग के पास है। वहीं, लखनऊ में बाबा रामदेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। साथ ही लखनऊ जिला प्रशासन ने 16 मई यानी चुनाव के नतीजे घोषित होने की तारीख तक वहां बाबा रामदेव की सभा, रैली और भाषण पर रोक लगा दी है। लखनऊ के डीएम राजशेखर ने कहा कि बाबा रामदेव पर 16 तारीख तक रोक लगा दी गई है। मुकदमा पंजीकृत किया गया है। कानूनन कार्रवाई की जाएगी।

वैसे इस मामले में विवाद बढ़ता देख बाबा रामदेव ने माफी मांग ली थी। लेकिन ये विवाद सिर्फ माफी से सुलझता हुआ नहीं दिख रहा है। चुनावी मौसम में नेताओं के आपत्तिजनक बयान तो सामने आ ही रहे हैं। लेकिन खुद को योगगुरु कहने वाले बाबा रामदेव जैसे व्यक्ति अगर आपत्तिजनक बयान दें, तो सवाल तो उठेंगे ही।

हिंसक ताकतों के मंसूबे सफल नहीं हो पाएंगे : उमर अब्दुल्ला

$
0
0
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि हालांकि उन्हें संदेह नहीं है कि राज्य में चुनावी प्रक्रिया को ‘पटरी से उतारने’ के लिए प्रयास किये जाएंगे, लेकिन हिंसक ताकतों के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे।

अपने पिता और केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला के द्वारा संबोधित किए जाने वाले चुनावी रैली स्थल के समीप धमाके की आवाज के ठीक बाद उमर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘‘मुझे बिल्कुल भी संदेह नहीं है कि चुनावी प्रक्रिया को पटरी से उतारने के लिए कोशिश की जायेगी लेकिन ये हिंसक ताकतें सफल नहीं हो पाएंगी।’’ 

उमर ने ट्वीट किया, ‘‘चुनावी रैली बिना किसी बाधा के चल रही है और पुलिस सुनी गए अवाज के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है।’’ उमर ने अपने ट्वीट में कहा कि रैली के आयोजन स्थल पर विस्फोट नहीं हुआ लेकिन कुछ दूरी पर आवाज सुनायी दी। साथ ही उन्होंने जोड़ा, ‘‘श्रीनगर में डॉ. अब्दुल्ला की चुनावी रैली के आयोजन स्थल पर कोई विस्फोट नहीं हुआ। कुछ दूरी पर आवाज सुनायी दी थी।’’ केंद्रीय मंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की एक चुनावी रैली के दौरान धमाका सुनकर शहर के खनयार इलाके में अफरातफरी मच गयी। 

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images