Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

पीड़ित परिवार को मिले न्याय: शिवसेना

$
0
0
give-justice-shivsena
रायबरेली के ऊंचाहार थानाक्षेत्र के इटौरा गांव में मंगलवार शाम बहुत ही निर्मम तरीके से पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी. जिसको लेकर रायबरेली जिले की शिवसेना ईकाई  जिला अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में अपने कार्यकर्ताओं के साथ डीएम और एसपी से मुलाकात कर इस पूरे मामले को लेकर ज्ञापन  दिया। साथ ही इस पूरे प्रकरण में आरोपियों के ख़िलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर उनको कठोर दण्ड दिलाने मांग की। इस दौरान जिला प्रमुख अजय सिंह ने कहा कि , प्रशासन आरोपियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही करें जिससे कि जिले में दोबारा से ऐसी कोई वारदात न हो सके । उन्होंने कहा कि आरोपियों के ख़िलाफ सख्त कार्यवाही करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में भी मद्द करें। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि आए दिन जिले में बढ़ रहे अपराधों से कानून व्यवस्था बेहाल होती जा रही है। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही हो, जिससे की अपराधियों के बढ़ रहे हौसलों पर अंकुश लगाया जा सके। इस दौरान जिले के सभी शिवसेना पदाधिकारी मौजूद रहे।


मधुबनी : मुखिया ने किया एलबम निर्माण कार्यालय का उदघाटन

$
0
0
inaugrate-album-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधरा गौड़ पंचायत के मुखिया अरबिन्द कुमार चौधरी ने सोमवार को दीपक एलबम ग्रुप के कार्यालय का फीता काट कर उदघाटन किया । यह वाचस्पति नगर रेलवे स्टेशन के निकट है । उन्होंने कहा कि मिथलांचल में प्रतिभा की कमी नहीं है । अवसर के अभाव में अधिकांश प्रतिभा उभर नहीं पाती है । दीपक एलबम ग्रुप ने गीत , नत्य एवं नाटय से जुडी प्रतिभाओ को अवसर देने का एक प्रशंसीय प्रयास किया है । इसके प्रयास से प्रतिभा के प्रस्फुटन होने, धारदार बनने तथा पलायन को रोकने में मदद मिलेगी । ग्रुप के निर्माता निर्देशक मिथिलेश कुमार चौधरी ने बताया कि जीविको पार्जन के कई तरीके है । जरुरी नहीं है कि नोकरी बास्ते महानगरो की ओर ही रुख किया जाय । रूचि और प्रतिभा का उपयोग अपने गांव क्षेत्र में रहकर भी किया जा सकता है । इसी अवधारण के तहत दीपक एलबम ग्रुप जय श्री कैसेट के सहयोग से अंधराठाढ़ी में ही अवसर पैदा करने तथा "प्रतिभा"को आकार देने के लिए प्रयासरत है । यह ग्रुप हिन्दी , मैथिलि ,भोजपुरी गायक और कलाकारों को "मंच "मुहैया करने को सोचा है ।  यह वीडियो एलबम बनायेगा कार्यालय उदघाटन के अवसर पर सुदेश मिश्र ,बिन्देश्वर चौधरी , आलम अंसारी , धर्मेन्द्र चौधरी , बिजली राय , श्री प्रसाद राय , दीपक सावंत , अजय ठाकुर ,पप्पू साफी आदि दर्जनों गण्यमान व्यक्ति और कलाकार मौजूद थे ।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 जुलाई

$
0
0
सोयाबीन फसल उत्पादन तकनीक पर कृषक प्रषिक्षण का आयोजन 

सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, जिला - सीहोर द्वारा क्लस्टर प्रदर्षन अन्तर्गत सोयाबीन फसल उत्पादन तकनीक पर ग्राम कोठरा पिपल्या, कांकरिया, विकासखण्ड  नसरूल्लागंज, में कृषक प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृषक प्रषिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लस्टर प्रदर्षन के उद्देष्य, बीज उपचार का महत्व, सोयाबीन फसल में समन्वित पोषक तत्व प्रबन्धन, सोयाबीन फसल में समन्वित खरपतवार प्रबन्धन एवं सोयाबीन फसल में समन्वित कीट - व्याधि प्रबन्धन आदि विषयों पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में श्री अजित कृपाल साहू, वैज्ञानिक, फसल उत्पादन, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ ने सोयाबीन फसल उत्पादन में आ रही समस्याओं पर चर्चा करते हुए सोयाबीन फसल में बीज उपचार का महत्व, समन्वित खरपतवार प्रबन्धन, सोयाबीन फसल में समन्वित कीट - व्याधि प्रबन्धन व जल भराव की समस्या से बचाव हेतु मेंढ नाली पद्धति का महत्व पर विस्तार से अवगत कराया। श्री संदीप टोडवाल, वैज्ञानिक, मृदा विज्ञान, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, ने मृदा स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए सोयाबीन फसल में समन्वित पोषक तत्व प्रबन्धन पर विस्तार से चर्चा करते हुए सोयाबीन फसल में सल्फर के महत्व पर कृषकों को अवगत कराया। अभिनव फोगाट, डायरेक्टर, सी. आर. डी. कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर ने सोयाबीन फसल की उन्नत तकनीकों को अपनाने हेतु प्रेरित किया व आपने सोयाबीन फसल में होने वाले जोखिम से बचाव के तरीकों से भी अवगत कराया। कार्यक्रम के अन्त में श्री संदीप चैहान, वैज्ञानिक, कृषि प्रसार, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, सीहोर ने सोयाबीन फसल में बीज उपचार का महत्व व बीज उपचार विधि का विधि प्रदर्षन कर कृषकों को बताया। कार्यक्रम में 100 से अधिक कृषकों ने भाग लिया। 


जनसंख्या स्थिरता माह पर अंतरविभागीय बैठक संपन्न

sehore news
जनसंख्या स्थिरता माह-2017 की शत प्रतिषत सफलता के लिए आज जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे की अध्यक्षता में अंतर विभागीय बैठक का आयोजन संपन्न  हुआ।  बैठक में कलेक्टर ने अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देषित किया गया कि 11 जुलाई से 11 अगस्त तक संचालित जनसंख्या स्थिरता माह-2017 में अपेक्षित सहयोग कर सहयोग प्रदान करें।  कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को निर्देषित किया  कि इस अभियान में सहयोग के लिए अपने स्तर समस्त कृषि मित्रों को शामिल करें वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देषित किया। वे समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सुपरवाईजर्स को नसबंदी कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग के लिए निर्देषित अपने स्तर पर निर्देषित करें वहीं प्रबंधक ई-गर्वनेंस को निर्देषित किया जनसंख्या स्थिरता माह के संबंध में जनजागरूकता संबंधी जरूरी एसएमएस जारी करेें। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री केदार सिंह,ष्एडीएम श्री चंद्रमोहन मिश्रा,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता,जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री राजीव सिंह,उप संचालक कृषि विभाग,जिला षिक्षा अधिकारी श्री अनील वैद्य,जिला प्रबंधक ई-गर्वनेंस श्री संतोष चैहान,,जिला एनआईसी अधिकारी श्री संजय जोषी,जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग,जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री आषीष शमार्, डिप्टी मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी,सीएमओ नगर पालिका श्री अमरसत्य गुप्ता,जिला मीडिया समन्वयक एनएचएम श्री शैलेष कुमार, सहित अन्य विभागों के आला अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि आज कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसंख्या स्थिरता माह 2017 के अंतर्गत अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई । डाॅ.गुप्ता ने बताया कि 11 जुलाई से 11 अगस्त तक संचालित जनसंख्या स्थिरता माह-2017 में 2000 महिला नसबंदी एवं 500 पुरूष नसबंदी का लक्ष्य लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग  से प्राप्त हुआ है, जिसे जनसंख्या स्थिरता माह में पूरा करना है। बैठक में जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ.डीआर अहिरवार ने बताया कि 27 जून से 10 जुलाई तक जनसंख्या माह के अंतर्गत दंपत्ति संपर्क पखवाडे़ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आषा एवं एएनएम घर-’घर जाकर लक्ष्य दंपत्तियों का सर्वे निर्धारित प्रपत्र में कर रही है वहीं 11 जुलाई से 11 अगस्त तक संचालित माह में नसबंदी आॅपरेषन योग्य महिला एवं पुरूषों का नसबंदी आॅपरेषन समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर आयोजित सेवा आवष्यकता कैम्पों मेें किया जाएगा। जहां विषेषज्ञ सर्जन दूरबीन पद्धति से एलटीटी एवं मिनीलैप सीटीटी आॅपरेषन किए जाएंगे वहीं विषेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पुरूष नसबंदी भी समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर की जाएगी। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 03 जुलाई

$
0
0
पौधो की देखभाल अपने बच्चों की तरह करें-जिपं अध्यक्ष
  • मानव को पेड़ सदैव देने का काम करते है-कलेक्टर

vidisha news
जिले में आज से पौधरोपण का कार्य शुरू हुआ है। जिला स्तरीय शुभांरभ कार्यक्रम ग्राम सांकलखेडाकला में आयोजित किया गया था जिसे सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि जिस प्रकार हम पौधे लगाते है ठीक वैसे ही उनकी देखभाल अपने बच्चों की तरह करें। दो तीन वर्षो तक लगातार देखभाल कर लेने से पौधे अपने आप बढ़ जाते है फिर उनके नष्ट होने की संभावना कम हो जाती है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे शासन के इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना योगदान देकर क्षेत्र को हराभरा बना सकते है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि पेड़ मानव को जीवन भर देने का काम करते है। चाहे वह शुद्व आक्सीजन हो अथवा फल, फूल, पत्ते लकडी के अलावा औषधियों के रूप में उपयोग में आने वाले तत्व इत्यादि शामिल है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिए पेड अतिआवष्यक है। अतः हम आने वाली पीढ़ी को विरासत मंे अच्छा पर्यावरण कैसे दे इस ओर अब हमें सोचना ही नही वरन् कार्य करके दिखलाना होगा। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा की पौधरोपण कार्य में आमजनों की सहभागित अति आवष्यक है रोपित गए पौधो को कैसे सुरक्षित रखें ताकि वे बढ़ जाए इस ओर भी कार्यो को अंजाम देना होगा। जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से पौधरोपण कार्यो के सम्पादन हेतु तय की गई कार्ययोजना को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में कम से कम तीन-तीन सौ पौधे रोपित किए जाएंगे। इनकी देखभाल करने वालो के लिए मजदूरी का भुगतान मनरेगा के माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम को वन संरक्षक श्री रविन्द्र सक्सेना, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम स्थल पर विदिषा जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ठाकुर, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, श्री लालाराम अहिरवार के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। सहकारिता समिति के प्रागंण में अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों ने पौधरोपण में सहभागिता निभाई। 


पौधरोपण
जिले की सभी जनपदों में  आज पौधरोपण कार्यक्र्रम का आयोजन किया गया था। वही नवीन कलेक्टेªट परिसर, एनएच बायपास के दोनो किनारो पर भी पौधरोपण कार्य में विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने सहभागिता निभाई है।

कलेक्टर द्वारा लंबित आवेदनों की समीक्षा

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज लंबित आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं को क्रियान्वित कराने वाले विभागों के अधिकारी बैंको से सतत सम्पर्क बनाए रखे ताकि समय पर त्रैमासिक लक्ष्यों की पूर्ति हो। कलेक्टर श्री सुचारी ने मध्यप्रदेष आजीविका मिषन के जिला प्रबंधक श्री अनिल मरावी के द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं के लक्ष्य पूर्ति में रूचि नही लेने के फलस्वरूप श्री मरावी को शोकाॅज नोटिस देने के निर्देष दिए है। बैठक में बताया गया कि सहकारिता विभाग के द्वारा फसल हेतु 55 हजार किसानों को तीन सौ करोड़ की केसीसी जारी की जा चुकी है। कृषि आयुक्त द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग में दिए गए निर्देषो की जानकारी देेते हुए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक ने बताया कि खरीफ 2016 की बीमा राषि जिले के लिए चार सौ करोड़ स्वीकृत हुई है। शासन को बोनी प्रमाण पत्र प्राप्त होते है। किसानों को बीमा राषि का वितरण कार्य शुरू हो जाएगा। कलेक्टर श्री सुचारी ने एसएलआर को निर्देष दिए कि एक दिवस के भीतर बोनी प्रमाण पत्र शासन को प्रेषित करना सुनिष्चित करें। कलेक्टर श्री सुचारी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देष दिए कि जिला पंचायत मंे प्रत्येक मंगलवार को आहूत होेने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम में स्वंय मौजूद रहें। उन्होंने अपने प्रतिनिधि नही भेजने की सख्त चेतावनी अधिकारियों को दी है। कलेक्टर ने बताया कि टीएल बैठक अब प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के उपरांत आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि जिले में क्रय की गई प्याज व अन्य जिलों से आई प्याज सडे़ ना की पूरी सावधानियां बरती जाएं। इस दौरा बताया गया कि भोपाल से 21 हजार 230 क्ंिवटल प्याज जिले को प्राप्त हुई है समर्थन मूल्य पर जिले में 1800 मैट्रिक क्ंिवटल प्याज की खरीदी जिले में की गई थी। जिसमंे से दस मैट्रिक क्ंिवटल प्याज होषंगाबाद और मुरैना जिले को भेजी जा चुकी है वही भोपाल से आई और जिले की शेष प्याज का आवंटन पीडीएस दुकानों के लिए जारी किया जा चुका है। उचित मूल्य दुकानों पर उपभोक्ताओ को दो रूपए प्रति किलो के मान से प्रदाय की जाएगी। कलेक्टर श्री सुचारी ने सड़क निर्माण से जुडे़ विभागांें के अधिकारियों को निर्देष दिए कि अब तक कितनी पुल पुलियों पर बैरियर, साइनबोर्ड और कर्मचारियों की तैनाती की गई है कि जानकारी दो दिवस के भीतर सड़क व पुल पुलियोंवार देना सुनिष्चित करें। बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, मानव अधिकार आयोग, न्यायालयों मंे विचाराधीन प्रकरण व वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त आवेदनांे पर, आधार पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति वितरण, सीमांकन के अलावा पेपर कंटिग पर हुई कार्यवाही की बिन्दुवार समीक्षा की गई है। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई बैठक मंे जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री मनोज कुमार वर्मा और श्री अषोक कुमार मांझी के अलावा समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।


पांच ग्रामों के सचिव निलंबित

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने शासकीय कार्यो में उदासीनता बरतने पर पांच ग्रामों के सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देष जारी कर दिए है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। जारी आदेष में उल्लेख है कि लटेरी जनपद पंचायत की चार ग्रामों के सचिवों को निलंबित किया गया है जिसमें ग्राम पंचायत टोकरा के श्री मानकचंद साहू, ग्राम पंचायत महोटी के श्री शाबिर खां, ग्राम पंचायत रूसल्लीसाहू के श्री नंदकिषोर सेन, ग्राम पंचायत सेमरामेघनाद के श्री रईस खां तथा सिरोंज जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रूसल्लीघाट के सचिव पृथ्वीराज यादव शामिल है।

जिले में अब तक 179.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई
जिले के तहसील कार्यालयों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर सोमवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि सोमवार को जिले में 5.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक तीन जुलाई तक 179.7 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 193.3 मिमी औसत वर्षा हुई थी। जबकि जिले की सामान्य वर्षा 1075.2 मिमी है। सोमवार की प्रातः जिन तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है तदानुसार बासौदा में तीन मिमी, कुरवाई 14.6 मिमी, सिरोंज में 16 मिमी, लटेरी एवं गुलाबगंज में क्रमषः तीन-तीन, ग्यारसपुर में पांच मिमी, नटेरन में दो मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जबकि विदिषा तहसील में वर्षा नगण्य रही।

 2016 की बीमा राषि की मांग को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन

विदिशाः आज कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानो को 2016 की फसल बीमा राषि दिलाने को लेकर कलेक्ट्रेर महोदय को ज्ञापन सौंपा पूर्व में निर्धारित धरना कार्यक्रम बारिष होने की वजह से स्थागित कर कांग्रेस पार्टी द्वारा महामहिम राज्यपाल को कलेक्टर महोदय के माध्यम से काग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री शंषाक भार्गव जी के नेतृत्व में ब्लाक कांग्रेस कमेटी नगर विदिषा, ग्रामीण गुलाबगंज द्वारा ज्ञापन सौपा गया।
1. म.प्र. सरकार के द्वारा प्रदेष के किसानों को वर्ष 2016 की खरीफ एवं रवी की फसल की बीमा राषि तत्काल दिलवाने की कृपा करें।
2. सोयाबीन, धान, उडद, मंूग के समर्थन मूल्य केन्द्रों पर तौल कांटे की व्यवस्था तत्काल करवाने की कृपा करें।
3. मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार किसानों को मुफ्त में खसरा बी-1 की नकल दी जाना चाहिए परन्तु जमीनी स्तर पर शून्य है।
4. जिले के किसानों का धान का रकवा बढ गया है धान में पानी की अधिकाधिक अवष्यकता होती है जिसके लिए विद्युत ट्रांसफार्मर जलने की स्थिती में 24 घण्टे बदल कर देने की व्यवस्था तत्काल करने की कृपा करें।
5. वर्ष 2017-18 की खरीफ एवं रवी की फसलों का बीमा सरकार द्वारा नही कराया गया है कृपया फसल बीमा तत्काल करने की कपा करे।
उपरोक्त सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर राज्य सरकार को आदेषित करने की कृपा करें।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहें वीरेन्द्र पीतलिया मोहित रधुवंषी, दरवारसिंह राजपूत, अनुज लोधी, दीवानसिंह किरार, मोहरसिंह रधुवंषी, सुजीत देवलिया, राजेष दुबे, अजय दांतरे, बंटी सक्सेना, ओपी सोनी, दीपक दुबे, गुफरान खांन एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थें। 

दुमका : आचार्य पंकज जी स्मृति संध्या सह काव्य गोष्ठी का आयोजन

$
0
0
kavi-goshthi-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) आचार्य ज्योतिन्द्र प्रसाद झा ’पंकज’ की 98 वीं जयंती (30 जून 2017) के सुअवसर पर सतीश स्मृति मंच व पंकज गोष्ठी न्यास के संयुक्त तत्वावधान में एसकेएमयू विवि, दुमका के अंग्रेजी विभाग के व्याख्याता प्रो0 अच्युत चेतन के शिव पहाड़ स्थित आवास पर दिन शनिवार की देर रात तक स्व0 पंकज स्मृति संध्या सह काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।  रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय, कोलकता के इतिहासकार प्रोफेसर हितेन्द्र पटेल ने आचार्य स्व0 पंकज के अवदानों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महान शिक्षाविद व साहित्यकार की स्मृति को सहेजकर ही वास्तविक अर्थ में संताल परगना के इतिहास को लिखा जाना संभव होगा। प्रखर स्वाधीनता सेनानी, समर्पित शिक्षक, उद्भट विद्वान, महान साहित्यकार व आचार्य के रूप में समादृत आचार्य पंकज की बहुमुखी प्रतिभा व बहुआयामी व्यक्तित्व एवं इस अंचल के चतुर्दिक विकास में उनके योगदानों को रेखांकित किए बिना संताल परनगा के इतिहास को सहेजा नहीं जा सकता। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य विद्वानों यथा-  एसकेएमयू विवि के डीन आॅफ कालेजेज व एस पी कालेज दुमका के प्राचार्य प्रोफेसर गगन ठाकुर, डा0 अजय कुमार सिन्हा, प्रोफेसर प्रशान्त सेन, डा0 धनंजय मिश्र, डा0 रंजन कुमार, भागलपुर विश्वविद्यालय के डॉ जी सी पांडेय, गोड्डा के चर्चित समाजसेवी डॉ अजित उर्फ महात्मा जी व अन्य ने आचार्य पंकज के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए साहित्य में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर आयोजित काव्य गोष्ठी में साहित्यकार व पत्रकार  अमरेन्द्र सुमन, राजीव नयन तिवारी, विश्वजीत साहा, अशोक सिंह, नवीन गुप्ता, ऋतुराज कश्यप, अंजनी शरण, सौरभ सिन्हा, वीरेंद्र कुमार झा, बलराम सहाय व विद्यापति झा ने अपने-अपने विचारों के माध्यम से संताल परगना के साहित्यिक धरोहर साहित्यकार आचार्य पंकज को काव्यांजलि अर्पित किया। काव्य-गोष्ठी में संताल परगना महिला महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य डॉ ललिता सहाय व एस के एम विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रोफेसर अच्युत चेतन ने पंकज जी की रचित कविताओं का पाठ कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। वरिष्ठ अधिवक्ता बलराम सहाय की अध्यक्षता में संपन्न काव्य संध्या का  संचालन सतीश स्मृति मंच के समर्पित हस्ताक्षर विद्यापति झा ने किया जबकि धन्यवाद व आभार पंकज गोष्ठी न्यास के चेयरमैन व दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर व इतिहासकार डा0 अमरनाथ झा ने किया। विदित हो डा0 झा आचार्य पंकज के सुपुत्र हैं जिन्होंने आचार्य पंकज की साहित्यिक पांडुलिपियों को सहेजते हुए उसके प्रकाशन की दिशा में इन दिनो जी-जान से जुटे हुए हैं। 

दुमका : माफियाओं के हौसले बुलंद, जिला प्रशासन व वन विभाग से उन्हें कोई खौफ नहीं रह गया है

$
0
0
mafia-in-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन/ बी0 बी0 सारस्वत) उप राजधानी दुमका के शिकारीपाड़ा, रानेश्वर, मसलिया, जरमुण्डी व रामगढ़ प्रखण्डों में पत्थर, कोयला व लकड़ी माफियाओं के हौसले इन दिनों इतने बुलंद है कि उन्हें पुलिस प्रशासन व वन विभाग से कोई खौफ नहीं रह गया है। सीना ठोंककर ऐसे लोग अपना कारोबार चला रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकारीपाड़ा प्रखण्ड के कुलकुलीडंगाल, गोसाईपहाड़ी, रामजान, कादरपोखर, बेनागड़िया, चितरागड़िया, हरिपुर, सरसडंगाल, मकड़ापहाड़ी में जहाँ एक ओर इलिगल स्टोन माईनिंग का कारोबार निर्वाध जारी है वहीं दूसरी ओर वनक्षेत्र की कीमती लकड़ियों की तस्करी भी धड़ल्ले से जारी है। रानेश्वर प्रखण्ड के बादलपाड़ा, लुटियापहाड़ी, कल्याणपुर मंे अवैध कोयला उत्खनन वर्षों से जारी है। जिले के जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत तालझारी व जरमुणडी थाना क्षेत्र अन्तर्गत तमाम पहाड़ों पर अवस्थित पेड़ों की  अंधाधूंध कटाई जारी है। हरियाली व दुर्लभ वनस्पतियों के लिए विख्यात इन पहाड़ों पर वन माफियाओं की गिद्ध दृष्टि लगी हुई है। लगातार काटे जा रहे पेड़-पौधों से हरियाली का नामोनिशान मिटता जा रहा है। वनों से आच्छादित ये पहाड़ दूर-दूर तक वीरान नजर आते हैं।  कुछ वर्षों पूर्व तक पहाड़ के निचले हिस्से में बसे गांव के नागरिकों व मवेशियों के लिए ये पहाड़ जन्नत से कम नहीं हुआ करते थे।  इन पहाड़ों से बहुमूल्य जड़ी-बूटियों की खोज कर लोग लाईलाज रोगों का उपचार किया करते थे। इतना ही नहीं मवेशियों के लिए इस इलाके के पहाड़ वर्षभर चारागाह स्थल के रुप में विख्यात हुआ करते थे किन्तु पिछले कुछ वर्षों से कोयला, पत्थर व लकड़ी माफियाओं ने पहाड़ों का अस्तित्व ही मिट्टी में मिला दिया। इस इलाके के पहाड़ों की दुर्दशा का वर्णन करते हुए स्थानीय लोग रो पड़ते हैं। रसूख वाले वन माफियाओं के भय से लोग कुछ भी बोलने से कतराते हैं। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक महिला ने कहा कि पहाड़ों से वनों की अंधाधूंुध कटाई का फायदा पत्थर माफिया को मिल रहा है जिनकी गिद्ध दृष्टि से पहाड़ों का अस्तित्व शनैः शनैः खत्म होता जा रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है पत्थर, लकड़ी व कोयला माफियाओं की यही स्थिति रही तो वह दिन दूर नहीं जब आने वाले समय में पहाड़ों का अवशेष भी मौजूद न रहे। ग्रामीणों का कहना है प्रतिदिन उपरोक्त तमाम प्रखण्डों के विभिन्न ग्रामों में स्थित पहाड़ों को भारी दबाब वाले विस्फोटकों से चकनाचूर किया जा रहा है। सिर्फ दुमका के विभिन्न प्रखण्डों से प्रतिदिन हजारों टन स्टोन चिप्स बाहर भेजे जाते हैं। प्रतिदिन करोड़ों रुपये की ईलिगल माईनिंग होती है। प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न झारखंड की उप राजधानी दुमका के शिकारीपाड़ा, रानेश्वर, रामगढ़ व बासुकीनाथ में कोयला का अवैध व्यापार चरम पर है। इस अवैध धंधे में कई सरगनाओं ने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया है। सैकड़ों टन कोयले का अवैध व्यापार कोयला माफियाओं द्वारा कानून की धज्जियाँ उड़ाकर लगातार जारी है। ब्लैक डायमंड के इस खेल में तथाकथित सफेदपोशों से लेकर छुटभैया रंगबाजों तक की पैरवी व  पहुंच सत्ताधारी दल से लेकर विपक्षी दलों के नेताओं तक है। चितरा से कोयला के तस्कर बासुकीनाथ की दूरी बेखौफ तय कर लेते हैं। गौरतलब है कि 09 जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरु है। इस मेला में अत्यधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से बासुकीनाथ धाम में साइकिल से कोयला की तस्करी करने वालों का रेला लगा रहता है, जिसे यहां बैठे कोयला माफिया अपने डंपिंग स्थल तक उसे ले जाते हैं और उसका भंडार बनाकर उँची कीमत पर कोयला की बिक्री करते हैं।


दुमका : टीम पीआरडी के साथ बैठक कर मेला की तैयारियों व सूचना सम्प्रेषण के संदर्भ में सदस्यों को दिया निर्देश

$
0
0
direction-for-sawan-mela-dumka
संताल परगना के क्षेत्रीय उपनिदेशक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने टीम पीआरडी के साथ एक बैठक कर श्रावणी मेला की तैयारियों व सूचना सम्प्रेषण के संदर्भ में सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा कि सभ अपने दायित्वों का पालन पूरी कर्तव्यनिष्ठा से करें, ताकि श्रावणी मेला से संबंधित सभी सूचनाओं का आदान-प्रदान सुचारु ढंग से हो सके। टीम पीआरडी सिर्फ राज्य भर में ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर अपने सूचनाओं के आदान-प्रदान व कर्तव्यनिष्ठा के लिए जानी जाती है। अतः यह आवश्यक है कि मन लगाकर आगन्तुक काँवरियों की सेवा करें व वाट्स एप, सोशल मीडिया के माध्यम से सूचनाओं को तीव्र गति से आम लोगों के बीच सम्प्रेषित करें, ताकि सुदूर क्षेत्रों में बैठे लोग खुद को बासुकिनाथ धाम से जुड़ा जुड़ा हुआ महसूस कर सकें। उन्होंने टीम पीआडी से श्रावणी मेला से संबंधित सुझाव भी माँगें। उन्हें आश्वासन दिया कि कर्तव्य निर्वहण हेतु उन्हे जिन-जिन चीजों की आवश्कता हो, वे सभी चीजें उन्हें अतिशीघ्र्र उपलब्ध करायी जाएगी ताकि उन्हें कार्य करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े। टीम पीआडी को 24 घंटा सातों दिन कर्तव्य पर बने रहने,  मेेला क्षेत्र में कार्य करते वक्त ड्रेस कोड का पालन करने व परेशानी की स्थिति में उपायुक्त व संबंधित पदाधिकारी को फीडबैग के द्वारा समस्याओं से अवगत कराकर उसके निराकरण की दिशा में काम करने का निर्देश दिया। 

बिहार में सत्तारुढ़ महागठबंधन में कोई संकट नहीं: तारिक अनवर

$
0
0
tariq-anwar
पटना 03 जुलाई, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के बिहार के कटिहार से सांसद तारिक अनवर ने आज कहा कि प्रदेश में सत्तारुढ़ महागठबंधन में किसी तरह का कोई संकट नहीं है और गठबंधन में खींचा-तानी बनी रहती है । श्री अनवर ने दिल्ली रवाना होने से पूर्व यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) , जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और कांग्रेस में से यदि कोई पार्टी अलग होती है तो उसके लिए यह आत्मघाती कदम साबित होगा । हालांकि उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कोई संकट नहीं है । राकांपा सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल शिवसेना भी केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ बयान देता है लेकिन बावजूद इसके वह गठबंधन में बना हुआ है । गठबंधन में खीचा-तानी होना कोई बड़ी बात नहीं है , यह चलता रहता है । 


श्री अनवर ने कहा कि गठबंधन को सुचारु रुप से चलाने के लिए एक समन्वय समिति होनी चाहिए जिससे किसी तरह की संशय होने पर घटक दल आपस में राय मशविरा कर सके । उन्होंने कहा कि गठबंधन में किसी तरह के संशय होने पर समन्वय समिति इस पर विचार कर सकती है और इससे विवाद का समधान निकाला जा सकता है । राकांपा सांसद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में जद यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एवं बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद का समर्थन करने से महागठबंधन में कोई असर नहीं पड़ेगा । उन्होंने कहा कि श्री कुमार राजग में थे तब उन्होंने कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाये गये प्रणव मुखर्जी को समर्थन किया था । श्री अनवर ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नीत मोदी सरकार बिना सोंचे समझे फैसला ले रही है। एक तरफ अवैध बूचड़खाने को बंद किया जा रहा है तो दूसरी ओर लाईसेंस दिया जा रहा है । अवैध बूचड़ खाना को बंद किया जाना उचित है लेकिन इसके नाम पर एक जाति विशेष को निशाना बनाना गलत है । 

लोकसभा चुनाव जीतने के लिए विपक्षी एकता महत्वपूर्ण : नीतीश कुमार

$
0
0
opposition-unity-required-nitish-kumar
पटना 03 जुलाई, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपने को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के दौर से बाहर बताते हुए कहा कि ..चेहरा.. की बजाए चुनाव जीतने के लिए साझा कार्यक्रम पर आधारित विपक्षी एकता ज्यादा महत्वपूर्ण है । श्री कुमार ने आज यहां लोक संवाद कार्यक्रम के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं और इसे वह पहले भी स्पष्ट कर चुके हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पूर्व में प्रधानमंत्री बनने के लिए जिनके नामों की चर्चा होती रही है वे कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाये । मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों की एकता के लिए ..चेहरा.. की बजाए साझा कार्यक्रम बनाये जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उन्होंने इसके लिए अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि कुछ सप्ताह पूर्व नयी दिल्ली में पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की पुस्तक के विमोचन के अवसर पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए श्री गांधी से अनुरोध किया था कि वह विपक्षी एकता के लिए साझा कार्यक्रम तैयार करने की पहल करें । 


श्री कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह इतना सक्षम नहीं हैं कि सभी विपक्षी दलों के लिए एजेंडा तय कर दें । उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है इसलिए पुस्तक विमोचन के अवसर पर श्री गांधी से इसका अनुरोध किया था । मुख्यमंत्री ने वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि महागठबंधन के घटक दलों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की तुलना में ज्यादा एकता थी । उन्होंने कहा कि महागठबंधन के घटक दलों ने न केवल साझा कार्यक्रम पर चुनाव लड़ा था बल्कि एक साथ उम्मीदवारों की भी घोषणा की थी । राजग में ऐसा नहीं देखा गया था और वे अंत तक उम्मीदवार की घोषणा करते रहें । श्री कुमार ने कहा कि महागठबंधन के घटक दलों को साझा कार्यक्रम पर चुनाव लड़ने का लाभ मिला और बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत मिली । उन्होंने कहा कि इसके उलट राजग सिर्फ प्रतिक्रिया देने तक ही अपने एजेंडे को सीमित रखा जिसके कारण जनता ने उन्हें नकार दिया । 

मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है और किसी तरह की नूरा कुश्ती नहीं हो रही है । उन्होंने अपने ही अंदाज में कहा कि मीडिया में नूरा रिपोर्टिंग जरुर हो रही है । श्री कुमार ने कहा कि महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से पटना में 27 अगस्त को आयोजित की जाने वाली रैली में निमंत्रण मिलने पर वह जरुर शामिल होंगे । उन्होंने स्पष्ट किया कि अनौपचारिक निमंत्रण मिल चुका है और औपचारिक निमंत्रण भी जल्द आ जायेगा । मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को बेवजह राजनीतिक मुद्दा बनाये जाने से किसानों का मुद्दा पीछे चला गया है। उन्होंने कहा कि किसान का मुद्दा किसी भी हाल में पीछे नहीं किये जाना चाहिए था क्योंकि यह एक अहम विषय है । यह भी एक चिंता की बात है कि जनता के साथ जो वादे किये गये उनका पालन नहीं हो रहा है । श्री कुमार ने केन्द्र सरकार के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के जश्न में नहीं जाने के संबंध में पूछे गये एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें निमंत्रण ही नहीं मिला । उन्होंने सवाल किया कि क्या मुख्यमंत्रियों को भी इस समारोह में निमंत्रण दिया गया था । जीएसटी एक अच्छी व्यवस्था है और वह शुरु से ही इसके पक्ष में रहे हैं । मुख्यमंत्री ने भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर लगाये गये आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह उनके किसी भी बयान को गंभीरता से नहीं लेते और न ही उनके बयान को पढ़ते हैं । उन्होंने हल्के अंदाज में कहा कि श्री मोदी का बयान मीडियाकर्मियों के लिए ही होता है। श्री कुमार ने मनेर में एसिड अटैक से हुयी एक लड़की की मौत के संबंध में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें कल ही जानकारी मिली है कि मृतक के पिता ने उन्हें आर्थिक सहायता के लिए पत्र लिखा है । उन्होंने कहा कि पटना के प्रमंडलीय आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि वह पीड़ित परिवार से मिलकर पूरी जानकारी ले और यह भी सुनिश्चित करें कि मामले की जांच सही तरीके से की जा रही है या नहीं । 

झारखंड में तीन नए मेडिकल कॉलेज को खोलने की प्रक्रिया शुरू

$
0
0
three-new-medical-college-in-jharkhand
रांची 03 जुलाई, झारखंड सरकार ने राज्य के पलामू, हजारीबाग और दुमका में नये मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचन्द्र चन्द्रवंशी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में डाक्टरों की कमी न हो, इसके लिए रघुवर सरकार ने पहले चरण में तीन नए मेडिकल कॉलेज को खोलने की प्रक्रिया शुरू की है। पलामू, हजारीबाग और दुमका में नये मेडिकल कॉलेज के लिए भवन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है जो जनवरी 2019 तक पूर्ण हो जायेगा। श्री चन्द्रवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत राज्य के सभी लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोग इस बीमा योजना का लाभ उठा रहे हैं। इसके साथ ही एपीएल रेखा के लाभुक भी इस योजना के अंतर्गत अपने प्रीमियम का भुगतान कर लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि झारखण्ड सरकार राज्य में चिकित्सा सेवा को बेहतर करने के लिए रांची के इटकी में मेडिको सिटी बनाने पर भी विचार कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य के सुदूर क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा को बेहतर करने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है और इसके लिए सरकार कई योजनाओं के माध्यम से काम कर रही है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत सेकेंडरी स्वास्थ्य बीमा सेवा के लिए पचास हजार रुपये, वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त लाभ के रूप में तीस हजार रुपये दुर्घटना से मृत्यु या पूर्ण विकलांगता पर दो लाख रुपये और आंशिक विकलांगता पर एक लाख रुपये की राशि दी जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 में 200 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। 


श्री चन्द्रवंशी ने कहा कि प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग राजधानी रांची के इटकी में पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशीप (पीपीपी) मोड पर मेडिको सिटी विकसित करने जा रहा है जहां स्वास्थ्य से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। यह योजना कुल 18.20 करोड़ रुपये की होगी जो 66.18 एकड़ भूमि पर तैयार होगी। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने संवाददाताओं को बताया कि 108 नंबर की एम्बुलेंस सेवा अगस्त माह से पूरे राज्य में शुरू कर दी जायेगी। इसके लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कि दिसम्बर 2017 तक राज्य में कुल 329 एम्बुलेंस तैयार कर लिया जायेगा, जिसमें से 40 एडवांस एम्बुलेंस होगी और शेष सामान्य होगी। विभाग ने 108 नंबर एम्बुलेंस सेवा के लिए कॉल सेंटर भी तैयार कर लिया है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि इसी तरह रांची में निर्माणाधीन 500 बेड वाले सदर अस्पताल को जुलाई माह के अंत तक शुरू कर दिया जायेगा। पहले चरण में 200 बेड वार्ड भवन में शुरू किया जायेगाए शेष 300 बेड को अगामी दो वर्षों में सक्रिय किया जायेगा।उन्होंने कहा कि खरसावां में 500 बेड का अस्पताल निर्माणाधीन है जो दिसंबर 2017 में पूर्ण हो जायेगा। उन्हांने बताया कि राज्य में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने करने के लिए विभाग ने 817 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की अधियाचना झारखण्ड लोक सेवा आयोग को भेज दी है। वहीं रिम्स में 71 चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर लीगयी है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य के मलेरिया ग्रस्त क्षेत्रों में लगभग 19 लाख मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ गोड्डा, पाकुड़, साहेबगंज एवं दुमका में शत प्रतिशत कालाजार उन्मुलन का कार्यक्रम चल रहा है। इस अवसर पर निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सुमन्त मिश्रा, सूचना जन सम्पर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बख्शी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

पर्यटक स्थल के साथ साथ प्रेरणा स्थल बनेगा बिरसा स्मृति पार्क: रघुवर

$
0
0
birsa-smriti-become-tourisam-park-raghubar-das
रांची 03 जुलाई, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि राजधानी रांची में निर्माणाधीन बिरसा स्मृति पार्क लोगों के लिए पर्यटक स्थल के साथ साथ प्रेरणा स्थल भी बनेगा। श्री दास ने राजधानी के बिरसा मुंडा कारागार परिसर में बिरसा स्मृति पार्क, बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण, रांची नगर निगम भवन, रामगढ़ नगर परिषद और खूंटी नगर पंचायत भवन का शिलान्यास करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बिरसा स्मृति पार्क को पर्यटक स्थल के साथ साथ प्रेरणा स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। देश-दुनिया के लोग भगवान बिरसा मुंडा के बारे में और अच्छे से जान पायेंगे। उनके विचार, उलगुलान और बलिदान से आने वाली पीढ़ियां अवगत होती रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूववर्ती सरकारों ने एक परिवार को ही आजादी के लिए अगुआ बताया है। दूसरे महापुरुषों को भुला दिया गया। आजादी के 50 साल के बाद तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार द्वारा वर्ष 1998 में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा संसद परिसर में लगायी गयी। वर्तमान में श्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने बिरसा मुंडा के नाम पर धरती आबा एक्सप्रेस चलाया है। सभी स्वतंत्रता सेनानियों का एक समान सम्मान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार भुला दिये गये स्वतंत्रता सेनानियों की गाथा को भी लोगों को बतायेगी। 


श्री दास ने पार्क के निर्माण से होने वाले विस्थापन की चर्चा करते हुए कहा कि किसी को भी उजाड़ने से पहले उन्हें बसाया जायेगा। बिरसा मुंडा कारागार परिसर में बसे परिवारों को अच्छे फ्लैटों में बसाया जायेगा। इसके लिए शहरी क्षेत्रों में 14 हजार आवास बनाये जा रहे हैं। एच0इ0सी0 क्षेत्र में झोपड़पट्टी में बसे लोगों को भी पक्के मकानों में बसाया जायेगा। इसके लिए एक टाउनशीप बसाया जा रहा है। राजधानी में स्मार्ट सिटी के लिए 3-4 माह में भूमि पूजन होगा जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी चीजों से शहरी विकास को नया आयाम मिलेगा। राजधानी के चौक-चौराहों का भी सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण के विषय में उन्होंने कहा कि 2006 से ही यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। शहर की सुंदरता से राज्य की प्रतिष्ठा बढ़ती है। यहां स्वामी विवेकानंद की विशाल प्रतिमा के साथ ही पाथ वे आदि बनाये जायेंगे। लोग परिवार के साथ अपना समय यहां बिता सकेंगे। श्री दास ने कहा कि निकायों के कामकाज अच्छे माहौल में हो सके, इसके लिए विभिन्न निकायों के भवनों का शिलान्यास भी आज किया जा रहा है। कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सी पी सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, सांसद महेश पोद्दार, विधायक जीतू चरण राम, रांची मेयर आशा लकड़ा, धनबाद मेयर शेखर अग्रवाल, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे। 

जनजातीय परामर्शदात्री परिषद का उद्देश्य नहीं हो रहा पूरा : सुबोधकांत सहाय

$
0
0
subodh-kant-sahay
रांची 03 जुलाई, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने जनजातीय परामर्शदात्री परिषद (टीएसी) के कार्यकलाप एवं गतिविधियों पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि आदिवासी हितों की रक्षा के लिए गठित परिषद का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है।  श्री सहाय ने आज यहां कहा कि आदिवासी हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित टीएसी का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है। उन्होंने आवश्यक रुप से टीएसी की नियमावली बनाने की मांग करते हुए कहा कि इसके अभाव में परिषद का उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों की प्रतिनिधि संस्था के रूप में टीएसी को जाना जाता है। परिषद् का चेयरमेन आदिवासी समुदाय से ही बनाया जाना चाहिए ताकि आदिवासियों के हितों की रक्षा को लेकर किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति न रहे। श्री सहाय ने कहा कि टीएसी एक परामर्शी संस्था है। परिषद की ओर से राज्य सरकार को टीएसी महज अनुशंसा कर सकती है। टीएसी की अनुशंसा पर सरकार अपना निर्णय लेने को स्वतंत्र है। मुख्यमंत्री को टीएसी की अध्यक्षता करने से परिषद का उदेश्य पूरा नहीं हो सकता। बैठक में मुख्यमंत्री सरकार का ही पक्ष रखेंगे। इससे परिषद सदस्यों की राय गौण हो जाएगी और आदिवासी समुदाय के हितों का संरक्षण प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि यदि टीएसी के चेयरमेन मुख्यमंत्री के अलावा किसी ओर को बनाया जाता और नियमावली बनी होती तो सीएनटी.एसपीटी एक्ट को लेकर लोगों को आंदोलन नहीं करना पड़ता । 

समर्थन मांगने के लिये मीरा का नीतीश से मिलना स्वाभाविक : सदानंद

$
0
0
natural-to-ask-support-to-nitish-sadanand-singh
पटना 03 जुलाई, बिहार कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने आज कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिये विपक्षी दलों की साझा उम्मीदवार और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार का बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार से समर्थन मांगने के लिये मिलना स्वाभाविक है । श्री सिंह ने यहां कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार भले ही बिहार के पूर्व राज्यपाल और राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिये राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने की घोषणा की हो लेकिन श्रीमती कुमार भी उनसे समर्थन मांगने के लिये छह जुलाई को मिलेंगी । उन्होंने कहा कि ऐसे भी चुनाव के समय उम्मीदवार समर्थन मांगने के लिये मतदाताओं से अनुरोध करता ही है । कांग्रेस नेता ने कहा कि श्रीमती कुमार बिहार की बेटी हैं और अभी वह याचक की भूमिका में हैं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार का रूख जो भी हो उसके अनुसार वह फैसला लेंगे लेकिन समर्थन के लिये अनुरोध करने में कोई बुराई नहीं है । उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस के साथ मुख्यमंत्री श्री कुमार की नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड(जदयू) तथा राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के साथ महागठबंधन की सरकार चल रही है । श्री सिंह ने कहा कि श्रीमती कुमार केन्द्र में मंत्री रहने के अलावा लोकसभा की अध्यक्ष भी रही हैं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार के साथ उनके (मीरा कुमार) संबंध अच्छे रहे हैं । उन्हें उम्मीद है कि श्रीमती कुमार के अनुरोध पर मुख्यमंत्री श्री कुमार जरूर गौर करेंगे । उल्लेखनीय है कि छह जुलाई को श्रीमती मीरा कुमार बिहार के दौरे पर आ रही हैं और इस दौरान वह कांग्रेस विधायकों के साथ ही अन्य समर्थक दलों के विधायकों से भी मुलाकात करेंगी ।

बिहार में बेमेल गठबंधन की सरकार चला रहे नीतीश : पप्पू यादव

$
0
0
useless-gathbandhan-pappu-yadav
पटना 03 जुलाई, जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन की सरकार को बेमेल गठबंधन की सरकार करार दिया और कहा कि यह गठबंधन सत्‍ता और परिवार के अस्तित्‍व को बचाने के लिए है। श्री यादव ने यहां नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में बेमेल गठबंधन की सरकार चल रही है। यह गठबंधन सत्‍ता और परिवार के अस्तित्‍व को बचाने के लिए है जिससे विकास की उम्‍मीद नहीं की जा सकती। उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि भय के वातावरण में सरकार चलाने वाले मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से विकास की उम्‍मीद बेमानी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्‍ता संरक्षित अपराधी सरकार चला रहे हैं और राज्‍य की 12 करोड़ जनता की चिंता किसी को नहीं है। जाप संरक्षक ने 27 अगस्‍त को राष्ट्रीय जनता दल की प्रस्‍तावित रैली पर कहा कि यह रैली एक परिवार के कुकर्मों को ढंकने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि दोनों भाईयों लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने दलितों का सिर्फ इस्‍तेमाल किया है। उन्होंने वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी की चर्चा करते हुए कहा कि एक न्‍याय, एक स्‍वास्‍थ्‍य और एक शिक्षा के बिना ‘एक भारत, श्रेष्‍ठ भारत’ की कल्‍पना निरर्थक है। जीएसटी का सर्वाधिक लाभ अमीरों का ही मिलने वाला है। 

महागठबंधन सरकार में बिहार की शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त : कुशवाहा

$
0
0
nitish-destroy-education-kushwaha
दरभंगा 03 जुलाई, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पाटी(रालोसपा) के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि राज्य सरकार की लचर नीतियों से सूबे की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है । श्री कुशवाहा ने आज कमला लाइब्रेरी सभागार में पार्टी की ओर से आयोजित आक्रोश दिखाओं-शिक्षा बचाओं सम्मेलन को संंबोधित करते हुए राज्य में सत्तारूढ़ महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि बड़े भाई (राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव) ने 15 वर्षो तक बिहार के विकास को चौपट किया । अब छोटे भाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में राज्य की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इंटरमीडिएट और मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में गिरते प्रतिशत ने सरकार के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है । नीतीश सरकार राज्य की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के बड़े लम्बे-चौड़े दावे करती रही है लेकिन पिछले और इस साल इंटरमीडिएट के फर्जी टॉपरों ने सरकार के दावों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है । उन्होंने पार्टी की ओर से 15 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली में कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में आने का आह्वान किया । 


बिहार में महागठबंधन मजबूत और स्थिर : कांग्रेस

$
0
0
mahagathbandhan-in-bihar-is-strong-stable-cong
नयी दिल्ली, 03 जुलाई, बिहार में राजद और जद-यू नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी के बीच गठबंधन के टूटने की अटकलों को कांग्रेस ने आज खारिज कर दिया, कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं के सवाल पर कहा कि बिहार में कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल-यू का महागठबंधन मजबूत है। यह गठबंधन किसी भी तरह से टूटने वाला नहीं है। यह पूछे जाने पर कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति के चुनाव में विपक्ष के फैसले को न मानते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को समर्थन देने की घोषणा करने तथा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर विपक्ष की एकजुटता के लिए उनके सुझाव को नहीं मानने के आरोप से जुडे सवाल पर श्री सिंघवी ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव का प्रकरण अब खत्म हो गया है और बिहार के महागठबंधन में किसी तरह की दरार नहीं है। श्री सिंघवी ने एक अन्य सवाल पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को भारतीय जनता पार्टी की बी टीम बताया और कहा कि वह जाे भी बयान देते हैं उसका फायदा भाजपा को मिलता है। वह विभाजन की राजनीति करते हैं और भाजपा की बी टीम के तौर पर काम कर रहे हैं।

शेयर बाजार ने लंबी छलाँग लगाकर किया जीएसटी का स्वागत

$
0
0
share-market-welcomes-gst-by-making-a-long-stride
मुंबई 03 जुलाई, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के 01 जुलाई को लागू होने के बाद पहली बार आज जब शेयर बाजार में कारोबार शुरू हुआ तो एफएमसीजसी समेत लभगग सभी समूहों में जोरदार तेजी देखी गयी और बीएसई का सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा चढ़ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90 अंक से ज्यादा की बढ़त बनाने के साथ 9600 अंक के पार पहुँचने में कामयाब रहा। प्रमुख सूचकांकों के साथ मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांक में भी एक प्रतिशत के करीब तेजी देखी गयी। बाजार की तेजी सबसे ज्यादा गति एफएमसीजीसी समूह से मिला। बीएसई में इसका सूचकांक करीब साढ़े तीन प्रतिशत चढ़ा। सेंसेक्स में शामिल इस समूह की कंपनियों में आईटीसी के शेयर छह प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलिवर के एक प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त में रहे। बाजार में शुरू से ही तेजी रही। सेंसेक्स 234.43 अंक की छलाँग लगाकर 31,156.04 अंक पर खुला और 31 हजार से नीचे नहीं उतरा। गत दिवस यह 30,921.61 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान दोपहर से पहले यह 336.72 अंक की बढ़त बनाकर 31,258.33 अंक तक भी पहुँच गया जो 27 जून के बाद का कारोबार के दौरान का उच्चतम स्तर है। खबर लिखे जाते समय यह 1.03 प्रतिशत यानी 319.06 अंक की तेजी के साथ 31,240.67 अंक पर था। निफ्टी भी 67.05 अंक ऊपर 9,587.95 अंक पर खुला और खबर लिखे जाते समय तक 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,617.15 अंक पर था।

धोनी का सबसे धीमा अर्धशतक, भारत हारा

$
0
0
dhoni-s-slowest-half-century-india-lost-4th-oneday
एंटीगा, 03 जुलाई, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर और खुद को ‘ओल्ड वाइन’ करार दे चुके महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर का सबसे धीमा अर्धशतक बनाया और उनकी इस धीमी पारी तथा अन्य बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना प्रदर्शन के चलते भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में 11 रन से हार का सामना करना पड़ा, भारत ने वेस्टइंडीज को 50 ओवर में नौ विकेट पर 189 रन के सामन्य स्कोर पर रोक दिया था लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुये दिग्गज बल्लेबाजों से सजी भारतीय टीम 49.4 ओवर में 178 रन पर ढेर हो गयी। इस हार के बावजूद भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज़ में 2-1 से आगे है। सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच छह जुलाई को किंग्सटन में खेला जाएगा। सीरीज में 2-0 से आगे चल रही भारतीय टीम की कमर तोड़ने का काम किया वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्ड ने जिन्होंने 9.4 ओवर में मात्र 27 रन देकर पांच विकेट झटके और साथ ही मैन ऑफ द मैच भी बन गये। भारतीय टीम 45 ओवर तक पांच विकेट तक 159 रन बनाकर जीत की ओर अग्रसर थी लेकिन इसके बाद खराब शाट चयन ने भारत की इसी मैच में सीरीज पर कब्जा करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारत को उम्मीद थी कि पिछले मैच में नाबाद 78 रन बनाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर टीम को जीत की मंजिल पर ले जाएंगे लेकिन आश्चर्यजनक रूप से बेहद धीमा खेल रहे धोनी ने 114 गेंदों पर 54 रन में एक चौका लगाया। उनका विकेट 49वें ओवर में की आखिरी गेंद पर गिरा। धोनी भारत की हार के लिये अन्य बल्लेबाजों की तरह दोषी रहे। उन्होंने 49वें ओवर में दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक नवोदित खिलाड़ी कुलदीप यादव को दे दी।

ऋण माफी के मद्रास हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

$
0
0
sc-stays-madras-high-court-order-on-loan-waiver
नयी दिल्ली, 03 जुलाई, उच्चतम न्यायालय ने मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा तमिलनाडु में सूखे से पीड़ित किसानों की ऋण माफी के लिए राज्य सरकार को दिये गये आदेश पर आज रोक लगा दी। न्यायमूर्ति एम बी लोकुर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता ने मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ की ओर से जारी आदेश पर रोक लगा दी। मद्रास उच्च न्यायालय ने तमिलनाडु के किसानों द्वारा 23 दिनों तक नयी दिल्ली में जंतर मंतर पर दिये गये धरने पर संज्ञान लेते हुए राज्य के 20 लाख किसानों के सभी कृषि रिण माफ करने के लिए राज्य सरकार को निर्देश दिये थे। न्यायालय ने यह भी सलाह दी थी कि सूखे की स्थिति के मद्देनजर केंद्र को भी तमिलनाडु के लिए वित्तीय सहायता बढ़ानी चाहिये।

मोदी की इजरायल यात्रा पर नेतन्याहू ने बिछाये पलक पांवड़े

$
0
0
netanyahu-ready-to-welcome-modi-on-israel-yisit
नयी दिल्ली/ तेल अवीव, 03 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिये इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पलक पांवड़े बिछा दिये हैं और उन्होंने दोनों देशों के बीच सुरक्षा, कृषि, जल संसाधन और ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग को प्रगाढ़ बनाने का संकल्प व्यक्त किया है, भारतीय प्रधानमंत्री के प्रथम इजरायल आगमन की पूर्वसंध्या पर श्री नेतन्याहू ने कई ट्वीट किये और श्री मोदी ने भी उनका इसी प्लेटफॉर्म पर जवाब दिया। श्री नेतन्याहू ने श्री मोदी को ‘दोस्त’ बताते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक यात्रा से साबित हो जायेगा कि हमारे दोनों देशों के संबंध प्रगाढ़ होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “कल मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इजरायल आयेंगे। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। सत्तर साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह इजरायल की पहली ऐतिहासिक यात्रा है। इससे इस तथ्य की पुष्टि होती है कि भारत के साथ हमारे रिश्ते निकटतम हो रहे हैं।” इधर श्री मोदी ने कहा कि वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री के तौर इजरायल की इस अभूतपूर्व यात्रा पर उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे हैं जो हमारे दोनों देशों एवं लोगों को और करीब लायेगी। उन्होंने कहा कि वह श्री नेतन्याहू के साथ साझेदारी के सभी परस्पर लाभकारी विषयों पर विस्तार से बात करेंगे। उन्होंने कहा, “हमें आतंकवाद जैसी बड़ी एवं समान चुनौतियों पर भी चर्चा करने का अवसर मिलेगा। श्री मोदी चार से छह जुलाई तक तीन दिन की इजरायल यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों का नया दौर शुरू होने की उम्मीद लगायी जा रही है। श्री नेतन्याहू ने कहा कि श्री मोदी की इस यात्रा से सुरक्षा, कृषि, जल, ऊर्जा सहित लगभग हर क्षेत्र में भारत एवं इजरायल का सहयोग अौर प्रगाढ़ होगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग में वृद्धि उनकी और श्री मोदी की साझा पहल का नतीजा है। दोनों सरकारों और दोनों देशों के लोगों ने हमारी मैत्री को प्रगाढ़ बनाने में योगदान दिया है। इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि वह श्री मोदी के अनेक कार्यक्रमों में साथ रहेंगे। श्री मोदी तेल अवीव में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और हैफा में भारतीय शहीद सैनिकों के स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित करने जायेंगे। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार मोदी अगले सप्ताह इज़रायल की द्विपक्षीय यात्रा पर जायेंगे, जहां उनके एजेंडे में कृषि विस्तारीकरण एवं खेती को वाणिज्यिक रूप से लाभ का उद्यम बनाने के लिये सहयोग बढ़ाना शीर्ष पर होगा। अधिकारियाें ने बताया कि श्री मोदी श्री नेतान्याहू के निमंत्रण पर भारत-इजरायल राजनयिक संबंधों की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर चार से छह जुलाई तक इजरायल की यात्रा पर रहेंगे। इस मौके पर पर वह प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू और राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन से भेंट करने के साथ प्रवासी भारतीय समुदाय एवं कारोबारी समूह को भी संबोधित करेंगे। संयुक्त सचिव (पश्चिम एशिया एवं उत्तरी अफ्रीका) डॉ. बी. मालाभास्कर ने कहा कि प्रधानमंत्री की तेल अवीव यात्रा के पहले से ही दोनों देशों के नेताओं के बीच गहन आदान प्रदान जारी है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अक्टूबर 2015 में इजरायल एवं फिलीस्तीन की यात्रा की और नवंबर 2016 में इजरायली राष्ट्रपति नयी दिल्ली आये थे। डॉ. मालाभास्कर ने कहा कि इजरायल ने भारत के मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, नमामि गंगे और कृषि विकास के क्षेत्र में काम करने के लिये गहरी दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने कहा कि इजरायल के सहयोग से भारत में 25 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किये गये हैं, जो उत्पादन वृद्धि, फसल प्रबंधन, आपूर्ति प्रणाली एवं उद्यानिकी के क्षेत्र में क्षमता बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं। भारत का प्रयास है कि इन सेंटरों को खेती के वाणिज्यिक रूप से व्यवहार्य मॉडल के तौर पर विकसित किया जाये। दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को लेकर किसी अहम समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि रक्षा एवं आंतरिक सुरक्षा क्षेत्रों में सहयोग दोनों देशों के बीच एक सतत प्रक्रिया है और ज़रूरी नहीं है कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान ही किसी समझाैते पर हस्ताक्षर हों। उन्होंने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा अंतरिक्ष प्रौद्याेगिकी के क्षेत्र में भी दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ रहा है। श्री मोदी की इजरायल यात्रा से मुस्लिम देशों खासकर फिलीस्तीन में भारत की छवि मुस्लिम विरोधी बनने के खतरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारत के किसी देश से संबंध किसी अन्य देश के नज़रिये से संचालित नहीं होते हैं। इस वर्ष फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास भारत आये थे और वह इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं।

Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images