Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

दरभंगा : सब्जी के ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद, दो गिरफ्तार

$
0
0
alcohal-in-vegitable-truck
दरभंगा 05 जुलाई, बिहार में दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज सब्जी लदे ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर लहेरियासराय थाना क्षेत्र के चट्टी चौक के समीप एक संदिग्ध मिनी ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान वाहन से सब्जियों के बीच छुपा कर रखी गई करीब 2600 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से बिहार लाया जा रहा था। शराब माफियाओं ने सब्जी के कैरेट के नीचे बड़ी चालाकी शराब छुपा दी और उपर से सब्जियां डाल दी थी। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि तीन माह पूर्व जिले में बैंक के कैश वैन से भी भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी थी। 


एनटीपीसी के कहलगांव संयंत्र में बिजली उत्पादन ठप

$
0
0
ntpc-kahalganv-production-stop
भागलपुर 05 जुलाई, बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव स्थित सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के सयंत्र मे तकनीकी गड़बड़ी के कारण उसकी 500 मेगावाट की सातवीं इकाई में बिजली उत्पादन ठप हो गया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि कंपनी की कोयला आधारित 500 मेगावाट क्षमता की सातवीं इकाई में कल रात हुए ट्यूब लिकेज के चलते इसे बंद किया गया है। इसी तरह तकनीकी कारणों से बंद पड़ी 210 मेगावाट की दूसरी इकाई को चालू करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। सूत्रों ने बताया कि सातवीं इकाई के बंद होने और अन्य इकाइयों को कम लोड पर चलाये जाने के कारण कहलगांव सयंत्र की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 2340 मेगावाट से घटकर 1250 मेगावाट रह गई है। अभी बारिश के समय बिजली की मांग में कमी के चलते इस सयंत्र की पांच इकाइयों द्वारा केवल 1220 मेगावाट विद्युत का उत्पादन किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि यहां उत्पादित बिजली की आपूर्ति बिहार राज्य समेत देश के उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी राज्यों को की जाती है। मानसून को देखते हुए इस सयंत्र की सभी इकाइयों के परिचालन के लिए यहां के कोयला भंडारण की क्षमता को तेजी से पूरा किया जा रहा है। 

भाजपा के झूठ बोलने वाले ‘तोता’ सुशील मोदी पर होगा मानहानि का मुकदमा : लालू

$
0
0
defermation-sace-on-sushil-modi-lalu-yadav
पटना 05 जुलाई, राष्ट्रीय जनता दल(राजद)के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को भाजपा का झूठ बोलने वाला ‘तोता’ करार देते हुए कहा कि वह (सुशील )बेनामी सम्पत्ति को लेकर उनके और उनके परिवार को बदनाम करने के लिये तथ्यों से अलग हट कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं और दो दिनों के अंदर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे। श्री यादव ने आज यहां अपने आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री मोदी के उनके बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव पर लगाये गये आरोप से संबंधित दस्तावेजी प्रमाण उपलब्ध कराते हुए कहा कि पिछले डेढ़ माह से वह(श्री मोदी ) उनके और उनके परिवार के खिलाफ तथ्य से परे आरोप लगा कर देश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। कल ही श्री मोदी ने पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद की पत्नी रमा देवी द्वारा उनके बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव को 13 एकड़ जमीन गिफ्ट में देने का आरोप लगाया था जो पूरी तरह से तथ्य से परे है। उन्होंने कहा कि आज भी श्री मोदी ने दिल्ली में लोगों के साथ ही मीडिया को गुमराह करने के लिये उनके और उनके परिवार के खिलाफ फिर से आरोप लगाया है। राजद अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने जिस तरह से गणेशजी को दूध पिलाया था ठीक उसी तरह से उनके खिलाफ झूठ बोलकर लोगों को दूध पिलाया जा रहा है। श्रीमती रमा देवी ने 23 मार्च 1992 को बगैर उनके और उनके परिवार के लोगों की सहमति के बिना ही जमीन नबालिग तेज प्रताप को गिफ्ट कर दी थी। उन्होंने कहा कि गिफ्ट के मामले में निबंधन नियमावली के अनुसार दोनों पक्षों की रजामंदी आवश्यक है।


श्री यादव ने कहा कि दोनों पक्षों की रजामंदी के बाद गिफ्ट दस्तावेज पर दोनों पक्षों का सहमति हस्ताक्षर होता है जो इसमें नहीं है। जमीन गिफ्ट किये जाने के बाद श्री प्रसाद उनके पास दस्तावेज लेकर आये थे जिस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताते हुए उसे रद्द कराने को कहा था। उन्होंने कहा कि उनकी नाराजगी के बाद गिफ्ट की गई जमीन को 30 जून 1993 को रद्द कर दिया गया। तथ्यों को परे रखकर श्री मोदी ने देश को गुमराह किया है। राजद अध्यक्ष ने कहा कि श्री मोदी देश और राज्य की जनता से तत्काल इसके लिये माफी मांगे। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि श्री मोदी यदि चाहते हैं तो उनकी उस जमीन को वह श्रीमती रमा देवी से दिलवा दें। जिस जमीन के संबंध में झूठी बात कही जा रही है उस पर श्रीमती रमा देवी का बड़ा पोखरा के साथ ही लीची का बगान भी है। उन्होंने कहा कि एक ही बात को रोज-रोज घूमाकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। श्री मोदी के खिलाफ वह एक-दो दिनों में मानहानि का मुकदमा करेंगे। श्री यादव ने कहा कि राजद की 27 अगस्त को पटना में होने वाली रैली से भाजपा पूरी तरह से हताशा में हैं और इसी का परिणाम है कि भाजपा का झूठ बोलने वाला तोंता लगातार गलत बयानबाजी कर रहा है। राजद की राजनीतिक शक्ति का भाजपा को अच्छी तरह से अंदाजा है। 

जमशेदपुर : भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

$
0
0
5-dead-in-jamshedpur-road-mishap
जमशेदपुर 05 जुलाई, झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में आज एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले में राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 33 पर एक जीप रेलवे स्टेशन से अखबार लेकर जगन्नाथपुर जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में चालक ने कुछ यात्रियों को भी जीप में बिठा लिया। उन्होंने बताया कि उच्च पथ पर एक ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश की गयी। इसी क्रम में ट्रेलर के पिछले हिस्से से जीप टकरा गई जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये। सूत्रों ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

झारखण्ड : झरिया को उजड़ने से बचाने के लिए बाबूलाल मरांडी ने की पदयात्रा

$
0
0
babulal-marandi-foot-rally
धनबाद 05 जुलाई, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज देश की कोयला राजधानी झरिया को उजड़ने से बचाने के लिए पदयात्रा की। श्री मरांडी ने पदयात्रा के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुये कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जनता से अधिक कोयले को महत्व दे रही है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि यदि झरिया को उजाड़ने का प्रयास किया गया तो उनकी पार्टी झारखंड विकास मोर्चा व्यापक स्तर पर आंदोलन शुरू करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर ही भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) भूमिगत आग का हवाला देकर झरिया के राजा शिव प्रसाद (आरएसपी) कॉलेज, राज उच्च विद्यालय और माडा की पानी टंकी को शिफ्ट करने का फैसला कर झरिया को उजाड़ने की शुरुआत करना चाहती है। 

राजद की रैली में 24 लाख लोग होंगे शामिल : लालू प्रसाद यादव

$
0
0
lalu-prasad-ydav-rally
पटना 05 जुलाई, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पार्टी की ओर से 27 अगस्त को पटना में भाजपा हटाओं देश बचाओं रैली ऐतिहासिक होगी, जिसमें 24 लाख लोग भाग लेंगे। श्री यादव ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में पार्टी की ओर से आयोजित होने वाली इस रैली की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महागठबंधन सरकार में राजद कोटे के सभी मंत्री, विधायक, सांसद और प्रदेश पदाधिकारियों को रैली की तैयारी की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। रैली में अधिक से अधिक लोग शामिल हों,इसके लिये लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया गया है। राजद अध्यक्ष ने दावा किया कि तय लक्ष्य के अनुसार रैली में 24 लाख लोग शामिल होंगे। रैली की तैयारी के लिये पूर्व मंत्री एंव विधायक इलियास हुसैन को संयोजक बनाया गया है जबकि तैयारी समिति का शीघ्र ही गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि रैली में कोई अश्लील नाच-गाना न हो इसका भी निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिया गया है। श्री यादव ने कहा कि रैली में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिया गया है कि वे सड़क और रेलमार्ग से 26 अगस्त को ही पटना में आने का हर संभव प्रयास करें । ट्रेन में किसी भी यात्री को परेशानी न हो इस पर भी ध्यान देने को कहा गया है । उन्होंने कहा कि रैली पूरी तरह से शांतिपूर्ण एवं अनुशासित होगी । राजद अध्यक्ष ने कहा कि 27 अगस्त को आयोजित रैली विशाल एवं ऐतिहासिक होगी। इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार और वामपंथी दलों के साथ ही अन्य धर्मनिरपेक्ष दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

शिक्षा सबकी बेहतरी का साधन: जावड़ेकर

$
0
0
education-is-the-means-of-betterment-of-all-javadekar
बीजिंग,05 जुलाई, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शिक्षा के क्षेत्र में अधिक सहयोग बढ़ाने का आग्रह करते हुए आज कहा कि यह सबकी बेहतरी का साधन है और इससे सभी का सशक्तीकरण होता है, श्री जावड़ेकर ने यहां ब्रिक्स देशों के शिक्षा मंत्रियों के पांचवे सम्मेलन के दूसरे दिन कहा कि यह कोई बातचीत का विषय नहीं है बल्कि हर तरह से सहयोग है अौर इसी वजह से शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग इस समय की सबसे बड़ी जरूरत है अौर यह भविष्य की दशा तय करेगा। श्री जावड़ेकर ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सरकार शिक्षा में सुधार कर रही है और फिर से प्राथमिकताएं तय कर रही है। स्कूली शिक्षा के अंतर्गत सीखने के स्तर पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है और विद्यार्थियों में रचनात्मकता बढ़ाने तथा जिज्ञासा एवं उत्सुकता जगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कौशल निर्माण, शोध , अनुसंधान और नवोन्मेष पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि वंचितों और हाशिए के लोगों को समान अवसर प्रदान करने के लिए छात्रवृत्ति में वृद्धि, शिक्षा ऋण, शुल्क में छूट जैसे कदम उठाए जा रहे हैं। श्री जावड़ेकर ने शिक्षा के क्षेत्र में भारत सरकार के कुछ बड़े निर्णयों का उल्लेख किया। उन्होंने राष्ट्रीय संस्थान श्रेणी फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) का जिक्र करते हुए कहा कि यह भारतीय संस्थाओं को सापेक्ष श्रेणी (रैंकिंग) प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त भारत का स्वदेशी एमओओसी प्लेटफॉर्म “स्वयं” (एसडब्ल्यूएवाईएएम) है जो 480 ऑनलाइन पाठ्यक्रम संचालित है और 2000 पाठ्यक्रमों की योजना बना चुका है। उन्हाेंने भारत के शोध कार्यक्रम “इंप्रिंट” का उल्लेख करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम भारत में शोध के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान करता है। इसके अलावा राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी है जो लाख ऑनलाइन संसाधन निःशुल्क उपलब्ध कराता है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय शैक्षणिक भंडार (एनएडी- नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी) और स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन हैं जिसके तहत 40 हजार विद्यार्थी विभिन्न स्रोतों से आए 300 समस्याओं का समाधान करते हैं।

महिला विश्व कप क्रिकेट : भारत का जीत का चौका,सेमीफाइनल पक्का

$
0
0
indian-women-cricket-team-defeats-srilanka-reaches-semi-final
डर्बी, 05 जुलाई, दीप्ति शर्मा (78) और कप्तान मिताली राज (53) के शानदार अर्धशतकों और गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन के दम पर भारत ने श्रीलंका को बुधवार को 16 रन से हराकर महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की और सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी पक्की कर ली। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 232 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद श्रीलंका को सात विकेट पर 216 रन पर थाम लिया। भारत के इस जीत की बाद आठ अंक हो गए हैं और वह गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की बराबरी पर पहुंच गया है जिसके भी चार जीत के बाद आठ अंक हैं। दीप्ति और मिताली ने तीसरे विकेट के लिए 26 ओवर में 118 रन की मजबूत साझेदारी की और भारत को दो विकेट पर 38 रन की नाजुक स्थिति से उबार लिया। हालांकि इस जबरदस्त साझेदारी के बाद भारत ने फिर 13 रन के अंतराल में दीप्ति, झूलन गोस्वामी और कप्तान मिताली के विकेट गंवा दिए और भारत का स्कोर एक झटके में दो विकेट पर 156 रन से पांच विकेट पर 169 रन हो गया।


रोजगार मुहैया न कराने पर बोझ बन सकती है युवा आबादी : प्रणव

$
0
0
president-cautions-fewer-job-opportunities-for-indians-abroad
बेंगलुरु, 05 जुलाई, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज कहा कि युवकों को रोजगार के अवसर मुहैया नहीं कराए गए तो युवाओं की विशाल आबादी देश के लिए फायदेमंद साबित होने के बजाए बोझ बन सकती है। राष्ट्रपति के रूप में किसी केंद्रीय संस्थान के अपने अंतिम दौरे पर आये श्री मुखर्जी ने यहां भारतीय विज्ञान संस्थान(आईआईएससी) के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 2020 तक अमेरिका, यूरोप और जापान के मुकाबले भारत में युवकों की आबादी बुजुर्गों से ज्यादा हो जाएगी। विश्व के रोजगार बाजार में इस बड़ी आबादी के लिए अपार अवसर हैं जिसका फायदा देश को मिल सकता है। उन्होंने कहा,“ मुझे डर है कि यदि इन युवाओं का कौशल विकास करके उन्हें रोजगार मुहैया नहीं कराया गया तो यह आबादी बोझ बन जाएगी। ” राष्ट्रपति ने कहा कि नेताओं, प्रशासकों और उच्च शिक्षण संस्थानों को योजनाएं बनाते समय इस बात को ध्यान में रखना होगा। अर्थव्यवस्था में तेजी के लिए 2022 तक 50 करोड़ लोगों के कौशल विकास जैसी सरकार की पहल की तहे दिल से प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इन्हें अमली जामा पहनाया जाना चाहिए। श्री मुखर्जी ने कहा कि सूचना प्राैद्योगिकी क्षेत्र के विकास में भारत ने विश्व में ऊंचा स्थान हासिल किया लेकिन अब विभिन्न देश कुशल श्रमिकों का आवागमन रोकने के लिए अपनी आव्रजन नीतियों में बदलाव कर रहे हैं इसलिए भारत को इन चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि शोध एवं नवोन्मेष में पर्याप्त निवेश न करके इनकी उपेक्षा की गई है और जब तक इनमें पर्याप्त निवेश नहीं किया जाएगा तब तक देश में अपेक्षित विकास नहीं हो सकेगा । उन्होंने कुशाग्र बुद्धि एवं मेधावी छात्रों से मौलिक अनुसंधान के क्षेत्र में आगे अाने का आह्वान किया । उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से सिर्फ अपने और परिवार को सुखी एवं समृद्ध बनाने की बजाय राष्ट्रनिर्माण में भी योगदान करने को कहा । श्री मुखर्जी ने कहा कि पिछले कुछ दशकों में देश में उच्च शैक्षणिक संस्थानों एवं कालेजों की संख्या तेजी से बढी है लेकिन योग्य शिक्षकों ,ढांचागत सुविधाओं और शोधार्थियों के लिए अनुकूल माहौल की कमी है । आज ऐसे शिक्षकों की जरूरत है जो युवा मनो-मस्तिष्क को तेजमय और ऊर्जावान बना सकें ।

केशरीनाथ त्रिपाठी और किरण बेदी हों बर्खास्त : कांग्रेस

$
0
0
keshrinath-tripathi-and-kiran-bedi-should-be-sacked-congress
नयी दिल्ली, 05 जुलाई, कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी तथा पुड्डुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए उन्हें बर्खास्त करने की आज मांग की। कांग्रेस प्रवक्ता सुष्मिता देव ने पार्टी की नियमिति प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि श्री त्रिपाठी तथा श्रीमती बेदी ने संवैधानिक पदों की मर्यादा का उल्लंघन किया है और पद की गरिमा के प्रतिकूल कदम उठाए हैं इसलिए दोनों को पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं हैं। उन्हें खुद पद से इस्तीफा देना चाहिए अन्यथा उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि पुड्डुचेरी में उपराज्यपाल ने कल संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन करते हुए भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संध से जुड़े तीन लोगों श्री वी स्वामीनाथन, श्री के जी शंकर तथा श्री सेल्वागणपति को राज्य सरकार से मशविरा किए बिना विधानसभा की सदस्यता के लिए नामित किया है। तीनों सदस्यों को कल रात सदस्यता की शपथ दिलायी गयी। उन्होंने कहा कि श्री स्वामीनाथन पुड्डुचेरी भाजपा के अध्यक्ष हैं जबकि श्री शंकर पार्टी की प्रदेश इकाई के कोषाध्यक्ष हैं। विधायक के रूप में जिन सेल्वागणपति को शपथ दिलायी गयी है, वह आरएसएस के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि उप राज्यपाल ने केंद्रशासित प्रदेश के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन किया है और उन्हें पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है इसलिए उन्हें तत्काल पद से इस्तीफा देना चाहिए।

राजभवन को नहीं बनने देगें भाजपा दफ्तर : तृणमूल

$
0
0
guv-has-crossed-constitutional-line-partha-chatterjee
नयी दिल्ली,05जुलाई, पश्चिम बंगाल के उत्तरी परगना जिले के बादुड़िया में भड़की सांप्रदायिक हिंसा कें संबंध में राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर की गई बातचीत से बेहद नाराज तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि वह राजभवन को भाजपा का कार्यालय नहीं बनने देगी। तृणमूल के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी ने आज एक निजी टेलीविजन चैनल से साक्षात्कार में कहा ‘ राज्यपाल ने जिस लहजे में मुख्यमंत्री से बात की वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे हमारी नेता बुरी तरह आहत हुई हैं। किसी ने हमारी नेता के खिलाफ कुछ भी कहा तो पार्टी उसे बर्दाश्त नहीं करेगी। हम राजभवन को भाजपा का कार्यालय नहीं बनने देंगे।’उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी काे इस बारे में पत्र भी लिखा है। सुश्री बनर्जी का आरोप है कि बादुड़िया हिंसा को लेकर राज्यपाल ने मंगलवार को उनसे धमकी भरे लहजे में बात की थी जो बेहद अपमानित करने वाला था। इससे वह इतनी आहत और अपमानित महसूस करने लगी थीं कि एक बार उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा देने की बात भी सोची थी। उन्होंने यहां तक कह डाला था कि राज्यपाल भाजपा ब्लाक स्तर के नेता की तरह बात कर रहे थे। वे इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती क्योंकि वे किसी राजनीतिक पार्टी या राज्यपाल की 'दया'से नहीं बल्कि आम लोगों के समर्थन से मुख्यमंत्री बनी हैं। हालांकि सुश्री बनर्जी के आरोपों के लगभग दो घंटे बाद ही राजभवन की ओर से जारी एक बयान में राज्यपाल ने सभी आरोपों का खंडन करते हए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से कोई आपत्तिजनक बात नहीं की। उनसे केवल कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बातचीत हुई। इसमें धमकी जैसी कोई बात नहीं थी। राज्यपाल ने इस मसले पर कल शाम गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी बात की थी। श्री सिंह ने सुश्री बनर्जी के आरोपों को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए उनसे अनुरोध किया कि वह ऐसे मामलों में शिष्टाचार का पालन करें। लेकिन उनके इस अनुरोध के बावजूद तृणमूल कांग्रेस ने राज्यपाल पर आज फिर हमला बोला और कहा कि पार्टी राजभवन को भाजपा का कार्यालय नहीं बनने देगी आैर सुश्री बनर्जी के खिलाफ किसी तरह की टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जम्मू कश्मीर विधानसभा में जीएसटी विधेयक पारित

$
0
0
j-k-assembly-adopts-gst-resolution
श्रीनगर. 05 जुलाई, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रस्ताव आज पारित हो गया, जम्मू-कश्मीर देश का इकलौता राज्य था जहां एक जुलाई से जीएसटी लागू नहीं हुआ था। वित्त,श्रम एवं रोजगार मंत्री हसीब द्राबु के विधानसभा के चार दिवसीय विशेष सत्र के दूसरे दिन सदन में भाषण समाप्त होते ही अध्यक्ष कविंदर गुप्ता ने जीएसटी प्रस्ताव मतदान के लिए रखा जिसे ध्वनिमत से पास कर दिया गया। अब मंत्रिमंडल संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत राज्य के विशेष दर्जे के हित में निर्णय लेने में सक्षम होगा। डा. द्राबु ने कल विधान सभा में जीएसटी का प्रस्ताव पेश किया था। डा. द्राबु ने कहा,“इस सदन ने यह तय किया कि जम्मू कश्मीर सरकार जीएसटी प्रणाली को स्वीकार करने पर संविधान में प्रासंगिक संशोधन के तहत मंजूरी दे सकती है।

शांति,स्थिरता के लिए मिलकर काम करेंगे भारत और इजरायल

$
0
0
india-and-israel-will-work-together-for-peace-stability
तेल अवीव,05 जुलाई, भारत और इजराइल ने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में सहयोग करने के साथ साथ श्रेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा इजरालय के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने द्विपक्षीय बैठक के बाद आज यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नवाचार और प्रौद्योगिक दोनो देशों की बड़ी ताकत है जिसका इस्तेमाल दोनो मुल्कों के साथ ही पूरी दुनिया की तरक्की के लिए किया जाएगा। श्री मोदी ने कहा कि भारत हिंसा आैर आतंकवाद का सामना कर रहा है और इजरायल को भी ऐसी ही स्थितियां झेलनी पड़ी हैं। इसके मद्देनजर दोनों देशों ने अपने रणनीतिक हितों की रक्षा करने के साथ साथ आतंकवाद और साइबर हमलों का मिलकर मुकाबला करने का फैसला किया है। श्री नेतन्याहू ने इस अवसर पर कहा ‘ हम मिलकर इतिहास बना रहे हैं।’ हम खुद को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को बदल रहे हैं। भारत और इजरायल की यह जोड़ी ईश्वर ने बनाई है। भारत का सहयोग इजरायल के लिए बहुत मायने रखता है। दोनों ही देश साझा हितों के हर क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं।

राजी की शूटिंग के लिये कश्मीर जायेंगी मेघना गुलजार

$
0
0
meghna-gulzar-will-shoot-raazi-in-kashmi
मुंबई. 05 जुलाई, बॉलीवुड निर्देशक मेघना गुलजार अपनी आने वाली फिल्म फिल्म ‘राजी’ की शूटिंग के लिये कश्मीर जा रही हैं। मेघना ने कहा है कि उनकी कश्मीर को लेकर बचपन की यादें बहुत अच्छी हैं। मेघना ने ट्वीट किया, “कश्मीर, मेरे बचपन का एक बड़ा हिस्सा, यहां मेरी मां और पिता की फिल्मों की शूटिंग के दौरान बीता। अपनी फिल्म के लिए एक बार फिर वहां जा रही हूं। सपने की तरह है कश्मीर। राजी। ” ट्विटर पर मेघना ने सूरज के ढलने के दौरान की एक झील की तस्वीर को साझा किया। इस तस्वीर में झील के शांत पानी में दर्पण तस्वीर से दृश्य बहुत लुभावना दिखाई दे रहा है। तस्वीर की पृष्ठभूमि में पहाड़ दिखाई दे रहे हैं। इससे उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘राजी’ का एक संकेत दिया है। गौरतलब है कि ‘राजी’ के लिए मेघना ने आलिया भट्ट और विक्की कौशल को लिया है। यह एक कश्मीरी लड़की की कहानी है, जो एक पाकिस्तानी सेना के अधिकारी से शादी करती है। यह जासूसी रोमांचक फिल्म हरिन्दर सिक्का के उपन्यास ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित है और इसकी शूटिंग पंजाब, कश्मीर और मुंबई में होगी।

येचुरी ने भाजपा और तृणमूल कांग्रेस की आलोचना की

$
0
0
yechtury-condemn-bjp-tmc
नई दिल्ली, 05 जुलाई, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग मेें जारी हिंसा और उत्तरी 24 परगना में सांप्रदायिक हिंसा के बाद तनाव के बीच मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)ने आज तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों पर हमला करते हुए कहा कि “बहुसंख्यक सांप्रदायिकतावाद’’ और “अल्पसंख्यक कट्टरवाद” एक दूसरे को बढ़ावा देकर पोषित कर रहे हैं। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस -भाजपा के ध्रुवीकरण के साथ राज्य में अराजकता बढ़ रही है। हम आगे भी दोनों का विरोध करते रहेंगे और सामाजिक समरसता के लिये लड़ते रहेंगे। उन्होंने भाजपा को सांप्रदायिक ताकत और तृणमूल को अल्पसंख्यक कट्टरवाद से सम्बोधित करते हुए कहा कि दोनों एक दूसरे को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंनेेेे एक अन्य ट्वीट करते हुए कहा कि देश के लिये दोनों ही खतरा हैं, हमें उन्हें पराजित करने की जरूरत है।


भारत में सुधारों का लाभ उठायें इजरायली उद्यमी : मोदी

$
0
0
modi-invite-israil-for-businessतेल अवीव, 05 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत एवं इज़रायल के बीच भविष्य के रिश्तों का आधार विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवान्वेषण को बताते हुए इज़रायली उद्यमियों का आज आह्वान किया कि वे रक्षा, आवास निर्माण और बीमा जैसे क्षेत्रों में निवेश के अवसरों का लाभ उठायें। श्री मोदी ने यहां इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू के साथ इजरायली भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए यह बात कही। इससे पहले श्री नेतान्याहू ने भी कहा कि कुछ वर्षों पहले भारत इजरायल संबंध लगभग ठंडे बस्ते में चले गये थे लेकिन कोच्चि में रहने वाली एक युवती ने उन्हें पत्र लिख कर कहा था कि वह भारत एवं इजरायल के बीच संबंधों को बहुत ऊंचाई पर देखना चाहती है और उसके बाद उन्होंने एवं श्री मोदी ने दोनों देशों के रिश्तों को नई ऊंचाई पर ले जाने का फैसला किया। श्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इजरायल यात्रा 70 साल बाद होने पर खेद जताया तथा अपने भव्य स्वागत के लिये इजरायल सरकार और श्री नेतान्याहू का आभार व्यक्त किया। श्री मोदी ने इजरायली भारतीय समुदाय के लोगों की ओसीआई कार्ड की समस्या का उल्लेख करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि यहां रह रहे जिन भारतीय यहूदियों को यहां जरूरी सैन्य प्रशिक्षण लेने की वजह से ओसीआई कार्ड नहीं मिल पा रहा था उन्हें अब यह कार्ड मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इसके लिए उनकी सरकार ने नियमों में बदलाव करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि भारत किसी को ओसीआई कार्ड देने से मना नहीं करेगा। अगर भारतीय यहूदी समुदाय को ओसीआई कार्ड नहीं मिला तो इस कार्ड का उद्देश्य पूरा नहीं होगा। प्रधानमंत्री ने भारत इजरायल के बीच सांस्कृतिक सेतु मज़बूत करने के उद्देश्य से तेल अवीव में एक भारतीय सांस्कृतिक केन्द्र स्थापित करने तथा दिल्ली -मुंबई -तेल अवीव के बीच विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत आप सबके दिलों में बसा है ...आप ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में आयें। भारत एवं इजरायल इतिहास एवं संस्कृति से जुड़े हैं। अतिथि को भगवान मानने वाले देश में आप अच्छी यादों को लेकर जायेंगे। श्री मोदी ने देश में सुधारों का उल्लेख किया और कहा कि इसी माह माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू किया है। इससे देश में एक देश, एक कर और एक बाज़ार का सपना साकार हो गया है। उन्होंने भारत में युवाओं, किसानों एवं श्रमिकों के लिये प्रशासनिक एवं कानूनी सुधारों तथा 2022 तक हर परिवार को मकान एवं किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य का उल्लेख किया और कहा कि इजरायल के साथ मिल कर इन लक्ष्यों को हासिल करना आसान हाेगा। प्रधानमंत्री ने आतंकवाद से मुकाबले, रक्षा, अंतरिक्ष, जलसंरक्षण और खेती के क्षेत्र में भारत-इजरायल सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि इजरायल ने दिखा दिया है कि वह एक देश से कहीं अधिक है और यही भावना आगे बढ़ने में मदद करती है।

बिग बॉस 11 को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म, घर में दिख सकते हैं ये विवादित चेहरे

$
0
0
मुंबई. बिग बॉस कलर्स टीवी का आज तक का सबसे ज्यादा प्रसिद्ध रियलिटी शो है. पिछले 10 वर्षों में इसने खूब लोकप्रियता बटोरी है. अभी तक बिग बॉस के 10 सीजन हो चुके हैं और दसवें सीजन के विजेता दिल्ली के मानवीर गुर्जर बने थे जोकि आम आदमी केटेगरी से आये थे. ग्यारहवें सीजन की तैयारियाँ भी खूब जोर-शोर से चल रही हैं. गत वर्ष आम आदमी भी बिग बॉस का प्रतियोगी रहा था. अबकी बार भी बिग बॉस में में सेलेब्रिटी चेहरों के साथ कुछ नए चेहरे भी होंगे, यानि कि आम लोगों को इस बार भी बिग बॉस के घर में आने का चांस मिलेगा. आम जनता के लिए बिग बॉस के रजिस्ट्रेशन आरम्भ हो गए हैं. टीवी के सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि बिग बॉस के प्रोमो के शूट की प्लानिंग भी आरम्भ हो गयी है. बिग बॉस-11 अक्टूबर माह में ब्रॉडकास्ट होना शुरू होने लगेगा.

बिग बॉस के अभी तक के विजताओं के नाम क्रमशः राहुल रॉय, आशुतोष राणा, विन्दु दारा सिंह, श्वेता तिवारी, जूही परमार, उर्वशी ढोलकिया, गौहर खान, गौतम गुलाटी, प्रिंस नरूला और मानवीर गुर्जर हैं. सीजन 11 के लिए आम लोगों के ऑडिशन की तैयारी चल रही है. सूत्रों के अनुसार सेलेब्रिटी केटेगरी में कुछ स्टार्स के नाम लीक होकर सामने आये हैं जोकि निया शर्मा, राज महाजन, कबीर बेदी, धिन्चक पूजा और गीता फोगाट है और जो आपको बिग बॉस के घर में दिख सकते हैं. चलिए जानते हैं इनके और इनकी ज़िन्दगी के बारे में :


biggboss-new-face
निया शर्मा : एशिया की तीसरी मोस्ट सेक्सी महिला का खिताब पा चुकी निया शर्मा का जन्म 17 सितम्बर 1990 को हुआ था. निया शर्मा काफी बोल्ड और सेक्सी एक्ट्रेस हैं. एशिया की सेक्सिएस्ट वीमेन का खि‍ताब पाने के बाद निया ने हॉट फोटो सेशन भी कराया था. निया ने अपने सोशल मीडिया पर बिना ब्रा के फोटो भी शेयर किया था. सोशल मीडिया पर लोग निया शर्मा को पोर्न-स्टार तक कह चुके हैं. विक्रम भट्ट की वेब सीरिज 'ट्विस्टेड'में निया शर्मा ने बेहद बोल्ड सीन किए हैं. इसमें वे अपनी फीमेल को-स्टार के साथ लिप-लॉक करने के कारण अच्छी-खासी ख़बरों में रह चुकी हैं. टीवी पर पहले एक आम कलाकार से एशिया की तीसरी सेक्सिएस्ट महिला बनने वाली टीवी की इस बहू ने कई हदों को तोड़ा है. ‘जमाई राजा’ में रोशनी के नाम से प्रसिद्ध और ‘एक हजारों में मेरी बहना’ है नामक सीरियल से {निया|निया शर्मा| ने अपने करियर की शुरुआत की. जब निया शर्मा बिग बॉस में होंगी तो पक्का है कि बिग-बॉस के घर का माहौल भी गर्म ही रहेगा.

राज महाजन : राज का नाम भी पिछले साल टीवी और न्यूज़ मीडिया में बिग बॉस में एंट्री को लेकर काफी चर्चित रहा था. 21 अक्टूबर, 1977 को दिल्ली में जन्में राज महाजन संगीतकार, गीतकार, कवि, एक्टर, गायक और टीवी होस्ट हैं और मशहूर म्यूजिक लेबल मोक्ष म्युज़िक कंपनी और बिनाकाट्यून्स के संस्थापक भी हैं. छोटे परदे पर इनका टॉक-शो ‘म्युज़िक मस्ती विद राज महाजन’ आता था. लाभ जंजुआ का अपनी मृत्यु से पहले राज के साथ इंटरव्यू बहुत चर्चा बटोर चुका है. इसके अलावा, आजकल राज महाजन का दो समलैंगिक लड़कियों के कहानी पर आधारित ‘यारा वे’ काफी विवादित हो रहा है, जिसका अगला सीक्वल भी राज महाजन बनाने {वाले|की तैयारी कर रहे| हैं. पिछले 4 सालों में संगीतकार के तौर पर 150 से भी ज्यादा गाने निकाल चुके हैं. राज महाजन की पत्नी द्वारा अपने घरवालों की बातों में आकर राज पर दहेज़, घरेलु हिंसा, मारपीट, और धारा 377 के अंतर्गत झूठे इलज़ाम लगाए गए थे, हालांकि वो जांच में निरर्थक पाए गए. बहरहाल, राज के घर पर पत्नी के घरवालों ने कब्ज़ा कर लिया. फिलहाल, महाजन अपने परिवार से अलग रहते हैं.

कबीर बेदी : 16 जनवरी, 1946 को मुंबई में जन्में कबीर बेदी बिग-बॉस में आने वाले सबसे ज्यादा उम्र के कलाकार होंगे. उन्होंने फिल्मों, थिएटर और टेलीविजन की दुनिया में काफी काम किया है, वह 1970 के समय के जाने-माने कलाकारों में से हैं. कबीर ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने आकर्षक व्यक्तित्व से कई महिलाओं को अपनी ओर खिंचा, इसके चलते उनके कई लव-अफेयर भी चर्चित रहे हैं. कबीर प्रसिद्ध एक्टर और डायरेक्टर हैं. फिल्म शाहजहाँ में इनका चरित्र काफी ज़ोरदार था. इसके साथ ही, कबीर हॉलीवुड में भी जलवा दिखा चुके हैं. कबीर ने चार शादियाँ की है और इनके तीन बच्चे हुए. महत्वपूर्ण बात यह कि कबीर की चौथी पत्नी परवीन (उम्र करीब 40 साल) उनकी बेटी पूजा बेदी से भी चार साल छोटी हैं. अपनी उम्र का 70वां वर्ष पूरा कर चुके कबीर कहते हैं कि वह अपनी करीबी मित्र परवीन दोसांज के साथ शादी रचाकर खुश हैं और उनका यह भी कहना है कि यह उनकी अंतिम शादी है और इस उम्र में वो फिर पिता बनना चाहते हैं. देखेंगे बिग बॉस में कबीर क्या विवादों से बचे रह पाते हैं.


biggboss-new-face
धिन्चक पूजा :बेमतलब गाने गाकर मशहूर होने वाली धिन्चक पूजा का जन्म दिल्ली में 1990 में हुआ. ‘सेल्फी मेने ले ली आज’, ‘दारू दारु’, ‘मेरा पिंक स्कूटर’ और ‘स्वाग वाली टोपी’ विडियो का यूट्यूब के सेलेब रोस्टर अजय नागर यानि कैरी मिनाटी ने जमकर के मजाक उड़ाया था जिसके बाद से धिन्चक पूजा बाकी यूट्यूब सिंगर्स की लाइन से हटकर स्पेशल केटेगरी में आ खडी हुई और उसके विडियो के हिट्स तेजी से बढ़ने लगे और पुरे सोशल मीडिया पर अच्छे-खासे वायरल हो गए. इसके बाद, सारे न्यूज़-चैनल पर धिन्चक पूजा के बारे में कवरेज होने लगी और इंटरव्यू आने लगे. इस प्रकार धिन्चक पूजा सोशल मीडिया की सेलेब्रिटी बन गई. धिन्चक पूजा की सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई भी की जाती है, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। उनका कहना है कि जो मशहूर व्यक्ति होता है, उसे शुरुआत में ऐसी परेशानियाँ झेलनी पड़ती हैं. फिलहाल देखते हैं कि धिन्चक पूजा बिग-बॉस के घर में आने के बाद गाने सुना-सुनाकर सबको घर से भागने पर हालात न बना दे या फिर कहीं ऐसा न हो कि धिन्चक पूजा बिग बॉस के घर में संगीतकार राज महाजन के साथ सुर मिलाती हुई नज़र आये. अगर ऐसा हो गया तो राज महाजन खुद ही बिग बॉस छोड़ कर भाग लेंगे.

गीता फोगाट : गीता फोगट का जन्म हरियाणा के भिवानी जिले के छोटे से गाँव बलाली के हिन्दू-जाट परिवार में 15 दिसम्बर 1988 में हुआ था। उनके पिता महावीर सिंह फोगट हरियाणा के प्रसिद्ध पहलवान है, गीता अंतर्राष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवान है. 2009 में,  जब गीता ने इतिहास रचते हुए जालंधर कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल पप्राप्त किया, तो ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय महिला पहलवान थी. इसी तरह 2010 के न्यू दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों में लगातार गोल्ड मैडल, 2012 के वर्ल्ड रेस्टलिंग चैंपियशिप में ब्रोंज मैडल, 2013 के कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक और 2015 के एशियन चैंपियनशिप में ब्रोंज मैडल जीतकर गीता ने जीत हासिल की. महिला रेसलिंग (55 किलो) में भारत को पहला गोल्ड मैडल देने वाली पहलवान गीता हरियाणा पुलिस में DSP के पद पर हैं. गीता ने इस पद के लिए कोर्ट में जाकर संघर्ष किया था और {छह|6)साल बाद उनको यह पद मिला है. गीता के कुश्ती करियर पर आधारित अभिनेता आमिर खान ने दंगल फिल्म बना डाली, जिसके बाद गीता का नाम चहुँ ओर फ़ैल गया. फिलहाल, पहलवान गीता फोगाट के बिग बॉस के घर में आने पर बिग बॉस के बाकी मेहमान गीता से पंगा लेने से परहेज करेंगे. 




--मेघा वर्मा --

योगी राज में यूपी में संविधान व लोकतंत्र की उड़ायी जा रही धज्जियां.

$
0
0
  • यूपी में ऐपवा व खेत मजदूर नेता जीरा भारती पर भाजपा समर्थित सामंती-अपराधियों द्वारा बर्बर हमले के खिलाफ पटना में विरोध मार्च.

meena-kumari-aipwa
पटना 6 जुलाई, यूपी के मिर्जापुर जिले की दलित समुदाय से आने वाली ऐपवा व खेत मजदूरों की लोकप्रिय नेता काॅ. जीरा भारती पर भाजपा समर्थित सामंती-अपराधियों द्वारा बर्बर हमले के खिलाफ आज ऐपवा ने पटना में राष्टव्यापी प्रतिवाद के तहत प्रतिरोध मार्च निकाला. स्टेशन गोलंबर स्थित बुद्धा पार्क से मार्च निकला और रेडिया स्टेशन के पास सभा आयोजित की गयी. मार्च का नेतृत्व ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे, पटना नगर की सचिव अनीता सिन्हा, अध्यक्ष मधु, सह सचिव अनुराधा, कार्यालय सचिव विभा गुप्ता, पटना ग्रामीण की सह सचिव माधुरी गुप्ता आदि महिला नेताओं ने किया. मार्च के दौरान प्रदर्शनकारी ‘योगी-मोदी शर्म करो, दलित-अल्पसंख्यकों-महिलाओं पर हमला बंद करो’, ‘जीरा भारती के हमलावरों को अविलंब गिरफ्तार करो’ ‘ हमलावरों पर दलित उत्पीड़न व हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज करो’ आदि नारे लगा रहे थे.


प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने कहा है कि यूपी में जब से योगी की सरकार आई है, संविधान व लोकतंत्र की लगातार धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. सामंती-अपराधियों का मनोबल आसमान छू रहा है और सहारनपुर से लेकर मिर्जापुर तक दलितों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों पर बर्बर किस्म के हमले हो रहे हैं, हालिया घटनाक्रम में मिर्जापुर जिले में ऐपवा व खेत मजदूरों की लोकप्रिय नेता जीरा भारती पर बर्बर तरीके से सामंती-दबंगों ने हमला किया. यह हमला भाजपा संरक्षित सामंती अपराधियों ने किया है. जब वे 3 जुलाई की शाम को मिर्जापुर प्रखंड कार्यालय से अपने गांव रिक्सा खुर्द लौट रही थीं, सामंती ताकतों ने उनके ऊपर बर्बरता से हमला किया, उनकी साड़ी खोलकर उन्हें निर्वस्त्र करने की कोशिश की और उन्हें जमीन पर गिरा दिया. उन्हें लात-घूंसों से मार कर अधमरा कर दिया. उनके साथ उनका 14 वर्ष का बेटा भी था. पिछले समय में उन्होंने अपने इलाके में मजदूरी के सवाल पर जबरदस्त आंदोलन का नेतृत्व किया था. जिसके दबाव में प्रशासन को मजदूरी की दर बढ़ाकर 100 रु. करनी पड़ी थी. सामंती ताकतें इसी से खार खाए बैठी थीं. योगी राज में इनका मनोबल बढ़ा और इस तरह की शर्मनाक घटना सामने आई.

राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे कहा कि यूपी में दलित कार्यकर्ताओं, महिलाओं, जनांदोलन के नेताओं पर हमले की बाढ़ सी आ गयी है. जीरा भारती पर हमले के पहले बनारस में भाकपा-माले कार्यालय पर छापेमारी की गयी, जो यह साबित करता है कि जोगी राज में लोकतांत्रिक तरीके से किए जा रहे प्रतिवाद को भी सरकार दबाने पर पूरी तरह आमदा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दलितों के सवालों को लेकर यूपी प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने वाले बुद्धिजीवियों की गिरफ्तारी भी बेहद निंदनीय है. पुलिस ने प्रेस क्लब में घुस कर प्रोफेसर रमेश दीक्षित, पूर्वपुलिस अधिकारी एस.आर.दारापुरी, रामकुमार, आषीश अवस्थी, पी एस कुरील को गिरफ्तार कर लिया है. यह लोकतंत्र के मुँह पर कालिख है और इसका हर स्तर पर विरोध किया जाना चाहिए. यह संवाददाता सम्मेलन गुजरात से आ रहे कुछ दलित संगठनों की गिरफ्तारी के विरोध में किया गया था.  अनीता सिन्हा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आरएसएस व भाजपा द्वारा देश में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा कर दी गयी है और राजनीतिक विरोधियों को लगातार टार्गेट किया जा रहा है. हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं. भाजपा देश में लोकतंत्र की हत्या करके तानाशाही थोपना चाहती है.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जुलाई

$
0
0
जिला स्वरोजगार एवं कौशल उन्नयन विकास समिति की बैठक हुई आयोजित
  • युवाओ को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोडने मे विभाग तत्परता से करे काम- कलेक्टर

sehore news
कलेक्टर श्री तरूण पिथोडे ने जिला रोजगार कार्यालय तथा अन्य विभागो मे संचालित स्वरोजगार योजनाओ के लिए बनी स्वरोजगार विकास एवं कौशल उन्नयन विकास समिति मे विभागो की समीक्षा कलेक्टेªट सभा कक्ष मे करते हुये निर्देशित किया कि अगामी बैठक मे प्रत्येक विभाग 35 प्रतिशत से अधिक प्रकरणो का वितरण कर के आवे। साथ ही युवाओ को प्रशिक्षित करने के लिए कौशल विकास केन्द्र एवं औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्रो मे संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमो की निगराने करने के निर्देश जिला रोजगार अधिकारी को दिये। बैठक मे कलेक्टर ने विभाग प्रमुखो से कहा कि युवाओ की बडती संख्या को दिशाहीन होने से बचाने के लिए उन्हे रोजगार से जोडना आवश्यक है। प्रत्येक विभाग संचालित योजनाओ मे तत्परता दिखाते हुये युवाओ को प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोडे। आईटीआई एवं कौशल विकास केन्द्र 09वी कक्षा से 12वीें कक्षा तक के बच्चो को क्षेत्र की शालाओ मे जाकर आईटीआई का लाभ एवं योजनाओ की जानकारी प्रदान करें। कौशल विकास केन्द्र एवं आईटीआई मे संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमो की जानकारी प्रत्येक युवा को हो। जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पालिका/नगर पंचायत, जिला रोजगार एवं उद्योग केन्द्र के साथ संबंधित विभाग युवाओ को जागरूक कर रोजगार से जोडने का कार्य करे। बैठक मे जिला पंचायत, जिला व्यावार एवं उद्योग केन्द्र, शहरी विकास अभिकरण, नगर पालिका परिषद, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, जिला अन्त्यव्यवसाई, म0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, आदिम जाति कल्यण विभाग, जिला हथकरघा, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग मे संचालित योजनाओ की समीक्षा बैठक मे की गई। इस दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाश पण्डारकर को निर्देशित करते हुये कलेक्टर ने कहां कि किसी भी बैक मे प्रकरण स्वीकृत होने के बाद लंबित न रहे इसकी निगरानी स्वयं एलडीएम करेगे। ऐसा पाये जाने पर संबंधित बैक के विरूद्ध कार्यवाही हो सकती है। साथ ही आगामी बैठक मे जिन विभाग प्रमुखो की प्रगति कम होगी उनके विरूद्ध भी यथोचित कार्यवाही की जावेगी। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जुलाई

$
0
0
कांग्रेस की किसान स्वाभिमान यात्रा

vidisha news
विदिशा : प्रदेष कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर ब्लाॅक कंाग्रेस कमेटी विदिषा ग्रामीण एवं गुलाबगंज द्वारा निकाली जा रही किसान स्वाभिमान यात्रा आज ग्राम झिरनियां, सेमरा, देहरी, तिलक, पीपरहॅूठा, अबेला, भदौरा, ठर्र पहुँची। यात्रा के दौरान की चैपालों पर किसानों के जनसमूह के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता शषांक भार्गव ने किसानों को बताया कर्ज से परेषान किसान लगातार आत्महत्या कर रहें है। जिसके लिए केंद्र व प्रदेष सरकार की गलत नीतियां होने के साथ आयात व निर्यात में फेल होना है। ऐसे में किसानों की समस्या समझते हुए सरकार को कर्ज माफ करना चाहिए। साथ ही कृषि उपज के दाम दोगुने करना चाहिए। खेती के बंटवारे से बेरोजगारों की बड़ी फौज ग्रामीण क्षेत्रों में खडी हो गई है केंद्र एवं प्रदेष की सरकार ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में नाकाम रही है। ग्राम तिलक में निरंजनसिंह दांगी के निवास पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान दरबारसिंह राजपूत, अजय कटारे, अजय दाॅतरे, मोहरसिंह रघुवंषी, दीवान किरार, अनुज लोधी, बंटी सक्सैना, रामस्वरूप शर्मा, खिलानसिंह किरार, दीपक दुबे, भानू किरार, निरंजनसिंह दांगी, राजकुमार आचार्य, रूपराम शर्मा, जितेंद्र किरार, संतोष किरार, लालाराम कोरी, राजेन्द्र शर्मा सहित अनेकों कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें। इसी क्रम में किसान स्वाभिमान यात्रा आज दिनांक 07.07.2017 दिन शुक्रवार को ग्राम उदयगिरी, गणेषपुरा, माधोपुरा, विघन, करैया, गुरारिया सेमरा, पैरवारा में पहुॅचेगी। 

Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images