Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

प्रतिदिन पंचायत भवन को खुला रखें अन्यथा मुखिया व पंचायत सचिव पर होगी कार्रवाई : डीसी

$
0
0
  • मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, 14वीं वित्त आयोग एवं शौचायल निर्माण से संबंधित योजना पर मुखिया व पंचायत सचिवों की जिम्मेदारियों पर किया गया फोकस। डीसी ने चेतावनी देतेे हुए कहा पंचायत भवन को प्रतिदिन खुला रखें अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई। 


dc-dumka-warning
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) ‘‘सरकार आपके द्वार‘‘ अभियान के तहत सभी पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सचिवों के साथ इंडोर स्टेडियम दुमका में एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता डीसी मुकेश कुमार ने की। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, 14वीं वित्त आयोग एवं शौचायल निर्माण से संबंधित योजना पर मुखिया व पंचायत सचिवों की जिम्मेदारियों पर चर्चा की गयी। डीसी ने कहा कि विकास के कार्य में पंचायत स्तर पर मुखिया व पंचायत सचिव एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं, इस वजह से उनकी जिम्मेदारियाँ बढ़ जाती है। यदि मुखिया व पंचायत सचिव अच्छा कार्य करेंगे तो ही जिलास्तर पर प्रगति बढ़ेगी। डीसी ने सभी मुखिया को अपने पंचायत में उच्च कोटि के शौचालय निर्माण करने व शौचालय के उपयोग हेतु लोगो को जागरुक  कराने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि अपने पंचायत में खुले में शौच करने वाले व्यक्तियों को जागरुक करें। जो मुखिया शौचालय निर्माण व उपयोग में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्हें जिलास्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा। पंचायत भवन को प्रतिदिन खुला रखने का निदेश भी इस दौरान डीसी श्री कुमार ने दिया। उन्होंने कहा कि यदि पंचायत भवन खुला नहीं पाया गया तो उस पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव को जिम्मेवार मानते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। उप विकास आयुक्त शशिरंजन ने कहा की मनरेगा अन्तर्गत मजदूरों को समय पर भुगतान करें अन्यथा विलंब से मजदुरी भुगतान करने पर मुखिया व पंचायत सचिव पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। डीसी श्री कुमार की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, परियोजना पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव उपस्थित थे। 


दुमका : श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सेवा कर पुण्य के भागी बनें

$
0
0
shrawani-mela
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) श्रावणी मेला को सफल बनाने में आपका भी योगदान कम महत्वपूर्ण नहीं। काॅवरियों की सेवा ग्रामीण ही किया करते हैं, वह भी पूरी लगन व सत्यनिष्ठा से। रामगढ़ प्रखंड के भदवारी पंचायत भवन में सभी मुखियाओं को संबोधित करते हुए उपरोक्त बातें डीआरडीए निदेशक दिलेश्वर महतो ने कही। जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवनारायण यादव ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा कर आप सभी भी पुण्य के भागी बने। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला को लेकर राज्य सरकार द्वारा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहे हैं किन्तु आप सबों का योगदान भी अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कई श्रद्धालु ऐसे होते हैं जो पहली बार वासुकिनाथ धाम पहुंचते हैं जिनका स्वास्थ्य अचानक इस दौरान खराब हो जाता है। उन्होंने कहा कि 15 पंचायत के सभी जन प्रतिनिधि, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य अपने स्तर से श्रद्धालुओं की सेवा करंे। इस दौरान सभी जन प्रतिनिधियों ने कहा कि वे श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, विश्राम के लिए शिविर की व्यवस्था करंेगे। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि दो से तीन दिनों के अन्दर पंचायत स्तर पर आप सभी एक बैठक कर रिर्पोट दें। पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान अगर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है तो जल्द से जल्द इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी को दें। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ राजकिशोर प्रसाद, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी निर्मल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ व 15 पंचायत के सभी जन प्रतिनिधि, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य आदि उपस्थित थे। 

मधुबनी : लगातार वर्षा में हसीन खातून का घर पूरी तरह गिर गया।

$
0
0
poor-home-washout-in-rain-madhubani
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी)  अंधराठाढी ।लगातार पाँच दिनों से हो रही मुशलाधार वर्षा में कई लोगो के घर गिरने  की खवर है। जमैला गांव की विधवा हसीरुन खातून  का एक मात्र  कच्चा घर था। भरी और लगातार वर्षा में उनका घर पूरी तरह गिर गया।  उस के पास एक ही घर था । वर्षा में घर में रखे खाद्यान आदि परी सम्पति  नष्ट हो गयी है ।अब न तो उसके पास खाद्यान है और न रहने का घर ।  पीडिता हसिरुन खातून का आरोप है की गाव से पानी की निकासी अबरुद्ध रहने के कारण उनका घर गिरा  है। स्थानीय वार्ड सदस्य मो आलम ने तत्काल जायजा लेने के बाद सीओ को इसकी सूचना दी । समाचार लिखे जाने तक पीडिता को कोई राहत व सुरक्षा नही मिल सकी है।

मधुबनी : जिले की प्रशासनिक हलचल (06 जुलाई)

$
0
0
जिला पदाधिकारी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया

मधुबनी, 06 जुलाई; आज जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री षीर्षत कपिल अषोक ने पुलिस लाइन, मधुबनी का निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी  ने निम्न निदेष जारी किये. जिला भूमि अधिग्रहण पदाधिकारी पुलिस लाईन की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को तेज करें। कार्यपालक अभियंता पी.एच.ई.डी. पेयजल के लिए समरसेबल बोरिंग की व्यवस्था करें। कार्यपालक अभियंता, विधुत पुलिस लाईन के लिए अलग से ट्रांसफरमर लगाने की व्यवस्था करें। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, भवन में वर्षा पानी के रिसाव को समाप्त करें तथा पर्याप्त संख्या में षौचालय का निर्माण करायें। उपस्थिति- सदर एस.डी.पी.ओ., जिला भूमि अधिग्रहण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल आदि।

DM ने जिले के ब्लाॅक काॅर्डिनेटर तथा कार्यपालक सहायकों के साथ बैठक की

मधुबनी, 06 जुलाई; जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री षीर्षत कपिल अषोक ने आज डी.आर.डी.ए. सभा कक्ष में जिले के ब्लाॅक काॅर्डिनेटर तथा कार्यपालक सहायकों के साथ बैठक की। जिला पदाधिकारी  ने निम्न निदेष जारी किये. जिले को खुले में षौच से मुक्त करने के लिए मिषन मोड में काम करें। अक्टूबर, 2019 तक जिले को खुले में षौच से मुक्त करना है। जो कार्यपालक सहायक, ब्लाॅक काॅर्डिनेटर बैठक में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं, उनसे तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगे तथा असंतुष्ट रहने पर उनकी संविदा को समाप्त करें। कार्यपालय सहायक भी क्षेत्र में जाएंगे। इन्हें पंचायत एवं वार्ड के साथ जिला समन्वयक संबंधित करें। इस वर्ष जिले के 157 पंचायत को खुले में षौच से मुक्त ;वण्कण्ण्द्धि घोषित किया जाना है। इन सभी पंचायतों में चार-चार मोटिवेटर की नियुक्ति षीध्र की जाएगी। जिन ब्लाॅक काॅडिनेटर की उपलब्धि अच्छी नहीं रहेगी उन्हें हटाया जाएगा। यह सुनिष्चित करें कि जिले की जिन 6 पंचायतों को ओ.डी.एफ. घोषित किया गया है, वहाॅ सभी घर में षौचालय का निर्माण किया जा चुका है। जिला समन्वयक और निदेषक डी.आर.डी.ए. क्षेत्र में हो रहे कार्य की जानकारी प्रतिदिन जिला पदाधिकारी को दंेगे।

कलेक्टर ने विस्फी में शांति समिति की बैठक की

madhubani DM, SDO benipatti, asp madhubani
मधुबनी, 06 जुलाई; जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री षीर्षत कपिल अषोक ने आज टी.पी.सी. भवन विस्फी में श्रावणी मेला, भैरवा से संबंधित षांति समिति की बैठक की। जिला पदाधिकारी ने निम्नलिखित बातें कहीं. दोनों समुदाय के लोग श्रावणी मेला को पर्व की तरह हर्षोल्लास पूर्वक मनाये। जिस तरह ईद को आपने षांतिपूर्वक मनाया, उसी तरह इस पर्व को भी आप षांतिपूर्वक मनाएं। प्रकाष पर्व को लेकर जिस तरह बिहार की तारीफ हुई उसी तरह श्रावणी मेला में भैरवा के लोगों की भी मिसाल कायम होनी चाहिए। प्रषासन हमेषा आपके साथ खड़ा है। षांति समिति के सदस्यों तथा मेला के स्वंयसेवकों को अनुमडंल पदाधिकारी की ओर से पहचान-पत्र निर्गत किया जाएगा। यदि किसी गलत व्यक्ति का नाम घारा 107 के तहत कार्रवाई में दिया गया है, तो उनके अच्छे व्यवहार के बाद उनका नाम हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। एस.डी.ओ. तथा एस.डी.पी.ओ. बेनीपट्टी इसकी समीक्षा करेंगे। बलवा घाट से विस्फी आने वाली सड़क की मरम्मति का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा। श्रावणी मेला के दौरान डी.जे. के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आप हमें सरकार के सात निष्चय से संबंधित योजना, ग्रामीण विधुतीकरण योजना, खुले में षौच से मुक्त करने के लिए बुलाइये किंतु विधि-व्यवस्था के प्रष्न पर  मत बुलाइये। कमतौल की ओर से आने वाली गाड़ियांे को बलहा घाट पुल से पहले रघौली की ओर जाने वाली सड़क के पास बैरियर लगाकर रोक दिया जाएगा। पूर्व के वर्ष में प्रषासन द्वारा जो भी व्यवस्था की जाती थी, वह इस वर्ष भी की जाएगी। पारंपरिक वाद्य यंत्र के साथ मन्नत मानने जाने वालों को नहीं रोका जाएगा। इसके बाद जिला पदाधिकारी सदल-बल बलवाघाट, कमतौल की तरफ से आने वाली गाड़ियों को रोकने के लिए जहाॅ बैरियर लगेगा उस स्थल को, कोकिला मोड, रमुनिया मोड, हाजी षोएब का मस्जिद देखते हुए उगना महादेव मंदिर, भैरवा गए।जिला पदाधिकारी  ने निम्न निदेष जारी किये. बलहा घाट से भैरवा की ओर आने वाली सडक को सडक निर्माण विभाग मोटरेबुल बनाए। कोकिला मोड से उगना महादेव सडक में जहाॅ भी गढे है, ग्रामीण कार्य विभाग उसको भरे। सडक से मंदिर तक जाने वाली कच्ची सडक को भी चलने लायक बनाये। बलहा घाट की सीढी, पाया, रेलिंग की मरम्मति सडक निर्माण विभाग करें। एस.डी.ओ. बेनीपट्टी अब प्रतिदिन भैरवा मंदिर की यात्रा करें। कार्यपालक अभियंता विधुत, बिजली की व्यवस्था तथा ढीले तार आदि को दुरूस्त करायें।

जिला पदाधिकारी ने सभी नगर निकाय की बैठक की 

मधुबनी, 06 जुलाई; जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री षीर्षत कपिल अषोक ने आज अपने कार्यालय कक्ष में नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारियों तथा डूडा के कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक की। बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी नगर निकाय के पास उपलब्ध उपकरण, पक्की गली-नाली योजना, नगर निकाय की संपत्ति, मधुबनी एवं झंझारपुर में स्टेडियम की स्थिति, स्ट्रीट लाइट, सी.डब्लू.जे.सी., एम.जे.सी., कनीय अभियंता की संख्या आदि की जानकारी ली। जिला पदाधिकारी  ने निम्न निदेष जारी किये. मधुबनी एवं झंझारपुर में बढिया स्टेडियम का निर्माण करना है। मधुबनी षहर में नाला उड़ाही के दौरान सडक पर जमा कीचड़ को षीध्रातिषीध्र हटाये। झंझारपुर में रेलवे स्टेषन के पास जमा पानी को कार्यपालक पदाधिकारी, झंझारपुर अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर के साथ मिलकर हटाये। नगर निकाय क्षेत्र के अंतर्गत जहाॅ सड़क निर्माण विभाग की सडक है उसकी सूची एक सप्ताह के अंदर दे। कार्यपालक पदाधिकारी, मधुबनी आॅटोटीपर, पाॅकलेन मषीन, मिनी जे.सी.बी., बाॅबकेट मषीन लेने के लिए निविदा निकाले। कार्यपालक पदाधिकारी झंझारपुर मिनी जेसीबी, कंपैक्टर या बाॅब कैट मषीन खरीदने के लिए निविदा निकालें। पेयजल और पक्की गली-नाली योजना की सूची एवं स्थिति की जानकारी अगली बैठक में दें। सभी कार्यपालक पदाधिकारी संबंधित नगर निकाय की संपति तथा उसमें हुए अतिक्रमण की सूची अगली बैठक में प्रस्तुत करें। प्रत्येक पंद्रह दिन पर ऐसी बैठक होगी।

भागलपुर में शराब पी रहे चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार, निलंबित

$
0
0
police-arrested-taking-alcohal-bhagalpur
भागलपुर 06 जुलाई, बिहार में भागलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में कल देर रात शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार जिला पुलिस के चार जवानों को निलंबित कर दिया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि पुलिस लाइन के कुछ जवान स्टेशन के बाहर बने पुलिस पिकेट में शराब पी रहे हैं । उन्होंने बताया कि इसी आधार पर छापा मारकर शराब पी रहे जिला पुलिस बल के जवान रॉबीन पांडेय, राजीव रंजन, शशीकांत और मधुकर सुमन को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जवानों की मेडिकल जांच करायी गयी जिसमें शराब की पुष्टि हो गयी है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार जवानों को आज न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेजा जायेगा । गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी के बाद पुलिस शराब बेचने और पीने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है । 

सुशील ने लालू को कहा भ्रष्ट, मानहानि मुकदमा झेलने को तैयार

$
0
0
sushil-modi-ready-for-defermtion-case
पटना 06 जुलाई, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल(राजद)अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दो दिन के अंदर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी पर आज कहा कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता ‘भ्रष्ट’ व्यक्ति न्यायालय में मानहानि होने का दावा कैसे कर सकता है, यदि इसके बावजूद श्री यादव मुकदमा करते हैं तो वह सामना करने के लिए तैयार हैं। श्री मोदी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मुझ पर मानहानि का मुकदमा करने की श्री यादव की धमकी से मैं डरने वाला नहीं हूं। चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद अध्यक्ष को भ्रष्ट व्यक्ति कहना कहीं से गलत नहीं होगा। यहां तक कि न्यायालय में भी मैं उनको भ्रष्ट व्यक्ति ही बुलाउंगा क्योंकि उन्होंने गलत तरीके से 1000 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति अर्जित की है।” उन्होंने कहा कि वह पहले से ही मानहानि के कई मुकदमे झेल रहे हैं, यदि एक और हो जाए तो वह घबराने वाले नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि श्री मोदी ने मंगलवार को जनता दरबार के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री यादव एवं उनके परिवार के खिलाफ काम के बदले जमीन मामले में एक नया खुलासा करते हुये कहा था कि राजद अध्यक्ष के बड़े पुत्र एवं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को केवल तीन साल आठ माह की उम्र में ही लालू-राबड़ी सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा ऊर्जा मंत्री रहे बृजबिहारी प्रसाद की पत्नी रमा देवी ने 23 मार्च 1992 को 13 एकड़ 12 डिसमिल जमीन दान में दी थी। इस पर राजद अध्यक्ष ने कल भाजपा नेता के आरोपों को निराधार बताते हुये कहा था कि इसके बारे में पता चलते ही उन्होंने दान को रद्द करवा दिया था। उन्होंने कहा था कि श्री मोदी गलत तथ्य पेशकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं और वह दो दिन के अंदर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे। 


भाजपा नेता ने कहा कि श्री यादव ने यह तो स्वीकार कर लिया कि उनके पुत्र को श्रीमती रमा देवी ने 13 एकड़ 12 डिसमिल जमीन दान में दी थी और यह अलग बात ही है कि राजद अध्यक्ष ने 15 महीने बाद इस दान को रद्द करवा दिया था। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में राजद कोटे से मंत्री रहे रघुनाथ झा और कांति सिंह के अलावा बीपीएल कार्डधारी ललन चौधरी और रेलवे में खलासी पद पर नियुक्त कराये गये हृदयानंद चौधरी ने श्री यादव के परिवार को करोड़ों रुपये की जमीनें दान में दी थी तब उन्होंने इसे क्यों रद्द नहीं करवाया। यदि श्री यादव ईमानदार हैं तो उन्हें दान या उपहारस्वरूप मिली इन जमीनों के करार लेखा को रद्द करवाना चाहिए था। श्री मोदी ने कहा, “श्री यादव को पता था कि श्रीमती रमा देवी द्वारा श्री तेजप्रताप को दान में दी गई मुजफ्फरपुर जिले की 13 एकड़ 12 डिसमिल जमीन काफी सस्ती है, इसलिए इसे रद्द करवा दिया। लेकिन, वहीं उन्होंने दान में मिली महंगी जमीनों को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया।” उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि श्री यादव काम कराने या लाभ पहुंचाने के एवज में केवल महंगी जमीनें ही स्वीकार करते रहे हैं। भाजपा नेता ने श्री यादव के 27 अगस्त को राजधानी पटना में होनेवाली राजद की रैली में उनकी बेनामी संपत्ति का खुलासा करने की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर कहा, “यदि राजद अध्यक्ष के पास मेरे खिलाफ कोई दस्तावेजी प्रमाण है तो उसे शीघ्र लोगों के सामने लाना चाहिए। इसके लिए दो महीने का इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं है। मैं कोई बड़ी हस्ती नहीं हूं कि श्री यादव को मेरे खिलाफ प्रमाण देने के लिए पटना के गांधी मैदान में जमा होने वाली भीड़ का इंतजार करना पड़े।” उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि श्री यादव अपनी 1000 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति को बचाने के लिए 27 अगस्त को रैली कर रहे हैं।” 

बिहार सरकार सभी मोर्चे पर विफल, इस्तीफा दें नीतीश : पप्पू

$
0
0
nitish-should-resign-pappu-yadav
पटना 06 जुलाई, जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को सभी मोर्चे पर विफल करार देते हुए उनसे इस्‍तीफे की मांग की है। श्री यादव ने आज यहां पार्टी की प्रदेश स्‍तरीय सक्रिय कार्यकर्ता सम्‍मेलन के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू यादव यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक-दूसरे को डराकर राज्य में महागठबंधन की सरकार चला रहे हैं। इस सरकार में शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था पूरी तरह चौपट हो गयी है। सत्‍ता संरक्षित अपराधी सरकार चला रहे हैं। दोनों भाइयों ने सत्‍ता, कुर्सी और वोट के लिए 12 करोड़ लोगों की जिदंगी तबाह कर दी है। सांसद ने कहा कि सुशासन, सात निश्‍चय और शराबबंदी सभी फेल हो गये हैं। सरकार पर से लोगों का विश्‍वास उठ गया है। उन्होंने कहा कि कमजोर, अपमानित और भय के वातावरण में जीने वाले मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को अपने पद से इस्‍तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वार्ड सदस्‍य, पंचायत समिति सदस्‍य, जिला परिषद सदस्‍य को अधिकार दे, लेकिन मुखिया के अधिकारों की कटौती को जायज नहीं ठहराया जा सकता है। श्री यादव ने श्री कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बेईमान और बेनामी संपत्ति अर्जित करने वालों को बचा रहे हैं। विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्‍होंने कहा कि यदि राजद अध्यक्ष ने कोई अपराध नहीं किया है तो उन्‍हें कानून से नहीं डरना चाहिए। जेल जाने का भय उनके अंदर नहीं होना चाहिए। श्री यादव ने अपने राजनीतिक जीवन में सिर्फ दलितों को अपमानित किया है। वहीं, प्रेस वार्ता के दौरान ही बड़ी संख्‍या में राजद, जनता दल यूनाईटेड (जदयू), राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के कार्यकर्ताओं ने जन अधिकार पार्टी (लो) की सदस्‍यता ग्रहण की। 

संकल्प लेेकर लक्ष्य की ओर बढ़ने से मिलती है सफलता : रघुवर

$
0
0
commited-to-success-raghubar-das
रांची 06 जुलाई, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि संकल्प लेकर लक्ष्य की ओर बढ़ने से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। श्री दास ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “ हमें बनने की इच्छा नहीं बल्कि कुछ करने की इच्छा रखनी चाहिए तभी समाज में अलग मुकाम पाया जा सकता है। मन की तरह इच्छाएं भी चंचल होती है। अक्सर चंचल मन और चंचल इच्छाओं के कारण सफलता नहीं मिल पाती ।” मुख्यमंत्री ने राज्य से गरीबी समाप्त करने का संकल्प दुहराते हुए कहा कि वह हर हाल में अपने संकल्प को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही मेरी एवं सरकार की सफलता होगी। इस दिशा में हम काम भी कर रहे हैं।


श्री दास ने कहा कि सफलता पाने के लिए काम करने की इच्छाशक्ति होनी चाहिए। मनोबल ऊंचा रखो तो कठिन से कठिन काम में भी विजय प्राप्त होती है। ईश्वर ने दिव्यांग और गरीबों को भी शक्ति दी है। समाज में ऐसे कई लोग हैं जो कुछ करना चाहते हैं। ऐसे लोगों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमें गरीबों के प्रति अपनी सोच बदलने की जरूरत है। घर में और साथ में काम करने वाले लोगों से उनके परिवार और बच्चों के बारे में जानकारी लीजिए, उनके साथ अपनापन का भाव रखिए। समाज में खुद-ब-खुद परिवर्तन आने लगेगा। जो परमात्मा मेरे भीतर है वही परमात्मा तेरे भीतर है यही सोच बढ़ाने की जरूरत है।” श्री दास ने शिक्षा का महत्व समझााते हुए कहा कि सामाजिक बदलाव लाने में शिक्षा का अहम योगदान है। लोगों को शिक्षित कर उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है। शिक्षा से ही दकियानूसी विचार, कुरीतियों और रूढ़िवादिता से मुक्ति पाई जा सकती है। मुख्यमंत्री ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि उनकी जीवनी से हर किसी को सीख मिलती है। किस प्रकार गरीब परिवार में जन्म लेने के बावजूद और देश में छुआछूत की प्रथा होने के बाद भी बाबासाहेब ने उच्च शिक्षा हासिल की और समाज को नई राह दिखाई। 


30 साल के शासन में बिहार केवल उपभोक्ता राज्य बनकर रह गया : रूडी

$
0
0
in-30-years-of-rule-bihar-has-become-only-consumer-state-says-rudi पटना 06 जुलाई, केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने बिहार में अलग-अलग दलों के पिछले तीस साल के सरकार के कार्यकाल में बनाई गई नीतियों को विकास अवरुद्ध करने वाला बताया और कहा कि इसी कारण वह आज भी केवल उपभोक्ता राज्य बना हुआ है। श्री रूडी ने आज यहां वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुये कहा कि पिछले तीस साल के शासन में औद्योगिक विकास की अनदेखी कर बिहार को ऐसा बनाया गया है कि लोग केवल खरीददार बनकर रह जायें। इस दौरान आर्थिक गतिविधि के नाम पर यहां कंपनियों के उत्पाद को संग्रहित रखने के लिए सिर्फ ‘गोदामों’ का निर्माण कराया गया ताकि बिहार को बड़े बाजार की तरह इस्तेमाल किया जा सके। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से हर संभव मदद मिलने के बावजूद भी राज्य विकास की दौड़ में पिछड़ा हुआ है। लेकिन, देश में आर्थिक सुधार के लिए 01 जुलाई से लागू हुये जीएसटी से बिहार को भी अवश्य लाभ होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में लाये गये जीएसटी विधेयक में यह प्रावधान किया गया है कि इसके लागू होने से जिन राज्यों को राजस्व नुकसान होगा उन्हें क्षतिपूर्ति दी जाएगी । श्री रूडी ने महागठबंधन के घटक राजद और कांग्रेस का नाम लिये बगैर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस राज्य ने जीएसटी विधेयक को विधानमंडल से पारित तो कराया लेकिन इसके लांचिंग समारोह का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह समारोह विशेष का नहीं बल्कि देश को प्रगति की ओर अग्रसर करने के लिए लागू किये गये अबतक के सबसे बड़े आर्थिक सुधार और राज्य के विकास का बहिष्कार था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार की राजनीति आज भी जात-पात से ऊपर नहीं उठ पाई है जबकि केंद्र की मोदी सरकार राष्ट्रीयता के सिद्धांत का अनुपालन करते हुये सबका साथ-सबका विकास की राजनीति कर रही है। उन्होंने राज्य की कमजोर अर्थव्यवस्था पर कटाक्ष करते हुये कहा कि उस अर्थव्यवस्था की बात ही क्या करें जहां कि 11 करोड़ आबादी में से चार करोड़ राज्य से बाहर रहती है। लेकिन, केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश को विकास की पटरी पर दौड़ा दिया है। श्री रूडी ने कहा कि जीएसटी से देश में आर्थिक संघवाद लागू हो गया है। इससे सकल घरेलू उत्पाद में सालाना एक प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। इससे अलग-अलग तरह के लगने वाले कर में एकरूपता लाई गई है। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने से देश में कारोबार करना आसान हो गया है और इससे निवेश में भी तेजी आएगी। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि मगध सम्राज्य में देश का 60 प्रतिशत व्यापार होता था लेकिन वर्तमान बिहार में व्यापारिक गतिविधियां न के बराबर हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के अथक प्रयासों से पारित और लागू हुये जीएसटी से देश का व्यापार एकजुट होगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 15 जुलाई तक राज्य के सभी जिला केंद्रो पर जीएसटी संगोष्ठी आयोजित करेगी। 


अनुसूचित जाति-जनजाति और गरीबों के सम्मान के लिए लड़ रही हूं राष्ट्रपति चुनाव : मीरा

$
0
0
meira-kumar-said-fighting-for-sc-st-poor-respect
पटना 06 जुलाई, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और 17 दलों की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनाई गईं मीरा कुमार ने आज कहा कि वह देश की अनुसूचति जाति, अनुसूचित जनजाति और गरीबों के अधिकारों एवं सम्मान की रक्षा के सिद्धांत के आधार पर यह चुनाव लड़ रही हैं। समान विचारधारा वाले दलों के सांसद एवं विधायकों का समर्थन प्राप्त करने के लिए यहां आई श्रीमती कुमार ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में 17 प्रमुख विपक्षी दलों की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। मैं देश की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और गरीबों के अधिकारों एवं सम्मान की रक्षा के लिए यह चुनाव लड़ रही हूं।” उन्होंने कहा कि वह गरीबों और समाज के वंचित वर्ग के सशक्तीकरण और सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। श्रीमती कुमार ने कहा कि उन्हें अफसोस है कि देश का वातावरण इतना भयावह हो गया है कि यदि कोई गाय लेकर जा रहा हो तो उसका जीवन खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि देश में फैलाई जा रही सांप्रदायिकता की लहर को बिहार में ही रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा माहौल इतने नीचे स्तर पर चला गया है कि राष्ट्रपति का चुनाव अब ‘दलित बनाम दलित’ बनकर रह गया है। कांग्रेस नेता ने राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के सांसदों और विधायकों से मुलाकात की। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और बिहार में पार्टी मामलों के प्रभारी सी. पी. जोशी, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) के अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री अशाेक चौधरी, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के अलावा राजद के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि श्रीमती कुमार बिहार की बेटी हैं और वह चाहते हैं कि राज्य के सभी दल उनका समर्थन करें। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक मौका है कि श्रीमती कुमार देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हो सकती हैं इसलिए सभी दलों को उनका समर्थन करना चाहिए। श्री जोशी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि 17 दलों ने बिहार की बेटी को सर्वोच्च पद के चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उन्होंने कहा कि इन 17 दलों की भविष्य में देश की राजनीति में अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि श्रीमती कुमार सोलह राज्यों में जा चुकी हैं और सभी जगह लोगों ने उन्हें समर्थन दिया है। 


कांग्रेस नेता ने राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के सांसदों और विधायकों से मुलाकात की। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और बिहार में पार्टी मामलों के प्रभारी सी. पी. जोशी, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) के अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री अशाेक चौधरी, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के अलावा राजद के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। श्रीमती कुमार कल भोजपुर जिला स्थित अपने पैतृक गांव चंदवा जाएंगी, जहां वह अपने पिता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगी। श्रीमती कुमार संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में वर्ष 2004-09 के दौरान केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री और वर्ष 2009-14 के दौरान लोकसभा अध्यक्ष रह चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार राज्य में सत्तारूढ़ महागठबंधन के अन्य घटक राजद और कांग्रेस की राय से इतर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एवं बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद को समर्थन देने की घोषणा कर चुके हैं। हालांकि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के श्री कोविंद को समर्थन देने के फैसले पर पुनर्विचार करने के आग्रह के बावजूद श्री कुमार अपने निर्णय पर अडिग हैं। 

झारखंड सरकार कैदियों के बच्चों का स्कूल में कराएगी नामांकन

$
0
0
schools-for-prisioners-kid-jharkhand
रांची 06 जुलाई, झारखंड के विभिन्न जेलों में सजा काट रहे कैदियों, सजायाफ्ता माता-पिता या अभिभावकों के पांच साल की उम्र से अधिक के बच्चों का स्कूलों में नामांकरण अब राज्य सरकार करायेगी। झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने आज यहां गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग एवं झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि पांच वर्ष की उम्र से ऊपर के ऐसे सभी बच्चों का स्कूलों में नामांकन सुनिश्चित करायें जिनके माता-पिता या अभिभावक सजायाफ्ता हैं या जेल में बंद हैं। जेल में मां के साथ बंद ऐसे बच्चों की भी प्रोफाइलिंग की जाये और ऐसे बच्चों को आवासीय, आश्रम या गुरुकुल विद्यालयों में नामांकन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। श्रीमती वर्मा ने सभी हार्डकोर अपराधियों एवं हार्डकोर नक्सलियों की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ही कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जब तक पूर्ण रूप से न्यायालयों का डिजीटलीकरण नहीं हो जाता तब तक कैदियों का ट्रायल वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कराया जायएगा। उन्होंने राज्य के 24 जिलों में अवस्थित न्यायालयों की अदालतों एवं जेलों में वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा बहाल करने का भी निर्देश दिया।

मुख्य सचिव ने राज्य के विभिन्न कारावासों में बंद सजायाफ्ता बंदियों को केन्द्रीय कारागारों में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि जेलों में मोबाईल डिटेक्ट करने के लिए उपकरणों की खरीद की जायेगी। श्रीमती वर्मा ने सभी गृह रक्षकों के वेतन का भुगतान प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से करने का निर्देश देते हुए सभी की ड्यूटी आवंटित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा विद्यालयों में दो-दो महिला होमगार्ड के अलावा राज्य के विभिन्न बैंकों एवं कॉलेजों से भी समन्वय स्थापित कर होमगार्ड तैनात किये जायेंगे। मुख्य सचिव ने झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड की समीक्षा करते हुए दुमका, पलामू, चाईबासा, सरायकेला-खरसांवा में पुलिस लाईन निर्माण की दिशा में तेजी से कार्य करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि पीएमसी के चयन की प्रक्रिया अविलंब पूर्ण की जाये तथा उसकी विस्तृत योजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कराई जाये। पुलिस लाइन में विभिन्न खेलों की सुविधा हो। 

जी20 शिखर सम्मेलन: आतंकवाद से मुकाबला, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों के छाने की संभावना

$
0
0
 pm-g20-summit
हैम्बर्ग, छह जुलाई :भाषा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विश्व की अन्य शीर्ष अर्थव्यवस्था वाले देशों के नेता कल जब यहां दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन के लिए एकत्रित होंगे तो आतंकवाद से मुकाबला, जलवायु परिवर्तन और विश्व व्यापार जैसे मुद्दे चर्चा के केंद्र में होंगे। सिक्किम में भारत और चीन की सेनाओं के बीच गतिरोध की पृष्ठभूमि में इस सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की किसी भी संभावित बैठक पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। परस्पर संबद्ध दुनिया को एक आकार देने की (शेपिंग एन इंटर-कनेक्टेड वर्ल्ड) थीम पर आधारित इस सम्मेलन का आयोजन ऐसे समय में किया जा रहा है जब इसमें हिस्सा लेने वाले कई संभावित नेताओं के बीच के मतभेद उभरकर सामने आ गए हैं। इनमें से अधिकतर मतभेद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जलवायु परिवर्तन और मुक्त व्यापार को लेकर सार्वजनिक मंचों पर दी गयी राय से संबंधित हैं।इस सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक््रों समेत अन्य शीर्ष नेताओं के हिस्सा लेने की संभावना है। उन्नीस देशों और यूरोपीय संघ के संगठन को Þग्रुप ऑफ 20 Þ कहा जाता है। अर्जेटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनिशया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सउदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका इस समूह के सदस्य हैं। हैम्बर्ग सम्मेलन की मेजबान और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल की जन्मभूमि होने के साथ-साथ वामपंथी कट्टरपंथियों का सरकार विरोधी गढ़ भी है। इस सम्मेलन से पहले कम-से-कम 30 प्रदर्शन होने की उम्मीद है, जिसमें पूंजीवाद विरोधी समूहों के सदस्यों समेत हजारों लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है। स्थानीय प्रशासन को इन प्रदर्शनों के शांतिपूर्ण रहने की उम्मीद है और समारोह स्थल की सुरक्षा के लिए करीब 15,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा करीब 4,000 कर्मी हवाईअड्डा और ट्रेनों की सुरक्षा पर नजर रखेंगे।

गोल्ड बाैंड सीरीज-2 दस जुलाई से

$
0
0
gold-bond-starts
नयी दिल्ली 06 जुलाई, सरकार ने सोवरेन गोल्ड बौंड स्कीम 2017-18 सीरीज-2 को लाँच करने की घोषणा की है जिसके लिए 10 जुलाई से 14 जुलाई तक आवेदन किया जा सकेगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, रिवर्ज बैंक से सलाह मशविरे के बाद सरकार ने गोल्ड बौंड के लिए आवेदन मँगाये हैं। इसके तहत बौंड 28 जुलाई को जारी किया जायेगा। ये बाैंड बैंकों, स्टॉक होल्डिंग काॅर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, चुनिंदा डाकघरों और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई के जरिये बेचे जायेंगे।

वेब सीरीज में काम करेगी मंदिरा बेदी

$
0
0
mandira-bedi-to-work-in-web-series
मुंबई, 06 जुलाई, जानी मानी अभिनेत्री मंदिरा बेदी वेब सीरीज में काम करती नजर आयेंगीं। मंदिरा बेदी आगामी वेब सीरीज ‘स्मोक’ में माफिया डॉन की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। मंदिरा ने कहा, “मैं दोनों मंचों के लिए काम कर चुकी हूं, टीवी व डिजिटल। मैं पहले ही ऑनलाइन शार्ट फिल्मों जैसे ‘फिर एक बार’, ‘ड्यूस’, ‘द गिफ्ट’ में काम कर चुकी हूं और अब वेब सीरीज ‘स्मोक’ जल्द ही रिलीज होगी। डिजिटल प्लेटफार्म के दर्शकों की संख्या बढ़ रही है। ऑनलाइन सामग्री में कम समय लगता है और यह दर्शकों के लिए कलाकारों को कुछ अलग करने का मौका देता है। ” मंदिरा ने कहा, “टीवी पर दिखाई जाने वाली सामग्री एवं शो हमेशा सुरक्षित व परंपरावादी रहेंगे। टीवी के डेली सोप, जो महीने के 25 से 28 दिन लेते हैं और फिर सालों चलते रहते हैं।

असफलता का सामना करने के लिये हमेशा तैयार रहते हैं रणबीर

$
0
0
ranbir-is-always-ready-to-face-failure
मुंबई, 06 जुलाई, बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर का कहना है कि वह हमेशा असफलता का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं। रणबीर की हाल के समय में ‘बेशर्म’, ‘रॉय’, ‘बॉम्बे वेल्वेट’ और ‘तमाशा’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली थीं। जीवन में असफलता के साथ किस प्रकार से सामना करते हैं, संबंधी सवाल पूछे जाने पर रणबीर ने कहा, “लोगों ने मुझे पिछले तीन सालों में देखा है। मेरी पहली फिल्म ‘सांवरिया’ भी एक बड़ी असफल फिल्म थी। इसलिए, मैं हमेशा असफलता के लिए तैयार रहता हूं। मैंने पहले ही कहा है कि भगवान काम में लगे हुए हैं और जब मैं काम कर रहा हूं तब अच्छा महसूस करता हूं। ” रणबीर ने कहा , “मैं एक फिल्म की सफलता या असफलता से खुद को दूर रखता हूं और उम्मीद करता हूं कि आदर और अन्या दोनों कम से कम इसको अपनाएंगे।


सानिया और पूरव-दिविज दूसरे दौर में, पेस बाहर

$
0
0
sania-in-second-round
लंदन, 06 जुलाई, इस साल शानदार फॉर्म में खेल रहे भारत के पूरव राजा और दिविज शरण की गैर वरीय जोड़ी ने विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग और सानिया मिर्जा ने महिला युगल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि 44 वर्षीय लिएंडर पेस पांच सेट के मैराथन संघर्ष में हार कर बाहर हो गए। पेस और कनाडा के आदिल शमसद्दीन पहले दो सेट जीतने के बाद इस लय को कायम नहीं रख पाए और चार घंटे तक चले मुक़ाबले में ऑस्ट्रिया की जोड़ी जूलियन नोल और फिलिप ओसवाल्ड से 6-4 6-4 2-6 6-7 8-10 से पहले दौर का मैच हार गए। राजा-शरण की भारतीय जोड़ी ने ब्रिटेन के काइल एडमंड और पुर्तगाल के जोआओ सौसा की जोड़ी को चार सेटों के मैराथन संघर्ष में मात दी। उन्होंने तीन घंटे से ज्यादा समय तक चले मुकाबले में 7-6 3-6 6-4 7-6 से जीत हासिल की। राजा-शरण की जोड़ी ने चौथे सेट के टाईब्रेकर में एक सेट प्वाइंट बचाया और फिर प्रतिद्वंद्वी जोड़ी की सर्विस तोड़ते हुए इस सेट का टाई ब्रेकर 8-6 से जीत कर मैच अपने नाम कर लिया।

जीएसटी की अधिकतम सीमा 18 प्रतिशत हो : कांग्रेस

$
0
0
maximum-limit-of-gst-be-18-percent-congress
नयी दिल्ली, 06 जुलाई, कांग्रेस ने आज कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कई खामियां रह गयी हैं और इसकी अधिकतम दर बहुत ज्यादा है इसलिए इसे फिलहाल दो माह के लिए प्रयोग के तौर पर लागू किया जाना चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित विशेष संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जीएसटी की जो परिकल्पना संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार तथा डाॅ. विजय केलकर एवं डाॅ. पार्थसारथी शोम जैसे कर विशेषज्ञों ने की थी, मोदी सरकार का जीएसटी उससे कोसों दूर है। इसके अलावा खुद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने भी कहा है कि जिस जीएसटी की कल्पना की गयी थी, उसी रूप में इसे लागू किया जाना चाहिए था। श्री चिदंबरम ने कहा कि जीएसटी को जिस तरह से लागू किया गया है, वह एक क्रूर मजाक बन कर रह गया है। उन्होंने कहा कि जो जीएसटी एक जुलाई से लागू किया गया है वह बहुत अव्यावहारिक है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा और खुद उन्होंने देश में समान कर व्यवस्था के लिए जिस जीएसटी का सपना देखा था, वह नहीं बना है। उन्होंने कहा कि जीएसटी अपूर्ण है और इसमें कई कमियां रह गयी हैं इसलिए फिलहाल इसे दो माह के लिए टाल देना चाहिए। जीएसटी को दो माह तक देश में प्रयोग के तौर पर लागू किया जाना चाहिए।

बालेसर के पास वायुसेना का मिग-23 विमान क्रैश

$
0
0
iaf-mig-23-crashes-in-jodhpur
जोधपुर 06 जुलाई, राजस्थान में जोधपुर जिले के बालेसर थाना क्षेत्र में बस्तवा गांव के खेत में अाज सुबह वायुसेना का मिग-23 प्रशिक्षण विमान तकनीकी खराबी के कारण क्रैश हो गया लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। रक्षा सूत्रों के अनुसार विमान अपनी अभ्यास उडान पर था और तकनीकी खराबी के कारण बालेसर के पास खेतों में गिर गया। इस हादसे में विमान का पायलट एवं सहपायलट सुरक्षित बच गए है। वायुसेना ने मामले में कोर्ट ऑफ इन्कवारी के आदेश दिए है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों ने फोन पर इस हादसे की सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। विमान का मलबा खेत में फैला हुआ था और आग लगी हुई थी। ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार विमान खेत में गिरने से अन्य कोई जन-धन की हानि नहीं हुई। 

कॉलेजियम व्यवस्था पर जज ने ही फिर उठाये सवाल

$
0
0
supreme-court-judges-raise-question-on-collegium-system
नयी दिल्ली, 06 जुलाई, च्चतर न्यायपालिका में न्यायाधीशों की नियुक्ति और तबादले के लिए वर्षों से जारी कॉलेजियम व्यवस्था पर उच्चतम न्यायालय के ही दो न्यायाधीशों ने सवाल खड़े किये हैं, राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) कानून और इससे संबंधित 99वें संविधान संशोधन को निरस्त करने के फैसले का विरोध करने वाले न्यायाधीश जस्ती चेलमेश्वर ने इस बार कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सी एस कर्णन से संबंधित प्रकरण में एक बार फिर कॉलेजियम व्यवस्था की ओर अंगुली उठायी है, उनके साथ न्यायमूर्ति रंजन गोगोई ने भी इस व्यवस्था पर सवाल उठाया है। न्यायमूर्ति कर्णन के खिलाफ अदालत की अवमानना मामले में सात-सदस्यीय संविधान पीठ ने सुनवाई की थी, जिसने उन्हें कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद पर रहते हुए छह माह जेल की सजा सुनायी थी। यह फैसला सर्वसम्मति से सुनाया गया था, जिसका लिखित ब्यौरा करीब दो माह बाद कल जारी किया गया। इस ब्यौरे में कॉलेजियम प्रणाली पर फिर से विचार करने की बात उजागर हुई है। सात-सदस्यीय संविधान पीठ में मुख्य न्यायाधीश जे एस केहर के अलावा न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर, न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष (अब सेवानिवृत्त) तथा न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ शामिल थे। इनमें से दो सदस्यों- न्यायमूर्ति चेलमेश्वर और न्यायमूर्ति गोगोई ने मुख्य फैसले से अपनी सहमति जताने के बावजूद अलग से टिप्पणी की है। दोनों न्यायाधीशों ने लिखा है कि न्यायमूर्ति कर्णन के मामले को देखते हुए उच्चतर न्यायपालिका में न्यायाधीशों की नियुक्ति प्रक्रिया पर फिर से विचार किये जाने की जरूरत है। न्यायमूर्ति चेलमेश्वर ही एकमात्र ऐसे न्यायाधीश हैं, जिन्होंने संविधान पीठ के अन्य सदस्यों से इतर एनजेएसी कानून को सही ठहराया था और कॉलेजियम व्यवस्था पर सवाल खड़े किये थे। इतना ही नहीं उन्होंने कॉलेजियम से खुद को अलग रखने के लिए तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश टी एस ठाकुर को सितम्बर 2016 में पत्र भी लिखा था। न्यायमूर्ति कर्णन मामले में न्यायमूर्ति चेलमेश्वर और न्यायमूर्ति गोगोई ने लिखा है कि मौजूदा मामले से दो बातें उभरकर सामने आयी हैं, पहली- न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रक्रिया की फिर से व्याख्या करने की जरूरत है और दूसरी- कदाचारी न्यायाधीशों को सुधारने के लिए महाभियोग के अलावा कोई और भी उपाय किये जाने की आवश्यकता है। फैसले के ब्यौरे में कहा गया है कि पूर्व न्यायाधीश ने उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के खिलाफ जो आपत्तिजनक बयान दिया उससे भारतीय न्यायिक प्रणाली का देश-विदेश में मजाक बना है। मुख्य न्यायाधीश ने अपने फैसले में लिखा है कि न्यायमूर्ति कर्णन ने जो किया और चिट्ठी लिखकर जो गंभीर आरोप न्यायाधीशों के खिलाफ लगाये थे उससे न्यायिक प्रणाली का काफी अपमान हुआ, जिसकी वजह से यह मामला अदालत की अवमानना का बना। गत तीन जनवरी को न्यायमूर्ति कर्णन ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के 20 न्यायाधीशों की सूची भेजी थी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर उनकी जांच की मांग की थी। न्यायालय ने इस पर संज्ञान लेते हुए न्यायमूर्ति कर्णन को अवमानना का नोटिस जारी किया था। गत नौ मई को सात न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने न्यायमूर्ति कर्णन को अवमानना का दोषी मानते हुए छह महीने जेल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद से वह फरार चल रहे थे। उन्हें पुलिस ने पिछले दिनों कोयम्बूटर से गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह जेल में हैं।

मोदी ने हाइफा युद्ध स्मारक मेें दी भारतीय शहीदों को श्रद्धांजलि

$
0
0
modi-pays-tribute-to-indian-martyrs-at-haifa-war-memorial
हाइफा, 06 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ आज हाइफा युद्ध स्मारक जाकर उन भारतीय शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने जर्मन और तुर्की सेना से शहर को मुक्त कराने के लिए अपनी जान गंवा दी थी। श्री मोदी और श्री नेतन्याहू ने हाइफ़ा कब्रिस्तान में शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये और प्रथम विश्व युद्ध के नायक मेजर दलपत सिंह की स्मृति में एक पट्टिका का भी अनावरण किया। हाइफा को सितम्बर 1918 में जर्मनी और तुर्की सेना से ब्रिटिश सेना के भारतीय घुड़सवारों ने मुक्त कराया था। यह येरुशलम और तेल अवीव के बाद इजरायल का तीसरा सबसे बड़ा शहर है। उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश सेना 22 सितंबर को नाज़रेथ की तरफ जा रही थी तभी एक खुफिया रिपोर्ट प्राप्त हुई जिससे यह संकेत मिला था कि तुर्क हाइफ़ा छोड़ रहे हैं। ब्रिटिश सेना शहर में घुसने की तैयारी कर रही थी तभी बलाद अल-शेख जिले (वर्तमान में नीशेर) में उन पर हमला हो गया। ब्रिटिश सेना ने दोबारा इकट्ठा होकर भारतीय घुड़सवारों की एक इकाई को तुर्की ठिकानों पर हमला करने और कार्मेल पर्वत पर उनके तोपखाने को उखाड़ फेंकने के लिए भेजा था। श्री मोदी इजरायल का अपना तीन दिवसीय ऐतिहासिक और सफल दौरा पूरा करने के बाद शाम को जर्मनी रवाना हो जायेंगें , जहां वह जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगें।

Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images