Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

लालू आवास पर छापेमारी के बाद बिहार में अलर्ट

0
0
high-alert-in-bihar-after-cbi-raid-at-lalu
पटना 07 जुलाई, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 12 ठिकानों पर आज केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी के बाद से बिहार में अलर्ट जारी कर पुलिस चौकसी बढ़ा दी गयी है । आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ ही पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट रहने को कहा गया है । इसके साथ ही शरारती तत्वों से सख्ती से निपटने और कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है । सूत्रों ने बताया कि राजधानी पटना स्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रदेश मुख्यालयों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है । किसी तरह की गड़बड़ी या अव्यवस्था करने वालों पर कड़ी नजर रखने के लिए पुलिस को कहा गया है । पटना स्थित जनता दल यूनाइटेड (जदयू), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राजद के प्रदेश मुख्यालय के निकट अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गयी है । राजद अध्यक्ष और उनकी पत्नी श्रीमती राबड़ी देवी के अति सुरक्षित क्षेत्र माने जाने वाले पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर छापेमारी की जानकारी मिलने के बाद सुबह से पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जमावड़ा लगाये हुए हैं । कार्यकर्ता 10 सर्कुलर रोड के मुख्य प्रवेश द्वार तक नहीं पहुंच सके इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है । राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे , पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं महागठबंधन की सरकार में राजद कोटे से वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी और विधायक शक्ति सिंह यादव लालू आवास के बाहर खड़े हैं । छापेमारी के कारण पार्टी के इन नेताओं को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गयी है। हालांकि मुख्य प्रवेश द्वार के निकट मीडिया कर्मियों का जमघट सुबह से ही लगा हुआ है । आवास के अंदर किसी भी तरह की हलचल को कैमरे में कैद करने के लिए मीडियाकर्मी बेकाबू नजर आ रहे हैं । उल्लेखनीय है कि पूर्व रेल मंत्री एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पटना समेत देश के 12 ठिकानों पर रेलवे टेंडर में हुयी गड़बड़ी के मामले में आज सीबीआई की अलग -अलग टीम एक साथ छापेमारी कर रही है ।


लालू के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई कानून सम्मत : नायडू

0
0
raid-against-lalu-leagel-naidu
नयी दिल्ली, 07 जुलाई, केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के खिलाफ केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से आज की गई छापेमारी पर कहा है कि इसका केन्द्र सरकार से कोई लेना देना नहीं है। कानून अपना काम कर रहा है। श्री नायडू की यह प्रतिक्रिया रेलवे के दो होटलों के टेंडर में हुई अनियमितता मामले में श्री यादव के पटना स्थित आवास समेत देश के 12 ठिकानों पर सीबीआई द्वारा आज की गई छापेमारी पर आई है। सीबीआई की ओर से श्री यादव के पटना स्थित आवास के अलावा रांची, दिल्ली, गुरुग्राम और भुवनेश्वर के 12 ठिकानों पर सुबह साढ़े सात बजे से छापे की कार्रवाई एक साथ शुरू की गयी। इस मामले में पांच जुलाई को श्री यादव, उनकी पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पुत्र तेजस्वी यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता, सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विजय एवं विनय कोचर, आईआरसीटीसी के तत्कालीन प्रबंधक निदेशक पी के गोयल तथा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मुकदमा भी दर्ज किया गया था। गौरतलब है कि भ्रष्टाचार का यह मामला श्री यादव के 2006 में रेल मंत्री रहने के दौरान का है। श्री नायडू ने इस बारे में किए गए सवाल पर कहा कि इस छापेमारी से केन्द्र को कोई लेना देना नहीं है। जो कुछ हो रहा है वह कानून के दायरे में हो रहा है। कानून अपना काम कर रहा है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 120 बी तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 13 और 13(1)(डी) के तहत दायर किया गया है।

लालू के ठिकानों पर छापेमारी उचित : पासवान

0
0
correct-raid-on-lalu-paswan
नयी दिल्ली 07 जुलाई, लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख और केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आवास और अन्य ठिकानों पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी को उचित ठहरातें हुए आज कहा कि कानून अपना काम कर रहा है । श्री पासवान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री यादव भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा चुके हैं और वर्तमान में वह जमानत पर हैं । उन्होंने कहा कि सीबीआई ने 1997..98 में चारा घोटाले के आरोप में श्री यादव के ख्रिलाफ छापेमारी की थी और समय केन्द्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार नहीं थी । उन्होंने कहा कि श्री यादव के विरुद्ध छापेमारी भ्रष्टाचार के कारण की गयी है और इसका राजनीति से कोई लेनादेना नहीं है । उन्होंने कहा कि जब नोटबंदी की गयी थी तो जनता दल (यू) प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि यह मामूली कार्रवाई है तथा सरकार को बेनामी सम्पत्ति के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिये । श्री पासवान ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि श्री यादव और श्री कुमार अपना संबंध तोडते हैं या नहीं यह उन पर निर्भर करता है , लेकिल उनका मानना है कि आपसी खींचतान के कारण बिहार में गठबंधन सरकार ढाई साल ही चलेगी । अभी यह सरकार ‘ लंगडी बिल्ली ’ की तरह चल रही है ।

गंगा-यमुना को ‘मानव दर्जा’ दिये जाने के आदेश पर रोक

0
0
stay-on-ganga-jamuna-living-stats
नयी दिल्ली, 07 जुलाई,उच्चतम न्यायालय ने गंगा और यमुना को मनुष्य का दर्जा देने संबंधी उत्तराखंड उच्च न्यायालय के फैसले पर आज रोक लगा दी। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने 20 मार्च को अपने ऐतिहासिक फैसले में देश की दो पवित्र नदियों गंगा और यमुना को 'जीवित मनुष्य'का दर्जा देने का आदेश दिया था। न्यायमूर्ति राजीव शर्मा और न्यायमूर्ति आलोक सिंह की पीठ ने अपने आदेश में दोनों नदियों-गंगा और यमुना के साथ एक 'जीवित इंसान'की तरह व्यवहार किये जाने का आदेश दिया था। उच्च न्यायालय ने इन नदियों के मानवाधिकार सुनिश्चित करने का आदेश दिया था। उच्च न्यायालय ने इस संबंध में न्यूजीलैंड की वानकुई नदी का भी उदाहरण दिया था, जिसे इस तरह का दर्जा दिया गया है। शीर्ष अदालत ने इस आदेश के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई करते हुए फिलहाल इस पर रोक लगा दी है।

भारतीय खेल और फिटनेस कार्निवाल का आयोजन

0
0
  • त्यागराज स्टेडियम में सफलतापूर्वक रोप स्किपिंग में लिम्का रिकॉर्ड प्रयास का समापन 

sports-nd-fitness-carnival
नई दिल्ली। स्टेन पैराडाईज एंड आईएसएएफसी एवं स्किप एन फिट इंडिया के सहयोग से दो दिवसीय भारतीय खेल और फिटनेस कार्निवल का आयोजन किया। इस मौके पर रोप स्किपिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया ने वाइस चेयरमैन और भारत में रोप स्किपिंग के फाउंडर भीम सेन वर्मा,स्किप एन फिट इंडिया अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निर्देश शर्मा,स्किप एन फिट इंडिया के महासचिव अशोक कुमार निर्भय विशिष्ट अतिथि थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि मिस यूनीवर्स रोमानिया अंका वर्मा, अध्यक्ष, ओलियाला वर्ल्ड ने स्टेन पैराडाईज एंड आईएसएएफसी के सहयोग से विश्व स्तरीय अवसंरचना और प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ अपनी खेल अकादमी शुरू करने की योजना की घोषणा की। सुश्री अंका वर्मा ने कहा, ‘हम जल्द ही पूरे देश में स्पोर्ट्स अकडमी के साथ आ रहे हैं। ओलियाला वर्ल्ड भारत के खेल की प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए उत्सुक है। इस गतिविधि के पीछे आदर्श वाक्य ओलंपिक मूल्यों को साझा करने, जानें और जानें का संदेश फैलाना था और प्रत्येक व्यक्ति को नए खेल खोजना था।आईएसएएफ जैसे प्लेटफार्म खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी माहौल में प्रदर्शन करने और उनके कौशल और योग्यता का परीक्षण करने का मौका देता है। ’ इस आयोजन का मुख्य उदेश्य 23 जून को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस का जश्न मनाने और चिह्नित करने के लिए रोप स्किपिंग खेल के लिए बड़े पैमाने पर प्रदर्शन में दो मिनट के लिए लिम्का बुक आॅफ रिकॉर्ड का प्रयास किया। इस लिम्का बुक आॅफ रिकॉर्ड्स में 552 लोगों को अलग आयु वर्ग के बच्चों ने दो मिनट तक स्किपिंग करते हुए लिम्का बुक में नाम दर्ज कराने का प्रयास किया। इस लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड्स के प्रयास में दिल्ली,एनसीआर,हरियाणा,हिमाचल और आंध्र प्रदेश से आये बच्चों ने हिस्सा लिया। नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में स्किप-एन-फिट इंडिया संस्था के समर्थन से प्रयास किया गया था। स्किप-एन-फिट इंडिया और स्टेन पैराडाईज भारत भर में रोप स्किपिंग का पूरे भारत में टूनार्मेंट आयोजित करेगा। इस मौके पर स्किप -एन -फिट इंडिया के अध्यक्ष निर्देश शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि ‘रोप स्किपिंग एक स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देता है यह प्रत्येक खेल के लिए ताकत और सहनशक्ति के निर्माण में मदद करता है हर दिन मात्र के दस मिनट रोप स्किपिंग करने से बॉडी फिट रखने में मदद मिलती है।’ आयोजक सुशांत मल्होत्रा ने कहा कि हर चरण में खेल प्रेमियों के लिए कुछ नया और दिलचस्प दिखाई देगा। हम खेल आधारित इनक्यूबेटर और त्वरक के तहत सभी आगामी खेलों के स्टार्टअप के लिए हमारी विशेषज्ञता के साथ भी समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर आईएसएएफसी के तहत इस बार, हम इस इवेंट में लिम्का बुक आॅफ रिकॉर्ड बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हम एक वर्ष या उससे अधिक में आईएसएएफसी को दो बार इवेंट करना चाहते हैं ऐसी गतिविधियों के साथ हम उन सभी खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के लिए रास्ते खोल रहे हैं, जो अपने कौशल दिखाने के लिए सही अवसरों से वंचित हैं।’ इस मौके पर स्किप-एन-फिट इंडिया के महासचिव अशोक कुमार निर्भय ने सभी खिलाडियों और उपस्थित अभिभावकों को आभार ज्ञापित किया।

बिहार से भाकपा-माले, इनौस, आइसा व इंसाफ मंच के साथी लेंगे भाग, आज होंगे गुजरात रवाना.

0
0
  • उना कांड की पहली बरसी पर गुजरात में ‘आजादी कूच’ 

cpi-ml-logo
पटना 7 जुलाई, आज से एक साल पहले ऊना (गुजरात) में गौरक्षकों द्वारा दलितों पर ढाये गये बर्बर जुल्म के खिलाफ उठ खड़े हुए ऐतिहासिक दलित जागरण के एक साल पूरा होने पर गुजरात में ‘आजादी कूच’ का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. 12 जुलाई से लेकर 18 जुलाई तक चलने वाली इस यात्रा को दलित अधिकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक जिग्नेश मेवाणी संयोजित कर रहे हैं. उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार से भाकपा-माले और उसके जनसंगठनों से जुड़े नेताओं को आमंत्रित किया है. उनके आमंत्रण पर बिहार से भाकपा-माले, आइसा, इनौस व इंसाफ मंच की एक पंाच सदस्यीय टीम गुजरात जा रही है, जो इस ‘आजादी कूच’ में शामिल होगी. बिहार के अलावा दिल्ली से भी आइसा-इनौस का एक जत्था कार्यक्रम में शामिल होगा. बिहार से गुजरात दौरे पर जाने वाली टीम में इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य अध्यक्ष व भाकपा-माले की राज्य कमिटी के सदस्य काॅ. मनोज मंजिल, आइसा के बिहार राज्य सचिव शिवप्रकाश रंजन, आइसा के राज्य अध्यक्ष मोख्तार, इंसाफ मंच के राज्य सचिव सूरज कुमार सिंह और इंकलाबी मुस्लिम कांफ्रेस के राज्य संयोजक अनवर हुसैन भाग लेंगे. दिल्ली वाली टीम में फरहान अइमद, असलम खान और चंडीगढ़ से नवकिरण नट शामिल होंगे. बिहार की टीम आज शाम अजीमाबाद एक्सप्रेस से अहमदाबाद रवाना होगी.


ऊना की घटना के उपरांत ऐतिहासिक दलित नवजागरण के उपरांत भी आज पूरे देश में दलितों-अल्पसंख्यकों पर हमले में कोई कमी नहीं आई है, बल्कि उसमें लगातार इजाफा ही हो रहा है और आज भीड़ द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को पीट-पीट कर मार देने की नई प्रवृति उभरकर सामने आई है. जो बेहद खतरनाक और देश के लोकतंत्र व संविधान के खिलाफ है. पिछले एक साल में उना, दादरी, लातेहार, अलवर, सहारनपुर सरीखी कई घटनाओं को संघ और भाजपा ने खुलकर अंजाम दिया है, ये सब संघ-भाजपा ़द्वारा देश को हिंदूराष्ट्र बनाने की बेताबी का नतीजा हैं और इसके निशाने पर दलित-महिलायें व अल्पसंख्यक हैं. उत्तरप्रदेश में बहुमत हासिल कर लेने के उपरांत दलितों पर हमले की कई घटनायें सामने आई हैं. यहां तक कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दलितों के प्रति घृणा अब ख्ुालकर सामने आ रही है. गुजरात से आ रहे दलितों के जत्थे केा रोकने और जत्थें को रोके जाने के खिलाफ बुद्धिजीवियों द्वारा संबोधित किए जाने वाले प्रेस कांफ्रेस को बीच में रोककर बुद्धिजीवियों की गिरफ्तारी फासीवाद की आहट दे रहा है.

. स्वच्छ भारत व गौरक्षा के नाम पर पूरे देश में संघी-सरकारी आतंक फैलाया जा रहा है. अखलाक-पहलू खान से लेकर राजस्थान में जफर के हत्यारों को कोई सजा नहीं दी जा रही, जिससे अपराधियों का मनोबल और बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में जुनैद की हत्या कर दी गयी. स्थिति यहां तक पहुंच गयी कि प्रधानमंत्री एक तरफ घड़ियाली आंसू बहा रहे थे और दूसरी ओर ठीक उसी समय झारखंउ में भीड़ द्वारा अलीमुद्दीन की हत्या कर दी गयी. ऊना की घटना के उपरांत गुजरात के दलितों ने वहाँ के मुस्लिम और प्रगतिशील साथियों के साथ मिलकर ‘गाय की पूंछ आप रखो, हमंे हमारी जमीन दो’ के नारे के साथ उठ खड़े हो कर एक नए किस्म के दलित आन्दोलन को जन्म दिया था, जो दलित आंदोलन के इतिहास की एक माइलस्टोन घटना बन गयी है. इसमें दलितों ने अपने लिए जमीन की मांग उठायी. बिहार में भाकपा-माले दलित-गरीबों के जमीन, मर्यादा आदि सवालों पर चलने वाले संघर्षों की प्रतिनिधि आवाज रही है. बिहार में जो संघर्ष भोजपुर की धरती से आरंभ हुई थी, वह आज गुजरात तक फैल रही है और बिहार व गुजरात में चल रहे आंदोलन के बीच नए प्रकार की एकता का निर्माण हो रहा है, जो बेहद स्वागतयोग्य है. इस आजादी कूच के तहत उना, दादरी, लातेहार, अलवर की तरह भीड़ के हाथों किसी भी इंसान की हत्या न हो, इसके लिए रुल आफ ला की पुनस्र्थापना की मांग की जाएगी. साथ ही केंद्र सरकार पर इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए विशेष कानून बनाने की भी मांग की जाएगी. इस तरह दलितों के आत्मसम्मान और अस्तित्व दोनों की लड़ाई को बिहार से लेकर गुजरात तक आगे बढ़ाया जाएगा.

भाकपा बिहार में व्यापक जन आन्दोलन के लिए तैयार

0
0
  • 24 से 26 जुलाई तक कृषि एवं किसानों के सवाल पर राज्यव्यापी प्रदर्शन एवं जेल भरो आन्दोलन
  • 9 से 15 अगस्त तक - राज्यव्यापी भूमि संघर्ष
  • 5 , 6 अक्टूबर को - राज्यव्यापी जन सत्याग्रह।
  • 9  अगस्त को - छात्रा-नौजवानों का जिला समाहरणालयों पर जुझारू प्रदशर्दन।
  • 30  जुलाई को - बेरोजगारी के सवाल पर पटना में राज्यस्तरीय कन्वेंशन

cpi logo
पटना, 7 जुलाई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बिहार राज्य परिषद की बैठक 6 से 7 जुलाई, 2017 को पूर्व विधायक रामचन्द्र सिंह, पार्टी के दरभंगा जिला सचिव नारायण जी झा तथा पटना जिला के खेत मजदूर नेता अर्जुन राम की अध्यक्षता में पटना के केदार दास भवन में संपन्न हुई। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व सांसद नागेन्द्र नाथ ओझा भी बैठक में उपस्थित थे। बैठक में समाज के विभिन्न हिस्सों - किसान, खेत मजदूर, छात्र-नौजवान, दलित आदि के ज्वलंत सवालों पर कई राज्यव्यापी आन्दोलन के निर्णय लिए गए। बैठक में पार्टी की पूरी शक्ति को आन्दोलनों में झोंकने का संकल्प लिया गया। बैठक में एक राजनीतिक रिपोर्ट सर्वसम्मति से स्वीकृत की गयी। रिपोर्ट में भाजपा और संघ परिवार के द्वारा सुविचारित और सुनियोजित ढ़ंग से देषभर में की जा रही साम्प्रदायिक एवं जातीय हिंसा की कड़ी निन्दा की गयी है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भाजपा सहित पूरा संघ परिवार संविधान के आदर्षों एवं मूल्यों को नष्ट करने पर आमादा है। संघ परिवार की ये सभी खतरनाक कार्रवाइयां केन्द्र की मोदी सरकार के सरंक्षण में हो रही है। हर हालत में इन खतरनाक कार्रवाइयों को रोकने की सख्त जरूरत है। भाजपा और संघ परिवार के द्वारा खेले जा रहे इस खतरनाक खेल को रोकने के वास्ते भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी समाज के सभी धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक एवं वामपंथी शक्तियों को एकजुट करेगी। 

रिपोर्ट में कृषि और किसानों की बदहाली पर गहरी चिंता व्यक्त की गयी। किसानों की आत्महत्या का सिलसिला देष भर में जारी है। कृषि घाटे में चल रही है। छोटे और मझौले किसान खेती से भाग रहे हैं। क्योंकि उन पर कर्ज का भारी बोझ पड़ गया है। इनकी फसलों का लाभकारी मूल्य नहीं मिल रहा है। नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में ही 2016-17 में कृषि उत्पाद के मूल्यों में भारी गिरावट दर्ज की गयी। जैसे ज्वार का निर्धारित मूल्य में 18ःए रागी का 20ःए सूर्यमुखी का 3ःए मूंगफली का 4ःए मूंग का 7ःए और ऊरद का 4ःए गिरावट आयी। इस  परेषानी से देषभर में किसान आत्म हत्यायें कर रहे हैं और आन्दोलन के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं। इसी सिलसिले में मध्य प्रदेष के मंदसौर में किसानों के उग्र आन्दोलन पर भाजपा की राज्य सरकार की पुलिस ने गोलियां बरसायी जिसमें कम से कम सात किसानों की मौत हो गयी। रिपोर्ट में बिहार के बदहाली पर चिंता व्यक्त की गयी है। खासकर किसानों, भूमिहीन खेत मजदूरों, गरीबों, दलितों, महिलाओं, छात्रों और षिक्षकों की समस्याओं को लेकर पार्टी ने चिंता प्रकट की है। राज्य सरकार की आलोचना करते हुए रिपोर्ट में कहा  गया है कि लम्बा काल बीत जाने के बाद भी बिहार में भूमि सुधार लागू नहीं हुआ। छः लाख गृहविहीन परिवार आज भी बेघर हैं। बड़ी संख्या में पर्चाधारियों को जमीन से बेदखल कर दिया गया है। बंद्योपाध्याय कमीषन रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 21 लाख एकड़ भूदान, सरकारी, गैर मजरूआ और हदबंदी से फाजिल जमीन बड़े भू-स्वामियों, दबंगों और अपराधियों के अवैध कब्जे में है। इसके लिए मुख्य जिम्मेवार राज्य सरकार है। क्योंकि राज्य सरकार में भूमि सुधार की इच्छा शक्ति नहीं है। प्रषासनिक अधिकारी भी भूमि सुधार का भीतरघात करते हैं। पार्टी ने राज्य भर में भूमि सुधार आन्दोलन चलाने का निर्णय लिया है। प्रथम चरण में 9 से 15 अगस्त तक पार्टी बेदखल पर्चाधारियों की जमीन पर चढ़ेगी और उस पर पर्चाधारियों को कब्जा दिलायेगी। 
किसानों की समस्या भी सरकार सुलझा नहीं रही है। बाढ़ से प्रतिवर्ष किसानों के अरबों की फसल बर्बाद हो जाती है। राज्य की खेती की आधी जमीन में भी सिंचाई की व्यवस्था नहीं है। किसानों की फसल की लाभकारी मूल्य नहीं मिल रहा है। कृषि इनप्यूट महंगी हो जाने से खेती का खर्च भी बढ़ गया है। यहां भी किसान असंतुष्ट और अषांत हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 24 से 26 जुलाई तक किसानों के सवालों को लेकर प्रदर्षन और जेल भरो आन्दोलन चलाने का निर्णय लिया है।  राज्य में सबसे खराब हालत षिक्षा क्षेत्र की है। यहां की षिक्षा माफियाओं के कब्जे में है। स्कूलों और काॅलेजों में षिक्षकों के हजारों स्वीकृत पद रिक्त हैं। नियोजित षिक्षकों से काम लिया जा रहा है। समान काम के लिए समान वेतन और समान षिक्षा प्रणाली सपना ही बनी हुई है। छात्रों और षिक्षकों में काफी असंतोष है। छात्र और षिक्षक आंदोलित हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इनकी मांगों और आन्दोलनों का जोरदार समर्थन करती है। राज्य में कानून व्यवस्था की बुरी हालत हैं यहां विभिन्न माफिया गिरोहों और अपराधियों की समानान्तर सरकार चलती है। राज्य सरकार इन्हें रोक पाने में विफल हैं। बेरोजगारी भी राज्य की एक भीषण समस्या है, खासकर ग्रामीण बेरोजगारी। लाखों ग्रामीण युवक हर साल रोजगार के लिए बिहार से पलायन कर रहे हैं। षिक्षित युवक भी बेरोजगार हो इधर-उधर भटक रहे हैं। इन तमाम सवालों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 5 और 6 अक्टूबर को राज्य के सभी समाहरणालयों के सामने जन सत्याग्रह करेगी। जन सत्याग्रह में एक लाख लोगों को शामिल करने की तैयारी हो रही है। इस सिलसिले में 1 से 10 सितम्बर तक राज्यभर में पदयात्रा आयोजित की जायेगी। 11 से 20 सितम्बर तक सात जीप जत्थे राज्य के सभी जिलों में राजनीतिक अभियान चलायेंगी।  बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 7 नवम्बर को पटना में अक्टूबर समाजवादी क्रांति की शताब्दी के अवसर पर एक भव्य राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जायेगा। 

एसपीटी एक्ट में संशोधन जनहित से जुड़ी मांग है, सदानों को इस एक्ट से मुक्त किया जाए-राधेश्याम वर्मा

0
0
नियम/ कानून जनहित में बनाये जाते हैं, किन्तु झारखण्ड एक ऐसा राज्य है जहाँ नेता अपनी कुर्सी के लिए जनहित का गला घोंट रहे हैं। एसपीटी एक्ट के कारण सदानांे का विकास पूरी तरह बाधित हो चुका है। प्रदेश के राजनेता खुद ही कानून को तोड़कर जमाबंदी जमीन खरीद रहे हैं, घर-मकान बना रहे हैं और सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन का विरोध कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। 

spt-amendment-demand
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) श्रीरामपाड़ा दुमका के केबी वाटिका में दिन शुक्रवार को सदान एकता परिसद के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गईं। परिसद् के केन्द्रीय अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा की अपील व उनकी अध्यक्षता में आहुत इस बैठक में दुमका शहरी क्षेत्र व आस-पड़ोस से कई महत्वपूर्ण लोग एकत्रित हुए। इस अवसर पर प्रेम केशरी, राय सच्चिदानन्द, सुरेन्द्र यादव, कामेश्वर मंडल, रविकांत मिश्रा, रवि यादव, गायत्री जायसवाल, शशि सिन्हा, प्रदीप्त मुखर्जी, अंजनी शरण ने अपने-अपने विचार रखे। परिसद के केन्द्रीय अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा ने कहा कि मौलिक एवं संवेधानिक अधिकारों के लिए झारखण्ड के छोटानागपुर व संताल परगना में सीएनटी व एसपीटी एक्ट मंे संशोधन के पक्ष व विपक्ष के बीच जंग छिड़ा हुआ है। उन्होंने कहा नियम/ कानून जनहित में बनाये जाते हैं किन्तु झारखण्ड एक ऐसा राज्य है जहाँ नेता अपनी कुर्सी के लिए जनहित का गला घोंट रहे हैं। बैलगाड़ी से हवाई जहाज, व रॉकेट के माध्यम से चाँद पर पहुँच गये हैं लोग इस इंटरनेट के इस जमाने में। घर बैठे सात समुन्दर पार के शहरों को देख सकते हैं। विकास के इस दौर में हम बहुत ही आगे निकल चुके है। परंतु 1949 में जो एसपीटी एक्ट बना है। वर्तमान समय एवं जरूरत को देखते हुए इस एक्ट में संशोधन जनहित का माँग बन चूका है, भारतीय संविधान में सेकड़ों संशोधन हो चूके हैं तो फिर एसपीटी एक्ट में संशोधन क्यों नहीँ ? परिषद् के बैनर तले आहुत इस बैठक में अन्य नेताओं ने भी अपना-अपना उद्गार प्रकट करते हुए कहा कि आज जिस कानून की अवेहलना हो रही है जनता अपनी जरूरतों को देखते हुए ऐसे कानून को तोड़ने पर विवश है। इधर सरकार विवश होकर कुछ कर नही पा रही है। ऐसे कानून का औचित्य ही क्या रह गया है ? मात्र राजनीतिक कारणों से संशोधन का विरोध किया जा रहा है। वैसा किसान जिसके पास 50-60 बीघा जमीन है मजदूरी  करने पर विवश है। क्या उनके बच्चों को अच्छा भोजन, चिकित्सा, शिक्षा का अधिकार नही है। क्या राजनेता ही हमारे जीवन के भरण पोषण के ठीकेदार बन गए हैं। हमारे प्रदेश के राजनेता खुद ही कानून को तोड़कर जमाबंदी जमीन खरीद रहे हैं, घर-मकान बना रहे हैं और एसपीटी एक्ट में संशोधन का विरोध कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। जनजाति समुदाय के भाई-बहन ऐसे नेताओं के बहकावे में आकर अपने पैर पर कुल्हाड़ी खुद मार रहे हैं। टीएसी (ट्राईवल एडवायजरी कमिटी) कमिटी में भी जम कर राजनीति हो रही है। सदान एकता परिषद जनहित की भावना का कद्र करते हुए सरकार से यह माँग करती है कि गैर जनजाति (सदान) के जमीनों को एसपीटी एक्ट से मुक्त कर दिया जाय। क्योंकि ै.इस एक्ट के कारण सदानांे का विकास पूरी तरह से बाधित हो चुका है। इस प्रमंडल के सदान अपना बुरा-भला खूब समझते है। नेता सदानों के ठीकेदार न बनें। नेता जन प्रतिनिधि हैं वे जन प्रतिनिधि बनकर ही जनता की सेवा करें।  आदिवासी-मूलवासी को एक साथ जोड़कर इस प्रदेश में सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन पर विरोध व विद्रोह की राजनीति की जा रही है। सदान नेता श्री वर्मा ने कहा झारखण्ड बनने के बाद यदि किसी का भारी नुकसान हुआ है तो वह है सदानों का। पिछड़ी जातियो के आरक्षण में कटौती, पंचायत चुनाव में मुखिया, प्रमुख एवं जिला परिषद अध्यक्ष बनने से गैर आदिवासियों को पूरी तरह बंचित कर दिया गया। नये परिसीमन के तहत लोकसभा व विधानसभा का चुनाव नही कराया जाना। मुलवासियंों की जमीन का जबरन कब्जा तथा सदानों को बाहरी साबित करने का असफल प्रयास लगातार किया जा रहा है।  गैर जनजाति के जमीन को एसपीटी एक्ट के दायरे से मुक्त करने की मांग सदान एकता परिषद् करती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से परमानन्द प्रशाद, लक्ष्मीनारायण, रामाकांत साह, नविन चंद्र ठाकुर, मो अली भारती, मनोज घोष, रीना मंडल, कृष्णा दास, सावित्री सिंह, लक्ष्मीकांत झा लोकेश, अशोक साह, हैदर अली, दिनेस केशरी, मनोहर केशरी, सोमेश्वर पंडित, राजेंद्र राय, अशोक भगत, मो रोशन, एवं बड़ी संख्या में अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।


मधुबनी : पुलिस छापेमारी में एक शराब तस्कर गिरफ्तार ,

0
0
  • शराब तस्करी के आरोप में कूछ दिन पहले ही पत्नी जा चुकी है जेल ॥ 

alcohal-seller-arrested
राजनगर/मधुबनी (दिनेश सिंह) राजनगर पुलिस के द्वारा शराबियों एवं शराब तस्कर का धर - पकड़ लगातार जारी है । इसी क्रम में रात्रि गस्ती के दौरान पुलिस ने हिरापट्टी गाँव से महँथ राम का पुत्र गर्भू राम को बाईस बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी रूपक रंजन सिंह ने बताया कि ,  सूचना मिली कि  हिरापट्टी गाँव स्थित आरोपी के घर में भारी मात्रा में नेपाली शराब रखा गया है । एसआई अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठन कर वहाँ छापेमारी की गई , जहाँ से शराब तस्कर को  बाईस बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया एवं गहण पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया । बता दूँ की कूछ दिन पहले ही आरोपी की पत्नी मालती देवी को भी पुलिस ने शराब तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था , जो अभी जेल में बंद है । राजणगर पुलिस के द्वारा लगातार एक मुहीम के तहत शराब तस्कर एवं शराबियों के विरुद्ध , धर - पकड़ कर रही है ।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 जुलाई

0
0
किसान संदेष यात्रा प्रदेष सरकार का ढकोसला
  • जिले के किसान विभिन्न समस्याओं से है ग्रस्त -ः जिपं अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया

झाबुआ। जिले के किसान इन दिनों विभिन्न समस्याओं से ग्रस्त है। उन्हें सरकारी स्तर पर खाद-बीज नहीं मिल रहा है। जिसके चलते बाजार से महंगे दामों में खाद-बीज खरीदने के लिए साहूकारों से ऋण लेना पड़ रहा है। गांवों में सरकारी योजनाएं ठप्प पड़ी है। ग्रामीण पलायन को मजबूर है, ऐसे में प्रदेष के मुख्यमंत्री किसान संदेष यात्रा निकालकर क्या साबित करना चाहते है कि उन्हें किसानों से हम दर्दी है। उनकी यह यात्रा महज ढकोसला है। उक्त बात एवं आरोप जिला पंचायत अध्यक्ष तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुश्री कलावती भूरिया ने लगाते हुए कहा कि पिछले दिनों प्रदेष के मंदसौर जिले में किसानों द्वारा अपका हक मांगने पर उन पर गोलियां बरसाई गई, जिसमें कई किसानों की मृत्यु हो गई। यदि किसान अपना हक मांगता है, तो क्या गलत करते है। उनको अपना हक मांगने पर बदले में सजा दी जा रहीं है, यह किस तरह की सरकार एवं प्रषासन है, जहां किसान को अपना अधिकार मांगने की भी स्वतंत्रता नहीं है।

बाजार से महंगे दामों में खरीदना पड़ रहा खाद-बीज
सुश्री भूरिया ने आगे बताया कि दूसरी ओर वर्षाकाल शुरू हुए एक महीना हो चुका है, लेकिन जिला प्रषासन एवं कृषि विभाग ने सरकारी स्तर पर जिले के किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज की व्यवस्था नहीं की है। किसानों को बाजार से महंगे दामों में एवं अमानक खाद-बीज खरीदने को मजबूर होना पड रहा है। किसानों का बाजारों में शोषण किया जा रहा है। ऐसे में प्रदेष के मुख्यमंत्री किसान संदेष यात्रा निकालकर किसानों की झूठी हम दर्दी ले रहे है एवं अपने आपको किसान का बेटा तथा हितैषी बताकर वास्तव में किसानों के साथ छलावा कर रहे है।

घोर विरोध जताया
प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के साथ किए जा रहे छलावे एवं किसान विरोधी नीति का जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरिया, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचन्द डामोर, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आषीष भूरिया, सांसद प्रतिनिधि गौरव सक्सेना, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, आदिवासी विकास परिषद् जिलाध्यक्ष विजय भाबोर आदि ने विरोध करते हुए कहा कि कांग्रेस इस मामले में आंदोलन के माध्यम से प्रदेष सरकार की दौगली नीति से किसानों एवं ग्रामीणों को अवगत करवाएगी।


नेशनल लोक अदालत आज, 14 खंडपीठे बनाई गई

झाबुआ। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देषानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीष तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्री श्यामकांत कुलकर्णी के मार्गदर्षन में 8 जुलाई को नेषनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह लोक अदालत जिला न्यायालय झाबुआ एवं तहसील न्यायालय थांदला एवं पेटलावद मंे आयोजित होगी। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के जिला विधिक सहायता अधिकारी सिमोन सुलिया ने बताया कि लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, परक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामलें, एमएसीटी प्रकरण (मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण), श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जल कर/बिल संबंधी प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण एवं दीवानी वाद के प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला न्यायालय झाबुआ में 9 खंडपीठे एवं 1 खंडपीठ जिला सहकारी केंद्रीय झाबुआ में बनाई गई है। इसके अलावा तहसील न्यायालय थांदला में 2 एवं तहसील न्यायालय पेटलावद में भी 2 खंडपीठ बनाई गई है। जिसमें पीठासीन अधिकारी एवं सुलहकर्ता सदस्यों द्वारा आपसी सुलह एवं समझौते के द्वारा पक्षकारों के विवादों का निराकरण करवाया जाएगा। प्रकरणों के पक्षकारों से अपील की गई है कि वे 8 जुलाई को नेषनल लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निराकरण करवाकर लोक अदालत का लाभ ले।

चातुर्मासीक मंगल कलष की स्थापना के साथ ही चातुर्मास का हुआ श्रीगणेष
  • ओम् पूण्याहां-पूण्याहां के मंत्राच्चार के साथ हुई मंगल कलष की स्थापना,
  • चतुर्विध श्री संघ के साथ निकली भव्य षोभायात्रा
  • तप,ध्यान,भक्ति इन त्रियोगों से होता है धर्म का प्रार्दूर्भाव- आचार्य देवेष ऋषभचन्द्रसूरीजी मसा

jhabua news
झाबुआ । धर्म मनुष्य का सदमार्ग पर चलने का सन्देश देते है, उसे जीवन में अंगीकार करने से  मानव मे देवत्व के अंश का प्रस्फुटन होता हे । तपयोग, ध्यान योग, भक्ति योग इन योगों से ही धर्म का प्रादूर्भाव होता है ।और इसी के चलते मोक्ष मार्ग की और आत्मा अग्रसर होती है । तत्वार्थ सूत्र में सम्यक दर्शक, ज्ञान, चाऱित्र्य से मोक्ष का प्रथम सोपान बताया गया है । भगवान महावीर ने मानव मात्र के कल्याण की कामना के साथ ही जीव को शिव बनाने का मार्ग दिखाया था । गुरू का सानिध्य मिल जाने पर पूरा जीवन ही बदल जाता है, कुमार्ग की ओर से सत्मार्ग की ओर अग्रसर होने से मानव कल्याण निहीत होता है ।आज हम सभी को संकल्प लेना होगा कि हम सभी धर्म मार्ग की ओर अग्रसर हो ,और यह संकल्प निश्चित ही सफलत होगें । परमात्मा के प्रति पूर्ण श्रद्धा की भावना होगी तो हमे कल्याण प्राप्ति का लक्ष्य निश्चित ही प्राप्त होगा । हमारे कई संकल्प प्रभू कृपा से पूरे होजाते है किन्तु यह भी देखा गया है कि संकल्प प्राप्ति पर प्रभू का नाम छूट जाता है। परमात्मा सकल सृष्टि मे व्याप्त है हमे प्रभू और के प्रति पूर्ण श्रद्धा रखना होगी ।  कई भवों के विचरण के बाद ही मानव जन्म मिला है और इसे सार्थक बनाने के लिये जरूरी है कि परोपकार की भावना के साथ सभी के प्रति प्रेम भावना बनाऐ रखी जावे । उक्त सन्देश परम पूज्य आचार्य देवेश जीवदया प्रेमी श्री ऋषभचन्द्रसूरिजी मसा ने शुक्रवार को स्थानीय बावन जिनालय में उपस्थित श्रावक श्राविकाओं को धर्मसभा में संबोधित करते हुए कही। परमपूज्य आचार्य भगवंत श्री राजेन्द्रसूरीश्वरजी मसा की पाट परंपरा के अनुसार झाबुआ नगर में प्रथमबार जैन समाज के अष्टम आचार्य श्री ऋषभचन्द्रसूरिजी मसा का चातुर्मास का सुअवसर प्राप्त हुआ है। यह झाबुआ की धर्मधरा कि लिये विलक्षण अवसर प्राप्त हुआ है । बावन जिनालय में मंगलकलश स्थापना के पूर्व आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री रजतचन्द्रविजय जी मसा ने गुरू महिमा का जिक्र करते हुए कहा कि सुख और दुख मानव जीवन में आते जाते जाते रहते है । दुख अनेक प्रकार के होसकते है किन्तु सुख की यदि बात करे तो केवल लक्ष्मी,धन दौलत का होना ही सुख माना जाता है ।जबकि दुख तन का होता है, मन का भी होता हैऔर धन का दुखः भी होता है ।गुरू के सानिध्य को प्राप्त करके उनके उपदेशो को यदि जीवन में अंगीकार किया जावे तो दुख और सुख समान हो जाते है और मनुष्य जितेन्द्रीय बन जाता है । जिव्हा से कभी भी कटू वचन नही निकालने चाहिये क्यो कि एक बार शब्द जिव्हा से निकल जाता है तो वो वापस नही आता है ।भाग्य मे लिखे को कोई नही टाल सकता है इसलिये सुख और दुख जेसी भी स्थितियां हो उसे शालिनता से भोगना चाहिये । मनुष्य को श्रेष्ठी बनना है तो श्रेश्ठ जीवन जी कर आत्मा को निर्मल बनाना होगा । श्री संघ के रिंकू रूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगल कलश स्थापना के पूर्व  श्री संघ के अध्यक्ष धर्मचन्द मेहता ने गुरूवंदना की विधि करवाई । प्रवचन के बाद ठीक 10 बजे से श्री बावन जिनालय से चतुर्विध संघ के साथ श्री संघ गाजे बाजे के साथ मंगल कलश स्थापना की लाभार्थी सुभाषचन्द्र सुजानमल कोठारी के निवास पर पहूंचे जहां आचार्य देवेश ऋषभचन्द्रसूरीजी मसा  की लाभार्थी परिवार की ओर से गहूली  कर वाक्षेप से गुरूपूजन किया तथा केशर चन्दन से पगलिये लिये गये एवं संघ पूजन कर बहुमान किया गया । कोठारी परिवार की ओर से बाबुलाल कोठारी सोहनलाल कोठारी,धर्मेन्द्र कोठारी, सुनिल कोठारी, अनील कोठारी, आदि ने भी इस अवसर पर गुरूपूजन किया ।


मंगलकलष की भव्य शोभायात्रा निकाली
म्ंागलकलश के लाभार्थी सुभाषचन्द्र कोठारी के निवास से भव्य मंगल कलश शोभायात्रा प्रारंभ हुई । शोभायात्रा में स्थापित किये जानेउ वाले मंगल कलश को श्रीमती उषाकिरण कोठारी लेकर चल रही थी वही हेमेंन्द्रसूरी महिला मंडल एवं बहु  महिला मंडल की श्राविकायें कलश को सिर पर धारण कर चल रही थी । जगह जगह अक्षत एवं श्रीफल सेू आचार्यश्री के सम्मुख गहुली की गई ।शोभायात्रा जगमोहनदास मार्ग, राजवाडा चैक, नेहरूमार्ग, मेन मार्केट,चन्द्रशेखर आजाद मार्ग होते हुए श्री बावन जिनालय पहूंची ।

विषिष्ठ मंत्रो़च्चार के साथ मंगल कलष की हुई स्थापना -
मंगल कलश की स्थापना विधि विधान से आचार्य देवेश श्री ऋषभचन्द्रसूरीजी मसा के मुखरबिन्दू से शांतिधारा पाठ के साथ हुई । पूज्य श्री ने विशिष्ठ मंत्रोच्चार एवं वाक्षेप किया तथा मंगल कलश को ईशान कोण दिशा में स्थापित किया गया । इस अवसर पर विधिकारक हेमंतभाई ने बष्टप्रकारी विधि एवं हवन संपन्न करवाया । मंगल कलश को चांदी के सिक्के, मोती, अक्षत आदि 9 प्रकार की उत्तम सामग्री से भरा गया । लाभार्थी उषाकिरण सुभाषचन्द्र कोठारी परिवार ने श्रेष्ठ मुहर्त में कलश की स्थापना की । आचार्य श्री द्वारा अभिमंत्रित वाक्षेप किया गया ।

सिद्धीतप के प्रचार सामग्री विमोचन कर वितरण किया गया
44 दिवसीय सिद्धी तप आराधना की प्रचार सामग्री का सम्पूर्ण जिले में वितरण के लिये आचार्यश्री से वाक्षेप डलवा कर वितरण के लिये चातुर्मास समिति के संयोजक अभय धारीवाल, संतोष नाकोडा द्वारा विमोचन किया गया तथा मुकेश रूनवाल, मनोज मनोकामना, सुनील राठौर,हेमेन्द्र बाबेल, गुड्डू रूनवाल, श्री मोगरा आदि को वितरण के लिये बिदा किया गया ।

आज से शुरू होगा चातुर्मास के जप तप का क्रम
पूज्य आचार्य देवेश की दीव्य उपस्थिति के चलते आसाढी चतुर्दशी शनिवार सेश्रीसंघ के श्रावक श्राविकाओं में जप तप एवं उपवास का क्रम शुरू हो जायेगा । आराधक चैमासे में प्रतिक्रमण करेगें तथा विभिन्न साधनायें करके धर्मोपसाना करेगें ।

गुरूपूर्णिमा पर होगें धार्मिक आयोजन
चातुर्मास के पावन संयोग में रविवार 9 जुलाई को गुरू पूर्णिमा पर्व पर भी घार्मिक आयोजन आचार्य भगवंत की दीव्य उपस्थिति में संपन्न होगा । इस अवसर पर गुरू महिमा का बखान किया जावेगा तथा आचार्यश्री के सानिध्य में धुमधाम से गुरूपूर्णिमा उत्सव के आयोजन की तैयारियां भी की गई है ।गुरूपूर्णिमा पर आचार्यश्री ऋषभचन्द्रसूरीजी मसा के आशीर्वाद प्राप्त करने के लिये बावन जिनालय पर गुरूभक्तों का तांता लगेगा तथा आचार्यश्री को नमन वंदन किया जावेगा । तत्पश्चात दादागुरू श्री राजेन्द्रसूरिश्वरजी मसा की महापूजन एवं गुरूदेव के मंदिरजी की साजसज्जा एवं सहधार्मिक वात्सल्य एवं गुरू प्रसादी का आयोजन होगा तथा रात्री मे संगीतमय भक्ति का आयोजन होगा । बावन जिनालय मे आयोजित धार्मिक प्रवचन कार्यक्रम का संचालन संदीप जैन एवं रिंकू रूनवाल ने किया । उन्होने श्रावक श्राविकाओं से धर्म आराधना में सहभागी होने तथा अधिक से अधिक संख्या मे प्रवचन लाभ लेने का अनुरोध किया । 

त्रिदिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव का हुआ सत्यनारायण कथा के साथ हुआ श्रीगणेश
  • आज रात्री में होगी विषाल भंजन संध्या ।

jhabua news
झाबुूआ ।  अनन्त कोटी ब्रह्मांड नायक राजाधिराज योगीराग श्री सदगुरू सच्चिदानंद साईनाथ महाराज की जय जय कारों के साथ शुक्रवार को त्रिदिवसीय गुरूपूर्णिमोत्सव का शुभारंभ श्री शिरडी साई मंदिर में  हुआ । प्रातःकाल 7-30 बजे बाबा की आरती में सैकडो श्रद्धालुओं एवं साईभक्तों ने सहभागिता की।  कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती कविता शैलेंद्र सिंगार ने जानकारी देते हुए बताया कि  स्थानीय साई मंदिर पर त्रिदिवसीय गुरुपूर्णिमा महोत्सव के प्रथम दिन प्रातः 11 बजे कथा वाचक पंडित विट्ठल प्रसाद शर्मा द्वारा गणेश पूजन एवं सत्यनारायण कथा कर शुभारंभ किया गया इस अवसर पर सेकड़ो माताएं बहनों ने कथा लाभ लिया । सत्यनारायण कथा के बाद भक्तों में प्रसादी का वितरण किया गया । रात्री में 7-30 बजे बाबा की महाआरती का आयापेजन किया गया । श्रीमती कविता सिंगार ने बताया कि आज शनिवार को प्रातः साई आरती के बाद प्रातः 10-30 बजे मंदिर अभियान मे स्वच्छता अभियान चलाया जावेगा तथा रात्रि में 8 बजे से साई दरबार में प्रसिद्ध भजन गायक एवं साई कव्वाल अमर पंजाबी की भजन संध्या का आयोजन किया गया है । उक्त आयोजन में सपिरवार पधार कर धर्मलाभ लेने की अपील साई सेवा युवा समिति ने की है ।

चैनपुरा में पौधो के साथ फल,सब्जी, और अनाज भी पैदा होगे
  • चैनपुरा पहाडी पर 4 सौ हेक्टयर में 4 लाख पौधे लगेगे,ड्रीप से होगी सिंचाई

झाबुआ । मेघनगर ब्लाक के ग्राम चैनपुरा की पहाडी पर 4 सौ हैक्टयर क्षैत्रफल में 4 लाख पौधे रोपे जायेगे। पौधो की सिंचाई के लिए पहाडी पर एक तालाब बनाया गया है। तालाब के पानी से ड्रीप सिंचाई पद्धति से पौधो की सिंचाई की जाएगी। हर पौधे के पास सब्जी, फल एवं मक्का के बीजो की बुआई भी की गई। अगले तीन माह में पहाडी पर सब्जी, फल एवं मक्का की फसल तैयार होगी। अगले तीन चार वर्षो में पहाडी पर पौधे वृक्ष का आकार लेने लगेगे। आज ग्राम, चैनपुरा की पहाडी पर वृहद पौधारोपण करने के लिए विधायक कलसिंह भाभर क्षेत्रवासी एवं जिले के अधिकारी कर्मचारी पहुंचे और पौधारोपण किया। चैनपुरा में आज लोक कल्याण शिविर का आयोजन कर लोगो की समस्याओ का समाधान भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक थांदला श्री कलसिंह भाभर ने कहा कि आप सभी को यंहां पर एक पौघा लगाना है एवं उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी आपकों लेना है। पहाडी पर दो वर्षो में एक रमणीय स्थल बनाने की योजना है। पहाडी पर छोटी-छोटी झोपडियाॅ बनाई जाएगी, पहाडी के चारो तरफ से आवागमन के लिए रोड बनाया गया है। यहाॅ हर 15 दिन में अलग-अलग संगठनो द्वारा पौधरोपण किया जाएगा। सभी पौधारोपण करे क्योकि पौधे रहेगे तभी जीवन सुरक्षित रह पाएगा और भविष्य में शुद्ध हवा पानी सभी को मिल पाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने कहा कि भागीरथ की तरह ही विधायक कलसिंह भाभर ने पहाडी पर जंगल और रमणीय स्थल बनाने का सपना देखा है। इसको पूरा करने में सभी शासकीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि सभी बाधाओं को दूर कर इसमें सहयोग करे। पौधा रोपना आसान काम है, लेकिन उसे वृक्ष बनाने में कई बाधाएॅ आती है। आप सभी उन बाधाओं को दूर कर पौधो को वृक्ष बनाये एवं चैनपुरा की पर्यटन स्थल के रूप में पहचान विकसित करे। शिविर में उपस्थित बालिकाओं को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहां कि 18 वर्ष की आयु के पहले विवाह ना करे। अपनी पढाई पूरी करे पढाई पूरी करने में कोई भी परेशानी हो, तो हमें बताये आपकी पढाई के आगे आने वाली हर परेशानी को हम दूर करेगे हमारा सपना है कि जिले के बच्चे कलेक्टर एसपी बने और प्रदेश का नाम देश में रोशन करे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द जैन ने कहा कि सभी अपने बच्चों की पढाई पूरी करवाये एवं उन्हें आगे बढने में अपना योगदान दे। शराब का सेवन ना करे। शराब पी कर वाहन न चलाये क्योकि अधिकांश दुर्घटनाएॅ शराब पीकर वाहन चलाने से ही घटित होती है। पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधा रोपण करे। ग्राम चैनपुरा जनपद पंचायत मेघनगर में आयोजित लोक कल्याण शिविर में ग्रामीणो को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय श्री अली, एसडीएम मेघनगर, श्री रघुवंशी, सीईओ जनपद मेघनगर श्री रावत सहित जनप्रतिनिधि शासकीय सेवक एवं बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। शिविर में शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई एवं प्राप्त आवेदनो का निराकरण किया गया।

9 जुलाई को हाथीपावा पहाडी पर होगा पौधारोपण

झाबुआ । झाबुआ जिले में इस वर्ष जिला प्रशासन द्वारा 8 लाख से अधिक पौधे रोपे जायेगे। पौधारोपण की प्रक्रिया सतत चल रही है। जिले में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम का निर्णय लिया गया है। इसके लिए जिले के सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बैठक आयोजित कर निर्णय लिया है कि जिला मुख्यालय के पास स्थित हाथीपावा पहाडी पर 9 जुलाई 2017 को कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना के नेतृत्व में सामूहिक पौधारोपण किया जाएगा। जिले की सभी ग्राम पंचायातो में भी 9 जुलाई को सामूहिक पौधारोपण किया जाएगा।

सर्वोत्तम कृषक पुरूस्कार के आवेदन 15 जुलाई तक आमंत्रित

झाबुआ । राज्य शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2016-17 की गतिविधियों के आधार पर कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा के अन्तर्गत पुरस्कार का प्रावधान किया गया है। जिसमें राज्य, जिला, विकास खण्ड के अन्तर्गत कृषक समूह को पुरस्कार की सुविधा प्रदान की जायेगी। विभिन्न स्तर जैसे ब्लाक, जिला, राज्य स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार एवं जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समुह पुरस्कार प्रदान करने हेतु 15 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए जायेंगे। विकासखण्ड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन एवं कृषि अभियांत्रिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषक विभागवार आवेदन कर सकते है। कोई भी कृषक एक से अधिक श्रेणी के लिए आवेदन नही करे। अधिक जानकारी के लिए वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ब्लाक तकनीकी मैनेजर आत्मा अथवा क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क कर आवेदन प्राप्त कर सकते है।

जनसुनवाई में आवेदक आवेदन के साथ आधार नम्बर और मोबाइल नम्बर की जानकारी अवश्य लाये--कलेक्टर
  • आवेदक से बात कर बतायी जाएगी निरारकण की स्थिति

झाबुआ । शासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालयो पर प्रति मंगलवार को आयोजित जनसुवाई की मानीटरिंग भी अब सी.एम. हेल्प लाईन की तरह ही की जाएगी इसके लिए जिला स्तर पर जनसुनवाई में प्राप्त नागरिक शिकायतो का समय सीमा में संतुष्टिपूर्ण  निराकरण करने हेतु उक्त शिकायतो को सी.एम.हेल्पलाईन पोर्टल में दर्ज करने की सुविधा जिला कलेक्टर को शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है। प्राप्त आवेदनो का निराकरण सीएम हेल्पलाईन की तरह करने के लिये आवेदक का मोबाईल न. आवेदन के साथ दर्ज करना अनिवार्य है। इस लिये जनसुनवाई में आवेदन देने वाले नागरिको से कलेक्टर श्री सक्सेना ने अपील की है कि वे आवेदन के साथ अपना मोबाईल नं. एवं आधार नम्बर की जानकारी अवश्य दे ताकि उन्हें निराकरण की स्थिति से अवगत करवाया जा सके।

परिवहन विभाग द्वारा स्कूली वाहनो पर की गई कार्यवाही, 1 लाख से अधिक राजस्व किया गया वसूल

झाबुआ । परिवहन विभाग द्वारा स्कूली वाहनो का विशेष जांच अभियान प्रारंभ किया गया है। जो निरंतर चलता रहेगा। जांच अभियान के दौरान स्कूली वाहनों में बच्चों की सुरक्षा से संबंधित पहलुओ की जांच की जा रही है। स्कूली वाहनो की जांच के दौरान लगभग 70 से अधिक स्कूली वाहन झाबुआ, कल्याणपुरा, थांदला, पेटलावद में चेक किये गये। वाहनो की जांच के दौरान शासन के नियमानुसार सुविधाएं नहीं होने से जुर्माना लगाकर जुर्माना राशि की वसुली की गई। अभियान के दौरान लगभग 1 लाख से अधिक राजस्व की वसूली की गई, स्कूली बसो में सीसीटीवी कैमरे, स्पीड गर्वनर, सीज फायर, फस्र्टएड बाॅक्स नहीं होने के कारण दो स्कूली बसो के फीटनेस निरस्त किये गये। एक स्कूली वाहन रायपुरिया में जप्त किया गया। बाफना पब्लिक स्कूल मेघनगर की बसो की जांच की गई। जांच अभियान में जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता, परिवहन प्रधान आरक्षक श्री क्षत्रपाल मण्डलोई, आरक्षक शैलेन्द्र जादव एवं पुष्पेन्द्रसिंह बुदेला, द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई।

मुख्यमंत्रीजी की घोषणाओ पर प्राथमिकता से कार्यवाही करे--कलेक्टर

झाबुआ । जिले में मुख्यमंत्रीजी द्वारा समय-समय पर किये गये भ्रमण के दौरान की गई घोषणाओं की समीक्षा आज कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने विभागवार की एवं अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुवे निर्देश दिये कि मुख्यमंत्रीजी की घोषणाओ पर प्राथमिकता से कार्यवाही करे। जिन घोषणाओं में जिला स्तर से कार्यवाही होना है उनका निराकरण तत्काल करे एवं जिन घोषणाओ में कार्यवाही शासन स्तर से होना है उन्हें शासन स्तर पर भेजने के लिये प्रस्ताव तैयार कर तत्काल भिजवाने की व्यवस्था करे।

लूट का अपराध पंजीबद्ध
  
झाबुआ । फरि. यशवंत पिता गिरधारीलालजी सोनी उम्र 33 साल निवासी राणापुर ने बताया कि मेरी पत्नी के साथ मोटर सायकल से झाबुआ से राणापुर घर जा रहे थे कि ढेकल घाट पर अज्ञात 03 व्यक्ति मोटर सायकल से पिछा कर मोटर सायकल रोककर फरि. के साथ मारपीट कर नगदी 12,000रू. व पत्नी से सोने की चैन, हार, टाप्स, पायजेब, व 02 मोेबाईल जिसमें सिम जियो 9131170722, बीएसएनएल 9407182805 की लगी थी जिसे छिनकर भाग गये। प्रकरण मेें थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 573/17 धारा 394 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । फरि. किलू पिता मानसिंह हटिला उम्र 40 साल निवासी खड़कुई ने बताया कि मेरी लड़की कष्णा उम्र 16 साल घर से राणापुर हाट बाजार जाने का कहकर गई थी जिसे आरोपी विकास पिता सागरिया गावड निवासी खड़कुई ने बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया। प्रकरण मेें थाना राणापुर में अपराध क्रं. 336/17 धारा 363 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

शासकीय कार्य में बाधा डालने का अपराध पंजीबद्व
    
झाबुआ । फरि. सुरमा पिता दलसिंह मोरी उम्र 40 साल निवासी प्रा. वि. कहाडिया ने बताया कि आरोपी रमेश पिता नाथु डामर निवासी कहाडिया, स्कूल में आया व फरि. को तुम ढंग से पढ़ाती नही हो कहकर गाली गुप्ता कर मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा पहुचायी व फरि. की साड़ी व ब्लाउज फाड दिया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 316/17 धारा 353,332,354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जहरीली दवाई पीने से दो की मोत

झाबुआ । लिमजी पिता पिथा डामर उम्र 45 साल निवासी काकनवानी व प्रियंका पिता रस्सु गरवाल उम्र 14 साल निवासी ओचका, दोनो की जहरीली दवाई पीने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्रं. 30,31/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।

कुए मे गीरने से मोत
      
झाबुआ । सुमित्रा पिता मुलिया वसुनिया उम्र 18 साल निवासी खेड़ा की मिर्गी की बिमारी के कारण कुए में गिरने व पानी में डुबने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना राणापुर में मर्ग क्रं. 38/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।   

गर्दनीबाग के गरीबों को बेघर करना कहां का न्याय: माले

0
0
  • बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए माले नेता मुर्तजा अली सहित सैकड़ो गरीब परिवारों को बेघर कर रही सरकार

गर्दनीबाग के गरीबों को बेघर करना कहां का न्याय: माले
पटना 7 जुलाई, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने पटना के गर्दनीबाग इलाके में बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए प्रशासन द्वारा माले के लोकप्रिय नेता मुर्तजा अली सहित सैकड़ो गरीब परिवारों को बेघर करने की कोशिशों की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि जब हाइकोर्ट ने बिना वैकल्पिक व्यवस्था के गरीबों की झोपड़ियां उजाड़ने पर रोक लगा रखी है, तब तथाकथित सामाजिक न्याय का दंभ भरने वाली सरकार किस आधार पर उनके घरों में ताले लगवा रही है? उन्होंने कहा कि गर्दनीबाग इलाके में एक से 40 नंबर रोड के बीच भवन निर्माण की 182 एकड़ जमीन में कम से कम 20 एकड़ जमीन पर गरीबों को स्थायी तौर पर बसाने अथवा आरक्षित करने, बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए गरीबों केे उजाड़े जाने पर रोक लगाने, बन्द राशन-किरासन की आपूर्ति चालू कराने व जिला प्रशासन द्वारा गरीबो के नष्ट की गयी झोपड़ियों का मुआवजा देने सहित अन्य मांगों पर हाल ही में मुर्तजा अली सहित कई लोगों ने दो दिवसीय अनशन किया था. प्रशासन ने उनकी मांगों पर सकारात्मक पहलकदमी का आश्वासन दिया था, लेकिन आज वह ठीक अपने आश्वासन से पलट गयी है और गरीबों के घरों को उजाड़ रही है. इस मामले में उन्होंने नीतीश कुमार से अविलंब हस्तक्षेप की मांग की है और कहा कि सरकार वादाखिलाफी न करे और गरीबों के रहने का स्थायी बंदोवस्त करे.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 07 जुलाई

0
0
किसान स्वाभिमान यात्रा लेकर गांव-गांव पहुॅची कांग्रेस

vidisha news
विदिषाः प्रदेष कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर ब्लाॅक कंाग्रेस कमेटी विदिषा ग्रामीण एवं गुलाबगंज द्वारा निकाली जा रही किसान स्वाभिमान यात्रा आज ग्राम उदयगिरी, गणेषपुरा, माधोपुरा, विघन, करैया, गुरारिया सेमरा, पैरवारा पहुँची। यात्रा के दौरान की चैपालों पर किसानों के जनसमूह के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता शषांक भार्गव ने किसानों को बताया कर्ज से परेषान किसान लगातार आत्महत्या कर रहें है। जिसके लिए केंद्र व प्रदेष सरकार की गलत नीतियां होने के साथ आयात व निर्यात में फेल होना है। ऐसे में किसानों की समस्या समझते हुए सरकार को कर्ज माफ करना चाहिए। साथ ही कृषि उपज के दाम दोगुने करना चाहिए। खेती के बंटवारे से बेरोजगारों की बड़ी फौज ग्रामीण क्षेत्रों में खडी हो गई है केंद्र एवं प्रदेष की सरकार ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में नाकाम रही है। यात्रा के दौरान दरबारसिंह राजपूत, रतनसिंह यादव, नरेंद्र रघुवंषी, दीवान किरार, मलखानसिंह मीणा, दिनेष विष्वकर्मा, राजकुमार, डिडोत, प्रहलाद पाल, तारीख खाॅन, सोनू कुषवाह, रज्जोबाई, नरेष बघेल, बलवीर बघेल, बदनसिंह लोधी, कोमल जाटव, मुन्ना टेलर, लक्ष्मणसिंह ठाकुर, सीताराम यादव, धन्नालाल अहिरवार, आसाराम अहिरवार, राहुल गुर्जर, तुलसी लोधी, हरिओम भार्गव, पवन भार्गव, दीपक दुबे, राकेष यादव, कमलेष पटेल,  सहित अनेकों कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें। इसी क्रम में किसान स्वाभिमान यात्रा आज दिनांक 08.07.2017 दिन शुक्रवार को ग्राम चिडौरिया, भोंरिया, परसौरा, परासी, कटसारा, देवराजपुर, मदनखेडी, घुडियाखेडी में पहुॅचेगी।  

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 07 जुलाई

0
0
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक हुई आयोजित
  • हेडपम्पो में पानी की गुणवत्ता की करे जाॅच, नल जल योजनाओं को करें सुचारू - डाॅ. केदार सिंह

sehore news
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक का आयोजन अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती उर्मिला मरेठा की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभा कक्ष मे किया गया इस दौरान विधायक सीहोर श्री सुदेश राय, विधायक आष्टा श्री रंजीत सिंह गुणवान, उपाध्यक्ष जिला पंचायत के साथ जिला पंचायत सदस्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ केदार सिंह के साथ समस्त संबंधित विभाग प्रमुख उपस्थित रहें। सामान्य सभा की बैठक मे कृषि विभाग, आईडब्ल्यूएमपी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथाा जल संसाधन विभाग के कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक मंे कार्यपालन यंत्री, पीएचईडी को निर्देशित किया गया कि बसाहटो, शालाओं तथा आॅगनबाडी के लिए प्राप्त वार्षिक लक्ष्य को जल संकट वाले स्थानों का चयन कर खुदवाने का कार्य किया जाये। प्रत्येक हेंडपम्प के जल गुणवत्ता की जाॅच करायी जाये साथ ही नल जल योजना के तहत स्वीकृत योजनओं को शीघ्र प्रारंभ किया जाये। कृषि विभाग की समीक्षा मे निर्देशित किया गया कि किसानों को खाद बीज पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता युक्त प्राप्त हो इसकी निगरानी रखी जाये। जिला पंचायत की सामान्य सभा की आगामी बैठक अगस्त माह के प्रथम बुधवार मे आयोजित की जायेगी साथ ही सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि जिला पंचायत की स्थायी समितियों की बैठक के लिए तिथि का निर्धारण कर पूर्व सूचना देते हुए सभा पति एवं सदस्यों की उपस्थिति मे कराते हुए अनुमोदन उपरांत ही कार्य किये जावें।

मधुबनी : डी एम् ने किया मिशन इंद्रधनुष का शुरूआत

0
0
DM Madhubani
मधुबनी, 07 जुलाई; आज जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने सदर अस्पताल में मिशन इंद्रधनुष की शुरूआत की। नियमित टीकाकरण में जो बच्चे छुट जाते है, उन्हें भी प्रतिरक्षित करने के लिए इस अभियान को प्रारंभ किया गया है। इस अभियान में सात बीमारियों से रक्षा करने वाला टीकाकरण किया जाता है, इसलिए इसे मिशन इंद्रधनुष का नाम दिया गया है तथा इसका प्रारंभ भी सात तारीख को किया गया है। इस मिषन के अंतर्गत जिले के 13 प्रखंडो के 206 टीकाकरण केन्द्र पर बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।  जिला पदाधिकारी ने ऐसे कार्यक्रमों में जन-प्रतिनिधियों को भी बुलाने का निदेष दिया। 

इफको ने बीमा कारोबार में हिस्सेदारी बेचकर 2530 करोड़ जुटाये

0
0
iffco-raises-2530-crore-by-selling-stake-in-insurance-business
नयी दिल्ली 07 जुलााई, किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कम से कम प्रीमियम में बीमा उपलब्ध कराने में जुटी विश्व की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इफको ने बीमा कारोबार में अपनी हिस्सेदारी बेचकर 2,530 करोड़ रुपये जुटाये हैं। इफको ने अपने बीमा उद्यम इफको-टोकियो जनरल इश्योरेंस की 21.64 प्रतिशत हिस्सेदारी जापान के संयुक्त उद्यम भागीदार टोकियो मरीन (टीएम) एशिया लिमिटेड को बेचने का फैसला किया है। साथ ही इंडियन पोटाश लिमिटेड भी अपनी 1.36 प्रतिशत हिस्सेदारी जापानी कंपनी को बेचेगा। इस तरह 2530 करोड़ रुपये मूल्य की अतिरिक्त 23 प्रतिशत हिस्सेदारी के पश्चात इफको-टोकियो में जापान की अग्रणी बीमा कंपनी टीएम की हिस्सेदारी 26 से बढ़कर 49 प्रतिशत हो गयी है। मौजूदा सरकार ने देश बीमा कंपनियों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अधिकतम सीमा 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 प्रतिशत कर दी थी जिसके बाद इफको ने अपनी हिस्सेदारी घटायी है। इफको के प्रबंध निदेशक यू.एस. अवस्थी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस आंशिक हिस्सेदारी की बिक्री से इफको को इफको टोकियो में अपने निवेश के वैल्यूएशन का अच्छा अवसर मिला है। इस बिक्री से इफको को अपने कृषि कारोबार को फैलाने तथा कृषि क्षेत्र में तेजी से हो रहे बदलावों के बीच किसानो के हितों की रक्षा करने हेतु अपेक्षित पूँजी जुटाने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि इस विनिवेश के बाद भी इफको-टोकियो की कारोबारी गतिविधियों पर इफको का नियंत्रण बना रहेगा। देश में सबसे अधिक उर्वरक का उत्पादन और विपणन करने वाली इफकोे ने वर्ष 2000 में बीमा क्षेत्र में प्रवेश किया था। यह कृषि क्षेत्र के अलावा जीवन बीमा, वाहन और स्वास्थ्य बीमा भी उपलब्ध कराती है। पिछले वर्ष इसने 420 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। श्री अवस्थी ने कहा इस बीमा कंपनी का मुख्य उद्देश्य गांव-गांव और घर-घर तक किसानों को बीमा सुविधा का लाभ पहुंचाना है। देश भर में फैले इफको के मजबूत नेटवर्क और ब्रांड पहचान से इसे फायदा हुआ और आज यह ग्रामीण क्षेत्र की नंबर एक बीमा कंपनी है। उन्होंने कहा कि कंपनी आगे भी इस दर्जे को बनाये रखेगी और किसानों को कम से कम प्रीमियम पर बेहतर बीमा योजना उपलब्ध कराने का प्रयास जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्यों के साथ-साथ हम देश के हर उस क्षेत्र में पहुंचना चाहते हैं जहां आज तक कोई और नहीं पहुंचा है तथा कोई और पहुंचना भी नहीं चाहता है। टोकियो मरीन एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इफको के साथ सहयोग और बढ़ने पर खुशी जाहिर करते हुये कहा कि इफको टोकियो की कोशिश होगी कि भारतीय किसानों काे कम लागत पर बेहतर बीमा उत्पाद मिले।


आधार मामला : संविधान पीठ गठन के लिए अर्जी की सलाह

0
0
sc-asks-petitioners-to-mention-to-cji-for-constitutional-bench-in-aadhaar-case
नयी दिल्ली, 07 जुलाई, उच्चतम न्यायालय ने विशिष्ट पहचान संख्या (आधार) की अनिवार्यता को चुनौती देने वाले याचिकाकर्ताओं को संवैधानिक पीठ के गठन के लिए मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध करने की आज सलाह दी। न्यायमूर्ति जस्ती चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा की पीठ ने याचिकाकर्ताओं को मुख्य न्यायाधीश के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख करने को कहा। न्यायालय ने कहा कि आधार से जुड़े सभी मुद्दों पर संवैधानिक पीठ को फैसला करना चाहिए। आधार को लेकर निजता के अधिकारों के हनन समेत जो भी मुद्दे आ रहे रहे हैं, उनका निदान पांच न्यायाधीशों वाली संविधान पीठ ही कर सकती है। न्यायालय ने फिलहाल आधार को लेकर अंतरिम रोक संबंधी आदेश जारी करने से इन्कार कर दिया। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने कहा कि सरकार आधार को एकाग्रता शिविर की तरह इस्तेमाल कर रही है ताकि वह एक जगह से ही सभी नागरिकों की गतिविधियों पर नजर रख सके। इसका एटर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने यह कहते हुए विरोध किया कि ये शब्द सही नहीं हैं। शांता सिन्हा एवं अन्य लोगों द्वारा दायर याचिकाओं में कहा गया है कि कल्याणकारी योजनाओं के लिए आधार को अनिवार्य बनाने से रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये जायें। 

पीडीएस दुकानों के आवंटन में आरक्षण हो : राम विलास पासवान

0
0
there-should-be-reservations-in-allocation-of-pds-shops-paswan
नयी दिल्ली 07 जुलाई, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों के आवंटन में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को आरक्षण देने पर जोर देते हुए आज कहा कि राज्य सरकारों को इसके लिए तुरंत कदम उठाने चाहिए । श्री पासवान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकारें इन वर्गो को नौकरियों में जितना प्रतिशत आरक्षण देती है उतना ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों के आवंटन में देना चाहिये । राज्य सरकारें इन दुकानों के आवंटन के लिए लाइसेंस जारी करती है इसलिए उन्हें ही आरक्षण लागू करना होगा । इससे अनुसूचित जाति और जनजाति के गरीबों को रोजगार मिल सकेगा और वे अार्थिक रुप से सक्षम हो सकेगे । उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भी भेजा गया है । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल से सब्सिडी पर गरीबों को उपलब्ध कराये जा रहे खाद्यान्नों की दरों में कोई वृद्धि नहीं की गयी है और सरकार ने जून 2018 तक पुरानी दरों पर ही उन्हें उपलब्ध कराने का निर्णय किया है । इस फैसले से 80 करोड 55 लाख लोगों को फायदा होगा । श्री पासवान ने कहा कि वस्तु एवं सेवाकर के लागू होने से कुछ उपभोक्ता वस्तुएं सस्ती हुयी है तो कुछ के दाम बढ गये हैं । उत्पादकों को सलाह दी गयी है कि नयी दर की जानकारी वे उत्पादों पर अंकित करें । यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी ।

राहुल गुजरात में जीत का सपना देखने से पहले अपना सुलगता घर ठीक करें : अमित शाह

0
0
rahul-should-mind-his-own-business-before-dreaming-for-victory-in-gujarat-amit-shah
सूरत, 07 जुलाई, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में इस साल होने वाले चुनाव में जीत का सपना देखने के पहले उन्हें अपना सुलगता हुआ घर (पार्टी) ठीक करना चाहिए जिसमें एक को मनाने पर दूसरे दो रूठ जाते हैं। श्री शाह ने आज मांडवी के पांचकाकडा अनावल में दक्षिण गुजरात के आठ जिलो तथा सूरत महानगर के कुल करीब एक लाख पेज प्रमुखों और अन्य कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपने विशेष अंदाज में कांग्रेस के कथित अंदरूनी घमासान की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘राहुल बाबा गुजरात में सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं। लेकिन भाई, पहले अपने सुलगते हुए घर को तो ठीक करो। समाचार पत्रों में रोज क्या आता है। एक को मनाओ तो दो दूसरे रूठ जाते हैं।’ उन्होने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद कांग्रेस का कई राज्यों में एक के बाद एक सफाया हो गया है। कांग्रेस को शासन करने के लिए कोई कम समय नहीं मिला। दो तीन साल छोड कर देश पर उसी का शासन रहा है पर इस दौरान इसने देश और राज्य की एेसी दुर्दशा कर दी कि अब उसे फिर सत्ता में आने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हराने के लिए उन्हें किसी खास व्यूह रचना की जरूरत नहीं है। इस विशाल सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ता ही इवीएम का बटन दबा दें तो भाजपा जीत जायेगी लेकिन पार्टी केवल जीत अथवा 150 से अधिक सीटें (कुल 182 में) जीतना भर नहीं चाहती बल्कि कांग्रेस को समूल उखाड फेंकना चाहती है। इसे ऐसा घातक झटका देना चाहती है ताकि यह फिर कभी गुजरात में जीत का सपना न देख सके। गुजरात में पार्टी और कार्यकर्ता अजेय हैं क्योंकि पार्टी 1990 से एक भी चुनाव नहीं हारी। 'उन्होंने कहा कि गरीबों, दलितों, आदिवासियों और गरीब महिलाओं के हक का 12 लाख करोड खा जाने वाली कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी विदेश की छुट्टी से लौटने के बाद पूछते हैं कि भाजपा ने क्या किया है। सूची तो बहुत लंबी है पर भाजपा ने सबसे बडा काम बोलने वाला प्रधानमंत्री देकर तथा ईमानदार और काम करने वाली सरकार देकर किया है। कांग्रेस की सरकार ने कई काम नहीं किये जिन्हें हमारी सरकार ने पूरा किया है। आदिवासियों के वोट से जीतने वाली कांग्रेस ने उनके लिए भी कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि श्री मोदी का विजय रथ नवंबर में गुजरात आयेगा। जब वह मुख्यमंत्री थे तो 128 सीटें भाजपा ने जीती थी ऐसे में अब उनके प्रधानमंत्री पद पर रहने पर कितनी सीटें भाजपा को मिलनी चाहिए। भाजपा की सरकार ने गुजरात में बिजली पानी सडक की समस्या दूर की तथा इसे दंगा मुक्त बनाया। विजय रूपाणी सरकार ने कम समय में ही 350 से अधिक लोककल्याणकारी फैसले किये हैं। श्री शाह के स्वागत के लिए तथा उनकी ओर से तय 150 से अधिक सीटों के विजय लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता जताने के लिए युवा भाजपा के 5 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने सभास्थल पर 150+ का चिन्ह बनाया था।

रेलमंत्री के कार्यकाल में कोई गलत काम नहीं किया : लालू यादव

0
0
did-nathing-wrong-during-my-tenure-as-railway-minister-lalu
रांची 07 जुलाई, राष्ट्रीय जनता दल(राजद)अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने रेलवे के दो होटलों के टेंडर में हुई अनियमितता मामले में आज उनके पटना आवास सहित देश के 12 ठिकानों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी के बाद अपना बचाव करते हुये कहा कि इन होटलों को लीज आवंटन में उनकी कोई भूमिका नहीं है और रेलमंत्री रहते हुये उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है। श्री यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) एक स्वायत्त संस्था है और उसने खुली नीलामी के तहत रांची और पुरी स्थित बीएनआर चाणक्य होटल समेत अन्य होटलों का आवंटन किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे आवंटनों की कोई फाइल रेलमंत्री के पास नहीं आती है। इस मामले में वह पूरी तहर निर्दोष हैं। पूर्व रेलमंत्री ने केंद्र सरकार पर सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ बोलने वालों को सीबीआई की छापेमारी और मनी लाउंड्रिंग के नाम पर परेशान किया जाता है लेकिन वह भाजपा की सत्ता को उखाड़ फेकेंगे। श्री यादव ने कहा कि सीबीआई रेलवे होटलों के मामले में जब चाहे सवाल पूछ सकती है और वह जवाब देने के लिए तैयार हैं। वह सीबीआई को पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि सीबीआई के अधिकारियों की कोई गलती नहीं है उन्हें तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हुक्म मिलता है, जिसका वे पालन करते हैं। उन्होंने कहा, “मैने रेलमंत्री के कार्यकाल के दौरान रेलवे को घाटे से मुनाफे में पहुंचाया था। इस चमत्कार के गुर सिखाने के लिए प्रतिष्ठित हार्वर्ड विश्वविद्यालय से लेकर अहमदाबाद के भारतीय प्रबंधन संस्थान तक में मेरा व्याख्यान आयोजित किया गया था।”

लालू के आवास पर सीबीआई की साढ़े दस घंटे चली छापेमारी समाप्त

0
0
the-cbi-raids-lalu-residence-11-more-locations
पटना 07 जुलाई, रेलवे के दो होटलों के टेंडर में हुयी गड़बड़ी के मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष एवं पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव के सरकारी आवास पर लगभग साढ़े दस घंटे तक चली छापेमारी समाप्त हो गई, सीबीआई के संयुक्त निदेशक विनीत विनायक के नेतृत्व में लगभग 27 की संख्या में अधिकारी सुबह साढ़े सात बजे श्री यादव के राजधानी पटना के दस सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर छापेमारी करने पहुंची। छापेमारी की कार्रवाई इतनी गुप्त तरीके से की गयी कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। छापेमारी करने पहुंची ब्यूरो टीम ने श्री यादव के आवास से लगभग दस मीटर पहले ही वाहनों को रोक दिया। वाहनों का काफिला रुकते ही अधिकारी दौड़ते हुए श्री यादव के आवास के मुख्य प्रवेश द्वार तक पहुंच, जहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पहले तो अधिकारियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी लेकिन परिचय दिये जाने के बाद उन्हें जाने दिया गया। ब्यूरो अधिकारियों के अंदर प्रवेश करते ही हलचल मच गयी। हालांकि उस समय श्री यादव आवास पर मौजूद नहीं थे।

Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images