Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

बिहार : सीबीआई छापे के बाद कांग्रेस खुलकर लालू के पक्ष में ,जदयू मौन

0
0
congress-support-lalu-jdu-silent
पटना 08 जुलाई, रेलवे के दो होटलों के टेंडर में हुई हेराफेरी के मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष एवं पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के पटना समेत 12 ठिकानों पर कल की गयी छापेमारी के बाद बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के प्रमुख घटक जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने जहां चुप्पी साध रखी है वहीं कांग्रेस खुल कर पक्ष में आ गयी है । श्री यादव के यहां 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर सीबीआई की हुई छापेमारी के बाद आज सुबह से ही राजद अध्यक्ष से मिलने के लिए आने वाले नेताओं का सिलसिला बना रहा ।पार्टी के वरिष्ठ नेता जहां राजद अध्यक्ष के आवास के अंदर प्रदेश की ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा करते रहे वहीं बाहर कार्यकर्ताओं में अपने अध्यक्ष से मिलने के लिए बेचैनी बनी रही । राजद अध्यक्ष के आवास पर सबसे पहले पार्टी के नेताओं के पहुंचने का सिलसिला रहा । राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे ,पूर्व सांसद जगदानंद सिंह ,विधायक शक्ति सिंह यादव ,मो.नेमातुल्लाह ,सुरेन्द्र यादव ,मो.नवाज आलम के बाद पूर्व मंत्री रमई राम राजद अध्यक्ष से भेंट की । भेंट करने गये पार्टी नेताओं के साथ श्री यादव ने मंथन भी किया । इसके बाद राजद कोटे से परिवहन मंत्री चंद्रिका राय और सहकारिता मंत्री आलोक मेहता ने भी पार्टी सुप्रीमों से मिलकर राजनीतिक हालात पर चर्चा की । 


इसके बाद सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक कांग्रेस के नेताओं ने भी राजद अध्यक्ष से मुलाकात की । विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ,महागठबंधन की सरकार में कांग्रेस कोटे से राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा और पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने राजद अध्यक्ष से मिलकर उनका हालचाल लिया । राजद अध्यक्ष से मिलकर लौटने के बाद शिक्षा मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि जिस समय के मामले की चर्चा अभी की जा रही है, उस समय तो उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव नाबालिग थे । उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि फिर कैसे उप मुख्यमंत्री पर प्राथमिकी दर्ज की गयी । धर्मनिरपेक्ष दलों के नेताओं के खिलाफ इस तरह की साजिश की जा रही है लेकिन इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है और साम्प्रदायिक शक्तियों के खिलाफ एकजुटता के साथ लड़ाई जारी रहेगी। कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने राजद प्रमुख के आवास से निकलने के बाद कहा कि उनकी पार्टी श्री यादव के साथ मुस्तैदी से खड़ा है । उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष के खिलाफ जो आरोप है उस पर उन्हें कुछ नहीं बोलना है और यह जांच का विषय हो सकता है लेकिन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव तो वर्ष 2006 में नाबालिग थे और उस समय की घटना के लिए उन्हें कैसे अभियुक्त बनाया जा सकता है । 

इसी तरह राजद अध्यक्ष श्री यादव से भेट कर लौटने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि सीबीआई की इस कार्रवाई से विपक्षी एकता कमजोर नहीं होगी । उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुप्पी तोड़नी चाहिए । विपक्षी की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है, जो धर्मनिरपेक्षता पर खतरा है । वहीं महागठबंधन के प्रमुख घटक जदयू के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब तक इस मामले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है । जदयू के प्रवक्ता भी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं । राजद अध्यक्ष श्री यादव के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास के बाहर सुबह से ही अपने अध्यक्ष से मिलने के इंतजार में बड़ी संख्या में खड़े कार्यकर्ताओं को देर शाम उनसे मुलाकात का मौका मिला । राजद अध्यक्ष से मिलने का अवसर मिलते ही सभी कार्यकर्ता उत्साहित हो उठे और जिंदाबाद का नारा लगाते हुए आवास के अंदर प्रवेश कर गये । 


किसानों को लोन रिकवरी नोटिस नहीं भेजें बैंक : मुख्य सचिव

0
0
dont-send-notice-to-former-chief-secretary-jharkhand
रांची 08 जुलाई, झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने राज्य में कार्यरत बैंकों को किसानों से लोन की रिकवरी के लिए नोटिस नहीं जारी करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। श्रीमती वर्मा ने आज यहां विभिन्न विभागों की योजनाओं के कार्यान्वयन के संबंध में इन विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव एवं सचिवों के साथ समीक्षा बैठक में सभी जिला उपायुक्तों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश देते हुए कहा कि अभी किसानों के लिये रोपनी का मौसम है , अनाज की उपज बेहतर होगी तो बैंकों का लोन भी चुकाया जा सकेगा। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा, “सभी उपायुक्त यह सुनिश्चित करें कि किसानों से लोन की रिकवरी के लिए बैंक द्वारा नोटिस निर्गत नहीं किया जाये।” मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राज्य में 25 लाख किसानों को फसल बीमा योजना से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें अब तक केवल 7.5 लाख किसानों ने ही बीमा करवाया है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में शिविर आयोजित कर फॉर्म जेनेरेशन का कार्य संपन्न करवायें और हर हाल में 20 जुलाई तक बीमा का लक्ष्य पूर्ण किया जाये। 

श्रीमती वर्मा ने उर्वरक के नये लाईसेंस निर्गत नहीं करने की निर्देश देते हुए कहा कि किसानों तक खाद पहुंचे इसके लिये लिफ्टिंग प्वाइंट से लेकर थोक बिक्रेता एवं खुदरा विक्रेता तक की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने ठीक ढंग से कार्य नहीं कर रहे कृषक मित्रों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने निदेश दिया कि मान्यता प्राप्त स्कूलों की जांच प्रत्येक तीन माह में सुनिश्चित की जाये। इसके लिए एक रोस्टर बना लें ताकि फर्जी तरीके से मान्यता प्राप्त करने वाले स्कूलों की पहचान कर उनकी मान्यता रद्द की जा सके। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि अगले वर्ष होने वाली परीक्षाओं के केन्द्र किसी भी हाल में निजी स्कूलों में नहीं बनाये जाय एवं 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्रों को ही परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाय। उन्होंने साक्षरता को बढ़ाने के लिये प्रेरक की कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश देते हुए इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी की जवाबदेही सुनिश्चित करने की बात कहीं। 

मोदी के जीएसटी से बना भ्रम का माहौल : कांग्रेस

0
0
modi-s-gst-creates-confusion--congress
नयी दिल्ली 08 जुलाई, कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के प्रावधान स्पष्ट नहीं हैं और इससे पूरे देश में भ्रम का माहौल है इसलिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) सरकार की परिकल्पना पर आधारित जीएसटी लागू किया जाना चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जो जीएसटी लागू किया गया है, उसमें जनसामान्य का ध्यान ही नहीं रखा गया है। इसके लागू होने से चारों तरफ भ्रम की स्थिति बन गयी है और विशेष रूप से छोटे कारोबारी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद से देश में 50 फीसदी कारोबार ठप हो गया है और लोगों को पता ही नहीं है कि करना क्या है। परिवहन क्षेत्र तथा कपड़ा उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है और अब निर्यात भी इसकी चपेट में आने लगा है। भ्रम की स्थिति के कारण कारोबारी अपने माल का निर्यात नहीं कर पा रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि जीएसटी की सबसे बुरी मार गैरपंजीकृत छोटे व्यापारियों को झेलनी पड़ रही है। उनका काम पूरी तरह चौपट हो गया है। देश में 80 प्रतिशत छोटे कारोबारी पंजीकृत नहीं है इसलिए जीएसटी लागू होने से वे सबसे ज्यादा परेशान हैं।

सोनिया ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर बुलाई विपक्ष की बैठक

0
0
sonia-vice-presidential-election-opposition-meeting
नयी दिल्ली, 08 जुलाई, राष्ट्रपति पद के लिए श्रीमती मीरा कुमार को संयुक्त उम्मीदवार बनाने के बाद विपक्षी दल अब उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के नाम पर विचार करने के लिए अगले सप्ताह यहां बैठक करेंगे। सूत्रों के अनुसार बैठक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 11 जुलाई को संसद भवन में यह बैठक बुलाई है। बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, बहुजन समाज पार्टी के सतीश मिश्रा सहित सभी दलों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि विपक्षी दलों के नेताओं से बैठक में प्रत्याशी का नाम सुझाने के लिए कहा जाएगा राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार का नाम तय करने में देरी की वजह से जनता दल यू ने बिहार के पूर्व राज्यपाल तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन किया था। इससे विपक्ष की एकता में दरार आ गयी थी लेकिन ऐसी खबरें हैं कि अब जद यू उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर हेाने वाली इस बैठक में हिस्सा ले सकता है। उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष किसी गैर कांग्रेसी उम्मीदवार के नाम तय कर सकता है क्योंकि राष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस नेता श्रीमती मीरा कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है। सत्तारूप जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से अभी कोई नाम तय नहीं किया गया है और विपक्ष की कोशिश है कि वह पहले ही अपना प्रत्याशी घोषित कर दे। उपराष्ट्रपति पद के लिए पांच अगस्त को चुनाव होना है। इसके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने प्रक्रिया चार जुलाई से शुरू हो चुकी है और 18 जुलाई तक चलेगी। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल दस अगस्त को समाप्त हो रहा है।

ऐप बतायेगा किस पर कितना जीएसटी

0
0
app-will-tell-about-gst-rate-on-various-articles
नयी दिल्ली 08 जुलाई, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों के बारे में पूरी जानकारी नहीं होने के कारण आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए आज सरकार ने एक ऐसा मोबाइल ऐप लांच किया जिसकी मदद से किसी भी वस्तु या सेवा पर कर की दर के बारे में जानकारी मिल सकेगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यहाँ अपने कार्यालय में ‘जीएसटी रेट्स फाइंडर’ नामक यह ऐप लांच किया। यह फिलहाल एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और इसे जल्द ही आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी लाने की योजना है। यह किसी भी स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है। एक बार डाउनलोड कर लेने के बाद दरें जानने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होती। वित्त मंत्रालय ने बताया कि जीएसटी की दर जानने के लिए उपभोक्ता को बस सामान या सेवा का नाम या वे जिस चैप्टर में आते हैं उसका शीर्षक डालना होगा। ऐप पहले उस नाम वाली या उससे मिलती-जुलती सभी सेवाओं/सामानों की सूची देगा। इस सूची में किसी भी विकल्प पर क्लिक करने से उस पर कर की दर, वस्तु/सेवा का विवरण और उसका चैप्टर आदि स्क्रीन पर आ जायेगा। इस ऐप की मदद से लोग या जान सकेंगे कि कोई विक्रेता उनसे उचित कर ले रहा है या नहीं। इसके अलावा केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड की वेबसाइट पर पहले से ही एक रेट फाइंडर उपलब्ध है। मंत्रालय ने बताया कि इस प्रकार के उपायों से न/न सिर्फ करदाता, बल्कि देश के सभी नागरिक भी वस्तुओं एवं सेवाओं पर जीएसटी की सही दर जानकर सशक्त हो सकेंगे।

दार्जिलिंग में हिंसा भड़की, पुलिस चौकी में लगाई गई आग

0
0
violence-in-darjeeling-mob-burnt-police-pos
दार्जिलिंग, 08 जुलाई, गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट (जीएनएलएफ) के कार्यकर्ता ताहसी भूटिया की कथित रूप से सुरक्षा बलों की गोलीबारी में मौत की घटना के बाद दार्जिलिंग हिल्स में आज हिंसा भड़क उठी और गोरखालैंड आंदोलनकारियों ने सोनादा में यातायात पुलिस चौकी में आग लगा दी जिससे एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया, आंदोलनकारियों ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक कार्यालय में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने नारी मोर्चा की कार्यकर्ताओं समेत हिंसा पर उतारू भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और रबर की गोलियां दागी। मौजूदा हालात को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर दिए हैं। दूसरी तरफ पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर दार्जिलिंग हिल्स के विभिन्न राजनीतिक दलों के संयुक्त संघ गोरखालैंड आंदोलन समन्वय समिति (जीएमसीसी) के आह्वान पर अनिश्चिकालीन बंद आज 27वें दिन में प्रवेश कर गया। जीएनएलएफ नेता नीरज जिम्बा ने आरोप लगाया कि तुसी की मौत कथित रूप से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) की गोलीबारी मेें कल रात करीब 11 बजे उस समय हुई, जब वह दवाएं लेने जा रहा था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने उस समय गोलियां चलाई, जब कुछ बदमाश एक कार में तोड़फोड़ कर रहे थे।

पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में दंपति की मौत

0
0
couple-killed-as-pak-army-fires-heavily-in-poonch-india-retaliatesजम्मू 08 जुलाई, पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों को लक्ष्य कर अकारण गोलियां चलायी और मोर्टार से गोले छोड़े , जिससे एक दंपत्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने यहां बताया कि पुंछ सेक्टर के गुलपुर इलाके में पाकिस्तान की गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान प्रादेशिक सेना में कार्यरत मोहम्मद शौकत अौर पत्नी साफिया बी के रूप में हुई है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ सेक्टर में भारतीय चौकियों पर सुबह साढे छह बजे से स्वाचालित हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले छोड़े, जिसका भारतीय सैनिकों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।

मोदी ने थेरेसा मे से मुलाकात कर विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर चर्चा की

0
0
modi-meets-british-pm-seeks-cooperation-for-early-extradition-of-vijay-mallya
हैम्बर्ग,08 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी के हैम्बर्ग में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर आज ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से मुलाकात कर उनसे भगोड़े व्यापारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण के संबंध में सहयोग करने का आग्रह किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। श्री बागले ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर आज ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से मुलाकात की और उनसे भगौड़े भारतीय व्यापारी विजय माल्या और अन्य आराेपी कारोबारियों के प्रत्यर्पण के संबंध में सहयोग करने की अपील की। श्री मोदी ने इसके अलावा आज इटली के प्रधानमंत्री पाओलो गेंटिलोनी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन से मुलाकात की। श्री मोदी ने दोनों नेताओं से द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के अलावा वैश्विक स्तर पर सहयोग करने पर भी चर्चा की।


कामगारों की आवाजाही को प्रोत्साहित करें जी-20 देश : मोदी

0
0
g-20-countries-should-encourage-movement-of-workers-modi
हैम्बर्ग, जर्मनी 08 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एच-1बी वीजा को लेकर व्यक्त की जा रही चिंता के बीच जी-20 देशों की शिखर बैठक में आज सदस्य देशों से एक-दूसरे के यहाँ रोजगार की तलाश में आने वालों लोगों की आवाजाही को प्रोत्साहित करने की अपील की और कहा कि यह इन देशों के हित में होगा। डिजिटलीकरण, महिला सशक्तिकरण और रोजगार विषय पर आधारित अंतिम कार्य सत्र में श्री मोदी ने कहा कि जिस देश से लोग रोजगार के लिए जाते हैं तथा जहाँ जाते हैं, दोनों को इससे फायदा होता है और इसलिए जी-20 देशों को इसे बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने चाहिये। बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद थे। श्री ट्रंप के सत्ता में आने के बाद अमेरिका ने इस साल वीजा नीतियों में बदलाव किया है जिससे भारतीय कर्मचारियों के लिए अमेरिका में अवसर प्रभावित हो रहे हैं। जी-20 की बैठक से पहले श्री मोदी अमेरिका की यात्रा पर गये थे, लेकिन वहाँ एच-1बी वीजा के मुद्दे को चर्चा नहीं हुई। प्रधानमंत्री ने जी-20 की बैठक में विकास को रोजगार से जोड़ने पर विशेष बल दिया। उन्होंने श्रम बाजार को मजबूत करने और सेवाएँ बेहतर तरीके से प्रदान करने के लिए डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कौशल विकास एवं कौशलवर्द्धन के लिए मजबूत साझेदारी की जरूरत है। श्री मोदी ने कम लागत वाली विश्वस्तरीय तकनीकों के विकास की भारत की यात्रा का जिक्र किया और राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा नीति के तहत समेकित प्रयास को रेखांकित किया। उन्होंने महिलाओं के रोजगार की वकालत करते हुये कहा कि उन्हें सशक्त बनाये बिना वास्तविक विकास संभव नहीं है। उन्होंने एंटी माइक्रोबियल रेसिस्टेंस के मद्देनजर भारत की नयी स्वास्थ्य नीति की चर्चा की और स्वास्थ्य के लिए योग के महत्व का उल्लेख किया। अफ्रीका और प्रवास विषय पर आयोजित सत्र में प्रधानमंत्री ने जी-20 से अफ्रीका को वित्तीय एवं तकनीकी मदद देने का अपना वादा पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने अफ्रीका के साथ भारत की बहुस्तरीय साझेदारी की बात कही और क्षमता विकास और सामाजिक, भौतिक तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधोसंरचना के विकास पर जोर दिया।

दक्षिण कश्मीर के अधिकांश इलाकों में कर्फ्यू

0
0
curfew-imposed-in-major-parts-of-south-kashmir-tral-sealed
श्रीनगर, 08 जुलाई, हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के एक साल पूरा होने पर अलगाववादियों के आज “त्राल चलो” आह्वान को विफल करने के लिए दक्षिण कश्मीर के अधिकांश इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है, प्रशासनिक अधिकारियों ने यूनीवार्ता को बताया कि त्राल और शोपियां शहरों में कर्फ्यू लगाया गया है जबकि दक्षिण कश्मीर के बांकी इलाकों में पाबंदियां लगायी गयी हैं, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के त्रेहगाम में भी कर्फ्यू लगाया गया है। अलगाववादियों द्वारा आहूत “त्राल चलो” को विफल करने के लिए बुरहान के गृह नगर त्राल की ओर जाने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया गया है। किसी प्रकार के प्रदर्शन को रोकने के लिए पूरे शहर और इसके आस पास के गांवों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। इस बीच बुरहान के पिता ने लाेगों से शांति बनाये रखने की अपील की है।

मीसा भारती के फार्म हाउसों पर ईडी ने मारे छापे

0
0
ed-raids-misa-bharti-s-properties-in-delhi
नयी दिल्ली 08 जुलाई (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बेनामी सम्पत्ति और काले धन को सफेद करने के मामले में आज राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के दक्षिणी दिल्ली स्थित फार्म हाउसों पर छापे मारे और उनसे पूछताछ की । प्रवर्तन निदेशालय ने आज सुबह-सुबह दिल्ली के महरौली इलाके में श्रीमती भारती के फार्म हाउस पर छापेमारी की । यह फार्म हाउस घिटोरनी मेट्रो स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर है। जिस समय निदेशालय की टीम वहाँ पहुँची उस समय श्रीमती भारती और उनके पति शैलेश कुमार वहीं मौजूद थे। इसके अलावा बिजवासन और सैनिक फार्म इलाकों में भी उनकी संपत्तियों पर ईडी के दल ने छापे मारे हैं। इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने श्री यादव के पटना, दिल्ली और गुड़गाँव समेत कुल 12 स्थानों पर उनकी तथा उनके परिवार की संपत्तियों पर छापेमारी की थी। बेनामी सम्पत्ति और काले धन को सफेद बनाने के मामले में यह कार्रवाई की गयी है। आरोप है कि श्री यादव और उनके परिवार ने कागजी कंपनियाँ बनाकर आठ हजार करोड़ रुपये के कालेधन को सफेद किया है। इस सिलसिले में देश भर में कई लोगों और ठिकानों पर छापेमारी की गयी है। इन कंपनियों में एक मिशाइल पैकर्स एंड प्रिंटर्स के नाम से है जिनके निदेशक श्रीमती भारती और उनके दामाद हैं। आरोप है कि इस कंपनी ने चार और कागजी कंपनियों से कालेधन लेकर उसे सफेद किया है तथा उन पैसों से दिल्ली में कई फार्म हाउस खरीदे गये हैं। प्रवर्तन निदेशालय इनमें से कुछ कंपनियों के मालिकों जैन बंधुओं और श्री कुमार के चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश अग्रवाल को पहले ही गिरफ्तार कर चुका है। उनसे प्राप्त जानकारी के आधार पर आज की छापेमारी की कार्रवाई की गयी है। 

शिर्डी के साईंबाबा को दो किलो की सोने की पादुका दान

0
0
shirdi-saibaba-two-kg-gold-medallion-donation
मुंबई. 08 जुलाई, उत्तर प्रदेश के आगरा की एक महिला भक्त ने शिर्डी के साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट को दो किलो की सोने की चरण पादुका कल दान की। सूत्रों के अनुसार सुश्री संध्या गुप्ता, कल मनाये जाने वाले गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर के लिए सोने की चरण पादुका दान की। सुश्री संध्या ने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूँ क्योंकि दान की गयी चरण पादुका को “गुरूदक्षिणा” के रूप में स्वीकार की गयी। कल से तीन दिवसीय गुरू पूर्णिमा शिर्डी में मनाया जा रहा है और इस अवसर पर देश के अलग अलग कोने से श्रद्धालुओं यहां आये हुए हैं। गुरूपूर्णिमा के अवसर पर शिर्डी के साईंबाबा मंदिर को फूलों से बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। वहां रात में बिजली की रोशनी देखते ही बनती है।

सिद्धार्थ को उर्जावान कलाकार मानती हैं जैकलीन

0
0
siddhartha-is-an-energetic-actor-jacqueline
मुंबई. 08 जुलाई, बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज सिद्धार्थ मल्होत्रा को उर्जावान कलाकार मानती है। जैकलीन ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘अ जेंटलमैन’ में काम किया है। जैकलीन ने कहा, “पर्दे पर सिद्धार्थ के साथ रोमांस करना सहज रहा। यह बहुत आसान था। मैं जानती हूं कि मैं एक हमेशा खुश रहने वाली इंसान हूं, लेकिन सच यह है कि हम कलाकार हमेशा एकदूसरे की ऊर्जा से प्रभावित होते हैं। मैं अच्छे लोगों से घिरी रहती हूं इसलिए हां!” जैकलिन ने कहा, “यह पहली बार है कि जब मैंने असली बंदूक के साथ शूट किया है और यह एक अच्छा अनुभव रहा। मुझे यह अच्छा लगा। मैं हमेशा से ऐक्शन फिल्में करना चाहता थी। लेकिन लड़कियों को आसानी से इस तरह के मौके नहीं मिलते। अंतत: यह फिल्म की कहानी थी, जिसमें मेरे किरदार को मारधाड़ वाले दृश्य करने ही थे। ” ‘अ जेंटलमैन’ 25 अगस्त को रिलीज होगी।

क्लासिक फैशन को पसंद करती हैं यामी गौतम

0
0
yami-gautam-likes-classic-fashion
मुंबई. 08 जुलाई, बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम क्लासिक फैशन को पसंद करती हैं। यामी हर मौसम में कुछ फैशनेबल कपड़े पहनना बेहद पसंद हैं, लेकिन वह क्लासिक कपड़ों से कभी नहीं ऊबती हैं और यह हमेशा उनकी पसंद में शुमार रहता है। यामी कपड़ों और स्टाइल को लेकर मानती हैं कि सहज और स्टाइलिश कपड़े पहनने चाहिए। यामी ने कहा एक बढ़िया सफेद टी-शर्ट आपके पास जरूर होना चहिए, इसे स्कर्ट, पलाजो या जींस के साथ पहना जा सकता है, जो क्लासिक लुक देता है। व्हाइट क्रू नेक गोल गला वाले टी-शर्ट किसी भी लड़की के ऊपर फबती है। उन्होंने कहा फुटवेयर की जब आती है तो न्यूड पम्प्स सबेस भरोसेमंद और वर्सेटाइल विकल्प हैं। आप इन्हें टी-शर्ट, स्कर्ट या किसी भी परिधान के साथ पहन सकती हैं। स्कीनी (टाइट एवं चिपके हुए) आजकल बाजारों में आसानी से उपलब्ध हैं और वार्डरोब में इन्हें जरूर शामिल करना चाहिए। लड़कियों को जींस के साथ प्रयोग जरूर करना चाहिए और अपना स्टाइल और ट्रेंड सेट करने की कोशिश करनी चाहिए। क्रॉप्ड जींस पहनें, जो हर आकार के शरीर पर जंचता है। यामी ने कहा काम पर जाने के लिए या रात में दोस्तों के साथ बाहर जाने के लिए क्लासी बैग रखें, जो आपके लुक के साथ सूट करें। आप शोल्डर बैग या टोट्स, टैन या बीज या लेदर (चमड़ा) बैग का इस्तेमाल कर सकती हैं।

पद्मावती के लिये 12 करोड़ ले रही हैं दीपिका

0
0
deepika-is-charging-12-crore-for-padmavati
मुंबई 08 जुलाई, बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण फिल्म पद्मावती के लिये 12 करोड़ रुपये की फीस ले रही हैं। ‘बाजीराव मस्तानी’, की सफलता से उत्साहित संजय लीला भंसाली एक और पीरियड ड्रामा फिल्म के लिए तैयार हैं। भंसाली की अगली फिल्म खिलजी वंश के दूसरे शासक अलाउद्दीन खिलजी और मेवाड़ की रानी पद्मावती के प्रति उसके जुनूनी प्रेम की गाथा का बखान करेगी। रानी पद्मावती अपनी सुन्दरता, बुद्धि और साहस के लिए प्रसिद्ध थीं। दीपिका पद्मावती का किरदार निभा रही है। दीपिका पादुकोण अब एक फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपये लेंगी। दीपिका पादुकोण को एक और फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था और उन्होंने उस फिल्म के लिए भी 12 करोड़ रुपये मांगे थे। इसके बाद उस फिल्म के निर्माता ने भारी भरकम फीस को देखते हुए अपने पैर वापस खींच लिए क्योंकि इस फिल्म में दो हीरोइनें थीं। निर्माताओं का कहना था किदोनों हीरोइनों की कुल फीस बहुत ज्यादा हो जाएगी। दीपिका पादुकोण फिलहाल बॉलीवुड में अपनी मांग को देखकर किसी भी कीमत पर अपनी फीस घटाने की मूड में नहीं हैं।


सुधा ने भारत को दिलाया सातवां स्वर्ण

0
0
sudha-won-7th-gold-for-india
भुवनेश्वर, 08 जुलाई, सुधा सिंह ने भारत का स्वर्णिम अभियान जारी रखते हुए देश को 22 वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीसरे दिन शनिवार को महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा का स्वर्ण पदक दिला दिया। भारत का प्रतियोगिता में यह सातवां स्वर्ण पदक है। भारत ने इसके अलावा एक रजत और तीन कांस्य पदक जीते और उसके कुल पदकों की संख्या 20 पहुंच चुकी है जिसमें सात स्वर्ण , चार रजत और नौ कांस्य पदक शामिल हैं। सुधा ने कलिंग स्टेडियम में नौ मिनट 59.47 सेकंड का समय लेकर सोना जीता। 31 वर्षीया सुधा को किसी से चुनौती नहीं मिली मिली और पूरे आखिरी लैप तो वह अकेले ही दौड़तीं रहीं। सुधा को 2009, 2011 और 2013 में रजत पदक से संतोष करना पड़ा था लेकिन इस बार उन्होंने स्वर्ण पदक जीत कर ही दम लिया। उन्होंने अपने पिछले 10:03.01 समय में सुधार किया और इस सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ समय भी निकाला। भारत को अनु आर ने महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में रजत, जाबिर एम पी ने पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य, शीना एन वी ने महिलाओं की तिहरी कूद में कांस्य और महिला 4 गुना 100 मीटर रिले टीम ने कांस्य पदक दिलाया। भारत को पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज ,पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ और महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में खाली हाथ रहना पड़ा। इसके अलावा भारत का पुरुषों की ऊंची कूद और पुरुष हैमर थ्रो स्पर्धा में भी हाथ खाली रहा। दक्षिण कोरिया की जुंग हए लिम ने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण जीत कर अपने देश को मीट का पहला पदक दिलाया। कुवैत के अब्दुलअज़ीज़ अल-मंदील ने 110 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण जीता जबकि उनके हमवतन याक़ूब अलयौहा ने रजत जीता। भारत के सिद्धांत तिंगालया को पांचवां स्थान मिला।

16 जुलाई को लोकसभा अध्यक्ष की सर्वदलीय और भाजपा की कार्यकारिणी बैठक

0
0
speeker-mahajan-calls-all-party-meeting
नयी दिल्ली,08 जुलाई, संसद के 17 जुलाई से शुरू होने जा रहे मानसूून सत्र से एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने तीन बैठकें बुलाई हैं जिनमें पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक भी शामिल हैं। पार्टी सूत्रों ने आज यहां बताया कि 16 जुलाई को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)के सभी सांसदों की एक बैठक बुलाई गई है। इसके अलावा इसी दिन संसद में राजग के दोनों सदनों में समन्वयकों की भी बैठक बुलाई गई है। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी इसी दिन एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया है। गाैरतलब है कि राष्ट्रपति का चुनाव 17 जुलाई को होगा और इसी मामलें में एक दिन पहले राजग के सभी सांसदों की बैठक बुलाई गई है। लोकसभा और राज्य सभा के एक एक माैजूदा सदस्य के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद संसद की कार्यवाही उस दिन के लिए स्थगित कर दी जाएगी। मानसून सत्र 11 अगस्त तक चलेगा।

मैने डोनाल्ड ट्रंप के साथ कामकाती रिश्ते स्थापित किए : पुतिन

0
0
putin-staiblis-relation-with-trump
हैम्बर्ग,08 जुलाई, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने आज कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप के साथ कामकाजी रिश्ते बना लिए हैं और उनका मानना है कि अमेरिका से कुछ न कुछ सहयोग हासिल कर लिया जाएगा। श्री पुतिन ने यहां जी 20 देशों की बैठक में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका मानना है कि अमेरिका ने रूस के इस दावे को स्वीकार कर लिया होगा कि पिछले वर्ष अमेरिका में हुए चुनाव में उनके देश का कोई हस्तक्षेप नहीे था लेकिन इस मामले में उनके विचार जानना ही सबसे बेहतर होगा। श्री पुतिन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने साइबर सुरक्षा पर मिलकर काम करने पर सहमति जताई है और श्री ट्रंप टेलीविजन चैनल पर जैसे दिखते है वास्तव में उनका रवैया इसके विपरीत है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, सेना प्रमुख ने बुरहान वानी की बरसी पर दी उसे श्रद्धांजलि

0
0
pakistan-tribute-burhan-wani
इस्लामाबाद, आठ जुलाई, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हिजबुल मुजाहिदीन के खूंखार आतंकवादी बुरहान वानी की मौत का एक साल पूरा होने पर आज उसे श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उसकी मौत ने कश्मीर घाटी में आजादी के संघर्ष के लिए नया जोश भरा। शरीफ ने अपने संदेश में कहा, भारत निर्मम बल के जरिए लोगों की आवाज को नहीं दबा सकता। वानी कश्मीर में सुरक्षा बलों पर कई हमलों के लिए जिम्मेदार था। शरीफ ने कहा, बुरहान मुजफ्फर वानी के खून ने स्वतंत्रता आंदोलन में नया जोश भरा। कश्मीरी लोग अपने आंदोलन को तर्कसंगत निष्कर्ष पर ले जाने के लिए दृढ़ हैं। इस बीच पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भी वानी की प्रशंसा की। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने जनरल बाजवा के हवाले से ट्वीट किया, भारतीय ज्यादतियों के खिलाफ बुरहान वानी एवं पीढ़ियों का बलिदान उनके संकल्प का गवाह है।

कर अधिकारी बिना अनुमति दुकानदार के परिसर का दौरा नहीं कर सकते

0
0
tax-officer-can-not-enter-without-owner-permission
नयी दिल्ली, 8 जुलाई, सरकार ने आज स्पष्ट किया कि किसी भी कर अधिकारी को व्यापारियों या दुकानदारों के परिसर का बिना पूर्व अनुमति के दौरा करने का अधिकार नहीं है और इसका उल्लंघन किए जाने पर इसकी रपट शिकायत हेल्पलाइन पर दर्ज करायी जानी चाहिए। ऐसी शिकायतें मिली हैं कि कुछ बेइमान लोग खुद को माल एवं सेवाकर (जीएसटी) अधिकारी बताकर दुकानदारों और ग्राहकों को डराने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद वित्त मंत्रालय ने यह स्पष्टीकरण जारी किया है। जीएसटी मुख्य आयुक्त (दिल्ली क्षेत्र) ने स्पष्ट किया कि कर विभाग जीएसटी व्यवस्था में हस्तांतरण के दौरान व्यापारियों और दुकानदारों की प्रक्रिया समझने में केवल मदद करना चाहता है। मंत्रालय ने एक बयान में स्पष्ट किया है कि विभाग के किसी अधिकारी को बिना अनुमति दुकानदार या व्यापारी के परिसर का दौरा करने का अधिकार नहीं है। यदि कोई इस समस्या का सामना करता है तो विभाग की फोन लाइन 011-23370115 पर शिकायत दर्ज सकता है। इसके अलावा वित्त  मंत्री अरूण जेटली ने अलग से एक कार्यक्रम में  जीएसटी रेट्स फाइंडर मोबाइल एप पेश की है। यह एप गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images