Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

विचार : जल से नहीं, श्रद्धा से करें भगवान शिव को प्रसन्न

$
0
0
liveaaryaavart dot com
मशीनीकरण से प्रदूषण व तापमान बढ़ रहा है। जलवायू परिर्वतन के कारण वर्षा कम हो रही है जिससे नदियों में जल घटता जा रहा है। नदियों में पानी की कमी के कारण भूजल दोहन बढ़ा जिससे भूजल स्तर 200 से 400 फूट तक नीचे चला गया है। इसी कारण अनेक बार अति वर्षा विनाश का कारण भी बनती है। श्रावण मास और उसमें शिवरात्रि पर्व पर जल का विशेष महत्व है क्योंकि पूरे मास शिवजी का जलाभिषेक किया जाता है। इतिहास साक्षी है कि शिवालय नदी या तालाब के किनारे स्थित होते थे और भगवान शिव को अर्पित जल, नदी तालाब में चला जाता था जबकि अब वह जल, जिसे भक्तजन प्रसाद रुप में ग्रहण भी करते हैं, पूरे देश में कराड़ों लीटर पानी सीवर में चला जाता है। शिवरात्रि की अग्रिम शुभकामनाएं के साथ रमेश गोयल, राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘पर्यावरण-प्रेरणा एवं ‘राष्ट्रीय मन्त्री पर्यावरण‘ 2015-16 भारत विकास परिषद् ने शिव भक्तों से अपील है कि पानी की कमी को ध्यान में रखते हुए श्रावण मास में प्रतिदिन और शिवरात्रि पर्व पर शिवलिंग पर बाल्टियां भर भर कर नहीं बल्कि केवल लोटा भर जल ही चढ़ाएं। अनेक कथाएं प्रचलित प्रचलित हैं कि महादेव मनोभाव व श्रद्धा से ही प्रसन्न होते हैं, जल की अधिक मात्रा से नहीं। कविता की इन पंक्तियों को ध्यान में रखकर पूजा करें कि ’’पूजा और पूजापा प्रभुवर इसी पूजारिन को समझें, दान दक्षिणा और न्यौछावर इसी भिखारिन को समझें’’। मन्दिरों के प्रबन्धकों को वाटर हारवैस्टिंग या रिचार्जर लगवाने चाहिएं ताकि भक्तों द्वारा शिवलिंग पर चढाया गया शुद्ध जल सीवर में ना बहकर सीधा जमीन में चला जाएगा जोे भूजल स्तर सुधारने में सहायक हो। उन्होंने शिव भक्तों से आग्रह किया है कि जल की बढ़ती कमी को ध्यान में रखते हुए चिन्तन करें और अन्यथा न लें व शिवालयों को जल संरक्षण सिस्टम के साथ जोड़ें।  


बिहार : घास काटने वाला विश्वकर्मा कुमार मैट्रिक पास

$
0
0
matrik-pass
पटना. आजकल मूल्यहीन कार्य करने वाले शर्माते नहीं और नि:संकोच बोलते हैं कि घास काटकर गौ माता को खाने के लिये देते हैं.दूध दूहते हैं. क्या बात है कि आप में पी.एम.और सी.एम.का गुण है. पी.एम. नरेंद्र मोदी ने चाय बेचकर बहुत आगे निकल गये हैं. आप तो घास काटकर मैट्रिक पासकर गये. पूर्व सी.एम. लालू प्रसाद यादव ने गौ माता के गवत और दूध दूहते थे.आप भी गवत देते और दूध दूहते हैं. खैर, पूर्व मध्य रेलवे परियोजना से विस्थापित होकर गंग स्थली में रहते हैं बिंद समुदाय के लोग. न्यू बिंद टोली,कुर्सी नाम दिया है.यहां पर जनवरी,2016 में आये हैं.अभी तक वासगीत पर्चा निर्गत नहीं किया गया है.यहां के लोग आवासहीन/भूमिहीन हैं. इसमें विश्वकर्मा कुमार के पिताश्री राजनाथ महतो भी हैं. सभी भूमिहीन 4 हजार बीघा जमीन लेकर खेती करते हैं. सब्जी उपजाते हैं. विश्वकर्मा कुमार कहते हैं कि उनके साथ 4 भाई और 2 बहन हैं.2 दीदी की और  2 भाइयों की शादी हो गयी है. आगे कहते कि श्रीचन्द्र उच्च विघालय,बालूपर में पढ़ते हैं. वहीं से 10+2 करेंगे. 2 से 3 तीन हजार रू.खर्च होगा. शिक्षा के प्रतिकुल वातावरण में मैट्रिक पास करने वाले कहते हैं कि सरकारी स्कूल उठाकर गोसाई टोला लिया गया है. सड़क हादसा होने की अंदेशा से बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं.परिजन फैशन की तरह किसी व्यक्ति से बच्चों को पढ़वाते हैं. कोई दर्जनभर बच्चे निजी विघालय में पढ़ने जाते हैं. यहां पर पेयजल की किल्लत है. शौचालय निर्माण किया गया, उसका इस्तेमाल नहीं करते है.2016 की बाढ़ झेलने वाले परेशान होने लगे हैं. लगातार बारिस होने से घबड़ा गये हैं. आने वाले से कहते है कि 2017 में इधर से पानी आकर बिंद टोली में तबाही मचा देगा.

मधुबनी : अच्छी ख़बर , सिमरी में बलि प्रदान की प्रथा समाप्त ,

$
0
0
  • किसी की जान लेकर अपनी मनोकामना पूरा नहीँ कर सकते, भगवती पूजा हर्षौल्लास के साथ मनाया गया , अच्छी बारिश , अच्छी फसल एवं महामारी से बचने के लिये की जाती हैं ग्राम देवता की पूजा॥

bali-less-pooja-rajnagar
राजनगर/मधुबनी (दिनेश सिंह) राजनगर प्रखंड अन्तर्गत सिमरी गोठ गाँवमें भगवती पूजा ,हर्षौल्लास से मनाया गया । ये पूजा ग्राम देवता के पूजा के नाम से भी जाना जाता है । ग्रामीणों के मुताबिक , गाँव में महामारी से बचने के लिये एवं अच्छी बारिश के साथ साथ अच्छी फसल की कामना के लिये ग्राम देवता का पूजन किया जाता है । ये पूजा आदिकाल से होता आया है । पहले के पूजा एवं वर्तमान के पूजा में काफी अंतर देखने को मिलता है , जैसे पहले पूजा के साथ जब पशु की बलि ना चढाई जाए तब तक पूजा पूर्ण नहीँ मानी जाती थी । इसके लिये सैकड़ो बकरीया एवं भेड़ का बलि प्रदान किया जाता था। परंतु समय के साथ साथ कुरीतियों को भीग्रामीणों ने छोड़ना बेहतर समझा और बलि प्रदान के नियम को समाप्त किया । ग्रामीण रामेश्वर गरेरी , मसॉमात रेसमा दाई , एवं अन्य ने बताया की बलि प्रदान करना किसी जीव के लिये अन्याय था । क्योंकि किसी की जान लेकर हम अपना मनोकामना पूरा नहीँ कर सकते । बलि प्रथा को, कोई धर्म ग्रंथ नहीँ मानती है । इस दकियानूसी प्रथा को सिमरी के ग्रामीणों ने नकार कर एक उदाहरण पेश किया है ।

मधुबनी : जयनगर के श्रावण महीना की पहली सोमवारी रिमझिम वारिस से शुरू

$
0
0
jaynagar-madhuvani-shrawan-somwri
जयनगर/मधुबनी (सुरेश कुमार) प्रखंड मुख्यालय जयनगर के श्रावण महीना की पहली सोमवारी रिमझिम वारिस से शुरू हुयी ,झमाझम वारिस मे शिव भक्तो के द्वारा जयनगर कमला नदी से पवित्र जल भरकर कप्लेश्व्र र धाम एवम जयनगर शीलानाथ धाम कावरियो की जत्था महादेव के जलाभिषेक के लिये चलते है इस जत्था मे सभी वर्णों के सदस्य होने के साथ बच्चे बढ़ो पुरुष एवम महिलाएँ शामिल होती है ।बताते चले की जयनगर से शीला नाथ धाम महादेव मंदिर की दूरी लगभग पाँच किलो मीटर की दूरी है ।मंदिर तक जाने के लिये पैदल ,,ऑटो एवम बस तथा रिक्शा तांगा से भक्त जाते है ।इस मंदिर की जिक्र वेद पुराणों मे मौजूद है ।शीलानाथ मंदिर को लोग सील्बत्ती महादेव के नाम से भी जानते है ,,,,वेद पुराण के अनुसार जब सीता माता की विवाह जनकपुर मे अयोध्या के राम चंद्र से तय हुआ तो विवाह मे जाने के समय महर्षि परशुराम ने महादेव मंदिर के बगल मेघ्वारी गाँव मे दैत्यों के द्वारा एक ही रात मे पोखर की खुदायी की गयी थी उसी पोखर मे परशुराम जी ने स्नान कर कूछ डेढ़ विश्राम करने के पश्चात जनकपुर धाम के के लिये प्रस्थान किये थे !!!!आज भी ऐसा मानना है की जो भी भक्त दादरी पोखरी मे स्न्नान कर शीलानाथ महादेव मंदिर मे जलाभिषेक करेगा तो ऊन भक्तो पर महादेव की विशेष कृपा होगी ।।।बुजुर्गो की माने तो पहले महादेव मंदिर शीलानाथ के बगल से कमला नदी बहती थी एवम मंदिर इतना विशाल था की हजारो की संख्या मे कबूतर की निवास अस्थ्ली मंदिर की छत थी आज से लगभग सौ शालू से ऊपर कमला नदी मे बाढ़ आयी और महादेव मंदिर जल मग्न हो गयी तथा मंदिर परिसर मे रह रहे कबूतर के उड़ान से लगभग तीन किलो मीटर तक अँधेरा छा गया और लोग अपने अपने घरो मे दिया जलाने को मजबूर हो गयी कूछ दिनो बाद मंदिर स्वेंग ऊपर आ गये तथा कमला नदी की रुख धीरे धीरे पूरब की ओर मुड़ गया आज भी शीलानाथ मंदिर के इर्द गिर्द खेती करने के लिये खुदायी होती है तो बालू निकलती है ।आज भी बुजुर्ग की बोलना है की नौ नाथ मे एक नाथ  है शीला नाथ    ।।।।प्रत्येक सोमवारी की संध्या विशेष झाखी की आयोजन भक्तो द्वारा की जाती है   ॥॥

मधुबनी:10 एवं 11 जुलाई को मधुबनी जिले के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय बन्द रहेंगें।

$
0
0
primary-middle-school-close-in-madhubani
मधुबनी, 10 जुलाई, जिले में जारी भारी बारिश(वर्षा) को देखते हुए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के आदेशानुसार  दिनांक 10 एवं 11 जुलाई को मधुबनी जिले के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय बन्द रहेंगें। यह जानकारी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने व्हाट्सएप्प के माध्यम से मीडिया के लोगों को खुद दी।  ध्यान देने वाली बात ये है कि विगत 4-5 दिनों से जिले भर में हो रहे बारिश के कारण नहर, नदी, नाले भर चुके है। जिले के प्रमुख शहरों में घुटनो से लेकर कमर भर तक पानी भर गया है। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं सदर एस डी ओ के द्वारा नगर परिषद और नगर पंचायतों को सफाई और जलजमाव को लेकर कड़ी फटकार भी लगा चुके हैं। सफाई की जिम्मेवारी में चूक को लेकर कई जगह आर्थिक दंड तक लगाया जा चुका है। विगत रात की बारिश से कई दीवाल गिर गए हैं, जिनके ईंटों को लोग लूट कर ले जा रहें हैं। वहीं कई जगह सड़क पर पेड़ के गिरने से मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। जिले के विभिन्न इलाकों से आई सूचनाओं के अनुसार सबसे अधिक वर्षा 149.00 एम एम लखनौर प्रखंड में हुई है।

मधुबनी : नप बोर्ड की पहली बैठक, उपमुख्य पार्षद ने किया एजेंडा ल विरोध

$
0
0
vice-chairman-oppose-ajenda-madhubani
मधुबनी : नोकझोंक शोरशराबे के बीच नगर परिषद बोर्ड की पहली बैठक समाप्त हुई. मुख्य पार्षद सुनैना देवी की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड की बैठक में सभी सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.  बैठक के दौरान सत्ता पक्ष व विपक्ष साथ - साथ बैठे थे.  मुख्य पार्षद के आदेश पर कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने बैठक की कार्यवाही शुरू की.   विपक्ष ने दिया सहयोग का आश्वासन. बोर्ड की कार्रवाई शुरू होने पर पूर्व मुख्य पार्षद खालिद अनवर ने मुख्य पार्षद के आदेश से सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में जीत हार लगा रहता है. जनता ने हमें शहर में विकास की जिम्मेवारी दी इसके लिए हम सदस्य लग जाना चाहिए.  शहर से बाहर हमारी पहचान नगर परिषद बोर्ड के सदस्य के रूप है.   उन्होंने प्रतिपक्ष के नेता के नाते मुख्य पार्षद को आश्वासन दिया. मुख्य पार्षद सुनैना देवी ने कहा कि शहर की समस्याएं गंभीर हैं. सदस्य ही निदान कर सकेंगे. इसके लिए यह  मिल जुल कर मदद करें.   जब शहर के 30 वार्ड सदस्य व विभागीय अधिकारी मिल कर समस्या के निदान को आगे आयेंगे तो ऐसी कोई समस्या ही नहीं है जिसका निदान वे लोग नहीं कर सकते हैं.  


वार्ड 17 के पार्षद इश्तियाक अहमद ने थाना मोड के समीप वाटसन कैनाल की सफाई का मामला उठाया तो सदस्यों ने कहा कि यह एजेंडा में पहले से शामिल है.  पार्षद जामुन सहनी ने  निर्माणाधीन नाला का निर्माण कार्य रूके रहने का मामला उठाया तो कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सदस्य लिखित रूप से जानकारी उपलब्ध कराये.  योजना की जांच कर निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार पर कार्रवाई की जायेगी.  पार्षद जयशंकर साह ने कहा कि बिना भेद भाव के वार्ड में विकास कार्य होना चाहिए. आधे घंटे की बैठक में सभी एजेंडा पर पक्ष विपक्ष की सहमति बनी.  सशक्त स्थायी समिति की बैठक लिए गये निर्णय की संपुष्टि, तीनों कैनालों की सफाई, सफाई कार्य के लिए उपकरण की खरीद तथा योजनाओं के क्रियान्वयन के एजेंडा पर सहमति बनी. मौके पर मुख्य पार्षद सुनैना देवी, उप मुख्य पार्षद बारिश अंसारी कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा, खालिद अनवर,सुभाष चंद्र मिश्र, मनीष सिंह, जयशंकर साह, सुरेंद्र मंडल, धर्मवीर प्रसाद, रेखा नायक, बेनजीर खालिद, रेहाना खातून, वीणा देवी सहित करीब 27 सदस्य उपस्थित थे.

शायद यह नप की पहली बैठक रही होगी जिसमें खुद उप मुख्य पार्षद ने अपने ही द्वारा हस्ताक्षरित एजेंडा का विरोध किया.  हुआ यह कि बैठक में दिये गये एजेंडा पर बारी-बारी से चर्चा की प्रक्रिया शुरू ही हुई थी कि उप मुख्य पार्षद बारिश अंसारी एजेंडा पर चर्चा से असहमति जताते हुए इसका विरोध करते हुए एजेंडा व बैठक को निरस्त करने की मांग शुरू कर दी.  उप मुख्य पार्षद के इस पहल पर सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्षी भी हक्के बक्के हो गये.  आम तौर पर सदस्यों ने तो सदन में सत्ता पक्ष को उनके द्वारा लाये गये एजेंडे को हर हाल में पारित कराने के लिए बहस करने व विपक्षी को उस एजेंडा का विरोध करते हुए देखा व सुना था.  पर उपमुख्य पार्षद के विरोध के बाद बैठक की कार्यवाही पर विपक्षी सदस्यों ने ऐतराज जताया.   

साइबर यूनिट पर पीछे हटे ट्रंप

$
0
0
trump-backtracks-on-us-russia-cyber-unit-says-it-cannot-happen
वाशिंगटन 10 जुलाई, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस के साथ एक साइबर सुरक्षा इकाई के गठन का सुझाव देने के बाद इससे पीछे हट गये। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी वार्ता के बाद इसे बढ़ावा देने के बात करने के कुछ घंटे बाद ही श्री ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें नहीं लगता कि दोनों देशों की साझा सइबर सुरक्षा यूनिट संभव है। श्री ट्रंप ने कहा, “ तथ्य यह है कि राष्ट्रपति पुतिन और मैंने साइबर सुरक्षा इकाई पर चर्चा की, इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे लगता है कि यह हो सकता है। ऐसा नहीं हो सकता।” सीरिया में अमेरिका और रूस के बीच संघर्ष विराम समझौते पर किये गये एक ट्वीट में उन्होंने कहा, “ यह हो सकता था और इसे किया गया।”

लखनऊ में पुलिस उपनिरीक्षक ने गोली मारकर की आत्महत्या

$
0
0
sub-inspector-died-after-shooting-himself-in-lucknow
लखनऊ 10 जुलाई, उत्तर प्रदेश में लखनऊ के गाजीपुर क्षेत्र में पुलिस उपनिरीक्षक राहुल पाण्डेय ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मूल रुप से प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज इलाके के रहने वाले 32 वर्षीय श्री पाण्डेय फैजाबाद कैण्ट थाने में तैनात थे । उनकी पत्नी कांस्टबेल प्रतिम दुबे यहां गाजीपुर थाने में तैनात है । श्री राहुल ने इन्दिरानगर स्थित आवास पर कल देर रात खुद को गोल मार ली । गंभीर हालत में श्री पाण्डेय को लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्ट्ररों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है । घटना की सूचना पर पुलिस के बडे अधिकारी मौके पर पहुंचे । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।


भोले की नगरी वाराणसी में उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब

$
0
0
devotees-flock-in-large-number-in-varanasi
वाराणसी 10 जुलाई, भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल उत्तर प्रदेश की प्राचीन धार्मिक नगरी वाराणसी में “काशी विश्वनाथ’ के जलाभिषेक एवं पूजन-दर्शन के लिए सावन के पहले सोमवार को आज देशी-विदेशी शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। पांच सोमवार वाले सावन माह के प्रथम सोमवार को यहां सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजामों के बीच भोर से कांवड़िये प्राचीन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं अन्य शिवालयों में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। अधिकारियों का अनुमान है कि प्रचीन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पहले दिन यहां लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा का दर्जन-पूजन के लिए पहुंच सकते हैं। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास कल देर रात से ही कांवड़िये अपनी बारी आने के इंतजार में कतारों में खडे हैं । शिवभक्त रिमझिम फुहारों के बीच ‘हर-हर महादेव’, ‘बंम-बंम भोले’ के जयकारे लगा रहे हैं। धर्मनगरी में चारों तरफ बाबा भोले के जयकारे की गूंज सुनाई देर रही है। ऐतिहासिक दशाश्वमेध घाट एवं अन्य प्रमुख गंगा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच हजारों देशी-विदेशी श्रद्धालु गंगा स्नान कर बाबा के दर्शन-पूजन के लिए कतारों में खड़े हो रहे हैं। मंदिर परिसर के बाहर बैरिकेडिंग की गई है। पर्याप्त संख्या में स्वंसेवकों एवं पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कांवड़िये सुचारूपूर्वक जलाभिषेक कर रहे हैं। ऐतिहासिक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा मारकण्डेय देव मंदिर सहित अनेक शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्घालुओं की लंबी कतारें लगी हैं। श्रद्घालुओं की कतारें एक-दो किलोमीटर लंबी हैं।

यमन के उप प्रधानमंत्री चार दिवसीय दौरे पर आज भारत आएंगे

$
0
0
deputy-pm-of-yemen-arrives-today-to-discuss-bilateral-and-related-ties
नयी दिल्ली, 10 जुलाई, यमन के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री अब्दुलमलिक अब्दुलजलील अल मखलफी चार दिवसीय दौरे पर आज भारत आएंगे।  आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री अल मखलफी आज शाम भारत पहुंचेंगे और इसके बाद कल वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से द्वविपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे। दोनों विदेश मंत्रियों के मुलाकात के दौरान द्वविपक्षीय मुद्दों के अलावा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर भी चर्चा होने की संभावना है। अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान उप प्रधानमंत्री अब्दुलमलिक अब्दुलजलील अल मखलफी 12 जुलाई को आगरा जाएंगे और फिर इसके बाद वह 13 जुलाई को स्वदेश रवाना होंगे। अप्रैल 2015 में भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन राहत’ अभियान के तहत छह हजार से भी अधिक भारतीयों को यमन से बाहर निकाला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने ‘ऑपरेशन राहत’ अभियान का नेतृत्व किया था। इस अभियान के तहत भारत ने न सिर्फ अपने देशवासियों को यमन से सुरक्षित बाहर निकाला था बल्कि अन्य देशों के लोगों को भी बचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

कश्मीर में घुसपैठ का प्रयास विफल, एक आतंकी मरा

$
0
0
infiltration-bid-foiled-one-militant-killed-on-loc-in-kashmir
श्रीनगर 10 जुलाई, जम्मू कश्मीर में सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ का प्रयास विफल कर दिया और मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुपवाड़ा में नौगाम सेक्टर में तैनात सुरक्षा बलों ने आज तड़के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की ओर से आतंकवादियों के एक समूह को सीमा पर घुसने का प्रयास करते देखा। सुरक्षा बलों ने समर्पण के लिए कहा, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाई। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक एक आतंकवादी के मारे जाने की सूचना है तथा मुठभेड़ अभी जारी है। अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गया है

चीनी राजदूत की राहुल से मुलाकात की रिपोर्ट ‘फर्जी’ - कांग्रेस

$
0
0
congress-denies-rahul-s-meeting-chinese-ambassador
नयी दिल्ली, 10 जुलाई, कांग्रेस ने भारत में चीन के राजदूत की पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात संबंधी खबरों को आज ‘फर्जी’ बताया और इसे प्रसारित करने वाले चैनलों को ‘भक्त’ करार दिया है, कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने कुछ चैनलों में प्रसारित की जा रही इन खबरों को ‘फर्जी’ बताया है। उन्होंने ट्वीट किया ‘‘भक्त चैनल तीन केंद्रीय मंत्रियों की चीन यात्रा या समूह 20 की बैठक में प्रधानमंत्री की संंबंधी खबरों पर सवाल उठाने की बजाए फर्जी खबर चला रह हैं।’ श्री सुरजेवाला का यह बयान उन खबरों के बीच आया है जिसमें कहा गया है कि श्री गांधी ने चीन के राजदूत लुओ झाओहुइ से कथितरूप से मुलाकात की है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख ने आरोप लगाया है कि इन खबरों को विदेश मंत्रालय तथा गुप्तचर ब्यूरो ने गढ़ा है। उन्होंने कहा “विदेश मंत्रालय तथा गुप्तचर ब्यूरो ने ‘भक्तों’ के साथ इन खबरों को तैयार करने से पहले यह पड़ताल भी नहीं की कि सभी पड़ोसियों के साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं।” इस बीच कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख राम्या ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि उन्होंने जर्मनी के हैम्बर्ग में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से सीमा विवाद का मामला क्यों नहीं उठाया। उन्होंने आरोप लगाया ‘‘भारतीय सीमा में चीनी घुसपैठ के बीच यह मुलाकात हुई है लेकिन कमजोर प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर बातचीत करना भी उचित नहीं समझा।’’ गौरतलब है कि भारत में चीन के दूतावास ने कल अपनी वेबसाइट पर एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि चीनी राजदूत ने आठ जुलाई को यहां कांग्रेस उपाध्यक्ष से मुलाकात की और भारत और चीन के बीच वर्तमान संबंधों की स्थिति के बारे में चर्चा की। बाद में इस संबंध में राजनीतिक विवाद पैदा होने के बाद चीनी दूतावास ने इस विज्ञप्ति को वेबसाइट से हटा दिया है।

एनएसई में कारोबार सामान्य हुआ , तकनीकी गड़बड़ी पर सेबी की नजर

$
0
0
nse-business-turns-nodmal-sebi-eyes-on-technical-disturbances
मुंबई, 10 जुलाई, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कहा है कि तकनीकी कारणों से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(एनएसई) में आज कारोबार बाधित होने पर वह बारीकी से नजर रखे हुए है, शेयर बाजार में आज नगद और वायदा एवं विकल्प कारोबार में तकनीकी खराबी की वजह से कामकाज की शुरूआत से ही शेयरों के मूल्य अपडेट नहीं हो रहे थे। नियामक संस्था ने कहा है कि वह इस मामले में शेयर बाजार के अधिकारियों से संपर्क में है और स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए है। एनएसई ने तकनीकी गड़बड़ी पर बयान में कहा “ नगदी बाजार में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से नगद और वायदा विकल्प में कारोबार ठप्प हो गया है। ” तकनीकी खराबी दुरूस्त करने के बाद दोपहर साढे बारह बजे से शेयर बाजार में फिर काम शुरू हो गया। शेयर बाजार प्रवक्ता ने कहा कि नगद और वायदा विकल्प कारोबार में अब काम-काज सामान्य हो गया है लेकिन जो गड़बड़ी हुई है उसका संज्ञान लेकर उसे दुरूस्त किया जा रहा है।

कश्मीर में लश्करे-तैयबा आतंकवादी गिरफ्तार

$
0
0
let-militant-from-up-arrested-in-kashmir
श्रीनगर 10 जुलाई, जम्मू कश्मीर पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी और आतंकवादी संगठन लश्करे-तैयबा से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) मुनीर अहमद ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी संदीप कुमार शर्मा को एक अभियान के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपी लश्करे-तैयबा से जुड़ा था और बैंक लूट के अलावा अन्य आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त रहा है।

नागालैंड में 41 विधायकों ने मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा

$
0
0
41-legislators-of-nagaland-demand-resignation-of-dr-shurhozelie
कोहिमा,10 जुलाई, नागालैंड के 41 विधायकों ने मुख्यमंत्री डॉ शुरहोजेली लीजीत्सु से यह कहते हुये इस्तीफा मांगा है कि उनके पास पद पर बने रहने के लिये पर्याप्त बहुमत नहीं है। विधायकों ने रविवार को एक सामूहिक बयान जारी कर आरोप लगाया कि 60 सदस्यीय विधानसभा में मुख्यमंत्री को महज 10 विधायकों का समर्थन प्राप्त है और वह ‘कुर्सी से जबरदस्ती चिपके हुये हैं।’ उन्होंने कहा कि जनता द्वारा चुने प्रतिनिधि नहीं होने के बाद भी राज्य की 12 वीं विधानसभा में विधायकों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया। बयान में कहा गया,“इस छोटी अवधि के दौरान ही वह अपना रंग दिखाने लगे और भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दे रहे हैं। उनकी यह सत्ता लोलुपता भारतीय लोकतंत्र की अवधारणा के विपरीत है।” विधायकों ने दावा किया कि मुख्यमंत्री एनपीएफ के अध्यक्ष भी हैं और जिस तरह से उन्हाेंने एनपीएफ विधायकों, मंत्रियों और संसदीय सचिवों को निलंबित किया है,वह ‘तानाशाही अाैर अलोकतांत्रिक’ है। बयान में कहा गया,“नागालैंड के लोगों के सम्मान के लिए हम सक्रिय रूप से जल्द से जल्द एक लोकप्रिय सरकार के गठन की कोशिश कर रहे हैं और हमारा एक मात्र उद्देश्य लोगों की जरूरतों को पूरा करना है।”


सुषमा ने की सरताज अज़ीज़ की खिंचाई

$
0
0
sushma-criticizes-sartaz-aziz
नयी दिल्ली 10 जुलाई, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गंभीर बीमारी से ग्रस्त पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय मेडिकल वीसा देने की सिफारिश करने में देरी के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ की आज कड़ी खिंचाई की और कहा कि उनकी सिफारिश मिलते ही पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वीसा दिया जायेगा। विदेश मंत्री ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीसा आवेदन के मामलों का संज्ञान लेते हुए आज नौ ट्वीट करके पाकिस्तान सरकार को घेरा और साथ ही पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में मौत की सजा पाये कुलभूषण जाधव की मां श्रीमती अवंतिका जाधव के वीसा आवेदन को लंबित रखने के लिए भी पाकिस्तान सरकार को आड़े हाथों लिया। श्रीमती स्वराज ने कहा, “भारत में इलाज कराने के लिए मेडिकल वीसा के इच्छुक सभी पाकिस्तानी नागरिकों के प्रति मेरी सहानुभूति है। मुझे भरोसा है कि श्री अज़ीज़ को अपने देश के नागरिकों की चिंता है। पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीसा देने के लिये हमें सिर्फ उनकी सिफारिश की ज़रूरत है।” उन्होंने कहा, “मुझे समझ में नहीं आता कि आख़िर वह अपने ही देश के नागरिकों के लिये सिफारिश करने में इतना संकोच क्यों कर रहे हैं। हमारी ओर से भी श्रीमती अवंतिका जाधव का एक वीसा आवेदन लंबित है जो अपने पुत्र से मिलने पाकिस्तान जाना चाहतीं हैं जिसे मौत की सज़ा सुनायी गयी है।” विदेश मंत्री ने कहा, “मैंने उन्हें वीसा देने के आग्रह के साथ श्री सरताज अज़ीज़ को एक व्यक्तिगत पत्र लिखा है। हालांकि श्री अज़ीज़ ने उस पत्र के मिलने की जानकारी देना भी मुनासिब नहीं समझा। लेकिन मैं मेडिकल वीसा चाहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को भरोसा दिलाती हूं कि श्री अज़ीज़ की सिफारिश मिलते ही हम तुरंत वीसा जारी कर देंगे।” लीवर प्रत्यारोपण कराने के लिये भारत से मेडिकल वीसा का इंतजार कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक की पुत्री सईद अयूब द्वारा कल ट्वीटर पर श्रीमती स्वराज से मदद की गुहार लगाये जाने पर उन्होंने कहा था कि श्री अज़ीज़ की सिफारिश मिलते ही उन्हें वीसा दिया जायेगा।

जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी कामयाबी, लश्करे-तैयबा आतंकवादी गिरफ्तार

$
0
0
let-militant-from-up-arrested-in-kashmir-police-says-major-success
श्रीनगर 10 जुलाई, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी और आतंकवादी संगठन लश्करे-तैयबा से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। नब्बे के दशक में राज्य में आतंकवाद के पैर पसारने के बाद यह पहला मौका है जब गैर-स्थानीय आतंकवादी और देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश निवासी किसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, इस घटना ने विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है, पुलिस उपमहानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) मुनीर अहमद खान ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी संदीप कुमार शर्मा उर्फ आदिल को एक अभियान के दौरान गिरफ्तार किया, उसके साथ कुलगाम के मुनीब शाह को भी गिरफ्तार किया गया है। श्री खान ने बताया कि संदीप 2012 में कश्मीर घाटी आया था और यहां एक वेल्डर के रूप में काम कर रहा था। लश्करे-तैयबा में शामिल होने से पहले वह शाहिद अहमद के संपर्क में आया था। उन्होंने बताया कि बशीर लश्करी के समूह से जुड़ा संदीप पिछले महीने अनंतनाग में एक थाना अधिकारी फिरोज अहमद सहित छह पुलिस कर्मियों की हत्या के लिये जिम्मेदार था। बाद में एक मुठभेड़ में लश्करी भी मारा गया और इस दौरान संदीप उसके साथ था। उसके खिलाफ सुरक्षा बलों पर हमले के अलावा चार बैंकों में डकैती डालने और लूट की रकम लश्करे-तैयबा सदस्यों के बीच बांटने का मामला दर्ज था। श्री खान ने कहा कि आपराधिक तत्व अपने निजी लाभ के लिए आतंकवादी समूह में शामिल हो रहे हैं और यह चिंता का विषय होने के साथ ही आने वाले दिनों के लिए एक चुनौती भी है। उन्होंने कहा,“ यह एक नया ट्रेंड सामने आया है। देश के विभिन्न हिस्सों से यहां काम करने आने वाले सभी लोगों का सत्यापन अब गहरायी से किया जायेगा।

‘किसी एक काैम की नहीं ,मोहब्बत की भाषा है उर्दू ’

$
0
0
urdu-is-the-language-of-love
नयी दिल्ली 10 जुलाई, उर्दू लिखने -पढने के प्रति लोगों की रूचि बढ रही है और इसमें प्रवासी भारतीय भी आगे आ रहे हैं, अमेरिका के शिकागो विश्वविद्यालय से गणित में पी.एच.डी एवं विश्व प्रसिद्ध एम.ई.टी विश्वविद्यालय में शिक्षक रहे संजय तिवारी को उर्दू जुबान से इतना गहरा लगाव है कि उन्होंने अपने भारत प्रवास के दौरान उर्दू का एक सर्टिफिकेट कोर्स कर डाला। तिरसठ वर्षीय श्री तिवारी उन 95 लोगों में शामिल हैं जिन्होंने रेख्ता फाउंडेशन के उर्दू सर्टिफिकेट कोर्स से यह जबान सीखी। इनमें कई वकील, व्यापारी, शिक्षक, डॉक्टर और गृहणियां शामिल हैं । इनमें 90प्रतिशत लोग बहुसंख्यक समुदाय से हैं जिससे यह धारणा गलत साबित हाे रही है कि उर्दू किसी एक कौम की जुबान है । ये लोग उर्दू और हिन्दी को किसी कौम की जुबान नहीं बल्कि सगी बहनें मानते हैं। इनका कहना है कि उर्दू मोहब्बत की भाषा है और वे अपने देश में इस मोहब्बत को जिन्दा रखना चाहते हैं और इसे सियासत से दूर रखना चाहते हैं। उर्दू की सबसे बड़ी वेबसाइट ‘रेख्ता’ ने पहली बार लोगों को उर्दू सिखाने का काम कर रही है । सीखने वालों में वकील ,व्यापारी ,गृहणियों के अलावा न्यूरो सर्जन और शेफ भी शामिल हैं। रेख्ता की प्रबंधक अपर्णा ने यूनीवार्ता को बताया कि राजधानी में ‘जश्ने रेख्ता’ की सफलता के बाद जब संस्था ने उर्दू सीखाने का कोर्स शुरू किया तो दो घंटे के भीतर ही 95 लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया । इससे पता चलता है कि गैर मुस्लिम लोग भी उर्दू सीखना चाहते हैं क्योंकि इस जुबान की मिठास उन्हें पसंद है । यह जुबान नहीं बल्कि एक तहजीब है और दो दिलों को जोडने वाली भाषा है । दरअसल यह मोहब्बत की भाषा है तभी तो अमेरिका के कई विश्विद्यालय में प्रोफेसर रहा व्यक्ति ही नहीं बल्कि उच्चतम न्यायलय की वकील दिल्ली विश्विद्यालय में अंग्रेजी की प्रोफेसर और पुरानी दिल्ली के व्यापारी भी उर्दू सीख रहे हैं ।

तेजस्वी नहीं देंगे इस्तीफा : अब्दुलबारी सिद्दिकी

$
0
0
tejswi-will-not-resign
पटना 10 जुलाई, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष एवं पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव के पटना समेत 12 ठिकानों पर तीन दिन पूर्व केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी के बाद आज सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राजद विधानमंडल दल की बैठक में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफा नहीं दिये जाने पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया । राजद अध्यक्ष श्री यादव के यहां दस सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर राजद विधानमंडल दल की हुयी बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बैठक में तीन मुद्दों पर चर्चा की गयी है जिनमें राष्ट्रीय राजनीति , राष्ट्रपति चुनाव और 27 अगस्त को पटना में आयोजित होने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हटाओ , देश बचाओ .. रैली पर चर्चा की गयी । श्री सिद्दिकी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि श्री तेजस्वी यादव राजद विधायक दल के नेता हैं और बने रहेंगे । बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री यादव के अच्छे कार्यों की सभी विधायकों ने एक स्वर में प्रशंसा की है । बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि श्री यादव उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे । 

राजद नेता ने कहा कि भाजपा पार्टी के खिलाफ साजिश कर रही है। प्रदेश में सत्तारुढ़ महागठबंधन सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को परेशान किया जा रहा है वहीं देश में माहौल खराब बनाया जा रहा है । श्री सिद्दिकी ने कहा कि इसके साथ ही बैठक में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और भाजपा के साजिश की कड़ी निंदा की गयी । केन्द्र और भाजपा के इशारे पर ही राजद अध्यक्ष श्री यादव को एक साजिश के तहत फसाया जा रहा है तथा उन्हें बार-बार परेशान किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जब भी राजद अध्यक्ष को फसाने की साजिश हुयी है तब वह और मजबूत बनकर उभरे हैं । इसबीच राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से इस्तीफे की मांग पर भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा में खुद दागी भरे पड़े हैं और ऐसे में उन्हें इस्तीफा मांगने का कोई अधिकार नहीं है । उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को फसाया गया है । बैठक में राजद अध्यक्ष श्री यादव , राजद विधानमंडल दल की नेता श्रीमती राबड़ी देवी , उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव , स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे । 

नागालैंड में राजनीतिक संकट गहराया

$
0
0
political-crisis-deepens-in-nagaland
कोहिमा,10 जुलाई, नागालैंड में मुख्यमंत्री डॉ शुरहोजेली लीजीत्सु से इस्तीफे और श्री टी आर जीलियांग को नया मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर राज्य में राजनीतिक संकट गहराता ही जा रहा है, नागालैंड पीपुल्स फ्रंट (नापीफ) के भी अध्यक्ष लीजीत्सु से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की मांग का समर्थन करने वाले चार मंत्रियों और दस संसदीय सचिवों उनके पदों से कल रात हटा दिया गया, दूसरी तरफ 41 विधायकों ने यह कहते हुये आज मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा है कि उनके पास पद पर बने रहने के लिये पर्याप्त बहुमत नहीं है। डा. लीजीत्सु द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जिन चार मंत्रियों को हटाया गया है उनमें वाई पैट्टन (गृह), जी काइतो आये (संसदीय कार्य), इम्कोंग एल इमचेन (पर्यावरण एवं वन) और सी किपि संगताम (उर्जा) शामिल हैं। उन्होंने छह संसदीय सचिवों एस छुबा लाैंगकुमार, नइबा कोन्याक, बी एस नगंगलंग, देव नुखु, शेतोयी, अमेन्बा यादेन, इं पिक्टो शोहे, वाई एम योलो, लेवी रेंगमा और तोयांग चांगकोंग चांग को उनके पद से हटा दिया हैं।

Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images