Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

नयी ऊँचाई पर शेयर बाजार

$
0
0
stock-market-at-new-height
मुंबई 10 जुलाई, विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ दूरसंचार, आईटी और टेक समूहों में हुई जोरदार लिवाली के दम घरेलू शेयर बाजार आज एक प्रतिशत से ज्यादा की छलाँग लगाते हुये नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गये, बीएसई का सेंसेक्स 1.13 प्रतिशत यानी 355.01 अंक की मजबूती के साथ 31,715.64 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.01 प्रतिशत यानी 97.25 अंक की बढ़त में 9,763.05 अंक के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुये। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने आज डिजिटल नवाचार कार्यक्रम ‘प्रोजेक्ट नेक्स्ट’ के लिए दो हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। उसने बताया कि वह वॉयस ऑन एलटीई (वीओएलटीई) तकनीक का परीक्षण कर रही है तथा उसकी योजना जल्द ही इसे लांच करने की है। यही वह तकनीक है जिसके दम पर रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी रिलायंस जियो ने पिछले साल सितंबर में बाजार में कदम रखते ही क्षेत्र के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया और अन्य कंपनियों को कॉल तथा डाटा दरें घटाने पर विवश कर दिया। इस घोषणा के बाद एयरटेल के शेयर 5.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 405.40 रुपये प्रति शेयर पर पहुँच गये। बीएसई में दूरसंचार समूह का सूचकांक सबसे ज्यादा 3.88 प्रतिशत चढ़ा। आईटी और टेक समूहों में भी करीब तीन-तीन प्रतिशत की तेजी देखी गयी। चौतरफा लिवाली के बीच रोजमर्रा के उपभोक्ता उत्पादों के एफएमसीजी समूह को छोड़कर अन्य समूहों के सूचकांक भी चढ़े है। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 27 हरे निशान में रहीं। एयरटेल के बाद टीसीएस और विप्रो ने सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया। उनके शेयर साढ़े चार फीसदी से ज्यादा की बढ़त में रहे। कोल इंडिया के शेयर सवा तीन प्रतिशत और ल्युपिन के करीब तीन प्रतिशत चढ़े।


ईश्वर ने नहीं दी आंखें, पर नाक से बांसुरी बजाने की कला कर देती है अचंभित

$
0
0
man-has-the-unique-talent-of-ploying-flute-through-nose
कोंडागांव, 10 जुलाई, छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले का एक आदिवासी नेत्रहीन अपनी कला से लोगों को खूब अचंभित करता है। बड़े राजपुर के बड़ागांव में रहने वाले बृजलाल नेताम (60) को दोनों आंखों से कुछ नहीं दिखाई देता, पर प्रतिभा ऐसी है कि जो भी देखता है, देखता रह जाता है। बृजलाल को नाक से बांसुरी बजाने में दक्षता हासिल है। बांसुरी के अलावा बृजलाल कोसा की खोल से पक्षियों की आवाजें भी निकालते हैं। बड़े भाई की मौत के बाद भाभी सोहनीत और भतीजे-भतीजी के साथ रहने वाले बृजलाल ने बताया कि उन्हें बांसुरी बजाने का बचपन से शौक है। करीब 20 साल पहले एक हादसे में उनके दांत टूट गए, जिसके बाद बांसुरी बजाना काफी मुश्किल था। फिर भी वे हारे नहीं और नाक से बांसुरी बजाना शुरु कर दिया। बृजलाल को गांव और आसपास के इलाकों में शादी और दूसरे मौकों पर खूब याद किया जाता है। यहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के बदले में जो पैसे मिलते हैं उससे उनका गुजारा होता है।

पहला श्रावण साेमवार: महाकालेश्वर मंदिर में चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच उमड़े हजारों भक्त

$
0
0
first-shravan-monday-in-between-tight-security-thousands-of-devotees-worship-in-mahakaleshwar-temple
उज्जैन, 10 जुलाई, पहले श्रावण साेमवार पर आज मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा महाकालेश्वर के दर्शन किए। इनमें बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या अधिक थी। पहले श्रावण सोमवार पर भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं का कल देर रात से ही मंदिर के बाहर जुटना शुरु हो गया था। महाकालेश्वर मंदिर में प्राचीन परंपरागत तरीके से डेढ महीने तक श्रावण मास बनाया जाता है। इसी माह के प्रत्येक सोमवार को भगवान की सवारी भी निकलती है। अाज प्रथम सवारी प्रमुख मार्ग से निकलेगी। इसके चलते भी बाहर से अाने वाले दर्शनार्थियों की संख्या काफी अधिक होती है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्रावण माह में मन्दिर में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष संकेत भोंडवे एवं पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह वर्मा ने जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। निर्देशों में कहा गया है कि किसी भी श्रद्धालु के साथ अभद्र व्यवहार न हो। दिव्यांगों को मन्दिर में दर्शन कराने के लिये पृथक से ई-रिक्शा का भी इंतजाम किया गया है। मंदिर के अन्दर कोई भी श्रद्धालु मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेगा। श्रावण मास में मंदिर के पट तड़के ढाई बजे से खुलेंगे।

कैटरीना ने फिल्में फ्लॉप होने की वजह बतायी

$
0
0
katrina-disurs-the-reason-abaut-flop-film
मुंबई 10 जुलाई, बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपनी फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह बतायी है। हाल के समय में कैटरीना की फैंटम, फितूर और बार-बार देखो जैसी फिल्में फ्लॉप हुयी है। कैटरीना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जग्गा जासूस के प्रमोशन में व्यस्त है। कैटरीना ने अपनी लगातार असफल हुई फिल्मों पर बात करते हुए कहा कि जैसी फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह है, उन दिनों उनका परेशान रहना और ध्यान न देना। कैटरीना ने कहा, “ मैं मानती हूं, मेरी कुछ बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, उन दिनों मेरा ध्यान फिल्मों से हट कर कहीं और जा चुका था। उन फिल्मों को मैं अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पायी थी। उस समय की गई उन बड़ी गलतियों को मैंने अब पूरी तरह सुधार लिया है, जिसके बाद जग्गा जासूस में मैंने पूरी मेहनत की है, इसके आगे तो जनता ही बताएगी कि यह फिल्म कैसी है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 10 जुलाई

$
0
0
vidisha map
जिले मंे 192.4 मिमी औसत वर्षा हुई

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर सोमवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि सोमवार को जिले में 1.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक 10 जुलाई तक 192.4 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 518.6 मिमी औसत वर्षा हुई थी। सोमवार को बासौदा में 3.6 मिमी, कुरवाई में 1.4 मिमी, गुलाबगंज एवं नटेरन में क्रमशः तीन-तीन मिमी वर्षा दर्ज हुई है शेष अन्य तहसीलों में वर्षा नगण्य रही। 

टीएल बैठक आज

प्रत्येक सप्ताह होने वाली टीएल बैठक अब प्रति मंगलवार की दोपहर तीन बजे से आयोजित होगी। केवल जिस मंगलवार को समाधान आॅन लाइन होगा। उस माह की बैठक केवल सोमवार को ही प्रातः 11 बजे से आयोजित की जाएगी। 

आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने हिट एण्ड रन के तीन प्रकरणों में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने पर कुरवाई तहसील के ग्राम शाहपुर की श्रीमती पानबाई को एवं विदिशा तहसील के ग्राम ब्यौंची के महेश सहित दोनो को क्रमशः साढे सात-साढे सात हजार रूपए की तथा सड़क दुर्घटना में बासौदा तहसील के ग्राम उदयपुर निवासी श्री नीलेश रैकवार की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती रिंकी बाई को 15 हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।

शासकीय प्याज की नीलामी आज

जिले में समर्थन मूल्य पर क्रय एवं भण्डारित की गई प्याज जहां है जैसी है के आधार पर आज 11 जुलाई को विक्रय की जाएगी कि जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड के जिला प्रबंधक श्री अशोक राय ने बताया कि विदिशा अनुविभाग क्षेत्र के तीन वेयर हाउस में तथा बासौदा के एक वेयर हाउस में प्याज भण्डारित है। विदिशा के तीन केन्द्र क्रमशः शुभम, रूचि एवं निर्मल वेयर हाउस में 3200 मैट्रिक टन तथा बासौदा के रूचि वेयर हाउस में 1099 मैट्रिक टन प्याज संग्रहित है। जिला स्तरीय समिति द्वारा प्याज विक्रय हेतु 11 जुलाई तय की गई है जिसमंें प्रातः 11 बजे से शुभम वेयर हाउस में, दोपहर 12 बजे से रूचि वेयर हाउस में एवं निर्मल वेयर हाउस में दोपहर एक बजे से तथा गंजबासौदा के रूचि गौदाम में रखी प्याज सायं चार बजे से विक्रय हेतु उपलब्ध रहेगी।

दुमका : तीन दिवसीय आनन्द मार्ग योग सेमिनार का हुआ समापन

$
0
0
anand-marg-yog-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) ननकू कुरुवा, दुमका में तीन दिवसीय (07 जुलाई से 09 जुलाई तक) आनन्दमार्ग योग सेमिनार सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। आनन्दमार्ग स्कूल में आयोजित इस तीन दिवसीय सेमिनार के मुख्य अतिथि आचार्य तन्मयानन्द अवधूत ने बच्चों के बीच योग के विभिन्न आसनों/ आयामों की जानकारी देते हुए कहा कि योग हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। आत्मा की मुक्ति, योगासन, बीमारियों के बारे में लोगों को जागरुक करना, जगत के हितार्थ तीन हजार स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा, दो हजार अनाथ आश्रमों का संचालन, हाॅस्पीटल, मेडिकल कैम्प के माध्यम से लोगों की सेवाएँ आनन्दमार्ग का मुख्य उद्देश्य है। उड़ीसा  में रिलिफ के लिये बीजू पटनायक अवार्ड, बंग्लादेश व नेपाल की आपदाओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने तथा लोगों की सेवाओं के आलोक में आनन्दमार्ग को कई राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं। हैती जैसे देश में आनन्दमार्ग की टीम ने आपदाओं में बढ़-चढ़ कर काम किया है। आनन्दमार्ग संस्था सामाजिक व अर्थनीति दर्शन को प्रमुखता के साथ समाज में फैलाने का काम कर रही है। पूरे भारतवर्ष में दो हजार व पूरे विश्व में तकरीबन 4 से 5 हजार आनन्दमार्गी सन्यासी अपने उद्देश्यों का प्रचार कर रही है। आनन्दमार्ग संस्था का नारा है-मानव जन्म साधना के लिये, मानव-मानव भाई-भाई, सभी मनुष्यों का धर्म एक, मानव समाज अविभाज्य है, सदविप्र समाज कायम हो, विश्वबन्धुत्व के आधार पर विश्व सरकार गठित हो, श्री श्री आनन्दमूर्ति जी का युगान्तकारी विप्लवी व सर्वात्मक कल्याणकारी सामाजिक-अर्थनैतिक प्रउत दर्शन विश्व में स्थापित हो। आज से सात हजार वर्ष योग की शुरुआत ऋषि-मुनियों ने की थी। आनन्दमार्ग के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 1955 में आनन्दमार्ग की स्थापना प्रभात रंजन सरकार ने की थी। इसकी स्थापना जमालपुर (मुंगेर) में हुई थी। भारत सहित विश्व के कुल 182 देशों में आनन्दमार्ग अपना काम कर रही है। जिला भुक्ति प्रधान मानिक चंद्र ने कहा कि कोलकाता रिजन में तीन डायसिस काम करते हैं। बर्द्धमान, दुमका व हुगली। यह तीन दिवसीय सेमिनार पूरे भारतवर्ष में एक साथ आयोजित किया गया है। 

दुमका (झारखण्ड) की हलचल 10 जुलाई

$
0
0
11 से 15 जुलाई तक आयोजित होगा सुब्रतो मुखर्जी कप फूटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 

सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन सभी प्रखंडों एवं जिला में किया जाना है। निदेशक खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखण्ड रांची के निदेशानुसार जिला खेल पदाधिकारी डाँ सुदेश कुमार सिन्हा ने कहा कि  सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन 9ः 30 पूर्वाह्न से आरंभ हो जायेगा। 11 जुलाई को गोपीकान्दर प्रखण्ड मैदान व काठीकुण्ड प्रखण्ड के स्टेडियम में आयोजित होगा।  12 जुलाई  को जामा प्रखंड के बेलकोपी मैदान व रामगढ़ प्रखंड के बालक मध्य विद्यालय में आयोजित होगा। 13 जुलाई को सरैयाहाट प्रखंड के सरैयाहाट हाई स्कूल मैदान में व जरमुण्डी प्रखंड के जरमुण्डी मैदान में यह खेल आयोजित होगा। 14 जुलाई को मसलिया प्रखंड के हटिया मैदान में व दुमका प्रखंड के बिरसा मुण्डा आउटडोर स्टेडियम में आयोजित होगा। 15 जुलाई को शिकारीपाड़ा प्रखंड के सरायदाहा हाई स्कूल मैदान में व  रानेश्वर प्रखंड के रानेश्वर स्टेडियम में सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 


नगर परिषद् के पिछले 9 वर्षो के तमाम कार्यो की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए-पिन्टु अग्रवाल

झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय कार्य समिति सदस्य पिन्टु अग्रवाल ने कहा कि दुमका नगर परिषद् की कार्यशैली पर इन दिनों गंभीर सवाल उठने लगे हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि दिन सोमवार की लगातार ढाई-तीन घन्टे की बारिस में ही दुमका नगर परिषद् की पोल खुल गई। महज ढाई-तीन घंटे में ही दुमका के कई इलाके जलमंग्न हो गए। नगर परिषद् सिर्फ बड़े-बड़े दावे करती है। हाल ही में नगर परिषद् बोर्ड की बैठक में घोषणा की गई थी कि शहर के सभी बड़े नालो की बरसात के पूर्व ही सफाई करा दी जाऐगी किन्तु  ऐसा कोई काम नहीं हुआ। कुम्हारपाडा और रसिकपुर के बीच जो पुल बनाया जा रहा है उससे वहां के नागरिकों के साथ-साथ दुमका के नागरिकों को काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर छात्र-छात्राओं को।  मालूम हो, रसीकपुर में बड़ी तादाद में स्टूडेण्ट्स पढ़ने के लिये आते हैं  श्री अग्रवाल ने कहा कि नगर परिषद्, दुमका में साफ-सफाई के मद में प्राप्त होने वाली राशियों की पूरी बंदरबाट कर ली जाती हैं। इसके अलावे सड़क कालीकरण, पीसीसी सड़क निर्माण, पुल-पुलिया, नाली तथा नगर परिषद् क्षेत्रान्तर्गत तमाम 22 वार्डों में विभिन्न योजनार्थ प्रतिवर्ष करोड़ो रुपये का आवंटन इसे प्राप्त होता है किन्तु एकमुश्त राशियों की बंदरबांट कर ली जाती है जिसकी उच्चस्तरीय जांच आवश्यक है। उन्होंने कहा नगर परिषद् क्षेत्र अन्तर्गत शहर सौन्दर्यीकरण, सड़क कालीकरण, पीसीसी, लैम्पपोस्ट, कुड़ादान व विकास के अन्य कार्यों के निहितार्थ प्रतिवर्ष प्राप्त होने वाली करोड़ों रुपये की राशि में हेराफेरी आम बात हो गई है। पिछले कई वर्षों से यहाँ लूट चरम पर है। नगरपालिका के कई वार्ड पार्षद भी नगरपालिका की व्यवस्था पर सवाल उठाते रहे है किन्तु इस पर कोई  जांच आज तक नहीं हुई है। श्री अग्रवाल ने स्थानीय प्रशासन व राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि पिछले कई वर्षों से व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जाँच करवायी जाए जिससे दूध का दूघ और पानी का पानी स्वतः ही हो जाएगा।


श्रावणी मेला 2017 के अवसर पर नालसा व झालसा के निर्देशानुसार
  • पीडीजे सह अध्यक्ष डीएलएसए, दुमका बी एन पाण्डेय ने किया विधिक जागरुकता शिविर का उद्घाटन

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नालसा नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, झारखण्ड रांची के तत्वावधान में दिन सोमवार (10 जुलाई 2017) को जिला विधिक सेवा प्राधिकार दुमका की ओर से श्रावणी मेला 2017 के अवसर पर विधिक जागरुकता शिविर का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार दुमका ब्रजेन्द्र नाथ पाण्डेय ने किया। मुख्य प्रर्दशनी शिविर बासुकिनाथ धाम दुमका में ही विधिक जागरुकता शिविर स्थापित है। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार दुमका संजय कुमार, न्यायालय कर्मीगण एवं पीएलवी तथा अधिवक्ता रीतेश कुमार सिन्हा मौजूद थे। 




श्रावण मास की पहली सोमवारी को बाबा पर जलार्पण करने वालों की भारी भीड़ देखी गई 

shrawan-mela-in-dumka
बोलबम के नारों के साथ कतारबद्ध अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे श्रद्धालु कांवरियों ने सावन की पहली सोमवारी को बाबा बासुकिनाथ मंदिर पूरी श्रद्धाभाव से महादेव पर जर्लापण किया। श्रावणी मेला की प्रथम सोमवारी को मंदिर परिसर के साथ-.साथ पूरे बासुकिनाथ धाम केसरिया रंग से रंगा हुआ था। श्रावणी मेला के दौरान बासुकिनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को जिला प्रशासन की व्यवस्था खूब भा रही है। श्रद्धालु बड़े आसानी से बाबा पर जलार्पण कर पा रहे है। कतारबद्ध कांवरियों को जिला प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था के कारण ज्यादा देर अपने कतार में खड़ा रहना नही पड़ रहा है। वासुकिनाथ धाम में श्रावणी मेला के दौरान जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता का विशेष ध्यान रख जा रहा है। पूरे कांवरिया रुट लाइन के साथ.साथ पूरे मेला क्षेत्र को जिला प्रशासन द्वारा लगातार सफाई कराया जा रहा है। श्रावणी मेला के दौरान वासुकिनाथ धाम में हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण करते हैं।  श्रावणी मेला के शुरु होते ही वासुकिनाथ पूरी तरह नये.नये दुकानों से सज चुका है। श्रद्धालु सभी दुकानों में अपनी जरुरत की चीजें खरीदते नजर आ रहे हैं। सभी सुरक्षा कर्मी अपने कर्तव्य स्थल पर तैनात दिखे। किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं का खयाल रखा जा रहा है। सभी सुरक्षा कर्मी श्रद्धालुओं को आसानी से जलार्पण कराने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। मयूराक्षी कला मंच का प्रस्तुति श्रद्धालुओं को खूब भा रहा है। वासुकिनाथ धाम पूरी तरह से भक्ति मय हो गया है। श्रद्धालु मयूराक्षी कलामंच की प्रस्तुति पर झूमते नजर आ रहे है। जलार्पण करने के बाद श्रद्धालु मयूराक्षी कला मंच की प्रस्तुति सुनने के लिये आते हैं। जिला प्रशासन द्वारा सभी सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है। निःशुल्क आवसन केन्द्र, शुद्ध पेयजल, टेन्ट सिटी मे विश्राम की वी आई पी व्यवस्था आदि ढेरों सुविधा श्रद्धालुओं के लिये की गयी है। बाबा पर जलार्पण करने से पूर्व श्रद्धालु वासुकिनाथ धाम स्थित शिवगंगा में स्नान करते हैं। स्नान करने के बाद ही आस्था के लोटे में पवित्र गंगाजल लेकर बाबा पर जलार्पण करने के लिये अपनी कदम मंदिर की और बढ़ाते है। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए आपात स्थिति से निपटने के लिये एनडीआरएफ की टीम शिवगंगा में सुबह सवेरे से ही मौजूद है। अन्तरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल के रुप मे मलूटी को किया जाएगा विकसित-डीसी शिकारीपाड़ा प्रखण्ड अन्तर्गत मलूटी में दिन सोमवार (10 जुलाई 2017) को मुख्य प्रदर्शनी शिविर सह सूचना सहायता शिविर का उद्घाटन करते हुए उपायुक्त, दुमका मुकेश कुमार ने कहा कि 108 मंदिरों व 108 सरोवरों वाले गांव मलूटी को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्तर के रुप में विकसित किया जायेगा। मलूटी मंदिर की मूल टेराकोटा को बरकरार रखने की जरुरत है। प्रदर्शनी शिविर का अवलोकन करते हुए डीसी श्री कुमार ने टेराकोटा आर्ट व  शिल्प कला की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि टेराकोटा आर्ट के क्षेत्र में यहां के लोगों को और अधिक जागरूक करने की जरुरत है। उपस्थित सूचना सहायता कर्मियों को समझाते हुए डीसी ने कहा कि देश-विदेश से मलूटी पहुँचने वाले श्रद्धलुओं के साथ विनम्र व्यवहार करना है। उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिये, इसका ध्यान रखना सबकी जिम्मेदारी है। डीसी ने कहा कि मलूटी में सूचना जनसम्पर्क द्वारा बनाये गये प्रदर्शनी शिविर सह सूचना सहायता शिविर में श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की जानकारी मिलेगी। मुख्य प्रदर्शनी षिविर सह सूचना सहायता षिविर के उद्घाटन के अवसर पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर, अंचल अधिकारी शिकारीपाड़ा, थाना प्रभारी शिकारीपाड़ा, मुखिया मुंगली टुडू व काफी संख्या में मलूटी ग्राम के लोग मौजूद थे। 

मधुबनी : विद्यालय परिसर को किया अतिक्रमण

$
0
0
school-encroached-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढी। मदना पंचायत के मैनी गाँव में स्थित मध्य विद्यालय को गाँव के ही राम कुमार महतो पिता रासलाल महतो ने विद्यालय के कैम्पस को जबरन कब्जा कर लिया। तथा अपने घर से उत्तर दिशा में सड़क तक आने जाने के लिए दक्षिण चहारदिवारी को तोड़कर लोहे का गेट लगाकर निजी रास्ता बना लिया। जबकि उक्त व्यक्तियों को घर से निकलने का रास्ता पुरब और पश्चिम दोनों दिशाओं मे मुख्य सड़क तक है। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानाअध्यापक ओम प्रकाश को जान से मारने की धमकी दिया जाता है ताकि कहीं पर विभाग में पेटिशन नहीं दायर करें। ग्रामीण राम प्रसाद मंडल, राम अवतार साह,लखन महतो,योगेन्दर महतो,राजेंद्र महतो,डोमी ठाकुर,राम प्रसाद साह,बिन्देश्वर महतो आदि ने बताया कई विभागों में हमलोगों ने पेटिशन भी दिया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जबकि उक्त जमीन कई वर्षों पुर्व विद्यालय के नाम रजिस्टर्ड है। विद्यालय का गेट लगाने के लिए लोहे का ग्रील बनाकर रखा हुआ है,लेकिन राम कुमार महतो के दबंगई से हेडमास्टर जी  खौफ में होने के डर से गेट नहीं लगा पाते हैं। इस बाबत पठन-पाठन पर बूरा असर पड़ता है। तथा स्कूल सामग्री के चोरी होने का डर सताता रहता है।


तेजस्वी के इस्तीफा नहीं देने की घोषणा के बाद अब जदयू की बैठक पर नजर

$
0
0
now-eyes-on-nitish
पटना 10 जुलाई, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष एवं पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव के पटना आवास समेत 12 ठिकानों पर तीन दिन पूर्व केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी के बाद राजनीतिक गहमागहमी के बीच आज सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राजद विधानमंडल दल की बैठक में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफा नहीं दिये जाने के सर्वसम्मत प्रस्ताव के बाद अब प्रमुख घटक जनता दल यूनाइटेड(जदयू) की कल होने वाली बैठक पर सबकी नजर टीकी हैं। राजद अध्यक्ष के यहां दस सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर राजद विधानमंडल दल की नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ ही राजद अध्यक्ष श्री यादव की उपस्थिति में लगभग तीन घंटे तक गहन मंथन हुयी। बैठक में महागठबंधन सरकार में राजद कोटे से सभी मंत्री, विधायकों एवं विधान पार्षदों ने एक सुर में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफा नहीं देने का सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया। बैठक के बाद घोषणा की गयी कि श्री यादव अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे और वह विधायक दल के नेता बने रहेंगे। बैठक में विधायकों एवं विधान पार्षदों ने कहा कि जब बहुमत उनके साथ है तो ऐसे में उप मुख्यमंत्री इस्तीफा क्यों देंगे। इसके साथ ही सीबीआई छापेमारी को केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा राजद अध्यक्ष को परेशान करने के लिये की गयी कार्रवाई बताया गया और कहा गया कि इसका जवाब 27 अगस्त को पार्टी की होने वाली रैली में दिया जायेगा। बैठक के बाद राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह ने कहा कि महागठबंधन के नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राजद अध्यक्ष श्री यादव से फोन पर बात की है। इसके साथ ही श्री कुमार ने यह भी कहा कि वह उनके साथ हैं। हालांकि उन्होंने यह बताने से इंकार कर दिया कि दोनों नेताओं के बीच और क्या बातचीत हुयी थी। 


श्री सिंह के इस बयान के बाद जदयू ने चुप्पी साध ली है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और वह श्रावणी मेले के उद्घाटन के सिलसिले में भागलपुर में थे। उन्होंने कहा कि अब वह लौट कर आये हैं तो जानकारी लेंगे। वहीं, जदयू ने कल पार्टी के विधायकों, विधान पार्षदों, जिलाध्यक्षों और पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के साथ ही प्रदेश प्रवक्ताओं की बैठक बुलाई है। यह बैठक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह की अध्यक्षता में होगी। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के संबंध में सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित करने पर अभी तक कुछ नहीं कहा है। इसी तरह जदयू के प्रवक्ता भी इस मामले पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। हालांकि मुख्यमंत्री श्री कुमार राजगीर में स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद कल पटना लौअ गये हैं और अब सभी की नजर उन पर टिकी है। वहीं, दूसरी ओर भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से बेनामी संपत्ति के मामले में आरोपी बनाये जाने के बाद राजद अध्यक्ष श्री यादव के पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफा नहीं देने पर मुख्यमंत्री श्री कुमार से उन्हें बर्खास्त किये जाने की मांग पर अड़े हुए हैं। प्रदेश भाजपा भी ताजा राजनीतिक हालात पर नजर रख रही है। 

नीतीश के पास तेजस्वी को बर्खास्त करने के अलावा कोई विकल्प नहीं : सुशील मोदी

$
0
0
nitish-have-only-option-to-discharge-tejaswi-sushil-modi
पटना 10 जुलाई, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गैसल रेल दुर्घटना और लोकसभा चुनाव में जनता दल यूनाईटेड(जदयू) की करारी हार से नैतिकता के आधार पर पद से इस्तीफा देने की याद दिलाते हुये आज कहा कि करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति मामले में आरोपी बनाये गये उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफा देने से इनकार करने के बाद श्री कुमार के पास एक ही विकल्प है कि वह श्री यादव को बर्खास्त करें। श्री मोदी ने यहां कहा कि राजद विधानमंडल दल की आज हुई बैठक में श्री यादव के इस्तीफा देने से इनकार करने के बाद अब महागठबंधन के नेता एवं मुख्यमंत्री श्री कुमार के पास एक ही विकल्प बचा है कि वह श्री तेजस्वी यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टाॅलरेंस की बात कहने वाले मुख्यमंत्री का ही बयान है कि ‘उनकी कैबिनेट में कोई दागी नहीं रह सकता, बिहार में वह रहेंगे या भ्रष्टाचारी।’ उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि नैतिकता के आधार पर रेलमंत्री रहते हुये गैसल रेल दुर्घटना और लोकसभा चुनाव में जदयू की बिहार में करारी हार के बाद मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले श्री कुमार क्या श्री तेजस्वी यादव को बर्खास्त करने की हिम्मत दिखायेंगे। भाजपा नेता ने कहा कि राजद की बैठक में श्री यादव के कार्यों की प्रशंसा करने वाले पार्टी नेता क्या तेजस्वी की वाहवाही इसलिए भी करेंगे कि इतनी कम उम्र में वह 750 करोड़ रुपये के माॅल, दिल्ली में करोड़ों रुपये के बंगले और हजार करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के मालिक बन बैठे हैं। 


श्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में सजायफ्ता राष्ट्रीय जनता दल(राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी से तेजस्वी के इस्तीफे की अपेक्षा कैसे की जा सकती है जो अपराध के अनेक संगीन मामलों में सजायफ्ता राजद के पूर्व सांसद मोहम्म्द शहाबुद्दीन जैसे दुर्दांत को अपनी पार्टी में बना कर रखे हुये हैं। भाजपा नेता ने कहा कि केन्द्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को महागठबंधन तोड़ने की साजिश बताने वाले जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव भूल रहे हैं कि वर्ष 2008 में वर्तमान जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के साथ तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ज्ञापन देकर उन्होंने रेलवे के दो होटलों के बदले डिलाइट कम्पनी को पटना में तीन एकड़ जमीन दिलवाने के आरोप में राजद अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। उल्लेखनीय है कि राजद विधानमंडल दल की यहां हुई बैठक में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफा नहीं दिये जाने को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है। 

भाजपा के चक्रव्यूह में महागठबंधन फंसने वाला नहीं : कांग्रेस

$
0
0
mahagathbandhan-will-not-be-in-bjp-trap-congress
पटना 10 जुलाई, बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक कांग्रेस ने आज कहा कि मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के इरादे से अन्य घटक दलों पर चोट करने की कवायद में लगी है लेकिन उसके इस चक्रव्यूह में महागठबंधन फंसने वाला नहीं है। कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने यहां कहा कि प्रदेश की ताजा राजनीतिक हालात को लेकर मुख्य विपक्षी भाजपा महागठबंधन के घटक दलों पर चोट करने की पुरजोर कोशिश कर रही है ताकि उसे वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में लाभ मिल सके। भाजपा के लाख प्रयास के बावजूद ऐसा होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के चक्रव्यूह में महागठबंधन फंसने वाला नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद), जनता दल यूनाइटेड(जदयू) और उनकी पार्टी कांग्रेस आपसी सूझबूझ से अपनी समस्या को खुद सुलझाने में सक्षम है तथा भाजपा के चोट से कुछ नुकसान होने वाला नहीं है। कानून अपना काम जरूर करता है लेकिन वही कानून अपनी बातों को रखने और अपने बचाव का भी अवसर समान रूप से सभी को देता है। उन्होंने कहा कि मामला जब न्यायालय में जायेगा और जो फैसला आयेगा वह सबके लिए सर्वोपरि और मान्य होगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि अभी सिर्फ छापेमारी से ही किसी को दोषी नहीं माना जा सकता लेकिन इस बीच भाजपा बिहार की राजनीति में अपनी दाल गलाने की पुरजोर कोशिश जरूर कर रही है। भाजपा की दाल गलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा महागठबंधन के तीनों दलों पर दबाव डालने में कभी सफल नहीं हो सकती है और आने वाले समय में यह तात्कालिक समस्या समाप्त हो जायेगी। प्रदेश की जनता सब देख रही है कि बिहार में भाजपा जनकल्याण का कैसा काम कर रही है और वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में इसका हिसाब जरूर लेगी। 

कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : अमर कुमार बाउरी

$
0
0
art-culture-need-to-raise-amar-kumar-bauri
रांची 10 जुलाई, झारखंड के कला एवं संस्कृति मत्री अमर कुमार बाउरी ने आज कहा कि राज्य में में कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और इसके तहत प्रत्येक जिला मुख्यालय में साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। श्री बाउरी ने यहां सूचना भवन के सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राज्य में कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दुहराते हुये कहा कि वर्तमान में राज्य के नौ जिलों में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और आने वाले वर्षों में अन्य जिलों में भी इसे शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राजधानी रांची के झारखंड कला मंदिर में गायन-वादन एवं नृत्य की 11 विधाओं का प्रशिक्षण प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को दी जाती है। कलाकारों के लिए यहां छात्रावास का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने आड्रे हाउस में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। आड्रे हाउस का संरक्षण एवं विकास का कार्य किया गया है तथा इसे आर्ट गैलरी के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य के अन्य महत्वपूर्ण पुरातात्विक स्थलों का संरक्षण एवं विकास कार्य किया जाना है। इसके तहत पलामू किला, राजमहल का किला, ईचाक मंदिर समूह, ईटखोरी के संग्रहालय का निर्माण एवं संरक्षण, नवरत्नगढ़ किला और टांगीनाथ मंदिर शामिल हैं। शीघ्र ही इनके संरक्षण और विकास का कार्य शुरू कर दिया जएगा। संवाददाता सम्मेलन में पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव राहुल शर्मा, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव के. के. सोन और खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के निदेशक रणेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

झारखंड में भूमि निबंधन के लिए आधार और पैन कार्ड जरूरी

$
0
0
adhar-pan-mendatory-in-jharkhand-for-land-registration
रांची 10 जुलाई, झारखंड में फर्जी निबंधन को रोकने के लिए सरकार ने जमीन की खरीद-बिक्री में निबंधन के लिए अब आधार कार्ड एवं पैन कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। राज्य के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार मंत्री अमर कुमार बाउरी ने आज यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जमीन की खरीद-बिक्री में निबंधन के लिए अब आधार कार्ड एवं पैन कार्ड को अनिवार्य बनाये जाने की जानकारी देते हुये कहा कि सभी निबंधन कार्यालयों में ई-स्टाम्प की व्यवस्था की गयी है। टाना भगत को मुख्य धारा में लाने एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए टाना भगत विकास प्राधिकार का गठन किया गया है जिसके तहत चालू वित्त वर्ष में 10 करोड़ रुपये की राशि का बजट उपबंध किया गया है। श्री बाउरी ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं के पक्ष में निष्पादित पचास लाख रुपये मूल्य तक की भूमि संपत्ति के विक्रय विलेखों पर (मात्र एक दस्तावेज में) एक रुपये टोकन राशि के रूप में मुद्रांक शुल्क लगने को मंजूरी प्रदान की है। यह सुविधा केवल झारखंड में ही उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अब मानकी को 3000 रुपयेए मुण्डा-ग्राम प्रधान को 2000 रुपये एवं डाकुवा को 1000 रुपये प्रतिमाह की सम्मान राशि दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के लिए विभाग ने देवघर हवाई अड्डा विस्तारीकरण परियोजना के तहत 437.70 एकड़ रैयती भूमि, 101.93 एकड़ सरकारी भूमि एवं 43.09 एकड़ गोचर भूमि हस्तांतरित कर दी है। साहेबगंज में बनने वाले गंगा पुल परियोजना के लिए 34.21 एकड़ सरकारी भूमि एवं 103.73 एकड़ रैयती भूमि को अधिग्रहित कर हस्तांतरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए हजारीबाग, दुमका और पलामू में 25.25 एकड़ भूमि उपलब्ध करा दी गई है। 

प्रणव मुखर्जी ने किया आशियाना एनेक्सी का उद्घाटन

$
0
0
pranav-mukherjee-asia-annexe-inauguration
देहरादून, 10 जुलाई, उत्तराखंड के देहरादून में आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आशियाना एनेक्सी का उद्घाटन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आशियाना एनेक्सी निर्माण की लागत एक करोड़ 99 लाख 80 हजार रुपये आयी है। इसकी 27 सितम्बर 2016 को आधारशिला रखी गई थी और इसका निर्माण कार्य 10 माह में पूरा किया गया। यह भवन ग्रीन तकनीक एवं अापदारोधी तकनीक पर आधारित है। इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ. कृष्णकांत पाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रोटोकॉल मंत्री श्री धनसिंह रावत, सांसद डॉ, रमेश पोखरियाल निशंक, श्रीमती माला राजलक्ष्मी शाह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। इससे पूर्व राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रपति का जौलीग्रान्ट हवाई अड्डे पर स्वागत किया।

टीम इंडिया के कोच का फैसला टला

$
0
0
india-s-next-coach-decision-in-next-two-days
मुंबई ,10 जुलाई, भारतीय क्रिकेट टीम के नये राष्ट्रीय कोच का फैसला फिलहाल कुछ दिन के लिये टल गया है और कोच को चुनने के लिये नियुक्त तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति इस मामले में कुछ और लोगों खासकर कप्तान विराट कोहली से चर्चा करेगी। समिति के सदस्य और पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगली ने सोमवार को दिन भर चली गहमागहमी के बाद शाम को संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। गांगुली ने कहा,“ हमे अगले कोच की घोषणा करने के लिये कुछ दिन का समय लगेगा। हमें कुछ और लोगों से बात करनी है, विशेष रूप से विराट कोहली से।” भारतीय कोच के लिये टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री को अग्रणी माना जा रहा था और यह संभावना जताई जा रही थी कि उनके नाम पर मोहर लग जायेगी लेकिन गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की समिति ने फैसले को फिलहाल टाल दिया है।


अपहृत 39 भारतीयों का पता लगाने जनरल वी के सिंह इराक रवाना

$
0
0
hijacked-39-indian-gen-vk-singh-iraq
नयी दिल्ली 10 जुलाई, इराक के मोसुल शहर के आंतकवादी संगठन आईएसआईएस के चंगुल से आज़ाद होने के साथ ही भारत ने तीन साल पहले इस कुख्यात संगठन द्वारा अपहृत 39 भारतीय नागरिकों का पता लगाने के प्रयास तेज कर दिये हैं और विदेश राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह आज इरबिल जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने यहां संवाददाताओं के इस बारे में सवालों के जवाब में कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध वैश्विक संघर्ष में मोसुल का आईएसआईएस के चंगुल से आज़ाद होना एक महत्वपूर्ण बिन्दु है और भारत इसका स्वागत करता है। प्रवक्ता ने कहा कि इराक के प्रधानमंत्री द्वारा मोसुल के आज़ाद होने की घोषणा होते ही सरकार ने अपहृत भारतीयों का पता लगाने के लिये विभिन्न चैनलों को सक्रिय कर दिया है। विदेश राज्य मंत्री जनरल सिंह इराक रवाना हो चुके हैं और वह आज देर शाम इरबिल पहुंच रहे हैं। इराक में भारत के राजदूत और इरबिल में भारत के महावाणिज्य दूत को प्राथमिकता से भारतीयों को ढूंढ़ने का निर्देश दिया गया है। श्री बागले ने बताया कि इराकी अधिकारियों ने कहा है कि वे इस संबंध में पूरा सहयोग देंगे और उनकी ओर से संबंधित इराकी एजेंसियों को इस बारे में आवश्यक दिशानिर्देश दे दिये गये हैं। वर्ष 2014 के मध्य में आईएसआईएस आतंकवादियों ने मोसुल के एक कारखाने में काम करने वाले 39 भारतीय कामगारों का अपहरण कर लिया था। इस लोगों के जीवित रहने को लेकर तरह तरह के कयास लगाये गये हैं लेकिन सरकार ने हमेशा से यह कहा कि उसे विभिन्न स्रोतों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि भारतीय लोग जीवित हैं।

कारोबार सरल बनाने को प्राथमिकता दे राज्य: मोदी

$
0
0
state-should-give-priority-to-simplify-business-modi
नयी दिल्ली, 10 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यों से कारोबार करने को सरल बनाने को प्रमुखता देने की अपील करते हुये आज कहा कि इससे राज्यों को निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी, श्री मोदी ने नीति आयोग द्वारा आयोजित राज्यों के मुख्य सचिवों की एक दिवसीय बैठक के समापन सत्र में यह बात कही। इस बैठक में प्रधानमंत्री करीब ढाई घंटे तक रहे और सभी 30 सचिवों की बातें सुनी। सभी सचिवों को उनके राज्य में उनके कार्यकाल में किये गये किसी एक प्रमुख कार्यक्रम के बारे में तीन मिनट में अपनी बात रखने का मौका दिया गया था। सचिवों ने ग्रामीण विकास, कौशल विकास, फसल बीमा, स्वास्थ्य बीमा, क्षेत्रीय हेल्थकेयर, दिव्यांग बच्चों के कल्याण, शिशु मृत्यु दर में कमी लाने, आदिम जाति कल्याण, ठोस कचरा प्रबंधन, स्वच्छता, पेयजल, नदी संरक्षण, जल प्रबंधन, ई गवर्नेस, पेंशन सुधार, अपात सेवायें, खनिज क्षेत्रों का विकास, जन वितरण प्रणाली सुधार, सब्सिडियों का प्रत्यक्ष हस्तातंरण (डीबीटी) , सौर ऊर्जा, क्लस्टर विकास, सुशासन और सरल कारोबारी माहौल पर अपनी बातें रखी। प्रधानमंत्री ने इस दौरान कैबिनेट सचिव को संघ शासित प्रदेशों में चलाये जा रहे एक अच्छे काम को दूसरे संघ शासित प्रदेशों में शुरू कराने के लिए वहां के सचिवों से अलग से बात करने के लिए भी कहा। उन्होंने मुख्य सचिवाें से एक दूसरे के राज्यों का भ्रमण कर वहां चल रहे अच्छे एवं सफल कार्यक्रमों के बारे में जानकारी हासिल करने और उसे संबंधित राज्य में लागू करने पर विचार करने के लिए भी कहा। नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिया ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ चर्चा की है।

अनंतनाग में आतंकवादी हमला, सात अमरनाथ यात्रियों की मौत

$
0
0
7-amarnath-yatris-killed-3-policemen-among-11-injured-in-kashmir
श्रीनगर, 10 जुलाई, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आज रात सुरक्षा बलों के काफिले पर आतंकवादी हमले में सात अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गयी और तीन पुलिसकर्मियों समेत 11 लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने अमरनाथ यात्रियों को नहीं बल्कि सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर यह हमला किया था। आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने अनंतनाग के बाटनगू में अमरनाथ यात्रियों के काफिले के गुजरने के दौरान गोलीबारी की। यात्रियों की एक बस गोलीबारी की चपेट में आ गयी जिससे सात लोगों की मौत हो गयी और तीन पुलिसकर्मियाें समेत 11 लोग घायल हो गये। घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

आईसीईएक्स को ट्रेडिंग परिचालन शुरू करने के लिए सेबी की अंतिम मंजूरी

$
0
0
icex-trading-approved-by-sebi
नयी दिल्ली, 10 जुलाई, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड :सेबी: ने इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज :आईसीईएक्स:को ट्रेडिंग परिचालन फिर शुरू करने के लिए अंतिम मंजूरी दे दी है। इस एक्सचेंज को रिलायंस कैपिटल का समर्थन है। एक्सचेंज ने कहा कि वह अगले महीने के अंत तक तीन साल बाद ट्रेडिंग कारोबार फिर शुरू करेगा। एक्सचेंज ने कहा कि उसने इस बारे में सेबी के सभी अनिवार्य नियमों का अनुपालन पूरा कर लिया है। आईसीईएक्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीत प्रसाद ने बयान में कहा, आईसीईएक्स को परिचालन फिर शुरू करने की अनुमित देने के लिए हम सेबी के आभारी हैं। सभी आवश्यक मंजूरियां हासिल की जा चुकी हैं। अब अगस्त, 2017 के अंत तक एक्सचेंज फिर परिचालन शुरू करने के लिए तैयार है। आईसीईएक्स जिंसों के लिए स्क््रीन आधारित आनलाइन डेरिवेटिव्स एक्सचेंज है। उसे कारोबार शुरू करने और हीरे में कारोबार करने के लिए सेबी की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। एक्सचेंज ने कच्चे तेल और ब्रेंट तेल अनुबंधों के लिए भी आवेदन किया है।

मौके नहीं भुनाने पर जीतने का कोई हक नहीं : कोहली

$
0
0
no-right-for-won-kohli
किंगस्टन, 10 जुलाई, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में मिली हार के बाद टीम के प्रदर्शन की आलोचना करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनके खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद दोनों से निराश किया और वे जीत के हकदार नहीं थे । पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने छह विकेट पर 190 रन बनाये लेकिन एविन लुईस के 62 गेंद में नाबाद 125 रन की मदद से टी20 विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज ने 18 . 3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया । लुईस ने अपनी पारी में 12 छक्के और छह चौके लगाये । मैच के बाद कोहली ने कहा , पहली पारी में भी हम 25 . 30 रन अतिरिक्त बना सकते थे ।हम 230 रन बनाने की स्थिति में थे लेकिन हमने कई मौके गंवाये ।मौके नहीं भुनाने पर आप जीत के हकदार नहीं हैं । उन्होंने कहा , एक बल्लेबाज को पारी के सूत्रधार की भूमिका निभानी चाहिये थी । दिनेश ने अच्छा खेला लेकिन किसी बल्लेबाज को 80 . 90 रन बनाने चाहिये थे । इसके बाद हमारी गेंदबाजी भी अच्छी नहीं रही । कोहली ने कहा कि टी20 टीम अभी भी बदलाव के दौर में है और कई बार बुरे दिनों का सामना करना पड़ेगा । उन्होंने हालांकि टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई । उन्होंने कहा ,  वेस्टइंडीज अच्छी टी20 टीम है और पिछले कुछ साल से यही खिलाड़ी खेल रहे हैं । हमारी टीम अभी बदलाव के दौर में है और हमें उतार चढावों का सामना करना पड़ेगा । 

Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images