Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

मधुबनी : नगरपंचायत के कमला रोड के समीप लाखो की लागत से बनी पुलिस चौकी बनी हवा हवाई

$
0
0
jaynagar-polis
जयनगर/मधुबनी (सुरेश कुमार गुप्ता) कमला रोड के समीप अक्सर जाम की स्थिति ,आवारागर्दी करते लोग और चेम्बर और गणमान्य लोगो की मदद से पूलिश विभाग के वरिष्ठ पदाधिकरी के समक्ष अपनी परेशानी से अवगत कराते हुये उक्त जगह पर वर्षों से एक पूलिश चौकी की माँग के साथ उक्त स्थ्ल पर पूलिश बल की तैनाती की माँग करते आ रहे थे ,,उस जगह पर पुलिस चौकी तो बनी प्रन्तू पुलिस की तैनाती नही हुयी तो लोगो ने अपनी अपनी सामान रखने की जगह बना ली ।बताते चले की पिछले बीते दिनो उसी जगह से ताला तोड़ कर चोरी करने वाले गिरोह की सक्रिय सदस्य को पुलिस ने गीर्प्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज चुकी है और उस पूलिश चौकी की विधि बत जयनगर अनुमंडल पूलिश पदाधिकरी सुमित कुमार ने फीता काट कर उद्घाटन किया था एवम इस महान अवसर पर जयनगर के चेमबर ऑफ कॉमर्स के सक्रिय सदस्यों सहित जयनगर के कई संगठनो सहित गणमान्य लोगो सहित आमजन मौजूद थे तथा सभी के चेहरों प्र खुशी की चमक देखी गयी थी और आज उदासी देखी जा रही है जबकि जयनगर थाना परिसर मे पूलिश पब्लिक की बैठक मे इस बातो की हमेशा जिक्र होती आयी है   !!इस बावत जयनगर के अनुमंडल पूलिश पदाधिकरी ने दूरभाष पर  बतलाया  की पूलिश की पैनी नज़र चप्पे चप्पे पर है कोई भी अपराधी पूलिश की नज़र से बच नही सकती है और उक्त जगह पर पूलिश की ग्स्ती रहती है फिलहाल स्थायी रुप से किसी की तैनाती नही है जल्द ही उस जगह पर पूलिश की तैनाती कर दी जायगी ।अखिल भारतीय विधार्थि परिषद के धर्मेंद्र भारद्वाज ने बतलाया की पूलिश चौकी शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है यह जगह तीन रास्तों को जोड़ती है तथा प्रैभेट कोचिंग होने के कारण छात्राओं की आवागमन ज्यादा रहती है और लफंगा की जमघट भी रहती है इस कारण भी यहाँ पूलिश ब्लो की तैनाती तो होनी ही चाहिये  ।जयनगर नागरिक मंच के संयोजक राम प्रसाद राउत ने बतलाया की कमला रोड महावीर मंदिर ,जयहिन्द सिनेमा ,किराना गली ,सोनार गली मे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है तथा यहाँ के दुकानदारों के द्वारा अपनी दुकान की समान को सड़क पर ही लगा दिया जाता है जिस कारण अतिक्रमण होने के साथ जाम की स्थिति बनी रहने के कारण आवागमन बाधित होती है हमेशा कई वार तो राहगीर आपस मे ही उलझ जाता है उस बातो को ध्यान मे रख कर तो पूलिश की तैनाती होनी ही चाहिये जबकि कई वार वरिष्ठ पदाधिकरी की ध्यान इस ओर आकृष्ट किया गया है.


राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद रांची पहुंचे

$
0
0
kopvind-reaches-ranchi
रांची 12 जुलाई, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद आज झारखंड में समर्थन हासिल करने के सिलसिले में रांची पहुंचे । श्री कोविंद का बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत अन्य सहयोगी दलों के समर्थकों ने स्वागत किया । हवाई अड्डा से श्री कोविंद सीघे मुख्यमंत्री आवास गये। मुख्यमंत्री आवास पर श्री कोविंद ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास , आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो समेत राजग के सांसदों , मंत्रियों और विधायकों से मुलाकात की । उन्होंने अपने समर्थम में वोट देने की अपील की । 

झारखंड में आयकर विभाग के अधिकारी के यहां सीबीआई का छापा

$
0
0
cbi-raid-in-jharkhand-it-officer
रांची 12 जुलाई, झारखंड में आयकर विभाग के प्रधान आयकर आयुक्त तापस दत्ता के रांची स्थित आवास समेत पांच ठिकानों पर आज केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम एक साथ छापेमारी कर रही है । ब्यूरो के सूत्रों ने यहां बताया कि श्री दत्ता के निवास समेत अन्य लोगों के घरों में छापेमारी की जा रही है । सीबीआई की टीम एक चार्टर एकांउंटेंट के यहां भी छापेमारी कर रही है । उल्लेखनीय है कि नोटबंदी से जुड़े मामले को लेकर सीबीआई की यह छापेमारी चल रही है । 

लालू और उनके परिवार पर मुकदमा के विरोध में वैशाली में रेल चक्का जाम

$
0
0
rail-jam-for-lalu-tejaswi-case-hajipur
हाजीपुर 12 जुलाई, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के मुकदमा दर्ज किये जाने के विरोध में आज बिहार के वैशाली जिले में रेल यातायात को बाधित किया गया । रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड पर चकसिकंदर स्टेशन के निकट करीब सौ की संख्या में राजद समर्थकों ने रेल पटरी पर धरना दिया । रेल पटरी पर धरना दिये जाने से इस रेल खंड पर यातायात को बाधित रहा। इस दौरान राजद समर्थक पाटलिपुत्र सवारी गाड़ी के इंजन पर चढ़ गये तथा केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । सूचना मिलते ही बिदुपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी दुनिया लाल यादव मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया । प्रदर्शन के कारण इस रेल खंड पर एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा । बाद में कार्यकर्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार के इशारे पर सीबीआई ने राजद अध्यक्ष श्री यादव एवं उनके परिवार पर झूठा मुकदमा किया है । उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता से घबड़ा कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनके खिलाफ साजिश में लगी है । 

पिछड़ा होने के कारण मोदी-शाह ने मनगढ़ंत मामले में फंसाया : तेजस्वी

$
0
0
bjp-conspiracy-against-me-tewjaswi
पटना 12 जुलाई, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से उनके खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी के बाद राज्य में मचे सियासी घमासान के बीच आज चुप्पी तोड़ते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह षड्यंत्र के तहत उन्हें ऐसे मनगढ़ंत मामले में फंसा रहे हैं जिस दौरान उनकी उम्र महज चौदह साल (नाबालिग) थी। श्री यादव ने यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “मेरे ऊपर लगाये गये सभी आरोप झूठ का पुलिंदा हैं। मुझे श्री मोदी और श्री शाह गहरी साजिश कर ऐसे मनगढ़ंत मामले में फंसा रहे हैं जिस दौरान मेरी उम्र केवल 14 साल की थी। उस वक्त मेरी दाढ़ी-मूंझ भी नहीं आई थी।” उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या 14 साल का बच्चा घोटाला कर सकता है। उन्हें पिछड़ा वर्ग से आने के कारण ही फंसाया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जब से पद संभाला है, उनपर अभी तक कोई आरोप नहीं लगा है क्योंकि वह हमेशा से भ्रष्टाचार के खिलाफ रहे हैं लेकिन जीवन के उन दिनों को लेकर उनपर आरोप लगाये जा रहे हैं जब वह नाबालिग थे। उन्होंने कहा कि उनपर लगाये गये सभी आरोप फर्जी हैं और इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए वह जनता के बीच जाएंगे। 


श्री यादव ने कहा, “उप मुख्यमंत्री एवं पथ निर्माण मंत्री का कार्यभार संभालने के पहले दिन से ही मैने स्पष्ट कर दिया था कि भ्रष्टाचार पर मेरी जीरो टॉलरेंस की नीति है। मैं किसी भी तरह का भ्रष्टाचार सहन नहीं करूंगा। शुरू से ही मैने ईमानदारी, निष्ठा, लगन और परिश्रम की भावना से काम किया है। हमने सभी वर्गों एवं राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए काम किया है।” उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से उनके वादे के मुताबिक गरीबों, पिछड़ों एवं वंचितों को अधिकार देने, बेराेजगार युवाओं को रोजगार देने और वादे निभाने की बात कही थी। उन्हें नहीं मालूम था कि इसके लिए उन्हें ऐसी सजा भुगतनी पड़ेगी। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या पिछड़ा वर्ग से आने के कारण ही श्री मोदी उन्हें सजा दिलवा रहे हैं। श्री यादव ने कहा, “भाजपा को पहले केवल ‘पापा’ (राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव) से डर लगता था लेकिन अब श्री मोदी और श्री शाह 28 साल के नौजवान (तेजस्वी प्रसाद यादव) से भी डरने लग गये हैं।” उन्होंने कहा कि भाजपा का एकमात्र उद्देश्य राज्य की महागठबंधन सरकार को तोड़ना और बिहार की छवि खराब करना ही रह गया है। लेकिन, उन्हें यह पता होना चाहिए कि महागठबंधन अटूट है और इसकी सरकार अपना कार्यकाल जरूर पूरा करेगी। उल्लेखनीय है कि सीबीआई की ओर से श्री यादव पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से भाजपा लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है। वहीं, सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राजद विधानमंडल दल की बैठक कर उप मुख्यमंत्री के किसी भी हालत में इस्तीफा नहीं देने का निर्णय सुना चुका है। इस बीच प्रमुख घटक जनता दल यूनाईटेड कल विधानमंडल दल, जिलाध्यक्षों तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की बैठक कर श्री यादव से जनता के बीच जाकर उनपर लगे आरोपों का तथ्यपरक जवाब देने की मांग कर चुका है। 

बिहार : विश्वविद्यालय शिक्षकों के वेतन के लिए 544 करोड़ मंजूर

$
0
0
544crore-granted-for-university-bihar
पटना 12 जुलाई, बिहार सरकार ने राज्य के विश्वविद्यालयों में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों तथा कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए 544 करोड़ 27 लाख 29 हजार 479 करोड़ रुपये व्यय को मंजूरी दी है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी परंपारागत विश्वविद्यालयों में कार्यरत और सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को इस वर्ष जून से अगस्त महीने तक का वेतन एवं गैर वेतन आदि के भुगतान के लिए 544 करोड़ 27 लाख 29 हजार 479 करोड़ रुपये व्यय को मंजूरी दी गई है। प्रधान सचिव ने बताया कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ बनाम अशोक कुमार एवं अन्य मामले में न्यायालय के आये फैसले के आलोक में वादियों के भुगतान के लिए भी 588 करोड़ 10 लाख 55 हजार 612 रुपये व्यय की स्वीकृति दी गई। उन्होंने बताया कि इस तरह कुल 11 अरब 32 करोड़ 37 लाख 85 हजार 91 रुपये व्यय किया जाएगा।


प्रधान सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत नवनिर्मित 200 मॉडल विद्यालयों को शुरू करने एवं संचालित करने के लिए इस योजना में राज्यांश की अवशेष राशि एक अरब 32 करोड़ 42 लाख 62 हजार रुपये में से 65 करोड़ 84 लाख रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के कार्यान्वयन के बाद 200 मॉडल विद्यालय प्रारंभ और संचालित हो सकेंगे, जिससे उस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को अध्ययन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। श्री मेहरोत्रा ने बताया कि बैठक में वित्त एवं विधि विभाग की सहमति के बाद मुख्यमंत्री के अनुमोदन से ही 01 जुलाई से लागू बिहार माल और सेवा कर अधिनियम 2017 के तहत कर की दरों में परिवर्तन, बिहार माल और सेवा कर नियमावली 2017 में संशोधन या इनसे जुड़े किसी शुद्धि पत्र को जारी करने का निर्णय लिया गया है। प्रधान सचिव ने बताया कि बिहार विशेष सुरक्षा दल अधिनियम 200 के तहत गठित विशेष सुरक्षा दल में जरूरत के अनुसार अतिरिक्त 531 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में 16 प्रस्ताव मंजूर किये गये हैं। 

तेजस्वी के सुरक्षाकर्मियों ने की मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी

$
0
0
tejaswi-security-fight-with-journalist
पटना 12 जुलाई, बिहार में पिछले कुछ दिनों से जारी राजनीतिक गहमागहमी के संबंध में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से प्रतिक्रिया लेने गये मीडियाकर्मियों के साथ आज उनके सुरक्षाकर्मियों ने बदसलूकी की। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से श्री यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद मंत्रिमंडल की आज हुयी बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री यादव के मौजूद रहने की संभावना को देखते हुए उनका पक्ष जानने के लिये बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ था। बैठक के बाद जैसे ही श्री यादव बाहर निकले तभी मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया। मीडियाकर्मियों ने जैसे ही उनसे सवाल पूछना शुरू किया तभी उनके सुरक्षाकर्मी उलझ पड़े। इस दौरान मीडियाकर्मियों और श्री यादव के सुरक्षाकर्मियों के बीच हये नोक-झोंक के कारण कुछ देर के लिये अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। श्री यादव की मौजूदगी में यह सब हुआ। 

तेजस्वी नाबालिग होने का दावा करके अपराध पर पर्दा नहीं डाल सकते : सुशील मोदी

$
0
0
tejaswi-can-not-defens-as-minor-sushil-modi
पटना 12 जुलाई, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) की ओर से उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में लगाये गये आरोप और अपने बचाव में दिये गये बयान पर आज कहा कि वह नाबालिग होने का दावा करके अपने अपराधों पर पर्दा नहीं डाल सकते हैं। श्री मोदी ने यहां कहा कि सीबीआई की ओर से दर्ज प्राथिमिकी के अभियुक्त श्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर बेनामी सम्पत्ति अर्जित करने का आरोप उस समय का है जब वह दाढ़ी-मूंछ वाले बालिग हो चुके थे। उन्होंने कहा कि नाबालिग होने का दावा कर वह अपने अपराधों पर पर्दा नहीं डाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री के मीडिया के साथ गाली-गलौज करने, मीडियाकर्मियों पर हमला करवाने और मीडियाकर्मी को राष्ट्रविरोधी कहने से उनके भ्रष्टाचार की सच्चाई छुप नहीं सकती है। भाजपा नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या श्री यादव यह घोषणा करेंगे कि जिस डिलाइट कम्पनी द्वारा दी गई तीन एकड़ जमीन पर उनका 750 करोड़ का माॅल बन रहा है, वह उसके मालिक नहीं है। क्या वह ऐलान करेंगे कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के डी-1008, न्यू फ्रेंड्स काॅलोनी स्थित 115 करोड़ रुपये का चार मंजिला मकान उनका नहीं है। उन्होंने कहा कि क्या राजधानी पटना की जिस जमीन पर पेट्रोल पम्प बना है वह उनकी नहीं है। उन्होंने कहा कि क्या श्री यादव यह बतायेंगे कि सरला गुप्ता और प्रेमचन्द गुप्ता ने अपनी वर्षों पुरानी कम्पनी सहित करोड़ों की जमीन उन्हें नहीं दी है। 


भाजपा नेता ने सत्तारूढ़ महागठबंधन के प्रमुख घटक जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के विधानमंडल दल, जिलाध्यक्षों तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की बैठक में उप मुख्यमंत्री को जनता के बीच जाकर उनके ऊपर लगे आरोपों का तथ्यपरक जवाब देने की मांग पर कहा कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित छह मंत्रियों को इस्तीफा देने के लिए कोई मोहलत नहीं दी तो फिर श्री तेजस्वी प्रसाद यादव को क्यों। श्री मोदी ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या कभी भी कोई अपराधी अपना अपराध स्वीकार करता है। उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद), लालू परिवार और श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया है तब क्या मुख्यमंत्री को अब उन्हें बर्खास्त करने की हिम्मत नहीं दिखानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से उनके खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी के बाद राज्य में मचे सियासी घमासान के बीच आज मंत्रिमंडल की बैठक के बाद चुप्पी तोड़ते हुये कहा, “मेरे ऊपर लगाये गये सभी आरोप झूठ का पुलिंदा हैं। मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गहरी साजिश कर ऐसे मनगढ़ंत मामले में फंसा रहे हैं जिस दौरान मेरी उम्र केवल 14 साल की थी। उस वक्त मेरी दाढ़ी-मूंझ भी नहीं आई थी।” 

कोविंद ने राजग सांसदों एवं विधायकों से मांगा समर्थन

$
0
0
kovind-ask-support-in-ranchi
रांची 12 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने आज झारखंड के सांसदों एवं विधायकों से मिलकर राष्ट्रपति चुनाव में उनका समर्थन मांगा। श्री कोविंद ने यहां राजग सांसदों एवं विधायकों के साथ एक बैठक की। इस दौरान अपने संबोधन में श्री कोविंद ने कहा कि राष्ट्रपति का पद देश का सर्वोच्च पद है और यह दलगत राजनीति से ऊपर है। उन्होंने कहा कि जब से वह बिहार के राज्यपाल बने है, तब से वह किसी भी राजनितिक दल से संबंधित नहीं है और दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर काम किया है। राजग के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी ने कहा कि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति के लिए सभी राज्य और राजनीतिक दल एक समान हैं। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा को भी अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की और झारखंड के लोगों को अच्छे और मधुरभाषी बताया। उन्होंने राज्य के निवासियों के साथ अपने लंबे संबंधों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति तीनों सेनाओं का प्रमुख होता है और देश की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होती है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए उनका नामांकन किया गया था तो उनके सामने बस एक विचारधारा थी और वह था भारत का संविधान। इसके अलावा देश में कोई विचारधारा नहीं है। इस मौके पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि जब से श्री रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति पद के लिए पर्चा भरा है तब से देश भर में लगातार उनका समर्थन बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड के दौरे पर श्री कोविंद ने जन प्रतिनिधियों से उनका समर्थन मांगा है। वहीं, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने श्री कोविंद को भरोसा दिलाया कि झारखंड और यहां की जनता का पूरा समर्थन उन्हें विधायकों और सांसदो के मत के रूप में प्राप्त होगा। बैठक में मुख्यमंत्री, आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो, केन्द्रीय राज्य मंत्री जंयत सिन्हा, भाजपा के कई सांसद और विधायक, आजसू के विधायक, निर्दलीय विधायक भानूप्रताप शाही और गीता कोड़ा मौजूद थे। 

तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर महागठबंधन में सियासी खींचतान जारी

$
0
0
tussle-in-mahagathbandhan
पटना 12 जुलाई, केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) की छापेमारी के बाद बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल(राजद) और जनता दल यूनाइटेड(जदयू) में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे को लेकर सियासी खींचतान जारी है। महागठबंधन के प्रमुख घटक जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब तक जितने भी दागी मंत्री रहे हैं, उनसे इस्तीफा लिया है । इसके कई उदाहरण भी हैं । उन्होंने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम लिये बगैर कहा कि यदि किसी को इशारा समझ में नहीं आ रहा है तो वह क्या कर सकते हैं। जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि चांद में दाग तो हो सकता है लेकिन मुख्यमंत्री श्री कुमार में नहीं। उन्होंने अपने विशेष अंदाज में कहा, “इशारों को अगर समझो, राज को राज रहने दो।” उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में पार्टी की जीरो टॉलरेंस की नीति रही है। जदयू के ही प्रदेश प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि सीबीआई के आरोपों पर राजद बिन्दुवार जवाब दे। मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) का राजद पर आरोप लगाना जहां राजनीतिक पक्ष है वहीं राजद को अपने नेताओं के ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कभी भी अपनी छवि से समझौता नहीं किया है। 


वहीं, दूसरी ओर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने जदयू को नसीहत देते हुए कहा कि वह भाजपा की भाषा न बोले बल्कि एक सहयोगी दल का धर्म निभाये। मंत्रिमंडल की बैठक में एक साथ रहने के बावजूद बातचीत नहीं होना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेताओं को आपस में बैठकर बातचीत करनी चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि बातचीत ही लोकतंत्र की खूबसूरती है। भाजपा झूठे मामले को तूल देकर इस्तीफा मांग रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग चाहते हैं कि महागठबंधन मजबूती के साथ बना रहे। महागबंधन को टूटने से बचाना जरूरी है। राजद के ही वरिष्ठ नेता एवं विधायक भाई विरेन्द्र ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सभी आरोपों का बिन्दुवार जवाब दे चुके हैं। राजद भी अपनी छवि के प्रति सचेत रहती है। उन्होंने कहा कि राजद अपनी छवि की बदौलत ही 80 सीटों पर जीत दर्ज कर विधानसभा में सबसे बड़े दल के रूप में उभर कर आयी है। 

राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि भाजपा राजद अध्यक्ष श्री यादव और उनके परिवार के खिलाफ साजिश रच रही है । यह बात मुख्यमंत्री श्री कुमार को भी मालूम है। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री श्री यादव को लेकर समझौता का सवाल नहीं है बल्कि सही मायने में मुद्दा बेबुनियाद आरोप लगाये जाने का है। श्री झा ने आरोप लगाया कि केन्द्र की भाजपा सरकार सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का गलत इस्तेमाल कर रही है । उप मुख्यमंत्री श्री यादव का इस्तीफा और बर्खास्तगी एक काल्पनिक सवाल है । उल्लेखनीय है कि सीबीआई की ओर से उप मुख्यमंत्री श्री यादव पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से मुख्य विपक्षी भाजपा लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रही है। वहीं, सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राजद विधानमंडल दल की बैठक कर उप मुख्यमंत्री के किसी भी हालत में इस्तीफा नहीं देने का निर्णय सुना चुका है। इस बीच प्रमुख घटक जनता दल यूनाईटेड कल विधानमंडल दल, जिलाध्यक्षों तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की बैठक कर श्री यादव से जनता के बीच जाकर उनपर लगे आरोपों का तथ्यपरक जवाब देने की मांग कर चुका है। 

बिहार में लगातार बारिश से कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

$
0
0
river-level-up-in-bihar
पटना 12 जुलाई, बिहार के भागलपुर, दरभंगा, बक्सर और कटिहार समेत राज्य के अधिकतर जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान रूक-रूक कर लगातार हो रही बारिश से आज कोसी समेत कई प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान भागलपुर में 53, दरभंगा के हायाघाट में 187 ,बक्सर में 74, कटिहार के कुरसैला में 126 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गयी है। आयोग के अनुसार लगातार जारी बारिश से गंडक नदी का जलस्तर डमरिया घाट में 24 सेंटीमीटर, कोसी नदी का जलस्तर बलतारा में 76 सेंटीमीटर, महानंदा का जलस्तर ढेंगराघाट में 80 और झावा में खतरे के लाल निशाना से 14 सेंटीमीटर ऊपर था। इन नदियों के जलस्तर में अगले 24 घंटे के दौरान 10 से 25 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना जताई गयी है। वहीं, गंगा समेत राज्य की अन्य प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे हैं। मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार की सुबह तक राज्य की सभी नदियों के अलावा सोन नदियों के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की से साधारण वर्षा होने का अनुमान है। 

तस्लीमुद्दीन का नीतीश पर बड़ा हमला, कहा- मुख्यमंत्री बनने लायक भी नहीं

$
0
0
taslimuddin-attack-nitish
किशनगंज 12 जुलाई, बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन सरकार के भविष्य को लेकर जारी अटकलबाजी के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योग्यता पर सवाल खड़ा करते हुए आज कहा कि वे राज्य के मुखिया बनने के लायक भी नहीं हैं और प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं। श्री तस्लीमुद्दीन ने स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्री कुमार किसी राज्य के मुख्यमंत्री बनने के लायक भी नहीं हैं लेकिन वह देश के प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। श्री कुमार ने जब से राजनीति में कदम रखा है तब से उनके रुख का पता ही नहीं चलता। राजद नेता महागठबंधन टूटने को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि यदि आज चुनाव होता है तो राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जिसके सर पर हाथ रख दें वह मुख्यमंत्री बन जायेगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन टूटने की स्थिति में श्री कुमार को नुकसान होगा और राजद सुप्रीमो अपने दम पर सरकार बना लेगें क्योंकि उनके पास पूर्ण बहुमत है। सांसद ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के मामले में कहा कि केन्द्र सरकार केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का दुरुपयोग कर लालू परिवार को परेशान कर रही है। राजद सुप्रीमो को एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज भी यदि बिहार में चुनाव करा दिया जाए तो श्री यादव का ही डंका बजेगा। उन्होंने राजद अध्यक्ष को जमीनी नेता बताया और कहा कि उनकी लोकप्रियता को देखते हुए विरोधी नेता षड्यंत्र कर उन्हें फंसा रहे हैं। 

पटना : जाम का सिलसिला जारी

$
0
0
jam-in-patna
पटना : पटना-दीघा-दानापुर मुख्य मार्ग पर जाम हो जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इस रूट से सटे ही मिशनरी और सरकारी स्कूल संचालित है. राजापुल, एल.सी.टी.घाट, गोसाई टोला, कुर्जी मोड़, बालूपर, शिवाजी मार्ग,एफ.सी.आई.कार्यालय, दीघा-आशियाना,जे.पी.सेतु आदि मोड़ है.वहीं दीघा हाट पर जबर्दस्त मार्ग अतिक्रमित है.जिसके कारण जाम लगना ही है.  प्रत्यक्ष रूप जानकार लोगों का कहना है कि दीघा थाना के चलते ही दीघा हाट पर मार्ग हथियाकर सब्जी बेचते हैं.इसके एवज में थाना पुलिस कंधे पर गन और हाथ में झोली थामे मन लगाकर सब्जी तसीलते हैं. आज जाम की स्थिति में डंडा थामकर पुलिसकर्मी रेखा के अंदर सब्जी नहीं बेचने वालों को हड़काने लगा.किसी को डंडा से मारा तो किसी के तराजू लेकर बढ़ गया.निर्धारित रेखा के अंदर टोकरी सजाने के वादा करने पर तराजू वापस कर दिया. सामाजिक कार्यकर्ता दयाल ने कहा कि यातायात अधीक्षक के आदेश से रेखा कर दी गयी है. 11 जून 2017 से जे.पी.सेतु चालू हो जाने से रूट पर अधिक दबाव है.दीघा हाट पर अतिक्रमण करने वालों पर नकेल नहीं कसने से स्थिति बेकाबू हो जाती है. उन्होंने कहा कि सब्जी खरीदने आने वाले भी मनमौजी से वाहन लगाकर चले जाते हैं. इस दोपहिया वाहन को देखे.किसी पुलिसकर्मी का वाहन है.नम्बर है बी आर -01BL 0668. इस वाहन को अनछुआ कर पुलिसकर्मी आगे बढ़ गये.

कश्मीर में बढ़ते आतंक के लिए मोदी जिम्मेदार : राहुल

$
0
0
modi-responsible-for-growing-terror-in-kashmir-rahul
नयी दिल्ली, 12 जुलाई, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में लगातार बढ़ रही आतंकवादी घटनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। श्री गांधी ने कश्मीर को लेकर सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए आज ट्वीट किया “मोदी की नीतियों के कारण कश्मीर में आतंकवाद को बढावा मिल रहा है। यह देश के लिए रणनीतिक स्तर पर बड़ा झटका है।” कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि श्री मोदी ने देश की फिक्र किए बिना कश्मीर में राजनीतिक फायदे को महत्व दिया है। उन्होंने लिखा, “पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ क्षणिक राजनीति लाभ अर्जित करने के लिए श्री मोदी ने जो हाथ बढाया उससे देश को बड़ा नुकसान हुआ है।” उन्होंने पीडीपी के साथ गठबंधन करने को श्री मोदी का निजी फायदा करार दिया और कहा कि इससे देश को रणनीतिक नुकसान हुआ है तथा निर्दोष लोगों का खून बह रहा है।

23 ठिकानों पर सीबीआई छापे, 3.5 करोड़ नकद, पांच किग्रा सोना बरामद

$
0
0
cbi-raids-on-23-locations-and-recovered-3-5cr-cash-five-kg-gold
नयी दिल्ली, 12 जुलाई, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के आरोप में कोलकाता और रांची के 23 ठिकानों पर आज छापेमारी की और एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी के घर से साढ़े तीन करोड़ रुपये नकद एवं पांच किलोग्राम सोना बरामद किया। जांच एजेंसी के सूत्रों ने आज यहां बताया कि सीबीआई की टीमों ने एक साथ कोलकाता के 18 और रांची के पांच ठिकानों पर छापे मारे। रांची में जिन पांच ठिकानों पर छापे मारे गये हैं उनमें आयकर विभाग के प्रधान आयकर आयुक्त तापस के. दत्ता का आवास भी शामिल है। सूत्रों ने बताया कि उनके घर से करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये नकद और पांच किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। जांच एजेंसी ने पिछले दिनों श्री दत्ता के अलावा रांची आयकर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त अरविंद कुमार, अधिकारी रंजीत कुमार लाल तथा श्री गांगुली के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया था। सीबीआई ने कुछ अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें विश्वनाथ अग्रवाल, संतोष चौधरी उर्फ संतोष साह, आकाश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल (सभी कोलकाता के व्यापारी) और एक चार्टर अकाउंटेंट पवन मौर्या तथा कुछ अज्ञात लोग शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने यह कार्रवाई इसलिए की, क्योंकि गत दिनों सिर्फ कोलकाता में हजारों फर्जी कंपनियों के बारे में आयकर विभाग एवं संबंधित जांच एजेंसियों को सुराग मिला था। सूत्रों की मानें तो फर्जी कंपनियों की मदद से कालेधन को सफेद करने एवं हवाला के माध्यम से देश के बाहर रुपये भेजने वाली कंपनियों के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है।


पाकिस्तानी सैनिकाें ने फिर किया युद्धविराम का उल्लंघन, दो जवानों के शहीद होने की रिपोर्ट

$
0
0
pak-violates-ceasefire-2-soldiers-reportedly-killed-on-loc-in-kupwara
श्रीनगर,12 जुलाई, जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के केरान सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों ने युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय सेना की चौकियों को लक्ष्य कर गोलीबारी की, जिससे दो भारतीय जवानों के शहीद होने की सूचना है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने यूनीवार्ता को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि विस्तृत विवरण का पता लगाया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना की चौकियों को लक्ष्य कर अकारण गोलीबारी की। गोलीबारी में दो जवान घायल हो गये। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो जाने की रिपोर्ट है। बडगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ कल रात हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी के मारे जाने के कुछ घंटों बाद यह घटना सामने आयी है।

सशस्त्र सेनाओं के चिकित्सा अधिकारी 65 वर्ष में होंगे रिटायर

$
0
0
armed-forces-medical-officer-retires-in-65-years
नयी दिल्ली 12 जुलाई, सशस्त्र सेनाओं में डाक्टरों की कमी पूरी करने के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए चिकित्सा अधिकारियों की सेवा निवृत्ति की आयु 60 से बढाकर 65 वर्ष करने का निर्णय लिया है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। इस फैसले के बाद सशस्त्र सेनाओं तथा असम राइफल्स के जनरल ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी तथा विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी अब 60 के बजाय 65 वर्ष की उम्र में रिटायर होंगे। इससे सशस्त्र सेनाओं में डाक्टरों की कमी पर कुछ हद तक अंकुश लगेगा और मरीज-चिकित्सक अनुपात में सुधार के साथ उनकी देखभाल भी बढेगी। मेडिकल कॉलेजों में शिक्षण गतिविधियों में भी बढोतरी होगी तथा सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का भी प्रभावशाली ढंग से क्रियान्वयन किया जा सकेगा। सशस्त्र सेनाओं में डाक्टरों की कमी का मुद्दा लंबे समय से उठाया जा रहा था जिसके बाद पूर्व प्रभाव से यह निर्णय लिया गया है।

आतंकवादी हमले की निंदा कर कश्मीरियों ने किया सराहनीय कार्य : जितेन्द्र सिंह

$
0
0
pak-a-hostile-power-only-issue-with-it-is-how-to-get-pok-back-jitinder-singh
श्रीनगर,12 जुलाई, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने आतंकवादी हमले की एक सुर में निंदा करने पर कश्मीरी लोगों की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि पहली बार घाटी के लोगों ने एक सुर में न सिर्फ आतंकवादी हमले की निंदा की बल्कि जल्द से जल्द हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है। श्री सिंह ने जम्मू-कश्मीर के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि घाटी के लोगों द्वारा इस घटना की निंदा करने से भारत और विश्व के लोगों का कश्मीर की मिश्रित संस्कृति पर लोगों का विश्वास बढ़ेगा। गौरतलब है कि अनंतनाग में गत सोमवार को अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले में पांच महिलाओं सहित सात श्रद्धालुओं की मौत हो गयी थी और 19 लोग घायल हो गये थे। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले कश्मीर मेें हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा पूरे भारत में की जा रही है। आतंकवादियों की इस कायराना हरकत से देश के 125 करोड़ लोगों की भावनाएं आहत हुयी हैं।

मोदी का रास्ता भले टेढ़ा-मेढ़ा, लेकिन लक्ष्य अडिग : भागवत

$
0
0
modi-s-path-may-be-irregular-but-target-fix-bhagwat
नयी दिल्ली 12 जुलाई, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नये भारत का निर्माण 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है जिसे हासिल करने के लिये कभी कभी उन्हें ‘टेढ़े-मेढ़े रास्ते’ पर भी चलना पड़ता है। श्री भागवत ने आज यहां सुलभ इंटरनेशनल के प्रणेता डॉ. बिन्देश्वर पाठक द्वारा श्री मोदी के जीवन चरित्र पर रचित कॉफी टेबल बुक “नरेन्द्र दामोदरदास मोदी : दि मेकिंग ऑफ लीजेंड” का विमाेचन करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष डॉ. बलदेव भाई शर्मा ने की। श्री भागवत ने कहा कि श्री मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से पहले की ‘अप्रसिद्ध यात्रा’ के कारण ही मुख्यमंत्री बनने के बाद की जीवन यात्रा को इतनी प्रसिद्धि मिली है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी प्रसिद्धि के प्रकाश में रहकर भी उसके कोई प्रभाव से दूर रह कर देश के हित में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के दो प्रकार के व्यक्तित्व होते हैं -एक दिखने वाला और एक काम करने वाला। श्री मोदी एक नये भारत के निर्माण कर देश को उससे भी बेहतर बनाने के लिये जुटे हैं, जैसा वह अब से एक हज़ार या दो हज़ार वर्ष पहले था। उन्होंने इसके लिये 2024 तक का लक्ष्य रखा है लेकिन इससे ज़्यादा वक्त लग सकता है। उन्होंने कहा कि एक बार वृंदावन के एक संत ने देश के विश्वगुरु बनने के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा था कि जब धर्मसत्ता आयेगी तभी ऐसा होगा। धर्म के चार आधार हैं -सत्य, करुणा, शुचिता और तप। श्री मोदी के चरित्र को इन गुणों की कसौटी पर देखा जाना चाहिये। उनके कर्मों को भी इसी दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिये। उन्होंने नेतृत्व के छह गुणों का उल्लेख किया अौर कहा कि तौर तरीके, क्षमता एवं कौशल तो सीखने से आ जाते हैं लेकिन असली चमक अंदर के गुणों से आती है। सरसंघचालक ने कहा कि ये नेतृत्व के पीछे के नेतृत्व वाले गुण हैं, जिनकी वजह से वह देश की आशा की किरण बने। वह स्वार्थ, भय या मजबूरी में नहीं बल्कि देशभक्ति की भावना से काम कर रहे हैं। उनके मन में देश के प्रति करुणा एवं आत्मीयता है लेकिन मोह नहीं है। वह प्रकृति एवं स्वभाव से ऊपर उठकर काम करने का प्रयास कर रहे हैं और उन्हें अपने लक्ष्य एवं कार्यकर्ताओं पर विश्वास है। उन्होंने कहा कि उनका रास्ता टेढ़ा-मेढ़ा हो सकता है लेकिन लक्ष्य अडिग है। उन्हें नित्य एवं अनित्य का पूरा विवेक है। इसके लिये वह भक्ति भाव से कर्म कर रहे हैं। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, अर्जुन राम मेघवाल, विजय सांपला, पुड्डुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी, सांसद सत्यनारायण जटिया, लक्ष्मीकांत यादव, प्रह्लाद पटेल आदि मौजूद थे।

ढुलमुल रवैये पर चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

$
0
0
supreme-court-rebukes-ec-on-indecisive-attitude
नयी दिल्ली,12 जुलाई, उच्चतम न्यायालय ने आपराधिक मामलों में सजायाफ्ता नेताओं के आजीवन चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगाने संबंधी याचिका पर चुनाव आयोग के ढुलमुल रवैये को लेकर आज उसे कड़ी फटकार लगायी। शीर्ष अदालत ने इस मामले में चुनाव आयोग का रवैया स्पष्ट नहीं होने पर उसे फटकार लगाते हुए कहा, “आप (आयोग) अपना पक्ष साफ क्यों नहीं करते कि सजा पाने वालों पर आजीवन चुनाव लड़ने की पाबंदी का समर्थन आप करते हैं या नहीं?” न्यायालय ने कहा कि आयोग ने अपने हलफ़नामे में कहा है कि वह याचिका का समर्थन करता है? लेकिन अभी सुनवाई के दौरान आयोग कह रहा है कि वह आपराधिक मामलों में दोषी नेताओं के चुनाव लड़ने पर आजीवन पाबंदी के पक्ष में नहीं है। आखिर रुख में इस तरह के विरोधाभासी बदलाव के मायने क्या हैं? शीर्ष अदालत ने कहा कि देश के एक नागरिक ने याचिका दाखिल की है और कहा है कि ऐसे लोगों पर आजीवन पाबंदी लगानी चाहिए, आयोग इसका समर्थन करता है या विरोध, जो भी है उसका जवाब हां या न में देना होगा। सुनवाई के दौरान न्यायालय ने चुनाव आयोग से यह भी पूछा कि यदि विधायिका उसे (आयोग को) इस मुद्दे पर कुछ कहने से रोक रही है तो वह अदालत को बताए। दरअसल चुनाव आयोग ने हलफनामे में याचिका का समर्थन किया था, लेकिन सुनवाई के दौरान उसका कहना था कि इस मुद्दे पर विधायिका ही फैसला कर सकती है। मामले पर अगली सुनवाई 19 जुलाई को होगी। यह याचिका भारतीय जनता पार्टी के नेता अश्विनी उपाध्याय ने दायर की है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि नेताओं और नौकरशाहों के खिलाफ चल रहे मुकदमों की सुनवाई एक साल में पूरा करने के लिए विशेष त्वरित अदालतें गठित की जायें। याचिका में यह भी कहा गया है कि सजायाफ्ता व्यक्ति के चुनाव लड़ने, राजनीतिक पार्टी बनाने और पार्टी पदाधिकारी बनने पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाये, चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता और अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की जाये और चुनाव आयोग, विधि आयोग तथा न्यायमूर्ति वेंकटचलैया आयोग के सुझावों को तत्काल लागू किया जाये। सरकार की दलील है कि आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को राजनीति से दूर रखने के लिए पिछले कुछ समय से कानून प्रभावी है, जिससे उद्देश्य पूरा हो रहा है।

Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images