Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

सऊदी अरब में 11 भारतीयों की अाग लगने से मौत

$
0
0
11-indians-die-in-fire-in-saudi-arabia
नयी दिल्ली, दुबई 13 जुलाई, सऊदी अरब के नजरान क्षेत्र में एक मकान में भीषण आग लगने के कारण दम घुटने से 11 भारतीयों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस घटना पर पैनी नजर रखे हुए हैं। उन्होंने ट्वीट किया “हमारे महावाणिज्य दूत नजराना के गवर्नर से लगातार संपर्क में हैं। वह मुझे घटना की निरन्तर जानकारी दे रहे हैं।” उन्होंने कहा कि जेद्दाह स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी घटना के बाद नजरान जा रहे हैं। महावाणिज्य दूत मोहम्मद नूर रहमान शेख नजरान के गवर्नर प्रिंस जुलुवी बिन अब्देलाजिज बिन मुसाइद से इस घटना को लेकर लगातार संपर्क में हैं। शुरूआती जांच के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। स्थानीय मीडिया के अनुसार आग दक्षिणी नजरान स्थित एक मकान में लगी है। इस घर में भारतीय और बंगलादेश के मजदूर रहते थे। घर में एक भी खिड़की नहीं थी, जिससे धुआं बाहर नहीं निकल पाया। आग लगने के बाद घर में धुआं फैल गया और मजदूरों की दम घुटने से मौत हुई है। घायलों में चार भारतीय हैं। विदेश मंत्रालय ने मृतकों की सूची जारी की है ,उसमें गौरी शंकर(बिहार), कंपालन सत्यान(केरल), बैजू राघवन तथा सिरीजीत कोट्टासेरी(केरल), मुरोकंदन कल्याण(तमिलनाडु), तेजबर खान, अतीक अहमद, वसीम अकरम(उप्र) तथा वकील अहमद, पारस कुमार सुबेदार और मोहम्मद वसीम अजीजुर रहमान शामिल हैं। वर्ष 2015 में जारी आंकड़ों के अनुसार सऊदी अरब में लगभग 90 लाख विदेशी कामगार हैं , जिनमें से अधिकतर दक्षिण एशिया से हैं।


गंगा मे कचरा फेंकने पर एनजीटी सख्त, 50 हजार लगेगा जुर्माना

$
0
0
ganga-throwing-garbage-ngt-strict-50-thousand-fines
नयी दिल्ली 13 जुलाई, राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण(एनजीटी) ने गंगा में कचरा फेंकने पर सख्त फैसला लेते हुए आज कहा कि हरिद्वार से उन्नाव के बीच गंगा नदी में कचरा फेंकने वाले पर 50 हजार रूपये का जुर्माना ठोंका जाये। प्राधिकरण ने गंगा नदी के किनारे किये जा रहे विकास पर कड़ा रवैया अपनाते हुए नदी के 100मीटर क्षेत्र को “नो डेवलपमेंट जोन” घोषित किया है। एनजीटी के इस फैसले के बाद इस दायरे में किसी प्रकार का निर्माण या विकास कार्य नहीं किया जा सकेगा। एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार ने अपने आदेश में कहा कि हरिद्वार से उन्नाव के मध्य बह रही गंगा नदी के तट पर 500 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का कचरा नहीं फेंका जाये और ऐसा करने वालों पर 50 हजार रूपये का जुर्माना लगाने को कहा है। एनजीटी ने उत्तर प्रदेश को हिदायत दी है कि जाजमऊ से उन्नाव के बीच स्थित चमड़े के कारखानों को 6 सप्ताह के भीतर किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाये। प्राधिकरण ने 543 पेज वाले अपने इस निर्णय के अनुपालन पर निगरानी के लिये एक पर्यवेक्षक समिति का गठन भी किया है। पीठ ने बताया कि गंगा की सफाई पर केन्द्र सरकार अब तक करीब 20 हजार करोड़ रूपये खर्च किए हैं और फिलहाल और धन व्यय नहीं करने का निर्देश दिया है।

कोलगेट : विशेष अदालत के अंतरिम आदेश के खिलाफ याचिका की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट करेगा

$
0
0
coalgate-supreme-court-to-hear-petition-against-interim-order-of-special-court
नयी दिल्ली, 13 जुलाई, उच्चतम न्यायालय ने आज स्पष्ट कर दिया कि कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले की विशेष अदालत में सुनवाई के दौरान जारी किसी आदेश के खिलाफ याचिका की सुनवाई शीर्ष अदालत खुद करेगी, शीर्ष अदालत का यह आदेश उद्योगपति नवीन जिंदल, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं देवेन्द्र दर्डा आदि के लिए करारा झटका माना जा रहा है, जिन्होंने याचिका दाखिल करके कहा था कि विशेष अदालत के अंतरिम आदेश को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दने की इजाजत दी जानी चाहिए। याचिकाकर्ताओं की दलील थी कि कानून में प्रावधान है कि निचली अदालत के किसी भी आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जा सकता है और ऐसा करना उनका कानूनी अधिकार है। हालांकि न्यायालय ने उनकी इन दलीलों को खारिज कर दिया है। न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर की अध्यक्षता वाली तीन-सदस्यीय पीठ ने न्यायालय के 25 जुलाई 2014 के आदेश पर फिर से विचार करने से इन्कार कर दिया। न्यायालय ने कहा कि निचली अदालत के अंतरिम आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती। न्यायालय ने अपने पूर्व के आदेश में कहा था कि कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले की सुनवाई के दौरान विशेष अदालत के किसी भी अंतरिम आदेश को केवल शीर्ष अदालत में ही चुनौती दी जा सकेगी। न्यायमूर्ति लोकुर ने कहा कि वह 25 जुलाई 2014 के इस आदेश की समीक्षा करना उचित नहीं मानते। न्यायालय का आज का आदेश श्री जिंदल सहित कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले के विभिन्न आरोपियों की याचिकाओं पर आया है जिनमें यह पूछा गया था कि क्या कोलगेट मामले की सुनवाई के दौरान विशेष अदालत के अंतरिम आदेश को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है या नहीं?

भारत-चीन तनाव पर सर्वदलीय बैठक

$
0
0
all-party-meeting-on-indo-china-tension
नयी दिल्ली,13जुलाई, सरकार ने सिक्किम क्षेत्र में सीमा पर चीन के साथ चल रहे तनाव पर जानकारी देने के लिए कल सर्वदलीय बैठक बुलाई है, भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ओर से बुलाई गई इस बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। इसमें विपक्षी दलों को सीमा पर तनाव तथा इस बारे में सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। बैठक में कश्मीर के हालात से भी अवगत कराया जाएगा। सूत्रों के अनुसार बैठक के बारे में लोकसभा और राज्यसभा में सभी दलों के प्रतिनिधियों को इसकी सूचना भेजी गई है। बैठक में कुछ अन्य केन्द्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब विपक्षी दल भारत चीन तनाव तथा कश्मीर में लगातार बिगड़ते हालात पर सरकार की ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां तक कहा है कि भारत चीन सीमा और कश्मीर के मौजूदा हालत के लिए मोदी सरकार ही जिम्मेदार है। डोकलाम में भूटान-चीन और भारत की सीमा लगती है। चीन की सेना की ओर से इस क्षेत्र में सड़क निर्माण की कोशिश करने पर गत महीने से ही यहां भारत और चीन की सेनाओं के बीच तगड़ा गतिरोध पैदा हाे गया है। इस क्षेत्र का हिन्दी नाम डोका ला है जिसे भूटान ने डोकलाम के नाम से मान्यता दे रखी है जबकि चीन इस क्षेत्र पर अपना दावा करता है। भारत ने यहां सड़क बनाए जाने के चीन के प्रयास का कड़ा विरोध करते हुए कहा है कि चीन के साथ 2012 में हुए समझौते में किसी तीसरे देश के सीमा वाले क्षेत्र में सीमा का फैसला तीनों देशों की सीमा से होना तय किया गया है। चीन के इस क्षेत्र पर सड़क बनाने पर भूटान ने एतराज जताया है और भारत के साथ द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते के अनुरूप उससे इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया जिसके बाद ही भारत -चीन के बीच तनाव पैदा हो गया। डोकलाम में पैदा हुए गतिरोध पर चीन की तरफ से लगातार उकसावे वाले बयान आ रहे हैं। इससे पहले चीन के एक सरकारी अखबार के संपादकीय में सीधे-सीधे धमकी देते हुए लिखा गया था कि भारत को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं इसलिए बेहतर होगा कि भारत डोकलाम से अपने सैनिक हटा ले। चीनी सरकार के मुख्यपत्र माने जाने वाले पीपुल्स डेली ने भी अपने संपादकीय में 'क्षेत्रीय उकसावे'को लेकर भारत को चेतावनी दी है। उधर भारत सरकार ने साफ कह दिया है कि वह इन धमकियों के आगे झुकने वाली नहीं है और अब स्थितियां 1962 में हुए भारत चीन युद्ध जैसी नहीं रह गई हैं।

चीन के भड़काऊ बयानों से बेपरवाह भारत अपने रुख पर कायम

$
0
0
despite-china-s-provocative-statement-india-remains-his-stand
नयी दिल्ली 13 जुलाई, भारत ने चीन द्वारा डोकालम क्षेत्र में सीमा विवाद को लेकर की जा रही भड़काऊ बयानबाज़ी को तरजीह नहीं देने और अपने रुख पर दृढ़ रहने का फैसला किया है, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने आज यहां नियमित ब्रीफिंग में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के उस बयान का भी खंडन किया जिसमें चीनी प्रवक्ता ने कहा था कि हैम्बर्ग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। श्री बागले ने दोहराया कि दोनों नेताओं के बीच ब्रिक्स बैठक के बाद विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई थी। यह पूछे जाने कि क्या श्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति के बीच डोकालम क्षेत्र में सैन्य गतिरोध के बारे में बात हुई थी, प्रवक्ता ने कहा, “यह मेरे अधिकार में नहीं है कि मैं यह बताऊं कि दोनों नेताओं ने किन किन मुद्दों पर बात की लेकिन उनके बीच बातचीत हुई है और यह आपकी कल्पना पर छोड़ता हूं कि क्या बात हुई होगी।” जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर चीनी प्रवक्ता के बयान को भी श्री बागले ने तरजीह ना देते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर का मुख्य मुद्दा सीमापार आतंकवाद है जो एक पड़ोसी देश से प्रसारित किया जा रहा है। जहां तक कश्मीर मसले का सवाल है तो भारत का कहना है कि वह पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय बातचीत करने काे तैयार है लेकिन बातचीत आतंक एवं हिंसा के साये में नहीं हो सकती । चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर भारत के रुख को दोहराते हुए श्री बागले ने कहा कि भारत अपने दृष्टिकोण को सही मानता है और उसी पर कायम है। उन्होंने चीनी मीडिया में युद्धोन्मादी बयानों से जुड़े सवालों का जवाब देने से इन्कार कर दिया और कहा कि दोनों देशों के बीच राजनयिक चैनल पहले से ही काम करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम पहले ही इस मुद्दे पर काम कर रहे हैं और हम इस बात को लेकर बहुत आश्वस्त हैं कि हमारा रुख सही है।” उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने समय समय पर स्पष्ट रूप से कहा है कि किस प्रकार से दोनों सरकारें विगत कुछ वर्षों में एक दूसरे के साथ एेसे मुद्दों से निपटती रहीं हैं। भारत ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह किस प्रकार से ऐसे मुद्दों का भविष्य में समाधान करना चाहेगा। श्री बागले ने विदेश सचिव एस. जयशंकर के सिंगापुर में दिये गये व्याख्यान का उल्लेख किया जिसमें उन्होंने अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान श्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति के बीच बनी सहमति के बारे में बात की थी। एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कल गृह मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की विपक्ष के नेताओं के साथ होने वाली बैठक की पुष्टि की जिसमें श्रीमती स्वराज चीन के साथ गतिरोध के संबंध उन्हें जानकारी देंगी। इस बैठक में गृह मंत्री जम्मू कश्मीर की स्थिति पर भी विपक्षी नेताओं को जानकारी देंगे। सरकार का कहना है कि वह विपक्षी दलों के साथ चीन तथा जम्मू कश्मीर की स्थिति से निपटने के रोडमैप पर सहमति बनाना चाहती है।

विशेष : बुजुर्गों को है काम की तलाश

$
0
0
elderly-people-looking-for-work
नयी दिल्ली, 11 जुलाई, आबादी के मामले में चीन को पछाड़ कर विश्व में नंबर एक बनने की ओर बढ़ रहे हमारे देश में जहां युवाओं को रोजगार के पूरे अवसर नहीं मिल पा रहे हैं वहीं बुजुर्ग अपने जीवन की गाड़ी चलाने और जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिये फिर से काम करना चाहते हैं। देश के 25 राज्यों के 300 जिलों में बुजुर्गों के बीच में हाल में कराये गये एक सर्वेक्षण से सामने आया है कि हर पांच में से तीन बुजुर्ग अपनी आमदनी बढ़ाने के लिये रोजगार चाहते हैं। ऐसा इसलिये कि बहुतों के पास रोजाना का खर्च चलाने के लिये पर्याप्त धन नहीं है तो कइयों को जिम्मेदारियां पूरी नहीं हुयी है । कुछ ऐसे भी हैं जो अपना समय काटने के लिये काम करना चाहते हैं। यह पाया गया कि सेवानिवृत के समय(55 से 60 वर्ष) बहुत अच्छे ढंग से कामकाज कर रहे व्यक्ति अचानक एक दिन वह ‘बेकार’ हो जाते है। बहुत ही कम ऐसे लोग होते हैं जिन्होंने सेवानिवृत के बाद की जिंदगी के लिये पहले से पूरी योजना बना रखी होती है। सेवानिवृत होने वाले व्यक्तियों की जो परेशानियां सामने आयी हैं। उनमें से किसी के बच्चे कामकाज में नहीं लगे होते हैं तो किसी की बेटी की शादी होनी बाकी है। किसी के परिवार के सदस्य का इलाज चल रहा है तो कोई मुकदमेबाजी में फंसा है। किसी के पास पर्याप्त बचत नहीं है तो किसी के पास रहने को घर नहीं है। ऐसे में वह काम करके अपनी आमदनी बढ़ाना चाहते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें से ज्यादातर मानसिक और शारीरिक रुप से स्वस्थ होते हैं और उन्हें पूरे दिन खाली बैठना रास नहीं आता। ऐसे में उन्हें लगता है कि काम मिलने से उनका समय बेहतर ढंग से कट जायेगा।


बुजुर्गों के बीच काम कर रही संस्था एजवेल फाउंडेशन द्वारा कराये गये सर्वे में 59 प्रतिशत बुजुर्गों ने कहा कि वे अपने खर्चे पूरे करने के लिये फिर से काम करना चाहते हैं। काम चाहने वाले बुजुर्गों की संख्या शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र में अधिक है। तीन चौथाई बुजुर्गों का कहना था कि खर्च पूरा करने के लिये उन्हें और अधिक धन की जरुरत है। इस सर्वे में 15000 पुरुष और महिला बुजुर्गों से बातचीत की गयी । उनमें से हर दूसरे का कहना था कि उनका जीवन पूरी तरह बच्चों या परिवार के अन्य सदस्यों पर आश्रित है। सर्वे में पाया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में 51 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र में 49 प्रतिशत बुजुर्ग अपने परिवार पर आश्रित हैं। शहरी क्षेत्र के सिर्फ एक चौथाई (26 प्रतिशत) ने कहा कि वे अपने परिवार के बिल्कुल नहीं या थोड़ा बहुत सहारे हैं। आमदनी के बारे में पूछे जाने पर सिर्फ एक तिहाई ने कहा कि उनके पास बुढ़ापे के लिये पर्याप्त धन है जबकि दो तिहाई का कहना था कि उनके पास पर्याप्त संसाधन नहीं है। एक चौकाने वाला तथ्य यह सामने आया कि सर्वे में शामिल 40 प्रतिशत बुजुर्गों को सरकार तथा अन्य संस्थाओं द्वारा उनके लिये चलायी जा रही वित्तीय योजनाओं की उन्हें जानकारी नहीं है। केवल 22 प्रतिशत का कहना था कि उन्हें इसकी अच्छी जानकारी है जबकि 37 प्रतिशत का कहना था कि उन्हें थोड़ी बहुत जानकारी है। आधे से अधिक बुजुर्गों का कहना था कि वे वरिष्ठ नागरिकों की निवेश और बचत योजनाओं से संतुष्ट नहीं है। पाँच में से एक बुजुर्ग ही इनसे संतुष्ट नजर आया।

पेशेवर और निजी जिंदगी में संतुलन बनाना मुश्किल : अर्जुन कपूर

$
0
0
arjun-kapoor-balancing-professional-personal-life-difficult
नई दिल्ली, 13 जुलाई, बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि एक अभिनेता के तौर पर पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाना मुश्किल होता है। अर्जुन कपूर ने बताया, “जब आप कोई काम शुरू करते हैं तो आप बहुत कुछ करना चाहते हैं। आप जीवन में स्थिरता बनाने की कोशिश करते हैं जो कठिन है। आपकी पेशेवर जिंदगी आपकी प्राथमिकता होती है और इसके कारण आपका व्यक्तिगत जीवन प्रभावित होता है। ” अर्जुन कपूर ने कहा, “यह नामुमकिन नहीं है। ऐसे बहुत से लोग हैं, जो संतुलन बनाते हैं। मुझे लगता है कि जब आप यह करने के लिए तैयार होते हैं तो आप कर सकते हैं। ” अर्जुन ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि वह संतुलन बना पाएंगे।

फिल्म इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं : यामी गौतम

$
0
0
no-godfather-in-the-film-industry-yami-gautam
मुंबई,13 जुलाई, बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम का कहना है कि उनका फिल्म इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं रहा है। इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए यामी गौतम को सम्मानित किया गया है। यामी ने कहा, “यह पुरस्कार मेरे अंदर अपने दम पर इस मुकाम तक पहुंचाने की गर्व की भावना भरता है, क्योंकि मेरा यहां कोई गॉडफादर नहीं है और मैं मुंबई से नहीं हूं। ” यामी ने कहा कि उन्होंने अभी अपने करियर की शुरुआत की है और उन्हें लंबा रास्ता तय करता है। उन्होंने कहा, “ यह विशेष लग रहा है। यहां इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स द्वारा सम्मानित किया जाना बहुत बड़ी बात है। अभी मुझे बहुत कुछ करना है, क्योंकि मैंने अभी अपना सफर शुरू किया है। इस तरह के सम्मान से कड़ी मेहनत करने और अधिक हासिल करने का प्रोत्साहन मिलता है।


कप्तान ही टीम का बॉस है: रवि शास्त्री

$
0
0
teams-head-captain-ravi-shastri
नयी दिल्ली, 13 जुलाई, भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच बन गए रवि शास्त्री का मानना है कि कप्तान ही टीम का बॉस है और कोच तथा अन्य स्टाफ तो उसे सपोर्ट करने के लिए होता है। शास्त्री का मानना है कि कोच का काम यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ी सकारात्मक सोच में रहे। शास्त्री इससे पहले टीम के निदेशक रह चुके हैं और उन्होंने अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद यह पद संभाला है। कुंबले के समय में कप्तान और कई खिलाड़ियों की यह शिकायत थी कि कुंबले हेडमास्टर जैसा व्यवहार करते हैं। लेकिन शास्त्री का अंदाज इससे जुदा है और उनका सीधा मानना है कि कप्तान सर्वोपरि होता है और टीम हमेशा कप्तान की होती है। उन्होंने कहा “टीम हमेशा कप्तान की होती है और वही फैसले लेता है। कोच का काम पृष्ठभूमि में रहना होता है और खिलाड़ियों को अपनी जिम्मेदारी संभालने के लिए छोड़ देना होता है। ” शास्त्री ने कहा कि कोच और अन्य सपोर्ट स्टाफ का काम खिलाड़ियों को सकारात्मक सोच में रखना होता है ताकि वे मैदान पर अपना काम कर सकें। उन्होंने कहा “ मैं अपना काम वहीँ से शुरू करूंगा जहां छोड़ कर गया था।

मार्च निकालने की कोशिश कर रहे मीरवाइज नजरबंद

$
0
0
mir-wise-house-arrest
श्रीनगर, 13 जुलाई, हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारूक को ख्वाजा बाजार स्थित शहीद स्मारक की ओर मार्च करने के प्रयास के दौरान हिरासत में ले लिया गया आैर उसके एक घंटे बाद रिहा करके नजरबंद कर दिया गया। हुर्रियत के प्रवक्ता ने यूनीवार्ता को बताया कि मीरवाइज को कल नजरबंद किया गया था। इसके बावजूद उन्होंने ख्वाजा बाजार की ओर मार्च करने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोका और हिरासत में लेकर लगभग एक घंटा निगीन थाने में रखा। उसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया लेकिन उनके निवास पर पहुंचते ही फिर नजरबंद कर दिया गया। गौरतलब है कि अलगाववादियों ने वर्ष 1931 में डोगरा शासन के दौरान श्रीनगर में सेंट्रल जेल के बाहर मारे गये 22 शहीदों की 86वीं बरसी पर हड़ताल का आह्वान किया था।

रोटरी क्लब जमशेदपुर-मिड टाउन में नई टीम ने कार्य सम्हाला

$
0
0
jamshedpur-rotery-mid-town
जमशेदपुर 13 जुलाई,रोटरी क्लब जमशेदपुर-मिड टाउन के इंस्टालेशन समारोह में अध्यक्ष मोइन खान, सेक्रेटरी कुसुम ठाकुर ने पद भार ग्रहण किया. कार्यक्रम का शुभारम्भ होटल  सॉनेट के आइवी हौल में राष्ट्रीय गान से हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि टाटा पिगमेंट्स के प्रबंध निर्देशक सुभेन्जित चौधरी और विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब के एजी राजेंद्र सचदेव थे. जमशेदपुर के सभी रोटरी क्लब के अध्यक्ष और सेक्रेटरी इस समारोह में उपस्थित थे .नए टीम की घोषणा के साथ ही सभी सदस्यों को कार्य एवं दायित्वों की शपथ इंस्टालेशन ऑफिसर प्रतिम बनर्जी ने दिलाई. रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर-मिड टाउन के भी सभी सदस्य इस मौके पर उपस्थित थे

महिला संगठनों ने उठाई महिला आरक्षण विधेयक पारित करने की मांग

$
0
0
demand-for-women-reservtion
नयी दिल्ली,13 जुलाई, सत्रह जुलाई से शुरु होने जा रहे संसद के मानसून सत्र से पहले विभिन्न महिल संगठनों ने एक बार फिर महिला आरक्षण विधेयक पारित किए जाने की मांग जोर शोर से उठाई है। आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में 1600 से ज्यादा महिला संगठनों ने राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि संसद के मौजूदा सत्र में वे महिला आरक्षण विधेयक पारित करने में सहयोग करें। संगठन की सदस्यों ने एक प्रस्ताव पारित कर कहा कि वे लोक सभा अध्यक्ष,संसदीय मामलों के मंत्री तथा विधि एंव न्याय मंत्री तथा सभी सांसदों से अनुरोध करती हैं कि महिला आरक्षण विधेयक पारित किए जाने के लिए यह उचित समय है। संगठनों का कहना था कि दुनिया के कई देशों में राजनीति में जहां महिलाओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी ओर भारत में संसद और विधानसभाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व नहीं के बराबर है। इसके लिए देश के पितृसत्तात्मक सामाजिक ढ़ांचा जिम्मेदार है। एक प्रगतिशील लोकतांत्रिक देश होने के बावजूद सामाजिक सोच में बदलाव नहीं हुआ है और यही वजह है कि महिला आरक्षण विधेयक अभी तक पारित नहीं हो पाया है। सम्मेलन में दिल्ली से आम आदमी पार्टी की विधायक अल्का लांबा,नेशनल फेडरेशन आॅफ इंडियन वूमेन के सचिव एेनी राजा और सेंटर फॉर सोशल रिसर्च की निदेशक रंजाना कुमारी सहित कई जानी मानी महिला कार्यकर्ता उपस्थित थीं।

राहुल गांधी ने ली उर्जित पटेल के बयान पर चुटकी

$
0
0
rahul-gandhi-comment-on-urjit-patelनयी दिल्ली, 13 जुलाई, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के नोटबंदी के दौरान चलन से बाहर हुए नोटों की गिनती जारी रहने संबंधी बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार को गणित के शिक्षक की जरूरत है। श्री गांधी ने ट्वीट करके कहा, “भारत सरकार गणित के शिक्षक की तलाश कर रही है। कृपया जल्द से जल्द प्रधानमंत्री कार्यालय में आवेदन दें। ” उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक समाचार भी पोस्ट किया है जिसमें श्री पटेल ने संसदीय समिति को कहा है कि रिजर्व बैंक नोटबंदी के दौरान चलन से बाहर किए गए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों की गिनती अभी तक कर रहा है। गौरतलब है कि श्री पटेल ने संसदीय समिति को कल बताया कि नोट गिनने का काम सप्ताह में छह दिन लगातार चल रहा है। इसके लिए कर्मचारियों की छुट्टियों तक में कटौती की गई है। कर्मचारी रविवार को छोड़कर 24 घंटे काम कर रहे हैं। प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए नोट गिनने वाली और मशीनें मंगाई जा रही हैं।

मैमतअली से भिड़ने के लिये कोई खास तैयारी नहीं : विजेंदर

$
0
0
vijender-fight-with-mamatali
नयी दिल्ली, 13 जुलाई, वर्ष के अपने पहले मुकाबले से विजेंदर सिंह को दूसरा खिताब मिल सकता है लेकिन इस स्टार भारतीय मुक्केबाज ने कहा कि तकनीक में कुछ हल्के सुधारों के अलावा वह चीन के जुल्फिकार मैमतअली के खिलाफ अगले महीने होने वाले मुकाबले के लिये कोई खास तैयारी नहीं कर रहे हैं। मौजूदा डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट चैंपियन का सामना डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट खिताब धारक मैमतअली से होगा। पांच अगस्त को मुंबई में होने वाले इस मुकाबले के विजेता को ये दोनों ही खिताब मिलेंगे। विजेंदर पिछले साल दिसंबर में फ्रांसिस चेका के खिलाफ अपने खिताब का सफल बचाव करने के बाद कोई मुकाबला नहीं लड़ा है। इस तरह से वह इस साल का पहला मुकाबला तब लड़ेंगे जबकि सात महीने गुजर चुके होंगे लेकिन यह 31 वर्षीय मुक्केबाज इससे चिंतित नहीं हैं। मैनचेस्टर में अपने ट्रेनर ली बीयर्ड के साथ अभ्यास कर रहे विजेंदर ने कहा, ‘‘यह मेरे हाथों में नहीं है। कुछ वजहों से चीजें अनुकूल नहीं रही। मुझे अप्रैल में मुकाबला लड़ना था लेकिन तब मेरा प्रतिद्वंद्वी चोटिल हो गया था। मैमतअली ने मुझे मई के मुकाबले के लिये चुनौती दी थी लेकिन वह अपने कुछ कारणों से बाहर हो गया। उसने फिर से चुनौती दी है और मैं पांच अगस्त से उससे मुकाबला करूंगा।’’ बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता ने कहा, ‘‘मेरा काम जब भी मुकाबला हो तब बेहतर प्रदर्शन करना है और मैं पांच अगस्त को मुकाबले में उतरूंगा। जब आप खिताब धारक बन जाते हैं तो मुकाबलों की संख्या कम हो जाती है और मेरे मामले भी ऐसा हे। यह कोई मसला नहीं है।’’

विंबलडन : मर्रे के बाद जोकोविच भी बाहर, फेडरर सेमीफाइनल में

$
0
0
fedrer-in-wimbeldon-semifinal
लंदन, 13 जुलाई, रोजर फेडरर ने घसियाले कोर्ट पर अपनी महारत के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए कल रात यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष एकल के सेमीफाइनल में जगह बनायी जबकि चोटों से जूझ रहे पहली वरीयता प्राप्त एंडी मर्रे के बाद दूसरे वरीय नोवाक जोकोविच भी क्वार्टर फाइनल से ही बाहर हो गये। स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी फेडरर ने कनाडा के छठे वरीय मिलोस राओनिच को 6-4, 6-2, 7-6 (7/4) से हराकर 12वीं बार विंबलडन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। राफेल नडाल और मर्रे के बाद अब जोकोविच के भी बाहर होने से उनकी आठवां खिताब जीतने की संभावना भी प्रबल हो गयी है। आल इंग्लैंड क्लब पर अपना 100वां मैच खेल रहे 35 वर्षीय फेडरर विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले ओपन युग के दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गये हैं। केन रोसवेल 1974 में 39 साल की उम्र में अंतिम चार में पहुंचे थे। शीर्ष चार खिलाड़ियों में से अब केवल फेडरर ही बचे हैं जो कि खिताब की दौड़ में बने हुए हैं। कूल्हे की चोट से परेशान ब्रिटिश खिलाड़ी और मौजूदा चैंपियन मर्रे को कल अमेरिका के 24वें वरीय सैम क्वेरी के हाथों पांच सेट तक चले मुकाबले में 3-6, 6-4, 6-7 (4/7), 6-1, 6-1 से हार झेलनी पड़ी जबकि तीन बार के चैंपियन सर्बियाई स्टार जोकोविच भी कोहनी की चोट के कारण चेक गणराज्य के 11वें वरीय टामस बर्डिच के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच के बीच से हट गये। जोकोविच ने जब हटने का फैसला किया तब बर्डिच 7-6 (7/2), 2-0 से आगे चल रहे थे। इसका मतलब है कि अब शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल में फेडरर का सामना बर्डिच से होगा। दूसरा सेमीफाइनल क्वेरी और क्रोएशिया के सातवें वरीय मारिन सिलिच के बीच होगा। सिलिच ने लक्समबर्ग के 16वें वरीय जाइल्स मुलेर को 3-6, 7-6 (8/6), 7-5, 5-7, 6-1 से पराजित किया। वह मुलेर ही थे जिन्होंने नडाल को हराकर अंतिम आठ में जगह बनायी थी।


महाराष्ट्र सरकार की कृषि ऋण माफी के लिए दिशानिर्देश बनाने की योजना

$
0
0
maharashtra-loan-releif-farmer
मुंबई, 13 जुलाई, महाराष्ट्र सरकार की किसानों के लिए लायी गई कृषि ऋण माफी योजना के लिए दिशानिर्देशों को संशोधित करके एक नया स्वरूप देने की योजना है ताकि इसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिछले महीने किसानों के लिए 34,022 करोड़ रुपये की ‘ऐतिहासिक’ ऋण माफी योजना और इसका लाभ उठाने के लिए योग्यता की घोषणा की थी। फडणवीस ने पहले आरोप लगाया था कि 2008 में संप्रग सरकार की कृषि ऋण माफी योजना के बाद महाराष्ट्र में ‘बड़ा घोटाला’ हुआ था जिससे लाभ पाने से वंचित किसान व्यथित हुए थे। अधिकारी ने बताया कि इसलिए राज्य सरकार अब इसके लिए दिशानिर्देश बनाने की योजना बना रही है ताकि इसका लाभ किसानों तक प्रभावी रूप से पहुंच सके।

अमेरिकी संसद में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का पहला प्रस्ताव पेश

$
0
0
first-Impeachment-against-trump
वाशिंगटन, 13 जुलाई, अमेरिका में एक डेमोक्रेटिक सांसद ने वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में कथित रूसी हस्तक्षेप की संघीय जांच में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ पहला महाभियोग (आर्टिकल ऑफ इम्पीचमेंट) प्रस्ताव पेश किया है। कैलिफोर्निया से डेमोक्रेटिक सांसद ब्रैड शेरमेन ने टेक्सास के सांसद अल ग्रीन के साथ मिलकर बड़े अपराधों और खराब आचरण के लिए ट्रंप के खिलाफ ‘आर्टिकल ऑफ इम्पीचमेंट’ पेश किया। डेमोक्रेट अल ग्रीन ने शेरमेन के इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं। यह पहली बार है जब किसी अमेरिकी सांसद ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पेश किया है। ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी। बहरहाल, इस प्रस्ताव के रिपब्लिकन के नियंत्रण वाली कांग्रेस में पारित नहीं होने की संभावना है। इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रतिनिधि सभा को इसे बहुमत से पारित करना होगा। ट्रंप की रिपब्ल्किन पार्टी के पास मौजूदा प्रतिनिधि सभा में 46 मतों की बढ़त है और इसकी संभावना कम है कि उनकी पार्टी के सांसद इस महाभियोग प्रस्ताव पर वोट देंगे। व्हाइट हाउस ने शेरमेन के इस कदम को खारिज कर दिया। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा हकाबी सैंडर्स ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से बेतुका और अब तक की सबसे खराब राजनीति है।’’ शेरमेन ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पेश करने के बाद कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के हालिया खुलासे से यह संकेत मिलता है कि ट्रंप का अभियान रूस से सहायता लेने का इच्छुक था। अब यह लग रहा है कि जब राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन की जांच और व्यापक रूसी जांच में बाधा पहुंचाने की कोशिश की तो वह कुछ छिपाना चाहते थे। मेरा मानना है कि उनकी बातचीत और फिर एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी की बर्खास्तगी ने न्याय में बाधा डाली।’’

शोपियां में कर्फ्यू, कश्मीर के कई हिस्सों में प्रतिबंध

$
0
0
curfew-in-shopiyan-kashmir
श्रीनगर, 13 जुलाई, जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों की ओर से आहूत हड़ताल के चलते जनजीवन प्रभावित होने के मद्देनजर अधिकारियों ने घाटी में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये आज शोपियां में कर्फ्यू और कश्मीर के कई हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये एहतियातन दक्षिण कश्मीर के शोपियां शहर में कर्फ्यू लगाया गया है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर के सात पुलिस थाना अंतर्गत इलाकों में लोगों की गतिविधि पर प्रतिबंध है। ऐसा ही प्रतिबंध अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम जिलों एवं शोपियां के शेष हिस्सों में लगाया गया है। अधिकारी ने बताया कि उत्तर कश्मीर में सोपोर और हंदवाड़ा शहरों में लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाया है और घाटी के शेष हिस्से में अधिक संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1931 में आज के दिन डोगरा आर्मी की गोलीबारी में 21 लोग मारे गये थे, जिनकी बरसी पर अलगाववादियों ने हड़ताल का आह्वान किया है। हड़ताल के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं हो, इसी के मद्देनजर ये उपाय किये गये हैं। बहरहाल समूचे कश्मीर में अधिकतर दुकानें, पेट्रोल पंप और अन्य कारोबारी संस्थान बंद रहे जबकि सरकारी परिवहन बेहद कम नजर आये। समूची घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रहे लेकिन बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा काम कर रही है। आज छुट्टी के कारण सरकारी कार्यालय एवं बैंक बंद रहे जबकि गर्मी की छुट्टियों के कारण शिक्षण संस्थान भी बंद थे।

सामयिकी : लक्ष्‍य साधने के लिए भूमिहारों को ‘तीर’ थमा देते हैं नीतीश

$
0
0
nitish-and-sushasan
नीतीश कुमार दो जातियों भूमिहार और कुर्मी पर सर्वाधिक भरोसा करते हैं। भरोसे के लिए सभी जिम्‍मेवारी इन्‍हीं दो जातियों को सौंपते हैं। विधान सभा और विधान परिषद दोनों ही सदनों में जदयू के मुख्‍य सचेतक कुर्मी हैं। विधान सभा में विधायकों के ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ में स्‍पीकर की भूमिका महत्‍वपूर्ण हो जाती है। विधायकों की संख्‍या और निष्‍ठा के गणित में स्‍पीकर का निर्णय तत्‍कालिक रूप से सर्वमान्‍य होता है। पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी की ‘नीतीश निष्‍ठा’ को बिहार देख चुका है। इसलिए स्‍पीकर के पद पर भूमिहार को बैठाया गया, ताकि लोकतंत्र का गणित संख्‍या के हिसाब से नीतीश के पक्ष रहे। मुख्‍यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के निजी और सरकारी अधिकारियों व कर्म‍चारियों में कुर्मी और भूमिहार का दबदबा रहा है। 2008 में जब नीतीश कुमार को लालू यादव के खिलाफ अभियान चलाना था तो ललन सिंह के नेतृत्‍व में लालू विरोधियों को आगे किया और लालू यादव के विरोध में व्‍यापक पैमाने पर अभियान चलावाया। 2015 में जीतनराम मांझी को मुख्‍यमंत्री पद से अपदस्‍थ करना था तो एमएलसी नीरज कुमार के नेतृत्‍व अभियानियों की टीम सक्रिय हुई और जीतनराम मांझी को इस्‍तीफा दिलवाया कर ही दम लिया। शरद यादव को जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पद से हटवाने का जिम्‍मा भी यूपी के भूमिहार केसी त्‍यागी को सौंपा गया था। केसी त्‍यागी ने शरद यादव को नैतिकता और पार्टी संविधान का इतना पाठ पढ़ाया कि शरद यादव ने अध्‍यक्ष पद ‘छोड़’ कर भागने में ही भलाई समझा। अब उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव को नसीहत देने का ‘ठेका’ एमएसली नीरज कुमार को सौंप दिया गया है। 11 जुलाई को जदयू की बैठक के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करने को जिम्‍मा नीरज कुमार को ही मिला था। उसके बाद से वह लगातार नीतीश कुमार के यूएसपी, सुशासन और छवि का राग अलाप रहे हैं। अब नीतीश की ‘गरीबी’ का ब्‍योरा भी सार्वजनिक कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने अपनी पारिवारिक गरीबी की व्‍याख्‍या करने के लिए भी भरोसे के लायक एक भूमिहार को ही माना। यह भी संयोग है कि लालू के खिलाफ लड़ रही भाजपा भी सबसे अधिक भूमिहारों पर भरोसा करती है और उसे ही अपना कैडर वोट मानती है।





साभार : बीरेंद्र यादव न्यूज़ 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 जुलाई

$
0
0
चिंतन बैठक का आयोजन वैष्य समाज को एकीकृत कर ताकतवर बनाना है- उमाषंकर गुप्ता
  • संभाग स्तरीय वैष्य महासम्मेलन की बैठक में कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर हुआ चिंतन

jhabua news
झाबुआ । वैश्य महासम्मेलन एक ऐसा संगठन है जो राजनीति से परे हट कर प्रदेश के वैश्यों को संगठित करके ऐसे गा्रम पंचायत से लेकर जिला स्तर एवं संभाग स्तर के वैश्यों को एक बैनर के नीचे लाकर उनके माध्यम से बहुआयामाी कार्यो के माध्यम से जनसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाला एक मात्र संगठन है जो किसी से लेना नही बल्की देना ही अपना उद्देश्य मानता है । वैश्य महासम्मेलन की प्रथम राज्य स्तरीय बैठक नर्मदा तट पर औंकारेश्वर मे तथा दूसरी बैठक नर्मदा तट पर ही भेडाघाट मे आयोजित की गई थी अब संभागीय बैठकोूं में कुछ गंभीर विषयों को लेकर चिंतन करके वैश्य समाज को संगठित करके इस समाज के सुख दुख में काम आने वाले संगठन के रूप मे इसकी पहचान बनी है । छोटे बडे व्यापारियो की परेशानियों एवं कष्ट के समयं  काम आने वाला संगठन होकर इसके 10 लाख से अधिक सदस्य बन चुकेि है । वैश्यों को कष्ट के समय साथ देने के लिये वेचारिक दृढता के साथ तथा उनका सुरक्षा कवच बनाये जाने के उद्देश्य से प्रदेश की 24 हजार  गा्रम पंचायतों, 273 तहसीलों एवं सभी जिलो में इसका नेटवर्क स्थापित किया जाचुका है और सदस्य संख्या में अभिवृद्धि का क्रम सतत चल रहा है । चिंतन बैठक के आयोजन का उद्देश्य ही पूरे प्रदेश में वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के माध्यम से एकजुट करके तथा महिलाओं एवं युवाओं की भागीदारी करके बहुआयामी सेवा कार्य किये जारहे है । उक्त उदबोधन प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं मध्यप्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने नगर के एक नीजि गार्डन के सभागृह में  संभागीय चिंतन बैठक मे धार, बडवानी, झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के पदाधिकारियों एवं सेवा प्रकल्प सदस्यों को संबोधित करते हुए कहीं । मां लक्ष्मीजी, सरस्वतीजी एवं गणेशजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए इस चिंतन बैठक में प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, अनंत अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री कैलाश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराणा, निर्मल अग्रवाल, दौलत भावसार, विनेाद बाफना, महेश माहेश्वरी, सत्यनारायण राठी, ओच्छबलाल सोमानी, गिरधारीलाल, दीपेश सकलेचा बबलू, सहित बडी संख्या में अतिथि मंचासीन थे । दो सत्र में संपन्न इस चिंतन बैठक में राजस्वमंत्री एवं संगठन के प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने  जिले वार संगठन की समीक्षा करते हुए आमंन्त्रित प्रमुख पदाधिकारियों को संबोधित करते आगे कहा कि यह विशुद्ध रूप  से गैर राजनैतिक होकर इसका राजनीति से कोई लेना देना नही है । श्री गुप्ता ने कहा कि इस संगठन का किसी से लेना नही वरन देना ही काम है । उन्होने कहा कि आज कल राजनैतिक फैशन बन गया है कि चुनाव के समय विभिन्न समाजों के संगठन से चुनाव में खडे होने वाले प्रत्याशी सिफारिशी पत्र लिखवाते है  किन्तु वैश्य महा सम्मेलन ही ऐसा संगठन है जिसका इसमें कोई भूमिका नही होती है । संगठन की मजबुती के लिये उन्होने आव्हान किया कि कोई भी राजनैतिक दल ऐसे ही प्रत्याशियों को टिकट देता है जिसका जनाधार होता है । हमारा संस्कार बनियों का है हम देना जानते है किसी के सामने हाथ नही फैलाते है । हमे अपनी ताकत खडी करना है । उन्होने वैश्य समाज के हर सदस्य हर व्यक्ति पर आने वाले संकट के समय एकजुट होने के उदाहरण देते हुए कहा कि एक दुसरे के सुखदुख मे हमे सब काम छोड कर मदद के लिये पहूंचाना चाहिये ।उन्होने खाचरोद के एक व्यापारी के यहां हुई डाकेजनी की घटना के समय उज्जैन संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पहूंच कर सान्त्वना देने तथा उन्हे मदद करने का भरोसा देने से उस व्यापारी के मनोबल को बढाने की घटना का जिक्र करते हुए इससे संगठन को ताकत मिलने की बात कहीं । श्री गुप्ता ने प्रदेश सरकार की अनेकोकं योजनाओं का जिक्र करते हुए व्यापारी वर्ग को भी लाडली लक्ष्मी योजना, सामुहिक विवाह योजना, 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले किसी भी छात्र को किसी भी महाविद्यालय मे प्रवेश लेने पर उसका खर्च सरकार द्वारा उठाये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि जिस भी व्यक्ति की मासीक आय 50 हजार तक है उसके परिवार को इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिये ।उन्होने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, युवकों को 50 लाख से 2 करोड तक के बिना गारंटी के ऋण मुहैया कराने की योजना के बारे में भी जानकारी देते हुए इसका लाभ लेने का जिक्र किया । उमाशंकरजी ने आगे कहा कि देश मे 85 प्रतिशत दान इसी वर्ग के द्वारा है घार्मिक एवं राजनैतिक पार्टियों को दिया जाता है । बनिया यदि चाहे तो कोई भी जुगाड करके रास्ता निकाल लेता है किन्तु यदि वह नही चाहता है तो बहाने भी बना कर दूर हट जाता है । संगठन को मजबुत बनाने की मानसिकता का होना जरूरी है। हमारी किसी  से भी कटूता नही है । किसी को भी शोषण नही करने की नसीहत देते हुए उन्होने कहा कि बनिया दूरदृष्टा होता है । शास्त्रों में भी कहा गया है कि महाजन जिस मार्ग पर चले उसका अनुसरण करना चाहिये ।हमारी विश्वसनियता होना चाहिये जिसका समाज मे अच्छा सन्देश जाता है । म्ंात्रीजी ने कहा कि आने वाला समय  और कठिन है । भगवान भली उनकी ही सहातया करते है जो स्वयं की मदद करता है । वैश्यों की रक्षा वैश्य को ही करना चाहिये । इस समाज को संगठित करना हम सभी का नैतिक दायित्व है ।श्री गुप्ता ने हर गा्रम तक पदाधिकारियों को भ्रमण करके संगठन के सदस्य बनाने का आव्हान करते हुए कहा कि हर गा्रम स्तर तक हमारी सदस्य संख्या होगी तो संगठन की शक्ति और अधिक बढेगी ।जब तक नेटटवर्क नही बनायेगें कौन कहा पर कष्ट मे हे पता नही चल पायेगा  । उन्होने कहा कि गा्रम स्तर के वैश्यजनों को जिला तहसील तक अपनी परेशानि बताना चाहिये और यथा संभव मुझे भी बताये तो सहजता से परेशानी दूर हीा सकती है । नेटवर्क से संगठन की विश्वसनीयता बढीती है । उनहोने भोपाल में कश्मीर के विस्थापित बा्रह्मणों एवं उमरिया शहडोल की घटना का जिक्र करते हुए वैश्य समाज की मदद का उल्लेख भी किया । आगामी 20 एवं 21 सितम्बर को वैश्य महासम्मेलन के इन्दौर मे आयोजित परिचय सम्मेलन के बारे मे भी जानकारी देते हुए कहा कि आनेवाली पीढी के लिये बनियों को मधुमक्खियों के छत्तों की तरह एकजुट होने का आव्हान किया ।यदि हमने आने वाले समय को नही समझा तो आने वाली पीढी हमे कभी माफ नही करेगी । इस अवसर पर सोनकच्छ से आये श्री सत्यनारायण राठी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन की मजबुती के लिये उमाशंकर गुप्ता के नेतृत्व में एकजुट होने का आव्हान किया तथा प्रत्येक जिला ,तहसील, गा्रम पंचायत स्तर के संगठन को अपना बोर्ड लगा कर उस पर मोबाईल नंबर अंकीत करने का सुझाव दिया ।उज्जैन से आये अरवन्दि जैन ने भी संगठन के विस्तार एवं उसके लक्ष्य विषय पर अपने विचार व्यक्त किये कि जो बा्रहम्ण, शुद्र, क्षत्रिय नही हो वही वैश्य होता है ।वैश्य चाहे गरीब हो किन्तु स्वाभिमानी होते है ।उन्होने वैश्य महासम्मेलन के प्रकोश्ठ बनाने, व्हाटसप से जुडने, युवाओं का रक्त4दान शिविर लगाने, महिला ईकाई द्वारा निशुल्क कोचिंग क्लासेस चलाने जेैसे रचनात्मक काम करने का आव्हान किया । साथ ही गुडी पडवा पर वैश्य दिवस, 8 फरवरी को नानाजी की पूण्यतिथि, 2 अक्तुबर को गांधी जयंती के साथ प्रतिभा सम्मान समारोह, समाज सेवी सम्मान, आजीवन सदस्य सम्मेलन, हर घटक का फण्ड स्थापित करने एवं संपर्क सदस्य बनाये जाने का एवं विभिन्न आयोजन करने की बात कही। इस अवसर पर  महेश माहेश्वरी ने धार जिले केमाण्डव में 29 व 30 जुलाई को हाने वाली कार्यकारिणी की बैठक में सभीह की सहभागिता करने की बात कहीं ।ं इस अअवसर पर आलीराजपुर के वैश्य समाज ने  54 नये सदस्यों को बनाये जाने फार्म मंत्रीजी को सौपें । कार्यक्रम का संचालन दीपेश सकलेचा बबलू ने मिकया तथा आभार जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराणा ने माना । इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट किये गये ।


भाजपा नेता व नगर पालिका उपाध्‍यक्ष विक्रम सेन द्वारा किए गए षडयंत्र की सीबीआई जांच हो रू. सुश्री भूरिया

झाबुआ । अलीराजपुर नगर पालिका अध्‍यक्ष सेना पटेल के नेतृत्‍व में नगर पालिका परिषद द्वारा अपने कार्यकाल के दोरान नगर में जो विकास कार्य किए उससे बौखला कर भाजपा नेताओं ने नगर पालिका अध्‍यक्ष के खिलाफ फर्जी तरीके से बदनाम करने की कुसित प्रयास में लगे हुए है। भाजपा नेताओं ने नगर पालिका उपाध्‍यक्ष विक्रम सेन को मोहरा बनाकर फर्जी तरीके से सीम प्राप्‍त कर अलीराजपुर नगर पालिका अध्‍यक्ष सेना पटेल की अग्रीम जमानत खारीज करवाने के लिए हाई कोर्ट जज आलोक वर्मा को जो संदेश भेजे थे उसकी जिला कांग्रेस कड़े शब्‍दों में निदां करती है।  विक्रम सेन का यह क्रत्‍य भाजपा नेताओं के संरक्षण में किया गया है। इससे भाजपा की चालए चरित्र और चैहरा उजागर हो गया है। उक्‍त आरोप जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरियाए सांसद प्रतिनिधि एवं जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष डॉण्विक्रांत भूरिया ने संयुक्‍त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लगाया है। सुश्री भूरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के संरक्षण में अपराधी किसम के तत्‍व फल.फुल रहें है। तथा वे सत्‍ता के में बने रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। सुश्री भूरिया ने कहा कि विक्रम सेन तो केवल एक मोहरा है। अगर इसकी निस्‍पक्ष जांच की जाए तो इसके पीछे भाजपा विधायक सहित कई भाजपा नेताओं के चेहरे उजागर होंगे। सुश्री भूरिया ने कहा कि विधायक एवं भाजपा नेताओं के विक्रम सेन से किए गए कॉल की डिटेल्‍स की जांच की जाए जिससे की इस पूरे षडंयत्र का पर्दाफाश हो सके। भाजपा नेताओं ने अपने विपक्षी को नीचा दिखाने के लिए न्‍यायपालिका का भी घोर अपमान किया है जिसे बर्दाश्‍त नहीं किया जा सकता है ऐसे लोगों को कड़ी से कडी सजा ही मिलनी चाहिए ताकि अपने घ्रणित उदृदेश्‍य को पूरा करने के लिए न्‍यायपालिका को भी दुरूपयोग न कर सकें। ज्ञातव्‍य है कि नगर पालिका अध्‍यक्ष सेना पटेल एवं पति महेश पटेल ने कोतवाली में बयान दर्ज कर पूरे इस षडयंत्र में विधायक सहित अन्‍य लोगों के शामिल होने की बात कही थी। सीम जारी करने वाली डिस्‍ट्रीब्‍युटर मुकेश राठोर भी विधायक का निकटतम साथी है। सेना के मुताबिक वर्ष 2012 में वे विधायक की पत्नि अनिता चौहान को हराकर नगर पालिका अध्‍यक्ष के पद पर काबिज हुई थी। उसके बाद सेना पटेल ने विधायक पद के लिए भी चुनाव लड़ा था। आगामी चुनाव को देखते हुए नगर पालिका अध्‍यक्ष सेना पटेल एवं कांग्रेस को बदनाम करने के लिए यह षडयंत्र सोच.समझ कर रचा गया। सुश्री भूरिया ने कहा कि भाजपा अपने आप को अनुशासित पार्टी कहती है तो वह क्‍यों नहीं उपाध्‍यक्ष विक्रम सेन को पार्टी से बर्खास्‍त कर रही है। इससे भाजपा की कथनी व करनी का अंतर साफ नजर आ रहा है। सुश्री भूरिया ने मांग की है कि इसकी सीबीआई से निस्‍पक्ष जांच की जाए जिससे की भाजपा नेताओं के असली चेहरे जनता के सामने उजागर हो सके।

प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे थोकबंद तबादलों से भ्रष्‍टाचार में होगी बढोतरी : सुश्री भूरिया

झाबुआ । मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा अपने जिला स्‍तरीय एवं प्रादेशिक नेताओ को खुश करने के लिए थोक बंद तबादले किए जा रहें है। तबादलों की आड़ में भाजपा नेताओं द्वारा जम कर बंदर.बाट की जा रही है। भाजपा सरकार द्वारा अपने ही नीतिगत तबादला नीति को तांक में रख कर तबादले किए जा रहें है जिससे की ना तो जनता का हित होगा और ना ही प्रशासन चुस्त होगा। मात्र भाजपा नेताओं की फरमाईश के आधार पर तबादले करने से किसी का भी भला होने वाला नहीं है। जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहताए जिला उपाध्‍यक्ष डॉण्विक्रांत भूरियाए जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरियाए जिला पंचायत उपाध्‍यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौरए प्रवक्‍ता हर्ष भट्टए आचार्य नामदेवए साबीर फिटवेल सहित पूर्व विधायकए वालसिंह मेडाए वीरसिंह भूरियाए एवं जिले के वरिष्‍ठ नेताओं ने संयुक्‍त विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश के साथ.साथ जिले में भी थोकबंद तबादले किए जा रहें है। जिससे की भाजपा नेताओं व उनके दलालों के अलावा किसी का भी भला होने वाला नहीं है। भाजपा सरकार की तबादला नीति के विरूद्ध ये तबादले किए जा रहें है। भाजपा नेतागण अपनी मन पसंद लोगों के तबादले उनके मनचाहे स्‍थान पर किए जाने में लगे है तथा जो लोग ईमानदारी से कार्य करते है उनका तबादला जान बुझ कर ऐसे स्‍थान पर किया जाता है जिससे की उन्‍हें ईमानदारी से कार्य करने में परेशानी हो। जिले में कइर् जगह पर पंचायत सचिव जो दो वर्षो से पदस्‍थ थे उनके तबादले किए गए है परंतु जो पांच वर्षों से भाजपा नेताओं के साथ जमे हुए उनके तबादले नहीं हुए ये समझ से परे है। भाजपा की प्रदेश सरकार ने ओर थोक बंद तबादले करने के उद्देश्‍य से तबादले की तीथि जो 30 जून निर्धारित की थी उसे 12 जुलार्इ तक बड़ा दिया गया था अब 16 जुलाई तक करने की भी सुचना प्राप्‍त हो रही है ऐसे में थोक बंद तबादले कर भाजपा सरकार प्रदेश में भ्रष्‍टाचार को बढावा देने में लगी हुई है। इससे प्रशासन के रूटिन कार्यों पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। लोग अपने कार्य के लिए इधर.उधर भटकने पर मजबूर है। सुश्री भूरिया ने मांग की है कि बार.बार तबादले की तीथि ना बढाई जाए और ना ही थोकबंद तबादले किए जाए अन्‍यथा कांग्रेस मजबूर होकर आंदोलन करेगी।


राजस्व मंत्री को पटवारी संघ ने अपनी मांगो को लेकर दिया ज्ञापन 

jhabua news
झाबुआ । आज राजस्व मंत्री माननीय श्री उमाशंकरजी गुप्ता के झाबुआ प्रवास पर सर्किट हाउस झाबुआ पर म.प्र. पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश मुलेवा के नेतृत्व में पटवारियो ने अपनीमांगो एवंसमस्याओ को लेकर मंत्री जी से मुलाकात की एंव ज्ञापन सौपा इस अवसर पर कलेक्टर महोदय श्री आशिष सक्सेनाजी ने बेव जीआईएस साफटवेयर में आ रही कठिनाईयो के संबंध में राजस्व मंत्री जी को विस्तृत में जानकारी दी मंत्री महोदय ने पटवारी संघ की मांगो से सहमत होकर कहा की आपकी समस्या वास्तविक है एवं पटवारियो और किसानो को इस साफटवेयर बहुत अधिक कठिनाई हो रही है और जिला कलेक्टर इस संबंध में राज्य शासन को पत्र लिखे उन्हे तत्काल वेब जीआईएस बंद कर एन.आय.सी. के साफटवेयर पर काम करने की तत्काल अनुमति प्रदान कर दी जायेगी । इस अवसर पर पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश मुलेवा, तहसील अध्यक्ष नानूराम मेरावत झाबुआ, गोपाल जोशी रानापुर, अभय व्यास, संजय सोनी, गोविन्द हाडा, हेमन्त राठौर, अखिलेश भाबोर, छत्तरसिंह देवलिया, प्रेमसिंह बघेल, मलजी डामोर,  रानि इग्गूसिंह गणावा, सहित बडी संख्या में पटवारी उपस्थित थे ।

लाडली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत बालिकाओं को कक्षा 6 टी में 2000 हजार रू. छात्रवृति मिलेगी

झाबुआ । महिला एवं बाल विकास विभाग में लाडली लक्ष्मी योजनान्तर्गत पंजीकृत बालिकाओं को कक्षा 5 वी उतीर्ण करने के बाद कक्षा 6 टी में प्रवेश लेने पर शासन द्वारा 2000 रूपये की छात्रवृति प्रदान की जाती है। वर्ष 2017 में लाडली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत बालिकाओ ने कक्षा 6 टी में प्रवेश लिया है। उन्हें छात्रवृति दी जाना है, इस हेतु अभिभावक जिले के संबंधित क्षेत्र के परियोजना कार्यालयों में आवश्यक दस्तावेज जिसमें 5 वी उत्तीर्ण की अंकसूची, बैंक पास बुक की छायाप्रति आदि जानकारी लेकर कार्यालय एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना पर सम्र्पक करे।

बीएसडब्ल्यू पाठयक्रम में प्रवेश के लिए 18 से 45 वर्ष आयु के आवेदक आवेदन करे

झाबुआ । मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा महात्मा गांधी चित्रकृट ग्रामोदय विश्वविद्यालय जिला सतना के माध्यम से स्नातक पाठयक्रम के तहत बैचलर आॅफ सोशलवर्क बीएसडब्ल्यू पाठयक्रम करवाया जा रहा है। इस हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 वी उतीर्ण होना अनिवार्य है। नवीन सत्र हेतु प्रथम वर्ष 2017-18 में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यार्थी आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, आशा कार्यकत्र्ता, शौर्यादल के सदस्य पुरूष/महिला आवेदक जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच है आवेदन कर सकते है। साथ ही शिक्षण कार्य हेतु मेन्टर्स स्नातकोत्तर योग्यता धारी आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण बाल सम्प्रेक्षण गृह परिसर झाबुआ में सम्पर्क कर सकते है।

यात्री बसो के विरूद्ध परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही, 50 हजार से अधिक राजस्व किया गया वसूल

झाबुआ । परिवहन विभाग द्वारा स्कूली वाहनो के साथ-साथ आज यात्री बसो के विरूद्ध बडी कार्यवाही की गई। विशेष अभियान के दौरान बिना परमिट, टैक्स बकाया एवं नियम विरूद्ध चल रही 4 यात्री बसो  को आज जप्त किया गया एवं 50 हजार से अधिक राजस्व की वसूली की गई, थांदला में श्री नाथ बस का फिटनेस निरस्त किया गया। पेटलावद में टैक्स बकाया बसो की जप्ती की गई। जप्त बसो से लगभग 1 लाख 50 हजार राजस्व वसूल होगा। जांच अभियान में जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता, परिवहन प्रधान आरक्षक श्री क्षत्रपाल मण्डलोई, आरक्षक महेन्द्र पादया एवं रिन्कू बिजोल, द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई।

लक्ष्य निर्धारित करो और तब तक मत रूको जब तक लक्ष्य पूरा न हो जाये
  • किताबो को अपना गुरू बनाये सफलता आपके कदमो में होगी
  • विद्यार्थियो की उन्मुखीकरण कार्यशाला में कलेक्टर, एसपी ने दिये सफलता के टिप्स

झाबुआ । प्रतियोगी परीक्षाओं जेईई मेन्स, एडवांस, नीट इत्यादि की तैयारी के लिये बच्चों को मानसिक रूप से तैयार करने के लिए आज उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में जिले के 12 वी कक्षा के गणित संकाय के विद्यार्थियों के लिये उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यार्थियों से संवाद करते हुवे कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने कहां कि बच्चों 12 वी कक्षा में आपको 65 प्रतिशत से अधिक अंक आये इस तरह का लक्ष्य बनाकर मेहनत करे। जिले में शिक्षको की कमी है पर आप एकलव्य की तरह अपनी किताबो को अपना गुरू बनाकर पढाई करे। किताबो में उदाहरण के माध्यम से हर बात को अच्छे से समझाया जाता है। किताबो में पढने से अधिकांश बाते समझ में आ जाती है किन्तु जो बात समझ में न आये उसे अपने शिक्षको से समझे, शिक्षक भी न समझा पाये तो अन्य विषय विशेषज्ञो से पूछे, स्कूल में अन्य कोई समस्या हो जिसकी वजह से आपकी पढाई प्रभावित हो रही है तो हमें फोन करके अथवा वाटसाप पर मैसेस करके बताये। अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढंे और मेहनत करने में तब तक पीछे ना हटे जब तक कि लक्ष्य प्राप्त ना हो जाये। और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये सभी बाधाओं को भूल कर मेहनत करे। आपको सफलता जरूर मिलेगी। प्रतियोगी परिक्षाओं में सफलता पाने के लिये आपको कोचिंग या विशेष पुस्तको की आवश्यता हो तो बताये। आपकी आवश्यकता अनुसार कोचिंग एवं पुस्तको की व्यवस्था की जायेगी। बस आप ठान ने की अगली बार जिले से जेईई मेन्स, जेईई, एडवास एवं नीट की परीक्षा में इस वर्ष से ज्यादा बच्चो का चयन हो। आपकी तैयारी के लिए संसाधनो में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। कार्यशाला में पुलिस अधिक्षक श्री महेशचन्द जैन ने भी बच्चो से संवाद करते हुवे कहां कि बच्चों एक बार अगर लक्ष्य निर्धारित करके आप दृढ़ निश्चय कर लेगे कि आपको यह करना है। तो आपकी सभी समस्याएॅ अपने आप हल हो जायेगी और आप स्वयं समस्याओं का समाधान ढुंढ़ लेगे। सफल होने से कोई भी बाधा आपको नहीं रोक पायेगी। कार्यशाला में जिला शिक्षा धिकारी श्री सोलंकी, जिला समन्वय समेकित छात्रवृति परियोजना श्री ओझा एवं जिले के विशेष विशेषज्ञ शिक्षको ने भी विद्यार्थियों को मार्ग दर्शन दिया।

राजस्व मंत्री श्री उमाश्ंाकर गुप्ता ने हाथीपावा एवं गौशाला में पौधा रोपण किया

झाबुआ । जिले के भ्रमण पर आये राजस्व मंत्री म.प्र. शासन श्री उमाशंकर गुप्ता ने आज स्थानीय हाथीपावा पहाडी पर एवं गौशाला में पौधा रोपण किया। पोैधा रोपण करने के बाद मंत्री श्री गुप्ता ने कहां कि इस पहाडी पर पौधा रोपण के लिये बहुत अच्छा कार्य किया गया है। पौधो को बचाने के लिये हर संभव प्रयास किये जाये अगले पांच साल में हाथीपावा एक रमणीय स्थल के रूप में नजर आयेगा। पौधारोपण के समय उनके साथ कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द जैन, एसडीएम श्री आर एस बालोदिया तहसीलदार अंजली गुप्ता सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान मंत्री श्री गुप्ता ने जिले में संचालित दीनदयाल रसोई का भी निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओ की सराहना की।

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 14 जुलाई को

झाबुआ । जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत फतीपुरा जनपद पंचायत मेघनगर में 14 जुलाई शुक्रवार को आयोजित किया जायेगा। शिविर में अधिकारी उपस्थित होकर शासकीय योजनाओं की जानकारी देगें एवं प्राप्त आवेदनों का निराकरण करेगेे।

18 वर्ष के हो गये है, तो अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाये

  • नये युवा मतदाताअ¨ं क¨ ज¨ड़ने का विशेष अभियान 31 जुलाई तक
झाबुआ । जिले में 18 से 19 वर्ष आयु के युवा मतदाताअ¨ं के नाम व¨टर लिस्ट में ज¨ड़ने के लिए विशेष अभियान 31 जुलाई तक चलाया जायेगा। पहली बार व¨टर बनने जा रहे युवाअ¨ं के नाम व¨टर लिस्ट में शामिल करने के लिए सभी काॅलेज में फार्म-6 उपलब्ध करवाया गया है। अभियान के द©रान सभी केम्पस एम्बेसडर के माध्यम से विशेष केम्प भी लगाये जायेंगे। छात्रावास¨ं में रह रहे विद्यार्थिय¨ं से सम्पर्क किया जायेगा। छूटे हुए युवाअ¨ं के नाम ज¨ड़ने के लिए एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र अ©र अन्य संगठन का भी सहयोग लिया जायेगा। यदि आप 18 वर्ष के हो गये है, तो अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाये। युवा एवं पात्र मतदाताअ¨ं के नाम व¨टर लिस्ट में ज¨ड़ने के लिए बीएलअ¨  (बूथ लेवल आॅफिसर) ड¨र-टू-ड¨र सम्पर्क करेंगें अ©र फार्म-6 भरवायेंगे। इस कार्य के लिए बीएलअ¨ अ©र बूथ अवेयरनेस ग्रूप क¨ प्रशिक्षण दिया गया है। जिले में बीएलअ¨ 23 जुलाई क¨ बूथ स्तर पर विशेष शिविर लगायेंगे। मृत मतदाताअ¨ं के नाम हटवाने के लिए उनके परिजन से फार्म-7 की पूर्ति करवाई जायेगी।

जिले में अब तक कुल 205.5 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज, 24 घण्टो में कुल 14.4 मि.मी. वर्षा दर्ज

झाबुआ । अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ ने बताया कि जिले में 1 जून से आज दिनांक तक कुल 205.5 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 14.4 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 2.0 मि.मी., थांदला तहसील में 2.2 मि.मी., रानापुर में 8.0 मि.मी., मेघनगर में नील मि.मी., पेटलावद में 55.0 मि.मी., रामा में 5.0 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई है।

छेडछाड के दो अपराध पंजीबद्ध
   
झाअुइा ।  फरि. ने बताया की खेत में काम कर रही थी कि आरोपी जागड़ा पिता नानजी मोहनिया निवासी गोपालपुरा आया व बुरी नियत से हाथ पकड़ा व चिल्लाने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं0 587/17 धारा 354,323,506 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. ने बताया कि आरोपी सुभाष पिता भीला भाभर व थोमस अन्य-05 निवासी गण कडवापाडा के द्वारा फरि. को जमींन की बात को लेकर अश्लील गालिया देकर फरि. व अन्य के साथ मारपीट की व आरोपी सुभाष व थोमस दोनो ने बुरी नियत से फरि. को पकड़ा तथा घर के कवेलू फौड़कर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 335/17 धारा 354,294,323,506,427,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुकान का ताला तोड कर की नकदी सहीत सामान की चोरी 
 
 झाबुआ।  फरि. मंयक पिता कैलाशचन्द्र राठौर उम्र 18 साल निवासी झाबुआ ने बताया कि अज्ञात बदमाश ने फरि. की दुकान का नकुचा तोड़कर अंदर घुसकर नगदी 20,000 रू./- व अन्य सामन चारी कर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 583/17 धारा 457,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के दो अपराध पंजीबद्ध
   
झाबुआ ।  आरोपी लक्ष्मण पिता खीमा गाहरी निवासी रानापुर के अवैध कब्जे से 960/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं0 340/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी भैरू पिता पेमा गाहरी निवासी रानापुर के अवैध कब्जे से 1,000/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं0 341/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फांसी लगाकर की आत्म हत्या

झाबुआ । जामसिंह पिता फुदला उम्र 55 साल निवासी भुरीमाटी ने फाॅंसी लगा ली जिससे मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्रं. 39/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।
 
ढाई साल की नाबालिक बच्ची के अपहरण का पर्दाफाश

झाबुआ । पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ महेश चंन्द जैन के मार्गदर्शन पर अपहर्ता नाबालिक बच्ची को दस्तायब हेतु व आरोपियों की तलाश हेतु टीम बनायी गई। जो अति. पुलिस अधीक्षक रचना भदोरिया व एस डी ओ पी. शोभाराम परिहार के नेतृत्व में मुखबिर की सुचना प्राप्त होने पर थाना कोतवाली के उप-निरीक्षक पी.एस. डामोर, सउनि. खेमसिंह चैहान, आरक्षक 493 गणेश आदि को ग्राम खुमारिया जिला सुरत गुजरात भेजा गया जहाॅं से अपहर्ता खुशी को आरोपी तेरू पिता कचरू मेंड़ा उम्र 45 साल निवासी दिलीप गेट झाबुआ, सुमाबाई पति टिटा गुडिया उम्र 25 साल व टिटा पिता थावरिया गुडिया निवासी झाराडाबर थाना मेघनगर जिला झाबुआ के कब्जे से बरामद कि गयी एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images