Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

बिहार : आखिरकार इस तरह की अंधेरी रात की सुबह कब होगी?

$
0
0
mahadalit-problame-bihar
दानापुर.कई समस्याओं से जूझ रहे हैं महादलित मुसहर. जर्जर घर में रहते हैं.महादलित जन प्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण मतदान करके संसद,विधान सभा और निकाय में भेजते हैं. परंतु दलितों के कान करने के बदले एयर कंडिशन की हवा खाने लगते हैं.जो वोटरों से वादा करते हैं,उसे निभाते नहीं हैं. बहरहाल वार्ड नम्बर-33 है नगर  परिषद दानापुर निजामत में. आजादी के पूर्व 2 साल और आजादी के बाद 70 साल यानी 72 साल में नासरीगंज मुसहरी में 1 लोग भी मैट्रिक पास नहीं हो सके हैं. इस ओर गणप्रतिनिधियों में सासंद, विधायक और वार्ड पार्षदों ने ध्यान दिया ही नहीं है. वहीं सरकार एवं.गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा भी अनदेखी की गयी. गैर सरकारी संस्था द्वारा स्वंम सहायता समूह बनवाया गया.संस्था के कर्ताधर्ता ने महादलित महिलाओं को बीच मझधार में छोड़ कूच कर गये.परिणाम बैंक में जमा राशि फ्रीज है.  जी हां, 10 कट्टे जमीन में पसरी है नासरीगंज मुसहरी.यहां  पर 30 घर है. दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि घर के अंदर घर और घर के बाहर घर हैं. कुल मिलाकर 50 घर से कम नहीं है. लड्डू मांझी कहते हैं कि करीब 1945 से रहते हैं. झोपड़ी में रहते थे. राजधानी में 1975 में आयी बाढ़ से घर-द्वार ढह गया. इसके बाद टेंट में रहे. यह नामालूम है कि किसके द्वारा 30 घर बनाया गया.जनसंख्या बढ़ने से मिट्टी का घर बनाया गया. अस्वस्थकर परिवेश में 250 से अधिक की संख्या में लोग आमने-सामने घरों में रहते हैं.घर ठेकेदारों द्वारा निर्माण किया गया,जो 42 साल में पूर्ण जर्जर हो चला है. मजे की बात है कि नगर परिषद दानापुर निजामत क्षेत्र में अनेक मुसहरी है.रामजीचक नहर, रामजीचक,नाच बगीचा, गाभतल, सिकंदपुर,जमसौता, नरगद्दा,कौथवां, जलालपुर,चुल्हाईचक आदि मुसहरी है. जहां पर महादलित झोपड़ी में अथवा जर्जर घरों में रहते हैं. ग्राउंड जीरों से जानकारी मिली, महादलित किसानों से 10 हजार रू.कर्ज लेते हैं और उनके पास काम करते हैं. कर्ज लेने के बाद शख्स की असामयिक मौत होने पर कर्ज चुकाने अथवा किसान के पास जाकर कार्य करने का प्रावधान नहीं हैं. बोले तो कोई परिजन बंधुआ मजदूर नहीं बनते हैं. जमीन पर बैठी भतिया देवी,सीता सुन्दर देवी,लक्ष्मण मांझी, गोरख मांझी ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन का पात्रता होने के बावजूद भी लाभ से महरूम हैं.सवाल उठाती है कि आखिर इस तरह की अंधेरी रात की सुबह कब होगी?


वाराणसी : बीकानेरी चाट व नाश्ते का जायका लेने उमड़ रही लोगों की भीड़

$
0
0
सुबह में पूडी-सब्जी, अचार व जलेबी का नाश्ता तो दोपहर में कचैड़ी, समोसा, प्याज पकौड़ा, ब्रेड पकौड़ा, पनीर पोखता देर रात तक तो शाम को पपड़ी चाट, आलू टिक्की, पाव-भांजी, दही बड़ा, पानी पूरी, राज कचैड़ी, छोला-भटूरा, दही पूरी व फलूदा-शर्बत लोगों को खूब भा रही है 





varanasi-bikaneri-chat
वाराणसी (सुरेश गांधी ) । ‘दीया और बाती‘ धारावाहिक सीरियल के सूरज राठी के मनभावन नाश्ता एवं चाट की वेराइटी देख खाने को बेताब महिलाओं का मन मसोस कर रह जाता रहा, लेकिन अब बनारस में अग्नि राठी की बीकानेरी चाट व नाश्ता खाकर महिलाएं फूले नहीं समा रही है। सुबह में पूडी-सब्जी, अचार व जलेबी का नाश्ता तो दोपहर में कचैड़ी, समोसा, प्याज पकौड़ा, ब्रेड पकौड़ा, पनीर पोखता देर रात तक तो शाम को पपड़ी चाट, आलू टिक्की, पाव-भांजी, दही बड़ा, पानी पूरी, राज कचैड़ी, छोला-भटूरा, दही पूरी व फलूदा-शर्बत लोगों को खूब भा रही है। महिलाएं हो या युवतियां, या बच्चे हो बुजुर्ग सबके सब इन स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं। लक्सा रोड स्थित पीडीआर के ठीक सामने बीकानेरी चाट व नाश्ते की इस दुकान में खाने का जायका लोगों को बहुत भा रहा है। इन बीकानेरी व्यंजनों का जायका लेने भारी तादाद में लोग उमड़े रहे हैं। 

बीकानेरी अग्नि राठी ने बताया कि बीकानेरी चाट व नाश्ता सभी की पहली पसंद है। लोग बड़े चाव से खा रहे हैं। चाट के बारे में सोचो तो यह चाट वो पहला विकल्प है जो मन मे आता है। जो भारत की सड़कों के ठेले के खाने से परिचित है, उन्हें आलू टिक्की चाट के परिचय की जरूरत ही नहीं है। मुंबई और उत्तर भारत में अति प्रसिद्ध यह चाट अब देशभर के भोजनालय और सड़क के ठेलों पर मिलता है। लेकिन उनके शाॅप में बनाई गयी कुरकुरी और रसीली आलू की टिक्की, पूडी-सब्जी, अचार व जलेबी के अलावा कचैड़ी, समोसा, प्याज पकौड़ा, ब्रेड पकौड़ा, पनीर पोखता, पपड़ी चाट, आलू टिक्की, पाव-भांजी, दही बड़ा, पानी पूरी, राज कचैड़ी, छोला-भटूरा, दही पूरी व फलूदा-शर्बत न सिर्फ जायकेदार है बल्कि कैल्सियम से भरा पनीर इस चाट को सुन्दर और दिलचस्प बनाता है। निम्बू का रस और चाट मसाला, फीके आलू और पनीर जैसी सामग्रियों को पुर्ण रुप से स्वादिष्ट बनाता है। हरे मटर से बना यह झटपट नाश्ता एक बेहतरीन आसानी से बनने वाला नाश्ता है, जो किसी भी समय आहार के लिये उपयुक्त होता है। इस व्यंजन मे मिठे, खट्टे, तीखे स्वाद का मेल है। स्वाद का ऐसा मेल जो आपकी जुबान को चटाकेदार बना देगा। इसे नाश्ते के रुप में या आहार के भाग के रुप मे पापड़ी के साथ परोसें जाते हैं। गेहूं से बने खाखारे बिना किसी संदेह के पौष्टिक होते हैं। यहां, इस पौष्टिक नाश्ते को एक बेहद स्वादिष्ट रुप में प्रस्तुत किया गया है। इन्हें क्रश कर स्वादिष्ट करारी सब्जीयां, नींबू के रस और हरा धनिया के साथ मिलाया है। बनाने में बेहद आसान लेकिन बेहद स्वादिष्ट होने के साथ-साथ यह खाखरा चाट विटामीन ऐ और रेशांक से परिपूर्ण है। 

विशेष आलेख : भारत की राष्ट्रभक्ति से बौखलाया चीन

$
0
0
भारत देश में एक शब्द प्राय: सभी ने सुना होगा ‘गीदड़ भभकी’। इसका सीधा अर्थ यही निकाला जाता है, जितनी ताकत है उससे कही ज्यादा ताकतवर दिखाने का नाटक करना। चीन की वर्तमान हरकत कुछ इसी प्रकार की प्रस्तुति करती हुई दिखाई दे रही है। वर्तमान में चीन इस बात को अच्छी तरह से जानता है कि वह भारत के विरोध में सीधी कार्यवाही नहीं कर सकता। इसका मतलब यह नहीं कि चीन के पास आणविक शक्ति का अभाव है, बल्कि यही है कि वर्तमान में भारत, चीन का बहुत बड़ा व्यापार क्षेत्र है। पिछले दो बार के युद्धों के आंकड़ों को देखकर चीन खुद असमंजस की अवस्था में आ जाता है। भारत के साथ हुए दो युद्धों में चीन का व्यापार प्रभावित हुआ था। वर्तमान में भारतीय बाजारों की स्थितियां बहुत भिन्न हैं। चीन के सामानों से बाजार अटे पड़े हैं। ऐसे में चीन इस बात को लेकर भयग्रस्त भी है कि भारत के नागरिकों ने इस बार चीनी माल का बहिष्कार किया तो आर्थिक क्षति ज्यादा होगी। वास्तव में आज चीन पर भारत की देश भक्ति ज्यादा ही प्रभाव डालती हुई दिखाई दे रही है। मात्र इसी कारण से चीन अपनी खीझ को बौखलाहट के रुप में प्रस्तुत कर रहा है। वर्तमान में चीन उसी प्रकार की भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देता हुआ दिखाई दे रहा है, जैसी उससे उम्मीद की जा सकती है। भारत के दोनों पड़ौसी देशों से दोस्ती की कल्पना करना असंभव ही कहा जा सकता है। पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित भारत में की जाने वाली आतंकवाद की कार्यवाही को परोक्ष रुप से चीन का समर्थन मिल ही जाता है। कई पाकिस्तानी आतंकियों का चीन ने खुलकर समर्थन किया है तो कई बार कश्मीर मुद्दे पर वास्तविकता को झुठलाने वाली बयानबाजी करके पाकिस्तान कर पक्ष लिया है।


वर्तमान में चीन की बौखलाहट का एक कारण यह भी माना जा रहा है कि जिस प्रकार से लम्बे समय से चीन द्वारा भारत के विरोध में कार्यवाही और बयानबाजी की जा रही है, उससे भारत के नागरिकों में चीन के प्रति नकारात्मक वातावरण बना है। भारत के नागरिक जहां किसी भी आतंकवादी हमले पर पाकिस्तान को सोशल मीडिया के माध्यम से खरी खोटी सुनाने में आगे आ रहे हैं, वहीं चीन भी इसकी परिधि में भारतीय नागरिकों के गुस्से का शिकार होता जा रहा है। सोशल मीडिया पर कई बार चीनी सामान न खरीदने की अपील भी देखी जा रही है। दुश्मन देश की वस्तुओं को न खरीदने की इस अपील का भारत में व्यापक प्रभाव भी दिखाई दे रहा है। अंतरताने के एक आंकड़े पर विश्वास किया जाए तो यही कहा जाएगा कि पिछले दो साल में चीन के सामान की बिक्री में बहुत ज्यादा गिरावट देखी गई है। चीन की झुंझलाहट का ण्क कारण यह भी माना जा रहा है। आत भारत की जनता में यह विश्वास तो हो ही गया है, चीन का सामान विश्वसनीय नहीं होता। भारत का ग्राहक आज सस्ते के चक्कर में खराब वस्तु लेने से बचने लगा है। अब भविष्य में यह आशंका भी व्यक्त की जाने लगी है कि चीनी वस्तुओं की बिकगी में गिरावट का यह क्रम ऐसे ही चलता रहा तो चीन की अर्थ व्यवस्था चकनाचूर हो जाएगी। चीन को सबक सिखाने के लिए भारत की ओर से यह कदम भी जरुरी ही था। इसलिए कहा जा सकता है वर्तमान में चीनी वस्तुओं पर भारत की राष्ट्रभक्ति भारी पड़ती जा रही है।

भारत के विरोध में चीन हमेशा कोई न कोई ऐसे कारण तलाश ही लेता है, जिससे भारत को बुरा लगे। जब भी भारत ने आतंक का दंश झेला है चीन ने अपनी कुटिल नीति को अंजाम दिया है। इस बार अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद फिर से भारत के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है। चीन ने कश्मीर समस्या को उभारकर जो मंशा व्यक्त की है, उसका सीधा आशय यह भी है कि चीन, कयमीर को अंतरराष्ट्रीय समस्या के रुप में उभारना चाहता है। मात्र इसी कारण को ध्यान में रखते हुए चीन ने पाकिस्तान के साथ मिलकर कश्मीर समस्या को हमेशा उलझाने का प्रयास किया है। जबकि यह प्रारंभ से ही परिलक्षित है कि कश्मीर समस्या है ही नहीं, यह मात्र पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद की अति का ही नमूना है। इस वास्तविकता को चीन हमेशा नजरअंदाज करता रहा है। इतना ही नहीं पूरा विश्व भी कश्मीर समस्या को अंतरराष्ट्रीय समस्या ही मानकर चलता रहा था। वर्तमान में प्रधानमंत्री की कार्यकुशलता के चलते यह स्वत: ही सिद्ध होता जा रहा है कि कश्मीर समस्या वास्तव में पाकिस्तान की ही देन है। हम यह भी जानते हैं कि चीन भारत के खिलाफ कोई मौका नहीं छोड़ता। एक तरफ पूरा विश्व आतंकवादी साजिशों को बखूबी समझ रहा है, दूसरी ओर चीन आतंकवादी कार्रवाई पर चुप रहकर भारत के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है। चीन की चालबाजी को देखकर यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि चीन भारत की छवि को खराब करने के उद्देश्य से कश्मीर मुद्दे का हल निकालने के लिए तीसरे पक्ष की गुंजाइश पैदा करने की चाह रखकर ही अपनी योजना बना रहा है और इसी कारण ही वह हर चाल को बहुत ही चतुराई के साथ चल रहा है। इसके विपरीत भारत एक ऐसा देश है जो अपने नागरिकों को केवल धार्मिक स्वतंत्रता ही नहीं देता बल्कि उनके विश्वास का भी सम्मान करता है। देश के भीतर व बाहर धार्मिक यात्राओं के लिए विशेष प्रबंध किए जाते हैं। फिर ऐसे देश में धार्मिक यात्रियों पर हमले बेहद दुखद हैं। ऐसे दौर में जब आतंकवादी निदोर्षों की हत्या कर रहे हों तब चीन का कश्मीर मुद्दे की दुहाई देना उसकी कथनी व करनी पर सवाल खड़े करता है। चीन और पाकिस्तान को इस सत्य को जान लेना चाहिए कि आतंकवाद किसी भी देश के हित में नहीं है। आतंकवाद को पालने वाले देश भी स्वयं धोखे का शिकार हो रहे हैं, ऐसे में आतंकवाद को संरक्षित करने वाले चीन को भी एक दिन आतंक की भाषा क्या है, इसका पता लग सकता है। आतंकवाद के प्रति संरक्षित भाव रखने वाले कई देश इस धोखे का शिकार हो चुके हैं। चीन आतंकवाद के पौधे को बढ़ने-फूलने में सहयोग देने की बजाय अमन-शांति व खुशहाली का रास्ता चुने। वर्तमान में भारत को भी चीन की कुत्सित कार्रवाईयों के प्रति सक्रिय रहने की आवश्यकता है।





liveaaryaavart dot com

सुरेश हिन्दुस्थानी
102 शुभदीप अपार्टमेंट, कमानीपुल के पास
लक्ष्मीगंज, लश्कर ग्वालियर मध्यप्रदेश
मोबाइल-9425101815,9770015780

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जुलाई

$
0
0
राज्यमंत्री द्वारा विकास कार्यो की समीक्षा  

vidisha news
उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने आज शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र मेें क्रियान्वित विकास कार्यो एवं योजनाओं की विभागवार समीक्षा की। नटेरन जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में हुई इस बैठक में नटेरन एसडीएम श्री मकसूद अहमद, शमशाबाद एसडीएम श्री आरडीएस अग्निवंशी, जनपद सीईओ श्री शंकर पांसे  समेत अन्य समस्त विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।राज्यमंत्री श्री मीणा ने अधिकारियों से कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को वितरित की जाने वाली सामग्री जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हो। राज्यमंत्री श्री मीणा ने कृृषि विभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारी के द्वारा शत प्रतिशत मिनी किट का वितरण नही करने पर असंतोष जाहिर करते हुए एसडीएम को जांच करने के निर्देश दिए है। श्री मीणा ने कहा कि शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र मेें कम से कम सौ प्याज भण्डार गृह बनाए जाएंगे। इसके अलावा जिले की अन्य तहसीलों में मांग के अनुरूप प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए है। बैठक में शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान श्री मीणा ने कहा कि निर्माण कार्य समय सीमा में पूरे कराए जाएं। जिन निर्माण कार्यो के लिए अब तक भूमि उपलब्ध नही हुई है उन मामलों में स्थानीय एसडीएम को भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पशु चिकित्सा, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास, उद्यानिकी, कृषि, स्कूल शिक्षा, राजस्व, ऊर्जा विभाग, तकनीकी शिक्षा, खाद्य विभाग समेत अन्य विभागों के माध्यम से क्रियान्वित विकास कार्यो, योजनाओं की समीक्षा की। राज्यमंत्री श्री मीणा ने समीक्षा बैठक के उद्वेश्यो को रेखांकित करते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर विकास कार्यो और योजनाओं की अद्यतन स्थिति क्या है से अवगत होकर समस्याओं का निदान करना है। प्रत्येक तीन माह में इस प्रकार की बैठक आयोजित करने के निर्देश शासन द्वारा विधायकों को दिए गए है। बैठक में जिन कमियों की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया है उनकों अधिकारी अपने स्तर पर दूर कराएं। शासन स्तर की समस्याओं का निदान मेरे द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता से कराया जाएगा। राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि शासकीय अमला अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से करें ताकि आमजनों की समस्याएं लंबित ना रहें। जिन हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिलना है उन्हें समय पर मिले ताकि वे भटके ना और योजनाओं का लाभ लेकर जीवन में परिवर्तन ला सकते है।  



भर्ती शिविरों का आयोजन  

भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली की ग्लोबल स्कील प्लेसमेंट के सौजन्य से जिले में सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर भर्ती शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर तहसील स्थलों के उत्कृष्ट विद्यालयों में नियत तिथि को प्रातः दस बजे से शुरू होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा के द्वारा सिक्योरिटी गार्ड सुपरवाईजर केम्प आयोजन हेतु शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्यो को पत्र प्रेषित कर नियत तिथि को एक कक्ष उपलब्ध कराने के आदेश प्रसारित कए गए है। जिले के लिए रीजनल टेªनिंग सेन्टर जावरा नीमच के नियुक्त रिक्वायरमेंट आफीसर श्री राजेन्द्र कुमार ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया जुलाई माह की 17 को कुरवाई में, 18 को सिरोंज में, 19 को शमशाबाद, 20 को विदिशा में, 21 को बासौदा में और 22 जुलाई को ग्यारसपुर के उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किए गए है। छह दिवसीय रोजगार मेलों में सुरक्षा जवान पद हेतु दसवीं पास, 20 से 35 वर्ष आयु, 168 सेमी लम्बाई के बेरोजगार युवक शामिल हो सकते है। सुपरवाईजर पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, आयु 20 से 35 वर्ष आयु और लम्बाई 170 सेमी होना चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण उपरांत राष्ट्रीय बैंको, औद्योगिक प्रतिष्ठानों में आठ हजार से दस हजार रूपए के मासिक वेतन पर रखा जाएगा। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को अंक सूची की फोटो काॅपी, दो स्वंय के फोटो एवं रजिस्टेªशन शुल्क दो सौ रूपए के साथ पूर्व उल्लेखित तिथियों, स्थलों पर नियत समय पर उपस्थित हो सकते है।

जिले मंे 308.1 मिमी औसत वर्षा हुई

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर शुक्रवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 54.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक 14 जुलाई तक 308.1 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 626.8 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1075.2 मिमी है। शुक्रवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 51 मिमी, बासौदा में 56 मिमी, कुरवाई में 47 मिमी, सिरोंज मेें 38 मिमी, लटेरी में 78 मिमी, ग्यारसपुर में 37 मिमी, गुलाबगंज में 50 मिमी, नटेरन में 78 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 

सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए आयुष रंजन

$
0
0
actor-ayush-ranjan-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  हो गई है पीर पर्वत-सी पिघलनी चाहिए, इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए। आज यह दीवार, परदों की तरह हिलने लगी, शर्त लेकिन थी कि ये बुनियाद हिलनी चाहिए। हर सड़क पर, हर गली में, हर नगर, हर गाँव में, हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए। सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, सारी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए। मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही, हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए। हिन्दी साहित्य के मूर्धन्य हस्ताक्षर, कवि व गजलकार दुष्यंत कुमार की उपरोक्त पंक्तियाँ मनुष्य के व्यक्तित्च, उसकी दूरदर्शी सोंच, उसके उद्देश्श्य व लक्ष्य को पूरी तरह प्रदर्शित करती है। आप चाहे जहाँ कहीं भी हों, जिस भी परिस्थिति से जूझ रहे हों, जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर समर्पित भाव से यदि आगे बढ़ते रहने की जीजीविषा मन में हो तो फिर मंजिलें मिल ही जाती हैं। बचपन से ही हीपाॅप डांस, ड्रामा, फिल्म, थियेटर को अपनी जिन्दगी का अहम हिस्सा बना चुका आयुष रंजन अपनी मंजिल की ओर लगातार अग्रसर है। पेशे से अधिवक्ता धर्मेन्द्र कुमार के इस लड़के में गजब की हुनर है। बचपन से ही फिल्म, डांस, ड्रामा मंे महारत हासिल आयुष जल्द ही 7 ऐ जे वल्र्ड इंटरटेनमेंट कम्बाइंड विद फलाइंग हाॅर्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली फिल्म दिल्ली लाईव में दिखने वाला है। उप राजधानी दुमका में सिविल मामलों के विख्यात अधिवक्ता व नाना जी स्व0 ब्रजभूषण प्रसाद के डंगालपाड़ा स्थित आवास में कलाकार आयुष रंजन से मुखातिब होने का अवसर प्राप्त हुआ। मात्र 15-16 वर्ष की उम्र में ही डांस की विभिन्न विद्याओं में कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों को प्राप्त कर चुका आयुष रंजन ने कहा दिल्ली लाईव फिल्म के डायरेक्टर रवि सिकंदर आनंद हैं जबकि इसके प्रोड्यूसर हैं विनय आनंद व रवि सिकंदर आनन्द। इस फिल्म के संभावित मुख्य कलाकारों में रणवीर कपूर व सन्नी दैयोल होंगे। सौ कलाकारों की एक टीम अगले कुछ दिनों के अन्दर ही फिल्म की सूटिंग के लिये निकल पड़ेगी। मल्टी स्टारर हाई बजट बाॅलीबुड फिल्म दिल्ली लाईव की आॅफिसियली लांचिंग प्रसिद्ध अभिनेत्री रविणा टंडन ने 07 फरवरी 2015 को किया था। थैंक्स ए लाॅट, सेंसलेस, सिंस लव व नाईवर फोरइवर जैसी फिल्में बनाये जाने की योजना पर भी उपरोक्त प्रोडक्शन हाउस द्वारा कार्य किया जा रहा है। आयुष रंजन के चाचा जी दुमका में सिनियर जर्नलिस्ट हैं। गिरिडीह (झारखण्ड) का रहने वाला आयुष रंजन डंगालपाड़ा स्थित अपने नानी-नाना जी व जर्नलिस्ट चाचा से एक लम्बी अवधि बाद मुलाकात हेतु पहुँचा हुआ है। आयुष रंजन का कहना है हिम्मते मर्दां, मर्द ए खुदा। यदि हिम्मत हो, व्यक्ति कर्मशील हो और जिस भी काम के प्रति पूरी निष्ठाभाव से समर्पित हो, सफलताएँ अवश्य ही उसके कदम चूमेंगी। यह दिगर बात है कि जीवन में संघर्षों को अपना मित्र बनाना होगा और पूरा का पूरा वक्त पूरी इमानदारी से अपने काम में लगाना होगा। आयुष रंजन ने कहा जो लोग संघर्षपथ पर पूरी निष्ठा के साथ चलते हैं मंजिल उन्हें अवश्य मिलती है। अपने हमउम्र बच्चों के संबोधन में कलाकार आयुष रंजन ने कहा पूरी निष्ठा से वे अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हों, इसी मंे सफलताएँ छिपी है जो निश्चित रुप से मेहनतकश इंसानों को प्राप्त होता है। कलाकार आयुष  रंजन कुछ दिनों के बाद वापस दिल्ली की ओर चला जाएगा। 

मगध विश्वविद्यालय में शिक्षकेत्तर र्किर्मयों के जारी हड़ताल को ए.आई.एस.एफ.ने किया समर्थन

$
0
0
  • हड़ताल को समाप्त करा पठन-पाठन शुरु कराने की मांग किया, कुलसचिव से दूरभाष पर बात कर हड़ताल समाप्त कराने का किया अनुरोध, दो सदस्यीय दल ने कर्मियों से मुलाकात कर जताया समर्थन
aisf-support-magadh-university-strike
पटना:- मगध विश्वविद्यालय कर्मियो के जारी हड़ताल की वजह से बाधित पठन- पाठन को शुरु कराने एवं हड़ताल समाप्त कराने की मांग आॅल इण्डिया स्टूडेन्टस फेडरेशन ने किया है। मगध विश्वविद्यालय कुलपति कमर अहसन एवं कुलसचिव एन. के. शास्त्री से ए.आई.एस.एफ.ने इस संबंध में अनुरोध किया है। ए.आई.एस.एफ बिहार राज्य परिषद ने कर्मियों के मांगों को जायज बताते हुए कहा कि जब अन्य विश्वविद्वालय में एसीपी का लाभ दिया जा रहा है तो मगध विश्वविद्यालय प्रशासन अड़ियल रुख क्यों अपनाये हुए है। वही अनुकंपा समिति की बैठक तीन वर्षों में क्यो नही हुई और प्रोन्नति का लाभ कर्मियों को क्यों नही मिला जिसकी वजह से इन मांगों को लेकर मगध विश्वविद्यालय के काॅलेज कर्मियों को हड़ताल पर जाना पड़ा और परीक्षा व पढ़ाई बाधित है। पुनः एक बार मगध विश्वविद्यालय का सत्र लेट होने का जिक्र करते हुए ए.आई.एस.एफ ने मामले में मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है। ए.आईएएस.एफ राज्य सचिव सुशील कुमार ने दूरभाष पर मगध विश्वविद्यालय कुलसचिव एन.के. शास्त्री से बात कर हड़ताल की वजह से छात्र-छात्राओं की परेशानी का जिक्र करते हुए हड़ताल समाप्त कराने की मांग की। कुलसचिव ने कहा कि विश्वविद्यालय उत्पन्न गतिरोध को समाप्त कराने को लेकर सजग है, दो-तीन दिन में हड़ताल समाप्त कराने का भरोसा दिलाया। ए.आई.एस.एफ. का दो सदस्यीय दल आज टीपीएस काॅलेज एवं काॅलेज आॅफ काॅमर्स पहुंच कर्मियो के हड़ताल का समर्थन किया। इस दल में संगठन के राज्य सचिव सुशील कुमार व राज्य सह सचिव रंजीत पंडित शामिल थे।

दुमका : साक्षर भारत कार्यक्रम को लेकर एक विशेष समीक्षा बैठक

$
0
0
meeting-for-education-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  जिला साक्षरता समिति, दुमका कार्यालय में जिले में चल रहे साक्षर भारत कार्यक्रम को लेकर एक विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-सचिव, धर्मदेव राय की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में सभी प्रखण्ड साक्षरता समिति के प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी-सह-सचिव एवं प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक के साथ जिले में संचालित साक्षरता कार्यक्रम की समीक्षा की गयी। मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक सिंहासन कुमारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक अशोक सिंह ने जिला स्तर पर कार्यक्रम का समेकित प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि अभी कई प्रखण्डों से पूर्ण प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, जिस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निदेश दिया कि सभी प्रबंधक 17 जुलाई 2017 तक अपने-अपने प्रखण्ड का सभी संबंधित प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में पूर्ण रूप से भरकर जिला को उपलब्ध करायें। साथ ही पूर्व के 03-03 पंचायतों के अलावा शत-प्रतिशत साक्षर पंचायत हेतु 05-05 नये चयनीत पंचायतों की सूची भी आंकड़ों के साथ जिला को उपलब्ध करायें। 15 अगस्त 2017 तक पूर्व के चयनित 30 पंचायतों को साक्षर घोषित किया जाना है। बैठक में 20 अगस्त 2017 को आयोजित होनेवाली बुनियादी साक्षरता परीक्षा का प्रखण्डवार लक्ष्य पूर्व में निर्धारित कर सभी प्रखण्डों को लक्ष्य दिया गया है। उसके अनुरूप 20 अगस्त को आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता परीक्षा की पूर्व तैयारी अभी से प्रारंभ कर दें। साथ ही राज्य से प्राप्त निदेश के अनुसार इस बार की परीक्षा में सभी शिशिक्षुओं का निबंधन प्रपत्र में लाभुकों का आधार संख्या अनिवार्य रूप से डालें। बैठक में लोक शिक्षा केन्द्र एवं भीटी आधारित साक्षरता केन्द्रों के अनुश्रवण को लेकर भी चर्चा की गयी, जिसमें निदेश दिया गया कि सभी प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक सघन रूप से क्षेत्र भ्रमण कर केन्द्रों का अनुश्रवण करेंगे साथ ही प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकरी-सह-सचिव भी अपने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में लोक शिक्षा केन्द्र एवं भीटी आधारित साक्षरता केन्द्र का अनुश्रवण कर जिला को प्रतिवेदित करेंगे। इसी क्रम में    20 जुलाई 2017 को राज्य स्तर पर आयोजित होनेवाली विशेष समीक्षा बैठक में सभी प्रबंधक जिला टीम के साथ अपने-अपने प्रतिवेदन के साथ भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। उक्त समीक्षा बैठक में सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी- सह-सचिव एवं प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक ने भाग लिया।

बेतिया : प्रशासक फादर लौरेंस पास्कल करें हस्तक्षेप

$
0
0
admin-interfare-in-work-betiyah-chruch
दुसैया. बेतिया धर्मप्रांत में है गवादलुपे दुसैया पल्ली. इस समय कार्यरत हैं फादर जोसेफ डिसूजा. फादर पर आरोप लगाया जा रहा है कि मनमौजी रूख वाले हैं और तो और पल्ली के लोगों के साथ मिलकर कार्य करने पर विश्वास नहीं करते हैं. इसके आलोक में क्षण भर में पल्ली परिषद को भंग कर दिये. प्रथम चरण में सफल होने के बाद द्वितीय चरण में अपने सहकर्मी फादर रिचर्ड किरों का पता काट दिया. युवाओं के चहेते फादर किरों का स्थानान्तरण करवाने में अहम किरदार अदा कियेे. लोक विरोधी कार्य करने से दुसैया पल्ली में कार्यरत याजक वर्ग (पुरोहित) और अयाजक वर्ग (लोकधर्मी) आमने-सामने आ गये हैं.फादर रिचर्ड किरों द्वारा युवाओं के बीच में जबर्दस्त पैठ हो गयी थी. युवाओं के कार्य में दिलचस्पी लेना और सैर सफार्टा करवाने में नो आब्जेक्शन कर देते थे. इसके कारण फादर जोसेफ के निशाने पर फादर किरों आ गये थे. इस बुनियाद पर दुसैया से अन्यत्र जगह भेज दिये. इसी को मुद्दा बनाकर यूथ आक्रोशित हो उठे हैं.जो कभी भी विस्फोटक रूप ले सकती है. इस याजक (जोसेफ) की दादागीरी से अयाजक वर्ग खिन्न है. यह लाजमी भी है. रोम में बैठे पोप द्वारा 1962 में द्वितिय वाटिकन सभा आयोजित की गयी. मौके पर दस्तावेज तैयार किया गया. इसे कैनन लॉ कहा जाता है.याजक और लोक धर्मियों के कार्यों को परिभाषित की गयी है. पॉस्टरल कांउसिल के तहत 'पल्ली परिषद'को रखी गयी है.यह एडवाइजरी बॉडी है. मगर अपने हित में कानून भी बनवा लेते हैं जनहित कार्य करने पर पल्ली परिषद को सूली पर टांग देते हैं. जो गवादलुपे दुसैया में की गयी है. पल्ली परिषद को तोड़ देने के बाद यूथ को विश्वास में लिया गया. बेतिया से दुसैया तक मां गवादलुपे की आदर में यात्रा निकलती है. यूथ ने शानदार कार्य किया.कब्रिस्तान में मिट्टी भरायी किये. गोबर और मानव मल की सफाई की गयी.यह सब कार्य फादर रिचर्ड किरों के कुशल नेतृत्व में किया गया. इससे प्रसन्न हो यूथ और फादर पिकनिक पर गये, जो गले की हड्डी साबित हो गयी. लोकधर्मियों के मिलनसार फादर किरों को को हटा दिया गया.लोक भावनाओं के विपरित कार्य करने वाले फादर जोसेफ से यूथ घबड़ाने लगे हैं. यूथ सोचते हैं कि जिस प्रकार फादर जोसेफ ने ने पल्ली परिषद को तोड़ दिया है, उसी यूथ को भी तोड़ देंगे. इसके आलोक में बेतिया धर्मप्रांत के प्रशासक फादर लौरेंस पास्कल, येसु समाजी से यूथ ने मांग की है कि पल्ली परिषद को संगठित करना, फादर जोसेफ डिसूजा को अन्यत्र भेज देना आदि है. इसमें प्रशासक लौरेंस पास्कल से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया है.


श्रद्धालुओं का रखें पूरा ख्याल. : डा. लुईस मराण्डी

$
0
0
louis-marandi-visited-dumka-basukinath
बासुकिनाथ धाम (दुमका) से अमरेन्द्र सुमन, श्रावणी मेला के पांचवें दिन (शुक्रवार) प्रातः 4 बजे से ही श्रद्धालुओं को बाबा पर जलार्पण करते हुए देखा गया। पूरा बासुकिनाथ धाम केसरिया रंग से पटा दिखाई दे रहा था। झारखण्ड की  समाज कल्याण मंत्री डा लुईस मरांडी ने शुक्रवार की दोपहर बासुकिनाथ धाम पहुँचकर सरकारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सूबे की समाज कल्याण मंत्री डा0 लुईस मराण्डी ने सर्वप्रथम बासुकिनाथ धाम स्थित शिवगंगा पहुँचकर व श्रद्धालुओं के लिये की गई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुगण बासुकिनाथ धाम पहँुचते हैं, इसलिये उनकी सुविधाओं का ख्याल रखना हमारा दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि झारखंड से एक अच्छा लेकर लोग वापस अपने गन्तव्य की ओर जाएँ, यह सुनिश्चित होना चाहिए। विदित हो, शिवगंगा में एनडीआरएफ की टीम, चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। सुरक्षाकर्मी भी अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं जो एक अच्छा संदेश है। जिला प्रशासन को इस व्यवस्था के लिये मंत्री ने धन्यवाद दिया। डा0 मराण्डी ने कहा कि पिछले वर्ष से इस वर्ष की व्यवस्था बेहतर है और आने वाले वर्षों में श्रावणी मेला के दौरान व्यवस्था और भी बेहतर होगी। मुख्य प्रशासनिक शिविर स्थित स्वास्थ्य शिविर पहँुचकर मंत्री डा लुईस मरांडी ने पूरे शिविर का निरीक्षण किया एवं प्रतिनियुक्त स्वास्थ्यर्किमयों से श्रद्धालुओं पर विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं की सेवा पूरी ईमानदारी से करें तभी बाबा की सच्ची सेवा होगी। झारखंड सरकार द्वारा निर्मित टेंट सिटी में मौजूद व्यवस्था का भी मंत्री ने जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सरकार श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा देने के लिये कृत संकल्पित है। सभी श्रद्धालु हमारे अतिथि हैं और अतिथि देव स्वरुप होते हैं। उन्होंने कहा कि अतिथियों का सरकार पूरा ख्याल रख रही है। टेंट सिटी में सभी श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा दी जा रही है। उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा बनाये गये मुख्य प्रदर्शनी शिविर व मीडिया सेंटर का भी निरीक्षण किया। कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सभी आवासन केन्द्र बहुत ही भव्य बनाये गये हैं। मीडिया सेंटर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मीडिया सेंटर बहुत ही संुदर बनाया गया है। विश्वास है कि अगले वर्ष इससे भी बेहतर व्यवस्था होगी।

मधुबनी : शिक्षक और छात्र छात्राओं से मिले विधायक रामप्रीत पासवान

$
0
0
ramprit-paswan-visited-college-andhrathadi
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। स्थानीय विधायक रामप्रीत पासवान ने शुक्रवार को म रा गिरी उच्च विद्यालय और प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय का मुआयना किया। दोनों विद्यालय प्रखंड मुख्यालय में ही अवस्थित हैं। विद्यालयों में घंटो शिक्षक और छात्र छात्राओं से बातचीत कर पढ़ाई लिखाई, सुविधा असुविधा, साइकिल, छात्रवृत्ति योजना, शिक्षक छात्रों की उपस्थिति अनुपस्थिति और शिक्षण संस्कृति में हो रहे बदलाव आदि बिंदुओं पर जानकारी ली।  मुआयना के बाद स्थानीय कोशी निरीक्षण भवन में उन्होंने प्रेस को बताया कि बिहार के शिक्षा मंत्री से शिक्षा महकमा नही सम्हल रहा। उन्हें अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। उनका कहना था कि वे भी एक शिक्षक रहे हैं, मगर वर्तमान समय मे शिक्षकों का मनोबल बहुत गिरा हुआ है। शिक्षा अधिकारियों की निष्क्रियता, वेतन विसंगति और शिक्षकों से गैर शिक्षण कार्य लेना शिक्षालयों में गिरते माहौल का प्रमुख कारक है। इसमें व्यवस्था का आधा दोष तो आधा दोष अविभावक और शिक्षकों का भी है। निजी स्कूलों और कोचिंग सेंटरों में बढ़ती भीड़ सरकारी शिक्षा व्यवस्था को मुँह चिढ़ा रही है। सरकार को बिना देरी किये नई शिक्षा नीति लागू करना चाहिए। आगामी अगस्त महीने में क्षेत्र के हर विद्यालय का दौरा कर शिक्षक अभिभावक और छात्रों की एक मीटिंग करने की उनकी योजना है। क्षेत्र की प्रमुख समस्या के बारे में बोलते हुए उन्होंने बताया कि रेफरल अस्पताल भवन, बिजली, सड़क आदि सभी बुनियादी समस्याओं पर उनका ध्यान है। आम लोगों की समस्याओं को जाती धर्म और दलगत चश्मे से देखना उनकी आदत नही है। हर समस्या का पता चलते ही वे उसके निदान में जुट जाते हैं। मौके पर जिला महामंत्री महेंद्र पासवान, पूर्व मुखिया कुमार कमलनाथ, वरिष्ठ भाजपाई डॉ चंद्रशेखर झा, जैनेन्द्र झा बबलू, सशक्त नेता रामचंद्र यादव, मंडल महामंत्री देवचन्द्र चौधरी, रंजन झा, संजय सिंह, युवा तुर्क शैलेंद्र मिश्र, कुमार जी झा, मनोज साफी, दिवाकर सिंह, कृष्णमुरारी झा, विजय राम, हरीमुकुंद झा, कृष्णदेव पासवान, वीर यादव सहित दर्ज़नो भाजपा कार्यकर्ता मौजुद थे।

मधुबनी: बाढ़ की तैयारी की समीक्षा की प्रभारी सचिव ने

$
0
0
seceretery-visited-madhubani-for-floodमधुबनी । समाहरणालय सभाकक्ष में मधुबनी जिला के प्रभारी सचिव डॉक्टर दीपक कुमार ने बाढ़ की तैयारी की समीक्षा की। मधुबनी में बाढ़ की तैयारी की समीक्षा के बाद जिले के सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी और नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं की सूची भी जारी की। मधुबनी जिला के प्रभारी सचिव डॉक्टर दीपक कुमार ने बाढ़ की तैयारी की समीक्षा के बाद मधेपुर जा दौड़ा किया। ज्ञात हो की मधेपुर के कुछ पंचायतों का चिह्नित शरण स्थल सुपौल जिला के गनौरा हाई स्कूल है। मधुबनी जिला के प्रभारी सचिव डॉक्टर दीपक कुमार ने गनौरा हाई स्कूल का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।

मधुबनी :सुबह सुबह लाश मिलने से इलाके में सनसनी

$
0
0
  • पुलिस इसे सड़क दुर्घटना , हत्या , एवं आत्महत्या तीनो पहलुओं पर जाँच कर रही है ।


found-dead-body-madhubani
मधुबनी (दिनेश सिंह) : राजनगर थानान्तर्गत सिमरी जटही स्थित बरगद के पेड़ के पास लाश मिलने से सनसनी । सुबह पाँच बजे जब ग्रामीण , शौच एवं अन्य कार्यों के लिये घर से निकले तो सिमरी पूबाई टोल एवं सिमरी जटही के बीच बरगद पेड़ के पास , अमरेन्द्र सिंह के बगीचा में एक आउंधे मुँह गिरी लाश को देखा , जिसके ऊपर मोटरसाइकल गिरा हुआ था । ग्रामीणों ने तत्काल राजनगर पुलिस को ख़बर की । पुलिस ने लाश को पलट कर लाश की तलाशी ली , तो उसके जेब से एक पर्स निकला , जिसमें पैसा नहीँ था परंतु आधार कार्ड एवं वोटर आईडी कार्ड मिला । जिसके मुताबिक शव की पहचान, महिणाथपूर रामपट्टी निवासी सूवरन महतो का पुत्र , मदन कुमार महतो उम्र 27वर्ष , के रुप में हुई । पुलिस ने तुरंत मृतक के परिजन को सूचना दी । मृतक के गाँव से आए लूचाई मंडल उर्फ अरुण मंडल ने बताया की मृतक का सिमरी जटही गाँव में , ( जहाँ मृतक का शव मिला ) रिश्तेदारी है एवं रिश्तेदार के यहाँ एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था । बल्कि लड़का पहले से ही शादीशुदा है एवं चार साल का एक बेटा भी है । एक महीने पहले मृतक लड़की को लेकर फरार हो गया था , जिसके विरोध में लड़की के परिजन के द्वारा थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज की गई थी । लड़की एक सप्ताह पहले पुलिस से मिलकर अपना 164 का बयान दर्ज करवाई थी । फ़िर अपने माता पिता के घर वापस आ गई थी । पुलिस इस मामले को सड़क दुर्घटना , हत्या एवं आत्महत्या तीनो मानकर चल रही है । पुलिस ज्यादा बताने से अभी इनकार कर रही है , शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा । वहीँ शव की स्थिति देखने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं , जैसे शव का जूता या चप्पल गायब है , जेब में ना मोबाइल है और ना ही पैसा है । लाश का पूरा शरीर काला पर गया है एवं चेहरे पर सूजन के साथ साथ नाक से लबालब खून भी बह रहा है । चौंकाने वाली बात ये है कि लाश के नाक से इतना खून बहने के बाद भी ज़मीन पर कहीँ भी खून का एक भी बूँद नहीँ मिला । ग्रामीण इसे हत्या मान रही है , ग्रामीणों का कहना है कि हत्या कहीँ और की गई है एवं हत्या कर लाश को यहाँ फेका गया है । पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये मधुबनी भेज दिया है ।

हाईकोर्ट ने नरोत्तम मिश्रा की याचिका खारिज की

$
0
0
delhi-high-court-rejects-narottam-mishra-s-plea
नयी दिल्ली,14 जुलाई, दिल्ली उच्च न्यायालय ने पेड न्यूज मामले में चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य ठहराये गये मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा की याचिका आज खारिज कर दी, न्यायमूर्ति इंदरमीत कौर ने चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य ठहराये जाने के फैसले के खिलाफ श्री मिश्रा की याचिका निरस्त कर दी। एकल पीठ ने कल श्री मिश्रा, चुनाव आयोग एवं कांग्रेस नेता राजेन्द्र भारती के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। उच्चतम न्यायालय ने श्री मिश्रा और उनकी याचिका का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता राजेंद्र भारती से कहा था कि वह दिल्ली उच्च न्यायालय की कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के समक्ष जायें और उनसे पीठ के गठन का अनुरोध करें। शीर्ष अदालत ने दिल्ली उच्च न्यायालय को भी सलाह दी थी कि वह राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपना निर्णय दे। शीर्ष अदालत के इसी आदेश के आलोक में न्यायमूर्ति कौर को मामले की सुनवाई के लिए सौंपा गया था। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा को चुनाव आयोग ने पेड न्यूज के मामले को लेकर अयोग्य घोषित करार दिया था। श्री मिश्रा पर 2008 चुनाव के दौरान पेड न्यूज के आरोप लगे थे। आरोप साबित होने के बाद चुनाव आयोग ने तीन साल के लिए उन्हें चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित कर दिया है।

सदन में मिले विस्फोटक की जांच एनआईए से, मुख्यमंत्री ने बताया आतंकी साजिश

$
0
0
house-explosive-investigation-nia-chief-minister-terrorist-conspiracy
लखनऊ 14 जुलाई, उत्तर प्रदेश विधानसभा में मिले शक्तिशाली विस्फोटक पेन्टाइरीथ्रीटाल टेट्रानाइट्रेट (पीईटीएन) की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से करायी जायेगी। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के निर्देश पर विस्फोटक मिलने की जांच एनआईए से कराने की घोषणा सदन के अन्दर की। श्री दीक्षित ने निर्देश दिया था कि मामला अत्यन्त गम्भीर है इसलिये इसकी जांच एनआईए से होनी चाहिए। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विस्फोटक मिलने को घातक आतंकवादी साजिश का हिस्सा करार देते हुए इसकी जांच एनआईए से कराने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि यह सुरक्षा को चुनौती है। आतंकवादी साजिश का हिस्सा है। इसलिये इसकी जांच एनआईए से होनी ही चाहिये। नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी ने भी मामले को बेहद गम्भीर बताया और जांच में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। श्री चौधरी का कहना था कि विपक्ष अध्यक्ष के आदेशों का पालन करेगा। विस्फोट के सम्बन्ध में जांच में पूरा सहयोग करेगा। सुरक्षा के सभी उपाय किये जाने चाहिए। सदन की कार्यवाही शुरु होते ही नेता सदन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनने के बाद श्री दीक्षित ने कहा कि विस्फोटक को सदन के अन्दर लाने, रखने और साजिश आदि की जांच एनआईए से होनी ही चाहिए। उन्होंने इसे सुरक्षा में एक चुनौती मानते हुए सभी से एकजुट होकर सहयोग देने की अपील की। श्री दीक्षित ने कहा कि सदन एक परिवार की तरह है। परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है, इससे निबटने में सबको सहयोग देना होगा। उन्होंने सदस्यों से सदन में मोबाइल फोन लेकर नहीं आने का आग्रह किया। विधान भवन की सुरक्षा के सम्बन्ध में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि विधायकों के साथ अब बिना पास के कोई प्रवेश नहीं कर सके।

अनुराग ठाकुर का माफीनामा मंजूर, मामला रफा दफा

$
0
0
supreme-court-anurag-s-unconditional-apology-contemp-case-dropped
नयी दिल्ली, 14 जुलाई, उच्चतम न्यायालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के ‘बिना शर्त’ माफीनामे को शुक्रवार को स्वीकार कर लिया और उनके खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला बंद कर दिया, ठाकुर ने न्यायालय की फटकार के बाद कल बिना शर्त माफी मांगी थी। उन्होंने कहा कि उनका शीर्ष अदालत का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अौर हमीरपुर से सांसद ठाकुर से सात जुलाई को उच्च न्यायालय ने माफी मांगने के लिए कहा था ताकि उनके खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला समाप्त किया जा सके। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने आज सुनवाई के दौरान माफीनामे पर गौर फरमाया और उसे अपने आदेश के अनुकूल पाया। इसके बाद उनके खिलाफ अवमानना का मामला समाप्त कर दिया। ठाकुर पर हलफनामा देकर झूठ बोलने (परजुरी) का आरोप था। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने अदालत में दायर अपने शपथ पत्र में कहा था, “मैंने अदालत की गरिमा को जानबूझकर कभी भी ठेस पहुंचाने की कोशिश नहीं की और गलत जानकारी तथा संवादहीनता के कारण कुछ गलतफहमी पैदा हो गयी। मैं इसलिए अदालत में बिना शर्त माफी मांगता हूं।”


मणिपुर : 62 फर्जी मुठभेड़ मामलों की जांच सीबीआई करेगी

$
0
0
supreme-court-orders-probe-into-extra-judicial-killings-in-manipur
नयी दिल्ली,14 जुलाई, उच्चतम न्यायालय ने मणिपुर में सुरक्षा बलों एवं पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ के 62 मामलों की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच के आज आदेश दिये। न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित की पीठ ने अपने आदेश में सीबीआई से कहा कि वह मणिपुर में पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ कथित मुठभेड़ की घटनाओं की जांच करे। पीठ ने सीबीआई निदेशक से कहा है कि वह एक टीम का गठन करें जो कथित ‘हत्या’ मामले की जांच करे। सीबीआई को इस मामले की जांच रिपोर्ट जनवरी 2018 तक दाखिल करने का आदेश दिया गया है। शीर्ष अदालत का यह आदेश मणिपुर में 2000 से 2012 तक सुरक्षा बलों एवं पुलिस द्वारा 1528 लोगों के कथित मुठभेड़ में मारे जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिकाओं की सुनवाई के दौरान आया है। 

तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर राजद और जदयू में बयनबाजी जारी

$
0
0
words-war-between-rjd-jd-u-going-on
पटना 14 जुलाई, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के प्रथमिकी दर्ज करने के बाद उनके इस्तीफे को लेकर सत्तारूढ़ महागठबंधन के प्रमुख घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के बीच बयानबाजी का सिलसिला थम नहीं रहा है। जदयू के प्रमुख प्रदेश प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने मनेर से राजद विधायक भाई वीरेंद्र के बयान पर आज कहा कि राजद को अहंकार नहीं करना चाहिए। मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की निश्कलंक छवि की बदौलत ही विधानसभा चुनाव में राजद को इतनी सीटें आई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री फिलहाल चुप हैं यदि उन्होंने अपना मुंह खोल दिया तो कार्रवाई होगी। भाई वीरेंद्र ने उप मुख्यमंत्री श्री यादव के इस्तीफे की मांग पर कल कहा था कि उनकी पार्टी स्पष्ट कर चुकी है कि वह इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने यह कहा था कि राष्ट्रीय जनता दल के पास 80 विधायक हैं और उनकी पार्टी जो चाहेगी वहीं होगा। उन्होंने कहा था कि राजद के नेता श्री लालू प्रसाद यादव हैं और वह जो कहेंगे वहीं उनकी पार्टी करेगी।

नागालैंड में राजनीतिक संकट गहराया

$
0
0
nagaland-political-crisis
नयी दिल्ली,14 जुलाई, नागालैंड में राजनीतिक संकट गहरा गया है और मुख्यमंत्री एस लाईजेत्सु तथा राज्यपाल पी आचार्य के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। पिछले तीन दिनाें में यह दूसरी बार है जब राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को संवैधानिक मानकों का पालन करते हुए सदन में अपना बहुमत साबित करने को कहा है। सूत्रों के अनुसार कल शाम राज्यपाल ने एक बयान में कहा “ प्रथम द्वष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे मुख्यमंत्री ने सदन में सदस्यों का समर्थन खो दिया है।” इसमें कहा गया है कि इसे देखते हुए शनिवार 15 जुलाई को विधानसभा का आपातकालीन सत्र बुलाकर उन्हें अपना बहुमत साबित करना चाहिए। यह बयान इस नजरिए से भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि मुख्यमंत्री ने 11 जुलाई को राज्यपाल के बहुमत साबित करने संबंधी निर्देश को यह कहकर खारिज कर दिया था कि अंगामी प्रथम विधानसभा सीट पर 29 जुलाई को उपचुनाव होगा। राज्यपाल ने 11 जुलाई को मुख्यमंत्री को निर्देश दिया था कि वह 15 जुलाई को सदन में अपना बहुमत साबित करें। राज्यपाल ने इस पूरे घटनाक्रम से पहले ही नयी दिल्ली को अवगत करा दिया था कि मुख्यमंत्री की ओर से बहुमत साबित करने की मांग को खारिज किए जाने को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता है। इस बात के भी संकेत है कि या तो मुख्यमंत्री राज्य विधान सभा के सत्र को बुलाने की सिफारिश कर सकते हैं या फिर उन्हें हटना पड़ सकता है।

रिटर्न में देनी होगी नोटबंदी के दौरान दो लाख रुपये जमा कराने की जानकारी

$
0
0
itr-should-have-information-regarding-depositing-rs-2-lakh-during-demonetization
नयी दिल्ली 14 जुलाई, नोटबंदी के दौरान कुल मिलाकर दो लाख रुपये या इससे अधिक राशि बैंक खातों में जमा कराने की जानकारी आयकर रिटर्न में देनी होगी जिसका आयकर विभाग अपने पास उपलब्ध जानकारी से मिलान करेगा। आयकर विभाग ने नोटबंदी के दौरान अधिक धनराशि जमा कराने वालों की पहचान के लिए शुरू किये गये स्वच्छ धन अभियान के दूसरे चरण में 5.56 लाख लोगों की पहचान की है और इन लोगों को ऑनलाइन जवाब देने के लिए कहा है। इस संबंध में यहां जारी बयान में विभाग ने कहा कि नोटबंदी के दौरान कुल मिलाकर दो लाख रुपये या इससे अधिक राशि जमा कराने वाले लोगों को अपने आयकर रिटर्न में इसकी जानकारी देनी होगी जिसका विभाग के पास उपलब्ध जानकारी से मिलान किया जायेगा। करदाताओं को नोटबंदी के दौरान बैंक खातों में जाम राशि का रिटर्न में अवश्य उल्लेख करना चाहिए और कर चुकाने के दौरान भी इसको ध्यान रखा जाना चाहिए। नोटबंदी में जमा करायी गयी पूरी राशि का सच्चाई के साथ रिटर्न में उल्लेख किया जाना चाहिए। विभाग ने बताया कि वित्तीय लेनदेन के स्टेटमेंट से मिली सूचना के आधार पर स्वच्छ धन अभियान के दूसरे चरण में 5.56 लाख लोंगों की पहचान की गयी है। ये वे लोग हैं जिनका कर प्रोफाइल नोटबंदी के दौरान जमा कराये गये रुपये से मेल नहीं खा रहे हैं। विभाग ने कहा कि स्वच्छ धन अभियान के पहले चरण में ई-वेरिफिकेशन के दौरान अपने सभी बैंक खातों की जानकारी नहीं देने वाले 1.04 लाख लोगों की भी पहचान की गयी है। अभियान में पहले चरण में ऐसे 17.92 लाख लोगों की ई-वेरिफिकेशन के लिए पहचान की गयी थी जिन्होंने नोटबंदी के दौरान भारी मात्रा में नकदी जमा कराये थे। इनमें 9.72 लाख लोगों ने ऑनलाइन जबाव दिये थे। विभाग ने कहा कि जिन लोगों और खातों की पहचान की गयी है उनके बारे में आयकर विभाग के ई-फिलिंग पोर्टल पर पैनधारकों के ई-फिलिंग विंडों पर जानकारी उपलब्ध है। पैनधारक ‘कैश ट्रांजेक्शन 2016’ लिंक पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं और आयकर विभाग के कार्यालय में आये बगैर आॅनलाइन अपना जबाव दे सकते हैं। जिन लोगों की पहचान की गयी है उन्हें ई-मेल और एसएमएस के जरिये सूचित किया जा चुका है।

राज्यसभा की नौ सीटों के लिए चुनाव आठ अगस्त को

$
0
0
elections-for-nine-seats-in-rajya-sabha-on-august-8
नयी दिल्ली ,14 जुलाई, गुजरात और पश्चिम बंगाल से राज्यसभा की नौ सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव आठ अगस्त को होंगे, इसी के साथ मध्यप्रदेश से राज्यसभा के सदस्य रहे अनिल माधव दवे के गत दिनों निधन से रिक्त हुई सीट के लिए उपचुनाव भी कराया जाएगा। पूर्व केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री श्री माधव का निधन गत 18 मई को हो गया था। उनका कार्यकाल 29 जून 2022 तक था। उच्च सदन की नौ सीटों में छह पश्चिम बंगाल की और तीन गुजरात की हैं। गुजरात से भारतीय जनता पार्टी की सदस्य स्मृति ईरानी, दिलीप भाई शिवशंकर भाई पांडेय तथा कांग्रेस के अहमद पटेल का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है। पश्चिम बंगाल से तृणमूल के चार सदस्यों - डेरेक ओ ब्रायन, सुखेंदु शेखर, राय डोला सेन और डी वन्द्योपाध्याय तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सदन में नेता सीताराम येचुरी और प्रदीप भट्टाचार्य का कार्यकाल भी 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है । इन सीटों के चुनाव के लिए अधिसूचना 21 जुलाई को जारी होगी और नामांकन की अंतिम तिथि 28 जुलाई है । नामांकन पत्रों की जांच 29 जुलाई और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 31 जुलाई होगी। मतदान आठ अगस्त को नौ बजे से चार बजे तक होगा और मतगणना उसी दिन होगी।

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images