Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

फेडरर 11वीं बार फाइनल में, खिताबी टक्कर सिलिच से

0
0
fedrer-in-11th-time-wimbeldon-final
लंदन, 14 जुलाई, ग्रास कोर्ट के बेताज बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चेक गणराज्य के टाॅमस बेर्दिच को शुक्रवार को 7-6 7-6 6-4 से हराकर 11वीं बार विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष एकल के फाइनल में प्रवेश कर लिया। सात बार के चैंपियन फेडरर अब अपना आठवां विंबलडन और 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से एक कदम दूर रह गए हैं। उन्हें अब क्रोएशिया के मारिन सिलिच की चुनौती पर काबू पाना होगा जिन्होंने पहले सेमीफाइनल में पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए अमेरिका के सैम क्वेरी को 6-7 6-4 7-6 7-5 से हराकर पहली बार विंबलडन चैंपियनशिप के खिताबी मुक़ाबले में जगह बनाई। फेडरर ने बेर्दिच को हराने में दो घंटे 18 मिनट का समय लगाया। फेडरर ने पहले दो सेट के टाई ब्रेक 7-4 7-4 से जीते। उन्होंने तीसरा सेट 6-4 से जीतकर मुकाबला लगातार सेटों में समाप्त कर दिया और 11वीं बार फाइनल में पहुंच गए। फेडरर का सिलिच के खिलाफ 6-1 का करियर रिकार्ड है। 35 वर्षीय फेडरर फाइनल में पहुंचने के साथ ही ओपन युग में विंबलडन के दूसरे सबसे उम्रदराज फाइनलिस्ट बन गए। इससे पहले सातवीं सीड सिलिच ने 24 वीं सीड क्वेरी के खतरनाक अभियान को सेमीफाइनल में थाम लिया। क्वेरी ने क्वार्टर फ़ाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन ब्रिटेन के एंडी मरे को पांच सेटों में हराकर 42 प्रयासों में पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। क्वेरी ने सेमीफाइनल में शानदार शुरुआत की और पहले सेट का टाई ब्रेक 8-6 से जीत किया लेकिन क्रोएशियाई खिलाड़ी ने फिर जोरदार वापसी की और दूसरा सेट 6-4 से जीत लिया। उन्होंने तीसरे सेट का टाई ब्रेक 7-3 से जीता। सिलिच ने चौथे सेट के 12 वें गेम में निर्णायक ब्रेक हासिल किया और मैच दो घंटे 56 मिनट में समाप्त कर फाइनल में जगह बना ली।


भारत में सांप्रदायिक हमले परोक्ष रूप से पहुंचा सकते हैं अलकायदा को फायदा

0
0
communal-attack-in-india-can-benefit-alqayada-indirectly
15 जुलाई, अमेरिका की एक वरिष्ठ थिंक टैंक ने कहा है कि आतंकवादी संगठन अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप में अपना प्रभाव दोबारा बनाने की कोशिश कर रहा है और भारत में बढ़ रहे साम्प्रदायिक हमले आतंकवादी संगठन की मुहिम को फायदा पहुंच सकते हैं। अमेरिकन इंटरप्राइज इंस्टीट्यूट की शोद्यार्थी कैथरीन जिमरमैन ने आतंकवाद और खुफिया जानकारी पर गृह सुरक्षा उपसमिति के समक्ष कांग्रेस की सुनवाई पर अलकायदा के खतरे को लेकर यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘भारत में बढ़ते साप्रदायिक हमले अलकायदा को फायदा पहुंचा सकते हैं।’’ जिमरमैन ने कहा, ‘‘आईएसआईएस के प्रभाव में आने के बाद अलकायदा ने मगरेब और सालेह में खुद को दोबारा संगठित किया और ऐसा प्रतीत होता है कि यह पंजाब के रास्ते भारतीय उपमहाद्वीप में अपनी पैठ दोबारा बनाने की कोशिश कर रहा है।’’ उन्होंने कहा कि आतंकवादी संगठन के सरगना अब अफगानिस्तान और पाकिस्तान पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित नहीं कर रहे । अलकायदा के कट्टर आंतकवादी आजकल सीरिया, यमन , अफगानिस्तान, पाकिस्तान और इससे भी आगे तक हैं। एक प्रश्न के उत्तर में कैथरीन ने कहा भारतीय उपमहाद्वीप में स्थिति पर करीब से नजर रखना बेहद जरूरी है। वहीं रैंड फाउंडेशन से सेथ जोन्स ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इसमें कोई प्रश्न ही नहीं है। अगर आप अलकायदा से जुडे संगठनों के भारत में बढ़ते हमले और बांग्लादेश में आईएस के हमलों को देखें तो यह चिंता की बात है।’’ उन्होंने कहा कि अलकायदा कोर यकीनन कमजोर हुआ है।


नीतीश अपनी कुर्सी बचाने के लिये विकास पर ध्यान नहीं दे रहें : उपेन्द्र कुशवाहा

0
0
nitish-ignoring-development-upendra-kushwaha
पटना 15 जुलाई, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(रालोसपा) के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने आज कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने के लिये प्रदेश के विकास पर  ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बद से बदत्तर हो गयी है ।  श्री कुशवाहा ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने अपने बारह वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया है। ऐसी ही स्थिति स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी है  । उन्होंने कहा कि जब वह अपने बारह वर्ष के कार्यकाल में बिहार में विकास नहीं कर पाये तो अब उनसे उम्मीद नहीं  की जा सकती ।  रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि जिस नौका पर श्री कुमार सवार होंगे उसका डूबना तय है । उन्होंने श्री कुमार की  राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के लिये झुकाव की अटकलबाजी की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह जहां भी जायेंगे उसका बेड़ा गर्क होना तय है । जनता श्री कुमार को खोज कर सजा देगी । श्री कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार पिछले कुछ समय से जोड़-तोड़ कर अपनी कुर्सी सुरक्षित रखने में ही लगे हुए हैं । श्री कुमार का पूरा समय इसी में लगा हुआ है । उन्होंने कहा कि श्री कुमार के पास बिहार की जनता के लिये समय नहीं रह गया है और ऐसी स्थिति में उनसे उम्मीद रखना बेकार है । बिहार सरकार किसी तरह का निर्णय नहीं ले पा रही है । रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था ऐसी हो गयी है कि गरीब घर के बच्चों के हाथ में किताब नहीं मिल पा रहा है । पिछले तीन जुलाई को बिहार सरकार ने पुस्तक छपाई के लिये निविदा की है । उन्होंने कहा कि इसके लिये जुलाई और अगस्त में निर्धारित प्रक्रिया पूरी होगी तब पुस्तक की छपाई के लिये एजेंसी तय किया जायेगा । उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि ऐसी स्थिति में नवम्बर और दिसम्बर में छात्र परीक्षा कैसे दे सकेंगे । श्री कुशवाहा ने कहा कि समझा जा सकता है कि मुख्यमंत्री श्री कुमार बच्चों के भविष्य के प्रति कितने चिंतित हैं । बिहार के बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आक्रोश दिखाओ - शिक्षा बचाओ कार्यक्रम के तहत नौ अगस्त को प्रदेश में चक्का जाम आंदोलन करेगी । 

मुंबई पहुंचे कोविंद, विधायकों एवं सांसदों की बैठक को संबोधित करेंगे

0
0
kowind-reached-mumbai
 मुंबई 15 जुलाई, राजग की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद विधायकों एवं सांसदों की एक बैठक को संबोधित करने के लिये आज मुंबई पहुंच गये। केन्द्रीय मंत्रियों नितिन गड़करी, रामदास अठावले और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस समेत भाजपा के नेताओं ने यहां मुबई हवाईअड्डे पर कोविंद का स्वागत किया। कोविंद हवाईअड्डे से दक्षिण मुंबई स्थित गरवाड़े क्लब के लिये रवाना हो गये। यहां उनका राजग के सांसदों एवं विधायकों की एक बैठक को संबोधित करने का कार्यक्रम है। भाजपा नेता ने बताया, ‘‘बैठक एवं दोपहर के भोजन के उपरांत, कोविंद मुबई के लिये रवाना होंगे।’’ सूत्रों ने बताया कि कोविंद का शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात करने का कोई कार्यक्रम नहीं है। उल्लेखनीय है कि संप्रग की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर प्रणब मुखर्जी और प्रतिभा पाटिल शिवसेना के तत्कालीन अध्यक्ष बाल ठाकरे से उनके उपनगर बांद्रा स्थित आवास ‘मातोश्री’ में मुलाकात के लिये पहुंचे थे। पिछले दो चुनाव के दौरान शिवसेना ने इस सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिये राजग से अलग जाकर मतदान किया था, जबकि वह राजग गठबंधन में शामिल थी। उद्धव ठाकरे ने पिछले माह शिवसेना के नेताओं के साथ बैठक के बाद कोविंद के पक्ष में पार्टी के समर्थन का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था, ‘‘ कोविंद अच्छे प्रत्याशी हैं, और साधारण परिवार के सीधे सादे व्यक्ति हैं और उनमें देश के हित में काम करने की क्षमता है।’’ उद्धव ने भाजपा की ओर से कोविंद की उम्मीदवारी की घोषणा और राजग में शामिल अन्य सहयोगियों के समर्थन के बाद के एक दिन बाद यह बयान दिया था।


परमाणु परीक्षण से भारत को विश्व शक्ति के रूप में पहचान मिली : जॉन अब्राहम

0
0
india-got-world-recognition-by-nuclear-testing-as-a-world-power
जैसलमेर 15 जुलाई, मशहूर अभिनेता जॉन अब्राहम ने कहा कि परमाणु परीक्षण से भारत को विश्व शक्ति के रूप में पहचान मिली है। जॉन ने कहा कि भारत को विश्व शक्ति के रूप में पहचान दिलाने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से 11 और 13 मई 1998 को पोखरण फिल्ड फायरिंग रेंज में सिलसिलेवार पांच परमाणु परीक्षण किए गए जिससे भारत ने अपनी शक्ति का लोहा पूरे विश्व में मनवाया। जिस पर आज प्रत्येक भारतवासी को गर्व है। जॉन ने आज कहा कि परमाणु परीक्षण होना खुशी की बात है, लेकिन आज की युवा पीढ़ी को इस बारे में जानकारी नहीं है। परमाणु परीक्षण को लेकर सरकार, वैज्ञानिकों को खासी मशक्कत करनी पड़ी थी। इसी की जानकारी के लिए अभिषेक शर्मा के निर्देशन में ‘परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण’ फिल्म बनाई जा रही है जिससे युवाओं को परमाणु परीक्षण की जानकारी होगी। जॉन ने कहा कि परमाणु परीक्षण के लिए पोखरण की धरती को चुना गया, जो यहां के लोगों के लिए खुशी एवं गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इसी परमाणु परीक्षण के कारण आज हिन्दुस्तान की विश्व के शक्तिशाली देशों में गिनती होती है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें राजस्थान की संस्कृति से लगाव है। चूंकि इस फिल्म की कहानी पोखरण से संबंधित है। इसी कारण शूटिंग के अधिकांश दृश्य पोकरण में फिल्माए गए है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है तथा दो दिन पूर्व इसका ट्रेलर भी लॉन्च किया जा चुका है। फिल्म आठ दिसम्बर को रिलीज होगी। उन्होंने जैसलमेर जिले की संस्कृति की तारीफ करते हुए कहा कि यहां की संस्कृति की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। उन्होंने कहा कि यहां शूटिंग करके उन्हें अच्छा लगा।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 15 जुलाई

0
0
ग्रामीणों की समस्याओं को सुना राज्यमंत्री ने हितग्राहियों को टेªक्टर की चाॅबियां सौंपी

vidisha-news
उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने आज शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र की दोनो तहसीलों नटेरन और शमशाबाद में जनसुनवाई के माध्यम से आमजनों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण मौके पर कराया। राज्यमंत्री श्री मीणा ने उद्यानिकी विभाग के माध्यम से क्रियान्वित यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत छह किसानों को मिनी टेªक्टर की चाॅबियां प्रदाय की।नटेरन के जनपद पंचायत सभागार कक्ष में आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्री मीणा ने अधिकारियों से कहा कि वे आमजनों की समस्याओं के निराकरण हेतु विशेष प्रयास करें। उन्होंने सुपात्रों को योजनाओं का लाभ नही मिलने पर उनका मन खिन्न हो जाता है। अतः अधिकारी-कर्मचारी समस्याओं के निदानों पर खरे उतरें। यहां पर कुल आठ आवेदन प्राप्त हुए जिसमें वायोवृद्व आवेदक कुन्दन ने पेंशन राशि बढाए जाने का, श्री धोखसिंह ने गरीबी रेखा में नाम जोडे जाने का, नटेरन तहसील के आवेदकों ने हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने, ग्राम खूजोर के आवेदकों ने चबूतरे से अतिक्रमण हटाने, श्री भारत सिंह ने अपनी निजी भूमि पर मकान निर्माण हेतु राशि दिलाए जाने का आवेदन प्रस्तुत किया था। आवेदकों को नियमों से अवगत कराया गया और पात्रतानुसार शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। शमशाबाद के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में राज्यमंत्री द्वारा आवेदनकर्ताओं की समस्याओं को सुना यहां कुल 45 आवेदन प्राप्त हुए थे। जनसुनवाई के दौरान जनपद सीईओ श्री शंकर पांसे समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जनसुनवाई स्थलों पर ग्रामीणजनों को जनसम्पर्क विभाग के द्वार प्रकाशित पुस्तिका ‘‘निरन्तर प्रयास चहुंमुखी विकास’’ का भी वितरण किया गया। 


यंत्रीकरण योजना
उद्यान विभाग के माध्यम से क्रियान्वित यंत्रीकरण योजना के तहत नटेरन तहसील के ग्र्राम सांगुल के कृषक हितग्राही श्री दीपक जाट, ग्राम घिनौची के हितग्राही श्री संतोष शर्मा को, ग्राम वर्धा के श्री सबल सिंह, ग्राम बिछिया के श्री पन्नालाल कुशवाह, ग्राम बाढेर के श्री गुलाबसिंह राजपूत, ग्राम खताखेडी के श्री मोहर सिंह को मिनी टेªक्टर की चाबी राज्यमंत्री द्वारा सौंपी गई है। उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री केएल व्यास ने बताया कि विभागीय योजना के तहत प्रत्येक हितग्राही को डेढ़-डेढ लाख रूपए का अनुदान टेªक्टर पर दिया गया है टैªक्टर की वैसे कीमत तीन लाख है परन्तु हितग्राहियों को डेढ-डेढ लाख रूपए में टेªक्टर एवं कल्टीवेटर प्रदाय किया गया है। इसके अलावा मसाला क्षेत्र विस्तार योजना के तहत वर्धा के कृषक श्री भगवत सिंह और श्री ओमप्रकाश धाकड़ को हल्दी बीज प्रदाय किया गया है। 

पौधरोपण
राज्यमंत्री श्री मीणा ने पीपलधार मेें श्री बाबूलाल यादव सरपंच के द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। यहां श्री मीणा ने आम के पौधे को रोपित किया इसके अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पौधरोपण में सहभागिता निभाई। 

जिले मंे 328.7 मिमी औसत वर्षा हुई

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर शनिवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि शनिवार को जिले में 20.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक 15 जुलाई तक 328.7 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 626.9 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1075.2 मिमी है। शनिवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 49.5 मिमी, बासौदा में 19.4 मिमी, कुरवाई एवं गुलाबगंज में क्रमशः पांच-पांच मिमी, सिरोंज मेें 26 मिमी, लटेरी में 34 मिमी, ग्यारसपुर में 16 मिमी, नटेरन में 10 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने  आज शनिवार को नटेरन के सामुदायिक उप स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों का बेहतर इलाज करें। उन्हें आवश्यक दवाईयां समय पर मिल सकें के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। श्री मीणा ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से संवाद स्थापित कर चिकित्सीय व्यवस्थाओं की जानकारियां प्राप्त की। 

शासकीय प्याज की नीलामी हुई

vidisha news
जिले में समर्थन मूल्य पर क्रय एवं भण्डारित की गई प्याज जहां है जैसी है के आधार पर आज 15 जुलाई को नियत वेयर हाउसो में गठित जिला स्तरीय समिति के सदस्यों के समक्ष नीलामी प्रक्रिया आहूत की गई थी। जिसमें पूर्व के शेष विदिशा के तीन केन्द्रों में आज उचित दरंे प्राप्त होने पर नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न हुई है।जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि विदिशा के शुभम वेयर हाउस में आज प्रातः 11 बजे से नीलामी प्रक्रिया आहूत की गई थी यहां 213 रूपए प्रति क्ंिवटल तथा शुभम तीन सी गोदाम मंे रखी प्याज 240 रूपए प्रति क्ंिवटल तथा रूचि वेयर हाउस में 211 रूपए प्रति क्ंिवटल की दर से खुली नीलामी प्रक्रिया में विक्रय की गई हैै। श्री मारू ने बताया कि बासौदा के वेयर हाउस में रखी गई दस हजार क्ंिवटल प्याज की बिक्री पूर्व में ही जा चुकी थी। विदिशा के तीनों केन्द्रोे में रखी प्याज की खुली नीलामी आज सम्पन्न हुई है नीलामी में 35 हजार क्ंिवटल प्याज की बिक्री की गई। 


कैंसर निदान षिविर 16 जुलाई को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 16 जुलाई रविवार को सुबह11 बजे से कैंसर रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल रिसर्च सेंटर भोपाल के डाॅ महेन्द्र पाल सिंग दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे मरीज जिनको षरीर के किसी भी स्थान में कैंसर,अंाचल कैंसर,बच्चादानी का कैंसर,पेट व आतों का कैंसर,फेफडो का कैंसर,साफट टिषू एंव हड्डी का कैंसर,ल्यूकोमिया एंव लिम्फोमा कैंसर,अथवा आपरेषन की सलाह ले सकते हैं। इस उपचार  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 16 जुलाई रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं।


दंतएंव मुंहरोग उपचारएंवनिदान 16 जुलाई षिविर को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 16 जुलाई को सुबह 11 बजे से  दंातो एंव मुंह के रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष दंत सर्जन डाॅ खुषबू छाबडि.या द्वृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे मरीज जिनके दंातों व मुंह के रोग,दंात के दर्द,मवाद की समस्या, सुजन, गठान, पायरिया,,आडे. तिरछे दांत, टूटे जबडे.या फेक्चर, तंबाकू जनित रोग,बच्चों के दंातों की समस्या, मसूड.ो से खून या मवाद, दंातों में ठंडा गर्म की षिकायत आदि समस्याओं से ग्रस्त मरीज परामर्ष ले सकते है। इस उपचार  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 16 जुलाई को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं।

बिहार : सड़क पर हादसा और चर्च परिसर में तोड़फोड

0
0
  • पुलिस आयी थीं सुरक्षा में और और खुद असहाय होकर स्कूल भवन में दुबकी

attack-on-church-patnaशेखपुरा. शेखपुरा जिले में विख्यात है राजराजेश्वर स्कूल.इस स्कूल में दूर और पास मुहल्ले के बच्चे पढ़ने हैं. हर दिन की तरह दादा की साइकिल पर पोता बैठकर आ रहा था. दोनों सुुरक्षित आ रहे थे. सुबह करीब 7:40 बजे हादसे के शिकार हो गये.इस बीच बेकाबू ट्रैक्टर चालक ने  साइकिल को पीछे से ठोक दिया.  पीछे से साइकिल को ठोकने से बालक ट्रैक्टर की चपेट में आकर दम तोड़ दिया. वहीं साइकिल चालक और एक अन्य बालक धक्का खाने से घायल हो गया. मौके पर मौजूद गुस्सैल लोगों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिये. ट्रैक्टर धू-धूकर जलता रहा.लोग तमाशबीन बने रहे.

मौत से उत्पन्न तनाव
इस मौत ने बालक के परिवार में 15 जुलाई 2017 को काला शनिवार घोषित कर दी है. इसे ओर कलंकित करने का प्रयास करने लगे.नाराज भीड़ से ट्रैक्टर जलाया गया था और तनाव फैलना शुरू हो गया.दूरदर्शी फादर प्रदीप ने मौका ताड़ा और तुरंत डीएम और एसपी को खबर कर दी.

जब असंगठित धावा बोला
एकएक कर भीड़ संगठित बनती चली गई। राजराजेश्वर स्कूल है मिशन चौक पर , चौक रहने के कारण हमेशा भीड़ लगी रहती है.वििभन्न जगहों के और आसपास के लोग जमने लगे. हां,मृतक बालक के गांव के कुछ लोग भी इकट्ठे हुए. सुबह लगभग 9.30 के बाद भीड़ उग्र रूप धारण कर ली. उग्र भीड़ चर्च परिसर में हेल गये. बेलगाम हो गये. जो सामने वस्तु सामने दिखा तोड़फोड़ करने लगे.


जब स्कूल भवन में दुबक गयी पुलिस
उग्र भीड़ को देख पुलिस डर गयी.डकपोक पुलिस स्कूल भवन में जाकर दुबक गयी.चर्च के समक्ष 'येसु मसीह और माता मरियम'की प्रतिमा को तोड़ दी, कांच पर पत्थर फेंक दिया और कांच की खिड़कियों को तोड़ दिया। वे पत्थर पेलिंग में लिप्त थे। यह सब पुलिस की उपस्थिति हुई. मसलन पुलिस स्कूल भवन में भीड़ के डर से दुबक जाने से हो गयी. ऐसे पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर दण्डित करें.

और फादर प्रदीप ने डीएम और एसपी से कहा
स्कूली बच्चे,धर्म समाज की बहनों और येसु समाज के फादर सुरक्षित हैं.वे खुद को अंदर से बंद कर दिये हैं.हां,कोई भी घायल नहीं हुए.मजे की बात है कि डरपोक पुलिस को मालूम हुआ कि कोई घायल नहीं और परिसर में सभी लोग सुरक्षित हैं. किसी भी क्षण मौके ए--वारदात एसपी साहब धमक रहे हैं.तो मर्दांगनि दिखाने आखिरकार स्कूल भवन से पुलिसकर्मी निकले. एसपी साहब के पहुंचने के बाद ही मौजूद पुलिस पुरुषों को बाहर करने में सफल हुई. इसके बाद भीड़ को भी परिसर से बाहर कर दिया गया। इतना करने के बाद फिर एक बार हालात सामान्य हो सकी. हालात नियंत्रण में आने के बाद बच्चों को घर भेजा गया.

फादर प्रोविंशियल ने पटना से पुरोहित भेजा
पटना में रहने वाले फादर प्रोविंशियल ने स्थिति का आकलन करने और वहां के  लोगों की मदद करने के लिए फादर पीटर आरोकियसामी और फादर राजेश जैकब को बरबीघा भेजा है. फादर सुसई राज कुछ दिन पहले ही दिल्ली में अपने कार्डियोलॉजिस्ट से मिलने गये हैं.
वे दिल्ली में एक चिकित्सक से परामर्श ले रहे हैं.

मौके की तलाश में
ऐसा लगता है कि कुछ असामाजिक तत्व मौके की तलाश में बैठे रहते हैं. मौका मिलते ही गुस्से का इजहार कर देते हैं.आज का हादसा सड़क दुर्घटना है.दुख के साथ कहना है कि स्कूल के बच्चे की मौत हो गयी है. हम स्कूल और चर्च वाले मृत परिवार के साथ हैं.मौके पर उपस्थित लोगों ने ट्रैक्टर को अग्नि के हवाले कर गुस्सा उतारा. यहां तक लोगों ने प्रशासन को नाराजगी प्रर्दशित किये. आखिर स्कूल/चर्च वाली संस्था से पर गुस्सा क्यों दिखाया. यह समझ से परे की बात है. मौकापरस्त लोगों के घटियापन कृत्यों की तस्वीर प्रशासन के पास है जो मौके पर इस्तेमाल कर सके.

इसके पीछे कौन है?
फादर पीटर और फादर जैकब  पहुंच गये हैं. ये लोग मौके पर आकलन करेंगे. ये लोग अनुभवी हैं. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के बाद पूर्व उपाध्यक्ष फादर पीटर हैं.अधिकारियों के पास पहुंच है. अब सर्तक रहने की जरूरत है. कुछ लोग माहौल खराब करने पर उतारू हैं. मिशन चौक पर नियमित पुलिस की व्यवस्था करने की जरूरत है जो हालात पर जल्द से जल्द काबू कर सके. पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. फादर प्रदीप ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस अभी भी परिसर में हैं। उन्होंने कहा हम भगवान का धन्यवाद करते हैं कि बच्चों, कर्मचारियों और हमारे लोग सुरक्षित हैं कृपया मृतक लड़के और उसके परिवार के लिए प्रार्थना करें अपनी प्रार्थनाओं में बरबीघा और हमारे लोगों को रखें। 

33 प्रतिशत महिला आरक्षण बिल पास हो: माकपा

0
0
cpm-ask-to-pass-women-reservation-bill
जयपुर ,15जुलाई, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय आह्वान पर आज जयपुर में रैली निकाल कर केन्द्र सरकार से महिलाओं का संसद व विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण बिल पास किये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड रविन्द्र शुक्ला ने बताया कि यह बिल एस. डी. देवगौड़ा की सरकार के समय चर्चा में आया था और आज तक पास नहीं हुआ। नरेन्द्र मोदी सरकार ने बहुमत आने पर महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का वायदा किया था लेकिन अन्य वादों की तरह यह वादा भी ‘जुमला‘ ही साबित हुआ है।


मीरा कुमार के लिये वोट नहीं करूंगा : फुल्का

0
0
will-not-vote-meira-kumr-said-fulka
चंडीगढ़, 15 जुलाई, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और वकील एच एस फुल्का ने आज कहा कि राष्ट्रपति पद के लिये विपक्ष की उम्मीदवार को अपनी पार्टी के समर्थन के बावजूद वह उनके लिये वोट नहीं करेंगे। उन्होंने अपने फैसले के लिये 1984 के सिख विरोधी दंगों का हवाला दिया। पंजाब की दाखा विधानसभा सीट से विधायक फुल्का ने कहा कि वह कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार का समर्थन नहीं कर सकते क्योंकि दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार जैसे नेता अब भी पार्टी में विभिन्न पदों पर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं 1984 के सिख विरोधी दंगों (मामले) से करीब से जुड़ा हूं और अगर मैं कांग्रेस के लिये वोट करूंगा तो लोग सोचेंगे कि पार्टी को इन दंगों के लिये माफ कर दिया गया। उसे इसके लिये कभी माफ नहीं किया जा सकता। इसलिये, मैं कांग्रेस उम्मीदवार के लिये मतदान नहीं करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं मीरा (कुमार) जी का सम्मान करता हूं, वह जगजीवन राम की बेटी हैं। मैं उनका समर्थन नहीं कर सकता क्योंकि वह कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार हैं और जगदीश टाइटलर तथा सज्जन कुमार जैसे नेता जिनके खिलाफ मैं सिख विरोध दंगों (मामले) का मुकदमा लड़ रहा हूं, वे अब भी कांग्रेस में पदों पर बैठे हैं।’’

मधुबनी : बिस्फी राजद विधायक व स्थानीय आमलोगों में विवाद, मारपीट

0
0
fight-for-land-in-madhubani-between-rjd-mla-and-people
मधुबनी शहर से सटे कैटोला चौक अवस्थित मधुबनी मेडिकल कॉलेज के दक्षिणी छोड़ पर केशोपुर निवासी राकेश तिवारी के निजी जमीन को जेसीबी से भरे जाने को लेकर बिस्फी राजद विधायक व स्थानीय आमलोगों में जमकर विवाद हुआ। इस बाबत जमीन मालिक के भाई सुनील तिवारी ने बताया कि कैटोला से केशोपुर-फत्तेपुर गाँव की ओर जानेवाली सैकड़ों बर्ष पूर्व से खरंजानुमा सड़क को विधायक फैयाज अहमद के द्वारा जेसीबी से तोड़कर अपने मेडिकल कॉलेज के भू-खंड में मिलाने का कुत्सीत प्रयास किया जा रहा है। वहीं नहर की एक शाखा जो वहाँ से गुजर रही है उसे भी भर दिया गया है। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया तो विधायक व इनके गुर्गों के द्वारा घटनास्थल पर मार पीट की गई। इससे आक्रोशित होकर हजारों की भीड़ ने मधुबनी-दरभंगा मुख्य पथ को घंटो जाम कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया। सदर एसडीओ डीएसपी व कई थानों से पहुँचे पूलिस बल के पहुँचने पर स्थिति नियंत्रित हुई। प्रशासन द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने व कारवाई के आश्वासन पर लोगों ने सड़क जाम हटाया।

बिहार में बारिश थमने से नदियों के जलस्तर में गिरावट का रूख जारी

0
0
water-level-down-in-river-bihar
पटना 15 जुलाई, बिहार में कोसी एवं गंडक समेत प्रमुख नदियों के जलस्तर में गिरावट का सिलसिला जारी है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश की रफ्तार लगभग थम गयी है। राज्य में बारिश रूकने से कोसी, गंडक और महानंदा नदियों के जलस्तर में गिरावट का सिलसिला जारी है। बिहार से लगे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर लगातार हो रही वर्षा से हालांकि गंगा नदी के जलस्तर में बक्सर, पटना, मुंगेर और भागलपुर समेत सभी जगहों पर वृद्धि का रुख है। इसके बावजूद गंगा का जलस्तर सभी जगहों पर खतरे के निशान से नीचे है।  आयोग के अनुसार, गंडक का जलस्तर आज सुबह डुमरियाघाट में खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर नीचे दर्ज किया गया। अगले 24 घंटे में गंडक के जलस्तर में करीब 30 सेंटीमीटर कमी की संभावना जताई गयी है। दूसरी तरफ कोसी नदी के जलस्तर में भी गिरावट का सिलसिला जारी है। कोसी नदी का जलस्तर आज सुबह बसुआ और बलतारा में खतरे के लाल निशान से क्रमश: 36 और 37 सेंटीमीटर नीचे दर्ज किया गया। इसी तरह महानंदा नदी के जलस्तर में भी गिरावट का रूख जारी है। सभी नदियों के जलस्तर में अगले 24 घंटे में और कमी आने या फिर स्थिर रहने की संभावना व्यक्त की गयी है। आयोग के पूर्वानुमान में इन नदियों के जलस्तर में अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतर स्थानों पर कमी आने की संभावना जताई गयी है। 


इस बीच भागलपुर से यहां प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार गंगा और कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि से जिले के नवगछिया अनुमंडल के रंगरा, खरीक, इस्माइलपुर, गोपालपुर, नारायणपुर प्रखंडों के कुछ निचले इलाकों में पानी फैल गया है। पानी के काफी दबाव के कारण देर रात विशु राउत पुल के समीप गाइड बांध का डेढ़ सौ मीटर तक धवस्त हो गया। नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की देख-रेख में मरम्मति कार्य तेजी से कराया जा रहा है। अन्य बांधों की सुरक्षा के लिए चौबीस घंटे चौकसी बरती जा रही है। प्रभावित क्षेत्रों में राहत केन्द्रो और नावों की व्यवस्था कर ली गई है। इस बीच योजना एवं विकास विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान लगभग सभी जिलों में नहीं के बराबर वर्षा रिकॉर्ड की गयी है। 

युवाओं के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं : नीतीश कुमार

0
0
for-development-youth-development-needed-nitish-kumatr
पटना 15 जुलाई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज युवाओं के विकास के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि युवाओं के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है । श्री कुमार ने विश्व कौशल दिवस के अवसर पर यहां ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत में युवाओं की आबादी सबसे ज्यादा है और देश के अंदर बिहार में सर्वाधिक आबादी युवाओं की है।ऐसे में देश का विकास तभी संभव है, जब युवाओं का विकास होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में उनकी सरकार बनने के साथ सात निश्चय योजना का एलान किया गया था जिसमें पहला तथा एक अन्य निश्चय सीधे युवाओं से जुड़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय का पहला निश्चय है आर्थिक हल, युवाओं को बल। इस निश्चय योजना के पांच अवयव हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को उच्च शिक्षा के लिये स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की योजना की शुरूआत की गयी है। राज्य का उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सकल नामांकन अनुपात 13 प्रतिशत है, जिसे बढ़ाना है। युवा गरीबी के कारण बारहवीं से आगे नहीं पढ़ पाते हैं। बारहवीं से आगे पढ़ने वाले इच्छुक युवाओं को चार लाख रूपये तक का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिये बैंक से समझौता किया गया है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के अन्दर दी जा रही ऋण के मूलधन के साथ सूद की भी गारंटी राज्य सरकार देगी। 


श्री कुमार ने कहा कि युवा ऋण प्राप्त होने के बाद निश्चिंत होकर आगे की पढ़ाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का दूसरा अवयव है स्वयं सहायता भत्ता का। जो युवा आगे नहीं पढ़ना चाहते हैं और रोजगार की तलाश कर रहे हैं, उन्हें रोजगार तलाशने के लिये कई जगह जाना पड़ता है। इसके लिये उन्हें ठहरने तथा खाने-पीने का खर्च चाहिये लेकिन गरीबी के कारण माता-पिता हर बार सहयोग नहीं कर पाते हैं। ऐसे 20 से 25 साल के युवाओं को मदद के लिये दो साल तक हर माह एक हजार रूपये स्वयं सहायता भत्ता के रूप में दिया जा रहा है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार पाने के लिये हुनर होना जरूरी है। बिहार के युवाओं के मन में अंग्रेजी के प्रति झिझक होती है। अंग्रेजी नहीं बोल पाने के कारण उन्हें राज्य से बाहर बहुत अवसर से वंचित होना पड़ता है। इसी तरह आज के युग में कम्प्यूटर का ज्ञान भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि इन सभी चीजों को देखते हुये कुशल युवा कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को कम्प्यूटर ज्ञान के साथ-साथ संवाद कौशल और व्यवहार कौशल का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। श्री कुमार ने कहा कि युवा कौशल कार्यक्रम के तहत युवाओं को 240 घंटों का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके लिये हर प्रखण्ड में कौशल विकास केन्द्र की स्थापना की गयी है तथा इसके लिए प्रशिक्षकों का भी चयन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि दिसम्बर 2016 में जब कार्यक्रम शुरू हुआ था, तब 48 केन्द्र थे, जिसमें 1978 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। जुलाई 2017 में 1 लाख 13 हजार युवा प्रशिक्षण के लिये नामांकित हैं। 82 हजार युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन कार्यक्रमों और कार्यों का युवाओं के बीच प्रचार प्रसार होना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इसका लाभ उठा सकें । इसी उद्देश्य से सभी जिलों में निबंधन एवं परामर्श केन्द्र की स्थापना की गयी है। उन्होंने कहा कि जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र पर युवाओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तृत रूप से बताया जा रहा है, उनकी काउंसलिंग की जा रही है। श्री कुमार ने कहा कि आर्थिक हल, युवाओं को बल निश्चय योजना के अन्य दो अवयवों पर भी काम हो रहा है। मुफ्त वाई-फाई की शुरूआत हो गयी है शेष सरकारी महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में भी जल्द यह सुविधा मिलने लगेगी । उन्होंने कहा कि उद्यमी युवाओं के लिये वेंचर कैपिटल फंड की स्थापना की गयी है ताकि उद्यमी युवाओं को उद्योग स्थापित करने में सहायता दी जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में शैक्षणिक संस्थानों की कमी थी। इसे देखते हुये शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। वर्ष 2005 में उनकी सरकार बनने के बाद सबसे पहले यहां बी0आई0टी0 मेसरा की शाखा खोली गयी । इसके बाद पटना में आई0आई0टी0 को लाने के परिश्रम किया गया । उन्होंने कहा कि बिहार में चाणक्य विधि विश्वविद्यालय, चन्द्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, निफ्ट आदि खोले गये हैं। इसके अलावा आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय खोला गया। सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज, सभी अनुमंडलों में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई0टी0आई), ए0एन0एम0 स्कूल, सभी जिलों में महिला आई0टी0आई0, पारा मेडिकल कॉलेज, जी0एन0एम0 कॉलेज, नये मेडिकल कॉलेज, सभी मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जा रही है।


श्री कुमार ने कहा कि अब इंजीनियरिंग पढ़ने के लिये बिहार के छात्रों को जिले के बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं को मिलाकर हम युवाओं को कुशल बनाना चाहते हैं। बिहार के युवा मेहनती और मेधावी हैं । उनकी सरकार का यही लक्ष्य है कि बिहार के युवा देश के विकास में ज्यादा से ज्यादा योगदान करें। कार्यक्रम को श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश, योजना एवं विकास मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी, उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह, समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कुशल युवा कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिये लखीसराय, बक्सर, कटिहार, बेगूसराय, मधुबनी, समस्तीपुर जिला के जिलाधिकरियों के साथ ही कुशल युवा कार्यक्रम में अनूठी पहल के लिये जिलाधिकारी मधेपुरा को पुरस्कृत किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के सर्वोत्तम प्राचार्य, उप प्राचार्य तथा छात्रों को पुरस्कृत किया। इसके अलावा कुशल युवा कार्यक्रम के दस सर्वोत्तम प्रशिक्षण केन्द्रों को भी पुरस्कृत किया। कौशल युवा कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये छात्रों को मुख्यमंत्री द्वारा लैपटॉप पुरस्कार स्वरूप दिया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्यमंत्री ने विश्व कुशल युवा दिवस के अवसर पर लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। 

राजद ने जदयू की शर्तों को ठुकराकर नीतीश को चुनौती दी है : सुशील

0
0
lalu-challenege-nitish-said-sushil-modi
पटना 15 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जनता दल यूनाइटेड(जदयू) की सभी तीन शर्तों को ठुकराकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दी है। श्री मोदी ने यहां कहा कि राजद ने जदयू की सभी तीन शर्तों को ठुकराकर यह साफ कर दिया है कि न तो उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस्तीफा देंगे, न राजद अध्यक्ष अपनी बेनामी सम्पति का खुलासा करेंगे और न ही केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग के आरोपों का बिन्दुवार तथ्यात्मक जवाब देंगे। दूसरी ओर राजद कोटे के सभी मंत्रियों से इस्तीफा दिलाने की धमकी देकर मुख्यमंत्री के अधिकार को ही चुनौती दे दी गयी है। ऐसे में एक बार फिर गेंद श्री नीतीश कुमार के पाले में आ गयी है। भाजपा नेता ने कहा कि अपेक्षा थी कि श्री तेजस्वी यादव अपने ऊपर लगे आरोपों का बिन्दुवार जवाब देते हुए बतायेंगे कि डिलाईट मार्केटिंग को पटना में तीन एकड़ जमीन कैसे मिली, वह जमीन उनके कब्जे में कैसे आई, उस पर बन रहे 750 करोड़ के मॉल के वे मालिक कैसे बने, दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी का चार मंजिला मकान तथा करीब एक दर्जन शेल कम्पनियों को उन्होंने किस तरह से हासिल किया लेकिन उनके पास कोई जवाब नहीं है इसलिए ‘बदले की भावना से कार्रवाई की गई है’ का राग अलाप रहे हैं। 

जंगल काटने से बढ़ रहा पर्यावरण असंतुलन : द्रौपदी मुर्मू

0
0
losing-jungle-cause-environmental-disorder-draupdi-murmuरांची 15 जुलाई, झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने पर्यावरण असंतुलन के खतरे के प्रति आगाह करते हुए आज कहा कि अधिकाधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सकता है। श्रीमती मुर्मू ने राजधानी रांची में आयोजित एक समारोह में एक माह तक चलने वाले वृक्षारोपण, जन-स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ करते हुए कहा, “झारखंड को झाड़ प्रदेश कहा जाता है लेकिन आज पेड़ कट रहे हैं, जंगल जलाए जा रहे हैं जिससे पर्यावरण असंतुलन का संकट आ पड़ा है। आदिवासी प्रकृति प्रेमी होते हैं। ये अपने उपभोग के लिए जंगल के पेड़ों को नहीं काटा करते। अपने घरों में यदि ये चाहते तो पेड़ों को काट कर अच्छे-अच्छे फर्निचर रख सकते थे लेकिन वे ऐसा नहीं करते।” राज्यपाल ने इस क्षेत्र में कार्यरत संस्था विकास भारती के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अशोक भगत  के मार्गदर्शन में पर्यावरण, जन-स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के अभियान समय-समय पर चलाए जाते हैं जिनका लाभ सीधे गांव के लोगों को मिलता है। बहुत सी सामाजिक संस्थाएं राज्य में कार्य कर रही हैं लेकिन विकास भारती जैसा कार्य किसी का नहीं है। यही कारण है कि राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे देश में संस्था को लोग जानते हैं। उन्होंने इस मौके पर विकास भारती के प्रांगण में आम के पौधे का भी रोपण किया। इससे पूर्व राज्यपाल ने रामगढ़, खूँटी, रांची एवं चतरा के जिला समन्वयकों को स्वास्थ्य किट एवं तुलसी का पौधा देकर इस अभियान का विधिवत शुभारम्भ किया। उन्होंने पर्यावरण के क्षेत्र में विकास भारती के कार्यकर्त्ता बन्धन हेमरोम, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में राखी कुमारी भगत और स्वच्छता के क्षेत्र में रीता कुमारी को शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

झारखंड के युवाओं का कौशल विकास सरकार की प्राथमिकता : रघुवर दास

0
0
kaushal-vikas-jharkhand-priority-raghubar-das
रांची 15 जुलाई, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के विकास में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता प्रदेश के करीब एक करोड़ युवाओं का कौशल विकास करना है। श्री दास ने आज यहां झारखंड मंत्रालय में विश्व कौशल दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में ऑनलाईन दीनदयाल उपाध्याय कौशल (मेगा स्किल सेंटर) का शुभारंभ किया। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना देश के समावेशी विकास का है जिसमें विकास के साथ रोजगार के अवसर और लोगों की क्रय शक्ति बढ़े। मुख्यमंत्री ने कहा, “ सरकार इस योजना पर 700 करोड़ रूपये व्यय कर रही है। बजट में इसे प्रमुखता से रखा गया है जो हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ‘हुनर’ उन्हीं क्षेत्रों में दिया जा रहा है, जहां रोजगार की सम्भावना है। उन्होंने कहा कि इस योजना से रोजगार प्रदायी संस्थाओं को भी जोड़ा गया है। राज्य के 32 प्रतिशत आबादी युवाओं की है जिन्हें हुनरमंद बनाना प्राथमिकता है।” श्री दास ने कहा कि युवाओं की सबसे बड़ी चिंता रोजगार की होती है। देश के प्रधानमंत्री ने पहली बार इस चिंता को संज्ञान में लेते हुए कौशल विकास को नये मंत्रालय का रूप दिया। युवा रोजगार से जुड़े या रोजगार करे लेकिन सरकार की इस पहल से युवाओं की भागीदारी राष्ट्र के निर्माण में होगी। उन्होंने कहा कि 32 हजार गांवों से 15-15 महिलाओं को भी महिला उद्यमी बोर्ड के समन्वयकों के द्वारा हुनरमंद किया जा रहा है। इससे राज्य की चार लाख 80 हजार महिलाएं सशक्त ग्राम्य झारखण्ड का नया चेहरा बनेंगी।



मुख्यमंत्री ने कहा कि समेकित रूप से यह नए भारत और नए झारखण्ड का आगाज है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ ही दिनों में राज्य में 50 हजार नियुक्तियां और होंगी। युवाओं के लिए एक भरोसेमंद उम्मीद का दूसरा नाम झारखण्ड है। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री ने 02 अक्टूबर 2015 को किया था। इसके लाभुक आज अपने व्यापार के मालिक और कई लोगों को रोजगार मुहैय्या कराने वाले बन गए हैं। श्री दास ने कहा कि स्किल, स्केड और स्पीड को प्रधानमंत्री महत्व देते हुए कहते हैं कि हुनरमंद युवाओं का दृष्टिकोण व्यापक होगा और वे त्वरित विकास की बुनियाद बनेंगे। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आगे बढ़ने का जुनून रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक मजदूर से मुख्यमंत्री (मुख्य सेवक) तक का सफर इस जुनून और कड़ी मेहनत से ही प्राप्त हो सका है। इस मौके पर राज्य के अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे ने कहा कि शिक्षा और कौशल विकास को बजट में प्रधानता देते हुए सरकार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हर जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र खोला जा रहा है, जिससे स्थानीय लड़कियां प्रशिक्षण प्राप्त कररोजगार से जुड़ सके। यह सब एक समेकित टीम भावना और प्रतिबद्ध प्रयास से ही पूरा होगा।

अग्नि एवं भूधसान क्षेत्र में रह रहे परिवारों को तीन चरणों में हटायेगी बीसीसीएल

0
0
bccl-rehabilitate-people-in-dhanbad
धनबाद 15 जुलाई, झारखंड के धनबाद जिले में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के अग्नि एवं भूधसान क्षेत्र में रह रहे करीब 3700 परिवारों को तीन चरणों में हटाया जायेगा। अधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि अग्नि एवं भूधसान क्षेत्र में रह रहे करीब 3700 परिवारों को हटाने के लिए कंपनी ने चरणवार योजना को मूर्तरूप देने के लिए आदेश जारी कर दिया है। इन परिवारों से जगह को खाली करने की कार्रवाई को बहुत ही जल्द शुरू की जायेगी। इसके लिए निर्णय से संबंधित पत्र जिला प्रशासन और जरेडा प्रबंधन को भेज दिया गया है। प्रशासन और जरेडा को कंपनी का पत्र प्राप्त हो चुका है। पत्र के आलोक में खाली कराने की कार्रवाई पर पहल भी शुरू हो चुकी है। कार्य योजना के तहत पहले चरण में ग्यारह जगहों से 400 परिवारों को नवम्बर 2011 तक हटाया जायेगा। सूत्रों ने बताया कि दूसरे चरण में सात स्थानों से 300 परिवारो को हटाने की कार्रवाई प्रारम्भ की जायेगी। इन सबों को मार्च 2018 तक खाली कराने का निर्णय लिया गया है। तीसरे और अंतिम चरण में कुल तीन हजार परिवारों को हटाने की कार्ययोजना बनाई गयी है। इन परिवारों को मई 2018 तक हर हाल में हटाया जाना है । तीसरे चरण में विस्थापित करने काईवाई जिन क्षेत्रो में शुरू की जायेगी उसमें 24 स्थान शामिल हैं। 

नीतीश से तेजस्वी की दूरी के कारण कयासों का बाजार गर्म

0
0
tejaswi-absent-in-nitish-program
पटना 15 जुलाई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सरकारी कार्यक्रम से उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की दूरी तथा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की तल्ख टिप्पणी से बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के दोनों बड़े घटक दलों के बीच रिश्तों में खटास बढ़ती ही जा रही है। विश्व कौशल दिवस के अवसर पर आज बिहार कौशल विकास मिशन की ओर से राजधानी के अशोक कन्वेंशन सेंटर के ज्ञान भवन में विशेष कार्यक्रम आयोजित था । इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को भी शामिल होना था । मंच पर मुख्यमंत्री की कुर्सी के पास में ही उप मुख्यमंत्री की कुर्सी और नेम प्लेट भी लगायी गयी थी लेकिन, श्री यादव नहीं पहुंचे। उनके नहीं आने के कारण अंतिम समय में नेम प्लेट को हटा दिया गया । हालांकि इस कार्यक्रम में राजद कोटे से श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश मौजूद थे। उप मुख्यमंत्री की सरकारी कार्यक्रम से दूरी पर बयानबाजी भी शुरू हो गयी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह हास्यास्पद है कि राजद के मंत्री के विभागीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ भाग नहीं लेकर उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का बहिष्कार ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री की अवलेहना और उनका अपमान किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी के बाद से ही उप मुख्यमंत्री श्री यादव अपने कार्यालय नहीं गए हैं। शासन-प्रशासन का काम बुरी तरह से प्रभावित है। ऐसे में मुख्यमंत्री को अविलम्ब श्री तेजस्वी यादव को बर्खास्त करने का फैसला लेना चाहिए। 


उधर राजद प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि सरकारी कार्यक्रम श्री यादव का शामिल नहीं होना कोई असमान्य बात नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले भी ऐसे कई सरकारी कार्यक्रम हुए है जिसमें मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री एक साथ शामिल नहीं हुए हैं। इस बीच बिहार विधानसभा में जदयू के उप नेता श्याम रजक ने श्री लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अब बुजुर्ग हो गए हैं। बुजुर्गियत में ही वह ऐसे अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। उन्हें अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता अगर सत्ता में बैठाती है तो कान पकड़कर कुर्सी से उतार भी देती है और बाहर का रास्ता दिखा देती है। श्री रजक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा है कि श्री तेजस्वी यादव साक्ष्यों के साथ जनता के बीच जाएं, तो उन्हें ऐसा करना चाहिए। उन्हें खुद पर लगे आरोपों का जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री कुमार की साफ सुथरी छवि ही उनकी यूएसपी है। जदयू उनकी छवि को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा। मुख्यमंत्री ने कभी भी किसी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप को बर्दाश्त नहीं किया है। ऐसे लोगों से या तो तुरंत इस्तीफा ले लिया गया या बर्खास्त कर दिया गया। जदयू नेता ने कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार के मामले में अपने स्टैंड पर कायम हैं। पार्टी यह साफ कर देना चाहती है कि श्री कुमार समय आने पर सही फैसला लेंगे। इसका इंतजार करना चाहिए। वहीं, जदयू के विधान पार्षद और पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि श्री तेजस्वी यादव को खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए। श्री नीतीश कुमार और श्री शरद यादव ने भी अपने उपर आरोप लगने के बाद इस्तीफा दिया था । 

राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के लिए बिहार में तैयारियां पूरी

0
0
presidential-poll-prepration-bihar
पटना 15 जुलाई, बिहार में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 17 जुलाई होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। बिहार विधानसभा के सचिव सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी रामश्रेष्ठ राय ने यहां बताया कि एक विधायक को छोड़कर सभी 242 विधायक 17 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक विधानसभा पुस्तकालय स्थित मतदान केन्द्र में मतदान करेंगे । उन्होंने बताया कि ओबरा के विधायक बिरेन्द्र कुमार सिन्हा पटना में उपस्थित नहीं रहने के कारण देहरादून में मतदान करेंगे । श्री राय ने बताया कि श्री सिन्हा पारिवारिक कार्यों से उत्तराखंड गये हुए हैं और उन्होंने चुनाव आयोग से देहरादून में मतदान करने की अनुमति मांगी थी जिसे स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बिहारशरीफ जेल में बंद एक अन्य विधायक राजबल्लभ यादव भी मतदान कर सकते हैं हालांकि अभी तक इस संबंध में न्यायालय का आदेश उनके कार्यालय को अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है।


विधानसभा के सचिव सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि विधायकों के मतदान के लिए दो विशेष कक्ष बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए विधायक अपनी कलम का इस्तेमाल नहीं कर सकते । विधायक सिर्फ चुनाव आयोग की ओर से उपलब्ध करायी गयी कलम से ही मतदान कर सकते हैं । आयोग की ओर से इसके लिए 15 विशेष कलम उपलब्ध करायी गयी है। श्री राय ने बताया कि विधानसभा पुस्तकालय स्थित मतदान केन्द्र में सांसद भी मतदान कर सकते हैं । हालांकि अभी तक किसी सांसद की ओर से इसके लिए अनुरोध नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान कक्ष तक विधायकों को मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं होगी। विधानसभा सचिव ने बताया कि मतदान समाप्त होने के बाद वह स्वयं मतपेटी लेकर रात्रि में विमान से नई दिल्ली जायेंगे । उसी रात को वह मतपेटियों को लोकसभा सचिवालय को सौंप देंगे । उन्होंने बताया कि मतों की गिनती 20 जुलाई को होगी । 

जीएसटी परिषद की बैठक सोमवार को दिल्ली में

0
0
gst-counsil-meeting
नयी दिल्ली 15 जुलाई, देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद जीएसटी परिषद की पहली बैठक सोमवार को राजधानी दिल्ली में होगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में यह बैठक होगी। जीएसटी परिषद की यह 19वीं बैठक है, लेकिन देश में जीएसटी लागू होने के बाद परिषद की यह पहली बैठक है। यह बैठक वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये होगी। उल्लेखनीय है कि गत 01 जुलाई से देश में जीएसटी लागू हो चुका है। परिषद की बैठक अब भी होती रहेगी और आवश्यकतानुसार, परिषद विभिन्न उत्पादों और सेवाओं की शुल्कों की समीक्षा करने के साथ ही अन्य मुद्दों पर भी विचार करेगी।

नये कलाकारों को मौका देना चाहती है प्रियंका चोपड़ा

0
0
priyanka-chopra-wants-to-give-chance-to-new-artist
मुंबई, 15 जुलाई, बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री-निर्माता प्रियंका चोपड़ा अपनी निर्मित फिल्मों के जरिये नये प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका देना चाहती है। प्रियंका इन दिनों फिल्म प्रॉडक्शन में भी हाथ आजमा रही हैं। प्रियंका के प्रॉडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स की मराठी फिल्म ‘काय रे रासकला’ रिलीज़ के लिए तैयार है। प्रियंका ने कहा, “यह क्षण मेरे लिए बहुत खास है। हमारी फिल्म रिलीज़ होने के लिए तैयार है। हमने अपना प्रॉडक्शन हाउस नए कलाकारों को मौका देने के लिए बनाया है। मेरे लिए यह बहुत जरूरी है कि प्रतिभाशाली ऐक्टर्स को मौका दिया जाए। ” प्रियंका ने कहा, “हमारे देश में काफी प्रतिभाशाली ऐक्टर्स हैं। मैं रीजनल सिनेमा को भी ग्लोबल प्लैटफॉर्म पर ले जाना चाहती हूं। जब मैं ‘मैरी कॉम’ की शूटिंग के लिए असम गई थी तब मैंने देखा कि भारत के उस हिस्से को हम अभी तक इग्नोर करते रहे हैं। इसलिए हम बंगाली, पंजाबी, भोजपुरी जैसी कई भाषाओं में फिल्में बना रहे हैं। हमारी हिंदी और इंग्लिश फिल्में बनाने की भी योजना है।

Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images