Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

मधुबनी : भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर रक्तदाताओ दिया गया सम्मान पत्र

$
0
0
blood-doner-honored
मधुबनी,  मधुबनी -अंतरराष्ट्रीय संस्था भारत विकास परिषद जो समाजिक कार्यों मे बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लेती है के  स्थापना दिवस के अवसर पर 9 जुलाई 2017 को सदर अस्पताल में जो रक्तदान किया गया था उन सभी रक्तदाताओं को आज 11:00 बजे मिथिला डायग्नोस्टिक में भारत विकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी के द्वारा रक्तदाता सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया और विवेकानंद और भारत माता की एक तस्वीर भेंट की गई।  दिनांक 16 जुलाई 17 को भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान  समारोह के रक्तदाताओं को मिथिला  डायग्नोस्टिक किशोरी लाल चौक मधुबनी में भारत विकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारियों सुखदेव रावत  इंद्रकांत झा  उदय जायसवाल जी मुकेश परिहार विजय कुमार रमन इत्यादि के द्वारा पुरस्कार स्वरूप रक्तदाता सम्मान पत्र वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में जो रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया उनका नाम कृष्ण कुमार महासेठ मुकेश पंजियार विजय कुमार रमन लक्ष्मण कुमार सिंह आदित्य सिंह अनीता देवी राकेश प्रसाद शशि शेखर कुमार मोहम्मद मुख्तार प्रभात कुमार -मयंक कुमार  इत्यादि ने रक्तदान किया था


मधुबनी : बिजली की समस्या से उपभोक्ता परेशान

$
0
0
power-problame-madhubani
लदनिया (मधुबनी ),प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश इलाके में इन दिनों बिजली की समस्या से उपभोक्ता परेशान हैं।दिन भर बिजली की आंख मिचौली के बीच लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती हैं। वही रात होते ही बिजली गुल हो जाती है।रात भर बिजली नही रहने से लोग चैन से सो भी नही पाते है तो अकाल के आशंका के मध्यनजर लोग बिजली से चलने वाली कृषि उपकरण का भी लाभ नही उठा पा रहा है।गंभीर बिजली संकट के बीच ,भीषण गर्मी मे ,वर्षात के बीच टाट फूस के घरों से निकलने वाली सर्प का भी शिकार हो रहे है।ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि रात में बिजली का दर्शन मात्र होता है तो दिन में दो से तीन घंटा मात्र बिजली मिलता है ।शिकायत पर लोड सेटिंग अथवा ब्रेकडाउन की बात बताया जाता है।जयनगर पावर ग्रीड से 33केबी संचरण व्यवस्था जर्जर होने के कारण अभी फुलपरास पवार ग्रीड से खुटौना ,खुटौना से लदनिया को बिजली आपूर्ति हो रहा है।जहां से बिजली आपूर्ति में अवरोध होता है तो लदनिया पावर सव स्टेशन के कर्मचारी भी कम दोषी नही है ।पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव ने इस समस्या का समाधान एक सप्ताह के अन्दर करने की मांग बिजली विभाग के सरकारी मुलाजीमो एंव नार्थ बिहार पावर कम्पनी के कर्मचारीयो से की है।यादव ने उग्र आन्दोलन का भी संकेत दिया है।

मधुबनी : अमरनाथ यात्रियों का भव्य स्वागत

$
0
0
amarnath-piligrim-honored
मधुबनी , पुलिस पब्लिक ग्रुप द्वारा अमरनाथ यात्रियों के सकुशल वापस आने पर स्वागत समारोह का आयोजन नगर थाना के परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस पब्लिक ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद थे। ग्रुप के संरक्षक मुकेश पंजियार एवं सचिव अजित सिंह ने आगंतुक को दोपटा एवं माला से सम्मानित किया। यात्रा से सकुशल लौटे उमाशंकर ठाकुर ने बताया कि सेना के जवानों के तत्परता के वजह से बहुत सारे यात्री का जान बच सका। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग इस तरह की घटना की घोर निंदा कर रहे थे और उन्होंने हमरा बहुत सहयोग किया। उनके साथ शशिशेखर झा एवं त्रिलोक कुमार भी यात्रा पर गए थे। स्वागत समारोह में कृष्ण कुमार महासेठ, प्रह्लाद कुमार पूर्वे, राजेन्द्र प्रसाद, किशोर कुमार आदि मौजूद थे।

तेजस्वी के खिलाफ नीतीश के रुख के साथ है भाजपा : सुशील मोदी

$
0
0
bjp-with-nitish-against-tejaswi-sushil-modi
पटना 16 जुलाई, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे को लेकर सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल यूनाईटेड(जदयू) में जारी खींचतान के बीच आज कहा कि उनकी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रुख के साथ है। श्री मोदी ने यहां कहा कि भाजपा उप मुख्यमंत्री श्री यादव के भ्रष्टाचार के खिलाफ श्री कुमार की ओर से लिए गए स्टैंड के साथ है। श्री कुमार ने भी इसके पहले अनेक मुद्दों पर भाजपा और केन्द्र सरकार का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि जदयू और राजद के बीच जल्द से जल्द आर-पार का फैसला होना चाहिए। भाजपा नेता ने कहा कि राजनीति और लठैती का फर्क मिटा चुके राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को लग रहा है कि उनकी पार्टी के 80 विधायकों की लाठी के बल पर वह मुख्यमंत्री श्री कुमार को झुका देंगे। वहीं, जदयू को भी लग रहा है कि सरकार गिरने के डर से राजद अध्यक्ष झुक जायेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार गिरने से दोनों पक्ष डरे हुए हैं इसीलिए उनके बीच शह-मात का खेल चल रहा है। श्री मोदी ने कहा कि उप मुख्यमंत्री श्री यादव के इस्तीफे को लेकर महागठबंधन के दोनों दल राजद और जदयू के बीच जारी गतिरोध का खामियाजा पूरा बिहार भुगत रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में शासन और प्रशासन के सारे काम ठप्प हैं। 


भाजपा नेता ने कहा कि श्री तेजस्वी यादव को यदि लम्बी राजनीति करनी है तो आरोपमुक्त होने तक उन्हें खुद इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री को अपने पिता (लालू प्रसाद यादव) के साये से बाहर निकल कर ऐलान करना चाहिए कि जब वे नासमझ थे तब पिता के कहने पर अनेक कम्पनियों के कागजात पर दस्तख्त कर दिए तथा उनके नाम से जो भी जमीन-मकान गिफ्ट कराये गए हैं उन्हें वह वापस कर देंगे। श्री मोदी ने कहा कि दरअसल तेजस्वी को उनके पिता ने ही अपने भ्रष्टाचार के दलदल में फंसाया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में उप मुख्यमंत्री को राजद अध्यक्ष श्री यादव का नहीं बल्कि जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव का अनुसरण करना चाहिए, जिन्होंने हवाला कांड में नाम आने के तत्काल बाद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री श्री यादव के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो के प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जदयू ने विधानमंडल दल की बैठक कर उन्हें जनता के बीच जाकर उनके ऊपर लगे सभी आरोपों का तथ्यपरक जवाब देने का मौका दिया था वहीं, शुक्रवार को राजद अध्यक्ष श्री यादव ने प्राथमिकी को वाजिब कारण नहीं मानते हुये स्पष्ट कर दिया था कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे। 

तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर महागठबंधन में कशमकश

$
0
0
tussele-in-mahagathbandhan-for-tejaswi-resignation
पटना 16 जुलाई, बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक दल के नेता एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से दर्ज की गयी प्राथमिकी और उनके इस्तीफे की मांग उठने के बाद से महागठबंधन के घटक दलों में अब भी कशमकश की स्थिति बनी हुई है। महागठबंधन के प्रमुख घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव के. सी. त्यागी ने आज यहां कहा कि उप मुख्यमंत्री श्री यादव के खिलाफ सीबीआई के प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद जदयू ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि जन अपेक्षा के अनुरूप वह अपने ऊपर लगे आरोपों का बिन्दुवार जवाब दें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीतिक शुचिता के लिये जाने जाते हैं और यह स्वभाविक है कि उनके मंत्रिमंडल के किसी सदस्य के खिलाफ कोई आरोप लगता है तो वह इसका जवाब दे। श्री त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार को यह विशेषाधिकार है कि वह अपने मंत्री को उनके ऊपर लगे आरोपों का जनता के बीच जवाब देने को कहें। उन्होंने कहा कि जदयू की ओर से मीडिया के समक्ष इसे स्पष्ट रूप से रखा गया था लेकिन राजद के नेताओं ने यह कहना शुरू किया कि उप मुख्यमंत्री श्री यादव इस्तीफा नहीं देंगे।


जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार पूर्व में भी आरोप लगने पर अपने मंत्रियों से इस्तीफा ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने भी हवाला मामले में नाम आने पर लोकसभा से त्याग पत्र दिया था। मुख्यमंत्री श्री कुमार ने अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में हमेशा शुचिता का पालन किया है और कभी भी अपने सिद्धांत से समझौता नहीं किया। श्री त्यागी ने कहा कि उप मुख्यमंत्री श्री यादव को जदयू और मुख्यमंत्री श्री कुमार की अपेक्षा के अनुरूप जनता के  बीच अपने ऊपर लगे आरोपों का बिन्दुवार जवाब देना चाहिए था। यह अलग बात है कि मुख्यमंत्री श्री कुमार उनके (श्री  यादव) जवाब से संतुष्ट होते या नहीं। उन्होंने कहा कि ऐसा करने की बजाय राजद नेताओं ने उप मुख्यमंत्री के त्याग पत्र नहीं दिये जाने से संबंधित बयान देकर बेवजह विवाद को तूल दिया।  इसबीच महागठबंधन के बड़े घटक राजद के विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार यदि चाहते तो उप मुख्यमंत्री को स्वयं बुलाकर बिन्दुवार जवाब देने के लिये कह सकते थे। अफसोस की बात है कि श्री कुमार ने ऐसा नहीं किया और इसके बदले जदयू ने मीडिया के माध्यम से उप मुख्यमंत्री श्री यादव को अपने ऊपर लगे आरोपों की सफाई देने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसे भी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव मीडिया के माध्यम से अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दे चुके हैं। 

वहीं, दूसरी ओर महागठबंधन की सरकार में कांग्रेस कोटे से पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि महागठबंधन बनाने के लिये मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कुर्बानी दी है। ऐसे में महागठबंधन के बड़े घटक राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को भी कुर्बानी देनी चाहिए। हालांकि उन्होंने उप मुख्यमंत्री के इस्तीफा के संबंध में पूछे गये सवाल पर कहा कि वह इस पर कुछ नहीं कहेंगे लेकिन महागठबंधन के नायक मुख्यमंत्री श्री कुमार ही हैं। श्री सिंह ने राजद अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से अपील की कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और भगवा को बिहार में आने से रोकें। वर्तमान समय में देश मुख्यमंत्री श्री कुमार की ओर देख रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार और देश को बचाये, यही उनसे उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री श्री यादव के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो के प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जदयू ने विधानमंडल दल की बैठक कर उन्हें जनता के बीच जाकर उनके ऊपर लगे सभी आरोपों का तथ्यपरक जवाब देने का मौका दिया था वहीं, शुक्रवार को राजद अध्यक्ष श्री यादव ने प्राथमिकी को वाजिब कारण नहीं मानते हुये स्पष्ट कर दिया था कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे। 

चारा घोटाला मामले में 20 जुलाई को लालू की फिर होगी पेशी

$
0
0
lalu-hearing-court-fodder-scam-ranchi
रांची 16 जुलाई, संयुक्त बिहार के बहुचर्चित अरबो रुपये के चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में 20 जुलाई को फिर पेशी होगी। चारा घोटाला के नियमित मामले 64 ए/96 में 20 जुलाई को गवाही होगी और इस दिन श्री यादव सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में गवाहों के साथ हाजिर रहेंगे। अदालत ने श्री यादव को गवाहों को पेश करने के लिये 20, 21 और 22 जुलाई की तिथि निर्धारित की है। इन तीन दिनों में छह गवाह पेश कियें जायेंगे। चारा घोटाला का यह मामला देवघर कोषागार से 97 लाख रुपये से अधिक की अवैध निकासी का है। चारा घोटाला के मामले 68ए/96 में भी प्रतिदिन सुनवाई हो रही है इसमें भी श्री यादव ने तीन गवाहों को पेश किया है। इस मामले में भी 20 से 22 जुलाई तक गवाहों को पेश किया जायेगा। चारा घोटाला का यह मामला चाइबासा कोषागार से 32 करोड रुपये की अवैध निकासी का है। श्री यादव से संबंधित चारा घोटाला के दो अन्य मामले 38 ए /96 और 47ए/96 में भी प्रतिदिन सुनवाई हो रही है । 

अग्नि एंव भूधसान प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे परिवारों के विस्थापन की डेडलाइन तय

$
0
0
rehabilitation-deadline-in-dhanbad
धनबाद 16 जुलाई, झारखंड में धनबाद जिले के झारिया में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड अग्नि एवं भूधसान क्षेत्र में रह रहे 3700 परिवारों को तीन चरणों में स्थान खाली कराने की डेडलाइन मई 2018 तय कर दी है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि कंपनी ने खाली कराने की चरणवार योजना को मूर्तरूप देने के लिए आदेश जारी कर दिया है। यह काररवाई बहुत ही जल्द शुरू की जायेगी। इसके लिए गुप्त निर्णय से संबंधित पत्र जिला प्रशासन और झारखंड नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (जरेडा) प्रबंधन को भेज दिया गया है और उन्हें यह पत्र प्राप्त भी हो चुका है। पत्र के आलोक में खाली कराने की काररवाई पर पहल की जा चुकी है। सूत्रों ने बताया कि कार्ययोजना के तहत पहले चरण में ग्यारह स्थानों से 400 परिवारों को नवम्बर 2017 तक हटाया जायेगा। इसमें गोधर, कुसुंडा, एना, एनटीएसटी, एबीओसीपी, मुराईडीह, गजलीटांड, एकेडब्ल्यूएमसी, मोदीडीह, सेन्द्रा बांसजोड़ा और लोयाबाद क्षेत्र शामिल है। 


सूत्रों ने बताया कि दूसरे चरण में सात स्थानों से 300 परिवारो को हटाने की कार्रवाई प्रारम्भ की जायेगी। इन सभी को मार्च 2018 तक खाली कराने का निर्णय लिया गया है। इस चरण में जिन स्थानों से लोगों को हटाया जायेगा उनमें घनुडीह, कनकनी, नई गोधर, कुसुंडा, आरओसीपी, एबीओसीपी, कतरास चैतुडीह, गजलीटांड क्षेत्र शामिल है। सूत्रों ने बताया कि तीसरे और अंतिम चरण में कुल तीन हजार परिवारों को विस्थापित करने की योजना है। इन्हें मई 2018 तक हर हाल में हटाया जाना है । इस चरण में विस्थापित करने की कार्रवाई जिन क्षेत्रो में शुरू की जायेगी उनमें एबीओसीपी, फुलारीटांड, एनएकेसी, कतरास चौतुडीह, एकेडब्ल्यूएमसी, मोदीडीह, तेतुलमारी, कनकनी, सेन्द्रा बांसजोड़ा, केन्दुआडीह, न्यू गोधर, कुसुंडा, इंडस्ट्री कोलियरी, झरिया, कुस्तौर, एना इस्लामपुर, बस्ताकोला, भगतडीह, घनुडीह, कुजामा, कुइयां, जयरामपुर एवं बरारी शामिल है। सूत्रों ने बताया कि इन 42 स्थानों में से कुछ-कुछ स्थानों से पहले, दूसरे एवं तीसरे चरण में खाली कराने की कार्रवाई की जायेगी। 

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जदयू विधायक दल की बैठक

$
0
0
jdu-meeting-for-president-poll
पटना 16 जुलाई, बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में जारी तनातनी के बीच प्रमुख घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने राष्ट्रपति पद के लिये कल हो रहे चुनाव को लेकर अपने विधायकों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक अणे मार्ग स्थित सरकारी आवास पर आज जदयू विधायकों की बैठक हुयी। मुख्यमंत्री श्री कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने विधायकों को कल राष्ट्रपति चुनाव के लिये विधानसभा परिसर में होने वाले मतदान के संबंध में तकनीकी रूप से जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिये विधायकों को कई टिप्स दिये ताकि वे सही तरीके से मतदान कर सकें। बैठक में विधायकों को यह जानकारी दी गयी कि चुनाव आयोग की ओर से उपलब्ध कराये गये कलम का ही इस्तेमाल मतदान के दौरान करें। उन्हें अधिकारिक रूप से बताया गया कि बिहार के पूर्व राज्यपाल और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में ही मतदान करना है। इसके साथ ही बैठक में विधायकों को निर्देश दिया गया कि वह मतदान के पूर्व ही विधानसभा परिसर पहुंच जाये और मतदान शुरू होने पर जल्द से जल्द अपने मताधिकार का प्रयोग करें । मतदान सुबह दस से शाम पांच बजे तक होगा। 


बैठक के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में विधायकों को आवश्यक जानकारियों के साथ ही निर्देश भी दिये गये। सबसे अहम बात विधायकों को मतदान शुरू होने से पूर्व ही विधानसभा पहुंचने की हिदायत दी गयी। श्री सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे की मांग पर बैठक में किसी तरह की चर्चा नहीं हुयी। उन्होंने कहा कि बैठक में सिर्फ राष्ट्रपति चुनाव ही एजेंडा था और किसी अन्य मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हुयी। इसबीच जदयू के विधायक श्याम रजक ने दावा किया कि श्री कोविंद को उम्मीद से ज्यादा मत मिलेगा। उन्होंने कहा कि कई विधायक पार्टी लाईन से अलग हटकर श्री कोविंद के पक्ष में मतदान कर सकते हैं। श्री कोविंद ने बिहार का राज्यपाल रहते हुए अच्छा कार्य किया था और उनकी छवि भी साफ सुथरी है इसीलिये पार्टी ने उन्हें समर्थन देने का निर्णय लिया। 

जदयू विधायकों ने तेजस्वी से फिर की इस्तीफे की मांग

$
0
0
jdu-mla-demand-tejaswi-resignation
पटना 16 जुलाई, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक दल के नेता एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद उनके इस्तीफे को लेकर महागठबंधन में जारी खींचतान के बीच आज प्रमुख घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कई विधायकों ने फिर कहा कि उप मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। जदयू के विधायक श्याम बहादुर सिंह ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्राथमिकी दर्ज किय जाने के बाद उप मुख्यमंत्री श्री यादव को इस्तीफा कर देना चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शुरू से ही भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति रही है और इसके कई उदाहरण भी हैं। जदयू की ही विधायक पूनम यादव ने कहा कि वह मुख्यमंत्री श्री कुमार के साथ पूरी एकजुटता के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने शुचिता से कभी भी समझौता नहीं किया है। वहीं, जदयू के विधायक मनीष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया है। इसके कई ताजा उदाहरण भी हैं। वहीं, दूसरी ओर महागठबंधन की सरकार में जदयू कोटे से लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण मंत्री कृष्णनंद वर्मा ने कहा कि कुछ ही दिनों में लोगों को सवालों का जवाब मिल जायेगा। 

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजद -कांग्रेस विधायक दल की संयुक्त बैठक

$
0
0
congress-rjd-meeting-for-president-pole
पटना 16 जुलाई, बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में चल रहे खींचतान के बीच बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल(राजद) और कांग्रेस ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपति पद के लिये कल हो रहे चुनाव को लेकर विधायकों के साथ बैठक की । राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज यहां अपनी पार्टी और कांग्रेस के विधायकों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए जदयू की ओर इशारा किया और कहा कि जो संशय में रहते हैं , हमेशा धोखा खाते हैं । उन्होंने कहा कि महागबंधन का एक महत्वपूर्ण घटक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में मतदान करेगा । श्री यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को रोकने के लिये ही बिहार में महागठबंधन बनाया गया था । वह भाजपा की बंदरघुड़की से डरने वाले नहीं है । उन्होंने इशारों में ही कहा कि कल होने वाले मतदान में दूसरे दलों के कुछ विधायक विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार के पक्ष में मतदान कर सकते हैं । बैठक में विधायकों को निर्देश दिया गया कि वह मतदान के पूर्व ही विधानसभा परिसर पहुंच जाये । 


राजद अध्यक्ष ने विधायकों को कल होने वाले मतदान में किस तरह से श्रीमती कुमार के पक्ष में मतदान करना है इसकी भी जानकारी दी । साथ ही उन्होंने विधायकों को विधानसभा परिसर में कलम और मोबाइल न लेकर जाने की हिदायत दी । उन्होंने विधायकों को चुनाव आयोग की ओर से उपलब्ध कराये गये कलम का ही इस्तेमाल मतदान के दौरान करने को कहा । राजद अध्यक्ष ने विधायकों को चुनाव से संबंधित कुछ अन्य टिप्स भी दिये ताकि वे सही तरीके से मतदान कर सकें । उन्होंने विधायकों से अपील की कि किसी भी निजी चैनल के बहस में भाग न लें और साथ ही न कोई बयान दें । उन्होंने कहा कि पार्टी के जिस विधायक का सही तरीके से मतदान नहीं किये जाने के कारण उनका मत रद्द होगा उसे अगले चुनाव में टिकट नहीं दिया जायेगा । उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘अभी मेरे मुंह में पान हैं ’। बैठक में महागठबंधन की सरकार में राजद कोटे से सभी मंत्री एवं विधायक के साथ ही कांग्रेस कोटे के सभी मंत्री और विधायक भी उपस्थित थे । इससे पूर्व राजद विधायक दल की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद विधान मंडल दल की नेता श्रीमती राबड़ी देवी के दस सर्कुलर रोड़ स्थित सरकारी आवास पर हुयी । 

राष्ट्रपति चुनाव में कोविंद की जीत निश्चित : राजग

$
0
0
kovind-win-confirm-said-nda-bihar
पटना 16 जुलाई, बिहार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने कल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में राज्य के पूर्व राज्यपाल और राजग के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत को सुनिश्चित बताते हुये सभी दलों के विधायकों से दलगत भावना से ऊपर उठकर श्री काेविंद के पक्ष में मतदान करने की अपील की। बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के एक पोलो रोड स्थिति आवास पर राजग विधानमंडल दल की आज हुई बैठक में श्री कोविंद की जीत को निश्चित बताते हुये सभी पार्टी के विधायकों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। श्री मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजग के घटक हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित लोक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और भाजपा के सभी विधायक और विधान पार्षद उपस्थित थे। बैठक में विधायकों को राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए मतदान के तरीके बताये गये तथा निर्देश दिया गया कि वह पूरी सावधानी से अपने मत का प्रयोग करें। बैठक में श्री मोदी ने कहा कि श्री कोविंद की जीत सुनिश्चित है। दल के दायरे से बाहर आकर राज्य में सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के विधायकों को भी बिहार के व्यापक हित में श्री कोविंद को मतदान करना चाहिए। बिहार के राज्यपाल के तौर पर श्री कोविंद का सरकार के साथ सहयोग और सामंजस्य सराहनीय रहा है। श्री कोविंद की जीत से आगे भी बिहार के हितों की रक्षा होती रहेगी। श्री मोदी ने बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में महागठबंधन के बड़े घटक राजद और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के बीच जारी गतिरोध पर चिन्ता जताते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, ऐसे में उन्हें प्रतिष्ठा का प्रश्न न बनाकर अविलम्ब इस्तीफा दे देना चाहिए। भाजपा नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने ऊपर लगे आरोपों का बिन्दुवार तथ्यात्मक जवाब देना चाहिए और उन्हें बताना चाहिए कि इतनी कम उम्र में उनके पास इतनी सारी सम्पति कैसे आ गई। वह 750 करोड़ की लागत से राजधानी पटना में बन रहे माॅल की तीन एकड़ जमीन सहित डिलाइट मार्केटिंग कम्पनी के मालिक कैसे बन गए। इसी तरह वह दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स काॅलोनी में 115 करोड़ के चार मंजिला मकान के मालिक कैसे बने। उन्होंने कहा कि जदयू की शर्त्तों के अनुसार राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को भी अपनी बेनामी संपत्ति का खुलासा करना चाहिए।

योगी ने किया ट्रामा सेन्टर का दौरा, मृतकों के परिजनों को दी दो-दो लाख रुपए की मदद

$
0
0
yogi-visited-trauma-center
लखनऊ 16 जुलाई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के ट्रामा सेन्टर का दौरा कर मरीजों का हालचाल लिया जहां कल रात आग लगने से भगदड मच गयी थी। इस हादसे में भगदड के दौरान छह मरीजों की शिफ्ट करते समय लाईफ सपोर्ट सिस्टम हट जाने से मृत्यु हो गयी थी जिसमें दो बच्चे शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की है। श्री योगी ने ट्राॅमा सेण्टर में कल की आग से प्रभावित तलों का निरीक्षण करने के साथ-साथ अन्य तलों पर भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल भी पूछा। उन्होंने आग के कारण ट्राॅमा सेण्टर से शिफ्ट किए गए सभी मरीजों की सारी आवश्यक जांचें तथा इलाज निःशुल्क कराए जाने के निर्देश दिए। 

किसान समेकित कृषि प्रणाली अपनायें : राधामोहन

$
0
0
farmers-should-adopt-a-integrated-agricultural-system-radha-mohan
नयी दिल्ली 16 जुलाई, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए समेकित कृषि प्रणाली पर जोर देते हुए आज कहा कि जल्द ही 100 कृषि विज्ञान केन्द्रों में यह माॅडल स्थापित किया जायेगा जिससे किसान लाभान्वित हो सकें।  श्री सिंह ने यहां भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 89 वें स्थापना दिवस और वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्रों में समेकित कृषि प्रणाली की स्थापना के लिए अलग से राशि जारी की जा रही है, जहां दो से ढाई एकड़ जमीन पर खेती के साथ ही पशुपालन , मत्स्य पालन , कुक्कुट पालन , मधुमक्खी पालन और बागवानी का माॅडल पेश किया जायेगा । उन्होंने कहा कि देश में अधिकतर किसानों के पास दो से ढाई एकड़ जमीन है। कृषि विज्ञान केन्द्रों में ऐसे माॅडल विकसित किये जाने से किसान उसे देख सकेंगे और अपने यहां यह प्रयोग कर सकेंगे । उन्होंने कहा कि किसान एक बार किसी प्रयोग को अपनी नजर से देख लेता है तो फिर वह जोखिम की परवाह नहीं करता । समेकित कृषि प्रणाली को अपनाने से पांच लोगों का परिवार अपनी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के बाद सालाना अच्छी आय अर्जित कर लेता है ।

जाधव की क्षमा याचिका पर कोई अंतिम निर्णय नहीं. पाकिस्तानी सेना

$
0
0
gen-bajwa-still-examining-mercy-petition-of-jadhav-pak-army
इस्लामाबाद 16 जुलाई, पाकिस्तान की सेना ने आज कहा कि जासूसी के आरोप में यहां की जेल में बंद फांसी की सजायाफ्ता भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की क्षमा याचिका पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। रक्षा विभाग के एक जांच समूह ने ट्विट किया, “ कुलभूषण जाधव की क्षमा याचिका पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा मामले की समीक्षा कर रहे हैं।” सूत्रों के मुताबिक सेना प्रमुख जाधव के खिलाफ साक्ष्यों का विश्लेषण कर रहे हैं। इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस(आईएसपीआर)के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर के मुताबिक जनरल बाजवा जाधव की ओर से पूर्व में दाखिल अपील पर अंतिम निर्णय लेंगे और यह निर्णय प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। आईएसपीआर के सूत्रों के मुताबिक जाधव ने पाकिस्तानी सेना की अपीलीय अदालत में अपनी याचिका खारिज होने के बाद जनरल बाजवा के समक्ष क्षमा याचिका पेश की है। उल्लेखनीय है कि पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने फांसी की सजा सुनायी थी, जिसके खिलाफ भारत की अपील पर अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत ने रोक लगा दी है।

संभवत: जेल में हैं इराक में लापता 39 भारतीय : सुषमा

$
0
0
missing-indians-are-probably-in-badush-jail-in-iraq-says-sushma-swara
नयी दिल्ली 16 जुलाई, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि इराक में दोबारा कब्जे में लिए गए मोसुल क्षेत्र से लापता 39 भारतीय संभवत बादुश में एक जेल में बंद हैं। श्रीमती स्वराज ने विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह और एम जे अकबर की मौजूदगी में उस समय यह बात कही, जब लापता भारतीयों के कुछ रिश्तेदार उनसे मिलने आए हुए थे। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह श्री सिंह इराक की यात्रा पर गए थे और उस दौरान उन्हें बताया गया कि लापता भारतीय संभवत: बादुश में एक जेल में बंद हैं। दस जुलाई को मोसुल पर इराक की सेना ने फिर कब्जा कर लिया था। सरकार ने श्री सिंह को इरबिल भेजा था और वह बगदाद भी गए थे, जहां उन्होंने लापता भारतीयों का पता लगाने में सहयोग करने के बारे में श्रीमती स्वराज का पत्र इराक के विदेश मंत्री इब्राहीम अल जाफरी को सौंपा था। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने भी श्रीमती स्वराज से इस संबंध में मुलाकात की थी और उनसे बंधक भारतीयों और उनके परिजनों के प्रति अपनी चिंता जतायी थी। सरकार ने 13 जुलाई को कहा था कि वह इराक में लापता 39 भारतीयों का बड़ी गंभीरता से उच्च स्तर पर पता लगाने में जुटी हुई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा है कि सरकार ने इराकी अधिकारियों से भी अनुरोध किया था कि वे न केवल लापता 39 भारतीयों बल्कि अन्य भारतीयों की गतिविधियों के बारे में भी हवाई अड्डों को चौकस कर दें। 


श्रेष्ठ राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति साबित होंगे मीरा और गांधी : सोनिया

$
0
0
mira-and-gandhi-will-prove-to-be-the-best-president-and-vice-president-sonia
नयी दिल्ली, 16 जुलाई, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वर्तमान माहौल पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए आज कहा कि देश का संविधान तथा कानून खतरे में है और विपक्षी दलों के राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हमें इस खतरे से बाहर निकालने में सक्षम साबित होंगे। श्रीमती गांधी ने यहां संसदीय सौध में राष्ट्रपति चुनाव की पूर्वसंध्या पर विपक्षी दलों के सांसदों की बैठक में विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मीरा कुमार और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी का परिचय कराते हुए कहा कि दोनों नेता अनुभवी और संविधान के जानकार हैं और वे देश को इस खतरे से बाहर निकाल सकते हैं और देश के श्रेष्ठ राष्ट्रपति तथा श्रेष्ठ उपराष्ट्रपति सिद्ध हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गंभीर असंतोष का दौर चल रहा है। देश का भविष्य और संवैधानिक मूल्य दांव पर हैं और उनकी रक्षा करना इन सिद्धांतों को मानने वालों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा “भले ही इस चुनाव में आंकड़े हमारे पक्ष में नहीं हों लेकिन लड़ाई पूरी ताकत के साथ जरूर लड़ी जानी चाहिए। भारत को उन लोगों की कृपा पर नहीं छोड़ सकते जो देश पर संकीर्ण विचारधारा और फूट डालने वाली सांप्रदायिक सोच थोपना चाहते हैं।” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष के सांसदों की यह बैठक न सिर्फ देश के बहुलतावादी लोकतंत्र की रक्षा के लिए बल्कि विपक्ष की एकता और साझा सोच को प्रदर्शित करती है। विशिष्ट उम्मीदवारों के लिए विपक्षी दलों के सांसदों की मौजूदगी इस बात को सुनिश्चित करती है कि समावेशी, सहनशील और बहुलतावादी भारत के लिए सही मायने में यह एक संघर्ष है और इस संघर्ष से हम पीछे नहीं हटेंगे।

राष्ट्रपति चुनाव में ‘राम’-‘मीरा’ आमने-सामने

$
0
0
presidential-election-in-ram---meera--face-to-face
नयी दिल्ली. 16 जुलाई, देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिये सोमवार काे हाेने वाले चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार के बीच सीधा मुकाबला है। राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में विभिन्न दलों की स्थिति देखी जाये तो विपक्ष की ‘मीरा’ पर राजग प्रत्याशी ‘राम’(नाथ) का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। श्री कोविंद को सत्तारूढ़ राजग के साथ-साथ जनता दल यू, बीजू जनता दल (बीजद), अन्नाद्रमुक, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सहित कई छोटे दलों का भी समर्थन मिलता दिख रहा है, जबकि श्रीमती कुमार के पक्ष में कांग्रेस के अलावा 16 अन्य दलों का समर्थन मिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने अप्रत्याशित फैसले में दलित समुदाय के नेता और बिहार के पूर्व राज्यपाल श्री कोविंद के नाम की घोषणा की तो विपक्ष ने भी इसी समुदाय का उम्मीदवार उतारने का फैसला किया और श्रीमती कुमार के नाम पर सहमति बनी। श्री कोविंद को उम्मीदवार बनाकर श्री मोदी ने विपक्ष में भी दरार पैदा कर दी। बिहार में महागठबंधन की सरकार का नेतृत्व कर रहे जनता दल यू ने श्री कोविंद को समर्थन देने का फैसला किया । राष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन के अलावा सभी राज्यों के विधानमंडलों में मतदान सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा। संसद के कक्ष संख्या 62 में मतदान हाेगा। राज्यों में भी चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सांसदों के मतपत्र हरे रंग और विधायकों और विधान पार्षदों के मतपत्र गुलाबी रंग के हैं। मतों की गिनती 20 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगी। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति 25 जुलाई को अपना पद भार संभालेंगे। राष्ट्रपति का चुनाव ‘इलेक्टोरल कॉलेज’ द्वारा किया जाता है, जिसमें देश के सांसद एवं विधायक मतदान करते हैं। राष्ट्रपति चुनाव में कुल वोट के 48 फ़ीसदी वोट राजग के पास हैं। इनमें से 40 फ़ीसदी वोट केवल भाजपा का है। दूसरी तरफ़ अन्नाद्रमुक के पांच फ़ीसदी, बीजद के तीन प्रतिशत, टीआरएस के दो फ़ीसदी, जद यू के दो फ़ीसदी से कम और वाईएसआर कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) दोनों के मिलाकर दो फ़ीसदी वोट हैं। इन सभी के मिलाकर 14 फ़ीसदी वोट हैं। इन पार्टियों ने भी राजग प्रत्याशी को समर्थन देने का फ़ैसला किया है। ऐसे में श्री कोविंद के पक्ष में 62 फ़ीसदी से अधिक वोट हैं, जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगियों के पास महज 34 फ़ीसदी वोट हैं। राष्ट्रपति चुनाव में कुल वोट 10,98,903 हैं। इन वोटों में 5,49,408 सांसदों के और 5,49,495 विधायकों के वोट हैं। राष्ट्रपति चुने जाने के लिए किसी भी उम्मीदवार को आधे से एक वोट अधिक होना चाहिए। आंकड़े बताते हैं कि भाजपा के पास 4,42,117, कांग्रेस के पास 1,61,478, तृणमूल कांग्रेस 63,847, तेलुगुदेशम पार्टी के 31,116, शिवसेना के 25, 893, समाजवादी पार्टी के 26,060, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 27,069 मत, बहुजन समाज पार्टी के 8,200, जद यू के 20,935 और राष्ट्रीय जनता दल के 18,796 मत हैं। द्रविड़ मुनेत्र कषगम के पास 18 हजार 352 मत, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पास 15 हजार 857 मत हैं।

मोदी ने अमरनाथ दुर्घटना के हताहत लोगों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की

$
0
0
modi-announces-grace-for-the-casualty-of-amarnath-accident
नयी दिल्ली 16 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जम्मू कश्मीर में सड़क दुर्घटना में मारे गये श्रद्धालुओं के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल हुए श्रद्धालुओं के लिए 50-50 हजार रुपये अनुग्रह राशि की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से आज इस आशय की घोषणा की। श्री मोदी ने इससे पहले ट्वीटर पर इस दुर्घटनार में हताहत लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने ट्वीट करके कहा,“ मुझे जम्मू-कश्मीर में बस दुर्घटना में अमरनाथ यात्रियों की मौत पर गहरा दुख हुआ है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति समवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। गौरतलब है कि इस दुर्घटना में कम से कम 16 श्रद्धालुआें की माैत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना बस का टायर फटने के बाद हुई।

जम्मू में बस के खाई में गिरने से 17 श्रद्धालुओं की मौत, 31 घायल

$
0
0
17-amarnath-pilgrims-killed-31-injured-as-srtc-bus-plunges-into-gorge-in-ramban-18-airlifted-to-jammuजम्मू,16 जुलाई, जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू -श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही राज्य सड़क परिवहन निगम (एसआरटीसी) की बस के फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 17 श्रद्धालुआें की माैत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए जिनमे से 10 की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसआरटीसी की बस क्रमांक जेके02वाई-0594 दाेपहर के आसपास यात्रियों को लेकर अमरनाथ जा रही थी और रामबन में रामसू के समीप नचलाना के समीप एक गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 17 श्रद्धालुओं की ही माैत हो गई और 31 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 10 की हालत बहुत ही नाजुक है, जिन्हें हेलीकाप्टर के जरिए जम्मू भेजा गया है। उन्होंने बताया कि 18 श्रद्धालुओं को भारतीय वायुसेना के हेलीकाप्टरों के जरिये जम्मू लाया गया है। पुलिस महानिरीक्षक (जम्मू रेंज) डॉ. एस डी सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक दुर्घटना उस समय हुई, जब बस का एक टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। बस में सवार श्रद्धालुओं में ज्यादातर बिहार और राजस्थान के थे। कोई भी यात्री लापता नहीं बताया जा रहा है।

गोरक्षा के बहाने हिंसा करने पर होगी सख्त कार्रवाई : मोदी

$
0
0
strict-action-will-be-taken-against-those-who-make-violence-in-name-of-go-raksha-modi
नयी दिल्ली, 16 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि गोरक्षा के नाम पर हिंसा को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसमें शामिल लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। संसद के सुचारु संचालन के लिए मानसून सत्र की पूर्वसंध्या पर यहां संसद भवन में आयोजित सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री मोदी ने गोरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों को सख्त चेतावनी दी और कहा कि राज्य सरकारों को भी ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़े कदम उठाने की हिदायत दी गयी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसा को राजनीतिक लाभ के लिए सांप्रदायिक रंग देकर देश का भला नहीं किया जा सकता। बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं को सर्वदलीय बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि देश में गोरक्षा की भावना है लेकिन इसके नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संबंध में राज्य सरकारों को भी मशविरा दिया गया है कि गोरक्षा के नाम पर होने वाली हिंसा को लेकर सख्त कार्रवाई की जाए।

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images