Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

‘मिलेनियम वोटर’ का स्वागत करें, भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ मनायें : मोदी

0
0
welcoming-millennium-voter-celebrate-75th-anniversary-of-the-quit-india-movement-modi
नयी दिल्ली 16 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक जनवरी 2018 से देश में ‘मिलेनियम वोटर’ पर्व मनाने का आह्वान करते हुए कहा है कि इस दिन से 21वीं सदी के जन्म लेने वाले नौजवान ‘मिलेनियम वोटर’ बनेंगे जिनका देश को स्वागत करने के साथ उन्हें उनके कर्तव्यों एवं ज़िम्मेदारियों के प्रति सचेत किया जायेगा। प्रधानमंत्री ने यह आह्वान भी किया कि भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ को नौ से पंद्रह अगस्त के बीच देशभर में मनाया जाये और स्वाधीनता सेनानियों के संघर्ष एवं बलिदान को याद किया जाये। संसद के मानसून सत्र के आरंभ होने और राष्ट्रपति चुनाव की पूर्व संध्या पर यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों की एक बैठक को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने 15 अगस्त 2017 से 15 अगस्त 2022 के बीच देश की आज़ादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर विकास और सुशासन के नये संकल्प करने का भी प्रस्ताव रखा। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बैठक समाप्त होने के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी।


राष्ट्र के निर्माण में जैन समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है: ओ.पी. शर्मा

0
0
  • जैन सोश्यल गु्रप्स इन्टरनेशनल फेडरेशन की दिल्ली शाखा का पदस्थापन समारोह

jain-in-national-build
नई दिल्ली, 18 जुलाई, दिल्ली विधानसभा के सदस्य श्री ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि भगवान महावीर के समता के सिद्धान्त पर चलकर ही सन्तुलित एवं आदर्श समाज की रचना हो सकती है।  जैन सोश्यल गु्रप्स सेवा एवं जनकल्याण के विशिष्ट उपक्रम संचालित कर रहा है। राष्ट्र के निर्माण में जैन समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है। श्री शर्मा जैन सोश्यल गु्रप्स इन्टरनेशनल फेडरेशन की दिल्ली मुख्य शाखा के गुप्तिसागर ओडिटोरियम, निर्माण विहार जैन मन्दिर में आयोजित पदस्थापन समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री हरीश चैधरी और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह संस्था निश्चित ही अपनी रचनात्मक एवं सृजनात्मक गतिविधियों से समाज निर्माण का कार्य करेंगी। जैन समाज एक आदर्श और संतुलित समाज है, वही हिंसा एवं आतंकवाद के माहौल में शांति एवं अहिंसा की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इस अवसर पर फेडरेशन के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अभय सेठिया ने 52 वर्षों से संचालित इस अन्तर्राष्ट्रीय संगठन की 450वीं शाखा दिल्ली के अध्यक्ष श्री हरीश चैधरी एवं उनकी टीम को शपथ दिलवाते हुए कहा कि दिल्ली में इस संस्था का एक अभिनय इतिहास बनने जा रहा है। पैंसठ हजार कपल सदस्यों के इस संगठन में भगवान महावीर एवं जैन समाज के आदर्श सिद्धान्तों के अनुरूप सेवा, परोपकार एवं जनकल्याण के कार्यक्रमों के साथ-साथ भ्रातृभाव एवं मैत्री की कड़ी को मजबूत करना है। श्री सेठिया ने फेडरेशन की गतिविधियों की विस्तृत जानकरी दी। फेडरेशन के अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कमल के. संचेती, श्री मनीष कोठारी,  श्री पंकज शाह, महासचिव श्री ललित यू. शाह, फेडरेशन की पत्रिका मंगलयात्रा के सम्पादक श्री मनोज सुराणा ने फेडरेशन की मानवकल्याणकारी गतिविधियों के साथ-साथ समाज उत्थान की प्रवृत्तियों की विस्तृत चर्चा की। जिनमें रक्तदान शिविर, सर्वरोग निदान कैम्प, ऊंच शिक्षा के शिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन एवं सहायता, जरूरतमंदों की सहायता, भूकम्प, आंधी-तूफान, अतिवृष्टि, सूखा, आदि राष्ट्रीय आपदा में सहयोग की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। फेडरेशन के भावी अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजीत ललवानी ने भी अपने विचार रखे।


श्री हरीश चैधरी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि जैन सोश्यल गु्रप्स न केवल आध्यात्मिक बल्कि सांसारिक जीवन को उन्नत बनाने के लिये प्रयासरत हैं। इसकी दिल्ली शाखा का अध्यक्ष बनना मेरा सौभाग्य है। मैं इस पद के दायित्व के अनुरूप सेवा कर सकूंगा, ऐसा विश्वास है। जैन संस्कृति और संस्कारों को जीवंतता प्रदान करने में हमारा विशेष प्रयास रहेगा। जैन संस्कृति के उत्थान, राष्ट्रीय एकता, नैतिक मूल्यों के जागरण, नशामुक्ति, साम्प्रदायिक सद्भावना के लिए उल्लेखनीय उपक्रम किए जाएंगे। इस अवसर पर फेडरेशन की दिल्ली शाखा के उपाध्यक्ष श्री अभय चिण्डालिया, महासचिव श्री अभिषेक जैन, सह-सचिव श्री धीरज मेहता, कोषाध्यक्ष श्री अदिपवीर जैन एवं कार्यकारिणी के सदस्यों को श्री कमल संचेती एवं श्री मनीष कोठारी ने शपथ दिलवाई। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कार्यक्रम का संयोजन श्री अभिषेक जैन ने किया। इस अवसर पर समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिनमें श्री अशोक जैन जयचंदा, श्री ललित गर्ग,  श्री मनमोहन जैन मुख्य हैं। 

बिहार : निर्विरोध निर्वाचित कौसिंलर 23 जुलाई को लेंगे शपथ

0
0
oath-ceremony
पटना। राजधानी पटना में है कुर्जी पल्ली। इस पल्ली में 5 हजार से अधिक ईसाई धर्मावलम्बी रहते हैं। इनका घर कुर्जी पल्ली के सीमांकन में आता है। इसकी देखभाल करने के लिये पल्ली पुरोहित फादर जोनसन, सहायक पल्ली पुरोहित फादर सुशील साह और फादर देवाशीष प्रसाद नियुक्त हैं। पल्ली पुरोहित और अन्य पुरोहितों को सलाह देने के लिये सलाहकार कुर्जी पल्ली परिषद का है। कुर्जी पल्ली परिषद का 2 वर्षीय कार्यकाल समाप्त होने के बाद 9 जुलाई 2017 को नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन 15 जुलाई था। निर्धारित समय समाप्त होते ही सभी नामांकित प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गये। यह बहुत ही कम देखने में मिलता है लोक सभा, राज्य सभा, विधान सभा,विधान परिषद, निकाय और त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत के चुनावों में। अब तो महामहिम राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति के चुनाव भी सर्वसम्मति से नहीं हो पा रहा है। सत्ताधारी और विपक्ष के उम्मीदवार हो जा रहा है। यह लोकतंत्र में करिश्मा ही है, जहां कोई भी वंदा प्रतिपक्ष में खड़ा ही नहीं हुए। भीतरियां जानकारी के अनुसार यह संभव है कि कोई शख्स चुनाव में खड़ा होना चाह रहा था। तो उनको मान मनौव्वल करके बैठा दिया। इस तरह 9 जुलाई को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले निर्विरोध विजय हो गये।


रविवार 23 जुलाई को सुबह 6 बजे से कुर्जी चर्च में आयोजित प्रथम मिस्सा के दरम्यान नये कौसिंलरों को शपथ दिलायी जाएगी।ऐसा करने से लोग कौसिंलरों को देख जान और पहचान कर लेंगे। विभिन्न आयोजनों में चंदा वसूली करने जाएंगे।वहीं 30 जुलाई रविवार को 6 बजे प्रथम मिस्सा के दरम्यान निवर्तमान कौसिंलरों को विदायी दी जाएगी। लगे हाथ बक्सर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष सेवेस्टीयन, बेतिया धर्मप्रांत के प्रशासक लौरेंस पास्कल, मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष काजिटेन ओस्ता,पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजी ,पुर्णिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष आंजिलियुस कुजूर, येसु समाजी और भागलपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष कुरियन वर्लियाकांडथिल से निवेदन है कि लोकधर्मियों के नेतृत्व विकसित करने के उद्देश्य से पल्ली में पल्ली परिषद गठित करें। वहीं महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा, येसु समाजी सुनिश्चित करें कि हर पल्ली में पल्ली परिषद संगठित हो जाये.

मधुबनी : सावन के दुसरे सोमवारी को शिव मन्दिर में हजारो श्रद्धलुओ ने शिव जलआभिषेक किया ।

0
0
sawan-somwari-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) सावन के द्वितीय सोमवारी के दिन प्रखंड परिक्षेत्र के शिव मन्दिर में हजारो श्रद्धलुओ ने शिव लिंगो का जलआभिषेक किया । मन्दिर परिसर में भारी मेला भी लगा अहले सुबह से शिव मंदिर परिसर बोल बम के नारे गुजने कामरिया कमला बलान नदियो से जल बोझकर शिव लिंगो का जलाआभिषेक किया । बताते चले प्रखंड परिक्षेत्र में चंदेश्वर स्थान ( हरड़ी ) मुक्तेश्वर स्थान (देवहार ) मदेंश्वर स्थान (मदना) जैसे इतिहास प्रसिद्ध शिव स्थानों के  अलावे  दर्जनों छोटे बड़े शिव मन्दिर है । सभी शिव मंदिरो में पुलिस प्रशासन तैनात और चौकस था मदनेश्वर स्थान शिव मन्दिर अंधराठाढ़ी बाबूबरही फुलपरास प्रखंडो के मिलन स्थल है । चंदेश्वर स्थान रुद्रपूर और मुक्तेश्वर स्थान अंधराठाढ़ी थाना के अन्तर्गत है । इन मन्दिर परीसर में श्रद्धालुओं की भारी जुटान होती है । बड़ा मेला भी लगता है ।

दुमका : पर्यटन कल्याण विभाग के सचिवद्वय ने वासुकिनाथ धाम व मलूटी का लिया जायजा

0
0
tourisam-officer-visited-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) पर्यटन विभाग के सचिव राहुल शर्मा ने वासुकिनाथ धाम पहंुचकर श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा श्रावणी मेला के दौरान सरकार द्वारा श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा दी जा रही है। इस बार की व्यवस्था पिछले वर्षों से बेहतर है। पर्यटन सचिव ने पर्यटन विभाग द्वारा 500 श्रद्धालुओं के लिए बनाये गये निःशुल्क टेंट सिटी का निरीक्षण किया एवं टेंट सिटी में श्रद्धालुओं को दी जाने वाली व्यवस्थाओं पर अपनी संतुष्टि जतायी। उन्होंने कहा कि टेंट सिटी में विश्राम करने वाले श्रद्धालु निश्चित ही एक अच्छा संदेश लेकर अपने घर तक जाते होंगे। इस दौरान समाज कल्याण विभाग की सचिव हिमानी पाण्डेय व दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार उपस्थित थे। वासुकिनाथ धाम में निरीक्षण के उपरांत शीघ्र दर्शनम कूपन कटाकर सचिव राहुल शर्मा व सचिव हिमानी पाण्डेय ने फौजदारी बाबा की पूजा अर्चना की। इसके बाद 108 मंदिर व 108 सरोवरो के गांव मलूटी पहुंचकर मुकेश कुमार ने उन्हें टेराकोटा से निर्मित मंदिरों व माँ मौलीक्षा के दर्शन कराये। सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा मलूटी में बनाये गये प्रदर्शनी सह सूचना सहायता शिविर में मंदिरों के गांव मलूटी के बारे में विशेष जानकारी दी गई। पर्यटन सचिव राहुल शर्मा ने कहा कि वास्तव में मंदिरों का गांव मलूटी अद्भूत है। एक बार यहां आने वाले श्रद्धालु बार-बार मंदिरों के गांव आना चाहेगें। टेराकोटा से निर्मित सभी मंदिर कम बचे हैं लेकिन बचे मंदिरों का संरक्षण सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के सचिव हिमानी पाण्डेय ने कहा कि मलूटी की संुदरता की कल्पना कोई भी व्यक्ति बिना इस गांव पहुंचे नही कर सकता। उन्होंने कहा कि मंदिरों का गांव मलूटी वास्तव में स्वर्ग है। उपायुक्त मुकेष कुमार ने उन्हें बताया कि श्रावणी मेला से लेकर भादो महोत्सव तक यहां प्रदर्षनी सह सूचना सहायता षिविर सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा खोला जाता है जिसमें बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहंुचकर मलूटी के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। उपायुक्त ने बताया कि प्रतिवर्ष श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालु बाबा धाम एवं वासुकिनाथ धाम में जलार्पण करने के बाद मंदिरों गांव मलूटी पहंुचते है। 

दुमका : सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबाॅल प्रतियोगिता

0
0
football-in-dumka-subrato-cup
दुमका, निदेशक खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखण्ड, रांची के निदेश के आलोक में सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन दुमका जिला के सभी सभी प्रखंडों किया जा रहा है। जिला खेलकूद पदाधिकारी, डा सुदेश कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रखंडस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबाॅल कप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिलास्तरीय इस खेल का आयोजन 19 जुलाई से दुमका के आउटडोर स्टेडियम में आरंभ होगा। प्रखंडस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबाॅल प्रतियोगिता में विजयी टीम को 19 जुलाई को आउटडोर स्टेडियम में पहुंचने का निदेश दिया गया है। जिलास्तरीय विजयी टीम को 21 जुलाई 2017 को साहेबगंज में आरंभ हो रहे प्रमंडलस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटवांल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु रवाना किया जाएगा।

बिहार : वार्ड पार्षद महोदय बड़बोल छोड़ महादलितों का मकान बनवा दें

0
0
ward-commissioner-please-make-home
दानापुर। वार्ड पार्षद अशोक कुमार बहुत ही बड़बोल निकले। उन्होंने नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री  रोड के महादलित मुसहर समुदाय को 'चूहा'करार दिया। अभी-अभी वार्ड पार्षद बने हैं अशोक कुमार।  नगर परिषद दानापुर निजामत के वार्ड नम्बर-33 के.पार्षद हैं। वार्ड पार्षद अशोक कुमार के अनुसार वार्ड की जनसंख्या 8 हजार है। यहां पर एकमात्र मुसहरी है। नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री वाले मुख्य मार्ग के किनारे निर्मित मकान में रहते हैं महादलित मुसहर समुदाय के लोग। इनकी समस्या को लेकर वार्ड पार्षद गंभीर नहीं हैं। जब वार्ड पार्षद से वार्ड नं.- 33 की समस्याओं के बारे में जानकारी मांगी गयी, तो उन्होंने कहा कि जल निकासी की समस्या है। इसे दूर करने के लिये चैम्बर की सफाई करायी गयी है। वहीं नाला उड़ाही की गयी। इतना कहकर खामोश हो गये। मुसहरी में मुसहर जर्जर भवन में रहते हैं। जगह नहीं रहने के कारण वहां घर के अंदर घर और घर के बाहर घर में दुबककर लोग रहते हैं। आवासीय और परिवेशीय सुधार के बारे में पार्षद कहते हैं कि इंदिया आवास योजना के तहत घर बनाने का प्रयास होगा। नगर में राजीव गांधी आवास योजना से मकान और शौचालय निर्माण होता है। अभी 5 अधूरा शौचालय निर्माण किया गया है। इसे पूरा करने को कहा गया है। इसमें सहयोग कर रहे हैं। इस पर तब जाकर सुधार किये और पार्षद ने कहा कि दानापुर के अनुमंडल पदाधिकारी के पास आवेदन कर मकान बनाने का आग्रह करेंगे। इस बीच पार्षद ने कहा कि घर बनाने का प्रयास पूर्व पार्षद ने किया था। मुसहरों के पास लेटर गया कि आप लोग घर से हट जाये, मकान बनेगा। 3 साल पहले की बात है। मुसहर समुदाय समझे कि जमीन कब्जा कर लेंगे। सभी 'चूहा'हैं। इसी तरह का व्यवहार करते हैं। इससे हटकर उन्होंने आगे कहा कि नगर परिषद दानापुर निजामत की चेयरमैन अन्नु कुमारी और डिप्टी चेयरमैन राजकिशोर सिंह के समक्ष मुद्दा को उठाएंगे। अगस्त माह के प्रथम हफ्ता में बैठक है। अब देखना है कि 5 साल के अंदर किस साल मकान बनवा पा रहे हैं?

दुमका : दूसरी सोमवारी को 98, 955 श्रद्धालुओं ने बाबा वासुकिनाथ का किया जलाभिषेक

0
0
second-somwari-sawan
दुमका, राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2017 वासुकिनाथ धाम के दूसरी सोमवारी को कुल 98, 955 श्रद्धालुओं ने बाबा वासुकिनाथ का जलाभिषेक किया, जिनमें डाकबम 844, शीघ्र दर्शनम् दर्शनार्थी 2, 675, जलार्पण काउण्टर से 25, 183, निकास द्वार से दर्षनार्थी 70, 253 रहे। वासुकिनाथ धाम में दिन सोमवार को कुल चढ़ावा राशि 1, 55, 170 रु0 रही, जिसमें गोलक से 13, 9, 035 रुपये अन्य स्रोत से 16, 135 रुपये रहा। चांदी का द्रव्य कुल 254 ग्राम। 10 ग्राम चांदी का सिक्का 1 अदद बिक्री हुआ। 


दुमका : आयुक्त ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण

0
0
dc-visited-basukinath
दुमका : श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी व मेला के आठवें दिन संताल परगना प्रमण्डल के आयुक्त डा प्रदीप कुमार ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कई महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिये। प्रशासनिक भवन पहुुंचकर आयुक्त ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से श्रद्धालुओं की व्यवस्था एवं मंदिर प्रांगण की विधि व्यवस्था को देखा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरे एक माह तक अपने कर्तव्यों का निर्वहण इमानदारी पूर्वक करें, तभी राज्य की छवि और बेहतर होगी। 30 दिन तक किये गये आपकी मेहनत सही मायने में बाबा की सेवा होगी। किसी भी प्रकार की कोताहि ना बरते कोशिश करें कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति उत्पन्न ही न हो। उन्होंने कहा कि सभी कांवरिया रुट लाइन में रौशनी की भरपूर व्यवस्था हो इसे सुनिश्चित करें। श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा दिया जाय ताकि यहां से वे एक अच्छा संदेश लेकर अपने गन्तव्य की ओर लौटें। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को अफवाह से दूर रखे तथा अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। शिवगंगा व पूरे मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व सुरक्षाकर्मी पूरे अलर्ट मोड में रहे। एनडीआरएफ की टीम श्रद्धालुओं पर विशेष नजर रखे, ताकि किसी भी विपरित स्थिति से आसानी से निपटा जा सके।

दुमका : बैद्यनाथधाम में अप्रत्‍याशि‍त भीड़ की नि‍कासी के लि‍ए 15 जुलाई से 09 अगस्‍त, 2017 तक स्‍पेशल ट्रेन

0
0
spacial-train-for-baidyanath-dham
श्रावणी मेला-2017 के दौरान बैद्यनाथधाम में तीर्थयात्रि‍यों की अप्रत्‍याशि‍त भीड़ की नि‍कासी के लि‍ए 15 जुलाई  से 09 अगस्‍त, 2017 तक एक और स्‍पेशल ट्रेन नं. 08603ध्08604 राँची-भागलपुर अर्द्ध-साप्‍ताहि‍क स्‍पेशल चलाई जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 08603 राँची-भागलपुर अर्द्ध-साप्‍ताहि‍क स्‍पेशल ट्रेन 15 जुलाई .से 08. अगस्त 2017 तक प्रत्‍येक मंगलवार व शनि‍वार को राँची से 12.15 बजे खुलेगी और अगले दि‍न 03.45 बजे भागलपुर पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 08604 भागलपुर-राँची अर्द्ध-साप्‍ताहि‍क स्‍पेशल 16.जुलाई से 09. अगस्त .2017 तक प्रत्‍येक बुधवार व रवि‍‍वार को भागलपुर से 16.55 बजे खुलेगी और अगले दि‍न 07.25 बजे राँची पहुँचेगी। उल्‍लेखनीय है कि‍ 08603ध्08604 राँची-भागलपुर अर्द्ध-साप्‍ताहि‍क स्‍पेशल सुलतानगंज में अप व डाउन दोनों दि‍शा में दो (02) मि‍नट के लि‍ए रुकेगी। यह ट्रेन मार्ग में बोकारो स्‍टील सि‍टी, पाथरडीह, धनबाद, चि‍त्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा व कि‍ऊल स्‍टेशन होते हुए चलेगी।

दुमका : सावन की दूसरी सोमवारी को वासुकिनाथ धाम में गेरुवा वस्त्रधारियों की बनी रही सुनामी

0
0
basukinath-jalabhishek-somwari
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी को फौजदारी बाबा वासुकिनाथ धाम में केसरिया रंगों से लिपटे श्रद्धालुओं की सुनामी देखने को मिली। पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की चहलकदमी से आसपास का इलाका भी बाबा के दिव्यरुप से आहलादित था। रविवार की देर रात से ही क्रमबद्ध कांवरिया भाई-बहनों को बाबा पर जलार्पण के लिये उत्सुक देखा जा रहा था। शिवगंगा के किनारे श्रद्धालुगण अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। दुमका डीसी मुकेश कुमार पूरी रात मेला में विधि व्यवस्था पर अपनी पैनी नजर बनाये हुये थे। श्रावण मास की दूसरी  सोमवारी को वासुकिनाथ धाम पहुँचने वाले श्रद्धालु भक्तों के लिये सुगमता पूर्वक जलार्पण के निमित्त ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश देते हुए डीसी दुमका काफी मुस्तैद थे। पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल भी मेला में प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारियों के माध्यम से श्रद्धालुओं के बारे में लगातार जानकारी प्राप्त करते दिखे। दूसरी सोमवारी को वासुकिनाथ धाम में श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुये जिला प्रशासन ने पूर्व में ही सारी तैयारियाँ कर ली थी। श्रद्धालुओं की सुनामी का आभाष जिला प्रशासन को हो चुका था। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित दिखे। जिला प्रशासन सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा बनाये गये रौशनीयुक्त व हवादार निःशुल्क आवासन केन्द्र श्रद्धालुओं से भरा था। प्रातकाल में बाबा पर जलार्पण के बाद टेंट सिटी में विश्राम करने वाले कांवरियेां में पूरी निश्चिंता दिखलाई पड़ रही थी।  कांवरिया रुट लाइनों सहित मेला क्षेत्र श्रद्धालुओं से भरा पड़ा था। सूचना जनसम्पर्क विभाग के आवासन केन्द्रों व  शिविरों में  सूचना सहायता कर्मी दूसरी सोमवारी को भी श्रद्धालुओं की सेवा में तल्लीन थे। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बिछड़ो को उनके परिजनों से मिलवाने का काम किया जा रहा था। रविवार की देर रात्रि  (प्रातः 2ः 39 मिनट पर) बाबा का पट खुला। पुरोहित पूजा के उपरांत 3ः 23 मिनट पर जलार्पण प्रारंभ हुआ। सभी श्रद्धालु कतारबद्ध होकर शांतिपूर्ण ढंग से बाबा पर जलार्पण कर रहे थे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षाकर्मी व पुलिस कप्तान मयूर पटेल को मंदिर प्रांगण में ही उपस्थित देखा गया।  डीसी दुमका, मुकेश कुमार ने प्रशासनिक भवन स्थित कंट्रोल रुम से पूरे विधि व्यवस्था का जायजा लिया। प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मियों को निदेश दिया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ध्यान रखें। महिलाओं व पुरुषों की कतार में किसी प्रकार की घुसपैठ संभव न हो।  दूसरी सोमवारी को भारी भीड़ को देखते हुए डाकबम, शीघ्र दर्शनम, बोलबम के लिए अलग-अलग द्वार बनाये गये है। सभी श्रद्धालु बनाये गये तीन द्वार से ही जलार्पण के लिए जाये। पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने पूरे रुट लाइन का भ्रमण किया एवं श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कराया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निदेष दिया कि पूरी इमानदारी से अपनी ड्यूटी करे। किसी भी प्रकार की कोताही बरतने वाले पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी। वासुकिनाथ स्थित षिवगंगा में एनडीआरएफ की टीम देर रात से ही दिखाई दे रही थी। टीम पीआरडी अपने कर्तव्य पर थे। सभी स्वास्थ्य शिविरों में स्वास्थ्य कर्मी देर रात से उपस्थित थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जुलाई

0
0
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी निलंबित

राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा द्वारा गत शुक्रवार को की गई समीक्षा बैठक में ज्ञात  हुआ कि नटेरन विकासखण्ड में सोयाबीन बीज के मिनीकिट का वितरण नही किया गया हैै के परिपेक्ष्य मेें किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे नेे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बीएस सिकरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि निलंबन अवधि में श्री सिकरवार का मुख्यालय कार्यालय सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी नदी घाटी योजना विदिशा नियत किया गया है और नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।


त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन, हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2017 हेतु जारी कार्यक्रम के अनुपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री अनिल सुचारी ने रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि जनपद पंचायत क्षेत्र के संबंधित तहसीलदार को रिटर्निंग आफीसर और स्थानीय जनपद पंचायत के सीईओ को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त किए गए पूर्व उल्लेखित आफीसरों को निर्देशित किया गया है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम एवं समय-समय पर जारी निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाना सुनिश्चित हो। 

उप निर्वाचन कार्यक्रम
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2017 (पूर्वाद्व) हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का कार्य 17 जुलाई से शुरू हो गया है इसी दिन सीटो के आरक्षण संबंधी सूचना और मतदान केन्द्रों की सूची का भी प्रकाशन कार्य सम्पादित हुआ है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 24 जुलाई सोमवार अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 25 जुलाई की प्रातः साढे दस बजे से की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापसी की अंतिम तिथि 27 जुलाई की अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। ठीक इसके पश्चात। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीको का आवंटन कार्य किया जाएगा। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो नौ अगस्त बुधवार की प्रातः सात बजे से दोपहर तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। 

मतदान, सरलीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा
पंच पद के लिए मतदान केन्द्रों पर नौ अगस्त को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात् मतगणना कार्य किया जाएगा। सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से की जाने वाली मतगणना कार्य 12 अगस्त की प्रातः आठ बजे से शुरू होगा। सरपंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण और परिणाम की घोषणा 14 अगस्त की प्रातः साढे बजे से की जाएगी। विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना, सारणीकरण और परिणाम की घोषणा भी 14 अगस्त की प्रातः साढे दस बजे से की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य के लिए मतों का विकासखण्ड स्तरीय सारणीकरण कार्य 12 अगस्त की प्रातः दस बजे से तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए मतो का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम 13 अगस्त की प्रातः साढे दस बजे से होगा। 

आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने दस प्रकरणों में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। तदानुसार हिट एण्ड रन के प्रकरणों में मृतको के परिजनों को क्रमशः 25-25 हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है उनमें ग्राम धतूरिया के पास विदिशा शेरपुरा निवासी श्री राजेश पुत्र श्री राजेन्द्र पाल की मृत्यु सड़क दुर्घटना में होने पर मृतक की पत्नी श्रीमती सीमा पाल को, ग्राम करईखेडाखुर्द सिरोंज के श्री बहादुर सिंह की मृत्यु हो जाने पर मृतक की मां श्रीमती तुरसाबाई को तथा ग्राम औंलिजा ग्यारसपुर के श्री मंगल सिंह कुशवाह की मृत्यु उपरांत मृतक की पत्नी श्रीमती भागवती बाई कुशवाह को आर्थिक मदद जारी की गई है। इसके अलावा आनंदपुर लटेरी के श्री अवरार खां की मृत्यु उपरांत मृतक की पत्नी शाहिनबी को 15 हजार रूपए की तथा सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने पर घायलों को क्रमशः साढे सात-साढे सात हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है उनमें ग्राम चांदबड़ लटेरी के श्री नीरज और श्री बुंदेल सिंह को तथा ग्राम आनंदपुर लटेरी के श्री कल्लू उर्फ कल्याण और श्री भरोसा को आर्थिक मदद जारी की गई है। मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के अंतर्गत कृषि कार्य करते समय मसूदपुर बासौदा के श्री प्रमोद शर्मा की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती मालती शर्मा को चार लाख दो हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है जिसमें अन्त्येष्टि अनुदान दो हजार रूपए भी शामिल है। इसके अलावा ग्राम ईसाखेडी कुरवाई के श्री करण सिंह कुशवाह की मृत्यु पानी में डुबने से हो जाने के कारण मृतक की पत्नी श्रीमती गोमती बाई कुशवाह को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता जारी की गई है।


लायन्स क्लब विदिषा द्वारा सस्थापन समारोह आयोजित

vidisha news
दिनांक 16/07/2017 को लायंस क्लब विदिषा द्वारा संस्थापन समारोह होटल रायल पैलेस में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एम.जे.एफ.लाॅ. अतुल शाह ,प्रथम डि.गर्वनर लाॅ. अनिल झाॅ., री.चेयर पर्सन शरद विष्वकर्मा, जो.चेयर पर्सन लाॅ.अभय वैध पूर्व रीजन रामलखन यादव जी के साथ शहर के गणमान्य सदस्य मोेजूद रहे। अध्यक्ष लाॅयन संध्या सिलाकारी सचिव लाॅ.सुनीता सोनी कोषध्यक्ष लाॅ. जया श्रीवास्तव,ने अपनि नवीन टीम के साथ शपथ ग्रहण की साथ 06 नये सदस्य को भी सम्मिलित किया इस अवसर पर  एक सिलाई मषीन, , एक हायरसेकेन्डरी की बालिका को तीन वर्ष तक स्कालर षिप , 100 काॅपी,पेंन,  कपडे के केरी बैग वितरण हेतु रखे गये। प्रथम उपाध्यक्ष शालिनि भागर्व द्वारा ध्वज वंदन ,चार्टर चेयर पर्सन लाॅ. मीना महेषवरी एवं लाॅ.आरती शर्मा  द्वारा डव्ब्  लाॅ. सुनीता सोनी द्वारा आभार व्यक्त किया गया । इस अवसर पर लाॅ. कुसुम सराफ लाॅ.मिथलेष साहू ,बिन्दु साहू,लाॅ.संगीता राठी,लाॅ. अर्चना महेषवरी लाॅ.हेमलता साहू लाॅ.प्राची रधुवषी लाॅ. षिवा गुप्ता, लाॅ पणिता कन्हेरकर, लाॅ.सोनम शर्मा ,लाॅ. पूजा गोयल, लाॅ. नवीता कुमार , लाॅ. सीमा शर्मा उपस्थित रही। उपरोक्त कार्यक्रम में शहर के पधारे गणमान्य अतिथि श्री श्याम बिहारी भार्गव , श्री रमेष महेषवरी, श्री राजकुमार गुप्ता ,श्री कमल सिलाकारी , श्री आर.के. सोनी,  डाॅ. मुक्तांष पाण्डे ,श्री राजकुमार सोनी, ,श्री अजय साहू, श्री के.के.साहू, श्री वीटू शर्मा ,श्री प्रदीप कुमार तथा समस्त लाॅ. बहने सपरिवार उपस्थित रही।

मधुबनी : सीएम के विचार को लोगों से रूबरू कराएं : डॉ बिनोद चौधरी

0
0
jdu-party-meeting-madhubani
मधुबनी। जिला जदयू के प्रखंड अध्यक्षों की समीक्षात्मक बैठक पार्टी कार्यालय में रविवार को जिलाध्यक्ष अब्दूल कैयूम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने, सदस्यता अभियान को चालू रखने , सात निश्चय को लोगो के बीच प्रचारित करने, प्रखंड एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के साथ प्रत्येक माह बैठक सुनिश्चित करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। जिला के संगठन प्रभारी डा. विनोद कुमार चौधरी ने पार्टी के नीतियों एवं मुख्यमंत्री के सोच को आम जनों तक पहुंचाने का आह्वान किया। संगठन के माध्यम से शराबबंदी, दहेज प्रथा जैसे मुद्दों को समाज के बीच प्रचारित करने पर बल दिया। ताकि मुख्यमंत्री की भावना से बिहार की जनता अवगत हो सके। श्री चौधरी ने पार्टी के पदाधिकारियों से बिहार सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के सहारे संगठन को मजबूत बनाने की अपील की। जिलाध्यक्ष अब्दूल कैयूम ने कहा कि प्रदेश कार्यकारणी की बैठक में प्रदेश संगठन के द्वारा जो पूरे साल भर का कैलेंडर प्रस्तावित किया गया है। उसको हर हाल में अनुपालन सुनिश्चित करने का आह्वान किया। साथ ही सभी प्रखंड अध्यक्ष क्षेत्र में पार्टी की गतिविधियों की विस्तृत ब्यौरा पेश करने पर बल दिया । श्री कैयूम ने कहा कि प्रखंड पदाधिकारियों के साथ - साथ पंचायत व बूथ स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों एवं नेताओं के साथ बैठक प्रत्येक माह सुनिश्चित करें। उन्होंने पंचायत स्तर पर क्रियाशील सदस्य बनाने के लक्ष्य को हर हाल में पुरा करने पर जोर देते हुए कहा कि संगठन को मजबूत बनाकर ही हम मुख्यमंत्री के सोच के अनुरूप लोगों की समस्या का समाधान कर पाएंगे।

मधुबनी : महादेव मंदिर मे आज सावन की धूम

0
0
sawan-jaynagar-madhubani
जयनगर/मधुबनी (सूरेश कुमार) नगर पंचायत जयनगर के शहीद चौक स्थित महादेव मंदिर मे आज सावन मास की दूसरी सोमवारी को आधुनिक तरीकों से रमणीक बल्ब एवम झालर से मंदिर को सजाया गया इस मंदिर के मान्यता ग्यारह सदस्यों की कमिटी के द्वारा विगत कई सालो से धूम धाम से मनाया जाता रहा है ,,इस अवसर पर दर्जनों श्रधालुओं ने भाग लिया साथ ही इस संध्या बेला जे पावन अवसर पर भजन कीर्तन की आयोजन किया गया इस अवसर पर गणेश पासवान वार्ड पार्षद 14 ,विजय कुमार अरविन्द कुमार ,,कैलाश पासवान 1 एवम 2,,भूनने उज्ज्वल कुमार ,अशोक कुमार लछ्मिकाँत सहित सैकड़ो की संख्या मे भक्त गण शामिल हुये एवम सारा जहाँ भक्तिमय हो गया तथा शिव सम्बन्धी गाथा और भजन किया गया

बिहार : भाई ने भाई को सपरिवार जिंदा जलाया, चार की मौत

0
0
brother-killed-brother-in-fire-bihar
कटिहार 17 जुलाई, बिहार में कटिहार जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के चांदी गांव में भूमि विवाद को लेकर कलयुगी भाई ने अपने ही सहोदर भाई को निद्रावस्था में सपरिवार आज तड़के जिंदा जला दिया जिससे दो बच्चियों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के चांदी गांव निवासी मनोज सिंह और उसके भाई केदारनाथ सिंह (47 वर्ष ) के बीच पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। मनोज के ऊपर काफी कर्ज था और वह पैतृक संपत्ति बेचकर इससे छुटकारा पाना चाहता था। इसी बात को लेकर रविवार शाम को भाईयों के बीच झगड़ा काफी बढ़ गया था। हालांकि परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा बीच बचाव किये जाने के बाद मामला शांत हुआ और सभी सोने चले गये। सूत्रों ने बताया कि केदारनाथ सिंह जब अपने पूरे परिवार के साथ सोये हुए थे तभी मनोज ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर ताला लगा दिया। इसके बाद मनोज ने खिड़की के जरिए पूरे कमरे में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इस घटना में केदारनाथ सिंह की पत्नी प्रतिमा देवी (40) और पुत्री डिंपल कुमारी (15) की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं, परिवार के मुखिया केदारनाथ सिंह और सोनी कुमारी सिंह (17) बुरी तरह झुलस गयी। शोर सुनकर इकट्ठा हुए स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से दरवाजा तोड़ा गया और घायलों को अनुमंडल अस्पताल बारसोई में भर्ती कराया गया, जहां घायलों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया। कटिहार पहुंचते ही सोनी कुमारी की मौत हो गयी। केदारनाथ सिंह को मेडिकल कॉलेज कटिहार रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन की। घटना के बाद आरोपी मनोज सिंह फरार है। इस सिलसिले में संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 


बिहार : गंगा समेत अधिकतर नदियों के जलस्तर में गिरावट

0
0
water-level-down-including-ganga-in-bihar
पटना 17 जुलाई, नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश की रफ्तार में कमी से बिहार में गंगा समेत सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर में कई स्थानों पर स्थिर या फिर गिरावट का रुख है। केन्द्रीय जल आयोग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, गंगा समेत छह नदियो का जलस्तर अधिकतर स्थानों पर या तो स्थिर है या फिर उसमें गिरावट देखी जा रही है। गंगा नदी के जलस्तर में जहां बक्सर और कहलगांव में गिरावट का रुख हैं वहीं पटना, मुंगेर, भागलपुर और साहेबगंज में यह स्थिर है। हालांकि पश्चिम बंगाल के फरक्का में इसके जलस्तर में वृद्धि हुई है। वहीं, बूढ़ी गंडक के जलस्तर में खगड़िया को छोड़कर अन्य सभी स्थानों पर गिरावट का रुख है। कोसी नदी का जलस्तर बसुआ में जहां घट रहा है, वहीं बलतारा में यह बढ़ा है। वहीं कुरसेला में यह स्थिर है। आयोग के अनुसार, घाघरा नदी का जलस्तर आज सुबह दरौली में खतरे के निशान से 96 सेंटीमीटर और गंगपुरसिसवन में 74 सेंटीमीटर नीचे था। इसी तरह गंडक नदी का जलस्तर डुमरियाघाट में खतरे के निशान से 36 सेंटीमीटर नीचे और बागमती का जलस्तर बेनीबाद में 36 सेंटीमीटर नीचे दर्ज किया गया। योजना एवं विकास विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के लगभग सभी जिलों में नहीं के बराबर वर्षा दर्ज की गयी है। केवल सुपौल में यह आंकड़ा 3.9 मिलीमीटर का है। वहीं, जल संसाधन विभाग ने दावा किया है कि राज्य के सभी बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंध जहां सुरक्षित हैं वहीं तटबंधों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। विभाग के अभियंता लगातार नजर रख रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के अपने पूर्वानुमान में कहा है कि बिहार की सभी नदियों एवं सोन नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 

बिहार में नये कृषि विज्ञान केंद्र खोलने की योजना अधर में लटकी : नंदकिशोर यादव

0
0
agriculture-center-pending-nand-kishore-yadv
पटना 17 जुलाई, बिहार विधानसभा की लोक लेखा समिति के सभापति एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने नीतीश सरकार पर कृषि एवं किसानों के विकास के प्रति उदासीन रुख अपनाने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि केंद्र की मंजूरी के बावजूद अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने से राज्य में छह नये कृषि विज्ञान केंद्र खोलने की योजना अधर में लटक गयी है। श्री यादव ने यहां कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार में कृषि विकास को नया आयाम देने तथा किसानों को उत्पादन की नई-नई प्रौद्योगिकी से अवगत कराने के लिए छः नये कृषि विज्ञान केन्द्र खोलने की मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार से भूखंड उपलब्ध कराने को भी कहा गया है। इस मुद्दे पर केन्द्र की टीम के साथ राज्य सरकार के अधिकारियों ने जमीन भी चिन्हित कर ली लेकिन अब कार्यान्वयन में अवरोध पैदा किया जा रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, मधुबनी, पश्चिमी चम्पारण, समस्तीपुर और गया में प्रस्तावित कृषि विज्ञान केन्द्रों को भागलपुर स्थित सबौर कृषि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह तर्क पूरी तरह अव्यवहारिक है क्योंकि गया को छोड़कर शेष पांच कृषि विज्ञान केन्द्र समस्तीपुर के पूसा कृषि विश्वविद्यालय के निकट हैं, फिर भी उन्हें सबौर कृषि विष्वविद्यालय से जोड़ा जा रहा है, जो पूर्णतः अव्यवहारिक है और इससे किसानों को समुचित लाभ नहीं मिल पायेगा। श्री यादव ने कहा कि केंद्र ने इसी तरह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अन्तर्गत राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र (मुजफ्फरपुर) ने पौधा प्रसरण एवं प्रशिक्षण केन्द्र की स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि पूर्वी चम्पारण जिले के मेहसी प्रखंड के महमदा बीज गुणन प्रक्षेत्र में भूखंड देने की मांग केन्द्र सरकार ने की है। इसके लिए एक करोड़ रुपये की राशि भी आवंटित कर दी गयी है लेकिन राज्य सरकार की ओर से जमीन उपलब्ध कराने की दिशा में कार्रवाई न के बराबर है। 

सांसद दंपति ने दोनों उम्मीदवारों को अपना-अपना मत दिया

0
0
pappu-ranjita-voted-for-president
पटना 17 जुलाई, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में मतभेद से अलग हटकर आज सांसद दंपति में से एक ने जहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को वहीं दूसरे ने 17 विपक्षी दलों की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार को वोट दिया। बिहार में महागठंधन के प्रमुख घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को जहां अपना समर्थन दे रखा है वहीं बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ ही कांग्रेस ने विपक्ष की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार के समर्थन में हैं । इससे हटकर बिहार के मधेपुरा से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जहां श्री कोविंद को अपना मत दिया है वहीं उनकी पत्नी और सुपौल से कांग्रेस की सांसद रंजीत रंजन ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार के पक्ष में मतदान किया है । 


श्री यादव ने जदयू की तरह राजग उम्मीदवार श्री कोविंद को समर्थन देने की पूर्व में ही घोषणा कर दी थी। वहीं, उनकी पत्नी श्रीमती रंजन ने कांग्रेस आलाकमान के दिशा-निर्देश के अनुसार श्रीमती कुमार को मत दिया है। इसबीच बिहार के सासाराम (सु) से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद छेदी पासवान न्यायालय के आदेश पर वोट देने से वंचित रहे । श्री पासवान ने ही पिछले लोकसभा के चुनाव में श्रीमती मीरा कुमार को हराया था । मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी , कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, कांग्रेस कोटे से राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा और राजद विधान मंडल दल की नेता राबड़ी देवी उन राजनीतिक दिग्गजों में हैं, जो विधान परिषद के सदस्य होने के कारण राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदाता मंडल में शामिल नहीं हैं। 

बिहार में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान संपन्न

0
0
president-poll-patna
पटना 17 जुलाई, राष्ट्रपति के चुनाव के लिए बिहार में आज शाम पांच बजे मतदान समाप्त हो गया। बिहार विधानसभा के सचिव सह निर्वाचन पदाधिकारी रामश्रेष्ठ राय ने मतदान समाप्ति के बाद विधानसभा स्थित अपने कक्ष में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुल 243 विधायकों में से 241 ने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि ओबरा से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक वीरेन्द्र कुमार सिन्हा ने यहां मतदान नहीं किया क्योंकि उन्होंने देहरादून में मतदान करने की अनुमति चुनाव आयोग से मांगी थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया था। श्री राय ने कहा कि इसी तरह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भभुआ से विधायक आनंद भूषण पांडेय नयी दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती हैं इसलिए वह मतदान नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि वह आज ही रात में मतपेटियों को लेकर स्वयं विमान से नयी दिल्ली जायेंगे। मतपेटियों को वह लोकसभा सचिवालय में आज ही देर रात जमा करा देंगे । 


एक मामले में जेल में बंद राजद से निलंबित विधायक राजवल्लभ यादव ने अदालत से अनुमति मिलने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपने मताधिकार का प्रयोग किया । राजद विधायक दल के नेता एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी, सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता, जदयू के विधानसभा में उपनेता श्याम रजक, कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह और निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने मतदान किया। उल्लेखनीय है कि राज्य में सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को जहां समर्थन दिया है वहीं बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस 17 पार्टियों की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार का समर्थन कर रही है । 

सरकार बचाने की जिम्मेवारी कांग्रेस को देना, दूध की रखवाली बिल्ली को सौंपने जैसा : सुशील

0
0
susil-modi-attack-congress
पटना 17 जुलाई, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे को लेकर महागठबंधन में जारी खींचतान के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुये आज कहा कि बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) में उत्पन्न गतिरोध को दूर कराने की जिम्मेवारी भ्रष्टाचार की संरक्षक कांग्रेस को देना ‘दूध की रखवाली बिल्ली’ को सौंपने के समान है। श्री मोदी ने यहां कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कांग्रेस को जदयू और राजद के बीच जारी गतिरोध दूर कराने की जिम्मेवारी देकर ‘दूध की रखवाली बिल्ली को’ सौंप दी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की संरक्षक कांग्रेस ने तो केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने के पहले दिन ही जहां उप मुख्यमंत्री श्री यादव को क्लीन चिट दे दी थी वहीं उसके सभी बड़े नेता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के घर जाकर अपनी एकता प्रदर्शित की थी। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तक ने फोन पर बातचीत कर राजद अध्यक्ष श्री यादव को भरोसा दिया कि वह और कांग्रेस पूरी तरह से उनके साथ हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि भ्रष्टाचार से परहेज नहीं करने वाली कांग्रेस भला भ्रष्टाचार के आरोपी उप मुख्यमंत्री श्री यादव के इस्तीफे के लिए राजद अध्यक्ष और राजद पर दबाव क्यों बनायेगी। 


श्री मोदी ने कहा कि चारा और तारकोल घोटाले के बाद राजद अध्यक्ष का राजनीतिक अवसान तो वर्षों पहले हो गया होता लेकिन कांग्रेस ने ही वर्ष 2000 में उनकी अल्पमत सरकार को समर्थन देकर पांच साल तक चलाया। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के प्रथम कार्यकाल (वर्ष 2004-09) में कोयला, रेल और टूजी स्पेक्ट्रम जैसे 10 लाख करोड़ के गबन-घोटालों का रिकाॅर्ड बनाने वाली कांग्रेस में लालू परिवार के भ्रष्टाचार के खिलाफ एक शब्द बोलने का भी नैतिक बल नहीं है। भाजपा नेता ने कहा कि ऐसे में राजद अध्यक्ष के साथ खड़ी कांग्रेस उप मुख्यमंत्री श्री यादव का इस्तीफा कराना तो दूर उनके भ्रष्टाचार की चर्चा करने से भी बचेगी। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री श्री यादव पर भ्रष्टाचार के लगे आरोपों की तथ्यात्मक सफाई के लिए जदयू की ओर से दिया गया मौका और राष्ट्रपति चुनाव के बीत जाने के बाद अब मुख्यमंत्री श्री कुमार को ही ठोस कदम उठा कर तेजस्वी को बर्खास्त करने की पहल करनी होगी। उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री श्री यादव के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो के प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जदयू ने विधानमंडल दल की बैठक कर उन्हें जनता के बीच जाकर लगे सभी आरोपों का तथ्यपरक जवाब देने का मौका दिया था वहीं, पिछले सप्ताह राजद अध्यक्ष श्री यादव ने प्राथमिकी को वाजिब कारण नहीं मानते हुये स्पष्ट कर दिया था कि उप मुख्यमंत्री श्री यादव इस्तीफा नहीं देंगे। इसके बाद बिहार कांग्रेस अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष से मुलाकात की थी। इससे राजनीतिक हलकों में यह समझा जा रहा है कि श्री चौधरी महागठबंधन में मचे घमासान को शांत करने की कवायद में लगे हैं। 
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images