Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

इस्तीफे की मांग कोई मुद्दा नहीं, मीडिया की देन : तेजस्वी

$
0
0
resignation-demand-created-by-media-tejaswi
पटना 17 जुलाई,बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन को बचाने की कवायद के बीच आज बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक दल के नेता एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि उनके इस्तीफे की मांग कोई मुद्दा नहीं है बल्कि यह सिर्फ मीडिया की देन है। श्री यादव ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके ऊपर लगे कथित आरोप के संबंध में वह कई बार जवाब दे चुके हैं। इसमें अब बोलने के लिए कुछ नहीं रह गया है । उन्होंने कहा कि यह बात केवल मीडिया में ही चल रही है। उप मुख्यमंत्री श्री यादव ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से उनके खिलाफ दर्ज की गयी प्राथमिकी को लेकर इस्तीफे के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है । सिर्फ मीडिया की ही देन है ।


इसबीच महागठबंधन के प्रमुख घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायक श्याम बहादुर सिंह ने एक बार फिर कहा कि उप मुख्यमंत्री श्री यादव इस्तीफा कर दें नहीं तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जायेगा । उन्होंने कहा कि बच्चा (श्री यादव) के बगल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठते हैं यह अच्छा नहीं लगता है। जदयू विधायक ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री श्री कुमार पर अधिकारियों के तबादले को लेकर दबाव बनाते रहते हैं, जो ठीक नहीं है । उन्होंने कहा कि अब गठबंधन में बने रहना उचित नहीं होगा और इसी में सबकी भलाई भी है । उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री श्री यादव के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो के प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जदयू ने विधानमंडल दल की बैठक कर उन्हें जनता के बीच जाकर लगे सभी आरोपों का तथ्यपरक जवाब देने का मौका दिया था वहीं, पिछले सप्ताह राजद अध्यक्ष श्री यादव ने प्राथमिकी को वाजिब कारण नहीं मानते हुये स्पष्ट कर दिया था कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे। 

सर्वे सेटलमेंट पूरा होने के बाद ही होगी चकबंदी : नीतीश

$
0
0
after-servye-chakbandi-impliment-nitish
पटना 17 जुलाई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज स्पष्ट कर दिया कि राज्य में जब तक सर्वे सेटलमेंट पूरा नहीं होगा तब तक चकबंदी का कार्य नहीं होगा। श्री कुमार ने यहां राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से प्रस्तुतीकरण देने के लिए आयोजित बैठक में कहा कि राज्य में जबतक सर्वे सेटलमेंट पूरा नहीं होगा तबतक चकबंदी का काम नहीं होगा। उन्होंने कहा कि लोगों के पास सबसे अधिक भूमि से संबंधित शिकायतें होती हैं। इन शिकायतों का निवारण समाज में शांति व्यवस्था के लिये भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के समाधान से समाज में शांति आयेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शराबबंदी लागू होने के बाद से लोगों की बचत में व़द्धि हुई है, वैसे ही जमीन-जायदाद से जुड़े विवाद यदि समाप्त हो जायें तो लोगों के मुकदमे में खर्च होने वाले पैसे बच जायेंगे। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद समाप्त हो गया तो बिहार तीव्र गति से आगे बढ़ेगा। श्री कुमार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने हाइब्रिड सर्वे/रिसर्वे तथा भूमि रिकॉर्ड के कम्प्यूटरीकरण की अद्यतन प्रगति के बारे में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दी। इस दौरान मुख्यमंत्री को बताया गया कि 38 जिलों में से 36 में हवाई सर्वे का काम पूरा हो चुका है। शेष दो जिले बेतिया एवं मधुबनी में आंशिक कार्य बचा हुआ है। इस मौके पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा के अलावा विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव एवं सचिव उपस्थित थे। 


इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत चलने वाली योजनाओं की समीक्षा एवं प्रस्तुतीकरण के लिए हुई बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि सिवरेज के पानी के कुशल प्रबंधन के लिए योजना बनायें ताकि इस पानी का सही उपयोग हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में जैविक कृषि को महत्व दे रही है। ऐसे में सिवरेज के पानी का उपयोग सिंचाई के लिए किया जा सकता है। श्री कुमार को नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की अद्यतन प्रगति के बारे में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दी। इस क्रम में राज्य में शहरीकरण की प्रगति, शहरी क्षेत्रों में हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली-नाली, शौचालय निर्माण घर का सम्मान, अमरुत योजना, नमामी गंगे, हृदय, पटना मेट्रो एवं स्मार्ट सिटी योजना के साथ ही शहरी यातायात, सभी के लिये घर, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, शहरों में कचरा प्रबंधन, नाली-प्रणाली व्यवस्था, एनर्जी एफिशियेंट स्ट्रीट लाइट तथा पार्क जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी। इसके अलावा बिहार राज्य आवास बोर्ड द्वारा किये जा रहे कार्यों पर भी चर्चा की गयी। इस मौके पर नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, वित्त विभाग के प्रधान सचिव डी. एस. गंगवार, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीष चन्द्रा और मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

झारखंड में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान संपन्न

$
0
0
president-vote-in-jharkhand
रांची 17 जुलाई, झारखंड में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज यहां विधानसभा स्थित मतदान केन्द्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मुख्यमंत्री रघुवर दास, विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव समेत 81 विधायकों ने यहां राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। झारखंड विधानसभा में निवार्चित विधायकों की संख्या 81 है। राष्ट्रपति चुनाव में झारखंड के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पोलिंग एजेंट और राज्य के नगर विकास मंत्री सी. पी. सिंह ने बताया कि आज शाम पांच बजे मतदान के बाद मतपेटी को सील कर दिया गया और मतपेटी को लेकर चुनाव अधिकारी दिल्ली जाएगी। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का सीधा मुकाबला 17 विपक्षी दलों की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार से है। 

पाकिस्तानी गोलीबारी में एक जवान शहीद, एलओसी पर गोलीबारी में दो घायल

$
0
0
army-jawan-martyred-minor-killed-2-injured-in-pak-firing-on-loc
जम्मू, 17 जुलाई, जम्मू-कश्मीर में पुंछ और राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों ने आज सुबह गोलीबारी की जिसमें एक जवान शहीद हो गया तथा एक बालिका की मौत हो गयी और पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाते हुए बिना उकसावे के गोलीबारी की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि पुंछ और राजौरी जिलों में एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया और चार अन्य घायल हो गये। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा से लगे पुंछ जिले के भीम्बर गली सेक्टर में सुबह साढ़े सात बजे से किसी उकसावे के बिना अंधाधुंध गोलीबारी शुरू की। भारतीय सेना ने भी प्रभावी जवाबी कार्रवाई की। एक अधिकारी ने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी के दौरान एक बंकर पर मोर्टार हमले में नायक मुदस्सर अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में एमआई रूम में लाया जहां उसकी मौत हो गयी। नायक मुदस्सर पुलवामा जिले के त्राल तहसील के दुचो गांव का रहने वाला है। उनके परिवार में पत्नी शाहीना मुदस्सर तथा दो बच्चे हैं। पुलिस ने कहा कि राजौरी जिले में नैका इलाके में नियंत्रण रेखा पर इसी तरह की एक अन्य घटना में एक महिला शाह बी घायल हो गयी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुंछ के बालाकोट सेक्टर में बेहरूती मोहल्ला निवासी सईदा कौसर (05) की मौत हो गयी। अधिकारी ने कहा कि राजौरी के उपायुक्त ने नियंत्रण रेखा के पास के जिले में सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है।

पनामा पेपर्स मामला: शरीफ परिवार ने दर्ज करायी आपत्तियां

$
0
0
panama-papers-case-sharif-s-family-has-filed-objections
इस्लामाबाद,17 जुलाई, पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में आज पनामा पेपर्स मामले में सुनवाई फिर शुरू हुई और वित्त मंत्री इशाक डार तथा शरीफ परिवार के वकीलों ने संयुक्त जांच दल (जेआईटी) की अंतिम रिपोर्ट को लेकर अलग-अलग आपत्तियां दर्ज करायी। शरीफ परिवार के खिलाफ काले धन को वैध करने (मनी लांड्रिंग) के आरोपों की जांच कर रही जेआईटी ने अपनी अंतिम रिपोर्ट में श्री शरीफ और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने की सिफारिश की थी। न्यायमूर्ति एजाज अफजल,न्यायमूर्ति अजमत सईद और न्यायमूर्ति इजाजुल एहसान की पीठ ने करीब दो महीने बाद इस मामले में फिर सुनवायी शुरू की है। सुप्रीम कोर्ट में दर्ज अपनी आपत्तियों में शरीफ परिवार और वित्त मंत्री ने जेआईटी रिपोर्ट को खारिज किया है।

इराक में अगवा 39 भारतीयों काे ढूंढ़ने में एक दो माह लगेंगे : वी के सिंह

$
0
0
iraq-hijack-39-indians-vk-singh
नयी दिल्ली 17 जुलाई, विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने आज कहा कि इराक के मोसूल शहर से तीन साल पहले अगवा 39 भारतीयों का पता लगाने में एक से दो माह का समय लग सकता है। मोसूल शहर को आईएसआईएस आतंकवादियों के चंगुल से छुड़ाये जाने की घोषणा के बाद इराक के दौरे से लौटे जनरल सिंह ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हवाई हमलों के कारण तबाह मोसूल में अब भी छिटपुट लड़ाई जारी है और पूरी तरह से आतंकवादियों का सफाया करके हालात सामान्य बनाने में एक से दो महीने का समय लगने की संभावना है। जनरल सिंह ने कहा कि बगदाद में उनकी इराक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से बात हुई है जिन्होंने बताया है कि खुफिया सूचनाओं के अनुसार 2014 में इन भारतीयों को मोसूल की हवाई पट्टी के पास से अगवा किया गया था और फिर उन्हें एक अस्पताल की इमारत के निर्माण कार्य में लगाया गया था। बाद में उनसे खेती भी करायी गयी लेकिन लड़ाई बढ़ने के बाद उन्हें मोसूल के पास बदूश की जेल में कैद कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि अभी ऐसे हालात नहीं है कि बदूश जेल की तलाशी ली जाये। स्थिति सामान्य होने के बाद ही जेल का निरीक्षण करना संभव होगा। तब ही वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि इराक सरकार एवं वहां की एजेंसियां प्राथमिकता के आधार पर भारतीयों की खोज कर रहीं हैं। जैसे ही उनके बारे में कोई ताज़ा सूचना मिलेगी और जेल के निरीक्षण के हालात बनेंगे तो वह पुन: वहां जायेंगे। इराक में आईएसआईएस के आतंकवादियों ने जुलाई 2014 में एक कारखाने में काम करने वाले 39 भारतीयों का अपहरण कर लिया था इनमें अधिकतर पंजाब के रहने वाले हैं। उनके जीवित रहने के बारे में तमाम तरह की अटकलों से परेशान उनके परिवार वालों से कई बार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। श्रीमती स्वराज ने हमेशा कहा कि उनके पास विभिन्न सूत्रों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर उन्हें इन भारतीयों के जीवित होने की उम्मीद है। कल भी इन भारतीयों के परिजनों ने ताज़ा सूचना मिलने के बाद विदेश मंत्री से भेंट की। इस मौके पर जनरल सिंह भी मौजूद थे।

शिवसेना का गोपालकृष्ण पर याकूब को मृत्युदंड से बचाने की कोशिश का आरोप

$
0
0
shiv-sena-accused-gopalakrishna-of-trying-to-save-yakub-from-the-death-penalty
नयी दिल्ली 17 जुलाई, शिवसेना ने उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के प्रत्याशी गोपालकृष्ण गांधी की उम्मीदवारी पर यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि उन्होंने मुंबई बम विस्फोट के साजिशकर्ता याकूब मेमन को ‘मृत्युदंड’ से बचाने की कोशिश की थी । शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने श्री गांधी को उपराष्ट्र्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा है और उन्हें बाकायदा संबोधित करते हुए कहा कि आपने श्री गोपालकृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी चुना है , जिन्होंने याकूब मेमन को मौत की सजा से बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल किया था । श्री राउत ने एक ट्वीट कर सवाल किया ,‘ क्या अाप गोपालकृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति के पद पर देखना चाहते हैं जिन्होंने 1993 के मुुंबई बम विस्फोटों के साजिशकर्ता याकूब मूेनन की फांसी की सजा का विरोध किया था । ’ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने श्री गाँधी पर लगाये गये शिवसेना के इस आरोप को सही बताया है । उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि श्री गाँधी निजी तौर पर एक सभ्य व्यक्ति हैं, लेकिन उनके सिद्धांत महात्मा गाँधी के सिद्धांतों से मेल नहीं खाते है। उन्होंने श्री गोपालकृष्ण गाँधी को वामपंथी करार देते हुए कहा कि उनके नाम में ‘गाँधी ’ लगा होने के कारण ही उन्हें उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है। इस बीच कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने शिवसेना के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी बेतुकी बात कर रही है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले का सच सामने लाएगी । उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में जब मेमन को मौत की सजा सुनायी गयी थी तो महात्मा गांधी के पौत्र श्री गांधी ने उसकी इस सजा का यह कहकर विरोध किया था कि याकूब मेमन को माफ करना पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि होगी । श्री गांधी ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को पत्र लिखकर कहा था कि याकूब मेमन को जीवनदान देना पूर्व राष्ट्रपति कलाम के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी जो अपने पीछे मानवता की विरासत छोड़ गये हैं । उन्होंने यह भी लिखा था कि याकूब मेमन न्यायपालिका के समक्ष खुद पेश हुआ था जबकि वह आसानी से भागकर न्याय व्यवस्था से बच सकता था । भारतीय खुफिया विभाग के एक अधिकारी ने इस बात का जिक्र किया था कि याकूब ने कानूनी प्रक्रिया के दौरान पूरा सहयोग किया ,इसलिए उसके मामले में ‘मौत की सजा ’अनुचित होगी । आतंकवाद निरोधक एवं विध्वसंकारी गतिविधियां (टाडा )की एक विशेष अदालत ने मेमन को 27 जुलाई 2007 को मुंबई बम विस्फोटों में लिप्त होेने का दोषी करार दिया था । इस मामले के मुख्य संदिग्ध टाइगर मेमन के भाई याकूब को 30 जुलाई 2015 को नागपुर की जेल में फांसी की सजा दी गयी थी ।

राष्ट्रहित के फैसले करके मानसून सत्र को सार्थक बनायेंगे सांसद : मोदी

$
0
0
mps-will-make-meaningful-session-by-taking-national-intrest-decisions
नयी दिल्ली 17 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र को कई दृष्टि से अहम बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि सभी राजनीतिक दल एवं सांसद उत्तम स्तर की चर्चा और राष्ट्रहित के फैसले करके इसे सार्थक बनाने का प्रयास करेंगे। श्री मोदी ने संसद की बैठक शुरू होने से पहले संसद भवन परिसर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए इस सत्र को अहम बताया और कहा कि आगामी 15 अगस्‍त को आजादी की यात्रा के सात दशक पूरे हो रहे हैं । सत्र के दौरान ही नौ अगस्‍त को ‘अगस्‍त क्रांति’ तथा ‘भारत छोडो आन्दोलन ’ के 75 वर्ष पूरे हो रहे है। इसी सत्र में देश को नये राष्‍ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति को चुनने का अवसर मिलेगा । यह सत्र राष्‍ट्र जीवन के अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण घटनाओं से भरा कालखंड है। इसलिए यह स्‍वाभाविक है कि देशवासियों का इस मानसून सत्र पर विशेष ध्यान रहेगा। प्रधानमंत्री ने कहा ,‘मुझे पूरा विश्वास है कि इस मानसून सत्र में सभी राजनीतिक दल अौर सभी मान्‍य सांसदगण राष्‍ट्रहित के महत्‍वपूर्ण फैसले करके और उत्‍तम स्‍तर की चर्चा करके इसे हर दृष्टि से सार्थक बनाने का प्रयास करेंगे । ’ किसानों को विशेष तौर पर याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा ,‘ मानसून सत्र के प्रारंभ में हम देश के उन किसानों को नमन करते हैं जो इस मौसम में कठोर परिश्रम करके देशवासियों के लिए खाद्य सुरक्षा का इंतजाम करते हैं।’ श्री मोदी ने कहा कि जिस तरह गर्मी के बाद पहली बारिश मिट्टी में नयी सु्गंध भर देती है, उसी तरह जीएसटी की सफल वर्षा से यह पूरा मानसून सत्र नयी सुगंध और नयी उमंग से भरा हुआ होगा। जब देश के सभी राजनीतिक दल और सरकारें सिर्फ और सिर्फ राष्‍ट्रहित के तराजू पर तौल करके निर्णय करती हैं तो राष्‍ट्रहित का कितना महत्वपूर्ण काम होता है यह जीएसटी की सफलता से साबित हो चुका है। उन्होंने कहा ,‘ जीएसटी की यह मूल भावना है कि सभी मिलकर मजबूती से आगे बढें ’ । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह सत्र भी जीएसटी की इसी भावना के साथ आगे बढेगा ।


पाकिस्तान सेना की हर नापाक हरकत का करारा जवाब देंगे- ले़ जनरल भट्ट

$
0
0
will-respond-to-pak-s-every-nefarious-move-lt-gen-bhatt
नयी दिल्ली 17 जुलाई, भारत ने आज पाकिस्तान को साफ शब्दों में बता दिया कि सीमा पर उसकी हर नापाक हरकत का करारा जवाब दिया जायेगा, पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक ने आज सुबह भारत के सैन्य संचालन महानिदेशक लेफि्टनेंट जनरल ए के भट्ट के साथ बिना किसी निर्धारित वार्ता के हॉटलाइन पर बात की। पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अथमुकम सेक्टर में भारतीय सेना की फायरिंग में पाकिस्तान के चार सैनिकों के मारे जाने का मुद्दा उठाया। यह सेक्टर जम्मू -कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर के सामने है। लेफ्टिनेंट जनरल भट्ट ने जोर देकर कहा कि संघर्ष विराम उल्लंघन की सभी घटनाएं पाकिस्तान की ओर से की गयी हैं और भारत ने जो भी कार्रवाई की है, वह इसके जवाब में ही की है। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की चौकियों के पास से हथियारबंद घुसपैठियों की घुसपैठ की कोशिशों के खिलाफ भी कार्रवाई की है । भारतीय सैन्य संचालन महानिदेशक ने यह भी स्पष्ट किया कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की अग्रिम चौकियों से फायरिंग की आड़ में घुसपैठ की घटनाएं बढ़ी हैं जिससे नियंत्रण रेखा पर शांति और स्थिरता की स्थिति गड़बड़ाई है। पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सैनिकों को निशाना बनाये जाने की घटनाओं का निरंतर जारी रहना इसका प्रमाण है। लेफ्टिनेंट जनरल भट्ट ने साफ कहा कि भारतीय सेना नियंत्रण रेखा पर शांति और स्थिरता बनाये रखने की पक्षधर है लेकिन वह पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं और उसकी हर नापाक हरकत का करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटेगी।

मोदी, मनमोहन ने डाले वोट, विधान सभाओं में भी मतदान

$
0
0
modi-manmohan-cast-vote-full-swing-voting-in-assemblies
नयी दिल्ली 17 जुलाई, देश के चौदहवें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने शुरुआती दौर में ही मतदान किया। संसद भवन और देश की सभी 31 विधानसभाओं में सुबह दस बजे मतदान शुरू होने से पहले ही सांसद और विधायक मतदान करने के लिए आने शुरू हो गये थे तथा कई स्थानों पर वे पंक्ति में खड़े दिखे। मतदान के पहले घंटे में ही विभिन्न दलों के नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शुरुआती दौर में मतदान करने वालों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह तथा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ एवं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (दोनों लोकसभा सदस्य) ने लखनऊ में तथा गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (राज्यसभा सदस्य) ने पणजी में मतदान किया। तीनों ने इसके लिए चुनाव आयोग से अनुमति ली थी। दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और अध्यक्ष रामनिवास गोयल समेत कई अन्य विधायकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राजस्थान विधानसभा में सबसे पहला मत स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचन्द कृपलानी तथा दूसरा मत कांग्रेस के गोविंद सिंह डोटासरा ने डाला। कांग्रेस के अशाेक गहलोत ने गुजरात विधानसभा में मतदान की अनुमति ली है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। बिहार विधानसभा में पहला वोट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संजय सरावगी ने डाला।

उपराष्ट्रपति पद के लिए वेंकैया और गोपालकृष्ण गांधी कल भरेंगे नामांकन पत्र

$
0
0
venkaiah-gopalakrishna-gandhi-will-file-there-nomination-papers-on-tuesday
नयी दिल्ली 18 जुलाई, उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू और विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी कल अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज शाम यहां श्री नायडू की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए कहा कि वह कल अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री नायडू सुबह 11 बजे राज्यसभा सचिवालय में निर्वाचन अधिकारी शमशेर के शरीफ के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कुछ अन्य वरिष्ठ मंत्री तथा राजग के कुछ वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। अठारह विपक्षी दलों के उम्मीदवार श्री गांधी कल ही पौने बारह बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित विभिन्न विपक्षी दलों के बड़े नेता मौजूद रहेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने का कल आखिरी दिन है और मतदान पांच अगस्त को होगा।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जुलाई

$
0
0
5,000/- रूपये का ईनामी अपराधी गिरफतार
             
पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री महेश चंद जैन ने बताया कि दिनांक 17.06.2017 को मुखबिर दवारा सूचना मिली कि थाना कल्याणपुरा के अपराध क्रमांक 42/09 धारा 302,201 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट  तथा केस नंबर 595/07 धारा 294,323,452,506,34 भादवि एवं केस नंबर 1185/07 धारा 149,326, 323, 149 भादवि में आरोपी गमरू पिता बदिया भूरिया, उम्र 42 वर्ष, निवासी काछला फरार चल रहा था. थाना कल्याणपुरा के अपराध क्रमांक 42/09 धारा 302,201 भादवि में घटना दिनांक से ही फरार आरोपी गमरू पिता बदिया भूरीया उम्र 42 साल निवासी काछला थाना कल्याणपुरा जिला झाबुआ की गिरफतारी पर इस कार्यालय के आदेश दिनांक 3.8.2009 द्वारा 5,000/- (पांच हजार रूपये ) के नगद ईनाम की उदघोषणा की गयी थी। फरार आरोपी गमरू भूरिया अपने खेत में काम कर रहा है, की सूचना पर थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरीक्षक कौशल्या चौहान, सउनि संतोष वसुनिया, प्रआर 422 दिनेश, प्रआर 535 बलवीर, आर 492 रायसिह, आर 466 रामअवतार को लेकर बताये स्थान पहुचकर घेराबंदी कर आरोपी गमरू पिता बदिया भूरिया उम्र 42 वर्ष निवासी काछला को पकडा व गिरफतार कर पूछताछ की.  उल्लेखनीय है कि आरोपी गमरू ने थाना कल्याणपुरा के अपराध क्रमांक 42/09 धारा 302,201,34 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट में फारेस्ट कर्मचारियों की धारदार हथियार से अपने साथियो के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। उक्त्‍अपराध में आरोपी दवारा उपयोग किया हथियार एक तलवार जप्त की गयी। आरोपी बहुत ही शातिर है, जो घटना दिनांक से फरार था. आरोपी के विरूद्ध थान कल्याणपुरा पर 03 स्थायी/फरारी वांरट लंबित थे, आरोपी को गिरफतार कर आज दिनांक 17.07.2017 को न्यायलय पेश किया जा रहा है। 5,000/- के ईनामी अपराधी गमरू की गिरफतारी पर पुलिस अधीक्षक श्री महेश चंद जैन ने पुलिस टीम को 5,000/- रू के नगद ईनाम से पुरूस्कृत किया है।


राष्ट्रसंत जयंतसेनजी .... के जयकारों से गूंजा बावन जिनालय, सामूहिक आयंबिल, पूजन, जाप एवं महाआरती का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। परम् पूज्य राष्ट्रसंत आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीष्वरजी मसा की तृतीय मासिक पुण्यतिथि रविवार को तप-जप एवं आराधना कर मनाई गई। इस अवसर पर अभा श्री राजन्द्र जैन परिषद् परिवार द्वारा श्री ऋषभदेव बावन जिनालय पर श्री नमस्कार महामंत्रीजी के सामूहिक जाप एवं पुण्य सम्राट की महाआरती उतारी गई। इस दौरान राष्ट्रसंत श्रीजी के जयकारों से पूरा बावन जिनालय गूंजायमान हुआ। सुश्रावक संजय मेहता ने बताया कि पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत श्रीजी की पुण्य तिथि सप्तमी पर्व पर परिषद् परिवार की ओर से सामूहिक आयंबिल तप करवाएं गए। जिसमें कई तपस्वियों ने तप किया। दोपहर 2.30 बजे पुण्य सम्राट की जल, चंदन, पुष्प आदि से अष्टप्रकारी पूजन महिला परिषद् द्वारा पढ़ाई गई। आयंबिल एवं पूजन का लाभ धर्मचन्द मेहता परिवार ने लिया।

जाप एवं महाआरती का हुआ आयोजन
बावन जिनालय पर नवयुवक परिषद् की ओर से शाम 8 से 9 बजे श्री नमस्कार महामंत्रजी का जाप का आयोजन किया गया। जिसमें श्री संघ एवं परिषाद् के श्रावक-श्राविकाएं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे। जाप के पश्चात् पुण्य सम्राट आचार्य श्रीजी की महाआरती श्रीमती लीलाबेन भंडारी परिवार द्वारा उतारी गई। इस अवसर पर श्री संघ एवं परिषद् के मनोहर भंडारी, मुकेष जैन ‘नाकोड़ा’, प्रमोद भंडारी, भरत बाबेल, अमित मेहता, मनोज संघवी, निखिल भंडारी, देवेन्द्र सेठिया, मांगीलाल कांठी, अनिल रूनवाल, प्रदीप जैन, संदीप सकलेचा, अमित सकलेचा आदि उपस्थित थे।

करणी सेना ने स्व. आनंदपालसिंह को दी श्रद्धांजलि, बैठक का भी हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा रविवार रात को पैलेस गार्डन पर स्व. आनंदपालसिंह चैहान को श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही बैठक का आयोजन कर समाज हित हेतु रणनीती तैयार की गई एवं महत्वपूर्ण विषयांे पर चर्चा की गई। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन एवं युवाजन सम्मिलित हुए। आने वाले रविवार को करणी सेना द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा एवं सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें शहर के प्रत्येक वार्ड में समाज के हर व्यक्ति के घर जाकर सदस्य बनाए जाएंगे। यह जानकारी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष अजीतसिंह चिचोड़िया ने दी।

अच्छी बारिष्पा एवं विष्वषांति की कामना के साथ अखण्ड रामायण का आयोजन

jhabua news
झाबुआ । देश मे अमन और शांति तथा प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना के साथ श्रावण माह में रविवार सांयकाल से विवेकानंद कालोनी स्थित श्री उमापति महादेव मंदिर पर श्री सदगुरू रामायण मंडल द्वारा अखण्ड श्री रामचरित मानस का पाठ किया जारहा है । मंदिर के पूजारी श्री घनश्याम बैरागी ने बताया कि सायंकाल शुभ वेला मे विधिवत पूजन पाठ कर श्री रामचरित मानस के अखण्ड पाठ में बडी संख्या में पुरूष भक्त एवं महिला भंक्त मंडली द्वारा बारी बारी से भाग लिया जारहा हे । श्री उमापति महादेव महिला मंडल की श्रीमती विद्याव्यास, श्रीमती मधुसुदन शर्मा, गीता देवी शाह, श्रीमती पण्ड्या, श्रीमती शाह, सहित महिलाओं द्वारा रात्री में तथा प्रातःकाल रामचरित पारायण में भाग लिया गया । उन्होने कहा कि श्रावण सोमवार के अवसर पर उमापति महादेव के दर्शनार्थ बडी संख्या में भक्तों का जमावडा हुआ उन्होने भी रामायण पारायण में भाग लिया ।

पेड न्यूज के लिये जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 में पेड न्यूज के संबंध में जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति की बैठक आज 17 जुलाई को कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द्र जैन एम.सी.एम.सी. समिति के  सदस्य श्री दिलीप कापसे उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री एच.एल. कन्नौज जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, श्रीमती अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसम्पर्क, सुधीर कुशवाह सांख्यिकी अन्वेषक जिला पंचायत, रिटर्निंग अधिकारी राणापुर श्री आर एस बालोदिया, थादला श्री दर्रोह, पेटलावद श्री सोलंकी एवं श्री वीरेन्द्र व्यास  स्वतंत्र पत्रकार उपस्थित थे।


अभ्यर्थी आॅनलाइन भी भर सकते है फाॅर्म

झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष ने ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थी निर्वाचन के लिए अपना फार्म  आॅनलाईन भी भर सकते है मैन्युअल फाॅर्म भरना अनिवार्य रहेगा। साथ ही आॅनलाइन फाॅर्म भरना अनिवार्य नहीं है। अध्यक्ष प्रत्याशियों को खर्चे का विवरण प्रतिदिन देना होगा। राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खुलवाने होगे। इसमें जमा राशि को खर्च किया जाएगा।

पहले दिन एक भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं

झाबुआ । रिटर्निगं अधिकारी झाबुआ, राणापुर, थांदला,पेटलावद ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 के लिए अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य आज 17 जुलाई 2017 से प्रारंभ हो गया है। आज एक भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया। अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य आगामी 24 जुलाई 2017 तक प्रातः 11.00 से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा।

जिले में अब तक कुल 288.6 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज, 24 घण्टो में कुल 9.9 मि.मी. वर्षा दर्ज

झाबुआ । अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ ने बताया कि जिले में 1 जून से आज दिनांक तक कुल 288.6 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 9.9 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 10.0 मि.मी., थांदला तहसील में 9.6 मि.मी., रानापुर में 10.0 मि.मी., मेघनगर में 13.0 मि.मी., पेटलावद में 2.0 मि.मी., रामा में 20.0 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई है।

खरपतवार नाशक औषधि विलोबेन का उपयोग ना करे
  • किसान सोयाबीन फसल में निंदा नाशक के उपयोग करते समय सावधानी रखे

झाबुआ । जिले में खरीफ मौसम में सोयाबीन फसल के लक्ष्यांकित क्षेत्र 67500 हेक्टेयर के विरूद्ध 64253 हेक्टेयर में बुआई कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रदेश में सोयाबीन फसल में खरपतवार की रोकथाम के लिये निंदानाशकों का बहुतायत से छिडकाव किया जाता है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग इन्दौर द्वारा सूचित किया गया है। पौध संरक्षण निर्माता कम्पनी श्री जी पेस्टीसाईड प्राईव्हेट लिमिटेड बडोदा द्वारा निर्मित खरपतवार नाशक औषधि विलोबेन के उपयोग से इन्दौर एवं धार जिले में खरपतवार के साथ-साथ सोयाबीन की फसल भी प्रतिकुल रूप से प्रभावित हुई है। अतः किसानो को सलाह दी जाती है कि उच्च गुणवत्ता युक्त खरपतवार नाशक का ही उपयोग करे एवं फसल में उपयोग करने से पहले छोटे क्षैत्र में परीक्षण अवश्य कर लेवे। खरपतवार नाशक क्रय करते समय विक्रेता से सन्तुष्ट हो ले कि खरपतवार नाशक फसल पर विपरीत प्रभाव नहीं छोडता है। सभी प्रकार का कृषि आदान क्रय करते समय बिल आवश्यक रूप से प्राप्त करे। ताकि यदि इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न होती है तो सम्बधित विक्रेता के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सके।

बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए विद्यादान करे-- कलेक्टर

झाबुआ । कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने जिेले वासियों से अपील की है कि ऐसे व्यक्ति जो पढाने के इच्छुक है वे अपनी इच्छानुसार विषय का चयन कर जिले के किसी भी स्कूल मंे प्रतिदिन बच्चों को मार्ग दर्शन देकर विद्यादान करे, ताकि इस जिले के बच्चे पढ़-लिखकर अपने क्षेत्र, जिले प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर पाये।

कलेक्टर की अनुमति के बिना मुख्यालय छोडगे तो होगी कार्यवाही

झाबुआ । नगरीय निकाय निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के अवकाश एवं मुख्यालय छोडने संबंधी अनुमति के अधिकार अपने पास ले लिये है। निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी कलेक्टर की बिना अनुमति के अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेगे एवं मुख्यालय भी नहीं छोडेगे। आदेश की अवहेलना करने पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

18 जुलाई से निर्वाचन संपन्न होने तक समक्ष में जनसुनवाई नहीं की जाएगी

झाबुआ । कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार जिले में नगरीय निकायों के निर्वाचन की प्रक्रिया 17 जुलाई 2017 से प्रारंभ होकर आचार संहिता लागू हो गई है। इस दौरान जिले के अधिकारीगण निर्वाचन कार्य में व्यस्त रहेगे। ऐसी स्थिति में आगामी 18 जुलाई से निर्वाचन कार्य संपन्न होने तक होने वाली जनसुनवाई में केवल ग्रामीण क्षेत्रो के आवेदन ग्राहय किये जावेगे, किन्तु समक्ष में सुनवाई नहीं होगी।

कलेक्टर एसपी ने किया मतदान केन्द्रो का निरीक्षण

jhabua news
झाबुआ । नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने के लिए आज कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द्र जैन ने नगरीय क्षेत्र झाबुआ के मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाएॅ दख्ेाी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम एवं सीएमओ को मतदान केन्द्रो पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान की तिथि एवं अन्य जानकारियों लिखवाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीएम झाबुआ श्री बालोदिया, तहसीलदार अंजली गुप्ता, सीएमओ नगरपालिका श्री निगवाल सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

छेड़छाड़ का अपराध पंजीबद्व
        
झाबुआ । फरि. ने बताया कि घर के सामने खड़ी थी कि आरोपी पंडित पिता जोगडिया डावर निवासी झाबुआ आया व बुरी नियत से फरि. का हाथ पकड़ा व चिल्लाने पर अश्लील गालिया देकर थप्पड़ मुक्को से मारपीट किया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 599/17 धारा 354,294,323 भादवि में पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

बोलेरो से 84 हजार की अवैध शराब जप्त
      
झाबुआ । आरोपी बोलेरो जीप क्रं. एमपी-45 टी-0351 का चालक व वाहन का स्वामी अवैध रूप से शराब परिवहन करते कब्जे से 09 पेटी गोवा विस्की शराब, 01 पेटी मास्टर विस्की शराब, 04 पेटी क्वार्टर देशी दुबारा, 20 पेटी बीयर शराब कुल किमती 84,720 रू0 व मय वाहन के जप्त किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं0 336/17 धारा 34(2),36,46 आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मोटर सायकल चोरी

झाबुआ । फरि. सोरव पिता राजेश पंडित निवासी झाबुआ ने बताया कि अपनी मोे. सा. कं्र. एमपी45 एमजे 2796 को विवेकानंद कालोनी भेरू बाबा मंदिर के पास लाॅक लगाकर खड़ी की थी जिसे अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। प्रक. में थाना कोतवाली में अप. क्रं. 596/17 धारा 379 भादवि में पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। फरि. संजीवन पिता सामवेल चारेल निवासी मेघनगर ने बताया कि अपनी मो. सा. क्रं. एमपी-45 एमई-1291 को घर के सामने खड़ी की थी जिसे कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया।प्रकरण में थाना मेघनगर में अप. कं्रं. 252/17 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बीजेपी के नक्शेकदम पर चल रही है लालू-नीतीश सरकार : भाकपा-माले

$
0
0
  • बिहारशरीफ में नागरिकों द्वारा निकाले गये अमन मार्च पर बर्बर पुलिसिया दमन व गिरफ्तारी की माले ने कड़ी निंदा.
  • घटना की जांच के लिए माले विधायक दल के नेता काॅ. महबूब आलम व सरोज चैबे बिहारशरीफ के दौरे पर.

cpi ml kunal
पटना 18 जुलाई, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने इंसाफ मंच के बैनर से बिहारशरीफ में भीड़ द्वारा की जा रही हत्या और अमरनाथ यात्रियों पर बर्बर आतंकी हमले के खिलाफ निकाले गए अमन मार्च पर बर्बर पुलिसिया दमन की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि नीतीश-लालू केवल शब्दों में भाजपा का विरोध कर रहे हैं, हकीकत यह है कि वे भाजपा के ही नक्शे कदम पर शासन व्यवस्था चलाना चाहते हैं. यह कैसा सुशासन है, जहां आतंकी कार्रवाईयांे में मारे गये लोग को श्रद्धांजलि देने पर भी लाठी खानी पड़ रही है. माले राज्य सचिव ने कहा कि इंसाफ मंच को बिहारशरीफ प्रशासन द्वारा संदेहास्पद बताना बेहद हास्यास्पद है. इंसाफ मंच लंबे समय से मुजफ्फरपुर से लेकर पूरे बिहार में दमन-उत्पीड़न के शिकार दलितों-अकलियतों के न्याय के लिए लड़ने वाला मंच रहा है, जिसका राज्यस्तरीय ढांचा है. इंसाफ मंच में भाकपा-माले के नेताओं, कार्यकर्ताओं सहित प्रगतिशील विचार के लोग शामिल हैं. कार्यक्रम के संयोजक मनमोहन कुमार जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र और इलाके में भाकपा-माले के स्थापित नेता हंै. इसलिए इंसाफ मंच के कार्यक्रम पर प्रशासन ने सचेत रूप से हमला किया है, जिसमें पचासो लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए माले विधायक महबूब आलम और सरोज चैबे के नेतृत्व में एक जांच टीम आज बिहारशरीफ गयी है. यह टीम पूरे मामले का जायजा लेगी और घायलों व गिरफ्तार साथियों से मुलाकात करेगी.

बिहार : मखदुमपुर से बाबाधाम रवाना

$
0
0
piligrim-to-babadham
पटना। कुशल यात्रा और सलामती वापस होने के बुर्जुग महिला पूजा की की। ट्रक पर जाने वाले श्रद्धालु आरती किये। मौके पर मौजूद लोगों ने और परिजनों ने हाथ हिलाकर और दुआ देकर रवाना किये। बाबा नगरियां दूर है, मगर जाना जरूर है नारा बुलंद किये। द्वितीय सोमवार की पूजा करके मंगलवार को बाबाधाम चल दिये। मखदुमपुर मोहल्ला से 30 श्रद्धालु गये। आयोजक के अनुसार प्रति श्रद्धालुओं से डेढ़ हजार रूपये लिये. 7 दिनों के बाद वापस आएंगे.

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 जुलाई

$
0
0
sehore news
दूर होगी डंेगू/चिकुनगुन्या की बीमारी, अगर हम सब मिलकर उठायगें अपनी जिम्मेदारी

सीहोर जिले में पिछले साल की रिपोर्ट के आधार पर मलेरिया विभाग डेंगू के बुखार को लेकर काफी चिंतित है। चूंकि डेेंगू एक मच्छर के काटने से फैलने वाला वायरस संक्रामक रोग है और इस वायरस का आंतक हमे हर सात वर्षाकाल के दौरान डेंगू के मच्छर के उत्पत्ति स्थल बढने के कारण देखने को मिलता है हम सब मिलकर इस रोग से लड सकते है और इसे जड से मिटा सकते है। जरूरत है तो सिर्फ इस रोग के बारे में सभी लोगो में जागरूकता लाने की और स्वच्छता रखने की सामान्य जन को जागरूक करने की।


डेंगू की संक्षिप्त जानकारी
डेंगू एक वायरस बीमारी है। डेंगू का बुखार सक्रमित माता एडिज एजिक्टाई के काटने से होता है। किसी व्यक्ति को डेंगू बुखार है और उस व्यक्ति कोई मच्छर काटकर उसका खुन पीता है तो उस मच्छर में डेंगू के वायरस युक्त खुन चला जाता है। जब संक्रमित मच्छर स्वस्थ्य व्यक्ति को काट लेता है। तो डेंगू का वायरस उस स्वस्थ्य व्यक्ति में चला जाता है। संक्रमित मच्छर के काटने के 3 से 14 दिन तक डेंगू बुखार के लक्षण दिखना शुरू होते है।

एडिज मच्छर की विषेषताः
यह दिन के समय संक्रिय रहते है। ठंडे स्थान, छाया वाली जगह, पंर्दे के पिछे व अंधेरे वाली जगह पर रहना पसन्द करते है। घर के अन्दर रखे हुए पानी मंे प्रजनन करते है और अपने प्रजनन क्षेत्र के 200 मीटर की दूरी तक ही उडते है।

लक्षण
तेज बुखार, सिरदर्द, आखो में दर्द, जोडो दर्द, बदन दर्द, भुख कम लगना, जिमचलाना, उल्टी होना, चमडि पर लाल चतके दिखना। गम्भीर स्थिति में कान/मुह से रक्त भी निकलता है। डेंगू का कोई ईलाज नही है मरीज की पर्याप्त मात्रा आहार एवं पानी लेना चाहिए। बुखार के लिए डाॅक्टर की सलाह से दवाईया लेना चाहिए। बुखार या सर दर्द के लिए एसप्रिन/ब्रुफिन का उपयोग कदापी नही करना चाहिए।

डेंगू के मच्छर की रोकथाम
घर के अंदर व आस-पास पानी जमा न होने दे। किसी भी बर्तन में खुले मे पानी जमा न होने दे। पानी से भरे वर्तनो को 7 दिन में खाली कर उन्हे उल्टा करके रखे। घर में रखे पानी के बर्तनों को अच्छे से ढंक कर रखे। कूलर को नियमित साफ करे। किसी भी खुली जगह जैसे- गडडो में पानी जमा न होने दे यदि जमा हो तो उसमे मिट्टी डाल कर बंद कर दे। खिडकियों एवं दरवाजो पर जाली लगाई जावे। शाम होने के पूर्व खिडकिया एवं दरवाजे बंद कर दे। एसे कपडें पहने हो पुरे शरीर को ढंक सके। सोते समय मच्छरदानी लगा कर सोये। घर मंे नीम की पत्ती का धुआ करे। अगर बच्चे खुले में खेलने जाते है तो उनके शरीर पर मच्छर प्रतिरोधक क्रिम लगाये और पुरे शरीर को ढंके एसे कपडे पहनायें। अपने आस-पास के लोगो को भी मच्छरो से काटने से बचने के लिए प्रोत्साहित करे। अपने आस-पास अगर कोई डेंगू बुखार या मलेरिया का मरीज का पता चलता है तो इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम को देवे जिससे की तुरन्त मच्छरो निरोधक योजना की जा सके। मलेरिया विभाग अपील करता है मच्छरो के प्रजनन स्थलो को नियंत्रित कर इन बीमारियों को रोकने में मलेरिया विभाग को सहयोग प्रदान करे।

आवेदन अमंत्रित

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर अकादमिक सत्र 2017-18 में दूरस्थ शिक्षा पाठ्क्रम की सम्पर्क कक्षाओं हेतु समाजकार्य मे स्नातक पाठ्यक्रम के तृतीय वर्ष हेतुविषयों में विज्ञ, प्रशिक्षण में रूचिवान सोशल सेक्टर में अनुभव एवं योग्यता रखने वाले सेवा निवृत्त अधिकारी/प्रतिष्ठित समाजसेवी, संस्थाआंे में कार्यरत अनुभवी व्यक्तियों/वैकल्पिक विषयों के लिए संबंधित क्षेत्र मंे अनुभव/योग्यता रखने वाले  विषयों के विषेषज्ञ शासकीय/अषासकीय सेवकों से दिनांक 10/07/2017 तक कार्यालयीन दिवसों में सादे कागज पर आवेदन पत्र अमंत्रित किये जाते है। इच्छुक आवेदक आवेदन पत्र मे संपूर्ण व्यक्तिगत जानकारी सहित विषय विषेषज्ञता/अनुभव/दक्षता के पक्ष में संपूर्ण अभिलेखों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियाँ स्वयं के पासपोर्ट साइज फोटो सहित विधिवत आवेदन कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग न्यू कलेक्टेªट भवन , कक्ष क्रमांक 146-147 में विज्ञापन दिनांक से 7 दिवस के अंदर कार्यालयीन समय में जमा करा सकते है। प्रक्रिया समयावधि एवं चयन में कलेक्टर जिला सीहोर का निर्णय मान्य होगा। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी जिला सीहोर संपर्क क्रमांक 07562-221195 पर संपर्क किया जा सकता है।


विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 18 जुलाई

$
0
0
जनसुनवाई में 216 आवेदन प्राप्त हुए मौके पर 122 आवेदन निराकृत

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा आज मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 216 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा मौके पर 122 आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा संबंधित विभागों के जिलाधिकारियों को दिए गए है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर श्री रविशंकर राय, तहसीलदार श्री संतोष बिटौलिया एवं अन्य विभागों के अधिकारी पंक्तिबद्व-रो में बैठकर आमजनों के आवेदनों को प्राप्त किया और निराकरण प्रक्रिया से अवगत कराते हुए उन सभी के द्वारा आवेदनों का निराकरण किया गया है। ग्यारसपुर के ग्राम बोरीरामपुर की आवेदिका श्रीमती कपूरी बाई ने बताया कि स्वरोजगार योजना के तहत बकरी पालन हेतु प्रकरण अधिकारियों के द्वारा तैयार किया गया है किन्तु अभी तक बैंक से लोन स्वीकृत नही हुआ है उक्त प्रकरण में लीड बैंक आफीसर को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। त्योंदा के पट्टेधारी आवेदक श्री भगवान सिंह ने कुंआ निर्माण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। कपिलधारा योजना के तहत प्र्रकरण पंजीबद्ध कराया गया है। आवेदक श्री कल्याण सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण हेतु राशि जारी करने हेतु आग्रह किया। आवेदक को अवगत कराया गया कि पात्रता सूची मंें शामिल हितग्राहियों के लिए शीघ्र ही राशि जारी की जा रही है। सुआखेडी के आवेदक श्री प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूल तक पहंुचमार्ग बनाए जाने का आवेदन प्रस्तुत किया। परीक्षण हेतु जनपद सीईओ को आवेदन प्रेषित किया गया। निःशक्त आवेदिका कलाबाई ने निःशक्तता पेंशन दिलाए जाने की मांग की। आवेदिका से संबंधित प्रपत्र मौके पर भरवाने की कार्यवाही की गई और शीघ्र ही राशि बैंक खाते में जमा कराने का आश्वासन दिया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदन विद्युत बिलों की राशि कम करने, सीमांकन कराने, पात्रतापर्ची जारी करने के प्राप्त हुए थे। संबंधित आवेदको को प्रक्रिया से अवगत कराया गया। 

स्टाॅकों का वेरीफिकेशन करें-कलेक्टर

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज टीएल बैठक में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारियों के माध्यम से जिले में निजी कीटनाशक विक्रेताओं की दुकानों का वेरीफिकेशन करने हेतु दल गठित करें। उन्होंने कहा कि विकासखण्डो में भण्डारित मिनी किट खाद, बीज और उपकरणों का भी स्टाॅक पंजी का सत्यापन कार्य साथ-साथ क्रियान्वित किया जाए। कलेक्टर श्री सुचारी ने निर्देश दिए कि हर रोज की कार्यवाही से जिला कार्यालय को अवगत कराएं। कलेक्टर श्री सुचारी ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में पंजीकृत सभी चार पहिया वाहन चालकों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाए जाने हेतु विशेष शिविर आयोजित किए जाए। उन्होंने पंजीकृत ड्रायवर को पृथक से सूचनाएं प्रेषित करने की बात करते हुए कहा कि शिविरों में तमाम विभागों के अधिकारियों को आमंत्रित किया जाए। इस कार्य में ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों का भी सहयोग लिया जाए। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत प्राप्त होने वाले आवेदनों की पंजी संबंधित विभाग संधारित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता के मोबाइल नम्बर पर कब-कब बात की गई है कि जानकारी भी अंकित करें। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरण जो एल-वन पर थे और उनका जबाव समय सीमा में दर्ज नही होने पर वे प्रकरण एल-टू पर चले गए है ऐसे सभी विभागोें के प्रकरणो को छांटने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए है ताकि संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों पर कार्यवाही की जा सकें। कलेक्टर श्री सुचारी ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दी जाने वाली सुविधाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समय सीमा में जानकारी नही देने वाले अधिकारी अर्थदण्ड से दंडित किए जाएंगे। दंड में प्राप्त होने वाली राशि संबंधित आवेदकों को दी जाएगी। उन्होेंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत 203 सेवाएं पंजीकृत है अतः विभागों के अधिकारियों की नैतिक जबावदेंही है कि दर्ज सेवा के आवेदनों का निराकरण समय सीमा में करना सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि सर्व शिक्षा अभियान के डीपीसी ने बताया कि जिले में 167 आधे अधूरे भवनों में से 34 भवन संबंधित ऐजेन्सियों के द्वारा पूर्ण किए जा चुके है शेष के द्वारा कार्य नही करने पर सरपंच और सचिव के खिलाफ धारा-92 और 40 के तहत जिला पंचायत सीईओ द्वारा नोटिस जारी किए गए है। काॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि बैंक द्वारा विशेष अभियान चलाकर किसानों के 26 हजार नवीन खाते खोलने की कार्यवाही की गई है जिसमें से अभी तक 16 हजार किसानों को केसीसी भी जारी किए जा चुके है। बैठक में श्रम, कृषि, खनिज, खाद्य विभाग, आदिम जाति कल्याण, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, आरईएस, पीडब्ल्यूडी, आधार कार्ड, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग के लंबित आवेदनों और जाति प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। वही वरिष्ठ कार्यालयों के साथ-साथ मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों और पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री एके मांझी के अलावा समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 


उद्यानिकी फसलों हेतु बीमा योजना लागू

उद्यानिकी फसलांे की खेती करने वाले कृषकों की फसलों का मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू की गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी एवं खरीफ में उद्यानिकी फसलों की खेती करने वाले किसानों की फसलों का मौसम आधारित फसल बीमा हेतु एचडीएफसी अर्गो को जिले में अधिकृत किया गया है। इसके लिए बैंक के द्वारा जिला समन्वयक श्री सिद्वार्थ दुबे को नियुक्त किया गया है। कृषकबंधु श्री दुबे से सम्पर्क करने हेतु उनके मोबाइल नम्बर 9755813440 का उपयोग कर सकते है। उद्यान विभाग के सहायक संचालक श्री केएल व्यास ने बताया कि उद्यानिकी फसलों में मौसम आधारित फसल बीमा योजना के लिए विशेष शिविरों का आयोजन विकासखण्डवार जुलाई माह में किया जाएगा। तदानुसार 20 जुलाई को नटेरन में, 21 को बासौदा में, 22 को कुरवाई में, 24 को सिरोंज में, 25 को विदिशा में, 26 को ग्यारसपुर में तथा 29 जुलाई को लटेरी विकासखण्ड में शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविरों में खरीफ उद्यानिकी फसलों की बीमा संबंधी कार्यवाही भी साथ-साथ की जाएगी।

जिले मंे 351.2 मिमी औसत वर्षा हुई

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर मंगलवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि मंगलवार को जिले में 9.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक 18 जुलाई तक 351.2 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 651.4 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1075.2 मिमी है। मंगलवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार बासौदा में दो मिमी, कुरवाई में 34.4 मिमी, सिरोंज में 36 मिमी, लटेरी में एक मिमी, ग्यारसपुर में दो मिमी और नटेरन में तीन मिमी वर्षा दर्ज की गई है जबकि विदिशा, गुलाबगंज में वर्षा नगण्य रही। 

मधुबनी : बी एस एन एल की बदहाल दूर संचार सेवा

$
0
0
bsnal-poor-service-madhubani
खाजेडीह/मधुबनी . सीमावर्ती प्रखंड लदनियां में संचार करांंति के वर्तमान युग में दुर संचार प्रदाता कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड की बदहाल दूर संचार सेवा आए दिन उपभोक्ताओ के लिए जी का जंजाल बना हैं. पिछले एक महीने से प्रखंड लदनियां में बीएसएनएल का बरॉंड बैंड सेवा ठप रहने से बैंको  में जहां कार्य प्रभावित है. वही अंचल कार्यालयों से निर्गत होने वाले आय. जातीय व आवासीय प्रमाण पत्र पर ग्रहण लग चुका है. कर्मीयो को कार्य निष्पादन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. वही कार्य निष्पादन कराने के लिए कार्यालय पहुचे लोगों को निराश होकर वापस होना पड़ा.वही इंटरनेट सेवा के साथ साथ मोबाइल टावर नही रहने के कारण मोबाइल उपभोक्ता की परेशानी और बढ गई है. लोग पूर्व में बीएसएनएल का अच्छा कार्य प्रणाली को देखते  हुए निजि कंपनी को छोड़ उक्त विभाग के सीम लेना तो शुरु कर दिया बावजूद लोगों को उक्त विभागीय लापरवाही के कारण सेवा प्रभावित होने के वजह से पुनः निजि कंपनी के ओर रुख करना पड़ा. जबकि बीएसएनएल सीम कार्ड उपभोक्ता के हाथो में मोबाइल सेट महज खिलौना बन कर रह गया है. और जबकि स्थानीय थाने में प्रारंभ किया गया ऑन लाइन प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया भी टॉय - टॉय फिस सावित हो कर रह गया है.

बिहार : ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दरोगा जख्मी।

$
0
0
si-injured-truck-hit
नरपतगंज/दरभंगा  थाना चौक के सामने एनएच् 57 फोरलेन सड़क पर मंगलवार को अनियंत्रित ट्रक ने बुलेट बाइक पर सवार दरोगा को ठोकर मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना घटते ही कोहराम मच गया। पुलिस ने जख्मी दरोगा को इलाज के लिए नरपतगंज पीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखकर उसे बेहतर इलाज हेतु रेफेर कर दिया। जख्मी दरोगा प्रमोद कुमार 2009 बेच का ऑफिसर है और फारबिसगंज थाना में पदस्थापित है। घटना के संदर्भ में जानकारी के अनुसार दरोगा अपने निजी  बुलेट संख्या बीआर 32 के 9556 से ज्योहीं थाना के सामने पहुँचा की उल्टे दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रक संख्या एच्आर 55 के 1293 ने जबरदस्त ठोकर मार दी। घटना के बाद दरोगा ट्रक के पहिये के निचे फंस गया। बड़ी मस्सकत कर उसे बाहर निकाला। बताते चले कि रेलवे ओवरब्रिज के पास फोरलेन पर चल रहे काम को लेकर एक तरफ का रास्ता बंद किया हुआ था। दोनो तरफ का परिचालन एक ही सड़क से हो रहा था।

मधुबनी : इंदिरा आवास योजना में रिश्वत लिए जाने का मामला

$
0
0
bribe-in-indira-awas
खाजेडीह/मधुबनी . सीमावर्ती प्रखंड लदनियां के अंतर्गत गिदवास पंचायत के बरहा गांव निवासी राजा राम से इंदिरा आवास योजना के तहत घर निर्माण कराए जाने के नाम पर पंचायत आवास सहायक व पीएनबी बैंक मित्र को दस हजार रुपये रिश्वत लिए जाने के मामले को शिकायतकर्ता राजाराम के द्वारा किया गया लिखित शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ डॉ बिमल कुमार ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर उक्त आवेदन पर अनुशंसा किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बरहा गांव निवासी इंदिरा आवास लाभार्थी राजा राम ने इंदिरा आवास योजना के तहत अपना घर निर्माण कराए जाने को लेकर स्थानीय पीएनबी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र लदनियां में राशि निकासी को लेकर पैतिस हजार रुपये का निकासी प्रपत्र दिया. दिये गए प्रपत्र के तहत बैंक मित्र संतोष कुमार चौधरी के द्वारा रिश्वत के तौर पर दस हजार रुपये काट कर 25 हजार रुपय भुगतान किया गया .उक्त मामले को लेकर लाभार्थी राजाराम के द्वारा पंचायत आवास सहायक विष्णु कुमार जैसवाल व बैक मित्र संतोष कुमार चौधरी के विरुद्ध शिकायत का लिखित आवेदन दिया. जिसके आधार पर बीडीओ डॉ बिमल कुमार ने गंभीरता से लेते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन पर अनुशंसा किया है. जिसमे की पंचायत आवास सहायक विषणु कुमार जैसवाल व बैंक मित्र संतोष कुमार चौधरी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

बिहार : ईसाई समुदाय ने एक सुर से चर्च परिसर में तोड़फोड़ की है निंदा, शेखपुरा के डी.एम.का दौरा

$
0
0
attack-on-curch-barbigha
बरबीघा।राजराजेश्वर मिशन स्कूल के सड़क हादसा में छात्र की मौत और रोमन कैथोलिक चर्च में व्यापक तौर पर तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया गया है। एफ.आई.आर.में 52 नामदज और 200 को अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज है। किसी की गिफ्तारी की खबर नहीं है। डी.एम.ने भरोसा दिलवाया,जल्द होगी कार्रवाई। सनद रहे कि गुरुवार 13 जुलाई की सुबह शहर के महावीर चौक पर सड़क हादसे में राजराजेश्वर मिशन स्कूल के छात्र प्रियांशु कुमार की मौत हो गयी थी। दादा साइकिल चला रहे और छात्र बैठा था। पीछे से ट्रैक्टर की ठोकर लगने से प्रियांशु की मौत और दादा के साथ एक अन्य छात्र घायल हुआ। इसके बाद जबरदस्त हंगामा हुआ और उपद्रव करने वालों ने पुलिस  पर पथराव भी किया। इस मामले में पुलिस ने 52 लोगों को नामजद करते हुए 200 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। एफ.आई.आर. मिशन ओपी प्रभारी संजीत कुमार द्वारा दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में उपद्रव करने वाले स्कूल के कई छात्रों को भी चिन्हित किया गया है, जबकि स्थानीय लोगों को भी चिन्हित कर नामजद किया गया है । नामजद अभियुक्तों में सिंडाय निवासी मुकेश कुमार, शशिकांत, नवीन, दीपक, सिंपल, दिलीप रावत, मोहित, गुरुदेव राम, अमित कुमार, रॉकी, राजेंद्र दास , खेतलपुरा निवासी किशन, उपेंद्र सिंह, गोपाल, बिट्टू सहित अन्य शामिल हैं। जबकि 200 अन्य अज्ञात पर भी मामल दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि साजिश के तहत उपद्रवी तत्वों ने एकजुट होकर मामले को शांत कराने गई पुलिस पर पथराव किया, जिसमें जयरामपुर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार, पुलिस जवान अधीन कुमार घायल हो गए, जबकि कुछ अन्य जवानों को भी हल्की चोटें लगीं। इसी मामले में उपद्रव करने वालों को वीडियो फुटेज के आधार पर नामजद अभियुक्त किया गया है, जबकि 200 अन्य अज्ञात लोगों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की जा रही है।


क्या है मामला : महावीर चौक पर सड़क हादसे में छात्र की मौत के बाद 5 घंटे तक उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा और पुलिस सहित आम लोगों पर भी पथराव किया गया। साथ ही कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए और कुछ अन्य को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। वहीं मिशन स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की गयी थी।

चर्च में तोड़फोड़:इस मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज बरबीघा में दायर किया गया। बताते चले कि गुरुवार को सड़क हादसे के बाद उपद्रवी तत्वों द्वारा मिशन स्कूल परिसर में बने चर्च में तोड़फोड़ करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी मिशनरी स्कूल (राजराजेश्वर हाईस्कूल) के सचिव फादर सुसाइराज द्वारा कराई गई है। प्राथमिकी के अनुसार उपद्रवी तत्वों ने सुनियोजित तरीके से लाठी, डंडे और रॉड लेकर स्कूल का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया और मिशनरी स्कूल परिसर में प्रवेश कर चर्च में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं धार्मिक मूर्तियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। प्राथमिकी में कहा गया है कि उपद्रवी तत्वों की इस करतूत से धार्मिक आस्था को ठेंस पहुंची है। प्राथमिकी में यह भी आरोप लगाया गया है कि उपद्रवी तत्वों ने स्कूल के किचेन में आग लगा दी, जिसकी वजह से पचास हजार का सामान जलकर राख हो गया। जबकि स्कूल परिसर में तोड़फोड़ करने से अस्सी हजार का नुकसान हुआ। वहीं आठ हजार रुपये उपद्रवी तत्वों ने लूट लिए। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई गई है। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर दोषी लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करेगी।

Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images