Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

मधुबनी : पुलिस और पब्लिक के बीच लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

$
0
0
  • कार्यक्रम की अध्यक्षता नव पदस्थापित थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार गौड़ 

police-public-meet-madhubani
अंधराठाढ़ी/ मधुबनी ( मोo आलम अंसारी) अंधराठाढी ।स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को पुलिस और पब्लिक के बीच लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नव पदस्थापित थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार गौड़ ने की। बैठक की मुख्य बात थाना क्षेत्र में अमन चैन स्थापित करने शराव के अबैध ठिकानो के सम्बन्ध में जायजा लिया गया। सभी दलों के कार्यकर्ता निर्वाचित मुखिया सरपंच पंसस पेक्स अध्यक्ष के अलावे थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों को इसमें आमंत्रित किया गया था। थाना क्षेत्र के बिभिन्न पंचायतो से आये पंचायत प्रतिनिधियों से रूबरू हुए। साथ ही आपसी समझौते के आधार पर अधिक से अधिक मामला को निष्पादन कराने की सलाह दी । पंचायत प्रतिनिधियों को अपराध ,मुकदमा , शराव मुक्त पंचायत बनाने की नसीहत दी। वताते चले की नब पदस्थापित थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार गौड़ इससे पूर्व अंधराठाढ़ी प्रखंड के रुद्रपुर थाना में थानाध्यक्ष थे। उनके कार्यकाल काफी सराहनीय रहा। थाना क्षेत्र में एक भी अबैध शराव कारोवार को चलने नही दिया। बैठक में प्रखंड प्रमुख शुभेश्वर यादव उप प्रमुख  मो मोतिउर्रहमान मुखिया महासंघ अध्यक्ष अरविन्द चौधरी शोभाकांत चौधरी महेंद्र राय श्रीनारायण चौधरी  ,मोo ज़ियाउद्दीन , तिलेश्वर राय, महेंद्र राय, रामगुलाम भंडारी, हरिशंकर राय,  शिव चंद्र मिश्र, देवचन्द्र कामत, रामसागर यादव, मुजीब अंसारी,  पुलिस अवर निरीक्षक शिव कुमार राम, मिथिलेश सिंह, दयाराम यादव, राजिंदर सुक्ला, किसुन मंडल, भोला पासवान, मनोज, देवसुन्दर समेत दर्जनों  सामाजिक और राजनितिक कार्यकर्ता शामिल हुए।


मधुबनी : ट्रेन से गिरकर अज्ञात व्यक्ति गम्भीर रुप से हुआ घायल

$
0
0
train-accident-injury-madhubani
जयनगर/मधुबनी ( सुरेश कुमार)  प्रखंड मुख्यालय जयनगर के दुर्गा मंदिर फर्दाही के पास डी ई एम यू ट्रेन समस्तीपुर जयनगर ट्रेन से गिरकर अज्ञात व्यक्ति गिर कर गम्भीर रुप से हुआ घायल लोगो के द्वारा जयनगर थाना को डी गयी जानकारी ,जयनगर थाना की पहल पर घायल व्यक्ति को जयनगर अनुमंडल हॉस्पिटल मे ईलाज के लिया भर्ती कराया गया ,,,जहाँ कम्पाउंडर के द्वारा प्राथमिक ईलाज कर बेड पर लिटाने के बाद से अब तक कोई देखने के लिया दुबारा नही गया ।घायल व्यक्ति अब तक बेहोशी की हालत मे है वही मरीजों के दरवाजे के पास सफाय़ी कर्मी मौजूद नही होने के कारण यात्र तंत्र गंदगी नज़र आ रही थी आपात कालीन गेट के पास गंदगी फैली हुयी थी फ़िर भी किसी को कोई नज़र नही आयी ।सुरेश कुमार गुप्ता जयनगर अनुमंडल से रिपोर्टिंग

मधुबनी : रंगदारी की माँग,, नही मिलने पर घर मे घुस कर मारपीट ..........

$
0
0
  • जयनगर थाना मे प्राथमिकी दर्ज, घायल व्यक्ति पंकज का आरोप : जानकारी देने के बावजूद विलम्ब से पहुँची पूलिश
  • जमीनी मामलो के लेकर हुयी हिंसक घटना  ॥

jaynagar-madhubani-crime
जयनगर/मधुबनी (सुरेश कुमार) मिली जानकारी अनुसार जयनगर ग्राम बस्ती निवासी स्वर्गीय जवाहर चौधरी ने पूर्व मे बाबा पोखर राम जानकी मंदिर के पास की ज़मीन जगर्नाथ ठाकुर के हाथ अपनी ज़मीन बेच दी ,,आज संध्या 7/30 बजे के करीब जगर्नाथ ठाकुर ज़मीन की बाउंड्री बाल करवा रहे थे उसी समय 20--25 की संख्या मे लोग उक्त निर्माण स्थल पर गये एवम पैसों की माँग किये ,,पैसा नही देने पर 20--25 की संख्या मे आये लोग जो की लाठी डंडा ,,लोहे की रॉड से लैश थे ने जगर्नाथ ठाकुर पर हमला बोल दिया और सर फोर दिया तथा उक्त निर्माण स्थल पर की सामान को यहाँ वहाँ फेक दिया तथा कुर्सी को भी तोड़ कर कूछ सामान लूट लिया ,,घायल व्यक्ति के द्वारा जयनगर थाना को जानकारी देने के साथ लिखित आवेदन दिया ,,,इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ने अविलम्ब छोटा बाबू सुरेन्द्र जी को अविलम्ब घटना स्थल पर जाकर जाँच पड़ताल करने की वात कही उक्त बातो की जानकारी घायल व्यक्ति जगर्नाथ ठाकुर ने ईलाज के दरम्यान दी । नगरउपाध्यक्ष पति अमर ठाकुर ने बतलाया की छोटा बाबू को जाँच के आदेश देने के बावजूद सुरेन्द्र यादव (छोटा बाबू )ने बोला की आज नही कल जायेंगे । ग्रामीण संतोष चौधरी के अनुसार बतलाया गया की थाना को जानकारी देने के बाद ईलाज करा कर आये जगर्नाथ ठाकुर के घर पहुँचते ही 20से 25 की संख्या मे लोग किशोरी चौधरी और दुर्गेश चौधरी के घर मे हमला कर और तीन लोगो को घायल करने के साथ महिला ,बच्चे के साथ मारपीट किया तथा इटासे अँधाधुन हमला किया तथा समान को नष्ट किया और कूछ लूट भी लिया । घायलों मे पंकज चौधरी उम्र 30वर्ष पिता स्वर्गीय जवाहर चौधरी ,,गणेश चौधरी और हिमांशु चौधरी शामिल है जिसमे पंकज की हालत गम्भीर है । घायलों ने बबलू चौधरी ,,विमल चौधरी (नगर पंचायत कार्यालय के दबंग बड़ा बाबू )सत्तौ चौधरी सहित अन्य 22से ज्यादा की संख्या मे शामिल लोगो ने इस घटना को अंजाम दिया है  ।


jaynagar-madhubani-crime
जयनगर थाना के द्वारा नीरीछ्न करने के पश्चात चौकीदार की ड्यूटी उक्तघटना मे घायल लोगो के घर पर लगा दिया है और उक्त घटना की जानकारी प्रखंड प्रमुख सचिन सिंघ ने भी घायलों एवम उनके परिजनों से मिलकर लिये ,,जयनगर नगर पंचायत कार्यालय के नगर उपाध्यक्ष दुर्गा देवी ने उक्त घटना की जानकारी जयनगर थाना को दी साथ ही घायल की परिजन से मिले तथा पूलिश प्रशासन से उक्त घटना मे शामिल तथा नामजद प्राथमिकी दर्ज लोगो जल्द से जल्द गीर्प्तार करने की माँग की साथ ही लोगो से शांत रहने की बाते कही जिससे की शांति कायम रहे    ॥इस घटना को लेकर ग्रामीणों मे दशहत की माहौल व्याप्त है,जयनगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुये मामलो की अनुसंधान करने की बाते कही । जयनगर थाना मे बहाल पैंथर टीम पूरी रात चौकस गश्त लगाने रहने के कारण लोग चैन की नींद सोती है ऐशा बोलना है शहरी बासी का  ।   

मधुबनी : राजेंद्र महतो के घर मे छापा

$
0
0
raid-jainagar-crime
जयनगर/मधुबनी (सुरेश कुमार)  नगर पंचायत  के वार्ड नम्बर 06 मे उस समय अफरा तफरी की माहौल व्याप्त हो गयी जब अचानक लोगो ने देखा की जयनगर अनुमंडल पूलिश पदाधिकारी ने दल बल के साथ बेतौँहा निवासी राजेंद्र महतो के घर मे छापा मारी ,,,लगभग दो दर्जन के करीब लोगो के साथ एक महिला को गिरप्तार कर जयनगर थाना मे लायी और समाचार प्रेसन तक थाना मे पूँछ ताछ जारी है ,,जयनगर थाना की माने तो पूर्व से ही पूलिश को जानकारी मिल रही थी की राजेंद्र महतो के घर  को जुआ की अड्डा बना कर जुआ खिलाने की कार्य होता रहा है आज गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारी गयी पूलिश ने उक्त स्थ्ल को चारो तरफ़ से घेर कर छापा मारी किया किशी को भी भागने या सोचने की मौका नही मिला ,पूँछ ताछ जारी है थाना मे ।इस छापामारी मे sdpo ,इंस्पेक्टर ,सहित पैंथर पूलिश सहित अन्य पदाधिकरी शामिल थे !

नौकरियों में महिलाओं के के आरक्षण के लिए प्रतिबद्ध : रघुवर दास

$
0
0
commited-for-women-reservation-raghubar-das
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राजनीति के कारण हमारे युवाओं को 14 साल नौकरी के लिए इंतजार करना पड़ा। हमारी सरकार ने स्थानीय नीति तय कर नौकरियों के लिए दरवाजे खोले। लोगों ने भ्रम फैलाया कि इस नीति से बाहरी लोगों को नौकरियां मिलेंगी। लेकिन यह भ्रम भी टूट गया है। पिछले ढाई वर्ष में एक लाख नियुक्तियां हुई जिनमें 90 प्रतिशत से ज्यादा नियुक्तियां झारखंडवासियों की हुई हैं। 2188 वन रक्षी नियुक्ति में भी 90 प्रतिशत से ज्यादा नौकरियां स्थानीय लोगों को मिली हैं। 148 महिलाओं को भी इसमें नौकरी दी गयी है। आनेवाले दिनों में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां होंगी। श्री दास ने  डोरंडा (राॅची) स्थित वन भवन में वनरक्षियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद लोगों को संबोधित उपरोक्त बातेें दिन गुरूवार  (20 जुलाई 2017) को कही । मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि झारखंड वन से अच्छादित प्रदेश है। हमें हरा भरा प्रदेश धरोहर के रूप में मिला है। आनेवाली पीढ़ी को भी हमें हरा भरा झारखंड देना है। इसके लिए जरूरी है वनों की सुरक्षा। झारखंड बनने के बाद पहली बार वनरक्षियों की नियुक्ति की गयी है। 2188 वनरक्षियों को राज्य के वनों की रक्षा की जिम्मेवारी सौंपी जा रही है। उनका कर्तव्य है कि वे ईमानदारी पूर्वक और अपनी जिम्मेदारी को महसूस करते हुए अपने काम का निवर्हन करें। 


श्री दास ने कहा कि हमारी सरकार का मानना है कि महिलाओं को साथ लिये बिना हम पूर्ण विकास की कल्पना नहीं कर सकते हैं। सरकार ने पुलिस में भी 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं के लिए निर्धारित किया है। आधी आबादी को पूरा महत्व दें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वनों की सुरक्षा के लिए गांव में बनाये जानेवाले वन रक्षा समितियों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। झारखंड में हमें 33 प्रतिशत वन के लक्ष्य को पूरा करना है। इसमें अधिकारियों के साथ साथ आम लोगों की भागीदारी जरूरी है। इस साल जुलाई में सरकार ने पूरे राज्य में दो करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। जन भागीदारी से ही इसमें सफलता मिल रही है। नवनियुक्त वन रक्षियों से उन्होंने कहा कि वे ईमानदारी पूर्वक अपना काम करें। इससे शांति और सुकून दोनों मिलेगा। माता-पिता के सपने को पूरा करने के साथ ही अच्छे नागरिक बनकर राज्य के विकास में सहयोगी बनें। पेड़-पौधे हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। इनका महत्व अध्यात्म से लेकर जीविका तक में है।  वनों के अवैध कटाई के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है। हमें हर हाल में अवैध कटाई रोकनी है। सरकार सख्त है।  कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव  अमित खरे, वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव इंदुशेखर चतुर्वेदी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। इस दौरान पीसीसीएफ आरआर हेंब्रम, पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ एलआर सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

बिहार : राजनीति की बुनियाद मजबूत करने बीजेपी में कदम बढ़ाने लगे हैं ईसाई समुदाय

$
0
0
christian-in-bihar-bjpबेतिया। क्या पादरियों का उपदेश एवं उनके कार्य व्यवहारों का असर मद्धिम होने लगा है? जिसके कारण आसानी से लगे धार्मिक बंधनों को तोड़ मनमाफिक कार्य करने लगे हैं ईसाई। बी.जे.पी. को साम्प्रदायिक दल कहने वाले पादरियों की कलई खुलती है जब बी.जे.पी. सांसद और विधायकों के फंड से मिशनरी स्कूल, अस्पताल आदि का कार्य निष्पादन करा लेते हैं। ऐसे   क्रियाकलाप और बी.जे.पी.से दूर ही रहने का पाठ पढ़ाने वाले बेअसर  साबित होने लगे हैं। इन मिशनरियों की मायावी जाल से निकलना चाहते हैं ईसाई समुदाय। सूचना के अनुसार ईसाइयों का गढ़ बेतिया पल्ली है। वहां से रवि माइकल नामक ईसाई को (पश्चिम चम्पारण) जिला अल्पसंख्यक मोर्चा का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके पहले कुर्जी पल्ली के सिसिल साह को पटना जिला अल्पसंख्यक मोर्चा का मंत्री बनाया गया। बेतिया और कुर्जी पल्ली में हर्ष है बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के (बेतिया जिला) उपाध्यक्ष रवि माइकल को और पटना जिला के मंत्री राजन साह को बनाने से। अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष रवि माइकल ने प्रेस से उपाध्यक्ष बनने के बाद कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को भय खाने की जरूरत नहीं है। हम लोगों को सबका साथ और सबका विकास करना है। बेतिया पल्ली की कब्रिस्तान की दीवार गिर गयी है। पल्ली पुरोहित के और वरीय ईसाई भाइयों एवं बहनों का साथ लेकर डीएम बेतिया को आवेदन देकर कार्य करवाना है।

पटना : बुनियादी समस्याओं का समाधान करेंगे पार्षद

$
0
0
ward-councellor-visit-ward
पटना जिलान्तर्गत मसौढ़ी के निवासी हैं शारदा चौधरी. मसौढ़ी से दीघा क्षेत्र में आए थे 1935 में. शारदा चौधरी ने दीघा में स्थित बाजीतपुर मोहल्ला में एक कट्टा जमीन खरीदी. इसके बाद कहने लायक घर धीरे-धीरे बनाने लगें. इस बीच शारदा चौधरी एक से दो हो गए.उनका विवाह सुदामा देवी के संग हुआ. दोनों दम्पति के 6 बच्चे हुए. 4 लड़के और 2 लड़की. दिनेश चौधरी, विनोद चौधरी, पप्पू चौधरी और राज कलम चौधरी. दो लड़की रीता देवी और गीता देवी. रीता देवी सराय में और गीता देवी पटना सिटी में रहती हैं. चारों भाई 4 घर में रहते हैं. 1 रूम में जिदंगी काट रहे हैं. आपका नव निर्वाचित पार्षद दिनेश चौधरी का जन्म 03 फरवरी, 1966 है. मैट्रिक उर्त्तीण हैं. जीवन संगीनी संगीता देवी हैं. 2 बच्चे हैं. लड़की दिव्या ज्योति और लड़का समुन्द्र गुप्त कुमार हैं. इन्द्र प्रसाद सिंह गंग-स्थली उच्च माध्यमिक बालिका में 10 प्लस 2 में दिव्या पढ़ती हैं. ए.एन.एस. कॉलेज में बीएससी में पढ़ते हैं समुन्द्र गुप्त कुमार.एक कमरा में रहने का दर्द है पार्षद साहब की पत्नी को.इस दर्द को बढ़ाने में किचन भी सहायक है. सीढ़ी के नीचे है किचन. खैर, सड़क पर रफ्तार से टेम्पों चलाने वाले दिनेश कुमार की जिदंगी में गरीबी का ब्रेक लग गया है.बावजूद , इसके सामाजिक कार्य करने से मुंह नहीं मोड़ा है.  2000 से 2017 तक वार्ड सदस्य बने रहें. पश्चिमी दीघा ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर -14 के माननीय सदस्य रहे. इस पंचायत के मुखिया जवाहर प्रसाद, मुखिया     और शाहिदा परवीन और मुखिया ममता देवी के नेतृत्व में बढ़कर सीखने का काम किया.रूपया पर ध्यान नहीं दिया. कर्म को ही महानता देते रहे. इसके आलोक में जन समुदाय ने पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ने को कहा और जीत की माला पहनाकर दम लिये.


उनके पुत्र समुन्द्र गुप्त कुमार कहते हैं कि पांच पंचायतों को अधिग्रहणकर पटना नगर निगम में शामिल किया गया. पटना नगर निगम ने 3 वार्ड सृजन किये. वार्ड नं.-22 A, 22 B और 22 C.  वार्ड नम्बर - 22 A से दिनेश कुमार के साथ 26 प्रत्याशी मैदान में थे. किसी ने बल्ब छाप को महत्व नहीं दिये. प्रेशर कुकर छाप मनोज पासवान, चिमनी छाप सुशीला देवी, कैरम बोर्ड छाप रौशन देवी आदि का बोलबाला था. लगभग निराशा के समन्दर में गोता खा रहे थे. 4 जून को मतदान खत्म होने के बाद परिवार के लोग संशय की स्थिति में आ गये. माननीय जनता ने धीरज धड़कर मतदान केन्द्र में आकर धीरे-धीरे दिनेश कुमार के पक्ष में मतदान कर किस्मत के द्वार खोल दिये. 9 जून को धमाकेदार रिजल्ट सामने आयी. मुरझाई चेहरे खिल गये. पूरे 1010 मत दिनेश कुमार को पड़े. 146 वोट से जीते. द्वितीय स्थान पर मनोज पासवान ,प्रेशर कुकर को हासिल हुई. नव निर्वाचित वार्ड पार्षद दिनेश कुमार की मां मुस्मात सुदामा देवी (85 वर्ष) को पेंशन मिल रहा है. सुदामा देवी का कहना है कि मेरे आर्शीवाद से बेटवां जीता है. कहती है कि दही और भात खाना पसंद करता है. अनुज विनोद चौधरी का कहना है हमलोग ईमानदारी की रोटी खाते हैं. दिनेश की धर्मपत्नी संगीता देवी ने कहा कि जन प्रतिनिधि होने के बावजूद टेम्पों चलाते हैं. बेटी और बेटा को पढ़ा रहे हैं.हर आवश्यकताओं को पूर्ण कर देते हैं. आजतक भूखे सोने की नौबत नहीं है. सुपुत्री दिव्या ज्योति कहती है कि मेरे पिताजी नशापान नहीं करते हैं.  तेल और मशाला वाला भोजन नहीं करते हैं. टी.वी.पर क्रिकेट मैच देखते हैं.

पापा का बेटा समुन्द्र गुप्त कुमार ने कहा पार्षद पापा का पी.ए. बनना चाहते हैं. मौके पर खुलासा किये कि बाजीतपुर और मखदुमपुर के मतदाताओं ने दिल खोलकर समर्थन देने के फलस्वरूप चौकाने वाला परिणाम आया. प्रेस से बातचीत में वार्ड पार्षद दिनेश कुमार ने कहा कि धन पर कर्म की जीत है. एरिया का विकास करना है. नाला और गली निर्माण करवाना है. कई माह से बुर्जुगों,दिव्यांगों और विधवाधों को पेंशन नहीं मिल रही है. इन समस्याओं का समाधान जन भागीदारी के बल पर करेंगे. इस वार्ड में 16 बूथ है. प्रत्येक बूथ से 1 सक्रिय कार्यकर्ता का चयन करेंगे.  ऎसा करके 16 सदस्यीय विकास समिति का गठन करेंगे.

श्रावणी मेला के मौके पर पटना-गया के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

$
0
0
spacial-sawan-train-patna-gaya
पटना 20 जुलाई, पूर्व मध्य रेलवे ने देवघर के बाबा वैद्यनाथ धाम में प्रति वर्ष लगने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के मौके पर कांवरियों की सुविधा के लिए पटना और गया के बीच विशेष ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने यहां बताया कि गाड़ी संख्या 03297/03298 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 21 जुलाई से 08 अगस्त तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि गाड़ी सं. 03297 पटना-गया श्रावणी मेला स्पेशल दिनांक 21 जुलाई से 08 अगस्त तक पटना से प्रतिदिन 10.00 बजे खुलकर 10.18 बजे पुनपुन, 10.35 बजे तरेगना, 11.10 बजे जहानाबाद एवं 11.28 बजे मखदूमपुर स्टेशनों पर रूकते हुए 12.30 बजे गया पहुंचेगी । वापसी में, यही ट्रेन गाड़ी सं. 03298 पटना-गया श्रावणी मेला स्पेशल बनकर गया से 14.00 बजे खुलकर 14.28 बजे मखदूमपुर ,14.45 बजे जहानाबाद, 15.18 बजे तरेगना, 15.45 बजे पुनपुन स्टेशनों पर रूकते हुए 16.30 बजे पटना पहुंचेगी । इस विशेष ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, स्लीपर श्रेणी के 04, सामान्य श्रेणी के 06 एवं एस.एल.आर. के 02 कोच होंगे । 


नीतीश ने कोविंद को राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई

$
0
0
nitish-congratulate-kovind
पटना 20 जुलाई, बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राज्य के पूर्व राज्यपाल और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को देश का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी। श्री कुमार ने राष्ट्रपति पद के चुनाव की आज हुई मतगणना के परिणाम आने के बाद श्री काेविंद को टेलीफोन पर बातचीत कर उन्हें देश का राष्ट्रपति निर्वाचित हाेने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि मतगणना में श्री कोविंद विपक्ष की उम्मीदवार एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को भारी मतों के अंतर से हराकर विजयी हुए। उन्हें निर्वाचक मंडल के कुल मत मूल्य का 65़ 65 प्रतिशत वोट मिला है जबकि श्रीमती कुमार को 34़ 35 प्रतिशत मत मूल्य प्राप्त हुआ। 

बिहार में तीन नदियों का जलस्तर बढ़ा, कोसी खतरे के निशान से ऊपर

$
0
0
water-level-up-in-bihar-kosi
पटना 20 जुलाई, नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश और बराज से पानी छोड़े जाने के कारण आज बिहार में जहां कोसी सहित तीन नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई वहीं कोसी एक स्थान पर खतरे के लाल निशान से ऊपर पहुंच गई। केंद्रीय जल आयोग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कोसी सहित तीन नदियों के जलस्तर में कुल तीन स्थान पर वृद्धि दर्ज की गई। सोन नदी रोहतास जिले के इंद्रपुरी में, घाघरा नदी का सिवान जिले में गंगपुरसिसवन में और कोसी नदी का जलस्तर खगड़िया जिले के बलतारा में लगातार बढ़ रहा है। सूत्रों के अनुसार, कोसी नदी पर नेपाल में बने बारा बराज से आज दोपहर तक 90150 क्यूसेक और बिहार में वीरपुर बराज से एक लाख 23 हजार 580 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसके चलते कोसी का जलस्तर बलतारा में खतरे के लाल निशान से 45 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया। जल संसाधन विभाग ने दावा किया है कि राज्य के सभी बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंध जहां सुरक्षित हैं वहीं तटबंधों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। विभाग के अभियंता लगातार नजर रख रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के अपने पूर्वानुमान में कहा है कि बिहार की सभी नदियों एवं सोन नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 

कोविंद को समर्थन देने वाले नीतीश अब तेजस्वी को बर्खास्त करने की हिम्मत दिखाएं : सुशील कुमार मोदी

$
0
0
now-nitish-discharge-tejaswi-sushil-modi
पटना 20जुलाई, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे को लेकर सत्तारूढ़ महागठबंधन में जारी तकरार के बीच आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को याद दिलाते हुये कहा कि उन्होंने जिस तरह विपक्षी दलों के विरोध के बावजूद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन किया वैसे ही अब उन्हें श्री यादव को बर्खास्त करने की हिम्मत दिखानी चाहिए। श्री मोदी ने यहां कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान यात्रा और नोटबंदी जैसे मुद्दों पर श्री मोदी का साथ देने वाले मुख्यमंत्री ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के दबाव के बावजूद श्री कोविंद को जिस तरह से अपना समर्थन दिया वैसे ही उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे उप मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने की हिम्मत भी दिखानी चाहिए। भाजपा नेता ने कहा कि 15 दिन से महागठबंधन के घटक जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के प्रवक्ता रट लगाए हुए हैं कि श्री यादव के मामले में उनका दल अपने रुख पर कायम है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद जदयू उप मुख्यमंत्री के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई की समय सीमा नहीं बता रहा है।


श्री मोदी ने श्री कोविंद को देश का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई देते हुये कहा कि दलित समाज से आने वाले श्री कोविंद को देश के सर्वोच्च पद पर आसीन किया गया है इसलिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बार-बार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती का नाम उछाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष श्री यादव के मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान सैकड़ों दलितों का नरसंहार हुआ था। एक-एक कर दलितों के सभी बड़े नेता राजद अध्यक्ष का साथ छोड़ गये तो आज दिखावे के लिए वह सुश्री मायावती के बहाने दलितों के शुभचिंतक बन रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि मुख्यमंत्री की सलाह पर ही भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे उप मुख्यमंत्री दिल्ली जाकर कानूनी रास्ता तलाश रहे हैं। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री की मंशा है कि उन्हें कोर्ट से राहत मिल जाए और चार घंटे में मांझी से इस्तीफा लेने वाले मुख्यमंत्री उनके खिलाफ कार्रवाई करने से बच जाएं। उल्लेखनीय है कि श्री कोविंद को राजग की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद श्री कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने महागठबंधन के अन्य घटक राजद और कांग्रेस के विरोध के बावजूद उन्हें समर्थन देने की घोषणा की थी। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को विपक्ष का उम्मीदवार बनाये जाने पर राजद अध्यक्ष की पुनर्विचार की अपील के बाद भी मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी श्री काेविंद को समर्थन देने के निर्णय पर अडिग रही। 

विपक्ष ने ‘बिहार की बेटी’ का अपमान किया, लालू मांगें माफी : नंदकिशोर

$
0
0
lalu-say-sorry-to-bihar-nand-kishor-yadav
पटना 20 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने विपक्षी दलों पर ‘बिहार की बेटी’ मीरा कुमार का अपमान करने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि यह जानते हुये कि राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के पास पर्याप्त मत नहीं है फिर भी श्रीमती कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया, जिससे उन्हें पराजय का मुंह देखना पड़ा। श्री यादव ने राष्ट्रपति पद के चुनाव की आज हुई मतगणना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार एवं बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद को देश का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुये कहा कि यह जानते हुए कि संप्रग के पास केवल 34 प्रतिशत ही मत है फिर भी लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार को प्रत्याशी बना दिया, जिससे उन्हें पराजय का मुंह देखना पड़ा। भाजपा नेता ने कहा कि श्रीमती कुमार को हारने के लिए राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर संप्रग ने बिहार की बेटी का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए संप्रग के घटक राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को बिहारवासियों से क्षमा मांगनी चाहिए क्योंकि वह हार के संभावित नतीजे को जानते हुये भी श्रीमती कुमार के पक्ष में खड़े थे। इससे पूर्व श्री कोविंद को राजग की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर उन्हें जनता दल यूनाईटेड (जदयू) की ओर से समर्थन देने की घोषणा के बाद बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी श्रीमती कुमार की उम्मीदवारी को विपक्ष की बड़ी भूल करार दिया था और कहा था, “बिहार की बेटी का चयन जीतने के लिए होना चाहिए था न कि हारने के लिए। इससे पहले भी जब केन्द्र में संप्रग की सरकार थी तब दो बार बिहार की बेटी मीरा कुमार को राष्ट्रपति बनाने का अवसर था लेकिन उस समय उनका चयन नहीं किया गया।” उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना में श्री कोविंद विपक्ष की उम्मीदवार एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को भारी मतों के अंतर से हराकर विजयी हुए। उन्हें निर्वाचक मंडल के कुल मत मूल्य का 65़ 65 प्रतिशत वोट मिला है जबकि श्रीमती कुमार को 34़ 35 प्रतिशत मत मूल्य प्राप्त हुआ। 

जारी है बिहार में महागठबंधन में असंतोष

$
0
0
mahagathbandhan-fight-continue
पटना 20 जुलाई, बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के बीच सियासी घमासान पर कुछ पल के लिए लगे विराम के बाद एक बार फिर से दोनों दलों में असंतोष नजर आ रहा है । महागठबंधन के प्रमुख घटक जदयू के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने आज कहा कि महागठबंधन बनाने के लिए उनकी पार्टी ने कुर्बानी दी है । उन्होंने पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी की ओर इशारा करते हुए कहा कि राजद बचाव के लिए दूसरे दलों के नेताओं की आउटसोर्सिंग करना बंद करे । श्री तिवारी कौन होते हैं जवाब देने वाले। राजद को आरोपों पर स्वयं ही सफाई देनी होगी। श्री कुमार ने कहा कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम के आधार पर ही महागठबंधन को जनादेश मिला है, जिसमें भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति रही है । आरोप के बचाव के लिए सरकार नहीं होता । उन्होंने कहा कि राजद का यह कहना कि 27 अगस्त को पार्टी की होने वाली रैली में आरोप का जवाब दिया जायेगा, यह उचित नहीं है क्योंकि रैली में राजनीतिक जवाब ही होगा । बिहार के लोगों को जवाब चाहिए और उनकी पार्टी राजद से बिंदुवार तथ्यपरक जवाब की उम्मीद रखती है । जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य संजय सिंह ने पूर्व मंत्री श्री तिवारी को ‘आस्तीन का सांप’ बताया और कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को भी उन्होंने ‘नटवर लाल’ कहा था । उन्होंने कहा कि श्री तिवारी महागठबंधन में दरार पैदा करना चाहते हैं । वैसे श्री तिवारी किस दल में हैं उन्हें स्पष्ट करना चाहिए। जदयू के ही प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि उनकी पार्टी साजिश नहीं करती बल्कि सीधा सवाल पूछती है । तथ्यपरक जवाब नहीं मिलना महागठबंधन की सेहत के लिए ठीक नहीं है । उन्होंने पूर्व मंत्री श्री तिवारी को ‘दुर्लभ मूर्ख’ बताया और कहा कि उन्होंने (श्री तिवारी) राजद अध्यक्ष श्री यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों से ही विश्वासघात किया है। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि राजद को अपनी हठधर्मिता छोड़नी होगी। लोगों के बीच अबतक राजद की ओर से सफाई नहीं आयी है । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अपने पुराने रुख पर अभी भी कायम है। 


वहीं, महागठबंधन की सरकार में राजद कोटे से वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी ने कहा कि पार्टी विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया जा चुका है कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव इस्तीफा नहीं देंगे । पार्टी महत्वपूर्ण है चाहे श्री यादव हों या राजद का कोई विधायक। श्री सिद्दीकी ने कहा कि राजद विधानमंडल दल की बैठक में लिये गये फैसले में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बिहार में राष्ट्रपति शासन लगवाना चाहती है लेकिन राजद अध्यक्ष श्री यादव ने भाजपा की इस मंशा पर पानी फेर दिया है । उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि जदयू के जिन नेताओं ने गठबंधन के लिए टिकट की कुर्बानी दी उनका नाम बतायें, वह उन्हें अगरबत्ती दिखायेंगे। वहीं, दूसरी ओर महागठबंधन के अन्य घटक कांग्रेस के विधायक शकील खान ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र से पूर्व महागठबंधन में चल रहे विवाद को समाप्त कराने की मांग की है । वर्तमान समय में कांग्रेस का रुख स्पष्ट होना चाहिए तथा राजद और जदयू का विवाद बैठकर हल किया जा सकता है। राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार और उप मुख्यमंत्री श्री यादव की हुयी बैठक के बाद महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं एवं प्रवक्ताओं से यह अपेक्षा की जा रही थी कि वह बयान देते समय सावधानी बरतेंगे । महागठबंधन का गठन निचले पायदान पर बैठे हुए लोगों द्वारा उस ऐतिहासिक समय में किया गया था जब प्रगतिशील राजनीति को कट्टर पंथियों से चुनौती मिल रही थी। श्री झा ने कहा कि पार्टी का शुरू से ही मानना है कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो और अन्य एजेंसियों के माध्यम से जो कार्रवाई हो रही है उसकी पटकथा दिल्ली के 11 अशोका रोड (भाजपा मुख्यालय) में लिखी गयी है । पार्टी को उम्मीद है कि महागठबंधन में जो कुछ परेशानी दिख रही है उसका समाधान शीघ्र निकल जायेगा। कांग्रेस के ही विधान परिषद के सदस्य एवं वरिष्ठ नेता दिलीप चौधरी ने मुख्यमंत्री श्री कुमार से जदयू प्रवक्ताओं को बयान देने से रोकने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के बीच हुयी मुलाकात के बाद घटक दलों में बयानबाजी रुकनी चाहिए। उप मुख्यमंत्री श्री यादव पर लगे आरोप को बेबुनियाद बताते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन तोड़ने की कोशिश की जा रही है। 

आप नेता और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर पर प्राथमिकी

$
0
0
fir-against-ex-delhi-minister-jitendra-singh-tomarभागलपुर 20 जुलाई, बिहार में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविधालय से स्थानांतरण प्रमाण पत्र और विधि स्नातक की फर्जी डिग्री हासिल करने के मामले में आज आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर के खिलाफ विश्वविद्यालय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है । आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविधालय के कुलानुशासक डॉ. योगेन्द्र ने इस मामले में उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर विश्वविधालय थाना में श्री तोमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इससे पूर्व 20मार्च 2017 को भागलपुर विश्वविधालय की सीनेट ने श्री तोमर की विधि की डिग्री रद्द किए जाने के निर्णय को सर्वसम्मति से पारित कर दिया था । सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान पूर्व मंत्री श्री तोमर का स्थानांतरण प्रमाण पत्र गलत पाया गया था । उन्होंने विश्वनाथ कॉलेज के शैक्षणिक सत्र 1994-95 मे संदेहास्पद नामांकन के आधार पर कानून की डिग्री हासिल की थी। बाद मे श्री तोमर ने वर्ष 1998-99 मे विधि की परीक्षा पास करने का दावा किया था। वहीं, श्री तोमर को इसी मामले में वर्ष 2015 मे गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था। बाद में वह जमानत पर रिहा हुए थे । इस बीच आप नेता श्री तोमर ने अपनी डिग्री एवं स्थानांतरण प्रमाण पत्र को रद्द किए जाने पर भागलपुर विश्वविधालय के तत्कालीन कुलपति प्रो. रमाशंकर दुबे के खिलाफ एक याचिका पटना उच्च न्यायालय में दायर की है, जिस पर उच्च न्यायालय ने विश्वविधालय को नोटिस जारी कर इस मामले से संबंधित सभी कागजात एवं साक्ष्य पेश करने को कहा है। 

बिहार के एक और मंत्री के परिवार पर सीबीआई का शिकंजा

$
0
0
one-more-rjd-minister-in-cbi-case
पटना 20 जुलाई, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के प्राथमिकी करने के बाद उनके इस्तीफे को लेकर सत्तारूढ़ महागठबंधन में जारी खींचतान अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ब्यूरो ने राष्ट्रीय जनता दल(राजद) कोटे से राज्य के परिवहन मंत्री चंद्रिका राय के परिवार के सदस्यों पर धोखाधड़ी मामले में शिकंजा कस दिया है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि परिवहन मंत्री चंद्रिका राय के भाई विधानचंद्र राय, भाभी कविता राय, भतीजे अभिषेक राय और उनके वाहन शोरूम सोनाली ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ बैंक के साथ धोखाधड़ी कर 4.70 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके साथ ही यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की पटना स्थित मुख्य शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक अरविंद नारायण सिंह और वरिष्ठ प्रबंधक (ऋण) कुमार आनंद के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। प्राथमिकी के अनुसार, परिवहन मंत्री के भाई विधान चंद राय की एजेंसी सोनाली ऑटो को यूनाइटेड बैंक से 43 करोड़ रुपये के ओवरड्राफ्ट की सुविधा मुहैया करायी गयी थी। खाते में गड़बड़ी होने पर श्री विधान चंद राय ने बैंक अधिकारियों से सांठगांठ कर धोखाधड़ी की। बिना जरूरी कागजात के बैंक अधिकारियों ने जनवरी 2016 में गर्दनीबाग निवासी सुधीर कुमार के नाम 4.70 करोड़ रुपये का ऋण भी जारी कर दिया। वहीं, बाद में सुधीर कुमार और कौशल्‍या देवी के नाम बचत खाता बिना फॉर्म और ‘ग्राहकों को जानो’ (केवाईसी)के खोला गया फिर इसी खाते के जरिये सोनाली ऑटोमोबाइल्‍स के खाते को ठीक रखने के लिए कई ट्रांजेक्‍शन किये गये। महागठबंधन के बड़े घटक जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि इस मामले पर परिवहन मंत्री चंद्रिका राय को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने उप मुख्यमंत्री श्री यादव से भी उनके ऊपर लगे आरोपों का तथ्यपरक जवाब दने की मांग की थी लेकिन उन्होंने अभी तक सफाई नहीं दी है। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री दोनों को जवाब देना चाहिए।


स्थानीय नीति तय कर सरकार ने खोले नौकरियों के द्वार : रघुवर

$
0
0
government-will-open-jobs-door-raghubar-das
रांची 20 जुलाई, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि राजनीति के कारण राज्य के युवाओं को 14 साल नौकरी के लिए इंतजार करना पड़ा लेकिन उनकी सरकार ने स्थानीय नीति तय कर नौकरियों के लिए दरवाजे खोल दिये हैं। श्री दास ने यहां वन भवन में वनरक्षियों को नियुक्ति पत्र वितरण करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि लोगों ने भ्रम फैलाया कि इस नीति से बाहरी लोगों को नौकरियां मिलेंगी। लेकिन, यह भ्रम भी टूट गया है। पिछेल ढाई वर्ष के दौरान राज्य में एक लाख नियुक्तियां हुई हैं, जिनमेंं 90 प्रतिशत से ज्यादा नौकरी झारखंडवासियों दी गई हैं। उन्होंने कहा कि 2188 वनरक्षियों की नियुक्ति में भी 90 प्रतिशत से ज्यादा नौकरियां स्थानीय लोगों को मिली हैं। 148 महिलाएं को भी इसमें नौकरी दी गयी है। आनेवाले दिनों में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा, “झारखंड वन से अाच्छादित प्रदेश है। हमें हरा भरा प्रदेश धरोहर के रूप में मिला है इसलिए आनेवाली पीढ़ी को भी हमें हरा भरा झारखंड देना होगा। इसके लिए जरूरी है कि वनों की रक्षा की जाये। झारखंड बनने के बाद पहली बार वनरक्षियों की नियुक्ति की गयी है। आज 2188 वनरक्षियों को राज्य के वनों की रक्षा की जिम्मेवारी सौंपी जा रही है। उनका कर्त्तव्य है कि वे ईमानदारी पूर्वक इस काम का निवर्हन करें।” श्री दास ने ने कहा कि उनकी सरकार का मानना है कि महिलाओं को साथ लिये बिना राज्य के पूर्ण विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं को पुलिस में भी 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वनों की सुरक्षा के लिए गांव में बनाये जानेवाली वन रक्षा समितियों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसमें अधिकारियों के साथ ही आम लोगों की भागीदारी जरूरी है। इस साल जुलाई में सरकार ने पूरे राज्य में दो करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। जनभागीदारी से ही इस कार्य को सफल बनाया जा रहा है। नवनियुक्त वनरक्षियों से उन्होंने कहा कि वे ईमानदारी पूर्वक अपना काम करें। इससे शांति और सुकून दोनों मिलेगा। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव अमित खरे के साथ ही वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव इंदुशेखर चतुर्वेदी ने भी अपने विचार रखे। 

झारखंड में मृतक किसान के परिजनों को दो लाख मुआवजा

$
0
0
two-lakhs-suicide-compensation-in-jharkhand-for-farmerरांची 20 जुलाई, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची के चान्हों में किसान के आत्महत्या की घटना पर गहरी चिंता और संवेदना प्रकट करते हुये मृतक के परिजन को दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषण की। श्री दास ने आज यहां अपने विवेकानुदान राशि से 2 लाख रुपये की सहायता राशि मृतक के परिजन को देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे इस घटना से आहत है। उन्होंने राज्य के सभी जिला कृषि पदाधिकारियों को कृषक मित्र एवं पंचायत स्तर पर कार्य करने वाले पंचायत स्वयंसेवकों सहित सभी कर्मियों से गांव के हालात और कृषकों की स्थिति का फीडबैक प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि यदि राज्य के किसान आर्थिक या किसी अन्य कारणों से तनावग्रस्त हैं तो उन्हें अंचलाधिकारी के माध्यम से तुरंत राहत के रूप में अनाज उपलब्ध करायें। मुख्यमंत्री ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा प्रखंड स्तरीय सभी अधिकारियों और कर्मियों को परस्पर समन्वय से पूरे प्रखंड की स्थिति पर नजर रखने और किसानों की स्थिति का जायजा लेते रहने का भी निदेश दिया। 

पाकिस्तान 2003 के संघर्षविराम समझौते का सम्मान करे : भारत

$
0
0
pakistan-must-follow-the-norms-of-ceasefire-agreement-2003
नयी दिल्ली 20 जुलाई (वार्ता) भारत ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में बताया है कि जम्मू कश्मीर में उसकी आेर से की जा रही फायरिंग अातंकवादियों को कवर फायर है और उसे 2003 के संघर्षविराम समझौते का सम्मान करते हुए गोलाबारी तुरंत बंद करना चाहिये। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने यहां नियमित ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में स्वीकार किया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में इस्लामाबाद में भारत के उप उच्चायुक्त जे पी सिंह को कल और आज तलब किया गया और उन्हें भारत की ओर से होने वाली कथित गोलाबारी पर विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि भारत ने भी पाकिस्तान को लिखित में दो टूक शब्दों में बता दिया है कि नियंत्रण रेखा पर फायरिंग भारत की ओर शुरू नहीं हुई है। पाकिस्तान की चौकियों से फायरिंग शुरू हुई है और वहां आतंकवादियों की मौजूदगी भी देखी गयी है। यानी पाकिस्तानी चौकियों से उन्हें कवर फायर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस साल पाकिस्तान की ओर से 240 बार संघर्षविराम उल्लंघन हुअा है जिनमें अनेक नागरिक एवं सैनिक शहीद हुए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सलाह है कि वह 2003 के संघर्षविराम समझौते का सम्मान करे तथा सीमा एवं नियंत्रण रेखा पर शांति एवं स्थिरता बनाये रखे।

वाघेला ने कहा मीरा को दिया वोट, कांग्रेस अध्यक्ष ने क्रॉस वोटिंग को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

$
0
0
cross-voting-in-presidential-election-is-unfartunate-vaghela
अहमदाबाद, 20 जुलाई, गुजरात में राष्ट्रपति चुनाव में मुख्य विपक्षी कांग्रेस की ओर से विजेता राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में क्राॅस वोटिग को लेकर पार्टी में मची अफरातफरी के बीच इसके विधायक दल के नेता शंकरसिंह वाघेला ने आज कहा कि उन्होंने कांग्रेस की प्रत्याशी मीरा कुमार को ही वोट दिया है। श्री वाघेला, जिनकी कांग्रेस से कथित अंदरूनी नाराजगी के चलते क्रॉस वोटिंग का संदेह उनके ही समर्थक विधायकों पर जताया जा रहा है, ने नयी दिल्ली से लौटने पर यहां हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि उन्होंने शत प्रतिशत मीरा कुमार को ही वोट दिया है। उन्होंने कहा कि यह तो देखना होगा कि कैसे क्रॉस वोटिंग हो गयी। जबकि उन्होंने सभी 57 विधायकों का मतदान सुनिश्चित कराया था। ज्ञातव्य है कि कांग्रेस ने कल श्री वाघेला के जन्मदिन के मौके पर गांधीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने विधायकों के भाग लेने पर रोक लगा दी है। उधर पार्टी ने क्रास वोटिंग के मामले में आलाकमान से चर्चा के बाद कडी कार्रवाई की बात भी कही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भरत सोलंकी, जिन्हें पार्टी में श्री वाघेला का मुख्य प्रतिद्वंद्वी माना जाता है, ने क्रॉस वोटिंग को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। श्री सोलंकी ने आज इस मुद्दे पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी अशोक गेहलोत से मुलाकात कर चर्चा भी की। समझा जाता है कि पार्टी जल्द ही श्री वाघेला के खिलाफ कार्रवाई भी कर सकती है।

त्रिपुरा में राजनीतिक हिंसा में शिक्षक की मौत,छह घायल

$
0
0
one-died-six-injured-in-political-violence-in-tripura
अगरतला, 20 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की त्रिपुरा इकाई ने आरोप लगाया है कि राज्य में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यकर्ताओं के प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 24 घंटाें में की गयी हिंसक वारदातों में एक शिक्षक की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये। त्रिपुरा भाजपा अध्यक्ष बिप्लव कुमार देव ने आरोप लगाया कि माकपा कार्यकर्ताओं ने ढलाई जिले के मानु और छेलंगता में कल रात पार्टी दफ्तर को क्षतिग्रस्त कर दिया। छेलंगता में बाबुल मजूमदार नामक शिक्षक की मौत हाे गयी तथा पार्टी के दो कार्यकर्ताआें की मौत हो गयी। उन्हाेंने आरोप लगाया कि पश्चिम त्रिपुरा के मनु, खोवाई, बरजाला और गोलाघाटी तथा उत्तरी त्रिपुरा के कुमारघाट में भी माकपा कार्यकर्ताओं ने हमले किये, जहां पार्टी के कम से कम पांच कार्यकर्ता घायल हो गए। श्री देब ने कहा कि पार्टी के दफ्तर और कार्यकर्ताओं पर हुये इस हमले के सिलसिले में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस महानिदेशक ए के शुक्ला से मिल कर इसकी जानकारी देंगे। राज्य के गंगानगर इलाके से भी हिंसा की खबर मिली है जिसमें ‘इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के समर्थकों ने दुकानों में तोड़-फोड़ की। पुलिस ने बताया कि आईपीएफटी समर्थकों से निपटने के लिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।

Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images