Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

हिमाचल में बस खाई में गिरी, 26 लोगों की मौत

$
0
0
26-dead-as-bus-falls-down-into-gorge-in-hp
शिमला, 20 जुलाई, हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में खनारी के पास आज सुबह एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार 26 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने हादसे में 26 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रेकांग पियो से सोलन जा रही एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से 26 लोगों की मौत हो गयी आैर आठ अन्य घायल हो गये। हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे रामपुर के पुलिस उपाधीक्षक देव कुमार नेगी ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मृतकाें के शव निकाले जा रहे हैं। घायलों को खनारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को आईजीएमसी शिमला भेज दिया गया है। किन्नौर फेडरेशन पब्लिक सर्विस की इस बस में लगभग 35 यात्री सवार थे। रामपुर के पास चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने के कारण बस सतलुज नदी के किनारे स्थित पहाड़ी से लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिर गयी। दुर्घटनास्थल रामपुर शहर से महज पांच किलोमीटर दूर है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मार्ग पर चलने वाली ज्यादातर बसाें में आम तौर पर 35 से 40 यात्री सवार रहते हैं जिनमें से ज्यादातर किन्नौर के स्थानीय लोग, कर्मचारी और छात्र शामिल हैं। राज्यपाल आचार्य देव व्रत और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बस यात्रियों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मृतकाें के परिजनाें को और घायलों के इलाज के लिए आवश्यक सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।


जम्मू में बादल फटने से आठ लोगों की मौत

$
0
0
kishtwar-cloudburst-4-of-family-among-8-killed-in-doda
जम्मू 20 जुलाई, जम्मू-कश्मीर में डोडा और किश्तवाड़ जिलों के पर्वतीय इलाकों में आज तड़के बादल फटने से एक ही परिवार के चार लोगों समेत कम से कम आठ की मौत हो गयी, पुलिस सूत्रों के मुताबिक डोडा जिले में थाथरी के मुख्य बाजार में दो बजकर 20 मिनट पर बादल फटा जिसकी चपेट में आने से एक महिला आैर उसके तीन बच्चों सहित छह लाेगों की मौत हो गयी। मलबे से अब तक छह शव निकाले जा चुके हैं। मृतकों की पहचान नीरू देवी (35), सुरेष्ठा देवी, पतना देवी, सपना देवी (14) पुत्री देव राज, प्रिया देवी (07) पुत्री देव राज और राहुल (09) पुत्र देव राज के रूप में की गयी है। बादल फटने के कारण बाढ़ आ गयी ,जिसकी वजह से थाथरी का राष्ट्रीय अकादमी हाई स्कूल, दो दुकानें और छह मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गये। अब तक 11 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किश्तवाड़ के डूल क्षेत्र में बादल फटने की एक अन्य घटना में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गयी। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप वजीर ने यूनीवार्ता को बताया कि डूल के चाचरा चेरजी गांव में बादल फटने से एक महिला और उसके छह वर्षीय पोते की मौत हो गयी तथा कई पशु बाढ़ में बह गये। बाढ़ के कारण चिचवाड़ा गांव में मिट्टी का एक मकान और एक पनचक्की क्षतिग्रस्त हो गयी। मृतका की पहचान कुंगी देवी (50) के रूप में की गयी है। मलबे से महिला का शव निकाल लिया गया है लेकिन उसके पोते के शव की खोज की जा रही है। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं।

विचारधारा और मूल्यों की लड़ाई जारी रहेगी. मीरा कुमार

$
0
0
fight-for-ideology-and-values-will-continue-meira-kumar
नयी दिल्ली,20 जुलाई, राष्ट्रपति चुनाव में पराजित होने के बाद विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने आज कहा कि विचारधारा आैर मूल्यों की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी,श्रीमती मीरा कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिये श्री रामनाथ कोविंद को बधाई और शुभकामनायें दी, उन्होेेेंने कहा कि श्री कोविंद पर अब देश के संविधान की रक्षा करने का दायित्व है। राष्ट्रपति चुनाव की आज हुयी मतगणना में श्री कोविंद करीब 66 प्रतिशत मत हासिल कर विजयी घोषित किये गये। श्रीमती कुमार को करीब 34 प्रतिशत मत मिले। उन्होंने निर्वाचक मंडल के सदस्यों से अंतर्रात्मा की आवाज पर मतदान करने की अपील की थी। श्रीमती कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आ जाने से विचाराधारा और मूल्यों की लड़ाई समाप्त नहीं हुयी है बल्कि यह आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि वह सामाजिक न्याय, पारदर्शिता, धर्मनिरपेक्षता, अभिव्यक्ति की आजादी और जातिवादी व्यवस्था के विनाश के लिये संघर्ष करती रहेेगी क्योंकि सभी लाेग यही चाहते हैं। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार बनाये जाने के लिये कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा अन्य विपक्षी दलों के प्रति आभार जताया। उन्होंने निर्वाचक मंडल के सदस्यों को भी धन्यवाद दिया।

गरीबों के प्रतिनिधि के रूप में जाऊंगा राष्ट्रपति भवन : कोविंद

$
0
0
rashtrapati-bhavan-cowinde-will-go-as-a-representative-of-the-poor
नयी दिल्ली 20 जुलाई, देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर श्री रामनाथ काेविंद ने आज कहा कि वह गांव में फूस की झोपड़ी में रहने वाले गरीबों के प्रतिनिधि के रूप में राष्ट्रपति भवन जाएंगे और ‘सर्वे भवन्तु सुखिन:’ की भावना से देश की सेवा करेंगे। श्री कोविंद ने संसद भवन परिसर में राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन अधिकारी लोकसभा महासचिव अनूप मिश्रा द्वारा उनके निर्वाचन की घोषणा किये जाने के बाद उन्हें समर्थन देने वाले सभी राजनीतिक दलों एवं उनके नेताओं, सांसदों, विधायकों का आभार व्यक्त किया और विपक्ष की उम्मीदवार श्रीमती मीरा कुमार को भी शुभकामनाओं सहित धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने बयान में कहा, “जिस पद का गौरव डॉ. राजेंद्र प्रसाद, सर्वपल्लि राधाकृष्णन, एपीजे अब्दुल कलाम और प्रणब मुखर्जी ने बढ़ाया है, उस पद पर आना मेरे लिए गौरव की बात और जिम्मेदारी का एहसास करा रहा है। मेरे लिए ये भावुक क्षण है।” उन्होंने कहा, “आज दिल्ली में सुबह से बारिश हो रही है, ये बारिश का मौसम मुझे मेरे बचपन की याद दिलाता है, जब मैं अपने पैतृक गांव में रहता था घर कच्चा था, मिट्टी की दीवारें थी, फूंस की छत थी तब काफी तेज बारिश होती थी, तो हम सब भाई बहन दीवार के किनारे खड़े होकर बारिश के रुकने का इंतजार करते थे। आज देश में ऐसे कितने ही रामनाथ कोविंद होंगे, जो भीग रहे होंगे, कोई खेती कर रहा होगा, शाम को भोजन खाना है इसके लिए प्रबंध कर रहे होंगे। मैं उन सभी से कहना चाहता हूं कि परौख गांव का ये रामनाथ कोविंद उनका प्रतिनिधि बनकर जा रहा है।” बिहार के राज्यपाल रहे श्री काेविंद ने कहा कि उन्हें ये जिम्मेदारी दिया जाना देश के ऐसे हर व्यक्ति के लिए संदेश है जो ईमानदारी और प्रमाणिकता के साथ अपना काम करता है। उन्होंने कहा, “इस पद पर चुना जाना, न ही मेरा लक्ष्य था और न ही मैंने सोचा था। लेकिन अपने समाज और देश के लिए अथक सेवा भाव मुझे यहां तक ले आया है, यह इसी सेवा भाव का ही नतीजा है और यही हमारे देश की परंपरा भी है।” उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के पद पर उनका चयन भारतीय लोकतंत्र का प्रतीक है। इस पद की गरिमा बनाए रखना उनका पहला लक्ष्य तथा संविधान की मर्यादा को बनाए रखना उनका कर्तव्य है। उन्होंने कहा, “मैं देश के सभी लोगों को नमन करते हुए ये विश्वास दिलाता हूं कि मैं सर्वे भवन्तु सुखिन: के भाव के साथ निरंतर देश की सेवा में लगा रहूंगा।”

किसी को कानून हाथ् में लेने की इजाजत नहीं : जेटली

$
0
0
nobody-is-allowed-to-take-law-in-his-hands-jaitley
नयी दिल्ली 20 जुलाई, सरकार ने आज राज्यसभा में आश्वासन दिया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी और गौरक्षा के नाम पर पीट पीट कर हत्या, दलित उत्पीड़न या गौ हत्या करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी। मंत्री के जबाव पर असंतोष व्यक्त करते हुये बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों ने सदन से वहिर्गमन किया। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश भर में अल्पसंख्यकों और दलितों की पीट पीट कर हत्या और उनपर अत्याचार की घटनाओं में कथित वृद्धि से उत्पन्न स्थिति पर अल्पकालिक चर्चा का जबाव देते हुये कहा कि कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की है। राज्य सरकारों से ऐसी घटनाओं के संबंध में तत्काल पूरी जानकारी मांगी जाती है और हर तरह से सहायता उपलब्ध करायी जाती है। उन्होंने सदस्यों से कहा कि उन्हें अगर ऐसी घटनाओं की कोई जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना राज्य सरकारों को देनी चाहिए और अगर राज्य सरकारें कार्रवाई नहीं करती है तो केन्द्रीय गृह मंत्रालय को बताना चाहिए। उन्होंने हाल ही दिनों में हुयी ऐसी घटनाओं के संबंध में कहा कि गृह मंत्रालय इन घटनाओं पर कड़ी निगाह रख रहा है और प्रत्येक घटना की प्राथमिकी दर्ज की गयी है तथा सभी मामलों में गिरफ्तारियां भी हुयी। लोग जेल में बंद है और उनके विरुद्ध आरोप पत्र भी दाखिल किये गये हैं। श्री जेटली ने संविधान के नीति निर्देशक सिद्धांतों का उल्लेख करते हुये कहा कि संविधान में गाय, बछड़ा समेत सभी दुधारू पशुओं के संरक्षण और सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार को दी है। इसके लिए राज्य सरकारों को जिम्मेदार बनाया गया है। आरंभ में कुछेक राज्यों को छोड़कर अधिकांश राज्यों ने गौ हत्या पर प्रतिबंध लगा दिया था। सबसे पहले यह कानून कांग्रेस की मध्य प्रदेश सरकार ने बनाया था और इसके बाद एक एक राज्यों ने ऐसे ही कानून बनाये। उस समय देश के अधिकांश राज्यों में कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी।

कोविंद चुने गये नये राष्ट्रपति ,25 जुुलाई को लेंगे शपथ

$
0
0
kovind-to-be-elected-new-president-swearing-on-july-25
नयी दिल्ली 20 जुलाई, श्री रामनाथ कोविंद आज भारी मतों के अंतर से देश के नये राष्ट्रपति चुन लिये गये, वह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर पहुंचने वाले दलित समुदाय के दूसरे व्यक्ति हैं, चौदहवें राष्ट्रपति के चुनाव की आज हुई मतगणना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार श्री कोविंद ने 17 विपक्षी दलों की उम्मीदवार मीरा कुमार को भारी मतों के अंतर से हराया, उन्हें निर्वाचक मंडल के कुल मत मूल्य में से 65़ 65 प्रतिशत वोट मिले है जबकि श्रीमती कुमार को 34़ 35 प्रतिशत वोट मिले, राष्ट्र्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा हो रहा है और श्री कोविंद 25 जुलाई को पद की शपथ लेंगे । यह पहला मौका है जब भारतीय जनता पार्टी में रहा कोई नेता इस पद के लिए चुना गया है और वह इस पद पर पहुंचने वाले उत्तर प्रदेश से पहले व्यक्ति हैं । इससे पहले वह बिहार के राज्यपाल तथा राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं । जीत के बाद श्री कोविंद ने कहा कि वह गांव में फूस की झोपड़ी में रहने वाले गरीबों के प्रतिनिधि के रूप में राष्ट्रपति भवन जाएंगे और ‘सर्वे भवन्तु सुखिन:’ की भावना से देश की सेवा करेंगे। निर्वाचित होने की घोषणा से पहले ही यहां उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया था । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ,कई केंद्रीय मंत्रियों , लोकजनशक्ति पार्टी अध्यक्ष रामविलास पासवान तथा कई अन्य नेताओं ने श्री कोविंद के आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी । श्री मुखर्जी तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने उन्हें बधाई दी है । श्री कोविंद को निर्वाचक मंडल के कुल पडे वोटों के मत मूल्य 10लाख 90हजार 300 में से सात लाख दो हजार 44 मत मिले जबकि जीत के लिए 5लाख 34 हजार 680 की जरूरत थी । श्रीमती कुमार को मिले मतों का मूल्य सिर्फ 3 लाख 67 हजार 314 रहा । सांसदों और विधायकों के कुल 4896 वोट थे जिनमें से 4851 मत डाले गये । इनमें से श्री कोविंद को 2930 तथा श्रीमती कुमार को 1844 वोट मिले । कुल 77 वोट अवैध पाये गये जिनका मत मूल्य 20942 था और इनमें 21 वाेट सांसदों के थे । श्री कोविंद राष्ट्रपति पद पर पहुंचने वाले उत्तर प्रदेश से पहले व्यक्ति हैं । वह इससे पहले बिहार के राज्यपाल तथा राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत विभिन्न पदों पर रहे हैं।

हरमनप्रीत के तूफान में उड़ा आस्ट्रेलिया, भारत फाइनल में

$
0
0
harmanpreet-knock-india-in-final
डर्बी, 20 जुलाई, हरमनप्रीत कौर ( नाबाद 171) के तूफानी शतक की बदौलत भारत ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को 36 रन की शानदार जीत दर्ज कर महिला विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचते हुए नया इतिहास रच दिया। भारत ने छह बार के चैंपियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्षा के कारण विलंब से शुरु हुए दूसरे सेमीफाइनल में हरमनप्रीत के 115 गेंदों पर 20 चाैकों और सात छक्कों से सजी नाबाद 171 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत निर्धारित 42 ओवर में चार विकेट पर 281 रन का विशाल स्कोर बना दिया। गत चैंपियन टीम इस विशाल स्कोर के दबाव में और भारतीय गेंदबाजाें की सधी गेेंदबाजी के सामने 40.1 ओवर में 254 रन पर ढेर हो गई। एलेक्स ब्लैकवैल ने 56 गेंदों में 90 रन बनाकर भारत का इंतजार बढ़ाया। लेकिन दीप्ति शर्मा ने 41वें ओवर की पहली गेंद पर ब्लैकवैल को बाेल्ड कर जीत भारत की झोली में डाल दी। भारत ने इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही दूसरी बार विश्वकप के फाइनल में जगह बना ली जहां उसका मुकाबला मेजबान इंग्लैंड के साथ 23 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर होगा। भारत ने इस जीत से आस्ट्रेलिया से लीग चरण और 2005 के फाइनल में मिली हार का बदला भी चूका लिया। भारतीय जीत की सूत्रधार रही हरमनप्रीत काैर को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार मिला। 


भारत के पास अब लॉर्ड्स मैदान पर 1983 का इतिहास दोहराने का मौका रहेगा जब भारतीय पुरुष टीम ने कपिल देव के नेतृत्व में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार विश्वकप जीता था। सेमीफाइनल में वर्षा के कारण विलंब हुआ और ओवराें की संख्या घटाकर 42-42 कर दी गई। भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का सही फैसला किया। हरमनप्रीत कौर ने करिश्माई बल्लेबाजी करते हुए मात्र 115 गेंदों पर 20 चौके और सात छक्के उड़ाते हुए नाबाद 171 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेल डाली। हरमनप्रीत ने भारत को दो विकेट पर 35 रन की नाजुक स्थिति से उबारा और कप्तान मिताली (36) के साथ 66 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मिताली 61 गेंदों में दो चौकों की मदद से 36 रन बनाकर आउट हो गयीं और भारत को स्कोर तीन विकेट पर 101 रन हो गया। ऐसे समय में हरमनप्रीत को दीप्ति शर्मा को शानदार साथ मिला और दोनों ने चौथे विकेट ले लिए की 137 रन की शतकीय साझेदारी कर भारत के स्कोर को मजबूती दे दी। हरमनप्रीत ने अपना तीसरा शतक पूरा किया और फिर नाबाद 107 रन के अपने सर्वश्रेष्ठ स्कोर को कहीं पीछे छोड़ दिया। हरमनप्रीत अपना शतक पूरा करने के बाद और भी आक्रामक हो गयीं। उन्होंने 37 वें ओवर में एश्ले गार्डनर के गेंदों पर दो छक्के और दो चौके उड़ाते हुए 23 रन बटोर डाले। उन्होंने अगले ओवर में विलानी पर एक छक्का और दो चौके लगाये। हालांकि इस ओवर में दीप्ति आउट हो गयीं उन्होंने 25 रन बनाये दीप्ति ने 35 गेंदों में एक चौका लगाया। हरमनप्रीत ने शतक पूरा करने के बाद मात्र 17 गेंदों में 50 रन ठोक डाले। उन्होंने 41 वें ओवर में जेस जोनासन पर दो छक्के और एक चौका उड़ा दिया। हरमनप्रीत नाबाद 171 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। वेदा कृष्णामूर्ति ने नाबाद 16 रन बनाये। 


लक्ष्य का पीछा करते हुए गत चैंपियन टीम की शुरूआत खराब रही और उसने 21 रन तक जाते जाते तीन विकेट गंवा दिये। दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे और झूलन गोस्वामी ने शुरूआती तीन विकेट निकाल कर आस्ट्रेलिया को दबाव में ला दिया। मैच में वापसी करने वाली आस्ट्रेलिया की कप्तान मैक लेनिंग खाता खोले बिना आउट हो गई। एलिस विलानी (75) और एलिस पैरी (38) ने चौथे विकेट के लिए 105 रन की शानदार साझेदारी की। लेकिन इसके बाद आस्ट्रेलिया ने 43 रन जोड़कर अपने छह विकेट गंवा दिये आैर 33वें ओवर में उसका स्कोर नौ विकेट पर 169 रन हो गया। लेकिन एलेक्स ब्लैकवैल ने अपनी टीम के नौ विकेट गिर जाने के बावजूद आस नहीं खोया और शॉट खेलने जारी रखे। ब्लैकवैल ने अपना अर्धशतक पूरा कर भारतीय खिलाड़ियों का जीत का इंतजार बढ़ा दिया। ब्लैकवैल ने 56 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 90 रन की पारी खेली। लेकिन दीप्ति ने उन्हें बाेल्ड कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी। दीप्ति ने 59 रन पर तीन विकेट, शिखा ने 17 रन पर दो विकेट, झूलन ने 35 रन पर दो विकेट, राजेश्वरी गायकवाड़ ने 62 रन पर एक विकेट और पूनम यादव ने 60 रन पर एक विकेट लिया। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 जुलाई

$
0
0
धर्मवाणी का श्रवण दिल से करे, दिमाग से नहीं - आचार्य ऋषभचन्द्रसूरीजी
  • अट्ठम तप तेले के 50 से अधिक आराधकों के पारणे का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। 27 जुलाई से महामृत्युन्जय मासक्षमण की तपस्या मोहनखेड़ा तीर्थ के प्रेरक कवि रत्न विद्याचन्द्र सूरीष्वरजी मसा के सुषिष्य गच्छाधिपति आचार्य देवेष श्रीमद् विजय ऋषभचन्द्र सूरीष्वरजी मसा की निश्रा में प्रारंभ हो रही है। गुरुवार को श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ अट्ठम तप तेले के 50 से अधिक आराधकों के पारणे का लाभ संतोषकुमार चिराग नाकोड़ा परिवार द्वारा लिया गया। इस अवसर पर लाभार्थी परिवार का बहुमान चातुर्मास समिति एवं बहुमान के लाभार्थी हेमेन्द्रकुमार, लोकेन्द्रकुमार बाबेल परिवार एवं श्रीसंघ के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वर जी मसा. की पाट परम्परा के अष्ठम पटधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पावनतम निश्रा एवं पूज्य मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा., साध्वी श्री रत्नरेखाश्री जी म.सा., साध्वी श्री अनुभवदृष्टाश्री जी म.सा., साध्वी श्री कल्पदर्शिताश्री जी म.सा. आदि ठाणा की सानिध्यता में झाबुआ शहर में वर्षावास 2017 चल रहा है। वर्षावास में 45 दिवसीय सिद्धितप तपाराधना में 70 से अधिक आराधक आराधना में लीन है। इसका लाभ मनोकामना कटारिया परिवार द्वारा लिया जा रहा है। चातुर्मास में धर्मबिंदु ग्रंथ एवं नल दमयंती कथानक के चरित्र पर भी प्रवचन माला चल रही है।


पारणे की व्यवस्था में इनका रहा सहयोग
गुरूवार को अट्ठम तप तेले के 50 से अधिक आराधकों के पारणे की व्यवस्था में अभय धारीवाल, नरेन्द्र पगारिया, संजय कांठी, मनोहर मोदी, सुरेन्द्र कांठी के साथ ही प्रदीप जैन, मनोज मेहता, राजेन्द्र कटारिया, सुनील राठौर, हेमेन्द्र बाबेल, विमल कोठारी, मुकेष रूनवाल, सौरभ संघवी, शालिन धारीवाल, जयंत राठौर, जयेष संघवी, अंकित गौखरू, रिंकू रूनावल, कुलदीप राइौर, रितेष राठौर, मुकेष कटारिया एवं शषंाक संघवी आदि द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया।

लाभार्थी परिवार का किया बहुमान
पारणे के पश्चात् इसके लाभार्थी संतोषकुमार चिराग नाकोड़ा का बहुमान श्री संघ अध्यक्ष धर्मचन्द मेहता, भरत बाबेल, सुभाष कोठारी, हेमेन्द्र बाबेल, रिंकू रूनवाल के साथ चातुर्मास समिति के अध्यक्ष संजय कांठी, तेजप्रकाष कोठारी, मनोहर मोदी द्वारा माला पहनाकर एवं शाल तथा श्रीफल भेंटकर किया गया। वहीं श्रीमती लता एवं सलोनी का बहुमान श्री संघ की श्राविकाओं ने किया।

महिलाएं धर्मवाणी का श्रवण दिल से करती है
गुरूवार को आचार्यदेवश श्रीमद् विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी मसा ने अपने प्रवचन में कहा कि महिलाएं प्रवचन में धर्मवाणी का श्रवण दिल से करती है और पुरुष धर्मवाणी का श्रवण दिमाग से करते है  इसी वजह से पुरुषों के सिर के बाल जल्दी चले जाते है, पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं के सिर के बाल नहीं जाते है। महिलाएं धर्म के प्रति विश्वास, आस्था, श्रृद्धा पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा रखती है। महिलाओं के ह्रदय में वात्सल्य, करुणा और कोमलता होती है?। पुरुष कठोर दिल होते है।

धर्म वाणी को दिल से सुने, दिगाम से नहीं
आचार्य श्रीजी ने कहा कि जन्म है तो मृत्यु निश्चित है, जवानी के साथ बुढ़ापा निश्चित, मिलन के साथ वियोग निश्चित है सिर्फ आत्म तत्व ही सत्य है। हमारे जीवन में धर्म आराधना लक्ष्य तय करके करना चाहिए। धर्म की आराधना करना है तो धर्म वाणी को दिल से सुनना चाहिये दिमाग से नहीं। तुम्हारे पीछे रोग, बुढ़ापा और मृत्यु लगे हुए है। मनोरोग एवं काया के रोग भी लगे हुये है। जो रोग दृष्टि गोचर होते है वह काया के रोग होते है जैसे खासी, बुखार आदि जो दिखते है पर पेट और सिर का दर्द दिखता नहीं है साथ ही हमारे मन के रोग भी दृष्टि गोचर नहीं होते है।

vidisha news
जहां ममत्व भावना होगी, वहीं मोक्ष है
श्री ऋषभचन्द्र सूरीष्वरजी मसा ने कहा कि मनोवेदना बहुत ही कष्टदायी होती है। जिसमें पद-प्रतिष्ठा, मान- सम्मान अर्थ संबंधित चिन्ताएं व्यक्ति को हमेशा खाए जाती है। मनोवेदना का कोई माप दंड नहीं होता है, जब तक यह शरीर शाश्वत खड़ा है तब तक चिंता लगी रहती है। जब शरीर सौ जाता है तब मन को कोई असर नहीं होता है। प्रशंसा की कोई खुशी नहीं निंदा का कोई दुख नहीं गहरी नींद में कोई घर का सारा सामान, धन दोलत ले जाये कोई चिन्ता नहीं होती पर चैतन्य अवस्था में व्यक्ति काफी दुखी हो जाता है। यही धन किसी पड़ोसी का चला जाए तब हमारे मन पर कोई असर नहीं होता है, क्योकि हम ममत्व भाव में पड़े हुये है। जहां ममत्वहीन भावना होगी वही मोक्ष है। वृद्धा अवस्था में शरीर की क्षमता क्षीण हो जाती है।

चार्तुमास हमे नियमित धर्म आराधना का देता है संदेष
इस अवसर पर मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी मसा ने अपने प्रवचन से पूर्व सिद्धी तप एवं तपस्या कर रहे आराधकों को मां, शासन माता की स्तुति कर तपस्यिों की साता पूछी। पश्चात् धर्मसभा में कहा कि धर्मबिंदु ग्रंथ जीवन में धर्म प्रवेश कराने का संदेश देता है। झाबुआ में हुई अट्ठम तप आराधना के बाद कुछ तपस्वीयों ने अपनी तपस्या को आगे बढाने का प्रयास किया है जो अनुमोदनीय है। 50 से अधिक तपस्वीयों ने अट्ठम तप आराधना घोषणा के तुरन्त बाद बहुत ही कम समय सीमा बिना तैयारियों के की। आराधना में भक्ति, शक्ति एवं मुक्ति तीनों का त्रिवेणी संगम है जो लोग पुूरे मनोयोग के साथ जिनवाणी का श्रवण कर रहे है वह जिनवाणी जीवन में सुनना सफलता प्रदान करेगी। चातुर्मास हमें नियमित धर्म आराधना करने का संदेश देता है।


23 को होगी महामांगलिक
श्री संघ के युवा रिंकू रूनवाल ने बताया कि अगली महामांगलिक 23 जुलाई, रविवार को विजय मुर्हुत स्थानीय शहनाई गार्डन में होगी। इससे पूर्व स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय से बैंड़-बाजों एवं चतुर्विध संघ के साथ लाभार्थी श्यामुबाई रतनलाल रूनवाल परिवार के परिवार की ओर से नवीन, मुकेष, संतोष रूनवाल के निवास स्थान से निकाला जाएगा। झाबुआ श्री संघ एवं चार्तुमास समिति द्वारा जिले के सभी श्रावक-श्राविका एवं गुरू भक्तों के जिले के आसपास के क्षेत्रों के श्री संघों से भी महांगलिक में पधारने की विनती की गई है।

गुम मोबाईल टे्रस कर आवेदक को सोपे
  
jhabua news
झाबुआ । पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा विगत माह गुमे मोबाईल की पतारसी के लिये गठित ‘‘ट्रेस मोबाइल सेल‘‘, द्वारा विगत दिनों 05 आवेदको 1- श्री मडिया पिता रामसिंह चैहान नि. ग्राम तलावद जि. अलिराजपुर, सेमसंग जे-2 गोल्ड, 2- श्री रामसिंह गाडवी, नि. चारन कोटला, पेटलावद, जे-1 एसीई, 3- सुश्री आयुषी पिता गोपाल यादव, नि. मेघनगर, विवो वाय-1, 4- सुश्री अंजली गुप्ता (तहसीलदार), नि. झाबुआ, लिनेवो के-5, 5- श्री राजेश पिता बदिया डिंडोर, नि. थांदला, सेमसंग ग्रेंज न्यु प्लस, के मोबाइल ट्रेस कर आवेदको को कार्यालय बुलाकर उन्हें ससम्मान सुपुर्द किये गये। यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल कही घुम हो जाता है, तो वह संबंधित थाना/चैकी अथवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मुख्य लिपिक श्री जीतसिंह भूरिया को मय बिल आवेदन कर सकता है। साथ ही जिन व्यक्तियों को किसी का मोबाइल मिलता है, उनसे अनुरोध है कि वह मिले हुये मोबाइल को तत्काल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मुख्य लिपिक श्री जीतसिंह भूरिया, मोबाईल न. 7049160206, अथवा थाना/चैकी में जमा करवा दें ताकि बाद में उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही न हो। 

चैथे दिन पार्षद के लिये 7 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये

झाबुआ । रिटर्निगं अधिकारी झाबुआ, राणापुर, थांदला, पेटलावद से प्राप्त जानकारी अनुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 के लिए अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य सतत जारी है। आज चैथे दिन पार्षद पद के लिये 7 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य आगामी 24 जुलाई 2017 तक प्रातः 11.00 से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा। आज चैथे दिन झाबुआ नगरपालिका परिषद में पार्षद के लिये वार्ड क्र0 2 से श्रीमती सायराबानो ने, वार्ड क्र0 7 से अब्दुल रसीद ने, वार्ड क्र0 16 से श्रीमती रोशनी डोडियार एवं वार्ड क्र0 17 से दिनेश प्रेमसिंह चैहान ने, थांदला नगरपरिषद में पार्षद के लिए वार्ड क्र0 12 से अनिश फातमा पति जावेद खान ने, पेटलावद नगरपरिषद में पार्षद के लिए वार्ड क्र0 2 से मुखित पिता नारायण एवं वार्ड क्र0 8 से गोपाल पिता खीमा ने आज नाम निर्देशन पत्र भरा। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2017 के लिये 25 जुलाई 2017 को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने के लिये 27 जुलाई 2017 को अपरान्ह 3..00 बजे तक का समय नियत किया गया है। निर्वाचन लडने वाले अभ्यथियाॅे की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीको का आवंटन 27 जुलाई 2017 को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद किया जायेगा। मतदान 9 अगस्त 2017 को प्रातः 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगा और 12 अगस्त 2017 को मतगणना और निर्वाचन परिणामो की घोषणा की जायेगी।

एकीकृत वित्तीय प्रबंधन एवं सूचना प्राणली अंतर्गत फाईले भी आॅनलाईन चलेगी

झाबुआ । वित्त विभाग के अंतर्गत संचालनालय कोष एवं लेखा द्वारा एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्राणली आई एफएमआईएस का विकास किया जा रहा है। इस व्यवस्था में समस्त विभागों की ऐसी गतिविधियाॅ जो प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से वित्तीय प्रबंधन को प्रभावित करती है को सम्मिलित किया गया है। अर्थात प्रत्येक कार्य जो वर्तमान में मेन्यूअल किया जाता है वह इलेक्ट्रानिक होगा एवं उसी प्रकार एक स्तर से दूसरे स्तर एवं एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय की ओर कार्यवाही हेतु जाएगा। जिस प्रकार वर्तमान में नोटशीट पर संपादित किया जाता है। इस हेतु प्रत्येक विभाग की विभागीय कार्यालयों के कार्यालय अनुक्रम में वरिष्ठ/कनिष्ठ कार्यालय को मेप किया जाएगा। कोषालय अधिकारी ममता चंगोड ने बताया कि उक्त प्रक्रिया को सुव्यवस्थित संपादित करने हेतु आईएफएमआईएस में सर्विस मेटर एसएम के नाम से एक सुविधा तैयार की गई है। प्रत्येक आहरण एवं संवितरण अधिकारी द्वारा डी.डी.ओ को  पूर्व से प्रदान लाॅगिन/पासवर्ड का उपयोग कर जानकारी भरी जाना है। जिस में सर्वप्रथम उन सभी कार्यालय प्रमुखों की जानकारी भरी जायेगी, जिनके लिए वह आहरण अधिकारी है। ऐसे प्रकरणों में जहां आहरण अधिकारी एक से अधिक कार्यालय प्रमुख स्तर के कार्यालयों का आहरण करता है।  जैसे ब्लाक शिक्षा अधिकारी द्वारा हाईस्कूल जिनके प्राचार्य कार्यालय प्रमुख है तो सभी ऐसे स्कूल के कार्यालय प्रमुखो प्राचार्यो के विवरण आएगे जो विभाग द्वारा कार्यालय प्रमुख घोषित किए गए है। तत्पश्चात प्रत्येक कार्यालय प्रमुख के अधीनस्थ उप कार्यालयों की जानकारी उस कार्यालय से मैप की जाएगी। इस संबंध में एप्लीकेशन उपयोग की प्रक्रिया से संबंधित कार्यवाही के लिए सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये है।

नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

झाबुआ । नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2017 एवं पंचायत उप निर्वाचन 2017 हेतु जिला स्तर पर पंजीयन कार्यालय झाबुआ में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। श्री प्रभात वाजपेयी, पंजीयक जिला झाबुआ (मो.न. 9026367217)कंट्रोल रूम प्रभारी रहेगे। कंट्रोल रूम का दुरभाष क्रमांक 07392-244532 रहेगा।

राणापुर के मतदान दल का प्रशिक्षण 22 जुलाई को

झाबुआ । राणापुर में नगरपरिषद निर्वाचन के लिये नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रशिक्षण बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राणापुर में 22 जुलाई को प्रातः 11 बजे से रखा गया है। प्रशिक्षण जिले से नियुक्त मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जायेगा। प्रथम चरण में सैद्धांतिक एवं द्वितीय चरण में ईव्हीएम का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

नगरीय निकायो के आम निर्वाचन के लिये कार्यक्रम संशोधित
  • अब 11 अगस्त को होगा मतदान एवं मतगणना 16 अगस्त को होगी

झाबुआ । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों, नगर पालिका परिषद/नगरपरिषद के आम निर्वाचन के लिये 14 जुलाई को तिथि वार कार्यक्रम की घोषणा की गई थी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में आंशिक संशोधन किया गया है। जारी संशोधित आदेशानुसार अब मतदान 11 अगस्त 2017 को प्रातः 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगा और 16 अगस्त 2017 को मतगणना और निर्वाचन परिणामो की घोषणा की जायेगी। इसी प्रकार त्रिस्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन की तिथियों में भी संशोधन किया गया है। त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिये मतदान अब 11 अगस्त को प्रातः 7.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक होगा। एवं पंच पद के लिये मतगणना 11 अगस्त को मतदान संमाप्ति के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर की जायेगी। सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पद की मतगणना 16 अगस्त को विकासखण्ड मुख्यालयों पर की जायेगी।

अभ्यर्थी आॅनलाईन आवेदन पत्र भर कर प्रिंट ले एवं प्रिंन्टेड आवेदन हस्ताक्षर कर रिटर्निंग अधिकारी को समक्ष में देवे
  • आवेदन भरने में कोई तकनिकी समस्या हो तो 7509129772 पर सम्पर्क करे

झाबुआ। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा यह सुविधा सभी कियोस्क सेन्टर/एम.पी.आॅनलाईन/लोक सेवा केन्द्रो को उपलब्ध कराई गई है कि वे अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र आॅनलाइन भरकर उसे आॅनलाईन जनरेट कर बिना काटपीट का त्रुटिरहित नाम निर्देशन पत्र की प्रिंट निकालकर अभ्यर्थी को देगे। साथ ही उसके समस्त दस्तावेजो यथा शपथ पत्र को भी स्कैंन कर सकेगे। आॅनलाईन नाम निर्देशन पत्र जनरेट करने से ही वह भरा हुआ कदापि नहीं माना जावेगा। इसलिये अभ्यर्थी आॅनलाईन जनरेट नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को निर्धारित समय-सीमा में समक्ष में उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करे। रिटर्निग अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य है।  यह सुविधा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की गई वेबसाईट पर भी उपलब्ध है जिस पर जाकर अभ्यर्थी स्वयं भी अपना नाम निर्देशन पत्र जनरेट कर सकता है। अभ्यर्थी को आन लाईन आवेदन भरने में यदि कोई तकनिकी समस्या हो तो वे ई.गवर्नेन्स मैनेजर श्री मीणा को उनके मोबाईल न. 7509129772 पर संपर्क कर सकते है।

चोरी के दो अपराध पंजीबद्व
     
झाबुआ । फरि. बंटू पिता छगना दाहिमा उम्र 24 साल निवासी अगराल ने बताया कि अज्ञात बदमाश घर की पिछे की दिवार खोदकर अंदर प्रवेश किया व 01 इंटैक्स कंपनी का मोबाईल जिसमंे सिम 9589938957 लगी, 04 बकरिया व नगदी 4000 रू./- चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 254/17 धारा 457,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। फरि. होसला प्रसाद पिता रामनिवास श्रीवास उम्र 53 साल निवासी दाहोद ने बताया कि अज्ञात बदमाश द्वारा ग्राम फुलेडी मेघनगर दाहोद रेल्वे लाईन के सिग्नलींग केबल 5-5 मीटर के दो टुकडे़ चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 255/17 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्टा लिखते आरोपी नकदी सहीत गीरफतार 
       
झाबुआ । आरोपी मडिया अर्फ देवचन्द्र पिता वेस्ता चैहान उम्र 38 साल निवासी कल्याणपुरा के अवैध रूप से हार जीत का दाव लगाकर सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची, लीड व नगदी 2290 रूपयें जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 208/17 धारा 4-क सट्टा एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बोलेरो की टक्कर से एक मृत दुसरा घायल 
      
झाबुआ ।  फरि. रूमाल पिता हुरजी मईडा उम्र 60 साल निवासी उमरादरा ने बताया कि आरोपी सुनील पिता सबुर वसुनिया निवासी ओचका ने तेज गति लापरवाही पूर्वक बोलेरो वाहन को चलाकर लाया व फरि. के पोते नाहटा मईडा की मोटर सायकल को टक्कर मार दी जिससे पीछे बैठा महेश को चोंट आयी व नाहटा की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रं. 244/17 धारा 279,337,304-ए भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

महिला विश्व कप क्रिकेट : बस एक कदम दूर है भारत

$
0
0
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने 1983 में वेस्ट इंडीज के साथ लॉड्स में फाइनल खेला। महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया 2017  में इंग्लैंड के साथ लॉड्स में फाइनल खेलेगी। एकमात्र भारत ही देश है जिसके पुरूष और महिला टीम लॉड्स में फाइनल खेल पाये। अगर भारत लॉड्स में इंग्लैंड को फाइनल में  परास्त करने में सफल हो जाती है तो ऐतिहासिक लॉड्स मैदान में इतिहास रचा जाएगा। अब इंतजार करें 23 जुलाई,2017 तक। क्रिकेट प्रेमी की निगाह कप्तान मिताली राज एवं टीम पर है। जो 100 प्रतिशत देकर विजयी हासिलकर विश्व में डंका बजा दें।


one-step-ahead-wome-cricket
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में कप्तान मिताली राज ने 6000 रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गयी हैं। यह कारनामा आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के ग्यारहवें संस्करण के दरम्यान कर दिखायी। अब उम्मीद है देशवासियों की लॉड्स फतह कर लें। 26 जून, 2017 से महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू हुआ।  मेजबान इंग्लैंड के दर्शकों के बीच 35 रनों से पटकनी दे मारी। वेस्ट इंडीज को 7 विकेट से रौदा। पाकिस्तान को 95 रनों से कुचल दिया। वहीं श्रीलंका को 16 रनों से मात दे दी। लगातार 4 मैच जीतने के बाद लगातार 2 मैच दक्षिण अफ्रीका से 8 विकेट से और 6 बार की चैम्पियन ऑस्टेलिया से 115 रनों से हार गयी। इसके बफाइनल खेलेगी। केवल भारत महान है जिसका मेल और फिमेल टीम लॉड्स में मैच खेला और खेलेगा।

शानदार वापसी
भारत की कप्तान मिताली राज के शानदार 109 रन और राजेश्वरी गायकवाड के जानदार 15 रन देकर 5 विकेट से धन्य होकर भारत ने न्यूजीलैंड को 186 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने लिए कॉल किया। फैसला किया.निर्धारिक 50 ऑवर में भारत ने 7 विकेट खोकर 265 रन बनाये।निर्धारित रन बनाकर जीतने की उम्मीद लेकर न्यूजीलैंड की महिलाएं मैदान में उतरी.2 लगातार हार से मायुष और सेमीफाइनल नहीं पहुंचने के डर से बेखौफ होकर भारत की महिलाएं उतरी। भारत के सामने न्यूजीलैंड की बोलती बंद गयी।एक आयी और दूसरी गयी की बारी चलती रही. इसका श्रेय भारतीय गेंदबाजों को जाता हैं। खासकर राजेश्वरी गायकवाड रही जो 15 रन देकर 5 विकेट हथिया ली। उसका यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। न्यूजीलैंड 79 रन पर ही ढेर हो गया अब तक लॉ स्कोर है। इस तरह भारत 186 से विजय हो गया। इस के साथ भारत धमाकेदार से सेमीफाइनल में किया। उसका मुकाबला टाइटल बचाने वाली ऑस्टेलियाई टीम के साथ है।

हरमनप्रीत सिंह के शानदार शतक
सेमीफाइनल में हरमनप्रीत सिंह के 171 अविजित रन की बदौलत टीम इंडिया ने जीत के लिये 282 रन ऑस्ट्रेलिया को दी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलेक्स ब्लेकवेल ने शानदार 90 रन बनाये। ब्लेकवेल जीत में पत्थर अटका रही थीं। कप्तान ने वेदा कृष्णमूर्ति को गेंद पकड़ायी, काम नहीं आया। तब भरोसेमंद गेंदबाज दीप्ति शर्मा को गेंद दी। जो ब्लेकवेल को बोल्ड करने में कामयाब हो गयीं। शिखा पाण्डेय  ने 2, झूलन गौस्वामी ने 2,पूनम यादव ने1के साथ सभी के योगदान से 36 रनों से 6 बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया को परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया।


अब प्रथम सेमीफाइनल की विजेता टीम इंग्लैंड के साथ भारत का मुकाबला होगा। अपने प्रथम मैच में 35 रनों से पराजित कर दी भारत ने इंग्लैंड को। बल्लेबाजी में स्मृति मनडाना,मिताली राज,हरमनप्रीत कौर आदि ने शतक जमाया और झूलन गौस्वामी,दीप्ति शर्मा,शिखा पांडेय,पूनम यादव आदि ने शानदार गेंदबाजी की हैं। वहीं क्षेत्ररक्षण भी अव्वल दर्जा का है।वहीं 123 करोड़ देशवासियों की दुआ साथ है।

जयनगर : आवारा पशुओं की आतंक से आम जन

$
0
0
rode-animal-and-life-jaynagar
जयनगर/मधुबनी (सुरेश कुमार)नगर पंचायत जयनगर मे इन दिनो आवारा पशुओं की आतंक से आम जन को हो रही है काफी परेशानी ,,,आये दिन इन पशुओं के द्वारा चलते राहगीरों को घायल कर दिया जाता है ,,,कई घायल की मौत भी हो चुकी है ,लोगो की माने तो पिछले साल से अब तक सात लोगो की मौत इन आवारा पशुओं के घायल करने से हो गयी है ।इन आवारा पशुओं के साथ साथ यहाँ के लोकल निवासी की भी पशु होती है ,पशु मालिकों के द्वारा खुले सड़क पर विचरण करने के लिये छोड़ दिया जाता है यह पशु खुले आम जयनगर के शहीद चौक अम्बेडकर प्रतिमा ,,मुकेश टेंट हाउस ,,कमला रोड महावीर मंदिर ,जयहिन्द सिनेमा ,,किराना गली ,स्टेशन चौक ,पटना गद्दी चौक ,,ओरियण्टल बैंक ,,पंजाब नेशनल बैंक ,,भारतीय स्टेट बैंक सहित बाजार के विभिन्न जगहो पर खुले आम नंगी आँखो से देखी जा सकती है !बीते साल जयनगर नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा ध्वनि प्रसार प्रचार के माध्यमों से समस्त नगर वासी को सूचना दी गयी थी की पशु मालिकों अपनी अपनी पशुओं को अपनी घुटा से बाँध कर रखे वर्ना जुर्माना लगेगा बावजूद इस सूचना की धज्जियां उड़ाते हुये अपना अपना पशुओं को खुले आम छोड़ दिया जाता है सड़क पर विचरण करने और लोगो को घायल करने के लिये ,इस बातो की जानकारी लोगो ने जयनगर थाना सहित नगर पंचायत कार्यालय को जानकारी दिये पर नतीजा निकला शून्य.

विशेष आलेख : कोविंदजी! अब देश आश्वस्त होना चाहता

$
0
0
expectation-from-kovind
श्री रामनाथ कोविन्द देश के चैहदवें नए राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं। वह एक दलित के बेटे हैं जो सर्वोच्च संवैधानिक पद पर पहुंचने की दूसरी घटना है, जिससे भारत के लोकतंत्र नयी ताकत मिलेगी, दुनिया के साथ-साथ भारत भी तेजी से बदल रहा है। सर्वव्यापी उथल-पुथल में नयी राजनीतिक दृष्टि, नया राजनीतिक परिवेश आकार ले रहा है, इस दौर में श्री कोविन्द के राष्ट्रपति बनने से न केवल इस सर्वोच्च संवैधानिक पद की गरिमा को नया कीर्तिमान प्राप्त होगा, बल्कि राष्ट्रीय अस्तित्व एवं अस्मिता भी मजबूत होगी। क्योंकि उनकी छवि एक सुलझे हुए कानूनविद, लोकतांत्रिक परंपराओं के जानकार और मृदुभाषी राजनेता की रही है। उम्मीद है कि देश के संवैधानिक प्रमुख के रूप में उनकी मौजूदगी हर भारतवासी को उसके शांत और सुरक्षित जीवन के लिए आश्वस्त करेगी। दलित का दर्द दलित ही महसूस कर सकता है- यानी भोग हुए यथार्थ का दर्द। मेरी दृष्टि में आज की दुनिया में दलितों और उत्पीड़ितों की आवाज बुलन्द करने वाले सबसे बड़े नाम के रूप में कोविन्द उभर की सामने आये, तो कोई आश्चर्य नहीं है। दक्षिण अफ्रीका में नेल्सन मंडेला और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में मार्टिन लूथर किंग की ही भांति कोविंद की भूमिका दलितों के उत्थान की दृष्टि से भी बड़ी एवं अर्थवत्तापूर्ण हो सकती है।


कोविंद की शानदार एवं ऐतिहासिक जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति को जाता है कि भाजपा ने इस चुनाव को बड़ी गंभीरता से लड़ा और इस क्रम में न सिर्फ कई विपक्षी दलों को अपने पक्ष में किया, बल्कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस जैसी धुर बीजेपी विरोधी पार्टियों से रामनाथ कोविंद के पक्ष में कुछ क्रॉस वोटिंग कराने में भी सफलता प्राप्त की। दूसरी ओर बीजेपी के नेतृत्व ने रणनीतिक सूझ-बूझ का परिचय देते हुए जातिगत रूप से पिछड़ा पृष्ठभूमि से आए व्यक्ति को प्रधानमंत्री और दलित पृष्ठभूमि से आए व्यक्ति को राष्ट्रपति बनाकर वर्षों से कायम दलित-पिछड़ा उभार का अर्थ बदल दिया है। इसे वह सामाजिक समरसता का नाम देती आई है, लेकिन अभी तो समाज में समरसता दिखने के बजाय लगभग रोज ही देश भर में कहीं न कहीं से दलितों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की खबरें आ रही हैं। एक दलित राजनेता के राष्ट्रपति बनने के बाद दलित एवं पिछडे़ वर्ग के साथ न्याय होना चाहिए। यह कहना गलत है कि भारत में राष्ट्रपति केवल एक प्रतीकात्मक महत्व वाला पद है। दलित पृष्ठभूमि से आए राष्ट्रपति के आर नारायण ने 2002 में गुजरात की सांप्रदायिक हिंसा पर सख्त रुख अपनाकर वहां की तत्कालीन राज्य सरकार को कुछ मामलों में अपना रुख बदलने को मजबूर किया था, जबकि पिछड़ा पृष्ठभूमि से आए राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह ने प्रचंड बहुमत के नशे में चूर राजीव गांधी सरकार को कई मुद्दों पर पसीने छुड़ा दिए थे। पूरा विश्वास है कि राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद रामनाथ कोविंद भी वैसी ही दृढ़ता प्रदर्शित करेंगे और अपने कार्यकाल को देश के लिए यादगार बना देंगे, जो आतंक से मुक्त हो, घोटालों से मुक्त हो, महंगाई से मुक्त हो, साम्प्रदायिकता मुक्त हो। जिसमें दलित, आदिवासी एवं पिछडे़ वर्ग को जीने की एक समतामूलक एवं निष्पक्ष जीवनशैली मिले।  
एक साधारण परिवार के शख्स का देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होना भारतीय लोकतंत्र की महिमा का बखान है। इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता कि राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविंद का निर्वाचन उनकी जैसी पृष्ठभूमि वाले करोड़ों लोगों को प्रेरणा प्रदान करने वाला है। इससे भारतीय लोकतंत्र को न केवल और बल मिलेगा, बल्कि उसका यश भी बढ़ेगा। इसमें कोई दो राय नहीं कि कोविन्द एक साधारण राजनीतिज्ञ रहे हैं मगर भारत का यह इतिहास रहा है कि साधारण लोगों ने ही ‘असाधारण’ कार्य किये हैं। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि श्री कोविन्द ऐसे समय में वर्तमान राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी का स्थान ग्रहण कर रहे हैं जिन्हें मौजूदा दौर का स्टेट्समैन (राजनेता) माना जाता है और भारत को महान बनाने में जिनके खाते में अनेक उपलब्धियां भरी पड़ी हैं। इस दृष्टि से कोविंद को एक समृद्ध एवं शक्तिशाली विरासत को आगे बढ़ाना है। देश के जितने भी राष्ट्रपति रहे हैं, वे उच्चकोटि के राजनीतिक रहेे। पूरा देश उनकी बौद्धिकता और राजनीतिक दूरदृष्टि का कायल रहा है। इस पद पर चुने जाने के बाद कई राजनीतिक हस्तियों ने विशुद्ध और तटस्थ  भाव से अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन किया और देश के लिये महत्वपूर्ण फैसले किये। गैर राजनीतिज्ञ डा. अब्दुल कलाम ने भी यह पद संभाला और उन्हें राजनीतिज्ञों के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं हुई और वे भी सफल राष्ट्रपति के रूप में स्थापित हुए। मिसाइलमैन के साथ-साथ अहिंसक समाज रचना के रूप में उन्हें राष्ट्र में काफी सम्मान प्राप्त हुआ है। इसलिये किसी भी व्यक्ति का राजनीतिज्ञ या गैर-राजनीतिज्ञ होना उतना अर्थ नहीं रखता जितना सर्वोच्च पद की मर्यादाओं का पालन करना और दूरदृष्टि से काम लेना। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के सर्वोच्च पर पर विराजमान होने वाले कोविन्दजी का व्यक्तित्व भी उतना ही बड़ा है। बड़ी सोच एवं बड़े दिल के साथ उन्हें संवैधानिक दायरों में इस सर्वोच्च पद के नये मानक गढ़ने है, नयी परिभाषाओं से भारत सशक्त एवं शक्तिशाली बनाना है। कोविंदजी! हमारे राष्ट्रनायकों ने, शहीदों ने, नीति निर्माताओं ने, संतपुरुषों ने एक सेतु बनाया था संस्कृति का, राष्ट्रीय एकता का, त्याग का, कुर्बानी का, जिसके सहारे हम यहां तक पहंुचे हैं। आपको भी और हमें भी ऐसा ही सेतु बनाना होगा, ताकि आने वाली पीढ़ी उसका उपयोग कर सके। हर एक को यह सेतु बनाना होता है।

श्री रामनाथ कोविन्द ऐसे समय में राष्ट्रपति बन रहे हैं जब एक ओर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पूरी ऊर्जा, सूझबूझ एवं दूरदर्शिता से नया भारत निर्मित करने के लिये संकल्पित है, वही दूरी ओर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारतवासियों में असुरक्षा की भावना भी घर करती जा रही है। एक तरफ गौरक्षक आतंक का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बीफ की कमी न होने देने का ऐलान किया जा रहा है। राजनैतिक विमर्श को मजहबी दायरे में कैद करके देखने को समयोचित समझा जाने लगा है। नया भाषा विवाद जन्म ले रहा है जिससे उत्तर और दक्षिण भारत के बीच विरोध बढ़ रहा है। दिग्भ्रमित विपक्ष स्वयं ही अन्तर्विरोधों से जूझ रहा है और पूरे राजनैतिक माहौल को विवादास्पद एवं समस्याग्रस्त बनाने पर आमादा दिखाई पड़ता है। जानबूझ कर वह हिन्दू और मुसलमानों के बीच खाई पैदा करना चाहता है। जिस तरह राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सदस्य नरेश अग्रवाल ने गौरक्षा के नाम पर की जा रही हत्याओं के मुद्दे पर चल रही बहस में हिन्दू देवी-देवताओं को शराब के विभिन्न नामों से जोड़कर प्रस्तुत किया, उससे जहां संसद के उच्च सदन की गरिमा धुंधली हुई है, वही साम्प्रदायिक विद्वेष की आग को जानबूझकर हवा दी जा रही है। यह लोकतंत्र की बड़ी विडम्बना है कि यहां सिर गिने जाते हैं, मस्तिष्क नहीं। इसका खामियाजा हमारा लोकतंत्र भुगतता है, भुगतता रहा है। ज्यादा सिर आ रहे हैं, मस्तिष्क नहीं। जाति, धर्म और वर्ग के मुखौटे ज्यादा हैं, मनुष्यता के चेहरे कम। बुद्धि का छलपूर्ण उपयोग कर समीकरण का चक्रव्यूह बना देते हैं, जिससे निकलना अभिमन्यु ने सीखा नहीं। असल में लोकतंत्र को हांकने वाले लोगों को ऐसे प्रशिक्षण की जरूरत है ताकि लोकतंत्र की नयी परिभाषा फिर से लिखी जा सके। इस दृष्टि ने कोविंद की भूमिका न केवल महत्वपूर्ण है बल्कि निर्णायक भी है।हमारा राष्ट्र एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, धर्म-निरपेक्ष, समाजवादी गणराज्य है। यह लोकतंत्र की परिभाषा है। सही मायनों में हमारा लोकतंत्र कितनी ही कंटीली झाड़ियों में फँसा पड़ा है। लोकतंत्र के सबसे बड़े मंच संसद और विधायिकाएँ हैं। आज जनता की बुनियादी समस्याओं का हल एवं उसकी खुशहाली का रास्ता संसदीय गलियारों से होकर नहीं जाता तो यह लोकतंत्र की सबसे बड़ी विफलता है। प्रतिदिन आभास होता है कि अगर इन कांटों के बीच कोई पगडण्डी नहीं निकली तो लोकतंत्र का चलना दूभर हो जाएगा।

भारत विविधता एवं सांझा संस्कृति का देश है जिसमें गरीबों को उनका हक कानूनी तौर पर मिलता है, किसी शासक की मेहरबानी से नहीं। यह हक न तो जाति देखकर दिया जाता है न धर्म देख कर, जो भी सरकार बनती है वह सवा सौ करोड़ भारतीयों की बनती है और इसका धर्म सिर्फ संविधान होता है। इसी की रक्षा के लिए भारत का राष्ट्रपति होता है क्योंकि उसके फरमान से ही लोगों की चुनी हुई सबसे बड़ी संस्था ‘संसद’ उठती और बैठती है। अतः श्री कोविन्द के ऊपर यह भार डालकर देश आश्वस्त होना चाहता है कि संविधान का शासन अरुणाचल प्रदेश से लेकर प. बंगाल तक में निर्बाध रूप से चलेगा और देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित रहेंगी क्योंकि राष्ट्रपति ही सेनाओं के सुप्रीम कमांडर होते हैं। मोदी एवं कोविंद जैसे कद्दावर के नेता आते हैं और अच्छाई-बुराई के बीच भेदरेखा खींच लोगों को मार्ग दिखाते हैं तथा विश्वास दिलाते हैं कि वे बहुत कुछ बदल रहे हैं तो लोग उन्हें सिर माथे पर लगा लेते हैं। सचमुच उन्हें तिलक करने का मन करता है।





liveaaryaavart dot com

(ललित गर्ग)
60, मौसम विहार, तीसरा माला,
डी.ए.वी स्कूल के पास दिल्ली-51
फोनः, 9811051133

जयनगर : गिरफ्तार अपराधी जिला मुख्यालय भेजे गए

$
0
0
arrested-criminal-sent-to-madhubani
जयनगर/मधुबनी (सुरेश कुमार) जयनगर पुलिस प्रशासन द्वारा भेलबा चौक देवत बाबू तेल टंकी रोड वार्ड नम्बर 06 मे योगेन्द्र महतो के घर पर हुई छापामारी मे गिरफ्तार लोगों को आज जिला मुख्यालय से आये पुलिस भान मे भर कर कैदी को मधुबनी न्यायलय भारी सुरक्षा के बीच भेजा गया इस तरह की गिरफ्तारी जयनगर मे पहली बार हुई जो की चर्चा की विषय बनी हुयी है. जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी के नेतृत्व मे इस सफल आपरेशन को अंजाम दिया गया, किसी को भी भागने और समझने का भी मौका नही मिला. जयनगर थाना परिसर मे प्रेस कांफ्रेन्स कर अनुमंडल पदाधिकारी ने इसकी जानकारी दी. जयनगर थाना गेट पर इस मंजर को देखने के लिये शहर के सैकड़ो की संख्या मे भीड़ जमा थी ! इस गिरफ्तारी मे भारत और नेपाल के लोग शामिल थे और वे जुआ खेलने के लिये भारतीय क्षेत्र  मे आते है और पुलिस ने भारतीय करेंसी के साथ साथ नेपाली करेंसी, कौड़ी, ताश, पावडर सहित अन्य सामन जब्त किये यह जुआ का अड्डा वार्ड नम्बर 06 मे योगेन्द्र महतो ,बेतौँहा निवासी का घर था ,जुआरी को जुटाने का कार्य मोहमद अंजार मिया जयनगर 14 निवासी करता था बताते चले की पूर्व मे अंजार मिया अपने घर मे जुआ की अड्डा चलाता था रामदेव पासवान उर्फ बज्जर इस जुआ की संरक्षण की कार्य किया करता था गिरफ्तार देव भरत का ससुर है जो जोर तोड़ के कार्य मे शामिल होता था और बचाने की कार्य करता था  भरत पासवान (चौकीदार बनाम मुंशी) लोगो की माने तो अगर जयनगर SDPO सुमित कुमार जयनगर थाना मे पहले सूचना देते या पुलिस बल लेते तो इतने जूआरी एक साथ कभी नही पुलिस के हत्ते चढ़ते, उस गिरफ्तार लोगों मे तो कई लोग पूर्व मे भी जेल जा चुके है. 

बिहार : अल्पसंख्यक समुदाय में अब तक व्याप्त है भय व असुरक्षा.

$
0
0
  • बिहारशरीफ के गगनदीवान की घटना बिहार की तथाकथित सेकुलर सरकार की खोलती है पोल: इंसाफ मंच
  • बिहारशरीफ लाठीचार्ज और शराब पीने के आरोप में मुसहर समुदाय के दो दिहाड़ी मजदूरों की सजा के खिलाफ 23 जुलाई को राज्यव्यापी प्रतिरोध.

cpi-ml-logo
पटना 21 जुलाई, बिहारशरीफ के गगनदीवान की घटना ने बिहार की तथाकथित सेक्युलर सरकार की पोल खोल दी है. ‘नाॅट इन माइ नेम’ अमन-इंसाफ-भाईचारे और साझी विरासत की आवाज को बुलंद करने का एक देशव्यापी अभियान है. लेकिन इस अभियान और दलित-अल्पसंख्यकों के न्याय के लिए कई वर्षों से संघर्षरत इंसाफ मंच को संदेहास्पद बताकर नालंदा जिला प्रशासन ने प्रतिरोध की आवाज को दबाने और अल्पसंख्यक समुदाय को उपद्रवी घोषित करने की कोशिश की है. प्रशासन ने बेहद सुनियाजित तरीके से दमन चक्र चलाया और मनमाने ढंग से पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर मुकदमा थोपा है. कई ऐसे नाम हैं, जो जुलूस में शामिल ही नहीं थे. बावजूद उन पर मुकदमा थोप दिया गया है. उनके अलावा भाकपा-माले व इंसाफ मंच के कार्यकर्ताओं पर भी मुकदमा लाद दिया गया है. लालू-नीतीश सरकार में एक तरफ अल्पसंख्यकों पर हमला हो रहा है, तो दसूरी ओर शराबबंदी के नाम पर गरीबों को निशाना बनाया जा रहा है .बिहार का डैªकोनियन शराबबंदी कानून गरीबों पर कहर बनकर टूटा है. शराब पीने के जुर्म में जहानाबाद के पूर्वी ऊंटा के मुसहर समुदाय के दो भाइयों मस्तान मांझी व पेंटर मांझी को 29 मई 2017 को गिरफ्तार किया गया और मात्र एक महीने के अंदर 5 साल सश्रम कारावास और 1 लाख का जुर्माना सुना दिया गया है. शराबबंदी कानून के तहत अब तक तकरीबन 44 हजार लोगों को जेल में डाल दिया गया है. 


गगनदीवान की कार्रवाई अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति जिला प्रशासन के पूर्वाग्रह और तानाशाही रवैये को बहुत स्पष्ट तौर पर जाहिर करता है, क्योंकि दो दिन पहले 15 जुलाई को बजरंग दल ने भी शहर में हथियारों के साथ मार्च किया था. प्रशासन ने उनके मार्च को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया. बहुत दबाव के उपरांत ही बजरंग दल के कुछेक सदस्यों पर मुकदमा दायर किया गया. प्रशासन का दुहरा चरित्र न केवल निंदनीय है, बल्कि संविधान, लोकतंत्र और देश की गंगा-जमुनी संस्कृति के खिलाफ है. भाकपा-माले व इंसाफ मंच की जांच टीम ने अलग-अलग दौरा कर घटना का जायजा लिया. भाकपा-माले की राज्यस्तरीय जांच टीम में पार्टी के विधायक दल के नेता महबूब आलम व केंद्रीय कमिटी की सदस्य सरोज चैबे शामिल थे. इंसाफ मंच की राज्य स्तरीय जांच टीम ने 20 जुलाई को बिहारशरीफ का दौरा किया और घटनास्थल के आसपास के लोगों से बातचीत की. इसका नेतृत्व इंसाफ मंच के राज्य सचिव सूरज कुमार सिंह, राज्य पार्षद मो. फहद जमा, मो. एहतशाम अहमद, मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष मो. असलम रहमानी आदि ने किया. उनके साथ भाकपा-माले के नालंदा जिला कमिटी सदस्य सुनील कुमार, माले जिला सचिव सुरेन्द्र राम, जिला कमिटी सदस्य मधुसूदन शर्मा, पाल बिहारी लाल और कार्यालय सचिव नवल प्रसाद भी शामिल थे. जांच टीम ने अनुमंडलाधिकारी से बातचीत की और कार्यक्रम की अनुमति प्रदान नहीं करने का कारण पूछा? अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि चूंकि बिहारशरीफ में उपद्रव की कोई घटना नहीं घटी है, इसलिए इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है? अनुमंडलाधिकारी ने खुलकर कहा कि मार्च में शामिल सभी लोग उपद्रवी और इसंाफ मंच के बैनर से शहर में दंगा-फसाद करने आए थे. जाहिर है, प्रशासन पूरी तरह अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित था. जांच टीम ने यह पाया कि एफआईआर में मनमाना तरीके से नाम डाला गया है. यहां तक कि सत्तारूढ़ जदयू के एमएलसी राजू गोप के विधायक प्रतिनिधि अखलाक सहित कई ऐसे नाम हैं, जिनका मार्च से दूर-दूर का कोई संबंध नहीं था. सोगरा काॅलेज के प्राचार्य मो. सगीर उज्जमा का भी नाम एफआईआर में डाल दिया गया है. पुलिस ने घरों में घुसकर लोगों के साथ मारपीट की.

अनुमंडलाधिकारी सुधीर कुमार द्वारा कार्यक्रम के एक घंटा पहले कार्यक्रम की अनुमति प्रदान नहीं करने का पत्र जारी किया गया, जबकि उस वक्त तक कार्यक्रम में सैकड़ो लोग शामिल हो चुके थे. प्रशासन की इस तानाशाही के खिलाफ लोगों ने मार्च आरंभ किया, मार्च अभी 30 मीटर की दूरी भी तय नहीं कर पाई थी कि उसे रोक दिया गया. प्रदर्शनकारी गिरफ्तारी देने को तैयार हो गये. लेकिन प्रशासन ने उस वक्त उन्हें गिरफ्तार नहीं किया. तब, उसी स्थान पर एक घंटे तक सभा आयोजित होते रही. ठीक उसी समय प्रशासन ने अलग से 20-25 मुस्लिम नवयुवकों को गिरफ्तार कर लिया था, जिन्हें लोग छोड़ने की मांग कर रहे थे. लेकिन प्रशासन ने इसके उलट उनपर बर्बरता से लाठीचार्ज किया और कई लोगों को जेल में डाल दिया. अमन मार्च कर रहे लोग ‘भीड़ द्वारा की जा रही हत्या’ और अमरनाथ आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एकजुट हुए थे. ऐसे में उनके मार्च से कौन सी शांति भंग हो रही थी? पुलिस द्वारा बर्बरता से किए गए लाठी चार्ज में सुरेन्द्र राम, रामदास अकेला, मकसूदन शर्मा, मनमोहन, पाल बिहारी लाल समेत सैकड़ो लोग घायल हुए. प्रशासन की दमनात्मक कार्रवाई की वजह से मुस्लिम समुदाय में भय व आतंक का माहौल व्याप्त है. वे खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं. जांच टीम ने मांग की है कि गिरफ्तार आंदोलकारियों को अविलंब रिहा किया जाए, उन पर थोपे गए सभी फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं, अनुमंडलाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाए और बिहारशरीफ शहर में अमन व चैन स्थापित किया जाए. इन सवालों पर आगामी 23 जुलाई को राज्यस्तरीय प्रदर्शन भी किया जाएगा.

बिहार : रिकॉड वोटों से जीतने वाली चैयरमैन की लड़ाई में परास्त

$
0
0
  • पुत्रवधु अन्नु कुमारी चैयरमैन और ससुर राजकिशोर सिंह बने डिप्टी

chairman-fight-danapur
दानापुर. नगर परिषद दानापुर निजामत में 40 सीट है. विषम परिस्थिति में 7 जून को वोट डाला गया. रामजीचक मोहल्ला में वर्षा रानी रूक-रूक कर तपती गर्मी और चुनावी गर्मी को कम से कमतर करने पर अमादा. इसी माहौल में मतदान किया गया. मतदान समाप्त होने के बाद 9 जून को मतगणना के बाद परिणाम सामने आया. वार्ड नम्बर- 30 से मुन्नी देवी, वार्ड नम्बर - 31 से गोपाल प्रसाद और वार्ड नम्बर- 32 से दीलिप पासवान विजयी हुए. वार्ड पार्षद मुन्नी देवी के लिए विजयी ऎतिहासिक रहा. आजतक कोई भी वार्ड पार्षद 1411 मत से विजयी न हो सके थे, जो मुन्नी देवी ने कर दिखायी और कीर्तिमान स्थापित कर दीं. कुल 2690 मतदान हुआ. मुन्नी देवी के पक्ष में 1806 मत पड़े. अन्य उम्मीदवारों की थैली में मिलाकर 1794 मत पड़े और अकेले मुन्नी देवी को 1806 मत पड़े. इसका श्रेय नव निर्वाचित वार्ड पार्षद मुन्नी देवी ने सामाजिक कार्य करने वाले पतिदेव राजू राय को जाता है, जो 20 से बीस वर्षो से मानवीय सेवा करते आ रहे हैं. अभी बाटा कम्पनी कामगार यूनियन के अध्यक्ष राजू राय हैं.


अपने वार्ड पार्षद को जानिए : अपने निकटवर्ती प्रतिद्वदी अमरजीत महतो को धूल चटाने के बाद रिकॉड मतों से विजयी होने वाली हैं मुन्नी देवी. 31 साल की हैं. आठवीं कक्षा तक पढ़ी हैं. वर्ष 2008 में वैवाहिक बंधन में राजू राय के साथ बंध गयी. दोनों के सहयोग से एक संतान हुआ. नाम है अंकित राज. वर्ग 1 में संत माइकल हाई स्कूल में अध्ययनरत हैं. आठ साल के है. वार्ड पार्षद का कहना है कि पेयजल की किल्लत है. दूर्षित जल निकासी की समस्या है. राशन-किरासन की अहम समस्या है. सूबे के सीएम नीतीश कुमार के सात कदमों को कदम से कदम मिलाकर पूर्ण करेंगे. घर-घर जाकर सर्वें करेंगे.इसके आलोक में ठोस कदम उठाएंगे.

 मजे की बात है कि वार्ड पार्षद ने अपने वक्तव्य में सफाई के बारे में जिक्र नहीं की. बताते चले कि रामजीचक में है विख्यात बाटा जूता कम्पनी. विख्यात कम्पनी ने अपने 'कम्युनिटी वर्क'के दरम्यान 2 नल लगा दिया है. यह नल कम्पनी की दीवार में लगी है.इसी नल के पास जाकर लोग लघुशंका करते हैं. चुनाव के दिन 7 जून को वार्ड नं. 31 के उम्मीदवार राम अवधार पाल पैशाब करने लगे. इनके बाद पिछलग्गु भी पैशाब कर दिया. इस उम्मीदवार की प्रतीक चिन्ह 'नल 'था. जब दोनों बेशर्मों से पत्रकार की हैसियत से सवाल दागा गया कि आम आदमी नल पर आकर पेयजल ले जाते हैं और आप लोग गंदगी प्रसार कर रहे हैं? इस पर प्रत्याशी राम अवधार पाल का कहना था कि 2 बूंद अंडरवियर में पैशाब हो गयी. आगे कहा कि सभी लोग नल के पास आकर लघुशंका करते हैं. बाटा शो रूम के आगे दीवार पर मोटी मोटी अक्षर में लिखा गया है कि पैशाब करना मना है, यहां मंदिर है. इसे पालन करने के कारण नल के पास पैशाब किया जा रहा है. नगर परिषद दानापुर निजामत की अकर्मयणता के कारण ही नल के सामने गंदगी का अम्बार है. यही नहीं पार्षद महोदया के आवास जाने वाले नुक्कड़ पर कूड़ों के ढेर से पटा है. इस बीच नगर परिषद दानापुर निजामत के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन का चुनाव हुआ. इसमें रिकॉड वोटों से विजयी मुन्नी देवी,अन्नु कुमारी, राजकिशोर सिंह आदि वार्ड पार्षद भाग्य अजमा रहे थे. इस चुनाव में चेयरमैन अन्नु कुमारी और डिप्टी चेयरमैन राजकिशोर सिंह घोषित हुए. दोनों रिश्ते में पुतौहू और ससुर हैं.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 21 जुलाई

$
0
0
ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए कलेक्टर, पांच को शोकाॅज और एक को निलंबित के निर्देश

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने शुक्रवार को विदिशा तहसील के ग्राम अहमदपुर कस्बा,  डंगरबाडा, करारिया, कांकरखेडी ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणजनो से रू-ब-रू हुए और इन ग्रामों में स्थित स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाडी केन्द्रों का जायजा लिया। कलेक्टर श्री सुचारी के साथ एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी श्री विवेक शर्मा, परियोजना अधिकारी कुमारी गरिमा, जिला पंचायत के डाॅ पीके मिश्रा के अलावा खण्ड स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी साथ मौजूद रहें। कलेक्टर श्री सुचारी ने अहमदपुर के कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां असिस्टेंड मेडीकल आफीसर डाॅ मेघा जैन, एमपीएस श्री गोपाल सिंह रघुवंशी, डेªसर श्री जैक्शन जार्ज, फार्मसिस्ट श्री करीमउद्दीन अनुपस्थित पाए जाने पर इन सभी को शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर श्री सुचारी ने पीएससी में भण्डारित औषधी स्टाॅक पंजी, उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद चिकित्सा स्टाॅफ से संवाद स्थापित कर मरीजो को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। स्थानीय स्टाॅफ ने बताया कि यहां डिलेवरी की भी व्यवस्था है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आस-पास गांव के करीबन तीस-चालीस मरीज हर रोज इलाज हेतु आते है। कलेक्टर श्री सुचारी ने अहमदपुर के स्कूलों और आंगनबाडी केन्द्रों का जायजा लिया। स्थानीय ग्रामीणजनों ने बताया कि शिक्षक नियमित स्कूल नही आते है ततसंबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम डंगरबाडा के स्कूल व आंगनबाडी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। प्रागंण में कीचड़ से बच्चों को हो रही दिक्कतों की जानकारी परलिक्षित होने पर आवागमन मार्ग को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। ग्राम के सरपंच ने बताया कि पंचायत सचिव गीता साहू आती नही है इस कारण से पंचायत की कार्यवाही प्रभावित हो रही है। कलेक्टर श्री सुचारी ने पंचायत सचिव को निलंबित करने के निर्देश दिए। यहां हितग्राहियों द्वारा तैयार किए जा रहे प्रधानमंत्री आवासों का भी अवलोकन कलेक्टर द्वारा किया गया। हितग्राहियों से संवाद स्थापित कर उन्होंने कहा कि शौचालय का निर्माण अनिवार्यतः कराए और उसका उपयोग करें। हितग्राही बबीता ने बताया कि उन्हें अंतिम किश्त नही मिलने के कारण शौचालय का निर्माण नही कराया जा सका। कलेक्टर श्री सुचारी ने जिला पंचायत के अधिकारी को निर्देश दिए कि हितग्राही को अंतिम किश्त शीघ्र जारी करेें। ग्राम की आंगनबाडी केन्द्र में मात्र एक बच्चा उपस्थित होने पर असंतोष जाहिर करते हुए कलेक्टर श्री सुचारी ने क्षेत्र की सुपरवाइजर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव को शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत एक ही समूह के द्वारा चार संस्थाओं में भोजन की आपूर्ति के साथ-साथ गुणवत्ता का परीक्षण किया। कलेक्टर श्री सुचारी को डंगरबाडा की महिलाओं ने अवगत कराया कि मोहल्ले में कीचड़ होने के कारण आने-जाने में तकलीफ हो रही है कलेक्टर श्री सुचारी ने महिलाओं के साथ स्थल का मुआयना किया। यहां उन्होंने बस्ती में सीसी रोड को पूर्ण कर दोनो तरफ नाली बनाने तथा बिजली की समस्याओं के निदान हेतु विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। ताकि पात्रताधारी दो सौ रूपए जमा कर स्थायी कनेक्शन ले सकें। ग्राम करारिया में हुई स्कूलों और आंगनबाडी केन्द्रों का कलेक्टर द्वारा मौके पर मुआयना किया गया। ग्राम की दोनो आंगनबाडी केन्द्र निजी भवनों में संचालित होने की जानकारी प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री सुचारी ने पंचायत भवन के रिक्त कक्षो में आंगनबाडी भवन संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रागंण में अतिरिक्त कक्ष को शीघ्र दुरूस्त कराया जाए ताकि आंगनबाडी नियमित रूप से इस कक्ष में संचालित हो सकें। कलेक्टर श्री सुचारी ने यहां मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण स्वंय चख कर किया। उन्होंने भोजन बनाने वाली समूह की महिलाओं से कहा कि वे साफ सफाई का विशेष ध्यान दें। बच्चों को भरपेट भोजन परोसे। सब्जी में मिर्ची का उपयोग ज्यादा ना करें। कलेक्टर श्री सुचारी को यहां के ग्रामीणजनों ने बताया कि गांव के अन्दर एक आंगनबाडी भवन बनाया गया था जिस पर इस्ताक खां ने कब्जा कर रखा है। कलेक्टर श्री सुचारी ने मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार श्री धीरेन्द्र गुप्ता को निर्देश दिए कि अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही एक दिवस के भीतर पूरी करें। ग्राम कांकरखेडी के मीडिल स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता पर कलेक्टर ने प्रशंसा जाहिर की। यहां उन्होंने बच्चों से अंग्रेजी विषय की किताब पढवाई वही सामान्य जानकारियोें की पूछताछ करने पर बच्चों द्वारा हाजिर जबाव दिए गए। संस्था की प्राचार्य श्रीमती तृप्ति त्रिवेदी द्वारा किए गए प्रबंधनों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कलेक्टर श्री सुचारी ने ग्राम के सरपंच से कहा कि बच्चों को स्कूल तक आने जाने में हो रही दिक्कतों को दूर करें शीघ्र ही उन्होंने मार्ग पर चूरी बिछाई जाए ताकि बच्चे कीचड़ से मुक्त हो सकें। उन्होंने ग्राम के सचिव को निर्देश दिए कि वे इस कार्य को शीघ्र पूरा कराएं। ग्रामा कांकरखेडी के वायोवृद्व श्री मूलचंद ने कलेक्टर को अवगत कराया कि उन्हें विगत तीन माह से वृद्वावस्था पेंशन की राशि प्राप्त नही हो रही है बार-बार बैंक जाने पर बैंक के कर्मचारी द्वारा बताया जाता है कि राशि नही आई है। कलेक्टर श्री सुचारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि संबंधित बैंक मेें पहुंचकर हितग्राही के खाते की जानकारी प्राप्त करें यदि खाते में राशि जमा होने के बावजूद हितग्राही को नही दी जा रही है तो संबंधित मैनेजर के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।


त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन का संशोधित कार्यक्रम  

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम, उप निर्वाचन 2017 (पूर्वाद्व) हेतु जारी पूर्व कार्यक्रम की तिथियों में आंशिक संशोधन किया गया है। आयोग द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम अनुसार पंच पद के लिए आवश्यक हुआ तो मतदान हेतु अब 11 अगस्त को होगा। मतदान का समय प्रातः सात बजे से अपरान्ह तीन बजे तक नियत किया गया है। मतदान केन्द्रों पर 11 अगस्त को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात् मतगणना कार्य किया जाएगा। सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से की जाने वाली मतगणना कार्य 16 अगस्त की प्रातः आठ बजे से शुरू होगा। सरपंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण और परिणाम की घोषणा 18 अगस्त की प्रातः साढे बजे से की जाएगी। विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना, सारणीकरण और परिणाम की घोषणा भी 18 अगस्त की प्रातः साढे दस बजे से की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य के लिए मतों का विकासखण्ड स्तरीय सारणीकरण कार्य 16 अगस्त की प्रातः दस बजे से तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए मतो का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम 17 अगस्त की प्रातः साढे दस बजे से होगा।

जिले मंे 399.2 मिमी औसत वर्षा हुई

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर शुक्रवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 15.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक 21 जुलाई तक 399.2 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 651.5 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1075.2 मिमी है। शुक्रवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 14 मिमी, बासौदा में 36.2 मिमी, कुरवाई में 44.6 मिमी, सिरोंज में चार मिमी, ग्यारसपुर में 14 मिमी, गुलाबगंज में छह मिमी और नटेरन में पांच मिमी वर्षा दर्ज की गई है जबकि लटेरी तहसील में वर्षा नगण्य रही।

जिला पर्यटन विकास परिषद की बैठक 24 को

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक 24 जुलाई को आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। बैठक में मुख्यतः पर्यटन विकास की जिले में अपार संभावना को ध्यानगत रखते हुए जिला स्तर पर प्रोत्साहन देने एवं गतिविधियां संचालित करने पर विस्तृत कार्ययोजना चर्चा कर तय की जाएगी। 


रायबरेली : फंसे ट्रक को निकालने आया बाहुबली

$
0
0
truck-recoverd
रायबरेली के डिग्री कालेज चौराहे पर गिट्टी से लदा ट्रक गढ्ढे में फंस गया। देखते ही देखते पूरे चौराहे पर काफी लम्बा जाम लग गया।  ट्रक  को निकालने के लिए जेसीबी मंगवाई गई। गढ्ढे में फसें होने के कारण जेसीबी को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। चौराहे पर करीब घंटो जाम की स्थिति बनी रही।आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिले की अधिकांश सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। सड़कों पर जगह जगह गढ्ढे मिलेंगे। बारिश के इस मौसम में सड़कों के इन गढ्ढों में पानी भर जाता है, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। शहर के अंदर की सड़कों के अलावा हाइवे को भी जोड़ने वाली सड़कों के हालात भी ख़राब हैं। जिसकी वजह से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। योगी सरकार ने 15 जून तक गढ्ढा मुक्त सड़क का वादा भले ही किया था लेकिन जिले के अंदर अधिकतर गढ्ढा युक्त सड़कें मिलेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के इस फरमान का जिले में तनिक भी असर नहीं हुआ।

दुमका : सड़कों के विकास व सौन्दर्यीकरण से संबंधित स्टेक होल्डरर्स की बैठक संपन्न, कुछ विन्दुओं पर डीसी ने दिये निर्देश

$
0
0
16 सड़कों में 6 सड़कें जंक्शन है जहां स्पीड कंट्रोल हेतु स्पीड बम्स तथा कुछ स्थानों पर कोरबेल्ड स्टोन्स लगाने का है प्रस्ताव। सड़कों का चैड़ीकरण, फूटपाथ का निर्माण, पार्किंग स्थल, स्ट्रीट लाइटिंग इत्यादि इस हेड में मुख्य कार्य होंगे। हर क्षेत्र में बस प्वाइंट चिन्हित किया जाए ताकि बसंे उसी स्थान पर आकर रूकें जहां तहां खड़ी न हों। पार्किंग क्षेत्रों में बैठने की व्यवस्था की जाए बैंच इत्यादि लगायी जाए। ग्रीन पैचेज भी विकसित किये जाएँ-डीसी 
dc-order-for-development
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) नगर परिषद, दुमका अंतर्गत सड़कों के विकास व सौन्दर्यीकरण से संबंधित स्टेकहोल्डरर्स की बैठक दिन शुक्रवार को सूचना भवन, दुमका में संपन्न हुई। डीआईएमटीएस द्वारा पीपीटी के माध्यम से बताया गया कि पहले दौर में प्राथमिकता के आधार पर 16 सड़कें चिन्हित की गई हैं जिसमें सुधार की आवश्यकता है तथा 8 सड़कों का चयन सुदृढ़ीकरण के लिए किया गया है। इन 16 सड़कों में 6 सड़कें जंक्शन है जहां स्पीड कंट्रोल हेतु स्पीड बम्स तथा कुछ स्थानों पर कोरबेल्ड स्टोन्स लगाने का प्रस्ताव है। इसके अतिरिक्त सड़कों का चैड़ीकरण, फूटपाथ का निर्माण, पार्किंग स्थल, स्ट्रीट लाइटिंग इत्यादि इस हेड में मुख्य कार्य होंगे। पीपीटी के माध्यम से यह भी बताया गया कि सुदृढ़ीकरण के अंतर्गत सड़कों को पक्का किया जाएगा और मजबूती प्रदान की जाएगी। डीसी दुमका, मुकेश कुमार ने एजेंसी को इस प्रोजेक्ट में कुछ महत्वपूर्ण विन्दुओं को सम्मिलित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में बस प्वाइंट चिन्हित किया जाए ताकि बसंे उसी स्थान पर आकर रूकें जहां तहां खड़ी ना हों। पार्किंग क्षेत्रों में बैठने की व्यवस्था की जाए बैंच इत्यादि लगाया जाए और जहां मुमकिन हो ग्रीन पैचेज विकसित किया जाए। जगह जगह पर शौचालय की व्यवस्था हो। उन्होंने यह भी कहा कि योजना इस प्रकार बनाई जाए कि भविष्य में आवश्यकतानुसार इसे विकसित किया जा सके। यह प्रोजेक्ट दुमका शहरी क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। डीआईएमटीएस ने अपने प्रेजेंटेशन में यह भी बताया कि यह योजना 20 से 25 वर्ष को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। विभागों से एनओसी उपरांत प्रोजेक्ट कैबिनेट में रखा जाएगा उसके बाद निविदा के माध्यम से काम की शुरुआत होगी। उपायुक्त ने कहा कि दुमका का विकास हमारी प्राथमिकता है हम सब मिलजुल कर इसके कार्यान्वयन में हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि एनओसी का कार्य जल्द पूरा कर लिया जायेगा। इस अवसर पर उपायुक्त दुमका ने सेप्टेज ड्रेनेज की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्हें बताया गया कि इस हेतु 1 एकड़ जमीन चिन्हित कर लिया गया है केवल एनओसी की आवश्यकता है। उपायुक्त ने इस कार्य हेतु हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। मल्टीप्लेक्स जिसे कार्निबल ग्रुप द्वारा बनाया जा रहा है के कार्य में तेजी लाने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी वार्ड पार्षद 31 तक अपने अपने वार्ड को ओडीएफ बनायें। इस तिथि तक ओडीएफ नहीं होने वाले वार्ड के किसी भी गतिविधि/स्कीम का भुगतान नहीं किया जाएगा। सभी वार्ड पार्षदों को अभियान चलाकर शौचालय का निर्माण कराना है। इस प्रकार दुमका नगर परिषद ओडीएफ घोषित किया जा सकेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि कोई नक्शा (दुकान या मकान) बिना शौचालय के प्रावधान के स्वीकृत न हो। सभी दुकानों में डस्टबिन हो व शौचालय का कलर कोड विकसित किया जाए ताकि देखते ही यह स्पष्ट हो जाये कि शौचालय नगर परिषद क्षेत्र का है। शौचालय एवं साफ सफाई की मॉनिटरिंग की जाएगी। वासुकिनाथ मेले की समाप्ति के बाद इस कार्य हेतु पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। पॉलीथिन पर प्रतिबंध के विषय में उन्होंने कहा कि माईकिंग काउनसिलिंग के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाए और लोगों को प्रतिबंध से भी अवगत कराया जाये। दुकानदार अपनी दुकान में प्लास्टिक ना रखे और सड़क पर गिट्टी बालू इत्यादि न रहे। स्वच्छता को लेकर सख्ति बरती जायेगी। बैठक में नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर, कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार, वार्ड पार्षदगण, सिटी मैनेजर मेघनाथ चैधरी, सहायक अभियंता रहमान, डीआईएमटीएस के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।

बिहार : 21 जुलाई को पटना वि॰वि॰ पर ए॰आई॰एस॰एफ॰ का प्रदर्शन

$
0
0
  • लाॅ काॅलेज में प्रवेश परीक्षा पूर्व तैयारी कराएगा ए॰आई॰एस॰एफ॰, 23 जुलाई से शुरू होगा स्टडीज सर्किल, 31 जुलाई को छात्र युवा कन्वेंशन।

aisf-protest-at-patna-law-college
पटना काॅलेज:- आज ए॰आई॰एस॰एफ॰ पटना विश्वविद्यालय इकाई की बैठक पटना काॅलेज में हुई। बैठक में अगामी 27 जुलाई को वि॰वि॰ मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। छात्रसंघ चुनाव, छात्रावासों आवंटन, आर्ट काॅलेज में स्थायी प्राचार्य व एम॰एफ॰ए॰ की पढ़ाई, शोध के नये छात्रों के लिए नये परिनियम की मंजूरी आदि मसलों को लेकर प्रदर्शन होगा। बैठक में तय किया गया कि पटना लाॅ काॅलेज के प्रवेश परीक्षा की तैयारी सीनियर छात्र निःशुल्क करायेंगे। इसमें नये छात्रों को प्रवेश परीक्षा के सिलेबस, परीक्षा पद्धति आदि से अवगत कराया जाएगा। 1 अगस्त से 5 अगस्त तक चलने वाले इस क्लास प्रबंधन ए॰आई॰एस॰एफ॰ करेगा। इसके लिए ए॰आई॰एस॰एफ॰ के जिला सह-सचिव अमित कुमार सिंह को संयोजक बनाया गया है। कमिटी में संगठन के पटना लाॅ काॅलेज अध्यक्ष मंगल राज, सचिव विजय कुमार विमल, पंकज एवं बिक्रांत शामिल हैं। वहीं अगामी 31 जुलाई को आई॰एम॰ए॰ हाॅल में होने वाले शिक्षा व रोजगार को लेकर होने वाले छात्र युवा कन्वेंशन में ए॰आई॰एस॰एफ॰ के साथी भाग लेंगे। जबकि ए॰आई॰एस॰एफ॰ जिला ईकाई द्वारा 23 जुलाई से हर रविवार आयोजित स्टडीज सर्किल के पीयू से भी छात्र भागीदारी करेंगे। यह बी॰एम॰ दास रोड स्थित मैत्री शांति भवन मंे होगा। इस बार माक्र्सवाद एवं जी॰एस॰टी॰ पर दो अलग-अलग सत्रों में बात होगी। बैठक की अध्यक्षता राकेश प्रसाद ने की। बैठक में ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार, पीयू सचिव संदीप कुमार शर्मा, राज्य परिषद् सदस्य विद्यानंद, मनीष कुमार, शेखर सुमन, दिनेश कुमार, अखिलेश, आफताब आदि मौजूद थे।

दुमका : डीसी ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण

$
0
0
dumka-dc-visited-sadar-hospital
दुमका (अमरेन्द्र्र सुमन)  डीसी दुमका मुकेश कुमार ने दिन शुक्रवार को सदर अस्पताल, दुमका का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में ओपीडी व दवा काउन्टर का निरीक्षण सबसे पहले किया। दवा स्टाॅक के मामले में डीसी ने पाया कि कम्प्यूटर में स्टाॅक संधारित नहीं है। उन्होंने का प्रत्येक दवा का स्टाॅक कम्प्यूटर मंे फिड होना चाहिए, ताकि यह ज्ञात हो सके कि कौन सी दवा कितनी मात्रा में उपलब्ध है और कौन सी दवा अनुपलब्ध। चिकित्सकों की अनुपस्थिति पर डीसी के तेवर तल्ख दिखे। सदर अस्पताल से अनुपस्थित चिकित्सकों पर कड़ी कार्रवाई करने का निदेश डीसी ने संबंधित विभाग के हेड को दिया। डीसी श्री कुमार ने जांच घर का भी निरीक्षण किया। जांच घर में प्रतिनियुक्त कर्मियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। पाया गया कि कर्मियों की प्रतिनियुक्ति 24‘गुणा 7 है। परन्तु कर्मी 24 गुणा 7 कार्य नहीं कर रहे है,ं इसपर उन्होंने निदेश दिया कि निर्धारित समय से कम किये गये कार्य के अनुपात में वेतन में कटौती की जाय तथा 24 गुणा 7 कार्य प्रारंभ उपरांत ही वेतन का भुगतान किया जाय। साफ-सफाई के मामले में उन्होंने संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि इसमें और अधिक साफ सफाई की आवष्यकता है। मरीज के साथ आने वाले लोगों के लिए बैठने हेतु जगह जगह पर बैंच एवं कुर्सी की व्यवस्था की जाय। मरीजों से बात के क्रम में उपायुक्त ने पाया कि कुछ दवायें बाहर से भी मंगाई जा रही है इसपर उन्होंने निदेष दिया कि डाॅक्टर वही दवा लिखें जो हमारे पास उपलब्ध है। अगर ऐसा कोई दवा जो देना आवष्यक प्रतीत होता हो और वो दवा हमारे पास ना हो तभी दवा को बाहर से मंगाया जाय। अगर मरीज से दवा मंगा रहे हैं तो उनका पैसा उसे वापस कर दिया जाय। अस्पताल के भोजन की व्यवस्था में उन्होंने पाया कि रसोई के प्रतिदिन का स्टाॅक नहीं है। उन्होंने इस मामले में कहा कि जिस एजेंसी को भोजन की व्यवस्था करने को दिया गया है उसे रद्द करते हुए एसएचजी महिलाओं को या दीदी कैफे को चलाने दिया जाय। जिसमें मरीजों के लिए निःषुल्क व्यवस्था हो तथा उनके परिजनों के लिए सषुल्क व्यवस्था किया जाय। उन्होंने निदेष दिया कि प्रतिदिन के भोजन का मेनू का डिस्पले किया जाय।  कुछ लोगों द्वारा यह बताया गया कि बल्ड बैंक अस्पताल से काफी दूर है काफी कठिनाई होती है। इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि बल्ड बैंक को निकट लाने की संभावनाओं पर विचार किया जायेगा। निरीक्षण के क्रम में प्रषिक्षु आईएएस विषाल सागर, सिविल सर्जन विनोद साहा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राषिद अख्तर आदि उपस्थित थे। 

रायबरेली : शिवसेना ने नरेश अग्रवाल का पुतला फूंका।

$
0
0
shivsena-burn-naresh-agrwal-putla
रायबरेली (रवि श्रीवास्तव),राज्यसभा में सपा सांसद नरेश अग्रवाल की भगवान राम पर की गई अभ्रद टिप्पणी को लेकर रायबरेली शिवसेना के जिला प्रमुख ठाकुर अजय सिंह के नेतृत्व में शिवसेना ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सपा नेता नरेश अग्रवाल का पुतला फूंका।  साथ ही शिवसेना ने ये चेतावनी भी दी कि अगर भविष्य में दोबारा ऐसी टिप्पणी नरेश अग्रवाल ने की तो शिवसेना सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन के साथ उनके ख़िलाफ केस भी दर्ज कराएगी।  जिला प्रमुख ठाकुर अजय सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है, नरेश अग्रवाल हिंदू विरोधी हैं, वे ऐसे अनाप-शनाप बयान देकर हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्म और देवी देवताओं पर की गई अशोभनीय टिप्पणी को शिवसेना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी । शिवसेना इसका पूरी तरह से विरोध करती है। रायबरेली शिवसेना प्रमुख ने कहा कि ऐसी टिप्पणी कर नरेश अग्रवाल ने अपनी तुच्छ मानसिकता का परिचय दिया है।  अगर नरेश अग्रवाल में हिम्मत है तो किसी दूसरे समुदाय के धार्मिक मामले मे ऐसी टिप्पणी करके देखें। विरोध प्रदर्शन के दौरान शिवसेना के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहें। 


Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images