Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73736 articles
Browse latest View live

दुमका : बच्चों के अधिकार, संरक्षण व सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

0
0
workshop-on-child-care
बाल सखा रांची व  भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में रेड क्रॉस भवन दुमका में दिन शनिवार (22 जुलाई 2017) को  बच्चों के अधिकार,  संरक्षण व  सुरक्षा हेतु विभिन्न स्टेक होल्डर्स बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, जिला बाल संरक्षण इकाई , श्रम विभाग व  विभिन्न स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि व पत्रकारों की भागीदारी से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित उप-श्रमायुक्त राजेश प्रसाद ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान 3 के द्वारा मुक्त कराए गए बाल श्रमिकों,  बंधुआ मजदूरों आदि को विभाग द्वारा उनके परिवार को पुनर्वासन हेतु विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है साथ ही उन्होंने श्रम विभाग की बच्चों से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया। बाल कल्याण समिति चेयरपर्सन अमरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि जरूरतमंद एवं भूले-भटके बच्चों के देखभाल एवं संरक्षण के लिए सीडब्ल्यूसी कृत संकल्पित है। समिति के प्रयास से दुमका में बाल श्रम को रोकने में बहूत हद तक कामयाबी मिल गई है। उन्होंने आगे कहा की समिति अब तक सैकड़ों बच्चों को उनके परिवार से मिला चुका है और आगे यह अभियान जारी रहेगा। बालसखा के कार्यक्रम समन्यवक पिजुष सेनगुप्ता ने किशोर न्याय बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 एवं जेजे रूल 2017 का विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। कार्यक्रम का संचालन बालसखा के राहुल परवीन के द्वारा किया गया ।  इसके अलावा कार्यक्रम को एडीपीओ अशोक कुमार सिंहा, रेड क्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन राज कुमार उपाध्याय व  संयुक्त सचिव मनोज कुमार घोष, अधिवक्ता सिकंदर मंडल,डीसीपीओ प्रकाशचंद्र, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य ज्योतिष प्रसाद यादव एलपीओ अनिल मोहन ठाकुर रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य सपन पत्रलेख ने संबोधित किया। कार्यशाला को सफल बनाने में आईरिस पब्लिक स्कूल एवं जिला बाल संरक्षण इकाई का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति सदस्य धर्मेंद्र नारायण प्रसाद,  शकुंतला दुबे, रंजन कुमार सिन्हा, रमेश प्रसाद साह, आइरिस पब्लिक स्कूल के शिक्षक विनय कुमार, क्राई के कालेश्वर मंडल, आफ्टर केयर होम के धर्मेंद्र पांडे, शैलेन्द्र राय एवं कई गणमान्य लोग और पत्रकार मौजूद थे


मधुबनी : मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान

0
0
voterlist-caigmpaign-madhubaniमधुबनी, 22 जुलाई; 18-21 वर्ष के युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निदेषानुसार 01 जुलाई से 31 जुलाई तक विषेष अभियान चलाया जा रहा है। 22 जुलाई को दूसरे विषेष अभियान दिवस के अवसर पर सदर अनुमंडल, मधुबनी के अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री लाल बहादुर राय ने 36, मधुबनी विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंन्द्र संख्या-09, 12, 20, 23, 24, 27, 28, 29, 35, 36, 37, 38, 39, 44, 45, 46, 49, 50, 51, 54, 55, 67, 68, 86, 87, कुल 25 मतदान केंन्द्रो का निरीक्षण किया। उनके निरीक्षण के क्रम में मतदान केंन्द्र संख्या-20 विनोदा नंद झा काॅलनी पर बी.एल.ओ. विकास मित्र, श्री प्रमोद कुमार तथा मतदान केंन्द्र संख्या-38 झुमक महासेठ धर्मप्रिय लाल महाविधालय पष्चिमी खंड दायां भाग के बी.एल.ओ. आंगन वाड़ी सेविका अनुपमा श्रीवास्तव अनुपस्थित पायी गयी। श्री राय ने ई.आर.ओ.-सह-एस.डी.ओ., मधुबनी सदर से उपरोक्त दोनों बी.एल.ओ. के विरूद्व कार्रवाई की अनुषंसा की है।

बिहार : अस्पताल प्रांगण में शौच करने पर होगी क़ानूनी कार्रवाई

0
0
action-in-hospital-hasanpura
हसनपुरा/ रजनपुरा/ रजनपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र में सफाई अभियान चलाने के बाद ग्रामीणों ने फैसला किया है की जो अस्पताल प्रांगण में गन्दगी फैलाते हुए पकड़ा जायेगा उसे कानून के हवाले किया जायेगा। स्वस्थ भारत अभियान के संयोजक आशुतोष कुमार सिंह की पहल पर मुखिया, सरपंच और उपसरपंच में इस बात पर सहमति बनी है की जो भी अस्पताल प्रांगण में शौच करते पकड़ा जायेगा, उस पर आर्थिक दंड के साथ-साथ क़ानूनी कार्रवाई भी की जायेगी। इस बावत मुखिया ओमप्रकाश तिवारी, आंनद कुशवाहा, सुरेश जी, दिनेश सिंह सहित दर्जनों ग्रमीणों ने आशुतोष कुमार सिंह के साथ मिलकर प्रत्येक टोले में जागरूकता अभियान चलाया। उसके बाद सभी लोग रजनपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र पर एकत्रित हुए और अस्पताल प्रांगण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। उपस्वास्थ्य केंद्र के टूटे हुए बाउंड्री वाल को दुरुस्त करा दिया गया है। रजनपुरा के लोगों के सहयोग की सराहना करते हुए सिविल सर्जन, सीवान ने कहा कि वे रजनपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करने की पहल करेंगे। फौरी तौर पर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाये उपलब्ध करा दी गयी है। इस केंद्र पर डिलेवरी सेण्टर खोलने पर विचार चल रहा है।  गौरतलब है की पिछले 20 वर्षों से रजनपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र पर कोई डॉक्टर नहीं आ रहा  था। मीडिया में इसकी खबर छपने के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा बहाल हो पायी है। इससे ग्रामीणों में ख़ुशी का माहौल है।

मधुबनी : घर लौट रहे छात्र का अपहरण

0
0
student-kidnapped-madhubani
लदनियां/मधुबनी . सीमावर्ती थाना लदनियां अंतर्गत डलोखर पंचायत के मिरजापुर गांव से शनिवार को दिन के ग्यारह बजे दो नकावपोस अपहरणकर्ताओ ने स्कूल से परीक्षा दे कर घर लौट रहे छात्र वयबसाय इंद्रदेव नायक के आठ वर्षीय पुत्र सुंदर कुमार का अपहरण कर खाजेडीह की ओर चंपत हो गया. अपहृत लड़का सुंदर कुमार स्कूल मॉंटएवरेसट से कक्षा तीसरी की परीक्षा दे कर अपनी बड़ी वहन 12 वर्षीय रिचा कुमारी के साथ अपना घर आ रहा था. की रास्ते में दो नकावपोस अपहरणकर्ताओ ने उजली रंग की अपाची वाइक से छात्र सुंदर को अपहरण कर लिया यह कह कर की चलो तुम अपना चाचा मिथिलेश की दुकान दिखाओ. और अपहृत लड़का सुंदर कुमार को वाइक पर बैठा कर खाजेडीह की ओर चंपत हो गया. छात्र सुंदर कुमार को अपनी वहन रिचा कुमारी के साथ घर वापस नही होने पर व रिजा के द्वारा बताए गए बातो के आधार पर घर पर रहे परिजन दादा दादी के साथ अन्य परिजन ने खोजवीन करना शुरू कर दिया. अपहृत लड़का का घंटो तक सुराग नही मिलने पर स्थानीय थाने को फोन कर अपहरण की घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटना स्थान पर पहुंचे थाना प्रभारी मनोज कुमार ने मामले की जांच पड़ताल कर अपहृत लड़का सुंदर कुमार की खोज में लग चुका वही शक के आधार पर सीमा से सटे सड़क को सील करवा दिया. बताते चले की लड़का के पिता इंद्रदेव नायक व माता रानी देवी बाबा बैजू को जलाभिषेक करने के लिए देव घर गया हुआ है. पिता इंद्रदेव मिरजापुर स्थित चौक पर कपड़े की दुकान चलाता है. उक्त अपहरण की घटना से पुरे सीमावर्ती प्रखंड लदनियां में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

बेगूसराय में ट्रक से 60 कार्टन विदेशी शराब बरामद

0
0
60kartoon-wine-in-begusarai
बेगूसराय 22 जुलाई, बिहार में बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के पासोपुर गांव के निकट एक ट्रक से पुलिस ने आज भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर पासोपुर गांव में एक बंद पड़े चिमनी भट्ठे के समीप खड़े संदिग्ध ट्रक की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने 60 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया । इस सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि बरामद शराब विभिन्न विदेशी ब्रांड की है जिसका मूल्य करीब पांच लाख रुपये से अधिक है। 

दरभंगा : संदिग्ध परिस्थिति में छात्रा की मौत

0
0
girl-found-dead-darbhanga
दरभंगा 22 जुलाई, बिहार में दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में पानी टंकी परिसर से आज एक छात्रा का शव बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि वाटरवेज कॉलोनी निवासी अनिल कुमार सिन्हा की पुत्री सिम्मी सलोनी (20) सुबह मार्निग वॉक के लिये निकली थी । जब काफी समय के बाद वह घर नही लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की । सिम्मी का शव पानी टंकी परिसर से बरामद किया गया। सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

तेजस्वी पर जदयू अब भी सख्त, जदयू प्रवक्ताओं पर सुशील मोदी के इशारे पर बयानबाजी का आरोप

0
0
jdu-tight-on-tejaswi
पटना 22 जुलाई, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी के बाद से राष्ट्रीय जनता दल(राजद) पर जनता दल यूनाइटेड के लगातार दबाव बनाये रखने से बौखलाये श्री यादव के समर्थकों ने आज पोस्टर लगाकर जदयू प्रवक्ताओं पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के इशारे पर अनाप-शनाप बयानबाजी का आरोप लगाया गया है। राजद नेता और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के समर्थन में यहां कई स्थानों पर पोस्टर लगाये गये हैं जिसमें लिखा गया है कि जदयू के प्रवक्ता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं जबकि श्री नीतीश कुमार ने इसके लिए मना किया है । जदयू के प्रवक्ता बावजूद इसके बयानबाजी करने से बाज नहीं रहे हैं। पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि जदयू के प्रवक्ता यह सब भाजपा नेता सुशील मोदी के इशारे पर कर रहे हैं । पोस्टर में सर्वश्री अजय आलोक, संजय सिंह, श्याम रजक और नीरज कुमार की तस्वीर लगायी गयी है । हालांकि, पोस्टर किसकी तरफ से लगाया गया है, इसका उल्लेख इसमें नहीं है। 


इस बीच जदयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने पोस्टर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिसने भी ये पोस्टर लगाये हैं उनके इरादे नेक नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘यह भी साफ हो गया है कि आखिर हमारे सवालों पर इतनी मिर्ची क्यों लग रही है भाई ।’ जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जिसने भी पोस्टर लगाया है उन्हें हिन्दी लिखना तक नहीं आता है। ऐसे लोगों का ‘गुप्त एजेंडा’ है लेकिन वह कामयाब होने वाला नहीं है। कानून के अनुसार पोस्टर लगाने वाले को अपना नाम देना चाहिए था । उन्होंने कहा कि प्रवक्ता पार्टी की भावना को व्यक्त करते हैं और उप मुख्यमंत्री के मामले पार्टी अपने रूख पर कायम है। श्री कुमार ने कहा कि किसी मामले में आवश्यकता से अधिक मौन रखना भी आरोपों को स्वीकार कर लेना माना जाता है। जदयू ने जो मुद्दे उठाए हैं उस पर राजद को अपना जवाब देना ही पड़ेगा । इतना लंबा मौनव्रत चिंताजनक स्थिति का संकेत कर रहा है। लोग जानना चाहते हैं कि जवाब देने में इतनी देर क्यों हो रही है। 

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि चीन और पाकिस्तान गंभीर मसला है यह हम भी मानते हैं, लेकिन हमारी नजर में भ्रष्टाचार भी संगीन मुद्दा है। भ्रष्टाचार किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को घून की तरह खोखला कर देता है। बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन को भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति और सात निश्चय पर जनादेश दिया था। राजद के नेताओं को जदयू द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देना चाहिए। राजद बताए कि मौन कब टूटेगा। गौरतलब है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कल रांची से लौटने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि मीडिया टीआरपी के चक्कर में महागठबंधन में संकट की खबर दिखा रहा है जबकि वहां सब ठीकठाक है । मीडिया के लोगों को देश की चिंता करनी चाहिए जो टूट रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश गंभीर संकट में है। चीन और पाकिस्तान भारत को घेर रहे हैं। यह गंभीर चिंता का विषय है। जदयू के एक अन्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि वे पार्टी के प्रवक्ता की हैसियत से बात रखते हैं। पोस्टर लगाने से उनकी आवाज बंद नहीं होगी और वह सच बोलते ही रहेंगे। वहीं राजद के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि जिसने भी यह पोस्टर लगाया है इसे उनकी पार्टी सही नहीं मानती है। बिना नाम के पोस्टर का कोई महत्व नहीं है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन और बिहार के हित में राजद तथा जदयू के नेताओं को धैर्य का परिचय देना चाहिए। 

राजद का चुप्पी साबित करता है कि तेजस्वी पर लगे आरोप सही हैं : सुशील कुमार मोदी

0
0
silence-of-rjd-saiys-blame-is-correct-sushil-modi
पटना 22 जुलाई, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधान मंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक दल के नेता एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर उनकी पार्टी का चुप्पी साधे रहना यह साबित करता है कि उनपर (श्री यादव) लगे सभी आरोप सही हैं। श्री मोदी ने यहां कहा कि सत्तारुढ़ महागबंधन के नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी अपने अन्य घटक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से टेलीफोन पर बात करते हैं तो कभी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से गुहार लगा कर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री गांधी भ्रष्टाचार के मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से आरोपित हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का इस्तीफा नहीं ले सके और ऐसे में अब वह किस मुंह से श्री यादव को इस्तीफा देने के लिए सुझाव देंगे। भ्रष्टाचार के खिलाफ राजद और कांग्रेस से सदाचार की उम्मीद करना बेमानी है। भाजपा नेता ने कहा कि श्री यादव पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का प्रमुख घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के बिन्दुवार जवाब मांगे जाने के 15 दिन बाद भी राजद चुप्पी साधे हुए है। इससे यह स्पष्ट होता है कि राजद ने भी यह स्वीकार कर लिया है कि श्री यादव पर लगे सभी आरोप सही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में अब श्री यादव के पास इस्तीफा देने या मुख्यमंत्री श्री कुमार को उन्हें बर्खास्त करने के अलावा दूसरा रास्ता नहीं है।


श्री मोदी ने कहा कि वहीं दूसरी ओर इस मामले में जदयू प्रवक्ताओं को शांत कराने के लिए पटना के प्रमुख चौक-चैराहों पर बैनर लगा कर राजद उन पर दबाव बना रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक जदयू ने एक बार भी  यह नहीं कहा है कि श्री यादव को राजनीतिक बदले की भावना से फंसाया गया है या राजद की 27 अगस्त को होने वाली रैली रोकने के लिए सीबीआई कार्रवाई कर रही है। भाजपा नेता ने कहा कि इस तरह महागठबंधन के प्रमुख घटक जदयू भी यह मान रहा है कि श्री यादव पर लगे आरोपों में दम है। श्री यादव के पर लगे आरोपों को लेकर पिछले 15 दिनों से बार-बार जदयू के प्रवक्ता उनसे बिन्दुवार जबाव मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद राजद की ओर से अभी तक चुप्पी साधे रहना सवाल खड़ा करता है । श्री मोदी ने कहा कि दरअसल मुख्यमंत्री श्री कुमार उस दोराहे पर खड़े हैं जिसका एक रास्ता नैतिकता तो दूसरा भ्रष्टाचारियों के संरक्षण की ओर जाता है। अब यह श्री कुमार को तय करना है कि उन्हें किस रास्ते पर आगे बढ़ना है। 

झारखण्ड : उपायुक्त ने पांच स्वच्छता रथों को रवाना किया

0
0
health-van-depart-daltonganj
डालटनगंज 22 जुलाई, झारखंड में पलामू जिले के उपायुक्त अमीत कुमार ने आज समाहरणालय परिसर से पांच स्वच्छता रथों को हरी झंडी दिखाकर तीनों अनुमण्डलों के विभिन्न प्रखण्डों के लिए रवाना किया। श्री कुमार ने रथों को रवाना करने के बाद यहां बताया कि स्वच्छता रथ के माध्यम से जिले में स्वच्छता अभियान को प्रचारित करते हुए शौचालय निर्माण एवं इसके उपयोग के सम्बंध में ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। इन रथों में आडियों-वीडियों के माध्यम से लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश, शौचालय के निर्माण,निर्मित शौचालयों का उपयोग के अलावा अपने घरों के आस-पास स्वच्छता, बरसात के मौसम में डायरिया, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि बीमारियों के फैलाव को नियंत्रित करने के उपाय की जानकारी दी जाएगी। उपायुक्त ने इस मौके पर लोगों से कहा कि जो भाई अपनी बहनों को रक्षा बंधन के अवसर पर शौचालय निर्माण कर उसे उपहार के रूप में देगा उसे प्रशासन की ओर से 12 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि और ‘भइया नंबर वन’ का दर्जा दिया जायेगा। उन्होंने लोगों से ज्यादा संख्या में भइया नंबर वन बनने का गौरव हासिल करने का आग्रह किया । श्री कुमार ने कहा कि रथ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में हाट बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर, पम्पलेट, पर्चा का वितरण करते हुए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छता रथ का मूल्य उद्देश्य जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए शौचालयों को उपयोगी बनानें तथा प्रखण्ड एवं पंचायत को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए लोगों को जागरूक करना है। इस अवसर पर प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी जयदीप तिग्गा, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी देवेन्द्र नाथ भादुड़ी, जिला योजना पदाधिकारी अरबिन्द कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (स्वास्थ्य) प्रवीण सिंह, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी अजय कुमार सिंह और स्वच्छता मिशन के जिला समन्वक अश्विनी पांडेय उपस्थित थे। 

धनबाद में इन्टर्न से मारपीट के विरोध में चिकित्सक आज दूसरे दिन भी हड़ताल पर

0
0
doctors-strike-dhanbad
धनबाद 22 जुलाई, झारखंड में धनबाद जिले के पाटलिपुत्रा मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में इन्टर्न से मारपीट के खिलाफ आज दूसरे दिन भी चिकित्सकों के हड़ताल पर रहने के कारण मरीजों को बिना इलाज के ही वापस लौटना पड़ा। उपायुक्त ए दोड्डे ने आज यहां बताया कि डॉक्टरो की हड़ताल समाप्त कराने की कोशिश की गयी लेकिन चिकित्सक और कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े हुए है । हड़ताल कर रहे चिकित्सक हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ काररवाई करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे । इस दौरान अस्पताल की इमरजेंसी सेवा भी बंद करा दी गई । श्री दोड्डे ने बताया कि आज सुबह से ओपीडी सेवा पूरी तरह ठप है। ज्यादातर मरीज लौट गए हैं वहीं कुछ डॉक्टरों के बैठने के इंतजार में काफी देर तक रुके रहें। इलाज नहीं होने से नाराज कुछ मरीजों ने हंगामा भी किया। उल्लेखनीय है कि गुरुवार की रात कृष्णा चौहान को गोली लगने के बाद घायल स्थिति में पीएमसीएच लाया गया था। घायल के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगा कुछ जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट की थी।इसके बाद जूनियर डॉक्टरों और इन्टर्न ने देर रात तक हंगामा किया था और बाद में हड़ताल की घोषणा कर दी थी। हालांकि बाद में अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी तथा अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है । 

बाबूलाल मरांडी कोयला भवन का घेराव करेंगे

0
0
tomorow-babu-lal-marandi-protest
धनबाद 22 जुलाई, झारखंड के धनबाद-चन्द्रपुरा (डीसी) रेलवे लाइन को बंद किये जाने के विरोध में झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आगामी नौ अगस्त को कोयला भवन का घेराव करेंगे। झाविमो के जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने आज यहां बताया कि डीसी लाइन को बंद किये जाने के विरोध में पार्टी सुप्रीमो श्री मरांडी द्वारा पूर्व में किये गए पद यात्रा को भारी जन समर्थन मिला था । उन्होंने बताया कि श्री मरांडी नौ अगस्त को अपने समर्थको के साथ भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) मुख्यालय कोयला भवन का घेराव करेंगे। श्री सिन्हा ने बताया कि कोयला भवन के घेराव में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के अलावा बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा भी शामिल होंगे । उल्लेखनीय है कि पिछले 15 जून से डीसी लाइन पर ट्रेनो का परिचालन बंद किये जाने के बाद से लोगों का आंदोलन जारी है । 

बिहार सरकार बुनकरों के उत्थान के लिए प्रयासरत: सिद्दिकी

0
0
government-work-for-handicraft-siddqui
भागलपुर 22जुलाई, बिहार के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कहा कि बुनकरों के उत्थान और विकास के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है । श्री सिद्दिकी ने आज यहां बुनकर और प्रशासनिक अधिकारियों के बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भागलपुर में बुनकर औद्योगिक विकास क्षेत्र की स्थापना की.जाएगी । उन्होंने कहा कि पूर्वी बिहार के बुनकरों की सुविधा के लिए भागलपुर में रेशम भवन का निर्माण कराया जाएगा और इसके लिए दस करोड़ रुपये की राशि मुहैया करा दी गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि इसके अलावा बुनकरों के लिए कई योजनाएं बना कर इसे शीघ्र पूरा कराया जायेगा । उन्होंने कहा कि बैंक से ऋण लेने वाले बुनकरों और किसानों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी और उन्हें समय पर ऋण लौटाना होगा , वहीं बैंक के अधिकारियों को भी उनके प्रति सहानुभूति रखने को कहा गया है। श्री सिद्दिकी ने कहा कि बुनकरों के बिजली बिल की बकाये राशि की वसूली के मामले में फिर से सर्वे करते हुए इसकी विस्तृत रिपोर्ट सरकार को देने के लिए बिजली विभाग को कहा गया है। उन्होंने कहा कि बकाये राशि की भुगतान और इसके माफी का क्या मोड होगा, सरकार इस पर विचार करेगी। वित्त मंत्री ने बुनकरों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने परिवार और समाज की माली हालत में सुधार के लिए पहले जागरूक हो तथा बच्चों को शिक्षित करने का काम करें । बैठक को बुनकर कल्याण समिति के अध्यक्ष अलीम अंसारी ने भी संबोधित किया।

आपदा जोखिम न्यूनीकरण में मिसाल कायम करेगा बिहार : मंत्री

0
0
sdrf-bihar-reduce-human-loss
पटना 22 जुलाई, बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर ने आज जोखिम न्यूनीकरण के क्षेत्र में अधिकारियों और विशेषज्ञों को गंभीरता से कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि राज्य इस क्षेत्र में दुनिया में मिसाल कायम करेगा । श्री चंद्रशेखर ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार एक ऐसा राज्य है जहां लोगों को कई तरह की प्राकृतिक विपदाओं का सामना करना पड़ता है । उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 31 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए थे जिसका असर 88 लाख लोगों पर पड़ा था । आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि यह देखा गया है कि कई जिले एक ही समय में बाढ़ और सुखाड़ दोनों से प्रभावित रहते हैं । उन्होंने कहा कि जिन जिलों में बाढ़ की समस्या होती है वहां का साठ प्रतिशत इलाका सुखे से भी प्रभावित रहता है । श्री चंद्रशेखर ने कहा कि अधिकारियों और विशेषज्ञों को आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए गंभीरता से कार्य करना चाहिए ताकि बिहार इस क्षेत्र में दुनिया में एक मिसाल कायम कर सके । उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए बिहार एक प्रयोग भूमि है क्योंकि बाढ़ , सुखाड़ , तूफान और वज्रपात जैसी प्राकृतिक आपदाएं यहां आती रहती हैं । इस मौके पर आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि दो दिवसीय कार्यशाला में राज्य सरकार के अधिकारियों को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों से जोखिम न्यूनीकरण के क्षेत्र में कार्य करने के नये-नये तरीके सीखने का अवसर मिला है । उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि इस तरह की कार्यशाला हर वर्ष आयोजित किये जाये । श्री अमृत ने कहा कि आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्य के लिए बिहार सरकार के 28 विभागों को शामिल किया गया है जिनमें शिक्षा , स्वास्थ्य , कृषि , पशुपालन , ग्रामीण विकास , सड़क निर्माण और भवन निर्माण विभाग शामिल हैं । उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में देश विदेश से आपदा प्रबंधन क्षेत्र के प्रख्यात विशेषज्ञ , एजेंसियां , गैर सरकारी संस्थान , संयुक्त राष्ट्र संघ तथा नेपाल से आये प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया । 

बिहार में भारी मात्रा में विदेशी शराब और गांजा बरामद, पांच गिरफ्तार

0
0
heavy-alcohal-and-ganja-recoverd-in-bihar
पटना 22 जुलाई, बिहार में शराबबंदी के बाद चलाये जा रहे विशेष  अभियान के तहत सतर्क पुलिस ने आज इस धंधे में शामिल सरगना समेत पांच  लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में विदेशी शराब और गांजा बरामद किया। शराबबंदी को लेकर राज्य में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत उत्पाद विभाग और पुलिस ने संयुक्त रुप से वैशाली ,बेगूसराय और पश्चिम चंपारण जिले में छापेमारी की । हाजीपुर से यहां प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाऊदनगर गांव निवासी सरगना केदार राय के घर उत्पाद विभाग और पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी की । छापेमारी के दौरान मौके पर से100 कार्टन विदेशी शराब और 25 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया । उत्पाद अधीक्षक अरविंद कुमार ने यहां बताया कि इस दौरान केदार और उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार सरगना और उसके सहयोगियों से प्रारंभिक पूछताछ के बाद उन्हें संबंधित थाना को सौंप दिया गया है । बरामद शराब और गांजे की कीमत लाखों रुपये बतायी जाती है। बेगूसराय से प्राप्त सूचना के अनुसार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के पासोपुर गांव के निकट एक बंद पड़े ईंट भट्ठे के निकट खड़े ट्रक से 60 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया । इस सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । बेतिया से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के मंझोलिया थाना क्षेत्र में जौकटिया गांव के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 28 बी पर स्कार्पियों पर 1187 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया गया है। इस दौरान शराब के धंधे में शामिल राजू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया हालांकि पुलिस को देखते ही इस धंधे में शामिल तीन अन्य फरार हो गये। 

दूसरे दिन भी रहा मैराथन बैठकों का दौर

0
0
round-of-marathon-meetings-remained-the-second-day
जयपुर 22 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज दूसरे दिन भी संगठन को अजेय बनाने के लिये पार्टी पदाधिकारियों को टिप्स दिये वहीं सत्ता के कामकाज के संबंध मेंं सांसदों विधायकों के साथ बैठक कर फीड बैक लिया। तीन दिवसीय प्रदेश प्रवास पर आये श्री शाह ने आज दूसरे दिन भी मैराथन बैठकें ली और सत्ता एवं संगठन के बीच बेहतर तालमेल के लिये पदाधिकारियों और सत्ता से जुडे लोगों के साथ मंत्रणा की । श्री शाह आज अपराह्न बाद दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा दिये जा रहे भोज में भाग लेने के लिये वायुयान से वापस दिल्ली चले गये हालांकि उनका कल वापस आने का कार्यक्रम है। उन्होंने आज अपने कार्यक्रम की शुरूआत साधु संतो के साथ की और उनसे विभिन्न विषयों पर चर्चा कर उनके विचार जाने। इसके बाद वे सीधे बीजेपी ऑफिस पहुंचे। जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, मंडल , प्रकल्प , मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक ली । बैठक के बीच ही सांसद सांवरलाल जाट की तबीयत खराब होने के बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद अमित शाह ने पत्रकारों से बातचीत की और पार्टी को अजेय बनानने के लिये बूथ स्तर पर किये जा रहे नवाचारों के बारे में जानकारी दी । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री शाह को आज भी यहीं रहना था लेकिन राष्ट्रपति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिये वह अपराह्न बाद दिल्ली चले गये हालांकि उनका कल फिर यहां आने का कार्यक्रम है।


करमज्योति ने वर्ल्ड एथलेटिक्स में जीता कांस्य

0
0
karamjyoti-won-bronze-at-world-para-athletics
नयी दिल्ली, 22 जुलाई,  भारतीय डिस्कस थ्रो एथलीट करमज्योति दलाल ने लंदन में चल रही विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 में महिलाओं के एफ-55 वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम कर देश के लिये तीसरा पदक हासिल कर लिया है, करमज्योति ने महिलाओं की एफ-55 डिस्कस थ्रो स्पर्धा में 19.02 मीटर की थ्रो के साथ तीसरा स्थान हासिल कर देश को कांस्य पदक दिला दिया। भारतीय एथलीट ने बहरीन की अलोमारी रोबा को नज़दीकी से हराया जिन्होंने 19.01 मीटर की दूरी तय की। उनका थ्रो सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा। हालांकि इससे पहले करमज्योति चौथे स्थान पर रही थीं लेकिन चीनी खिलाड़ी यांग लिवान के स्पर्धा के बाद अयोग्य करार देने के कारण करमज्योति को कांस्य पदक हासिल हो गया जो विश्व पैरा एथलेटिक्स में भारत का तीसरा पदक है। इससे पहले सुंदर सिंह गुर्जर ने पुरूषों की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। इसके दो दिन बाद ही अमित सरोहा ने क्लब थ्रो स्पर्धा की एफ-51 वर्ग में रजत जीता था। गत वर्ष रियो पैरालंपिक में करमज्योति का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और उनके तीन थ्रो विफल रहे थे। लेकिन 30 वर्षीय एथलीट ने मार्च में आईपीसी इंटरनेशनल एथलेटिक्स ग्रां प्री में इसी वर्ग में स्वर्ण जीता। भारतीय खिलाड़ी ने वर्ष 2014 में ही डिस्कस थ्रो में पेशेवर करियर बनाया और शीर्ष 10 में शामिल भी हुईं। वर्तमान में विश्व की आठवीं रैंकिंग करमज्योति वर्ष 2015 आईपीसी पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहीं। उन्होंने इससे पहले 2014 बीजिंग एशियाई खेलों में दो कांस्य पदक भी जीते थे।

पनामागेट, नवाज ने किया इस्तीफा देने से इंकार

0
0
panama-papers-row-sharif-says-would-not-quit-pm-s-post
इस्लामाबाद, 22 जुलाई, पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट द्वारा पनामा पेपर्स लीक मामले में फैसला सुरक्षित रखे जाने के एक दिन बाद आज प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जनता ने उन्हें प्रधानमंत्री चुना है और वह इस पद से इस्तीफा नहीं देंगे। पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने मामले की जांच के लिए गठित संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) की रिपोर्ट मिलने और सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद इस मामले पर फैसला कल सुरक्षित रख लिया था। श्री शरीफ ने अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की एक बैठक में अपने रुख पर कायम रहते हुए कहा वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। बैठक के दौरान पीएमएल-एन ने जेआईटी की रिपोर्ट के खंड-10 को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का निर्णय लिया। गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान इस बार फिर पार्टी की बैठक में उपस्थित नहीं हुए। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि श्री खान पंजाब हाउस में किसी काम में व्यस्त होने के कारण बैठक में उपस्थित नहीं हुए। प्रधानमंत्री के सलाहकार बैरिस्टर जफरुल्लाह ने ‘डॉन’ अखबार को बताया कि यह पनामा पेपर्स मामले पर चर्चा के लिए बुलायी गयी पार्टी की नियमित बैठक थी। उन्होंने बताया कि पार्टी में नये प्रधानमंत्री को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। श्री शरीफ और पीएमएल-एल की कानूनी टीम पूरी तरह आश्वस्त है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से श्री शरीफ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। कुछ निजी चैनलों ने हालांकि दावा किया है कि बैठक में प्रधानमंत्री पद के लिए श्री ख्वाजा शरीफ समेत कुछ नामों पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि पिछले साल पनामा पेपर्स लीक मामले में श्री शरीफ और उनके परिवार के सदस्यों के नाम का खुलासा होने के बाद से ही पाकिस्‍तान में विपक्षी दलों की ओर से प्रधानमंत्री पद से शरीफ को हटाये जाने की मांग हो रही है। मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद छह मई को छह सदस्यीय संयुक्त जांच दल (जेआईटी) का गठन किया गया था। तय समय सीमा के भीतर जेआईटी ने 10 जुलाई को यह रिपोर्ट अदालत को सौंपी थी।

एनआईए ने तीन अलगाववादियों को नोटिस जारी किये

0
0
nia-serves-notice-to-3-separatist-leaders-of-kashmir
श्रीनगर 22 जुलाई, पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से आतंकवादी गतिविधियों के लिए मिलने वाली धनराशि संबंधी मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले में हुम्हामा में 24 जुलाई को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए तीन अलगाववादी नेताओं को नोटिस जारी किये हैं। एनआईए ने जिन अलगाववादियों को नाेटिस जारी किये हैं उनमेें हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष अली शाह गिलानी के दामाद अलताफ अहमद शाह और राजा मेराजुद्दीन कलवाल भी शामिल हैं। इन दोनों अलगाववादियों को 20 दिन की हिरासत के बाद 17 जुलाई को ही रिहा किया गया था। एनआईए कांफ्रेंस के दोनों धड़ों के प्रवक्ताओं ऐयाम अकबर और एडवोकेट शाहिद-उल-इस्लाम तथा नेशनल फ्रंट के अध्यक्ष नईम अहमद खान समेत कई अलगाववादी नेताओं से पूछताछ कर चुकी है। नईम अहमद खान ने कथित रूप से यह स्वीकार किया था,उसे घाटी में आतंकवाद और पथराव के लिए पाकिस्तान और पीओके से धनराशि मिलती है। बाद में हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े ने नईम को निलंबित कर दिया था। अलगाववादियों ने हालांकि पाकिस्तान और पीओके से धनराशि मिलने के आरोपों को खारिज किया है।

स्वच्छ अर्थव्यवस्था के लिए मुखौटा कंपनियों का तंत्र समाप्त करना जरूरी : जेटली

0
0
for-clean-economy-needs-to-end-of-shell-companies-mechanism-is-a-must-jaitley
नयी दिल्ली 22 जुलाई, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि विदेशों में कालाधन रखने वाले उसे सफेद बनाकर देश में लाने के लिए परंपरागत तौर पर मुखौटा कंपनियों का इस्तेमाल करते रहे हैं और जितनी जल्दी इस तंत्र को समाप्त किया जायेगा उतनी ही जल्दी अर्थव्यवस्था साफ-सुथरी हो जायेगी। श्री जेटली ने आज यहां सातवें दिल्ली इकोनॉमिक्स कॉनक्लेव में यह बात कहीं। उन्होंने कहा,“कालाधन को सफेद बनाने का सबसे आसान जरिया मुखौटा कंपनियाँ थीं। कारोबारी और राजनीतिक लोग इसका समान रूप से इसका इस्तेमाल कर रहे थे। इसमें कई कंपनियों से होकर पैसा अंतत: वास्तविक मालिक के पास सफेद धन के रूप में पहुँचता था जो इसके बाद इसे निवेश करता था। जितनी जल्दी यह तंत्र समाप्त हो जायेगा उतनी जल्दी अर्थव्यवस्था साफ हो जायेगी।” वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने पिछले तीन साल में एक-एक करके तीन बड़े बदलावों के जरिये काफी हद तक इस पर लगाम लगाने में कामयाबी पायी है। सबसे पहले उसने कालाधन (अघोषित विदेशी आय एवं परिसंपत्ति) तथा कराधान अधिनियम, 2015 लागू किया जिससे लोगों के लिए विदेशों में कालाधन रखना मुश्किल हो गया। इसके बाद उसने दिवाला एवं शोधन अक्षमता कानून बनाया जिससे बड़े पूँजीपतियों के लिए बैंकों से कर्ज लेकर डकार जाना संभव नहीं होगा। तीसरे चरण के तहत सरकार ने नोटबंदी की जिससे समानांतर अर्थव्यवस्था समाप्त हुई। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से पहले कर चोरी और समानांतर अर्थव्यवस्था देश में सामान्य बात हो गयी थी। इसमें महत्त्वपूर्ण बदलाव के लिए सरकार ने कदम उठाये हैं जिसका दीर्घकालिक प्रभाव पड़ेगा। सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री थरमन षण्मुगारत्नम् ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) तथा आर्थिक संस्कृति में भारत में आये बदलाव की तारीफ करते हुये कहा कि मौजूदा सरकार कई महत्त्वपूर्ण सेक्टरों में निवेश कर रही है, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में निवेश कम हुआ है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के समक्ष भी अन्य देशों जैसी ही चुनौतियाँ हैं, लेकिन यहाँ की चुनौतियाँ ज्यादा जटिल हैं। श्री षण्मुगारत्नम् ने तीन महत्त्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित किया जिन पर काम किये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शहरों के प्रशासन को ज्यादा स्थानीय बनाना चाहिये तथा सबके लिए समान अवसर पैदा किये जाने चाहिये। देश में राज्यों की बजाय शहरों के स्तर पर आपसी प्रतिस्पर्द्धा को बढ़ावा देने की वकालत करते हुये सिर्फ आर्थिक समावेशन ही पर्याप्त नहीं है सामाजिक समावेशन भी होना चाहिये। दूसरे बिंदु के रूप में शिक्षा प्रणाली की कमी को उजागर करते हुये उन्होंने कहा कि देश में शिक्षा युवाओं को रोजगार के लिए तैयार नहीं करती। इसके लिए प्रशिक्षण के स्तर पर उद्योग की भागीदारी बढ़ाने और प्रशिक्षण के दौरान उद्योगों की तरफ से आर्थिक मदद दिये जाने की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने देश के शहरों तथा राज्यों में सभी के लिए समान अवसर की बात करते हुये कहा कि पहले से मौजूद कंपनियों को संरक्षण देने के बदले ऐसा माहौल तैयार किया जाना चाहिये जिसमें नयी कंपनियों के भी सामने आने और फलने-फूलने की गुंजाइश हो। उन्होंने कहा कि वह भारत को लेकर आशावान हैं। एक प्रश्न के उत्तर में श्री षण्मुगारत्नम् ने कहा कि आर्थिक सुस्ती के बावजूद वैश्विक स्तर पर माँग की कोई कमी नहीं है और कोई कारण नहीं कि भारत विनिर्माण निर्यात के दम पर और तेजी से प्रगति नहीं कर सकता।

नीतीश राहुल ने महागठबंधन और विपक्षी एकता पर की बात

0
0
nitish-rahul-talked-about-big-coalition-and-opposition-unity
नयी दिल्ली 22 जुलाई, बिहार में महागठबंधन में चल रही तनातनी के बीच राज्य के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज यहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और गठबंधन तथा विपक्षी एकता को मजबूत करने पर बातचीत की । दोनों नेताओं के बीच बातचीत का कोई आधिकारिक ब्यौरा नहीं मिल सका है लेकिन सूत्रों के अनुसार उन्होंने महागठबंधन तथा विपक्ष की एकता और राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बातचीत की । इसबीच कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद शार्मा ने संवाददाताओं से कहा कि बिहार में महागठबंधन समय की जरुरत है और श्री कुमार तथा राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव एवं कांग्रेस सभी चाहते हैं कि यह बना रहे और यह बना रहेगा । राजनीतिक दृष्टि से इन दोनों नेताओं की मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है । बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम बेनाम सम्पत्ति मामले में आने के बाद से महागठबंधन के घटक दलों राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यू के बीच टकराव चल रहा है । दोनों दलों के नेता इसे लेकर बयानबाजी कर रहे है और जनता दल यू चहता है कि श्री तेजस्वी यादव मंत्रिमंडल से इस्तीफा दें लेकिन राजद इसके लिए तैयार नहीं है । पिछले दिनों ऐसे कयास लगते रहे हैं कि महागठबंधन जल्दी टूट सकता है । इस स्थिति को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बीचबचाव करना पडा था और उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और श्री कुमार से फोन पर बात की थी । जद यू के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए विपक्ष के साथ आने के बाद श्री राहुल गांधी ने भी श्री कुमार को धन्यवाद दिया था और दिल्ली आने पर बातचीत करने का न्यौता दिया था । इसबीच ऐसी भी खबरें आई थी कि श्री कुमार राजद के महागबंधन से अलग होने पर राज्य में सरकार बनाये रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी का समर्थन ले सकते हैं । भाजपा पहले ही ऐसे संकेत दे चुकी है कि वह री कुमार को समर्थन दे सकती है ।

Viewing all 73736 articles
Browse latest View live




Latest Images