Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

भारतीय महिलाओं के हाथ से फिसला इतिहास

0
0
india-lost-wwc-17-final
लंदन, 23 जुलाई, भारतीय महिलाओं के हाथों से ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर इतिहास फिसल गया। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को तीन विकेट पर 191 रन के मजबूत स्थिति से 219 रन पर ढेर होकर पहली बार महिला विश्व कप जीतने का मौका गंवा बैठी। इंग्लैंड ने नौ रन से मुक़ाबला जीत कर चौथी बार विश्व कप खिताब अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड ने सात विकेट पर 228 रन बनाने के बाद भारतीय टीम को 48.4 में 219 रन समेट दिया।  भारत को दूसरी बार उप विजेता रहकर संतोष करना पड़ा। भारतीय टीम को 2005 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था और इस बार इंग्लैंड ने उसकी उम्मीदों को तोड़ दिया। इंग्लैंड ने 1973, 1993, 2009 और 2017 में चार बार खिताब अपने नाम कर लिया। इस हार के लिए भारतीय महिला टीम खुद जिम्मेदार रही जिसने तीन विकेट पर 191 रन की जीतने वाली स्थिति से खुद को 219 रन पर ढेर हो जाने दिया। भारत ने अपने आखिरी सात विकेट मात्र 28 रन जोड़कर गंवा दिए। अन्या श्रबसोल ने 46 रन पर छह विकेट लेकर भारतीय सपनों को चकनाचूर कर दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने ओपनर स्मृति मंधाना को दूसरे ओवर में ही गंवा दिया। स्मृति अपना खाता नहीं खोल सकीं। पूनम राउत (86) ने कप्तान मिताली राज के साथ दूसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। मिताली 31 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 17 रन बनाकर रन आउट हो गयीं। पूनम ने पिछले मैच में नाबाद 171 रन बनाने वाली हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 95 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। 


हरमनप्रीत ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 80 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से शानदार 51 रन बनाये। पूनम ने फिर वेदा कृष्णामूर्ति के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़ डाले। भारतीय टीम तीन विकेट पर 191 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी कि मैच ने अचानक करवट बदली और इसी स्कोर पर पूनम के पगबाधा होते ही भारत लड़खड़ा गया और उसने 201 रन तक पहुंचते पहुंचते अपने सात विकेट गंवा दिए। सुषमा वर्मा शून्य, वेदा 35 और झूलन गोस्वामी शून्य पर आउट हो गयीं। शिखा पांडेय चार रन बनाने के बाद 218 के स्कोर पर रन आउट हो गयीं। भारत ने 27 रन के अंतराल में पांच विकेट गंवा दिए। मैच लगातार रोमांचक होता जा रहा था और भारतीयों के दिल की धड़कनें ऊपर नीचे होने लगी थीं। भारत की आखिरी उम्मीद दीप्ति शर्मा एक ऊंचा शॉट खेल कर अपना विकेट गंवा बैठीं और इसके साथ ही भारतीय उम्मीदें समाप्त हो गयीं। दीप्ति ने 14 रन बनाये। भारतीय पारी 219 रन पर सिमट गयी। श्रब्सोल को उनके छह विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। इससे पहले तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (23 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन की बदौलत भारत ने मेजबान इंग्लैंड को सात विकेट पर 228 रन के स्कोर पर रोक दिया लेकिन बल्लेबाज इतिहास बनाने से दूर रह गयीं। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने खिताबी मुक़ाबले में सटीक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में 23 रन पर तीन विकेट, पूनम यादव ने 10 ओवर में 36 रन पर दो विकेट और राजेश्वरी गायकवाड ने 10 ओवर में 49 रन पर एक विकेट लिया। इंग्लैंड ने 47 रन की ठोस शुरुआत के बाद 16 रन के अंतराल में तीन विकेट गंवाए। मेजबान टीम फिर संभली और उसने चौथे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। टेलर (45) और नताली शिवर (51) ने चौथे विकेट के लिए 83 रन जोडक़र टीम को इन झटकों से उबारा। इंग्लैंड का 33 वें ओवर में स्कोर तीन विकेट पर 146 रन था और अब उसकी स्थिति मजबूत नजर आ रही थी, लेकिन इसी ओवर में झूलन ने सारा टेलर (45) और फ्रान विल्सन (0) को लगातार गेंदों पर आउट कर इंग्लैंड के बढ़ते क़दमों पर ब्रेक लगा दिया। झूलन ने नताली शिवर को भी आउट किया जिन्होंने 68 गेंदों पर 51 रन में पांच चौके लगाए। झूलन ने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए पहले स्पैल में कसी हुई गेंदबाजी की और फिर दूसरे स्पैल में पांच ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट झटक लिए। 

मध्यम गति की अनुभवी गेंदबाज झूलन ने टेलर को विकेट के पीछे कैच कराया और अगली गेंद यार्कर करके नई बल्लेबाज विल्सन को पगबाधा कर दिया। झूलन ने लंबे समय से क्रीज पर अड़ कर खड़ी शिवर को पगबाधा कर दिया। शिवर ने डीआरएस का सहारा लिया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं मिला। इंग्लैंड की ओपनरों लॉरेन विनफील्ड ने 24 और टैमी ब्यूमोंट ने 23 रन बनाये। दोनों ने शुरू में भारतीय गेंदबाजों को निराश किया लेकिन गायकवाड ने एक और लेग स्पिनर पूनम ने दो विकेट लेकर इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। टेलर ने 62 गेंदों पर 45 रन बनाये जिसमें कोई बॉउंड्री नहीं थी। कैथरीन ब्रंट ने 42 गेंदों में 34 और जेनी गुन ने 38 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाकर इंग्लैंड को 228 तक पहुंचाया। ब्रंट को दीप्ति शर्मा ने सीधे थ्रो पर रन आउट कर दिया। इसके बाद गुन ने अंतिम चार ओवरों में लौरा मार्श (नाबाद 14) के साथ मिलकर अविजित 32 रन जोड़े। 


विशेष आलेख : रेलवे को संवेदनशील बनाना होगा

0
0
indian-railways
भारतीय जन-जीवन की आर्थिकी से लेकर सांस्कृतिक परिदृश्य तक भारतीय रेल एक सतत महत्वपूर्ण आधार और सशक्त माध्यम है, इसीलिए उसकी अव्यवस्था और बदहाली राष्ट्रीय चिंता का बड़ा कारण मानी जाती है। तरह-तरह की उपलब्धियों के बावजूद रेल यात्रियों को सफर में हर कदम पर कठिनाइयों से जूझना पड़ता है। लेकिन सबसे शोचनीय पहलू यह है कि मुसाफिरों के लिए जो चीज सबसे ज्यादा मायने रखती है, वह है रेल्वे का खाना। लम्बे समय से रेल्वे के घटिया, नुकसानदायी एवं बीमार बनाने वाले खाने को लेकर विभिन्न मंचों पर चर्चाएं होती रही हैं। भारतीय रेलवे के खाने की घटिया क्वालिटी पर यात्रियों के हवाले से मीडिया ने कई बार सवाल उठाए हैं, लेकिन अब तो नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट में बाकायदा इस पर घटियापने की मोहर लगा दी है। जो न केवल रेलवे प्रशासन पर बल्कि भारत सरकार की नीतियों एवं व्यवस्थाओं पर एक दाग है। तमाम रेलवे की सफलता के कीर्तिमान इस एक दाग के कारण धुंधला रहे हैं, इस पर वर्तमान रेलमंत्री सुरेश प्रभु को गंभीरता सोचना होगा, क्योंकि भारतीय रेल सुधरेगी तो देश की तस्वीर सुधरेगी। नया भारत एवं सशक्त भारत के निर्माण का आधार है भारतीय रेलवे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे का कायाकल्प चाहते हैं और उसे देश की जीवनरेखा बताते हुए कई बैठकों में रेलवे को चाक-चैबंद करने की हिदायतें दे चुके हैं। सुरेश प्रभु को नये-नये प्रयोग करने एवं रेलवे की दिशा और दशा को सुधारने का अधिकार भी दिया गया है। रेल मंत्री भी हर संभव उपाय आजमा रहे हैं। कई नामी लोगों को वे सलाहकार बना रहे हैं और अनेक समितियां बना कर विभिन्न पहलुओं की पड़ताल कर रहे हैं। लेकिन इन सब स्थितियों के बावजूद रेलवे अव्यवस्था, धीमी रफ्तार, असुरक्षा, स्टेशनों पर साफ-सफाई या घटिया खान-पान, भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के दागों से मुक्त नहीं है। 


एक तरफ देश में बुलेट ट्रेन चलाने का सपना दिखाया जा रहा है, दूसरी तरफ यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। खानपान का स्तर गिरा है, तो इसके लिए किसी ठेकेदार की कारस्तानी से ज्यादा रेलवे में व्याप्त भ्रष्टाचार जिम्मेदार है। हाल के वर्षों में खानपान की गुणवत्ता में गिरावट और अधिक दाम वसूली के कई मामले आने के बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभु को नई खानपान नीति लाने के लिए विवश होना पड़ा लेकिन उसका कोई खास फायदा नहीं हो पाया है। सीएजी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलगाड़ियों में और स्टेशनों पर मुसाफिरों को न सिर्फ महंगा खाना दिया जा रहा है बल्कि वह गुणवत्ता में भी मानकों के अनुरूप नहीं होता। बीते शुक्रवार को संसद में पेश की गई यह रिपोर्ट बताती है कि गाड़ियों में और स्टेशनों पर परोसी जा रही चीजें प्रदूषित एवं बीमार करने वाली हैं। डिब्बाबंद और बोतलबंद चीजें एक्सपायरी डेट निकल जाने के बाद भी बेची जा रही हैं। सीएजी और रेलवे की जॉइंट टीम ने 74 स्टेशनों और 80 ट्रेनों के मुआयने के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है। उन्होंने जांच में यह भी पाया कि रेलवे परिसरों और ट्रेनों में साफ-सफाई का बिलकुल ध्यान नहीं रखा जा रहा। रिपोर्ट में खानपान में गड़बड़ी के कारणों की ओर भी इशारा किया गया है। इसमें बार-बार बदलती कैटरिंग पॉलिसी पर सवाल उठाए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस उठापटक से कैटरिंग सर्विस मुहैया कराने वाला मैनेजमेंट हमेशा दुविधा में रहता है। दिक्कत यह है कि रेलवे में जिन पर क्वालिटी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है, वे खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। रेलवे खानपान के संबंध में यह प्रावधान है कि वस्तुएं निर्धारित दरों पर बेची जाएंगी, प्रत्येक वस्तु का मूल्य रेल प्रशासन तय करेगा, यात्रियों से अधिक कीमत नहीं ली जाएगी। लेकिन यह देखा गया कि बिस्कुट, सीलबंद उत्पाद, मिठाइयां आदि (पीएडी वस्तुएं) खुले बाजार की तुलना में भिन्न वजन और भिन्न मूल्य से रेलवे स्टेशनों पर बेची जा रही थीं। जुर्माना लगाए जाने के बाद भी मुसाफिरों से ज्यादा कीमत वसूलने और शोषण के मामले जारी रहे। इस रिपोर्ट से ठेकेदारों की मनमानी जाहिर है। पर सवाल है कि रेल प्रशासन क्या करता है जिस पर निगरानी रखने और गड़बड़ी किए जाने पर कार्रवाई करने का जिम्मा है?

indian-railways
भारतीय रेलवे देश की जीवन रेखा मानी जाती है, विकास को गति देने का मजबूत माध्यम है, उसकी बेहतरी को लेकर बहसें घरों, नुक्कड़ों और ट्रेनों से लेकर संसद तक होती रहती है। रेलवे में क्रांतिकारी बदलाव के लिये माधवराज सिंधिया के रेलमंत्री का कार्यकाल आज भी गर्व से याद किया जाता है। उस समय ट्रेनों में विशेषकर राजधानी में परोसे जाने वाले खाने की गुणवत्ता एवं स्वाद की चर्चा आमजनता के बीच होती थी। उस दौर के बाद ट्रेनों में खाने का स्तर लगातार गिरता ही रहा है। स्टेशनों के अलावा रेलगाड़ियों के भीतर मिलने वाले भोजन को लेकर भी शिकायतें आम हैं। सुस्वादु होना तो दूर, उसे सेहत के लिए निरापद भी नहीं कहा जा सकता। बनाने-पकाने के दौरान अपेक्षित सावधानी और सफाई नहीं बरती जाती। जब राजधानी जैसी आला दर्जे की ट्रेनों में सफर करने वाले अक्सर यह शिकायत करते मिलते हैं, तो सामान्य श्रेणी की ट्रेनों में क्या हाल होगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।  दरअसल, मुसाफिर रोजाना जो भुगतते रहे हैं, सीएजी की रिपोर्ट ने उसी की पुष्टि की है। कुछ सालों से रेलवे को विश्वस्तरीय बनाने का दम भरा जा रहा है। इसके लिए विदेशी निवेश आमंत्रित करने तथा कुछ देशों की विशेषज्ञता का लाभ लेने की बातें कही जाती रही हैं। लेकिन ये सब दीर्घकालीन परियोजनाएं हैं और इस दिशा में प्रगति का आकलन अभी नहीं हो सकता। पर सुरक्षा, ट्रेनों के समय से परिचालन तथा समय से गंतव्य पर पहुंचने, साफ-सफाई व खान-पान सेवा में सुधार जैसी कसौटियों पर खरा उतरे बिना भारतीय रेलवे अपनी वास्तविक मंजिल को नहीं पा सकेगी। फिलहाल रेलवे को वोट बैंक की राजनीति से बाहर निकाल कर आमजनता की सुविधा से जोड़ना होगा। देश के लाखों गांवों-कस्बों को तीव्रगामी गाड़ियों से जोड़ने और रेल यात्रा को सुहाना सफर बनाने का लक्ष्य तभी हासिल होगा जब राष्ट्रीय स्तर पर एक सशक्त एवं समग्र नीति बने। नीति के साथ-साथ चरित्र भी बनाना होगा। क्योंकि राष्ट्र केवल व्यवस्था से ही नहीं जी सकता। उसका सिद्धांत पक्ष भी सशक्त होना चाहिए। किसी भी राष्ट्र की ऊंचाई वहां की इमारतों की ऊंचाई या रेलों की तेज गति से नहीं मापी जाती बल्कि वहां के नागरिकों एवं नीति-निर्माताओं के चरित्र से मापी जाती है। उनके काम करने के तरीके से मापी जाती है। हमारी सबसे बड़ी असफलता है कि आजादी के 70 वर्षों के बाद भी राष्ट्रीय चरित्र नहीं बन पाया। राष्ट्रीय चारित्र का दिन-प्रतिदिन नैतिक हृास हो रहा है। हर गलत-सही तरीके से हम सब कुछ पा लेना चाहते हैं। अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए कत्र्तव्य को गौण कर दिया है। इस तरह से जन्मे हर स्तर पर भ्रष्टाचार ने राष्ट्रीय जीवन के साथ-साथ  भारतीय रेलवे में एक विकृति पैदा कर दी है।


भारतीय रेलवे को फर्राटेदार बनाने के साथ-साथ संवेदनशील और अनुशासित भी बनाना होगा। इसमें जनता की भागीदारी को भी सुनिश्चित करना होगा। इसके लिए मुसाफिरों को जागरूक करना होगा, ऐसा माहौल बनाना होगा कि सफर के दौरान सफाई का ध्यान रखने का मनोवैज्ञानिक दबाव हर किसी को महसूस हो। पर भोजन तैयार करने की प्रक्रिया में स्वच्छता, गुणवत्ता तथा सेहत के तकाजे की जो अनदेखी होती है, उसका ठीकरा रेलवे किसके सिर फोड़ेगा? फ्रेट कॉरीडोर बनाने और रेलगाड़ियों की रफ्तार बढ़ाने आदि की महत्त्वाकांक्षी योजनाएं अपनी जगह हैं, इनका हवाला देकर रेलवे मुसाफिरों के प्रति रोजाना की अपनी जिम्मेवारी से पल्ला नहीं झाड़ सकता। यही वह क्षण है जिसकी हमें प्रतीक्षा थी और यह वह सोच है जिसका आह्वान है अभी और इसी क्षण शेष रहे कामों को पूर्णता देने का, क्योंकि रेलवे का भविष्य ही भारत का भविष्य है। सुरेश प्रभु को रेलवे का प्रभु बनना होगा, तमाम चुनौतियों से जूझ रही भारतीय रेल को पटरी पर लाने के लिए रेल की दशा और दिशा को संतोषजनक बनाना होगा। सरकार को अब बहानेबाजी छोड़कर लंबी यात्राओं में यात्रियों को इंसान के खाने लायक खाना उपलब्ध कराना चाहिए और रेलवे में भ्रष्टाचार रोकने के लिए जो भी उपाय संभव हों, उन्हें अमल में उतारने में देर नहीं करनी चाहिए। भारत में रेलवे सबसे बड़ी परिवहन सेवा है, सफर और माल ढुलाई दोनों के लिहाज से। रोजाना करोड़ों लोग किसी न किसी दूरी तक रेल से सफर करते हैं। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और व्यवसाय की दृष्टि से भी रेलवे की अहमियत जाहिर है। धीमी रफ्तार के साथ-साथ कई और भी बाधाएं भारतीय रेलवे के हाथ-पांव बांध देती है। जगह-जगह टूट-फूट चुके रेलवे ट्रैक से लेकर असुरक्षित डिब्बों और अपनी उम्र पार कर चुके पुलों के कारण रेलवे वक्त से काफी पीछे छूट चुकी है। नई तकनीक के अभाव में पुराने ढंग से ट्रैक, कोच और वैगनों से काम चलाया जा रहा है। यह लोगों की बढ़ती आकांक्षाओं और जरूरतों को पूरा कर सके, इसके लिये ट्रैक से लेकर रोलिंग स्टाॅक तक और स्टेशन से लेकर सिग्नल प्रणाली तक, साफ-सफाई से लेकर गुणवत्तापूर्ण खाने तक सब कुछ बदलना होगा। इस बिन्दु पर सोच उभरती है कि हम दायें जाएं चाहे बायें, अगर रेलवे को श्रेष्ठ बनाना है तो दृढ़ मनोबल चाहिए।  मनोबल एवं संकल्प ही है, जिसके सहारे रेलवे की कठिनाइयों को पार किया जा सकता है। 





liveaaryaavart dot com

(ललित गर्ग)
60, मौसम विहार, तीसरा माला,
डी.ए.वी स्कूल के पास दिल्ली-51
फोनः, 9811051133

मधुबनी : 120 पीस नेपाली पैड (शराब ) के साथ गिरफ्तारी

0
0
alcohal-seized-in-jaynagar-madhubani
जयनगर/मधुबनी , देवधा थाना के थाना अध्यक्ष उमेश पासवान की पैनी नज़र की एक और पकड़, थाना गस्ती के दरम्यान मिश्री लाल चौक के पास दिलीप सहनी नामक व्यक्ति को 120 पीस नेपाली पैड (शराब )के साथ गिरफ्तार कर कागजी खाना पूर्ति कर मधुबनी न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है। जयनगर और नेपाल की सीमा सटे होने के कारण अक्सर नेपाल निर्मित शराब को भारतीय क्षेत्र मे खपाने का कार्य किया जाता रहा है बावजूद और जगहो से ज्यादा जयनगर अनुमंडल क्षेत्रों मे शराब तथा शराबियों को पकड़ कर अनुमंडल की थाना अग्रसर है,उक्त गिरफ्तारी तथा शराब जप्ती अध्यक्ष उमेश पासवान ने की  है!

भगवा को बदनाम करने की कोशिश : शिवसेना

0
0
propeganda-against-cefron-shivsena
रायबरेली (रवि श्रीवास्तव), रायबरेली शिवसेना संगठन जिला प्रमुख अजय सिंह के नेतृत्व में फर्जी ख़बरों सोशल मीडिया में भगवा को बदनाम करने की कोशिश को लेकर कथा-कथित पत्रकार ‘महताब खान’ के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। साथ ही मांग की इस पूरे मामले में उचित कार्यवाही की जाए। कुछ दिनों पहले जिले में हुई लूट को लेकर महताब खान ने अपनी ख़बर में लिखा था कि भगवाधारियों ने की लाखों की लूट।  इस बात को लेकर जिला प्रमुख ने कहा कि बिना साक्ष्य के भगवा को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। यह एक तरह की साजिश है। भगवा हमारी पार्टी का भी सिंबल है। भगवान राम का भी चोला भगवा है। भगवाधारी न कहकर उसको किसी व्यक्ति विशेष जिसके खिलाफ ख़बर हो उसका भी नाम लिखे। अजय सिंह ने कहा कि हाल ही में उसने एक न्यूज ग्रुप में भी अभद्र भाषा गाली- गलौज का प्रयोग किया है। जिसकी शिकायत रायबरेली के पत्रकारों ने भी एसपी से की है। उन्होने कहा है कि शिवसेना इस तरह के फर्जी आरोपों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। पुलिस अधीयक्ष  ने भरोसा दिलाया की जो भी उचित कार्यवाही हो सकती है कि जाएगी। इस दौरान शिवसेना के सभी पदाधिकारी मौजूद रहें।

बिहार : मधुबनी में तेज रफ़्तार बाइक पुल के नीचे गिरी , 2 की मौत

0
0
two-dead-madhubani-oad-accident
मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिला के बाबूबरही थाना अंतर्गत रामपुर गांव के समीप आज एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर एक पुल के नीचे गिर जाने जाने उस पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बाबूबरही थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि फुलपरास बाबूबरही मुख्य सड़क पर हुए इस हादसे में मरने वालों में फुलपरास थाना अंतर्गत फुलपरास गांव निवासी रमन झा (32) और उनके मित्र रामाकांत झा (22) शामिल हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि रमन झा बाबूबरही थाना अंतर्गत मउवाही गांव स्थित अपने ससुराल से अपने घर लौट रहे थे तभी रामपुर गांव के समीप उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक पुल के नीचे गिर गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.

दुमका : जलार्पण काउंटर के माध्यम से भी हो रहा जलार्पण

0
0
shrawan-mela-dumka-basukinath
वासुकिनाथ धाम से अमरेन्द्र सुमन, श्रावणी मेला के दौरान प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या में और भी इजाफा ही हो रहा है। वासुकिनाथ धाम पहुँचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। लबी कष्टप्रद यात्रा के बावजूद श्रद्धालु बाबाधाम में जलार्पण के बाद सीधे  वासुकिनाथ धाम की ओर रुख ले रहे हैं। आस्था के कमंडल में पवित्र गंगाजल को सहेजे बोलबम के नारे के साथ श्रद्धालु फौजदारी बाबा के दरबार में अपनी हाजरी लगा रहे हैं। जलार्पण में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का कष्ट न हो इसके लिये जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता लगातार जारी है। जगह-जगह पर साइनेज लगाकर श्रद्धालुओं को दिशा व स्थान की जानकारी दी जा रही है। वैसे श्रद्धालु जो वासुकिनाथ धाम पहँुच तो जाते है लेकिन कतार में लगकर बाबा पर जलार्पण नहीं कर सकते उनके लिये दो अलग-अलग जगहों पर जलार्पण काउंटर की व्यवस्था की गयी है। ऐसे श्रद्धालु जलार्पण काउंटर के माध्यम से बाबा पर जलार्पण कर धन्य हो रहे हैं। विश्वप्रसिद्ध श्रावणी माह की तीसरी सोमवारी को डीसी दुमका मुकेश कुमार ने श्रद्धालुओं के लिये बनाये गये जलार्पण काउंटर का निरीक्षण किया। प्रतिनियुक्त अधिकारी को निदेश दिया कि श्रद्धालु दौड़ते हुए जलार्पण काउंटर पर न चढंे। धक्का-मुक्की न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जाय। श्रद्धालुओं की भारी तादाद को देखते हुए जलार्पण काउंटर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं। तीसरी सोमवारी को जलार्पण काउंटर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सुबह से देखी जा रही थी। जलार्पण काउंटर के खुलने के इंतजार में खड़े श्रद्धालु अपनी-अपनी बारी का इन्तजार करते हुए दिखाई दिये। जलार्पण शुरु होते ही जलार्पण काउंटर भी खोल दिया गया। बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने जलार्पण काउंटर के माध्यम से बाबा पर जलार्पण किया। पूरे वासुकिनाथ धाम परिसर में आस्था का विहंगम दृश्य व्याप्त है। बम बम भोले के नारों से पूरा वासुकिनाथ धाम परिसर गुंजायमान है। 

मधुबनी : पुलिस हाजत से फरार हुई नकली परीक्षार्थी मोना सिंह

0
0
fake-examine-run-away-form-custody-madhubani
मधुबनी : पुलिस हाजत से गिरफ्तारी के मात्र चौबीस घंटे के अन्दर मोना सिंह की फरारी ने पुलिस प्रशासन के साथ जिले की व्यवस्था को कटघड़े में खड़ा कर दिया है. कल ही शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान हुई कई गिरफ्तारियों में से एक गिरफ्तारी मोना सिंह की थी. मोना सिंह शिव गंगा बालिका विद्यालय से पकड़ी गई थी और तभी से इस गिरफ्तारी के प्रति पुलिस प्रशासन का संदिग्ध रवैया मामले को संदेहास्पद बना रहा था. हाई प्रोफाइल ड्रामा की तरह मीडिया को अँधेरे में रख कर इस गिरफतारी के प्रति ताल मटोल प्रसासनिक रवैया किसी बड़े संलिप्तता की और इशारा कर रहा है. चौबीस घंटे हाजत में क्यूँ रखा गया, पत्रकारों को मिलने तक नहीं दिया गया यहाँ तक की सवाल पूछने पर किसी और के गिरफ्तारी की पुष्टि कर इसे छुपाने का प्रयत्न किया गया. बताते चलें कि मोना सिंह किसी और के बदले में शिक्षक पात्रता की परीक्षा दे रही थी, गिरफ्तारी के बाद से ही हाई प्रोफाइल सफेदपोश का संदिग्ध आचरण और छुड़ाने को लेकर सक्रियता देखि गई थी. जानकारी हो की कुछ संदिघ लोगों ने बी एम् पी जवानों को जाकर खुद को मजिस्ट्रेट बताया और मोनी सिंह सुपुर्द करने को कहा और बिना किसी कागजात के उसे सुपुर्द कर दिया गे जिसके बाद से ही वो लापता हो गई. हालांकि घटना के बाद एस पी ने कारवाही के आदेश दिए हैं और दो महिला कांस्टेबल को सस्पेंड किया जा चुका है, इस हाई प्रोफाइल ड्रामा में मधुबनी पुलिस एक बड़े काण्ड को उद्भेदन करने से चुक गई. 

दुमका : तीसरी सोमवारी को 1, 20, 274 शिवभक्तों ने बाबा वासुकिनाथ महादेव का जलाभिषेक किया।

0
0
3rd-somwari-dumka
पूरी आस्था व विश्वास के साथ पिछले 10 जुलाई से चल रहे विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला के पन्द्रहवें (तीसरी सोमवारी को) दिन कुल 1, 20, 274 शिवभक्तों ने बाबा वासुकिनाथ महादेव का जलाभिषेक किया। 4061 कांवरियों ने शीघ्रदर्शन के तहत,  7, 370 डाकबमों ने, 27, 474 कांवरियों ने जलार्पण काउण्टर के माध्यम से तथा 81, 369 श्रद्धालुओं ने निकास द्वार के माध्यम से बाबा पर जलाभिषेक किया। तीसरी सोमवारी को बाबा के दरबार में बतौर चढ़ावा 1, 06, 303 की राशि प्राप्त हुई जबकि गोलक से 76, 640 रुपये व  जर्लापण से 10, 750 रुपये की आमद बाबा वासुकिनाथ धाम मंदिर न्यास समिति को प्राप्त हुई। अन्य स्रोतों से चढ़ावे की कुल राशि 18, 913 रुपये रही। इस अवसर पर 139 ग्राम चांदी का द्रव्य बाबा पर चढ़ाया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार 10-10 ग्राम चांदी के कुल 07 अदद सिक्कों सहित 5 ग्राम चांदी के एक सिक्के की बिक्री की गई। इसी तरह दिन रविवार को कुल 68, 689 श्रद्धालुओं ने बाबा वासुकिनाथ पर जलाभिषेक किया था। शीघ्र दर्शनम् के तहत जहाँ एक ओर 2, 295 श्रद्धालुओं ने बाबा पर चल चढ़ाया वहीं  जलार्पण काउण्टर के माध्यम से 17, 191,  निकास द्वार के माध्यम से  49, 203 श्रद्धालुओं ने वासुकिनाथ् ाधाम में बाबा पर जलार्पण किया। दिन रविवार को चढ़ावे राशि 36, 527 रही। इस दिन मात्र 5 ग्राम चांदी के 10 अदद् सिक्कों की बिक्री की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल 45, 283 श्रद्धालुओं का निःशुल्क चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करवायी गई। दिन सोमवार को 5799 श्रद्धालुओं का निःशुल्क उपचार हुआ, जिनमें मुख्य प्रसासनिक शिविरसेे 2, 171, स्वास्थ्य उपकेन्द्र से 91, स्वास्थ्य शिविर (सूचना मंडप) से 201, स्वास्थ्य शिविर बस स्टैण्ड से 118, वासुकिनाथ रेलवे स्टेशन से 158, रेफरल अस्पताल वासुकिनाथ से 76, राजस्व तहसील कचहरी से 240, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरमुण्डी से 52, कांवरिया धर्मशाला सहारा से 69, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी से 103, स्वास्थ्य उपकेन्द्र कटहराटाड़ से 17, स्वास्थ्य शिविर बोगली से 90, स्वास्थ्य शिविर मोतिहारा से 51 व  स्वास्थ्य शिविर सुखजोरा से 79 शामिल हैं। इसके अलावे ओआरएस/इमरजेंसी काउन्टर से 130, चलन्त चिकित्सा वाहन से 109 व टेन्ट सिटी एवं वैक्सीन काउंटर से 2,044 श्रद्धालु रहे। श्रावणी मेला 2017 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न चिकित्सा शिविरों में मेला प्रारंभ होने से लेकर अबतक कुल 39, 484 श्रद्धालुओं का निःशुल्क चिकित्सा किया जा चुका है। 23 जुलाई को कुल 4, 078 श्रद्धालुओं को निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करवायी गई। 


स्वच्छता के नाम पर बेहूदगी और गरीबों का अपमान बंद करें औरंगाबाद के डीएम : माले

0
0
humilation-on-swacchta-should-be-close-cpi-ml
पटना 24 जुलाई, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने औरंगाबाद के डीएम के उस बयान की कड़ी भत्र्सना की है, जिसमें उन्होंने एक जनसभा में एक व्यक्ति द्वारा यह कहने पर कि टाॅयलेट बनाने के लिए पैसा नहीं है, उन्होंने कहा कि ‘यदि पैसे नहीं है, तो जाकर अपनी बीबी को बेच दो’. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के नाम पर इस बेहदूगी और गरीबों का अपमान हम कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे. मोदी सरकार का स्वच्छ भारत अभियान दलित-गरीबों के दमन-उत्पीड़न का नया जरिया बन गया है. अभी हाल में राजस्थान में शौच करतीं महिलाओं की वीडियोग्राफी का विरोध करने पर हमारी पार्टी के लोकप्रिय नेता काॅ. जफर हुसैन की भाजपा के मेयर के उकसावे पर कर्मचारियों की हत्या कर दी. यह कैसा स्वच्छ भारत अभियान है, जिसमें गरीबों को लगातार प्रताड़ित होना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि गरीब शौचालय नहीं बना रहे, तो इसका कारण यह है कि उनके पास पैसा नहीं है. सरकार कहती है कि शौचालय बना लेने के उपरांत ही पैसा दिया जाएगा. उसमें भी कई मामले ऐसे हैं, जिसमें शौचालय बना लेने के बाद भी पैसा नहीं मिला. गरीबों की बड़ी आबादी जहां आज भूखमरी की शिकार है, उन्हें शौचालय बनाने के लिए बाध्य करना अथवा अपानित करना कहां का न्याय है? यदि सरकार में थोड़ी भी संवेदनशीलता बची हुई है, तो वह अपने खर्चे पर शौचालय निर्माण का काम करे.

बिहार : भाकपा का तीन दिवसीय प्रदर्शन और जेल भरो अभियान

0
0
cpi-3days-protest
पटना, 24 जुलाई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के आह्वान पर आज सूबे के विभिन्न समाहरणालयों पर कृषि जनित समस्याओं और किसानों के ज्वलंत सवालों को लेकर राज्यव्यापी तीन दिवसीय प्रदर्षन और जेल भरो आंदोलन शुरू किया गया जिसमें हजारों भाकपा नेताओं और कार्यकत्र्ताओ के गिरफ्तार होने की खबर है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने आज के आंदोलन की जानकारी देते हुए बताया है कि पटना में 661, औरंगाबाद में 150, जहानाबाद में 100 महराजगंज अनुमंडल पर 265, कटिहार में 1500, शेखपुरा में 300 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। अन्य जिलाओं से गिरफ्तारी की खबरें भाकपा राज्य मुख्यालय को लगातार आ रही है। प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गयी है कि पटना में जेल भरों आंदोलन का नेतृत्व भाकपा राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह, जिला सचिव रामलाला सिंह वगैरह ने किया। कटिहार में भाकपा राज्य कार्यकारिणी के विजय नारायण मिश्र, किसान सभा के अषोक प्रसाद सिंह, वगैरह, जहानाबाद में भाकपा राज्य सचिवमंडल सदस्य अखिलेष कुमार, गया के बथानी अनुमंडल में जानकी पासवान राज्य सचिवमंडल सदस्य, शेखपुरा में राज्य कार्यकारिणी के मोहन प्रसाद और जिला सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय, ने जेल भरो आंदोलन का नेतृत्व किया । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य सचिव ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार किसानों की मांगों को पूरा करने के बजाय आंदोलन को दबाने के लिए आंदोलनकारियों पर गोली चलाकर मौत के मुंह में ढकेल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कर्ज माफी का वादा कर उसे पूरा नहीं किया जिससे किसानों मंे आक्रोष हैं। भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि 35 किसान रोज आत्महत्या कर रहे हैं। इसका कारण है कर्ज माफ नहीं होना और फसल का लाभकारी मूल्य न मिलना।  उन्होंने बताया कि 24, 25, 26 जुलाई को यह आंदोलन सूबे के सभी समाहरणालयों पर आयोजित होगा जिसमें लाखों की तादाद में किसान, मजदूर शामिल होंगे। अंत में सत्य नारायण सिंह ने मांग की है कि किसान आंदोलन को कुचलने के बजाय कृषि संकट दूर करें ताकि किसानों में खुषहाली लायी जा सके।     

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 23 जुलाई

0
0
प्रकोष्ठों का गठन, नोड्ल अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल सुचारी ने नगर परिषद शमशाबाद के अध्यक्ष को अपने पद से वापिस बुलाए जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमांे एवं आदेशो के अनुरूप कार्यवाही सम्पादन एवं तैयारियों के मद्देनजर प्रकोष्ठो का गठन किया गया है वही उनके द्वारा विभागो के जिलाधिकारियों को प्रकोष्ठों का नोड्ल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुचारी के द्वारा जारी आदेश पत्र में संबंधित जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सौंपे गए उत्तरदायित्वों का निर्वहन समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ रिटर्निंग आफीस को समय-समय पर आवश्यक जानकारियों से अवगत कराएं। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा कुल 21 प्रकोष्ठों का गठन किया गया है। जिन अधिकारियों को नोड्ल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है तदानुसार निर्वाचन प्रक्रिया के सम्पन्न होने तक कानून व्यवस्था एवं आदर्श आचरण संहिता का क्रियान्वयन एवं सेंस प्रकोष्ठ के नोड्ल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, वाहन व्यवस्था प्रकोष्ठ के नोड्ल अधिकारी विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, ईव्हीएम प्रबंधन एवं शिकायतों की माॅनिटरिंग हेतु गठित प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री रविशंकर राय, कार्मिक प्रबंधन के लिए डीआईओ श्री एमएल अहिरवार, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के लिए डीईओ श्री एचएन नेमा को नियुक्त किया गया हैै। सामग्री प्रबंधन एवं रूटचार्ट, परिवहन प्रबंधन प्रकोष्ठ हेतु एसएलआर श्रीमती सविता पटेल, निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र एवं मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था प्रबंधन तहसीलदार श्री राकेश खजूरिया, मतपत्रों का प्रबंधन तथा वित्तीय प्रबंधन प्रकोष्ठ के लिए एटीओ श्री कैलाश चक्रवर्ती, मीडिया मैनेजमेंट/पेड न्यूज प्रकोष्ठ हेतु पीआरओ श्री बीडी अहरवाल, मतगणना प्रबंधन के लिए पीडब्ल्यूडी के ईई श्री जीपी वर्मा, कम्यूनिकेशन प्लान प्रकोष्ठ हेतु पीएचई के ईई श्री आलोक जैन, आईटी प्रकोष्ठ हेतु मैनेजर ई-गव्हर्नेंस श्री निजामुद्दीन शेख, सामग्री प्रदान एवं वापसी प्रकोष्ठ हेतु आरईएस के ईई श्री एएल उईके, निर्वाचन व्यय लेखा प्रकोष्ठ के नोड्ल अधिकारी जिला कोषालय अधिकारी श्री अश्विनी सिंह परिहार, सांख्यिकी आंकडो के प्रकोष्ठ हेतु जिला योजना अधिकारी श्री पीके मिश्रा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 


कृषि आदान समीक्षा 

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज अपने चैम्बर में खरीफ फसलांे के आच्छादान कार्यो की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सुचारी ने किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक को पूर्व में दिए गए निर्देशों का पालन नही करने पर सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अपनी कार्यप्रणाली मेें सुधार लाएं। विभागीय योजनावार लक्ष्य की पूर्ति हेतु अब तक की गई कार्यवाही की बिन्दुवार समीक्षा की गई। जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने कहा कि डीडीए द्वारा लक्ष्यों की जानकारी नही बताई जा रही है इस बात पर जिपं के सदस्यों द्वारा भी असंतोष जाहिर किया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि विभागीय योजनावार लक्ष्योें की प्रतियां जिपं सदस्यों को अनिवार्यतः उपलब्ध कराएं। बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में बताया गया कि खरीफ 2017 के लिए अधिसूचित फसलों का बीमा योजना तहत किया जाना है। इसके लिए 16 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सभी पात्र किसानों का बीमा अनिवार्यतः कराया जाए चाहे वे ऋणी अथवा अ़़ऋणी हो। बीमा हेतु प्रति हेक्टेयर निर्धारित राशि के संबंध में बताया गया कि सोयाबीन हेतु 440 रूपए, उड़द एवं मूंग हेतु बीमा प्रीमियम राशि क्रमशः 342-342 रूपए प्रति हेक्टेयर के मान से की जाएगी। अऋणी कृषक अपने पूर्णतः भरे हुए प्रस्ताव फाॅर्म के साथ भू-अधिकार प्रस्ताव की छायाप्रति सक्षम अधिकारी द्वारा बोआई प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, बैंक खाता, पासबुक की छायाप्रति अनिवार्यतः संलग्न करनी होगी। कलेक्टर श्री सुचारी ने निर्देश दिए कि फसल बीमा की महत्वता और उपयोगिता से किसानों को अवगत कराए और शत प्रतिशत किसानों से बीमा प्रीमियम की राशि बैंकों में जमा हो इसके लिए स्थानीय स्तर पर अभियान क्रियान्वित किया जाए। काॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनयप्रकाश सिंह ने बताया कि अब तक एक लाख बैंक के कृषक खातेदारों द्वारा बीमा की किश्त राशि जमा की जा चुकी है। बैठक में उद्यानिकी फसलों के लिए क्रियान्वित बीमा योजना की भी जानकारी विभाग के अधिकारी श्री केएल व्यास द्वारा दी गई। कलेक्टर श्री सुचारी ने निर्देश दिए कि कीटनाशक विक्रेताओं की दुकानो से अधिकांश नमूने लिए जाए ताकि किसान नकली खाद एवं कीटनाशक औषधियांे से बच सकें। इस दौरान बताया गया कि अब तक 62 नमूने कृषि विभाग के अमले के द्वारा लिए गए है। बैठक मेें प्याज उपार्जन के कार्यो की भी समीक्षा की गई। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री एएचपी वर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में आज जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए कि जिले की पुरातत्व धरोहर को अधिक से अधिक पर्यटक देखने आए इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने और पर्यटकों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। विदिशा जिला की पुरातत्व धरोहर को सटीक स्लोगन के रूप में जाना जाए। इस हेतु आमजनों से स्लोगन जमा करने का आग्रह किया गया है। एक चयनित स्लोगनकर्ता को 15 अगस्त के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र और पांच हजार रूपए की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि पर्यटकों को जिले की धरोहर से अवगत कराने हेतु जिला स्तर पर बेवसाइट बनाई जाए। टूरिस्ट सर्किट रूट पर बस चलाई जाए। नवीनतम पुस्तिका का प्रकाशन किया जाए। आमजनों को सुगमता से वितरित की जा सकें। बच्चों मेें पुरातत्व धरोहर के प्रति रूझान बढे इसके लिए पर्यटन विकास निगम के द्वारा 19 अगस्त को निबंध, क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर ने कहा कि जिले के पर्यटन क्षेत्रों के भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को संबंधित जानकारी सुगमता से मिल सकें इसके लिए ग्राम, नगर रक्षा समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वे गाईड की भूमिका को अदा कर सकें। कलेक्टर चैम्बर में हुई बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा, एसएटीआई के डायरेक्टर श्री जेएस चैहान समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

तैयारियों संबंधी बैठक 25 को

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के परिपेक्ष्य में की जाने वाली तैयारियों संबंधी बैठक कलेक्टर श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में 25 जुलाई को आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर तीन बजे से प्रारंभ होगी। बैठक में संबंधितों से कहा गया है कि वे समुचित तैयारियों सहित समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

ट्रांसजेंडर समुदाय हेतु निःशुल्क शिक्षा 

जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री बीबी शुक्ला के मार्गदर्शन मेें जिले में ट्रांसजेंडर समुदाय के हितार्थ हेतु विधिक साक्षरता शिविर एवं अन्य गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि ट्रांसजेंडर समुदाय के शैक्षणिक उत्थान हेतु इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली के द्वारा अण्डर ग्रजुऐट, पोस्ट ग्रजुएट, वोेकेशनल, शिक्षा निःशुल्क प्रदान हेतु निर्देश जारी किए गए है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 31 जुलाई है। ट्रांसजेंडर्स के निवास स्थानों पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिले में जारी है।

आयकर दिवस पर दी गई जानकारी

आयकर के 157 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार आज 24 जुलाई को विदिशा जिला मुख्यालय पर भी आयकर दिवस का आयोजन किया गया था। आयकर अधिकारी श्री सुरेश बी ने आयकर दिवस की मूलअवधारणा को रेखांकित किया। उन्होंने अर्थ से समर्थ भारत की अवधारणा के आधार पर करदाताओं को उचित सेवा हेतु विधिक पहलुओं की जानकारी इस दौरान दी गई। जिसमें मुख्य रूप से निर्धारितियों की सेवा, नवीन तकनीक यथा ई-निवारण, ई-प्रोसीडिंग, ई-सहयोग एवं आयकर सेतु विषय पर भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है। आयकर कार्यालय में हुए उक्त कार्यक्रम के दौरान विदिशा एवं टैक्सवार एसोसिएशन के सचिव श्री विकास जैन, चार्टर्ड अकाउंटेट एवं टैक्सवार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विनोदचंद जैन के द्वारा दिवस की उपयोगिता एवं अवधारणा को रेखांकित किया गया है। इस अवसर पर व्यवसायिकगण मौजूद थे।


जिले मंे 449 मिमी औसत वर्षा हुई

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर सोमवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि सोमवार को जिले में 1.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक 24 जुलाई तक 449 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 680.2 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1075.2 मिमी है। सोमवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा एवं ग्यारसपुर में चार-चार मिमी, कुरवाई में 0.8 मिमी, लटेरी में तीन मिमी, नटेरन में दो मिमी वर्षा दर्ज की गई है जबकि बासौदा, सिरोंज और गुलाबगंज तहसील में वर्षा नगण्य रही। 

दुमका : चप्पे चप्पे पर तैनात थे सुरक्षाकर्मी, डीसी ने लिया विधि व्यवस्था का जायजा

0
0
dc-inspect-security-basukinath-baidyanath-shrawan-mela
वासुकिनाथ धाम से अमरेन्द्र सुमन, सावन की तीसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं का जन सैलाब वासुकिनाथ धाम में देखने को मिला। पूरे कांवरिया रुट लाइन के साथ-साथ पूरा मेला क्षेत्र श्रद्धालुओं से भरा दिखाई दे रहा था। इस जन सैलाब को सुगमता पूर्वक जर्लापण कराने के लिये सभी सुरक्षाकर्मी देर रात्रि से ही अपने कर्तव्य स्थल पर दिखे। जिला प्रशासन सभी श्रद्धालुओं को हर सुविधा दे रही है। पूरे कांवरिया रुट लाइन में सुरक्षा कर्मी की नियुक्ति की गयी है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार परेषानी न हो। दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार पूरे ऐक्षन मोड मे दिखे। देर रात्रि से ही उपायुक्त वासुकिनाथ धाम पहँुचकर विधि व्यवस्था का जायजा लेते नजर आये। उपायुक्त ने मंदिर प्रांगण पहँुचकर श्रद्धालुओं की कतार को देखा एवं मेला प्रांगण में प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निदेष दिया कि श्रद्धालुओं का पूरी ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखें कि महिला एवं पुरुष लाइन में किसी भी प्रकार की घुसपैठ न हो। उपायुक्त ने षिवगंगा पहँुचकर प्रतिनियुक्त अधिकारी को निदेष दिया कि अपनी ड्यूटी पूरी होने के बाद तथा सहयोगी के आ जाने के बाद ही अपने कर्तव्य स्थल को छोड़े। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार कि परेषानी न हो इसका ख्याल रखें यादि कोई विपरीत स्थिति दिखे तो तुरंत इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारी को दें। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी दण्डाधिकारी एवं सुरक्षा कर्मी किसी भी परिस्थिति में अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित न रहें। उन्होंने षिवगंगा के चारों ओर प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मीयों को निदेष दिया कि इस बात का ध्यान रखें किसी भी परिस्थिति में श्रद्धालु दौड़कर मंदिर की ओर न जायें। श्रद्धालुओं की कतार देर रात से ही पंच भैया टोला तक पहँुच चुकी थी। सभी सुरक्षा कर्मी कावंरियों की कतार के अंतिम छोर तक खड़े दिख रहे थे। उपायुक्त मुकेष कुमर भी श्रद्धालुओं की कतार को देखने पंचभैया टोला पहुँचे एवं पूरे रुट लाइन में प्रतिनियुक्त सभी सुरक्षा कर्मीयों को निदेष दिया कि वे पूरे इमानदारी से श्रावणी मेला के बचे दिनों में भी श्रद्धालुओं की सेवा करें। उपायुक्त ने पंचभैया टोला पहँुचकर प्रतिनियुक्त अधिकारी को निदेष दिया कि इस बात का ध्यान रखा जाय कि किसी भी प्रकार की वाहन विपरित दिषा से न जा सके। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं पर नजर रखें। किसी भी प्रकार की घुसपैठ न हो तथा कोई भी दौड़ कर न जाये। मंदिर के सिंह द्वार पहँुचकर उपायुक्त ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र पर अपनी नजर बनाये हुए थे।

रघुवर सरकार बिहार की चिंता छोड़ झारखंड के विकास पर ध्यान दे : जदयू

0
0
raghuwar-watch-their-law-and-order-jdu
पटना 24 जुलाई, जनता दल यूनाईटेड(जदयू) ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के बयान पर पलटवार करते हुये आज कहा कि बिहार की चिंता छोड़ श्री दास यदि अपने राज्य के गरीबों और वंचितों के कल्याण पर ध्यान दें तो बेहतर होगा। जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने यहां कहा कि श्री दास अपने प्रदेश के लोगों की गरीबी, वहां की बदहाल हो चुकी कानून-व्यवस्था, कभी डायन कभी गाय के नाम पर आए दिन होने वाली हत्याओं समेत समस्त बदहालियों पर ध्यान दें तो यह उनके प्रदेश और खुद उनके लिए भी बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि श्री दास को उनके झारखंड की समस्याओं की अनदेखी कर दूसरे प्रदेशों के मामलों में बोलने से उनके राज्य का कोई भला नहीं होने वाला है। श्री प्रसाद ने कहा कि बिहार के लोगों ने सत्तारूढ़ महागठबंधन के नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यहां की सत्ता सौंपी है और उनकी सरकार काफी अच्छे तरीके से चल रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन अटूट है इसलिए श्री दास बिहार की बजाय झारखंड पर ध्यान दें। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार के कामकाज पूरे देश को रास्ता दिखलाने वाले माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि यहां से प्रेरणा लेकर ही दूसरे राज्य विकास, कल्याण एवं वंचितों के उन्नयन और सशक्तिकरण के कार्यक्रम चला रहे हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री भी यदि अपने राज्य के विकास और लोगों के कल्याण के लिए कुछ करते तो प्रदेश एवं लोगों का कुछ भला होता। वह बजाय इसके महज सुर्खियां बटोरने के लिए आसमान में कीचड़ उछालने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि श्री दास पहले अपने मुख्यमंत्री होने का दायित्व निर्वहन कर लें। केवल बड़े नेता की बुराई करके खबरें छापवाई जा सकती हैं, नाम नहीं कमाया जा सकता। उल्लेखनीय है कि श्री दास ने कल यहां तेली साहु समाज के नगर निकायों के चुनाव में विजयी प्रत्याशियों के अभिनंदन समारोह का उद्घाटन करने के बाद कहा था कि बिहार में जबतक एकरस-समरस समाज नहीं होगा तबतक प्रदेश का कल्याण होने वाला नहीं है। प्रदेश में जब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार थी तब एकरस-समरस समाज था। उन्होंने कहा कि भाजपा में न वंशवाद है और न ही परिवारवाद। 

लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई की जांच से मंत्री ने खोया मानसिक संतुलन : भाजपा

0
0
minister-lost-mental-level-bjp
पटना 24 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल(राजद)नेता और आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई)के बारे में दिये गये आपत्तिजनक बयान को दुभाग्यपूर्ण बताया और कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार के खिलाफ ब्यूरो की छापेमारी और जांच से घबराकर मंत्री ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने आज यहां कहा प्रो. चन्द्रशेखर ने इस तरह के बयान देकर संवैधानिक पद की गरिमा को धूमिल कर दिया है। सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्था की कुत्ते से तुलना करना मंत्री के मानसिक दिवालियेपन को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि किसी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती है। सीबीआई जैसी सर्वाधिक महत्तवपूर्ण संवैधानिक संस्था के खिलाफ बयान देकर उसे कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। डॉ. कुमार ने कहा कि आपदा प्रबंधन मंत्री द्वारा ऐसे आपत्तिजनक शब्द का प्रयाग करना दर्शाता है कि सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय एवं आयकर विभाग की जांच से राजद के नेता एवं मंत्री अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि राजद के नेता एवं मंत्री राजद अध्यक्ष श्री यादव के इशारे पर ऐसे बयान दे रहें हैं। वे राजद सुप्रीमो को खुश करने की कोशिश में अपने पद एवं उसकी गरिमा को धूमिल कर रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में अनाप-शनाप बयान देने की होड़ इस कदर लगी है कि आपदा प्रबंधन मंत्री को सूबे में आई बाढ़ जैसी भीषण आपदा का भी ख्याल नहीं है। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की बजाए मंत्री भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे अपने नेताओं का सहयोग करने में व्यस्त हैं। डाॅ. कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस तरह के बयान देने वाले बेलगाम मंत्री को अविलम्ब बर्खास्त कर उनपर उचित कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह के अमर्यादित बयान देने के लिए प्रो. चंद्रशेखर को सीबीआई जैसी महत्तवपूर्ण संस्था से माफी मांगनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि राजद विधायक दल के नेता एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे को लेकर महागठबंधन के घटक दलों राजद और जनता दल यूनाईटेड में जारी बयानबाजी के बीच प्रो. चंद्रशेखर ने कल कहा था कि केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल में सीबीआई को तोता बताने वाले भाजपा ने अब इसे कुत्ता बना दिया है। 

बिहार में गंगा समेत सात नदियों का जलस्तर बढ़ा, कोसी खतरे के निशान से ऊपर

0
0
Master stroke by Reliance Jio  New 4G phone will be sold for ₹1500 as a security deposit to 150 million users. No tax paid to the Gov't as it's not sale but security. This is a clear cut loss of 28% GST of ₹1500x150 million = ₹225 billion (₹2.25 lakh crores) to the Gov't exchequer, this is twice than the 2G notional loss, but no hue n cry. Where is Vinod Rai? Where is IAC?
पटना 24 जुलाई, नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार में गंगा समेत सात नदियों के जलस्तर में कई स्थानों पर जहां लगातार वृद्धि हो रही है वहीं कोसी एक स्थान पर खतरे के निशान से ऊपर है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार, गंगा समेत सात नदियो के जलस्तर में 10 स्थानों पर लगातार वृद्धि हो रही है। गंगा नदी बक्सर में, सोन रोहतास के इंद्रपुरी में, पुनपुन पटना के श्रीपालपुर में, गंडक मोतिहारी के चटिया, गोपालगंज के डुमरियाघाट एवं मुजफ्फरपुर के रेवाघाट में, बागमती दरभंगा के हायाघाट में, अधवारा समूह दरभंगा के एकमीघाट में तथा कोसी के जलस्तर में सुपौल के बसुआ और खगड़िया के बलतारा में लगातार वृद्धि हो रही है। आयोग के अनुसार, कोसी का जलस्तर बलतारा में खतरे के निशान से जहां 19 सेंटीमीटर ऊपर है वहीं कल तक इसमें 28 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभावना है। इसी तरह बसुआ में कोसी के जलस्तर में आज रात तक नौ सेंटीमीटर और कल तक मुजफ्फरपुर के बेनीबाद में बागमती के जलस्तर में 23 सेंटीमीटर वृद्धि होने का अनुमान है। जल संसाधन विभाग ने दावा किया है कि राज्य के सभी बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंध जहां सुरक्षित हैं वहीं तटबंधों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। विभाग के अभियंता लगातार नजर रख रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के अपने पूर्वानुमान में कहा है कि बिहार की सभी नदियों एवं सोन नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 


गठबंधन बचाने की आड़ में तेजस्वी के भ्रष्टाचार का समर्थन कर रहे शरद : सुशील मोदी

0
0
sharad-supporting-tejaswi-corruption-sushil-modi
पटना 24 जुलाई, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने सत्तारूढ़ महागठबंधन के मुख्य घटक जनता दल यूनाईटेड(जदयू)के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव पर गठबंधन बचाने की आड़ में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के भ्रष्टाचार का समर्थन करने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि यदि उनके कहने पर जदयू भी उपमुख्यमंत्री को सहयोग करता है तो राज्य की जनता उसे कभी माफ नहीं करेगी। श्री मोदी ने यहां कहा कि हवाला कांड में आरोप लगने मात्र पर लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले श्री शरद यादव आज गठबंधन बचाने की आड़ में उप मुख्यमंत्री श्री यादव के भ्रष्टाचार का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को जनादेश भ्रष्टाचार से समझौता कर किसी तरह पांच साल सरकार चालने के लिए नहीं बल्कि प्रदेश में सुशासन स्थापित करने के साथ ही भ्रष्टाचार और अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए मिला था। भाजपा नेता ने कहा कि वैसे, सजायफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ रह कर महागठबंधन सरकार में जनादेश का सम्मान हो भी नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के श्री यादव के राजधानी पटना स्थित आवास सहित 12 ठिकानों पर छापेमारी करने और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से राजद के नेता तो अब हताश और निराशा में गाली-गलौज पर उतर आए हैं। 


श्री मोदी ने कहा कि केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल (वर्ष 2009-14) के दौरान घोटाले दर घोटाले होते रहे और उसे रोकने की बजाय कांग्रेस उस पर पर्दा डालती रही, जिसका खामियाजा उसे वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ा। उन्होंने कहा कि यदि जदयू भी श्री शरद यादव के कहने पर श्री तेजस्वी यादव की बेनामी संपत्ति मामले और भ्रष्टाचार से समझौता कर लेता है तो उसे भी बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी। जदयू को अपने रुख पर कायम रहना चाहिए। भाजपा नेता ने कहा कि दरअसल राजद अध्यक्ष की पूरी राजनीति ही उनके परिवार तक सीमित रही है और उसी का नतीजा है कि चारा घोटाले में जेल जाते समय उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री और अब पहली बार विधायक बनने वाले अपने पुत्रों को स्वास्थ्य मंत्री (तेजप्रताप यादव) और उपमुख्यमंत्री (तेजस्वी प्रसाद यादव) बना दिया। उन्होंने कहा कि राजनीति में नीति-नौतिकता, शुचिता एवं सिद्धांत का राजद अध्यक्ष श्री यादव के लिए कोई अर्थ नहीं है। श्री मोदी ने कहा कि बिहार में साढ़े सात साल तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के कार्यकाल में न तो किसी मंत्री और न ही सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप लगा था। इस दौरान विशेष न्यायालय अधिनियम बना कर भ्रष्टाचारियों की संपत्ति जब्त की गई और बड़ी संख्या में रिश्वतखोरों को पकड़ा गया। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या आज राजद के साथ सरकार चलाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए यह सब संभव है। 

झारखंड में 15 लाख लोगों के लिये चलेगा डिजिटल साक्षरता अभियान

0
0
digital-literacy-jharkhand
रांची 24 जुलाई, झारखंड में 15 लाख लोगों खासकर युवाओं को विशेष रूप से साक्षर बनाने के उद्देश्य से 01 से 20 अगस्त तक डिजिटल साक्षरता के लिए प्रशिक्षण अभियान चलाया जायेगा। सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग के सचिव सतेन्द्र सिंह ने आज यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सरकार के दो वर्षों की उपलब्धि की जानकारी देते हुए कहा कि विभाग डिजिटल झारखंड को तैयार करने की दिशा में कार्य कर रही है। इसके लिए विभाग ने राज्य की गरीब जनता और युवाओं को ई-प्रेरक कार्यक्रम के माध्यम से 01 अगस्त से 20 अगस्त तक प्रशिक्षण देगी। प्रशिक्षण के दौरान लोगों को ईमेल, ऑनलाईन फार्म, वेबसाईट एवं मोबाइल की पूरी जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के सहयोग से वाई-फाई एवं 4जी कनेक्टिविटी को सुचारू करने का कार्य किया जा रहा है। श्री सिंह ने बताया कि राज्य में चार नये सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। यह पार्क जमशेदपुर, सिंदरी, देवघर एवं बोकारो में शुरू किया जाना है, जो दिसम्बर 2017 तक पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि हर जिले में ई-बैंक मैनेजर, ई-मर्चेंट मैनेजर एवं नेटवर्क मैनेजर तथा सभी प्रखंडों में ई-ब्लाक मैनेजर की नियुक्ति कर दी गयी है। 


श्री सिंह ने कहा कि राज्य में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के तहत एक करोड़ 70 लाख लाभुकों में से एक करोड़ छह लाख लाभुकों का भुगतान डीबीटी के माध्यम से करने की कार्रवाई अंतिम चरण में है। वर्तमान में 55 लाख लाभुकों का भुगतान डीबीटी के जरिये किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत राज्य में एक करोड़ 20 लाख बैंक खाते खोले गये हैं जिसमें से करीब 87 प्रतिशत खाते का आधार सीडिंग कर दिया गया है वहीं 58 प्रतिशत खातों का मोबाइल सीडिंग कार्य पूर्ण हो चुका है। सचिव ने बताया कि साइबर सुरक्षा किसी भी सरकार के लिए चुनौती है और इसके लिए विभाग ने सी-डैक के साथ मिलकर 24 साइबर थाना एवं एक फोरेंसिक लैब की स्थापना के लिए सहमतिए पत्र पर हस्ताक्षर किया है। इस मद में पांच वर्षों के लिए 84 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। श्री सिंह ने बताया कि आधार कार्ड के पंजीकरण के लिए राज्य के विभिन्न प्रखण्डों में 260 आधार मशीन लगायी गयी है। इन मशीनों के माध्यम से लोगों का निःशुल्क आधार पंजीकरण एवं संशोधन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार सखी मंडल के सदस्यों को स्मार्टफोन दे रही है जिसकी शुरूआत प्रधानमंत्री ने 06 अप्रैल 2017 को किया था। इस योजना के तहत राज्य के कुल एक लाख सखी मंडल सदस्यों को स्मार्टफोन उपलब्ध कराना है। 

2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी झामुमो

0
0
jmm-preparation-for-2019-election
धनबाद 24 जुलाई, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कहा कि उनकी पार्टी वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। श्री सोरेन ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जिस तरह पहले राज्य में लोकसभा की 14 सीटों में से 13 झामुमो और उसके सहयोगियों के पास थी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है ताकि सभी 14 सीटें झामुमो को मिले। पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र और झारखंड की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा दोनों सरकारें मिलकर रेललाइन और देश की कोयला नगरी झरिया को उजाड़ना चाहती हैं। उन्होंनें कहा कि सरकार अडानी और अम्बानी को लाभ पहुंचाने के लिए धनबाद-चंद्रपुरा रेललाइन को एक साजिश के तहत बंद कराया है। सरकार दोनों उद्योगपतियो को कोयला खदान सौपना चाहती है लेकिन झामुमों सरकार को इस मकसद में सफल नहीं होने देगी। श्री सोरेन ने कहा कि रेललाइन के मुद्दे पर सरकार लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है। इस मुद्दे पर कोल इंडिया और डीजीएमएस दोनों संस्थानों की रिपोर्ट अलग-अलग है। उन्होंने धनबाद में खुले आम कोयले की चोरी पर कहा कि सरकार की फुल सुरक्षा में कोयले की चोरी का काम चल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने छोटानागपुर काश्तकारी (सीएनटी) और संथालपरगना काश्तकारी (एसपीटी) अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन कर धनबाद सहित पूरे झारखंड में जमीन खरीदने के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि इस मामले में सरकार चाहे तो जांच करा ले। उन्होंने कहा कि दरोगा बहाली में छात्रों को दौड़ा दौड़ा कर सिर्फ पीटा जा रहा है। सरकार की मंशा यहाँ के छात्रों को नौकरी देने की नहीं है। सरकार सिर्फ बहार से आये लोगो के नौकरी दे रही हैं। श्री सोरेन ने कहा कि किसानो की आत्महत्या पर सरकार को पहले ही अवगत कराया गया था लेकिन सरकार की लापरवाही से आज किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास के महज दो तीन किलोमीटर की दूरी पर किसान आत्महत्या कर रहे है लेकिन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किसान के घर जाने की जरुरत नहीं समझी। उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने मृतक किसान के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की लेकिन मुआवजे की राशि आजतक उनके परिजनों को नहीं मिली। 

नीतीश के राजग में शामिल होने में सुशील बन रहे बाधा : भोला प्रसाद सिंह

0
0
sushil-creating-distance-to-nitish-and-bjp-bhola-prasad-singh
पटना 24 जुलाई, बिहार के उप मुख्यमंत्री तजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे को लेकर महागठबंधन के प्रमुख घटक राष्ट्रीय जनता दल(राजद) और जनता दल यूनाईटेड(जदयू) में जारी घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के सांसद भोला प्रसाद सिंह ने आज कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी निजी हितों के लिए मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) में शामिल होने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।  श्री सिंह ने यहां कहा, “बिहार में जारी सियासी घमासान में मेरी पार्टी(भाजपा) के लिए जरूरी था कि वह पूरे सम्मान के साथ श्री कुमार को राजग में शामिल करने का प्रयास करती लेकिन इस मामले में श्री मोदी खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। वह निजी हित के लिए श्री कुमार और भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के बीच दूरी उत्पन्न कर उनके राजग में शामिल होने में बाधा बन रहे हैं।” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार का राजनीतिक कद काफी ऊंचा है। यदि वह राजग में शामिल हो जायें तो भाजपा को सबसे अधिक फायदा होगा। भाजपा सांसद ने कहा कि श्री मोदी राज्य का मुख्यमंत्री बनने के स्वार्थ में पार्टी हितों का ध्यान नहीं रखते हुये लगातार अपने एजेंडे पर काम करते रहे हैं। उन्होंने कहा, “अपने हितों की रक्षा के लिए श्री मोदी ने मुझे, श्री चंद्रमोहन राय एवं अन्य नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया, जिसका नुकसान भाजपा को उठाना पड़ा है। राज्य के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में मुख्यमंत्री श्री कुमार को राजग में लाने में श्री मोदी को नायक की भूमिका निभानी चाहिए लेकिन वह निजी हितों के लिए खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं।” 



श्री सिंह ने 28 जुलाई से शुरू हो रहे विधानमंडल के सत्र से पहले उपमुख्यमंत्री श्री यादव के इस्तीफा नहीं देने या मुख्यमंत्री श्री कुमार द्वारा उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं किये जाने पर दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चलने देने की श्री मोदी की घोषणा पर कहा कि श्री मोदी ने यह घोषणा करने से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से कोई बातचीत नहीं की है। उन्होंने कहा कि यह श्री मोदी का निजी निर्णय है पार्टी की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री श्री यादव के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो के प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उनके इस्तीफे को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान के बीच जहां जदयू ने श्री यादव को जनता के बीच जाकर लगे आरोपों पर तथ्यपरक जवाब देने की मांग की थी वहीं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं उनकी पार्टी ने ब्यूरो की प्रथमिकी को वाजिब कारण नहीं मानते हुये दो टूक शब्दों में कह दिया है कि श्री तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे। वहीं, पूर्व में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने घोषणा की थी कि राज्य को मध्यावधि चुनाव से बचाने के लिए उनकी पार्टी नीतश सरकार को बाहर से समर्थन देगी। श्री राय के इस बयान को राजनीतिक हलकों में श्री कुमार को राजग में शामिल होने की हरी झंडी के रूप में देखा जाने लगा था। 

पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में 25 मरे, 52 घायल

0
0
25-kills-52-injured-in-suicidal-attack-in-pakistan
लाहौर,24 जुलाई, पाकिस्तान के पूर्वी शहर लाहौर में आज एक आत्मघाती हमले में 25 लोगों की मौत हो गयी तथा 52 से अधिक घायल हो गये। मृतकों में ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं, हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान ने ली है। लाहौर पुलिस ऑपरेशंस प्रमुख हैदर अशरफ ने कहा,“हम यह मान रहे हैं कि वे (आत्मघाती हमलावर) मोटरसाइकिल से आए और पुलिस चौकी के पास विस्फोट कर दिया। राहत और बचावकर्मियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और पुलिस अधिकारी ने घटनास्थल को चारों तरफ से घेर लिया है।” रेस्कयू 1122 सेवा के प्रवक्ता जैम सज्जाद हुसैन ने बताया कि हमले में 25 लोग मारे गये हैं और 52 से अधिक लोग घायल हुए हैं। आंतरिक सुरक्षा मंत्री चौधरी निसार अली खान ने बताया कि मृतकों और घायलों में ज्यादातर संख्या पुलिस कर्मियों की है और मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमले की कड़ी निंदा की है और घायलों के बेहतर संभावित उपचार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।

Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images