Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

मोदी को पाकिस्तान भेज देना चाहिए : लालू

$
0
0

lalu prasad yadav
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यहां गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए। पटना में पत्रकारों द्वारा पाकिस्तान के एक मंत्री द्वारा भारत में मोदी के प्रधानमंत्री बनने संबंधी बयान पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि 'मोदी को पाकिस्तान भेज देना चाहिए, यही उनके लिए सबसे बढ़िया दवाई होगी।'

उन्होंने कहा, 'मोदी की पार्टी के लोग, उन्हें वोट नहीं देने वालों को पाकिस्तान भेजने को कहते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मोदी को ही वहां भेज देना चाहिए।' इधर, इस बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कहा, 'लालू तो पाकिस्तान में पहले से ही लोकप्रिय हैं, ऐसे में उन्हें ही पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए।' 

उन्होंने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि वहां के मंत्रियों को अपनी सीमा में रहना चाहिए। भारत का कौन प्रधानमंत्री होगा और कौन नहीं होगा, यह भारत की जनता तय करेगी। पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामलों में बोलने का कोई हक नहीं है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री चौधरी निसार अली खान ने अपने बयान में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद क्षेत्र में अस्थिरता फैलने की बात कही थी। 

पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष ने कहा, कश्मीर दुखती रग, भारत ने निंदा की

$
0
0

general rahil sharif
पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल रहील शरीफ के कश्मीर संबंधी बयान ने गुरुवार को तूल पकड़ लिया। भारत सरकार के साथ-साथ प्रमुख विपक्षी दल ने इस बयान की निंदा की और कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताया है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल रहील शरीफ ने बुधवार को रावलपिंडी स्थित सेना मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि कश्मीर इस्लामाबाद की 'दुखती रग'है और यह एक अंतर्राष्ट्रीय विवाद है जिस पर संयुक्त राष्ट्र का प्रस्ताव भी मौजूद है। पाकिस्तान सेना प्रमुख का यह बयान गुरुवार को मीडिया में आया है।

जिओ न्यूज के मुताबिक, सेना मुख्यालय रावलपिंडी में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनरल शरीफ ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र का प्रस्ताव क्षेत्र में शांति और स्थायित्व के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह कार्यक्रम सुरक्षा बलों के उन जवानों की याद में आयोजित किया गया था जिन्होंने आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों में अपनी जान गंवाई। कार्यक्रम में ऐसे जवानों के परिजनों भी बड़ी संख्या में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

इधर नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को पाकिस्तान सेनाध्यक्ष जनरल रहील शरीफ के कश्मीर पर बयान को खारिज किया।  यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, "हम इस बयान को खारिज करते हैं। मैं नहीं समझता कि दुनिया के किसी भी देश को इस बात पर संदेह है कि कश्मीर भारत को अभिन्न अंग है।"उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के लोगों की लोकसभा चुनाव में भागीदारी इस बात का सबूत है कि यह राज्य भारत का है। उन्होंने कहा, "केवल कुद दिनों पहले बड़े पैमाने पर लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया है।"

मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के जनरल की तरफ से ऐसे बयान आडंबर के अलावा और कुछ नहीं है और इसका उत्तर नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "इस बयान में नया कुछ भी नहीं है और वे पूर्व से ही ऐसा कहते आए हैं। मैं नहीं समझता कि हर बार जवाब देना जरूरी है।"

उधर, प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी गुरुवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल रहील शरीफ के कश्मीर पर दिए बयान की निंदा की। भाजपा ने कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी भारत का अभिन्न हिस्सा है। भाजपा की प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा, "भाजपा पाकिस्तानी सेना के प्रमुख के बयान की निंदा करती है..पीओके (पाकिस्तानी कब्जे वाला कश्मीर) भारत का अभिन्न हिस्सा है।"

उन्होंने कहा, "यह महत्वपूर्ण है कि पाकिस्तान के अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि उनके बेतुके बयान से क्षेत्र की शांति पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़े।"भाजपा नेता ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी इस बयान पर सफाई की मांग की है।

अक्षय तृतीया विशेष : ऎसा कुछ करें, जो अक्षय हो

$
0
0
व्यष्टि से लेकर समष्टि तक जो कुछ हो रहा है वह क्षय-अक्षय के क्रमिक परिवर्तन से जुड़ा हुआ है। तत्वों के लिहाज से देखें तो क्षय-अक्षय कुछ नहीं होता बल्कि तत्वों के विभिन्न रूपों में रूपान्तरण की ही प्रक्रिया ही है जो कभी सृष्टि का अहसास कराती है, कभी विध्वंस का। इसी प्रकार आत्मा भी है जिसका कभी क्षरण नहीं होता। जीवों का शरीर ही नए-नए रूपों में आता रहता है।

शरीर का क्षय अवश्यंभावी है लेकिन आत्मा अजर-अमर और अक्षय है। इसी प्रकार कई सारे कर्म भी ऎसे होते हैं जो श्रेष्ठतम होते हैं और जिनकी गंध अक्षय कीर्ति प्रदान करती है तथा युगों तक अक्षय बनी रहती है। हमारे पुरखों, महापुरुषों और अवतारों ने जो कुछ किया उसे हम आज भी शिद्दत के साथ याद करते हैं। उनका स्मरण ही ऎसा है कि अपने भीतर अपार ऊर्जा और ताजगी का संचरण कर देता है।

वास्तव में देखा जाए तो अक्षय कर्म वही है जो कालजयी हो तथा सृष्टि एवं प्राणी मात्र के कल्याण के लिए हो। सृजन के इतिहास को सदैव याद रखा जाता है और उसके प्रति आदर-सम्मान एवं श्रद्धा के भाव भी होते हैं। आज उन लोगों की याद भी नहीं आती जो अपने लिए जीते रहे और अपना ही अपना देखते रहे। ऎसे असंख्य लोग आये और गये, न हम उन्हें कभी याद करते हैं, न कभी वे हमें याद आते हैं।

हम सभी लोग बड़ी-बड़ी बातें तो करते हैं लेकिन ऎसा कोई काम नहीं कर पा रहे हैं जिससे कि हमारा अक्षय स्मरण बना रहे और युगों तक हम याद किए जाते रहें, प्रेरणा संचरण की बात तो बहुत दूर ही है। इस मायने में हम लोग टाईमपास जिंदगी गुजारने के सिवा ज्यादा कुछ नहीं कर पा रहे हैं।

जीवन, समय और कर्म के दो ही हेतु हैं - क्षय या अक्षय। इनका परस्पर संबंध इतना अधिक है कि समय निरन्तर क्षय होता जा रहा है। समय का जो लोग सदुपयोग कर लिया करते हैं उनके लिए अक्षय फल का सृजन हो जाता है जबकि जो लोग इसे यों ही गँवा दिया करते हैं उनका सब कुछ क्षय होता रहता है।

वस्तुतः हमारा हर क्षण क्षय होता जा रहा है लेकिन इसे हम समझ नहीं पा रहे हैं। ज्ञानेन्दि्रयों और कर्मेन्दि्रयों का समुचित उपयोग वैश्विक कल्याण, परमार्थ और निष्काम भाव से किया जाए तो इसका अक्षय फल प्राप्त होता है जबकि इनका मनमाना और मनचाहा दुरुपयोग समय के साथ क्षरण ही क्षरण करता जाता है।

बात बिंदु की हो या सिंधु की, जिस किसी का दुरुपयोग होगा, वह समाप्त हो ही जाने वाला है।  पंच तत्वों, इंसानी ताकत या मानसिक संकल्प की बात हो या फिर और कोई विषय। हर मामले में क्षय-अक्षय का सिद्धान्त ही काम करता है। समय की बुनियाद पर सुनहरे स्वप्न जब आकार पाते हैं तक अक्षय कीर्ति के भावों का जागरण हो जाता है। किसी व्यक्ति या स्वार्थ के प्रति किया गया हर कर्म क्षय होगा ही क्योंकि उसे वैश्विक कल्याण की अर्थिंग प्राप्त नहीं हो पाती है, जबकि जो काम हम निष्कपट व निष्काम भाव से औरों के लिए करते हैं उसमें परमार्थ की सुगंध व्याप्त होती है और यह ऎसी है कि आने वाली कितनी ही पीढ़ियों तक को आनंद प्रदान करती है।

तन-मन और धन को अक्षय बनाए रखने के लिए जरूरी है कि हम इन सभी का सदुपयोग करें, मितव्ययी उपयोग करें और जगत के लिए प्रयोग करें। प्रकृति और परिवेश के उपहारों को भी सहेज कर रखने की भावना हममें होनी चाहिए। हमारे जीवन का कोई सा पहलू ऎसा न हो कि जिसमें हमारा ध्यान भोगवादी क्षरण की ओर ही बढ़ता रहे और एक दिन ऎसा आ ही जाए कि हमारा सम्पूर्ण क्षरण हो जाए।

हमारी समस्त प्रकार की शक्तियों का हम यथासंभव संयम के साथ उपयोग करें और सर्वाधिक ध्यान इस बात पर दें कि इनका किसी भी प्रकार से कोई क्षय न हो ताकि हमारी ऊर्जाएं लंबे समय तक बरकरार रहें और इनकी सुगंध युगों तक बहती रहे। इसके लिए जीवन में त्याग और संयम को प्रधानता दिए जाने की जरूरत है।

आज का अक्षय तृतीया का दिन हमारे लिए यही संदेश देता कि हम अपने जीवन में ऎसे कर्म करें जिनका अक्षय पुण्य हो, सुगंध भी अक्षय हो तथा हमारी कीर्ति भी। टाईमपास जिंदगी जीने वालों को इतिहास के पन्नों में जगह नहीं मिलती। भगवान परशुराम और शिवाजी जयन्ती का संदर्भ अक्षय तृतीया से जुड़ा हुआ है कितना सार्थक तथा संदेशप्रदाता है। सभी को अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएँ ....




live aaryaavart dot com

---डॉ. दीपक आचार्य---
9413306077
dr.deepakaacharya@gmail.com

जैन समाज में हर्ष की लहर व्याप्त, आर. एम. लोढ़ा बने भारत के मुख्य न्यायाधीष

$
0
0
justice r m lodha
सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश, न्यायमूर्ति राजेन्द्रमल लोढ़ा ने 27 अप्रैल 2014 रविवार को सर्वोच्च न्यायालय के 41वें मुख्य न्यायाधीश (चीफ जस्टिस आॅफ इंडिया) के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जस्टिस लोढ़ा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पुष्करवाणी समूह के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बनने वाले लोढ़ा प्रथम राजस्थानी एवं प्रथम जैन हैं। 

जस्टिस लोढ़ा ने जस्टिस पी.सदाशिवम की जगह ली। 64 वर्षीय जस्टिस लोढ़ा का कार्यकाल पाँच महीने का होगा। न्यायमूर्ति लोढ़ा इसी साल 27 सितंबर को सेवानिवृŸा होंगे। न्यायमूर्ति लोढ़ा ने उस पीठ की अध्यक्षता की थी जो कोयला खदान आवंटन घोटाले की सीबीआई जांच की निगरानी कर रही है। सीबीआई को राजनीति के चंगुल से मुक्त कराने संबंधी आदेशों में भी जस्टिस लोढ़ा मददगार रहे हैं। जस्टिस लोढ़ा उस संविधान पीठ के भी सदस्य रहे हैं जो अल्पसंख्यक स्कूलों में शिक्षा प्रणाली को देख रही है। पिछले महीने उनकी अध्यक्षता वाली बैंच ने ही रक्षाकर्मियों को उन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की अनुमति दी थी जहां वे तैनात हैं। जस्टिस लोढ़ा की अध्यक्षता वाली पीठ ने ही देश में क्लीनिकल ट्रायल्स पर रोक लगा दी थी। 

मूलतः जोधपुर (राजस्थान) निवासी लोढ़ा ओसवाल कुल के जैन श्रावक हैं। न्यायमूर्ति राजेन्द्रमल लोढ़ा एवं उनका परिवार साधना के षिखर पुरुष उपाध्याय श्री पुष्करमुनि जी म. एवं आचार्य श्री हस्तीमल जी म. के प्रति श्रद्धाषील रहा है। जैन धर्म, संस्कृति तथा सभी सन्तों के प्रति उनके हृदय में आस्था है। 

1949 में जन्मे लोढ़ा के पिता एस.के. मल लोढ़ा भी राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश थे। 1973 में राजस्थान बार काउंसिल में वकील के रूप में पंजीकृत आर. एम. लोढ़ा ने राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत शुरू की। जनवरी 1994 में वे राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त हुए और 15 दिन बाद उन्हें बाॅम्बे उच्च न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गया। वे 13 वर्ष तक बाॅम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश रहे। फरवरी 2007 को वे पुनः राजस्थान हाईकोर्ट स्थानांतरित हुए। 13 मई 2008 को वे पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने और 17 दिसंबर 2008 को वे सुप्रीम कोर्ट के जज बने। उन्होंने अनेक न्यायिक और विधिक दायित्वों का निष्ठापूर्ण निर्वहन किया और कर रहे हैं।   

जस्टिस लोढ़ा के शपथ ग्रहण समारोह में पत्नी सुधा लोढ़ा, बेटियाँ रति व रीति व बच्चों सहित, भाई डॉ. सुरेंद्रमल लोढ़ा, भाभी लक्ष्मी लोढ़ा, बहनें उमा व उषा, भतीजियाँ व परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर जस्टिस दलबीर भंडारी, जस्टिस जी.एस. सिंघवी, जस्टिस मगराज कल्ला, महाधिवक्ता नरपतमल लोढ़ा, जितेंद्र सिंघवी, डॉ. महेंद्र जैन आदि मौजूद थे।

देश के नए प्रधान न्यायाधीश का पद संभालने वाले राजेन्द्र मल लोढ़ा ने कहा है कि वह हर एक चीज जो समाज के लिए सही नहीं है, वह न्यायपालिका के लिए भी ठीक नहीं है। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि 

असम में 24 घंटे के दौरान हिंसा की दो घटनाओं में 10 लोगों की हत्या

$
0
0
asaam riots
असम में पिछले 24 घंटे के दौरान हिंसा की दो अलग-अलग घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई है और कुछ अन्य घायल हो गए हैं। कोकराझार जिले में एनडीएफबी (एस) के उग्रवादियों के हमले में सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस महानिरीक्षक एलआर बिश्नोई ने बताया कि भारी हथियारबंद आतंकवादियों का एक समूह देर रात के बाद करीब 1 बजे गोरेश्वर थाने के तहत आने वाले बलापराजन गांव-1 के दो घरों में घुस गया और अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं। दो घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं बक्सा में तीनों लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद इलाके में दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि आनंद बाज़ार इलाके के एक गांव में नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के सदस्यों ने हमला किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चरमपंथियों का एक समूह आनंद बाजार इलाके में एक मकान में घुसा और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वारदात के बाद हमलावर भाग गए। नवजात को भी गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोकराझार में दो साल से बोडो और गैर बोडो लोगों के बीच हिंसा जारी है।

समझदारी भरा फैसले करें इजराइल-फिलीस्तीन : बान की-मून

$
0
0

ban ki moon
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने गुरुवार को इजरायल और फिलीस्तीन को समझदारी दिखाते हुए कोई भी एकतरफा फैसला लेने से बचने के लिए कहा है, जिससे बातचीत दोबारा शुरू होने की संभावना खत्म हो जाए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार मून ने कहा, "यह इन दोनों पक्षों का कर्तव्य है कि वे एक दूसरे को समझाएं कि दोनों शांति के साझीदार हैं। अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी को भी शांतिपूर्ण समझौते के लिए अपनी दीर्घकालीन प्रतिबद्धता को समझना होगा।"

महासचिव ने कहा कि द्वि-राष्ट्र समाधान की संभावना को बरकरार रखने की जिम्मेदारी अब अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी और दोनों पक्षों की है। यह बयान सुरक्षा परिषद की दो-दिवसीय बैठक के बाद आया है जहां सभी सदस्यों ने दोनों देशों से वार्ता शुरू करने की अपील की है। 

वार्ता को 29 अप्रैल की अंतिम अवधि से आगे ले जाने के प्रयास के बीच इजरायल ने फिलीस्तान के साथ वार्ता पिछले सप्ताह फतह और हमास के बीच हुए समझौते को देखते हुए रोक दी। इजरायल हमास को आतंकवादी संगठन मानता है।

मोदी की हरकतों पर बोलता रहूंगा : बेनी प्रसाद वर्मा

$
0
0

beni prasad verma
चुनाव आयोग की चेतावनी को दरकिनार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग चाहे उन्हें जेल में डाल दे लेकिन वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी की गलत हरकतों पर बोलते रहेंगे। अपने चुनावी क्षेत्र गोंडा में गुरुवार देर शाम एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बेनी ने ेकहा, "मोदी पर कोई बयान देता हूं तो मीडिया की सुर्खियां बन जाती हैं और भाजपा वाले चुनाव आयोग में शिकायत कर देते हैं, जिसके बाद मुझे चुनाव आयोग नोटिस भेज देता है।"

बेनी ने कहा, "चाहे चुनाव आयोग उन्हें नोटिस भेजे, बर्खास्त कर दे, जेल में डाल दे, फांसी की सजा दे दे, लेकिन वह मोदी की हरकतों पर बोलते रहेंगे।"बेनी ने कहा कि मोदी राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के बेहद खास हैं, जो तानाशाह हिटलर की तारीफ करता है।बेनी इससे पहले मोदी को आरएसएस का गुंडा और आरएसएस को महात्मा गांधी का हत्यारा कह चुके हैं।

मोदी पर कथित अनर्गल बयानों को लेकर कई बार बेनी को नोटिस जारी कर चुके चुनाव आयोग ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उन्होंने मोदी के खिलाफ अपमानजनक बयानबाजी बंद नहीं की तो उन पर प्रचार के लिए प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

झारखंड में नक्सली समूहों के बीच गोलीबारी, 2 मरे

$
0
0

naxal-gangwar-jharkhand
झारखंड के हजारीबाग जिले में शुक्रवार को नक्सली संगठन के दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में दो नक्सलियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि झारखंड प्रस्तुति कमिटि (जेपीसी) और तृतीय प्रस्तुति कमिटि (टीपीसी) के सदस्यों के बीच कुसुंबा गांव के नजदीक झड़प हुई। 

उन्होंने बताया कि जेपीसी के दो मृतक सदस्यों की पहचान बलराम और बादल के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। झारखंड के 24 में से 18 जिलों में नक्सली सक्रिय हैं।

राजनीति के कच्चे खिलाड़ी हैं केजरीवाल : प्रीति जिंटा

$
0
0

preity zinta in varanasi
अभिनेत्री प्रीति जिंटा आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को राजनीति का कच्चा खिलाड़ी मानती हैं और उनका कहना है कि केजरीवाल क्या करना चाहते हैं, शायद वह खुद नहीं जानते। प्रीति इन दिनों वाराणसी में हैं, उन्होंने कहा, "केजरीवाल एक ही दिन में सबकुछ कर लेना चाहते हैं, यह तो मुमकिन नहीं है। दिल्ली की जनता ने उनको मुख्यमंत्री चुना था तो उनको कुछ काम करना चाहिए था। पीठ दिखाकर भागना ठीक नहीं है।" प्रीति हालांकि, भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की मुरीद नजर आईं। वाराणसी दौरे पर शुक्रवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर तथा संकट मोचन मंदिर के दर्शन करने के बाद प्रीति, मोदी की प्रशंसा करती नजर आईं।

उन्होंने कहा, "इस समय देश को ऐसे राजनेता की जरूरत है जो सभी को समझ सके। भाजपा के मोदी देश के प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं। देश का विकास सही मायने में गुजरात में हुआ है। हम शूटिंग के सिलसिले में देश भर में घूमते रहते हैं लेकिन गुजरात सबसे जुदा है। जो व्यक्ति सही काम करता है उसकी प्रशंसा हर जगह होनी चाहिए।"प्रीति ने कहा, "मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।" 

प्रीति इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अभी तक की सबसे उम्दा प्रदर्शन कर रही टीम किंग्स इलेवन पंजाब की मालिकन भी हैं। वाराणसी में गंगा नदी के किनारे गंदगी देखकर प्रीति आहत नजर आईं। उन्होंने कहा कि देश को जीवन देने वाली इस नदी के किनारे गंदगी तथा प्लास्टिक को देखकर बहुत बुरा लग रहा है। 

आलेख : पलायन के बाद खुद को अपने नए परिवेश में ढालने की कोशिश

$
0
0
एक साधारण से कमरे में बैठे अस्सी वर्षीय वृद्ध सुचवंत सिंह धीमी-धीमी आवाज में अपनी पत्नी से बात कर रहे हैं। कमरे के दूसरे क¨ने में बैठा उनका प¨ता उनकी तरफ उत्सुकता भरी नजर¨ं से देख रहा है अ©र अपने दादा-दादी की भाषा क¨ समझने की क¨शिश कर रहा है। आने वाली पीढि़य¨ं के लिए अंजान यह भाषा अस्सी वर्षीय सुचवंत सिंह की मूल भाषा है। सुचवंत सिंह एवं उनकी पत्नी उन हजार¨ं परिवार¨ं में से एक हैं ज¨ 1947 के बंटवारे में हुए दंग¨ं के बाद मुज्जफराबाद, ज¨ अब पाकिस्तान के नियंत्रण में है, से उजड़ कर आए थे। दुर्भाग्य से भाषा उन अनेक¨ं अन्य सांस्कृतिक पहलुअ¨ं में से एक है जिसक¨ सहेज कर इन परिवार¨ं ने अपनी अगली पीढ़ी तक पहुंचाने की क¨शिश की, लेकिन बहुत कम सफलता हाथ लगी। समाजविज्ञानिय¨ं की माने त¨ दुनिया भर के अन्य शरणार्थिय¨ं की तरह यहां भी युवा वर्ग ने प्रभुत्वकारी मेजबान संस्कृति के आगे घुटने टेक दिए हैं अ©र साल¨ं बाद अब वे यहीं की संस्कृति में रच-बस गए हैं। ‘‘मेजबान संस्कृति के प्रभुत्व के तले हम अपनी भाषा अ©र संस्कृति क¨ सहेज कर नहीं रख पाए, जिसके परिणामस्वरूप हमारी अगली पीढि़य¨ं के लिए यह भाषा अ©र संस्कृति पूरी तरह से अजनबी ह¨ चुकी है।’’ सुचवंत सिंह ने खेद के साथ कहा। 1947 के दंग¨ं के बाद करीब चालीस हजार परिवार अपना देश छ¨ड़कर जम्मू के विभिन्न क्षेत्र¨ं में आकर बसने क¨ मजबूर हुए। इन पहाड़ी ब¨लने वाले परिवार¨ं में भिन्न ब¨लियां प्रचलित थीं जैसे कि पूंछी, मीरपुरी, मुज्जफराबादी। इस पलायन की वजह से न केवल उन्हें आर्थिक रूप से अनेक¨ं चुन©तिय¨ं का सामना करना पड़ा अपितु वे सांस्कृतिक संकट का भी शिकार हुए।
        
पलायन के बाद खुद क¨ अपने नए परिवेश में ढालने की क¨शिश करने के दिन¨ं क¨ याद करते हुए सुचवंत सिंह बताते हैं, ‘‘किसी भी अंजान संस्कृति क¨ अपना पाना बहुत मुश्किल है खासकर तब जब आप इसके लिए तैयार न ह¨ं। 1947 ने न केवल हमें आर्थिक अ©र सामाजिक रूप से लूटा, बल्कि उसने हमारी सांस्कृतिक विरासत भी लूट ली।’’जम्मू विश्वविद्यालय की सहायक प्र¨फेसर डाॅ. सपना के. संघरा ने बताया कि दुनिया के सभी शरणार्थी, चाहे वे जिस भी क¨ने में ह¨ं, सांस्कृतिक कटाव का शिकार ह¨ते हैं। वे अचानक ही एक नई संस्कृति के संपर्क में आते हैं जिससे उनकी अपनी जड़े हिल जाती हैं। शुरुआत में वे मेजबान संस्कृति क¨ अपनाने में प्रतिर¨ध दर्ज करते हैं लेकिन फिर धीरे-धीरे वे खुद क¨ उसी में ढाल लेते हैं। भ©तिक अ©र गैर-भ©तिक द¨न¨ं ही सांस्कृतिक आयाम प्रभावित ह¨ते हैं। इससे लगभग पूरे जम्मू क्षेत्र में रह रहे 12.5 लाख पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के शरणार्थिय¨ं की संपन्न भाषा एवं संस्कृति क¨ नुकसान पहुंचा है। उनकी भाषा अ©र संस्कृति द¨न¨ं ही आज लुप्तता की दहलीज पर हैं। हालांकि ऐसे ल¨ग भी हैं, ज¨ अपनी संस्कृति क¨ बचाकर उसे अपनी भावी पीढि़य¨ं के लिए सहेज कर रखने के प्रयास कर रहे हैं। जम्मू के सीमावर्ती गांव आरएस पुरा में रह रहे एक युवा कवि स्वामी अंतर निरव ने अपने जीवन के दस वर्ष अपनी देशी पहाड़ी भाषा के लिए एक शब्दक¨ष तैयार करने में लगा दिए हैं। शब्द¨ं क¨ एकत्रित करनेे का काम, खासकर उन शब्द¨ं क¨ ज¨ अब लुप्त ह¨ने के कगार पर हैं, एक दशक से पहले से जम्मू कश्मीर के भूतपूर्व मुख्य वन संरक्षक तथा मशहूर कवि, स्वरन सिंह, द्वारा शुरु किया गया था। किंतु उनकी आकस्मिक मृत्यु के कारण यह काम पूरा नहीं ह¨ पाया। फिर इस काम का बीड़ा स्वामी अंतर निरव ने उठाया। वे अब तक उस पर काम कर रहे हैं अ©र उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही यह काम पूरा ह¨ जाएगा। जम्मू कश्मीर कला, संस्कृति अ©र भाषा अकादमी इस काम में सहय¨ग कर रही है। पहाड़ी भाषा के लिए इसके मुख्य संपादक, फारुख मिर्जा, ने बताया कि एक पहाड़ी शब्दक¨ष के लिए शब्द एकत्रित करने का काम प्रक्रिया में है अ©र उम्मीद है कि बहुत जल्द पहाड़ी शब्दक¨ष के तीन खंड आ जाएगें।
         
पहाड़ी भाषा अ©र संस्कृति के संरक्षण एवं प्र¨त्साहन के लिए 2009 में विश्वविद्यालय परिषद ने जम्मू विश्वविद्यालय के लिए एक पहाड़ी अनुसंधान केंद्र क¨ मंजूरी दी थी लेकिन यह परिय¨जना अभी तक शुरु नहीं ह¨ पाई है। जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति एम.पी.एस इशर ने कहा,‘‘एक समिति का गठन किया गया था जिसने सरकार क¨ अनुसंधान केंद्र के लिए संकाय तथा संरचनागत सुविधाअ¨ं हेतु अनुदान की मंजूरी के लिए एक प्रस्ताव भेजा था, लेकिन अभी तक उसका क¨ई जवाब नहीं आया है। जहां एक तरफ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर शरणार्थिय¨ं की केवल दूसरी पीढ़ी ही उनकी देशी भाषा ब¨ल पाती है वहीं दूसरी तरफ उनके सामाजिक समार¨ह¨ं जैसे शादी-ब्याह, धर्म अ©र पारिवारिक अनुष्ठान¨ं में बड़े परिवर्तन आए हैं। उनके ल¨कगीत, ल¨ककथाएं अ©र लघुकथाएं सभी उनकी संस्कृति से लगभग गायब ही चुके हैं। कभी अपनी र¨चक विशेषताअ¨ं की वजह से जाने जाने वाली उनके शादिय¨ं के समार¨ह अब पूरी तरह से एक अलग रूप ले चुके हैं। शादी का समार¨ह ‘‘मीती’’ नाम की एक रस्म के साथ शुरु ह¨ता था जिसमें पड़¨सिय¨ं क¨ दूल्हा-दूल्हन का घर साफ करने के लिए आमंत्रित किया जाता था। इसके बाद चावल साफ करने अ©र शादी के दिन मेहमान¨ं का स्वागत करने जैसी अन्य रस्में ह¨ती थीं। हर अवसर के लिए महिलाएं कुछ खास ल¨कगीत गाती थीं ज¨ उनकी संस्कृति के अन¨खे गीत ह¨ते थे। ‘‘द¨स्ती चढ़ाना’’ एक महत्वपूर्ण रिवाज़ हुआ करता था जिसमें दूल्हे का परिवार दूल्हे के सबसे घनिष्ठ मित्र का ढ¨ल-नगाड़¨ं के बीच स्वागत करता था। दूल्हे का यह मित्र सहबाला बनता था। इसके अलावा सŸानियां अ©र कैंची (सूक्ती अ©र कसीदे) जैसी काव्य की भिन्न शैलिय¨ं क¨ शादी के समार¨ह¨ं में पूरे ज¨श के साथ गाया जाता था। 1947 के शरणार्थिय¨ं के लिए इंसाफ आंद¨लन के संय¨जक तथा एक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के शरणार्थी जगजीत सिंह सुदन बताते हैं, ‘‘स्थानीय संस्कृति ने हमारे विवाह अनुष्ठान¨ं पर बहुत प्रभाव डाला है। अब हम अपनी शादियां बिल्कुल अलग तरीके से करते हैं, ज्यादातर स्थानीय तरीके से। हमारी आज की पीढ़ी अपने ल¨कगीत¨ं अ©र ल¨ककथाअ¨ं से पूरी तरह अंजान है।’’ उन्ह¨ंने आगे कहा कि हमारी संस्कृति का एक हिस्सा, विशेषतः गैर-भ©तिकवादी पूरी तरह से खत्म ह¨ चुका है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर शरणार्थिय¨ं के धार्मिक अनुष्ठान¨ं में भी बहुत परिवर्तन आया है। उनकी महिलाअ¨ं ने करवाच©थ का व्रत करना शुरु कर दिया है ज¨ कि पती की लंबी आयु के लिए सूयर्¨दय से लेकर सूर्यास्त तक रखा जाने वाला व्रत है। पहले करवाच©थ की जगह पर महिलाएं ध्रुबरी नामक व्रत रखती थीं ज¨ पुरुष¨ं के स्वास्थ्य के लिए किया जाता था। यह उपवास खरीफ की फसल काटे जाने से थ¨ड़ा पहले ही रखा जाता था। 1947 के शरणार्थिय¨ं के लिए इंसाफ आंद¨लन के सदस्य अ¨म प्रकाश ने कहा,‘‘हमारे सभी सामाजिक प्रतिष्ठान आज पूरी तरह से अलग ह¨ चुके हैं क्य¨ंकि स्थानीय संस्कृति के प्रभाव क¨ दूर रख पाना संभव नहीं था। लेकिन फिर जम्मू भर में चल रहे कुछ अलग-थलग पड़े शरणार्थी राहत शिविर¨ं में, सभी मुश्किल¨ं के बावजूद, भले ही छ¨टा सा लेकिन एक हिस्सा अभी भी जिंदा है। यह कहते हुए वे कैंची की लगभग विलुप्त प्रायः एक पंक्ति गुनगुनाने लगेः

लगी कैंची दिला ग¨ त¨
दिल म्हारा तंग हाय-ई
(इस कैंची ने मेरे दिल के टुकड़े कर दिए हैं, 
अ©र अब यह बहुत दुखता है) 




live aaryaavart dot com

गुलज़ार भट्ट
(चरखा फीचर्स)

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (02 मई)

$
0
0
आधे-अधूरे कार्यो के बीच चारधाम यात्रा का हुआ शुभारंभ

देहरादून, 2 मई ।  पिछली 13 जून को आई प्राकृतिक आपदा के दौरान केदारघाटी में भारी त्रासदी में मारे गये श्रद्धालुओं व क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को लेकर स्थानीय प्रशासन व यात्रा से जुड़े तमाम विभागों की ढुलमुल नीति के चलते आधे-अधूरे कार्यों के बावजूद चारधाम यात्रा का शुभारम्भ हो गया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपदा के बाद बदहाल गंगोत्री हाईवे तथा केदारनाथ रास्ता अभी भी दुरूस्त नहीं हो पाया है, यहां तक कि ब्रदी, केदार गंगोत्री, यमनोत्री धामों में बिजली संचार, व पानी जैसी सेवाये पूरी तरह ठप्प हैं। यमनोत्री धाम पहुंचने में बड़ी कठिनाईयां हो रही हैं। बड़कोट से फूल चट्टी तक कहीं भी शौचालय नहीं है। यात्रा मार्ग पर हैंडपंप बंद पडे़ है, छाटांगा, बाडिया, और जंगल चट्टी हाईवे पर डेंजर जोन बना है जहां डामरीकरण का कार्य चल रहा है लेकिन वर्षा के कारण वह भी उखडना शुरू हो गया है जिसके चलते डंडी, कंडी और घोडे खच्चरो वालों पर कोई विशेष उत्साह नजर नहीं आ रहा है। केदारनाथ में जाने वाले यात्रियों को तो अपने बुजुर्ग माता-पिता व बच्चों को प्रशासन की ओर से न ले जाये जाने की हिदायत दी क्योंकि सरस्वती नदी में अस्थाई झुला पुल का निर्माण अभी तक पूरा नही हुआ है, जबकि लोकनिर्माण विभाग ने नदी को पार करने के लिए अस्थाई पुल का निर्माण किया था लेकिन कपाट बंद होने के बाद से किसी ने उसकी सुध नहीं ली। निर्माण कार्य में जुटे मजदूर और कर्मचारी आपदा के दौरान रखी गई बलियों से नदी पार कर रहे हैं। बताया जाता है कि अभी 40 किमी का डामरीकरण होना बाकी है। बद्रीनाथ में भी सरकारी बदइंतजामी के चलते प्रतिकूल भौगोलिक परिस्थितियों ने अनेकों प्रकार की अड़चने यात्रियों के सामने खड़ी कर दी है। जबकि व्यापारी अपनी दुकानों को सजाने में लगे हैं। ज्ञात रहे कि व्यवस्थाआंे के नाम पर पूरे वर्ष शासन-प्रशासन के अधिकारियों की कई दौर की बैठके हो चुकी है। यात्रा के प्रमुख केंद्र ऋषिकेश के संयुक्त यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में जलापूर्ति कहीं कहीं पथप्रकाश और सफाई की व्यवस्था केा छोड़कर कुछ नहीं किया गया है। यात्रा के दौरान चारो धाम जाने आने वाले वाहनों के लिए नियत पार्किंग और उनका टैªफिक प्लान तक तय नहीं किया गया हैं। यहां तक कि चंद्रभागा पुल बीओसी एप्रोच मार्ग पर पडे भारी गड्ढो में पैचवर्क और मार्ग पर अनाधिकृत रूप से पार्क होने वाले वाहनो दिनभर जारी लोडिंग अनलोडिंग को भी नहीं रोका है। यात्रा संगठन के प्रशासक एके श्रीवास्तव के अनुसार रूद्रप्रयाग जिले के ऋषिकेश केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 109 मुनकुटिया तक खुला है । उत्तरकाशी जिले में हल्की वर्षा आज भी जारी है। जहां सड़क निर्माण कार्यों को पूरा किये जाने में बाधा उत्पन्न हो रही है। ऋषिकेश गंगोत्री मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है परन्तु यमनोत्री में जानकी चट्टी तक ही यात्रियों को जाने दिया जायेगा। चमोली जिले के जोशीमठ बद्रीनाथ को लामबगड तक खोला गया है। बद्रीनाथ में छोटे वाहनों को जाने की अनुमति दी गई है। एके श्रीवास्तव ने बताया कि ऋषिकेश में खोले गये यात्रियों के सुविधार्थ पंजीकरण हेतु शुक्रवार की प्रातः 10 बजे तक बायोमैट्रिक पंजीकरण के माध्यम से ऋषिकेश में 136 व हरिद्वार में 23 लोगों का पंजीकरण किया गया है तथा ऋषिकेश से शुक्रवार को एक ओर बस संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के अंतर्गत रवाना की गई है तथा गढ़वाल मण्डल विकास निगम द्वारा 26 बच्चों का टूर केदारनाथ के लिए यहंा से चला है। 

अक्षय तृतीया पर लाखों श्रद्धालुओं ने की भगवान हृषिकेश की परिक्रमा

ऋषिकेश, 2 मई (निस)।  अक्षय तृतीया के अवसर पर लोगों ने प्रातः गंगा में डूबकी लगाकर ऋषिकेश के ग्राम देवता हृषिकेश भगवान के भरत मन्दिर में प्रातः काल से ही लाखों लोगो ने परिक्रमा कर भगवान बद्रीविशाल के दर्शन करने से मिलने वाले लाभ को अर्जित तो किया ही साथ ही मनोकामना भी मांगी। ज्ञात रहे कि बैसाख शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि है, इस तिथि को अक्षय तृतीया पर्व के नाम से जाना जाता है। धर्म ग्रंथो एवं पुराणों के अनुसार उक्त तिथि को ही सतयुग का आरंभ हुआ। इस शुभ दिन पर भगवान विष्णु के चरणविंद और सर्वांग दर्शन एवं आराधना का विशेष महात्मय है। इस तिथि को किसी भी कार्य के शुभारम्भ को सर्वोंत्तम माना गया है। लिहाजा इस दिन किए गए शुभ कार्य कभी क्षय नहीं होते उनमंे उत्तरोत्तर वृद्धि होती है। वैष्णव परंपरा से जुडे़ विभिन्न प्राचीन एवं पौराणिक मंदिरों में इस दिन भगवान विष्णु के विशेष पूजन आराधना का विधान है। प्राचीन धर्मग्रंथो में अक्षय तृतीया पर्व पर तीर्थनगरी स्थित हृषिकेश नारायण श्री भरत मंदिर की सामथ्र्य अनुसार 108 अथवा 1008 बार परिक्रमा करने का विशेष महात्म्य वर्णित है। विद्धानों और पौराणिक धर्मग्रंथों के अनुसार भगवान श्री बदरीनाथ के कपाटोदघाटन से भी इस पर्व का सीधा संबंध है। ग्रीष्मकालीन यात्रा के लिए भगवान श्री बदरीनाथ के कपाट खुलने से ठीक पहले अक्षय तृतीया पर्व निहित है। मान्यता है कि इस मौके पर भगवान श्रीनारायण की 108 अथवा इससे अधिक बार परिक्रमा करने से श्रद्धालुआंे को श्री बदरीनाथ जी के दर्शनांे के समान ही पुण्य लाभ प्राप्त होता है। धर्मग्रंथो में वर्णित तथ्यों के अनुसार रामायण काल में सूर्यवंशी भगवान श्रीराम, भरत, लक्ष्मण एवं शत्रुघ्न ने भी इस पवित्र मंदिर में उपासना की। स्कंदपुराण, केदारखंड, वामन पुराण, नृरसिंह पुराण, श्रीमद भागवत और महाभारत आदि धर्मग्रंथो में प्राचीन श्री भरत मंदिर का विस्तृत उल्लेख निहित है। विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र में वर्णित भगवान विष्णु के सहस्त्रनाम एवं रूपो में से हृषिकेश नारायण भगवान भी एक नामरूप है। अप्रमेयो हृषिकेशः पदमनाभमू सुरेश्वरः । अक्षय तृतीया के अवसर पर विष्णु भगवान की नारायण प्रतिमा की परिक्रमा कर भक्तगणांे द्वारा मन वंछित कामनाओं की फल प्राप्ति की जाती है।
                    
गंगोत्री यमनोत्री के खुले कपाट, चार को केदार व पांच को बद्रीनाथ के कपाट खुलेगें 

देहरादून, 2 मई (निस)। गंगोत्री यमनोत्री के विधि विधान से श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिये जाने के परिणामस्वरूप जहां चार धाम में से दो धाम की यात्रा का शुभारम्भ निराशाजनक माहौल में कर दिया गया है, वहीं मां गंगा के मायके मुकवा गांव से गंगोत्री धाम पहुंची गंगाजी की डोली की पूजा अर्चना की गई। उधर गुप्तकाशी से बाबा केदारनाथ की उत्सव डोली भी धीरे धीरे अपने पड़ाव गौरीकुण्ड पहुंच गई है। यहां बताते चलें कि चार मई को केदारनाथ व पांच मई को बद्रीनाथ के कपाट खोले जायेगें। जिसकी तैयारियां की जा रही हैं। यह भी ध्यान रहे कि विगत वर्ष चार धाम यात्रा में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान आई विघ्न बाधाओं और विनाश को भुलाकर यात्रा को सकुशल निपटाने की कामना के चलते अधिकारियों द्वारा भरसक प्रयास किये गये हैं। उसके बावजूद भी कई प्रकार की बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। 

गंगा में नहाते एक पर्यटक बहा

देहरादून, 2 मई (निस)।  लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आकर दिल्ली का एक पर्यटक बह गया। जल पुलिस और मोटर वोट संचालकांे ने जान पर खेलते हुए उसे बचा लिया।  प्रिंस 23वर्ष पुत्र परमजीत सिंह निवासी बी 272 नारायणा रिंग रोड़ नई दिल्ली दोस्तों के साथ घूमने लक्ष्मणझूला आया था। भ्रमण के दौरान सभी लक्ष्मणझूला पुल के समीप बांबे घाट पहुंचे और गंगा में नहाने लगे। इसी बीच पिं्रस पानी की तेज धारा में आकर बहने लगा। उसे बहते देख दोस्तों ने मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया । शोर सुनकर सतर्क हुए जल पुलिस के जवान नरेन्द्र सिंह नेगी, विपिन ने मोटर बोट संचालक अंकुर कुकरेजा, अर्पित कुकरेजा, अनिल बसंल, कमल सिंह रावत, संजय शर्मा की मदद से पानी की उफनती लहरों में छलांग लगा दी। नदी मंे काफी दूर तक जूझते हुए वे प्रिंस को पकड़कर पानी से बाहर निकाल लाए।

भगत सिंह कोशियारी ने किया तूफानी दौरा

bhagat singh koshiyari
हल्द्वानी/ देहरादून, 2 मई (निस)। भारतीय जनता पार्टी नैनीताल-उधमसिहनगर लोकसभा प्रत्याशी भगत सिंह कोश्यारी ने तूफानी दौरा करते हुये विधानसभा क्षेत्र सितारगंज में सिडकुल, सिसौना, नकुलिया, जगनपुर, कैलाशपुरी, पनरी, हल्दूआ, सिसईया, नयागांव, सहदौरा एवं शक्तिफार्म क्षेत्र में जनसम्पर्क एवं जनसभाऐं कर भाजपा को विजयी बनाने का जनता से निवेदन किया। युवा मोर्चा द्वारा सिडकुल क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी भगतदा को तलवार एवं सरोपा भेंट कर उनकी जीत के प्रति आश्वस्त किया एवं क्षेत्र के लोगों ने जगह-जगह भगतदा को तिलक लगाकर पुष्पवर्षा कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। भाजपा प्रत्याशी भगत ंिसह कोश्यारी ने क्षेत्र की जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि पूरे देश की जनता कांग्रेस के कार्याे से पीडि़त एवं परेशान हो चुकी है। देश एवं प्रदेश की जनता कांग्रेस से होने जा रहे लोकसभा चुनाव में किये हुये कार्याे का गिन-गिन कर हिसाब मांग रही है। कांग्रेसी नेता जनता को बर्गलाने के लिए झूठे मुगारी लाल के सपने दिखाकर जनता को ठगने का चक्रव्यूह रच रहे है। भगतदा ने कहा कि कांग्रेस भाजपा की चुनावों में बढ़त देखकर अपनी हार को लेकर चिन्तित हो रही है। क्योंकि जिस तरह से देश एवं प्रदेश में कांगे्रस एवं अन्य दलों से जुड़े लोगों का भाजपा के प्रति आस्था व्यक्त कर भाजपा में सम्मलित हो रहे है। उससे साफ प्रतीत होता है कि देश में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी  के नाम का डंका बज रहा है। देश एवं प्रदेश की जनता कांग्रेस के दस वर्षाे के कुशासन के शासन का याद कर सिहर उठती है। युवा वर्ग अपने को कांग्रेसनीति यूपीए सरकार की नीतियों के कारण अपने को ठगा एवं झला महसूस करता है। जिसको लेकर देश की जनता कांग्रेस के शासन  का अन्त कर भारतीय जनता पार्टी के स्वच्छ सुशासन चाहती है। भगतदा ने कहा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने हमेशा देश की जनता को धोखा देकर शासन करना सिखा। कांग्रेस द्वारा देश में कमरतोड़ महंगाई, भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, बेरोजगारी के मुददों को लेकर जनता का जीना दुर्भर हो चुका है। कांग्रेस के राज में देश का युवा वर्ग महंगाई की आग में बेरोजगारी से जूझ कर अपने सुनहरे भविष्य के प्रति चिन्तित एवं परेशान हैं, जिसका बदला लेने के लिए युवा  वर्ग एवं जनता देश एवं प्रदेश में भाजपा के पक्ष में ऐतिहासिक मतदान कर मा0 नरेन्द्र मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री पद पर देखना चाहती है। भगतदा ने जनता से भाजपा को विजयी बनाने का आहवान किया। इस दौरान प्रमुखरूप से पूर्व शिक्षामंत्री गोविन्द सिह बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता रतन लाल गुप्ता, आदेश ठाकुर, राजेश त्यागी, सुरेश पपनेजा, गिरीश तिवारी, प.मदन मोहन जोशी, गीता सक्सैना, विमला चैहान, धरमा देवी, बीना साहू, सिखा हल्दार, पूरन सिंह चैहान, आदेश चैहान सहित सैकड़ों लोग जगह-जगह उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन का समर्थन कांग्रेस कोः राकेश टिकैत

हरिद्वार/ देहरादून, 2 मई (निस)। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय किसान यूनियन कांग्रेस को अपना समर्थन दे रही है। किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जाना। हमारा पूर्ण रूप से कांग्रेस को समर्थन है भाजपा व अन्य पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कथनी करनी में अन्तर है। धार्मिक भावनाओं के आधार पर भाजपा कार्य कर रही है। उन्होंने भाजपा व समाजवादी पार्टी को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि आम जनमानस से इन पार्टियों को कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रो में रह रहे किसानों के लिये पर्वतीय एलाउन्स की वकालत की। जो किसान बार्डर पर रहकर खेती कर रहे हैं। 10 प्रतिशत आरक्षण मिलने की भी उन्हांेने प्रेस में बात उठाई। किसान पेंशन बिजली का सरचार्ज कम किये जाने पर उन्होंने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत की सराहना की। गन्ना मूल्य व शीघ्र भुगतान पर कांगं्रेस का आभार प्रकट किया। गन्ना भुगतान पर बोलते हुए उन्होंने कहा अगर मिल मालिक गन्ना भुगतान में किसी भी प्रकार की आनाकानी करेगंे तो डंडे के जोर पर भुगतान की लड़ाई लड़ी जायेगी। भारतीय किसान यूनियन पूरी तरह से अपना समर्थन कांग्रेस को देती है। संजय कुमार ने कहा भाजपा सपा दोनों ही राजैनतिक लाभ लेने के लिये लोगों को लड़ाने का काम कर रही है। मात्र वोट की राजनीति करने का उन्होंने आरोप लगाया। धार्मिक भावनाओं को भड़काकर भाजपा व सपा देश मंे कार्य कर रही है। उत्तराखण्ड में कांग्रेस अपनी बेहतर पकड़ बनाये हुए हैं। राज्य सरकार किसानों के हितों में बेहतर कार्य कर रहा है। लगातार किसानों को लाभकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थित संजय कुमार, विजय, ओमप्रकाश, संजय चैधरी, धर्मवीर वालिया, आदि शामिल थे।

आडवाणी का चाॅपर दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा

घनशाली/देहरादून, 2 मई,(निस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का चाॅपर आज यहां दुर्घटनाग्रस्त होते होते बच गया। आडवाणी का हेलीकाॅप्टर जैसे ही टेकआॅफ किया वह पास से गुजर रही हाईवोल्टेज विद्युत लाईन से टकराते टकराते बच गया। जिन लोगों ने उनके हेलीकाॅप्टर को तार से उलझते देखा सबने दांतो तले उंगली दबा ली लेकिन चाॅपर के पाईलट ने सूझबूझ से काम लेते हुए बड़ी दुघर्टना को टाल दिया। हालांकि इस बारे में अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। श्री आडवाणी पिथौरागढ़ में सभा करने के बाद आज यहां टिहरी के घनशाली में भाजपा प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उनके हेलीकाॅप्टर के सकुशल टेकआॅफ करने के बाद भाजपा नेताओं ने चैन की सांस ली।

हरिद्वार में तेजी से बदल रहे चुनावी समीकरण

हरिद्वार/देहरादून, 2 मई,(निस)। राज्य की सबसे चर्चित लोकसभा सीट हरिद्वार पर चुनावी समीकरण बहुत तेजी से बदल रहे है। अभी तक इस सीट पर आगे चल रही भाजपा का ग्राफ कुछ कम हुआ है जबकि कांग्रेेस उम्मीदवार रेणुका रावत के पति मुख्यमंत्री हरीश रावत की मेहनत का असर धीरे धीरे दिखने लगा है। भाजपा से पिछड़ रही कांग्रेस ने समीकरण को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोक दी है। इसके तहत जहां कांग्रेस से निष्कासित नेताओं को तेजी से पार्टी में शामिल किया जा रहा है वहीं अन्य दलों के नेताओं को हाथ का साथ देने के लिए हर तरह के प्रलोभन भी दिए जा रहे है। इसका असर भी देखा जा रहा है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने प्रयास कर जहां जिले में अच्छी पैठ रखने वाले सपा के रास्ते कांग्रेस पहुंचे और फिर विधानसभा में बगावत का झंडा बुलंद करने वाले अंबरीश कुमार को बिना किसी शर्त पार्टी में वापस लिया वहीं भाजपा समर्थक माने जाने वाले रूड़की नगर निगम के निर्दलीय मेयर यशपाल राणा को भी अपने साथ खड़ा करने में सफलता पाई उससे भाजपा खेमे में खलबली का माहौल है। मुख्यमंत्री इतने पर भी नहीं रूकने वाले उन्होंने आज यहां एक बड़ी रैली को संबोधित करने पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती को भी बड़ा झटका दिया और बीएसपी के लोकसभा संयोजक अंतरिक्ष सैनी को कांग्रेस ज्वाॅइन करा दिया। अपने सैकड़ो समर्थको के साथ कांग्रेस का दामने थामने वाले अंतरिक्ष सैनी हालांकि जमीनी नेता तो नहीं माने जाते लेकिन पूरी लोकसभा में उनके समुदाय की संख्या अच्छी खासी है जिसका लाभ कांग्रेस को मिला तो भाजपा का चुनावी गणित बिगड़ सकता है। उधर भाजपा से ताल ठोक रहे पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक राज्य की सियासत में बहुत ही मझे हुए सियासतदां माने जाते है लेकिन मुख्यमंत्री की तेजी के सामने उन्हें अपनी रणनीतियों पर दोबारा अमल करने को विवश होना पड़ रहा है। निशंक के नजदीकी सूत्रों की माने तो वे अपनी जीत को लेकर तो आश्वस्त है लेकिन मुख्यमंत्री की राजनीतिक समझ से भी वे भलीभांति वाकिफ है इसलिए वे सीएम के हर कदम का बारीकी से अध्ययन कर अपनी रणनीति को अंजाम दे रहे है। निशंक का दावा है कि हरीश रावत यहां से पांच साल सांसद रहे है जिसका एंटीइंकंबेसी फैक्टर उन्हें नुकसान पहुंचा रहा है साथ ही महाकुंभ 2010 में निशंक सरकार द्वारा किए गए कामों और पीरान कलियर शरीफ जैसे धर्मस्थलों के विकास कार्य उन्हें हरीश के सामने मजबूत बना रहे है। इसके साथ ही दलित और पिछड़ा समुदाय भी इस बार भाजपा की ओर मचलने को तैयार है। उनका कहना है कि पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र भाई मोदी के चलते इस बार हरिद्वार में भगवा लहराना तय है। मुख्यमंत्री की तरफ से हालांकि कोई प्रतिक्रिया देने को तैयार नहीं हुआ लेकिन सीएम और उनका कुनबा जिस तरह से लगातार इस सीट पर धूल छान रहा है उससे कोई चमत्कार होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

पार्टी की आपसी गुटबाजी बन रही साकेत का संकट

देहरादून/टिहरी, 2 मई,(निस)। टिहरी लोकसभा से दूसरी बार अपना भाग्य आजमा रहे पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के सुपुत्र और कांग्रेस नेता साकेत बहुगुणा के राह का सबसे बड़ा संकट उनकी अपनी ही पार्टी की गुटबाजी साबित हो रही है। साकेत इस गुटबाजी के चलते सितंबर 2012 में अपने पिता के मुख्यमंत्री रहते हुए इस लोकसभा के उपचुनाव में हार चुके है। टिहरी लोकसभा पर ताल ठोक रहे साकेत बहुगुणा को बीजेपी उम्मीदवार माला राजलक्ष्मी शाह से तो कड़ी टक्कर मिल ही रही है साथ ही इनकी अपनी पार्टी कांग्रेस के नेताओं की गुटबाजी भी उनके संसद जाने की राह को कठिन बना रहे है। उत्तरकाशी,टिहरी और देहरादून जैसे तीन जिलों में फैले इस लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस को हर जिले से बगावत की चुनौती मिल रही है। कांग्रेस आला कमान और खुद मुख्यमंत्री हरीश रावत के लाख जतन के बाद कांग्रेस नेताओं की नाराजगी बहुगुणा परिवार से कम नहीं हो रही है। उत्तराकाशी में जहां पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने बहुगुणा परिवार के खिलाफ मोर्चा खोला है वहीं टिहरी में पूर्व मंत्री सूरवीर सिंह सजवाण के परिवार ने तो गुटबाजी से भी एक कदम आगे जा कर कांग्रेस खिलाफ बगावत का बिगुल बजाते हुए भाजपा का दामन थाम लिया है। सजवाण के पुत्र और पुत्रवधू ने मोदी में आस्था जताते हुए गुरूवार को भाजपा का दामन थाम लिया। दोनों नेताओं के भाजपा में जाने से जहां महारानी माला राजलक्ष्मी की जीत की संभावना बढ़ गई है वहीं बहुगुणा परिवार भी दबाव महसूस कर रहा है।
इस सीट की टिहरी विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक दिनेश धनै भले ही सरकार में शामिल है लेकिन वे पहले से ही विजय बहुगुणा के विरोधी के तौर पर जाने जाते है जिसका असर इस चुनाव में भी दिख रहा है। चुनाव प्रचार खत्म होने के कगार पर है और विधायक जी कही भी कांग्रेस का प्रचार करते दिखे नहीं है। पार्टी के एक अन्य कद्दावर नेता और टिहरी लोकसभा से टिकट के दावेदार रहे पूर्व विधायक किशोर उपाध्याय वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में शामिल है। इनका टिहरी क्षेत्र में अच्छा खासा प्रभाव भी माना जाता है। लेकिन ये भी बहुगुणा से नाराज नेताओं में प्रथम पंक्ति में आते है। इनको भी अभी तक कही गंभीरता से साकेत के लिए प्रचार करते हुए नहीं देखा गया है। इससे स्पष्ट है कि साकेत बहुगुणा को टिहरी का जंग जीतने के लिए अपने इन सिपहसालारों का प्रबंधन ठीक से करना पड़ेगा नही ंतो चुनाव जिता भले न पाए लेकिन हराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे। उधर इन परिस्थितियों पर साकेत के नजदीकी लोगों का अलग ही नजरिया है। उनका कहना है कि इस तरह के नेता प्रचार से दूर रहे तो ही अच्छा नही ंतो फायदा तो करवा नहीं सकते इनके विवादित कार्यो की वजह से नुकसान जरूर हो सकता है।

70 लाख 43 हजार 939 मतदाता दस हजार 94 केन्द्रों पर करेंगे मतदान

देहरादून, 2 मई,(निस)। उत्तराखण्ड में पांचो संसदीय क्षेत्रों के लिये मतदान 7 मई को कराया जायेगा। राज्य में कुल 7043929 सामान्य मतदाताओं के लिये 10094 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ व स्टेशन) बनाये गये है। चमोली के 09 तथा पिथौरागढ के 08 माइग्रेटेड पोलिंग बूथों को लेकर यह संख्या 10111 है। कुल 7471 मतदान केन्द्र है। सभी सामान्य मतदाताओं के लिये मतदाता फोटो पहचान पत्र ंशत प्रतिशत जारी किये जा चुके है।पौडी संसदीय सीट के अन्र्तगत चमोली जनपद के बद्रीनाथ क्षेत्र में राज्य के दूरस्थ पोलिंग बूथ सं0 43-डूमक, 44- कलगोठ तथा 124- ईराणी मौजूद हैं जिनके लिये पोलिंग पार्टियों को क्रमशः 24, 21 और 22 किमी पैदल चलकर मतदान कराना होगा। इनके अतिरिक्त राज्य में 0 से 3 किमी के पैदल दूरी के 8777 मतदेय स्थल, 03 से 05 किमी तक 640 मतदेय स्थल, 05 से 10 किमी 594 मतदेय स्थल, 10 से 15 किमी तक के 68 मतदेय स्थल तथा 15 से 20 किमी के 15 मतदेय स्थल सम्मिलत है। उधमसिंह नगर के बूथ सं 05-रूद्रपुर मतदेय स्थल 1697, पौडी के श्रीनगर के बूथ सं 92- रा प्रा विद्यालय श्रीकोट गंगनाली 1652 और अल्मोडा के 96- रा0प्रा0वि0 दुगालठोला 1602 मतदाताओ के साथ सर्वाधिक मतदाता वाले मतदेय स्थल है। पौडी के यमकेश्वर के बूथ सं 80-रेंज कार्यालय लालढांग में 20, सं 67- कार्बेटबाल पाठशाला-23, तथा टिहरी गढवाल के सं 62- धनोल्टी मतदेय स्थल 32 मतदाताओं के साथ  सबसे कम मतदाताओ वाले मतदेय स्थल है। सर्वाधिक उंचाई पर स्थित पोलिंग बूथों में पुरोला का 71- लिवाडी(8789 फिट), यमुनोत्री का 120- खरमाली(9800 फिट) घनसाली का 80- गंगी (10000 फिट) धारचूला का 19- बोना(8333 फिट) आदि मुख्य है। 8000 फिट से उपर कुल 9 पोलिंग बूथ बनाये गये है। पोलिंग स्टेशनों की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए मतदान पार्टियों के रवाना होने की योजना भी बनाई गई है। मतदान से 03 दिन पूर्व 117, 02 दिन पूर्व 2510 तथा 01 दिन पूर्व 7467 पार्टिया प्रस्थान करेंगी। कुल 7057 पार्टियां मतदान समाप्ति के बाद उसी दिन लौट आयेंगी तथा 3037 पार्टियां दूसरे दिन लौटेंगी।

मध्य प्रदेश में बच्चे पढ़ रहे गलत इतिहास : राज्यपाल

$
0
0

ram-naresh-yadav
मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव ने बच्चों को पढ़ाए जा रहे इतिहास पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि प्रदेश की 12वीं कक्षा की किताब में कई गलत तथ्य हैं, जिनसे वह राज्य के शिक्षामंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत करा चुके हैं। राज्य सरकार ने अगले सत्र की पुस्तक में सुधार करने का आश्वासन दिया है। इंदौर के अहिल्या बाई विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में शुक्रवार को राज्यपाल ने कहा कि सब जानते हैं कि 1857 की क्रांति के नायक तात्या टोपे को शिवपुरी में फांसी दी गई थी और यही कारण है कि वहां उनका स्मारक बन रहा है, लेकिन राज्य में 12वीं कक्षा के बच्चों को तात्या टोपे बारे में जो पढ़ाया जा रहा है वह इससे अलग है। इसमें एक किताब के हवाले से कहा गया है कि तात्या टोपे अंग्रेजों से संघर्ष करते हुए मारे गए थे।

यादव ने आगे कहा कि इसी तरह की कई अन्य गड़बड़ियां दीगर किताबों में भी हैं, जिनमें 1857 की क्रांति की शुरुआत और मंगल पांडे को लेकर गलत जानकारियां दर्ज हैं। उन्होंने संबंधित किताबों के प्रकाशकों व लेखकों को भी इस गलती से अवगत कराया है। यादव ने बताया कि उनके पत्र के जवाब में सरकार ने कहा है कि किताबें छप गई हैं, लिहाजा उसे सुधारा जाना फिलहाल संभव नहीं है, अगले सत्र में इस गलती को सुधार लिया जाएगा। 

राज्यपाल ने अप्रत्यक्ष रूप से सरकारी मशीनरी के कामकाज के तरीके पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आज आमजन को जागरूक होने की जरूरत है। इस मौके पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उनके सादगी भरे जीवन की भी चर्चा की।

बिहार के रोहतास में मध्याह्न् भोजन से 35 बच्चे बीमार

$
0
0

mid day meal rohtas
बिहार के रोहतास जिले के डेहरी प्रखंड के एक सरकारी विद्यालय में शुक्रवार को मध्याह्न् भोजन खाने से कम से कम 35 बच्चे बीमार हो गए। बच्चों की हालत अब हालांकि खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, डेहरी प्रखंड के कटार मध्य विद्यालय में बच्चों को मध्याह्न् भोजन परोसा गया। भोजन खाने के बाद कुछ बच्चों ने पेट में दर्द की शिकायत की तथा कई बच्चों ने उल्टियां भी कीं। इसके बाद कम से कम 35 बच्चों को डेहरी के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

रोहतास जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी नयन रंजन वर्मा ने बताया कि 35 बच्चों को डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो-तीन बच्चों को छोड़कर सभी को छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि बच्चों के बयान के आधार पर स्थानीय लोगों का कहना है कि भोजन में छिपकली गिर गई थी, फिर भी उसे परोसा गया। मामले की जांच कराई जा रही है। चिकित्सकों का कहना है कि किसी भी बच्चे के शरीर में जहरीला पदार्थ नहीं पाया गया है। 

उल्लेखनीय है कि सारण जिले के धर्मसती गंडामन गांव में पिछले वर्ष मध्याह्न् भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई थी। मामले की जांच के बाद पता चला था कि भोजन में जहरीला पदार्थ मिला हुआ था। इसके पूर्व शिवहर जिले के सुगिया कस्तूरी मध्य विद्यालय में भी मध्याह्न् भोजन खाने से 55 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी। 

'मां-बेटा'सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया : मोदी

$
0
0

modi rally kabirnagar
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि एक दशक के दौरान 'मां-बेटे'की सरकार ने देश के नौजवानों के साथ धोखा किया है। उप्र के संतकबीर नगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "मां-बेटे की सरकार ने देश के लाखों युवाओं के साथ छल किया है। पिछले 10 वर्ष में एक करोड़ युवाओं को भी इस सरकार ने रोजगार नहीं दिया।"

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में छह वर्षो में छह करोड़ से अधिक रोजगार मुहैया कराए गए थे। मां-बेटे की सरकार ने युवाओं के लिए कुछ नहीं किया। मोदी ने समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की आलोचना करते हुए कहा कि दोनों पार्टियां केंद्र में कांग्रेस को समर्थन करती हैं, लेकिन चुनाव की बारी आती है तो उप्र में दोनों दल अलग-अलग अपनी दुकान चलाते हैं।

मोदी ने कहा, "सपा सरकार ने नौजवानों की भलाई के लिए उप्र में कुछ नहीं किया है। कांग्रेस, सपा और बसपा एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। सपा सरकार लखनऊ में तो कुछ नहीं कर रही है लेकिन नूरा-कुश्ती में लगी हुई है।"मोदी ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि देश के युवाओं को कुशल बनाने की जरूरत है उन्होंने कहा, "मेरा सपना है कि देश के करोड़ों युवाओं के लिए कौशल विकास के कार्यक्रम शुरू किए जाए जिससे लोग अलग-अलग तरह के हुनर में दक्ष हो सकें।"

दिल्ली में नर्सरी दाखिला मामले की सुनवाई सोमवार को

$
0
0

supreme court of india
दिल्ली में नर्सरी दाखिले शुरू होने की राह देखने वालों को सोमवार तक का इंतजार करना होगा, क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय ने उन अभिभावकों की सूची मांगी है, जिन्होंने स्थानांतरण श्रेणी के तहत दाखिले की मांग को लेकर उसका और उच्च न्यायालय का रुख कर लिया है। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एच.एल. दत्तू, न्यायमूर्ति एम.वाई. इकबाल और न्यायमूर्ति बोब्डे की पीठ ने कहा कि स्थानांतरण श्रेणी के तहत कोई भी राहत केवल उन विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध होगी, जिन्होंने उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

अदालत ने दिल्ली सरकार से पूछा था कि वह स्थानांतरण श्रेणी के तहत आवेदकों को समायोजित करने के लिए प्रत्येक स्कूल में पांच से छह सीटें बढ़ा सकती है या नहीं। दिल्ली सरकार ने इसका नकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि वह इस श्रेणी के तहत बच्चों के लिए कुछ सीटें तय कर सकती है और दाखिला उनके स्थानांतरण के दावे के सत्यापन का विषय होगा। 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (02 मई)

$
0
0
सामान्य पर्यवेक्षक ने की चुनावी तैयारियों की समीक्षा

himachal news
धर्मशाला, 02 मई (विजयेन्दर शर्मा )।  लोकसभा चुनाव-2014 के मतदान दिवस 7 मई की तैयारियों की समीक्षा के उपलक्ष्य में आज सामान्य पर्यवेक्षक पीके गेड़ा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में व्यय पर्यवेक्षक अभय कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सी पालरासू सहित जिला के समस्त सहायक निर्वाचन अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक-एक आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित करने, ईवीएम मशीनों को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने व स्ट्रांग रूम तक सुरक्षित वापिस लाने, व किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी के समय अतिरिक्त ईवीएम मशीन पहुंचाने के लिये सहायक निर्वाचन अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये ।ईवीएम को सुरक्षित रखने एवं मतगणना के लिए जिला में स्थापित होने वाले स्ट्रॉग रूम में समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।  इसके अतिरिक्त समस्त पोलिंग स्टेशन पर आज सायं तक दो वोटर पर्चियां पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। पोलिंग के 72 घंटे पूर्व लोकसभा क्षेत्र में तीन-तीन (फ्लाईंग स्कवॉयड-स्टेटिक सर्विलैंस) के गठन एवं उनकी कार्यप्रणाली हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। चुनावों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सुनिश्चित करवाने के लिए संदिग्ध गतिविधियों पर नजऱ रखने के लिए टीमों के गठन एवं उनके सुचारू कार्य संबंधी निर्देश दिए गए। मतगणना दिवस के दौरान स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा एवं रूम में आवश्यक व्यवस्था करने संबंधी बिन्दुओं पर चर्चा की गई तथा पालमपुर, नूरपुर व धर्मशाला में स्थापित मतगणना केंद्रों में स्टाफ की तैनाती संबंधी दिशा-निर्देश देते हुुए सहायक निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना दिवस के लिए वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। सामान्य पर्यवेक्षक द्वारा जिला में गठित मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति की भी समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 
    
विश्व रैडक्रॉस दिवस पर समारोह का आयोजन    

धर्मशाला, 02 मई (विजयेन्दर शर्मा )। अध्यक्ष, जिला रैडक्रॉस सोसायटी एवं उपायुक्त, कांगड़ा सी$पॉलरासु ने बताया कि 8 मई, 2014 को विश्व रैडक्रॉस दिवस के अवसर पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी धर्मशाला द्वारा जि़ला परिषद् हॉल धर्मशाला में समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सोसायटी द्वारा स्कूली बच्चों के वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए जायेंगे। अध्यक्ष ने बताया कि जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करना चाहते हैं, वह जिला रैडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय में अपना नाम पंजीकृत करवाएं। उन्होंने समस्त कार्यालयाध्यक्षों से आवाह्न किया कि वह अपने कार्यालय कर्मचारियों को इस पुनीत कार्य के लिए पे्ररित करें और 5 मई, 2014 तक इसकी सूची जिला रैडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिला रैडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय में निर्धन, ज़रूरतमंद एवं प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के लिए वस्त्र भंडार खोला गया है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर निर्धन एवं ज़रूरतमंद लोगों को पहनने योग्य पुराने कपड़े भी वितरित किए जायेंगे।

शिकायत निवारण कक्ष स्थापित

धर्मशाला, 02 मई (विजयेन्दर शर्मा )।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, कांगड़ा सी$पॉलरासु ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में शिकायत कक्ष स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव लडऩे वाला कोई भी उम्मीदवार या किसी भी राजनैतिक दल द्वारा कोई भ्रष्टाचारी गतिविधि अमल में लाई जा रही है तो कोई भी जागरूक मतदाता अथवा समूह उस गतिविधि की फोटो या वीडियो अथवा ऑडियो बनाकर निर्वाचन की वैबसाईट पर अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिला में शिकायत निवारण समिति निरन्तर वैबसाईट पर लॉग-ऑन करके उस फोटो/वीडियो या ऑडियो की जानकारी नजदीक के उड्नदस्ते को देगी और संबंधित उडऩदस्ता मौके पर जाकर तथ्य इकट्ठा करेंगे और इस बारे में शिकायत निवारण समिति को सूचित करेंगे। फोटो/वीडियो या ऑडियो अपलोड करने वाले का नाम व मोबाईल नम्बर गुप्त रखा जाएगा। 

उडऩदस्ते ने पंजाब की दो गाडिय़ां पकड़ीं, प्रचार सामग्री जब्त

ऊना , 02 मई (विजयेन्दर शर्मा )।  चुनाव आयोग द्वारा तैनात किये गये उडऩदस्ते ने आज प्रात: 9:20 बजे हरोली विधानसभा क्षेत्र के पंडोगा में आम आदमी पार्टी की प्रचार सामग्री से भरी पंजाब की दो गाडिय़ां निशान कार पीबी07-एएफ-1900 व पीबी10ईएन(टी)7333 पकड़ीं। इन गाडिय़ों ने चुनाव प्रचार में शामिल होने की कोई अनुमति नहीं ली थी। इन्हें सहायक निर्वाचन अधिकारी हरोली की तरफ से नोटिस भेजा गया, लेकिन गाडिय़ों के चालक कोई जबाव नहीं दे पाए। जिसपर गाडिय़ों में भरी हुई प्रचार सामग्री जब्त करने के बाद गाडिय़ां छोड़ दी गईं हैं। यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी, कार्यालय की ओर से दी गई है। 

71 बोतल देशी शराब व 28 बोतल बीयर जब्त

ऊना , 02 मई (विजयेन्दर शर्मा )।  आबकारी व कराधान विभाग के उडऩदस्ते द्वारा 30 अप्रैल तक अपने चैकिंग अभियान के दौरान 71 बोतल देशी शराब व 28 बोतल बीयर जब्त की हैं। विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए आबकारी एवं कराधान अधिकारी ने बताया कि 28 अप्रैल को 24 हजार 750 मिलीलीटर देशी शराब की 33 बोतलें और 15 हजार 600 मिलीलीटर की 24 बीयर की बोतलें, जबकि 29 अप्रैल को 9000 मिलीलीटर देशी शराब की 12 बोतलें और 2600 मिलीलीटर की बीयर की 4 बोतलें जब्त की गई। 

वोटर जागरूकता रैली को डीसी ने दिखाई हरी झण्डी 

himachal news
ऊना , 02 मई (विजयेन्दर शर्मा )।  आज स्कूलों व आईटीआई के विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई वोटर जागरूकता रैली को स्थानीय परिधि गृह से जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक जैन ने हरी झण्डी दिखाई, जो शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरी और लोगों को देश में लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने लोकतांत्रिक अधिकार यानि मतदान के लिए प्रेरित किया। 

अनुराग वोट नहीं दर्शन न देने पर मांगे लोगों से माफी

ऊना , 02 मई (विजयेन्दर शर्मा )।  चुनावों के मौसम में अनुराग ठाकुर इन दिनों हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हर वोट की चौखट पर अपने लिए वोट मांग रहे हैं। लेकिन बेहतर होगा कि अनुराग वोट मांगने की बजाए सात वर्षों तक अपनी शकल न दिखाने पर लोगों से माफी मांगे। चुनावों के मौसम में ही अनुराग ठाकुर हिमाचल में दिखाई देते हैं। चुनावों में अपने वोट मांगने भी अनुराग ठाकुर सैलानियों की तरह आते हैं। जब वह जीतकर सांसद बन जाते हैं तो हिमाचल में अनुराग ठाकुर के दर्शन करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऊना कांग्रेस नेताओं में उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री, विधायक राकेश कालिया, विधायक कुलदीप कुमार, कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह और कैप्टन बलवंत सिंह परमार का कहना है कि अनुराग एक वीआईपी पर्सन हैं तथा चुनाव जीतने के बाद वह लोगों से दूरियां बना लेते हैं। लेकिन चुनावों के मौके पर वह हर आदमी से मिलकर अपने लिए वोट मांगते हैं। अनुराग का चेहरा जो नकाब के पीछे कुछ और है उसे पहचान गए हैं तथा इस बार के चुनावों में उन्हें कड़ा सबक सिखाने के लिए लोग पूरी तरह से मूड़ बना चुके हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अनुराग ठाकुर का पिछले सात वर्ष के रिपोर्ट कार्ड विकास के कार्यों की तरफ से पूरी तरह से खाली है। अनुराग ठाकुर इस समय सिर्फ मोदी का ही नाम जप रहे हैं बाकि उनके पास अपनी कोई क्वालिफिकेशन नहीं है। अपनी हार को देखते हुए अनुराग ठाकुर को अब हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के वोटरों की याद आना शुरू हो गई है। क्षेत्र में सात सालों तक अनुराग ठाकुर ने जिस तरह से लोगों के साथ अपना व्यवहार रखा हुआ है। उसके लिए लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे। 

देश को नहीं चाहिये कांग्रेस माडल : मीनाक्षी लेखी

ऊना , 02 मई (विजयेन्दर शर्मा )।  भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कांग्रेस देश को वाड्रा मॉडल देना चाहती है। एक लाख रुपये के निवेश से 300 करोड़ कैसे बनाए जाते हैं, यह कांग्रेस का कारनामा है। उन्होंने कहा शहीदों का अपमान करने की बात करने वाली आम आदमी पार्टी जम्मू कश्मीर में रेफरेंडम (जनमत संग्रह) की बात करती है। वे देश को बांटने की बात करते हैं। ऊना में पत्रकारों से बातचीत में लेखी ने आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी और शहीद कैप्टन बिक्रम बतरा की मां कमलकांता बतरा को सलाह दी कि वे पहले कश्मीर के मामले में अपनी पार्टी का स्टैंड पूछें। उनका बेटा जम्मू कश्मीर में ही शहीद हुआ है और आप वहां जनमत संग्रह करवाना चाहती है।क्या ये उन शहीदों की अपमान नहीं जिन्होंने देश की रक्षा के लिए प्राणों की आहुतियां दे दी। उन्होंने कहा कि हम शहीदों का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई और मॉडल भी हैं। जिनमें एक कठपुतली मॉडल भी है। दिल्ली में कठपुतली नामक एक जगह है वहां भी यूपीए सरकार ने एक बिल्डर को 64 हजार गज जमीन 6.5 करोड़ में दे दी है। वहां रेट दो लाख रुपये गज है। अडानी के मसले पर मीनाक्षी ने कहा कि गुजरात सरकार ने पूरा माप तोल करते हुए जमीन दी। यूजलेस भूमि को गुजरात सरकार ने 60 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से दिया और अडानी ने वहां पर अब तक 50 हजार करोड़ निवेश भी किया है। 10 हजार लोगों को वहां रोजगार भी मिला है। 60 वर्षों के शासन में कांग्रेस की बदौलत देश का हर घर, यहां तक कि हवा और पानी भी बिक गया है। विदेशी ताकतें हम पर हावी हैं और मल्टीनेशनल कंपनियों के हम अधीन हैं।

17 वर्षों में क्यों नहीं हुआ केजरीवाल का तबादला
ऊना में प्रेस वार्ता में लेखी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल जब सरकारी नौकरी करते थे तो उनकी साढ़े 17 वर्ष में ट्रांसफर ही नहीं हुई। दस जनपथ के पत्र पर ऐसा हुआ और उनकी पत्नी का भी कभी तबादला नहीं होता। कांग्रेस ने यह भ्रम पैदा कर रखा है कि भारत गरीब देश है। भारत का पैसा स्विस बैंक में है, सिंगापुर में भारत का वित्तीय सहयोग है, चीन के साथ विश्व का अव्वल दर्जे का व्यापार है, फिर भारत गरीब देश कैसे हुआ।

प्रदेश के सभी मजदूरों व किसानों ने कांग्रेस को जीताने का मन बना लिया 

ऊना , 02 मई (विजयेन्दर शर्मा )।   हिमाचल प्रदेश के इंटक के महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता कामरेड जगत राम शर्मा ने कहा है कि हिमाचल में मु ख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कुशल व जुझारू नेतृत्व में विश्वास पैदा करके प्रदेश के सभी मजदूरों व किसानों ने कांग्रेस को जीताने का मन बना लिया है। यह जानकारी प्रदेश इंटक व अन्य कामगार संगठनों से प्रदेश के सभी जिलों से मिल रही है। केन्द्र व प्रदेश में भाजपा सरकार की तरह हिमाचल में भी धूमल सरकार ने सरकारी उद्योगों को बेचने की पूरी पूरी कोशिश की। मैहतपुर के शराब के सरकारी उद्योग में पक्के कामगरों को दूसरे विभागों में बदल दिया गया और उनके स्थान पर ठेकेदार द्वारा   काम को करवाया गया। शांता कुमार ने ही काम नहीं तो दाम नहीं की नीति को लागू करवाया और प्रदेश के सरकारी विभागों में अनुबन्ध व ठेकेदारी प्रथा को लागू किया गया। हायर एंड फायर की नीति लागू की गई। जगत राम ने कहा कि अगर सांप्रदायिक शक्तियां सत्ता में आती हैं तो मजदूरों व कर्मचारियों के मुद्दे पीछे रह जाते हैं। और भाजपा अपने पहले स्वरूप जनसंघ के जमाने से नारे लगाती है तथा लोगों को बेबकूफ बनाती है। कभी गौ हत्या बंद करना, महापंजाब बनाना, राम मंदिर बनाना, शाईनिंग ईंडिया, अडवानी इंडिया आदि नारे पैदा करना इनका गौरख धंधा है। और अब मोदी को ले आएं जिसके बारे में नोबल पुरस्कार विजेता अमृत्य सेन ने साफ कहा है कि मोदी प्रधानमंत्री के काबल नहीं है तथा सांप्रदायिक है। प्रधानमंत्री का उ मीदवार सेक्युलर होना चाहिए जो अल्पसं यक लोगों को अपने जहन में रखें। जबकि मोदी से इसकी कोई उ ाीद नहीं है। जगत राम ने मोदी की भाषा और भाषणों को नकारते हुए कहा है कि उनका भाषण अभ्रद्र भाषा से सवेरा ही शुरू होकर देर रात तक चालू रहता है। कांग्रेस पार्टी से लेकर सानियां, राहुल, मां , बेटे से शुरू करके समाप्त भी उन पर ही करता है। दिमाग और आंखें बन्द कर लगातार बोलता रहता है। और जब मोदी से प्रश्न किया गया कि भाजपा और कांग्रेस का क्या मुकाबला। कांग्रेस 125 साल से ज्यादा पुरानी पार्टी है। राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी के नेतृत्व में अंगे्रजों के विरूध लड़ाई लडक़े आजादी प्राप्त की। नेहरू और इंदिरा के जमाने मेंं सार्वजनिक क्षेत्र को मजबूत करके देश की आर्थिकता की नींव पक्की की गई। जबकि मुकाबले में भाजपा 1980 में बजूद में आई और कई बार झंडे डंडे बदले और देश के विकास में भाजपा का कोई योगदान नहीं डाल सकी। मोदी को भारत के इतिहास के बारे में बिल्कुल भी पता नहीं है। जब मोदी के इतिहास को जानने के दिन थे तो वे चाय बेचते थे।

चार मई को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर , 02 मई (विजयेन्दर शर्मा )।   सहायक अभियंता , विद्युत उप-मण्डल लम्बलू  ई. सुभाष चंद सोनी ने जानकारी दी कि विद्युत लाईनों के उचित रख-रखाव के कारण 11 के0वी0 टिक्कर तथा लम्बलू फीडर के तहत आने वाले क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति चार मई को बंद रहेगी। उन्होंने प्रभावित होने वाले सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

कुल्लू जिला में बनेंगे 17 मॉडल पोलिंग स्टेशन

कुल्लू , 02 मई (विजयेन्दर शर्मा )।   लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से भारत चुनाव आयोग हर विधानसभा क्षेत्र में चुनिंदा मतदान केंद्रों को मॉडल पोलिंग स्टेशन के रूप में स्थापित करेगा। इसी कड़ी में सात मई को कुल्लू जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 17 मॉडल पोलिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर ने बताया कि मनाली विस क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली में स्थापित पोलिंग बूथ नंबर 12 मनाली-प्रथम, नगर परिषद मनाली में पोलिंग बूथ नंबर 15 मनाली-द्वितीय और राजकीय प्राथमिक पाठशाला मनाली के नए भवन में पोलिंग बूथ नंबर 18 मनाली-पांच को मॉडल पोलिंग स्टेशन घोषित किया गया है। इसी प्रकार कुल्लू विस क्षेत्र में पोलिंग बूथ नंबर 33 ढालपुर-2, 34 ढालपुर-3, 35 शीशामाटी, 41 ब्यासा-1 और सेरी बेहड़, बंजार विस क्षेत्र के 11 शाढ़ाबाई, 64 सैंज, 105 शिल्ल-1 और 96 बंजार-2, आनी विस क्षेत्र में 46 आनी-1, 41 चवाई, 61 दलाश, 92 अरसू और पोलिंग बूथ नंबर 127 निरमंड-2 भी मॉडल पोलिंग स्टेशन होंगे।   जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन सभी मॉडल पोलिंग स्टेशनों में मतदाताओं के लिए पेयजल, शौचालय और अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए आने वाले सभी लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला के सभी मतदाताओं से सात मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। 

एडीएम ने की भर्ती रैली के प्रबंधों की समीक्षा, कुल्लू के ढालपुर मैदान में 22 से 28 तक होगी सेना भर्ती रैली

himachal news
कुल्लू , 02 मई (विजयेन्दर शर्मा )।   कुल्लू के ढालपुर मैदान में जिला कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पीति के युवाओं के लिए होने वाली थल सेना की भर्ती रैली के लिए जिला प्रशासन ने भी तैयारियां आरंभ कर दी हैं। शुक्रवार को एडीएम विनय सिंह ठाकुर ने सैन्य अधिकारियों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके भर्ती रैली से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। एडीएम ने बताया कि भर्ती के लिए बड़ी संख्या में बाहर से आने वाले युवाओं को जिला प्रशासन, विभिन्न विभागों और संस्थाओं की ओर से सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने स्थानीय नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को भर्ती रैली के दौरान ढालपुर मैदान व इसके आस-पास सफाई व शौचालय सुविधा सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। पेजयल व्यवस्था, मैदान की बैरीकेडिंग और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी बैठक में व्यापक चर्चा हुई तथा इस संबंध में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण, अग्निशमन और पुलिस विभाग को दिशा निर्देश जारी  किए गए। एडीएम ने बताया कि भर्ती दौरान के दौरान किसी उम्मीदवार के घायल होने की अवस्था में उसे त्वरित चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने का भी प्रबंध किया जा रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल का एक डाक्टर व एंबुलैंस भी हर समय मैदान में उपलब्ध रहेगी। भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल एसडी माथुर ने कहा कि जिला प्रशासन, विभिन्न विभागों और संस्थाओं की मदद से भर्ती रैली में युवाओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में एएसपी निहाल चंद, सहायक आयुक्त कुमुंद सिंह, आईपीएच विभाग के अधिशाषी अभियंता उपेंद्र वैद्य, सेना भर्ती कार्यालय मंडी के मेजर केएस मंगत, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी संजय शर्मा, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

---- भर्ती रैली का शेड्यूल इस प्रकार है-----
दिनांक         पद             जिला/तहसील
22 मई    सैनिक जनरल डयूटी       जिला कुल्लू, लाहौल-स्पीति के युवाओं के लिए
23 मई    सैनिक जनरल डयूटी    मंडी सदर, चच्योट, थुनाग, लडभड़ोल तहसील 
24 मई    सैनिक जनरल डयूटी  सुंदरनगर,जोगिंद्रनगर, पधर, संधोल, सरकाघाट, करसोग तहसील
25 मई   सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर     मंडी जिले की सभी तहसीलों के युवाओं के लिए
26 मई   सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर     कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिला के युवाओं के लिए
27-28 मई      मैडिकल जांच व अन्य प्रक्रियाएं

आयोग ने चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद डोर टू डोर प्रचार के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए 

कुल्लू , 02 मई (विजयेन्दर शर्मा )।   जिला दंडाधिकारी कुल्लू राकेश कंवर ने बताया कि चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में लोकसभा आम चुनाव की तिथि सात मई को निर्धारित की है। आयोग ने चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद डोर टू डोर प्रचार के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मतदान खत्म होने तक 48 घंटे की इस अवधि में राजनीतिक पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रचार कर सकते हैं लेकिन इस डोर टू डोर प्रचार में पांच अधिक लोगों का समूह नहीं होंगे। वे पार्टी के चुनाव चिह्न को दर्शाती टोपियां या मफलर पहन सकते हैं लेकिन बैनरों के माध्यम से प्रचार नहीं कर सकते हैं।   कंवर ने बताया कि इस अवधि के दौरान सांसद व विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में रह सकते हैं, जहां से वे चुने गए हैं। वे जनप्रतिनिधत्व अधिनियम की धारा 126 के तहत अन्य लोकसभा या विधानसभा क्षेत्र में जा सकते हैं लेकिन वहां प्रचार नहीं कर सकते।    जिला दंडाधिकारी ने सीआरपीसी की धारा-144 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतदान प्रक्रिया खत्म होने तक की 48 घंटे की अवधि में कुल्लू जिला में इन गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। 

गुजरात महिला जासूसी कांड की जांच करेंगे न्यायाधीश : शिंदे

$
0
0

sushil kumar shinde
केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात में एक महिला की जासूसी कराने के आरोप की जांच के लिए शीघ्र ही एक न्यायाधीश की नियुक्ति की जाएगी। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक महिला की गतिविधि पर नजर रखने का आदेश दिया था। शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा, "केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जासूसी कांड की जांच करने के लिए एक न्यायाधीश की नियुक्ति करने का फैसला लिया है और शीघ्र ही नियुक्ति की जाएगी।"

यह पूछे जाने पर कि इस घड़ी किसी न्यायाधीश की नियुक्ति आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना जाएगा, उन्होंने कहा, "नहीं ऐसा नहीं होगा। इस संबंध में फैसला आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले ही ले लिया गया था।"मंत्री ने कहा, "मैं इस बात से डरा हुआ हूं कि जब एक मुख्यमंत्री महिला की जासूसी करा सकता है तो उस स्थिति में देश की महिलाओं का क्या होगा जब वही शख्स प्रधानमंत्री बन जाएगा।"

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (02 मई)

$
0
0
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तहत, 211 जोडे दाम्पत्य सूत्र मेें बंधे

मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत आज दो मई को श्री रामलीला मेला परिसर विदिशा, ग्यारसपुर विकासखण्ड मुख्यालय, ग्राम देवखजूरी और अहमदपुर में एक साथ सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जिसमें 211 जोडे दाम्पत्य सूत्र में बंधे है। कुल जोड़ो में तीन निकाह भी शामिल है।सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री सी0एल0पंथारे ने बताया कि विदिशा निकाय क्षेत्र अंतर्गत श्री रामलीला मेला परिसर में सम्पन्न हुए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम में कुल 35 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे है यहां पर तीन जोड़ो का निकाह मौलवी की उपस्थिति मंे सम्पन्न हुआ है।ग्यारसपुर केेे सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम में 119 जोडे और देवखजूरी में 33 एवं ग्राम अहमदपुर में 24 जोडो का विवाह सम्पन्न हुआ है।

संसार से आसक्ति व्यर्थ, कोई किसी का साथ नहीं देता, साथ देते हैं तो बस परमात्मा-पं. रविकृष्ण शास्त्री

vidisha news
विदिषा-2 मई 2014/‘‘संसार से आसक्ति नहीं रखें। संसार में कोई, किसी का साथ नहीं देता। केवल भवान ही साथ देते हैं। परमात्मा, शरीर का नहीं, आत्मा का विषय है। शरीर को परमात्मा की प्राप्ति नहीं हो सकती, जबकि आत्मा को परमात्मा की प्रत्यक्ष अनुभूति संभव है।’’  स्थानीय मेघदूत टाॅकीज में श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस शुक्रवार को भागवताचार्य पं. रवि कृष्ण शास्त्री ने शास्त्र सम्मत उपर्युक्त उपदेष उद्गार के रूप में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भगवान को प्रेम से मित्र मानो, तो वे भी आपको मित्र की भांति साथ देंगे। इस अवसर पर पं. रविकृष्ण शास्त्री के धुंधकाम और गोकर्ण प्रसंग पर प्रकाष डालते हुए कहा कि जिस धुंधकाम की आत्मा को गयाजी में पिण्डदान के बाद भी मुक्ति नहीं मिली थी, उसी धुंधकाम को गोकर्ण ने श्रीमद्भागवत कथा का रसास्वादन कराकर मुक्त करा दिया। उन्होंने कहा कि काया, माया के चंगुल में फंसती है। माया का काम ही मनुष्य को अपने षिकंजे में जकड़ना है। काया और माया का साथ मनुष्य के जन्म से ही प्रारंभ हो जाता है। माया ऐसी मोहक होती है कि मनुष्य उसे छोड़ नहीं पाता। यहां तक कि मृत्यु के समय भी मनुष्य संसार से विरक्त नहीं हो पाता है। परिणामस्वरूप पुनः जन्म लेकर फिर संसार में आ जाता है। परमेष्वर की भक्ति से माया का बंधन कटता है और मनुष्य परम दुर्लभ परम मोक्ष्य-मुक्ति प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर जाने-माने समाजसेवी, आध्यात्मिक सेवाभावी अजीत सिकरवार के भजन ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। आयोजन समिति के अंकित अरोरा, मोहरसिंह यादव, राहुल शर्मा, गगन सोनी, नमन सोनी, विक्रम मीना, जयवर्धन मीना, चिंटू यादव, पवन, लकी अरोरा, गौरव चतुर्वेदी, राहुल सैनी, अंकित माहेष्वरी, कथा सेवा के साथ श्रद्धालु सेवा में संलग्न रहे । आज 3 मई को लोकलोक पर्वत वर्णन, आजामिलोपाख्यान, महर्षिदधीचि का त्याग, प्रहलाद चरित्र, नृसिंहावतार की कथा होगी।  

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (02 मई)

$
0
0
धर्म बहनों के प्रथम आगमन पर मनाया गया अभिनंदन समारोह

jhabua news
झाबुआ--- थांदला से 4 किमी दूर स्थित ग्राम बडा गुडा निवासी जेम्स सिंगाडिया की दोनों पुत्रियों सिस्टर दिव्या सिंगाडिया प्रथम एवं सिस्टर खुषबु सिंगाडिया के व्रतधारण कर प्रथम अपने गृह आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के दौरान मिस्सा पूजा में मुख्य याजक फादर अन्दू्र भूरिया विकार जनरल उदयपुर डायसिस व मुख्य प्रवचक फादर राजू डोडियार इंदौर थे। फा. अन्द्रू ने कहा कि दोनों धर्मबहनों ने त्याग एवं तपस्या का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है जिन्होंने अपने आप को ईष्वर को पूर्ण रूप् से मनुष्यों की सेवा में समर्पित कर दिया। मुख्य प्रवचक फादर राजू ने कहा कि यह ईष्वर की औश्र से बुलाहट है इस बुलाहट में ईष्वर के साथ कोई तोल मोल या सौदे बाजी नही होती कि ईष्वर को समर्पित होेने के बाद उन धर्मबहनों के जीवन में खुषियां आयेगी। किन्तु समर्पण कांटो भरा ताज है कई परेषानियां है धूप, ठंड, सुख दुख ईष्वर के नाम पर सहते हुए मनुष्य मात्र की सेवा करना ही समर्पण है। ठससे पूर्व ग्राम बडा गुडा निवासी रिष्तेदारों, परिजनों एवं समाजजन ढोल मांद के साथ युवकों द्वारा नृत्य करते हुए जुलूस में समारोह स्थल पर आयें। समारोह के समय दोनों सिस्टर की मां आषा सिंगाडिया व पिता जेम्स सिंगाडिया साथ चल रहे थे। मिस्सा पूजा में अनेक पुरोहितों ने भाग लिया जिनमें झाबुआ डायसिस के चांसलर फादर पीटर खराडी उदयपुर ( राजस्थान ) से फा. बसील वसुनिया, बागीदोरा से फादर बसील खडिया, फादर बेंजामिन पेटलावद, फादर मुकेष मचार इंदौर, फादर बसील भूरिया एवं विरेन्द्र भूरिया थांदला, फादर मुकेष डामर उदयपुर समाजजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस झाबुआ के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

ऐतिहासिक चैनपुरी माता मरियम का पर्व 4 को

jhabua news
झाबुआ--- थांदला के समीप चैनपुरी माता मरियम जिसका निर्माण 110 वर्ष  पूर्व तत्कालीन राजा उदयसिंह की आज्ञानुसार स्व. फादर चाल्र्स कपूचिन द्वारा हुआ था। ऐतिहासिक व चमत्कारिक माता मरियम प्रतिमा मंदिर का पर्व 1896 में प्लेग व हैजा जैसी महामारी की चपेट में आयें लोगो के बचने के फलस्वरूप् मनाया जाता था किन्तु आज भी चैनपुरी मां मरियम का मंदिर दुखियों की माता के नाम से जाना जाता है यह मंदिर कई वर्षो से हर जाति वर्ग व धर्म के लिये आस्था का केन्द्र बना हुआ है। रविवार दोपहर 1.30 बजे माता मरियम की आरती के साथ जुलुस प्रारंभ होगा जो पिपली बाजार, कुषलगढ रोड होकर चैनपुरी माता मरियम मंदिर पहुंचेगा। जहां मिस्सा पूजा 2.30 बजे प्रारंभ होगी जिसमें बिषप डाॅ. देवप्रसाद गणावा मुख्य याजक एवं फादर राजू डोडियार मुख्य प्रवचक होंगे। कैथोलिक चर्च थांदला के संचालक फादर बसील भूरिया ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रषासन भी समारोह के समय मुस्तैद रहेंगा। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस झाबुआ के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

जय जय श्री आदिनाथ के जयकारों के साथ किया अभिषेक-

झाबुआ ---स्थानीय जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जीनालय पर शुक्रवार को अक्षय तृतीया पर्व पर मूलनायक श्री आदिनाथजी का गन्ने के रस से अभिषेक किया गया । रिंकू रूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि  शुक्रवार को प्रथम तीर्थंकर  श्री आदिनाथजी  के 400 दिन की तप की पूर्णाहूति  अक्षय तृतीय पर्व पर बावन जीनालय में प्रातः 6 बजे से श्रद्धालुओं की भीड जमा होना  प्रारंभ हुई । श्रावक श्राविकायें  जय जय श्री आदिनाथ के जयघोष लगा रहे थे । सर्वप्रथम  सामूहिक भक्ताबंर का पाठ किया गया उसके पश्चात वर्ष मे सिर्फ एक बार गन्ने के रस से अभिषेक  के लिये श्रावक श्राविकायें   कतार बद्ध होकर कलश लेकर खडे थे । श्री रूनवाल ने बताया कि मूलनायक  आदिनाथ भगवान  का प्रथम अभिषेक अनिल शांतिलाल रूनवाल परिवार ने किया । तत्पश्चात  श्री संघ के करीब 400 से अधिक श्रावक-श्राविकाओं द्वारा विधि विधान से भगवान का अभिषेक किया गया । मूल नायक की केशर पूजन समरथमल मुथा परिवार ने की वही रंगपुरा तीर्थ के मूलनायक केशरियानाथ का पूजन राजेन्द्र रूनवाल ने किया। गुरू महाराज राजेन्द्रसूरीजी का पूजन राजेन्द्र भंडारी परिवार से सम्पन्न किया । पूजन के पश्चात  आरती अनिल कोठारी एवं गजेन्द्र वागरेचा  ने उतारी  शांति कलश रवि राठौर परिवार ने किया ।

आदिनाथ के 108 नामों के जाप करवाये गये 

झाबुआ-- स्थानीय बावन जीनालय जैन तीर्थ परिसर स्थित  श्री ज्ञान मंदिर में परम पूज्य जैन आचार्य जयंतसेनसुरी जी मसा की सदप्रेरणा से परिषद द्वारा संचालित श्री राजेन्द्र जयन्त पाठशाला में शुक्रवार अक्षय तृतीय के पावनपर्व पर भगवान आदिनाथजी के सामूहिक 108 जाप  कराये गये ।  सुश्रावक संजय मेहता ने बताया कि भगवान आदिनाथ जी के 400 दिन की तप साधना के बारे में बच्चों को बताया गया साथ ही वर्षीतप के तप की जानकारी भी दी गई । सभी बच्चों ने सामूहिक तीन वंदना करने के पश्चात श्री ऋषभदेवाय नमो नमः,श्री आदिनाथाया नमो नमः, श्री मरूदेवीनन्दन नमो नमः वंदन से वितराग ने 108 बार जाप कर भाव वंदना की गई । श्री मेहता ने बताया कि ग्रिष्मकाल अवकाश में 70-80 बच्चे प्रतिदिन सामयिक व्रत लेकर प्रातः 8 से 10 बजे तक  जैन धर्म के कठिनतम प्रतिक्रमण सूत्र का ज्ञानार्जन  कर रहे है साथ ही व्यावहारिक  ज्ञान, जीवन जीने की कला के बारे में भी ज्ञान प्राप्त कर समय का सदुपयोग कर रहे है ।

भजन संध्या का हुआ आयोजन

झाबूआ---परशुराम जयंति की पूर्व संध्या पर सर्व ब्राहम्ण समाज युवा संगठन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महोत्वस के तहत भजन संध्या का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम समाज के वरिष्ठजन ने परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण किया। भजन संध्या का शुभारंभ मां भुवनेश्वरी जागरण ग्रुप ने गणपति वंदना से किया। ग्रुप के प्रसिद्ध गायक मुन्नालालजी ने दिवाना तेरा आया बाबा तेरी शीर्डी में एवं मनीष द्वारा एक थी लकडी जैसे सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। करीब 3 घंटे तक चली इस भजन संध्या में समाजजनों ने भक्तिभाव से भगवान की उपासना की एवं बडी संख्या शिरकत कर भगवान परशुराम के जयकारें लगाए। कार्यक्रम के अंत में स्वल्पहार प्रदान किया गया। इस अवसर पर युवा संगठन के सभी सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अमित शर्मा ने दी।

मेवाडा कलाल समाज के सामूहिक विवाह आयोजन में  पिंकी-पप्पन जीवन यात्रा के बने साथी 
  • अंचल से सैकडों की संख्या में समाजजनों ने लिया भाग 

झाबुआ--- अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गा्रम मिण्डल स्थित समाज के होस्टल एवं मांगलिक भवन पर मेवाडा कलाल समाज द्वारा सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया । मेवाडा कल्याण समाज के अध्यक्ष शांतिलाल पडियार, सामुहिक विवाह समिति के अध्यक्ष हितेष पडियार, मेवाडा कल्याण समाज झाबुआ के अध्यक्ष  जयंतीलाल बसेर तथा समाज के सक्रिय पदाधिकारी जीवन पडियार ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार अक्षय तृतीय के पावन अवसर पर दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक समाज के इसी भवन पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था किन्तु अप्रत्याशित कारणों के चलते समाज के विवाह योग्य वर-वधुओं की पर्याप्त संख्या एकत्रित नही हो पाने के बाद भी समाज के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठजनों ने लिये गये निर्णय के अनुसार यदि एक जोडा भी इस विवाह संस्कार के लिये आता है तो सामूहिक विवाह में उसका परिणय संस्कार पूरी तत्परता विधि विधान के साथ विवाह सम्पन्न कराया जावेगा । और शुक्रवार अक्षय तृतीया को सिर्फ एक ही जोडा विवाह संस्कार के लिये आने के बाद भी  समाज ने अपनी सदाशयता का परिचय देते हुए उल्लासमय वातावरण में  सौ.कां. प्रेमलता उर्फ पिंकी सुपुत्री कन्हेैयालाल बसेर रानापुर जो मुक बधीर विकलांग  है का  चि. पप्पन जी उर्फ सत्यनारायण सुपुत्र चम्पालाल कटेचा निवासी कमलाखेडा जिला रतलाम का वैवाहिक संस्कार सम्पन्न करवाया । ज्ञातव्य है कि मेवाडा कलाल समाज द्वारा 12 वर्ष पूर्व सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया था और उसके बाद अब यह आयोजन किया गया है । विवाह समारोह में झाबुआ, आलीराजपुर, रतलाम, राजस्थान क्षेत्र के करीब 1200 समाज जनों ने भाग लिया और नवविवाहित जोडे को आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्जवल वैवाहिक जीवन की कामना की । समाज के शांतिलाल पडियार, हितेश पडियार, जीवन पडियार एवं जयंतीलाल बसेर ने बताया कि निकट भविष्य में मेवाडा कलाल समाज सामूहिक विवाह का  आयोजन सतत जारी रखेगा तथा आगे भी इस प्रकार के देहज मुक्ति एवं सामाजिक समरसता के आयोजन करने में सर्दव तत्पर रहेगा । जीवन पडियार ने बताया कि  दिन भर चले अक्षय तृतीया के इस मागलिक आयोजन में समाज जनों में व्यापक उत्साह दिखाई दिया और सभी ने मुक्त कंठ से कार्यक्रम की प्रसंशा की ।

छेड़छाड़ का अपराध पंजीबद्ध

झाबूआ---     फरियादिया ने बताया कि वह घर पर बर्तन साफ कर रही थी आरोपी दिवान पिता कशियप मावी निवासी एलआईसी कालोनी झाबुआ ने कंकर मारकर छेडछाड की, मना करने पर घर में घुसकर कमर पकड़कर पलंग पर गिरा दिया, माॅ के मना करने पर ईट से मारा, उसको पलंग से कोहनी में चोट आई। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 303/14 धारा 354,354-क,452,323 भादवि 7/8 लै.अप. सर. अधि. 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  

जिले के कराते खिलाडी भी नेशनल चेम्पीयन मे भाग लेगे

jhabua news
झाबूआ--राष्ट्रीय कराते संघ द्वारा दिल्ली के तालकोटरा स्टैडियम में 29 मई से 01 जून को नेशनल कराते चैम्पीयनशिप 2014 का आयोजन किया जाना है जिसमें सब जूनियर, केडेट जूनियर और 21 वर्ष तक के वे खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जो मध्यप्रदेश कराते संघ द्वारा आयोजित राज्यस्तरिय प्रतियोगिता में सहभागीता थे, और जो 4 अप्रेल 2014 में होने वाले एक दिवसीय ट्रायल में भाग लेंगे। इसी तारतम्य में जिला कराते संघ ने आज एक दिवसीय, राज्य स्तर के लिये कराते खेल का ट्रायल रखा जिसमें 50 खिलाड़ीयों ने भाग लिया जिसमें से 9 खिलाड़ीयों का चयन हुआ। चयन मिडीया प्रभारी श्री राजा अरोरा ने बताया की जिला अभी तक इस नेशनल सीलेक्सन में भाग नही ले सका था, परन्तु इस वर्ष कराते संघ, भोपाल में होने वाले एक दिवसीय ट्रायल में जिले के खिलाड़ीयो के साथ भाग लेगा। संघ, खिलाड़ीयों को भुतपूर्व राज्यस्तरिय खिलाड़ीयो तथा मुख्य प्रशिक्षक श्री प्रदीप कनाड़े की सहायता से निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहा है। चयनित खिलाड़ीयों को संघ अध्यक्ष ओमजी शर्मा, डीप्टी कलेक्टर श्री जी पी कुड़े एवं क्रिड़ा प्रभारी श्री कुलदिप धबाई ने बधाई दी।

तेलगु देशम और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलु : सोनियां

$
0
0

sonia gandhi in guntur
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक ही सिक्के का दो पहलू करार दिया। आंध्र प्रदेश के इस कस्बे में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से तेदेपा-भाजपा को नकारने की अपील करते हुए कहा कि इस गठजोर को वोट देने का मतलब नकारात्मक होगा जिससे लोगों के बीच पूर्वाग्रह और घृणा फैलेगी। उन्होंने कहा, "तेदेपा को वोट देने से केवल सांप्रदायिक ताकतों को बल मिलेगा और व्यापक तौर पर हमारे धर्मनिरपेक्ष तानेबाने को नुकसान पहुंचेगा।"

कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि तेदेपा और भाजपा पुराने मित्र हैं। यह याद दिलाते हुए कि तेदेपा ने भाजपा का कभी साथ नहीं छोड़ा, उन्होंने कहा, "कई दल राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) से बाहर निकल गए थे, लेकिन तेदेपा नहीं निकली।"सोनिया गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो धर्मनिरपेक्ष मूल्यों और सिद्धांतों के लिए खड़ी रही है और कभी भी सांप्रदायिक शक्तियों से समझौता नहीं किया।

उन्होंने कहा, "ये मूल्य और सिद्धांत ही हमारे देश को एकजुट रखे हुए है और इन्हीं मूल्यों और सिद्धांतों के लिए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने शहादत दी।"कांग्रेस नेता ने दावा किया कि कांग्रेस ही वह पार्टी है जो सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि इसका मानना है कि सदियों से वंचित और उपेक्षित दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यकों और महिलाओं जैसे तबके के हाथों में राजनीतिक शक्ति की चाबी सौंपा जाना जरूरी है।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live


Latest Images