Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में हुई आर्थिक गड़बड़ी के विरुद्ध राज्यपाल से उच्चस्तरीय जाँच की मांग

$
0
0
दारोगा नियुक्ति में नौजवानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सामान्य वर्ग के लिये 35 वर्ष की हो उम्र सीमा। ओबीसी व अन्य पिछड़ी जाति के लिये 38 वर्ष व अनुसूचित जाति, जनजाति के लिये 40 वर्ष की उम्र सीमा निर्धारित करने। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो रही अनियमितताओं की उच्चस्तरीय जाँच की मांग।  सरकारी धान क्रय केन्द्रों द्वारा किसानों से क्रय किये गए धान के समर्थन मूल्य के बकाये राशियों के अविलंब भुगतान करने।  ऋण के बोझ से दबे राज्य के किसानों द्वारा लगातार किये जा रहे आत्महत्या को ध्यान में रखते हुए बिना शर्त किसानों की ऋण माफी करने। बिजली की लचर व्यवस्था से ़त्राहिमाम आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति की भारी कमी को देखते हुए पेयजलापूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग। 


jmm-demand-action-for-corruption
दुमका (अमरेन्द्र सुंमन) स्वच्छ भारत अभियान के तहत उप राजधानी दुमका के मुड़भंगा में उजागर हुए घोटाले की जाँच सहित जिले के तमाम प्रखण्डों में चल रहे शौचालय निर्माण कार्यों की उच्चस्तरीय जाँच के साथ अन्य कई प्रमुख मांगों के साथ झामुमों ने डीसी दुमका के माध्यम से राज्यपाल, झारखण्ड के नाम से एक मांगपत्र प्रेषित किया है। जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह के अनुसार  कर्मचारी चयन आयोग के तत्वावधान मंे झारखण्ड में हो रहे दारोगा नियुक्ति में नौजवानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सामान्य वर्ग के लिये 35 वर्ष की उम्र सीमा,  ओबीसी व अन्य पिछड़ी जाति के लिये 38 वर्ष की उम्र सीमा व अनुसूचित जाति, जनजाति के लिये 40 वर्ष की उम्र सीमा निर्धारित करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो रही अनियमितताओं की उच्चस्तरीय जाँच, सरकारी धान क्रय केन्द्रों द्वारा किसानों से क्रय किये गए धान के समर्थन मूल्य के बकाये राशियों के अविलंब भुगतान करने, ऋण के बोझ से दबे राज्य के किसानों द्वारा लगातार किये जा रहे आत्महत्या को ध्यान में रखते हुए बिना शर्त किसानों की ऋण माफी करने, बिजली की लचर व्यवस्था से ़त्राहिमाम आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति की भारी कमी को देखते हुए पेयजलापूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त करने, मनरेगा अन्तर्गत वर्ष 2015-16, 2016-17 व 2017-18 में मास्टर रौल के तहत भुगतान किये गए राशियों की उच्चस्तरीय जाँच कराने, एसपीसीए के पदाधिकारी द्वारा अप्रैल 2017 से अबतक जब्त किये गए 81 गायों के रखरखाव के दौरान 21 गायों की हुई मृत्यु की उच्चस्तरीय जाँच कराने व दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा चलाने तथा अतिवृष्टि व अनावृष्टि से प्रभावित किसानों को फसल बीमा का समुचित लाभ प्राप्त हो सके इसके लिये ससमय किसानों का फसल बीमा सुनिश्चित कराने की मांग के साथ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की दुमका इकाई ने दिन मंगलवार को कोषागार परिसर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया। जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस धरना कार्यक्रम में झामुमों के वरिष्ठ नेता व पार्टी के केन्द्रीय समिति के महासचिव अधिवक्ता विजय कुमार सिंह सहित जिलाध्यक्ष युवामोर्चा रवि यादव व अन्य ने अपने-अपने विचार प्रकट किये। वक्ताओं ने कहा कि रघुवर सरकार में सिर्फ भाषण की पूजा की जाती है, जमीन पर काम का क्या हिसाब-किताब है इससे कोई सरोकार नहीं रह गया है। वक्ताओं ने कहा कि तमाम विभागों में भ्रष्टाचार पूर्व की तुलना में काफी बढ़ गया है। पदाधिकारियों-कर्मचारियों को किसी का भय नहीं रह गया है। जितनी मनमानी वे कर सकते हैं, करते हैं।  मोदी जी का नारा सबका साथ, सबका विकास दम तोड़ता दिखाई पड़ रहा है। इस राज्य के पदाधिकारी-कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं। घूसखोरी का प्रतिशत बढ़ गया है। इनकी शिकायतों के बावजूद सरकारी स्तर पर कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है। ऐसी सरकार से विकास की अपेक्षा करना बेईमानी होगी। इस अवसर पर झामुमों के अलग-अलग मंचों सहित संगठनों के सैकड़ों नेता-कार्यकर्ता धरना स्थल पर मौजूद थे। 


दुमका : घर से भागी छात्रा को सीडब्लूसी ने दिया आश्रय, बालिका ने घर जाने से किया इंकार

$
0
0
girl-sent-cwc-rescue-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) अच्छी पढ़ाई के लिए सप्ताह भर पूर्व घर से आधार कार्ड, दो सेट कपड़ा व बड़ी मम्मी से किताब-कॉपी खरीदने के नाम पर कुछ पैसा लेकर घर से भागी आदिवासी छात्रा मोनिका को चाईल्ड लाईन, वीरभूम (प0 बंगाल) की महिला टीम ने बाल कल्याण समिति (बैंच आॅफ मजिस्ट्रेट) दुमका के समक्ष प्रस्तुत किया जिसे तत्काल आॅफटर केयर होम, दुमका के लिये भेज दिया गया। सी डब्ल्यू सी के चेयरमेन अमरेन्द्र कुमार यादव ने उपरोक्त की जानकारी देते हुए कहा कि उप राजधानी दुमका के शिकारीपाड़ा थानान्तर्गत अमचुआँ गाँव की 11 वर्षीय आदिवासी छात्रा मोनिका के घर में पढ़ने का कोई माहौल नहीं था। मोनिका के माता-पिता पढ़ाई छोड़ खेतों में काम करने का दबाव  बनाया करते थे। इसके लिये प्रतिदिन उसे  डाँटा भी जाता था। स्कूल के शिक्षक ने बैंक में खाता खुलवाने कहा था किन्तु घरवाले नहीं खाता नहीं खुलवा रहे थे।  बार-बार कहने उसे झिड़क दिया जाता था। सीडब्लूसी चैयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि बालिका ने समिति के समक्ष स्वीकार किया कि इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने की इच्छा व वहाँ अपनी व्यथा सुनाने के बाद उसे पढ़ने का अवसर प्रदान होगा। अंततः माँ-बाप व घरवालों की इच्छा के विपरीत बालिका बस से मुड़ाबहाल की ओर प्रस्थान कर गई। मुड़ाबहाज से ट्रेन के माध्यम से सैंतिया पहुंच गई। ट्रेन उतरने के बाद बालिका एक बुजुर्ग महिला के पीछे-पीछे चलने लगी। अकेली बच्ची को देखकर बुजुर्ग महिला ने पहले उसका परिचय प्राप्त किया। बाद में वह उसे अपने घर ले गई।  दूसरे दिन सुबह बुजुर्ग महिला ने स्थानीय थाना में बच्ची को सुपुर्द कर दिया। उसके बाद से लगातार  बालिका सीडब्ल्यूसी बीरभूम के संरक्षण में थी। दिन मंगलवार को चाइल्ड लाइन बीरभूम की महिला टीम ने उसे सीडब्लूसी, दुमका में प्रस्तुत किया। समिति की ओर से बालिका की कॉउंसलिंग की गई, पर बालिका ने घर जाने से इंकार कर दिया। समिति से उसने अपनी पढ़ाई लिखाई की व्यस्था का आग्रह किया। समिति के समक्ष उपस्थित बालिका के  माता-पिता ने अपनी असमर्थता प्रकट करते हुए कहा कि यदि उनकी बेटी यहीं रहना चाहती है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा हमलोग गरीब आदमी हैं। खेती-बारी कर किसी तरह अपना गुजारा करते है। खदान-क्रेशर भी बंद हो गया है। बालिका के पिता ने  कहा अपनी बच्ची को पढ़ाने में वे पूरी तरह असमर्थ हैं। समिति के चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार यादव व सदस्य शकुंतला दुबे ने सारे पहलुओं पर विचार करते हुए यह निर्णय लिया कि बालिका को आफ्टर केयर होम में रखा जाय ताकि उसका भविष्य सुरक्षित रह सके। आगे की पढ़ाई के लिये कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिये जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखने की बात पर सहमति बनी। इस अवसर पर एलपीओ अनिल मोहन ठाकुर, आफ्टर केअर होम के हाउस फादर धर्मेंद्र पांडेय वगैरह मौजूद थे।

बिहार : 24 से 26 जुलाई तक तक भाकपा का विरोध प्रदर्शन

$
0
0
cpi-protest-at-24-to-26-july
पटना, 25 जुलाई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के आह्वान पर किसानों के सवालों को लेकर तथा किसानों पर सरकार की दमनात्मक कार्रवाई के विरोध में केन्द्र सरकार के खिलाफ चल रहे 24 से 26 जुलाई तक तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी प्रदर्षन एवं जेल भरो आन्दोलन के दूसरे दिन भी आज बिहार में पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह सहित हजारों पार्टी नेताओं, कार्यकत्र्ता एवं किसानों ने विभिन्न जिलों में समाहरणालयों के सामने गिरफ्तारियां दीं। आज यहां पार्टी के राज्य कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि आज खगड़िया जिला समाहरणालय का घेराव कर रहे पाँच हजार पार्टी नेताओं और कार्यकत्र्ताओं तथा किसानों ने कार्यालय का काम-काज ठप कर दिया। प्रदर्षन और घेराव का नेतृत्व पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह कर रहे थे। सत्य नारायण सिंह सहित दो हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें पार्टी की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य प्रभाषंकर सिंह एवं जिला सचिव प्रभाकर सिंह भी शामिल थे। कई घंटों तक समाहरणालय का काम-काज ठप रहा हैं। बेगूसराय में दस हजार लोगों ने, शहर में जुलूस निकाला और जिला समाहरणालय के समक्ष प्रदर्षन किया। आन्दोलनकारियों की भीड़ के कारण कई घंटों तक कार्यालय का काम-काज ठप रहा। अन्त में सदर एसडीओ ने सभी प्रदर्षनकारियों को गिरफ्तार करने का आदेष दिया। जुलूस और प्रदर्षन का नेतृत्व पार्टी के पूर्व राज्य सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक अवधेष कुमार राय, उषा सहनी, अनील कुमार अंजान आदि कर रहे थे। 


जमुई में पार्टी के नेता राजेन्द्र प्रसाद सिंह, गजाधर रजक के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी कार्यकत्र्ताओं और किसानों ने जिला समाहरणालयों के समक्ष प्रदर्षन किया। उनमें तीन सौ आन्दोलनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। नालंदा के बिहारषरीफ में पार्टी के नेता अर्जुन प्रसाद सिंह, मोहन प्रसाद और जिला सचिव रामनरेष प्रसाद के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी कार्यकत्र्ताओं और किसानों ने शहर में जुलूस निकाला और जिला समाहरणालय के सामने प्रदर्षन किया। प्रदर्षनकारियों में से 130 को गिरफ्तार किया गया। जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बेतिया (प॰ चंपारण) हाजीपुर (वैषाली) अररिया, लखीसराय आदि जिलों में जुलूस निकाले गये और जिला समाहरणालयों के समक्ष प्रदर्षन किया गया। इन जिलों से अभी तक गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है। खगड़िया में गिरफ्तारी के पूर्व किसानों के संबोधित करते हुए राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों से देष के किसान असंतुष्ट और आन्दोलित है। किसानों को फसलों की लाभकारी  कीमत नहीं मिलने और खाद-बीज की कीमत बढ़ जाने से कृषि घाटे में है। लाखों करोड़ रूपये का कर्ज किसानों के ऊपर है। कर्ज के बोझ से तंग होकर किसान आत्म हत्या करने पर मजबूर हैं। सत्य नारायण सिंह ने केन्द्र सरकार की कारपोरेट पक्षी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि एक और बड़े उद्योगपतियों को केन्द्र सरकार भारी छूट और रियायतें दे रही है और दूसरी तरफ किसानों के कर्ज माफ करने से इंकार कर रही है और कर्जमाफी की जवाबदेही राज्य सरकारों के ऊपर थोप रही है। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि कल  भी राज्य में जिला समाहरणालयों के सामने प्रदर्षन और जेल भरों आंदोलन जारी रहेगा। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जुलाई

$
0
0
कांग्रेस पार्टी के नगरीय निकाय चुनाव के लिये अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याषियों के नामों की हुई घोषणा ।

झाबुआ । जिला कांग्रेस द्वारा जिले की 3 नगर परिषदों एवं झाबुआ नगर पालिका के लिये कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशियों एवं पार्षद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता द्वारा सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा क्षेत्र के  वरीष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं पदाधिकारियो की सहमति एवं प्रदेश कांग्रेस से भेजे गये पर्यवेक्षक की रायशुमारी के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी से अनुमोदित नामों के आधार पर घोषणा कर दी है । कांग्रेस पार्टी ने नगर परिषद थांदला में अध्यक्ष के पद के लिये जसवंत भाबर क रनाम चयनीति किया है । पेटलावद नगर परिषद के लिये बाबुलाल काग,नगरपालिका झाबुआ के लिये मन्नु डोडियार, एवं रानापुर नगर परिषद के लिये रमीला डामोर के नाम की घोषणा कर दी है । जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डा विक्रांत भूरिया, प्रकाश रांका एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने  जानकारी देते हुए बताया कि झाबुआ नगरपालिका में काग्रेस पार्टी की मन्नु डोडियार अध्यक्ष का चुनाव लडेगी वही नगर के वार्ड क्रमांक 1 से पार्षद पद के लिये राजेश भट्ट, वार्ड 2 से नूरजहां बी बब्दूल इनायत शेख, वार्ड 3 से गुलबानों सैयद अली, वार्ड 4 से मोहम्मद साबिर अब्दूल मजीद,वार्ड 5 से रिंकू रूनवाल, वार्ड 6 से विशाल राठौर, वार्ड 7 से अब्दूल रशीद, वार्ड 8 से पूर्णिमा माली, वार्ड 9 से तबस्सुम मंसूरी वार्ड 10 से उषा येवले, वार्ड 11 से शशि धुमसिंह, वार्ड 12 से आयुषी भाबोर, वार्ड 13 से आशीष भूरिया, वार्ड 14 से हेमेन्द्र कटारा, वार्ड 15 से दीव्या मकवाना, 16 से रोशनी गेब्रियल, 17 से मालू डोडियार एवं वार्ड 18 से पियूष वाल्मीकी  को टीकिट दिया गया है । नगर पंचायत रानापुर मे अध्यक्ष के लिये रमीला कैलाश डामोर,को टिकीट दिया गया हे । वही पार्षद पद के लिये वार्ड 1 से हरीश गोपाल, वार्ड 2 से नटवर देवाजी, वार्ड 3 से रूबिना बी, वार्ड 4 से नगरीन गेंदा, वार्ड 5 नारायण लुणा, वार्ड 6 से शकुन्तलरा कन्हेयालाल, वार्ड 7 से धापूबाई चन्दन, वार्ड 8 से प्रतापसिंह हुकमीचन्द, वार्ड 9 से आराधना दवे, वार्ड 10 से धर्मेश जितेन्द्र कुमार, वार्ड 11 सीताबाई दिलीपकुमार, वार्ड 12 से उषा कालुसिंह, वार्ड 13 से अन्तिमकुमार मंगलसिंह, वार्ड 14 से रमीला नानू, वार्डक्रमांक 15 से डूंगरिया सोलिया को  टिकीट दिया गया है । नगर परिषद थांदला में अध्यक्ष पद के लिये जयवंतसिंह भाबर कांग्रेस प्रत्याशी रहेगें । पार्षद पद के लिये वार्ड क्रमांक 1 निति डामर, वार्ड 2 से लक्ष्मण राठौर, वार्ड 3 से अक्षय नारायण भट्ट, वार्ड 4 से वत्सल आचार्य, वार्ड 5 से अजब असगर अली वार्ड 6 से राजल जैन, वार्ड 7 से आभा चन्द्रकांत पिंचा, वार्ड 8 से भावना पंवार, वार्ड 9 से मनीष बघेल, वार्ड 10 से रीना विकास रावत 11 से आनन्द चैहान, 12 से नसीम बानो, वार्ड 13 से जैनब बी जरदार वार्ड 14 से वंदना सुधीर भाबर एवं वार्ड 15 से किशोर खडया कांग्रेस प्रत्याशी रहेगें । नगर परिषद पेटलावद के लिये अध्यक्ष पद के लिये बाबुलाल काग को टिकीट दिया है । वही पार्षद पद के लिये वार्ड 1 से वंदना बाबुलाल, वार्ड 2 से प्रदीप कुमार भागीरथ, वार्ड 3 से कमला शांतिलाल, वार्ड 4 से मंजू दिनेश, वार्ड 5 से भरतलाल मुलेवा, वार्ड 6 से कमला दिलीपसिंह, वार्ड 7 से विक्रमसिंह नानुराम, वार्ड 8 से गोपाल खेमा वार्ड 9 से भावना चन्दू, वार्ड 10 से सुनिता राजकुमार, वार्ड 11 सें ममता गुजराती, वार्ड 12 से रमेश मोहनलाल, वार्ड 13 से शंभूडी हरचंद वार्ड 14 से जावेद अजीज, एवं वार्ड 15 से नानजी देवजी को कांग्रेस का अधीकृत प्रत्याशी बनाया गया है।े


गणेषोत्सव को लेकर अहम् बैठक आज

झाबुआ । श्री सार्वजनिक गणेशोत्सव को भव्याति भव्य पैमाने पर प्रतिवर्षानुसार मनाये जाने को लेकर प्रथम बैठक का आयोजन आज 26 जुलाई को सायं 7 बजे राजवाडा चैक स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर पर किया गया है । मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहौत्री एवं महासचिव नानालाल कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर की धर्मप्राण जनता के सहयोग के फलस्वरूप् पिछले 82 वर्षो से श्री गणेश जन्म जयंति उत्सव मे विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक, रचनात्मक,समाजहितैषी कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जारहा हेै। स्थापित पंरपरानुसार इस वर्ष 83 वां गणेशोत्सव का आयोजन 25 अगस्त शुक्रवार से 5 सितम्बर मंगलवार तक बारह दिवसीय महाउत्सव के आयोजन को लेकर आज 26 जुलाई को गणेश मंडल की प्रथम एवं अहम बैठक का आयोजन किया जारहा है ।  महासचिव श्री कोठारी ने बताया कि नगर के सभी धर्मप्रेमी बंधु अपने इष्ट मित्रों के साथ तथा मातृशक्ति अधिक से अधिक संख्या में सत्यनारायण मंदिर में आयोजित बैठक में सहभागी होकर अपने विचारों एवं सुझावों से सहयोग प्रदान करें ।

हरियाली अमावस्या को भगवान को झुलाया झुला

jhabua news
झाबुआ । हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर राधाकृष्ण मार्ग स्थित स्वर्णकार समाज के श्री सत्यनारायण मंदिर में स्वर्णकार महिला मंडल द्वारा नाम संकीर्तन एवं भजन का आयोजन किया गया तथा सामुहिक रूप  से हरियाली अमावस्यपा पर पूजा अनुष्ठान किये गये । महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती चंचला सोनी, कुन्ता सोनी, शिवकुमारी सोनी, राजकुमारी सोनी, मोनिका सोनी, पमीता सोनी द्वारा भगवान लड्डू गोपाल का आकर्षक झुला सजाया गया तथा भगवान का आकर्षक श्रृंगार करके उन्हे झुला झुलाया गया तथा ब्रजधाम की तर्ज पर भजन प्रस्तुत किये गये । इस अवसर पर आरती में श्रीमती रूकमणी सोनी, वर्षा अनील सोनी सहित समाज की महिलाओं ने भागीदारी दी ।

पेंषनरों की समस्याओं को लेकर मासीक बैठक में हुआ विचार विमर्ष
  • पेंषनरों को प्रतिमाह मेडिकल भत्ता देने की मांग उठाई

jhabua news
झाबुआ। पेंशनरों की समस्याओं के निवारण के जिला जिला पेंशनर एसोसिएशन पिछले 2 दशक से पूरील मुश्तेदी के साथ काम कर रहा है । पेंशनरो ं की विभिन्न समस्याओं को निराकृत करने के लिये हमारे संगठन ने जो काम किया है वह सभी के सामने है  । हम एक जूट रहेगें तो समस्याओं के निवारण की दिशा में हमें संबल मिलता है । इस संगठन की विश्वसनीयता के चलते ही इसी माह में संठन में 32 नये सदस्यों को शामील किया गया है और हमारा संगठन पूरे जिले में एक ताकतवर संगठन बन चुका है । उक्त उदबोधन जिला पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर से मंगलवार को एकलव्य भवन स्थित जिला पेंशनर कार्यालय में आयोजित मासीक बैठक में पेंशनरों को संबोधित करते हुए कहीं । श्री राठौर ने बताया कि  अब प्रतिमाह मासीक बैठक आयोजित की जाकर जिले भर के पेंशनरों की समस्याओ ं पर विचार कर प्रभावी कदम उठाये जाते रहेगें । बैठक में सर्वानुमति से 32 नये सदस्यों के बनाये जाने का अनुमोदन किया गया तथा प्रदेश सरकार से केन्द्र सरकार की तरह ही पेंशनरों को प्रतिमाह 1000 रुपये के मान से बीमारी के उपचार के लिये मेंडिकल अलाउंस दिये जाने की मांग की गई । बैठक में सातवें वेतनमान के अनुसार पेंशनरों को पेंशन एवं महगाई राहत का लाभ दिये जाने की मांग प्रदेश सरकार से की गई तथा व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के लिये प्रस्ताव पारित करके  प्रदेश सरकार से अनुरोध करने का निर्णय लिया गया । वही स्वतत्रंता दिवस पर घ्वजारोहण के बारे में भी चर्चा कर निर्णय लिया गया । बैंठक में अरविन्द व्यास, महेशचन्द्र गुप्ता, श्रीनाथसिंह चैहान, भगवतीलाल शाह, बालमुकंुदसिंह चैहान, श्रीमती मुन्नीदेवी बाजपेयी, गोवर्धनलाल शाह, राजेन्द्रकुमार सोनी, समीउद्दीश शेख, लालसिंह मकवाना, एजाजनाजी धारव लालसिंह मकवाना, शंकरलाल, मांगीलाल चैहान, गोपाल चैहान,मणीलाल पडियार, निरंजन चैहान सहित बडी संख्या में पेंशनर उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन भगवतीलाल शाह ने किया तथा आभार प्रदर्शन पीडी रायपुरिया ने माना ।


जिला पेंषन अधिकारी से पेंषनर संघ ने की सौजन्य भेंट

jhabua news
झाबुआ । जिला पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर के नेतृत्व में पेंशनर संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने नवागत जिला पेंशर अधिकारी आरएस चैहान से सौजन्य भेंट करके उनसे पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा कर वर्तमान स्थिति से अवगत कराया । इस अवसर पर बाल मुकुंदसिंह चैहान, भगवतीलाल शाह, हाजी समीउद्दीन, कोषालय झाबुआ के जितेन्द्र शाह एवं पुरूषोत्तम वर्मा उपस्थित थे । साथ ही पेंशनर संघ के पदाधिकारियों ने नवागत सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गणेश भाबर से भी भेंट कर बधाईया दी ।

अभ्यर्थी आदर्श आचरण संहिता का करे पालन

झाबुआ । जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के दिनांक से निर्वाचन परिणाम घोषित होने तक आदर्श आचरण संहिता लागू रहेगी। इस दौरान किसी भी दल या अभ्यर्थी को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे किसी धर्म, सम्प्रदाय या जाति के लोगो की भावना को ठेंस पहुॅचे या उनमें विद्वेष या तनाव पैंदा हो। मत प्राप्त करने के लिए धार्मिक, साम्प्रदायिक या जातीय भावनाओ का सहारा नहीे लिया जाना चाहिये। पूजा के किसी स्थल जैसे कि मन्दिर, मस्जिद, गिरजाधर, गुरूद्वारा आदि का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जाना चाहिए। किसी अभ्यर्थी के व्यक्तिगत जीवन के ऐसे पहलुओ की आलोचना नहीं की जाना चाहिए जिनका संबंध उसके सार्वजनिक जीवन या क्रियाकलापों से न हो, और न ही ऐसे आरोप लगाये जाना चाहिए जिनकी सत्यता स्थापित न हुई हो।किसी राजनैतिक दल की आलोचना उसकी नीति और कार्यक्रम पूर्व इतिहास और कार्य तक ही सीमित रहनी चाहिए। दल और उसके कार्यकर्ताओ की आलोचना असत्यापित आरोपो पर आधारित नहीं की जानी चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति के शान्तिपूर्ण घरेलू जीवन के अधिकार का सम्मान किया जाना चाहिए, चाहे उसके राजनैतिक विचार कैसे भी क्यो न हो। किसी भी व्यक्ति के कार्यो या विचारो का विरोध करने के लिए किसी दल या उम्मीदवार द्वारा ऐसे व्यक्ति के घर के सामने धरना देने, नारेबाजी करने या प्रदर्शन करने की कार्यवाही का कतई समर्थन नहीं किया जाना चाहिए। राजनैतिक दलो तथा अभ्यर्थियो को ऐसे सभी कार्यो से परहेज करना चाहिए जो चुनाव के कानून के अन्तर्गत अपराध हो, जैसे कि ऐसा कोई पोस्टर, इश्तहार, पैम्पलेट या परिपत्र निकालना, जिसमें मुद्रक और प्रकाशक का नाम और पता न हो, किसी अभ्यर्थी के निर्वाचन की संभावना पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के उद्देश्य से उसके व्यक्तिगत आचरण और चरित्र या उम्मीदवारी के संबंध में ऐसे कथन या समाचार का प्रकाशन कराना जो मिथ्या हो या जिसके सत्य होने का विश्वास न हो, किसी अन्य अभ्यर्थी अथवा राजनैतिक दल की चुनाव सभा में गडबडी करना या विध्न डालना, मतदान की समाप्ति के लिए नियत किए गए समय के साथ समाप्त होने वाले अडतालीस घंटो की कालावधि के दौरान सार्वजनिक सभा करना। मतदाताओ को रिश्वत या किसी प्रकार का पारितोषिक या प्रलोभन देना, मतदान केन्द्र के 100 मीटर के अन्दर किसी प्रकार का चुनाव प्रचार करना या मत संयाचना करना, मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने एवं वापिस ले जाने के लिए वाहनो का उपयोग करना, मतदान केन्द्र में या उसके आसपास विश्रृंखल आचरण करना या मतदान केन्द्र के अधिकारियों के कार्य में बाधा डालना, मतदाताओं का प्रतिरूपण करना अर्थात गलत नाम से मतदान करने या कराने का प्रयास करना। मतदान समाप्त होने के समय से 48 घन्टे पूर्व से शराब की दूकाने बन्द रखी जाएगी। अतः इस अवधि में किसी अथ्यर्थी या उसके समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा न तो शराब खरीदी जाय और न ही उसे किसी को पेश या वितरित किया जाए। किसी भी अभ्यर्थी या उसके समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किसी व्यक्ति की भूमि, भवन, अहाते या दीवार का उपयोग झण्डा टांगने, पोस्टर चिपकाने, नारे लिखने आदि प्रचार कार्यो के लिए उसकी अनुमति के बगैर नहीं किया जाना चाहिए। शासकीय एवं सार्वजनिक भवन, उनके अहाते या अन्य परिसम्पतियों का उक्त  प्रयोजन हेतु उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी दल या अभ्यर्थी द्वारा या उसके पक्ष में लगाये गये झण्डे या पोस्टर दूसरे दल या अथ्यर्थी के कार्यकर्ताओ द्वारा नहीं हटाये जाने चाहिए। राजनीतिक दलों अथवा उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं को दी जाने वाली पहचान पर्चिंया सादे कागज पर होनी चाहिए और उनमें उम्मीदवार का नाम या चुनाव चिन्ह नहीं होना चाहिए। पर्ची में मतदाता का नाम उसके पिता/पति का नाम, वार्ड क्रमांक, मतदान केन्द्र क्रमांक तथा मतदाता सूची में उसके सरल क्रमांक के अलावा और कुछ नहीं लिखा होना चाहिए। मतदान शान्तिपूर्वक तथा सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया जाना चाहिए।  
संभाएं एवं जुलूस संबंधी
किसी हाट,बाजार या भीड-भाड वाले सार्वजनिक स्थल पर चुनाव सभा के आयोजन के लिए सक्षम प्राधिकारी से पूर्व अनुमति ली जानी चाहिए तथा स्थानीय पुलिस थाने में ऐसी सभा के आयोजन की पूर्व सूचना दी जानी चाहिए ताकि शान्ति और व्यवस्था बनाए रखने तथा यातायात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस आवश्यक प्रबन्ध कर सके। प्रत्येक राजनैतिक दल या अभ्यर्थी को किसी अन्य दल या अभ्यर्थी द्वारा आयोजित सभा/जुलूस में किसी प्रकार की गडबडी करने या बाधा डालने में अपने कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों को रोकना चाहिए। यदि दो भिन्न-भिन्न दलों या उम्मीदवारो द्वारा पास पास स्थित स्थानो में सभाएं की जा रही हो तो ध्वनि विस्तारक यंत्रो के मुंह विपरीत दिशाओं में रखे जाने चाहिए। किसी अभ्यर्थी के समर्थन में आयोजित जुलूस ऐसे क्षेत्र या मार्ग से होकर नहीं निकाला जाना चाहिए जिसमें कोई प्रतिबन्धात्मक आदेश लागू हो। जुलूस के निकलने के स्थान, समय और मार्ग तथा समापन के बारे में संबंधित स्थानीय पुलिस थाने में कम से कम एक दिन पूर्व सूचना दी जानी चाहिए। इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि जुलूस के कारण यातायात में कोई बाधा न हो। जुलूस में शामिल लोगो को ऐसी चीजे लेकर चलने से रोका जाना चाहिए जिनको लेकर चलने पर प्रतिबंध हो या जिनका उत्तेजना के क्षणों में दुरूपयोग किया जा सके। प्रत्येक अभ्यर्थी या राजनैतिक दल को किसी अन्य अभ्यर्थी या दल अथवा किसी समुदाय विशेष के नेताओं के पुतले लेकर चलने या उन्हें किसी सार्वजनिक स्थान में जलाए जाने तथा इसी प्रकार के अन्य प्रदर्शन का आयोजन करने से अपने कार्यकर्ताओं को रोकना चाहिए। सभाओं एवं जुलूसों के आयोजन के दौरान तीव्र संगीत एवं ध्वनि विस्तारक का उपयोग करने के लिए सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति लेना चाहिए।

शासन और संस्थाओं के वाहनो आदि के उपयोग पर प्रतिबंध
शासकीय, सार्वजनिक उपक्रमों/प्राधिकरणों, स्थानीय निकायों, सहकारी संस्थाओं, कृषि उपज मंडियों या शासन से अनुदान अथवा अन्य सहायता प्राप्त करने वाली संस्थाओं के स्वयं के अथवा उनके द्वारा किराए पर अनुबंधित वाहनो, विमानो एवं अन्य संसाधनों जैसे कि टेलीफोन,फैक्स अथवा कर्मचारियों का उपयोग किसी राजनैतिक दल या अभ्यर्थी के हित को आगे बढाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। ऐसे वाहनो आदि को उनके नियंत्रक अधिकारियों द्वारा निर्वाचन की घोषणा की तारीख से निर्वाचन समाप्त होने की तारीख तक, मंत्रिगण, सांसदों, विधायको, नगरीय निकायों के पदाधिकारियों अथवा अभ्यर्थियों एवं उनके समर्थको को उपलब्ध नहीं कराया जाना चाहिए।

निर्वाचन घोषणा पत्र
निर्वाचन घोषणा पत्र में ऐसी कोई बात नहीं होगी जो आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों में निहित भावना के अनुरूप न हो एवं जिससे निर्वाचन की शुचिता एवं निष्पक्षता किसी भी प्रकार से प्रभावित होती हो। राजनैतिक दल या अभ्यर्थी को ऐसे वायदे करने से बचना चाहिए जो निर्वाचन प्रक्रिया के शुचिता को दूषित करे या मतदाताओं पर उनके मताधिकार के प्रयोग में कोई अनुचित प्रभाव डाले। पारदर्शिता एवं सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर प्रदान करने की दृष्टि से यह अपेक्षित है कि घोषणा पत्रों में प्रस्तावित वायदो का औचित्य एवं उनकी पूर्ति हेतु वित्तीय साधन किस प्रकार जुटाये जायेगे इसका स्पष्ट उल्लेख किया जाना चाहिए। मतदाताओं का विश्वास केवल ऐसे वायदों पर मांगा जाना चाहिए जिन्हें पूरा करना संभव हो।

ग्रामीण विकास विभाग के उपयंत्रियो को नोटिस जारी

झाबुआ । जनपद पंचायत रामा में उपयंत्री के पद पर कार्यरत उपयंत्री राजवीर सिंह जाटव, विनोद मण्डलोंई एवं सहायक यंत्री, श्री एम एल ग्वाला को 21 जुलाई 2017 को आयोजित समीक्षा बैठक में निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान क्लस्टर क्षैत्र में चल रहे निर्माण कार्यो के बारे में संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाने, अपूर्ण कार्यो को पूर्ण करने की संतोषप्रद कार्य योजना प्रस्तुत नहीं करने, क्लस्टर क्षैत्र में मजदूरी भुगतान एवं सामग्री भुगतान लंबित पाये जाने, खेल मैदान एवं शांतिधाम के कार्यो की प्रगति संतोषजनक नहीं पाये जाने, क्लस्टर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत में सतत निरीक्षण एवं मानिटरिंग नहीं करने एवं कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री वास्कले ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रगति सहित 28 जुलाई 2017 को प्रातः 10.30 बजे समक्ष में प्रस्तुत करने हेतु उपंयंत्रियो को आदेशित किया है।

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2017 मनाये जाने के संबंध में बैठक 26 को

झाबुआ । आगामी टी.एल.बैठक 26 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे कलेक्टोरेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित होगी। इस बैठक में ‘‘स्वतंत्रता दिवस‘‘ 15 अगस्त 2017 मनाये जाने के संबंध में समीक्षा/चर्चा की जावेगी।

24 घण्टो में कुल 22.4 मि.मी. वर्षा दर्ज

झाबुआ । अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ ने बताया कि जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 22.4 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 30.0 मि.मी., थांदला तहसील में 17.4 मि.मी., रानापुर में 20.0 मि.मी., मेघनगर में 12.0 मि.मी., पेटलावद में 22.6 मि.मी., रामा में 50.0 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई है।

थांदला/पेटलावद के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री वर्मा से

आमजन प्रातः 9.00 से 9.30 बजे एवं सायं 6.30 से 7.30 बजे तक मिल सकते है मोबाईल नं. 8989133652/ 7974467945 पर भी संपर्क कर सकते है झाबुआ । नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा झाबुआ जिले की नगर परिषद थांदला एवं नगर परिषद पेटलावद के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के श्री पी.के वर्मा को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री वर्मा ने बताया कि थांदला एवं पेटलावद नगरीय निकाय के संबंध में कोई समस्या/शिकायत हो, तो आमजन उनसे सर्किट हाउस झाबुआ में प्रातः 9.00 बजे से 9.30 बजे तक एवं सायं 6.30 बजे से 7.30 बजे तक समक्ष में मिल सकते है दिन में थांदला एवं पेटलावद में एसडीएम कार्यालय में उपलब्धता अनुसार संपर्क कर सकते है अथवा उनके मोबाइल नम्बर 8989133652/7974467945 पर काॅल करके बता सकते है।

पेटलावद में एक नाम निर्देशन पत्र निरस्त, नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा की गई

झाबुआ । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज नगरीय निकाय झाबुआ, थांदला पेटलावद राणापुर के लिए अथ्यर्थियो से प्राप्त नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा की गई। संवीक्षा के दौरान नगरीय निकाय पेटलावद में अभ्यर्थी पूनम निलेश का नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य नहीं पाये जाने से निरस्त किया गया। अभ्यर्थिता से नाम वापस 27 जुलाई 2017 को 3.00 बजे तक ले सकते हैे अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने के लिये 27 जुलाई 2017 को अपरान्ह 3..00 बजे तक का समय आयोग द्वारा नियत किया गया है। निर्वाचन लडने वाले अभ्यथियाॅे की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीको का आवंटन 27 जुलाई 2017 को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद किया जायेगा। मतदान 11 अगस्त 2017 को प्रातः 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगा और 16 अगस्त 2017 को मतगणना और निर्वाचन परिणामो की घोषणा की जायेगी।

आबकारी एक्ट मे अपराध दर्ज
     
झाबुआ । आरोपी पवन पिता गजराज मोरी निवासी सालरपाडा के अवैध कब्जे से 1000रू./- की शराब जप्त कर गिर.किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं. 351/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुकान से लेपटाप व सीसी केमरे की चोरी 
      
झाबुआ । फरि. विनोद पिता कन्हैयालाल काग उम्र 25 साल निवासी पेटलावद ने बताया कि अज्ञात बदमाश ने फरि. की दुकान की पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसकर 03 लेपटाॅप, 02 सीसीटीवी कैमरें व 01 डीवीआर चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं 350/17 धारा 457,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सर्प दंश से मोत
       
झाबुआ । मुन्ना पिता भुरजी बारिया उम्र 40 साल निवासी छोटी सजवानी की सांप के काटने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्रं. 41/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जुलाई

$
0
0
सीएम हेल्पलाइन निराकरण मंें विदिशा दूसरे स्थान पर

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 के तहत दर्ज होने वाली शिकायतो के निराकरण मामले में विदिशा प्रदेश में दूसरे स्थान पर आ गया है। जिले में अधिकारियों के द्वारा आवेदनों के निराकरण हेतु किए गए विशेष प्रयासोें के प्रति कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने टीएल बैठक में आज साधुवाद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी निराकरण की उक्त गति को बनाए रखेंगे। ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के निराकरण श्रेणी में ए-ग्रेड में प्रथम पांच जिले शामिल है जिसमें विदिशा दूसरे स्थान पर है। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के अंतर्गत अनेक फोरम के आवेदनों को शामिल किया जाने लगा है। अतः जिलाधिकारी सीएम डेस्क बोर्ड बेवसाइट का अनिवार्यतः हर रोज अवलोकन करें। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत जो सेवाएं आवेदनकर्ताओं को देनी है वे समय सीमा में दी जाए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा कि वे अंतिम दिवस का इंतजार ना करें बल्कि समय पूर्व आवेदनकर्ता की समस्या का निदान करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सुचारी ने शासन के नवीन जारी आदेश का हवाला देते हुए बताया कि शासकीय स्कूलों और आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित छात्रावासों में रह रहे बच्चों के लिए दरी, चादर और कम्बल अब खादी ग्रामोद्योग से ही क्रय कर बच्चोें को उपलब्ध कराए जाने है अतः संबंधित अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें। जिले में संचालित पैरामेडीकल संस्थाओं का निरीक्षण शत प्रतिशत किया जाना है इसके लिए कलेक्टर द्वारा निरीक्षण समिति का गठन किया गया है उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में संचालित सभी पैरामेडीकल संस्थाओं केे नाम पते की सूची निरीक्षण दल को अनिवार्यतः उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि चालक, परिचालकों को शासन की किन योजनाओं से लाभंावित किया गया है कि सूची सम्पूर्ण विवरण सहित जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि जिले की सम्माननीय सांसद, विधायकों के अलावा मंत्रीगण एवं वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त होने वाले पत्रों पर संबंधित विभाग शीघ्र कार्यवाही कर अभिलेखों की जानकारी पंजीबद्ध करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सुचारी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर निःशक्तजनों के लिए पचास सीटर छात्रावास का निर्माण कराया जाना है इसके लिए आवश्यक भूमि का चिन्हांकन करने के निर्देश एसडीएम को दिए है। बैठक में श्रम, कृषि, खनिज, खाद्य विभाग, आदिम जाति कल्याण, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, आरईएस, पीडब्ल्यूडी, आधार कार्ड, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग के लंबित आवेदनों और जाति प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। वही वरिष्ठ कार्यालयों के साथ-साथ मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों और पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, डिप्टी कलेक्टर श्री एके मांझी के अलावा समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 



जनसुनवाई में 222 आवेदन प्राप्त हुए

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा आज मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 222 आवेदको ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की और ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा मौके पर 180 आवेदनों का निराकरण कराया गया है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार समेत अन्य समस्त विभागों के जिलाधिकारी पंक्तिबद्व-रो में बैठकर आमजनों के प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही की गई है। ग्राम इकोदिया के श्री कालूराम ने बताया कि उनकी पट्टे की जमीन कम्प्यूटर अभिलेख में दर्ज नही हुई है जिस कारण से निजी ट्रांसफार्मर नही लग पा रहा है। कलेक्टर श्री सुचारी ने मौके पर गुलाबगंज तहसीलदार को कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए की गई कार्यवाही से आवेदक को अवगत कराने की बात कही। इसी प्रकार धनवास के आवेदक श्री नारायण सिंह ने भी सीमांकन नही होने से अवगत कराया। आवेदक को बताया गया कि टोटल मशीन से सीमांकन कार्य शीघ्र कराया जाएगा। ग्राम कुंआखेडी के आवेदक श्री मनीराम ने बताया कि लकवा से हाथ काम नही कर रहा है वही यूरिन में तकलीफ हो रही है। मौके पर मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान के तहत इलाज के प्रबंध हेतु आवश्यक कार्यवाही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा कराई गई। लाड़पुर के आवेदक श्री रामबाबू अहिरवार ने बताया कि उनके घर का बिजली बिल पिछले दो माह से चार-चार हजार रूपए आ रहा है। उनके द्वारा मीटर का परीक्षण कर घरेलू उपकरणों के आधार पर यूनिट तय करने की बात कही गई जिस पर ऊर्जा विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। ग्राम गौरेयाखेडा के श्री परम सिंह अहिरवार ने बताया कि आधार कार्ड हेतु उनके द्वारा सम्पूर्ण कार्यवाही की गई है किन्तु अब तक संस्था द्वारा प्रदाय नही किया जा रहा है ततसंबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु संस्था को निर्देशित किया गया है। जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदन कुटीर प्रदाय, विद्युत देयकों में सुधार, गैस कनेक्शन, बीपीएल कार्ड जारी करने, पात्रता पर्ची जनरेट नही होने की प्राप्त हुई है। संबंधित आवेदकों को शासन के दिशा निर्देश और मापदण्डो से अवगत कराया गया है।  

कलेक्टर द्वारा तैयारियों का जायजा

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज की। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह चैहान समेत समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि जिन विभागों के अधिकारियों को जो-जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वे उसका क्रियान्वयन समय अवधि के पूर्व करना सुनिश्चित करें। व्यवस्थाओं के मद्देनजर उनके द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीमे गठित की गई है। एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने आयोजन के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं का वाचन करते हुए बताया कि मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किया जाएगा। वर्षाकाल को देखते हुए वाॅटर पूू्रफ टेन्ट लगाने, बैठक व्यवस्था, साउण्ड सिस्टम, मंच सज्जा, बच्चों को मिष्ठान वितरण, बिजली की आपूर्ति व पेयजल व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई और ग्राउण्ड पर की जाने वाली अन्य व्यवस्थाओं की बिन्दुवार जानकारी दी गई और संबंधित विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। बैठक में बताया गया कि मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने हेतु परेेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल पांच अगस्त से शुरू हो जाएगी। फायनल रिहर्सल 13 अगस्त की प्रातः नौ बजे से शुरू होगी जिसका अवलोकन कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। पुरस्कार हेतु उत्कृष्ट कार्यो को रेखांकित करते हुए जिलाधिकारी अपना स्वंय एवं अधीनस्थों के आवेदन दस अगस्त तक अनिवार्यतः जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। फ्रीडम रन 14 अगस्त को बडजात्या स्कूल से प्रातः आठ बजे प्रारंभ होगी जिसका तिलक चैक पर समापन होगा। उक्त बैठक में सीएसपी श्री नागेन्द्र पटेरिया, डिप्टी कलेक्टर श्री अशोक मांझी समेत समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

लायन्स क्लब बंेतवा द्वारा एस.ए.टी.आई.परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

आज दिनांक 25/07/2017 को लायंस क्लब बेतवा द्वारा संस्था एस.ए.टी.आई. के परिसर में 50 पौधो का सुरक्षित रोपण किया गया । जिसका उद्देषय पर्यावरण को सुरक्षित कर निरंतर बढ रहे प्रदूषण से बचाव है।  इस अवसर पर संस्था एस.ए.टी.आई. की मेनेजिंग कमेटी के कोषाध्यक्ष डाॅ.लक्ष्मीकांत मरखेडकर एस.ए.टी.आई.डिग्री के संचालक श्री जे.एस.चैहान, पाॅलीटेक्निक प्राचार्य डाॅ.आर.के.सोनी, क्लब की अध्यक्ष लाॅ.संध्या सिलाकारी ,सचिव लाॅ.सुनीता सोनी, कोषाध्यक्ष लाॅ.जया श्रीवास्तव, लाॅ. मीना महेषवरी,लाॅ. रेखा गुप्ता, लाॅ. सरोज गुप्ता, लाॅ. शालिनि भार्गव, लाॅ. प्रतिमा आचार्य, लाॅ.मिथलेष साहु, लाॅ. प्रणिता कन्हेरकर, लाॅ. आरती शर्मा, लाॅ. कुसुम सराफ लाॅ.सोनाक्षी शर्मा,  बिन्दु साहू, लाॅ.संगीता राठी,लाॅ. अर्चना महेषवरी लाॅ.हेमलता साहू लाॅ. स्नेहलता दुबे,  लाॅ.सोनम शर्मा ,लाॅ. नवीता कुमार , लाॅ. अनीता महेन्द्रा आदि समस्त लाॅयन बहने उपस्थित रही। 

दुमका : तीसरी सोमवारी तक कुल 10, 36, 209 श्रद्धालु भक्तों ने आस्था की डूबकी लगायी

$
0
0

  • फौजदारी बाबा वासुकिनाथ महादेव के दरबार में 

somwari-basukinath
विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी तक बाबा वासुिकनाथ धाम में कुल कांवरियों की संख्या 10, 36, 209 (दस लाख छत्तीस हजार दो सौ नौ) रही। अब तक 28, 216 श्रद्धालुओं ने शीघ्रदर्शनम के माध्यम से बाबा पर जलार्पण किया।  8, 300 डाकबमों बाबा पर जल चढ़ाया। जलार्पण काउण्टर से 2, 37, 439 व  निकास द्वार से 7, 62, 254 ने फौजदारी बाबा का जलाभिषेक किया। 10 जुलाई को प्रारंभ श्रावणी मेला से तीसरी सोमवारी तक कुल 1, 4, 29 ग्राम चाँदी का द्रव्य चढ़ाया गया। इसी तरह 2-2 ग्राम के 3 अदद सोने के सिक्कों सहित  5-5 ग्राम चांदी के कुल 72 अदद व 10-10 ग्राम के कुल 66 अदद चाँदी के सिक्कों की बिक्री की गई। प्राप्त समाचार के अनुसार 24 जुलाई तक 27, 19, 785 रुपये  (सताईस लाख उन्नीस हजार सात सौ पचासी) रुपये बतौर चढ़ावा प्राप्त हुए। इनमें गोलक से 10, 35, 130 रुपये, दान पेटी से 12, 36, 500 रुपये, जलार्पण काउण्टर से 1, 07, 545 रुपये व  अन्य स्त्रोतों  से 3, 40, 610 रुपये प्राप्त हुए।

दुमका : जाली दानपत्र के आधार भूमाफियाओं ने कई एकड़ भूमि बेची, एसडीओ को दिया आवेदन

$
0
0
land-fraud-dumka
उप राजधानी दुमका में भूमाफियाओं द्वारा जमाबंदी जमीन की हेराफेरी का मामला पिछले कई वर्षों से लगातार जारी है। झारखण्ड अलग राज्य बनने के बाद भूमाफियाओं द्वारा उँची कीमत पर किसी की भी जमीन बेच दिये जाने का समाचार भी लगातार प्रकाशित होता रहा है बावजूद भूमाफियाओं के विरुद्ध किसी तरह की कार्रवाई का न होना यह प्रदर्शित करता है कि शासन-प्रशासन के बीच या तो उनकी गहरी पैठ है या फिर नियम-कानून को ताक पर रखकर निडरतापूर्वक वे इस कार्य को अंजाम देने से चूकते नहीं। दुमका मुफस्सिल थानान्तर्गत (सरदारी सर्किल ढोड़िया) ग्राम कोलहोड़िया न0 37 की अनिता हांसदा ने एसडीओ, दुमका भूमाफियाओं द्वारा बेच दी गई अपनी जमीन की वापसी का आवेदन दिया है। जामा थानान्तर्गत ग्राम दान्दो (डुमरिया) में रह रही अनिता हांसदा ने अपने आवेदन में जिक्र करते हुए लिखा है कि जमाबंदी न0 20 के अन्तर्गत प्लाॅट सं0-19/18, 21/ 20-21, अंश 22/ 21, अंश 192/ 124, 216/ 169, 218/ 167, 219/ 166, 241/ 147, 243/ 145, 245/ 143, व 246/ 141 के सभी प्लाॅटो पर भूमाफियाओं के सहयोग से पूर्व कार्यवाहक ग्राम प्रधान भोजो हरि पाल व लाल मोहन पाल द्वारा अन्य के मिलीभगत से उनके पूर्वज लखन मुर्मू के नाम से गैंजर सर्वे में दर्ज (वर्तमान मे जमाबंदी सं0-11/ 20 आवेदिका की नानी बुदिन मुर्मू के नाम से दर्ज) का जाली दानपत्र बनवाकर बेच दिया गया है। आवेदिका का कहना है कि लाल मोहन पाल, भूषण पाल, खुदीराम पाल, सुंदर देहरी, गोहनी पुजहरनी, शिवलाल देहरी, चिन्तामणि सोरेन, शोभा मुर्मू, राईसन मुर्मू, सोहागिनी मुर्मू, एमेली मराण्डी, मेरीनिला हेम्ब्रम, सोनामुनी टुडू, सुशील मुर्मू के नाम से जमीन की बिक्री कर दी गई है। आवेदिका ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गैरसंवैधानिक तरीके से उनकी जमीन बिक्री की दलाली में भोजो हरि पाल, लाल मोहन पाल, हरण पाल, चिन्तामणि सोरेन, स्टीफन व विलियम मुर्मू  का मुख्य रुप से योगदान है। आवेदिका ने एसडीओ से अनुरोध किया है कि उपरोक्त दलालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए उनकी जमीन उपरोक्त से मुक्त करवायी जाए। मुख्यमंत्री व राज्यपाल, झारखण्ड सहित उपायुक्त, आयुक्त संपप्र, दुमका, आरक्षी अधीक्षक, अंचलाधिकारी, दुमका को उपरोक्त आशय की प्रतिलिपि दी गई है। 

मधुबनी : थमिक विद्यालय में शिक्षा समिति का गठन

$
0
0
  • अंधराठाढ़ी नि0 स0 प्रखंड के बिदुलिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा समिति का शुक्रवार को गठन किया गया । वार्ड सदस्य फुलिया देवी अघ्यक्ष और सुनैना देवी सचिव बनी 

school-committee-formed
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) : अंधराठाढ़ी नि0 स0 प्रखंड के बिदुलिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा समिति का शुक्रवार को गठन किया गया । वार्ड सदस्य फुलिया देवी अघ्यक्ष और सुनैना देवी सचिव बनी । सीआरसीसी कृष्ण कुमार झा बतौर पर्यवेक्षक इसमें मौजूद थे । प्रभारी प्रधानाध्यापक जगदीश मोची के अनुसार विद्यालय शिक्षा समिति गठन नियमावली के तहत शिक्षा समिति गठन के लिए पोषक क्षेत्र से लोगो की एक आम सभा द्वारा अनुसूचित जाति अत्यंत पिछड़ी जाती , पिछड़ी जाती और सामान्य जाती से क्रमश: दो दो माताओ का चयन किया गया ।  चयनित सदस्य "अनु0 जाति"निर्मला कुमारी , सुनैना देवी , "अति पिछड़ी"रीता देवी प्रथम रीता देवी द्वितीय "पिछड़ी जाति"रेखा देवी , पुनीता देवी , "सामान्य कोटी''वैदही देवी , मिन्टू देवी , शिक्षा समिति गठन शांति पूर्वक किया गया । वरीय सहायक गंगेश झा , पंचायत शिक्षक रानी पल्लवी के अलावे बाल संसद सत्यम कुमार आदि ग्रामीण थे ।


मधुबनी : कलेक्टर ने ली जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक

$
0
0
dm-madhubani-meeting
मधुबनी, 25 जुलाई; आज जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री षीर्षत कपिल अषोक ने समाहरणालय सभा कक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक की। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत मधुबनी जिले में कुल 7,84,522 राषन कार्ड निर्गत है। भारत सरकार के निदेष के अनुसार हर राषन कार्ड को आधार कार्ड और बैंक खाता से लिंक करना है, अन्यथा उस राषन कार्ड पर खाद्यान्न नहीं दिया जाएगा। अब तक मधुबनी जिले में 5,42,367 राषन कार्ड धारियों का ही आधार नंबर और बैंक खाता लिंक हो पाया है। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश ये थे ... सभी एम.ओ. बचे राषन कार्ड धारियों का आधार नंबर और बैंक खाता संख्या 30 जुलाई तक निष्चित रूप से जोड़ लें। वे अपने कंप्यूटर सहायकों के साथ आकर कर्पूरी छात्रावास, मधुबनी में इस काम को पूरा करें। अभी तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत एस.ई.सी.सी. डाटा से पूरे जिले में 50,117 राषन कार्ड और 1,91,468 लाभूक अपात्र के रूप में चिन्हित किए गए है। सभी एस.डी.ओ. को निदेष दिया गया कि अपात्र लाभुकों का राषन कार्ड रद्व करते हुए खाद्यान्न आवंटन बंद करें। आर.टी.पी.एस. काउंटर के माध्यम से जिले में नए राषन कार्ड के लिए 1,08,363 आवेदन प्राप्त हुए है। सभी एस.डी.ओ. को निदेष दिया गया कि इन आवेदन की जांच करते हुए पात्र व्यक्तियों को नया राषन कार्ड निर्गत किया जाए। खाद्यान्न के उठाव वितरण की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी ने निदेष दिया कि प्रत्येक माह का खाद्यान्न वितरण उसी माह में किया जाए। समीक्षा के क्रम में जानकारी मिली कि जिले में मई माह का खाद्यान्न का उठाव जिले के 15 डीलरों द्वारा अब तक नहीं दिया गया है। संबंधित एम.ओ. को निदेष दिया गया कि दो दिन के अंदर अपने समक्ष खाद्यान्न वितरण कराना सुनिष्चित करें। माह जून के खाद्यान्न का उठाव जिले के 174 डीलरो द्वारा नहीं किया गया है। निदेष दिया गया कि तीन दिन के अंदर इन डीलरों को खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। सभी एम.ओ. को निदेष दिया गया कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार निगम से खाद्यान्न का उठाव कराना सुनिष्चित करें तथा विभाग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पी.डी.एस. दुकानों का निरीक्षण करते हुए प्रतिवेदन विभागीय वेवसाइट पर अपलोड कराना सुनिष्चित करें। यदि डीलर द्वारा खाद्यान्न का वितरण सही ढंग से नहीं किया गया तो इसके लिए संबंधित एम.ओ. जिम्मेवार होंगे। धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम में निदेष दिया गया कि सागर राइस मिल द्वारा यदि बचा तीन सौ एम.टी. सी.एम.आर. दिनांक-31.7.17 तक नहीं जमा किया गया तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

मधुबनी : जयनगर में घर से निकले विष्णु भगवान्

$
0
0
lord-vishnu-in-jaynagar-madhubani
जयनगर/मधुबनी (सुरेश कुमार) जयनगर नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 14 के राजेंद्र राम नामक युवक के घर पर उस समय भीड़ का महौल व्याप्त हो गया जब ये हल्ला हुआ की राजेंद्र राम उर्फ वीरू के घर मे स्वयं विष्णु भगवान प्रकट हुए हैं यह प्रचार आग की तरह फैल गया जिसे देखने के लिये महिला और पुरुष सहित बच्चे एकत्र होने लगे भीड़ इतनी बढ़ी की जयनगर थाना से पुलिस बल को भेजना पड़ा. उस जगह पर लोगो के द्वारा फूल माला और अगर बत्ती जला कर भजन चालू कर दिया गया है ।यह सच्चायी तो बाद मे जाँच के बाद चलेगा की आखिर वह चीज़ है क्या तथा वहाँ क्या करामात है अलबत्ता घर मालिक की चाँदी ही चाँदी है चढ़ावा जोर शोर से चढ़ा रहे है। इस बावत वार्ड नम्बर 14 के पार्षद गणेश पासवान से इस बावत बातचीत की तो कहा कि हमे भी ख़बर मिली है हम भी जाकर सच्चाई का पता लगाते है। देखने से साफ साफ नज़र नही आता है ज़मीन के ऊपर नाग के आकार की छ्टा तथा मूर्ति किस चीज़ की है पता नही चल रहा है ।समाचार लिखे जाने तक महिलाओ की भीड़ काफी तादाद मे थी

भागलपुर में डायन होने के संदेह में महिला की हत्या

$
0
0
women-killed-witch-doubt-bhagalpur
भागलपुर 25 जुलाई, बिहार में भागलपुर जिले के नवगछिया नदी थाना क्षेत्र में डायन होने के संदेह में एक महिला को घर से जबरन बाहर निकालकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी। भागलपुर के उप पुलिस महानिरीक्षक विकास वैभव ने आज यहां बताया कि कुछ दबंगों ने कल देर रात सिहकुंड गांव निवासी योगनी राम की पत्नी गीता देवी (55) को जबरन घर से बाहर ले गये और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । घटना का कारण गीता का जादू-टोना करना बताया जाता है। श्री वैभव ने बताया कि इस सिलसिले में मृतका के परिजनों के बयान पर सात लोगों के खिलाफ संबंधित थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है । पुलिस ने आज सुबह इस मामले में नामजद आरोपी वार्ड सदस्य बिन्देश्वरी मेहता का पुत्र चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। चंदन ने ही महिला पर डायन होने का आरोप लगाया था । 

नीतीश व्यक्तिगत राग-विराग छोड़ लालू से करें बात : शिवानंद तिवारी

$
0
0
nitish-should-talk-with-lalu-shivanand-tiwari
पटना 25 जुलाई , बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उनके इस्तीफे को लेकर बनाये जा रहे दबाव के कारण सत्तारुढ़ महागठबंधन के घटक दलों में छिड़े घमासान के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को व्यक्तिगत राग-विराग छोड़कर श्री यादव से बातचीत करने की सलाह दी। श्री तिवारी ने यहां कहा कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने अपनी पार्टी के प्रवक्ताओं पर अंकुश लगाया है, यह स्वागत योग्य कदम है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के. सी. त्यागी ने भी सकारात्मक बयान दिया है लेकिन जब तक श्री नीतीश कुमार और श्री लालू प्रसाद यादव के बीच बातचीत नहीं होती है तब तक अनिश्चितता का धुंध साफ नहीं होगा। पूर्व सांसद ने कहा कि श्री नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता हैं और यदि गठबंधन में कोई विवाद पैदा होता है तो उसको बातचीत की पहल से दूर करना नेता का ही दायित्व है। उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ काम किया है। भारतीय लोकतंत्र में बगैर किसी खटपट के उतना बड़ा गठबंधन अब तक उनके अलावा किसी ने नहीं चलाया है। 


श्री तिवारी ने कहा कि श्री कुमार को श्री वाजपेयी की कार्यशैली का स्मरण करना चाहिए और व्यक्तिगत राग-विराग छोड़कर देश के सामने जो अभी गंभीर चुनौती है उसे ध्यान में रखकर श्री यादव के साथ बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बगैर संवाद के लोकतंत्र नहीं चल सकता है। संवाद से इंकार लोकतंत्र को नकारना है। पूर्व सांसद ने कहा कि श्री यादव ने एक अखबार के साथ साक्षात्कार में कहा था कि श्री नीतीश कुमार उनसे ज्यादा परिपक्व नेता हैं। उन्होंने कहा कि श्री यादव ने यह कहकर बड़प्पन का परिचय दिया था। अब श्री कुमार को भी बड़प्पन का परिचय देना है। श्री तिवारी ने कहा कि श्री कुमार को अब बिना देर किये श्री यादव से बातचीत कर अनिश्चितता के माहौल को दूर करना चाहिए । 

बिहार में कोसी और बागमती खतरे के निशान से ऊपर

$
0
0
kosi-bagmati-cross-denger-line-bihar
पटना 25 जुलाई, नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार में आज गंगा समेत चार नदियों के जलस्तर में जहां लगातार वृद्धि जारी है वहीं एक स्थान पर कोसी खतरे के निशान से 42 सेंटीमीटर और बागमती 18 सेंटीमीटर ऊपर है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार, गंगा, गंडक, बागमती और कोसी नदियों के जलस्तर में नौ स्थानों पर लगातार वृद्धि दर्ज की गई। गंगा बक्सर में, पटना के दीघाघाट एवं गांधीघाट में, गंडक गोपालगंज के डुमरियाघाट एवं मुजफ्फरपुर के रेवाघाट में, बागमती मुजफ्फरपुर के बेनीबाद एवं दरभंगा के हायाघाट में तथा कोसी नदी के जलस्तर में सुपौल के बसुआ और खगड़िया के बलतारा में लगातार वृद्धि रिकॉर्ड की गई। आयोग के अनुसार, नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही बारिश तथा नेपाल के बारा बराज से एक लाख एक हजार 750 क्यूसेक और बिहार के वीरपुर बराज से एक लाख 38 हजार 765 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से कोसी का जलस्तर बलतारा में खतरे के लाल निशान से 42 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया वहीं कल तक इसमें 16 सेंटीमीटर वृद्धि होने का अनुमान है। वहीं, बागमती का जलस्तर बेनीबाद में 18 सेंटीमीटर ऊपर रिकॉर्ड किया। कोसी का जलस्तर हालांकि बसुआ में खतरे के निशान से 82 सेंटीमीटर नीचे दर्ज किया गया लेकिन कल तक इसमें सात सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है। इसी तरह गंडक नदी का जलस्तर डुमरियाघाट में लाल निशान से 35 सेंटीमीटर नीचे रहा जबकि कल तक यह छह सेंटीमीटर तक बढ़ सकता है। जल संसाधन विभाग ने दावा किया है कि राज्य के सभी बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंध जहां सुरक्षित हैं वहीं तटबंधों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। विभाग के अभियंता लगातार नजर रख रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के अपने पूर्वानुमान में कहा है कि बिहार की सभी नदियों एवं सोन नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 

झारखंड में बारिश का कहर, रांची में चार की मौत

$
0
0
heavy-rain-jharkhand-4-dead-in-ranchi
रांची 25 जुलाई, झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे प्रदेश में पांच दिन से लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रांची के रातू रोड में एक ऑटोरिक्शा पर पेड़ गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गयी जबकि एक घायल हो गया। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारी बारिश के मद्देनजर मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने सभी जिलों के उपायुक्तों को उनके जिले में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को दो दिन तक बंद रखने का निर्देश दिया है। धनबाद और रांची समेत कई जिलों के उपायुक्त ने स्कूलों को दो दिन बंद रखने के निर्देश जारी कर दिये है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य की लगभग सभी जिलों की नदियां उफान पर हैं। ग्रामीण इलाकों में पानी से सभी छोटे-बड़े नाले भर गये हैं। सैकड़ों गांव टापू में तब्दील हो चुके हैं और जिला मुख्यालयों से इनका संपर्क कट गया है। शहरों में जल-जमाव से आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने राज्य में आज और कल सात से 20 सेंटीमीटर तक बारिश होने की चेतावनी दी है। 26 जुलाई को दो स्थनों को छोड़ कर अन्य जगहों पर बारिश से लोगों को राहत मिल सकती है। इन दोनों जगहों पर 7 से 11 सेंटीमीटर बारिश होने की संभावना है। रांची में चार दिन में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है।


राजधानी रांची में कई जगह पेड़ उखड़ कर गिर गये जबकि रेल लाइन पर दीवार गिर गयी। लगातार पांच दिनों से हो रही भारी बारिश से रांची, जमशेदपुर, रामगढ़ और बोकारो समेत कई जिलों में तबाही का मंजर है। रांची के धुर्वा में वार्ड संख्या 42 के अंतर्गत आनेवाले सेक्टर 3 ए टाइप में एक घर गिर गया। वहीं, भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के पास एक पेड़ सड़क पर गिर गया जिससे हरमू रोड के एक लेन में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। रांची के आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण कई घर गिर गये। सोनाहातू के गांवों में पानी घुस गया है। जलजमाव के कारण लोगों को घर छोड़ने के लिए विवश होना पड़ रहा है। बोकारो के गरगा डैम पर पानी का दबाव बढ़ने से इसके दो फाटक खोलने पड़े। नदी के तेज बहाव से भर्रा का छोटा पुल बह गया। यह पुल बोकारो नगर से भर्रा को जोड़ता है। वहीं, फुसरो में दामोदर नदी उफान पर है, जिससे आसपास के लोगों में भय व्याप्त हो गया है। इसके अलावा कोनार नदी भी उफान पर हैं। तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ गया है। कोयला खनन कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (सीसीएल) के कोयला खदानों से कोयले का उत्पादन, डिस्पैच और ओबीसी रिमूवल कार्य पूरी तरह बाधित हो गया है। बोकारो थर्मल में बारिश के कारण लगातार मिट्टी का कटाव हो रहा है। जारंगडीह से बोकारो थर्मल रेल्वे लाइन के आऊटर सिग्नल के समीप बिजली पोल संख्या 4 और 15 के निकट ओवरब्रिज का काम करनेवाली कंपनी बीकेबी ने बिना रेलवे अधिकारियों की अनुमति लिये रेलवे ट्रैक के निकट से मिट्टी काट डाली। इसी वजह से कटाव हो रहा है। कटाव रोकने के लिए यदि शीघ्र ही कुछ नहीं किया गया तो बोकारो थर्मल में किसी भी समय रेलवे लाइन के धंसने का खतरा है। 

झारखंड में रेल परियोजनाओं से खुलेंगे विकास के द्वार

$
0
0
rail-project-in-jharkhand-open-development-way
रांची 25 जुलाई, झारखंड सरकार ने आज कहा कि नौ रेल परियोजनाओं का काम पूरा होने से राज्य में विकास के द्वार खुलेंगे। मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने आज राज्य की रेल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि वर्तमान में छह रेल परियोजनाओं पर काम हो रहा है और चार परियोजनाओं के भूमि अर्जन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा जल्द ही रेल सेवा प्रारंभ की जायेगी। उन्होंने कहा कि इन रेल परियोजना के पूरा होने से राज्य में विकास के द्वार खुलेंगे। श्रीमती वर्मा ने इन रेल परियोजनओं पर अधिकारियों को एक्टिव मोड में काम करने का निर्देश देते हुए कहा कि भू अर्जन में रैयतों को नये कानून के तहत तुरंत मुआवजा दें। उनकी शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई हो और प्रतिदिन की प्रगति और आवेदनों के लिये प्रकोष्ठ बनाया जाये। उन्होंने कहा कि मंद गति से काम करने वालों के लिये कोई जगह नहीं है। स्वयं तत्परता या एक्टिव मोड में सभी काम करें। मुख्य सचिव ने कहा कि एसएआई (सामाजिक प्रभाव आकलन) एजेंसी एक तय सीमा में अपनी कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास के लिए राज्य में रेल नेटवर्क का विस्तार बेहद जरूरी है। श्रीमती वर्मा ने बताया कि टोरी-शिवपुर, रांची-कोडरमा, कोडरमा-तिलैया, कोडरमा-गिरिडीह, गोड्डा-हंसडीहा, जसीडीह- पीरपैंती आदि छह परियोजनाओं का कार्य हो रहा है तथा नामकोम-कांड्रा, गिरिडीह-मधुबन-पारसनाथ और टोरी-चतरा तीन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार के साथ संयुक्त उपक्रम के माध्यम से कार्य कराने की ओर राज्य सरकार पहल कर रही है। बैठक में परिवहन विभाग के प्रधान सचिव के. के. खंडेलवाल, राजस्व एवं भूमि सुधार निदेशक के. श्रीनिवासन, रेलवे परियोजनाओं के अधिकारियों के साथ ही पथ निर्माण एवं वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 


बिहार :बिना टिकट यात्रा करने वालों पर गिरी गाज, रेलवे ने वसूले 2.35 करोड़

$
0
0
without-ticket-fine-collection-2.35-crore-in-bihar
पटना 25 जुलाई, पूर्व मध्य रेलवे की चेन पुलिंग, धुम्रपान और बिना टिकट यात्रा करने के साथ ही स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई में पकड़े गये यात्रियों से जून में जुर्माने के रूप में करीब 2.35 करोड़ रुपये वसूल किये गये है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने आज यहां बताया कि इस वर्ष जून में विभिन्न अवांछित गतिविधियों जैसे चेन पुलिंग, धुम्रपान, बिना टिकट या बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वालों के साथ ही स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वालों एवं अन्य अवरोधक गतिविधियों में शामिल 61407 लोगों को पकड़ा गया, जिनपर रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि पकड़े गये इन लोगों में से अंतिम रूप से दोषी पाये जाने वालों से दंडस्वरूप करीब 2.35 करोड़ रुपये की वसूल की गई। श्री कुमार ने बताया कि बिना टिकट या बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ मिलकर वाणिज्य विभाग लगातार अभियान चलाता रहता है। इसी क्रम में, जून में बिना उचित टिकट या बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते हुए 56164 लोगों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में 2.13 करोड़ रूपए की राशि वसूल की गई एवं जुर्माना अदा न करने वालों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि इसी तरह अवैध रूप से जंजीर खींचकर ट्रेन रोकने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बल ने 412 लोगों को पकड़ा, जिनपर कार्रवाई करते हुए जुर्माने के रूप में 2.97 लाख रुपये वसूल किये गये। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अवैध वेन्डिंग में लिप्त 608 वेन्डरों को पकड़ा गया जिनसे 6.97 लाख रुपये और रेल यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में 526 लोगों को हिरासत में लेते हुए उनपर रेल अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की गयी और उनसे जुर्माने के रूप में 1.38 लाख रुपये वसूल किए गये। इसी तरह अनधिकृत रूप से रेल परिसर में विचरण करते हुए 250 और ट्रेनों की छत या पायदान पर चढ़कर यात्रा करते हुए 212 लोगों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में लगभग 1.93 लाख रुपये प्राप्त हुए। श्री कुमार ने बताया कि इस दौरान महिला यात्रियों की सुरक्षा तथा रेल परिसर में धुम्रपान करने वालों पर रेलवे सुरक्षा बलों की खास नजर रही। इस दिशा में कार्रवाई करते हुए आरपीएफ द्वारा ट्रेनों एवं रेल परिसर में धुम्रपान करते हुए 686 लोगों को पकड़ा गया तथा उनसे जुर्माने के रूप में 1.32 लाख रुपये वसूले गये। इसी तरह महिला यात्रियों के लिए आरक्षित कोच में यात्रा करते हुए 957 पुरुष यात्री पकड़े गये और उनसे 2.71 लाख रुपये की वसूली की गई। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वाले यात्रियों पर भी कड़ी नजर रखी जाती है तथा उनसे जुर्माना वसूल किया जाता है। जून माह में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वाले कुल 1059 लोगों को पकड़ा गया तथा उनसे जुर्माने के रूप में 2.09 लाख रुपये वसूल किये गये। 

राजद जदयू की रस्साकशी से महागठबंधन के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल

$
0
0
mahagathbandhan-trouble-bihar
पटना 25 जुलाई, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे को लेकर सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अपने-अपने रुख पर अड़े रहने के कारण गठबंधन के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल और गहराने लगे हैं। जदयू और राजद के रिश्तों में आयी खटास का ही प्रमाण है कि इस बार विधानमंडल सत्र से पहले महागठबंधन के तीनों घटक दल के विधायक दल की बैठक अलग- अलग हो रही है। राजद विधायक दल की बैठक 26 जुलाई को जबकि कांग्रेस विधायक दल की बैठक 28 को होनी है जबकि जदयू ने बैठक के लिए तिथि की घोषणा नहीं की है । वहीं, कल होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक भी अहम मानी जा रही है। महागठबंधन के प्रमुख घटक जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक ने आज राजद विधायक दल के नेता एवं उप मुख्यमंत्री श्री यादव के इस्तीफे की मांग के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने चुप्पी साध ली। हालांकि उन्होंने कहा कि बिहार विधानमंडल का 28 जुलाई से शुरु होने वालू मॉनसून सत्र में अभी दो दिन शेष है । 


मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उप मुख्यमंत्री श्री यादव को विधानमंडल का मॉनसून सत्र शुरु होने से पहले बर्खास्त करने की मांग की है और साथ ही चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं करने पर पार्टी सदन की कार्यवाही नहीं चलने देगी। भाजपा की इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री श्री कुमार पर उप मुख्यमंत्री श्री यादव के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया है । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य विनोद नारायण झा ने मुख्यमंत्री श्री कुमार के भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि उप मुख्यमंत्री श्री यादव के साथ श्री कुमार मॉनसून सत्र में कैसे बैठेंगे। उप मुख्यमंत्री श्री यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं । उन्होंने कहा कि विधानमंडल के मॉनसून सत्र में श्री कुमार का जीरो टॉलरेंस पूरी तरह से फेल साबित होगा । वहीं, महागठबंधन के बड़े घटक राजद ने विधानमंडल के मॉनसून सत्र को देखते हुए कल विधायक दल की बैठक बुलायी है । राजद विधायक शक्ति यादव ने बताया कि विधायक दल की बैठक में मॉनसून सत्र पर चर्चा की जायेगी । उन्होंने कहा कि मुख्य विपक्षी भाजपा को उप मुख्यमंत्री श्री यादव पर सवाल उठाने से पहले अपनी पार्टी के दागी मंत्रियों पर जबाव देना चाहिए । श्री यादव आज भी उप मुख्यमंत्री हैं और कल भी रहेंगे । 

दूसरी ओर महागठबंधन के अन्य घटक कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि 28 जुलाई को पार्टी विधानमंडल दल की बैठक बुलायी गयी है । बैठक में प्रदेश में ताजा राजनीतिक हालात की समीक्षा और विकास के अन्य कार्यों पर चर्चा की जायेगी । उन्होंने कहा कि इसके अलावा कुछ अन्य मुद्दे भी शामिल हैं । जदयू के वरिष्ठ नेता और संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पार्टी विधायक दल की बैठक की तिथि अभी तय नहीं है । उन्होंने कहा कि नेता का निर्देश मिलते ही विधायक दल की बैठक बुलायी जायेगी । उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री श्री यादव के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो के 07 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से ही उनके इस्तीफे को लेकर जदयू और राजद के बीच रस्साकशी जारी है। 

जेपीएससी छह सप्ताह में जारी करे प्रारंभिक परीक्षा के संशोधित परिणाम

$
0
0
jharkhand-high-court-order-release-jpsc-result
रांची 25 जुलाई, झारखंड उच्च न्यायालय ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) को वर्ष 2016 में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित परिणाम अगले छह सप्ताह के भीतर जारी करने का आदेश दिया है। न्यायालय ने आज यहां देव कुमार की याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिया है। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि जेपीएससी वर्ष 2016 में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित परिणाम सरकारी अधिसूचना के अनुरूप छह सप्ताह के भीतर जारी करे। उल्लेखनीय है कि प्रारंभिक परीक्षा के फरवरी 2017 को जारी परिणाम में कटऑफ मार्क को लेकर विवाद हुआ था। 

झामुमो ने 12 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना

$
0
0
jmm-dharna
दुमका 25 जुलाई,  झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की दुमका जिला इकाई ने किसानाें का ऋण बिना शर्त माफ करने सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर आज कचहरी परिसर में धरना दिया और राज्यपाल को प्रेषित मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा। झामुमो के जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह के नेतृत्व में आयोजित धरना के दौरान पार्टी के सचिव शिव कुमार बास्की, उपाध्यक्ष सुशील दूबे, रवि यादव, प्रमोद मंडल सहित कई नेताओं ने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में गड़बड़ी के साथ ही क्रय केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर बेचे गये धान की बकाया राशि का भुगतान अभी तक किसानों को नहीं किये जाने की आलोचना की। झामुमो नेताओं ने राज्य कर्मचारी चयन आयोग की दारोगा भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा में वृद्धि करने के साथ दुमका में एसपीसीए पदाधिकारी के कथित रूप से जब्त 81 गायों में से 21 के भोजन एवं उचित देखभाल के अभाव में मौत हो जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए राज्य सरकार से मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। बाद में एक प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त से मिलकर राज्यपाल को संबोधित 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा। 

नीतीश की हालत अपहृत विमान के पायलट जैसी : सुशील

$
0
0
nitish-trapped-cm-sushil-modi
पटना 25 जुलाई, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे को लेकर सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) में जारी रस्साकशी के बीच आज राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान पर पलटवार करते हुये कहा कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री की हालत अपहृत विमान के पायलट जैसी हो गई है। श्री मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा, “राजद ने श्री कुमार को महागठबंधन की ड्राइविंग सीट सौंपने पर पहले आनाकानी की और अब वह चाहता है कि गाड़ी भ्रष्टाचार के गहरे गड्ढों वाली सड़क पर उतार दी जाए।” उन्होंने कहा कि चालक (मुख्यमंत्री) की हालत अपहृत विमान के पायलट जैसी हो गई है। राजद उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कल कहा था कि महागठबंधन सरकार की स्टियरिंग श्री कुमार को सौंपी गई है इसलिए सरकार में सबकुछ ठीक चलाने की जिम्मेवारी मुख्यमंत्री की है। उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री श्री यादव के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो की प्राथमिकी के बाद उनके इस्तीफे को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान के बीच जहां जदयू ने श्री यादव को जनता के बीच जाकर लगे आरोपों पर तथ्यपरक जवाब देने की मांग की थी वहीं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं उनकी पार्टी ने ब्यूरो की प्रथमिकी को वाजिब कारण नहीं मानते हुये दो टूक शब्दों में कह दिया था कि सब कुछ जनता के बीच है इसलिए कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है । उन्होंने कहा था कि इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ी जायेगी और श्री तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे। 


श्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “26 साल की उम्र में 26 बेनामी सम्पत्ति अपने नाम कराने वाले उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के समर्थन में राजद का नया कुतर्क यह है कि सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार जारी है, इसलिए इस मुद्दे पर जीरो टालरेंस की बात करना दिखावा है।” उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बतायें कि यदि समाज में गरीबी, शोषण और सामाजिक अन्याय जारी है तो क्या उसके खिलाफ संघर्ष नहीं होना चाहिए। भाजपा नेता ने कहा कि जिन लोगों ने बेनामी सम्पत्ति जमा कर परिवार की सात पीढ़ियों का इंतजाम कर लिया वे विकास में तेजी लाकर रोजगार सृजन की नीतियों का विरोध कर रहे हैं। श्री मोदी ने आर्थिक सुधार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों का उल्लेख करते हुये कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में नोटबंदी, आर्थिक सुधार और ढांचागत निवेश बढ़ने से वर्ष 2018 में देश की आर्थिक विकास दर 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जिससे युवाओं को रोजगार के काफी अवसर मिलेंगे। 
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images