Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

भाजपा नेता गिरिराज के खिलाफ वारंट अमान्य

$
0
0

giriraj singh
झारखंड उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को भाजपा की बिहार इकाई के नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ बोकारो की अदालत से जारी गिरफ्तारी वारंट को अमान्य करार दिया। गिरिराज सिंह के वकील ने संवाददाताओं को बताया, "झारखंड उच्च न्यायालय ने बोकारो अदालत द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट को अमान्य करार दिया। अर्जी पर सुनवाई करते हुए अदालत ने वारंट को गैरकानूनी पाया और उसे निरस्त कर दिया।" 23 अप्रैल को बोकारो की अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता के खिलाफ वारंट जारी किया था। उनके खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।

गिरिराज सिंह के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराए गए थे। चुनाव आयोग के निर्देश पर एक झारखंड के बोकारो जिले में और दूसरा इसी राज्य के देवघर जिले में दायर किया गया था। बिहार के पूर्व मंत्री गिरिराज बिहार के नवादा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी हैं।

झारखंड में प्रचार पर गए गिरिराज ने 18 अप्रैल को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था, "जो लोग भाजपा नेता नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने का विरोध कर रहे हैं वे पाकिस्तान के समर्थक हैं और चुनाव के बाद उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जाएगा।"

बोकारो की एक पुलिस टीम गिरफ्तारी वारंट तामिला के लिए बिहार की राजधानी पटना गई थी, गिरिराज अपने आवास पर नहीं मिले। देवघर की अदालत में सुनवाई शनिवार को होगी। 29 अप्रैल को अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए अदालत ने उनकी गिरफ्तारी पर 3 मई तक रोक लगा दी थी।

भाजपा, कांग्रेस को वोट देना देश से गद्दारी : केजरीवाल

$
0
0

kejriwal varanasi
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस को वोट देना देश और खुदा के साथ गद्दारी करने जैसा है। केजरीवाल ने दोनों पार्टियों पर आपसी मिलीभगत का आरोप लगाया। केजरीवाल शुक्रवार को अमेठी में अपने पार्टी के प्रत्याशी कुमार विश्वास के पक्ष एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने जनता का आह्वान किया कि वे सौ फीसदी मतदान करें और इन दोनों पार्टियों को बिल्कुल वोट न दें।

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि कुमार विश्वास को मिले जनसमर्थन से डरकर सोनिया यहां प्रचार करने आ रही हैं। केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर पैसे बांटने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लगभग 47 प्रतिशत लोग विश्वास को ही वोट देंगे। 

उन्होंने कहा कि अमेठी में कुमार विश्वास को तो मारा-पीटा जाता है, लेकिन भाजपा वाले प्रियंका गांधी वाड्रा और सोनिया गांधी का विरोध नहीं करते और न ही उन्हें काले झंडे दिखाते हैं।  केजरीवाल ने कहा कि उसी तरह कांग्रेस का मोदी विरोध मात्र दिखावा है, वे मोदी का विरोध नहीं करते न ही उन्हें काले झंडे दिखाते हैं। आप इनकी मिलीभगत को समझिए और देश के हित में आम आदमी पार्टी को जीत दिलाइए।

अमेठीवासियों को पता है, कौन कर सकता है विकास : प्रियंका

$
0
0

priyanka amethiकांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को एक बार फिर दोहराया कि अमेठी के लोग बहुत समझदार हैं, उन्हें पता है कि कौन उनका और क्षेत्र का विकास कर सकता है। तीन दिन से अमेठी में डेरा डालकर भाई एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए सघन प्रचार कर रहीं प्रियंका ने यहां एक नुक्कड़ सभा के दौरान कहा कि राहुल पिछले दस सालों में अमेठी का विकास कर यहां बड़ा बदलाव लाए हैं।

प्रियंका ने कहा कि राहुल ने दूरदर्शी सोच के साथ अमेठी के विकास कर इसे राजमार्गो और रेलगाड़ियों से जोड़ा। यहां पर स्तरीय शिक्षण संस्थान खुलवाए। महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के जरिए सशक्त किया। सरकारी बैंकों की शाखाएं खुलवाईं। मेगा फूड पार्क की स्थापना करवाई जिसका लाभ यहां के किसानों को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर से आकर आलोचना कर रहे हैं अगर वो यहां से सांसद बन भी जाएं तो साल में पांच करोड़ रुपये की सांसद निधि से कितना विकास कर लेंगे। प्रियंका ने कहा कि अमेठी के लोगों को खूब पता है कि कौन ईमानदारी से उनका विकास कर सकता है और किससे उनका पारिवारिक रिश्ता है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा, "जो लोग बड़े-बड़े भाषण दे रहे हैं उन्हें ये बताना चाहिए कि वे युवाओं को रोजगार कैसे देंगे। महिलाओं को सशक्त कैसे बनाएंगे।"

दोबारा भाजपा में नहीं जाऊंगा : जसवंत सिंह

$
0
0

jaswant singh
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निष्कासित नेता जसवंत सिंह ने शुक्रवार का कहा कि दोबारा पार्टी में शामिल होने का उनका कोई इरादा नहीं है भले ही पार्टी उन्हें शामिल करने की इच्छा ही क्यों न प्रकट करे। यहां प्रेस से मिलिए के दौरान यह पूछे जाने पर कि भाजपा में फिर से शामिल होने के न्योते पर वे विचार कर सकते हैं या नहीं के जवाब में जसवंत ने कहा, "मैं भाजपा में नहीं जा रहा।"

उन्होंने कहा कि वे अब एक 'स्वतंत्र'नेता हैं, लेकिन वे कोई स्वतंत्र राजनीतिक पार्टी भी गठित नहीं करने जा रहे हैं। पूर्व रक्षा एवं विदेश मंत्री ने कहा कि वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को कुछ मुद्दों पर आधारित समर्थन देंगे, लेकिन ऐसा ही समर्थन कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन या तीसरे मोर्चे को भी मिल सकता है।

सोनिया-राहुल पर अभद्र किताबें, प्रियंका BJP पर बरसीं

$
0
0
प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को अमेठी में बीजेपी पर हमला बोलते हुए उसे कायर करार दिया। प्रियंका ने आरोप लगाया है कि बीजेपी द्वारा उनकी मां सोनिया गांधी और भाई राहुल के खिलाफ लोगों के दरवाजों पर दुष्प्रचार के लिए सामग्रियां फेंकी जा रही हैं। दरअसल अमेठी और आसपास के इलाके में ऐसे बुकलेट्स सामने आए हैं जिनमें सोनिया और राहुल के खिलाफ काफी अपमानजनक बातें कही गई हैं। इन बुकलेट्स के ऊपर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का नाम लिखा हुआ है।

प्रियंका ने कहा कि जब-जब चुनाव आते हैं तो हर तरह का प्रचार सामने आ जाता है। तरह-तरह के प्रचार होते हैं। ऐसी पुस्तकें पटककर भाग जा रहे हैं। तमाम झूठ और गंदी-गंदी बातें लिखी हैं। इतनी हिम्मत भी नहीं है कि अपनी पुस्तक किसी को दे सकें। जो कहना है सबके सामने कहो। यूं छिपाकर क्यों पुस्तकें फेंक रहे हैं। अगर आप खुलकर नहीं बोल सकते तो चुप रहिए।

दूसरी ओर इस मुद्दे पर सीधे-सीधे जवाब न देते हुए बीजेपी नेता अरुण जेटली ने कहा कि हमने अमेठी में मजबूत उम्मीदवार उतारा है। हम उन्हें जिताने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे। हाईप्रोफाइल परिवार के बेटे-बेटी कई बार वहां से जीत चुके हैं और अब हम चाहते हैं कि दूसरी बेटियां भी जीतें।

भदोही : सपा प्रत्याशी सीमा व विधायक : विजमा के बीच तने असलहे

$
0
0
  • कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव की मौजूदगी में मंच के सामने हुई घटना, विधायक व प्रत्याशी दोनों ने दी एक-दुसरे को देख लेने की धमकी 
  • सपा प्रत्याशी सीमा मिश्रा के खिलाफ खुलेआम नोट बांटने व मतदाताओं को धमकी देने की अब तक चुनाव आयोग को 110 शिकायते भेजी जा चुकी है 
  • बाहुबलि विधायक विजय मिश्रा द्वारा मतदान के दिन बड़ी गड़बड़ी कराने की है आशंका, आज मुलायम की सभा में कार्यकर्ता दिखाएंगे काला झंडा 

भदोही। सपा के बाहुबलि विधायक विजय मिश्रा के आतंक से डरी-सहमी जनता अभी उबर भी नहीं पाई थी कि अब पार्टी कार्यकर्ता भी निशाने पर आ गए है। जनपद के अलग-अलग इलाकों में चुनावी सभा में कबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव की मौजूदगी में पार्टी प्रत्याशी सीमा मिश्रा व बाहुबलि विधायक विजय मिश्रा द्वारा हंडिया विधायक विजमा यादव, भदोही विधायक जाहिद बेग व औराई विधायक मधुबाला पासी सहित कई जुझारु कार्यकर्ताओं को जान से मार डालने की धमकी के बाद पार्टी के भीतर सुलग रही चिंगारी अब दहक उठी है। माफिया व बाहुबलि विधायक विजय मिश्रा व प्रत्याशी सीमा के इस हरकत से पार्टी में बगावत के सुर तेज हो गए है। प्रतापपुर के आराकला में विजय व सीमा की अश्लील शब्दों के संबोधन व अनर्गल आरोपों से तो विजमा सहित कार्यकर्ता न सिर्फ आग बबूला हो गए बल्कि एक-दुसरे पर असलहे भी तान ली। मंत्री के बीच-बचाव से तो मामला टल गया, लेकिन सीमा व बिजमा के समर्थकों ने एक-दुसरे को देख लेने की धमकी दी है। सूत्रों की मानें तो 3 मई को जिला मुख्याालय पर पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की सभा में कार्यकर्ता व आमजनमानस काला झंडा दिखाऐंगे। 

हालांकि पार्टी में अंदरुनी कलह तो काफी दिनों से थी, लेकिन बाहुबलि विधायक विजय मिश्रा द्वारा बालू खनन से लेकर सड़क निर्माण सहित अन्य योजनाओं की धन के बंदरबाट व डीएम-एसपी से मिलकर पार्टी कार्यर्ताओं के उत्पीड़न, पत्रकार, कालीन निर्यातकों व संभ्रात नागरिकों पर फर्जी मुकदमा कराने के साथ ही जमीन कब्जा आदि प्रकरण के बाद सत्ता के शिखर प्रोफेसर रामगोपाल यादव, मुलायम सिंह यादव व शिवपाल सिंह यादव को अपने अकूत धन के बूते अपना गुलाम बनाकर अपनी बिटिया सीमा मिश्रा को टिकट हथिया लेने से बेबस संगठन व पार्टी कार्यकर्ता घुटन सा महसूस करने लगे। जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव सहित तमाम कार्यकर्ता पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव से मिलकर अनुरोध किया कि अगर प्रत्याशी नहीं बदला गया तो न सिर्फ हम चुनाव हार जायेंगे, बल्कि पार्टी की छवि भी धूमिल हो रही है। विजय मिश्रा के अकूत धन से दबे मुलायम सिंह यादव ने इन जांबाज कार्यकर्ताओं को डांटने के बाद यह कहकर भगा दिया कि जाओं सभी मिलकर सीमा को हरवा देना, मैं कह रहा हूं। निराश कार्यकर्ता वापस तो चले आए, लेकिन अंदर ही अंदर घुटते रहे। संगठन सहित पार्टी के जुझारु कार्यकर्ताओं को तवज्जों न देकर बाहुबलि विधायक ने बूथ स्तर पर किराए के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी और संगठन से यहकर बैठने को कहा कि रुपये में बड़ी ताकत होती है, 50 करोड़ रुपये खर्च कर मैं चुनाव जीत जाउंगा। गुरुवार को कबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव की क्षेत्र में कई सभाएं थी। कुकरौठी की सभा में मंच पर खड़े विधायक जाहिद बेग व मधुबाला पासी को यहकर उतरने को कहा कि आप लोग दुसरे प्रत्याशी के लिए काम कर रहे है। इतना सुनते ही दोनों विधायक कुछ कह पाते समर्थकों में नारेबाजी होने के साथ तू-तू मैं-मैं होने लगा। मंत्री के बीचबचाव से मामला तो किसी तरह शांत हुआ लेकिन प्रतापपुर में हडिया विधायक बिजमा यादव पर भी दुसरे पार्टी के लिए काम करने का आरोप लगाते ही वह चहक उठी। दोनों में पहले कहासुनी हुई, बात बढ़ जाने पर दोनों तरफ से असलहे हवा में लहराने लगे। कार्यकर्ताओं की माने तो पार्टी प्रत्याशी को आाभास हो गया है कि वह चुनाव में भारी वोटो से हार रही है तो उनपर मनगढंत आरोप लगाया जा रहा है। 

हालांकि पूर्वांचल के ईनामी माफियाओं का शरणदाता व बाहुबलि विधायक विजय मिश्रा अपनी बेटी सीमा मिश्रा को जीताने के लिए धनबल-बाहुबल के अलावा दहशत के बूते मैदान मारने की हर संभव कोशिश में जुटा है, लेकिन पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडेय के भाई रामेश्वर पांडेय, इलाहाबाद में अमवा निवासी कांस्टेबिल महेन्द्र मिश्रा व बसपा प्रत्याशी राकेशघर त्रिपाठी के भाई धरनीधर त्रिपाठी की नृशंस हत्या के बाद पूर्वमंत्री नंदगोपाल नंदी पर आरडीएक्स विस्फोटक से प्राणघातक हमला व पार्टी में विद्रोह की चिंगारी बैकफूट पर ला दिया है। आम जनमानस में एक ही चर्चा है दगा किसी का सगा नही। तीन-पांच के घनचक्कर में भले ही विजय मिश्रा बरी हो गया, लेकिन सच्चाई किसी से छिपी नहीं। तिहरेकांड में मारे गए सूर्यनारायण शुक्ला के हत्यारों को सजा दिलाने का श्री मिश्रा भले ही दंभ भरता हो, लेकिन पूरा जिला जानता है कि लड़ाई वर्चस्व व ठेकेदारी की रही। डाक्टर को सजा दिलाकर पूरे जनपद में सड़क से लेकर बालू खनन तक पर कब्जा कर लिया गया। प्रतिदिन अवैध तरीके से 150-180 ट्रक बालू इब्राहिमपुर-बिहरोजपुर से विजय मिश्रा फिलिंग टोकन से जा रहा है, आखिर क्यों मौन है प्रशासन। ब्राह्मण समाज घडि़याली आंसू बहाने वाले श्री मिश्रा को समझ चुकी है, इंतजार है तो बस उस वक्त का। जबकि निर्यातक व बुनकर वर्ग कह रहा है कि माफिया विधायक द्वारा विकास का पैसा खुलेआम बंदरबाट करने, भ्रष्टाचार को बढ़ावा व जिले को माफियाओं के हवाले कर पिस्तौल की राजनीति पनपाने के लिए इस बार सबक सिखाएंगी। 

पुलिस रिकार्ड के मुताबिक विजय मिश्रा पर लूट, हत्या, डकैती, चोरी आदि के कुल 65 मामले दर्ज है। फिर भी वह भदोही में रहकर अपने काले कारनामों के बूते प्रोफेसर साहब के जरिए सत्ता के करीब पहुंच गया। और छत्रछाया मिलने पर पूर्वांचल के ईनामी माफियाओं का शरणदाता बन बैठा। चुनाव मैदान में सीमा का तो सिर्फ नाम है काम सब वहीं कर रहा है और धनबल व बाहुबल व धनबल के बूते लोगों में खौफ पैदाकर भौकाल तो बना लिया, लेकिन उसके जुर्म व ज्यादिती के शिकार लोग उसके काले कारनामों व विकास के मुद्दों को उछालकर कड़ी चुनौती दे रहे है। 

पिछले दिनों ताबड़तोड़ एक के बाद कालीन उद्यमियों, बायर एजेंटो, पत्रकारों सहित आम गरीब जनमानस सरेराह सड़कों पर पुलिस ने किसके इसारे पर लोगों को पीटा, जगह-जगह फर्जी मुकदमें दर्ज कर अवैध वसूली की गयी। गोपीगंज, औराई, मोढ़, सुरियावा, जंगीगंज, चैरी, ज्ञानपुर, डीघ सहित पूरे जनपद में जगह-जगह लोगों की जमीन कब्जा व लूटपाट किया गया। कार्यालय में दिनदहाड़े घुसकर एबीएसए रितुराज को मारा गया, निर्माणाधीन अस्पताल ठेकेदार से रंगदारी व कईयों से फिरौती वसूली गयी। गुंडई व सत्ता के धौंस के बल पर जीते हुए भदोही ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी को हरा दिया गया। दरोपुर में साम्प्रदायिक हिंसा में किसकी मौजूदगी में बवाल हुआ। लापरवाह अधिकारियों व संबंधित घटनाक्रम में शामिल लोगों पर कार्यवाही सिर्फ इसलिए नहीं हो सकी उन पर माफिया विधायक का छत्रछाया रहा। यह सवाल हर जुबा पर है।





live aaryaavart dot com

सुरेश गांधी 
भदोही 

भारत का विदेशी पूंजी भंडार 50 करोड़ डॉलर बढ़ा

$
0
0

indian foreign exchange
देश का विदेशी पूंजी भंडार (फॉरेक्स रिजर्व) 25 अप्रैल, 2014 को समाप्त हुए सप्ताह में 49.98 करोड़ डॉलर बढ़कर 309.913 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 18,918.9 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यह जानकारी शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े में दी है। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार (एफसीए) आलोच्य सप्ताह में 49.32 करोड़ डॉलर बढ़कर 282.0294 अरब डॉलर हो गया, जो 17,236.6 अरब रुपये के बराबर है।

बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 21.5668 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,296.2 अरब रुपये के बराबर है।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 46 लाख डॉलर बढ़कर 4.4775 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 273.7 अरब रुपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 20 लाख डॉलर बढ़कर 1.8393 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 112.4 अरब रुपये के बराबर है।

खुशी है कि सुल्ताननपुर ने वरुण को अपना लिया : मेनका गांधी

$
0
0

menka varun gandhi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी ने शनिवार को कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि सुल्तानपुर की जनता ने वरुण को अपना लिया है। मेनका अपने बेटे का प्रचार करने सुल्तानपुर पहुंची हैं। उन्होंने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, "वरुण यहां से चुनाव लड़ रहे हैं और मुझे खुशी है कि यहां की जनता ने उन्हें अपना लिया है।"

संजय गांधी और सुल्तानपुर संसदीय सीट की ओर इशारा करते हुए मेनका ने केवल इतना ही कहा कि अतीत को सोचकर मन काफी दुखी भी होता है।  मेनका गांधी कुछ दिनों तक सुल्तानपुर में रहेंगी और यहां होने वाले कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी तथा कई जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी। सुल्तानपुर में सात मई को मतदान होना है। 

अब एन.डी. तिवारी के साथ रहेंगी उज्जवला शर्मा

$
0
0

ujjwala sharma
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी (एन.डी.तिवारी) के जैविक पुत्र रोहित शेखर की मां उज्‍जवला शर्मा अब एन.डी. तिवारी के साथ रहेंगी। एन.डी. ने पुलिस हस्तक्षेप के बाद उन्हें साथ रहने की अनुमति दे दी और इसी के साथ करीब एक पखवाड़ा तक चले इस पारिवारिक संघर्ष का पटाक्षेप हो गया। इससे पूर्व दो दिन चले धरने के दौरान उज्‍जवला ने भवानी भट्ट पर कई संगीन आरोप मढ़े। इस सबके बावजूद सुखद माहौल में रोहित शेखर की मां उज्‍जवला शर्मा ने इस पूरे घटनाक्रम को सत्य की जीत बताया।

उज्जवला ने कहा, "मेरी आस्था ईश्वर के प्रति है। मैं जानती थी कि तिवारी जी ने कभी मुझे अपने से अलग नहीं किया, लेकिन उनके निजी सचिव (ओएसडी) भवानी भट्ट ने षड्यंत्र के तहत मीडिया को फर्जी पत्र जारी कराया। अब उसके चेहरे से नकाब उतर गया है।"उन्होंने कहा, "मुझे खुशी इस बात की है कि मैं तिवारी जी की सेवा कर सकूंगी। उधर एन.डी. तिवारी के ओएसडी भट्ट ने काम करने से मना कर दिया है और वह अवकाश पर चले गए हैं।"

झारखंड की एक अदालत ने गिरिराज को अग्रिम जमानत से इंकार

$
0
0

giriraj singh
झारखंड की एक अदालत ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गिरिराज सिंह को चुनाव प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया। देवघर की एक अदालत ने गिरिराज की जमानत याचिका पर 29 अप्रैल को सुनवाई करते हुए तीन मई तक के लिए उनकी गिरफ्तारी का आदेश निलंबित कर दिया था। गिरिराज अब देवघर की अदालत के आदेश के खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।

उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को बोकारो अदालत द्वारा 23 अप्रैल को जारी किए गए गिरफ्तारी वारंट को रद्द कर भाजपा नेता को राहत दी थी। निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश पर सिंह के खिलाफ बोकारो और देवघर जिलों में एक-एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरिराज बिहार के नवादा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार हैं।

18 अप्रैल को झारखंड में प्रचार के दौरान अपने भाषण में सिंह ने कहा था, "जो लोग भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं, वे पाकिस्तान समर्थक हैं।"उनके इस भड़काऊ भाषण के बाद बोकारो पुलिस की एक टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए पटना गई थी, लेकिन वह अपने आवास पर नहीं मिले थे। पटना की एक अदालत ने उन्हें भड़काऊ भाषण से जुड़े एक अन्य मामले में अग्रिम जमानत दे दी है।

असम हिसा में मृतकों की संख्या 27 हुई

$
0
0

assam riots
असम के हिंसा ग्रस्त इलाकों से शनिवार को सात अतिरिक्त शव बरामद होने से मृतकों की संख्या 27 पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि बोडो-बहुल तीन जिलों में कर्फ्यू जारी है। गुरुवार रात हिसा भड़कने के बाद कोकराझार, बास्का और चिरांग जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया और स्थिति पर काबू पाने के लिए देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए। गृह आयुक्त जी.डी. त्रिपाठी ने बताया, "आज (शनिवार) सुबह बास्का जिले के सलबाड़ी इलाके से सात शव बरामद हुए।"

उन्होंने कहा, "वार्ता विरोधी नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) से जुड़े सशस्त्र हमलावरों ने मानस राष्ट्रीय उद्यान के करीब सलबाड़ी इलाके में दो गांवों पर हमला किया। शुक्रवार रात सात शव बरामद हुए थे और आज (शनिवार) सुबह सात और शव बरामद हुए हैं।"गृह आयुक्त ने बताया कि मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

त्रिपाठी ने कहा, "फिलहाल हालात सामान्य दिख रहे हैं, क्योंकि कल (शुक्रवार) शाम से हिंसा की कोई ताजा घटना नहीं हुई है।"उल्लेखनीय है कि बोडोलैंड टेरिटोरियल एरियाज डिस्ट्रिक्ट्स (बीटीएडी) में गुरुवार रात उस समय हिसा भड़क उठी, जब एनडीएफबी के सशस्त्र कैडरों ने दो गांवों में अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई। दूसरा हमला कोकराझार जिले में शुक्रवार को हुआ, जिसमें बच्चों सहित आठ लोग मारे गए।

मोदी को हराने धर्मनिरपेक्ष ताकतें एकजुट हों : अधोक्षजानंद

$
0
0

adhokshjanand
पुरी के शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बनारस में मोदी को हराने के लिए धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट होना होगा। हिन्दू धर्मगुरुओं को मोदी के खिलाफ लामबंद करने बनारस पहुंचे अधोक्षजानंद ने पत्रकार वार्ता के दौरान ये बातें कही। उन्होंने कहा, "जब-जब धरती पर पाप बढ़ता है तो उसका नाश करने के लिए संत और महात्माओं को आगे आना पड़ता है। हमारी परम्पराओं और विरासत को नरेंद्र मोदी द्वारा नष्ट करने की कोशिश की जा रही है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।"

उन्होंने कहा कि मोदी कहते हैं कि उन्हें गंगा ने बनारस बुलाया है। अधोक्षजानंद ने कहा, "मोदी को गंगा मां ने नहीं बुलाया है। वह अपने पापों का प्रायश्चित करने बनारस आना चाहते हैं। गुजरात में वर्ष 2002 में जो कुछ हुआ उसके पीछे नरेंद्र मोदी ही थे।"हिन्दू संत ने कहा कि गुजरात दंगे की जिम्मेदारी नरेंद्र मोदी की है। वहां कितने निर्दोष लोगों का खून बहा, न जाने कितने लोग बेघर हो गए, उसकी जिम्मेदारी आज तक उन्होंने नहीं ली है।

अधोक्षजानंद ने कहा कि बनारस में मोदी को हराने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष दल एकजुट हों और बनारस की जनता भी मोदी जैसे लोगों को हराने के लिए उनके खिलाफ मतदान करे। उन्होंने कहा कि आरएसएस भी बनारस की गंगा-जमुनी तहजीब को नष्ट करने पर तुला हुआ है। बनारस में राजा हरिश्चंद्र ने एक समय सत्य की राह पर चलते हुए एक मिशाल कायम की थी, लेकिन आज लोग यहां की इस तहजीब को भी नष्ट करने पर तुले हुए हैं। उल्लेखनीय है कि मथुरा के पुरी शंकराचार्य अधोक्षजानंद पिछले दो दिनों से बनारस में डेरा डाले हुए हैं।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (03 मई)

$
0
0
लोकसभा चुनावों में कई ऐसे भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं जो पहले कभी पंच भी नहीं रहे हैं 

शिमला, 03 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। लोकसभा चुनावों में कई ऐसे भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं जो पहले कभी पंच भी नहीं रहे हैं और कई नेता ऐसे भी हैं जो बी डी सी में केवल 27 वोट प्राप्त कर चुके हैं। यह बात हिमाचल लोकहित पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष महेश्वर सिंह ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने लगघाटी व बाराहार क्षेत्र व दोहरानाल, कोलीबेहड़ व गांधीनगर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। वहीं इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महेश्वर सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए दो दिन बचे हैं लेकिन एक बात स्पष्ट हो गई है कि भाजपा जैसे कैसे सता प्राप्त करना चाहती है। सारी नीतियां ताक पर रखी है। मोदी के नाम पर गुमराह कर रहे हैं जबकि काम तो प्रत्याशी ने करना है। उन्होंने कहा कि  मोदी की लहर नहीं है और अगर लहर होती भी तो वे स्वयं स्थापित नेताओं को विस्थापित करके अपने के लिए सेफ सीट न ढूंढते। महेश्वर सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समझाया कि वे हर प्रत्याशी का पता करें क्योंकि कई प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो पंच तक नहीं रहे हैं। ऐसे में जनता को विचार करना चाहिए कि जो प्रत्याशी कभी जिला परिषद का चुनाव भी नहीं लड़े वह क्या प्रत्याशी हो सकता है। ऐसा विचार करके वोट देें ताकि बाद में पछताना न पड़े। हिलोपा सुप्रीमो महेश्वर सिंह ने इन क्षेत्रों में लोगों के साथ बैठक करके लोकसभा चुनावों को लेकर व्यापक चर्चा की और पार्टी की मजबूती की भी चर्चा की। महेश्वर सिंह ने यह भी कहा कि भविष्य में हिमाचल लोकहित पार्टी बड़े स्तर पर चुनाव लड़ेगी और मिशन 2017 को फतह करने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाएंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष गोपी चंद, मंडलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र शर्मा, प्रदेश महिला वाहिनी सदस्य कृष्णा ठाकुर, उपप्रधान बाराहार परसराम, पूर्व प्रधान खड़ीहार बृजलाल, बी डी सी सदस्य व महामंत्री महिला वाहिनी, पूर्व प्रधान रिहालू राम और पूर्व प्रधान बाराहार देवी चंद व युवा सेना के उपाध्यक्ष सुंदर ठाकुर भी उपस्थित रहे।

राहुल गांधी को जारी कानूनी नोटिस की कड़ी प्रतिक्रिया 

himachal news
शिमला, 03 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अखबारों के हवाले से प्राप्त खबर के अनुसार भाजपा नेता अनुराग ठाकुर द्वारा राहुल गांधी को जारी कानूनी नोटिस की कड़ी प्रतिक्रिया की है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने कहा कि इस नोटिस पर संज्ञान लेते हुए अगर उचित हुआ तो उसका जवाब भी दिया जाएगा और बाकी जो भी उचित होगा उस प्रकिया का प्रयोग किया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि माननीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गंाधी ने सोलन में हुई विशाल रैली में हिमाचल वासियों को सम्बोधित करते हुऐ जो भी कहा व समाज के लिए वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के घोषणा पत्र में दर्शाई गई है जैसे कि माननीय राहुल गांधी जी ने कहा कि हर व्यक्ति को पैंन्सन देगें, हर पात्र गरिब व्यक्ति को घर की सुरक्षित छत देगें, किसानों बागवानों को सुविधांए देगें, देश में स्वास्थ्य क्षेत्रों मे उचित सुविधाऐ देगे व देश में बेरोजगारी को खत्म करेगें इत्यादी इनाक व्यखयान करना कहीं से भी अवमानना के दायरे में नही आता व भाजपा के लोग कोरी भवकीयां देना तुरन्त बन्द करें। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि माननीय राहुल गांधी ने जो भी बाते कही वो तथ्यों पर आधारित थी अगर पूर्व सरकार में जमीन एचपीसीए को दी गई तथा उसमें अनिमितांए हुई तो वह रिर्काड में दर्ज है तथा उसकी जांच भी चल रही है। संजय सिंह चैहान ने कहा कि माननीय राहुल गांधी ने बिलासपुर और सोनल की रैलियों में जो भी बाते कही थी उनमें वास्तविकता थी। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने अपने पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में भ्रष्टाचार के नये आयाम स्थापित किए है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने अनुराग ठाकुर को फायदा पंहुचाने के लिए सत्ता का जम कर दूरूपयोग किया और सारे नियमों को ताक पर रखते हुए करोड़ो अरबों रूपये की जमीने 1 रूपये की लीज पर एचपीसीए को दी गई तथा एचपीसीए पर एकाधिकार स्थापित कर इसे सोसाईटी से कम्पनी मे तबदील कर प्रदेश बहुमुल्य जमीनो को हथियाने का प्रयास किया। जबकी ये सारी जमीन पूरे प्रदेश में खेलों के विकास के लिए दी गई थी। प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने कहा कि भाजपा को ये पूर्ण आभास हो चूका है कि वह प्रदेश की लोकसभा की चारों सीटे व एक विधानसभा सीट हार चूके हैं इसलिए वह अनाप-शनाप ब्यानवाजी कर रहें हैं। लकिन ये भाजपा नेताओं को समरण रहें कि माननीय राहुल गांधी समेत किसी भी कांग्रेस नेता के खिलाफ की गई अशोभनिय टिप्पणी बर्दाशत नही होगी समरण रहे कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में भी एक मजबूत विधिविभाग क्रियाशिल है तथा भाजपा द्वारा की जा रही अशोभनीय, अभद्र भाषा का प्रयोग व आर्दश चुनाव संहिता के उलन्धन पर नजर रखे हुए हैं। 

राज्यपाल द्वारा सीडी का विमोचन

himachal news
शिमला, 03 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह ने आज यहां राजभवन में हिमाचल प्रदेश सचिवालय कर्मचारी सहकारी समिति की ‘थीम सॉंग’ की सीडी का विमोचन किया।राज्यपाल को समिति के एक प्रतिनिधिमण्डल ने अध्यक्ष श्री संजीत शर्मा एवं अन्य सदस्यों की अगुवाई में सीडी प्रस्तुत की। राज्यपाल ने समिति को इस प्रयास के लिए बधाई दी।।समिति के अध्यक्ष श्री शर्मा ने राज्यपाल को अवगत करवाया कि इस गाने को समिति ने अपने थीम सॉंग के रूप में अपनाया है और इसे समिति की आम सभा की बैठकों में प्रसारित किया जाएगा।थीम सॉंग को श्री गुलपाल वर्मा एवं अन्य कलाकारों श्री संजीत शर्मा, श्री उपमन्यु वर्मा, श्रीमती नीलम चौहान और श्रीमती मंजीत बंसल द्वारा लिखा एवं गाया गया है। 

मोदी और रामदेव को मोहरा बनाकर मांगे जा रहे वोट-सुधीर

himachal news
धर्मशाला, 03 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। शहरी विकास मन्त्री सुधीर शर्मा ने आज यहां एक वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि शांता कुमार ने अगर कांगड़ा-चम्बा क्षेत्र के विकास के लिए कुछ किया होता तो आज उन्हें इस तरह चुनाव में मोदी और बाबा रामदेव के नाम पर वोट मांगने की जरूरत न पड़ती। उन्होनें कहा कि शांता कुमार की हालत तो ऐसी हो गई है कि आगे कुआं और पीछे खाई अर्थात एक तरफ तो भ्रष्टाचार के मुद्दो से घिर गए है और दूसरी ओर लोगों से वोट मांगने केे लिए इनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं रहा जिसके आधार पर यह खुले मन से वोट मांगने का दावा कर सके। उन्होनें कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास का पर्याय है और कांग्रेस पार्टी कभी भी हवाई किले नहीं बनाती बल्कि धरातल पर काम करने के बाद वोट मांगने का हक रखती है, उन्होनें कहा कि इस एक वर्ष के कार्यकाल में यूपीए अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी के आर्शीवाद और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के प्रयासों के फलस्वरूप हिमाचल प्रदेश में विकास की एक नई इवादत लिखी गई है, उन्होनें कहा कि जहां प्रदेश में भाजपा के पिछले कार्यकाल के दौरान सभी विकास कार्य ठप्प पड़ गए थे, वहीं पर उन्हें कांग्रेस द्वारा फिर से गति दी गई तथा कांग्रेस के सश्रा में आने के उपरान्त प्रदेश में 534 स्कूलों को अपग्रेड एवं नए खोलकर एक रिकार्ड स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त 7 नए एसडीएम कार्यालय 3 तहसीलें और 13 नई उप-तहसीलें भी खोलकर लोगों को घरद्वार पर राजस्व सम्बन्धी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई, यहीं नहीं वीरभद्र सिंह द्वारा 14 नए डीग्री कॉलेज और 9 नई आईटीआई प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में खोली गई। इसके अतिरिक्त नगरोटा बगवां के लिए इन्जनियरिगं कॉलेज स्वीकृत किया गया। उन्होनें यह भी जानकारी दी कि गत एक वर्ष के दौरान सरकार द्वारा 18000 से अधिक युवाओं को सरकारी क्षेत्र में नौकरी दी गई जबकि कौशल विकास भश्रा कार्यक्रम के तहत 80 हजार युवाओं को तकनीकी शिक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए केन्द्रीय विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय स्तर का फैशन डिजायनिगं संस्थान और मण्डी में 960 करोड़ से आईआईटी समर्पित की गई तथा 200 करोड़ रू से ही मण्डी में ईएसआई मैडिकल कॉलेज खोला जा रहा है। इसके अतिरिक्त चम्बा,हमीरपुर, और सिरमौर के लिए तीन नए मैडिकल कॉलेज स्वीकृत किए गए। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि केन्द्र की इसी यूपीए सरकार द्वारा शुरू की गई रोजगारोन्मुखी मनरेगा योजना से लोगों की आर्थिक ििस्थ्त सुदृढ़ हुई है और ग्रामीण क्षेत्रों में खुशहाली आई है। सुधीर शर्मा ने कहा कि एक वर्ष के विकास को देखकर भाजपा पार्टी बौखला गई है और अपनी हार को देखते हुए भ्रांमक प्रचार और औछी राजनीति पर उतर आई है जिसके तहत शांता कुमार रामदेव, नरेन्द्र मोदी इत्यादी को अपनी जीत के लिए इस्तेमाल कर रहे है परन्तु इसका उन्हें कोई लाभ नहीं मिलनें वाला। उन्होनें लोगों से अपील की है कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्र कुमार के पक्ष में खुल कर वोट करें और लोगों का भी इसमें भरपूर समर्थन मिल रहा है, और हमें विश्वास है कि कांग्रेस एक नहीं बल्कि चारों की चारों सीटे भारी मतों से जीतेगी ताकि प्रदेश के विकास को और गति मिल सके। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती के सुरक्षा कर्मी के कपड़े फाड़े

ऊना, 03 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। भाजपा की एक नुक्कड़ सभा में हंगामा हो गया। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत ऊना सदर के अबादा वराना गांव में भाजपा की नुक्कड़ सभा थी। नुक्कड़ सभा के स्थान को लेकर गांव के पूर्व प्रधान के साथ कुछ लोगों की कहासुनी हो गई। इसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती मौके पर पहुंचे और उनके सुरक्षाकर्मी को कुछ लोगों ने पीट दिया। सुरक्षा कर्मी सौरभ ने गांव के पूर्व प्रधान दर्शन व उनके कुछ सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पूर्व प्रधान ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं पर उनसे मारपीट करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि भाजपा की ओर से गांव में एक नुक्कड़ सभा की जानी थी। यह नुक्कड़ सभा भाजपा कार्यकर्ता एक दुकान के सामने करने की योजना बना रहे थे। दुकानदार ने इस पर आपत्ति कर दी। यह दुकान पूर्व प्रधान के बेटे की थी। इस बीच इन लोगों की कहासुनी हो गई। कुछ देर में मौके पर सतपाल सत्ती व उनके सुरक्षा कर्मी भी पहुंच गए। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि माहौल तनावपूर्ण हो गया। सतपाल सत्ती से भी कुछ लोगों ने बदसलूकी की और उनके सुरक्षा कर्मी से हाथापाई हुई। सूचना मिलने पर कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एएसपी के नेतृत्व में पुलिस दल ने माहौल शांत करवाया। एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि गांव में दो गुटों में झड़प हुई थी लेकिन अब माहौल शांत है।

इंटक का 67वां स्थापना दिवस टाहलीवाल - ऊना में धूमधाम से मानाया गया

himachal news
ऊना, 03 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के स्थापना दिवस पर भारत में टे्रड युनियन के इतिहास के बारे में चर्चा करते हुए प्रदेश इंटक के महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता कामरेड जगत राम शर्मा ने बताया कि आजादी से पहले केवल दो मजदूर संगठन काम करते थे। जिनमें एटक युनियन 1926 में बनीं  जबकि इंटक युनियन  तीन मई 1947 में आजादी से पहले बनी। आजादी के संघर्ष में अनेकों मजदूर नेताओं ने अपना भरपूर योगदान दिया और यातनाएं झेली। उन्होंने कहा कि आजादी के पहले और आजादी के बाद जितने भी मजदूरों के लिए श्रमिक नियम बने उनमें कांग्रेस पार्टी व उसके मजदूर संगठन इंटक का भारी योगदान रहा। आजादी के बाद जैसे कुकुरमुतों की तरह राजनीतिक पार्टियों में बढ़ौतरी हुई उसी प्रकार उन पार्टियों के नेताओं ने अलग अलग मजदूरों के संगठन खड़े कर लिए। राष्ट्रीय इंटक के जितने भी अध्यक्ष बने उनमें डा. सुरेश चन्द , खंडू भाई देसाई, गुलजारी लाल नन्दा, बीब दराविड़, रामा नुजम सहित अनेक देशभक्तों ने राष्ट्रीय इंटक की कमान संभाली। उन्होंने बताया अगस्त 1994 से डा. डी संजीवा रेड्डी इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चले आ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आजादी के बाद अलग अलग टे्रड युनियनों की समन्वय समीति  बनी। उसके कोर्डीनेटर भी डा. डी संजीवा ही हैं। उनके नेतृत्व में ही कुछ सालों से मजदूरों का संघर्ष आगे बढ़ रहा है। इसके अलावा राष्ट्रीय इंटक के आग्रह पर सोनिया व राहुल ने मजदूरों, गरीबों व किसानों की ज्वलंत मांगों को कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में खास तरजीह दी है और रेड्डी के ही नेतृत्व में इंटक देश में सबसे बड़ा मजदूर संगठन बनकर उभरा है। और इसकी सदस्यता अढ़ाई करोड़ तक पहुंच गई है। इस अवसर पर कामरेड जगत राम शर्मा ने सभी कामगरों से कांग्रेस पार्टी का साथ देने का भी आह्वान किया और बैक्टर फूड इंटक युनियन को भरोसा दिलाया कि जिला इंटक ऊना उनके इस संघर्ष से साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। इंटक का झंडा लहराने के बाद कामगरों ने लड्डू बांट कर इंटक के स्थापना दिवस की खुशी प्रकट की । इस अवसर पर प्रमुख इंटक नेता श्री नरेश ठाकुर , अशोक पुरी, मोहन लाल, सतीश शर्मा, अश्विनी जोशी, राम कुमार, गणपति गौतम, लीला देवी, अनीता , बलवीर चन्द, पूजा इत्यादि नेताओं सहित 500 के लगभग इंटक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मीडिया कण्ट्रोल रूम प्रैस रूप में स्थापित 

हमीरपुर, , 03 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुजानपुर रोड़ पर उपायुक्त कार्यालय के मिनी सचिवालय के समीप प्रेस रूम  (पत्रकार कक्ष)में  लोक सभा आम चुनाव- 2014 के लिये 7 मई को चुनाव से संबन्धित समाचार के  लिये मीडिया नियंत्रण कक्ष  स्थापित किया गया है।  उन्होंने बताया कि सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी ( मोवाईल नम्बर ( 94180 21009) से मतदान संबन्धित सूचना उपायुक्त कार्यालय से प्राप्त करने के लिये समन्वय स्थापित कर मीडिया  कण्ट्रोल रूम से 2-2 घण्टे के अन्तराल में पत्रकार जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

सात मई को राजपत्रित अवकाश घोषित

हमीरपुर, 03 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। लोक सभा आम चुनाव- 2014 के दृष्टिगत जिला के सभी सरकारी कार्यालयों , बोर्डों, निगमों , शैक्षिणिक  संस्थानों  और औद्योगिक इकाईयों में कार्यरत कर्मचारियों के लिये ( बुधवार) 7 मई, 2014 को राजपत्रित अवकाश रहेगा, तांकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने दी । उन्होंने बताया कि नेगोशियेबल इंस्टरूमेंट एक्त 1881 की धारा 25 के तहत यह अवकाश दैनिक भोगी कर्मचारियों के लिये भी देय होगा। उन्होंने बताया कि जो कर्मचारी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से कार्यरत हैं उन्हें अपने चुनाव क्षेत्र में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए संबन्धित पीठासीन अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र के आधार पर मतदान के लिये विशेष आकस्मिक अवकाश देय होगा। 

 गूगा मंदिर खगल में भागवत कथा का आयोजन 9 मई से 

हमीरपुर, 03 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। गूगा मंदिर खगल में 9 मई से भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह भागवत कथा 9 मई से लेकर 15 मई तक आयोजित की जाएगी। कथा के समापन पर 15 मई को भण्डारे का भी आयोजन किया जाएगा। खगल ग्रामवासियों की ओर से इस कथा का आयोजन किया जा रहा है। खगल गांव के उत्तम चंद शुक्ला ने बताया कि खगल ग्रामवासियों की ओर से इस भागवत कथा का आयोजन पिछले साल पहली बार आरंभ किया गया था। इस साल दूसरी बार इस कथा आयोजन किया जा रहा है और कथा के समापन पर 15 मई को भणडार का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी लोगों से इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आहावान किया गया है। 

5 मई को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर, 03 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। सहायक अभियंता , विद्युत उपमण्डल नं0 2, हमीरपुर ने जानकारी दी कि बिजली लाईन की मुरम्मत  तथा ट्रांस्फार्मर की क्षमता बढ़ाने के कारण 100 के0वी0ए0 ट्रांस्फार्मर के तहत आने वाले  रावमापा बाल माध्यमिक पाठशाला तथा 100 के वीए मिनी सचिवालय हमीरपुर के तहत डीसी कार्यलय ब्ल्यू स्टार स्कूल , अप्पर बाजार, कश्मीरी कम्पलैक्स तक क्षेत्र की 5 मई को प्रात: 8 बजे से सायं 4:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी।  उन्होंने बताया कि  400 केवीए नादौन चौक, 100 केवीए हमीरपुर होटल , 200 केवीए हॉऊसिंग बोर्ड  ट्रांस्फार्मरों की क्षमता बढ़ाने तथा  लाईनों की मुरम्मत के कारण इनके तहत आने वाले क्षेत्रों की 5 मई को प्रात: 11 बजे से सायं 4:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी। 

मतदान दिवस 7 मई की सभी तैयारियां अन्तिम चरण में 

कुल्लू, 03 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। लोक सभा आम चुनाव 2014 के लिए मतदान दिवस 7 मई की सभी तैयारियां अन्तिम चरण में हैं। 7 मई, 2014 मतदान का समय प्रात: 7 बजे से सांय 6 बजे तक रहेगा। मतदाताओं की सुविधा के दृश्टिगत विषेश निर्देष जारी किए गए हैं। सभी संस्थाओं, जिन के भवन/परिसर में मतदान केन्द्र स्थापित हैं, के प्रमुखों को पूरे परिसर को मतदान दिवस पर खुला रखने, मतदाताओं की सुविधा हेतू षौचालयों को साफ-सुथरा तैयार करवाने व पीने के पानी की व्यवस्था सुनिष्चित करवाने हेतु कहा गया है। इस अवसर पर सभी संस्था प्रमुख, सुविधाओं की निर्विघ्न उपलब्धता हेतू, अधीनस्थ कर्मचारियों को डयूटी पर रखने का भी निर्देष हैं। सभी मतदान केन्द्र परिसर प्रमुखों को उपरोक्त निर्देषों के अक्षरष: पालन के लिए कहा गया है। स्वतन्त्र व निश्पक्ष मतदान सुनिष्चित करवाने के उद्देष्य से नियमित व्यवस्था के अतिरिक्त ग्राम स्तर पर युवा संस्थाओं को भी ग्राम सर्तकता समूहों के रूप में जोड़ा गया है। पूरे जिला भर में 150 से अधिक युवा संस्थाएं, जिन के द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान भी चलाया गया, सक्रियता व जागरुकता से कार्य कर रहीं हैं। आम जनता से भी उन के ध्यान में मतदाता प्रलोभनार्थ किसी भी प्रकार की गतिविधि की सूचना अविलम्ब जिला निर्वाचन नियन्त्रण कक्ष के टॉल फ्री नम्बर 1800 180 8027 पर जानकारी उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया गया है।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (03 मई)

$
0
0
किसी को असफलता देखनी हो तो वह उत्तराखंड आयें: मोदी
  • केन्द्र सरकार को किसानों की चिंता नहीं

modi in uttrakhand
श्रीनगर/रूद्रपुर ,03 मई, । भ्रष्टाचार ने पिछले 10 सालों में देश को तबाह कर दिया है। अब देश को आगे बढ़ाने का एक ही रास्ता बचा है वह विकास है। विकास देश के हर दर्द की दवा है। देश की लुटेरी सरकार को हटाना है और नई सरकार को लाकर देश को उन्नति के रास्ते पर ले जाना है। उन्होने कहा कि यह देश का पहला चुनाव है जिसे राजनीतिक दल,राजनेता नहीं बल्कि देश की 125 करोड़ जनता लड़ रही है। यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का। श्री मोदी आज यहां पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर बीेजेपी उम्मीदवार बीसी खंडूड़ी के समर्थन में आयोजित भारत विजय रैली को संबोधित कर रहे थे। मौसम खराब होने के चलते लगभग डेढ़ घंटे विलंब से पहुंचे मोदी ने अपने में संबोधन यूपीए सरकार की जमकर खबर ली। उन्होंने उत्तराखंड से अपना नाता जोड़ते हुए कहा कि इस प्रदेश से मेरा पुराना संबंध रहा है। यहां के लोगों ने बहुत प्यार और सम्मान दिया।इसी कारण जब यहां पिछले साल प्राकृतिक आपदा आई तो मैं दौड़ा चला आया। मैं लोगों की पीड़ा बांटने आया था लेकिन छुद्र राजनीति करने वालों ने मुझे लोगों की सेवा करने से रोक दिया। उन्होंने कहा कि बावजूद इसके गुजरात सरकार ने जो भी संभव हो सका वह मदद की। उन्होंने लोगोे का आह्वान करते हुए कहा कि जो सरकार आपदा में लोगों की मदद करने रोकती है उसको यहां से हटा देना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मां बेटे की सरकार ने देश को तबाह कर दिया। उनकी करनी का फल उत्तराखंड को भी भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को असफलता देखनी हो तो वह उत्तराखंड चला आए। उन्होंने कहा कि चुनाव तो देश ने बहुत देखे होंगे लेकिन यह पहला चुनाव है जिसे राजनीतिक दल,राजनेता नहीं बल्कि देश की 125 करोड़ जनता लड़ रही है। मोदी ने कहा कि इस बार मां बेटे की सरकार जानी और जनता की जीत तय है। जनता जनार्दन का मिजाज स्पष्ट दिख रहा है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी प्रत्याशी खंडूड़ी की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री खंडूड़ी देश में भ्रष्टाचार को लेकर बहुत दुःखी रहते थे और जैसे ही इन्हे मौका मिला देश का पहला लोकपाल बिल पास कर उसके खिलाफ कड़ा कदम उठाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठी मां बेटे की सरकार के गृहमंत्री कहते है कि जनता बोफोर्स घोटालों की तरह अन्य घोटालो को भी भूल जाएगी। इससे भ्रष्टाचार के प्रति उनका रवैया पता चलता है। उन्होंने जनता से संवाद कायम करते हुए कहा कि देश से लुटेरी सरकार को हटाना है,लूटे गए माल को वापस लाना है। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि एक बार लुटेरो को हटाने के बाद इस देश को न तो लुटने दिया जाएगा और न ही लूट के माल पर किसी को मौज करने दिया जाएगा। उन्होनंे कहा कि देश की जनता ने 60 साल शासक को दिया अब 60 महीने सेवक को देना चाहिए। ये सेवक देश की सुरक्षा चैकीदार की तरह करेगा और इस पर किसी भी कुटिल पंजे की छाया नहीं पड़ने देगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ी लोग बहुत ही भोले होते है और ये मां बेटे बार बार इनको ठगते है। भाजपा नेता ने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस की लापरवाही को भोग रहा है। आज दुनिया में पर्यटन की विकास दर 40 फीसदी है लेकिन उत्तराखंड और देश में इसकी गाड़ी रिवर्स में जा रही है। उन्होंने कहा कि देश के हर युवा का सपना होता है कि वह अपने मां बाप को एक बार चारधाम की यात्रा कराए। इस बात को यदि सरकार समझती तो यहां पर्यटन विकास की दशा और दिशा कुछ और होती। उन्होंने कहा कि यह चुनाव एक सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए और एक ट्रेन में चाय बेचने वाले के बीच है। सोने के चम्मच वाला चाय वाले से मिल रही चुनौती को बर्दास्त नहीं कर पा रहा है। मोदी ने कहा कि यह चुनाव देश भविष्य तय करने वाला है और इस बार यहां जनता की विजय होगी। वहीं उधमसिंह नगर के रूद्रपुर में भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नारे का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहाकि उस समय सरकार का नारा था जय जवान,जय किसान और आज के मां बेटे की सरकार का नारा है तर जवान,मर किसान,। राज्य के तराई में बसे किसानों की हालत को चिंताजनक बताते हुए उन्होने दुःख जाहिर किया। मोदी ने कहा कि वैसे तो पूरे देश में किसानों की हालत गंभीर और सोचनीय है लेकिन उत्तराखंड के तराई में बसे किसानो की हालत ज्यादा खराब है। नरेन्द्र मोदी आज यहां नैनीताल-उधमसिंह नगर से भाजपा उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे। अपने निर्धारित समय से काफी देर से पहुंचे मोदी ने उत्तराखंड से अपना पुराना नाता बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मां बेटे की सरकार के चलते पूरे देश में किसानों की हालत बहुत खराब है। उत्त्राखंड भी उनकी लापरवाही का शिकार है। उन्होंने कहा कि जबसे पार्टी ने उन्हें पीएम पद का उम्मीदवार बनाया है तभी से वे किसानों की दशा को लेकर चिंतित है। तराई के किसान तो और भी ज्यादा परेशान है लेकिन दिल्ली और देहरादून में बैठी सरकार को बर्बादी की पीड़ा महसूस ही नहीं होती। भाजपा नेता ने कहा कि मैं देश की समस्याओं को हल करने के लिए परेशान हूं और कांग्रेस सहित अन्य दल के नेता मुझे कैसे रोके इसका हल ढूढने में परेशान है। उन्होंने कहा कि मैं कहता हूं देश में गरीबी,महंगाई और भ्रष्टाचार को रोको तो वे सब मिल कर कहते है कि नरेन्द्र मोदी को रोको। उन्होंने उपस्थित जनता से संवाद कायम करते हुए कहा कि देश के लुटेरो को सजा मिलनी चाहिए कि नहीं,देश के गुनहगारों को माफी नहीं मिलनी चाहिए। इसीलिए इस लुटेरी सरकार को हटाने के लिए मुझे जनता जनार्दन का आशिर्वाद चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में अब सिर्फ विकास की राजनीति होगी जो इस पर चलेगा वहीं सफल होगा। मोदी ने कहा कि 2014 का चुनाव राजनीतिक दल और नेता नहीं बल्कि सीधे देश की 125 करोड़ जनता लड़ रही है। मोदी ने उत्तराखंड सरकार पर भी प्रदेश की उपेक्षा का आरोप लगाया और कहा कि आज राज्य नेताओं की लापरवाही और उपेक्षा का दुष्परिणाम भुगत रहा है।

छड़ी यात्रा को चारों धामों के लिए किया गया रवाना

देहरादून, 3 मई (निस)। उत्तराखड के चारधामों में कपाट खुलने के साथ ही छडी यात्रा को ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर बकायदा पूजा अर्चना के साथ स्नान कराया गया। उसके उपरान्त भरत भगवान की परिक्रमा किये जाने के बाद चारों धामों  लिए रवाना हुई। ज्ञात रहे कि उक्त छडी यात्रा का महात्मय चारों धामो की यात्रा से जुड़ा है। यह छडी यात्रा आदि गुरू शंकराचार्य द्वारा अपने गढ़वाल प्रवास के दौरान प्रारम्भ की गई थी। जिन्होने छड़ी को उस समय ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर स्नान कराया था जब वह गढ़वाल की यात्रा पर थे। उसके उपरान्त उन्होने बंसत पंचमी को भी हृषिकेश के ग्राम देवता भगवान भरत की प्रतिष्ठापना मायाकुण्ड से निकालकर भरत मन्दिर में की थी। उक्त यात्रा अब महन्त गोपाल गिरी के नेतृत्व में रवाना हुई। जिनका कहना है कि आदि गुरू शंकराचार्य ने अपने संग साथी सुरेशाचार्य व पदमपादाचार्य, पृथ्वीधराचार्य आनन्द गिरी, टोटकाचार्य व अन्य शिष्यों के साथ ऋषिकेश आये थे तो उस समय वह अपने साथ भगवान गौरीशंकर की मूर्ति भी लाए थे। जिन्होेन त्रिवेणी घाट के संगम में वट वृक्ष के नीचे उस मूर्ति को स्थापित किया था। जो महर्षि कुज्जा मृग की धूनि पर है, वहीं इस छडी यात्रा को प्रतिवर्ष चारों धाम ले जाते हैं। इस छडी यात्रा में अधिकांशतः षडदर्शन साधु समाज के लोग रहते हैं। 1999 से इस यात्रा की व्यवस्था महन्त गोपाल गिरी द्वारा की जा रही है। यह यात्रा चारों धामों की यात्रा कर रक्षा बन्धन को ऋषिकेश वापस आयेगी और इसके बाद भाद्रकृष्ण चतुर्थी को गणेशचतुर्थशी कर गुजरात मध्यप्रदेश होते हुए दीपावली को  मुम्बई में स्थित महालक्ष्मी के दर्शन करेगी। उसके पश्चात आन्ध्र केरला होते हुए 14 जनवरी को श्री गंगा सागर मंे दर्शन करेगी।  छड़ी यात्रा में महन्त रवि गिरी महन्त शिव गिरी, महन्त भोला गिरी, महन्त उदयपुरी, स्वामी दीलीप गिरी आदि मोजूद थे। 

भाजपा कार्यकर्ताओं ने ंिनशंक के समर्थन में मांगे वोट

देहरादून, 3 मई (निस)। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा ऋषिकेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचार किया गया। मीडिया प्रमुख संदीप शास्त्री द्वारा बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में टोलियां बनाकर भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार रमेश पोखरियाल निंशक के पक्ष में सघन जनसम्पर्क अभियान किया गया। जिसके अन्तर्गत बूथ संख्या 33 मंे सिंचाई विभाग कालोनी जाटव बस्ती सदानन्द मार्ग के साथ ही आशुतोष नगर नेहरू मार्ग देहरादून रोड़ आदि में डा. रमेश पोखरियाल निंशक के पक्ष मंे वोट मांगे गये। मीडिया प्रमुख संदीप शास्त्री द्वारा बताया गया कि भाजपा के कार्यकर्ता नगर के दूसरे क्षेत्रों में जिसमें चन्दे्रश्वर नगर लक्ष्मणझूला रोड न्यू चन्द्रेश्वर रोड़ शान्तिनगर गोबिन्दनगर सोमेश्वर नगर आदर्श ग्राम आदि क्षेत्रों के भरतीय जनता पार्टी के पक्ष में घर-घर जाकर वोट करने की अपील के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डा. रमेश पोखरियाल निशंक को भारी बहुमत से विजयी बनाकर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील भी जनसम्पर्क के माध्यम से वोटरों से की गयी। मीडिया प्रमुख संदीप शास्त्री द्वारा बताया गया कि इस प्रकार का जनसम्पर्क अभियान लगातार चुनावों तक जारी रहेगा।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मई)

$
0
0
जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक पांच को

मतगणना की तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक पांच मई को आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में आहूत की गई यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। लोकसभा, विधानसभा उप चुनाव के लिए हुए मतदान उपरांत मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां और आयोग के द्वारा मतगणना के संबंध में जारी किए गए नवीन दिशा निर्देशों से अवगत कराने के उद्धेश्य से आहूत की गई उक्त बैठक में अभ्यर्थीगण, राजनैतिक पार्टियों के जिलाध्यक्ष, सचिवों अथवा उनके अधिकृृत प्रतिनिधियों को बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। 

स्कूल चले हम अभियान की तैयारियों का जायजा

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने शनिवार को स्कूल चले हम अभियान के क्रियान्वयन हेतु जिले में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। डाइट के सभागृृह कक्ष मंे आहूत इस बैठक में उन्होंने कहा कि स्कूल जाने वाले एक भी बच्चे प्रवेश से वंचित ना हो साथ ही साथ जिन बच्चों का दाखिला किया गया है वे नियमित स्कूल आएं इस और विशेष ध्यान दिया जाएं। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रांें के वे बच्चे जो छह वर्ष के हो रहे है उनका भी शत प्रतिशत स्कूलों में दाखिला हो। उन्होंने स्कूलों में आयोजित प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाएं जाने के संबंध में भी आवश्यक मार्गदर्शन दिया। 

मरम्मत कार्य
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि स्कूल चले हम अभियान के पहले स्कूलों में किए जाने वाले मरम्मत संबंधी कार्य पूरा कराएं जाएं इसके लिए प्रत्येक स्कूल को 11-11 हजार रूपए की राशि आवंटित की गई है जिससे उन्होंने विद्यालय की पुताई कराने की भी अपेक्षा व्यक्त की। 

पेयजल व शौचालय
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले के प्रत्येक शासकीय स्कूल मंे पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने इसी प्रकार के निर्देश बाथरूम, शौचालयों के संबंध में भी दिए। उन्होंने स्कूलों के शौचालयों की साफ सफाई की और भी विशेष ध्यान देने की बात कही। 

जाति प्रमाण पत्र
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि स्कूलों में दर्ज जिन बच्चों को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किए जाने है उन्हें स्कूलों के माध्यम से तैयार कराकर संबंधित राजस्व अधिकारियों से हस्ताक्षर कराने के उपरांत संबंधित छात्र-छात्राओं के घरों में जाकर जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किए जाएं। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जुलाई माह के उपरांत जाति प्रमाण पत्र से संबंधित एक भी प्रकरण तहसीलों में नजर नही आना चाहिए अन्यथा संबंधित शिक्षकों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

अध्यापन कार्य में सुधार
कलेक्टर श्री ओझा ने स्कूल चले अभियान के तहत क्रियान्वित कार्यो की समीक्षा के दौरान संबंधितों को स्पष्ट सचेत करते हुए कडे़ रूख में कहा कि शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे निजी स्कूूलों के बच्चों से किसी भी प्रकार से पीछे ना रहें इस ओर और दाखिला लेने वाले बच्चों को गिनती, पहाड़ा, बारहखड़ी कंठस्थ हो के सफल प्रयास शिक्षकगण करें। 

माॅडल स्कूल
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि प्रत्येक विकासखण्ड में कम से कम 10-10 माॅडल स्कूल बनाएं जाएं जो अन्य स्कूलों के लिए प्रेरणा का काम करें। उन्होंने स्कूली बच्चों का बोलचाल ठीक हो ओर वे संस्कारवान बनें। इस ओर भी शिक्षकगण अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन करें। 

एसएमएस
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि स्कूलों मंें अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षकगण हर रोज स्कूलों में उपस्थित होकर बच्चों को पढ़ाएं। विशेष परिस्थितियों में अवकाश की आवश्यकता हो तो खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी अथवा जिला शिक्षा अधिकारी को एसएमएस कर अवकाश की सूचना देंगे। निरीक्षण के दौरान यदि कही कोई शिक्षक बिना एसएमएस के अवकाश पर पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। इससे पहले जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा वातावरण निर्माण, ग्राम शिक्षा पंजी का सत्यापन, शत प्रतिशत नामांकन, प्रशिक्षण, शिक्षकों द्वारा शालाओं एवं बच्चों के पाकों से सम्पर्क, कक्षाओं में प्रवेश, पलायन करने वाले बच्चों पर विशेष निगरानी के संबंध में तय समय सीमा की जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि 16 जून से सभी स्कूलों में प्रवेशोत्सव को आयोजन प्रारंभ होगा जिसमें बच्चों को गणवेश के लिए राशि के चेक उनके पालको को प्रदाय किए जायेंगे वही कक्षा छंटवी से नौवीं तक के ऐसे बच्चें जिन्हे साइकिल प्रदाय की जानी है के भी चेक वितरित किए जायेंगे। पाठ््यपुस्तकों का भी वितरण किया जाएगा। उक्त कार्यो के लिए माॅनिटरिंग की व्यवस्था के संबंध में उनके द्वारा जानकारी दी गई।  समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच0एन0नेमा, डाइट प्राचार्य श्रीमती शशि सक्सेना, प्रभारी डीपीसी श्री विनोद चैधरी, समस्त बीईओ, बीआरसी, सीआरसी और संकुल प्रभारी तथा शिक्षकगण मौजूद थे।

प्रवेश परीक्षा 18 मई को

शासकीय संभागीय आवासीय विद्यालय कटरा हिल्स, भोपाल में अनुसूचित जाति के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए कक्षा छटवीं एवं नौवीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 18 मई को आयोजित की गई है। मैरिट के आधार पर चयनित विद्यार्थियों को रिक्त सीटो के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश के लिए जो पात्रताएं निर्धारित की गई है उनमें आवेदन पत्र के साथ मध्यप्रदेश का मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करनी होगी। वर्ष 2014-15 में प्रवेश के लिए जो छात्र आवेदन करना चाहते है उन्हे उसके पूर्व की परीक्षा प्रतिशत अंको अथवा बी गे्रड से उत्तीर्ण होना चाहिए। प्रवेश हेतु चयन परीक्षा शासकीय संभागीय आवासीय विद्यालय कटरा हिल्स, भोपाल में 18 मई रविवार को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। ततसंबंध में अन्य विस्तृृत जानकारी के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। 

मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जिला न्यायालय परिसर में शनिवार को मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसका विधिवत्् शुभारंभ महात्मा गांधी के चित्र पर विशेष न्यायाधीश श्री इन्द्रपाल सिंह सोलंकी ने माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में मध्यस्थता प्रशिक्षण प्राप्त श्री अजय श्रीवास्तव तृृतीय अपर जिला न्यायाधीश, श्री मुकेश रावत न्यायिक मजिस्टेªट और मध्यस्थता समिति के सदस्यगणों द्वारा जानकारी दी गई कि मध्यस्थत क्या है, इसके फायदे क्या है, इसकी प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया, इससे विवाद का अविलम्ब व शीघ्र समाधान, समय व धन की बचत, कोर्ट फीस छूट व विवादों को निपटाने के लिए मध्यस्थता मुकदमेबाजी में कहीं अधिक संतोषजनक तरीका है। मध्यस्थता के माध्यम से निपटाए गए मामलों मंें पुर्नविचार की आवश्यकता नहीं होती है और सभी विवाद पूरी तरह निपट जाते है। कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्टेªटगण, मध्यस्थता समिति के सदस्यगण, अधिवक्तागण, पक्षकारगण मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन समिति के सदस्य श्री दिनेश मिश्रा के द्वारा किया गया वही आभार जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस0सी0खरे के द्वारा व्यक्त किया गया।

डी0एड0पत्राचार पाठ््यक्रम में प्रवेश छह मई तक

जिले में पदस्थ ऐसे अप्रशिक्षित शासकीय शिक्षक जो डीएड नही है वे छह मई तक डाइट विदिशा में पत्राचार पाठ््यक्रम के माध्यम से डीएड करने हेतु प्रवेश ले सकेंगे। डाइट प्राचार्य ने बताया है कि आरटीई के सभी शिक्षकों को 2015 तक प्रशिक्षित होना अनिवार्य किया गया है।

वार्षिकोत्सव छह मई को

केन्द्रीय विद्यालय विदिशा का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन छह मई को किया गया है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाला उक्त समारोह विद्यालय परिसर में सायं साढे छह बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम की रूप रेखा के संबंध में प्रभारी प्राचार्य श्री सी0बी0धोटे ने बताया है कि दीप प्रज्जवलन, सरस्वती वंदना, मुख्य अतिथि का स्वागत, विद्यालय प्रतिवेदन, पुरस्कार वितरण, सांस्कृृतिक कार्यक्रम, मुख्य अतिथि का उद््बोधन, धन्यवाद ज्ञापन उपरांत राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन होगा।

कीर्तन में ताली बजाने से हाथ की बिगड़ी हुई रेखाएं भी सुधर जाती हैं-पं. रविकृष्ण शास्त्री

vidisha news
विदिषा-3 मई 2014/‘‘रामकथा सुन्दर ‘करतारी’, संषय विहग उड़ावन हारी’’ अर्थात श्री राम कथा उस करतल ध्वनि अथवा हाथ की ताली के समान है, जिसके बजाने पर सारी शंकाएं दूर हो जाती है। इसी संदर्भ में स्थानीय मेघदूत टाॅकीज में तृतीय दिवस जारी रही श्रीमद् भागवत कथा के अंतर्गत भागवताचार्य पं. रविकृष्ण शास्त्री ने कहा कि कीर्तन में भगवान का नाम लेकर ताली बजाने से हाथ की बिगड़ी हुई रेखाएं भी सुधर जाती हैं और जीवन सार्थक हो जाता है। इसी अवसर पर जानी-मानी नन्ही-सी भजन गायिका कु. सौम्या शर्मा ने अपने मधुर भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया। कथा में पं. रविकृष्ण शास्त्री ने कहा कि परमेष्वर की भक्ति से आनन्द तो आता ही है, साथ ही जीवन के सारे सांसारिक पाप कटकर जीवन के साथ परलोक का भी उद्धार हो जाता है। भगवान की भक्ति से सांसारिक नर्क बहुत छोटा लगता है। पं. रविकृष्ण शास्त्री ने कहा कि धन की तीन गतियां होती हैं, पहली धार्मिक दान, दूसरी पर्याप्त धन का सदुपयोग स्वयं तथा स्वजनों के लिए करना और जो व्यक्ति इन दो प्रकार से धन का व्यय नहीं करता है, उसकी तीसरी गति में धन का नाष हो जाता है। भगवान के कार्य में लगाया गया धन लाखों गुना बढ़कर मिलता है। उन्होंने कहा कि द्रोपदी की गाथा इसका प्रमाण है। भगवान को अंगुली में थोड़ी सी चोट लगने पर किसी के पास पट्टी बांधने के लिए जब कपड़ा नहीं निकला, तब द्रोपदी ने अपनी बहुमूल्य साड़ी फाड़कर भगवान को पट्टी बांध दी थी। द्रोपदी पर जब परम संकट गहराया तब भगवान ने साड़ी के उस छोटे से टुकड़े के बदले में असंख्य साडि़यां प्रकट कर द्रोपदी की लाज बचाई थी। उन्होंने कहा कि भगवान तो इतने महान हैं कि अंत समय में एक बार भी उनका नाम मुख में आ जाए तो वे परम मोक्ष्य प्रदान कर देते हैं। अजामिल इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। आज चतुर्थ दिवस 4 मई को गजेन्द्र मोक्ष, देवासुर संग्राम, वामनावतार, मत्स्यावतार, श्री रामावतार, भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्य महोत्सव की कथा होगी। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मई)

$
0
0
मतगणना हेतु कंट्रोल रूम कार्यरत

tikamgarh map
टीकमगढ़, 3 मई 2014। जिला रोजगार अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी निर्वाचन कंट्रोल रूम श्री डी.के. ठाकुर ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन 2014 की मतगणना हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना कृषि महाविद्यालय टीकमगढ़ में की गई है। कंट्रोल रूम में मतगणना/निर्वाचन संबंधी किसी भी कठिनाई/शिकायत/आदर्श आचरण संहिता एवं चुनाव संबंधी समस्याओं को दर्ज कराया जा सकता है। कंट्रोल रूम में फोन/ई-मेल/फैक्स के माध्यम से सूचना/शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। कंट्रोल रूम का फोन नंबर 07683-244400 तथा ई-मेल   है यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित रहेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने अपील की है कि उपरोक्तानुसार फोन नंबर ई-मेल पर मतगणना/निर्वाचन संबंधी कोई भी शिकायत या जानकारी कंट्रोल रूम में दर्ज करायें।

जिले के संकुल प्राचार्यो की बैठक

टीकमगढ़, 3 मई 2014। जिला शिक्षा अधिकारी श्री डाॅ0 आर.एन. नीखरा ने बताया है कि 7 मई 2014 को विकासखंड बल्देवगढ़, निवाड़ी तथा पृथ्वीपुर एवं 8 मई 2014 को विकासखंड टीकमगढ़, जतारा तथा पलेरा के समस्त संकुल प्राचार्यों की बैठक का आयोजन शा.उत्कृष्ट उमावि टीकमगढ़ में 11 बजे से किया जा रहा है।जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राचार्यों को स्कूल डाटा बेस एवं स्वीकृत पदों सहित आवश्यक जानकारी लेकर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया है।

मतगणना की तैयारिय¨ं की समीक्षा 10 मई क¨, जिल¨ं के साथ ह¨गी वीडिय¨ कान्फ्रेंसिंग 

टीकमगढ़, 3 मई 2014। मध्यप्रदेश में 29 ल¨कसभा सीट के लिए 16 मई क¨ ह¨ने वाली मतगणना की तैयारिय¨ं की समीक्षा 10 मई क¨ ह¨गी। भारत निर्वाचन आय¨ग के उप निर्वाचन आयुक्त श्री सुधीर त्रिपाठी द्वारा मतगणना की तैयारिय¨ं की समीक्षा वीडिय¨ कान्फ्रेंसिंग द्वारा की जायेगी। इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने समस्त 51 जिल¨ं क¨ तैयारियां करने के निर्देश दिये हैं। वीडिय¨ कान्फ्रेंसिंग में रिटर्निंग आॅफिसर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अपने जिला मुख्यालय पर एन.आई.सी. के माध्यम से मतगणना संबंधी तैयारिय¨ं की जानकारी देंगे। सीईअ¨ कार्यालय ने रिटर्निंग आॅफिसर अ©र जिला निर्वाचन अधिकारिय¨ं क¨ पत्र भेजकर वीडिय¨ कान्फ्रेंसिंग में तैयारिय¨ं के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। 

वाहन हेतु प्रस्ताव आमंत्रित

टीकमगढ़, 3 मई 2014। श्रम पदाधिकारी ने बताया है कि श्रम पदाधिकारी कार्यालय टीकमगढ़ में विभागीय उपयोग हेतु एक चार पहिया टैक्सी/कार मासिक दर पर वाहन चालक सहित अधिकतम एक हजार किलोमीटर की उपयोग सीमा के अंतर्गत मोहरबंद निविदायें पंजीकृत एजेंसियों से आमंत्रित की गई हैं। निविदा 15 मई 2014 दोपहर 3 बजे तक स्वीकार की जायेंगी तथा 19 मई 2014 को दोपहर 2 बजे उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जायेगी। इच्छुक व्यक्ति निविदा की शर्तें व निविदा फार्म कार्यालयीन समय में श्रम पदाधिकारी कार्यालय से दो सौ रूपये जमा कर प्राप्त कर सकते हैं। 

मतगणना हेतु शुष्क दिवस घोषित

टीकमगढ़, 3 मई 2014। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान प्रशासकीय, लोकहित एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से 16 मई 2014 को मतगणना दिवस पर जिले की समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानों/स्टोरेज भाण्डागार एवं एफएल-3 होटलों को बंद रखने हेतु आदेशित किया है। उक्त घोषित अवधि में शराब का क्रय/विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा अर्थात ’’शुष्क दिवस’’ प्रभावी होगा।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 3 मई 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

बिहार : 20 जिलों के स्कूलों में इस साल बाढ़ की छुट्टियां

$
0
0

Bihar school
बिहार में बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में इस वर्ष छात्र-छात्राओं को गर्मी की छुट्टियां नहीं, बल्कि बाढ़ की छुट्टियां मिलेंगी। जिन इलाकों में बाढ़ की आशंका नहीं है, वहां मई के अंतिम सप्ताह में गर्मी की छुट्टियां होने वाली हैं। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के 20 जिलों के 119 प्रखंडों में जहां बाढ़ की आंशका है, वहां के स्कूल के बच्चों को बाढ़ की छुट्टियां मिलेंगी। 

सरकार का मानना है कि गर्मी की छुट्टियां मिलने के बाद ऐसे इलाकों में जहां बाढ़ आ जाती थी, वहां फिर कई हफ्तों तक स्कूल बंद कर दिए जाते हैं। साल में दो बार लंबी छुट्टियां होने से स्कूलों में पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाता था, यही कारण है कि सरकार ने यह फैसला लिया है। 

प्राथमिक शिक्षा के प्रभारी निदेशक आऱ एस़ सिंह ने शनिवार को बताया कि स्कूलों में सालभर होने वाली छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। जिन जिलों में बाढ़ की आशंका नहीं है, वहां के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 26 मई से सात जून तक रहेंगी। 

उन्होंने बताया कि बाढ़ की आशंका वाले 119 प्रखंडों के स्कूलों में बरसात के मौसम में जितने दिनों तक बाढ़ रहेगी, उतने दिनों तक छुट्टियां रहेंगी। उल्लेखनीय है कि बिहार में प्रतिवर्ष कई जिले बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं। बाढ़ के दिनों में स्कूल बंद करने पड़ते हैं। 

वाराणसी में प्रचार करने नहीं जाएंगे जद (यू) के नेता : वशिष्ठ

$
0
0

vashishth narayan singh
जनता दल (युनाइटेड) ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने की घोषणा तो कर दी है, लेकिन प्रचार के लिए वहां पार्टी नेताओं को भेजने की बात पर आपसी सहमति नजर नहीं आ रही है। बिहार प्रदेश जद (यू) के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने शनिवार को कहा कि पार्टी का कोई नेता प्रचार में लिए वाराणसी नहीं जाएगा। सिंह ने पटना में पत्रकारों से कहा, 'वाराणसी में आप के प्रत्याशी केजरीवाल के पक्ष में प्रचार करने के लिए बिहार जद (यू) का कोई भी नेता नहीं जाएगा।'

राष्ट्रीय महासचिव क़े सी़ त्यागी के बयान की ओर ध्यान दिलाने पर उन्होंने कहा, 'केजरीवाल के समर्थन के विषय में दिया गया बयान काफी जल्दबाजी में लिया गया था।' उन्होंने कहा कि बिहार में अब दो चरण का चुनाव शेष है और यहां की लड़ाई केजरीवाल से अहम है। सिंह कहते हैं कि ऐसी घोषणा के पूर्व पार्टी में विचार कर लिया जाना चाहिए था। 

उल्लेखनीय है कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता क़े सी़ त्यागी ने गुरुवार को नई दिल्ली में नरेंद्र मोदी को वाराणसी में हराने के लिए वहां आप के उम्मीदवार केजरीवाल को समर्थन देने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि पांच मई को राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव केजरीवाल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए जाएंगे। जद (यू) के एक वरिष्ठ नेता की मानें तो शरद इस मामले को लेकर पहले ही एतराज जता चुके हैं। 

तरुण तेजपाल को मिलेगी असंपादित सीसीटीवी फुटेज

$
0
0

tarun tejpal
गोवा पुलिस की अपराध शाखा को एक त्वरित अदालत ने शनिवार को असंपादित सीसीटीवी फुटेज सहित सभी सबूत, मामले के आरोपी और तहलका के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल को सौंपने का आदेश दिया।अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विजया पोल ने अपने आदेश में जांच अधिकारियों को शनिवार से 20 दिनों के भीतर सारे सबूत सौंपने के लिए कहा है।

तेजपाल ने बार-बार ग्रांड हयात होटल में एलेवैटर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की मांग की है। इसी होटल में तेजपाल पर अपनी एक कनिष्ठ महिला सहयोगी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। पत्रकार ने अपने ऊपर लगे आरोप को खारिज करते हुए अपनी अर्जी में दावा किया है कि उनके खिलाफ पुलिस जिस सीसीटीवी फुटेज को सबूत के तौर पर इस्तेमाल करना चाहती है वहीं उनकी बेगुनाही का भी सबूत है।

पीड़िता ने दावा किया है कि तेजपाल ने थिंक फेस्ट के दौरान एलेवैटर में दुष्कर्म किया। इस कार्यक्रम का आयोजन तहलका ने किया था। तेजपाल ने पुलिस के सामने समर्पण किया और पांच माह से वह पुलिस और न्यायिक हिरासत में हैं।

उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रहे मोदी : राहुल गांधी

$
0
0

rahul gandhi in amethi
कांग्रेस उपाध्यक्ष और अमेठी से सांसद राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात के किसानों की स्थिति ठीक नहीं है। वहां के किसान रो रहे हैं, क्योंकि उनकी जमीन मोदी ने उद्योगपति गौतम अडाणी को दे दी। राहुल गांधी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के सिलसिले में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल तोड़ने की राजनीति करते हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी जोड़ने की राजनीति करती है। इनका उद्देश्य है हिंदुओं को मुस्लिमों से लड़ाकर उस आग में अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना। 

राहुल ने कहा, "वे क्रोध की राजनीति में विश्वास करते हैं, जबकि हम लोग प्यार के साहरे देश को आगे ले जाना चाहते हैं।"ज्ञात हो कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पद के घोषित उम्मीदवार हैं। अन्य किसी भी दल ने चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद का दावेदार घोषित नहीं किया है। भारतीय संविधान के अनुसार प्रधानमंत्री का चयन चुनाव के बाद किए जाने का प्रावधान है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने नाम लिए बिना भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी और आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार कुमार विश्वास पर निशाना साधते हुए कहा कि ये बाहरी लोग हैं, पता नहीं कब भाग जाएं। इन पर भरोसा करना बेकार है। उन्होंने कहा, "हमारी सोच है कि हर अमेठीवासियों को एक मजबूत छत मिले जो आंधी-तूफान और बारिश में उनकी रक्षा कर सके। हमने सात हाईवे और राजीव गांधी योजना के तहत सबसे ज्यादा बिजली खंभे अमेठी में ही भिजवाए।"उल्लेखनीय है कि अमेठी में खंभे तो बहुत हैं, मगर बिजली कम ही समय रहा करती है। 

राहुल ने कहा कि बिजली देना प्रदेश सरकार का काम है। इसके लिए सोनिया गांधी ने प्रयास भी किया था कि अमेठी और रायबरेली को 24 घंटे बिजली मिल सके, लेकिन विपक्षियों ने उसके खिलाफ अदालत में जाकर रुकावट खड़ी कर दी।  उन्होंने कहा, "हम लोग आपके अपने हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हमें आपका सहयोग मिलेगा। अमेठी से मेरा राजनीतिक नहीं, बल्कि प्यार का रिश्ता है। बाहर से कई लोग आते हैं और बातें बनाकर चले जाते हैं। अमेठी की जनता से जो जुड़ाव कांग्रेस का है वह किसी और से नहीं हो सकता। कई पीढ़ी से हमारा अमेठी से नाता है। हमने यहां बहुत काम भी किए, लेकिन अभी बहुत कुछ और करना है।"

गौरतलब है कि अमेठी में राहुल के प्रचार की कमान राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने संभाल रखी है। प्रियंका कई दिनों से यहां राहुल के लिए प्रचार कर रही हैं और भाजपा की तरफ से किए जा रहे जुबानी हमलों का जवाब दे रही हैं। 
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images