Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

ऑनलाइन कैंसर परामर्श सेवा से 11 हजार रोगियों को लाभ

$
0
0
online-cancer-counseling-service-11-thousand-patients-benefits
नयी दिल्ली 30 जुलाई, कैंसर रोगियों के लिये आशा का सबसे बड़ा केन्द्र टाटा मेमोरियल अस्पताल अब आॅनलाइन नव्या सेवा के माध्यम से देश और दुनिया में घर-घर तक पहुंच रहा है तथा इससे 22 देशों के करीब 11 हज़ार मरीज़ अपना जीवन बचाने में कामयाब रहे हैं। मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल की पहल पर 2014 में देश के 104 कैंसर संस्थानों के संयुक्त नेटवर्क राष्ट्रीय कैंसर ग्रिड के साथ मिल कर नव्या विशेषज्ञ परामर्श सेवा शुरू की गयी थी। इसके तहत कैंसर रोगी अपनी सारी रिपोर्ट अपलोड करके भेजते हैं और 24 घंटे के भीतर विश्व विख्यात विशेषज्ञों से परामर्श के आधार पर रिपोर्ट तैयार करके वापस रोगी को भेजी जाती है। इससे उन्हें ना केवल उपचार की सही दिशा निर्धारित करने में मदद मिलती है बल्कि उनका पैसा भी बचता है। नव्या ने भारत में पहली बार कैंसर के मरीजों और ऑन्कोलॉजिस्ट के प्रयोग हेतु भारतीय कैंसर डाटा के लिए भी खास तकनीक विकसित की है। टाटा मेमोरियल अस्पताल की इस पहल को कैंसर उपचार के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन मंच के रूप में दुनिया भर में सराहना मिली है। नव्या की प्रवर्तक डॉ. गीतिका श्रीवास्तव के अनुसार दुनिया में विशेषज्ञ ऑन्काेलॉजिस्टों (कैंसर के डॉक्टरों) का अभाव है। भारत में 18 लाख कैंसर रोगियाें के लिए लगभग 1600 ऑन्कोलॉजिस्ट्स ही उपलब्ध हैं। कैंसर के विशेषज्ञों की कमी के कारण इस रोग का उपचार बहुत दुष्कर अौर महंगा हो जाता है। टाटा मेमोरियल अस्पताल में गरीब मरीज़ों का इलाज लगभग निशुल्क होता है। यहां करीब 60 प्रतिशत मरीज़ गरीब तबके के होते हैं। सशुल्क उपचार वाले मरीज़ों के लिये भी परीक्षण एवं उपचार की दरें बहुत मामूली हैं। डॉ. श्रीवास्तव का कहना है कि नव्या की वेबसाइट पर मरीज़ से एक निश्चित प्रारूप में रिपोर्ट अपलोड कराने के साथ आवश्यक जानकारियां ली जाती हैं और उन्हें संबंधित विशेषज्ञ के समक्ष प्रस्तुत की जाती है। विशेषज्ञ की प्रतिक्रिया प्राप्त होने के बाद एक रिपोर्ट बनाई जाती है जो मरीज के सभी प्रश्नों का उत्तर सहज और सरल भाषा में देती है ताकि उन्हें आसानी से सब कुछ समझ में आ जाये।


उन्होंने बताया कि नव्या के माध्यम से जरूरत पड़ने पर अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित स्टैंडफोर्ड चिकित्सा सेंटर के कैंसर ट्यूमर बोर्ड से भी परामर्श लिया जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर समय पर पता चल जाए तो कई तरह के कैंसर का उपचार हो सकता है और अनेक मामलों में कई वर्षों के लिए इस पर काबू पाया जा सकता है। नव्या की क्रांतिकारी पहल से यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है कि भले ही लोग दुनिया के किसी भी कोने में हों, लेकिन उन्हें विशेषज्ञों द्वारा हर तरह की उपचार पद्धति और परामर्श सुलभ होंगे। यह मरीज, परिवार आैर उपचार करने वाले स्थानीय ऑन्कोलॉजिस्ट तीनों के लिए बहुत ही उपयोगी प्रणाली है। इसी वर्ष अमेरिकन सोसायटी ऑफ क्लिनिकल ऑन्कोलॉजी (एएससीओ) के बैठक में नव्या को वंचित रोगियों के लिये एक सूचना-आधारित और कम लागत वाली ऑनलाइन उपचार परामर्श सेवा के रूप में सराहा गया है। वर्ष 2014 में नव्या के सृजन के बाद 22 विकासशील देशों से 10779 से अधिक मरीज़ों ने नव्या ऑनलाइन पर पंजीकरण किया है। राष्ट्रीय कैंसर ग्रिड के समन्वयक डाॅ. प्रमेष का कहना है कि नव्या कैंसर उपचार के क्षेत्र में परिदृश्य बदल देने वाली एक क्रांतिकारी पहल है। यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन स्कूल ऑफ मेडिसिन और पब्लिक हेल्थ में एसोसिएट प्रोफेसर (विभागीय सर्जरी) हीथर बी न्यूमैन का कहना है कि नव्या “वास्तव में एक महान उदाहरण है कि प्रौद्योगिकी का उपयोग मानव कल्याण में कैसे किया जा सकता है। अस्पताल ने जुलाई 2016 से मार्च 2017 के बीच नव्या सेवा में पंजीकरण कराने वाले 914 रोगियों का एक सर्वेक्षण किया।

अध्ययन में शामिल किये गये लोगों से फोन पर पूछा गया था कि क्या उन्होंने रिपोर्ट उपचार प्रदाता के साथ साझा की तथा क्या उसके आधार पर उपचार कराया । उनमें से 72.3 प्रतिशत रोगियों ने अपने इलाज प्रदाता ऑनकोलॉजिस्ट्स के साथ विशेषज्ञ राय वाली रिपोर्ट साझा की थी और 78 प्रतिशत रोगियों ने नव्या द्वारा अनुशंसित उपचार कराया था। टाटा मेमोरियल अस्पताल के निदेशक डॉ. राजेंद्र बड़वे ने कहा कि नव्या का उपयोग करने वाले रोगियों की संख्या बढ़ना और बड़े अनुपात में इसकी रिपोर्ट को अपने ऑन्कोलॉजिस्ट के साथ साझा करना, यह साबित करता है कि मरीजों के साथ-साथ स्थानीय चिकित्सकाें और ऑन्कोलॉजिस्ट के बीच ऑनलाइन सर्विसेज की व्यापक स्वीकृति है। टाटा मेमोरियल अस्पताल कैंसर के उपचार का देश में सबसे बड़ा और एशिया का तीसरा केन्द्र हैं जहां हर साल लगभग 67000 नये केस आते हैं। यहां कैंसर उपचार के साथ शोध भी किया जाता है और उपचार की सरलतम विधि विकसित करने का सतत प्रयास चलता रहता है। केंद्र सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग से वित्तपोषित इस अस्पताल से कैंसर रोगियों काे बहुत ही कम खर्च पर उत्तम उपचार सुलभ कराया जाता है। भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (बार्क) से विकिरण संबंधी उपचार सामग्री इस अस्पताल को तत्काल उपलब्ध होती है और उसकी लागत भी कम होती है। संस्थान के सहयोग से बार्क ने विकिरण उपचार के आधुनिक एवं कम लागत वाले उपकरण भी बनाये हैं। भाभाट्राॅन-1 और उसके उन्नत संस्करण भाभाट्रॉन-2 को दुनिया भर में सराहना मिली है। कई देशों को ये मशीनें निर्यात भी की जा रहीं हैं। टाटा मेमोरियल अस्पताल ने योग के माध्यम से कैंसर उपचार में मदद को लेकर शोध शुरू किया है और स्तन कैंसर के उपचार में इसके बहुत सकारात्मक परिणाम की उम्मीद की जा रही है।


जीते जी न तो बड़ा पुरस्कार मिला, न सभापति ही बनाये गए प्रेमचंद

$
0
0
munshi-premchand
नयी दिल्ली , उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद मरने के बाद भले ही अमर साहित्यकार हो गये हो लेकिन जीते जी उन्हें कोई ख्याति नहीं मिली। हिन्दी के सबसे प्रसिद्ध कथाकारों में शुमार मुंशी प्रेमचंद को भी अपने ज़माने का सबसे प्रतिष्ठित ‘मंगला प्रसाद पारितोषिक’ सम्मान नहीं मिला था और वह कभी भी हिंदी साहित्य सम्मेल्लन के सभापति नहीं बनाये गए। इतना ही नहीं प्रकाशक नहीं मिलने के कारण उन्हें अपनी शुरुआती दौर में पांच पुस्तकें खुद छापनी पडी थीं और वह किताबें भी बहुत कम बिकी थीं। सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करने वाले प्रेमचंद को उस जमाने में बेटी की शादी के लिए पांच हज़ार रुपये दहेज़ में देने पड़े थे। प्रेमचंद अपनी पत्नी की बीमारी और आर्थिक कारणों से शांति निकेतन जाकर टैगोर से नहीं मिल सके लेकिन टैगोर उनकी चुनी हुई कहानियों के बंगला अनुवाद देखना चाहते थे। प्रेमचंद के समकालीनों द्वारा उन पर लिखे गए संस्मरणों की पुस्तक में यह बात सामने आयी है। प्रेमचन्द साहित्य के विशेषज्ञ एवं केन्द्रीय हिंदी साहित्य संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ कमल किशोर गोयनका द्वारा सम्पादित पुस्तक में आचार्य चतुरसेन शास्त्री, पंडित बनारसी दस चतुर्वेदी, सूर्य कान्त त्रिपाठी निराला, आचार्य शिवपूजन सहाय, बालकृष्ण शर्मा, नवीन चन्द्रगुप्त विद्यालंकार, मन्मथ नाथ गुप्त जैनेन्द्र, हरिवंश राय बच्चन के अलावा उनके पुत्र अमृत राय के संस्मरण हैं और उनकी पुत्री श्रीमती कमला देवी का इंटरव्यू भी शामिल है।


सामयिक प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘प्रेमचंद: कुछ संस्मरण’ में चन्द्र गुप्त विद्यालंकार ने लिखा है, “प्रेमचंद जी विशेष प्रकार के साहित्यिक जीव नहीं थे। उन्होंने कभी कोई गुट बनाने का प्रयत्न नहीं किया, न कभी उन्होंने सामाजिक राजनीतिक या धार्मिक नेताओं के पास अपनी पहुँच बनाने की कोशिश की। संभवतः यही करण था कि न तो उन्हें कभी मंगलाप्रसाद पारितोषिक सम्मान मिल सका और न कभी वह हिंदी साहित्य के सभापति बनाये गए। मुंशी प्रेमचंद ने 1930 में बनारसी दास चतुर्वेदी को एक पत्र में लिखा कायाकल्प आज़ाद- कथा, प्रेम तीर्थ ,प्रेम प्रतिमा और प्रतिज्ञा नामक उपन्यास मैंने खुद छपी लेकिन अभी तक मुश्किल से 600 रुपये वसूल हुए और प्रतियाँ पडी हैं फुटकर आमदनी लेखों से शायद 25 रुपये मासिक अाय हो जाती है मगर अब इतनी भी नहीं होती । 800 रुपये में रंगभूमि और प्रेमाश्रम दोनों का अनुवाद दे दिया था लेकिन कोई छपने वाला ही नहीं मिलता था। बनारसी दास ने लिखा है हंस और जागरण में प्रेमचंद को निरंतर घाटा होता ही रहा और कभी कभी तो यह घाटा दो सौ रुपये से भी अधिक हो जाता था , इसके करण वह अत्यंत चिंतित रहते थे। उन्होंने यह भी लिखा है, “प्रेमचंद जी के जीवन में हम लोग उनका कुछ भी सम्मान न कर सके यद्यपि वे सम्मान के भूखे न थे ।

जब नागपुर सम्मेल्लन के अवसर पर मैंने उनके सभापति होने का प्रस्ताव विशाल भारत में किया था तो उन्होंने एक पत्र में मुझे अपनी अनिच्छा तथा उदासीनता का वृतांत लिख भेजा था। हम लोगों का भी कर्तव्य था कि उनका सम्मान करके स्वयं अपने को तथा अपनी संस्था को गौरवान्वित करते। ” निराला ने लिखा है, “कितने दुःख की बात है हिन्दी के जिन पत्रों में हम राजनैतिक नेताओं के मामूली बुखार का तापमान प्रतिदिन पढ़ते रहतें हैं उनमे श्री प्रेमचंद की हिन्दी का महान उपकार करने वाले प्रेमचंद की अस्वस्थता की साप्ताहिक खबर भी हमें पढने को नहीं मिली। यह सिर्फ दुःख नहीं बल्कि लज्जा की बात है , हिन्दी भाषियों के लिए मर जाने की बात है। ” शिवपूजन सहाय ने लिखा है, “हंस और जागरण में बराबर घटा ही रहा पुस्तकें काफी बिकती न थी। हिन्दी के प्रकाशकों से कुछ मिलता न था। भारत भारती के बराबर उनकी किसी पुस्तक के संस्करण न हुए बल्कि उनकी उर्दू पुस्तकों का बाज़ार पंजाब में बहुत अच्छा था मौलाना मोहम्मद अली कभी कभी मनीआर्डर न भेजकर गिन्नी ही पार्सल से भेजते थे।

नीतीश जी ने अंतरात्मा का बैंड बजा दिया : तेजस्वी

$
0
0
tejaswi-target-nitish-on-soul
पटना 01 अगस्त, बिहार के पूर्व उप मुख्मयंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की अंतरात्मा की आवाज पर महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने पर तंज कसते हुए आज कहा कि उनके अंतरत्मा बैंड बजा हुआ है।  श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, “ अंतरात्मा का बैंड बजा हुआ है। शरीर का भी और स्वर का भी।”  वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी के साथ कोई मुकाबला नहीं होने के मुख्यमंत्री के बयान पर तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए सोमवार शाम ट्वीट किया , “आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी को हार्दिक बधाई। भक्तों की संख्या में खुलकर एक और नतमस्तक परम शिष्य की एंट्री। ”  महागठबंधन से अलग होेने के बाद से पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं। 

जेनिफर लोपेज और कैटरीन हैं सबसे फिट: गौहर खान

$
0
0
jlo-kaif-most-fit-gauhar-khan
नयी दिल्ली. 01 अगस्त, मॉडलिंग की दुनिया से अभिनय में नाम कमाने वाली गौहर खान ने कहा कि बॉलीवुड में कैटरीना कैफ और हॉलीवुड में जेनिफर लोपेज सबसे फिट अदाकारा हैं। रियालिटी शो ‘बिग बॉस 7’ की विजेता रही गौहर ने ‘यूनीवार्ता’ से विशेष बातचीत में कहा कि दुनिया में सबसे फिट अदाकार जेनिफर लोपेज है जिनकी उम्र लगभग 48 वर्ष है। जैनिफर अपनी शारिरीक बनावट के दृष्टिकोण से कहीं से भी उतनी उम्र की नहीं लगती हैं। बॉलीवुड में कैटरीना की फिटनेस का कोई जवाब नहीं। उन्होंने कहा, “ कैटरीना अपने बॉडी को मैंटेन रखने के लिये डांस का सहारा लेती है, जैसा कि मैं भी करती हूं। ” दिल्ली में डाइटलिसियस रेस्टोरेंट के लॉन्च के लिय पहुंची गौहर ने कहा कि अपने बॉडी को मेनटेन करने के लिये वह एक्ससाइज के अलावा खाने पर भी काफी ध्यान देती हैं। उन्होंने कहा, “मेरा फिटनेस मंत्रा है कि सही खाना सही मात्रा में खाया जाये। आज के दौर में जिस तरह से खाने में मिलावट हो रही है, इस स्थिति में आपको खाने को लेकर और सतर्क रहना होता है। ” गौहर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि अब आम लोग भी डायट कॉन्सियस हो रहे हैं और खाने पर काफी ध्यान दे रहे हैं। लोगों को ध्यान देना चाहिये कि कुछ भी ज्यादा ना खायें।

30 वर्ष की हुयी तापसी पन्नू

$
0
0
tapasi-pannu-turns-30
मुंबई 01 अगस्त, बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री तापसी पन्नू आज 30 वर्ष की हो गयी। तापसी का जन्म 01 अगस्त 1987 को नयी दिल्ली में हुआ था। तापसी ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई जय माता कौर पब्लिक स्कूल अशोक विहार से की है। उसके बाद गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया। स्नातक करने के बाद उन्होंने एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया। मॉडलिंग में रुझान होने के कारण तापसी ने अपनी जॉब बीच में छोड़कर मॉडलिंग की शुरुआत कर दी। साल 2008 में मॉडलिंग के दौरान तापसी ने पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और सफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन का ताज जीता। फिल्मी करियर तापसी ने अपने फिल्मी करियर की शुरआत साल 2010 में तेलगु फिल्म राघवेन्द्र राव निर्देशित फिल्म झूमंडी नादम से की थी। तापसी की दूसरी फिल्म तमिल डेब्यू थी, आदुकलम इस फिल्म में उनके अपोजिट धनुष नजर आये थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी। इस फिल्म ने नेशनल फिल्म अवार्ड्स में 06नेशनल अवार्ड अपने नाम किये थे। तापसी ने तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिन्दी फिल्मों में काम किया है। तापसी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2013 में प्रदर्शित फिल्म चश्मे बद्दूर से की । यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुयी । तापसी ने वर्ष 2015 में प्रदर्शित सुपरहिट हिट हिंदी फिल्म बेबी में काम किया है । तापसी ने अब तक की नाम शबाना, बेबी, पिंक, चश्मे-बद्दूर और द रनिंग शादी जैसी फिल्मो में नजर आ चुकी हैं। तापसी की आने वाली फिल्मों में एक तमिल फिल्म ‘कान’ शामिल हैं, वहीं उनकी दूसरी फिल्म बॉलीवुड फिल्म ‘आगरा का डाबरा’ है, जिसमे वह आयुष्मान खुराना के अपोजिट नजर आएंगी। इसके अलावा तापसी जुड़वा 2 में भी नजर आएंगी।

मिस्र में 32 मुस्लिम ब्रदरहुड के सदस्यों को सजा

$
0
0
egypt-32-muslim-brotherhoods-members-punished
दुबई, 01 अगस्त, मिस्र की एक अदालत ने गैरकानूनी घोषित मुस्लिम ब्रदरहुड समूह से जुड़े 32 लोगों को दंगों और बर्बरता के आरोपों में 10 साल की सजा सुनाई है। मिस्र की सरकारी समाचार एजेंसी मीना ने कल बताया कि जिन लोगों को सजा सुनाई गयी है उन पर दक्षिणी मिस्र की एक सरकारी इमारत पर कब्जा करने तथा दो अदालत परिसर के पार्किंग में आग लगाने का आरोप है। केना की अदालत ने हालांकि इन्हीं आरोपों के आठ अन्य लोगों को बरी कर दिया है। गौरतलब है कि 2013 में सेना की ओर से राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को अपदस्थ किये जाने के बाद से उनके समर्थकों ने कई सरकारी संस्थानों, चर्चों पर हमले किये हैं। वहीं मुस्लिम ब्रदरहुड के सदस्यों और समर्थकों का दावा है कि सरकार उनके दमन की पूरी कोशिशें की है।

काबुल में इराकी दूतावास पर हमला, हमलावर मारे गये

$
0
0
kabul-iraqi-embassy-attack-assailants-killed
दुबई, 01 अगस्त, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में इराक के दूतावास पर आतंकवादियों ने आत्मघाती हमला किया जिसमें कई लोग मारे गये हैं। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ छह घंटे तक चले मुठभेड़ में सभी हमलावर मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि चार हमलावरों ने कल इराकी दूतावास पर हमला किया। शुरुआत में, एक आतंकवादी ने दूतावास के गेट पर बम को विस्फोट किया और तीन अन्य हमलावर इमारत के अंदर प्रवेश कर गए। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दूतावास के दो अफगान कर्मचारी मारे गए हैं। इसके अलावा तीन अन्य लोग घायल हुए हैं जिनमें एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है। वहीं इराक ने कहा कि काबुल में पहली बार इराकी दूतावास को निशाना बनाया गया है। गौरतलब है कि इस हमले से एक सप्ताह पहले ही एक आत्मघाती हमलावर ने काबुल में सरकारी कर्मियों को निशाना बनाया था, जिसमें कम से कम 35 लोग मारे गए थे। संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार अफगानिस्तान में 2017 के प्रथम छह माह में कम से कम 1662 नागरिक मारे गए हैं। इनमें से 20 प्रतिशत मौतें राजधानी में हुई हैं।

चीन अपनी संप्रभुता से समझौता नहीं करेगी : जिंपिंग

$
0
0
president-xi-says-china-loves-peace-but-won-t-compromise-on-sovereignt
बीजिंग. 01 अगस्त, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आज कहा कि उनका देश अमनपसंद है, लेकिन हम अपनी संप्रभुता से कभी कोई समझौता नहीं करेंगें। श्री जिनपिंग यहां चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के 90 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल में आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन में किसी भी क्षेत्रीय विवाद का उल्लेख किये बिना कहा कि चीन शांति का पक्षधर जरुर है , लेकिन वह किसी के धौंस में नहीं आएगा। सरकारी टेलीविजनों पर लाइव दिखाए जा रहे अपने संबोधन में श्री जिनपिंग ने कहा,“चीन के लोग शांति से प्यार करते हैं। हम कभी आक्रामकता जैसी कोई पहल नहीं करेंगे , लेकिन हम अपने खिलाफ सभी आक्रमणों का मुकाबला करने और जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”


मोदी बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करने पहुंचे असम

$
0
0
modi-flood-review-assam
गुवाहाटी. 01 अगस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम की एक दिवसीय यात्रा पर आज गुवाहाटी पहुंचे। श्री मोदी यहां राज्य में बाढ की स्थिति और बचाव और राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री के गुवाहाटी हवाई अड्डा पहुंचने पर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और उच्च प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। श्री मोदी तयशुदा कार्यक्रम के तहत यहां असम एडमिनिस्ट्रेटिव स्टॉफ कालेज परिसर में मुख्यमंत्री, अन्य मंत्रियों और उच्चाधिकारियों के साथ बाढ़ के बाद की स्थिति की समीक्षा करेंगे। वह इसी जगह पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और उसके सहयोगी गठबंधन दलों के विधायकों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। श्री मोदी अन्य पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों के साथ एक अलग बैठक भी करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक असर सरकार राज्य की विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भी सौँपेगी। असम में इस वर्ष बाढ की विभीषिका में अब तक 82 लोगों की मौत हो चुकी है और राज्य के 29 जिलों के 25 लाख से अधिक लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

कश्मीर में लश्करे तैयबा के दो आतंकवादी ढ़ेर

$
0
0
kashmir-lashkar-e-taiba-two-terroristsश्रीनगर 01 अगस्त, दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ आज मुठभेड़ में लश्करे-तैयबा के मोस्ट-वांटेड आतंकवादी अबु दुजाना समेत दो आतंकवादी मारे गये। अाधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने उस घर को विस्फोट से उड़ा दिया, जिसमें आतंकवादी के छुपे होने की आशंका थी। इसके बाद आतंकवादियों की ओर से गोलीबारी बंद हो गई। माना जाता है कि इस घटना में दुजान समेत दोनों आतंकवादी ढ़ेर हो गये। दूसरी तरफ राज्य के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने बताया कि मौके पर अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि जब तक शव नहीं बरामद हो जाते तब तक इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि दुजान मारा गया अथवा कितने आतंकवादी मारे गये हैं। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि आतंकवादियों का मारा जाना अमन के लिए अच्छा है और लोग इसका स्वागत करेंगें।

नेपाल सीमा पर उर्वरक दुकानों से हटेगा प्रतिबंध

$
0
0
nepal-border-fertilizer-shops-removes-ban
नयी दिल्ली 01 अगस्त, उर्वरकों की सब्सिडी सीधे बैंक खातों में हस्तांतरित किये जाने की योजना शुरू होने के बाद सरकार नेपाल सीमा के पास उर्वरक की दुकानें खोलने की अनुमति देने पर विचार करेगी। रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान उत्तर प्रदेश में नेपाल की सीमा से सटे 20 जिलों में 15 किलोमीटर के दायरे में उर्वरकों की दुकानों पर लगा प्रतिबंध हटाने से संबंधित एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही। उन्होंने कहा कि पहले सस्ते उर्वरक सीमावर्ती दुकानों से तस्करी कर नेपाल को भेज दिये जाते थे, जिसके कारण 15 किलोमीटर के दायरे की दुकानों के लाइसेंस 12 साल पहले निलंबित कर दिये गये थे। उन्होंने कहा कि उर्वरकों के लिए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) योजना के बाद सरकार सीमावर्ती इलाकों में उर्वरक की दुकानों के संचालन पर लगा प्रतिबंध हटा लेगी। सरकार यूरिया पर प्रति बोरी 712 रुपये सब्सिडी देती है। अन्य उर्वरकों पर भी उनमें पोषक तत्त्वों की मात्रा के हिसाब से सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने कहा कि किसानों से उन्हें इस संबंध में प्रतिवेदन मिला है। साथ ही उन्होंने स्वयं भी उन इलाकों का दौरा किया है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख लाल मंडाविया ने बताया कि देश भर की उर्वरकों की दो लाख से ज्यादा दुकानों पर डिजिटल भुगतान के लिए पीओएस मशीनें पहुँचा दी गयी हैं। कुल 19 जिलों में डीबीटी का पायलट परीक्षण किया गया, जिसमें 16 जिलों में यह सफल रहा है। उन्होंने कहा कि नीम की परत वाले यूरिया के इस्तेमाल से अनुचित तरीके से सब्सिडी वाले यूरिया का वाणिज्यिक इस्तेमाल रुका है। डीबीटी से अन्य उर्वरकों पर मिलने वाली सब्सिडी की चोरी भी रुकेगी। श्री अनंत कुमार ने एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि उर्वरक कंपनियों की बकाया सब्सिडी में धीरे-धीरे कमी आ रही है। सब्सिडी का बकाया वर्ष 2009 से बढ़ता जा रहा था और एक समय यह 1.4 लाख करोड़ पर पहुँच गया था जो अब घटकर 30 हजार करोड़ रुपये का रह गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार पायलट परियोजना की रिपोर्ट भी सार्वजनिक करेगी।

गैस सिलेंडर का मूल्य बढाने पर भारी हंगामा, बैठक दो बार स्थगित

$
0
0
gas-cylinder-price-commotion-meeting-suspended-two-time
नयी दिल्ली 01 अगस्त, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल के सदस्यों ने सब्सिडी-युक्त रसोई गैस सिलेंडर का मूल्य प्रति माह चार रुपये बढाने को लेकर अाज राज्यसभा में भारी शोरगुल और हंगामा किया जिसके कारण प्रश्नकाल के पहले सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। सदन की कार्यवाही शुरू होने तथा जरुरी दस्तावेज पटल पर रखे जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने रसोई गैस सिलेंडर का मूल्य प्रति माह चार रुपये बढाने का मामला उठाते हुए कहा कि सरकार इस पर सब्सिडी समाप्त करना चाहती है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में पेट्रोलियम उत्पादों का मूल्य कम हुआ है, जबकि यहां इसका मूल्य बढ़ाया जा रहा है। सरकार के कथनी और करनी में अंतर है। बाद में सदस्यों के सदन के बीच में आकर नारेबाजी करने पर सदन की कार्यवाही साढे ग्यारह बजे के पहले दस मिनट के लिए और इसके बाद 11 बजकर 45 मिनट पर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी ।

राज्यसभा चुनावों में नोटा के विकल्प पर सदन में हंगामा

$
0
0
rajya-sabha-elections-nota-options-house-hungama
नयी दिल्ली 01 अगस्त, राज्यसभा चुनावों में नोटा का विकल्प होने के मुद्दे पर राज्यसभा में आज कांग्रेस समेत संपूर्ण विपक्ष ने भारी शोरगुल किया जिससे प्रश्नकाल नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी। सभापति हामिद अंसारी ने प्रश्नकाल शुरू करने के लिए संबंधित सदस्य का नाम पुकारा तो कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनावों में नोटा का विकल्प इस्तेमाल करने का कार्यकारी आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा के चुनावों की प्रक्रिया चल रही है और यह प्रक्रिया संविधान में वर्णित है। आयोग का कार्यकारी आदेश संविधान में संशोधन नहीं कर सकता। यह आदेश असंवैधानिक और गैर कानूनी है। सदन को इस पर तत्काल चर्चा करनी चाहिए और सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। इस बीच श्री अंसारी ने कहा कि यह समय प्रश्नकाल का है और इस समय इस विषय की अनुमति नहीं दी जा सकती। इस पर कांग्रेस के सदस्य अपनी सीटों पर खड़े हो गए और विपक्ष के कई सदस्यों ने भी श्री शर्मा का समर्थन किया। सभापति ने सदस्यों से शांत करने का प्रयास करते हुए कहा कि वह इस मामले को देखेंगे। सदन के नेता अरुण जेटली ने कहा कि चुनाव आयोग का यह कार्यकारी आदेश उच्चतम न्यायालय के एक निर्णय के अनुरूप है और संविधान का अनुच्छेद 324 आयोग को चुनाव के संबंध में आदेश जारी कर अधिकार देता है। उन्होंने कहा कि आयोग की आदेशों की जांच सदन नहीं कर सकता। इसके लिए न्यायालय जाना चाहिए। इसके बाद सदन में शोर गुल शुरू हो गया और सभापति ने सदन की कार्यवाही 12 बजकर 12 मिनट पर 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

रसोई गैस सिलिंडर के दाम बढ़ाने खिलाफ विपक्ष का बहिर्गमन

$
0
0
lpg-cylinder-price-increase-against-opposition-walkout
नयी दिल्ली 01 अगस्त, सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर के दाम प्रति महीने चार रुपये बढ़ाने तथा अगले साल मार्च से इस पर सब्सिडी पूरी तरह समाप्त करने की सरकार की योजना के विरोध में शून्यकाल के दौरान विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया तथा इस मुद्दे पर सरकार द्वारा कोई जवाब नहीं मिलने पर सदन से बाहर चले गये। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कई सदस्यों से इस विषय पर बोलने के अनुरोध पर शून्यकाल में कुछ सदस्यों को यह मुद्दा उठाने की अनुमति दी। कांग्रेस के के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है। सरकार मार्च 2018 तक रसोई गैस सिलिंडर पर सब्सिडी समाप्त करना चाहती है। इससे सिर्फ गृहणियाँ प्रभावित होंगी। उन्होंने कहा “अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल के दाम में भारी गिरावट हुई है। इसके बावजूद सरकार सब्सिडी समाप्त कर रही है।” उन्होंने सरकार से फैसला वापस लेने की माँग की तथा लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया कि वह इस संबंध में मंत्री से तत्काल बयान देने के लिए कहें। तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि सब्सिडी समाप्त किये जाने से आम लोगों पर काफी बोझ बढ़ेगा। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की पी.के. श्रीमथी टीचर और रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन.के. प्रेमचंद्रन ने भी सरकार से अपना फैसला वापस लेने की माँग की। श्री प्रेमचंद्रन ने कहा कि सरकार ने इस साल मार्च में तेल विपणन कंपनियों को रसोई गैस सिलिंडर के दाम बढ़ाने के निर्देश दिये थे। पहले सब्सिडी वाले सिलिंडर के दाम हर महीने दो रुपये बढ़ाये जा रहे थे जबकि 01 जुलाई से इसमें 32 रुपये की बढ़ोतरी की गयी। अब हर महीने चार-चार रुपये प्रति सिलिंडर दाम बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं। सरकार ने चुपके से बिना लोगों को कोई सूचना दिये यह फैसला किया जा गलत है। इसके बाद जब अध्यक्ष ने पूर्व निर्धारित कार्यसूची के अनुसार अपनी बात रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी के मोहन भाई कुडरिया का नाम पुकारा तो विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे। वे सरकार की ओर से तत्काल बयान की माँग कर रहे थे। श्रीमती महाजन ने कहा कि शून्यकाल होने के कारण वह मंत्री को बयान देने के लिए बाध्य नहीं कर सकतीं। उन्होंने कहा “आप समझने की कोशिश कीजिये। आपका व्यवहार ठीक नहीं है।” इस पर कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी तथा अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने पहले “गरीब विरोधी मोदी सरकार शर्म करो” और “महिला विरोधी मोदी सरकार शर्म करो” के नारे लगाये और फिर सदन से बहिर्गमन कर गये।

एक करोड़ से ऊपर वालों पर स्टेट बैंक मेहरबान

$
0
0
state-bank-on-loan
आर्यावर्त डेस्क,नई दिल्ली ,1 अगस्त ,2016, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अब अपने साधारण खाताधारकों के बचत जमा पर 0.5 प्रतिशत ब्याज दर में कटौती की है और उक्त आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है अब से स्टेट बैंक में एक रुपये से 1 करोड़ तक की रकम के बचत खाताधारकों को 4 प्रतिशत की जगह 3.5 प्रतिशत ही ब्याज मिलेगा. दूसरी तरफ एक करोड़ से ऊपर की रकम बचत खातों में रखने वालों को पूर्व की तरह 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलता रहेगा. बैंक की इस घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ऑटो पार्ट्स व्यापारी वी.के.शेठ ने कहा कि बैंक की दोहरी नीति से छोटे व माध्यम व्यापारियों को नुकसान होगा.टाटा ग्रुप की प्रमुख कंपनी के कर्मचारी कमलेश ने इसे बैंक का जन विरोधी कदम बताया.हालाँकि वित्त मामलों के जानकार कहते हैं कि ब्याज दर घटने से बचत एवं आम निवेशकों पर असर पड़ेगा परन्तु बैंक को होने वाले इस मुनाफे से आने वाले दिनों में कर्ज की दर कम होने की गुंजाइश रहेगी. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव एस.आर.रिज़वी छब्बन कहते हैं कि नोटबंदी के परिणामस्वरूप बैंकों में काफी मात्रा में रुपये जमा हुए ,खुद सरकार और रिज़र्व बैंक ने इस बात को स्वीकारा है.ऐसी स्थिति में बैंकों को बचत खातों में ब्याज दर घटा कर आम खाताधारकों के साथ अन्याय नहीं करना चाहिए.


राहुल ने किया लखनऊ दौरा, एनएचएआई को सौपा ज्ञापन

$
0
0
rahul-gandhi-visit-to-lucknow
लखनऊ 01 अगस्त, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का दौरा कर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान उचित मापदंड न अपनाने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एनएचएआई) को ज्ञापन सौपा। श्री गांधी लखनऊ में केवल दो घंटे तक रहे। वह हवाई अड्डे से सीधे गोमतीनगर स्थित एनएचएआई कार्यालय में गये। उन्होने प्राधिकरण के क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल से लगभग 40 मिनट बातचीत की। उनके साथ कांग्रेस नेताओं के अलावा जगदीशपुर और अमेठी क्षेत्र से आये कुछ किसान भी थे। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि किसानों की जमीन बिना किसी नोटिस और उचित मुआवजे के बिना हासिल की जा रही हैै। श्री गांधी के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार मुन्ना तथा अन्य नेता एचएचएआई कार्यालय गये। कांग्रेस नेताओ ने एनएचएआई अधिकारियों के साथ भूमि अधिग्रहण के मुद्दों को उठाया। नेताओं ने अंबेडकरनगर के किसानों की भूमि अधिकरण का मामला भी उठाया जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एक दिवसीय धरने पर बैठे थे। इस दौरान किसानों ने अधिक मुआवने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था और कामकाज को रोक दिया था। कांग्रेस नेताओ का आरोप था कि किसानों काे बिना पूर्व नोटिस के उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। किसानों काे प्राधिकरण द्वारा उचित मुआवजा भी नही दिया जा रहा है।


श्री गांधी ने लखनऊ से दिल्ली वापस जाते समय हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा “ वह किसानों के भूमि अधिकरण की समस्याओं को लेकर यहां एनएचएआई के कार्यालय में आये थे। प्राधिकरण से कहा कि किसानों की मांगो पर विचार किया जाय और उनकी भूमि का उचित मूल्य मिलना चाहिये। मैने हमेशा किसानों और मजदूरों के लिये संघर्ष किया है और भविष्य में भी करता रहूंगा।” कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि एनएचएआई ने उचित मापदंडों का पालन नही किया। किसानों काे न तो उचित मुआवजा दिया गया और न ही पूर्व में कोई नोटिस दी गयी। अधिकारियों ने कहा है कि मापदंडों का पालन किया जाना चाहिए और उनकी संपत्तियों का अधिकरण करने से पहले उन्हे नोटिस और मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होने कहा “ यूपीए शासन के दौरा भी राष्ट्रीय राजमार्गो का जाल बिछाया था। इसमें से अमेठी, रायबरेली और सुलतानपुर जिलों में छह राष्ट्रीय राजमार्गो का विकास किया गया था। भूमि अधिकरण के मामले में अमेठी में उचित मापदंडों को नही अपनाया जा रहा है। इस मुद्दे काे पहले भी उठाया गया था। इस मामले की जांच की जायेगी। 

एनएचएआई के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस उपाध्यक ने ज्ञापन में अमेठी जिले के जगदीशपुर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 56 का मामला उठाया है। उन्होने कहा कि इस मामले में जगदीशपुर के दौरे के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होने कहा कि आगामी तीन दिनों के भीतर इस मामले की जांच की जायेगी। किसानों की जमीन का उचित मूल्य दिया जायेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि लखनऊ -वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग को फोर लेन करने के लिये 800 परिवार प्रभावित हो रहे है। इससे पहले चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर श्री गांधी का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर पार्टी के पूर्व अखिलेश प्रताप सिंह और कांग्रेस विधान परिषद के सदस्य दीपक सिंह तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। श्री गांधी 1030 बजे लखनऊ पहुचे और 1230 बजे दिल्ली के लिये रवाना हो गये। फरवरी मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार के उनका यह पहला दौरा था। 

सीतामढ़ी : बैंक सेवा केन्द्र के संचालक को मारी गोली, डेढ़ लाख की लूट

$
0
0
bank-looted-sitamadhi
सीतामढ़ी 01 अगस्त, बिहार में सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े अपराधियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा , ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिये । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मझौलिया गांव स्थित सेवा केन्द्र का संचालक अभिषेक कुमार बैंक से रुपये निकालकर मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने सिंगरहिया-योगवाना पथ पर उसे रोक लिया और रुपये लूटने की कोशिश की । विरोध करने पर अपराधियों ने अभिषेक को गोली मारकर घायल कर दिया और करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिये । सूत्रों ने बताया कि घायल संचालक को इलाज के लिए सीतामढ़ी के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है । 

जून 2018 तक सब्सिडी में बदलाव नहीं : पासवान

$
0
0
no-change-in-subsidy-till-june-2018-paswan
नयी दिल्ली 01 अगस्त, केंद्र सरकार ने आज लोकसभा में बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून में फिलहाल कोई संशोधन नहीं किया जायेगा और इसके तहत दी जाने वाली सब्सिडी जून 2018 तक जारी रहेगी, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी के एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि 2013 में जब खाद्य सुरक्षा कानून लाया गया था तब यह फैसला लिया गया था कि तीन साल के बाद इसके सब्सिडी के प्रावधानों में संशोधन किया जायेगा। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार इस कानून के प्रावधानों में जून 2018 तक कोई संशोधन नहीं करेगी और दो रुपये प्रति किलोग्राम गेहूं, तीन रुपये प्रति किलोग्राम चावल तथा एक रुपये किलोग्राम मोटे अनाज दिया जाना जारी रहेगा। श्री पासवान ने कहा कि भारत शायद एकमात्र ऐसा देश है जहां करीब 81 करोड़ लोगों को खाद्य सब्सिडी दी जा रही है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में खाद्य आपूर्ति एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली मामलों के राज्य मंत्री सी.आर. चौधरी ने कहा कि सरकार ने निजी उद्यमिता गारंटी (पेग) योजना शुरू की है, जिसे 21 राज्यों में लागू किया गया है। हालाँकि, यह योजना अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम में लागू नहीं हुई है, क्योंकि इन राज्यों में अन्य योजना के तहत गोदाम बनाये जा रहे हैं।

नीतीश की सदस्यता निरस्त करने का सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध

$
0
0
plea-in-sc-seeking-cancellation-of-nitish-s-membership
नयी दिल्ली, 01 अगस्त, कथित आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी छुपाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विधानसभा सदस्यता निरस्त करने की मांग आज उच्चतम न्यायालय में की गयी। पेशे से वकील मनोहर लाल शर्मा ने न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति अमिताव राय की पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया। श्री शर्मा ने दलील दी कि श्री कुमार ने 2015 के विधान सभा चुनाव के निर्वाचन आयोग को दिये हलफनामे में आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी छुपाई थी। उन्होंने कहा कि जानकारी छुपाने के आरोप में श्री कुमार की सदस्यता विधान सभा से निरस्त की जानी चाहिए और उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा भी चलाया जाना चाहिए। याचिकाकर्ता की दलील थी कि श्री कुमार ने जान-बूझकर आपराधिक जानकारी हलफनामा में साझा नहीं की है। न्यायालय ने उनकी दलीलें सुनने के बाद कहा कि वह इस मामले की सुनवाई अगले सोमवार को कर सकती है। 

मुकेश अंबानी एशिया के दूसरे बड़े धनकुबेर

$
0
0
mukesh-ambani-is-the-second-richest-person-in-asia
नयी दिल्ली 01 अगस्त, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने हाँगकाँक के उद्योगपति ली का शिंग को पछाड़ कर एशिया के दूसरे बड़े धन कुबेर बन गये हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनयर्स सूचकांक के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने से श्री अंबानी के खाते में इस वर्ष 12.1 अरब डॉलर की पूंजी जुड़ी जिससे उनकी कुल संपत्ति 34.8 अरब डॉलर की हो गयी। शिंग की पूंजी श्री अंबानी की तुलना में करीब डेढ अरब डॉलर कम 33.5 अरब डॉलर है। शिंग की परिसंपत्ति में पिछले एक साल के दौरान 4.85 अरब डॉलर की बढोत्तरी हुई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष को मालामाल करने में समूह की पिछले साल लांच की गयी दूरसंचार कंपनी जियो खूब योगदान कर रही है। इसमें उन्होंने जमकर निवेश किया है और अब तक 31 अरब डॉलर झोंक चुके है। कंपनी ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिये मुफ्त में स्मार्ट फोन देने की घोषणा की है। कंपनी इसके लिये उपभोक्ताओं से 1500 रुपये की जमानत राशि लेगी जिसे तीन साल के बाद लौटा दिया जायेगा। जियो के करीब साढे बारह करोड़ ग्राहकों में से केवल ढाई करोड़ ऐसे है जिनके पास स्मार्ट फोन है। कंपनी ने अपने शेष 10 करोड़ ग्राहकों के लिये 4जी सेवा से आमदनी का जरिया बढाने के लिये मुफ्त में फोन उपलब्ध कराने की घोषणा की है। समूह की मुख्य कमाई रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से है। कंपनी तेल शोधन के मामले में निजी क्षेत्र की अग्रणी और देश की दूसरी बड़ी कंपनी है। तेल शोधन के अलावा समूह मीडिया, खुदरा कारोबार और प्राकृतिक गैस के दोहन से भी आमदनी करती है। श्री अंबानी ने जुलाई महीने में समूह की 40 वीं आम बैठक में यह भी घोषणा की थी कि निदेशक मंडल ने प्रत्येक शेयर पर एक बोनस शेयर देने का फैसला किया है।

Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images