Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 अगस्त

$
0
0
कांग्रेस मुक्त भारत का सपना पूरे देश मे साकार होरहा है - नन्दकुमारसिंह चैहान
  • भाजपा के कार्यकर्ताओं, प्रत्याशियों की बृहद बैठक मे भाजपा को विजयी बनाने का दिया मंत्र

jhabua news
झाबुआ । नगरपालिका के भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड मतो से विजयी बनाने में भाजपा के कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर उन्हे विजयी बनाने के लिये जिम्मवारी वहन करना है । भारतीय जनता पार्टी ही गरीबो, पिछडो , अजजा वर्ग, अल्प संख्यक वर्ग हर वर्ग के लिये काम करने वाली पार्टी है । नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया के अध्यक्षीय कार्यकाल में नगर में 224 प्रधानमंत्री आवास योजना मे गरीबों को आवास मिल चकु है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के द्वारा केन्द्र एवं प्रदश सरकार की ओर से इन आवासों के लिये 2-50 लाख के मान से प्रत्येक हितगा्रही को अनुदान मिल चुका है औ र उनका पैसा भी बिना किसी बिचैलिये के हितग्राहियों के खातों में जमा हो गया है ।यह तो मात्र शुरूवात है औ र झाबुआ में 1500 गरीबों को फिर से आवास मिलेंगें । प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना में नगर के गरीब वर्ग को 100 गेस कनेक्षन मिले है । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की छात्र मेघावी योजना में 12 वी कक्षा मे 75 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण होने वाले सभी वर्गो के छात्रों को डाक्टर, इंजिनियर, आईआईएम,आईआईटी, एमएसी, बीएससी ,नर्सीग आदि कोर्स  तथा जिन्होने पीएमटी उत्तीर्ण करली है  उन्हे काउंसलिंग मे यदि प्रायवेट कालेज मिलता है तो 40 लाख तक की फीस शिवराज सरकार द्वारा दी जावेगी । उच्चशिक्षा के लिये अब किसी भी पात्र छात्र को पैसों की कमी नही आने दी जावेगी ।पढाई की पूरी फीस का भुगतान भी शिवराज सरकार कर रही है । अब गरीब के बेटे बेटिया के सपनों को मध्यप्रदेश सरकार साकार करक रही है । झाबुआ नगर मे 48 करोड की लागत की नल जल योजना का काम प्रगतिपर है। 11 करोड की लाग से आदर्श रोड का निर्माण हो रहा है । 5-30 करोड की लागत से तालाब सौंदर्यीकरण का काम जारी है । 3 करोड की लागत से खेल गतिविधियों के लिये आडोटोरियम का निर्माण कार्य के लिये प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । ये तो सिर्फ ट्रेलर है  चुनाव में जीतने के बाद भाजपा की नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती बंसती बारिया के कार्यकाल मे पूरी ुिल्म दिखेगी और झाबुआ विकसित शहर बनने की ओर अग्रसर होगा । उक्त उदगार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नन्दकुमारसिंह चैहान ने बुधवार सायंकाल भाजपा कार्यकर्ताओं, पार्षद प्रत्याशियों एवं पदाधिकारियों की वृहद बैठक मे संबोधित करते हुए कहीं । न्गरपालिका चुनाव संचालक प्रवीण सुराणा ने जानकारी देते हुए बताया कि  इस वृहद बैठक में प्रदेशाध्यक्ष नन्दकुमारसिंह , प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रूस्तमसिंह, इन्दौर विधायक सुदर्शन गुप्ता, सुरेश आर्य, विजय दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेष दुबे, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया,पूर्णकालीक नवीन कुवाते, सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, आरती भानपुरिया, अध्यक्ष प्रत्याशील बसंती बारिया, सभी वार्डो के वार्ड प्रत्याशी सहित बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।प्रदेशाध्यक्ष नन्दकुमारसिंह ने आगे संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे देश को बर्बाद कर चुकी है ।सांसद कांतिलाल भूरिया पर तंज कसते हुए कहा कि वे भूल बिसरे गीत बन चुके है । कांग्रेस मुक्त भारत का सपना पूरे देश मे साकार होरहा है । देश के प्रथम नागरिक के रूप  में राम कोविन्द देश के राष्ट्रपति बन चुके है और आगामी 5 अगस्त को उपराष्ट्रपति भी वैंकया नायडू बनने जारहे है ।कांग्रेस मुक्त भारत की पूरे देश मे बयार चल रही है ।इसलिये आपसे आग्रह है  कि नगरीय चुनाव में कमल के बगीचे मे धतुरे का फुल मत खिलने दीजिये ।भाजपा तेजी से फल फुल रही है और पार्टी में ही हम सबकी पुछ परख है । शैलेष दुबे चाहे भाजपा के भूतपूर्व अध्यक्ष बन चुक हो किन्तु उनके हाथो में भाजपा की निशानी है । सभी तरह की नाराजगियों को भुल जाईयें पार्टी की शान बनी रहे यही हमारी इज्जत है । पार्टी में कार्यकर्ताओं की बदौलत ही चुनाव जीतते है इसलिये इन्हे कभी नही भुलना चाहिये । उन्होने बसंती बारिया से कहा कि चुनाव जीतने के बाद भी वे जनता एवं कार्यकर्ताओं से ऐसा ही संबध बना कर रखेगी ।असली कार्यकर्ता की बात को सुनना चाहिये ।कार्यकर्ता ही पूरे हिन्दुस्तान के असली मंगलसूत्र होते है  । यदि कार्यकर्ता टूट गया तो मंगलसूत्र टूटने के तरह पार्टी भी  विधवा हो जाती है । श्री चैहान ने कहा कि झाबुआ के कार्यकर्ताओ ं में उन्होने गजब का उत्साह देखा है ये ऐसे कार्यकर्ता है जिन्होने सुखी नदी मे नांव चलाई है  । उन्होने बागी पार्षदों से भी चर्चा करने का सुझाव देते हुए कहा कि यदि समझाईश के बाद भी वे नही मानते है तो उन्हे पार्टी के बाहर का रास्ता दिखा दिया जावेगा । उन्होने कहा कि 11 अगस्त को बसंती बारिया एवं 18 वार्डो के पार्षदों की जीताना है । यहां केवल बंसती बारिया ही चुनाव नही लड रही है हर बैठा हुआ व्यक्ति उम्मीदवार है । हमे भाजपा को जीताने के लिये कडी मेहनत करना है। बागियो ंकीक और इशारा करते हुए उन्होने कहा कि उन्हे बता दिया जावे कि बगावत का क्या हश्र होता है? 11 अगस्त तक स्वयं का उम्मीदवार मान कर चुनाव जीतने के लिये काम करना है । इस  अवसर पर नपा के अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती बसंती बारिया ने भी संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा हमारी मातृ संस्था है और नगर के सभी वार्डो को भाजपा को अच्छा प्रतिसाद एवं आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है ।उन्होने  अध्यक्ष सहित सभी पार्टी पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील करते हुए सभी से आशीर्वाद मांगा । प्रंदेश के स्वास्थ्य मंत्री रूस्तमसिंह ने भी संबोधित करते हुए बहिनों को बधाईया देते हुए कहा कि नगर मे आधी बहिने चुनाव लड रही है। बहिनों के साथ रहने से ताकत बढ जाती है  ।नरेन्द्र मोदी की प्रसंशा करते हुए कहा कि वे विश्व के महान नेता है । अमेरिकी सिनेट में 56 बार उनके भाषणों के बीच तालिया बजाई गई और वहां के सांसदो ने खडे होकर तानिलया बजा कर मोदीेजी का सम्मान किया । उनहोने कहा कि भाजपा के जहां 1984 में मात्र दो सांसद थे वही इस संसद तक आते आते प्रचण्ड बहुमत से भाजपा जन कल्याण के लिये सरकार चला रही है । कांग्रेस जो  कभी सर्वाधिक सांसदो वाली पार्टी थे उसके मात्र 42 सांसद रह गये है । उन्होने कहा कि शिवराजसिंह चैहान एवं नन्दुभैया को तो चुनाव जीतने की आदत सी पड गई है ।पार्षदों के चुनाव में 20-25 वोटो से भी हार जीत हो जाती है इसलिये हम सभी का वोट भाजपा के पक्ष मे पडे इसके लिये काम करना है । कोइ्र भी व्यक्ति मतदान से वंचित नही रहे इसके लिये  हमे कडा परिश्रम करना होगा । उन्होने अपने संस्मरणों के माध्यम से आईजी को एक बालक द्वारा मतदान के लिये प्रेरित करने तथाबेगमगंज मे कार्यकर्ता की नाराजगी को दूर करने के बारे में बताते हुए कहा कि रूठो को मना लीजिये और पार्टी के आधार को मजबुत कीजिये । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी अपने संक्षिप्त संबोधन में वार्ड मे जन संपर्क के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की योजनाओं की घर घर तक जानकारी देने की बात करते हुए जन संपर्क के माध्यम से नगरपालिका एवं प्रदेश सरकार के विकास कार्यौ की जानकारी देने की बात करते हुए कहा कि सरकार की दोनो मुट्ठिया भरी हुई है जबकि कांग्रेस के हाथ में कुछ भी नही है । हमे सभी वार्डो को जीता कर बताना है दूसरी जगह क्या हो रहा हे यह हमे नही देखना है । इसके पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार ने स्वागत भाषण देते हुए भाजपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की बात कहीं । कांतिलाल भूरिया पर तंज कसते हुए उन्होने कहा कि वे चुनाव प्रचार मे भाडे के टट्टू लेकर घुम रहे है किन्तु भाजपा नगर में प्रचण्ड बहुमत से जीतेगी । कार्यक्रम का संचालन कीर्तिश भावसार ने किया तथा आभार प्रदर्शन बबलु सकलेचा ने माना ।


भाजपा घर घर कर रही  जन संपर्क, नगर के वार्ड 2 एवं 14 भाजपा ने किया जन संपर्क

jhabua news
झाबुआ । आगामी 11 अगस्त को होने वाले नगरपालिका के अध्यक्ष एवं पार्षदों के निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषियों को प्रचंड मतों से विजयी बनाने के लिये  धुआधार प्रचार एवं जन संपर्क किया जारहा है । बुधवार को सायंकाल नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याषी श्रीमती बसंती धनसिंह बारिया एवं वार्ड पार्षद प्रत्याषी निषाद जहांगिर द्वारा श्रीमती सावित्री मेडा, बबलु सकलेचा सहित बडी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं ने ढोल ढमाके के साथ घर घर जाकर जन संपर्क किया तथा 11 अगस्त को भाजपा प्रत्याषी को प्रचंड विजयश्री दिलाने के लिये अनुरोध किया । श्रीमती बंसती बारिया ने बताया कि पूरे नगर में भाजपा की बयार तेजी से बह रही है और बुढे बुजुर्ग, माताये, बहिनो, युवा भाईयों आदि का उन्हे एवं पार्षद प्रत्याषी को अपार जन समर्थन प्राप्त हो रहा है । उन्होने कहा कि लोगों द्वारा जगह जगह पार्टी प्रत्याषियों का स्वागत  करके भरोसा दिलाया जारहा है कि इस बार फिर से नगरपालिका में भाजपा की ही परिषद बनेगी । गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी के शैलेष दुबे, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, गोपालसिंह पंवार, प्रमोद कोठारी, बबलु सकलेचा, अध्यक्ष प्रत्याशी बसंती बारिया, वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद प्रत्याशी विनोद मेडा सहित सैकडो की संख्या में भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने वार्ड क्रमांक 14 मे वृहद जनसंपर्क किया तथा घर घर जाकर भाजपा की अध्यक्ष प्रत्याशी बसंती बारिया एवं पार्षद प्रत्याशी विनोद मेडा के चुनाव चिन्ह कमल के निशान पर वोट देने की अपील की । इस दौरान श्री दुबे ने मध्यप्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न जनहितैषी योजनाओं के बारे में भी जानकारी देते हुए आव्ह ान किया कि सिर्फ भाजपा ही सर्वागिण विकास कर सकती है । वार्डवासियों ने भी उत्साह दिलाते हुए भाजपा के पक्ष मे मतदान करने का भरोसा दिलाया ।

नगर के विकास के लिए प्रदेष के मुख्यमंत्री की पिछली घोषणाएं अभी भी अधूरी:- जिपं अध्यक्ष सुश्री भूरिया
  • पांच साल बीत जाने के बाद भी नल-जल योजना का कार्य अधूरे मे ं

झाबुआ। पिछले नगरपालिका परिषद् के चुनाव में नगर के विकास के लिए प्रदेष के मुख्यमंत्री ने नगर के बीचो-बीच राजवाड़ा चैक पर एक समारोह में नल-जल योजना के लिए भारी भरकम राषि देने की घोषणा की थी और इस घोषणा के माध्यम से भाजपा अध्यक्ष प्रत्याषी को जीताने हेतु मंच से आव्हान किया था, लेकिन पंाच साल बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री की यह घोषणा अभी भी अधूरी है। अब मुख्यमंत्री पुनः घोषणाओं का पिटारा लेकर एक बार फिर जिले में आ रहे है। उक्त बात एवं आरोप लगाते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुश्री कलावती भूरिया ने लगाते हुए कहा कि प्रदेष के मुख्यमंत्री घोषणावीर मुख्यमंत्री है। चुनाव नजदीक आते ही वे जिले के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर जाते है, पर उसमें से एक पर भी अमल नहीं होता है। इसी प्रकार की घोषणा पिछले पांच साल पहले चुनाव से पूर्व प्रचार-प्रसार के दौरान एक समारोह मंे मुख्यमंत्री ने की थी, जिसमे भाजपा प्रत्याधी की विजयी होने परं नगर को नल-जल योजना की सौगात देने की बात कहीं थी, जो आज पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी अधूरी में पड़ी है।


भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी योजना
सुश्री भूरिया ने आगे आरोप लगाते हुए पिछले नगरपालिका परिषद् के कार्यकाल मंे यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। जब चुनाव नजदीक आते देखा तो तोबड़तोड़ इस योजना को पूर्व परिषद् द्वारा एक समारोह के माध्यम से हरी झंडी देते हुए इसका कार्य पूरे नगर मंे शुरू किया गया। जिसके लिए शहर के मुख्य मार्गो सहित कई काॅलोनियों एवं गली-मौहल्लों की सड़कों को गड्ढ़ों में तब्दील कर दिया। जिससे शहरवासियों की परेषानियों में ओर इजाफा हो गया। वहीं यह कार्य अगला चुनाव आने के बाद भी अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है।

फिर आ रहे घोषणा करने के लिए 
ऐसे में प्रदेष के मुख्यमंत्री पुनः जिले में नई घोषणाओं को लेकर आ रहे है और इसके माध्यम से वे जनता को लुभाने का प्रयास करेंगे, सुश्री भूरिया ने कहा कि नगर की जनता अब समझ चुकी है और वह अब विकास के आधार पर ही फैसला करेंगी। इसके साथ ही सुश्री भूरिया ने झूला-चकरी कांड में लिप्त आरोपियो ंके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

झाबुआ नगर के वार्डो में जिला कांग्रेस का सघन जनसंपर्क जारी
  • कांग्रेस प्रत्याषियों के समर्थन में मांगे वोट

झाबुआ । बुधवार की संध्या 5 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया एवं युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में आगामी नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस अधिकृत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार मनुबेन डोडियार के समर्थन में सघन जनसंपर्क किया। साथ ही उन्होने वार्ड क्रमांक 1 में कांग्रेस प्रत्याशी राजेश भट्ट  के समर्थन में सघन जनसंर्क किया। नगर के मतदाताओं ने वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया। कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस की परिषद बनने पर सारी समस्यओं को दूर करने का वादा किया। वार्ड के मतदाताओं ने जगह-जगह प्रत्याशियों को शाल एवं श्रीफल से स्वागत कर उन्हें अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राजवाडा में एक नुक्कड सभा का भी आयोजन किया गया। इस सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने भाजपा शासित नगर पालिका को आडे हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा ने विकास के नाम पर करोडों के नाम पर भ्रष्टाचार किया। अगर सच में विकास कार्य किए होते तो वार्ड में इन्हें खरी-खोटी नहीं सुननी पडती। आज वोट मांगने के लिए भाजपा के नेता दर-दर भटक रहें है। जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। अब आने वाले चुनाव में कांग्रेस की परिषद बनना तय है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेष डोषी, कांग्रेस नेता गोपाल शर्मा विजय पांडे, नाथु भाई ठेकेदार, हेमचंद डामोर एआशीष भूरिया, आलोक भट्ट, बंटु अग्निहोत्री, राजेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, राजेश डामोरए गौरव सक्सेना, सौरभ ठाकुर, सहित कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बडी संख्या में वार्ड के गणमान्य भी उपस्थित थे।
  
कांग्रेस ने वार्ड क्रमांक 9 के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया

गुरूवार को वार्ड क्रमांक 9 में कांग्रेस पार्षद पद प्रत्याशी तब्बसुम मंसुरी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन चुनाव संचालक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश डोशी ने रिबिन काट कर किया। इस अवसर पर एक जादु का भी आयेाजन किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, प्रवक्ता हर्ष भट्ट, कांग्रेस अध्यक्ष उम्मीदवार मनु बेन डोडियार, कांग्रेस नेता नाथु भाई ठेकेदार, इम्तीयाज कुरेशी, राजेश डामोर, बेबी बारिया, प्रशांत बामनिया, सहित वार्ड के कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

पर्यावरण प्रेमी पुलिस कप्तान श्री जैन ने किया भद्रकाली मन्दिर प्रांगण में पौधारोपण

jhabua news
झाबुआ । पेटलावद तहसील के रायपुरिया थाना क्षेत्र भद्रकाली माताजी मंदिर आज  जिला पुलिस अधीक्षक श्री महेशचंद्र जैन ने पहुँच कर पूजन अर्चना कर दर्शन वंदन किये। जिसके बाद भद्रकाली माताजी मंदिर प्रांगण में   पर्यावरण प्रेमी पुलिस कप्तान श्री महेशचंद्र जैन ने स्वयं अपने हाथ से गड्ढा खोदकर पौधरोपण किया। ओर साथ ही उपस्थितजनों को श्री जैन ने बताया कि अपने जीवन मे पौधा जरूर लगाएं और उसकी पर्वरिष एक अपने बच्चे की तरह करे।

पर्यावरण प्रेमी श्री जैन का किया गया बहुमान
पर्यावरण प्रेमी श्री महेशचंद्रजी जैन का भद्रकाली माताजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ऊँकार लाल पाटीदार,शंभूलाल पाठक द्वारा साल श्रीफल भेंट कर स्वगात किया गया। इस अवसर पर जैन शक्ति संगठन के राष्ट्रीय सचिव सुनील जैन रायपुरिया,आल मीडिया जनर्लिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव मनीष कुमट झकनावदा, आई.बी.ए. झाबुआ ब्युरो चीफ कीर्तिश जैन,सिविल डिफरेंस गोपाल चोयल,धर्मेंद्र जैन,विजय जैन,रमेश पाटीदार,पपू पाटीदार,रताम्भा सरपंच सहित रायपुरिया ए. एस. आई. रामजी मिश्रा,जितेंद्र प्रधान आरक्षक एवम सारक्षक स्टाप उपस्तिथ थे।

सार्वजनिक गणेष मंडल की बैठक मे कार्यक्रम आयोजन पर हुई चर्चा
  • गणेष मंडल का यह आदर्ष बरकरार रहना चाहिये- प्रो, केके त्रिवेदी

झाबुआ । सार्वजनिक गणेश मंडल  संभवतया जिले ही नही प्रदेश का सबसे पूराना गणेश मंडल है और 83 वें वर्ष में भी सतत गणेशोत्सव के कार्यक्रम बिना किसी विराम से संचालित हो रहे है । गणेशोत्सव  का आधार सांस्कृतिक व धार्मिक होने के साथ ही  रचनात्मक गतिविधियों में भी अग्रणी होता है । बालगंगाधर तिळक ने इसी आधार पर स्वतंत्रता की अलख जगाने की दृष्टि से इसे प्रारंभ किया था । झाबुआ का गणेशोत्सव भी राजाशाही के जमाने से चल रहा है और अविराम इसने झाबुआ नगर की आन बान और शान के अनुसार गणेशोत्सव में अपनी भूमिका का निर्वाह किया है । इसके आयोजन के बाद से अभी तक कोई प्रदूषण नही आया है यह हमारे लिये गर्व की बात है । यह पूरातन गणेशमंडल होकर इस वर्ष भी यहां साहित्यिक, सांस्कृतिक,धर्मसम्मत कार्यक्रम आयोजन करने के बारे में चर्चा हुई है । इस बार गणेश मंडल स्थानीय प्रतिभाओं को ध्यान मे रख कर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है यह प्रसन्नता का विषय है , और गणेश मंडल का यह आदर्श बरकरार रहना चाहिये । यहां प्रतिवर्ष कवि सम्मेलन आयोजित करके की परंपरा झाबुआ की पहचान बन चुका है। इसके अलावा मिमिक्री शो, हास्य के कार्यक्रम आयोजित कर नगरवासियों के मनोरंज के लिये आयोजन हो रहे है। यह सही है  कि मनारंजन से मन की शुद्धि होती है और जीवन बेहतर होता है । इस आयोजन को लेकर  अर्थ की व्यवस्था के लिये जन समान्य को यथाशक्ति सहयोग देना चाहिये  । आयोजन सतत चलते रहे इसके लिये स्थाई सदस्यता की परिपाटी प्रारंभ करना चाहिये । उक्त विचार सार्वजनिक गणेश मंडल की पैलेस गार्डन में बुधवार रात्री को आयोजित सदस्यों की बैठक में प्रो केके त्रिवेदी ने व्यक्त किये । सार्वजनिक गणेश मंडल के 83 वें उत्सव को समारोह पूर्वक मनाये जाने के लिये बुधवार को  आयोजित बैठक में मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहौत्री, महासचिव नानालाल कोठारी, रविराज राठौर, डा.केके त्रिवेदी,,डा. विक्रांत भूरिया, नाथुभाई ठेकेदार, पुष्पकरण सोनी, भागवत शुक्ला, नीरजसिंह राठौर, कीर्ति देवल, लता देवल, नलीनी बेरागी, घनश्याम बेरागी,जितेंन्द्र शाह,मनीष व्यास, सौभाग्यसिंह चैहान,बलवीरसिंह सोयेल, जितेन्द्र पटेल, अजय पोरवाल, हर्षभट्ट सहित बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया । महासचिव नानालाल कोठारी ने आगामी गणेशोत्सव में कार्यक्रम आयोजन के बारे में सुझाव आमंत्रित किये जिसमें कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नमंच, मिमिक्री शो,सुंदरकांड, थांदला गुरूद्वारा मंडली के भजन कार्यक्रम, आदि के बारे में सहमति दी गई । इस अवसर पर डा. विक्रांत भूरिया ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह गणेश मंडल नगर का सबसे पुराना गणेश मंडल होकर इस पर कोइ्र दाग नही लगा है । समय के साथ आने वाली चुनौति का बदलाव लाने के लिये सामना करना कर सकते है ।पैसे से अधिक समय का महत्व है और हर अच्छे कार्य में सभी को मुक्त हस्त से सहयोग करना चाहिये । यहा के पारिवारिक माहौल के कारण यह गणेश मंडल निसन्देह नगर का गौरव बन चुका है । इस अवसर पर पुष्पकरण सोनी ने भी अपने व्यक्त किये ।  बैठक मे कोठारी ने बताया कि आगामी बुधवार को श्री सत्यनारायण मंदिर में आयोजित बैठक में अधिक से अधिक सदस्य उपस्थित रह का आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम के निर्धारण में अपने सुझाव एवं योगदान देवें । अन्त में आभार प्रदर्शन मनीष व्यास ने व्यक्त किया ।

षिवजी की निकाली बारात श्रावण मास में हो रहा षिव पुराण कथा का आयोजन

झाबुआ। श्रावण मास में भगवान षिव के अनेंको रूपों को भक्तों द्वारा पुजा अर्चना कि जाती है। इसमें षिव भक्तों के द्वारा कई आयोजन भी किये जाते है। स्थानिय रामकृष्ण नगर स्थित रामकृष्ण महिला मण्डल द्वारा श्रावण मास में षिव जी का विवाह समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सिंगाडिया परिवार के निवास स्थान पर पंडित गणेष उपाध्याय द्वारा षिव पुराण का पाठ किया गया। इस आयोजन में महिला मण्डल द्वारा षिवजी के विवाह के लियें अनेंको मिट्टी के षिवलिंग बनाऐ। जिसकी हर सोमवार पुजा अर्चना कर उसे प्रति सोमवार विर्सजित किया जाता है। बुधवार को रामकृष्ण नगर स्थित सिंगाडिया परिवार से षिवजी के विवाह में स्थानिय महिलाओं द्वारा बैंड बाजे के साथ काॅलोनी में षिवजी की बारात निकाली गयी। भगवान षिव के सभी षिव भक्तों ने षिवजी के बारात में नाचते गाते हुए बारात को कथा स्थल तक ले जाकर उनकें विवाह को पुुरे विधि विधान से करवाया गया। स्थानिय महिलओं के द्वारा षिवजी की बारात में सैकडों की संख्या में बाराती के रूप में भगवान षिव के विवाह के साक्क्षी बनें। वही महिलाओं द्वारा बनाये गये षिवलिंगों की पुजा करके प्रति सोमवार इन षिवलिंग को विर्सजित कर नयंे षिव लिंग बनाये जाते है। श्रावण मास के पुरे दिनों में महिला मण्डल द्वारा भगवान षिव के अलग अलग रूपों में आराधना कि जायेगी।

जिले में अब तक कुल 544.8 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज, 24 घण्टो में कुल 3.2 मि.मी. वर्षा दर्ज

झाबुआ । अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ ने बताया कि जिले में 1 जून से आज दिनांक तक कुल 544.8 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 3.2 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 2.0 मि.मी., थांदला तहसील में 3.4 मि.मी., रानापुर में 8.0 मि.मी., मेघनगर में 3.0 मि.मी., पेटलावद में 2.4 मि.मी., रामा में नील मि.मी. वर्शा दर्ज की गई है।

नगरीय निकाय निर्वाचन में कामगारो को 11 अगस्त को विशेष सुविधा दी जायेगी
         
झाबुआ । समस्त कारखानों एवं प्रतिष्ठानो में कार्यरत कामगारों को नगरीय निकाय निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टि से कारखाना अधिनियम 1948 के अन्तर्गत समस्त कारखानों के अभिभोगीगण एवं प्रबंधकगण आम निर्वाचन के दिन अर्थात 11 अगस्त 2017 शुक्रवार को अपने कामगारो के लिए कारखाना अधिनियम 1948 की धारा 52 को प्रयोग में लेते हुए सप्ताहिक अवकाश प्रतिस्थापित करने की व्यवस्था कर मतदान के दिन साप्ताहिक अवकाश घोषित करने के लिए श्रम पदाधिकारी द्वारा कारखाना प्रबंधको को निर्देशित किया गया है। जिससे कि कामगार अपने मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाध रूप से कर सके। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते है, वे पूर्व परम्परा अनुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिको को दो-दो घण्टे की सुविधा देगे। अर्थात प्रथम पाली नियमित समय से दो घण्टे पूर्व बन्द की जायेगी एवं दुसरी पाली निर्धारित समय से दो घण्टे पश्चात प्रारंभ की जावेगी ताकि कामगारों को मतदान करने में कठिनाई न हो। ऐसे कारखाने जो निरन्तरित प्रक्रिया की श्रेणी में आते है, उनमें भी पूर्व परिपाटी अनुसार श्रमिको को उनके देय वेतन में किसी प्रकार की क्षति न पहूॅचाते हुए बारी-बारी से मतदान की अनुमति दी जाना सुनिश्चित किया जायेगा।       दुकान एवं वाणिज्य संस्थानो के कामगारो को मतदान के लिए सुविधा देने की दृष्टि से उनके नियोजकगण तथा प्रबंधकगण मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अन्तर्गत दुकान/संस्थान को निर्धारित दिन बन्द/अवकाश नहीं रखते हुए उसके स्थान पर दिनांक 11 अगस्त 2017 को बन्द/अवकाश रखेगे तथा अन्य दुकान/संस्थान जिनका बन्द दिन निर्धारित नहीं है वे कामगारो को बारी-बारी से मतदान हेतु अनुमति देगे।

कोर्ट प्रकरणो का निर्धारित समयावधि में निराकरण सुनिश्चित करे--कमिश्नर दुबे
  • कमिश्नर राजस्व संभाग इन्दौर ने झाबुआ में राजस्व न्यायालयो का किया निरीक्षण

झाबुआ । संभागायुक्त राजस्व इन्दोैर संभाग श्री संजय दुबे ने आज झाबुआ जिले में जिला पंचायत कार्यालय, कलेक्टर न्यायालय, एडीएम न्यायालय, एसडीएम न्यायालय, तहसील न्यायालय एवं राजस्व रिकार्ड कक्ष का निरीक्षण कर संधारित पंजीयों एवं कम्प्यूटर पर होने वाले आॅनलाईन कार्यो का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान श्री दुबे ने राजस्व न्यायालयो में अधिक समय से लंबित प्रकरणो पर नाराजगी जाहिर की एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व न्यायालयो में लंबित प्रकरणो का निराकरण त्वरित गति से नियत समयावधि में करना सुनिश्चित करे। कलेक्टर कार्यालय में विभिन्न शाखाओं से संबंधित बाबुओ की पंजी एवं कार्य प्रणाली ठीक करने के लिए अधीक्षक कलेक्टोरेट को प्रति सप्ताह हर टेबल का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय आयुक्त श्री दुबे के साथ कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमना भिडे, एडीएम श्री दिलीप कापसे, अति. सी.ईओ श्री एमएस वास्कले,एसडीएम झाबुआ श्री बालोदिया सहित अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। जिला पंचायत कार्यालय के निरीक्षण के दौरान श्री दुबे ने लेखा अधिकारी के कक्ष में रखी अलमारी मे से फाइले निकाल कर देखी एवं विलम्ब भुगतान के सम्बंध में रखी फाइलों का अवलोकन किया। एमडीएम की फाइलों का अवलोकन किया एवं एमडीएम में तीन माह से विलम्ब से भुगतान के लिये नाराजगी व्यक्त की। लेखाशाखा में केशबुक व लेजर का अवलोकन किया गया। लेजर समय पर लिखने के निर्देश दिये गये। जनसुनवाई की फाइल का अवलोकन किया। शौचालय एवं आवास निर्माण की जियोटेग प्रक्रिया की कम्प्यूटर में स्थिति ज्ञात की। मनरेगा परियोजना अधिकारी  से मनरेगा में चल रहे कार्यो एवं तालाब निर्माण की जानकारी प्राप्त की। कपिल धारा कूप वर्ष 2013-14 से अपूर्ण होने पर पी.ओ.टी. को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये एवं कूप तत्काल पूर्ण करवाने हेतु सख्त हिदायत दो। स्वच्छ भारत अभियान शाखा के कक्ष में रखी फाइलों का निरीक्षण किया भुगतान से संबंधित फाइलों को देखा लबिंत भुगतान पर अप्रसन्नता व्यक्त की एवं जिला समन्वयक को कार्य व्यवस्थित करने तथा भुगतान समय पर करने के निर्देश दिये गये।

पेड न्यूज एवं विज्ञापन के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 में पेड न्यूज के संबंध में जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति की बैठक आज 3 अगस्त 2017 को कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में एम.सी.एम.सी. समिति के अध्यक्ष श्री दिलीप कापसे सदस्य सचिव श्रीमती अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसम्पर्क, सुधीर कुशवाह सांख्यिकी अन्वेषक जिला पंचायत, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री राजेन्द्र रघुवंशी एवं श्री रतनसिंह राठौर वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। विज्ञापन की अनुमति के लिये अभ्यर्थी आवेदन संबंधित नगरीय निकाय के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में प्रारूप ‘‘क‘‘ में प्रस्तुत करे अभ्यर्थी प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित करने के लिए विज्ञापन की अनुमति लेने के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप ‘‘क‘‘ में सबंधित नगरीय निकाय के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में अथवा झाबुआ में श्री प्रतापसिंह सौलंकी सहायक ग्रेड 03 जिला कार्यालय झाबुआ, श्री जी.एस. चितौडिया सहा.गे्रड 2 आय.टी.डी.पी.झाबुआ, श्री शंकरसिंह पालीवाल सहायक ग्रेड 3 को आवेदन उपलब्ध करवाये। उक्त शासकीय सेवक आवेदन प्राप्त कर परीक्षण हेतु जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति को प्रस्तुत करेगे। समिति आवेदनो के परीक्षण उपरांत अभ्यर्थियो को विज्ञापन प्रसारण की अनुमति प्रदान करेगी।

खेत मे काम करती महिला कि साथ हुआ बलात्कार
     
झाबुआ । फरि. ने बताया कि वह अपने खेत में थी कि आरोपीगण आये व फरि. को पकड़कर आरोपी मुकेश पिता कन्नु डामोर ने मुंह दबा दिया व आरोपी पानसिंह पिता समन डामोर नि.बडी ढेबर ने जबरन खोटाकाम (बलात्कार) किया बाद में फरि. के चिल्लाने पर दादी के आने पर भाग गये। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 216/17 धारा 376, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड के तीन अपराध पंजीबद्ध
      
झाबुआ । फरि. व मौसी की लडकी कल्याणपुरा हाट बाजार आये थे। जहां आरोपीगण विनोद पिता दल्ला भाबोर, तोलु पिता अमरसिंह भाबोर नि.गण खेड़ा एवं भारत पिता अमरसिंह भूरिया नि. सान्दला ने दोनो को बुरी नियत से हाथ पकड़ा, चिल्लाने पर भाग गये। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 217/17 धारा 354(क),34 भादवि व 7/8 पाॅस्को एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. अपने खेत के पास मवेशी चरा रही थी कि आरोपी संजय पिता केनु भूरिया नि. कालापिपल आया व बुरी नियत से हाथ पकडकर झाडी तरफ खिचकर ले जाने लगा चिल्लाने पर भाग गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 624/17 धारा 354(क) भादवि व 7/8 पाॅस्को एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. घर के बाहर सोई थी कि आरोपी खुमान पिता चेनिया हटिला नि. छोटी कयड़ावद का आया व बुरी नियत से फरि. का हाथ पकड़ा चिल्लाने पर भाग गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 625/17 धारा 354(क) भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग का दो प्रकरण पंजीबद्ध
झाबुआ । मृतक गनसिंह पिता मिहिया वसुनिया 33 साल नि. मातासुला बड़ा की मो.सा. से गिरने से ईलाज दौरान मृत्यु हो गई। थाना रानापुर में मर्ग क्रमांक 43/2017 धारा 174 जा.फौ. की कायमी की गयी। मृतक सुनील पिता अन्नु 12 साल नि. लालारूण्डी की नाहते समय कुंऐ के पानी में डुबने से मृत्यु हो गई। थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 34/2017 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।

गरीबी, पलायन से दूर झारखण्ड को खुशहाल बनाना है : रघुवर दास

$
0
0
make-jharkahnd-happy-state-raghuvar-das
दुमका-राॅची (अमरेन्द्र सुमन)  लोग विकास चाहते है इसके लिए  राज्य का विकास,   बुनियादी सुविधाएं और रोजगार को केन्द्र में रखकर करना होगा। गरीबी पलायन से दूर झारखण्ड को खुशहाल बनाना है। मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने दिन गुरूवार  (03 अगस्त 2017)  जनजातीय परामर्शदातृ समिति की बैठक में उपरोक्त बातें  कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि सदस्यों ने अपने विचार व  सुझाव दिये यह सकारात्मक है यह  टीएसी की सबसे बड़ी उर्जा है। बैठक में  ताला मरांडी,  शिव शंकर उरांव,  जेबी तुबिद, लक्ष्मण टुडू, गंगोत्री कुजूर, बिमला प्रधान व  रतन तिर्की ने  सुझाव दिया कि सीएनटी की धारा 49 (1) के सरलीकरण के प्रस्ताव के बदले भूमि सुधार अधिनियम 2013 में सुधार कर  क्या राज्य  सरकार विकास के कार्य में तेजी ला सकती है ?   मुख्यमंत्री ने अपर महाधिवक्ता अजीत कुमार से उपरोक्त विंदुुुओं पर  परामर्श देने को कहा। अपर महाधिवक्ता ने परामर्श देते  भूमि कहा कि  सुधार विषय संविधान के समवर्ती सूची में होने के कारण राज्य सरकार इस पर अलग कानून बना सकती है।  इस  पर राष्ट्रपति का विहित प्रक्रिया के अन्तर्गत सहमति प्राप्त करना आवश्यक होगा ।  कई अन्य राज्यों ने भी इस विषय पर अपना अधिनियम बनाया है।  टीएसी नेे सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अपर महाधिवक्ता की राय के अनुरूप सीएनटी की धारा 49 (1) के सरलीकरण के प्रस्ताव के बदले भूमि सुधार अधिनियम 2013 में अपेक्षित सुधार हेतु सरकार विधेयक लाए तथा उस पर  राष्ट्रपति का अनुमोदन प्राप्त करे ताकि, जनजातीय समाज को भू-अधिग्रहण का मुआवजा कम से कम समय में मिल सके और विकास का कार्य भी तेजी से हो सके। 


टीएसी के सभी सदस्यों ने सीएनटी की धारा 71(क) जिसमें अनुसूचित जनजातियों की अवैध रूप से अंतरित भूमि की भूवापसी के प्रावधानों में सरलीकरण के प्रस्ताव को एक सराहनीय एवं जनजातीय हितों के अनुरूप बताया। मुख्यमंत्री ने इस पर कहा कि सरकार इस विषय पर कैबिनेट में विचार करेगी और निर्णय लेगी। टीएससी के सदस्य तथा मंत्री श्री नीलकंठ सिंह मुण्डा ने जनजातीय जनसंख्या के प्रतिशत में वर्ष 1947 से अबतक हो रहे क्रमिक ह्ास पर गम्भीरता से विचार करने का प्रस्ताव दिया। मुख्यमंत्री ने इसे चिंतनीय पहलु बताते हुए इनके कारणों तथा इस पर सकारात्मक सुझाव देने हेतु श्री नीलकंठ सिंह मुण्डा की अध्यक्षता में एक समिति के गठन की घोषणा की जिसके सदस्य श्री ताला मरांडी, श्री शिवशंकर उरांव, श्रीमती गंगोत्री कुजूर, श्री रतन तिर्की होंगे। यह समिति पूरे राज्य का भ्रमण कर समग्रतः से इस विषय पर चार महीने में अपने सुझाव देगी। टीएसी के सदस्य तथा विधायक श्री राम कुमार पाहन ने यह सुझाव दिया कि सीएनटी एक्ट में संशोधन कर जनजातीय समुदाय के लोग आवासीय उद्देश्य से एक अधिसूचित थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भूमि की क्रय-विक्रय के प्रावधान को थाना क्षेत्र के अन्तर्गत की बाध्यता से मुक्त किया जाए तथा एसपीटी एक्ट में संशोधन कर संताल परगना के में गैर जनजातीय लोगों के द्वारा गैर जनजातीय लोगों को आवासीय उद्देश्य से भूमि के क्रय-विक्रय की अनुमति भी दी जाए। इस सुझाव पर मुख्यमंत्री ने एक और समिति बनाए जाने की घोषणा की जिसकी अध्यक्ष  समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी होंगी तथा इसके सदस्य श्री जेबी तुबिद, श्रीमती मेनका सरदार, श्री राम कुमार पाहन होंगे। 

यह कमिटि सीएनटी में पुराना थाना क्षेत्र की अवधारणा तथा उक्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भूमि क्रय-विक्रय के वर्तमान प्रावधान पर समग्रतः विचार करेगी और अपने सुझाव देगी। साथ ही यह कमिटि संताल परगना क्षेत्र में गैर जनजातीय लोगों द्वारा गैर जनजातीय लोगों को भूमि क्रय-विक्रय पर भी समग्रतः विचार करते हुए अपने सुझाव देगी। यह समिति बुद्धिजीवियों तथा सभी पक्षों की राय लेकर अपनी अनुशंसा टीएसी को चार माह में करेगी। उपरोक्त दोनों कमिटि में कल्याण सचिव श्रीमती हिमानी पाण्डेय सदस्य सचिव रहेंगी। कमिटि जिन क्षेत्रों में जाएगी वहां पहले से समाचार में विज्ञापन देकर आने की सूचना देगी ताकि, अधिक से अधिक लोग अपने सुझाव दे सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो लाख आदिवासी जो भूमिहीन हैं, सरकार उन्हें भूमि देगी। श्री रघुवर दास ने यह घोषणा की कि राज्य के सभी नियुक्तियों और नामांकनों में यह आदेश जारी कर दिया गया है कि जाति प्रमाण पत्र के लिए उम्मीदवार एक एफिडेविट जमा करेंगे तथा दो माह के अन्दर अपना वैधानिक जाति प्रमाण पत्र देंगे। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के मामलों में निर्गत प्रमाण पत्र वैध रहेंगे।  मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी नौकरी के लिए आॅनलाईन आवेदन भरने का प्रावधान किया गया है, अगर कोई फर्जीवाड़ा करता हुआ पाया गया या अन्य प्रपत्रों पर आवेदन लेकर बेरोजगारों को गुमराह करने का कोशिश किया तो उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जिले में यह ध्यान रखेंगे कि इस प्रकार का कोई फर्जीवाड़ा न हो। टीएसी के सदस्यों ने सभी प्रकार के विवाहों को रजिस्टर्ड किए जाने हेतु सुझाव दिया है, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इसपर जल्द ही पहल करेगी। बैठक में मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास सह अध्यक्ष टीएसी, उपाध्यक्ष डाॅ लुईस मरांडी,  टीएसी के सदस्य श्री नीलकंठ सिंह मुण्डा, श्री अमर कुमार बाउरी, श्री शिवशंकर उरांव, श्री जेबी तुबिद, श्री राम कुमार पाहन, श्रीमती मेनका सरदार, श्रीमती बिमला प्रधान, श्रीमती गंगोत्री कुजूर, श्री हरिकृष्ण सिंह, श्री लक्ष्मण टूडू, श्री ताला मरांडी, श्रीमती मेनका सरदार, श्री सुखदेव भगत, श्री रतन तिर्की तथा राज्य सरकार की मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त श्री अमित खरे, कार्मिक प्रधान सचिव श्रीमती निधि खरे, भूराजस्व सचिव श्री केके सोन, कल्याण श्रीमती हिमानी पाण्डेय, अपर महाधिवक्ता श्री अजीत कुमार ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

बिहार के भोजपुर में पशुमांस के साथ तीन गिरफ्तार

$
0
0
arrest-in-bihar-with-beef
आरा 03 अगस्त, बिहार में भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज कथित बीफ के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय युवक आज सुबह जब मॉनिंग वॉक के लिए निकले थे तभी उनकी नजर एक ऐसे वाहन पर पड़ी जिससे पानी और खून टपक रहा था। युवकों ने वाहन को रोक लिया और पूरे मामले की जानकारी स्थानीय थाना को दी।  सूत्रों ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में पशुमांस मिला। इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है। बरामद मांस को जांच के लिए भेजा जा रहा है। 

राजेन्द्र कृषि विवि के वैज्ञानिकों ने विकसित की एरोबिक धान की नई प्रभेद

$
0
0
new-arobic-rice-by-pusa-university
समस्तीपुर 03 अगस्त, बिहार में समस्तीपुर जिले के पूसा स्थित डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिको ने एरोबिक धान की नई प्रभेद ‘राजेन्द्र नीलम’ विकसित किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. आर. सी. श्रीवास्तव ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस नई  प्रभेद राजेन्द्र नीलम को केन्द्र सरकार की सेन्ट्रल वेराइटी रिलीज कमेटी ने किसानों के लिए अधिसूचित कर दिया है।  उन्होने बताया कि धान की इस नई किस्म को विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डाॅ. नीलांजय और विभागाध्यक्ष डाॅ. एन. के. सिंह समेत अन्य वैज्ञानिक ने विकसित किया है।  डाॅ. श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रभेद को असामान्य वर्षा, कम जल और सुखाड़ जैसी अन्य समस्याओं को ध्यान  मे रख कर विकसित किया गया है जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ हो सके। उन्होंने कहा कि धान की यह नई प्रभेद 110 से 115 दिनों मे पक कर तैयार हो जाती है। इसके अलावे दो से तीन सिंचाई मे इसकी उत्पादन क्षमता करीब 40 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है।  कुलपति ने बताया कि बिहार सरकार ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत वर्ष 2009 मे एरोबिक धान विकसित करने की स्वीकृति दी थी। इसके बाद धान की इस नई किस्म राजेन्द्र नीलम को विकसित किया गया है। बिहार सरकार ने इसे किसानों के लिए अधिसूचित करने के लिए केन्द्र सरकार को अपना प्रस्ताव भेजा था। 

देश में अघोषित आपातकाल, मोदी ने कराई छापेमारी : लालू प्रसाद यादव

$
0
0
raid-was-made-by-modi-lalu-yadav
रांची 03 अगस्त,  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी. के. शिवकुमार के रिसॉर्ट समेत अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुये आज कहा कि श्री मोदी ने ही विपक्षी दलों के नेताओं के घर छापेमारी कराई है, जो यह साबित करता है कि देश में अघोषित आपातकाल लागू हो गया है। श्री यादव ने चारा घोटाला मामले में यहां केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में पेशी के बाद कहा, “श्री मोदी ने ही श्री शिवकुमार के रिसॉर्ट सहित अन्य ठिकानों पर छापे मरवाए हैं। हम लोगों के यहां छापेमारी की जा रही है।” उन्होंने सवालिया लहज में कहा कि अदानी जैसे बड़े-बड़े लोग भी हैं, उनके यहां से पैसा क्यों नहीं निकाला जा रहा। उन्होंने कहा कि कालाधन घूम रहा है और प्रधानमंत्री इसे विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं के ठिकानों पर ढूंढ रहे हैं। राजद अध्यक्ष ने कहा, “छापामारी करवाकर तानाशाह मोदी अपने विरोधियों को डरा रहे हैं। डकैत के यहां छापेमारी क्यों नहीं होती। उन्होंने कहा कि पनामा लीक मामला केवल पाकिस्तान तक ही नहीं है बल्कि इसमें 424 भारतीयों के भी नाम है जिसमें अभिनेत्री ऐश्वर्या राय, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अभिषेक सिंह, अमिताभ बच्चन, के. पी. सिंह, अनुराग केजरीवाल, मोहन लाल लोहिया, मल्लिक श्रीवासन, इकबाल मिर्ची और उद्योगपति गौतम अडानी के बड़े भाई भी शामिल हैं।” उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि इनलोगों के यहां छापा क्यों नही पड़ रहा है। 


श्री यादव ने कहा कि वर्ष 2013 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से नाता तोड़ने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था, ‘मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाएंगे।’ उन्होंने कहा कि इसके बावजूद श्री कुमार भाजपा की अगुवाई वाले राजग में शामिल हो गये। राजद अध्यक्ष ने श्री कुमार को राजनीति का ‘पलटूराम’ बताया और कहा, “मुझे पता था कि राजनीतिक लाभ के लिए श्री कुमार ‘नमो (नरेंद्र मोदी) शरणम् गच्छामि’ होंगे। मेरी बात सच हुई और आखिर मुख्यमंत्री भाजपा और श्री मोदी की शरण में चले ही गये। उल्लेखनीय है कि सीबीआई के प्राथमिकी दर्ज करने के बाद तत्कालीन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे को लेकर राजद और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) में मचे घमासान के बीच श्री यादव के जनता के बीच जाकर तथ्यपरक जवाब देने की जदयू की मांग नहीं माने के बाद 26 जुलाई को श्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद श्री कुमार ने राजग के सहयोग से राज्य में नई सरकार भी बना ली। 

बिहार में भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद, 13 गिरफ्तार

$
0
0
heavy-alcohal-recoverd-bihar
पटना 03 अगस्त,  बिहार में समस्तीपुर और गया जिले से आज पुलिस ने भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब और महुआ जब्त कर 13 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। समस्तीपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के आई. बी. रोड के निकट पुलिस ने छापा मारकर एक ट्रक पर लदी छह हजार 852 बोतल विदेशी शराब बरामद की। इस दौरान 10 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने बताया कि सूचना पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने इस थाना क्षेत्र के आई. बी. रोड पर छापेमारी कर ट्रक पर लदे 298 कार्टून मे रखे छह हजार 852 बोतल विदेशी शराब बरामद की। उन्होने बताया कि बरामद शराब रॉयल स्टेग ब्रांड की है जो हरियाणा से तस्करी कर लाया गया था। बरामद शराब की कीमत लाखों रुपये बतायी जाती है । श्री रंजन ने बताया कि इस मामले में हरियाणा निवासी ट्रक चालक अशोक कुमार, श्याम पटेल, शराब कारोबारी जमुई जिला निवासी विकास सिंह, बेगूसराय जिले के चिरंजीवी गांव के प्रदीप सिंह और फतेहा गांव निवासी रोहित कुमार समेत 10 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान एक कार, दो मोटरसाइकिल और तेरह मोबाईल फोन बरामद किये गये हैं। वहीं, गया से मिली सूचना के अनुसार, जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर बाजार के निकट एक कार से पुलिस ने 1260 पाउच देशी शराब और 31 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। इस दौरान तस्कर प्रमोद कुमार और अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस के अनुसार प्रमोद जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के खिरियामा का निवासी है जबकि अविनाश बोधगया थाना क्षेत्र के परेब गांव का रहने वाला है। बरामद देशी शराब झारखंड निर्मित है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने बताया कि मोहनपुर थाना के निकट एक मोटरसाइकिल से दो बोरी में ले जाया जा रहा एक सौ किलोग्राम महुआ बरामद किया गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार धर्मेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है जो इसी थाना क्षेत्र के पथुलवा गांव का निवासी है। 

खगड़िया में पति ने पत्नी को चलती ट्रेन से फेंका

$
0
0
husband-thrown-wife-in-train
खगड़िया 03 अगस्त, बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के खगड़िया जंक्शन के निकट आज चलती ट्रेन से पति ने पत्नी को फेंक दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सहरसा से अमृतसर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही खगड़िया जंक्शन से खुली तभी पति राजाबाबू साह ने अपनी पत्नी कोमल देवी (25) को ट्रेन से फेंक दिया। इस घटना में कोमल गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल महिला को खगड़िया सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर सदर अस्पताल भेजा गया है। सूत्रों ने बताया कि राजा सहरसा शहर का निवासी है जो उसी ट्रेन से फरार हो गया। महिला ने पुलिस को बताया कि पति उसे बेगूसराय घुमाने का बहाना बनाकर लाया था और हत्या की नीयत से उसे ट्रेन से फेंक दिया। आरोपी पति के खिलाफ रेल थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। 

बिहार में शिक्षकों पर गाज, 2017 की परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले होंगे दंडित

$
0
0
bad-performer-teacher-will-punish-nitish-kumar
पटना 03 अगस्त, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में नवगठित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) सरकार ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के खराब परिणाम को गंभीरता से लेते हुये आज कहा कि वर्ष 2017 में हुई वार्षिक परीक्षा में जिन शिक्षा पदाधिकारियों, प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों का प्रदर्शन खराब हुआ है, उन्हें चिन्हित कर दंडित किया जाएगा। मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री श्री कुमार की अध्यक्षता में आज यहां हुई शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के बाद बताया कि वर्ष 2017 में राज्य के जिन जिलों के विद्यालयों से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम खराब हुआ है या वहां से एक भी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण नहीं हो पाये हैं, वहां के शिक्षा पदाधिकारियों, प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को चिन्हित कर दंडित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए ठोस कार्यक्रम तीन माह में लागू किये जाएंगे। श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) को छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक प्रगति को और बेहतर बनाने के लिए मॉडल प्रश्न पत्र को उत्तर सहित तैयार कर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके अलावा बीएसईबी को परीक्षा प्रणाली और उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन व्यवस्था को और बेहतर बनाने को कहा गया है 


मुख्य सचिव ने बताया कि उच्च शिक्षा हासिल करने की चाहत रखने वाले विद्यार्थियों को सहयोग करने के उद्देश्य से सात निश्चय के तहत शुरू की गई स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को नवगठित सरकार में भी जारी रखते हुये पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कार्यक्रम को भी चालू रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि एक पंजीकृत सोसाइटी का गठन कर उसके माध्यम से दोनों योजनाएं (स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति) कार्यान्वित की जाएंगी। श्री सिंह ने राज्य में सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) में वृद्धि को सरकार का मुख्य उद्देश्य बताया और कहा कि अब मात्र एक प्रतिशत बच्चे ही विद्यालय से बाहर रह गये हैं। इनमें अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चे एवं आर्थिक-सामाजिक रूप से अत्यंत पिछड़े वर्ग के बच्चे ज्यादा हैं। इन बच्चों को विद्यालय से जोड़ने एवं उम्र के अनुसार शिक्षा के लिये आवासीय शिक्षण की व्यवस्था अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग से आर्थिक सहयोग प्राप्त कर शिक्षा विभाग द्वारा की जायेगी। मुख्य सचिव ने बताया कि जिन 947 प्राथमिक विद्यालय को भूमि प्राप्त हो गयी है, उनका भवन निर्माण राज्य सरकार के संसाधनों से कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये शीघ्र ही विद्यालयों में ई-लर्निंग की व्यवस्था शुरू करायी जायेगी। पहले इसे पायलट परियोजना के रूप में शुरू किया जाएगा और बाद में प्राप्त अनुभव के आधार पर इसका विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उच्च विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शिक्षक नियोजन के लिये केन्द्रीयकृत व्यवस्था बनाई जायेगी। 

श्री सिंह ने बताया कि सभी विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है इनमें नियमित रूप से साफ-सफाई के लिये 53000 विद्यालयों में ओवरहेड टैंक लगवाया जायेगा। इसके लिये राशि की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की संस्था या निगम के अन्तर्गत कॉर्पोरेट-सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) फंड से तथा आवश्यकता होने पर मुख्यमंत्री सहाय्य कोष से दिया जायेगा। मुख्य सचिव ने बताया कि अनुदानित विद्यालयों एवं महाविद्यालय जिन्हें अनुदान पहले नहीं दिये गये हैं, उनका भुगतान शीघ्र किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आगे से उन्हें प्रदर्शन के साथ-साथ आधारभूत संरचना, शिक्षकों की उपलब्धता के साथ जोड़कर राशि देने की व्यवस्था की जायेगी ताकि उनमें शैक्षिक गुणवत्ता आ सके। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में जहां एक ही भवन में दो या दो से अधिक विद्यालय संचालित हैं, उन्हें एक ही विद्यालय में मर्ज किया जायेगा तथा पदस्थापित अतिरिक्त शिक्षकों को अन्य विद्यालयों में स्थानांतरित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी के तहत इस वर्ष 02 अक्टूबर से ‘बापू आपके द्वार’ कार्यक्रम संचालित किया जायेगा तथा सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गांधी कथा वाचन शुरू किया जायेगा। बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर. के. महाजन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीष चन्द्रा एवं मनीष कुमार वर्मा सहित शिक्षा विभाग के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। 


चारा घोटाला मामले में सीबीआई अदालत में पेश हुये लालू

$
0
0
lalu-in-cbi-copurt-ranchi
रांची 03 अगस्त, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव संयुक्त बिहार के अरबों रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाले के चार अलग-अलग मामलों में आज यहां केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालतों में पेश हुये। श्री यादव चारा घोटाला के नियमित मामले 64ए/96, 38 ए /96, 68ए /96 और 47ए/96 में सीबीआई के तीन विशेष अदालतों में उपस्थित हुये। राजद अध्यक्ष की ओर से भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी मुकुन्द प्रसाद की चारा घोटाले के नियमित मामले 68ए/96 में एस. एस. प्रसाद की विशेष अदालत तथा 64ए/96 में शिवपाल सिंह की विशेष अदालत में गवाही हुयी वहीं 68ए/96 मामले में भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी सुनील कुमार की गवाही एस. एस. प्रसाद की विशेष अदालत में हुयी। उल्लेखनीय है कि चारा घोटाला के सभी मामले देवघर, दुमका, चाईबासा और डोरंडा कोषागार से लाखो रुपये के अवैध निकासी का है। 

मनमोहन सिंह ने 40 भाषाविदों को किया सम्मानित

$
0
0
manmohan-singh-honors-40-linguist
नयी दिल्ली ,03 अगस्त, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश में विभिन्न भाषाओं के संरक्षण में योगदान देने वाले 40 भाषाविदों और संपादकों को यहां सम्मानित किया है। श्री सिंह ने भारतीय भाषा जन सर्वेक्षण के तहत प्रकाशित होने वाले 50 विशाल खण्डों के निर्माण में योगदान देने वाले इन भाषाविदों को एक सर्टिफिकेट देकर उन्हें सम्मानित किया और देश की भाषाई विविधता को बचाए रखने में उनके योगदान की सराहना की । इनमें 12 महिला भाषाविद और संपादक हैं ।इस अनोखी परियोजना के संपादक प्रसिद्ध अंग्रेजी एवं गुजराती लेखक डॉ जी एन डेवी हैं जो गत 16 सालों से इस परियोजना को मूर्त रूप दे रहे हैं। अब तक इस परियोजना के 37 खंड प्रकाशित हो चुके हैं। श्री सिंह ने अपने संबोधन में मशहूर शायर इकबाल को जिक्र करते हुए कहा कि भारत भाषाई दृष्टि से इतना विविध है और उसकी आपसी एकता ऐसी है कि उसकी हस्ती मिटती नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश हैं जहाँ इतनी भाषाएँ है और त्रिभाषा फार्मूला काम करता है ।1961 की जनगणना में देश में कुल 500 भाषाएं एवं बोलियां थी लेकिन अब सर्वेक्षण से पता चला कि 970 भाषाएँ हैं ,120 भाषाओं में रेडिओ कार्यक्रम होते हैं और 65 भाषाओं में पत्रिकाएं निकलती हैं. उन्होंने कहा कि भाषाविदों के सन्दर्भ में हम नोम चामस्की जैसे विदेशी भाषाविदों के महत्व का जिक्र तो करते हैं लेकिन पाणिनी आनंदवर्धन अभिनव गुप्त आदि के महत्त्व को उस तरह रेखांकित नहीं करते आैर यह हमारी औपनिवेशिक मानसिकता का परिणाम है . उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर हमें भाषाओं में रोजगार के अवसर बढ़ाने चाहिए । श्री डेवी ने समारोह में 2024 तक विश्व की छह हज़ार भाषाओं के बारे में ग्लोबल स्टेटस रिपोर्ट प्रकाशित करने की महत्वाकांक्षी परियोजना की भी घोषणा की । उन्होंने कहा कि 2022 तक इस परियोजना का पहला खंड आ जायेगा । समारोह में प्रसिद्ध समाज शास्त्री आशीष नंदी ने भारतीय भाषों में विमर्श के दस खंड का लोकार्पण भी किया । समारोह को प्रसिद्ध विदुषी एवं राज्यसभा की पूर्व मनोनीत सदस्य डॉ कपिला वात्स्यायन ने भी संबोधित किया ।

बाहरी व्यक्ति को इतना बड़ा पद देने का साहस किसी और ने नहीं दिखाया : पनगढिया

$
0
0
nobody-has-shown-such-courage-to-give-so-prominent-a-post-to-an-outsider-pangadhia
नयी दिल्ली 03 अगस्त, नीति आयोग के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अरविंद पनगढिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे अपने त्यागपत्र में उनकी सराहना करते हुए कहा है कि इससे पहले किसी भी नेता ने इतने बड़े सरकारी पद पर किसी बाहरी व्यक्ति को नियुक्त करने का साहस नहीं दिखाया था, श्री पनगढ़िया ने गत मंगलवार को इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा था कि श्री मोदी ने उसे स्वीकार भी कर लिया है। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री पनगढ़िया ने श्री मोदी को संबोधित अपने इस्तीफे में पिछले ढाई वर्ष के अपने कार्यकाल को एक अच्छा अनुभव बताया है और कहा है ,“ आपके साथ ढाई वर्ष तक काम करना मेरे लिए गर्व की बात है। मेरे लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा रहा लेकिन मेरे अनुभव उससे भी परे हैं। आपके कारण मुझे जो अवसर मिला और जो अनुभव हुआ वह मेरी सोच से परे है। इससे पहले किसी भी नेता ने किसी बाहरी व्यक्ति को केंद्र में इतने बड़े पद पर नियुक्त करने का साहस नहीं दिखाया था।’’ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का कद बढ़ाने के लिए भी श्री मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हैमबर्ग में हाल में आयोजित जी-20 शिखर बैठक के दौरान वैश्विक नेताओं ने जिस तरह श्री मोदी को तरजीह दी, उससे बेहतर इसका उदाहरण नहीं हो सकता है। श्री पनगढ़िया ने साथ ही श्री मोदी को सलाह दी कि नीति आयोग के उपाध्यक्ष और जी-20 शेरपा की भूमिकायें अलग अलग व्यक्ति द्वारा निभायी जानी चाहिए क्याेंकि आने वाले समय में जी-20 शेरपा का काम बढ़ने ही वाला है। इसी तरह पिछले दो साल के दौरान नीति आयोग की जिम्मेदारियां भी तेज गति से बढ़ी हैं, जिससे उपाध्यक्ष को अधिक समय देने की जरूरत होती है। नीति आयोग और जी-20 को पूरा-पूरा समय मिल पाये, इसके लिए दो अलग अलग व्यक्तियों को इनकी जिम्मेदारी संभालनी चाहिए। श्री पनगढिया पांच जनवरी 2015 को नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष नियुक्त किये गये थे। योजना आयोग की जगह नीति आयोग के गठन के बाद वह इसके पहले उपाध्‍यक्ष बने। उनका कहना है कि वह 31 अगस्त तक नीति आयोग के उपाध्यक्ष रहेंगे। वह अध्यापन की दुनिया में वापस जाने के इच्छुक हैं और पांच सितंबर को कोलंबिया यूनीवर्सिटी में दोबारा अपना कामकाज शुरु करेंगे।

पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी के मन का छू गयी मोदी की चिट्ठी

$
0
0
modi-s-letter-touches-pranab-heart
नयी दिल्ली 03 अगस्त, पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उनके राष्‍ट्रपति कार्यकाल के आखिरी दिन लिखे गये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पत्र को आज देश के साथ साझा किया और कहा कि प्रधानमंत्री के लिखे पत्र ने उनके मन को छू लिया, श्री मोदी ने गत 24 जुलाई को लिखे गये पत्र में गत पांच वर्ष में राष्ट्रपति के रूप में श्री मुखर्जी के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वह राष्‍ट्र के लिये उनके योगदान के प्रति सराहना और कृतज्ञता का भाव व्‍यक्त करते हैं। उन्होंने कहा, “आपकी सरलता, ऊंचे सिद्धांतों और असाधारण नेतृत्‍व ने हम सबको प्रेरित किया है।” श्री मोदी ने यह भी कहा, “राष्‍ट्रपति जी, आपके प्रधानमंत्री के रूप में आपके साथ काम करना मेरे लिए एक सम्‍मान की बात रही है।” उन्होंने पत्र में श्री मुखर्जी के साथ अपने भावनात्मक लगाव का खुलकर इज़हार किया है। उन्होंने लिखा है, “ तीन साल पहले मैं एक बाहरी व्‍यक्ति के तौर पर नयी दिल्‍ली आया था। मेरे सामने विशाल और चुनौतीपूर्ण काम थे। इस दौर में आप हमेशा मेरे लिए एक पितातुल्‍य मार्गदर्शक रहे। आपकी बुद्धिमत्‍ता, आपके मार्गदर्शन और व्‍यक्तिगत स्‍नेह ने मुझे आत्‍मविश्‍वास और शक्ति दी।” उन्होंने कहा कि श्री मुखर्जी ज्ञान का एक भंडार हैं। नीति से राजनीति, आर्थिक मामले से विदेशी मामले, सुरक्षा के विषयों से राष्‍ट्रीय और वैश्विक महत्‍व के विषयों सहित विभिन्‍न मामलों पर उनकी विद्वता से वह हमेशा आश्‍चर्यचकित होते रहे। उन्होंने कहा, “आपके बौद्धिक कौशल ने निरन्‍तर मेरी सरकार और मेरी मदद की है।” श्री मोदी ने कहा, “आप मेरे लिए अत्‍यन्‍त स्‍नेही और मेरा ध्‍यान रखने वाले व्‍यक्ति रहे हैं। दिनभर चलने वाली बैठकों या प्रचार अभियान यात्रा के बाद आपका ऐसा एक फोन कॉल मुझमें ताजगी और ऊर्जा भर देने के लिए पर्याप्‍त होता था, जिसमें आप कहते थे, ‘मैं आशा करता हूं कि आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रख रहे हैं’।” उन्हाेंने कहा, “प्रणब दा, हमारी राजनीतिक यात्राओं ने अलग-अलग दलों में आकार लिये| समय-समय पर हमारी विचारधाराएं भिन्‍न रही हैं। हमारे अनुभव भी अलग-अलग हैं। मेरा प्रशासनिक अनुभव मेरे राज्‍य से था जबकि आपने दशकों तक राष्‍ट्रीय नीति और राजनीति को देखा है। इसके बावजूद, आपकी बौद्धिकता और बुद्धिमत्‍ता में ऐसी ताकत है कि हम तालमेल के साथ मिलकर काम करने में समर्थ थे।” प्रधानमंत्री ने कहा कि अपनी राजनीतिक यात्रा और राष्‍ट्रपति काल के दौरान श्री मुखर्जी ने राष्‍ट्र की खुशहाली को अन्य सभी चीजों से ऊपर रखा। उन्होंने उन पहलों और कार्यक्रमों के लिए राष्‍ट्रपति भवन के दरवाजे खोल दिए, जो नवीन खोजों और भारत के युवाओं की प्रतिभा के लिए महत्‍वपूर्ण थे। वह नेताओं की उस पीढ़ी से हैं, जिसके लिए राजनीति समाज की नि:स्‍वार्थ सेवा का एक माध्यम है। श्री मुखर्जी भारत की जनता के लिए प्रेरणा का एक महान स्रोत हैं। उन्होंने कहा, “भारत हमेशा आप पर गर्व करेगा कि आप एक ऐसे राष्‍ट्रपति रहे, जो एक विनम्र जनसेवक और असाधारण नेता भी हैं।” श्री मोदी ने कहा कि श्री मुखर्जी की विरासत उनका निरंतर मार्गदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, “हम आपके सबको साथ लेकर चलने वाले लोकतांत्रिक दृष्टिकोण से निरंतर शक्ति प्राप्‍त करते रहेंगे, जिसे आपने अपने लम्‍बे और उत्‍कृष्‍ट सार्वजनिक जीवन में संजोया है। अब जबकि आप अपने जीवन के एक नये चरण में प्रवेश कर रहे हैं, आपके भविष्‍य के प्रयासों के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं हैं।” उन्होंने कहा, “आपके समर्थन, प्रोत्‍साहन, मार्गदर्शन और प्रेरणा के लिए मैं आपको एक बार फिर धन्‍यवाद देता हूं। मैं आपके उन अत्‍यंत प्यारे शब्‍दों के लिए भी आपको धन्‍यवाद देता हूं, जो आपने कुछ दिन पूर्व संसद में विदाई कार्यक्रम में मेरे बारे में बोले थे।”

शब्बीर शाह की ईडी रिमांड छह दिन बढ़ी

$
0
0
shabbir-shah-s-ed-remand-extended-for-six-days
नयी दिल्ली 03 अगस्त, आतंकवादियों को धन उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार कश्मीरी अलगाववादी नेता की पटियाला हाउस अदालत ने सतर्कता निदेशालय (ईडी) की हिरासत छह दिन और बढ़ा दी है। शब्बीर को 10 वर्ष पुराने एक हवाला मामले में 25 जुलाई को कश्मीर से गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया था। पहले अदालत ने उसे सात दिन की ई डी हिरासत में भेजा था। कल हिरासत की अवधि एक दिन बढ़ायी थी। आज हिरासत को छह दिन और बढ़ा दी गयी। ई डी ने शब्बीर की हिरासत अवधि बढ़ाने के लिये दायर अपनी याचिका में कहा कि वह पाकिस्तान के आतंकवादियों से निरंतर संपर्क में है। याचिका में कहा गया कि शाह के मोबाइल फोन की जानकारी लेने पर पता लगा कि उसके दुबई, पाकिस्तान और इंग्लैंड से संबंध हैं, जिनकी जांच किये जाने की जरूरत है। शब्बीर ने अपनी याचिका में उसकी जान पर खतरा और ईडी पर उसके साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया। उसने यह भी आरोप लगाया कि खाली कागजातों और बयानों पर जबरन हस्ताक्षर किराये गये। शब्बीर का यह भी आरोप था कि राजनीतिक द्वेष के चलते उन पर कार्रवाई की जा रही है। निदेशालय के अधिवक्ता ने शाह के आरोपों पर कहा कि उसके जैसे लोग देश को तबाह करने में जुटे हुए हैं। बहस के दौरान ई डी के वकील ने कहा कि क्या शाह भारत माता की जय बोल सकते हैं। वकील के इस कथन पर जज ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि अदालत को टेलीविजन का स्टूडियों नहीं बनायें। ई डी ने कल भी सात दिन की और हिरासत मांगी थी, लेकिन अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश इससे सहमत नहीं हुए थे और केवल एक दिन की ही हिरासत बढ़ायी थी।

अमेरिकी कंपनी से रिश्वत लेने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई: गडकरी

$
0
0
action-will-be-taken-against-officials-taking-bribe-from-us-company-gadkari
नयी दिल्ली 03 अगस्त,  सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि अमेरिकी कंसलटेंसी कंपनी सीडीएम स्मिथ द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से जुड़ी परियोजनाओं के ठेके हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने के मामले की जाँच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जायेगी। श्री गडकरी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि सीडीएम स्मिथ ने एक अमेरिकी अदालत के समक्ष स्वीकार किया है कि उसने वर्ष 2011 से 2015 की अवधि के बीच अपने तथा अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी सीडीएम इंडिया के कर्मचारियों और एजेंटों के माध्यम से एनएचएआई के भारतीय अधिकारियों को 11.80 लाख अमेरिकी डॉलर रिश्वत के रूप में दी थी। कंपनी को कुल 37 ठेकों का आवंटन किया गया था तथा रिश्वत की राशि ठेकों की राशि के दो से चार प्रतिशत के बीच है। मंत्री ने कहा कि अभी सिर्फ यह पता चला है कि अमेरिकी कंपनी ने रिश्वत दी थी। यह खबर प्रकाश में आते ही एनएचएआई को जाँच के निर्देश दिये गये। रिश्वत किन अधिकारियों को दी गयी इसकी जानकारी जुटाने के लिए प्राधिकरण ने अमेरिकी अदालत और अमेरिकी सरकार से संपर्क किया है। जब अमेरिकी सरकार से यह जानकारी मिल जायेगी कि रिश्वत किसे दी गयी थी उसके बाद ही कार्रवाई की जा सकेगी। उन्होंने सदन को आश्वासन दिया कि जरूरी जानकारी मिलने के बाद जल्द से जल्द जाँच पूरी कर दोषियों पर कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी। श्री गडकरी ने बताया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग ने भी स्वयं संज्ञान लेते हुये मामले की जाँच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी के सिर्फ दो ठेकों से जुड़ी परियोजना पर काम चल रहा है जिसमें एक में उसका ठेका बुधवार को रद्द कर दिया गया है, जबकि दूसरे ठेके की अवधि मार्च 2018 तक है और आगे की जाँच के बाद उस संबंध में भी कार्रवाई की जा सकती है।

बैंकिग नियमन संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित

$
0
0
lok-sabha-passes-banking-regulation-amendment-bill
नयी दिल्ली, 03 अगस्त, गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) के बोझ तले दबे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को राहत दिलाने के लिए रिजर्व बैंक को व्यापक नियामक अधिकार दिए जाने से संबंधित बैंक विनियमन (संशोधन) विधेयक, 2017 आज लोकसभा में ध्वनिमत से पारित हो गया, नये कानून के तहत रिजर्व बैंक को यह अधिकार मिल जायेगा कि वह फंसे कर्ज की वसूली के लिये जरूरी कारवाई शुरू करने संबंधी निर्देश बैंकों को दे सके। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की फंसी कर्ज राशि यानी गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) छह लाख करोड़ रुपये से अधिक के 'ऊंचे अस्वीकार्य स्तर'पर पहुंच जाने के मद्देनजर यह कानून लाया गया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि आर्थिक विकास को सहारा देने के लिए देश में एक मजबूत बैंकिंग व्यवस्था की दरकार है। औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का एनपीए उनके द्वारा जारी किए गए कुल ऋण का 13.11 प्रतिशत के चिंताजनक स्तर पर पहुंच चुका था। लिहाजा इस चलन पर रोक लगाने के लिए रिजर्व बैंक को व्यापक अधिकार देने की आवश्यकता महूसस की गई। मौजूदा संशेाधन विधेयक इसी उद्देश्य से लाया गया है। श्री जेटली ने कहा कि आर्थिक उदारीकरण के मौजूदा समय में बैंकों की कर्ज वसूली के लिए बने कानून अप्रासंगिक हो गये थे। ऐसे में इसके स्थान पर एक नया सशक्त कानून लाना बहुत जरूरी था। उन्हाेंने इस शंका काे निर्मूल बताया कि नया कानून आने के बावजूद कर्ज न/न चुकाने वाले बड़े कारोबारियों को पर कोई असर नहीं होगा। उन्हाेंने कहा कि नयी व्यवस्था के तहत अबतक 12 बड़े डिफॉल्टराें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आगे इसके शिकंजे में और भी बड़े लोग आएंगे। बैंकिंग विनियमन (संशोधन) विधेयक, 2017 में बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 में संशोधन करने का प्रावधान है। यह बैंकिंग विनियमन (संशोधन) अध्यादेश, 2017 की जगह लेगा। इस साल मई महीने में यह अध्यादेश लागू किया गया था।


कश्मीर मुठभेड़ में मेजर और जवान शहीद, दो आतंकवादी ढेर

$
0
0
major-jawan-martyred-in-kashmir-encounters-two-militants-also-killed
श्रीनगर,03 अगस्त, जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आज सेना के एक गश्ती दल पर किए गए एक आतंकी हमले में सेना का एक मेजर और एक जवान शहीद हो गया तथा कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के दो आतंकवादी मारे गए। इस बीच प्रशासन ने कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए एहतियातन शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है, पूरे क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है और मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है। आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां के जारीपोरा में 62 राष्ट्रीय राईफल्स के गश्ती दल पर तड़के साढ़े तीन बजे आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी की,जिसमें सेना के मेजर और दो अन्य जवान घायल हो गए। इन्हें 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मेजर कमलेश पांडे एवं एक जवान को बचाया नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि जारीपोरा और इसके आसपास के क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया गया है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया गया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश कालिया ने यूनीवार्ता को बताया कि सुरक्षा बलों को कुलगाम के गोपालपोरा में आतंकवादी गतिविधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। उसके बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गयी जिसमें दों आतंकवादी मारे गये। घटनास्थल से दो हथियार मिले हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इनमें से एक आतंकवादी पिछले महीने दक्षिण कश्मीर में एक बैंक वैन लूटने के दौरान पांच पुलिसकर्मी और एक गार्ड की हत्या में शामिल था। उन्होंने बताया,“ कुलगाम में जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों की कार्रवाई में बैंक वैन के पांच पुलिसकर्मी और एक गार्ड की हत्या में संलिप्त एक आतंकवादी मारा गया।” एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल के पास अभियान सफलतापूर्वक समाप्त हो गया है और मुठभेड़ में कई आतंकवादी घटना में संलिप्त आकिब लट्टू और सोहेल अहमद मारे गए है जो कि एक बड़ी सफलता है।

कांग्रेस को झटका , उच्चतम न्यायालय का राज्यसभा चुनाव में नोटा पर रोक से इंकार

$
0
0
bliw-to-congress-supreme-court-refuses-to-stay-nota-in-rajya-sabha-elections
नयी दिल्ली, 03 अगस्त, गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में नोटा (इसमें से कोई नहीं) का इस्तेमाल रोकने के लिये उच्चतम न्यायालय से कांग्रेस को आज झटका लगा, न्यायालय ने आठ अगस्त को होने वाले इस चुनाव में नोटा का उपयोग नहीं किये जाने की कांग्रेस की याचिका को खारिज कर दिया। न्यायाधीश दीपक मिश्रा की खंडपीठ ने गुजरात कांग्रेस की याचिका को खारिज करते हुये कहा कि यह एक संवैधानिक मुद्दा है जिस पर बहस आवश्यक है। न्यायालय ने चुनाव आयोग से कांग्रेस की याचिका पर दो हफ्ते में जवाब देने को कहा और अब 18 सितंबर को इस पर विस्तृत सुनवाई करेगा। कांग्रेस की तरफ से वकील कपिल सिब्बल ने दलील दी “ चुनाव स्थगित नहीं किये गये तो यह भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला होगा। ” उन्होंने कहा पहली बार गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों के लिये चार उम्मीदवार खड़े हैं। श्री सिब्बल ने कहा कि इन चुनावों में टक्कर बहुत कड़ी है और नाेटा का विकल्प बंद नहीं किया गया तो गुजरात चुनाव में यह भ्रष्टाचार का सबब बन सकता है। शीर्ष न्यायालय ने याचिका खारिज करते हुये कहा कि चुनाव आयोग राज्यसभा चुनाव में नोटा के इस्तेमाल से संबंधित अधिसूचना काफी समय पूर्व 2014 में ही जारी कर चुका था। ऐसे में कांग्रेस को इसकी कमियां इस समय क्यों नजर आ रही है। न्यायालय ने श्री सिब्बल से कहा कि जनवरी 2014 में आयोग ने अधिसूचना जारी की उसके बाद से राज्यसभा की कई सीटों के चुनाव हो चुके हैं। उस समय से अब तक आप कहां थे। अब यह आपके पक्ष में नहीं है तब इसे क्यों चुनौती दे रहे हैं। खंडपीठ ने कहा कि इस बात पर सुनवाई के लिये वह तैयार है कि राज्यसभा चुनाव में नोटा इस्तेमाल करने का प्रावधान संवैधानिक है अथवा नहीं, किन्तु सवाल यह उठता है कि केवल इसी चुनाव के लिये क्यों। चुनाव आयोग ने पीठ के समक्ष अपना पक्ष रखते हुये कहा कि उच्चतम न्यायालय के 2013 के आदेश का पालन करते हुये 2014 में नोटा का इस्तेमाल शुरू किया गया था। इसके बाद से कई चुनाव हो चुके हैं जिनमें नोटा का इस्तेमाल किया जा चुका है। आयोग ने आंकड़े पेश करते हुये कहा कि 2014 से अभी तक राज्यसभा के चुनाव 25 बार हुये हैं। इन चुनावों में 95 सीटों पर मतदान हुआ और सभी में नोटा का इस्तेमाल किया गया। यह पहली बार नहीं है कि राज्यसभा चुनाव में मतपत्र में नोटा का इस्तेमाल किया जा रहा हो। गौरतलब है कि 8 अगस्त को गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों के लिये होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह , केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस छोड़कर आये विधायक बलवंत सिंह राजपूत को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस की तरफ से पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल मैदान में है। कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों में पार्टी के कई विधायकों ने इस्तीफा दिया। कांग्रेस ने भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुये पार्टी में और टूट से बचने के लिये विधायकों को बेंगलूर के एक रिसार्ट में ले जाया गया।

लालू ने डूबती राजनीतिक नैया बचाने के लिए बनाया महागठबंधन : जदयू

$
0
0
lalu-to-save-self-make-mahagathbandhan-jdu
पटना 03 अगस्त, बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग)के घटक जनता दल यूनाईटेड(जदयू) ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर महागठबंधन तोड़ने के आरोप पर आज कहा कि श्री कुमार ने खुद को गठबंधन का नेता बनाने के लिए नहीं कहा था बल्कि श्री यादव ने अपनी राजनीति की डूबती नैया को बचाने के लिए महागठबंधन बनाया था। जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने यहां कहा कि श्री कुमार को महागठबंधन के नेता बनाने के लिए श्री यादव से लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) नेता मुलायम सिंह यादव तक ने उनकी चिरौरी की थी, श्री कुमार उनके पास नहीं गए थे। उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष ने अपनी डूबती राजनीतिक नैया को बचाने के लिए महागठबंधन बनाने की कवायद शुरु की और जब नेता चुनने की बारी आई तो श्री कुमार के सामने प्रस्ताव रखा गया कि वह गठबंधन के नेता बनें। श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 में पूरे देश में मोदी लहर के बावजूद यह श्री कुमार की छवि ही थी कि महागठबंधन को 2015 के विधानसभा चुनाव में सफलता मिली थी। उन्होंने श्री यादव को नसीहत दी कि वह काल्पनिक बातों को छोड़कर यथार्थ की बात करें। उन्होंने कहा कि श्री कुमार महागठबंधन के नेता अपनी शर्तों पर बने थे और जब उनसे छल किया जाने लगा तो उन्होंने महागठबंधन से नाता तोड़ लिया।


जदयू प्रवक्ता ने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण से यात्रा शुरू करने के बयान पर कहा कि अरबों रुपये की अकूत संपत्ति जमा कर चुके श्री यादव को इस संपत्ति का त्याग करने के बाद ही महात्मा गांधी के रास्ते पर चलने के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक वह अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिले धन का उपयोग करते रहेंगे तब तक उनकी इस यात्रा का कोई मतलब नहीं होगा। श्री सिंह ने बिहार के विकास के लिए श्री कुमार ने राजग का रास्ता चुना है। केंद्र और राज्य में एक ही सरकार होने से बिहार के विकास में अब कोई रुकावट नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि देश की जनता ने केंद्र के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुना है तो यह राजद अध्यक्ष को समझना होगा कि जनता क्या चाहती है। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र की राजग सरकार ने देश हित में कई अहम फैसले लिए हैं जिनमें नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) शामिल हैं। सरकार के इन फैसले से आम लोगों को काफी लाभ हुआ है। आरजेडी नेताओं को समझना होगा कि राज्य और देश की जनता क्या चाहती है। 

भाजपा विरोधी रैली के लिए शरद को मिला न्योता, जदयू को उम्मीद नहीं लेंगे भाग

$
0
0
sharad-may-join-rjd-rally
पटना 03 अगस्त, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के वरिष्ठ नेता शरद यादव को 27 अगस्त की ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ रैली में आमंत्रित किया है बावजूद जदयू को भरोसा है कि वह पार्टी के रूख से अलग कोई निर्णय नहीं लेंगे । राजद प्रमुख की ओर से वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह तथा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने आज नयी दिल्ली में जदयू नेता से उनके आवास पर मुलाकात कर रैली में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया है लेकिन उन्होंने औपचारिक रूप से अब तक इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा है । ऐसा बताया जा रहा है कि बिहार में बदली हुई राजनीतिक परिस्थिति पर राजद नेताओं ने जदयू नेता श्री यादव के साथ चर्चा की । इसके साथ ही श्री यादव को रैली में भाग लेने के लिये औपचारिक रूप से निमंत्रण भी दिया । उधर राजद नेताओं ने श्री यादव के साथ हुयी मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया । श्री यादव ने हालांकि नयी पार्टी बनाने को लेकर लगायी जा रही अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि वह कोई नया दल बनाने नहीं जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि एक बात तो स्पष्ट है कि पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को जनमत मिला था और इसका टूटने का उन्हें अफसोस है । श्री यादव ने कहा कि पिछले बिहार विधान सभा चुनाव में लोगों का महागठबंधन के साथ करार हुआ था लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के साथ हाथ मिलाने से यह करार टूट गया । उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार सही तरीके से चलती तो अच्छा होता । जदयू नेता ने पार्टी की 19 अगस्त को पटना में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पूर्व नयी दिल्ली में साम्प्रदायिकता के खिलाफ ..सांझी विरासत .. राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया है । इसमें समाजवादी विचार धारा वाले दलों के साथ कांग्रेस , वामदल और जदयू के नाराज नेताओं के भी हिस्सा लेने की संभावना है । वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में अब सबकी नजरें जदयू नेता श्री यादव के अगले पर टिकी हैं। जदयू के प्रवक्ता डा.अजय आलोक ने कहा कि श्री यादव पहले भी नाराज नहीं थे और आज भी नाराज नहीं हैं । जदयू के ही एक अन्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि श्री यादव पार्टी के रूख के अनुरूप ही कार्य करेंगे और उनकी नाराजगी जल्द दूर हो जायेगी । उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 26 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा देकर भाजपा के साथ हाथ मिलाते हुए नयी सरकार बनायी थी । उनके त्याग पत्र देने के साथ ही पिछले विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से सत्ता में आयी महागठबंधन सरकार गिर गयी थी । श्री कुमार ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल राजद नेता और तत्कालीन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) के द्वारा प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद उनपर लगे आरोपों का बिन्दुवार जवाब देने को कहा था लेकिन ऐसा नहीं किये जाने पर उन्होंने महागठबंधन को झटका देते हुए भाजपा के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) की सरकार बनायी थी । 

नाबार्ड की अधिकृत पूंजी छह गुना बढ़ाने के प्रावधान वाला संशेाधन विधेयक पारित

$
0
0
ls-passes-bill-to-allow-nabard-to-enhance-its-capital-base-to-rs-30-000-cr
नयी दिल्ली,03अगस्त, किसानों की आमदनी बढ़ाने और कृषि क्षेत्र की आधारभूत संरचना के विकास को गति देने के लिए राष्टीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)की अधिकृत पूंजी 5000 करोड़ रूपए से बढ़ाकर 30,000 करोड़ रूपये करने के प्रावधान वाले विधेयक को लोकसभा ने आज ध्वनिमत से पारित कर दिया, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (संशोधन) विधेयक 2017 पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि इससे कृषि पर आधारित उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की समस्याओं का समाधान आसानी से होगा। किसानों को दिए जाने वाले कर्जों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। वर्ष 2016-17 में 10 लाख 65 हजार करोड़ के रिण दिए गए। इस दौरान किसानों को 12 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी भी दी गई। उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए एक व्यापक विधेयक तैयार किया जा रहा है। उनके जवाब के बाद सदन ने विधेयक को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। विधेयक में नाबार्ड की अधिकृत पूंजी को 5000 करोड़ रपये से बढ़ाकर 30,000 करोड़ रूपए किए जाने के साथ ही जरूरत पड़ने पर केंद्र को रिजर्व बैंक से परामर्श करके इस राशि को 30,000 करोड़ रपये से अधिक बढ़ाने का भी अधिकार देने की भी व्यवस्था है। इसमें हथकरघा उद्योगों को नाबार्ड के दायरे में लाने का भी प्रावधान किया गया है। विधेयक के माध्यम से नाबार्ड में आरबीआई की 0. 4 प्रतिशत हिस्सेदारी को भारत सरकार को हस्तांतरित करने का भी प्रावधान जोड़ा गया है जो 20 करोड़ रूपये होगी। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने नाबार्ड कानून, 1981 में संशोधन के प्रस्तावों को गत मार्च में मंजूरी दी थी।

Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images