Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

युद्ध नहीं , बातचीत है समाधान : सुषमा

$
0
0
resolution-by-talk-sushma-in-parliament
नयी दिल्ली 03 अगस्त, चीन के साथ डोकलाम क्षेत्र में चल रहे गतिरोध के बीच भारत ने आज कहा कि युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है बल्कि किसी भी मामले को बातचीत से ही सुलझाया जा सकता है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में ‘भारत की विदेश नीति तथा सामरिक भागीदारों के साथ तालमेल’ विषय पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि डाेकलाम मुद्दे पर चीन के साथ संवाद चल रहा है और सरकार राजनयिक स्तर पर बातचीत जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि भारत केवल डोकलाम ही नहीं बल्कि चीन के साथ सभी द्विपक्षीय मामलों पर विस्तार से चर्चा कर रहा है। सरकार भूटान के साथ भी निरंतर संपर्क बनाये हुए है। श्रीमती स्वराज ने कहा,“ युद्ध समस्या का समाधान नहीं है। बातचीत से ही समाधान होता है। युद्ध के बाद भी हार या जीत-कुछ भी होने पर आपको बातचीत ही करनी होती है।  उन्होंने कुछ सदस्यों के युद्ध की तैयारी से संबंधित सवालों पर कहा कि सेना युद्ध के लिए ही होती है और वह सीमा पर तैनात है लेकिन युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है। भारत की नीति कूटनीति के जरिये समाधान निकालने और संयम और धैर्य से काम करने की है। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत- भूटान और चीन के ट्राइजंक्शन क्षेत्र से संबंधित समझौतों में यह बात स्पष्ट रूप से कही गयी है कि सीमाओं का निर्धारण तीनों देशों की परस्पर बातचीत के आधार पर ही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अस्ताना में मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साफ शब्दों में कहा था कि कुछ मुद्दों पर हमारे मतभेद हैं लेकिन हमें इन्हें विवाद में नहीं बदलने देना चाहिए। श्रीमती स्वराज ने कुछ सदस्यों के इस आरोप को भी गलत बताया कि सरकार ने चीन के मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दलों की दो दिन बैठक बुलाकार उन्हें इस बारे में पूरी जानकारी दी गयी और सरकार का रुख का स्पष्ट किया गया। विपक्षी नेताओं को यह भी बताया गया कि सरकार डोकलाम के मुद्दे पर हड़बड़ी में कदम नहीं उठाएगी और धीरज तथा संयम से समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं ने चीन के मुद्दे पर सरकार से पक्ष जानने की बजाय चीनी राजदूत से मुलाकात कर स्थिति के बारे में जानकारी ली। कांग्रेस नेताओं को पहले सरकार का रुख जानना चाहिए था।


बच्चों के रियलिटी शो के लिये अभिभावक जिम्मेदार: हर्षदीप

$
0
0
children-reality-show-guardian-responsible-harshdeep
नयी दिल्ली, अपनी आवाज की जादू से लोगों का दिल जीतने वाली गायिका हर्षदीप कौर ने कहा रियलिटी शो में बच्चों की भागीदारी के लिये उनके अभिभावक जिम्मेदार है। रियलिटी शो से पहचान बनाने वाली हर्षदीप ने बातचीत में कहा, “ रियलिटी शो में बच्चों की भागीदारी उनकी नहीं, बल्कि अभिभावको की गलती है। अभिभावक कई बार बच्चों से बहुत ज्यादा उम्मीदे करने लगते है और छोटी उम्र में ही उन्हें स्टार बनाना चाहते है, जोकि गलत है। अभिभावकों को समझना चाहिये की बच्चों के लिए दूसरी चीजों के साथ पढाई सबसे ज्यादा जरूरी है। को-करिकुलर एक्टिविटी में बच्चों को हिस्सा लेने दे लेेेकिन प्राथमिकता पढाई पर दी जानी चाहिये। हर्षदीप ने कहा, “ अाप में जो भी टैलेंट है आप उसे बाद में भी निखार सकते है लेकिन पढाई में पीछे छूट गये तो उसे कवर करना काफी मुश्किल हाेता है। बचपन में मैं भी पढाई पर ज्यादा ध्यान देती थी, परीक्षा के समय कोई शो होता भी था तो उसे छोड देते थे या शो पर अपनी किताबें साथ लेकर जाती थी। अभिभावकों को सामझना होगा कि हर चीज का विकल्प है पढाई का नहीं रियलिटी शो के गिरते स्तर पर हर्षदीप ने कहा, “ पहले बहुत कम रियलिटी शो होते थे साल में एक या दो होता था, अब बहुत सारा होता है अौर हर चैनल पर एक सिंगिंग रियलिटी शो है, संख्या बढने से उसका गुणवत्ता में गिरावट आयी है। ” उन्होंने कहा कि रियलिटी शो एक अच्छा प्लेटफार्म देते है जिससे टैलेंट को पहचान मिलती है लेेकिन उसके बाद यह कलाकार पर निर्भर करता है कि वह किताना मेहनत कर खुद को आगे ले जाता है। हर्षदीप ने हाल ही में अपना सिंगल (एक गाने का एलबम) ‘दिल दी रिझ’ के बारे में कहा कि ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बने इस समकालीन लोक गीत में पंजाब की समृद्धि परंपरा और संस्कृति को दिखाया गया है। उन्होंने कहा, “ पहली बार दर्शक मुझे अभिनय और डांस करते हुए देखेंगे। मैं लोगों को अलग अंदाज में दिखूंगी। शादी के बाद पहली बार इस गाने के लिये मैं इतना सजी हूं। गाने के वीडियो के लिये मैंने पारंपरिक पंजाबी पोशाक, फुलकारी दुपट्टा, पंजाबी जूती पहनी ही। इसकी शूटिंग पटियाला के पास नाभा में हुई है जहां के बाजार में हमने शूटिंग की है।

निर्देशकों, लेखकों की वजह से मिला किंग ऑफ रोमांस का तमगा: शाहरुख

$
0
0
credit-for-my-king-of-romance-title-goes-to-directors-and-writers
नयी दिल्ली 03 अगस्त,  बाॅलीवुड में किंग ऑफ रोमांस के नाम से मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ने आज कहा कि दर्शकों ने उन्हें ‘किंग ऑफ रोमांस’ का तमगा दिया है और इसका श्रेय उन लेखको और निर्देशकों को जाता है , जिसके साथ उन्हाेंने काम किया। शाहरुख ने कहा कि हकीकत में उनके लिए रोमांस की कोई परिभाषा नहीं है और उन्हें ‘किंग ऑफ रोमांस’ का तमगा उन निर्देशकों और लेखकों की वजह से मिला है , जिनके साथ उन्हाेंने काम किया है। उन्होंने कहा, “ मैंने लगभग 60 फिल्मों में काम किया है। इनमें छह या सात फिल्मों में ही उनका रोमांटिक किरदार रहा है। मुझे हर जॉनर की फिल्मों में अभिनय करना पसंद है , लेकिन यह उन किरदारों की देन है जिससे दर्शकों के बीच मेरी रोमांटिक हीरो की छवि गयी। मैं इस मामले में खुद को खुशकिस्मत समझता हूं कि ऐसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला ,जिससे मेरी ऐसी पहचान बनी। ” निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ में अपने किरदार के बारे में बताते हुये शाहरुख ने कहा कि इस फिल्म में उनके रोमांस का अंदाज पहले की फिल्मों से बिलकुल अलग है। शाहरुख ने कहा, “ इम्तियाज अली की फिल्मों मेें अलग तरह का रोमांस होता है। ऐसे किरदारों को मैंने पर्दे पर कभी नहीं निभाया है। उनका किरदार लीक से हट कर होता है , जबकि रोमांटिक फिल्मों में मेरे निभाये किरदार वास्तविकता के थाेडे करीब होते है। इस फिल्म में हम दोनों ने बीच का रास्ता चुना है और दोनों के रोमांस स्टाइल की झलक है। ” शाहरुख ने कहा कि लोग उन से अलग तरह के रोमांस की उम्मीद करते है तथा इम्तियाज से अलग तरह की रोमांस की उम्मीद करते है ‘जब हैरी मेट सेजल’ में दोनों का मिश्रण है। शाहरुख और अनुष्का के मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है।

वापसी करना आसान नहीं होता : लोकेश राहुल

$
0
0
not-easy-to-come-back-lokesh-rhul
कोलंबो, 03 अगस्त, चोट के बाद कोलंबो टेस्ट से वापसी कर अर्धशतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल का मानना है कि चोट के बाद वापसी करना आसान नहीं होता है। बुखार के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेलने वाले राहुल ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए अर्धशतक जमाया। उन्होंने दूसरे टेस्ट में भारत की पहली में रन आउट होने से पहले शानदार 57 रन बनाए। राहुल ने मैच के संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ काफी समय बाद खेल रहा हूं। चोट के कारण मैं अंदर-बाहर होता रहा हूं। वापसी करना आसान नहीं होता है। सलामी बल्लेबाज को वापसी करने के लिए कई मैच खेलने पड़ते हैं। ” राहुल ने इससे पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में लगातार छह अर्धशतक जमाये थे। उन्होंने कहा,“ मुझे लगता है यह काफी चुनौतीपूर्ण है क्योंकि चोट के कारण आपको बहुत कुछ करना होता है। एक खिलाड़ी के तौर पर आप सिर्फ घर में नहीं बैठ सकते। मैं भी उनकी तरह बाहर जाकर खेलना चाहता हू और फिट रहने के लिए अधिक से अधिक खेलना चाहता हूं। ” 26 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज ने कहा,“ जब आप अंदर बाहर होते रहते हैं तो आपके दिमाग में बहुत सी चीजें चलती रहती हैं। लेकिन मैं एेसी चुनौतियों को पसंद करता हूं। दुर्भाग्यवयश मैं कुछ समय के लिए चोटिल रहा। लेकिन उसके बाद से मैंने शानदार वापसी की है। अपनी स्थिति का मूल्यांकन करना हमेशा से मेरे लिए मुश्किल रहा है।लेकिन मैं इसका आनंद लेता हूं और ऐसे ही खेलना पसंद करता हूं जैसा कि मैंने आज खेला।

मंजू ने विश्व जूनियर कुश्ती में जीता कांसा

$
0
0
manju-won-the-bronze-in-world-junior-wrestling
नयी दिल्ली, 03 अगस्त, भारत की मंजू कुमारी ने फ़िनलैंड के शहर टेम्पेरे में चल रही विश्व जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में महिलाओं के 59 किग्रा वर्ग में गुरुवार को कांस्य पदक जीत लिया। भारत का टूर्नामेंट में यह दूसरा पदक है। इससे पहले पुरूष फ्री स्टाइल वर्ग में वीरदेव गुलिया ने 74 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था। गुरुवार को महिला वर्ग के मुकाबले शुरू हुये और चार वज़न वर्गाें में सिर्फ मंजू ही कांस्य पदक मुकाबले में पहुंच सकी और उन्होंने कांस्य पदक जीत लिया। मंजू ने प्री क्वार्टरफाइनल में बुल्गारिया की एलेक्सांद्रिना काशीनोवा को 5-1 से पराजित किया लेकिन वह क्वार्टरफाइनल में जापान की यूजुरू कुमानो से 0-10 से हार गयी।  मंजू ने रेपचेज़ में कनाडा की तियाना ग्रेस को 4-0 से हराकर कांस्य पदक मुकाबले में प्रवेश कर लिया जहां उन्होंने यूक्रेन की इलोना प्रोकोपेवनियूक को 2-0 से पराजित कर देश को कांस्य पदक दिला दिया। 44 किग्रा वर्ग में दिव्या तोमर को रेपचेज़ में बुल्गारिया की फात्मे इब्राइमोवा से हार का सामना करना पड़ा और वह कांस्य पदक के मुकाबले में जाने से चूक गयीं। 51 किग्रा वर्ग में नंदिनी सलोखे को मंगोलिया की बोलोर एर्डेन ने 10-4 से पराजित किया जबकि 67 किग्रा में पूजा की चुनौती प्री क्वार्टरफाइनल में टूट गयी। जर्मनी की थेरेसा एलिसा ने पूजा को 6-3 से हराया। इससे पहले पुरूषों के 84 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में दीपक पूनिया को कांस्य पदक के मुकाबले में अज़रबेजान के गदजहीमुराद मैगोमैदसेदोव से 0-10 से हार का सामना करना पड़ा।

महिला ने नवजात कन्या 12 हजार मेें बेची

$
0
0
woman-sold-her-one-month-girl-in-assam
केन्द्रपाड़ा. 03 अगस्त, असम के केन्द्रपाड़ा जिले में एक महिला द्वारा अपनी नवजात बच्ची महज 12 हजार रुपये में बेचने का मामला सामने आया है। हालांकि जिला प्रशासन को इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं है। जिले के रिघागदा गांव निवासी निरंकार मोहरना की पत्नी गीतांजलि मोहरना ने कल रात जिला मुख्यालय के निकट एक निजी अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया था। पहले से दो बच्चियों की मां गीतांजलि ने पति की सहमति से अपनी नवजात बच्ची को एक स्थानीय व्यक्ति के हाथों महज 12 हजार रुपये में बेच दिया। स्थानीय आशा कार्यकर्ता अन्नपूर्णा मोहरना ने आरोपी महिला को बताया कि बच्चों को बेचना अपराध है लेकिन उसने इस बात को नजरंदाज कर दिया। दरअसल आरोपी महिला की दोनों लड़कियां विकलांग हैं और उसका पति दिहाड़ी पर काम करता है। इनसब बातों के चलते यह दंपत्ति तीसरे बच्चे को पालने की स्थिति में नहीं है। आशा कार्यकर्ता ने बताया कि बच्ची खरीदने के आरोपी व्यक्ति ने 12 हजार रुपये खर्च किये जिनमें 7500 रुपये अस्पताल खर्च, एक हजार रुपये दवाइयों पर, गीतांजलि के लिये दो हजार रुपये के फल और अन्य खाद्य पदार्थ और तीन सौ रुपये उसे दिये। जिला अधिकारी से इस वारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं है। उनके पास मामला आने के बाद वह इसकी जांच कराएंगे।

नोटा मामले में कांग्रेस के आरोप निराधार: रविशंकर

$
0
0
congress-baseless-blame-on-nota-rvishankar
नयी दिल्ली, 03 अगस्त, विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर राज्यसभा चुनाव में नोटा (उपरोक्त में से कोई नहीं) विकल्प शामिल करने के कांग्रेस के आरोप को निराधार करार देते हुए आज इसकी कड़ी निंदा की। श्री प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस का यह आरोप कि भाजपा के इशारे पर नोटा को शामिल किया गया है, पूरी तरह निराधार और भाजपा की छवि धूमिल करने के कांग्रेस के अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि नोटा विकल्प साढ़े तीन साल पहले तब से अमल में आया था जब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सत्ता में था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े तीन साल में राज्यसभा के कई चुनाव नोटा विकल्प के साथ हो चुके हैं और राज्यसभा में आवाज बुलंद करने वाले कुछ सांसद तो इन्हीं चुनावों में जीतकर आये हैं। उन्होंने कहा कि श्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली तत्कालीन संप्रग सरकार के समय ही नोटा शुरू हुआ था, जबकि कांग्रेस इसके लिए बेवजह भाजपा पर आरोप मढ़ रही है। आज उच्चतम न्यायालय ने भी गुजरात कांग्रेस की ओर से बहस कर रहे वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल से पूछा था कि याचिकाकर्ता ने तीन साल तक इसे लेकर आवाज क्यों नहीं उठायी, जबकि इस विकल्प के तहत कई चुनाव कराये जा चुके हैं।

बिहार : 'हर तरह की चुनौतियों का सामना करके संगोष्ठी में आना ही है'

$
0
0
will-face-issues
पटना। रविवार को सेवा केंद्र, कुर्जी में में आ रहे हैं संगठन और सरकार में बखूबी जिम्मेवारी  निभाने वाले शख्स  रवि शंकर प्रसाद। फिलवक्त आप पी.एम.नरेंद्र मोदी के मंत्री समूह में केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री हैं। प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा बीजेपी के तत्वावधान में रविवार 6 अगस्त को सेवा केंद्र,कुर्जी में 3 बजे से राष्ट्रीय एकता सबका साथ,सबका विकास नामक संगोष्ठी हैं। ईसाई समाज को मुख्य धारा से जोड़ना,ईसाई समुदाय ने शुरूआती दौर से ही राष्ट्र के निर्माण में योगदान दिया और ईसाई युवाओं को रोजगार, राजनीतिक में भागीदारी एवं प्रगति। बताते चले कि  ईसाई समुदाय की ओर से राजनैतिक मैदान में पहली बार राजन साह (क्लेमेंट) ही बीजेपी का दामन थामा है। इनके बाद रवि माइकल हैं। सम्प्रति ईसाई समुदाय की से अल्पसंख्यक मोर्चा बीजेपी में पद देकर सम्मानित किया गया है। बतौर प्रदेश मंत्री हैं राजन साह (क्लेमेंट)। वहीं जिला बेतिया के जिला उपाध्यक्ष रवि माइकल हैं। इन द्वय नेताओं की युगलबंदी से ईसाई समुदाय को संगठित करने के सिलसिले में संगठन और सरकार में बखूबी जिम्मेवारी  निभाने वाले केन्द्रीय मंत्री डा.रवि शंकर प्रसाद और विधायक डा. संजीव चौरसिया को संगोष्ठी में आमंत्रित किया गया है।  यूथ लीडर शैलेश अंथौनी ने कहा कि हम ईसाई समुदाय के लिए अग्नि परीक्षा है। हर तरह की चुनौतियों से सामना करके संगोष्ठी में आना ही है।


व्यंग्य : कैसी - कैसी आजादी ...!!

$
0
0
azadi-with-china
फिर आजादी ... आजादी का वह डरावना शोर सचमुच हैरान करने वाला था। समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर यह कैसी आजादी की मांग है। अभी कुछ महीने पहले ही तो देश की राजधानी में स्थित शिक्षण संस्थान में भी ऐसा ही डरावना शोर उठा था। जिस पर खासा राजनैतिक हंगामा हुआ था। कहां तो आजादी की सालगिरह से पहले मन मेरी देश की धरती सोना उगले... जैसे गीत सुनने को आतुर था और कहां इस प्रकार तरह - तरह की आजादी का कर्णभेदी शोर। एक और नेता ऐसे ही नारे लगा कर बुरे फंसे थे। जनाब ने जोश में आकर विधर्मी नारा लगा दिया था। क्योंकि उन्हें अपने से बड़े कद वाले राजनेता से आजादी चाहिए थी। खैर उन्होंने माफी मांग ली। अब राजनेता बन चुकी एक पूर्व अभिनेत्री ने आजादी पर बड़ी मजेदार टिप्पणी की। उनकी राय थी... स्वतंत्रता से जीवन जीने की जो आजादी मेरी मां ने मुझे दी... वह मैं अपनी बेटियों को नहीं दे सकी। आजाद ख्यालों के लिए जाने जानी वाली एक और अभिनेत्री ने अपने नवजात बच्चे के साथ अपना फोटो सोशल साइट्स पर शेयर किया, जो इन दिनों बूढ़े हो चुके अभिनेता की पांचवीं पत्नी बन कर विदेशों में छुट्टियां मना रही है। खैर राजनैतिक घात – प्रतिघात व देश के विभिन्न भागों के बाढ़ की चपेट में रहने के दौरान ही बिल्कुल विपरीत खेमे में जा चुके नेताजी का पुराना बयान सुनाया जा रहा था, जिसमें वे कह रहे थे... कौन कहता है कुछ नहीं बदला... जिनके लिए बदलना था , बदल गया... । लेकिन बदली परिस्थितियों में शायद यही बात खुद उन पर लागू होती नजर आ रही थी। कहने का मतलब यह कि चीजें बदलती रहती है , बस देखने का नजरिया होना चाहिए। मेरे क्षेत्र के एक जनप्रतिनिधि जब चुनाव में खड़े हुए थे तो उनके मोबाइल का कॉलर टयून था... मेरा देश बदल रहा है...। वे चुनाव जीत गए, लेकिन उनका कॉलर टयून नहीं बदला। बदला तो बस इतना कि माननीय बनने से पहले वे फोन रिसीव करते थे। लेकिन जीतने के बाद अव्वल तो उनका फोन  बस देशभक्ति  गाने ही सुनाता रहता है, कभी फोन रिसीव भी होता है तो दूसरी तरफ उनके कारिंदे मिलते हैं जो बड़ी बेरुखी से बताते हैं कि माननीय बैठक में व्यस्त हैं... बाद में फोन  कीजिए। लोग विकास का रोना रहते हैं। लेकिन कितना कुछ विकास तो हो रहा है, उसकी तरफ किसी की नजर नहीं जाती। अब देखिए क्रिकेट में हमारी महिला टीम भी उसी तरह कमाल दिखाने लगी है जैसा पहले पुरुष टीम किया करती थी। महिला खिलाड़ियों पर भी धन की खूब बारिश हो रही है। सचिन और धौनी का महिला वर्जन तैयार करने को आतुर बाजार हिलोरे मार रहा है। उन पर एक से एक महंगे उपहार न्यौछावर किए जा रहे हैं। महिला खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने देश से न जाने कितने सेलीब्रेटीज सात समंदर पार खेल मैदान पहुंच गए। एक से बढ़ कर एक उम्दा तस्वीरें स्वनामधन्य हस्तियों ने सोशल साइट्स पर शेयर किए। देशभक्ति का इससे बड़ा दृष्टांत और क्या हो सकता है। यह सब देख मुझे उन महापुरुष की याद ताजा हो आई जिन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर ट्वीट किया था कि उन्होंने... जीवन में कभी बेटा – बेटी में फर्क नहीं किया। मरने के बाद वे अपने जीवन भर की कमाई फकत चंद सौ करोड़ रुपए बेटा – बेटी के  बीच बराबर बांटने वाले हैं। कितनी महान सोच है। लोग बेवजह बेटा – बेटी के बीच भेदभाव का रोना रोता रहते हैं। ऐसे ही न जाने कितने सेलीब्रिटीज ऐसे रहे जो सरकार के किसी विवादास्पद कदम पर तत्काल ट्वीट कर प्रतिक्रिया देने लगते हैं कि यह देश हित में है। भले ही हाथ में थैला पकड़ कर बाजार जाने की नौबत शायद ही उनके समक्ष कभी आई हो।  एक ही देश में आदमी – आदमी के बीच सोच का कितना अंतर है। कोई टमाटर की कीमतें बढ़ने का रोना रोता है, किसी को बेरोजगारों की चिंता सता रही है। देश के विभिन्न भागों के साथ ही मेरे गृहजनपद में भी बाढ़ की विभीषिका मारक रुप में सामने आई। एक ही जिले में एक प्रखंड को शिकायत है कि किन्हीं कारणों से पड़ोसी प्रखंड को तो हर साल बाढ़ की विभीषिका झेलने के अभिशाप से आजादी मिल गई. लेकिन उनके प्रखंड को नहीं।  किसी को शिकायत है कि  बाढ़ की विनाशलीला की  चैनलों पर बस झलक दिखलाई जा रही है, वहीं सेलीब्रेटीज के एवार्ड शो का निरंतर व निर्बाध प्रसारण घंटों हो रहा है। खैर... आजादी की सालगिरह नजदीक है। जल्द ही सोशल साइट्स देशभक्ति के प्रमाण और प्रतीकों से पटने वाले हैं। लेकिन वहीं एक वर्ग पहले ही की तरह कमियों का पिटारा लिए बैठा है। 





तारकेश कुमार ओझा,
खड़गपुर (पशिचम बंगाल)
संपर्कः 09434453934, 9635221463

बिहार : राजधानी फिर पानी-पानी, भारी बारिश ने पटना की सूरत बिगाड़ी

$
0
0
heavy-rain-in-patna
पटना 04 अगस्त, पिछले 24 घंटों के दौरान हुई भारी बारिश से बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर पानी-पानी हो गयी है।  राजधानी पटना में गुरूवार दोपहर से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला देर रात तक जारी रहने की वजह से एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी कहे जाने वाले कंकड़बाग, बहादुर हाउसिंग कॉलोनी, जयप्रकाश गोलंबर, रामगुलाम चौक, कदमकुआं, लोहानीपुर, शास्त्रीनगर, नागेश्वर कॉलोनी में एक बार फिर जल जमाव हो गया। जल जमाव के कारण सर्वाधिक परेशानी स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को हो रही है। राजधानी के पॉश इलाकों से लेकर आम इलाकों तक कई सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया है। सड़कों के बीच गड्ढे होने के कारण कई जगहों पर बाइक सवार और पैदल यात्री गिर रहे हैं। राजधानी के निचले इलाके में बसे मुहल्ले की स्थिति सबसे दयनीय है। पूर्व मध्य रेलवे के सबसे बड़े स्टेशनों में शुमार पटना जंक्शन के आसपास भी जलजमाव से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। झमाझम बारिश से राजधानी के पूर्वी और पश्चिमी लोहानीपुर, राजेंद्र नगर, मोइनुल हक स्टेडियम रोड जैसे इलाकों में भीषण जलजमाव है। मीठापुर बस पड़ाव तक जाने वाले मार्ग पर भी जलजमाव से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बस पड़ाव के अंदर की स्थिति अधिक भयावह है। बस पड़ाव के अंदर जलजमाव और कीचड़ के अलावा कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा है। 

बीफ के शक में पिटाई पर बोले तेजस्वी, शायद इसलिए नीतीशजी का घुट रहा था दम

$
0
0
tejaswi-attack-on-nitish-on-beef-issue
पटना 04 अगस्त, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने भोजपुर जिले के शाहपुर में ‘बीफ’ ले जाने के शक में तीन लोगों की पिटाई के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य की पूर्ववर्ती महागठबंधन सरकार में ऐसी घटनाओं के नहीं होने से शायद मुख्यमंत्री का दम घुट रहा था। पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, “ बिहार में यह सब नही हो रहा था, इसलिए ही तो नीतीशजी का दम घुट रहा था। अब वो यह सुनकर फूले नहीं समा रहे होंगे। क्या इसी के लिए जनादेश मिला था।” एक अन्य ट्वीट में श्री यादव ने जनादेश के अपमान को लेकर वर्तमान सरकार के खिलाफ अपमान यात्रा की जानकारी देते हुए कहा कि 9 अगस्त को चंपारण से जनता के साथ किए गए विश्वासघात के विरुद्ध "जनादेश अपमान यात्रा"की शुरुआत होगी। बिहार जनादेश का अपमान नहीं सहेगा। प्रदेश की पूर्ववर्ती महागठबंधन सरकार से नीतीश कुमार के राह अलग करने के बाद से ही राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के खिलाफ हमलावर रूख अपना रखा है। 

बिहार के बगहा में नौका डूबी, 10 लोगों के डूबने की आशंका

$
0
0
boat-accident-bagha-bihar
बगहा 04 अगस्त, बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में गोलाघाट के निकट गंडक नदी में आज एक नौका के पलट जाने से 10 लोगों के डूबने की आशंका है । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पिपरासी गंडक दियारा से मवेशी का चारा लेकर 10 से अधिक ग्रामीण एक छोटी नौका पर सवार होकर बगहा की ओर आ रहे थे तभी तेज बहाव के कारण नौका अनियंत्रित होकर डूब गयी। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं । स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है । 

विशेष आलेख : रक्षाबंधन रिश्तों के सम्मान का पर्व

$
0
0
rakhi-and-nation
रक्षाबन्धन हिन्दूधर्म का प्रमुख सांस्कृतिक, सामाजिक और पारिवारिक पर्व है। यह आपसी संबंधों की एकबद्धता एवं एकसूत्रता का सांस्कृतिक उपक्रम है। प्यार के धागों का एक ऐसा पर्व जो घर-घर मानवीय रिश्तों में नवीन ऊर्जा का संचार करता है। यह जीवन की प्रगति और मैत्री की ओर ले जाने वाला एकता का एक बड़ा पवित्र त्यौहार है। रक्षा का अर्थ है बचाव और मध्यकालीन भारत में जहां कुछ स्थानों पर महिलाएं असुरक्षित महसूस करती थी, वे पुरुषों को अपना भाई मानते हुए उनकी कलाई पर राखी बांधती थी। इस प्रकार राखी भाई और बहन के बीच प्यार के बंधन को मजबूत बनाती है तथा इस भावनात्मक बंधन को पुनर्जीवित करती है। राखी के दो धागों से भाई-बहन ही नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवीय संवेदनाओं का गहरा नाता रहा है। भाई और बहन के रिश्ते को यह फौलाद-सी मजबूती देने वाला है। आदर्शों की ऊंची मीनार है। सांस्कृतिक परंपराओं की अद्वितीय कड़ी है। रीति-रिवाजों का अति सम्मान है।  


रक्षाबन्धन एक हिन्दू त्यौहार है जो प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। रक्षाबन्धन में राखी या रक्षासूत्र का सबसे अधिक महत्त्व है। राखी कच्चे सूत जैसे सस्ती वस्तु से लेकर रंगीन कलावे, रेशमी धागे तथा सोने या चाँदी जैसी महंगी वस्तु तक की हो सकती है। सगे भाई बहन के अतिरिक्त अनेक भावनात्मक रिश्ते भी इस पर्व से बँधे होते हैं जो धर्म, जाति और देश की सीमाओं से परे हैं। रक्षाबन्धन का पर्व भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमन्त्री के निवास पर भी मनाया जाता है। जहाँ छोटे छोटे बच्चे जाकर उन्हें राखी बाँधते हैं। सीमाओं पर जवानों को राखी बांधने का भी प्रचलन है, इस तरह रक्षाबन्धन आत्मीयता और स्नेह के बन्धन से रिश्तों को मजबूती प्रदान करने का पर्व है। यही कारण है कि इस पर्व के साथ न केवल बहन भाई के लिये अपितु अन्य रिश्तों एवं सम्बन्धों में प्रगाढ़ता, आत्मीयता एवं सौहार्द का सन्देश है। 

rakhi-and-nation
प्राचीन काल में ऋषि-मुनियों के उपदेश की पूर्णाहुति इसी दिन होती थी। भारत में प्राचीन काल में जब स्नातक अपनी शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात गुरुकुल से विदा लेता था तो वह आचार्य का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उसे रक्षासूत्र बाँधता था जबकि आचार्य अपने विद्यार्थी को इस कामना के साथ रक्षासूत्र बाँधता था कि उसने जो ज्ञान प्राप्त किया है वह अपने भावी जीवन में उसका समुचित ढंग से प्रयोग करे ताकि वह अपने ज्ञान के साथ-साथ आचार्य की गरिमा की रक्षा करने में भी सफल हो। इसी परम्परा के अनुरूप आज भी किसी धार्मिक विधि विधान से पूर्व पुरोहित यजमान को रक्षासूत्र बाँधता है और यजमान पुरोहित को। इस प्रकार दोनों एक दूसरे के सम्मान की रक्षा करने के लिये परस्पर एक दूसरे को अपने बन्धन में बाँधते हैं। इसीदिन गुरु उन्नत शासन के लिये राजाओं के हाथों में रक्षासूत्र बाँधते थे। इसलिए आज भी इस दिन ब्राह्मण अपने यजमानों को राखी बाँधते हैं। प्रकृति भी जीवन की रक्षक हैं इसलिए रक्षाबंधन के दिन कई स्थानों पर वृक्षों को भी राखी बांधी जाती है। अब तो प्रकृति संरक्षण हेतु वृक्षों को राखी बाँधने की परम्परा भी प्रारम्भ हो गयी है। हिन्दुस्तान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पुरुष सदस्य परस्पर भाईचारे के लिये एक दूसरे को भगवा रंग की राखी बाँधते हैं। 


यह सांस्कृतिक पर्व बहनों में उमंग और उत्साह को संचरित करता है, वे अपने प्यारे भाइयों के हाथ में राखी बांधने को आतुर होती हैं। बेहद शालीन और सात्विक यह पर्व सदियों पुराना है- तब से अब तक नारी सम्मान एवं सुरक्षा पर केन्द्रित यह विलक्षण पर्व है। इस दिन बहनें अपने भाई के दायें हाथ पर राखी बाँधकर उसके माथे पर तिलक करती हैं और उसकी दीर्घ आयु की कामना करती हैं। बदले में भाई उनकी रक्षा का वचन देता है। ऐसा माना जाता है कि राखी के रंगबिरंगे धागे भाई-बहन के प्यार के बन्धन को मजबूत करते हैं और सुख-दुख में साथ निभाने का विश्वास दिलाते हैं। सगे भाई बहन के अतिरिक्त अनेक भावनात्मक रिश्ते भी इस पर्व से बँधे होते हैं जो धर्म, जाति और देश की सीमाओं से परे हैं। यह पर्व आत्मीयता और स्नेह के बन्धन से रिश्तों को मजबूती प्रदान करने का पर्व है। राखी के त्योहार का ज्यादा महत्व पहले उत्तर भारत में था। आज यह पूरे भारत में बड़े उत्साह से मनाया जाता है। महाराष्ट्र में इसे नारली पूर्णिमा के नाम से मनाया जाता है। लोग समुद्र मंे वरुण राजा को नारियल दान करते हैं। नारियल के तीन आंखों को भगवान शिव की तीन आंखें मानते हैं। दक्षिण भारत में इसे अवनी अविट्टम के नाम से जाना जाता है। पुराने जमाने में रक्षाबंधन का अलग महत्व था। आवागमन के साधन और सुविधाएं नहीं थीं। इसलिए ससुराल गयी बेटी के लिए यह सावन के महीने का विशेष पर्व था। राखी के बहाने स्वजनों और भाइयों से भंेट की भावना छिपी होती थी। सभी शादीशुदा लड़कियां मायके आती थीं। सखी-सहेलियां आपस में मिलती थीं, नाचती-गाती थी और अपने लगे हाथ सुख-दुख भी मिल-बांट लेती थीं।

राखी का त्योहार कब शुरू हुआ इसे ठीक से कोई नहीं जानता। कहते हैं देव और दानवों में जब युद्ध शुरू हुआ तो दानव हावी होते नजर आने लगे। इससे इन्द्र बड़े परेशान हो गये। वे घबराकर वृहस्पति के पास गये। इन्द्र की व्यथा उनकी पत्नी इंद्राणी ने समझ ली थी। उसने रेशम का एक धागा मंत्रों की शक्ति से पवित्र कर इन्द्र के हाथ में बांध दिया। वह श्रावण पूर्णिमा का दिन था। लोगों का विश्वास है कि इस युद्ध में इसी धागे की मंत्रशक्ति से इन्द्र की विजय हुई थी। उसी दिन से श्रावण पूर्णिमा के दिन रेशमी धागा बांधने की प्रथा चली आ रही है। शायद इसी प्रथा के चलते पुराने जमाने में राजपूत जब युद्ध के लिए जाते थे तो महिलाएं उनके माथे पर तिलक लगाकर हाथ में रेशमी धागा बांधती थीं। इस विश्वास के साथ कि धागा उन्हें विजयश्री के साथ वापस ले आयेगा। राखी के बारे में प्रचलित अनेक कथाएं है, जो सोचने पर विवश कर देती हैं कि कितने महान उसूलों और मानवीय संवेदनाओं वाले थे वे लोग, जिनकी देखादेखी एक संपूर्ण परंपरा ने जन्म ले लिया और आज तक बदस्तूर जारी है। आज परंपरा भले ही चली आ रही है लेकिन उसमें भावना और प्यार की वह गहराई नहीं दिखायी देती। अब उसमें प्रदर्शन का घुन लग गया है। पर्व को सादगी से मनाने की बजाय बहनें अपनी सज-धज की चिंता और भाई से राखी के बहाने कुछ मिलने के लालच में ज्यादा लगी रहती हैं। भाई भी उसकी रक्षा और संकट हरने की प्रतिज्ञा लेने की बजाय जेब हल्की कर इतिश्री समझ लेता है। अब राखी में भाई-बहन के प्यार का वह ज्वार नहीं दिखायी देता जो शायद कभी रहा होगा।

इसलिए आज बहुत जरूरत है दायित्वों से बंधी राखी का सम्मान करने की। क्योंकि राखी का रिश्ता महज कच्चे धागों की परंपरा नहीं है। लेन-देन की परंपरा मंे प्यार का कोई मूल्य भी नहीं है। बल्कि जहां लेन-देन की परंपरा होती है वहां प्यार तो टिक ही नहीं सकता। ये कथाएं बताती हैं कि पहले खतरों के बीच फंसी बहन का साया जब भी भाई को पुकारता था, तो दुनिया की हर ताकत से लड़कर भी भाई उसे सुरक्षा देने दौड़ पड़ता था और उसकी राखी का मान रखता था। आज भातृत्व की सीमाओें को बहन फिर चुनौती दे रही है, क्यांेकि उसके उम्र का हर पड़ाव असुरक्षित है। बौद्धिक प्रतिभा होते हुए भी उसे ऊंची शिक्षा से वंचित रखा जाता है, क्योंकि आखिर उसे घर ही तो संभालना है। नयी सभ्यता और नयी संस्कृति से अनजान रखा जाता है, ताकि वह भारतीय आदर्शों व सिद्धांतों से बगावत न कर बैठे। इन हालातों में उसकी योग्यता, अधिकार, चिंतन और जीवन का हर सपना कसमसाते रहते हंैं। इस परम पावन पर्व पर भाइयों को ईमानदारी से पुनः अपनी बहन ही नहीं बल्कि संपूर्ण नारी जगत की सुरक्षा और सम्मान करने की कसम लेने की अपेक्षा है। तभी राखी का यह पर्व सार्थक बन पड़ेगा और भाई-बहन का प्यार शाश्वत रह पायेगा। 




rakhi-and-nation

 (ललित गर्ग)
60, मौसम विहार, तीसरा माला, डीएवी स्कूल के पास
दिल्ली- 11 00 51
फोनः 22727486, 9811051133

बिहार : निगरानी टीम के आतंक के खिलाफ माले का राज्यव्यापी प्रतिवाद

$
0
0
  • बीफ के नाम संघियों और खुले में शौच की निगरानी टीम के आतंक के खिलाफ माले का राज्यव्यापी प्रतिवाद.
  • राजधानी पटना में कारगिल चैक पर आयोजित हुई प्रतिरोध सभा.


cpi-ml-protest-for-beef-attack
पटना 4 अगस्त, भोजपुर के शाहपुर के रानीसागर गांव में बीफ के नाम पर अफवाह, उत्पात व उन्माद फैलाने की घटना और सासाराम में खुले में शौच की निगरानी टीम द्वारा फैलाए गए आतंक के खिलाफ आज भाकपा-माले ने राज्यव्यापी प्रतिवाद का आयोजन किया. राजधानी पटना सहित आरा, जहानाबाद, अरवल, दरभंगा, सिवान, मुजफ्फरपुर आदि जगहों पर प्रतिवाद सभायें आयोजित हुईं. पटना में कारगिल चैक पर प्रतिवाद सभा आयोजित की गयी, जिसे भाकपा-माले की केंद्रीय कमिटी सदस्य काॅ. शशि यादव, माले नेता काॅ. नसीम अंसारी, काॅ. प्रकाश और नवीन कुमार ने संबोधित किया. मौके पर पटना नगर के सचिव अभ्युदय, रामबलि प्रसाद, अनीता सिन्हा, मुर्तजा अली, पन्नालाल, विभा गुप्ता, अनय मेहता, अशोक कुमार, मधु, मोख्तार, बाबू साहेब सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे. प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए शशि यादव ने कहा कि बिहार में सत्ता हथियाने की बीजेपी की बेचैनी के असली मकसद अब साफ तौर पर जाहिर हो रहे हैं. नीतीश कुमार ने संघ-भाजपा के समक्ष घुटने टेक दिए हैं. उसके बाद संघियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. संघ-भाजपा अब बिहार में भी बीफ के नाम पर अफवाह फैलाकर अल्पसंख्यक व दलित समुदाय के प्रति नफरत का माहौल बनाने और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश में लग गए हैं. भोजपुर के शाहपुर की घटना इसका ज्वलंत उदाहरण है. उन्होंने कहा कि जद (यू)-भाजपा सरकार के नवनियुक्त पशुपालन मंत्री पशुपति कुमार पारस ने आज से तीन दिन पहले यह बयान दिया था कि ‘गोरक्षा’ कानून को पहले से और कड़ा बनाया जाएगा, उसके बाद भोजपुर की यह घटना सामने आई है. जाहिर है दलितों के स्वंयभू नेता रामविलास पासवान के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस द्वारा दिए गए इस उन्मादी वक्तव्य के बाद संघ-भाजपा ने और आक्रमक रूख अपना लिया है.


नसीम अंसारी ने कहा कि एक तरफ बीफ का बहाना बनाकर अल्पसंख्यकों को टार्गेट किया जा रहा है, तोे दूसरी ओर स्वच्छ भारत अभियान दलित-गरीबों और महिलाओं के लिए आफत बन गयी है. सासाराम में खुले में शौच की निगरानी टीम का आतंक ऐसा हुआ कि लोग अपने को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े. किसी तरह दो बच्चों की जान बची. आज पूरे बिहार में इस नाम पर थोक भाव में गिरफ्तारियां हो रही हैं. महिलाओं को अपमानित किया जा रहा है. शौच करते वक्त उनकी तस्वीर या वीडियाग्राफी करवाई जा रही है. सरकार गरीबों को शौचालय बनाने के लिए जमीन और पैसा तो उपलब्ध नहीं करा रही, लेकिन उनको अपमानित-प्रताड़ित जरूर कर रही है.
डाॅ. प्रकाश ने कहा कि मोदी और नीतीश दोनों जनता के विश्वासघाती हैं. एक तरफ रोजी-रोजगार पर हमला किया जा रहा है, तो दूसरी ओर विभिन्न बहानों से उनपर हमला किया जा रहा है. सभा को संचालित करते हुए नवीन कुमार ने शाहपुर में उत्पात मचाने वाले संघियों व बजरंग दल के गुंडों को अविलंब गिरफ्तार करना होगा. सासाराम की ओडीएफ निगरानी टीम पर भी सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

 मोदी-नीतीश के विश्वासघात के खिलाफ चल रहा है राज्यव्यापी विरोध अभियान
भाजपा-संघ द्वारा बिहार की सत्ता के अपहरण, जनादेश से अपमान व लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ आज बिहार के विभिन्न इलाकों में विरोध सभायें आयोजित की गयीं. जहानाबाद में मोदी- नीतीश द्वारा जनादेश से गद्दारी और लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ जिले भर में सभी प्रखण्डो पर धरना दिया गया. घोसी विधानसभा के चारो प्रखण्डो (घोसी, मोदनगंज, हुलासगंज, काको ) पर शानदार कार्यक्रम आयोजित हुए. वक्ताओं ने नुक्कड़ सभा के जरिए नीतीश के विश्वासघात के खिलाफ पर हमाला बोला और कहा कि बिहार में भाजपा की मनमर्जी नहीं चलने दी जाएगी. सिवान में पूर्व विधायक अमरनाथ यादव के नेतृत्व में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन हुआ. भोजपुर के जगदीशपुर में माले के युवा नेता अजीत कुशवाहा के नेतृत्व में ग्रामीण बैठकें हुईं और नीतीश कुमार के विश्वासघात व भाजपा-जदयू सरकार के गठन के उपरांत उत्पन्न नई परिस्थिति पर चर्चा आयोजित की गयी.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 अगस्त

$
0
0
जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत जुड़ेगी, वायॅ-फाई सेवा से आष्टा की ग्राम पंचायत देवनखेड़ी में जन संवाद कर जाना ग्रामीणों से विकास का हाल।

sehore news
कलेक्टर, श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने जनपद पंचायत आष्टा की ग्राम पंचायत देवनखेड़ी में जनसंवाद किया इस दौरान उन्होने उपस्थित ग्रामवासियों एवं हितग्राहियों से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिषन, महात्मां गांधी नरेगा सहित ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का हाल जाना।  जनसंवाद के बाद श्री पिथोड़े ने विकास खण्ड आष्टा के सभा कक्ष में आयोजित ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में भाग लिया। बैठक में विधायक आष्टा श्री रंजीत सिंह गुणवान, अध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमति उर्मिला मरेठा, अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व, श्री राजीव रंजन पाण्डे, सहायक यंत्री, उपयंत्री, ग्राम रोजगार सहायक, एडीईओ, पीसीओ एवं समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। 

यह दिये निर्देष -
श्री पिथोड़े ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत आष्टा, श्री डी.एन.पटेल को निर्देषित किया कि विकासखण्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदाय 3,322 आवास को शीघ्र प्रारंभ कराये काई भी आवास आप्ररंभ न रहे। 2,612 आवास जिन्हे द्वितीय किष्त एवं 935 आवास जिन्हे तृतीय किष्त दी जा चुकी है। उन्हे 31 अगस्त तक अनिवार्यतः पूर्ण कराये। किसी भी हितग्राही का आवास किष्त न मिलने के कारण रूका हुआ नहीं होना चाहिएं। ऐसा होने पर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। 78 आप्ररंभ आवासों को 03 दिवस के भीतर प्रारंभ कराने के निर्देष श्री पिथोड़े ने दिये।  समय से शासकीय सेवक अपनी सेवा में उपस्थित हो साथ ही विकासखण्ड की प्रत्येक ग्राम पंचायत कार्यालयीन दिवस में नियमित रूप से खोली जाये। उपयंत्री अपनी आवांटित ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर ग्राम पंचायत कार्यालय में भी बैठना सुनिष्चित करें। ग्राम पंचायत भवन के साथ ग्राम की सड़के साफ-सुतरी हों तभी निर्मल भारत का सपना पूरा होगा। बैठक में श्री पिथोड़े ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आष्टा तथा सचिव ग्राम पंचायतों को निर्देषित किया कि ग्राम पंचायत को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिये 4जी वायॅ-फाई सेवा से शीघ्र जोड़े इसका लाभ प्रतियोगी परीक्षा की तैयार करने के लिये स्कूली छात्र-छात्राओं, सरपंच, पंच, आषा कार्यकृता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को जन उपयोगी कार्य करने के लिये दे।


अबकी बार बहनें अपने भाईयों को हाथों से बनी राखी बांधेगी, 100 से अधिक बहनों ने सीखी रंग बिरंगी राखी बनाना 
  • सांई भक्त परिवार ने किया राखी मैकिंग वर्कशाप का आयोजन 
  • कल मिठाई मैकिंग वर्कशाप का आयोजन होगा 

sehore news
सीहोर। शुक्रवार को सांई भक्त परिवार महिला विंग द्वारा ब्ल्यू बर्ड स्कूल में राखी मैकिंग वर्कशाप का आयोजन किया गया जिसमें शहर की 100 से अधिक महिलाओं द्वारा राखी बनाना सीखी गई शनिवार को मिठाई मैकिंग वर्कशाप का आयोजन किया गया है। चायना की राखियों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के प्रेरणा के साथ स्वयं राखी बनाने की कला सिखाने के लिए सांई भक्त परिवार की महिला विंग द्वारा  एक दिवसीय राखी मैकिंग वर्कशाप का आयोजन शुक्रवार को ब्ल्यू बर्ड स्कूल भोपाल नाका पर किया गया जिसका शुभारंभ संयोजक श्रीमती संतोष विजय वर्गीय श्रीमती शालिनी माहेश्वरी द्वारा सांई बाबा के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक श्रीमती शालिनी माहेश्वरी, श्रीमती राजुल गौतम शाह, श्रीमती रीतिका राठी द्वारा शहर की सौ से अधिक महिलाओं और युवतियों को  मोली आटी, कुंदन, मोती कुंदन, ताजा पत्तियों, पेपर, लटकन, गोटा आदि से रंग बिरंगी राखी बनाना सिखाई गई, मौके पर कैसे राखी बनाई जाए के साथ साथ बहनों के प्रश्रों के उत्तर भी देकर उनका समाधान किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती जयश्री गुप्ता विशेष रुप से उपस्थित रही उनके द्वारा सांई भक्त परिवार महिला विंग के इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि समाज में महिलाओं की सक्रियता की और अधिक जरुरत है इस तरह के आयोजन हम सभी को आत्म निर्भर बनाने में सहायक होते है साथ ही साथ स्वंय के द्वारा बनाई गई वस्तुओं का आर्कषण बढ़ जाता है। सांई भक्त परिवार की महिला विंग द्वारा शनिवार की दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक ब्ल्यू बर्ड स्कूल भोपाल नाका पर मिठाई मैकिंग वर्कशाप का आयोजन किया गया जिसमें तीन प्रकार की मिठाई बनाना सिखाई जाएगी।


विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 अगस्त

$
0
0
ग्रामवार योजनाएं बनाई जाएंगी, प्रशिक्षण आज

जिला योजना अधिकारी श्री एसआर रायकवार ने बताया कि जिले के विकास हेतु ग्रामवार कार्ययोजना बनाई जाएगी इसके लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दोपहर 12 बजे से पांच अगस्त को एसएटीआई के स्मार्ट क्लास रूम में आयोजन किया गया है।

ग्रामीण अमला की लोकेशन टेªकिंग व्यवस्था लागू

vidisha news
विदिशा जनपद पंचायत में पदस्थ ग्रामीण अमले की लोकेशन टेªकिंग व्यवस्था लागू की गई है। सभी अधिकारी, कर्मचारियों को निःशुल्क सीयूजी सिम प्रदाय की गई है। जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने खण्ड स्तरीय अमले की बैठक आहूत कर उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि अब हर रोज पदस्थापना की पंचायतो के गांव मेें पहुंचकर गूगल मेप के माध्यम से अपनी लोकेशन जनपद के मोबाइल नम्बर पर दिन में तीन बार अनिवार्यतः भेजनी होगी। इसके पीछे की मंशा को रेखांकित करते हुए श्री आर्य ने कहा कि ग्रामीण अमला अपने कार्यक्षेत्रों के गंाव में नियमित नही जाता हैै। इस प्रकार की जानकारी अनेक सूत्रोंें से प्राप्त हो रही है नई व्यवस्था के तहत सभी खण्ड स्तरीय अमले की लोकेशन टेªकिंग की जाएगी। यदि उक्त व्यवस्था का पालन जिन भी कर्मचारियों के द्वारा करने में कोताही बरती जाएगी तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिपं सीईओ श्री आर्य ने बैठक में कहा कि खण्ड स्तरीय अमला की बैठक अब सोमवार को ही होगी। अतः शेष दिन अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में भ्रमण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बैठक में पांच-पांच शौचालय एवं दो-दो आवास बनवाने के प्रस्ताव हरेक बैठक में देने होंगे। आगामी बैठक के पूर्व दिए गए प्रस्तावों के कार्य पूर्ण कराना होगा। श्री आर्य ने कहा कि किसी भी प्रकार की रियायत नही दी जाएगी। क्षेत्रों का सतत भ्रमण कर सुपात्रों को योजनाओं का लाभ मौके पर मिल सकें। इस महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन समय सीमा में करना सुनिश्चित करें। खण्ड स्तरीय अमले को आगामी दिवस की टूर डायरी वाॅटस-अप के माध्यम से भेजनी होगी। यदि उसमें कोई संशोधन करते है तो उसकी भी जानकारी देनी होगी। उन्होंने कहा कि पंचायत कार्यालयों में हर रोज अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। उक्त व्यवस्था के लागू होने के उपरांत यदि किसी की द्वारा कोताही बरती जाती है तो वह स्वंय दण्ड का भागी होगा। जनपद के सभाकक्ष में हुई उक्त बैठक में जनपद सीईओ श्रीमती वन्दना शर्मा, ग्रामीण विभाग के समस्त सबइंजीनियर, पंचायतों के सचिव, पंचायत निरीक्षक मौजूद थे। 


कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त जायजा

नगर परिषद शमशाबाद के अध्यक्ष को वापिस बुलाए जाने के लिए 11 अगस्त को मतदान होगा। निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो इसके लिए किए गए प्रबंधनो का आज कलेक्टर श्री अनिल सुचारी एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर ने संयुक्त रूप से शमशाबाद नगर परिषद क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री सुचारी ने कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम, निर्वाचन सामग्री वितरण और मतगणना जिन कक्षो में होनी है का मौके पर जायजा लिया। उनके द्वारा निर्वाचनकर्मियों को वितरित की जाने वाली सामग्री के लिए बनाए गए काउंटर, चैकलिस्ट इत्यादि की भी जानकारी प्राप्त की गई। 

मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
कलेक्टर श्री सुचारी और पुलिस अधीक्षक श्री कपूर ने मतदान केन्द्रो का भी मौके पर जायजा लिया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए मतदान केन्द्रो का वर्षा से बचाव संबंधी समस्त व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जाए। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को कोई असुविधा ना हो इसके लिए भी प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने मतदान केन्द्र में राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार तमाम व्यवस्थाएं दो दिवस के भीतर पूरी करने के निर्देश दिए है। 

आदर्श आचरण संहिता
कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचरण संहिता का अक्षरशः पालन कराया जाना सुनिश्चित हो। सम्पत्ति विरूपण के लिए गठित दल से उन्होंने कहा कि वे निकाय क्षेत्र का स्वंय भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले। शिकायत प्राप्ति का इंतजार ना करें। 

बाउण्डओवर की कार्यवाही
कलेक्टर श्री सुचारी ने अपराधो में लिप्त अपराधियों के खिलाफ बाउण्डओवर की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान पूर्ण रूपेण निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। मतदान को प्रभावित करने वालो पर सख्त नजर रखें। यदि कही किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचनाएं प्राप्ति होती है तो अविलम्ब उन पर कार्यवाही करें। 

त्वरित कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक श्री कपूर ने कहा कि बाउण्ड ओवरो के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करें। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार से कोताही ना बरती जाए। उन्होंने निकाय क्षेत्र का सतत भ्रमण करने, आसामजिक तत्वों की धरपकड़ करने के साथ-साथ निकाय क्षेत्र के सभी शस्त्र लायसेंसो को थाने में जमा कराने की कार्यवाही शत प्रतिशत की जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे स्वंय ओर सेक्टर मजिस्टेªट संयुक्त रूप से भ्रमण करना अभी से शुरू कर दें। रिटर्निंग आफीसर श्री आरडीएस अग्निवंशी ने बताया कि ईव्हीएम का द्वितीय रेण्डमाईजेशन पांच अगस्त की दोपहर 12 बजे से शमशाबाद एसडीएम कार्यालय में किया जाएगा। इसके लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। द्वितीय रेण्डमाइजेशन के उपरांत किस मतदान केन्द्र पर कौन से नम्बर की ईव्हीएम मशीन जाएगी का निर्धारण होगा। ज्ञातव्य हो कि नगर परिषद शमशाबाद में कुल 15 मतदान केन्द्रों पर आठ हजार आठ सौ छियासी मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेगें। ईव्हीएम मशीन में दो ही बटन (खाली कुर्सी, भरी कुर्सी) क्रियाशील रहेंगे।


जिले मंे 508.1 मिमी औसत वर्षा हुई

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर शुक्रवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 2.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक चार अगस्त तक 508.1 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 917.3 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1075.2 मिमी है। शुक्रवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार बासौदा में 3.2 मिमी, कुरवाई में 0.2 मिमी, सिरोंज में तीन मिमी, लटेरी में छह मिमी, ग्यारसपुर में एक मिमी, गुलाबगंज में आठ मिमी और नटेरन मंे दो मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जबकि विदिशा तहसील में वर्षा नगण्य रही।

प्रशिक्षण आज

नगर परिषद शमशाबाद में निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पादित कराने वाले मतदान कर्मियों के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण शनिवार पांच अगस्त को आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण डाइट के सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से शुरू होगा।

आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने 13 प्रकरणों में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। 11 प्रकरणों में मृतको के परिजनों को क्रमशः चार-चार लाख रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है उनमें पानी में डूबने से शमशाबाद तहसील के ग्राम अमरपुरा निवासी कमलेश बाई की मृत्यु उपरांत मृतक के भाई श्री दिलीप को, बलरामपुर के श्री आशीष की मृत्यु उपरांत मृतक के पिता श्री वीरेन सिंह को, ग्राम बरोदिया के श्रीमती दीपा की मृत्यु उपरांत निकटतम वैध वारिस उनकी पुत्र, पुत्रियों को, गुलाबगंज तहसील के ग्राम खजूरीबर्री के श्री सूरज सिंह अहिरवार की मृत्यु उपरांत मृतक की मां श्रीमती लक्ष्मीबाई अहिरवार को तथा ग्राम महुआखेडा की श्रीमती पूजा अहिरवार की मृत्यु उपरांत मृतिका के पति श्री सोनू अहिरवार को, कुरवाई तहसील के ग्राम सीहोरा की शाना की मृत्यु उपरांत मृतिका पिता श्री शरीफ खां को तथा नटेरन तहसील के ग्राम खैजडातिला की रानी रैकवार की मृत्यु पानी में डूबने से होने के कारण मृतिका के पिता श्री प्रदीप रैकवार को आर्थिक मदद जारी की गई है। इसके अलावा टेªक्टर ट्राली से दबने के कारण कुरवाई तहसील के ग्राम श्यामपुर गोदावरी के श्री राजाराम की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नि श्रीमती राधाबाई को तथा बासौदा तहसील के ग्राम उदयपुर के श्री सूरज सिंह की रैकवार की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण मृतक की पत्नी श्रीमती रामकली बाई सहित पूर्व उल्लेखितों को क्रमशः चार-चार लाख रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा आर्थिक मदद जारी की गई है तदानुसार उदयपुर निवासी श्री आकाश की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री खुमान ंिसह को 25 हजार रूपए की जबकि ग्राम हिंगली की सविता बाई आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल होने पर सविता बाई को चार हजार तीन सौ रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। 

कैंसर निदान षिविर 6 अगस्त को 

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 6 अगस्त रविवार को सुबह11 बजे से नाक,कान,गला,रोग से पीड.ीत एंव इन्ही स्थानों पर होने वाले कैंसर रोग की षंका वाले मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष षासकीय एमवाय अस्पताल इंदौर के डा. नितिन तोमर एमएस ईएनटी दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे मरीज जिनके मुंह में लम्बेसमय सेे छाला हो, गले में गठान हो,खाॅंसी में खून आता हो,आवाज में भारीपन या बदलाव हो,खाना गुटकने में तकलीफ हो एंव मुंह कम खुलता हो, जो कैंसर की ष्ंाका देती हो एंव थायराड की षिकायत हो। इस उपचार  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 6 अगस्त रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 04 अगस्त

$
0
0
झाबुआ के विकास को गति देगी भाजपा की नपा परिषद - श्रीमती गौड़
  • वार्ड क्रमांक 6 और 13 में भाजपा ने किया सघन जनसम्पर्क

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग और जीवन के प्रत्येक पहलू से जुड़ी अनेक योजनाए ना केवल बनाई बल्कि उन्हें धरातल पर लागू कर परिणाम जनता के सामने लाई है। प्रदेश भर में हो रहे नगर निकायों के चुनावो में विकास और केवल विकास यही एक मुद्दा है।झाबुआ नगर का भी सर्वांगीण विकास भाजपा द्वारा किया जा रहा है आगामी 16 तारीख को एकबार पुनः यहाँ नगर पालिका में  भाजपा काबिज होकर नगर विकास को तेज गति प्रदान करेगी।    उक्त विचार इंदौर नगर निगम महापौर और विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ ने वार्ड क्रमांक 6 में जनसम्पर्क के दौरान कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।यह जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने बताया भाजपा द्वारा किए जा रहे सघन जनसम्पर्क के तहत शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती बसंती धनसिंह बारिया ने वार्ड क्रमांक 6 और 13 में वार्ड पार्षद प्रत्याशी श्री अजय सोनी ष् सोनू ष् और श्री जुवानसिंह गुंडिया के साथ दोनों ही वार्ड क्षेत्र में घर - घर पहुँच मतदाताओ से भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा झाबुआ के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा की पिछली नपा परिषद द्वारा विकास का जो बीड़ा उठाया गया है , उसे आगामी दिनों में तेज गति प्रदान की जाएगी।दोनों ही क्षेत्रो में किए गए जनसम्पर्क में श्री पुष्पकरण सोनी , श्री खुजैमा बोहरा , श्री शांतिलाल पालीवाल , श्री अब्बास बोहरा , श्री प्रमोद परमार , श्री इरशाद कुरैशी , श्री गोपाल बुन्देला , श्री शिवा डामोर , श्री सूर्या अमलियार , श्री दिनेश बारिया , श्री दिलीप बारिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


सांसद भूरिया ने लोकसभा में इंदौर-अहमदाबाद मार्ग के निर्माण को लेकर परिवहन मंत्री एवं राज्‍य सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी का मुद्दा जोर-शोर से उठाया

झाबुआ । क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने दिनांक 3 अगस्‍त 2017 को लोकसभा में प्रश्‍नकाल के दौरान रा‍ष्‍ट्रीय राजमार्ग के निर्माण पर तारांकित प्रश्‍न की अनूपूरक जानकारी के समय चर्चा में भाग लेते हुए श्री नितिन गडकरी, परिवहन मंत्री से जानना चाहा कि इंदौर-अहमदाबाद राष्‍ट्रीय राजमार्ग कब तक पूर्ण कर लिया जाएगा। श्री भूरिया ने मंत्री को स्‍मरण कराया कि बार-बार आश्‍वासन दिए जाने के पश्‍चात भी निर्माण कार्य में कोई प्रगति नहीं हुई है जिससे प्रतीत होता है कि सरकार इस हेतु बिल्‍कुल भी गंभीर नहीं है। जब भी आपसे मंत्रालय में इस बारे में मुलाकात हुई है आपने अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों के समक्ष मुझे यही आश्‍वासन दिया है कि अब इस योजना की सभी समस्‍याएं सुलझा ली गई है तथा इस कार्य हेतु सरकार ने 119 करोड़ रूपए भी स्‍वीकृत कर दिए है, निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। श्री भूरिया ने मंत्री जी को आडे हाथों लेते हुए कहा कि आपकी कथनी और करनी में बहुत अधिक फर्क है अन्‍यथा यदि सरकार इस ओर गंभीर होती तो यह कार्य कभी का पूरा किया जा सकता था। भाजपा सांसद एवं लोकसभा अध्‍यक्ष श्रीमती सुमीत्रा महाजन ने भी इस मामले को गंभीरता से लेकर पूरा करने की बात कही थी किंतु उनकी बात को भी केन्‍द्रीय मंत्री एवं राज्‍य सरकार ने दरकिनार कर दिया। वहीं धार की सांसद भी इस मामले में पूरी तरह से मकदर्शक बनी हुई है। ऐसे में इसका दूषरिणाम इस ओर से गुजरने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। आखिर क‍ब तक ऐसे ही लोगों की जाने जाती रहेगी। सरकार को इस मामले में गंभीर मंथन कर सार्थक कदम उठाने की जरूरत है ना कि कोरा आश्‍वासन देने की।   श्री भूरिया ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस सड़क मार्ग पर इंदौर-धार, झाबुआ-पिटोल की जर्जर हालत के कारण 200 से अधिक सड़क दुर्घटनाओं में जान-माल की बहुत अधिक हानी हुई है और दुर्घटनाओं का यह सिलसिला अभी भी जारी है। बरसात के मौसम में तो ओर अधिक अव्‍यवस्‍था हो जाती है जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है तथा यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार स्‍थानीय निवासियों द्वारा धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्‍यान आकर्षित किया है लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। मंत्री जी ने लोकसभा में एक बार फिर आश्‍वासन दिया कि इंदौर-अहमदाबाद राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर लिया जाकर निर्माण कार्यशीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा एवं सितंबर के माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उक्‍त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने दी।

कांग्रेस प्रत्‍याशियों को शहर में मिल रहा है अपार जनसमर्थन

jhabua news
झाबुआ । जैसे-जैसे नगर पालिका निर्वाचन नजदीक आते जा रहें है वैसे-वैसे हर वार्ड में कांग्रेस प्रत्‍या‍शी को घुमने पर उनका स्‍वागत किया जा रहा है तथा मतदाताओं द्वारा उनसे अपेक्षा की जा रही हे कि वे चुनाव में जीत कर आए और एक अच्‍छी साफ सुतरी छबी वाली परिषद का निर्माण करें। जो लोगों की समस्‍याओ को उनके वार्ड में जाकर त्‍वरित गती से निराकरण करें। जहां-जहां भी पार्षद एवं अध्‍यक्ष प्रत्‍याशी चुनाव प्रचार हेतु जा रहें है वहां उन्‍हें मतदाताओं की ओर से अपेक्षा वाली नजरों से देखा जा रहा है। मतदाताओ का कहना है कि पिछले 20 वर्षों से नगर में भाजपा की परिषद रही है लेकिन पिछले 5 वर्षों से नगर पालिका पूरी तरह से निरंकुश हो गई है। भाजपा की परिषद ने पिछले चुनाव में जो आश्‍वासन दिए थे उसे पूरी करने में वे पूरी तरह नाकाम रहें है। इसी तरह के समाचार वार्ड क्रमांक 12 गोपाल कॉलोनी में जनसंपर्क करने पर देखने को मिला। शाम 5 बजे से शुरू हुए इस जनसंपर्क में अध्‍यक्ष पद प्रत्‍याशी मालुबेन डोडियार एवं पार्षद प्रतयाशी कु.आयुषी भाबोर ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ घर-घर जाकर गहन जनसंपर्क किया। वार्ड के वरिष्‍ठ लोगों ने दोनों प्रत्‍याशियों को अपना भरपूर आर्शिवाद देते हुए इनके जीतने हेतु शुभकामनाएं दी तथा कांग्रेस की परिषद बनने पर उन्‍हें पिछले कई वर्षों से लंबित कार्यों को पूर्ण करवाने की बात कही। जनसंपर्क के दौरान दोनो प्रत्‍याशियों ने सांसद कांतिलाल भूरिया की धर्मपत्नि कल्‍पना भूरिया से भी अपना आर्शिवाद प्राप्‍त किया। रात्रि 9.30 बजे गोपाल मंदिर में जाकर दोनो प्रत्‍याशियों ने पूजा अर्चना की एवं भजन में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर डॉ.विक्रांत भूरिया, आशीष भूरिया, हर्ष भट्ट, बंटु अग्निहोत्री, शरद कांठेड, मुकेश शर्मा, जितेन्‍द्र वर्मा, मनीष शाह, रूपक त्रिवेदी, विजय भाभर, विनय भाभर, हेमेन्‍द्र व्‍यास, लोकेनद्र पंवार, आभा शर्मा, संध्‍या साहु, नेहा डावर, फटिया मेडम, चतुर्वेदी मेडम, टिव्‍ंकल, कलावती मेडा, नर्मदा भाभर, श्रीमती मंजु शाह, श्रीमती बेबी बारिया, गोपाल शर्मा, राजेन्‍द्र अग्निहोत्री, ऋषि डोडियार, दिपु डोडियार, लोकु माली, राकेश सोनावा, प्रशांत बामनिया, आदि कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्‍य नागरिक उपस्थित थे।


कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कि बालीकाओ द्वारा किया गया सफाई अभीयान  

पिटोल - गुरुवार को शासकिय कन्या उच्चतर माध्यमीक विद्यालय कि छात्राओ एवं रेड़  क्रास स्काउड गाइड़ एवं इको क्लब के तहत शाला परीसर में कई कायेक्रम हुए जिसके तहत ईको क्लब कि सभी छात्राओ ने स्वच्छ भारत अभीयान के तहत शाला परीसर एवं घर के आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के साथ शौचालय निर्माण व पौधाराोपण करना , शौचालय निर्माण करना आदी कार्यो को करने कि शपथ ली। इसके पश्चात् सभी छात्राओ ने शाला परीसर में वृक्षारोपण भी किया। रेड़ क्रास एवं स्काउड़ गाइड़ कि छात्राओ ने डेस कोड़ पहन कर यह कार्य किया यह कार्यक्रम संस्था प्राचार्य सविता गुप्ता के निर्देशन में हुआ। प्रभारी शिक्षीक कविता तिवारी , श्रीमती अचीका बारीया व सुश्री दीपमाला ड़ामोर तथा शाला के अतिथी शिक्षक कु. पे्रक्षा शाह  , कु. कविता , कु. अनिता नायक , एव. हितेन्द्र कुण्ड़ल आदी शिक्षक मौजुद थे। 

जनसुनवाई आवेदन की जांच करने गयंे पटवारी के साथ हुई मारपीट, पटवारी संघ ने सौपा ज्ञापन

झाबुआ। मध्यप्रदेष पटवारी संघ झाबुआ के अध्यक्ष अखिलेष मुलेवा के नेतृत्व में शुक्रवार कों कलेक्टर झाबुआ को राणापुर के पटवारी विक्रम सिंह सोलंकी हल्का क्रमांक 4 के साथ की गयी मारपीट को लेकर ज्ञापन सौंपा। गुरूवार को राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र जमरा अखिलेष भाबर पटवारी,जौरावर सिंह सिसौदिया उपनिरीक्षक, के साथ ग्राम दौतड में जनसुनवाई मे प्राप्त आवेदनों की मौका स्थल पर जांच के लियें श्री सोलंकी गये थें। जहा ंपंचनामा तैयार करनेे के बाद मौके पर मौजुद 10 से 15 व्यक्तियों ने विक्रम सिंह सोलंकी के साथ मारपीट कर अपषब्दों का प्रयोग किया व पत्थर उठाकर मार दिया। जिससे श्री सोलंकी की कमर में गंभीर चोट पहुची तथा उनकी मेडिकल जांच राणापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कि जाकर उन्हे भर्ति करना पडा। इस घटना की नामजद रिपोर्ट पुलिस चैकी कुंदनपुर राणापुर मे की गयी। पटवारी संघ नें कलेक्टर से मांग की की दोषियों के विरोद्ध तत्काल दंडात्मक कार्यवाही की जायें तथा जनसुनवाई एवं अन्य विवादित आवेदनो केी जांच जिला स्तर से जांचदल बनाकर करवाई जाये। हल्का पटवारियों को पूर्व मंे भी धमकाया जाता रहा है। तथाा ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों मंे जाकर उनके लिये काम करना जोखिम भरा हो गया है। पीडित पटवारी की जान माल की सुरक्षा को देखते हुए श्री सोलंकी के प्रभार में परिवर्तन करने की मांग की गई है। तथा दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग के साथ ही पटवारियों को शस्त्र लाईसेंस स्वीकृत करने का अनुरोध किया गया है।ेे

हाजियांे की उड़ान 14 अगस्त से प्रारंभ

झाबुआ। हज वर्ष 2017 हेतु हज उडानो के लिए म,प्र,राज्य हज कमेटी द्वारा इन्दौर इम्बो्रकेशन पाईन्ट से जाने वाली हज उडानों का टाईम टेबल प्राप्त हुआ है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए जिला हज कमेटी काॅ-आॅर्डिनेटर मोहम्मद हुसैन मंसुरी (पाकीजा़) ने  बताया कि इन्दौर इम्बो्रकेशन पाईन्ट से जाने वाली पहली फ्लाईट 14 अगस्त को प्रातः 11ः35 बजे रवाना होकर सउदी अरब के जद्दा एयरपोर्ट पर शाम 4ः00 बजे तक पहुचेगी तथा दुसरी फ्लाईट दोपहर 2ः55 बजे रवाना होकर शाम 7ः20 बजे तक पहुंचेगी। आखिरी दिन     19 अगस्त को भी दोनों फ्लाईट इसी समय पर रवाना होगी। प्रत्येक फ्लाईट में 150 हज यात्री उडान भरेंगे। इसी प्रकार प्रतिदिन 300 हज यात्री यात्रा पर जाएंगे। इस वर्ष  इन्दौर से 12 फ्लाईट जाएगी एवं हज यात्रा पूर्ण करने के बाद हज यात्री पहली फ्लाईट  से 27 सितम्बर को मदीना (सउदी अरब)  एयरपोर्ट से ही सुबह 7ः15 बजे निकलकर शाम 4ः55 बजे इन्दौर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे तथा दुसरी फ्लाईट शाम 8ः15 बजे रवाना होकर प्रातः 6ः00 बजे इन्दौर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी एवं आखिरी दिन 2 अक्टुंबर को भी दोनो फ्लाईट इसी समय पर रवाना होकर इन्दौर एयरपोर्ट इम्बोर्केशन पाईन्ट पहुंचेगी।       
   
कल होगी ट्रेनिंग व टीकाकरण
श्री मोहम्मद हुसैन मंसुरी (पाकीजा) ने बताया कि यात्रीयों को इस वर्ष अरब का सीमकार्ड इन्दौर इम्बोर्केशन पाॅईन्ट पर ही दे दिया जाएगा। सभी यात्रीयों की यात्रा 45 दिन की रहेगी। हर वर्ष की तरह हाजियों के लिए प्रशिक्षण व टीका करण केंप झाबुआ जिला मुख्यालय के हुसैनी चैक,मुस्लिम जमाअत खाना (हुड़ा) में ही 5 अगस्त 2017, शनिवार सुबह 09ः00 बजे से लगाया जाएगा जिसमे हज ट्रेनर द्वारा सभी यात्रियों को हज से संबंधित जानकारियाॅ दी जावगी।

सोनोग्राफी मशीन का पीसीएण्डपीएनडीटी एक्ट में पंजीयन अनिवार्य
  • अस्पताल में मशीन/उपकरण खराब होने पर टोल फ्री नम्बर पर काल करे
  • स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य आयुक्त पल्लवी जैन ने दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ । जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने पहुंची स्वास्थ्य आयुक्त डाॅ. पल्लवी जैन गोविल एवं संचालक स्वास्थ्य सेवाएॅ श्री धनराजू एस ने आज कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित कर महिला, बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली जन कल्याणकारी सेवाओं की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में जिले में डाॅक्टर एवं स्वास्थ्य सेवको के रिक्त पद, टी.बी.कार्यक्रम, पोषण पुनर्वास केन्द्र परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, बाल एवं महिला स्वास्थ्य तथा सिलीकोसिस पीडितो को दी जाने वाली सेवाओ की समीक्षा की। बैठक में निर्देश दिये कि एएनएम एवं स्वास्थ्य सेवक जिन्हें स्थानांतरित किया गया है एवं उन्होने ज्वाईन नहीं किया तो उनका वेतन आहरण नहीं किया जाये। जिले में सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर तार्किकता के आधार पर एएनएम की व्यवस्था कर लिये जाने पर आयुक्त जैन ने कलेक्टर की सराहना की। बैठक में कलेक्टर श्री सक्सेना ने जिले में चलाये गये 15 दिवसीय डे-केयरसेन्टर की जानकारी देते हुए बताया कि जिले के डे केयर सेन्टरों पर 3 हजार अतिकम वजन के बच्चों की 15 दिवस तक नियमित देखभाल की गई परिणाम स्वरूप 1900 बच्चों के वजन में बढोतरी दर्ज की गई। इस वर्ष भी जिले में डेकेयर सेन्टर संचालित करने के निर्देश दिये गये। जिले में किये गये नवाचार की आयुक्त ने प्रशंसा की। बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को समन्वय के साथ काम करने हेतु निर्देशित किया। दस्तक अभियान के दौरान निर्धारित बिंदुओ के साथ बच्चों में कुपोषण, महिलाओं एवं बच्चों को कोई अन्य बीमारी हो, तो वह भी चिन्हित करने के निर्देश दिये गये। जिले में सिलिकोसिस बीमारी से पीडित परिवारों को नियमित स्वास्थ्य सेवाएॅं दी जाने के निर्देश दिये। हाट-बाजार के दिन संबंधित ग्राम का स्वास्थ्य केन्द्र अनिवार्यतः खोला जाये एवं हाट-बाजार के दिन आने वाले ग्रामीणो को स्वास्थ्य सेवाएॅ दी जाए। पेटलावद में पदस्थ दन्त चिकित्सक को झाबुआ में पदस्थ कर सेवाएॅ ली जाये। कोई भी शासकीय डाॅक्टर अपने निवास स्थान पर मरीज को परामर्श दे सकते है। सोनाग्राफी एवं अन्य व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन नहीं कर सकते है। निजी सोनोग्राफी सेन्टरों का पीसीएण्डपीएनडीटी अधिनियम के तहत आॅन लाईन रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। जिले के सभी सोनोग्राफी सेन्टरों का आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाये, एक माह में यदि रजिस्ट्रेशन नहीं होगा तो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। पीसीएण्ड पीएनडीटी एक्ट के तहत गठित समिति द्वारा औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित की जाये। नियमानुसार सोनोग्राफी सेन्टर का संचालन नहीं हो, तो सोनोग्राफी सेन्टर को सील कर वैधानिक कार्यवाही करे। यदि चिकित्सालय में कोई मशीन अथवा उपकरण खराब हो, तो तत्काल टोल फ्री  नम्बर पर काॅल करे। सात दिवस में यदि समस्या दूर नहीं होती है, तो संबंधित वेण्डर पर शासन द्वारा जुर्माना लगाकर वसूली की जाएगी। बैठक में डाॅ. अतुल खरे संयुक्त संचालक भोपाल, कलेक्टर आशीष सक्सेना, सीएमएचओ श्री चैहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा सहित स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

पेड न्यूज एवं विज्ञापन के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 में पेड न्यूज के संबंध में जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति की बैठक आज 4 अगस्त 2017 को कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में एम.सी.एम.सी. समिति के अध्यक्ष श्री दिलीप कापसे सदस्य सचिव श्रीमती अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसम्पर्क, सुधीर कुशवाह सांख्यिकी अन्वेषक जिला पंचायत एवं श्री रतनसिंह राठौर वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। विज्ञापन की अनुमति के लिये अभ्यर्थी आवेदन संबंधित नगरीय निकाय के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में प्रारूप ‘‘क‘‘ में प्रस्तुत करे अभ्यर्थी प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित करने के लिए विज्ञापन की अनुमति लेने के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप ‘‘क‘‘ में सबंधित नगरीय निकाय के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में अथवा झाबुआ में श्री प्रतापसिंह सौलंकी सहायक ग्रेड 03 जिला कार्यालय झाबुआ, श्री जी.एस. चितौडिया सहा.गे्रड 2 आय.टी.डी.पी.झाबुआ, श्री शंकरसिंह पालीवाल सहायक ग्रेड 3 को आवेदन उपलब्ध करवाये। उक्त शासकीय सेवक आवेदन प्राप्त कर परीक्षण हेतु जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति को प्रस्तुत करेगे। समिति आवेदनो के परीक्षण उपरांत अभ्यर्थियो को विज्ञापन प्रसारण की अनुमति प्रदान करेगी।

छेड़छाड़ का अपराध पंजीबद्ध
     
झाबुआ । फरि. ने बताया कि वह माण्डली से पैदल पैदल घर जा रही थी कि आरोपी मन्ना पिता रायसिंह डामोर निवासी तोरणीया ने आज तुझे औरत बनाउंगा कहकर बुरी नियत से हाथ लगाया,चिल्लाने पर छोड़ दिया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रं. 255/17 धारा 354 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

32 हजार की अवैध शराब जब्त आरोपी गीरफतार

झाबुआ । आरोपी शान्तु पिता भुरचंद सिंगाड़िया उम्र 26 साल व आशीष पिता शेलु सिंगाड़िया निवासी गण देवीगढ़ को अवैध रूप से बिना नंबर की मोटर सायकल पर शराब परिवहन करते  कब्जे से 140 क्वार्टर मैक्डावल व्हिस्की, 65 क्वार्टर गोवा व्हिस्की, 96 क्वार्टर देशी मदिरा कुल किमती 32,000/-रू0 व मय मोटर सायकल जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं0 370/17 धारा 34(2),36,46 आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध
       
झाबुआ । आरोपी तानसिंह पिता धुलिया बामनिया उम्र 25 साल निवासी खालखण्डवी को अवैध रूप से एक धारदार चाकु लेकर घुमते, कब्जे से चाकु जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 369/17 धारा 25(2),आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना मे घायल की उपचार के दोरान मोत

झाबुआ ।  वालचंद पिता भीमा उम्र 40 साल निवासी छागोला की एक्सीडेंट में आयी चोटों के कारण मृत्यु हो गई। थाना रानापुर में मर्ग क्रमांक 45/2017 धारा 174 जा.फौ. की कायमी की गयी।

गुम इंसान के दो प्रकरण कायम

झाबुआ । पारू पिता जेमाल मचार उम्र 50 साल निवासी बेडावली ने घर से मेघनगर बाजार जाने का कहकर गया था जो वापस नहीं आया। प्रकरण में थाना मेघनगर में गुम इंसान 33/17 में कायमी की गई। मीरा पिता सतरू भाबोर उम्र 19साल निवासी बडी गेहलर घर से झाबुआ काॅलेज जाने का कहकर गया था जो वापस नहीं आयी। प्रकरण में थाना कोतवाली में गुम इंसान 108/17 में कायमी की गई।

वेलकम रविचंद्रन वेलडन अश्विन

$
0
0
r-ashwin-double
पटना। रविचंद्रन अश्विन 200 विकेट 2000 क्लब में शामिल। टीम इंडिया के हरफनमौला रविचंद्रन अश्विन,तेरा जवाब नहीं। हर मैच में पूर्ण समर्पित होकर खेल रहे हैं। जी हां खुद को बेहतर साबित करने में लगे रहते हैं रविचंद्रन अश्विन। अभी तक कपिल देव, अनिल कुम्बले और हरभजन सिंह ही 200 विकेट और 2000 रन बनाकर 'डबल'बनाने में सफल हुए थे। अब उनके समकक्ष ला देने में कामयाब हो सका है। भारत के तीनों महारथियों ने 200 विके और 2000 रन बनाया है। फोर्थ अश्विन  बन गये हैं। आज यह कारनामा  कर दिखाया। 11 अर्द्ध शतक जमाया है। कोलम्बो टेस्ट में 54 रन बनाया।  1981में इंग्लैंड के इयान बॉथम ने 41, 1983 में भारत के कपिल देव ने 50, 1983 में पाकिस्तान के इमरान खान ने 50, 2017 में भारत के रविचंद्रन अश्विन ने 51, 1985 में न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली ने 54, 2001 में दक्षिण अफ्रीका के शॉन पॉलक ने 56 ,2004 में न्यूजीलैंड के क्रिस केंस ने 58,1963 में ऑस्ट्रेलिया के रिची ब्रेनो ने 60 और 2014 में इंग्लैंड के स्टूयेट बॉड ने 67 टेस्ट में 'डबल'करने में सफल हुए। इंग्लैंड के इयान बॉथम ने 'डबल' 1981 में बनाया था। तब 33 साल बाद 2014 में स्टूयेट बॉड ने 'डबल'बनाया। भारत के कपिल देव ने 1983 में । तो भारत के अश्वि न ने 24 साल ही में 'डबल'बनाकर विश्व क्रिकेट में परचम लहरा दिया। न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हेडली ने 1985 में क्रिस केंस ने 19 साल के बाद 2004 में बनाया।

पटना लाॅ काॅलेज प्रवेश परीक्षा की तैयारी जारी

$
0
0
  • कल पाँचवें दिन होगा समापन, भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में उत्साह, कल पटना लाॅ काॅलेज में होगा सेमिनार, भाग लेने वाले कई विशेषज्ञ।

patna-law-college-admission
पटना: पटना लाॅ काॅलेज में विशेषज्ञ एल.एल.बी. प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की निःशुल्क तैयारी लाॅ काॅलेज के सीनियर विद्यार्थियों द्वारा कराया जा रहा है, बी.एम. दास रोड स्थित मैत्री शांति भवन में तैयारी आज चैथे दिन भी करायी गयी। ए.आई.एम.एस.एफ. द्वारा करायी जा रही तैयारी के क्रम में कुल पाँचवें दिन करेंट अफेयर्स एवं सामान्य अध्ययन पर विशेष चर्चा की जाएगी। चार दिनों के कक्षा में राजव्यवस्था, लीगल एपटीटयुड, करेंट अफेयर्स, सामान्य अध्ययन आदि पर चर्चा हुआ। इस चर्चा के क्रम में ए.आई.एस.एफ. के जिला-सह-सचिव अमित कुमार सिंह, पटना लाॅ काॅलेज के अध्यक्ष मंगल राज, लाॅ काॅलेज सचिव विजय कुमार विमल, प्रिया कुमारी ने बतौर विशेषज्ञ नये विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किये। कल मैत्री शांति भवन में साढ़े तीन बजे क्लास का समापन होगा। वही कल पाॅंच अगस्त को दो बजे दिन में पटना लाॅ काॅलेज में सेमिनार का आयोजन किया गया है। युवाओं के समक्ष शिक्षा और रोजगार की चुनौतियाँ विाय पर बतौर मुख्य वक्ता ए.एन. सिन्हा इंस्टिटच्यूट के पूर्व निदेशक डी.एम. दिवाकर भाग लेंगे। वही पटना हाईकोर्ट एडवोकेट एसोशियसन के अध्यक्ष सह-वरीय अधिवक्ता, योगेश चन्द्र वर्मा, रामजीवन सिंह मुख्य अतिथि भाग लेंगे।

मधुबनी : विदाई समारोह हुयी

$
0
0
function-madhubani-andhrathadi
अंधराठाढ़ी/मधुबनी ( मोo आलम अंसारी) स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय के सेवा निवृत प्रधान लिपिक और वरीय सहायक को भाव भीनी विदाई दी गयी। इसके लिए शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। आरडीओ अलोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न इस समारोह में सेवा निवृत प्रधान लिपिक प्रेमचन्द्र झा और वरीय सहायक अनिल कुमार को अंग वस्त्र पाग दुपट्टा आदि से सम्मानित किया गया । समारोह में प्रखंड प्रमुख शुभेश्वर यादव ,उपप्रमुख मोतीउर रहमान,अंचल अधिकारी विष्णुदेव  सिह , प्रखंड नजीर धर्मवीर प्रसाद, मनीष रंजन दास,अजय कुमार कर्ण ,बौए लाल राम, राजेश्वर मिश्र ,तिलेश्वर राय, अरबिंद कुमार  आदि ने सेवा निवृत प्रधान लिपिक और वरीय सहायक  के व्यक्तित्व और कृतित्व की प्रसंशा की । प्रधान लिपिक प्रेमचन्द्र झा के स्वभाव का यहाँ  को लोग कायल है। उनकी कमी हमेशा खलेगी । उनको  अच्छा लिपिक  ही नही एक मार्ग दर्शक भी बताया।

Viewing all 74203 articles
Browse latest View live


Latest Images