Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

रोजर्स कप में नडाल की नजरें नंबर वन बनने पर

$
0
0
tennis-nadal-has-eyes-on-world-number-one-ranking-in-montreal
मोंट्रिल, 08 अगस्त, विश्व रैंकिंग में नंबर दो स्थान पर काबिज स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल के पास कनाडा में चल रहे रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट में नंबर एक बनने का मौका है। 15 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन नडाल अगर राेजर्स कप के सेमीफाइनल में पहुंचते हैं तो वह विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे को अपदस्थ कर पुरुषों की पेशेवर टेनिस रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच सकते हैं। नंबर एक मरे चोट के कारण रोजर्स कप में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। उन्होंने गत वर्ष नवंबर में टेनिस रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था। नडाल अब तक अपने करियर में कुल 141 सप्ताह तक नंबर एक रह चुके हैं। 31 वर्षीय नडाल ने कहा,“ मैं अभी इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता। मैं इस समय अपनी सही तैयारियों पर ध्यान दे रहा हूं। मैं सिर्फ अच्छे प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे अच्छे प्रदर्शन से मुझे फिर से नंबर एक बनने का मौका मिल सकता है।” नडाल इस वर्ष विंबलडन में सेमीफाइनल में गाइल्स मुलर से हार गए थे। फ्रेंच ओपन चैंपियन नडाल रोजर्स कप में क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक या रूस के मिखाइल युज्नी के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत कर सकते हैं।


पेंस ने 2020 में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का किया खंडन

$
0
0
mike-pence-rejects-report-that-he-is-positioning-for-2020
वाशिंगटन, 08 अगस्त, अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने मीडिया में छपी उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि वह 2020 में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि 2020 में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव के लिए दोबारा खड़े नहीं होंगे इसलिए कुछ रिपब्लिकन नेताओं ने अगले उम्मीदवार के लिए तैयारी शुरू कर दी है। अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने संकेत दिए कि अगर ट्रंप दोबारा खड़े नहीं होते तो वह चुनाव लड़ने को तैयार हो सकते हैं। लेकिन अब श्री पेंस ने अखबार में छपी इन खबरों का खंडन किया है। ह्वाइट हाउस ने उपराष्ट्रपति पेंस के हवाले कहा,“ न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी यह रिपोर्ट मुझ पर, मेरे परिवार और हमारी पूरी टीम पर हमले जैसा है। इसमें जो कुछ लिखा है, वह झूठ है। अखबार में छपी खबर हास्यास्पद और बेतुका है।” श्री पेंस ने कहा,“ लेख में लगाया गया यह आरोप स्पष्ट तौर पर ग़लत है। झूठी ख़बरें हमारे रास्ते में आएंगी, लेकिन हमारी टीम राष्ट्रपति ट्रंप के एजेंडे को आगे बढ़ाने पर काम कर रही है। हम 2020 में उन्हें फिर चुनकर आते हुए देखना चाहेंगे।”

आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे गनी, अब्बासी

$
0
0
abbasi-ghani-agree-on-anti-terror-cooperation
इस्लामाबाद, 08 अगस्त, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्‍बासी तथा अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने पर सहमति जतायी है। पाकिस्तानी अखबार डॉन में प्रकाशित खबर के अनुसार दोनों नेताओं ने कल टेलीफोन पर बातचीत की जिसमें आतंकवाद के खिलाफ तथा अन्य चुनौतियों से मिलकर लड़ने पर सहमति जतायी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार श्री गनी ने कल श्री अब्बासी को प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर बधायी दी। श्री गनी ने शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता परिवर्तन के लिए संतुष्टि जाहिर की तथा कहा कि यह पाकिस्तान में लोकतंत्र के लिए अच्छा था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने श्री गनी का शुक्रिया अदा किया तथा कहा कि आतंकवाद दोनों देशों के लिए खतरा है इसलिए इसके खिलाफ मिलकर लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा तथा स्थायित्व के लिए अफगानिस्तान के साथ मिलकर काम करेंगे।

पटेल के पक्ष में दिग्गी की वाघेला से वोट डालने की अपील नाकाम रही

$
0
0
digvijay-s-appeal-failed-to-vaghela-for-vote-in-favor-ofpatel
नयी दिल्ली, 08 अगस्त, कांग्रेस के महासचिव और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की गुजरात में पार्टी के बगावती नेता शंकर सिंह वाघेला से “ राजपूत भाई ” की अपील कर राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार अहमद पटेल को वोट देने की अपील काम नहीं आई। वाघेला ने मतदान करने के बाद कहा कि उन्होंने श्री पटेल को वोट नहीं दिया है। श्री सिंह ने राज्यसभा की गुजरात से तीन सीटों के लिये होने वाले मतदान से ठीक पहले आज सुबह तीन ट्वीट किये। उन्होंने वाघेला से पार्टी और भाईचारे की लाइन से आगे जाकर भी जाति की लाइन पर अपना वोट श्री पटेल को देने की अपील की थी। श्री सिंह ने ट्वीट में कहा कि मेरी आप से एक व्यक्ति और भाई के तौर पर अपील है। उन्होंने इस ट्वीट में श्री वाघेला से खजुराहो की कोई घटना भी याद दिलाने की बात कही है। श्री सिंह स्वयं राजपूत है और उन्होंने श्री पटेल के पक्ष में मतदान करने के लिये श्री वाघेला को उनकी जाति (राजपूत) का भी स्मरण कराया। दूसरे ट्वीट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने लिखा “ यह मत भूलिये कि कांग्रेस ने आपके लिये क्या किया है, आप राजपूत हैं, कृपया अहमद भाई की जीत सुनिश्चित करें, वह हमारे मित्र और समर्थक रहे हैं। ” तीसरे ट्वीट में श्री सिंह ने श्री वाघेला को उनके पुराने शिष्य की भी याद दिलायी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने लिखा है कि कांग्रेस के साथ श्री वाघेला जी आपके जो भी मुद्दे है उनका समाधान पार्टी के अंदर कर लिया जायेगा। धोखा मत दीजिये और ना ही अपने पुराने चेला को सपोर्ट कीजिये जो पूरे देश को अपने हिसाब से हांके जा रहा है। तीसरे ट्वीट में श्री सिंह का इशारा संभवत: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ है। कांग्रेस महासचिव की इस अपील के बावजूद श्री वाघेला ने वोट डालने के बाद कहा कि उन्होंने श्री पटेल को वोट नहीं दिया है। श्री वाघेला ने कहा कि कांग्रेस को विश्वास नहीं था। अहमद पटेल की साख से पार्टी को मजाक नहीं करना चाहिये था। राज्यसभा की गुजरात से तीन सीटों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह, सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस छोड़ने वाले विधायक बलवंत सिंह राजपूत उम्मीदवार हैं। चुनाव से पहले कांग्रेस में खासी उठापटक हुई है। श्री वाघेला ने विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दे दिया। इसके अलावा पार्टी के छह और विधायकों ने इस्तीफा दिया। पार्टी में और टूट से बचने के लिये कांग्रेस अपने 44 विधायकों को बेंगलुरू के रिसार्ट में ले गयी थी और रविवार को ही उन्हें वापस गुजरात लाया गया था। 

राहुल के संसदीय क्षेत्र में उनकी गुमशुदगी के लगाये गये पोस्टर

$
0
0
rahul-gandhi-missing-posters-in-amethi-up
अमेठी 08 अगस्त, कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ससंदीय क्षेत्र अमेठी में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर लगाये गये हैं। अमेठी कांग्रेस कार्यालय के सामने भी कुछ पोस्टर लगे हुए हैं। पोस्टर में लिखा गया है “ अमेठी के माननीय सांसद श्री राहुल गांधी अमेठी से लापता हैं। जिसके कारण सांसद द्वारा कराये जाने वाले विकास कार्य इनके कार्यकाल में ठप हैं। इनके व्यवहार से आम जनता ठगा व अपमानित महसूस कर रही है। अमेठी में इनकी जानकारी देने वाले को उचित पुरस्कार दिया जायेगा।-निवेदक, अमेठी की जनता।” दूसरी ओर, कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ऐसे पोस्टर लगवाने के आरोप लगाते हुए कहा कि यह ओछी मानसिकता का प्रतीक है। विधान परिषद सदस्य और अमेठी के मूल निवासी दीपक सिंह का कहना है कि श्री गांधी से ज्यादा कौन अपने क्षेत्र का दौरा करता है। वह दिल्ली में रहते हैं तब भी अमेठी की चिंता करते हैं। श्री गांधी और उनकी बहिन प्रियंका गांधी वाड्रा आये दिन अमेठी आते रहते हैं। ऐसे में इस तरह के पोस्टर लगवाना शरारत के अलावा और कुछ नहीं है।

आठवीं कक्षा तक योग को अनिवार्य बनाने की याचिका खारिज

$
0
0
plea-to-make-yoga-compulsory-rejected-in-sc
नयी दिल्ली, 08 अगस्त, उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय योग नीति बनाने और देश भर में पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए योग आवश्यक करने संबंधी याचिका आज खारिज कर दी। न्यायमूर्ति एम बी लोकुर की खंडपीठ ने दिल्ली कांग्रेस प्रवक्ता और अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय और जे सी सेठ की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि इस तरह के मुद्दे पर सरकार ही फैसला कर सकती है। खंडपीठ ने कहा, “यह हमारा काम नहीं है कि स्कूलों में क्या पढ़ाया जाना चाहिये, क्या नहीं। हम इस बारे में कुछ कहने के अधिकारी नहीं हैं। पीठ कैसे इस पर निर्देश दे सकती है।” याचिकाकर्ता ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी), केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएससी) और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को यह निर्देश देने का अनुरोध किया था कि जीवन, शिक्षा और सामानता जैसे विभिन्न मौलिक अधिकारों के भावना को ध्यान में रखते हुए प्रथम कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए योग और स्वास्थ्य शिक्षा की मानक किताबें उपलब्ध कराये।” खंडपीठ ने कहा, “विद्यालयों में क्या पढ़ाया जाना चाहिये यह मौलिक अधिकार नहीं है।” केन्द्र सरकार ने इससे पहले न्यायालय के समक्ष कहा कि योग को स्कूलों में अनिवार्य नहीं बनाया जा सकता, क्योंकि यह मूल अधिकार का हिस्सा नहीं है। इसे शिक्षा के अधिकार कानून के तहत जरूरी नहीं किया जा सकता। न्यायालय ने कहा कि वह यह तय नहीं कर सकता कि स्कूलों का पाठ्यक्रम क्या होना चाहिये और क्या नहीं। न्यायालय को इससे कोई लेना-देना नहीं है। श्री सेठ ने 2011 में न्यायालय में दायर अपनी याचिका में योग को देश के सभी स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल किये जाने का अनुरोध किया था। न्यायालय ने केन्द्र और सभी राज्यों को नोटिस जारी करके इस पर जवाब मांगा था। 

कांग्रेस के 6 विधायकों की क्रॉस वोटिंग

$
0
0
six-congress-mlas-cast-cross-voting-in-gujrat
गांधीनगर, 08 अगस्त, प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में जबरदस्त राजनीतिक गहमागहमी के बीच सत्तारूढ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का बडा प्रश्न बन गयी राज्यसभा की तीन सीटों के लिए आज मतदान के दौरान आशंका के अनुरूप खुलेआम क्राॅस वोटिंग हुई तथा कांग्रेस के प्रत्याशी और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल को बडा झटका देते हुए कडी सुरक्षा में बेंगलोर के रिसार्ट तथा गुजरात में एक साथ रखे गये 44 में से एक पार्टी विधायक ने भी कथित तौर पर भाजपा के लिए मतदान कर दिया जबकि एक एक मत के महत्व वाले इस चुनाव में जीत के लिए जरूरी आंकडे का समीकरण बदलता देख कर कथित तौर पर भाजपा ने कुछ समय के लिए अपने विधायकों का मतदान रोक दिया था। उधर इन्हीं 44 विधायकों में से एक अन्य बाढग्रस्त बनासकांठा जिले के सर्वाधिक असरग्रस्त कांकरेज के कांग्रेस विधायक धारसी खानपुरा के भी तकनीकी आधार पर मतदान से अलग रहने की खबर है। उन्होंने कथित तौर पर प्रॉक्सी वोटिंग की इजाजत मांगी जिसका भाजपा ने इस तकनीकी आधार पर विरोध किया कि इसके लिए तीन दिन पहले नोटिस दी जानी चाहिए थी। इसका सामान्य मतलब यह हुआ कि श्री खानपुरा पार्टी के व्हिप के उल्लंघन के तोहमत से बचते हुए वोट नहीं दे पायेंगे। यह एक तरह से भाजपा के लिए फायदे की बात है। पल पल मोड बदल रहे इस चुनाव में दोपहर सवा बारह बजे तक एक अप्रत्याशित क्रास वोटिंग समेत भाजपा के पक्ष में कुल छह ऐसे मत पडने तथा धारसी खानपुरा के मतदान नहीं करने की संभावना से उसका पलडा एक बार फिर मजबूत हो गया है। कांग्रेस के एक साथ रखे गये 44 विधायकों में से एक साणंद के करमसिंह पटेल ने कथित तौर पर क्रॉस वोटिंग कर भाजपा को मतदान किया जिसके चलते कांग्रेस के पोलिंग एजेंट शक्तिसिंह गोहिल के साथ उनकी कहासुनी भी हुई। बताया जा रहा है कि उन्होंने उन्हें गद्दार तक करार दिया। उधर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने दावा किया कि सभी 44 विधायक श्री पटेल के ही साथ हैं और उनकी जीत पक्की है। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा कुछ विधायकों का भी समर्थन श्री पटेल को मिलेगा। इस बीच, वरीयता वाले इस खुले मतपत्र यानी ओपन बैलेट मतदान, जिसमें अपना वोट पार्टी के चुनाव एजेंट को बताया जरूरी होता है, में नये अंकगणित को सही तरीके से बिठाते हुए तीनो भाजपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा ने कुछ समय के लिए अपने विधायकों की वोटिंग रोक दी थी। बताया जा रहा है कि सत्तारूढ भाजपा अपनी वोटिंग रणनीति को लेकर नये सिरे से विचार कर रही है। श्री पटेल को जीत के लिए जरूरी 45 से थोडा ही कम आंकडा मिलने पर भाजपा सोझ समझ कर वोटिंग करायेगी ताकि इसके तीनो प्रत्याशी जीतें। पार्टी हर हाल में अपने तीन में से दो प्रमुख प्रत्याशियों अमित शाह और स्मृति ईरानी की जीत सुनिश्चत करने की रणनीति पर काम कर रही है। श्री पटेल की स्थिति के मजबूत होने की स्थिति में सूत्रों के मुताबिक पार्टी कथित तौर पर अपने कुछ विधायकों के इस्तीफे के लिए भी तैयार हो गयी थी। भाजपा अपने सभी विधायकों के मतदान कराने तथा इनमें से किसी के क्रॉस वोटिंग अथवा नोटा का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर भी खासी सतर्क है। यह बागी नलिन कोटडिया को भी अपने पक्ष में करने की जुगत में हैं। 


इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलकी ने दावा किया कि भाजपा की तीन प्रत्याशी उतारने की रणनीति उल्टी पडती दिख रही है और इससे इसकी एक उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की जीत मुश्किल हो गयी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत के जरूरी मतों से अधिक वोट मिलेंगे। सुबह नौ बजे से शुरू हुए मतदान के पहले तीन घंटे में कुल 176 मतदाताओं (विधायकाें में से) 70 से अधिक ने वोट डाले हैं। उधर गत राष्ट्रपति चुनाव का बहिष्कार करने वाले जद-यू के इकलौते विधायक छोटू वसावा ने भी आज वोट डाला और कहा कि उन्होंने देश के लिए और पार्टी की विचारधारा के अनुरूप वोट डाला है। हालांकि मतदान स्थल पर भाजपा के श्री शाह ने उनका अभिवादन किया। उधर दो सीटों वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी आज दो फाड होती दिखी। इसके एक विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष जयंत पटेल ने कांग्रेस को मत देने की बात कही जबकि दूसरे विधायक कांधल जाडेजा को मतदान स्थल पर मौजूद भाजपा अध्यक्ष सह प्रत्याशी अमित शाह के पैर छूते देखा गया। श्री जाडेजा ने कल दावा किया था कि उन्हें आलाकमान ने भाजपा प्रत्याशी को वोट देने के निर्देश दिये हैं। प्रदेश अध्यक्ष श्री पटेल ने श्री जाडेजा के इस बयान को नादानी बताया और संप्रग के अपने सहयोगी कांग्रेस का समर्थन करने की बात कही। कांग्रेस के 44 विधायकों के साथ बेंगलोर के एक रिसार्ट के बाद यहां मध्य गुजरात के रिसार्ट में रखे गये विधायक परेश धानाणी ने मतदान के बाद दावा किया कि पार्टी प्रत्याशी अहमद पटेल को भाजपा के अमित शाह से अधिक मत मिलेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि वाघेला गुट के बताये जा रहे सात विधायकों में से भी कुछ श्री पटेल का समर्थन करेंगे। ऐसे ही एक अन्य कांग्रेस विधायक गयासुद्दीन शेख ने कहा कि श्री पटेल की जीत पक्की है। उन्हें अपने 44 कांग्रेसी समर्थकों के अलावा अन्य के वोट भी मिलेंगे। उधर श्री वसावा, जिन्होंने आदिवासी मुद्दों को लेकर राष्ट्रपति चुनाव का बहिष्कार किया था तथा जो कांग्रेस प्रत्याशी श्री पटेल के गृह जिले भरूच से आते हैं, ने मतदान के बाद कहा कि उन्होंने देश के हित में और पार्टी विचारधारा के अनुरूप वोट दिया है। उनकी पार्टी का कोई चुनाव एजेंट होने के कारण उनके लिए अपना मतदान प्रकट करने की कोई जरूरत भी नहीं पडी। इससे पहले आज सुबह शुरू हुए चुनाव में भाजपा के सचेतक पंकज देसाई ने पहला वोट डाला हालांकि इस दौरान आशंका के अनुरूप शुरूआत में ही कांग्रेस के कुछ विधायकों ने कथित तौर पर क्रॉस वोटिंग भी की है। इनमें कांग्रेस को सबसे बडा झटका एक साथ रखे 44 में से एक विधायक करमसिंह पटेल ने दी है। कांग्रेस के कम से कम 6 विधायकों ने पार्टी व्हिप को धत्ता बताते हुए भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डाले है। इनमें पांच बागी वाघेला गुट के बताये गये हैं। उधर एक एक मत के महत्व वाले इस चुनाव में लगातार आ रहे रोमांचक मोड के तहत अब राकांपा के दो में से विधायक तथ इसके प्रदेश अध्यक्ष जयंत पटेल ने दावा किया है उन्होंने कांग्रेस के अहमद पटेल को वोट दिया है। राकांपा ने शुरूआत में श्री पटेल को ही समर्थन की बात कही थी पर कल रात दूसरे विधायक कांधल जाडेजा ने कहा था कि उन्हें भाजपा प्रत्याशी को वोट देने के निर्देश आलाकमान से मिले हैं। उधर, शुरूआत में ही मतदान करने वाले शंकरसिंह वाघेला ने साफ कहा कि उन्होंने कांग्रेस को वोट नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने अजीज कांग्रेस प्रत्याशी अहमद पटेल को वोट नहीं दिया है क्योंकि वह जीतने वाले नहीं हैं और उन्हें वोट देने और वोट खराब करने का कोई मतलब नहीं है। भाजपा तीनों सीटें जीत जायेगी। उनके समर्थक कांग्रेस विधायक राघवजी पटेल ने भाजपा के तीसरे प्रत्याशी को वोट देने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस छोड कर भाजपा में शामिल हो जायेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने आरोप लगाया कि श्री पटेल और भोला गोहिल ने अपने बैलेट भाजपा के चुनाव एजेंट और प्रत्याशियों को दिखाये हैं। कांग्रेस के चुनाव एजेंट शक्तिसिंह गोहिल ने इसकी शिकायत की है। कांग्रेस व्हिप का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने मतदान के बाद कहा कि तीनो भाजपा उम्मीदवार जीतेंगे। उधर भाजपा प्रवक्ता भरत पंडया ने कहा कि आज के परिणाम के बाद देश भर में कांग्रेस में विभाजन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मौजूदा विधानसभा में मरम्मत कार्य के कारण मतदान स्थल यहां सरकार के मुख्य प्रशासनिक परिसर स्वर्णिम संकुल दो में बनाया गया है। विधानसभा के सचिव तथा रिटर्निंग ऑफिसर डी एम पटेल ने यूनीवार्ता को बताया कि मतदान शाम चार बजे तक होगा। मतगणना पांच बजे से होगी। इसके लिए सुरक्षा के कडे प्रबंध किये गये हैं तथा करीब 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही मतदान परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है। कांग्रेस के छह विधायकों के इस्तीफे के बाद 182 सदस्यीय विधानसभा में अब कुल 176 विधायक और इतने ही मतदाता हैं। यह चुनाव ओपन बैलेट और वरीयता प्रणाली से हो रहा है। परिणाम शाम साढे सात तक आ जाने की उम्मीद है। यह चुनाव भाजपा की श्रीमती स्मृति ईरानी (केंद्रीय मंत्री) तथा दिलीप पंडया और कांग्रेस के अहमद पटेल (श्रीमती सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव) के कार्यकाल पूरा होने (18 अगस्त तक) के नजदीक पहुंचने के कारण हो रहे हैं। चुनाव में भाजपा की ओर से इसके अध्यक्ष अमित शाह तथा श्रीमती ईरानी और कांग्रेस छोड कर भाजपा में आये बलवंतसिंह राजपूत तीन उम्मीदवार हैं जबकि कांग्रेस के एकमात्र उम्मीदवार के तौर पर श्रीमती सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल मैदान में हैं। जो जीतने पर पांचवी बार संसद के उच्च सदन के सदस्य बन सकते हैं। चारो प्रत्याशी सुबह ही मतदान स्थल पर पहुंच गये थे। राज्य में 1996 के बाद पहली बार राज्यसभा चुनाव हो रहा है। इस अवधि में बाकी सभी चुनाव सर्वसम्मति से हुए थे। 27 और 28 जुलाई को कांग्रेस के 57 में से 6 विधायकों के इस्तीफे के बाद इनमें से तीन भाजपा में शामिल हो गये थे जिनमें से एक श्री राजपूत भी हैं। इसके बाद ही कांग्रेस ने सत्तारूढ भाजपा पर हर तरह के दबाव के जरिये इसके विधायकों की खरादफरोख्त के प्रयास का आरोप लगाते हुए 44 विधायकों को बेंगलोर भेज दिया था। हालांकि ये विधायक कल सुबह लौट आये और उन्हें मध्य गुजरात के एक रिसार्ट में रखा गया था। इनमें से 42 एक साथ वोट देने के लिए बस से पहुंचे। दो अन्य शक्तिसिंह गोहिल और शैलेष परमार पहले से ही कांग्रेस के चुनाव एजेंट के तौर पर मतदान स्थल पर मौजूद थे। सभी विधायकों का बस से उतरते ही कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी तथा राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हाथ जोड कर स्वागत किया। इनमें से कई ने श्री गेहलोत के पैर भी छुए। 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के एक बागी समेत 122, कांग्रेस के 51 (बागी शंकरसिंह वाघेला, जो भाजपा प्रत्याशी श्री राजपूत के निकट रिश्तेदार हैं तथा उनके छह समर्थकों समेत) तथा राकांपा के दो और जदयू का एक विधायक है। श्री पटेल ने जीत के लिए जरूरी 45 का आंकडा होने का दावा किया है। गुजरात परिवर्तन पार्टी की टिकट पर चुने गये भाजपा (दल के विलय के चलते) के एक बागी नलिन कोटडिया, जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस की श्रीमती मीरा कुमार को वोट दिया था, के श्री पटेल को समर्थन देने की संभावना थी पर उनके कल रात भाजपा के रात्रिभोज में शामिल होने से ऐसा नहीं माना जा रहा । चुनाव में नोटा यानी उपरोक्त में से कोई नहीं का विकल्प होने से भी परिदृश्य रोचक हो गया है। कांग्रेस ने पहले ही केवल श्री पटेल को वोट देने तथा नोटा अथवा दूसरी, तीसरी वरियता का उपयोग नहीं करने के बारे में व्हिप जारी कर रखा है जबकि भाजपा ने भी कल अपने विधायकों की बैठक के बाद उन्हें मतदान के दौरान मौजूद रहने और पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान के लिए व्हिप जारी किया था।

राहुल पर हमले को लेकर कांग्रेस का हंगामा, लोकसभा नहीं चली

$
0
0
lok-sabha-adjourned-over-attack-on-rahul-gandhi-in-gujarat
नयी दिल्ली 08 अगस्त, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर चार अगस्त को गुजरात के बनासकांठा में हुए हमले को लेकर कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा में आज कोई कामकाज नहीं हुआ और सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिये स्थगित कर दी गयी। सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने श्री खडगे को गुजरात मामले पर बाेलने की अनुमति दी। श्री खडगे ने आरोप लगाया कि श्री गांधी पर जानलेवा हमला किया गया। उन्होंने कहा कि कश्मीर में पत्थरबाजी होती है तो उसे आतंकवादी घटना कहा जाता है तो क्या गुजरात में श्री गांधी की कार पर जो हमला किया गया वह कश्मीर से आए आतंकवादियों की करतूत है। उनका इतना कहते ही सत्तापक्ष के सदस्यों वे विरोध किया और इसके बाद कांग्रेसी और सत्ता पक्ष के सदस्यों के बीच नोकझोंक शुरु हो गई। शाेरशराबे को देखते हुए सदन की कार्यवाही 12 तक के लिए स्थगति कर दी गई। बारह बजे जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो कांग्रेस के सदस्यों ने श्री गांधी पर गुजरात में हुए हमले को लेकर फिर से हंगामा शुरू कर दिया। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आवश्यक दस्तावेज़ सदन के पटल पर रखवाये अौर इसके बाद शून्यकाल की घोषणा की। इसबीच हंगामा तेज़ होने पर संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि श्री गांधी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। उनको लेकर विपक्ष की आपत्तियां निराधार हैं। तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि श्री गांधी पर हमला असहिष्णुता का प्रतीक है। इसकी निंदा की जानी चाहिये। लेकिन श्री गांधी को भी सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिये। शोरगुल के बीच ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अजय मिश्रा टेनी ने लखीमपुर में स्वतंत्रता सेनानियों के एक स्मारक के निर्माण किये जाने की मांग की जबकि इसी पार्टी की श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने केरल में भाजपा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्याओं का मामला उठाया और मांग कि जिन लोगों के घर जलाये गये हैं, उन्हें समुचित मुआवज़ा दिया जाये। अध्यक्ष के बार बार के अनुरोध के बावजूद हंगामा नहीं थमने पर श्रीमती महाजन ने सदन की कार्यवाही कल तक के लिये स्थगित करने की घोषणा कर दी। इस प्रकार से लोकसभा में आज कोई कामकाज नहीं हो सका।


राहुल ने एसपीजी सुरक्षा काे दरकिनार कर ख़ुद को जोखिम में डाला: राजनाथ

$
0
0
rahul-gandhi-ignored-security-protocol-in-gujarat-rajnath-singh-calls-him-a-regular-offender
नयी दिल्ली 08अगस्त, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर गुजरात में हुए हमले को लेकर लोकसभा में कांग्रेसी सदस्यों के हंगामे के बीच आज कहा कि श्री गांधी जानबूझ कर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा नियमों की अवहेलना करके खुद को बार बार जोखिम में डालने का काम कर रहे हैं। सुबह संसद की कार्यवाही शुरु होते ही अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल शुरू करने से कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे को अपवाद के तौर पर यह मामला उठाए जाने की अनुमति इस शर्त पर दी कि श्री गांधी सदन के सदस्य हैं। श्री खड़गे ने कहा श्री गांधी उनके राष्ट्रीय नेता हैं और वह गुजरात में बाढ़ के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने बनासकांठा गये थे जहां उन पर जानलेवा हमला हुअा। उन्होंने कहा कि कश्मीर में आतंकवादी पथराव करते हैं तो क्या कश्मीरी आतंकवादी गुजरात आ गये थे। उनके इतना कहते ही सत्तापक्ष के लोग हंगामा करने लगे। श्री खड़गे ने कहा कि गनीमत रही कि पत्थर सीट की पिछली सीट पर गिरा। अगर आगे की सीट पर लगा होता तो श्री गांधी की जान भी जा सकती थी। उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी करके डराने वालों से वह कहना चाहते हैं, “वो शहीद का बेटा है, दो-दो जानें चलीं गयीं हैं। ये डरने वाला नहीं है। कांग्रेस डरने वाली नहीं है।” गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने श्री खड़गे के इस बयान का कड़ा जवाब देते हुए कहा कि श्री गांधी देश की अनमोल धरोहर हैं इसलिए उन्हें (एसपीजी) सुरक्षा प्रदान की गई है लेकिन वह जानबूझ कर सुरक्षा संबंधी सलाह की बार बार अवहेलना करते हैं जो ना केवल एसपीजी कानून का उल्लंघन बल्कि खुद उनकी जान के लिए जोखिम वाला है। श्री सिंह ने गुजरात की घटना का सिलसिलेवार जवाब देते हुए कहा कि गुजरात सरकार को एक अगस्त को सूचना भेजी गयी थी कि श्री गांधी गुजराज आने वाले हैं। तीन अगस्त को विस्तृत कार्यक्रम भेजा गया था। चूंकि उन्हें एसपीजी सुरक्षा प्राप्त है इसलिये एडवांस सिक्योरिटी लाइज़न की कार्रवाई की गयी थी जिसमें एसपीजी, पुलिस प्रशासन आदि अधिकारी शामिल थे। 


एसपीजी एवं राज्य आसूचना विभाग की रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये थे और दो बुलेटप्रूफ गाड़ियां और जैमर की व्यवस्था की थी। सुरक्षा बंदोबस्त में राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा के लिये दो पुलिस अधीक्षक, छह उपाधीक्षक, सात निरीक्षक, 20 उपनिरीक्षक, 236 हवलदार और 134 राज्य सशस्त्र पुलिस बल कर्मी तैनात किये थे। उन्होंने कहा कि थावर हैलीपेड पर जब श्री गांधी उतरे तो उन्होंने एसपीजी अधिकारी की बात नहीं मान कर अपने निजी सचिव की बात मानकर बुलेट रेजिस्ट (बीआर) कार छोड़ कर गैर बीआर कार असुरक्षित टोयोटो फार्च्यूनर में सवार हो गये। एसपीजी गार्डों को अपनी जान जोखिम में डाल कर उसके गेट पर खड़े होकर सुरक्षा संभालनी पड़ी। उन्होंने बताया कि श्री गांधी बीच में ऐसे ऐसे स्थानों पर रुके और गाड़ी से उतर कर लोगों से मिले। धनेरा में करीब 4000 लोगों की एक जनसभा को संबोधित किया और वहां करीब 400-500 की भीड़ ने उनका विरोध करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाये। जब उनका काफिला लालचौक से अागे बढ़ा तभी किसी ने एक पत्थर गाड़ी की ओर फेंका जो बायीं ओर की पिछली सीट पर गया आैर कांच टूट गया। इससे एसपीजी के एक जवान के हाथ में चोट आयी है। गृहमंत्री ने बताया कि राज्य पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 332, 333 और 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि श्री गांधी द्वारा एसपीसी सुरक्षा काे बार बार दरकिनार किए जाने के बावजूद गुजरात सरकार ने उन पर पत्थर फेंके जाने की घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया है और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा है। इस मामले में एक गिरफ्तारी भी हुई है। श्री सिंह ने कहा कि श्री गांधी को बीआर कार का प्रयोग करना चाहिये था। सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिये था। पर यदि वह स्वयं ही सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन करेंगे ताे फिर कोई भी चाकचौबंद व्यवस्था बेकार हो जायेगी। उन्होंने कहा कि बीते दो साल में श्री गांधी ने 121 बार देश में निर्धारित एवं गैर निर्धारित यात्रायें कीं जिनमें से सौ यात्राओं में उन्होंने एसपीजी के सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन किया है। वह छह बार 72 दिनों के लिये विदेश यात्रा पर एसपीजी सुरक्षा कवर छोड़ कर गये हैं। इस अत्यंत गंभीर बात को कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस मुख्यालय और श्री गांधी के समक्ष उठाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आखिर श्री गांधी एसपीजी सुरक्षा कवर से बाहर जाकर क्या छिपाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि श्री गांधी को एसपीजी सुरक्षा कवर संसद के कानून के तहत मिली है। उन्हें सुरक्षा प्रोटोकॉल का हर हाॅल में पालन करना चाहिये। उच्चतम न्यायालय ने भी कहा है कि एसपीजी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति का सुरक्षा कवर एक क्षण के लिये भी नहीं हटाया जा सकता है। उन्होंने श्री गांधी पर कटाक्ष भी किया कि ऐसा लगता है कि श्री गांधी गुजरात में बाढ़ पीड़ितों का दुखदर्द जानने की बजाये आपदा पर्यटन के लिये गये थे। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि पत्थर किसी पर भी फेंका जाये, दुर्भाग्यपूर्ण है। इसे कदापि उचित नहीं ठहराया जा सकता है।

व्यापक वामपंथी एकता से ही भाजपा-संघ के कुचक्र का किया जा सकता है मुकाबला: दीपंकर भट्टाचार्य

$
0
0
  • भाकपा-माले के जनकन्वेंशन में जुटे शहर के बुद्धिजीवी व 74 आंदोलन के नेता., कहा - भाजपा-जद(यू) के अवैध शासन के खिलाफ एकताबद्ध संघर्ष का लिया संकल्प.
  • 8 सूत्री राजनीतिक प्रस्ताव पर आगामी दिनों में आंदोलन का लिया गया निर्णय. 

left-unity-requires-deepankar-bhattacharya
पटना 8 अगस्त, जनोदश से विश्वासघात, उन्माद-उत्पात की राजनीति व लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ आज भाकपा-माले द्वारा भारतीय नृत्य कला मंदिर में जनकन्वेंशन का आयोजन किया गया. जनकन्वेंशन को संबोधित करते हुए माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा व संघ परिवार के कुचक्र को जोड़-तोड़ की राजनीति से नहीं बल्कि वामपंथियों की व्यापक एकता व प्रत्याक्रमण में और अधिक गति लाकर ही मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकता है. ये ताकतें जितनी तेजी से देश व समाज के माहौल को दूषित कर रही हैं, हमें उसी तेजी के साथ जनता के हक-अधिकार के एजेंडे व संघर्ष को सामने लाना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से विश्वासघात करते हुए भाजपा को बिहार की सत्ता में ला दिया है. यह सबकुछ बहुत तेजी से हुआ, इसमें इतनी तेजी रखी गयी कि जनता कुछ समझ न सके. इस विश्वासघात से बिहार की जनता गहरे आघात का शिकार हुई है. भाजपाइयों के दुष्चक्र में बिहार को भी अब समेट लिया गया है और सत्ता में आते ही इन ताकतों ने भोजपुर में अपना उन्माद-उत्पात का कारोबार शुरू कर दिया है. भाजपा-संघ ने बिहार में उस भोजपुर को अपना निशाना बनाया है, जो लंबे समय से वामपंथी आंदोलन का माॅडल रहा है. रणवीर सेना और जनसंहार रचाकर दलित-गरीबों के उभार को रोक पाने में सामंती-सांप्रदायिक ताकतें असफल रहीं, तो अब गाय के नाम पर हिंदु-मुसलमान का तनाव पैदा करने व सामाजिक विभाजन में लग गयी हैं. जो कल तक पूरे देश में हो रहा था, आज वह बिहार में भी हो रहा है. इसके लिए बिहार की जनता नीतीश कुमार को कभी माफ नहीं करेगी.


उन्होंने यह भी कहा कि एक तरफ नोटबंदी, जीएसटी आदि जैसे कानूनों के जरिए अंबानी-अडानी और बाबा रामदेव की सेवा में ये सरकारें मस्त हैं, तो दूसरी ओर जनता की जिंदगी में जहर घोलने का भी काम कर रही हैं. हमारे हुक्मरान नहीं चाहते कि लोग अपने हक-अधिकार, शिक्षा-रोजगार के बारे में सोचे और सरकार से सवाल करें. इसलिए वे जनता पर दोतरफा हमला कर रहे हैं. एक तरफ पूंजीपतियों को भारी मदद करके और दूसरी ओर जनता में गाय, धर्म आदि के नाम पर विभाजन पैदा करके. इस सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ हमें लोकतंत्र व जिंदगी के हर सवालों पर लड़ाई लड़नी होगी. यह भी कहा कि स्वच्छता अभियान के नाम पर दलित-गरीबों-महिलाओं को उत्पीड़ित-अपमानित किया जा रहा है. लेकिन यह सब नहीं होने दिया जाएगा. जहां भी इस तरह के अपमान की घटना होगी हमारी पार्टी बीडीओ, एसडीओ को घेरने का काम करेगी. शराबबंदी के काले प्रावधानों को वापस लेने की मांग उठायी जाएगी. राजनीति जनता के अधिकारो के सवाल पर होगी. इसके पूर्व हिरावल के संगीत के साथ जनकन्वेंशन आरंभ हुआ. हिरावल के साथियो ने गइया बैरन जाई और नीतीश कुमार के विश्वासघात पर रचित कजरी को गाया. तत्पश्चात् जनकन्वेंशन का परिप्रेक्ष्य माले राज्य सचिव कुणाल ने रखा. उन्होंने बिहार में नई सत्ता के गठन के बाद राजनीति के क्षेत्र में आए बदलाव और उन खास घटनाओं की चर्चा की, जो बिहार को गुजरात बनाने की रणनीति का हिस्सा है. उसके बाद राज्य कमिटी के सदस्य काॅ. अभ्युदय ने राजनीतिक प्रस्ताव का पाठ किया. कन्वेंशन को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजाराम सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ किसान सड़कों पर है. लेकिन किसानों के प्रति मोदी सरकार के रवैये को हम सब देख रहे हैं. बिहार में जनादेश से यह विश्वासघात बिहार की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी, भाजपा की राजनीति बिहार में चलने वाली नहीं है.

कन्वेंशन को वाम दलों के प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया. सीपीआई के राज्य सचिव मंडल के सदस्य रामबाबू कुमार ने कहा कि वामपंथ अपनी एकता और मजबूत करे और यही वह रास्ता है, जिसके जरिए सांप्रदायिक फासीवाद की राजनीति को हराया जा सकता है. सीपीआईएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य अरूण कुमार मिश्रा ने भी कन्वेंशन को संबोधित किया. उन्होंने कन्वेंशन के प्रति अपनी एकजुटता जाहिर की और कहा कि नीतीश कुमार के इस कदम से हम सब को गहरा आघात लगा है. साथ ही, उनका असली चेहरा भी सामने आ गया है. एसयूसीआईसी के राज्य सचिव अरूण कुमार ने भी कन्वेंशन में अपने वक्तव्य रखे. जाने-माने माक्र्सवादी चिंतक व भाकपा-माले के नेता अरविंद सिन्हा ने अपनी एकजुटता जाहिर की और कन्वेंशन को संबोधित किया. फारवर्ड ब्लाॅक के बीरेन्द्र ठाकुर भी कन्वेंशन में उपस्थित थे. प्रख्यात अर्थशास्त्री डीएम दिवाकर, समाजशास्त्री एमएन कर्ण, डाॅ. पीनपी पाल, अधिवक्ता जावेद अहमद, महंथ मांझी, ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी भी ने कन्वेंशन को संबोधित कि

पीएनपी पाल ने कहा कि इस समय नीतीश कुमार की राजनैतिक अंत्येष्टि हो चुकी है. उन्होंने जदयू के विधायकों तक से राय नहीं ली. यदि उनके भीतर नैतिकता होती तो नया मेंडेट लेकर बिहार में सरकार बनाने का काम करते. बिहार में जो बदलाव हुआ है, उसमें वामपंथियों व क्रांतिकारियों की भूमिका काफी बढ़ गयी हैत्र सामाजिक सवालों पर चल रहे आंदोलनों को क्रांतिकारी दायरे में समेटने की आवश्यकता है. जनकन्वेंशन की अध्यक्षता काॅ. केडी यादव ने किया तथा संचालन काॅ. धीरेन्द्र झा ने किया.

बिहार : भाकपा माले के पटना जनकन्वेंशन के राजनीतिक प्रस्ताव

$
0
0
 पटना 8 अगस्त 2017, भारतीय नृत्य कला मंदिर,

cpi-ml-jan-convention
1. बिहार में चोर दरवाजे से भाजपा ने सत्ता हथिया ली है और अब नीतीश कुमार भाजपा की राजनीति के मोहरा भर रह गये हैंैं. बिहार की आम जनता तथा तमाम अमन-चैन व लोकतंत्र पसंद आवाम को नीतीश कुमार के इस आचरण से गहरा आघात लगा है. जिस आनन-फानन में एनडीए सरकार का गठन हुआ, उसे तख्तापलट और चरम राजनीतिक अवसरवाद के अलावा कुछ और नहीं कहा जा सकता. भाजपा-संघ के विचारक आॅपरेशन बिहार की तुलना हिटलर के 1940 के तूफानी हमले और 1967 में मात्र छह दिन के युद्ध में इजरायल को फिलीस्तीन पर प्राप्त सफलता के साथ कर रहे हैं. जाहिर है, व्यक्तिगत भ्रष्टाचार के बहाने भाजपा ने अपनी सोची-समझी राजनीति के हिस्से के बतौर आॅपरेशन बिहार को अंजाम दिया है. बिहार जनादेश 2015 को हड़पकर और लोकतंत्र की हत्या करके राज्य में कायम किए गए अवैध भाजपा-जदयू सरकार के खिलाफ लोकतंत्र की रक्षा के लिए निर्णायक संघर्ष आज वक्त की मांग है. यह जनकन्वेंशन भाजपाइयों के लोकतंत्र विरोधी इस आचरण को गांव-गांव में फैलाने और उसके खिलफ जनांदोलनों की मजबूती व विस्तार का आह्वान करता है.


2. सत्ता हथियाने के तुरत बाद भाजपा-संघ की विभाजन की राजनीति का खुला खेल शुरू हो चुका है. पहले भोजपुर के रानीसागर और फिर रोहतास में बीप्फ के नाम पर अफवाह, उन्माद-उत्पात और अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत का माहौल कायम करके सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिशें बताती है कि भाजपा बिहार को गुजरात बना देने के अपने अभियान में जी-जान से जुट गयी है. यह कन्वेंशन भाजपा की इन नापाक कोशिशों को बेनकाब करने, देश की गंगा-जमुनी तहजीब, जनता की एकता व सांप्रदायिक सौहार्द की हिफाजत का संकल्प लेता है. साथ ही, बीफ के नाम पर भोजपुर में गिरफ्तार तीनों लोगों की रिहाई की मांग करता है.

3. एक तरफ देश में सांप्रदायिक जहर फैलाया जा रहा है, तो दूसरी ओर ‘स्वच्छ भारत’ जैसे अभियान भी जनता के दमन-उत्पीड़न के नए औजार बन गये हैं. राजस्थान में शौच के दौरान महिलाओं की वीडियोग्राफी/फोटाग्राफी का विरोध् करने पर भाकपा-माले नेता काॅ. जफर हुसैन की हत्या कर दी गयी. बिहार में भी, रोहतास के खुर्माबाद, अकोढ़ी गोला और सीतामढ़ी में खुले में शौच के नाम पर गरीबों पर जुल्म ढाने के मामले सामने आए हैं. खुर्माबाद में तो ओडीएफ टीम का ऐसा आतंक मचा कि बच्चे नदी में कूद गए, किसी प्रकार उनकी जान बचाई जा सके. अकोढ़ीगोला में 2 लोगों पर 1-1 हजार का जुर्माना लगाया गया है. सीतामढ़ी में खुले में शौच के आरोप में 92 लोगों की गिरफ्रतारी की गयी और उनमें 2 को जेल भी भेज दिया गया. ठीक उसी प्रकार, बिहार में शराबबंदी कानून के काले प्रावधानों ने भी गरीबों के ऊपर नए किस्म का हमला किया है. जहां एक ओर बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की होम डिलीवरी जारी है, वहीं मात्र 40 दिनों के भीतर जहानाबाद के मस्तान मांझी व पेंटर मांझी को सजा सुना दी गयी. यह कन्वेंशन स्वच्छ भारत अभियान और बिहार में शराबबंदी कानून की आड़ में दलित-गरीबों, महिलाओं को अपमानित-प्रताड़ित करने की कड़ी निंदा करता है, शराबबंदी कानून के काले प्रावधनों को वापस लेने और मस्तान मांझी व पेंटर मांझी की रिहाई की मांग करता है.

4. बिहारशरीफ में ‘नाॅट इन माइ नेम’ और इंसाफ मंच के बैनर से अमन मार्च आयोजित कर रहे प्रदर्शनकारियों पर बर्बर लाठीचार्ज व उनकी गिरफतारी अत्यंत शर्मनाक है. यह कन्वेंशन दलित-अकलियतों के न्याय के लिए लंबे समय से संघर्षरत इंसाफ मंच को नालंदा प्रशासन द्वारा ‘संदेहास्पद संगठन’ बताये जाने की कड़ी निंदा करते हुए सभी आंदोलनकारियों पर से बिना शत्र्त मुकदमा वापसी और रिहाई की मांग करता है.
5. बिहार में एक ओर शिक्षा की स्थिति लगातार बदतरीन होते जा रही है, दूसरी ओर जब शिक्षा के सवाल पर भोजपुर में आइसा-इनौस के साथी सड़क पर स्कूल अभियान चला रहे हैं, तो उन पर भी मुकदमे थोप दिए जा रहे हैं. यह जाहिर करता है कि बिहार सरकार शिक्षा के प्रति घोर असंवेदनशील है. खासकर दलित-कमजोर समुदाय से आने वाले बच्चों पर इसकी जबरदस्त मार पड़ रही है और उन्हें साजिशन शिक्षा से वंचित रखने का खेल चल रहा है. यह कन्वेंशन सड़क पर स्कूल अभियान चला रहे सभी आंदोलनकारियों पर दर्ज किये गए फर्जी मुकदमों को वापस लेेने और मुकम्मल तौर पर समान स्कूल प्रणाली आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग करता है.
6. 9 अगस्त का दिन भारत की आजादी की लड़ाई का एक ऐतिहासिक दिन है, जब 1942 में साम्राज्यवादी ताकतों के खिलाफ निर्णायक प्रतिरोध की शुरूआत हुई थी. बिहार इस लड़ाई के अग्रिम मोर्चे पर था. लेकिन आज हमारे देश के हुक्मरान अमेरिका व इस्राएल जैसी साम्राज्यवादी ताकतों के आगे नतमस्तक हो चुके हैं. दूसरी ओर देश में फासीवादी हमलों, नफरत व हिंसावादी विचारों को राजनीतिक संरक्षण देते हुए अघोषित आपातकाल की स्थिति ला दी गयी है. ऐसी स्थिति में आज का कन्वेंशन 1942 के आन्दोलन की स्पिरिट को याद करते हुए ‘नफरत व उन्माद की राजनीति’ के खिलाफ ‘भूमि-शिक्षा-रोजगार का अधिकार आंदोलन’ और साम्राज्यवादपरस्ती के खिलाफ देश की स्वतंत्रता व संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने के संकल्प के साथ आंदोलनों को तेज करने का आह्वान करता है.

7. मोदी सरकार की काॅरपोरेट नीतियों के कारण आज जहां एक तरफ बेरोजगार नौजवानों की फौज लगातार बढ़ती जा रही है, तो दूसरी ओर सरकारी व पक्की नौकरियां उसी तेजी से खत्म की जा रही हैं. हर साल 2 करोड़ नई नौकरियाँ देने का वादा था, लेकिन परिणाम ठीक उलटा है. शिक्षा के अधिकार और विश्वविद्यालयों पर हमले तथा शिक्षा बजट में लगातार कटौती तो जारी ही है. न केवल छात्र-नौजवान, बल्कि विकास के नाम पर दलितों-आदिवासियों को जल-जंगल-जमीन और अन्य संसाधनों से बेदखल करके काॅरपोरेट घराने के हवाले किया जा रहा है. किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. नोटबंदी ने बेरोजगारी बढ़ाई है तो जीएसटी ने महंगाई की मार और तेज कर दी है. जीएसटी ने जहां देशी-विदेशी कंपनियों का रास्ता आसान बनाया है, वहीं छोटे व्यवसायियों को जटिलताओं के मकड़जाल में उलझा दिया है और उनके सामने आज गंभीर संकट उपस्थित हो गये हैं.

जहां तक बिहार का सवाल है, तो रोजगार सृजन तो दूर, ठेका-मानेदय पर भी शोषण जारी है. सरकारी विभागों के 6 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े है. बेरोजगारी भत्ता का वायदा कर स्वंय सहायता भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है. यह कन्वेंशन केंद्र-राज्य सरकार के रोजगार विहीन विकास के इस माॅडल के बरक्स जनपक्षीय विकास की दिशा पर जोर देते हुए महंगाई नियंत्रित करने, युवाओं को शिक्षा-रोजगार प्रदान करने, काॅरपोरेट लूट पर रोक लगाने, किसानों की कर्ज माफी, मनरेगा जैसे ग्रामीण योजनाओं में काम के दिनों को बढ़ाने आदि की मांग करता है.

8. चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष का ढकोसला करने वाली नीतीश सरकार चास-वास की जमीन को लेकर आंदोलनरत दलित-गरीबों के प्रति संवेदनहीन रुख अपना रही है. आज उलटे गरीबों को जमीन से उजाड़ने के लिए दमन अभियान तेज कर दिया गया है. जिस जमीन पर गरीब परिवार बरसो-बरस से बसे हुए हंै, वहां से भी उनको बेदखल किया जा रहा है और उसे काॅरपोरेट घरानों अथवा बिल्डरों के हवाले कर देने की पुरजोर कोशिशें जारी हैं. मोतिहारी चीनी मिल के मजदूर-किसानों का बकाया अब तक नहीं मिल सका है, जबकि इस मामले में दो लोग आत्महत्या कर चुके हैं. दिल्ली-पटना की सरकारों ने मोतिहारी के मजदूर-किसानों को लगताार ठगने का ही काम किया है. यह कन्वेंशन सरकार के इस रुख की कड़ी निंदा करते हुए मोतिहारी चीनी मिल के मजदूर-किसान के बकाये के अविलंब भुगतान की मांग करता है. साथ ही, यह भी मांग करता है कि सभी गरीबों को आवास के लिए 5 डिसमिल जमीन व अन्य सुविधायें अविलंब मुहैया कराया जाए, आंदोलनों के दौरान उन पर थोपे गये सभी मुकदमे वापस लिये जाएं और मुकम्मल तौर पर भूमि सुधर आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाए.

कभी लव-जिहाद, कभी गाय तो कभी धर्म व युद्दोन्माद के नाम पर नफरत व विभाजन का ये खेल सत्ता में बैठे नेता दरअसल बुनियादी सवालों पर अपनी नाकामी और वादाखिलाफी को छुपाने के लिए ही कर रहे हैं. इसलिए मोदी-नीतीश द्वारा विभाजन की राजनीति को शिकस्त देने की जरूरत है. बिहार में भाजपा की विभाजन की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है और इसे हम किसी भी कीमत पर गुजरात नहीं बनने देंगे. बिहार की जनता से इस कन्वेंशन की अपील है कि भाजपा-संघ ब्रिगेड के इस दोतरफा हमले के खिलाफ अपने हक-अधिकार, लोकतंत्र, जनता की एकता, सांप्रदायिक सौहार्द के लिए अपनी आवाज बुलंद करें और साहस के साथ प्रतिरोध का संकल्प लें!

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 08 अगस्त

$
0
0
जनसुनवाई मेें 45 आवेदन प्राप्त हुए

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा आज आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 45 आवेदकांे ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। मौके पर 20 आवेदनों का निराकरण किया गया है। शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा मंे कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर श्री रविशंकर राय समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 


मुख्यमंत्री जी के भाषण का लाइव प्रसारण आज

भारत छोडो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर भोपाल में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम को मुख्यमंत्री जी सम्बोधित करेंगे। जिसका लाइव प्रसारण अन्य जिलों की भांति विदिशा जिले मंे भी नौ अगस्त की सायंकाल किया जाएगा। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक सभागार कक्ष में रात्रि आठ बजे से किया जाएगा। उन्होंने संबंधितों से कहा कि अधिक से अधिक संख्या में युवाजनांे को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अभिप्रेरित करें।

सुपरवाईजरों का वेतन रोका गया

vidisha news
महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ सुपरवाईजर जो मुख्यालय पर नही रहती है उन सबके वेतन रोकने की कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए है। ततसंबंध में विभाग के अधिकारी ने बताया कि सात सुपरवाईजरों का वेतन इस माह का रोका गया है। उक्त जानकारी टीएल बैठक में दी गई। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान हितग्राहीमूलक योजनाओं को क्रियान्वित कराने वाले विभागों के अधिकारियों से कहा कि जिन प्रकरणों में बैंकर्स द्वारा स्वीकृतियां प्रदान की गई है उनमेें यथाशीघ्र वित्त पोषण की कार्यवाही क्रियान्वित की जाए। उन्होंने योजनाओं के लक्ष्यों से अधिक प्रकरण बैंक में प्रेषित करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि जिस प्रकार पंचायत अमले की लोकेशन टेªकिंग व्यवस्था का क्रियान्वयन किया जा रहा है ठीक वैसे ही महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले पर लागू कराया जाएगा। उन्होंने एनआरसी केन्द्रों में कम वजन के बच्चो को अनिवार्यतः भर्ती कराने के निर्देश दिए है। बैठक में श्रम, कृषि, खनिज, खाद्य विभाग, आदिम जाति कल्याण, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, आरईएस, पीडब्ल्यूडी, आधार कार्ड, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग के लंबित आवेदनों और जाति प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। वही वरिष्ठ कार्यालयों के साथ-साथ मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों और पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्री रविशंकर राय, श्री एके मांझी के अलावा समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।


जिला योजना समिति की बैठक दस को

गृह एवं परिवहन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक दस अगस्त को आयोजित की गई है। यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगी। कलेक्टर एवं समिति के सचिव श्री अनिल सुचारी ने बताया कि बैठक में कृषि, मौसमी बीमारियों की रोकथाम के उपाय, प्रधानमंत्री आवास एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की अद्यतन जानकारी एक दिवस के भीतर जमा करने के निर्देश दिए है। 
जिले मंे 537.8 मिमी औसत वर्षा हुई

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर मंगलवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि मंगलवार को जिले में 25.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक 8 अगस्त तक 537.8 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 1050.7 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1075.2 मिमी है। मंगलवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में नौ मिमी, बासौदा में 21.6 मिमी, कुरवाई में 58.8 मिमी, सिरोंज में 13 मिमी, लटेरी में 81 मिमी, ग्यारसपुर में 14 मिमी, नटेरन में तीन मिमी वर्षा दर्ज की गई है जबकि गुलाबगंज में वर्षा नगण्य रही।

हड्डीजोडएंव महिलारोगउपचारषिविर13 अगस्त को
सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 13 अगस्त को सुबह 11 बजे से हड्डी एंव जोड रोग से पीड.ीत मरीजों के उपचार के लिये षिविर आयोजित किया गया हैं। इस षिविर मे भोपाल के चिकित्सा विषेषज्ञ डाॅ, विषाल बंसल दृारा किया जायेगा। इसी प्रकार महिला रोग निदान एंव उपचार षिविर का आयोजन किया गया है। इस षिविर मेे चिकित्सा परामर्ष गहिला रोग विषेषज्ञ डाॅ नितिका बंसल दृारा किया जायेगा। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे मरीज जो  अपना पंजीयन 13 अगस्त को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। 

भाजपा और आरएसएस राहुल और मेरे परिवार को निशाना बना रही है : लालू

$
0
0
bjp-rss-targeting0my-kids-and-rahul-gandhi-said-lalu-yadav
पटना 08 अगस्त, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि वह और उनका परिवार भी उनके निशाने पर है । श्री यादव ने राजद विधायक दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को जनादेश अपमान यात्रा पर रवाना करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद से देश में अघोषित रुप से इमरजेंसी लगा दी गयी है । उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री गांधी के साथ ही उनके और उनके परिवार को भी टारगेट किया गया है । राजद अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा और आरएसएस ने अपने सभी विरोधियों को निशाना बनाकर रखा है और एक एक कर सबको अपने रास्ते से हटाना चाहता है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उन्होंने पलटू राम और आस्तीन का सॉंप करार देते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार में भाजपा की दाल नहीं गल रही थी । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने स्पष्ट रुप से कहा था कि उन्होंने बिहार में महागठबंधन की सरकार को नहीं तोड़ा है बल्कि श्री कुमार ने स्वयं ही भाजपा से हाथ मिलाया है। 


श्री यादव ने आरोप लगाया कि श्री कुमार भाजपा के साथ मिलकर उनके और उनके पुत्र के खिलाफ साजिश रच रहे हैं । श्री कुमार ने महागठबंधन को तोड़कर स्वयं ही राजनीतिक तौर पर आत्महत्या कर ली है । महागठबंधन से अलग होकर श्री कुमार ने स्वयं को समाप्त कर लिया है । राजद अध्यक्ष ने कहा कि नयी सरकार में भाजपा के जितने भी मंत्री बने हैं वे सेवा नहीं बल्कि मेवा खाने आये हैं । मुख्यमंत्री श्री कुमार को एक बड़ा अवसरवादी करार दते हुए उन्होंने कहा कि उनपर अब कोई भी राजनीतिक दल भरोसा नहीं कर सकता । वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा के चुनाव में भाजपा श्री कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को मात्र दो सीट ही देगी । श्री यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी जिस सुभाष प्रसाद यादव के संबंध में पार्टी की होने वाली रैली के लिए पैसा देने का आरोप लगा रहे हैं वह पूरी तरह से निराधार है । बालू के कारोबारी सुभाष यादव को पिछली सरकार में श्री मोदी के उप मुख्यमंत्री रहते बालू का ठेका दिया गया जो उन्होंने ही दिया था । 

राजद अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जनादेश अपमान यात्रा पर निकले पूर्व उप मुख्यमंत्री और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को सरकार की ओर से अतिरिक्त सुरक्षा भी मुहैया नहीं करायी गयी है । अतिरिक्त सुरक्षा उपलब्ध कराये जाने के लिए उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक से बात भी की थी बावजूद इसके सुरक्षा नहीं दी गयी । इसबीच जनादेश अपमान यात्रा पर निकलने से पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री यादव ने कहा कि श्री कुमार ने भाजपा के साथ सरकार बनाकर जनादेश का अपमान किया है। जनादेश के खिलाफ जाने के श्री कुमार के फैसले का जवाब जनता देगी । बिहार की जनता सब देख रही है कि किस तरह कुर्सी के लिए सिद्धांतों से समझौता किया गया है । उन्होंने कहा कि वह जनादेश के अपमान के विरोध में लोगों को एकजुट करने के लिए जनता के बीच जा रहे हैं । श्री यादव ने कहा कि वर्तमान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( राजग) सरकार का एजेंडा क्या है अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है । उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार बतायें कि अब महागठबंधन सरकार सात निश्चय का एजेंडा चलेगा या भाजपा का । उन्होंने कहा कि कल तक मुख्यमंत्री श्री कुमार संघ मुक्त भारत बनाने की वकालत करते थे , लेकिन आज वह आरएसएस युक्त बिहार बनाने की बात कर रहे हैं। श्री कुमार को इसका भी जवाब जनता को देना होगा। 

झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरु

$
0
0
jharkhand-monsoon-session
रांची 08 अगस्त, झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरु हो गया। सदन की कार्यवाही शुरु होते ही विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने प्रारंभिक संबोधन में कहा कि देश के शीर्ष संवैधानिक पदों राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के लिए निर्वाचन कार्य हाल ही में संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए राम नाथ कोविन्द और उपराष्ट्रपति पद पर वेंकैया नायडू निर्वाचित हुए हैं, दोनों का राजनीतिक सफर काफी लम्बा रहा है। श्री उरांव ने बताया कि श्री कोविंद ने बिहार के राज्यपाल के पद से जुड़े दायित्वों का निर्वाह निर्विवाद रुप से किया है, वहीं श्री नायडू ने केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों का दायित्व का निर्वहन अत्यंत कुशलता से किया। उन्होंने कहा कि दोनों के कुशल नेतृत्व में भारत विकास की नई ऊंचाईयों को छूएगा। विधानसभाध्यक्ष ने कहा कि श्री प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल अत्यंत स्वच्छ और देश के लिए प्रेरणादायी रहा है और उनकी इस सूझबूझ और अनुभव का लाभ देश को आगे भी मिलता रहेगा। उन्होंने उम्मीद जतायी कि राष्ट्रपति श्री कोविंद भी अपने पूववर्ती राष्ट्रपतियों की राह पर चलते हुए और भी बेहतर कीर्तिमान स्थापित करेंगे।


श्री उरांव ने कहा कि इसी महीने उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी भी सेवानिवृत्त होंगे। उपराष्ट्रपति और संसद के उच्च सदन राज्यसभा के सभापति के रुप में अपना उत्कृष्ट योगदान उन्होंने देश को दिया है। उन्होंने ने कहा कि पांच दिवसीय इस सत्र में सरकार इस वित्तीय वर्ष का अपना अनुपूरक बजट पेश करने के साथ-साथ कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को भी सदन के समक्ष विचार के लिए लाएगी। इस मॉनसून सत्र के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने पीठासीन पदाधिकारियों का मनोनयन किया, जिनमे स्टीफन मरांडी, अशोक कुमार, फूलचंद मंडल, आलमगीर आलम और गीता कोड़ा को सभापति मनोनीत किया गया। वहीं कार्यमंत्रणा समिति में विधानसभा अध्यक्ष के अलावा मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय, मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, आलमगीर आलम, प्रदीप यादव, विशेष कार्यमंत्रणा समिति के सदस्य के रुप में मंत्री सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, सत्तारुढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर, विपक्ष के मुख्य सचेतक नलिन सोरेन, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के स्टीफन मरांडी, कांग्रेस के सुखदेव भगत, झामुमो के रवींद्रनाथ महतो, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरंची नारायण, जय भारत समानता पार्टी की गीता कोड़ा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कुशवाहा शिवपूजन मेहता को शामिल किया गया है। इस मौके पर संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियां और पिछले सत्र के दौरान विभिन्न प्रश्नों पर सरकार की ओर से सदन में दिये गये आश्वासनों पर कृत कार्रवाई प्रतिवेदन, की गयी कार्रवाई संबंधित प्रतिवेदन (एटीआर) की प्रति सभा पटल पर रखा। जबकि विधानसभा के प्रभारी सचिव द्वारा सभा द्वारा गत सत्र में स्वीकृत तथा राज्यपाल द्वारा अनुमत विधेयकों की विवरणी को सभा पटल पर रखा। 


इससे पूर्व सत्र के पहले दिन आज सदन में दिवंगत कई राजनेताओं , साहित्यकार, कलाकार एवं लेखक तथा अन्य लोगों के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। सदन में पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष मोहन देव, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एन.धर्म सिंह, सिक्किम के तीन बार मुख्यमंत्री रहे नर बहादुर भंडारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं फिल्म निर्माता दसारी नारायण राव , राज्यसभा सदस्य एवं पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे, पुड्डुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री रामासामी, फिल्म अभिनेता एवं पूर्व सांसद विनोद खन्ना के निधन पर शोक व्यक्त किया गया । इसी तरह अंतरिक्ष वैज्ञानिक उडुपी रामचंद्र राव, भाकपा के वरिष्ठ नेता बद्री नारायण लाल, पूर्व विधान पार्षद पीके सिन्हा, ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात तेलुगू कवि सी.नारायण रेड्डी, तेलंगाना के राज्यसभा सांसद पी.गोवर्धन रेड्डी, पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक के पी एस गिल, हाईकोर्ट की पहली मुख्य न्यायाधीश लीला सेठ, प्रख्यात वैज्ञानिक प्रो.यशपाल के अलावा कश्मीर में अमरनाथ यात्रा से लौट रहे यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में मारे गये सात तीर्थयात्रियों,श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुई यात्री बस में 17 तीर्थयात्रियों की मृत्यु, बिहार में वज्रपात से 26 लोगों की मृत्यु समेत अन्य घटनाओं में देश के विभिन्न भागों में कई लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया । इसके बाद सदन में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का रखा गया जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सभा की कार्यवाही को कल 11 बजे दिन तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की। 

झारखंड की हॉकी ब्रांड एम्बेसडर होंगी समुराई टेटे : मुख्यमंत्री

$
0
0
samurai-tete-jharkhand-hocky-brand-ambasdor
रांची 08 अगस्त, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि समुराई टेटे राज्य हॉकी की ब्रांड एम्बेसडर होंगी और इसके साथ ही उन्हें राज्य स्तर के हॉकी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने की जिम्मेवारी भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री दास ने यहां समूराई टेटे को सम्मानित करते हुए कहा कि वह राज्य हॉकी की ब्रांड एम्बेसडर होंगी । उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य स्तर के हॉकी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने की जिम्मेवारी भी दी गयी है। समुराई टेटे ने इस पर अपनी स्वीकृति भी दे दी है। श्री दास ने खेल सचिव एवं खेल निदेशक को निर्देश दिया कि हॉकी के लिए सिमडेगा, गुमला, खूंटी और लोहरदगा में, फुटबॉल के लिए संताल परगना के सभी छह जिले तथा तीरंदाजी के लिए कोल्हान प्रमण्डल के जिलों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य में खेल का विकास तभी सम्भव होगा जब खिलाड़ियों को प्रोफेशनल तरीके से कोचिंग और सुविधा प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल समाज को जीत हार में सहज बने रहने और जीत के लिए समर्पित प्रयास करने का संदेश भी देता है। युवा वर्ग खूब खेले और खेल भावना को जीवन में उतारे। 


मुख्यमंत्री ने झारखंड विधानसभा के परिसर में किया पौधारोपण

$
0
0
jharkhand-cm-plantation-in-assembly
रांची 08 अगस्त, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि तेजी से बदलती दुनिया में विकास जरूरी है , लेकिन पर्यावरण को नजरअंदाज कर विकास के हम पक्षधर नहीं हैं और पर्यावरण के अनुकूल विकास के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्पित है। श्री दास ने यहां निर्माणाधीन झारखंड विधानसभा के परिसर में आज पौधरोपण के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यही कारण है कि पिछले दो वर्ष में हमारी सरकार ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया । वृक्षारोपण को अब जनआंदोलन के रूप में परिणत किया गया है जिसका सकारात्मक परिणाम अब दिखने लगे हैं। उन्होंने कहा कि जल-जंगल-जमीन हमारे लिए केवल नारा नहीं है, यह हमारी विरासत है। इसका संरक्षण और संवर्द्धन हमारी जिम्मेवारी है। पेड़-पौधे पर्यावरण के साथ हमारे आध्यात्म और आजीविका से भी जुड़ा है । मुख्यमंत्री ने कहा कि सरना और सनातन धर्म मानने वाले प्रकृति के उपासक हैं और दोनो की जीवन शैली और आस्था का अटूट हिस्सा वृक्ष है । जलवायु और पर्यावरण को लेकर जो बातें दुनिया आज बोल रही है, सरना-सनातन धर्मावलंबी सदियों से इनका संरक्षण करते आये हैं। उन्होंने नये विधानसभा का निर्माण कर रहे मजदूरों से परिसर में वृक्ष लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि वर्षों तक विधानसभा उनके योगदान को याद रखेंगी। यह देश की सबसे अच्छी विधानसभा होगी, जो पर्यावरण सापेक्ष हरियाली के बीच बनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 का बजट सत्र नये विधानसभा परिसर में हो, इसके लिए संवेदक तेजी से काम करें। समय पूर्व विधानसभा निर्माण करने पर संवेदक और मजदूरों को पुरस्कृत किया जायेगा। 


श्री दास ने कहा कि इस परिसर के लिए जमीन देनेवालों का ख्याल सरकार रख रही है और उनके पुनर्वास के लिए 245 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। इस वर्ष जुलाई माह में 2.60 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया था। उन्होंने कहा कि जुलाई के अंत तक 2.68 करोड़ वृक्ष लगाये गये हैं । इसे पूरा करने के लिए सरकारी महकमे के अलावा स्वयंसेवी संस्था के अलावा आम लोग भी सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि वसुधा पर हरियाली कायम रहे। उन्होंने कहा कि संविधान के नीति निर्देशक और मौलिक कर्तव्य में पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने कहा कि वनों के कटने से भी रोकना होगा। वृक्षारोपन के साथ-सात इस पर ध्यान देने की जरूरत है। विधान सभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, के अलावा मंत्रिमंडल के सदस्यों तथा विधायकों ने वृक्षारोपण किया और निर्माणाधीन विधानसभा भवन का अवलोकन भी किया । इस दौरान राज्य सरकार के वन , पर्यावरण एवं जलवायु विभाग के प्रधान सचिव इंदूशेखर चतुर्वेदी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव के0के0 सोन समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। 

जेल के बंदियों को अदालत में ई-कोर्ट के माध्यम से पेशी करायी जाये : राजबाला वर्मा

$
0
0
rajbala-verma-said-e-court-for-prisioner
रांची 08 अगस्त, झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि राज्य में ई-कोर्ट कार्यरत है , इसलिए जेल में बंद बंदियों को अदालत में ई-कोर्ट के माध्यम से ही पेशी करायी जाये । मुख्य सचिव ने आज यहां गृह, कारा एवं आपदा विभाग की समीक्षा करते हुए सभी कारा अधीक्षकों को निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत ट्रायल और पेशी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो। साथ ही कुख्यात अपराधियों एवं हार्डकोर नक्सलियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही सुनिश्चित किये जायें । श्री मती वर्मा ने राज्य के 24 जिलों में अवस्थित न्यायालयों की अदालतों एवं जेलों में वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि जेलों का औचक निरीक्षण नियमित तौर पर करें तथा जेल में तैनात कक्षपाल आदि की जांच भी दो स्तरीय व्यवस्था के तहत सुनिश्चित की जाय ताकि मोबाईल आदि चीजों के अंदर जाने पर रोक लगाई जा सके । बैठक में निर्णय लिया गया कि जेलों में मोबाईल डिटेक्ट करने के लिए उपकरण की खरीद की जाये। मुख्य सचिव ने कहा कि 5 वर्ष की उम्र से उपर के ऐसे सभी बच्चों का स्कूलों में नामांकन सुनिश्चित करायी जाय जिनके मां-पिता अथवा अभिभावक सजायाफ्ता हैं । 


श्रीमती वर्मा ने निदेश दिया है कि जेल में मां के साथ बंद ऐसे बच्चों की प्रोफाईलिंग करें तथा उन बच्चों को आवासीय, आश्रम और गुरूकुल विद्यालयों में नामांकन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। मुख्य सचिव ने झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड की समीक्षा करते हुए दुमका, पलामू, चाईबासा, सरायकेला-खरसांवा में पुलिस लाईन निर्माण की दिशा में तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया साथ ही पुराने आवासों की मरम्मति के लिए कार्ययोजना बनाने का भी निर्देश दिया। गृह रक्षकों की समीक्षा करते हुए श्रीमती वर्मा ने निदेश दिया कि एमआईएस डाटा के आधार पर ही होम गार्ड की ड्यूटी सुनिश्चित की जाय तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में युवा गृह रक्षकों की बहाली के लिए विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करें। बैठक में मुख्य रूप से गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

बिहार को एक करोड़ 65 लाख रूपये के विशेष पैकेज का एक-एक पैसा मिलेगा : सुशील कुमार मोदी

$
0
0
bihar-will-get-complite-package-said-sushil-modi
पटना 08 अगस्त, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) की सरकार बनने के दस दिन के बाद उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के लिये जो एक लाख 65 हजार करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा वर्ष 2015 में विधानसभा चुनाव के पूर्व की थी, उसका एक-एक पैसा केन्द्र से प्रदेश को मिलेगा । श्री मोदी ने भाजपा की ओर से आयोजित “संकल्प सम्मेलन” को संबोधित करते हुए कहा कि श्री मोदी ने वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव के पूर्व बिहार के लिये एक लाख 65 हजार करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की थी लेकिन चुनाव के बाद महागठबंधन की सरकार सत्ता में आ गयी। हालांकि भाजपा ने उस समय भी स्पष्ट किया था कि बिहार में पार्टी के सत्ता में नहीं आने के बावजूद प्रदेश के लिये प्रधानमंत्री की ओर से घोषित विशेष पैकेज की राशि अवश्य मिलेगी । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि महागठबंधन सरकार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण सही तरीके से काम नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं करने की अपनी नीति पर चलते हुए महागठबंधन से नाता तोड़कर राजग के साथ नयी सरकार का गठन किया ताकि राज्य का विकास तेजी से हो सके । 



श्री मोदी ने कहा कि अब जबकि श्री कुमार के नेतृत्व में नयी राजग सरकार का गठन हुआ है और विकास के काम में तेजी लाने के लिये ठोस कदम उठाये जा रहे हैं, केन्द्र से बिहार को विशेष पैकेज की राशि का एक-एक पैसा भी मिलेगा । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विशेष पैकेज की घोषणा में 53 हजार करोड़ रूपये सड़क निर्माण के क्षेत्र में बिहार को देने का वादा किया था । उन्होंने कहा कि बिहार अब तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा और विशेष पैकेज की राशि का सही तरीके से इस्तेमाल होगा । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि श्री कुमार ने राजग के साथ सरकार बनाकर वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में मिले जनादेश का अपमान किया है । ऐसे लोगों को यह समझना चाहिए कि जनादेश लोगों की सेवा करने के लिये मिला था न कि भ्रष्टाचार में लिप्त श्री लालू प्रसाद यादव के परिवार को बचाने के लिये । उन्होंने अपने ही अंदाज में सवाल किया कि क्या जनादेश इसलिये मिला था कि मोहम्मद शहाबुद्दीन और राजबल्लभ यादव जैसे दुर्दांत अपराधियों को सरकार की ओर से संरक्षण दिया जा सके । श्री मोदी ने कहा कि अगले छह-सात महीने में बिहार के हर गांव में बिजली पहुंचा दी जायेगी और अगले एक वर्ष में ऐसा कोई घर नहीं होगा जहां बिजली नहीं होगी । इसी तरह कृषि क्षेत्र के लिये अलग से फीडर बनाये जा रहे हैं ताकि अगले तीन वर्षो में हर खेत तक बिजली पहुंचायी जा सके । उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 तक बिहार के हर घरों में शौचालय बनवा दिया जायेगा ताकि यह राज्य खुले में शौच से मुक्त हो सके । 

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने समारोह में कहा कि 12 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री कुमार नये स्वरूप में एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ करेंगे । इस सेवा की शुरूआत 45 नये एम्बुलेंस के साथ की जायेगी और अगले तीन माह में ढाई सौ नये एम्बुलेंस को इस सेवा से जोड़ा जायेगा । उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दवा उपलब्ध कराने के लिये आदेश दिये गये हैं और सभी सूचीबद्ध दवाओं को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि पिछले बीस माह में पूर्व पथ निर्माण मंत्री ने कोई नयी परियोजना की शुरूआत नहीं की थी । उन्होंने कहा कि वह बड़ी-बड़ी बात जरूर करते हैं लेकिन जब उन्होंने मंत्री पद का कार्यभार संभाला तब संचिकाओं को देखने से यह स्पष्ट हो गया कि कोई नयी परियोजना की शुरूआत नहीं हुयी है। पूर्व पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह के कार्यकाल में लोहिया पथ चक्र की शुरूआत जरूर हुयी थी । इस अवसर पर भाजपा कोटे से नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों ने गरीबी समाप्त करने , भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने , जातिवाद , आतंकवाद और साम्प्रदायवाद को मिटाने के लिये संकल्प लिया । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने सभी मंत्रियों को इसका संकल्प दिलाया । समारोह में नीतीश सरकार में भाजपा कोटे से शामिल सभी मंत्रियों के आलवा कई वरिष्ठ नेता , विधायक और विधान पार्षद भी उपस्थित थे । 

भागलपुर में अपराधियों ने पुलिस पर की गोलीबारी, एक गिरफ्तार

$
0
0
bhagalpur-criminal-firing-on-police
भागलपुर 08अगस्त, कई आपराधिक मामलों में लंबे समय से फरार बिहार के भागलपुर जिले का कुख्यात अपराधी मोहम्मद इम्तियाज और उसके समर्थकों ने आज पुलिस पर गोलीबारी की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने यहां बताया कि लंबे समय से फरार कुख्यात अपराधी इम्तियाज के जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के कवाली मैदान के निकट छिपे होने की सूचना मिली थी । जानकारी मिलते ही इम्तियाज को गिरफ्तार करने गयी पुलिस के पहुंचने की भनक मिलते ही अपराधियों ने गोलीबारी की । हालांकि गोलीबारी में किसी पुलिसकर्मी के हताहत होने की सूचना नहीं है । श्री कुमार ने बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षार्थ कार्रवाई करने के साथ ही इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका सहयोगी मोहम्मद रहमत गोलीबारी करते हुए फरार हो गया। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ भागलपुर और बांका जिलों के कई थानों में हत्या, लूट और अपहरण जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। अपराधी के पास से एक पिस्तौल और कारतूस के अलावा दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। फरार अपराधी रहमत और कुछ अन्य की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। 

बिहार में खुलेगा अमिटी विश्वविद्यालय

$
0
0
amity-university-in-bihar
पटना 08 अगस्त, बिहार सरकार ने राज्य में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित अमिटी विश्वविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति प्रदान कर दी है । मंत्रिमंडल एवं समन्वय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने आज यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुयी राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अमिटी विश्वविद्यालय की स्थापना एवं औपबंधिक रूप से पटना में दो वर्ष के लिये पट्टा पर लिये गये भवन से विश्वविद्यालय के संचालन की स्वीकृति प्रदान की गयी है । राज्य में यह तीसरा निजी विश्वविद्यालय होगा । उन्होंने कहा कि इससे पूर्व मधुबनी तथा नालंदा जिले के बिहारशरीफ में दो निजी विश्वविद्यालय कार्यरत हैं । श्री मेहरोत्रा ने कहा कि बैठक में श्रम संसाधन विभाग के तहत बिहार में कौशल विकास के लिये वित्तीय वर्ष 2017-18 में 102 करोड़ 76 लाख 60 हजार रूपये सहायक अनुदान के रूप में बिहार कौशल विकास मिशन को विमुक्त करने की स्वीकृति प्रदान की गयी । इसी तरह कृषि विभाग के तहत जैविक खेती प्रोत्साहन योजना के लिये वर्ष 2017-18 में 129 करोड़ 77 लाख रूपये की लागत पर योजना कार्यान्वयन की मंजूरी तथा कृषि विभाग के ही तहत वर्ष 2017-18 के लिये मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना , एकीकृत बीज ग्राम योजना , मिनीकिट योजना , बीज वितरण कार्यक्रम तथा आधार बीज पर अनुदान योजना मद में 60 करोड़ दस लाख 65 हजार रूपये की स्वीकृति दी गयी । प्रधान सचिव ने कहा कि इसी तरह अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विकास के तहत पूर्व से संचालित सभी 80 आवासीय विद्यालयों को प्ल्स -टू तक उत्क्रमित करने के लिये नये शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी है । इसके अलावा कुछ अन्य निर्णय भी लिये गये । 

Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images