Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

विश्व की सबसे शक्तिशाली महिला बनी चीन की गोंग

$
0
0
gong-won-gold
लंदन,10 अगस्त, चीन की लीजियाओ गोंग विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला बन गयी हैं। गोंग ने विश्व एथलेटिक्स में 19.94 मीटर तक गोला फेंक स्वर्ण पदक जीता। हंगरी की अनीता मार्टन ने 19.49 मीटर की थ्रो के साथ रजत पदक और अमेरिका की मिशेल कार्टर ने 19.14 मीटर की थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता। चीनी एथलीट इस स्पर्धा में एकमात्र ऐसी खिलाड़ी रहीं जिनकी पांच थ्रो 19 मीटर से अधिक रही। उनकी सिर्फ चौथी थ्रो फाउल रही। गोंग ने पहली थ्रो 19.16 मीटर, दूसरी 19.35, तीसरी 19.03, पांचवीं 19.94 और छठी थ्रो 19.89 मीटर फेंकी। मार्टन ने अपने छठे और आखिरी प्रयास में 19.49 मीटर की थ्रो फेंककर रजत पदक जीत लिया। कार्टर का तीसरा प्रयास 19.14 मीटर रहा था जिससे उन्हें कांस्य पदक मिला। कार्टर पांचवां प्रयास पूरा होने तक रजत की होड़ में बनी हुई थीं लेकिन मार्टन की आखिरी थ्रो ने उन्हें कांस्य पर धकेल दिया।


रंगीला को लेकर रोमांचित हैं पूनम दुबे

$
0
0
poonam-dubey-is-thrilled-about-rangila
मुंबई. 10 अगस्त, भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री पूनम दुबे अपनी आने वाली फिल्म रंगीला को लेकर काफी रोमांचित हैं। पूनम इन दिनों फिल्म रंगीला के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म में पूनम की जोड़ी प्रदीप पांडे उर्फ चिंटू पांडेय के साथ नजर आयेगी। पूनम को यकीन है कि उन्‍हें दर्शकों का खूब प्‍यार मिलेगा। पूनम ने कहा,“रंगीला में मेरा किरदार बहुत प्‍यारा है और काफी सकारात्‍मक भी है। फिल्‍म एक ऐसे लड़के की कहानी पर आधारित है, जिसमें वह अपने सपनों की शहजादी की तलाश में र‍हता है। फिल्‍म में मुझे चिंटू पांडेय और उनके परिवार का भी प्‍यार मिलता है। कहानी आगे बढ़ती है और सफर यमलोक का शुरू हो जाता है। बाकी कहानी के क्‍लामेक्‍स के लिए फिल्‍म को देखना ज्‍यादा बेहतर होगा, क्‍योंकि उसमें जो रोमांच है वो बयां नहीं किया जा सकता है। पूनम ने बताया कि फिल्‍म के प्रीमियर पर लोगों ने उनके अभिनय को सराहा, जिससे उम्‍मीद बंधी है कि दर्शकों को भी मेरा किरदार पसंद आएगा। इस फिल्‍म में मेरा किदार काफी स्‍वीट है, जो मेरे दिल को छूता है। अभी तक मैंने जितनी भी फिल्‍में की, अमूमन सब में नाचना – गाना, हंसी – मजाक के बाद फिल्‍म के नायक से मिलने पर कहानी खत्‍म हो जाती थी लेकिन इस फिल्‍म में नायक से तो मिलन नहीं होगा, हां दर्शकों का प्‍यार जरूर मिलेगा। गौरतलब है कि आदि शक्ति एंटरटेंमेंट और सोहम फिल्‍म्‍स के बैनर तले बनी फिल्‍म रंगीला 18 अगस्‍त को रिलीज होगी। फिल्म में चिंटू पांडेय और पूनम दूबे के अलावा तनुश्री, फूल सिंह, रोहित सिंह मटरू और संजय पांडेय की भी अहम भूमिका है।

मधुबनी : खुले में शौच मुक्त से संबंधित बैठक

$
0
0
madhubanidm-meeting
मधुबनी, 10 अगस्त; आज समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने दीप प्रज्वलित कर जिले से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ खुले में शौच मुक्त से संबंधित बैठक की। बैठक में खुले में शौच से आजादी सप्ताह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद जिला पदाधिकारी ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये. खुले में शौच से आजादी सप्ताह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। व्यवहार परिवर्तन एवं सुरक्षित शौचालय निर्माण हेतु CLTS उत्प्रेरक को लगाना। खुले में शौच मुक्त चयनित पंचायतो का Base line Survey का अधतीकरण करना। कार्य का सघन अनुश्रवण एवं शौचालय तकनीक पर चर्चा।

राजधानी पटना में राजद नेता की गोली मारकर हत्या

$
0
0

rjd-lederkilled-in-patna
पटना 10 अगस्त, बिहार में राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ इलाके में आज तड़के अज्ञात अपराधियों ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और वार्ड पार्षद केदार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने यहां बताया कि वार्ड पार्षद आज सुबह जब मार्निंग वॉक के लिए निकले थे तभी पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने नया टोला इलाके में घर के पास ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। श्री महाराज ने बताया कि घटना का कारण कई लोगों के साथ उनका भूमि विवाद माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि मृतक केदार यादव के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। 

पार्टी के खिलाफ शरद ने कहा आज भी महागठबंधन के साथ

$
0
0
sharad-said-still-with-mahagathbandhan
पटना 10 अगस्त, महागठबंधन टूटने के बाद पहली बार बिहार आये जनता दल यूनाईटेड(जदयू)के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने एक बार फिर पार्टी लाइन से अलग हटकर कहा कि आज भी वह महागठबंधन के साथ हैं। श्री यादव अपने तीन दिवसीय बिहार यात्रा के क्रम में आज पटना के जयप्रकाश नारायण हवाईअड्डा पहुंचने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि गत विधानसभा चुनाव में दो गठबंधन बना था और दोनों ने अलग-अलग घोषणा पत्र पर चुनाव लड़ा लेकिन उसमें से एक दल ने पाला बदल लिया है, जो उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी नहीं देखा। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन आज भी बरकरार है। जदयू के राज्यसभा सांसद ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को जनादेश मिला था। बिहार के 11 करोड़ लोगों ने बड़ी उम्मीद के साथ महागठबंधन को वोट दिया था। इस तरह से गठबंधन को तोड़ना ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि गठबंधन तोड़ना जनादेश का अपमान है। पिछले 40 वर्षों से वह सक्रिय राजनीति में हैं और विधानसभा चुनाव में वह स्वयं डेढ़ माह तक लोगों के बीच गये थे। श्री यादव ने पटना के दीघा में अपने समर्थकों के बीच कहा कि श्री कुमार ने जनादेश का अपमान किया है। मात्र छह घंटे में ही जनादेश को पलट दिया। उन्होंने दावा किया और कहा कि जदयू के असली नेता और कार्यकर्ता उनके साथ हैं और सरकारी जदयू के लोग नयी सरकार में शामिल हो गये हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या यह जनादेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ सरकार बनाने के लिए मिला था। इसके बाद श्री यादव सोनपुर होते हुए मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गये जहां वह लोगों से सीधा संवाद कार्यक्रम करेंगे। इसी तरह अगले दिन मुजफ्फरपुर के अलावा दरभंगा और मधुबनी जिले में भी लोगों से संवाद करेंगे। श्री यादव इसके बाद तीसरे और अंतिम दिन मधुबनी, सुपौल, सहरसा और मधेपुरा जिले में आयोजित विभिन्न संवाद कार्यक्रमों में लोगों से रू-ब-रू होकर राज्य की ताजा राजनीतिक हालात की जानकारी लेंगे। इससे पूर्व पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण जदयू के राष्ट्रीय महासचिव पद से हटाये गये अरुण श्रीवास्तव ने हवाई अड्डा पर ही पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार पार्टी को मनमाने तरीके से चला रहे हैं। विधानसभा चुनाव में जदयू को जनादेश भाजपा के खिलाफ मिला था। उन्होंने कहा कि श्री कुमार ने वरिष्ठ नेता शरद यादव को धोखे में रखकर अध्यक्ष पद हथिया लिया है। 


श्री श्रीवास्तव ने कहा कि श्री कुमार मात्र चार राज्यों के प्रतिनिधियों के चुने हुए अध्यक्ष हैं। पार्टी को दिन-रात की कड़ी मेहनत के बाद खड़ा किया गया है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद पर रहते हुए श्री कुमार ने पार्टी विस्तार के लिए 13 दिन का समय भी नहीं दिया है। यदि श्री कुमार चाहें तो बिहार में अपनी पार्टी बना सकते हैं। उन्होंने दावा किया और कहा कि उनके साथ पार्टी के कई विधायक हैं। श्री यादव का बिहार दौरे पर आने का मकसद लोगों से सीधा संवाद कर उनकी राय जानना है। हालांकि उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को श्री यादव दिल्ली में आगे की रणनीति का खुलासा करेंगे। इसबीच जदयू के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि श्री यादव के बिहार दौरे का यह कार्यक्रम उनका व्यक्तिगत है और उनके साथ जदयू का कोई भी जिलाध्यक्ष नहीं है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की कृपा से श्री यादव कार्यक्रम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री यादव अपने दम पर किसी राज्य में चुनाव नहीं जीत सकतें जबकि श्री श्रीवास्तव आज तक मुखिया का चुनाव भी नहीं जीत सके हैं। श्री कुमार ने कहा कि श्री यादव ने लोकशाही में विश्वास कर क्या भ्रष्टाचार को शिष्टाचार मानकर राजनीति में आत्मसमर्पण कर दिया है। पार्टी उनकी इस यात्रा पर पैनी नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व सही समय पर उचित फैसला लेगा। वहीं, राजद के विधायक एवं प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने आरोप लगाया और कहा कि श्री यादव की यात्रा के दौरान उनकी जान को खतरा है। नीतीश सरकार अपने विरोधियों की हत्या भी करवा सकती है। उन्होंने कहा कि आज सुबह ही राजधानी पटना में राजद नेता केदार राय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। राजद प्रवक्ता ने कहा कि जदयू के वरिष्ठ नेता श्री यादव ही पार्टी के असली निर्माणकर्त्ता रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री कुमार केवल ‘कुर्सी कुमार’ बनकर रह गये हैं और उन्होंने बड़ी चालाकी से पार्टी के अध्यक्ष की कुर्सी हथिया ली है। उन्होंने कहा कि जदयू नेता श्री यादव को किसी की भी सहायता की जरुरत नहीं है। उल्लेखनीय है कि महागठबंधन से नाता तोड़कर श्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ बिहार में सरकार बना ली है वहीं जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव आज भी महागठबंधन के साथ होने का दावा कर रहे हैं । 

मुख्यमंत्री ने महागठबंधन तोड़कर राष्ट्रपिता का अपमान किया : तेजस्वी यादव

$
0
0
nitish-degarde-mahatma-gandhi-tejaswi
शिवहर 10 अगस्त, बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किया है, श्री यादव जनादेश अपमान यात्रा के दौरान यहां के गांधी नगर भवन में राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह किसी को पता नहीं था कि राष्ट्रपिता के हत्यारों से मुख्यमंत्री श्री कुमार हाथ मिला लेंगे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस) के सामने घुटने टेक देंगे। उन्होंने कहा कि कहा कि उनकी पार्टी की श्री कुमार के साथ गठबंधन करना भूल थी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसी भूल को सुधारने के हम बापू की कर्मभूमि मोतिहारी गये और उनकी प्रतिमा के समक्ष क्षमा मांगी। उन्होंने कहा कि नौ अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुयी थी और मैने भी अपना अभियान इसी दिन शुरू किया है। 


श्री यादव ने कहा कि महागठबंधन टूटने के बाद सदन में मुख्यमंत्री ने मेरे द्वारा पूछे गये सवाल का जवाब नहीं दिया । उन्होंने कहा कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री कुमार के डीएनए के संबंध में कहा था जिसे लेकर राज्य में आंदोलन चलाया गया और बोरे में भर-भर कर बालों और नाखूनों का नमूना दिल्ली भेजा गया था, उसका क्या हुआ। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि श्री कुमार उन नमूनों को पटना मंगवा कर संग्रहालय में रखे जिसे आज का युवा पीढ़ी देख सके । उन्होंने कहा कि उनके ऊपर आरोप लगने के बाद मुख्यमंत्री ने उनसे इस्तीफा नहीं मांगा। श्री कुमार की पूर्व से ही योजना थी कि वह भाजपा और आरएसएस के साथ हाथ मिलायेंगे।श्री यादव ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में किसी भी हाल में भाजपा और आरएसएस के मंसूबो पूरा होने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि राजद की पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित 27 अगस्त की रैली के बाद इस सरकार का जाना तय है। इस मौके पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री रधुनाथ झा समेत बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे। 

सीएनटी एसपीटी संशोधन विधेयक का मुद्दा समाप्त, विपक्ष न मचाये हायतौबा : रघुवर

$
0
0
cnt-spt-bill-passd-raghuwar
रांची 10 अगस्त, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज विधानसभा में कहा कि छोटानागपुर काश्तकारी (सीएनटी) और संतालपरगना काश्तकारी (एसपीटी) अधिनियम संशोधन विधेयक का मुद्दा अब खत्म हो गया है इसलिए विपक्षी दलों को इस पर हाय-तौबा मचाने की जरूरत नहीं है। श्री दास ने कहा कि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने सीएनटी-एसपीटी अधिनियम संशोधन विधेयक को पुनर्विचार के लिए वापस भेज दिया है। यदि सरकार इसे दुबारा सदन में लाती तो चर्चा की जरूरत होती। उन्होंने कहा कि इस संशोधन विधेयक पर भम्र की स्थिति उत्पन्न किये जाने के कारण जनजातीय परामर्शदातृ परिषद (टीएसी) की बैठक में भी कई सुझाव आये। इसके बाद राज्य मंत्रिपरिषद ने भी इस पर फैसला ले लिया है और इससे सभी अवगत है। इससे पहले आज मॉनसून सत्र के तीसरे दिन पूर्वाह्न 11 बजे सभा की कार्यवाही शुरु होने पर नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय के हवाले से आज अखबारों में खबर छपी है कि राज्य सरकार ने सीएनटी-एसपीटी अधिनियम संशोधन विधेयक को वापस ले लिया गया है। इस खबर पर राज्यभर में लोग खुशियां मना रहे हैं। लेकिन सरकार को सदन में यह स्पष्ट करना चाहिए कि इस संशोधन विधेयक को निरस्त कर दिया गया है या अभी पुनर्विचार किया जाना बाकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मीडिया को ढाल बनाकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश में जुटी है। श्री सोरेन ने कहा कि उन्हें खबर छपने से थोड़ी राहत मिली थी लेकिन अंदरखाने में कुछ और चल रहा है। फिर से संशोधन विधेयक लाने की तैयारी हो रही है और अभी मुद्दे को डायवर्ट करने की कोशिश की गयी और दूसरे माध्यम से जमीन देकर व्यापारियों की मदद की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीएनटी-एसपीटी अधिनियम में संशोधन से सरकार ने लोगों का सिर्फ हाथ पकड़ने का काम किया था लेकिन अब भूमि अधिग्रहण कानून 2013 में संशोधन के माध्यम से सीधे गला ही पकड़ने की कोशिश की जा रही है। 


वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के स्टीफन मरांडी ने कहा कि कल विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने इस मुद्दे पर राज्यपाल द्वारा भेजे गये संदेश को सभा में पढ़ कर सुनाया, जिसमें सीएनटी-एसपीटी अधिनियम संशोधन विधेयक को पुनर्विचार के लिए वापस भेजने की बात की गयी थी जबकि सदन के बाहर सरकार का बयान आया कि इस संशोधन विधेयक को वापस ले लिया गया। यह बयान दिग्भ्रमित करने वाला है। उन्होंने कहा कि अभी एक पुराना घाव भरा भी नहीं था कि सरकार ने भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन कर बहुफसली भूमि का अधिग्रहण करने की योजना बनायी है, जिसे निरस्त करना चाहिए। संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने कहा कि सरकार ने तय कर लिया है कि इस संशोधन विधेयक को अब इस रूप में पेश नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस संशोधन विधेयक पर विचार करेगी लेकिन यह नहीं कह सकती कि कभी संशोधन विधेयक नहीं लाया जा सकता। उन्होंने कहा कि सरकार तय करेगी कि इस विधेयक को सदन के समक्ष लाना है या नहीं। श्री राय के इस बयान से भी विपक्षी सदस्य शांत नहीं हुए और वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह सदन के एक-एक सदस्य को आश्वस्त करना चाहते है कि उनकी भावना का ख्याल रखा जाएगा इसलिए सभी सदस्य सदन को सुचारू रुप से चलाने में सहयोग करें। स्पीकार के समझाने पर वेल में आकर नारेबाजी कर रहे झामुमो सदस्य वापस अपने स्थान पर जाकर बैठ गये। 

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले तीन सत्र से सदन की कार्यवाही नहीं चल रही है, इससे लोकतंत्र कलंकित हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आज भी इस बात पर अडिग है कि सीएनटी-एसपीटी अधिनियम में जो संशोधन हुआ था, वह यहां के लोगों के हित के लिए जरूरी था। उन्होंने यह भी चुनौती दी कि कोई भी यह सिद्ध कर बताये कि उद्योगपतियों के लिए जमीन अधिग्रहण की कोशिश की गयी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वर्ष 1996 में एकीकृत बिहार में जब झामुमो के समर्थन से राजद की सरकार चल रही थी, तब इस अधिनियम में संशोधन कर जमीन देने की कोशिश की गयी थी। श्री दास ने कहा कि सभी राजनीतिक दल और संगठनों ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी, इस पर गहन चिंतन-मनन हुआ। टीएसी की बैठक में भी सुझाव आया लेकिन कुछ राष्ट्र विरोधी शक्तियों द्वारा भ्रम उत्पन्न करने की कोशिश की गयी, जिसके कारण राज्यपाल ने संशोधन विधेयक को पुनर्विचार के लिए वापस किया। मुख्यमंत्री के वक्तव्य से नाराज विपक्षी सदस्य फिर से वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत ने भी कहा कि मुख्यमंत्री के वक्तव्य से सरकार की मंशा स्पष्ट हो गयी है, विपक्ष के दबाव के कारण ही यह विधेयक वापस हुआ है। विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे झामुमो सदस्यों को समझाने की कोशिश की लेकिन सदन में शोर-शराबा जारी रहने के कारण पूर्वाह्न 11.42 बजे सभा की कार्यवाही अपराह्न 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। दोपहर 12.30 बजे सभा की कार्यवाही दुबारा शुरु होने पर सदन की कार्यवाही व्यवस्थित तरीके से चली और ध्यानाकर्षण सूचना पर सवाल-जवाब हुआ। 

बिहार : मुख्यमंत्री ने मोबाइल थेरेपी वैन को रवाना किया

$
0
0
nitish-depart-mobile-therepy-van
पटना 10 अगस्त, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दिव्यांगों ,वृद्धों एवं विधवाओं के सामाजिक सुरक्षा और देखभाल के लिए ‘बुनियाद संजीवनी सेवा’ (मोबाइल थेरेपी वैन) को झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री श्री कुमार ने यहां समाज कल्याण विभाग द्वारा बिहार समेकित सामाजिक सुरक्षा सुदृढ़ीकरण परियोजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद परिसर से 11 बुनियादी संजीवनी सेवा (मोबाइल थेरेपी वैन) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह वैन नालंदा, बेगूसराय, भागलपुर, बक्सर, मुजफ्फरपुर, नवादा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, दरभंगा एवं समस्तीपुर जिले में दिव्यांगों ,वृद्धों एवं विधवाओं के सामाजिक सुरक्षा और देखभाल के लिए भेजा गया है । इस मौके पर मुख्यमंत्री के अलावा उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अतुल प्रसाद, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे । 


बिहार में कोसी, पुनपुन, गंडक और महानंदा में उफान

$
0
0
bihar-river-cross-denger-line
पटना 10 अगस्त, नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण बराजों से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से आज बिहार की कोसी, पुनपुन, गंडक और महानंदा नदी खतरे के लाल निशान से ऊपर पहुंच गई वहीं गंगा सहित पांच नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, बराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण खगड़िया के बलतारा में कोसी नदी का जलस्तर खतरे के लाल निशान से 134 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया। इसी तरह पटना के श्रीपालपुर में पुनपुन का जलस्तर खतरे के निशान से 146 सेंटीमीटर ऊपर, गोपालगंज के डुमरियाघाट में गंडक नदी का जलस्तर 32 सेंटीमीटर ऊपर और पूर्णिया के ढेंगराघाट में महानंदा नदी का जलस्तर एक सेंटीमीटर ऊपर रिकॉर्ड किया गया। आयोग के अनुसार, नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण दबाव बढ़ने से कोसी नदी पर नेपाल के बारा बराज से एक लाख 94 हजार क्यूसेक और बिहार में वीरपुर बराज से दो लाख 40 हजार 809 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसी तरह गंडक नदी पर बने वाल्मीकिनगर बराज से एक लाख 39 हजार 400 क्यूसेक तथा सोन नदी के इंद्रपुरी बराज से 79339 क्यूसेक पानी छोड़ गया। 


आयोग के मुताबिक राज्य में गंगा समेत पांच नदियों के जलस्तर में कुल 12 स्थानों पर वृद्धि दर्ज की गई। गंगा नदी बक्सर, पटना के हाथीदह, मुंगेर, भागलपुर और कहलगांव में, सोन रोहतास के इंद्रपुरी में, गंडक वैशाली के हाजीपुर में, बूढ़ी गंडक मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर, समस्तीपुर, रोसड़ा और खगड़िया में तथा कोसी नदी के जलस्तर में खगड़िया के बलतारा में वृद्धि हुई है। जल संसाधन विभाग ने दावा किया है कि राज्य के सभी बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंध जहां सुरक्षित हैं वहीं तटबंधों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। विभाग के अभियंता लगातार नजर रख रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के अपने पूर्वानुमान में कहा है कि बिहार की सभी नदियों एवं सोन नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 

जयपुर से बिहार के 170 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया

$
0
0
170-bihar-child-labour-free-from-jaipur
गया 10 अगस्त, जयपुर के चूड़ी कारखानों एवं होटलों से बिहार के 170 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है । रेल पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बिहार के विभिन्न जिलों के रहने वाले 170 बाल श्रमिकों को एक स्वयंसेवी संगठन के सहयोग से राजस्थान के जयपुर के विभिन्न चूड़ी कारखानों एवं होटलों से मुक्त कराने के बाद अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन से गया जंक्शन लाया गया। मुक्त कराये गये बाल श्रमिकों में गया जिले के 44, समस्तीपुर के 34, जहानाबाद के 13, मधुबनी और बेगूसराय के नौ-नौ , मुजफ्फरपुर के 07, वैशाली , सीतामढ़ी और कटिहार के छह-छह , सुपौल, शेखपुरा तथा नवादा के चार-चार, पटना के तीन , औरंगाबाद और दरभंगा जिले के एक-एक बच्चे शामिल हैं । सूत्रों ने बताया कि इनमें बड़ी संख्या में 10 से 11 वर्ष के बीच के बच्चे हैं जिन्हें चूड़ी कारखानों में लाह गलाने एवं नगीना लगाने तथा पैकिंग कराने का काम लिया जाता था । दलालों के माध्यम से ले जाये गये इन बच्चों ने बताया कि कारखाना मालिक इनसे 24 घंटे काम लेता था और बदले में उन्हें तीन से चार हजार रुपये महीना दिया जाता था । 

शरद किन परिस्थितियों में कर रहे लालू के भ्रष्टाचार का समर्थन : सुशील मोदी

$
0
0
why-sharad-supporting-lalu-sushil-modi
पटना 10 अगस्त, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने श्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग)के साथ सरकार बनाने को लेकर जनता दल यूनाईटेड(जदयू)के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव की जारी बयानबाजी पर कहा कि हवाला मामले में नाम आने के बाद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले श्री यादव आज किन परस्थितियों में लालू परिवार के भ्रष्टाचार का समर्थन कर रहे हैं। श्री मोदी ने सवालिया लहजे में आज यहां कहा कि हवालाकांड मामले में नाम आने के बाद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले श्री यादव आज किन परस्थितियों में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार के भ्रष्टाचार का समर्थन कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने श्री यादव के बयान पर आश्चर्य व्यक्त करते हुये कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकनायक जयप्रकाश नारायण की अगुवाई में देश में शुरू हुए छात्र आंदोलन से राजनीति की शुरुआत करने वाले श्री शरद यादव आज लालू परिवार के भ्रष्टाचार का समर्थन कर रहे हैं। जनादेश के अपमान की बात करने वाले श्री यादव बतायें कि जब उन पर हवाला कांड का आरोप लगा था तो उन्होंनेे लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा क्यों दे दिया था। क्या बिहार की जनता ने एक परिवार कीे अकूत बेनामी सम्पति और भ्रष्टाचार के संरक्षण के लिए जनादेश दिया था। श्री मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को जनादेश भ्रष्टाचार का संरक्षण करने के लिए नहीं बल्कि राज्य से भ्रष्टाचार समाप्त करने के साथ ही विकास और सुशासन के लिए दिया था। उन्होंने कहा कि जनादेश भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टाॅलरेंस की नीति पर मिला था। मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार से समझौता नहीं कर एक अनूठा उदाहरण पेश किया है और आज प्रदेश की जनता श्री कुमार के इस निर्णय से खुश है।


भाजपा नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि श्री शरद यादव को जनादेश अपमान यात्रा पर निकले राष्ट्रीय जनता दल(राजद) विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव से पूछना चाहिए कि महज 26 वर्ष की उम्र में वह 26 बेनामी संपत्ति के मालिक कैसे बन गए। उप मुख्यमंत्री ने श्री तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुये कहा कि यदि उनमें हिम्मत है तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने बैठ कर इस बात के लिए प्रायश्चित करें कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने उन्हें अपने भ्रष्टाचार के दलदल में किस तरह से फंसा दिया है। श्री तेजस्वी को तो इसलिए भी माफी मांगनी चाहिए कि इतनी कम उम्र में भ्रष्टाचार के जरिए वह अकूत बेनामी सम्पति के मालिक कैसे बन गए। श्री मोदी ने कहा कि जदयू नेता श्री यादव को श्री तेजस्वी यादव से यह भी पूछना चाहिए कि आखिर पटना के सगुना मोड़ के पास 200 करोड़ रुपये की तीन एकड़ जमीन उन्हें कैसे मिली, जिस पर उनका 750 करोड़ रुपये का माॅल बन रहा था। दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स काॅलोनी में 115 करोड़ के मकान के वह मालिक कैसे बने। इसी तरह वह कई मुखौटा कंपनियों के मालिक कैसे बन गए। कई राजनेताओं ने अपनी करोड़ों की सम्पति उन्हें ही क्यों दान में दी। उन्होंने कहा कि दरअसल जनादेश का अपमान तो भ्रष्टाचार का समर्थन और संरक्षण कर राजद और कांग्रेस कर रही है। 

भागलपुर में 302 करोड़ की सरकारी राशि का गबन

$
0
0
302-crores-scam-in-bhagalpur
पटना 10 अगस्त, बिहार सरकार ने आज कहा कि भागलपुर जिले में हाल में प्रकाश में आये सरकारी राशि के गबन का मामला अब 302 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है और इस मामले में दोषियों के खिलाफ तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है । मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चार अगस्त को भागलपुर में सरकारी राशि के गबन का मामला सामने आया था और इसकी जांच का जिम्मा बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को दिया गया है । उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जुटाये गये तथ्यों से यह पता चलता है कि 302.70 करोड़ रुपये की सरकारी राशि का गबन किया गया है । श्री सिंह ने कहा कि भागलपुर जिले में विभिन्न बैंकों के सरकारी खाते में भू-अर्जन, नगर विकास और जिला प्रशासन की राशि जमा करायी गयी थी लेकिन इसे फर्जी तरीके से निकासी कर स्वयंसेवी संस्था सृजन महिला समिति के खाते में जमा करा दिया गया । उन्होंने कहा कि चार अगस्त को एक चेक के अमान्य किये जाने पर यह मामला सामने आया और जिला प्रशासन ने इसकी जांच अपने स्तर से करायी थी । 


मुख्य सचिव ने कहा कि भू-अर्जन के लिए 270 करोड़, नगर विकास योजना के लिए 17.70 करोड़ और नजारत खाते में 15 करोड़ रुपये सरकारी राशि जमा कराया गया था । फर्जी तरीके से इस राशि को निकाल कर सृजन के खाते में जमा करा दिया गया । उन्होंने कहा कि मनोरमा देवी इस संस्था की संस्थापक थी जिनका निधन हो गया है और अब उनके पुत्र अमित कुमार एवं पुत्रवधु इसे चला रहे हैं । श्री सिंह ने कहा कि जांच के दौरान बैंक के अधिकारी, बिहार सरकार के अधिकारी और सृजन के लोगों की संलिप्तता इस घोटाले में पायी गयी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में भागलपुर में अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है । उन्होंने कहा कि अमित और उसकी पत्नी तथा सृजन से जुड़े कई अन्य लोग इस मामले के प्रकाश में आने के बाद से फरार हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि कोई दोषी फरार हो गया है तो उसे भी निश्चित रूप से गिरफ्तार किया जायेगा । उन्होंने कहा कि बिना बैंक और सरकारी अधिकारी की मिलीभगत से इतनी बड़ी राशि को फर्जी तरीके से नहीं निकाला जा सकता है । 

श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, लघु सिंचाई, भवन निर्माण और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग की समीक्षा भी की । उन्होंने कहा कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सिंचाई के लिए सरकारी नलकूपों को चलाये जाने की जिम्मेवारी स्थानीय समूह या वहां के युवकों को दिया जायेगा । मुख्य सचिव ने कहा कि जिन्हें सरकारी नलकूपों को चलाने की जिम्मेवारी दी जायेगी वह सिंचाई के लिए पानी इस्तेमाल करने वालों से राजस्व की वसूली भी करेंगे । उन्होंने कहा कि बोरिंग कराये जाने के पूर्व अब अनुमति लिये जाने का प्रावधान सुनिश्चित करने संबंधी प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि पटना में अबुल कलाम साइंस सिटी, दरभंगा में तारामंडल और गया में भी सब रिजनल साइंस सेंटर की स्थापना की जायेगी ताकि युवाओं में विज्ञान के प्रति जागरुकता पैदा की जा सके। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना फिर से शुरु की गयी है जो पूर्व में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के चालू होने के बाद बंद कर दिया गया था । छात्रों को क्रेडिट कार्ड योजना या पोस्ट मैट्रीक छात्रवृत्ति योजना चुनने का विकल्प उपलब्ध होगा । 

दुमका : अमानवीय घटना से जुड़े सभी दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी : उपायुक्त

$
0
0
action-against-culprit
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) मसलिया थाना क्षेत्र के एसपी महिला काॅलेज की डिग्री-1 की छात्रा के साथ हुई घटना पर संज्ञान लेते हुए दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने  गृह विभाग को जल्द से जल्द 50,000 रूपया की सहायता राशि उपलब्ध कराने का निदेश दिया।  इस तरह के अमानवीय घटना से जुड़े सभी दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने,  दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं  बख्शने,  प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को  मनरेगा के तहत् आवश्यकतानुसार पीड़िता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवासन हेतु शेड एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने,  मनोचिकित्सक द्वारा पीड़िता की काउंसेलिंग कराने ताकि एक सामान्य जीवन दुबारा जी सके व  घटना से उभरने में आसानी हो की बात कही। उपायुक्त मुकेश कुमार ने सभी से अनुरोध किया कि वे सोशल मीडिया फेसबुक, ट्वीटर, वाट्सएप्प आदि पर ऐसा कोई भी पोस्ट ना करें, जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचे। वर्तमान समय में सोशल मीडिया सूचनाओं का आदान-प्रदान करने का सबसे सरल एवं प्रबल माध्यम बन चुका है। ऐसी स्थिति में सोशल मीडिया के माध्यम से गलत अफवाह भरी सूचनाओं के साथ-साथ कई बार लोग कई ऐसे विडियो एवं तस्वीरों को पोस्ट कर देते है; जिनका दुष्परिणाम काफी गंभीर होता है।*इस तरह के पोस्ट करने वाले एवं अन्य ग्रुप में फाॅरवर्ड करने वालों के विरूध आईपीसी एवं साईबर एक्ट की सुसंगत धाराओं के आधार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।  सोशल मीडिया पर पोस्ट करते वक्त मर्यादा का ध्यान रखें; ताकि आपसे किसी को ठेस न पहुँचे।*

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अगस्त

$
0
0
प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा निर्माण कार्यो की समीक्षा 
  • मार्गो का संयुक्त भ्रमण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश

vidisha news
गृह एवं परिवहन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आज जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई। प्रभारी मंत्री के द्वारा पचास लाख से अधिक की लागत के निर्माण कार्यो की गहन समीक्षा की गई। विधायकों द्वारा सड़कों की गुणवत्ता के संबंध में की गई शिकायतों को ध्यानगत रखते हुए प्रभारी मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि सभी विधायकों से सम्पर्क कर उनके द्वारा बतलाई गई सड़कों का संयुक्त भ्रमण कर आगामी बैठक में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मंे हितग्राहियों को लाभांवित की जाने वाली सामग्री का वितरण कराया जाए। उन्होंने विदिशा आईटीआई भवन का लोकार्पण किए बगैर विभाग को सौंपने पर पीआईयू के कार्यपालन यंत्री को हिदायत देते हुए कहा कि शीघ्र ही लोकार्पण की तारीख तय करें और भविष्य में इस प्रकार की पुर्नवृत्ति ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। प्रभारी मंत्री ने चिन्हित किए गए एक्सीडेन्टल जोन एवं घाटो की कटाई के लिए ध्यान रखते हुए सड़कों मंे सुधार करने के निर्देश दिए है। उन्होंने एक सड़क के मामले में ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश पिछली बैठक में दिए गए थे कि प्रगति की जानकारी उनके द्वारा ली गई। बासौदा विधायक द्वारा अवगत कराया गया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी बयान देने हेतु उपस्थित नही हो रहे है इस कारण से ठेकेदार पर कार्यवाही नही हो पा रही है। ततसंबंध में प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी यदि अब बयान देने नही जाते है तो उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।  जिला योजना समिति की बैठक में कुुरवाई निकाय से निकलने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़क को कुरवाई नगर परिषद को सौंपने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। ताकि उसकी मरम्मत संबंधी कार्य निकाय त्वरित कर सकें। माला देवी मंदिर के जीर्णोद्वार के संबंध में प्रभारी मंत्री ने केन्द्रीय पुरातत्व विभाग को पत्राचार करने पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज से इस संबंध में सम्पर्क किया जाएगा। ताकि पुरातत्व विभाग द्वारा जीर्णोद्वार कार्य शीघ्र किया जा सकें। जिले के ऐसे स्कूल भवन जहां पहुंच मार्ग नही है उन क्षेत्रों में ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से सड़कों का निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए गए है। ग्राम पंचायत लखार में मिडिल स्कूल बनाया गया है के संबंध में नटेरन क्षेत्र के सदस्य द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम में मिडिल स्कूल नही बना है। जिसे गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री ने जांच कर तीन दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई ने बताया कि लश्करपुर स्कूल में दो बच्चियों के एडमिशन हेतु शाला प्राचार्य द्वारा मना किया गया और अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया गया है। प्रभारी मंत्री ने प्राचार्य को शोकाॅज नोटिस देने एवं प्रकरण की जांच करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए है। प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए कि जिन हितग्राहियों को योजनाओं के तहत आवास स्वीकृत किए गए है उन सभी को जिला पंचायत के माध्यम से पत्र प्रेषित कर आवास स्वीकृति से उन्हें अवगत कराया जाए ताकि वे आवास स्वीकृत हुआ है की नही कि जानकारी प्राप्ति के लिए भटकें ना।  उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने हितग्राहीमूलक योजनाओं को क्रियान्वित कराने वाले खासकर कृषि, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि विभागीय किट का वितरण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया जाए। कीटनाश्क औषधी के लिए किसानांे को मिलने वाली अनुदान की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए है।  कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने बताया कि एनएच-86 की चैड़ाई दोनो तरफ डेढ-डेढ मीटर बढाई जानी है इस कार्य में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि मोड़ वाले क्षेत्रों को सीधा किया जाए। ताकि एक्सीडेन्टल जोन में कमी आए। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में 15 अगस्त से किसानो के घर-घर जाकर निःशुल्क खसरा खतौनी की नकले उन्हें प्रदाय की जाएगी। जैसे-जैसे एनआईसी के साफ्टवेयर में जानकारी अपलोड होती जाएगी वैसे-वैसे वितरण कार्य क्रियान्वित किया जाएगा। जिले में राजस्व के प्रकरणों के निराकरण हेतु चलाए गए विशेष अभियान की जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री सुचारी ने बताया कि जिले के प्रत्येक गांव में वी-1 का वाचन कार्य जारी है। जिले में आरसीएमएस के तहत राजस्व संबंधी 18 हजार 516 प्रकरण पंजीबद्व किए गए थे जिनमें से दस हजार 919 का निराकरण किया जा चुका है। डायवर्सन के दो हजार 443 प्रकरणों में से एक हजार 444 का, सीमांकन के 16 हजार नौ में से 15 हजार 72 का, अविवादित बंटवारा के दो हजार 251 में से एक हजार 473 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। बैठक में बताया गया कि पचास लाख से अधिक की राशि के लोक निर्माण विभाग के 24, पीआईयू के 32, सेतु निगम के 11, एनएच का एक तथा मध्यप्रदेश रोड डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन के चार निर्माण कार्य प्रगतिरत है। कलेक्टर श्री सुचारी ने बताया कि खरीफ 2016 की बीमा राशि जिले को प्रदेश में सर्वाधिक 574 करोड़ 82 लाख प्राप्त हुई है। 16 अगस्त को किसानों के बैंक खातो में जमा कराने की कार्यवाही शुरू हो जाएगी।  जिला पंचायत के सभागार कक्ष मेें हुई उक्त बैठक में विधायक सर्वश्री कल्याण सिंह ठाकुर, श्री निशंक जैन, श्री गोवर्धन उपाध्याय, श्री वीर सिंह पवार समेत समिति के अन्य सदस्यगणों के अलावा कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर समेत समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


प्रदेश में दिव्यांगो के लिए अधिकतम सुविधाएं-प्रभारी मंत्री

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की मंशा के अनुरूप प्रदेश में रह रहे दिव्यांगों के लिए अधिकतम सुविधाएं देने के लिए विशेष कार्यक्रम संचालित हो रहे है। उक्त आश्य के विचार जिले के  प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। इससे पहले दो लाख की लागत से कराए गए जीर्णोद्वार कार्य का प्रभारी मंत्री ने लोकार्पण किया। प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के द्वारा किए गए अभिनव प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों को शिक्षा के क्षेत्र में असुविधा ना हो का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पोलियो से ठीक हुए आशीष अहिरवार ने चलकर प्रभारी मंत्री से हाथ मिलाया और उनका स्वागत किया। इस दौरान कलेक्टर श्री सुचारी ने दिव्यांगोे के उत्थान हेतु जिले में क्रियान्वित कार्यो को रेखांकित किया।  प्रभारी मंत्री और अन्य अतिथियों के द्वारा दिव्यांगों को ट्रायसाइकिल, सीपी चेयर प्रदाय की वही उद्यानिकी विभाग के माध्यम से दस हितग्राहियों को मिनी टेªक्टर प्रदाय कराए गए है। जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र कार्यालय प्रागंण में उद्यानिकी मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा समेत अन्य ने पौधरोपण कार्यक्रम मेें सहभागिता निभाई।  कार्यक्रम स्थल पर विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, विधायक सर्वश्री कल्याण सिंह ठाकुर, श्री वीर सिंह पवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेश सोनी के अलावा अन्य अतिथिगण एवं अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

मतदान आज, मतदान केन्द्रों पर पहुंचे मतदानकर्मी 

नगर परिषद शमशाबाद में अध्यक्ष को वापिस बुलाए जाने हेतु मतदान आज 11 अगस्त को होगा। मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो के लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है निकाय क्षेत्र के सभी 15 मतदान केन्द्रों पर मतदानकर्मी पहुंचने की ओके रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। रिटर्निंग आफीसर श्री आरडीएस अग्निवंशी ने बताया कि मतदान का समय प्रातः सात बजे से शाम पांच बजे तक नियत किया गया है। ईव्हीएम में दो ही बटन क्रियाशील रहेंगे खाली कुर्सी, भरी कुर्सी। निकाय क्षेत्र के सात हजार 886 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे।

बिहार में महागठबंधन टूटने के लिए नीतीश जवाबदेह : शरद यादव

$
0
0
nitish-responsible-for-breack-up-sharad-yadav
हाजीपुर 10 अगस्त, बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद से नाराज चल रहे जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने गठबंधन में हुयी टूट के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जवाबदेह ठहराया और कहा कि जनादेश का अपमान लोकतंत्र का गला घोटने के समान है, श्री यादव ने लोकसंवाद कार्यक्रम के पहले दिन आज सारण जिले के सोनपुर और वैशाली जिले के हाजीपुर, सराय समेत विभिन्न स्थानों पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को प्रचंड जनादेश दिया था । उन्होंने श्री कुमार को महागठबंधन तोड़ने के लिए जवाबदेह बताया और कहा कि आने वाले समय में इसका खामियाजा उन्हें भुगतना होगा । जद यू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की जनता के जनादेश को मुख्यमंत्री श्री कुमार ने मात्र आठ घंटे में तहस-नहस कर दिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मिलकर राज्य में सरकार का गठन कर लिया । इस मौके पर सोनपुर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक रामानुज राय , वैशाली के विधान पार्षद सुबोध राय के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।


मामला स्थानांतरित करने की सुनवाई तक कार्यवाही रोकने की लालू की याचिका खारिज

$
0
0
lalu-plea-rejected
रांची 10 अगस्त,  केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई)की विशेष अदालत ने चारा घोटाले के नियमित मामले 64ए /96 को दूसरे न्यायालय में स्थानांतरित करने की याचिका पर झारखंड उच्च न्यायालय में 18 अगस्त को होने वाली सुनवाई तक इस मामले की कार्यवाही स्थगित रखे जाने संबंधी राष्ट्रीय जनता दल(राजद)अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की याचिका को आज खारिज कर दिया। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने श्री यादव की इससे संबंधित याचिका को खारिज करते हुए बिहार के पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड) सुनील कुमार की गवाही करायी। राजद अध्यक्ष के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि सीबीआई अदालत से अनुरोध किया गया था कि इस मामले की सुनवाई दूसरे न्यायालय में स्थानांतरित करने के लिए उच्च न्यायालय में दायर याचिका पर सुनवाई के लिए 18 अगस्त की तिथि निर्धारित हुयी है इसलिए 18 अगस्त तक इस मामले पर कोई गवाही न करायी जाये, लेकिन सीबीआई अदालत ने उनके अनुरोध को खारिज कर दिया। श्री यादव आज चारा घोटाले के अन्य नियमित मामले 38 ए/96, 47 ए /96 और 68 ए /96 में अपनी उपस्थति अदालत में दर्ज करायी। 

सुशील ने कराया भागलपुर घोटाला, सीबीआई से हो जांच : लालू यादव

$
0
0
sushil-modi-made-bhagalpur-scam-lalu-yadav
रांची 10 अगस्त, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर भागलपुर में 302 करोड़ रुपये की सरकारी राशि गबन कराने का आरोप लगाते हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से श्री मोदी को अविलंब बर्खास्त करने के साथ ही मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की। श्री यादव ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वर्ष 2008-09 से 2015 के दौरान भागलपुर में 302.70 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ और इस दौरान श्री मोदी राज्य के वित्त मंत्री और श्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्होंने घोटाले के इस मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की। राजद अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि वित्त मंत्री रहते हुए सुशील मोदी ने सृजन संस्था के माध्यम से भागलपुर में घोटाला कराया है और इसमें मुख्यमंत्री श्री कुमार भी संलिप्त हैं । उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले श्री कुमार कंबल ओढ़कर घी पी रहे थे। उन्होंने कहा कि श्री कुमार के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में बड़े घोटाले हुए हैं। श्री यादव ने पटना के दानापुर में आज सरेआम राजद नेता की हुयी हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इन दिनों राजद के लोगों को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है । 

संदिग्ध आतंकवादी जीशान अली 14 दिन पुलिस हिरासत में

$
0
0
suspected-terrorist-zeeshan-ali-detained-for-14-days-in-police-custody
नयी दिल्ली,10 अगस्त, दिल्ली की एक अदालत ने आतंकवादी संगठन अल-कायदा के गिरफ्तार संदिग्ध सदस्य जीशान अली को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। जीशान को कल शाम सऊदी अरब से दिल्ली लाया गया था। उसे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ सिंह के समक्ष आज पेश किया गया। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के जीशान से पूछताछ करने के आग्रह पर श्री सिंह ने उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। सूत्रों के अनुसार जीशान 15 अगस्त के मौके पर देश में बड़े हमले की साजिश रच रहा था और हमले को अंजाम देने के बाद नेपाल भागने की तैयारी में था। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के उपायुक्त प्रमोद कुशवाहा ने संवाददाताओं से कहा कि जीशान एक आतंकवादी नेटवर्क का हिस्सा था और भारत में आतंकवादी संगठन बनाने की योजना में लिप्त था। उसने पूछताछ में बताया कि वह युवकों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश में था। उन्होंने बताया कि जीशान से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को मालूम है कि वह युवाओं को संगठित करने की कोशिश कर रहा था।

जैव ईंधन से जुड़े आरएंडडी पर दो अरब डॉलर खर्च करेंगी सरकारी कंपनियाँ

$
0
0
government-companies-to-spend-2-billion-on-bio-fuels-linked-r-d
नयी दिल्ली, 10 अगस्त, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज कहा कि सरकार जल्द ही नयी जैव ईंधन नीति बनाने वाली है जिसके तहत सार्वजनिक तेल विपणन कंपनियाँ इससे जुड़े अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) पर दो अरब डॉलर खर्च करेंगी। श्री प्रधान ने यहाँ एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि अनुसंधान एवं विकास पर निवेश तीनों सार्वजनिक तेल विपणन कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार नयी जैव ईंधन नीति लाने वाली है जिसे जल्द ही मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए रखा जायेगा। इसमें इस क्षेत्र में निवेश, सरकार की भूमिका, इसके लिए दिये जाने वाले प्रोत्साहन आदि के प्रारूप तय होंगे। मंत्री ने बताया कि अनुसंधान एवं विकास में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा रक्षा विभाग की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड और विदर्भ के इलाके के साथ झारखंड की ऐसी बंजर जमीन जहाँ पारंपरिक फसलों की खेती संभव नहीं है, उनका उपयोग जैव डीजल देने वाली फसलें उगाने के लिए किया जा सकता है। वैज्ञानिक ऐसी फसलों की किस्में तैयार करेंगे जो बंजर जमीन पर भी आसानी से उगाई जा सकें। श्री प्रधान ने कहा कि मौजूदा समय में देश की जरूरत का 80 प्रतिशत जीवाश्म ईंधन (पेट्रोलियम उत्पाद) आयात किया जाता है। सरकार ने 2022 तक आयात पर निर्भरता 10 प्रतिशत कम करने का लक्ष्य रखा है। इसमें जैव ईंधनों की भूमिका अहम होगी।

हामिद अंसारी के बयान पर शिवसेना के कड़े तेवर, पूछा पहले इस्तीफा क्यों नहीं दिया

$
0
0
shiv-sena-strongly-objected-hamid-ansari-s-statemen
नयी दिल्ली,10 अगस्त, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के मुस्लिमों में बेचैनी और असुरक्षा की भावना वाले बयान पर शिवसेना ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अाज कहा कि यदि ऐसा था तो उन्हाेंने (श्री अंसारी) पहले पद से इस्तीफा क्यों नहीं दिया, श्री अंसारी का उपराष्ट्रपति के रूप मेें कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है, वह दो बार इस पद के लिए निर्वाचित हुये और 10 वर्ष तक उप राष्ट्रपति रहे। नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू कल पद की शपथ लेंगे। श्री अंसारी ने राज्यसभा टेलीविजन को दिये साक्षात्कार में कहा,“मुस्लिमों में बेचैनी का अहसास और असुरक्षा की भावना घर कर रही है। भारतीय मूल्य, संस्थायें कमजोर हो रही हैं। किसी की भारतीयता पर सवाल उठाना बेहद परेशान करने वाला है। राष्ट्रवाद साबित करने की जरूरत बार-बार नहीं होनी चाहिये। मैं एक भारतीय हूं यही काफी है।” केंद्र सरकार में शामिल शिव सेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि यदि श्री अंसारी को मुस्लिमाें में बेचैनी और असुरक्षा की भावना नजर आयी है तो इसको लेकर उन्होंने पहले ही उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा क्यों नहीं दे दिया। अब जब उनका इस पद से कार्यकाल खत्म हो रहा है तब इस तरीके के बयान दे रहे हैं। उन्हें पहले ही इस्तीफा देकर जनता के बीच जाना चाहिये था। उनका कथन मुसलमानों की अन्तरआत्मा की आवाज नहीं है।” श्री राउत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समुदाय ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को वोट दिया। वह इस तरह की बात करके मुसलमानों के मन में भ्रम पैदा नहीं करें। भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी श्री अंसारी की बयान पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा है कि मुसलमानों के लिये पूरे विश्व में भारत से अच्छा कोई देश नहीं है और न ही हिन्दुओं से बेहतर कोई दोस्त।

Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images