Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

एम्बी वैली की नीलामी पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार

$
0
0
supreme-court-denies-stay-on-amby-valley-auctio
नयी दिल्ली,10 अगस्त, उच्चतम न्यायालय ने सहारा समूह की 34 हजार करोड़ रुपये की एम्बी वैली की नीलामी पर रोक लगाने से आज इन्कार कर दिया, न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति ए के सिकरी की विशेष पीठ सहारा समूह के वकीलों की दलीलों से संतुष्ट नजर नहीं आयी और उसने नीलामी पर रोक लगाने संबंधी सहारा का अनुरोध ठुकरा दिया। गौरतलब है कि सहारा समूह की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी और कपिल सिब्बल ने कल मामले का विशेष उल्लेख किया था, जिसके बाद न्यायालय ने मामले को सुनवाई के लिए आज सूचीबद्ध किया था। सहारा समूह ने विशेष पीठ को अवगत कराया कि भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) के साथ विवाद में उसने निवेशकों के भुगतान के लिए एक वैकल्पिक योजना बनायी है, लेकिन न्यायालय संतुष्ट नजर नहीं आया और उसने नीलामी पर रोक का अनुरोध ठुकरा दिया।


भारतीय राजनेता बिना किसी द्वेष के करते हैं काम: अंसारी

$
0
0
indian-politicians-work-without-any-malice-ansari
नयी दिल्ली 10 अगस्त, निवर्तमान उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने आज कहा कि भारतीय लोकतंत्र और शासनव्यवस्था जीवंत है और कभी कभार होने वाली गलतियों को छोड़ दिया जाए तो राजनीतिक वर्ग सभी जगह विशेषकर संसद में अपनी जिम्मेदारी बिना किसी द्वेष के निभाता है। श्री अंसारी ने राज्यसभा सचिवालय की ओर से आयोजित अपने विदाई समारोह में कहा कि यदा कदा होने वाले विचलन को छोड़ दिया जाए तो भारतीय राजनीतिज्ञ नियमों के अनुसार काम करते हैं। उन्होंने कहा कि एक राजनयिक के रूप में काम करते हुए हुए उनकी राजनीतिक नेताओं से बातचीत कम ही होती थी लेकिन जब वह उपराष्ट्रपति बने, तब उन्हें इस राजनीतिक व्यवस्था की इस महानता का पता चला कि राजनेता विचारों का आदान-प्रदान करते हैं और वे सार्थक होते हैं और उनके विचारों में कटुता या द्वेष की भावना नहीं होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे भी देश हैं जहां राजनीतिक विरोध व्यक्तिगत विरोध में बदल जाता है और राजनीतिक असहमति मारपीट की नौबत तक पहुंच जाती है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, वित्त मंत्री एवं राज्यसभा के नेता अरुण जेटली और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

ट्रैकमेनों के 50 हजार रिक्त पद शीघ्र भरे जायें : संसदीय समिति

$
0
0
50-thousand-trackman-appointment-
नयी दिल्ली 10 अगस्त,  संसद की एक स्थायी समिति ने रेलमार्गों के आधुनिकीकरण एवं रखरखाव में कमी की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिये रेलवे को करीब दो हज़ार नयी ट्रैक मशीनों की खरीद प्रक्रिया तेज करने तथा ट्रैकमैनों के 50 हज़ार से अधिक रिक्त पदों को तुरंत भरने काे कहा है। संसद की रेलवे अभिसमय समिति की दोनों सदनों में आज पेश की गयी एक रिपोर्ट में रेलमार्गों के आधुनिकीकरण एवं रखरखाव के काम की गति तेज करने पर बल दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया कि मार्च 2016 के अनुसार देश में 66687 रूट किलोमीटर और 119630 ट्रैक किलोमीटर रेललाइन थी, जिसमें ब्रॉड गेज में 60551 रूट किलोमीटर और 112388 ट्रैक किलोमीटर लाइन थी। सैम पित्रोदा की अध्यक्षता वाले एक विशेषज्ञ समूह की सिफारिश के अनुसार 19000 किलोमीटर रूट किलोमीटर ट्रैक का आधुनिकीकरण करने की जरूरत है। इस हिसाब से चार से पांच हजार किलोमीटर ट्रैक हर साल आधुनिकीकृत करने की जरूरत है। समिति ने माना कि एक अप्रैल 2017 को 7546 किलोमीटर ट्रैक के पुनरुद्धार की योजना को मंजूरी दी गयी है। अल्पकालिक लक्ष्य के तहत 2017-18 में 3600 किलोमीटर और शेष भाग 2018-19 में आधुनिकीकृत किया जायेगा। रेलवे ट्रैक के रखरखाव को पूरी तरह से मशीनीकृत करने के लिये 2805 ट्रैक मशीनों की जरूरत है। 31 मार्च 2017 की स्थिति के अनुसार विभिन्न रेलज़ोन में 834 ट्रैक मशीनें हैं। एक मास्टर प्लान के मुताबिक 2024 तक बाकी 1971 मशीनें 18760 करोड़ रुपये की लागत से खरीदी जानी हैं। समिति ने कहा कि ट्रैक मशीनों की खरीद प्रक्रिया तेज की जाये ताकि तय समय से पहले ही ट्रैक रखरखाव का काम पूरी तरह से यांत्रिक किया जा सके। समिति ने इस बात पर गहरी चिंता व्यक्त की कि पटरियों का रखरखाव का काम करने वाले ट्रैकमेनों की संख्या तय पदों की तुलना में बहुत कम है। जनवरी 2017 में ट्रैकमेनों के 50608 पद रिक्त थे। इसके अलावा ट्रैक के विस्तार के बावजूद उस अनुपात में पदों की संख्या नहीं बढ़ायी गयी। समिति ने रेलवे बोर्ड से कहा कि इस मुद्दे को गंभीरता से लें और इन पदाें को शीघ्रातिशीघ्र भरा जाये।

मकवाला हाई ड्रामे के बाद 200 मी. फाइनल में

$
0
0
makwala-in-final
लंदन,10 अगस्त, बोत्सवाना के स्टार धावक इसाक मकवाला ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उनके खतरनाक वायरस से संक्रमण की खबरों के बीच 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में अनुमति मिलने के बाद ट्रैक पर अपना जलवा बिखेरते हुये फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया है। मकवाला को बीमारी के कारण पहले 400 मीटर रेस की हीट से बाहर होना पड़ा था और बाद में उन्हें फाइनल में उतरने की अनुमति नहीं दी गयी। इसके बाद उन्हें किसी खतरनाक वायरस से संक्रमति होने का खतरा बताकर 200 मीटर से भी बाहर कर दिया गया था। लेकिन इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद मकवाला को बुधवार अकेेले ही हीट में उतरने का मौका दिया गया जहां उन्होंने 20.20 सेकंड का समय लेकर फाइनल में जगह बना ली। बोत्सवाना के 30 वर्षीय धावक सोमवार को 200 मीटर हीट में हिस्सा नहीं ले सके थे क्योंकि आईएएएफ ने उन्हें संक्रमित होने का हवाला देते हुये 48 घंटे तक बिल्कुल अकेले रहने के निर्देश दिये थे। लेकिन इस वर्ष दुनिया के सबसे तेज़ धावक रहे मकवाला ने हल्की बारिश के बीच यहां अकेले ही हीट में 20.53 सेकंड के क्वालिफाइंग समय से ज्यादा बेहतर समय निकालकर न सिर्फ फाइनल में क्वालीफाई किया बल्कि अपनी बीमारी की खबरों को भी दरकिनार कर दिया जिसकी वजह से वह 400 मीटर में स्वर्ण पदक से चूक गये। मकवाला को इससे पहले स्टेडियम में घुसने तक की अनुमति नहीं थी और उनके 200 मीटर में हिस्सा लेने की उम्मीद बिल्कुल समाप्त हो चुकी थी लेकिन अकेले हीट में उतरने का मौका मिलने के बाद उन्होंने बढ़िया तेजी दिखाई और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के सामने लाइन पार करने के बाद पूश-अप भी किये और अपनी फिटनेस का संकेत दिया। बोत्सवाना एथलीट को सोमवार खाना खाने के बाद फूड प्वाइज़निंग हो गयी थी और इंग्लिश स्वास्थ्य नियमों के अनुसार इसके लिये उन्हें 48 घंटे तक बिल्कुल अलग रखा गया था। लेकिन इससे बोत्सवाना एथलेटिक्स और आईएएएफ के बीच काफी बहस छिड़ गयी थी जबकि इस बीच मकवाला लगातार अपने फिट होने की दुहाई देते रहे थे।

टाटा मोटर्स और स्कोडा के बीच बातचीत विफल

$
0
0
tata-motors-skoda-negotiation-failed
मुंबई 10 अगस्त, देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स और स्कोडा ऑटो के बीच संभावित साझेदारी पर जारी बातचीत विफल हो गयी है। टाटा मोटर्स ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दोनों कंपनियों ने संभावित साझेदारी के लिए संयुक्त रूप से तकनीकी और वाणिज्यिक पहलुओं का अध्ययन किया। गहन चर्चा के बाद उन्होंने पाया कि साझेदारी के परिणाम वैसे नहीं रहेंगे जैसा उन्होंने आरंभ में सोचा था। हालाँकि, उन्होंने भविष्य में भी अन्य संभावित साझेदारी के बारे में संपर्क बनाये रखने की बात कही है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक गंटर बशेक ने कहा “हमने अध्ययन में पाया कि दोनों पक्षों के लिए रणनीतिक लाभ एक निश्चित सीमा से कम है। हालाँकि, हम भविष्य में भी फॉक्सवैगन समूह के साथ साझेदारी के अवसर तलाशते रहेंगे।

गैंग्स ऑफ वासेपुर को आदर्श शुरूआत मानती है हुमा कुरैशी

$
0
0
gangs-of-wasseypur-considers-the-ideal-starting-point-huma-qureshi
मुंबई 10 अगस्त, बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी गैंग्स ऑफ वासेपुर को आदर्श शुरूआत मानती है। अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के साथ बॉलीवुड में पदार्पण करने वाली हुमा ने कहा है कि वह अनुराग कश्यप की खोज हैं। हुमा से विषय वस्तु आधारित फिल्में देने वाले अनुराग कश्यप और तिग्मांशु धुलिया जैसे निर्देशकों की भूमिका से संबंधित सवाल पर कहा, ‘‘मैं अनुराग कश्यप के सिनेमा की उपज हूं। उन्होंने मेरी पहली फिल्म का निर्देशन किया और मैं खुश हूं कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ मेरी पहली फिल्म थी। जब मैं फिल्म पर काम कर रही थी, तब मैंने महसूस नहीं किया था कि फिल्म की विशेषता महत्व रखती है, बल्कि मुझे यह महत्वपूर्ण लगता था कि आप फिल्म का आनंद लेने और इससे खुद को जोड़ने में सक्षम हों। ’’ हुमा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ मेरे लिए आदर्श शुरुआत थी। यह कई भाषाओं में डब हुई और इसने अंतरराष्ट्रीय सराहना हासिल की। कलाकार के रूप में फिल्म मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसने भविष्य की यात्रा की दिशा दिखाई।

बालीवुड की वीनस मधुबाला तुसाद संग्रहालय में

$
0
0
madhubala-in-mdm-tussade
नयी दिल्ली 10 अगस्त, दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद दर्शक अब हिन्दी सिनेमा की वीनस के रूप में मशहूर गुजरे जमाने की अभिनेत्री मधुबाला की मोम की प्रतिमा को देख सकेंगे। मधुबाला की मोमनिर्मित प्रतिमा का आज यहां तुसाद संग्रहालय में अनावरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मधुबाला की बहन जाहिद उर्फ मधुर बृजभूषण ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें मधुबाला जैसी बहन मिली थी। वह उन्हें प्यार से ‘आपा’ कहा करती थीं। उन्होंने कहा,“मधुबाला जिंदादिल, चुलबुली और जिंदगी से भरपूर थीं। अापा बहुत प्यारी और स्नेहपूर्ण थीं। चूंकि मैं परिवार में सबसे छोटी थी इसलिए मेरा ज्यादा समय उन्हीं के साथ बीता था। वह वास्तव में लीजेंड थीं। ” जाहिद ने कहा कि मधुबाला जब 27 साल की थीं तब डाक्टरों ने उन्हें बता दिया था कि वह सिर्फ दो साल और जिंदा रहेंगी। इससे उनका दिल टूट गया था लेकिन उनमें संघर्ष करने की प्रबल इच्छाशक्ति थी और वह 36 साल तक जिंदा रहीं। मैडम तुसाद की प्रेटा ने बताया कि मधुबाला की प्रतिमा को बनाने में छह महीने लगे। उन्होंने कहा,“उनकी प्रतिमा को बनाने में हमें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन हमने मधुबाला के परिवार से प्राप्त जानकारी और उनकी तस्वीरों के आधार पर प्रतिमा बनाने में कामयाब रहे।

जदयू ने शरद यादव से सीमा न लांघने को कहा

$
0
0
jdu-messege-to-sharad-yadav
नयी दिल्ली/पटना, 10 अगस्त, जदयू ने आज अपने वरिष्ठ नेता शरद यादव को ‘‘सीमा लांघने वाली’’ टिप्पणियां करने से बचने की नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे शब्द आपत्तिजनक होते हैं और पार्टी के लिए असहज होते हैं। जदयू के प्रवक्ता के सी त्यागी की ओर से यह नसीहत आज ऐसे समय पर आई जब यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा के साथ जाने के कदम की आलोचना करते हुए कहा कि वह उस महागठबंधन में बने रहेंगे जो राजद, जदयू और कांग्रेस के बीच बनाया गया है। ‘‘आम लोगों की प्रतिक्रिया ’’ जानने के लिए बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे यादव ने एक बयान में कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा कोई उदाहरण नहीं है जब चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ लड़ने वाले , अलग अलग विचारधारा वाले दो दल केवल 20 माह बाद ही हाथ मिला लें। उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया में त्यागी ने कहा ‘‘उनके द्वारा उपयोग की जा रही राजनीतिक भाषा पार्टी अध्यक्ष (नीतीश कुमार) और (बिहार की) सरकार के लिए बहुत ही आपत्तिजनक और असहज है। बेहतर होगा कि वह अपने विचारों को 19 अगस्त को होने जा रही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में रखें। हम उनसे ऐसे बयान देने से बचने के लिए कहेंगे जो सीमा लांघते हों।’’ त्यागी ने कहा कि यादव अब अपना रास्ता चुनते प्रतीत होते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके कार्यक्रमों की व्यवस्था जदयू के नेताओं ने नहीं बल्कि लालू प्रसाद की अगुवाई वाले राजद ने की है। यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी, त्यागी ने कहा कि अब तक ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है।

जदयू प्रवक्ता ने यादव के महागठबंधन में बने रहने संबंधी बयान पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि महागठबंधन से पार्टी के रिश्ते तोड़ कर राजग से हाथ मिला लेने के बाद उनके जैसे बड़े नेता का यह कहना आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि बिहार में पार्टी के सभी विधायक, विधान पार्षद एवं जिला अध्यक्ष नीतीश कुमार के फैसले के साथ हैं और राज्य भर में यादव के दौरे की व्यवस्था राजद के नेताओं ने की है। यादव ने कहा था कि साल 2015 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को दो तिहाई बहुमत मिला था और नीतीश कुमार के फैसले के बाद लोग खुद को ‘‘ठगा’’ हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा ‘‘चुनाव के दौरान हमने करीब डेढ़ माह तक अथक प्रचार किया और महागठबंधन के लिए वोट मांगे। हमारे गठबंधन के पास प्रचार के लिए केवल तीन हेलीकॉप्टर थे जबकि विपक्षी दल के पास 26 हेलीकॉप्टर थे।’’ यादव ने कहा ‘‘मेरे पूरे राजनीतिक करियर में और आजादी के बाद मैंने ऐसा कोई उदाहरण नहीं देखा कि अलग अलग विचारधारा वाले और अलग अलग घोषणापत्रों वाले दो राजनीतिक दल चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ लड़े और फिर 20 माह बाद उन्होंने हाथ मिला लिए।’’ यादव राज्यसभा में जदयू के नेता हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या उनका दौरा पार्टीविरोधी गतिविधि नहीं है, यादव ने कहा ‘‘मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।’’


बक्सर के DM मुकेश पांडेय का शव गाजियाबाद में मिला, खुदकुशी की आशंका

$
0
0
bihars-buxar-districts-dm-mukesh-pandey-found-dead-on-railway-track
बिहार के बक्सर जिले के नवनियुक्त डीएम मुकेश पांडेय का शव गुरुवार शाम गाजियाबाद स्टेशन से 1 किलोमीटर दूर कोटगांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिला। जीआरपी शव को अपने कब्जे में लेकर जांच करने में जुटी है। डीएम के खुदकुशी करने की आशंका जताई जा रही है। मुकेश पांडेय ने बीते 4 अगस्त को ही बक्सर जिले के डीएम का पदभार ग्रहण किया था। पांडेय 2012 बैच के आईएएस अफसर थे। इससे पहले वह बिहार के कटिहार में बतौर डीडीसी तैनात थे। जिलाधिकारी के रूप में यह उनकी पहली नियुक्ति थी। सूत्रों के मुताबिक वह दिल्ली के लीला होटल में रुके हुए थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह पटना जाने की बात कहकर बक्सर से निकले थे। गाजियाबाद में उनका शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने उनकी जेब से एक सुइसाइड नोट भी बरामद किया है। शव का पोस्टमॉर्टम शुक्रवार को होगा। पुलिस मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई है।

विशेष आलेख : कैसे समझेंगे हम स्वतंत्रता का महत्व

$
0
0
  • हमारे बच्चों को फिल्मी कलाकारों और क्रिकेट के देश विदेश के सभी सितारों के नाम तो याद हैं लेकिन भारत की आजादी के नायकों के नाम या फिर हमारे अमर शहीदों की कहानी क्यों नहीं याद?
  • क्या हमने उन्हें बताया है कि अगस्त का महीना तो  1947 से पहले भी आता था लेकिन 15 अगस्त 1947 की सुबह का सूरज कुछ ज्यादा ही सुर्ख था?


स्वतंत्रता केवल एक शब्द नहीं है एक भाव है,एक एहसास है जो संतुष्टि और पूर्णता की भावना से ओतप्रोत होता है। अपने वर्तमान और अपने अतीत को देखते हुए हमारा दायित्व है कि अपनी आने वाली पीढ़ी को हम इस आज़ादी का महत्व बताएँ और आज से 70 साल पहले हमने इसे किस कीमत पर हासिल किया था, इस बात से उन्हें अवगत कराएँ। उन्हें इस बात का एहसास कराएँ कि 'स्वतंत्रता'शब्द के साथ जुड़ा हर भाव केवल मनुष्य ही नहीं जानवरों एवं पेड़ पौधों तक में महसूस किया जाता है। इसका महत्व तब पता चलता है जब आसमान में बेफिक्री से उड़ता एक परिंदा अपने ही किसी साथी को पिंजरे में कैद देखता है इसकी कीमत तब समझ में आती है जब जंगल में इस डाल से उस डाल पर अपनी ही मस्ती में उछलता बंदर अपने किसी साथी को चिड़ियाघर के पिंजरे में कैद लोगों का मन बहलाता देखता है। इसकी चाहत को महसूस तब किया जाता है जब खुद को जंगल का राजा समझने वाला शेर अपने ही किसी साथी को किसी सर्कस में बच्चों को करतब दिखाता हुआ देखता है इसके आनंद की कल्पना तब होती है जब मिट्टी में अपनी जड़े फैलाकर अपनी विशाल टहनियों और  पत्तों के साथ हवा के साथ इठलाते किसी पेड़ को गमले की मिट्टी में खुद को किसी तरह समेटे अपने आस्तित्व के लिए संघर्ष करता अपना ही एक साथी दिखाई दे जाता है पर हमारे बच्चे जिनको आज हम आधुनिकता की चादर ओड़े ऐशोआराम के हर साधन के साथ बहुत ही नजाकत और लाड प्यार से पाल रहे हैं वे इसका महत्व कैसे समझेंगे?


क्या 15 अगस्त के दिन टीवी और अखबारों में छपने वाले बड़े बड़े ब्रांडस पर स्वतंत्रता दिवस पर मिलने वाली विशेष छूट और आँनलाइन शाँपिग पर   इस दिन मिलने वाली बड़ी बड़ी डील्स से? या फिर साल में सिर्फ दो दिन रेडियो पर बजने वाले देशभक्ति के कुछ गानों से? हमारे बच्चों को फिल्मी कलाकारों और क्रिकेट के देश विदेश के सभी सितारों के नाम तो याद हैं लेकिन भारत की आजादी के नायकों के नाम या फिर हमारे अमर शहीदों की कहानी क्यों नहीं याद? क्या हमने उन्हें बताया है कि अगस्त का महीना तो  1947 से पहले भी आता था लेकिन 15 अगस्त 1947 की सुबह का सूरज कुछ ज्यादा ही सुर्ख था? क्या हमने उन्हें बताया कि उस दिन हवाओं में कुछ  अलग ही ताजगी थी? कि हर आँख उस दिन समझ नहीं पा रही थी कि वो नम क्यों हैं, अपने बिछड़े साथियों की याद में या फिर अपने तिरंगे की शान में? क्या हमने उन्हें उन यादों, उन स्मृतियों की तस्वीर से रूबरु कराया है जो बहुत कुछ खोने के बाद आजादी के स्वप्न को हासिल करने की हैं? बार बार पराजित होकर भी बसन्ती चोले में रंगे अपने वीरों के पराक्रम की है, उन जवानियों की है जो देश पर कुर्बान होने के लिए इस कदर कतार लगा कर खड़ी थीं कि आखिर अंग्रेजों को हमारा देश  छोड़कर जाना ही पड़ा? तो उन जयचंदों की भी जिनकी वजह से कई बार हमारे वीरों का लहू बेवजह इस देश की मिट्टी में मिलाया गया ? बादल भी बरसने के लिए शायद इसी महीने का साल भर इंतजार इसीलिए करते हैं ताकि आसमान सावन के बहाने उनकी याद में उस माँ  की गोद को कुछ ठंडक पहुंचा दे जिसकी रक्षा के लिए  उसके बच्चे उसी में  समा गए लेकिन जाते जाते देश को नया सूर्योदय दे गए। ऐसा लगता है कि प्रकृति भी इस महीने उस माँ के कलेजे को शीतल करने का प्रयास करती है जो  अपनी छाती पर जली लाखों वीर सपूतों की चिताओं की याद में आज भी धधक उठती है।

लेकिन तब से लेकर आज तक बहुत कुछ बदल चुका है। जो युवा पीढ़ी उस समय देश की आजादी के लिए कुर्बान तक होने के लिए तैयार थी वो युवा पीढ़ी आज हमारी शिक्षा पद्धति से उपजी बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से हताश है। योग्यता होते हुए भी अवसरों की तलाश में है। भारत आजाद हुआ अंग्रेजों के शासन से  लेकिन गरीबी,भ्रष्टाचार और पश्चिमी सभ्यता के प्रति अपने आकर्षण में हम आज भी कैद हैं। देश  के आर्थिक विकास की दर हम जीडीपी आदि आँकड़ों से मापते हैं खुशहाली से नहीं। शायद इसीलिए देश तो विकसित हो रहा है लेकिन देश के आम आदमी को अपने जीवन स्तर के विकास का आज भी इंतजार है। हमारा देश भले विश्व में अनाज का निर्यात कर रहा हो लेकिन हमारा किसान आज भी लाचार है। अपनी ही चुनी हुई सरकार के होते हुए वो पुलिस की गोलियां खाने के लिए विवश है। हम भले ही खुद को आज इक्कीसवीं सदी का भारत कहते हों लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार आज भी आबादी के मात्र 18% हिस्से को ही 21 वीं सदी की मूलभूत सुविधाएं जैसे स्वच्छ पानी भोजन  हासिल हैं। हम भले ही दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं लेकिन उसकी आत्मा कहीं खो गई है। नेता राजनीति को देश अथवा समाज सेवा का माध्यम नहीं स्वसेवा का अवसर मानते हैं जो नौकरशाही सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए बनाई गई थी वो भ्रष्टाचार में डूबी हुई है प्रधानमंत्री ने भले ही गाड़ियों से लाल बत्ती उतारवा दी हो लेकिन दिमाग से वीआईपी होने का घमंड नहीं उतार पाए जिस आजादी के साथ हमने सोचा था कि देश के हर नागरिक को समान अवसर मिलेंगे और भले ही संविधान में इस देश का हर नागरिक समान है लेकिन व्यवहार में अवसर चेहरों अथवा रिश्वत के मोहताज हैं भले ही हम स्वयं को एक सभ्य समाज कहते हैं लेकिन प्रतिभा और योग्यता आज भी पैसे की ताकत के आगे हार जाती है हमारे नेता भी विकास की राजनीति से अधिक स्वार्थ की राजनीति करते हैं। और हम खुद भी आजादी का अर्थ क्या समझते हैं ! यही कि चूँकि हम आजाद हैं तो बिना लाइसेंस के वाहन चलाना चाहते हैं ट्रेन में बैठने के लिए हमें टिकट की आवश्यकता ही नहीं है हम पान और गुटका खाकर कहीं भी थूक सकते हैं कचरा कहीं भी फेंक सकते हैं


ट्रैफिक नियम का पालन करने में समय बरबाद करना हमारी फितरत में नहीं है क्योंकि यह कीमती समय हमें सरकार और देश को कोसने में लगाना है अभिव्यक्ति की आजादी और धर्मनिरपेक्षता के नाम पर तर्कहीन बातें करना हमारा संवैधानिक अधिकार है हम अपने अधिकारों के प्रति जितने जागरूक हैं , देश के लिए अपने फर्ज और दायित्वों के प्रति उतने ही अनजान और हमें कोई कहने वाला भी नहीं है क्योंकि, आखिर हम आजाद जो हैं।
काश कि हम सभी इस स्वतंत्रता का मूल्य समझ पाते, इस देश की आजादी के दी गई कुर्बानियों का मान रख पाते और  इस देश को खुद से पहले   रखना सीख जाते।



liveaaryaavart dot com

--डॉ नीलम महेंद्र--

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अगस्त

$
0
0
12 दिवसीय गणेषोत्सव के लिये कार्यक्रम किये गये निर्धारित
  • 83 वे सार्वजनिक गणेष मंडल की बैठक में लिये गये निर्णय

jhabua news
झाबुआ। आगामी 25 अगस्त से 5 सितम्बर तक राजवाडा चैक स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर पर सार्वजनिक गणेश मंडल द्वारा आयोजित किये जाने वाले 83 वें गणेशोत्सव मे 11 दिवसीय आयोजनों को अन्तिम रूप देने के लिये बुधवार को रात्री 8 बजे से मंडल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक आयोजित की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र अग्निहौत्री ने की । इस अवसर पर मंडल के महा सचिव नानालाल कोठारी, प्रो. केके त्रिवेदी, बालमुकेंन्दसिंह चैहाने, भागवत शुक्ला, जनार्दन शुक्ला,  निरंजनसिंह, राजेन्द्र सोनी, सौभाग्यसिंह चैहान, हर्षभट्ट, घनश्याम बैरागी, धर्मेन्द्र मालवीय, आदि उपस्थित थे । महासचिव नानालाल कोठारी ने 82 वें गणेशोत्सव के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसे सर्वानुमति से अनुमोदित किया गया । इस अवसर पर बैठक मे लिये गये निर्णय के अनुसार 25 अगस्त शुक्रवार चतुर्थी को प्रातः 10 बजे श्री गणेश प्रतिष्ठा के लिये भव्य चल समारोह निकाला जावेगा, दोपहर 12 बजे प्रतिष्ठा वूजन, आरती एवं प्रसादी वितरण होगा तथा रात्री में जैमिनी शुक्ला द्वारा गणेश पुराण का वाचन किया जावेगा । 26 अगस्त शनिवार कोरात्ररी 8 बजे से धर्मेन्द्र मालवीयच मनीष व्यास एवं विपुल सरोलकर के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत एवं नृत्य का कार्यक्रम आयोजित होगा । 27 अगस्त रविवार को रात्री 8 बजे ससे मनोज जेन, प्रकाश त्रिवेदी एवं गणेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में  काव्यपाठ प्रस्तुत किये जावेगें । 28 अगस्त सोमवार को नलीनी बैरागी द्वारा गायत्री परिवार की ओर से भव्य दीप यज्ञ एवं पाठ पूजा आयोजित होगी । 29 अगस्त मंगलवार को रात्री 8 बजे  महेश पांडे के निर्देशन मे बजरंगबाण पारायण होगा । 20 अगस्त बुधवार को मारूति रामाण मंडल रानापुर द्वारा रात्री 8 बजे से सुंदरकांड का संगीतमय पाठ होगा । 31 अगस्त को थांदला गुरूद्वारा मंडली द्वारा भजन कीर्तन भागवत शुक्ला के मार्गदर्शन में होगें । 1 सितम्बर को  बहुप्रतिक्षित शालेय छात्र छात्राओं के लिये प्रश्नमंच रात्री 8 बजे से मनीष त्रिवेदी एवं सौभाग्यसिंह चैहान के संचालन में किया जावेगा जिसमें विजेता टीमों को हाथो हाथ आकर्षक पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जावेगा । 2 सितम्बर को नीरजसिंह राठौर एवं मनीष व्यास के मार्गदर्शन में विराट कवि सम्मेलन रात्री 9 बजे से राजवाडा चैक पर आयोजित होगा । 3 सितम्बर को रात्री 8 बजे से  सुगम संगीत प्रतियोगिता धर्मेन्द्र मालवीय के नेतृत्व में आयोजित की जावेगी  वही 4 सितम्बर को रात्री 8 बजे से झाबुआ डांसव प्रतियोगिता रविराजसिंह राठौर के नेतृत्व में संपन्न होगी । अन्तिम दिन अनंत चतुर्दशी पर 5 सितम्बर मंगलवार को सायंकाल 7 बजे से श्री गणेश पूजन आरती, एवं श्रीजी का विशाल चल समारोह रामगोपाल सोनगरा, सुरेश कांठी, सत्यदेवशर्मा रविराज राठौर के मार्गदर्शन में  गाजे बाजों एवं दर्शनीय झांकी के साथ नगर में निकलेगा तथा गणेशजी के विसर्जन के साथ ही 12 दिवसीय गणेशोत्सव के कार्यक्रम का समापन होगा । श्री कोठारी ने बैठक में बताया कि नगर के सबसे प्राचिन गणेश मंडल के 83 वें वर्ष के प्रवेश पर आयोजित समस्त कार्यक्रमों में नगर की जनता से तन मन धन से सहयोग प्रदान करने तथा आगामी बुधवार को रात्री 8 बजे से सत्यनाराण मंदिर पर आयोजित बैठक में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर  अपने सुझावों से उपकृत कराने का अनुरोध किया है ।


पेंषनर्स संघ प्रेस नोट : मुख्यमंत्री को पेंषनरों ने सौपा 4 सूत्रीय ज्ञापन

झाबुआ । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के नगरागमन पर जिला पेंषनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर के नेतृत्व में बालमुकुदसिंह चैहान, प्ीडी रायपुरिया,एमसीगुप्ता, समीउद्दीन सैयद ने प्रतिनिधिमंडल के रूप  में भेट कर उन्हे पेंशनरों  को सरातवे वेतनमान का लाभ दिये जाने के लिये 4 सूत्रीय ज्ञापन सोपा । ज्ञापन में शासकीय कम्रचारियों की तरह ही सांतवे वेतनमान का लाभ देने, 1 जनवरी 2006 के पूर्व सेवा निवृत पेुंशनरों के 32 माह की एरीयर की राहिश का भुगतान एक किश्त मे देय नही हो तो किश्तों में भुगतान करनें, पेंशनरों को पूर्व में रेडका्रस सोसायटी से 400 रुपये माहवार के मान से दवाईया दी जाती थी जो पिछले 6 माह से अचानक बंद कर दी गई है अतः पूर्वानुसार पेंशनरों को दवाई उपलब्ध कराने के साथ ही केन्द्रीयसरकार के पेंशनरों की तरह राज्य सरकार के पेंशनरों को भी प्रतिमाह 1000 चिकित्सा भत्ता प्रदान किये जाने एवं पेंशनरों की महा पंचायत भोपाल में बुलाये जाने की मांग की गई ताकि पेंशनर्स अपने समस्या मुख्यमंत्री को प्रस्तुत कर सकें ।

एकलव्य भवन पर करेगें ध्वजारोण

झाबुआ । 71 वें स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को वरिष्ठ नागरकि फोरम एवं जिला पेंशनर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में एकलव्य भवन थांदला गेट पर प्रातः 8 बजे वरिष्ठ नागरिक फोरम के अध्यक्ष विद्याराम शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया जावेगा । पेंशनर संगठन के सचिव पीडी रायपुरिया ने नगर के सभी वािष्ठ नागरिक फोरम के सदस्यों एवं पेंशनर बंधुओं से अनुरोध किया है कि वे इस पुनित अवसर पर समय पूर्व उपस्थित रह कर कार्यक्रम को सफल बनाये।

गरीय निकाय निर्वाचन के लिये मतदान 11 अगस्त को मतदान के लिये मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य

झाबुआ । नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये मतदान 11 अगस्त को होना है। मतदान करने के लिये ऐसे मतदाता जिनके ईपिक पर फाटों नहीं है वे राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पहचान के लिए आयोग द्वारा जारी पहचान दस्तावेजो की सूची में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत कर अपनी पहचान स्थापित कर मतदान कर सकेगे। इसके लिए मतदाता का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उसके पास ईपिक और मतदाता पर्ची भी होना जरूरी है, तभी ऐसे मतदाताओं को अपनी पहचान दर्शाने के लिए निर्धारित दस्तावेजों में से कोई एक वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। आयोग द्वारा मतदान पर्ची निर्वाचन के लिए मतदान के दिन से पहले वितरित करने के निर्देश दिए गये है। प्रत्येक निर्वाचकों को मतदान केन्द्र पर अपना मत डालने से पहले अपनी पहचान के लिए निर्वाचक फोटो मतदान पत्र प्रस्तुत करना होगा। ऐसे निर्वाचक जो किसी कारणवश ईपिक प्रस्तुत नहीं करते है, उन्हें अपनी पहचान के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रामणित फोटो मतदाता पर्ची प्रस्तुत करनी होगी। रिटर्निग आॅफीसर मतदान अवधि के दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर एक अधिकारी को प्रामाणित फोटो मतदान पर्चियों की अतिरिक्त प्रति के साथ ड्यूटी पर तैनात करेगे, ताकि यदि कोई मतदान केन्द्र पर अपना प्रामाणित फोटो मतदान पर्ची नहीं लाता है तो वह अपनी प्रामाणित फोटो मतदान पर्ची मतदान केन्द्र के बाहर से प्राप्त कर सकता है। ये होगे वैकल्पिक फोटो पहचान के दस्तावेज इसके अतिरिक्त आयोग द्वारा जारी वैकल्पिक दस्तावेज प्रस्तुत कर भी मतदाता मतदान कर सकेगे जिसमें, पासपोर्ट, फोटो ड्राईविंग लाइसेंस, पैनकार्ड, आधार कार्ड। बैंक/डाकघर से जारी फोटो पासबुक। केन्द्रीय/राज्य सरकार सार्वजनिक सेक्टर इकाईयों/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी फोटो सहित सेवा पहचान पत्र। श्रम मंत्रालय की योजनाओं के प्रवासी निर्वाचक जो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 20 क के अधीन उनके पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हुए है। विकलांगता प्रमाण-पत्र राशन कार्ड, शस्त्र लायसेंस इत्यादि शामिल है।


मतदान/मतगणना के दिन विद्युत निर्बाध रखे-जिला निर्वाचन अधिकारी

jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित नगरीय निकाय निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार जिले में झाबुआ थांदला, पेटलावद एवं राणापुर में मतदान 11 अगस्त 2017 शुक्रवार को एवं मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 16 अगस्त को की जावेगी। मतदान एवं मतगणना कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके इसलिए मतदान केन्द्रो पर एवं मतगणना स्थल पर विद्युत प्रदाय निर्बाध रूप से उपलब्ध करवाने तथा स्थानीय विद्युत प्रदाय की त्रुटियों को तत्परता से सुधारने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना ने विद्युत मण्डल के ई.ई. को निर्देशित किया है।

मतदान करवाने के लिए पोलिंग पार्टी पहुॅची बूथ पर

झाबुआ । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए जिले के चार नगरीय निकाय झाबुआ राणाुपर, थांदला एवं पेटलावद के लिए 11 अगस्त को प्रातः 7 बजे से सायं 5.00 बजे तक मतदान होगा। मतदान सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से करवाने के लिए पोलिंग पार्टी मतदान सामाग्री लेकर बूथ पर पहुंच गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना ने मतदाताओं से अपील की है कि वे बिना भय एवं प्रलोभन के अपने मताधिकार का उपयोग करे।

मतगणना 16 अगस्त को
नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 के लिए मतगणना 16 अगस्त को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी। नगरपालिका परिषद झाबुआ की मतगणना पाॅलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ में होगी। मतगणना कार्य सुचारू रूप से संपन्न करवाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना ने जिला अधिकारियों को दायित्व सौपे है। सौपे गये दायित्वो की समीक्षा के लिए 14 अगस्त को बैठक मतगणना स्थल पाॅलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ में प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में उपस्थित होने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

बुरी नियत से हाथ पकडा
     
झाबुआ। फरि. ने बताया कि घर के पीछे पानी पीने गई थी कि आरोपी राहुल पिता बस्सु सिंगाड़ निवासी झाबुआ आया व बुरी नियत से फरि. का हाथ पकड़ा व चिल्लाने पर मुंह दबा दिया, बाद फरि. हाथ छुडाकर भाग आयी। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रंमाक 641/17 धारा 354 भादवि. व 7/8 पास्को एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

लूट का अपराध पंजीबद्ध
     
 झाबुआ । फरि. सशांक पित राजेश तिवारी उम्र 25 साल निवासी कुन्दनपुर ने बताया कि इंडिका कार पन्चर हो गयी तभी पिछे से 04 अज्ञात बदमाश आये ओर चांदी की चेन, मोबाईल जीयो कंपनी, व नगदी 14,000रू. लेकर भाग गये। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रंमाक 222/17 धारा 394 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब का अपराध पंजीबद्ध
       
झाबुआ । आरोपी भगवानसिंह पिता दरियावसिंह निवासी मिण्डल के अवैध कब्जे से 1400/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं0 646/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोरी के दो अपराध पंजीबद्ध
      
झाबुआ । फरि. भावेश पिता रतन मोहनिया उम्र 18 साल निवासी बड़ा सेमलिया ने बताया कि मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्र. एमपी-45 एमएच-9096 को घर के सामने से अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 642/17 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. कैलाश पिता भीमा डामर उम्र 30 साल ने बताया कि बकरा-बकरी खलियान में चर रहे थे आरोपी विष्णु पिता पर्वतसिह निवासी पिपलीपाडा व 01 अन्य ने 01 बकरी चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 270/17 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बिहार : महिलाओं की मांग नियमित भुगतान स्वास्थ्य मंत्री पहल करें

$
0
0
health-minister-pey-women-demand
पटना। महागठबंधन सरकार के खात्मा होने के बाद एन.डी.ए. के सी.एम.हैं नीतीश कुमार। महागठबंधन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे तेजप्रताप यादव । एन.डी.ए. सरकार के स्वास्थ्य मंत्री हैं मंगल पांडे। अब स्वास्थ्य मंत्री जी के हाथ स्वास्थ्य विभाग को पटरी पर लाये।खुद सी.एम. भी स्वास्थ्य विभाग में दिलचस्पी लेने लगे हैं। करप्शन के नाम पर जीरों टॉयलेंस की बात करने लगे है। इसका परिणाम भविष्य में दृष्टिगोचर होगा। पटना जिले के मनेर प्रखंड में है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र।यहां पर कार्यरत  ए.एन.एम.स्टाफ भारतीय स्टेट बैंक बैंक में आयी थीं। इस ए.एन.एम.स्टाफ को 2016 तक ही वेतनादि मिला है। 2017 जनवरी से वेतन मिलना बंद है। इसके कारण 8 माह से कर्ज (लॉन) वापसी में दिक्कत होने लगी। इस बीच बैंक से मोबाइल ट्यून बजने लगें। कहां जाने लगा कि लॉन की राशि भरपाई करें। इसके जवाब में ए.एन.एम.स्टाफ का कहना है कि गिड़गिड़ाकर बैंककर्मी से कहे कि 8 माह से वेतन नहीं मिल रहा है। संभवत: सितम्बर माह में वेतन भुगतान होगा। आगे कहा कि उनका (बैंक) कहना था कि  किसी भी तरह से 23 अगस्त,2017 तक किसी तरह से भुगतान कर दें। एक-एक पैसा जोड़कर घर चलाने वाली परेशान हो गयीं। कोई सरकार की तरह ही ऋण को ऋण लेकर बैंक को ऋण दी गयी। 10 रू. सैकड़ा पर ऋण लिया।


उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव 20 माह स्वास्थ्यकर्मियों को भीखमंगा बनाकर रख दिया है। खेलने के समय में मंत्री बन गये। मशक्करी करने में पीछे नहीं रहें। कभी पत्रकारों को एल्बेंडाजोल की गोली लेने की सलाह पर खबर बन जाती है, तो कभी शिव जी की भावभंगिमा वाली डॉक्टर्ड वीडियो में तेजप्रताप लोगों को आकर्षित कर जाते हैं। भरी सभा में उनकी बांसुरी की तान तो कभी किशन कन्हैया का निराला अंदाज तेजप्रताप के जुदा अंदाज को बयान करता रहा है। सत्तू और प्याज खा रहे हैं। नियमित वेतनमान आदि की मांग को लेकर 22 जुलाई,2017 को असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया गया। वार्ता के मूड में नहीं रहने के कारण शनिवार को सिविल सर्जन वार्ता नहीं किये। सोमवार को भारी संख्या में कर्मी पहुंचे। वार्ता हुई और एक माह का समय देने का आग्रह किया। अभी तक राशि आवंटित नहीं है।

बहरहाल बदले परिवेश में सूबे में एन.डी.ए. सरकार है। हुजूर, छठी बार मुख्यमंत्री बने हैं। सी.एम.नीतीश कुमार से राज्य में कार्यरत राज्यकर्मियों ने नियमित वेतन भुगतान करवाने का आग्रह किया है। महिला स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि महिलाओं के कहने पर सूबे में सी.एम. ने शराबबंदी कर दी है। अब पटना सदर प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की महिला स्वास्थ्यकर्मी मांग कर रहे हैं कि नियमित वेतन और बकाये वेतन भुगतान जल्द हो। जो हाल में नियुक्त हुए हैं, उनसे काम के बदले दाम भी वसूली करके वेतन भुगतान नहीं कर रह हैं।अब तो यह हाल है कि मुंह खोलकर राशि की मांग करते हैं छोटा और बड़ा बाबू। सक्रिय निगरानी विभाग के पदधारी पका भोजन खाना पसंद करते हैं। समूची जानकारी और कार्यवाही के बाद ही रंगेहाथ पकड़ने जाते हैं। खुद ही प्रयास नहीं करते।

ऑस्ट्रेलिया के 32 के बाद भारत 29 बार 600 रन्स के पार

$
0
0
india-reach-600-29-times
आप किसी टेस्ट मैच में 600 रन बना लेते हैं तो विपक्षी टीम पर दबाव डालने की जिम्मेदारी गेंदबाजों पर जाता है.अगर गेंदबाज विपक्षी पर दबाव बनाने कामयाब नहीं हो सके तो टेस्ट मैच बराबरी पर छूट जाता है. बहरहाल 50-50 और टी-20 मैच खेलने वाले  देश और उसके प्लेयर पार करने को प्रत्यनशील रहते है. खैर, टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 32 बार 600 से अधिक रन बनाकर दमदबा मनाने में कामयाब हो गया है. वहीं टीम इंडिया भी ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ने को बेकरार है. केवल 3 प्रयास दूर है 29 बार 600 रन बनाकर पीछे पड़ गया है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में 6 बार 600 से अधिक रन बना है. श्रीलंका के विरूद्ध प्रथम और द्वितीय टेस्ट में 600 पार का कारनामा कर चुका है. यह कयास लगाया जा रहा है कि 12 अगस्त से आरंभ टेस्ट में प्रथम और द्वितीय टेस्ट की तरह तीसरे टेस्ट में रन न बना डाले.

कर्णाटक यूपी असम को मिला नीति का "साथ"

$
0
0
niti-ayog-support-karnataka
आर्यावर्त डेस्क,बेंगलुरु, 11 अगस्त ,मानव पूँजी के रूपान्तरण के लिए स्थायी कार्यक्रम (सस्टेनेबल एक्शन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग ह्यूमन कैपिटल) यानि "साथ"के लिए  नीति आयोग(नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया ) ने  कर्णाटक,उत्तर प्रदेश और असम का चयन किया है.स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में कायाकल्प लक्ष्य कार्यक्रम में तीन राज्यों को भावी मॉडल के रूप में प्रस्तुत करने के उद्देश्य से प्रारम्भ किये गए नीति आयोग के इस कार्यक्रम में भागीदारी के लिए देश के सभी राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों को आमंत्रित किया गया था. 14 राज्यों बिहार,झारखंड,उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,पंजाब ,हरियाणा ,आंध्र प्रदेश, असम, गोवा, कर्णाटक, तेलंगाना, उड़ीसा ,चंडीगढ़ और गुजरात द्वारा नीति आयोग के समक्ष प्रस्तुति के परिणामस्वरूप तीन राज्यों कर्णाटक,उत्तर प्रदेश और असम का चयन किया गया.


बैंक खाते फ्रीज़ नहीं : शिवकुमार

$
0
0
bank-account-not-freezed-shiv-kumar
आर्यावर्त डेस्क,बेंगलुरु ,11 अगस्त,पिछले दिनों गुजरात के कांग्रेसी विधायकों को अपने बेंगलुरु रिसोर्ट में ठहराने और आयकर विभाग के छापेमारी के बाद चर्चा में आये  कर्णाटक के ऊर्जा मंत्री डी.के.शिवकुमार ने कहा कि उनके किसी भी बैंक खाते को आयकर विभाग द्वारा फ्रीज़ नहीं किया गया है और उनके सारे व्यापार पूर्व की भांति सामान्य तरीके से परिचालित हो रहे हैं.उन्होंने विभाग द्वारा उनके बैंक खाते जब्त किये जाने संबंधी ख़बरों को भ्रामक और गलत करार दिया.


एनजीओ खजाना लूट में नैतिकता का तकाजा है कि ‘घोटाला उजागर पुरुष’ सुशील मोदी इस्तीफा दें: माले

$
0
0
  • चारा घोटाले की तर्ज पर राजनीतिक संरक्षण में हुुआ है यह घोटाला, सीबीआई जांच कराये सरकार.
  • विकास कार्यों को एनजीओ के हवाले करने का नतीजा है संस्थागत भ्रष्टाचार में इजाफा.

cpi-ml-demand-nitish-resignation
पटना 11 अगस्त, माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि भागलपुर ‘एनजीओ खजाना घोटाला’ चारा घोटाले की तर्ज पर राजनीतिक संरक्षण में एक संस्थागत घोटाला है, जो लंबे समय से चल रहा है. चूंकि इस खजाना घोटाले के दौरान लंबे समय तक वित्तमंत्री का पद ‘घोटाला उजागर पुरुष’ सुशील कुुमार मोदी के पास ही था, इसलिए वे अपने पद से तत्काल इस्तीफा दें. और यदि सुशील कुमार मोदी इस्तीफा नहीं देते, तो ‘जीरो टाॅलरेंस’ की नीति पर चलने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उन्हें तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए.  उन्होंने नीतीश कुमार द्वारा एनजीओ के जरिए विकास कार्यक्रमों को लागू कराने की नीति की भी कड़ी निंदा की. कहा कि आज स्पष्ट हो गया है कि एनजीओ के माध्यम से सरकारी कामों को कराने का मतलब है- संस्थागत भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना. यह काॅमन सेंस में है कि नीतीश राज में संस्थागत भ्रष्टाचार में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसलिए इसकी नैतिक जवाबदेही नीतीश कुमार को अपने ऊपर लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लंबे समय से चल रहा इस तरह का फर्जीवाड़ा बिना राजनीतिक संरक्षण के संभव नहीं है. इसलिए पूरे मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए और तमाम दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. ठीक जिस प्रकार चारा घोटाले में ऊपर से लेकर नीचे तक राजनेता-प्रशासन का संपूर्ण तंत्र घोटाले में शामिल था, इस एनजीओ घोटाले में भी ठीक वही बात निकलकर सामने आई है. इस खजाना लूट की सीबीआई जांच और सुशील कुमार मोदी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कल 12 अगस्त को भगालपुर में प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, साथ ही पूरे बिहार में विरोध किया जाएगा.

भागलपुर का 500 करोड़ से अधिक का घोटाला पर भाकपा की कड़ी प्रतिक्रिया

$
0
0
cpi-condemn-bhagalpur-scam
पटना, 11 अगस्त। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिवमंडल ने आज प्रेस बयान जारी कर कहा है कि भागलपुर का 500 करोड़ से अधिक का सृजन घोटाला, बिहार की गरीब जनता, किसानों एवं मजदूरों के साथ भारी अन्याय है और उनके हक की लूट है। इस बड़े घोटाले की पूरी निष्पक्षता से जांच कराकर इसके लिए जिम्मेवारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय। भाकपा राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने गैर सरकारी संस्था सृजन महिला विकास सहयोग समिति और सरकारी एवं बैंक के अधिकारियों की सांठगांठ से हुए इस बड़े घोटाले पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरकारी धन की लूट की यह घटना तब की है जब सूबे में भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार थी और सुषील कुमार मोदी वित्त मंत्री थे। मिल रही जानकारी के मुताबिक इन घोटालेबाजों का जाल सिर्फ भागलपुर में ही नहीं राज्य के अन्य जिलों एवं पूरे देष में फैला हुआ है। सृजन संस्था के खाते में भू-अर्जन मद की राषि 2007 ई॰ से जा रही थी। सिर्फ दो दिनों की जांच में 300 करोड़ तक के घोटाले के कागजात मिल चुके है। भाकपा नेता ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकारी धन की इतनी बड़ी लूट बिना राजनीतिक संरक्षण के कदापि संभव नहीं है। उन्होंने इस घोटाले की सी.बी.आई. से जांच कराने, दोषियों पर कार्रवाई करने और घोटाले में शामिल लोगों से हर हाल में कुल धन वसूलने की मांग की। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 11 अगस्त

$
0
0
जनसंख्या स्थिरता माह पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के उत्कृष्ट छात्रों को किया गया पुरस्कृत

sehore map
शासकीय उत्कृष्ट उच्च.माध्य.विद्यालय में विष्व जनसंख्या स्थिरता माह 2017 के अंतर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को गत दिवस नगद पुरस्कार, मेडल तथा प्रषस्ति पत्र प्रदान कर  सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला षिक्षा समिति के सभापति तथा उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री मोहनलाल पंवार, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार, सहायक संचालक स्कूल षिक्षा श्री आर.डी.सोलंकी, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय श्री रवीन्द्र बांगरे, उप जिला मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी, जिला लेखा प्रबंधक एनएचएम श्री रमाकांत द्विवेदी, जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार,एनएसएस प्रभारी श्री डीके राय सहित विद्यालय की प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे। विद्यार्थियों को संबंोधित करते हुए उपाध्यक्ष श्री पंवार ने कहा विद्यार्थियों को नैतिक षिक्षा जरूरी है,वहीं अनुषासन के साथ उत्कृष्ट अध्ययन ही उन्हें बेहतर उपलब्धि दिला सकता है। उन्हांेने विष्व जनसंख्या स्थिरता माह के अंतर्गत पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि विष्व जनसंख्या स्थिरता माह के अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालय में राष्ट्रीय विकास में जनसंख्या स्थिरीकरण जरूरी विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले उत्कृष्ट विद्यालय के कक्षा 12 वी के छात्र श्री अर्जून सिंह मालवीय को 500/-नगद, मेडल तथा प्रषस्ति पत्र वहीं द्वित्तीय स्थान प्राप्त कक्षा 11 वीं के छात्र श्री आदित्य राठौर को 300/-नगद मेडल तथा प्रषस्ति पत्र तथा तृतीय स्थान पाने वाले कक्षा 11वीं के छात्र श्री शकील खां को 200/-नगद,मेडल तथा प्रषिस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वहीं प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में छात्र गोविंद राठौर कक्षा 11वीं,श्री अभिषेक विष्वकर्मा कक्षा 12 वीं, श्री रितिक मेवाड़ा 11वीे, कुमारी श्रद्धा दांगी कक्षा 10 वीं को प्रोत्साहन स्वरूप मेडल तथा प्रषस्ति पत्र जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मोहनलाल पंवार,जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार,उत्कृष्ट विद्यालय के प्रचार्य श्री रवीन्द्र बांगरे के हाथों पुरस्कार वितरण किया गया। वहीं विषेष सहयोग के लिए विद्यालय के प्राचार्य श्री रवीन्द्र बांगरे,एनएसएस प्रभारी श्री डी..के.राय,पीजी महाविद्यालय के छात्र श्री अर्जून पुष्प,श्री राहुल मालवीय,श्री अतुल सोलंकी को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय की प्रबंधन समिति के सदस्य डाॅ.श्रीमती सुनीता राठौर प्राचार्य एमएलबी सीहोर,पालक षिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री बनपसिंह वर्मा,जिला षिक्षा केन्द्र के सहायक यंत्री श्री देवेन्द्र राठौर,प्राचार्य जिला षिक्षा प्रषिक्षण केन्द्र श्रीमती रजनी मालवीय,सहायक यंत्री मुकुल मुंगी विद्यालय का अन्य स्टाफ तथा अध्ययनरत छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 11 अगस्त

$
0
0
शमशाबाद में मतदान शंातिपूर्ण सम्पन्न, 61.55 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया

vidisha news
नगर परिषद शमशाबाद में अध्यक्ष को वापिस बुलाए जाने हेतु आज शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। निकाय क्षेत्र के 15 मतदान केन्द्रों पर कुल सात हजार 886 मतदाताआंे में से चार हजार 854 मतदाताआंे ने मतदान किया है जो 61.55 प्रतिशत है। कुल मतदान में 69.69 प्रतिशत पुरूषों ने तथा 52.83 महिलाओं ने मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया है। इस प्रकार पुरूष दो हजार 833 एवं दो हजार 21 महिला मतदाताओें ने मतदान किया है।  कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर ने शमशाबाद निकाय क्षेत्र के अनेक मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर जारी मतदान प्रक्रिया का मुआयना किया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शमशाबाद नगर परिषद की निर्वाचन प्रक्रिया हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्री प्रदीप खरे ने भी सभी मतदान केन्द्रों में पहुुंचकर मतदान प्रक्रिया की स्थिति का जायजा लिया। मतदान केन्द्रों के बाहर एवं अन्दर तैनात पुलिसकर्मियों से शांति व्यवस्था के संबंध में उन्होंने पूछताछ की। नगर परिषद शमशाबाद के रिटर्निंग आफीसर श्री आरडीएस अग्निवंशी ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न करने के लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। शुक्रवार की प्रातः सात बजे से मतदान सभी केन्द्रों पर प्रारंभ हो गया था। इससे पहले मतदानकर्मियों के द्वारा माॅकपोल की प्रक्रिया को सम्पादित किया गया था। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर चार-चार मतदानकर्मी और चार पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए थे। इसके अलावा मोबाइल वैन, सेक्टर मजिस्टेªट, जोनल अधिकारी मतदान केन्द्रों का सतत भ्रमण करते रहे। शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सभी मतदानकर्मियों के द्वारा निर्वाचक सामग्री एवं ईव्हीएम जमा कराई जा चुकी है। ईव्हीएम के मतो की गणना का कार्य 16 अगस्त को किया जाएगा। 



राज्यमंत्री श्री मीणा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे

विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार), वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी लेंगे। मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर मिनिट टू मिनिट आयोजित होने वाले कार्यक्रमो जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने बताया कि 15 अगस्त की प्रातः 8.59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रातः नौ बजे ध्वजरोहण एवं राष्ट्रीय गान, प्रातः 9.05 बजे परेड का निरीक्षण, प्रातः 9.10 बजे मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, प्रातः 9.25 बजे मार्चपास्ट, प्रातः 9.40 बजे छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं व्यायाम का प्रदर्शन, प्रातः 10.10 बजे पुरस्कार वितरण और प्रातः 10.25 बजे मुख्य अतिथि का कार्यक्रम स्थल से रवाना होंगे।

शांति समिति की बैठक आज

आगामी त्यौहारो के परिपेक्ष्य में शांति समिति की बैठक 12 अगस्त शनिवार को आयोजित की गई है उक्त बैठक कलेक्टर श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट के सभाकक्ष में शाम पांच बजे से शुरू होगी। समिति के सभी सम्माननीय सदस्यों से अपील की गई है कि वे बैठक में शामिल होनेे का कष्ट करें।

अन्त्योदय मेला आयोजन की तिथियां जारी

जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों पर दीनदयाल अन्त्येादय मेला आयोजित किए जाएंगे। आयोजन संबंधी तिथियां कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा जारी की जा चुकी है। जिसके अनुसार सात सितम्बर को जनपद पंचायत लटेरी में, 12 सितम्बर को जनपद पंचायत सिरोंज में अन्त्योदय मेला का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार पांच अक्टूबर को जनपद पंचायत कुरवाई मेें, दस अक्टूबर को जनपद पंचायत बासौदा में, 27 अक्टूबर को जनपद पंचायत ग्यारसपुर में इसके अलावा तीन नवम्बर को जनपद पंचायत नटेरन में तथा 10 नवम्बर को जनपद पंचायत विदिशा में अन्त्योदय मेला का आयोजन किया गया है। जनपद और निकायों के संयुक्त आयोजित उक्त मेले नियत तिथि, स्थल पर प्रातः साढे दस बजे से शुरू होंगे।

चालक, परिचालको को दी गई जानकारी

मुख्यमंत्री चालक, परिचालक कल्याण योजना के अंतर्गत इन्हें दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी आज शिविर के माध्यम से संबंधितों को दी गई है। जिला परिवहन अधिकारी श्री अश्विनी खरे ने बताया कि जागरूकता शिविर का आयोजन बस स्टेण्ड के प्रागंण में किया गया था। जिसमें शासन की महत्वपूर्ण लाभार्थ योजनाओं की जानकारी चालक, परिचालकों को दी गई है। योजनाओं का लाभ लेने के लिए चालक, परिचालको को कौन-कौन से दस्तावेज प्रस्तुत करने है कि भी विस्तृत जानकारी इस दौरान दी गई है। जागरूकता शिविर में मुख्यमंत्री चालक, परिचालक कल्याण योजना के अंतर्गत 48 चालक, परिचालको का समग्र आईडी में पंजीयन मौके पर कराया गया है।

बैंकर्स स्वीकृति तक सीमित ना रहें-कलेक्टर

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई इस बैठक में कलेक्टर श्री सुचारी ने बैंकर्स प्रतिनिधियों से कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं में बैंक स्वीकृति तक ही सीमित ना रहें। उन्होंने वित्त पोषण की कार्यवाही शीघ्र करने से हितग्राही स्वरोजगारों का क्रियान्वयन शीघ्र कर सकते है। उन्होंने कहा कि जल्दी वित्त पोषण करने से बैंक स्वंय अनेक परेशानियों से बच सकती है। पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर ने बैंको और एटीएम की सुरक्षा के लिए सीसी कैमरे की अनिवार्यतः बताते हुए उन्होंने कहा कि बैंको से राशि का परिवहन एक ही समय में ना करके अलग-अलग समय में किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटित हो। बैठक में हितग्राहीमूलक योजनाओं के लक्ष्यों, बैंकर्स द्वारा जारी स्वीकृति, वित्त पोषण इत्यादि की गहन समीक्षा बैंकवार की गई हैै। बैठक में समस्त बैंको के प्रतिनिधियों के अलावा लीड बैंक आफीसर श्री विजय गुप्ता, आरबीआई एवं नाबार्ड बैंक के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

हड्डी जोड एंव महिला रोग उपचार षिविर 13 अगस्त को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 13 अगस्त को सुबह 11 बजे से हड्डी एंव जोड रोग से पीड.ीत मरीजों के उपचार के लिये षिविर आयोजित किया गया हैं। इस षिविर मे भोपाल के चिकित्सा विषेषज्ञ डाॅ, विषाल बंसल दृारा किया जायेगा। इसी प्रकार महिला रोग निदान एंव उपचार षिविर का आयोजन किया गया है। इस षिविर मेे चिकित्सा परामर्ष गहिला रोग विषेषज्ञ डाॅ नितिका बंसल दृारा किया जायेगा। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे मरीज जो  अपना पंजीयन 13 अगस्त को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। 

सर्किट हाउस से प्रारंभ हुआ दमकता दुमका (डैजलिंंग दुमका)

$
0
0
dazeling-dumka-yatra
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार ने कहा कि "दमकता दुमका-(डैजलिंग दुमका) अभियान का उद्देश्य सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को कवर करना है ताकि भारत वर्ष में हम एक आदर्श जिला का उदाहरण प्रस्तुत कर सके। मिशन के उद्देश्यों में से कुछ उद्देश्य है, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था अनुकूल बनाना, खुले में शौच समाप्त करना, अस्वास्थ्यकर शौचालयों को फ्लश शौचालय में परिवर्तित करना, हाथ से मल की सफाई को रोकना, ठोस और तरल कचरे का पुनरू उपयोग, लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करना, अच्छी आदतो के लिए प्रेरित करना व भारत में निवेश के लिए रुचि रखने वाले सभी निजी क्षेत्रों के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करना आदि है। दमकता दुमका (डैजलिंग दुमका) अभियान के तहत कुल चार अलग-अलग स्थानों से स्वच्छता अभियान अलग-अलग लोगों के नेतृत्व में चलाया गया। 

Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images