Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

दुमका : "वी" (वुमन इम्पावरमेंट) की संरक्षिका व अध्यक्ष के नेतृत्व में सदस्यों ने डीसी से की भेंट, दिया 12 सूत्री मांग पत्र

$
0
0
women-empowerment-meet-dc-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) एस पी महिला महाविद्यालय, दुमका के आदिवासी छात्रावास में पिछले 02 अगस्त 2017 को काॅलेज की डिग्री-1 की एक छात्रा के साथ उसी काॅलेज में पढ़ने वाली अन्य छात्राओं के द्वारा की गई अमानवीय कृत्यों के परिणाम स्वरूप डब्ल्यू ई (वुमन इम्पावरमेंट) की सदस्यों ने संस्था की संरक्षिका जोयेस बेसरा व अध्यक्ष अमिता रक्षित के नेतृत्व में डीसी दुमका मुकेश कुमार व एसपी मयूर पटेल से मुलाकात कर 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर संस्था की सचिव सिंहासन कुमारी, कोषाध्यक्ष अन्नु जी, छवि बागची, नीतू झा, संगीता सिन्हा, किरण तिवारी, मेरीनीला मराण्डी व ऐलिजाबेथ टुडू मौजूद थीं। पीड़िता के साथ पूरी हमदर्दी जताते हुए डीसी श्री कुमार ने कहा कि पूरा प्रशासन उसके साथ खड़ा है। डीसी ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा पूरा न्याय होगा पीड़िता के साथ।  उसकी शिक्षा जारी रहेगी। इस विषम परिस्थिति में पीड़िता के परिवार को नगद सहायता राशि के साथ-साथ शेड, शौचालय व कूप निर्माण की योजना स्वीकृत की गई है । एस पी मयूर पटेल ने कहा कि पीड़िता को निर्वस्त्र कर उसे प्रताड़ित करने के मामले में अब तक छः आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस कांड में संलिप्त शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है । उन्होंने कहा कोई बख्शा नहीं जाएगा । 


सम्पादकीय : बहुमत के लिए भाजपा को करना होगा 2018 का इंतजार

$
0
0
rajyasabha-majarity-bjp
गुजरात में राज्य सभा की 3 सीटों में से एक पर 8 अगस्त को मचे घमासान में अंततः कांग्रेस के अहमद पटेल अपनी सीट बचाने में सफल रहे. कांग्रेस की जीत को कुछ राजनीतिक विश्लेषक गुजरात के आसन्न विधानसभा चुनाव से भी जोड़ कर देख रहे हैं,मैं समझता हूँ विधानसभा चुनाव से राज्य सभा चुनाव को जोड़ना अभी जल्दीबाजी होगी.गुजरात राज्य सभा के तीन सीटों में से दो पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की जीत तो पहले ही तय थी ,क्योंकि बहुमत के आंकड़े भाजपा के पास थे.एक सीट जिस पर कांग्रेस के रणनीतिकार कहे जाने वाले अहमद पटेल को अपनी मौजूदा सीट बचाने की जद्दोजहद थी ,भाजपा के अतिउत्साह,अति आत्मविश्वास ,अति रणनीति,अति आक्रामक और अति जल्दबाजी ने अहमद पटेल के जीत का मार्ग प्रशस्त किया.अहमद पटेल ने खुद स्वीकार किया कि यह चुनाव उनके जीवन का सबसे कठिन चुनाव था.उच्च सदन की 3 में से 2 सीटें जीत कर भाजपा विजयी मुद्रा में है लेकिन अहमद पटेल की जीत से सदमा भी है और उससे भी बड़ी बात यह कि भाजपा उच्च सदन में अभी भी बहुमत से दूर है.


राज्य सभा में मौजूदा कुल 245 सीटें हैं जिसमें से 233 सदस्य चुनाव जीत कर आते है और 12 सदस्यों को राष्ट्रपति नामांकित करते हैं. फिलहाल उच्च सदन में  भाजपा 57 ,कांग्रेस 57 ,जनता दल (यू) 10 ,एआईएडीएमके 13 ,समाजवादी पार्टी 18,तृणमूल कांग्रेस 12 ,बीजू जनता दल 8,बहुजन समाज पार्टी 5, राष्ट्रीय जनता दल 3,डीएमके 4,सीपीआईएम 8 ,झारखंड मुक्ति मोर्चा 1 तथा अन्य विभिन्न पार्टियां 46 सदस्यों के साथ राज्य सभा में अपनी मौजूदगी बनाये हुए हैं. तीन सीटें फ़िलहाल खाली है.इन आंकड़ों को देखने से स्पष्ट है कि भाजपा राज्य सभा में अभी भी बहुमत से दूर है.राज्य सभा का अगला चुनाव अब 2018 में होना है ,यानि बहुमत के लिए जरूरी 123 के आंकड़े पाने हेतु भाजपा को 2018 तक इंतजार करना होगा.




** विजय सिंह** 

शिक्षाविद् एवं सामाजिक कार्यकर्ता रामकृष्ण पुजारी का निधन

$
0
0
ramakrishna-pujari-passed-away
नागपुर, 11 अगस्त, संस्कृत भारती के वरिष्ठ सदस्य, राधाकृष्णा अस्पताल के निदेशक और वर्तमान में हृदयमित्र मंडल के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण माधव पुजारी उर्फ रामभाऊ का आज यहां निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे आैर पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। उनके परिवार में पत्नी विजया और दो बेटे मनीष और मंगेश हैं।  रामभाऊ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की शाखा संस्कृत भारती के क्षेत्रीय प्रमुख तथा प्राचीन एवं आधुनिक विज्ञान और एक शिक्षाविद् थे। उन्होंने अपनी अंतिम सांस तक प्राचीन भाषा को बढ़ावा दिया ।  उनका जन्म कैमपटी में हुआ। रामभाऊ पेश से सिविल इंजीनियर थे और आयुर्वेदिक डॉक्टर थे। उन्होंने छह वर्ष की आयु से अपना जीवन गुरुकुल में बिताया। उन्होंने आयुर्वेद में डॉक्टरेट की डिग्री 16 वर्ष की आयु में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडलिस्ट के रूप में प्राप्त की थी।  पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वह 35 से 40 वर्ष की आयु में चार बार हृदयाघात होने के बावजूद बच गये और यह अपने आप में एक चमत्कार था। उनकी अंत्येष्टि कल सुबह साढ़े आठ बजे उनके निवास उज्जवल नगर में होगी । 

दरभंगा : दीवार गिरने से माँ-बेटे की मौत

$
0
0
wall-slicde-mom-son-dead
दरभंगा 11 अगस्त, बिहार में दरभंगा जिले के सोनकी सहायक थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर चकदह गांव में आज दीवार गिरने से माँ-बेटे की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पिछले कुछ घंटों से लगातार रूक-रूक कर हो रही वर्षा के कारण वासुदेवपुर चकदाहा गांव में एक घर की दीवार ढह जाने से उसमें दबकर तीस वर्षीय हरेकांत यादव और उसकी माँ दुर्गा देवी की मौत हो गयी।  सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल दिया गया है। 

भागलपुर: अरबों के गबन के मामले में डीएम का पीए गिरफ्तार

$
0
0
bhagalpur-dm-pa-arrest
भागलपुर 11 अगस्त, बिहार के भागलपुर जिले में हाल में प्रकाश में आए करीब 300 करोड़ रुपये की सरकारी राशि के गबन के मामले में पुलिस ने आज जिलाधिकारी (डीएम) के निजी सहायक (पीए) को गिरफ्तार कर लिया। आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस महानिरीक्षक जितेन्द्र सिंह गंगवार ने यहां बताया कि मामले की जांच कर रही विशेष टीम ने आज जिलाधिकारी आदेश तितरमारे के पीए प्रेम कुमार के घर पर छापेमारी की। इस दौरान प्रिंटर, लैपटॉप, बैंकों के पासबुक समेत कई अहम दस्तावेज मिले हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीए के अलावा समाहरणालय में पदस्थापित नाजिर राकेश झा , कुछ बैंकों के अधिकारी एवं गैर सरकारी संस्था के कर्मी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ कुल 17 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। श्री गंगवार ने बताया कि अरबों रुपये के गबन के मामले में जिला प्रशासन ने तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर प्रेरणा ग्राफिक्स नामक प्रतिष्ठान पर भी छापेमारी की गयी है जहां से भारी मात्रा में नकली बैंक पासबुक, बैंक स्टेटमेंट मिले हैं जिसके जरिए संभवत: सरकारी राशि की निकासी की गयी है। 

नीतीश भाजपा का ‘अधर्म’ का गठबंधन : ज्योतिरादित्य

$
0
0
nitish-bjp-un-relegious-relation-jyotiraditya-schindhiya
पटना 11 अगस्त, लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बिहार में श्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़ कर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के साथ सरकार बनाने को ‘अधर्म का गठबंधन’ बताया और कहा कि यह राज्य की जनता के साथ विश्वासघात है। श्री सिंधिया ने आज यहां कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिये बगैर कहा, “बिहार में सांप्रदायिक शक्तियों के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल(राजद), कांग्रेस और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने मिलकर महागठबंधन बनाया था, जिसे वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में जनादेश भी मिला। लेकिन, कुछ लोगों ने जनादेश का अपमान करते हुए ‘अधर्म का गठबंधन’ कर सरकार बना ली।” कांग्रेस नेता ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय इसी भाजपा ने बिहार के लोगों के डीएनए को गाली दी थी। इसके बाद महागठबंधन के कुछ लोगों ने इसका करारा जवाब भी दिया था। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों के विरोध में ही जनता ने महागठबंधन को पांच साल सरकार चलाने के लिए जनादेश दिया। लेकिन, कुछ लोगों ने जनता के साथ विश्वासघात किया और महागठबंधन से निकलकर अधर्म का गठबंधन बना लिया। 



श्री सिंधिया ने कहा कि बिहार में जनता के साथ विश्वासघात कर जिस अधर्म की सरकार बनी है, उसके बारे में कांग्रेस राज्य के एक-एक गांव जाकर लोगों को बतायेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस अधर्म के गठबंधन का सड़क से लेकर सदन तक पुरजोर तरीके से विरोध करेगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा किसी तरह से सत्ता हासिल करना चाहती है। यही कारण है कि आज केंद्र से लेकर राज्यों तक विधायकों और सांसदों की खरीद-फरोख्त आम बात हो गई है। इसका ज्वलंत उदाहरण गोवा और मणिपुर में बनी सरकार और अब गुजरात में संपन्न हुआ राज्यसभा का चुनाव है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिहार की पावन धरती से ही सत्ता के लिए किसी भी हद तक गिरने वालों का पुरजोर विरोध शुरू करेगी ताकि लोकतंत्र की जड़ें मजबूत रह सके। श्री सिंधिया ने बिहार की राजनीति के बदले परिदृश्य में राजद के साथ गठबंधन में कांग्रेस के शामिल रहने के सवाल पर कहा कि आज उन्होंने पार्टी कार्यकर्त्ताओं एवं विधायकों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा की है। राजद के साथ गठबंधन में पार्टी रहेगी या नहीं रहेगी यह शीर्ष नेतृत्व और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी तय करेगी। उन्होंने महागठबंधन टूटने के बाद कांग्रेस में दरार की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुये कहा कि यह केवल अफवाह है और इन सब बातों का कोई आधार नहीं है। बिहार में कांग्रेस अटूट है और सभी विधायक एवं कार्यकर्त्ता पार्टी के साथ हैं। 

कांग्रेस नेता ने 27 अगस्त को पटना में होने वाली राजद की रैली में उनकी पार्टी के शामिल होने के सवाल पर पूरी तरह से चुप्पी साध ली। हालांकि बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि रैली में शामिल होने या नहीं होने का निर्णय बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ही लेगी। इससे पूर्व कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने बताया कि राज्य के बदले राजनीतिक परिदृश्य में पार्टी की आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए आज आयोजित बैठक में प्रस्ताव पारित कर कहा गया है कि सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त करने के उद्देश्य से बनाये गये महागठबंधन और उसके संयुक्त संकल्प को ही विधानसभा चुनाव में जनादेश मिला था। लेकिन, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने उन्हीं सांप्रदायिक ताकतों से हाथ मिलाकर जनता के साथ विश्वासघात किया है, जिसका कांग्रेस विधानमंडल दल घोर निंदा करता है। प्रस्ताव में कहा गया है कि विधानमंडल दल सर्वसम्मति से यह संकल्प लेता है कि कांग्रेस अपनी विचारधारा पर दृढ़ रहते हुये राज्य में जनता के साथ हुये विश्वासघात का सदन में एवं जनता के बीच जाकर पुरजोर विरोध करेगी। 

झारखंड विधानसभा में महिलाओं पर की गई टिप्पणी वाली किताब को लेकर नाराजगी

$
0
0
jharkhand-assembly-book-on-women
रांची 11 अगस्त, झारखंड विधानसभा में आज राज्य के पाकुड़ जिले के एक अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक की आदिवासी महिलाओं के लेकर लिखी गयी अश्लील टिप्पणी वाली पुस्तक के मामले पर सत्ता और विपक्षी दलों के सदस्यों ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये चिकित्सक पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की। विधानसभा की बैठक शुरू होते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सीता सोरेन ने यह मामला उठाया। इस पर नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि ऐसी भद्दी टिप्पणी लिखने वाले चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये। किताब को सदन में लाया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि किताब को लेकर उस इलाके में तनाव की स्थिति है और किसी अप्रिय घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने लेखक को तुरंत निलंबित करने की मांग की। इस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और ऐसे व्यक्ति पर अनुसूचित जाति-जनताति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर और उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिये। संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने कहा कि उन्हें बताया गया कि किताब में कई आपत्तिजनक टिप्पणियां हैं इसलिये उसे सदन में नहीं लाया जा सकता है। किताब को प्रतिबंधित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास दिल्ली से लाैटेंगे तो उनसे बात कर इस पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस पर जो भी कार्रवाई होगी उससे सदन को सूचित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि हांसदा सावेंद शेखर ने एक पुस्तक लिखी है जिसमें आदिवासी महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी की गयी है। 

झारखंड में 782 विशेषज्ञ चिकित्सकों की शीघ्र होगी नियुक्ति

$
0
0
782-doctors-will-be-appointed-in-jharkhand
रांची 11 अगस्त, झारखंड के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री रामचन्द्र चन्द्रवंशी ने आज विधानसभा में कहा कि राज्य में 782 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति जल्द होगी तथा 418 एमबीबीएस चिकित्सकों की नियुक्ति की प्रक्रिया के लिये प्रयास शुरू किये गये हैं। श्री चन्द्रवंशी ने यहां सदन में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधायक मनीष जायसवाल के एक अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में कहा कि झारखंड में चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 65 वर्ष है और इसके बाद अवकाश प्राप्त होने वाले चिकित्सकों को संविदा पर बहाल किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) को विशेषज्ञ चिकित्सकों को दंत चिकित्सक संवर्ग में नियुक्ति के लिये अधियाचना भेजी गयी है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की नियुक्ति होते ही जहां उनकी जरूरत होगी वहां उन्हें पदस्थापित कर दिया जायेगा। 


श्री चन्द्रवंशी ने कहा कि झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के प्रदीप यादव के एक अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में स्वीकार किया कि राज्य में विशेषज्ञ चिकित्सकों के कुल 994 पद सृजित हैं जबकि झारखंड लोक सेवा आयोग से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में केवल 147 विशेषज्ञ चिकित्सकों को ही नियुक्त किया गया है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उपराजधानी दुमका अस्पताल में एक भी अस्थि रोग विशेषज्ञ नहीं है। संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने भाजपा के अनंत कुमार ओझा के एक अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में कहा कि चांय जाति राज्य के अत्यन्त पिछड़े वर्ग की सूची अनुसूची एक के क्रमांक 28 पर सूचीबद्ध है और उसे अत्यन्त पिछडे वर्ग के तहत मिलने वाली सुविधायें प्राप्त है। श्री राय ने कहा कि चांय जाति को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने के लिये कोई प्रतिवेदन उन्हें प्राप्त होगा तो राम दयाल मुंडा ट्रायवल इंस्टीच्यूट से उसकी जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। 

राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार मंत्री अमर कुमार बाउरी ने भाजपा के बिरंची नारायण के एक अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में कहा कि झारखंड में ऑनलाइन मालगुजारी रशीद काटने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के सिर्फ रांची जिला के रांची नगरपालिका में वर्ष 1928-29 में म्युनिसपल सर्वे सम्पादित हुआ है। श्री बाउरी ने कहा कि वर्तमान मे रांची नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मौजा/वार्ड के प्लॉटो का एमएस खतियान के अनुसार सॉफ्टवेयर को संशोधित करते हुये एमएस प्लॉटों की मास्टर इंट्री करायी जा रही है। मंत्री ने कहा कि झारखंड के अधिकांश शहरी क्षेत्रों में कैडस्टल सर्वे 1902-1910 या रिविजनल सर्वे 1928- 1935 ही प्रभावी है। इसका मानचित्र भी उपलब्ध है। विभागीय निर्देश के अनुसार प्रत्येक माह के पहली से दसवीं तारीख को प्रत्येक अंचल अधिकारी को डाटा सही करने का विकल्प दिया गया है। आम लोगों से वांछित कागज प्राप्त कर अंचल अधिकारियों द्वारा डाटा को त्रुटिरहित अद्यतन करते हुये रशीद निर्गत करने सम्बन्धी कार्रवाई की जा रही है। 


बिहार में सड़क निर्माण संवेदकों के ऑनलाइन निबंधन के लिए पोर्टल लांच

$
0
0
web-portal-for-worker-in-bihar-launched
पटना 11 अगस्त, बिहार सरकार ने जिला स्तर पर सड़क निर्माण की निविदा में शामिल होने वाले संवेदकों को निबंधन में होने वाली कठिनाइयों से निजात दिलाने के उद्देश्य से आज एक वेबपोर्टल लांच किया। पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने यहां पोर्टल को लांच करते हुये कहा कि इससे जिला स्तर पर सड़क निर्माण के लिए 25 लाख रुपये तक के ऑर्डर लेने वाले श्रेणी चार के संवेदकों को निबंधन कराने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में श्रेणी चार के संवेदकों का निबंधन राज्य के 36 पथ प्रमंडलों में मैनुअल ढंग से किया जाता रहा है लेकिन पोर्टल के लांच होने से उन्हें कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। श्री यादव ने कहा, “25 लाख रुपये से अधिक की निविदा में शामिल होने के लिए पहले से पंजीकृत संवेदक जिला स्तर पर श्रेणी चार के अंतर्गत पंजीकरण के पात्र नहीं होंगे। इस नये पोर्टल के जरिये केवल श्रेणी चार के संवेदक ही अपना पंजीकरण करवा सकेंगे।” उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 15 लाख रुपये तक की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आरक्षण का भी प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि निविदा के समय संवेदक को बार-बार जाति प्रमाण पत्र जमा न करना पड़े इसके लिए निबंधन प्रमाण पत्र में ही जाति का उल्लेख करने का निर्णय लिया गया है। मंत्री ने 15 लाख रुपये तक की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए संवेदकों को मिलने वाले आरक्षण के प्रावधानों का उल्लेख करते हुये कहा कि अनुसूचित जाति के संवेदकों को 16 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति को एक प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 18 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग को 12 प्रतिशत और पिछड़े वर्ग की महिला संवेदकों को तीन प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है। 

बिहार में प्रकाश पर्व की तरह पितृपक्ष मेला में भी होगी सफाई की बेहतर व्यवस्था

$
0
0
better-arrengement-will-be-in-pitrpaksh-mela-cs
पटना 11 अगस्त, बिहार सरकार ने सिखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के दौरान श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था से राज्य को देश-विदेश में मिली सराहना के मद्देनजर अधिकारियों को गया एवं पुनपुन में इस वर्ष लगने वाले पितृपक्ष मेला में साफ सफाई का बेहतर इंतजाम करने का निर्देश दिया। मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने गया एवं पटना के पुनपुन में पितृपक्ष मेला आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक के बाद बताया कि अधिकारियों को प्रकाश पर्व की तर्ज पर पितृपक्ष मेला 2017 के अवसर पर उच्च मानक एवं स्तर की साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने और इस कार्य में दक्ष पेशेवर एजेंसियों को नियुक्त करने के निर्देश दिये गये हैं। श्री सिंह ने बताया कि साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम में जितनी राशि की जरूरत होगी, उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने कहा कि पितृपक्ष के अवसर आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या उनकी आबादी की तुलना में काफी कम है। प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख श्रद्धालुओं का बिहार आकर उनकी राज्य के बारे मे धारणा बदली है वैसे ही जहां से अधिक संख्या में तीर्थयात्रियों का आना संभावित है वैसे क्षेत्रों मे पितृपक्ष के अवसर पर आने के लिए सकारात्मक प्रचार प्रसार कर उन्हें बताया जाये कि बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। 


मुख्य सचिव ने कहा कि गया के जिलाधिकारी कुमार रवि ने गया में पितृपक्ष मेला के अवसर पर की जाने वाली तैयारियों के बारे में पावर प्रेजेंटेशन के जरिये विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पितृपक्ष मेला के अवसर पर गया आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए आवासन के संबंध की गयी व्यवस्था के विषय में भी बताया। इस क्रम में मगध प्रमंडल के आयुक्त जितेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि गया के आईडीएच अस्पताल परिसर मे चार एकड़ खाली भूमि उपलब्ध हैं। उक्त अनुपयोगी भूमि पर यात्रियों के ठहराव के लिए बड़े यात्री निवास का प्रस्ताव पर्यटन विभाग को भेजा गया है। यात्री निवास बन जाने से जिला प्रशासन को तीर्थयात्रियों के लिए विद्यालयों में आवासन की व्यवस्था नहीं करनी पड़ेगी। मुख्य सचिव ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए कहा कि उक्त स्थान पर एक एकड़ में पांच से छह मंजिला आधुनिक लिफ्टयुक्त यात्री निवास के निर्माण के लिए राशि पर्यटन विभाग/जिला प्रशासन को उपलब्ध करायी जायेगी। एक माह के अंदर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गये। श्री सिंह ने बताया कि पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 को पितृपक्ष मेला के अवसर पर दुरूस्त कराने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर मुख्य सचिव ने पितृपक्ष मेला के लिए गया जिला प्रशासन द्वारा तैयार एंड्रॉयड और आई ऑपरेटिंग सिस्टम (आईओएस) वाले स्मार्टफोन के लिए एक ऐप भी लांच किया। बैठक में पुलिस महानिदेशक पी. के. ठाकुर, गृह विभाग के प्रधान सचिव अमीर सुबहानी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह, वित्त विभाग की प्रधान सचिव सुजाता चतुर्वेदी, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा सहित विभिन्न विभागों के सचिव, आयुक्त मगध प्रमंडल, जिलाधिकारी पटना एवं गया एवं विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। 

मुखौटा कंपनियों पर कार्रवाई के लिए कंपनी कानून में संशोधन की जरूरत नहीं : जेटली

$
0
0
no-need-to-amend-the-company-law-for-action-on-shell-companies-jaitley
नयी दिल्ली 11 अगस्त, वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज लोकसभा में कहा कि मुखौटा कंपनियों के खिलाफ तीव्रता से कार्रवाई की जा रही है लेकिन कारोबार में सुगमता रहे और कंपनियाें का दुरूपयोग न हो इन दोनों में संतुलन बनाना जरूरी है, श्री जेटली ने सदन में प्रश्नकाल में कहा कि इन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बेनामी और अायकर से जुडे कानूनों में पर्याप्त प्रावधान है और इसके लिए कंपनी कानून में संशोधन की जरूरत नहीं है । इस तरह की कंपनियों के वास्तविक मालिकों की पहचान करने की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए बेनामी और आयकर कानूनों के तहत त्वरित कार्रवाई की जा रही है और यह आगे भी जारी रहेगी । उन्होंने बताया कि एक लाख 78 हजार फर्जी कंपनियों का पंजीकरण रद्द किया जा चुका है । श्री जेटली ने कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड ने शेयर बाजार से संदिग्ध इन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है जिससे बाजार में थोडी उथल -पुथल है ।

मानसून सत्र रहा सार्थक: अनंत कुमार

$
0
0
monsoon-session-is-worthwhile-ananth-kumar
नयी दिल्ली 11 अगस्त, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने संसद के मानसून सत्र को आज “सार्थक” करार देते हुए विपक्ष के सहयोग को तो स्वीकार किया लेकिन अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने में अडंगा लगाने के लिए कांग्रेस की आलोचना की। संसद के मानसून सत्र के अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित होने के बाद श्री कुमार एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में मानसून सत्र सार्थक रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के सहयोग से कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए और कम अवधि का सत्र होने के बावजूद लोेकसभा में 79.94 प्रतिशत और राज्यसभा में 79.95 प्रतिशत कामकाज हुआ। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार संसद में संविधन संशोधन विधेयक लेकर आयी थी लेकिन कांग्रेस के रवैये के कारण इस विधेयक पर दोनों सदनों में “असहमति” बन गयी। उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस ने इस विधेयक में संशोधन लाकर इसे राेक दिया है। कांग्रेस ने निंदनीय काम किया है। यह गलत है।” संवाददाता सम्मेलन में संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और एस एस अहलुवालिया भी मौजूद थे।

कृषि ऋण माफी से जीडीपी पर दबाब : आर्थिक सर्वेक्षण

$
0
0
agricultural-loan-remittance-putting-pressure-on-gdp--economic-survey
नयी दिल्ली 11 अगस्त, सरकार ने चालू वित्त वर्ष के मध्यावधि आर्थिक सर्वेक्षण में कहा है कि कृषि ऋण माफी, विनिमय दर में तेजी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने में आयी शुरुआती चुनौतियों के कारण वित्त वर्ष 2017-18 के लिये 6.75 से 7.5 प्रतिशत के जीडीपी विकास दर के पहले जारी अनुमान को हासिल करना मुश्किल होगा, इस साल जनवरी में पेश पहले सर्वेक्षण में चालू वित्त वर्ष के दौरान आर्थिक वृद्धि दर 6.75 से 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था। संसद में आज पेश 2017-18 के आर्थिक सर्वेक्षण के दूसरे भाग में कृषि ऋण माफी को लेकर चिंता जताते हुये कहा गया है कि कृषि ऋण माफी, गैर खाद्यान्न पदार्थों की कीमतों में कमी, वित्तीय नीतियों की सख्ती तथा बिजली और दूरसंचार कंपनियों का घटता मुनाफा अर्थव्यवस्था पर दबाव बना रहे हैं। इसमें कहा गया है कि राज्यों द्वारा कृषि ऋण माफी 2.7 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को छू सकती है। आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी), औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी), ऋण प्रवाह, निवेश और उत्पादन क्षमता के दोहन के आँकड़ों से पता चलता है कि गत वित्त वर्ष की पहली तिमाही से वास्तविक गतिविधियां कमजोर रही हैं और तीसरी तिमाही से यह और नरम पड़ गयी हैं। मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम् की देखरेख में तैयार सर्वेक्षण में कहा गया है कि अर्थव्यवस्था ने अभी पूरी तरह गति नहीं पकड़ी है। यह अपनी क्षमता से अब भी कम है। इसमें यह भी कहा गया है कि कमजोर आर्थिक वृद्धि की वजह से रिजर्व बैंक की ओर से मौद्रिक नीति नरम करने की संभावना पर जोर दिया गया है। महंगाई को लेकर सर्वेक्षण में जरूर कुछ राहत है और कहा गया है कि इसका रिजर्व बैंक के चालू वित्त वर्ष के चार प्रतिशत के लक्ष्य से कम रहने की उम्मीद है जिससे आगे चलकर ऋण सस्ता होने की काफी गुंजाइश है। वित्तीय घाटे के संबंध में सर्वेक्षण में कहा गया है कि यह 2016-17 के 3.5 प्रतिशत की तुलना में 3.2 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। सर्वेक्षण के मुताबिक, भू-राजनैतिक परिस्थितियां अब कच्चे तेल की कीमतों पर पहले की तरह हावी नहीं होती हैं।

एकजुटता मजबूत करने के लिए विपक्षी दलों की बैठक

$
0
0
meeting-of-opposition-parties-to-strengthen-solidarity
नयी दिल्ली 11 अगस्त, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा आज यहां बुलायी गयी विपक्षी दलों की बैठक में 17 दलों के नेता भाग ले रहे हैं जिनमें जनता दल (यू ) के राज्यसभा सांसद अली अनवर शामिल हैं । विपक्षी दलों की एकजुटता को और मजबूत करने की रणनीति पर विचार करने के लिए बुलायी गयी इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी भाग ले रहीं हैं । बैठक में शामिल अन्य नेताओं में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह , राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ,द्रमुक के त्रिची शिवा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सीताराम येचुरी , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी राजा ,बहुजन समाज पार्टी के सतीश मिश्रा , राष्ट्रीय जनता दल के जयप्रकाश नारायण यादव , समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल , नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, आईयूएमएल के माेहम्मद बशीर और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन के प्रेमचंद्रन प्रमुख हैं । श्री जयप्रकाश नारायण यादव ने बताया कि उन्होंने बैठक में राजद की ओर से 27 अगस्त को पटना में आयोजित की जा रही ‘ देश बचाओ ,भाजपा भगाओ ’ रैली में शामिल होने के लिए सभी नेताओं को आमंत्रित किया । श्री येचुरी ने कहा कि उन्होंने बैठक में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के खिलाफ देश भर में राजनीतिक माहौल बनाने की जरूरत पर जोर दिया1 उन्होंने कहा कि वामपंथी दल इसके लिए जनता के बीच जाएंगे । इस बारे में पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी राजद की 27 अगस्त की रैली में शामिल होगी , उन्होंने कहा कि इस बारे में पार्टी की जल्द ही होने वाली बैठक में विचार किया जाएगा । राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों की एकजुटता सामने आयी थी लेकिन इसके बाद जनता यू के बिहार में महागठबंधन से नाता तोडकर भाजपा के साथ सरकार बनाने से इसे झटका लगा था । जनता दल यू के श्री अनवर अली आज की बैठक में शामिल हैं लेकिन वह पार्टी प्रमुख नीतीश कुमार की ओर से इसके लिए अधिकृत नहीं हैं । वह जद यू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के साथ पार्टी के महागठबंधन से अलग होने का विरोध कर रहे हैं ।

अयोध्या विवाद : पांच दिसम्बर से शुरू होगी अंतिम सुनवाई

$
0
0
ayodhya-dispute-the-final-hearing-will-start-from-december-5
नयी दिल्ली,11 अगस्त, उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या के राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की अंतिम सुनवाई पांच दिसम्बर तक के लिए आज स्थगित कर दी। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ विभिन्न अपीलों की संयुक्त सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस ए नज़ीर की विशेष पीठ ने कहा कि वह पांच दिसम्बर से इस मामले में अंतिम सुनवाई करेगी। न्यायालय ने हालांकि सभी संबंधित पक्षकारों को आगाह किया कि वह उस दौरान सुनवाई स्थगित करने का किसी भी पक्ष का अनुरोध नहीं मानेगा। सभी पक्षों को इसके लिए जरूरी तैयारी रखनी होगी। मामले की सुनवाई शुरू होते ही सुन्नी वक्फ बोर्ड ने दलील दी कि कई दस्तावेजों के अनुवाद का काम अब तक नहीं हो पाया है। ये दस्तावेज संस्कृत, फारसी, उर्दू, अरबी और अन्य भाषाओं में हैं। इनके अनुवाद के लिए थोड़े समय की जरूरत है। न्यायालय ने हालांकि, सात वर्ष तक दस्तावेजों का अनुवाद नहीं होने को लेकर नाराजगी भी जतायी। न्यायालय ने इसके लिए सभी पक्ष के वकीलों को 12 सप्ताह की मोहलत दी। उच्चतम न्यायालय में सात साल के अंतराल के बाद इस मामले की सुनवाई आज भोजनावकाश बाद शुरू हुई थी। इस मामले में कुछ समय पहले भारतीय जनता पार्टी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मुख्य न्यायाधीश जे एस केहर की अध्यक्षता वाली पीठ से जल्द सुनवाई की गुहार लगाई थी। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने 2010 में विवादित स्थल के 2.77 एकड़ क्षेत्र को सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और रामलला विराजमान के बीच बराबर-बराबर हिस्से में विभाजित करने का आदेश दिया था। कुछ महीने पहले न्यायालय ने इस मामले का अदालत से बाहर समाधान निकालने की संभावना तलाशने के लिए कहा था। इसे लेकर विभिन्न पक्षकारों की ओर से प्रयास किए गए, लेकिन समाधान नहीं निकल सका। लिहाजा न्यायालय अब गुण-दोष के आधार पर ही इस विवाद का निपटारा करेगा।


संसद का मानसून सत्र संपन्न:वेंकैया बने नए सभापति

$
0
0
enkaiah-becomes-country-s-thirteenth-vice-president
नयी दिल्ली,11अगस्त, आजादी की 75वीं वर्षगांठ तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों का भारत बनाने के संकल्प और राज्यसभा में नये सभापति वेंकैया नायडू के अभिनंदन के साथ ही संसद का मानसून सत्र आज अनिश्चतकाल के लिए स्थगित हो गया, संसद का यह सत्र नए राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भी याद किया जाएगा। सत्रह जुलाई से शुरू हुए इस सत्र के दौरान पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के प्रावधान वाला संविधान संशोधक विधेयक राज्यसभा में विपक्ष के संशोधनों के साथ पारित हुआ जबकि यह लोकसभा में पारित हो चुका था और इस तरह यह फिलहाल कानून बनने से रह गया। विधेयक को मूल स्वरूप में पारित कराने के लिए आवश्यक समर्थन नहीं जुटा पाने के कारण सरकार की भारी किरकिरी हुई। मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में अशोभनीय आचरण के कारण कांग्रेस के छह सांसदों को पांच दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निलम्बित किया गया। इन सांसदों ने भीड़ द्वारा पीटपीट कर हत्या की घटनाओं पर चर्चा कराने की मांग करते हुए सदन में भारी हंगामा किया था और कुछ पर्चे फाड़कर अध्यक्ष के आसन की तरफ फेंके थे। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इसे अशोभनीय आचरण मानते हुए उन्हें पांच दिन के लिए निलम्बि कर दिया था। इस सत्र में दोंनों सदनों की 19-19 बैठकें हुईं जिनमें लोकसभा ने 14 और राज्यसभा ने नौ विधेयक पारित किये। मोटर वाहन संशोधन विधेयक को विपक्ष की मांग पर राज्यसभा में प्रवर समिति के पास भेजना पड़ा जबकि लोकसभा ने वित्तीय समाधान एवं जमा राशि बीमा विधेयक 2017 को संसद की संयुक्त समिति के विचारार्थ भेजा। गौरक्षा के नाम पर भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या एवं दलितों पर अत्याचार तथा पांच सौ रूपए के अगल अलग तरह के नोट छापे जाने को लेकर दोनों ही सदनों में काफी हंगामा हुआ और कार्यवाही कई बार स्थगित की गयी। कुछ अन्य मुद्दों को लेकर भी दोनों सदनों की कार्यवाही में व्यवधान पड़ा। इसके कारण लोकसभा में कामकाज के करीब 30 घंटे बर्बाद हुए जबकि राज्यसभा में 25 घंटे बर्बाद हुए, हालांकि लोकसभा ने करीब साढ़े दस घंटे तथा राज्यसभा ने करीब सात घंटे अतरिक्त बैठकर कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की तथा विधायी कार्य किया। राज्य सभा में बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने एक नाटकीय घटनाक्रम में सदन की सदस्यता से इस्तीफा दिया जबकि भारतीय जनता पार्टी के एम वेंकैया नायडू ने उपराष्ट्रपति बनने के साथ ही सदन से त्यागपत्र दे दिया। मानसून सत्र में संसद में सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान विधेयक (सार्वजनिक निजी भागीदारी) विधेयक, बैंकिंग नियमन (संशोधन) विधेयक,कंपनी (संशोधन) विधेयक, निशुल्क एंव अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार (संशोधन) विधेयक राष्ट्रीय कृषि एंव ग्रामीण विकास बैंक (संशोधन) जैसे महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गए।

मोदी की लोगों से फिर अपील,15 अगस्त के संबोधन के लिये सुझाव भेजें

$
0
0
send-suggestions-for-modi-s-appeal-to-people-again-august-15
नयी दिल्ली, 11 अगस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को किये जाने वाले संबोधन के लिये एक बार फिर लोगों से सुझाव देने का अनुरोध किया है। श्री मोदी इस बार 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से चौथी बार देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लोगों से एक बार फिर अपील की है कि वह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र के नाम संबोधन के लिये अपने सुझाव भेजे। उन्होंने यह सुझाव नरेंद्र मोदी एेप पर भेजने के लिये कहा है। श्री मोदी ने कहा कि संबोधन के लिये एेप पर जो सुझाव मिले हैं वह विविधतापूर्ण और शिक्षाप्रद हैं। गौरतलब है कि श्री मोदी ने जनता से संवाद के अपने मासिक कार्यक्रम “मन की बात” में भी इस बार 30 जुलाई के संबोधन में लोगों से स्वतंत्रता दिवस के संबोधन के लिये सुझाव आमंत्रित किये थे। उन्होंने कहा था कि लालिकले की प्राचीर से देश को संबोधन के समय मैं केवल एक माध्यम हूं और यह एक व्यक्ति नहीं 125 करोड़ देश वासियों की आवाज होती है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान उन्हें देश के हर हिस्से से संबोधन के लिये सुझाव मिले थे। इनमें संबोधन के बहुत लंबा होने की “शिकायतें” भी थीं। श्री मोदी ने इस बार अपना भाषण छोटा रखने की बात भी कही है।

राज्यसभा सदस्य समय की अहमियत को समझें : नायडू

$
0
0
rajya-sabha-members-understand-the-importance-of-time-naidu
नयी दिल्ली 11 अगस्त, राज्यसभा के नये सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदस्यों से सदन के कामकाज में बाधा डालकर समय खराब नहीं करने की अपील करते हुए आज कहा कि उन्हें गरीबी उन्मूलन, असमानता, सत्ता के दुरुपयोग और अन्य प्रमुख चुनौतियों से निपटने के लिए चर्चा करने पर जोर देना चाहिए ताकि इन समस्याओं से निपटने के लिए प्रभावी कानून बनाये जा सकें। श्री नायडू ने उनके सम्मान में सदन में करीब दो घंटे तक सदस्यों के उद्गार सुनने के बाद कहा,“ हमारे पास बहुत अधिक समय नहीं होता है। हमें पिछले 70 वर्षों में गंवाए गये अवसरों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ाना चाहिए। हम राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं, न कि दुश्मन। इसलिए हमें मिलकर काम करना चाहिए।” उन्होंने कहा कि संसद में विवेक का स्वर उठना चाहिए। श्री नायडू ने इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए उन पर भरोसा जताने पर सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह अब राजनीति से ऊपर हैं और सभी दलों के हैं। उन्होंने कहा कि पिछले महीने जब तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद विदाई ले रहे थे तब उन्होंने कहा था कि सांसद ‘चर्चा और परिचर्चा करें तथा निर्णय लें ’। इसलिए यह अच्छा नहीं है कि सदन उद्दंड राजनीति का क्षेत्र बन जाये। जब सरकार प्रस्ताव करे और विपक्ष विरोध करे ताे सदन को उसका निस्तारण करना चाहिए। नये सभापति ने कहा कि संसद के दोनों सदनों ने बहुत अच्छा काम किया है लेकिन महत्वपूर्ण समय के बर्बाद होने को लेकर लोगों में चिंता है क्योंकि संसद की कार्यवाही का सीधा प्रसारण होता है और लोग उसे देखते हैं। उन्होंने कहा कि आज का भारत उभरता राष्ट्र है जिसे अपने विकास की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रभावी कानूनों की जरूरत है। इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि समय का समुचित प्रबंधन हो, जैसा कि कुछ सदस्यों ने सुझाव दिया है। इससे कुछ छोटे दलों के सदस्यों को भी सदन में अपने विचार रखने का समय दिया जा सकेगा।

गोरखपुर मेडिकल कालेज में पांच दिनों में 60 मरीजों की मृत्यु, जांच के आदेश

$
0
0
60-deaths-in-five-days-in-gorakhpur-medical-college-order-of-inquiry
गोरखपुर/लखनऊ, 11 अगस्त, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में पिछले सात अगस्त से 60 लोगों की मृत्यु से हडकम्प मच गया, मुख्यमंत्री का क्षेत्र होने की वजह से आनन फानन में जांच के आदेश दे दिये गये और लखनऊ से चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक डा़ के के गुप्ता को तत्काल लखनऊ से जांच के लिये गोरखपुर रवाना कर दिया गया। डा़ के के गुप्ता ने “यूनीवार्ता” को बताया कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने उन्हें जल्द से जल्द गोरखपुर पहुंचने का निर्देश दिया है और वह गोरखपुर के लिये रवाना हो रहे हैं। वहां जांचकर रिपोर्ट शासन को देंगे। इस बीच, गोरखपुर के जिलाधिकारी राजीव रौतेला के अनुसार पिछले 24 घंटे में 30 बच्चों की मृत्यु हुई है, जबकि मंडलायुक्त अनिल कुमार के अनुसार गत सात अगस्त से आज तक 60 मरीजों की मृत्यु हुई है।  


श्री रौतेला ने बताया कि पिछले 24 घंटे में मेडिकल कालेज के नवजात वार्ड में 17, मस्तिष्क ज्वर वार्ड में पांच और बच्चों के सामान्य वार्ड में आठ बच्चों की आज मृत्यु हुयी। सूत्रों की माने तो आक्सीजन की आपूर्ति करने वाली फर्म ने 69 लाख रूपये के बकाये के कारण आक्सीजन की आपूर्ति ठप कर दी थी। हांलाकि गोरखपुर के जिलाधिकारी का कहना है कि फर्म को बकाये का आंशिक भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जो कल सायं तक अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मेडिकल कालेज का दौरा किया था उधर, गोरखपुर के मंडलायुक्त अनिल कुमार ने इस मामले की जांच अपर आयुक्त और अतिरिक्त चिकित्सा महानिदेशक को सौंप दी है। उन्होंने आक्सीजन आपूर्ति में बाधा की वजह से इन मरीजों की मृत्यु से इन्कार किया। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक मरीजों की मृत्यु के कारणों में से एक आक्सीजन की आपूर्ति में आयी बाधा भी है। 

श्री अनिल कुमार ने बताया कि मेडिकल कालेज में आक्सीजन के सिलेंडरों की पर्याप्त संख्या है,इसलिए इन मौतों का कारण आक्सीजन की आपूर्ति में आयी बाधा नहीं है। हालांकि, जांच के आदेश दिये गए हैं। जांच रिपोर्ट आने पर ही अंतिम रुप से कुछ कहा जा सकता है। उनका कहना था कि मेडिकल कालेज अस्पताल में मृत्यु होती रहती है। आंकड़ों के मुताबिक गत सात अगस्त को नौ, आठ अगस्त को 12, नौ अगस्त को नौ, दस अगस्त को 23 और आज सात मरीजों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। इन मौतों का कारण स्वाभाविक भी हो सकता है। जांच की जा रही है। यदि कोई गड़बड़ी होगी तो जांच में स्पष्ट हो जाएगा। दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, राज्य सरकार ने गोरखपुर के बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज में आक्सीजन की कमी के कारण किसी रोगी की मृत्यु से साफ इन्कार किया है। राज्य सूचना विभाग के मुख्यालय, लखनऊ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि “आक्सीजन की कमी से पिछले कुछ घण्टों में मेडिकल कालेज में भर्ती कई रोगियों की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में कतिपय समाचार चैनलों में प्रसारित समाचार भ्रामक हैं।” उन्होंने बताया कि इस समय गोरखपुर के जिलाधिकारी मेडिकल कालेज में मौजूद रहकर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 अगस्त

$
0
0
फिल्म ओर टीवी सीरीयल के लिए हुए आडिशन टेस्ट,  जिले की पांच प्रतिभाओ को मिलेगा अवसर

jhabua news
झाबुआ। गुरुवार को लोकरंग झाबुआ के आफिस मे बालाजी फिल्म व सीराज चित्रपट प्रोडक्शन के बेनर तले हुए आडिशन टेस्ट मे झाबुआ जिले की पांच प्रतिभाओ का चयन किया गया। चयनित कलाकारो को दोनो प्रोडक्शन हाउस की  आगामी टीवी सीरीयल व फिल्म मे काम करने का शिघ्र मोका दिया जावेगा। उक्त जानकारी देते हुए मुम्बई से आए प्रोडक्शन हाउस के कास्टींग डायरेक्टर जेरी पटेल ने बताया कि गुरुवार को झाबुआ के अंजली होटल मे लोकरंग के आफिस मे लिए गए आडिशन टेस्ट मे जिले की कई प्रतिभाओ ने भाग लिया। कई राउड के आडिशन टेस्ट के पश्चात पांच प्रतिभाओ का चयन किया गया जिनके नाम अस्मीता विरम का सावधान इण्डिया मे अभिनेत्री के लिए,अभिशेक सोलंकी,पायल पंवार, प्रेशीता निनामा,हीमांशु भुरीया का चयन किया गया हंे। वही रविना मकवाना का चयन पलक मुछाल के इंन्सीटीट्युट मे गायक की ट्रेनीग के लिए किया गया हे। जिसमे से अस्मीता व रविना को छोडकर शेश सभी कलाकर लोकरंग अकादमी झाबुआ के हे। उक्त सभी चयनित कलाकारो को जेरी पटेल व प्रोउक्शन हाउस ने बधाईया प्रंेशीत कर उनके उज्जवल भविशय की कामना की हे। इस अवसर पर गायक विक्रमसिह डोडिया,संदीप पटेल,विजयराज सिह सिसोदिया,अमन श्रीवास्तव, अभिशेक सिसोदिया, लोकरंग अकादमी के आशीश पाडेय,विकास पाडेय उपस्थित थे।

भारत स्काउट एवं गाईड जिला एसोसिएषन का प्रषिक्षण कार्यक्रम संपन्न, बेसिक प्रषिक्षण के बारे मंे बताया गया

jhabua news
झाबुआ। भारत स्काउट एवं गाईड जिला एसोसिएषन झाबुआ का सेल्फ लर्निग माॅडयूल प्रषिक्षण गुरूवार दोपहर 2 बजे स्थानीय बुनियादी हाईस्कल के समीप प्रषिक्षण अकादमिक केंद्र पर कलेक्टर आषीष सक्सेना के निर्देष एवं सहायक आयुक्त गणेष भाबर के मार्गदर्षन में संपन्न हुआ। जिसमें 6 विकासखंडों के करीब 110 स्काउटर एवं गाईडर शामिल हुए। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भारत स्काउट गाईड के जिला उपाध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी, यषवंत भंडारी, शरत शास्त्री, आईसना के जिलाध्यक्ष संजय जैन एवं जिला कमिषनर गाईड श्रीमती आयषा कुरैषी उपस्थित थी। प्रारंभ में सभी अतिथियों का स्कार्फ पहनाकर परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। पश्चात् स्वागत उद्बोधन ओमप्रकाष त्रिपाठी ने दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ. केके त्रिवेदी ने अनुषासित जीवन एवं स्काउट प्रषिक्षण की आवष्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए। यषवंत भंडारी द्वारा जीवन मंे उत्सव कार्यक्रमों की महत्वता पर प्रकाष डाला गया। शरत शास्त्री ने प्रषिक्षण एवं स्काउट के सिद्धातों पर अपना उद्बोधन दिया। श्रीमती आयषा कुरैषी ने बैसिक प्रषिक्षण के बारे में जानकारी दी।


आगामी संभागीय रैली एवं कार्यक्रमों पर दी गई जानकारी
कार्यक्रम का संचालन जयेन्द्र बैरागी ने करते हुए आगामी संभागीय रैली, स्काउट गाईड एवं कब बुल-बुल की तैयारी पर चर्चा र्की। कार्यक्रम में विषेष रूप में प्रषिक्षण षिविर संचालक ओमप्रकाष त्रिपाठी एवं श्रीमती कुंता सोनी उपस्थित थी। सहायक संचालक शषिकला त्रिवेदी, नीरज कौराने, ब्रजकिषोर सिकरवार, श्री परिहार आदि की इसमें विषेष सहभागिता रहीं। कार्यक्रम के अंत में स्काउट गाईड के सह-सचिव प्रदीप पंड्या ने आभार माना।

भारतीय स्टेट बैंक ने किसान सम्मेलन का किया आयोजन, तीन किसानो का किया गया सम्मान

jhabua news
झाबुआ । भारतीय स्टेट बैंक की बहुआयामी सेवाओं के माध्यम से गा्रहकों को अधिक से अधिक लाभ दिलाना तथा देश के समग्र विकास में अपनी भूमिका का निर्वाह करना ही मुख्य ध्येय है । किसानों के लिये भी स्टेट बैंक की बहुआयामी योजनायें  जिले के सूदूरवर्ती क्षेत्रों के किसानों के लिये  उनके आर्थिक विकास के लियगे महत्वपूर्ण साबित हुई है । प्रधानमंत्री बीमा योजना हो या क्रेडिट कार्ड जैेसी महत्वपूर्ण आर्थिक योजना हो हमारी बैंक ने किसानों की त्वरित सहायता करने में कोई कसर बाकी नही रखी है । अतः किसानों के हित मे हमारी बैंक सतत कार्य कर रही है । उक्त विचार शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक में आयोजित किसान सम्मेलन में बैक के मुख्य प्रबंधक एच एम एस सिकरवार द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए कहीं । आयोजित किसान सम्मेलन में भारतीय स्टेट बैंक की किसान उन्मृलक योजनाओं, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि गोल्ड ऋण, ट्रेक्टर ऋण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं बैंक की ऋण समाधान योजना के बारे में श्री सिकरवार ने विस्तार से जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया ।  इस अवसर पर शाखा द्वारा समय पर ऋण चुकतास करने वाले किसान समसू भूरिया गा्रम नल्दी छोटी, हपसिंह डामोर गा्रम बामन सेमलिया एवं प्रकाश गारी गा्रम करडावद बडी को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर आरसी मिश्रा प्रबंध द्वारा समस्त आगन्तुक किसिानों को संबोधित करते हुए भारतीय स्टेट बैंक की बहुआयामी योजनाओं का लाभ उठाने एवं ऋण की किश्तों के समय पर भुगतान करने के बारे में विचार व्यक्त करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया ।

झाबुआ जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये मतदान शांतिपूर्ण संपन्न
  • कलेक्टर एवं एसपी ने किया मतदान केन्द्रो का सतत भ्रमण

jhabua news
झाबुआ । नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 के लिए आज 11 अगस्त को जिले के चार नगरीय निकाय झाबुआ, थांदला, राणापुर एवं पेटलावद में प्रातः 7ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक षांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। झाबुआ जिले में मतदान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न हो इसलिये कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना एवं एस पी श्री महशेचन्द्र जैन ने झाबुआ, थांदला, राणापुर, एवं पेटलावद के नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये बनाये गये मतदान केन्द्रो का सतत भ्रमण किया। नगरीय निकाय झाबुआ में कुल 64.77 प्रतिशत मतदान हुआ, थांदला में कुल 76.19 प्रतिशत, राणापुर में 81.82 प्रतिशत एवं पेटलावद में 76.64 प्रतिशत मतदान हुआ। नगरीय निकाय झाबुआ में कुल 65.55 प्रतिशत पुरूष एवं 63.95 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। थांदला में कुल 77.04 प्रतिशत पुरूष एवं 75.37 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया, राणापुर में कुल 84.14 प्रतिशत पुरूष एवं 79.40  प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया, पेटलावद में कुल 79.00 प्रतिशत  पुरूष एवं 74.27 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया।  

बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध
     
झाबुआ । पीड़िता ने बताया कि आरोपी कन्नु कटारा निवासी भोयरा, धमसिया पिता खलजी बारिया व शंकरबाई पति धमसिया बारिया निवासीगण छोटी वगाई ने पीड़िता को झाबुआ कपडे़ खरीदने ले जाने का कहकर मोटर सायकल पर बैठाकर ले गये व ग्राम भोयरा ले जाकर छोड़ दिया वहां आरोपी कन्नु ने घर के कमरे में बंद कर लगातार बलात्कार करता रहा व भागने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं. 367/17 धारा 363,366,376(2)एन,343,506,34 भादवि व 5एल/6 पास्को एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेड़छाड़ का अपराध पंजीबद्ध
     
झाबुआ । फरि. ने बताया कि अपने घर मेे अकेली थी तभी आरोपी अदिया पिता छगन परमार निवासी सोतिया जालम आया व बुरी नियत से फरि. को पिछे से पकड़ा व चिल्लाने पर देवर को आता देखकर भाग गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रंमाक 366/17 धारा 354,456 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण के दो अपराध पंजीबद्ध
     
झाबुआ । फरि. भेरू पिता अमरसिंह मचार उम्र 35 साल निवासी कचरा खदान ने बताया कि मेरी लड़की कसमा उम्र 15 साल घर से जुनापानी जाने का कहकर गई थी जिसे संदेही आरोपी अम्रत पिता कल्ला डामर निवासी कचरा खदान ने बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रंमाक 271/17 धारा 363 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. पप्पु पिता कान्हा बारिया उम्र 35 साल निवासी कोटडा ने बताया कि मेरी लड़की मेगा बारिया उम्र 15 साल घर से बिना बताये कही चली गई शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रंमाक 647/17 धारा 363 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्टे का अपराध पंजीबद्ध
     
झाबुआ । आरोपी मुलचंद पिता हेमराज चैहान उम्र 42 साल निवासी कल्याणपुरा को अवैध रूप से हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची, लीड व नगदी 2,660 रूपये जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रंमाक 223/17 धारा 4-ए सट्टा एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोरी का अपराध पंजीबद्ध
     
झाबुआ । फरि. कलमसिंह पिता लालू सिंगाड उम्र 23 साल निवासी कडिया ने बताया कि अज्ञात 4 चार बदमाश घर में बांधे बकरा बकरी को खोलकर ले जा रहे थे फरि. द्वारा पीछा करने पर पत्थर मारकर चोंट पहुचायी व 1 बकरा व 7 बकरी चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना रानापुुर में अपराध क्रंमाक 365/17 धारा 382 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images