Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live

पुलिस को प्रभावी और आधुनिक बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : राजबाला वर्मा

$
0
0
government-committed-for-police-rajbala-verma
हजारीबाग 12 अगस्त, झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि राज्य के पुलिस को सशक्त प्रभावी और आधुनिक करने के लिए वर्तमान सरकार प्रतिबध और कृतसंकल्पित है । श्रीमती वर्मा ने आज हजारीबाग में झारखण्ड पुलिस अकादमी द्वारा आयोजित प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों, काराधीक्षकों तथा प्रोबेशन पदाधिकारियों का परेड को सम्बोधित करते हुए कहा कि भय मुक्त और समरस समाज के निर्माण में पुलिस की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण रही है। इस दौरान कुल 70 प्रशिक्षुओं ने कानून, देश, राज्य और समाज की सुरक्षा करने की शपथ ली । मुख्य सचिव ने सभी प्रशिक्षुओं और उपस्थित अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश और राज्य की प्रगति में पुलिस की भूमिका अहम है। पुलिस और खाकी वर्दी राष्ट्रप्रेम और स्वाभिमान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य और पुलिस महकमें को एक नई ऊंचाई पर ले जाने में आप सभी का योगदान महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण आप सभी के जीवन में आने वाली हर चुनौतियों से निपटने में मददगार होगा । उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सभी पुलिस अधिकारी जवाबदेही और बहादुरी के साथ कर्तव्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी पूर्वक करेंगे। 


भागलपुर घोटाले में सुशील को बर्खास्त कर जेल भेजा जाये : लालू यादव

$
0
0
arrest-sushil-modi-demand-lalu-yadav
पटना 12 अगस्त, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार के भागलपुर जिले में एक हजार करोड़ रुपये के चर्चित सृजन घोटाला मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराये जाने की मांग करते हुए आज कहा कि पशुपाल घोटाले से बड़े इस घोटाले में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सीधे तौर पर संलिप्त हैं और उन्हें बर्खास्त कर तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए । श्री यादव ने यहां महागठबंधन की सरकार में रहे वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी की उपस्थिति में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्ष 2005 में महिलाओं के लिए कार्य करने वाली स्वयं सेवी संस्था सृजन ने भागलपुर में कामकाज शुरु किया था और उसी समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता श्री मोदी उप मुख्यमंत्री बने थे । उन्होंने कहा कि श्री मोदी वर्ष 2005 से वर्ष 2013 तक उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री के पद पर रहे थे और इसी अवधि में सृजन के माध्यम से लगभग एक हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया । राजद अध्यक्ष ने कहा कि श्री मोदी उप मुख्यमंत्री के अलावा वित्त विभाग के भी मंत्री थे और यह उनकी जिम्मेवारी थी कि वित्तीय नियम का कड़ाई से पालन कराया जाये । उन्होंने कहा कि सरकारी खाते में जमा राशि को सृजन के खाते में डाल दिया गया जो वित्तीय नियम का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है । 


श्री यादव ने कहा कि लोगों को यह बताया जाना चाहिए कि आखिर किसके आदेश से सरकारी खाते से रकम निकालकर एक स्वयंसेवी संस्था के खाते में डाला गया । उन्होंने इस संस्था की संस्थापक मनोरमा देवी का श्री मोदी के अलावा कई अन्य भाजपा नेताओं के साथ तस्वीर दिखाते हुए कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह , सैयद शहनवाज हुसैन और भाजपा दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी से उनके अंदरुनी संबंध थे । राजद अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2005 से 2013 तक बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में शामिल उच्च पद पर बैठे लोगों ने ही बिहार सरकार के अधिकारियों पर सरकारी खजाने से राशि की निकासी कर स्वयंसेवी संस्था में जमा कराये जाने का दबाव बनाया था । उन्होंने कहा कि भागलपुर में पदस्थापित रहे कई आयुक्त और जिलाधिकारियों ने भी अपनी पत्नी के माध्यम से सृजन से आर्थिक लाभ उठाया था । श्री यादव ने कहा कि भागलपुर के तत्कालीन आयुक्त के.पी.रमैया ने तो बाद में जद यू के टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था । उन्होंने कहा कि इतने बड़े घोटाले की जांच बिहार पुलिस से संभव नहीं है इसलिए सीबीआई से इसकी जांच करायी जानी चाहिए । 

राजद अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में करायी जा रही जांच सिर्फ लीपापोती है । उन्होंने कहा कि लोगों की आंख में धूल झोंकने के लिए सरकार ने अपने पसंदीदा अधिकारियों को भेजकर जांच करा रही है ताकि दोषियों को बचाया जा सके । जल्दबाजी में दो दिनों में ही प्रारंभिक रिर्पोट की जानकारी राज्य के मुख्य सचिव ने मीडिया को दे दी । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना चेहरा बचाने के इरादे से अपने पसंदीदा अधिकारियों से इसकी जांच करवा रहे हैं । श्री यादव ने कहा कि सरकारी खजाने से पैसा निकालकर स्वयंसेवी संस्था के खाते में जमा कराया जाना वित्तीय नियम का घोर उल्लंघन है । उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने वर्ष 2013 में बिहार सरकार को इसकी जांच कराये जाने को कहा था । उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश के बाद बिहार सरकार ने इसकी जांच भी करायी थी । राजद अध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच कराये जाने के लिए भागलपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी ने एक कमेटी का गठन किया था । इस कमेटी ने घोटाले की जांच में किन तथ्यों को उजागर किया यह अभी भी लोगों को मालूम नहीं है । उन्होंने कहा कि सरकार कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक किये जाने के साथ साथ इसके आधार पर दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुयी, इसका भी खुलासा करे । वह इस मामले को सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के सामने भी वह उठायेंगे । 

बिहार में जनादेश के साथ धोखा, जनता सिखायेगी सबक : शरद यादव

$
0
0
voter-will-teach-you-lesson-sharad-yadav
सुपौल 12 अगस्त, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद शरद यादव ने आज कहा कि महागठबंधन में हुयी टूट जनता के विश्वास , अमानत एवं करार के साथ धोखा है और ऐसा करने वाली पार्टियों और नेताओं को जनता सबक सिखायेगी । श्री यादव यहां लोहिया नगर चौक पर लोक संवाद कार्यक्रम के तहत सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जिस पार्टी के विरोध में जनादेश मिला था उसी को आज गले लगा लिया गया । उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जनता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ऐसे दलों के अभिमान को चूर-चूर कर देगी । सांसद श्री यादव ने कहा कि जनता प्रदेश का मालिक है और इनके साथ किये गये वादों को तोड़ने का खामियाजा नेताओं को भुगतना होगा । उन्होंने कहा कि महागठबंधन नहीं टूटा है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाला बदल लिया है । उन्होंने कहा कि वह राज्य के दौरे पर हैं और जगह- जगह इस विश्वासघात के बारे में जनता को बतायेंगे । 

नीतीश से उसूूलों की लड़ाई, निलंबन से डरने वाले नहीं : अली अनवर

$
0
0
not-afraid-of-suspension-ali-anwar
नयी दिल्ली,12 अगस्त, राज्यसभा में जनता दल (यू) के उप नेता पद से निलंबित किये गए पार्टी के बागी नेता अली अनवर ने पार्टी अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ उसूलों की लड़ाई छेड़ने का आह्वान करते हुए कहा है कि वह इस लड़ाई को जनता के बीच ले जाएंगे। गौरतलब है कि कल कांग्रेस के नेतृत्व में 16 विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने के कारण श्री अनवर को संसदीय दल से निलंबित कर दिया गया था और पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री शरद यादव को भी राज्यसभा में संसदीय दल के नेता पद से हटा दिया गया। पसमांदा मुसलमानों के नेता श्री अनवर ने श्री कुमार से अपनी लड़ाई को व्यक्तिगत नहीं बल्कि उसूलों की लड़ाई करार देते हुए पत्रकारों से कहा कि वह राज्यसभा में पार्टी के नेता श्री यादव के कहने पर ही विपक्ष की बैठक में भाग लेने गए थे क्योंकि कल तक सदन में वही नेता थे और वह पार्टी के संस्थापक भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह उन्होंने बैठक में भाग लेकर कोई गलत कार्य नहीं किया लेकिन श्री कुमार ने उन्हें फ़ौरन संसदीय दल से निलंबित कर दिया पर वसूलों के लिए किसी भी तरह की कुर्बानी छोटी होगी। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि वह पार्टी से निलंबन को लेकर भी डरने वाले नहीं हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वे लोग जनता दल से निकाले जाने की स्थिति में राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होंगे। श्री अनवर ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वे लोग काॅलेज, विश्वविद्यालय और गाँव-गाँव जाकर अपनी बात कहेंगे तथा नागरिक समाज तथा युवकों छात्रों को लामबंद करेंगे और देश की साझा विरासत को बचाने के लिए नागरिक समाज का आन्दोलन खड़ा करेंगे।

पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना का नायब सूूबेदार शहीद

$
0
0
jco-martyred-in-pakistan-s-unprovoked-firing-in-poonch
जम्मू, 12 अगस्त, जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अाज शाम पाकिस्तानी सेेना की ओर से की गई अकारण गोलीबारी में सेना का नायब सूबेदार शहीद हो गया। रक्षा प्रवक्ता ने आज यहां बताया “पाकिस्तानी सेना ने शाम पांच बजे के लगभग बिना किसी उकसावे के कृष्णा घाटी सेक्टर के भारतीय सैन्य चौकियों काे निशाना बनाकर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने भी सीमा पर से हो रही गोलाबारी का करारा जबाब दिया। ‘दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सेना का नायब सूबेदार जगराम सिंह तोमर शहीद हो गया। सूबेदार जगराम सिंह तोमर (42) मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के तरसाना गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी आेमवती, एक बेटा ओर एक बेटी है। प्रवक्ता ने बताया शहीद तोमर एक बहादुर और ईमानदार सैनिक थे। राष्ट्र उनके बलिदान और कर्तव्य के प्रति हमेशा ऋणी रहेगा।

नेपाल में बाढ़,भूस्खलन से 30 से अधिक मरे

$
0
0
flooding-and-landslides-kill-more-than-30-in-nepal-officials
काठमांडू,12 अगस्त, नेपाल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 30 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में हुई भारी बारिश में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गयी तथा 10 से अधिक लोग लापता हैं। उन्होंने कहा कि देश के बड़े हिस्से में बाढ़ के कारण मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत टीमें, पुलिस तथा स्थानीय लोगों को लगाया गया है। टीवी में दिखायी जा रही तस्वीरों में सड़कों तथा पुलों के क्षतिग्रस्त होने का पता चला है। मौसम विभाग के अनुसार रात में और अधिक बारिश होने का अनुमान है इसलिए स्थानीय निवासियों के लिए चेतावनी जारी की गयी है। देश के दक्षिणी हिस्से में कोशी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता दीपक काफले ने कहा कि बारिश के कारण बहुत क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि संपत्ति के नुकसान का अभी अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 30 से अधिक लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

राज्यसभा टीवी के सीईओ का इस्तीफा, वेम्पति को अतिरिक्त प्रभार

$
0
0
rajya-sabha-tv-ceo-sappal-resigns-additional-charge-to-vempati
नयी दिल्ली 12 अगस्त, राज्यसभा टेलीविजन चैनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गुरदीप सिंह सप्पल ने अपने पद से इस्तीफा दिया है और प्रसार भारती के सीईओ शशिशेखर वेम्पति को इसका प्रभार सौंपा गया है। श्री सप्पल ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा, “आज मैं राज्यसभा टेलीविजन के सीईओ और मुख्य संपादक के कार्यभार से मुक्त हो गया हूं। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू काे मुझे इस ज़िम्मेदारी से मुक्त करने का अनुरोध मंज़ूर करने के लिये धन्यवाद।” इसके बाद प्रसार भारती के अध्यक्ष ए. सूर्यप्रकाश ने भी ट्विटर पर कहा, “राज्यसभा टीवी में बदलाव शुरू हो गया है। शशिशेखर वेम्पती को अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनायें।” श्री सूर्यप्रकाश ने ट्वीट के साथ ही राज्यसभा सचिवालय के उस पत्र को भी साझा किया है जिसमें श्री सप्पल के त्यागपत्र को स्वीकार किये जाने और श्री वेम्पति को चैनल का नया सीईओ नियुक्त किये जाने का आदेश दिया गया है। श्री हामिद अंसारी का कार्यकाल समाप्त होने से पहले से ही राज्यसभा टेलीविजन में भी बदलाव के कयास लगाये जा रहे थे।

आश्वासन के सहारे देश चला रहे मोदी : राहुल

$
0
0
modi-running-the-country-with-assurances-rahul
रायचूर, 12 अगस्त, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर वादाखिलाफी तथा सिर्फ नारों और मौखिक आश्वासनों के सहारे देश चलाने का आरोप लगाया। श्री गांधी ने यहां पार्टी सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आश्वासनों से गरीब का उत्थान अथवा युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। केन्द्र सरकार चुनींदा राज्यों को ही आर्थिक सहायता दे रही है तथा भाजपा शासित राज्यों में जरूरी सहायता नहीं दी जा रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों के उत्थान के नाम पर अमीरों को मदद कर रही है। केंद्र सरकार ने अमीरों के 130,000 करोड़ रुपये के कर्ज माफ किये हैं। पंजाब और कर्नाटक में किसानों की दुर्दशा के बावजूद उनके लिए केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कर्नाटक में जरूरतमंद किसानों के कर्ज माफ करने के लिए मुख्यमंत्री सिद्दारमैया की प्रशंसा की। श्री गांधी ने गोरखपुर के अस्पताल में बच्चों की मौत पर गहरा दुख और चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस दुखद घड़ी में पार्टी मृतकों के परिजनों के साथ है। पिछले पांच दिन में अस्पताल में 60 बच्चों की मौत हो गयी।


गोरखपुर की घटना पर प्रधानमंत्री की नजर : पीएमओ

$
0
0
pm-monetoring-situation-on-gorakhpur-incident-pmo
नयी दिल्ली, 12 अगस्त, गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मृत्यु की घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निरंतर नजर बनाये हुए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर पर कहा गया है, “ पीएम मोदी गोरखपुर घटना पर नजर बनाये हुए हैं, वह केन्द्र और राज्य सरकार के अधिकारियों संपर्क में हैं। ” गौरतलब है कि गोरखपुर की इस दु:खद घटना में आक्सीजन की कमी के कारण 33 बच्चों की मृत्यु हो गयी थी। प्रधानमंत्री कार्यालय ट्विटर पर कहा गया है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव मेडिकल कालेज की स्थिति का जायजा लेंगे। सुश्री पटेल गोरखपुर के लिये रवाना हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को घटना पर बेहद दु:ख है और वह इस दु:खद घटना की सही जानकारी मिले, इसके लिये गोरखपुर जा रही हैं।

जद यू 19 अगस्त को करेगा राजग में शामिल होने का फैसला

$
0
0
jdu-will-decide-on-august-19-to-join-nda
नयी दिल्ली 12 अगस्त, जनता दल (यू )के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने का औपचारिक फैसला पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 19 अगस्त को पटना में होेने वाली बैठक में लिया जाएगा । जद यू के प्रवक्ता एवं महासचिव के सी त्यागी ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री एवं जद यू के अध्यक्ष नीतीश कुमार के साथ कल यहां हुई बैठक में राजग में शामिल होने का न्यौता दिया है। इस पर विधिवत फैसला राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में वरिष्ठ नेता श्री शरद यादव को भी बुलाया गया है। वह समाजवाद और लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले नेता हैं । बिहार में जद (यू) के महागठबंधन से नाता तोडकर भाजपा के साथ सरकार बनाने पर बेशक उनका अलग मत है लेकिन उन्हें बैठक में आकर अपनी बात रखनी चाहिए हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि श्री यादव में इस बैठक में आने का साहस नहीं है । एक सवाल पर श्री त्यागी ने कहा कि जद यू की श्री यादव काे पार्टी से निकालने की मंशा नहीं है ।

गोरखपुर मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य निलंबित, जांच कमेटी का गठन

$
0
0
principal-of-gorakhpur-medical-college-suspended-inquiry-committee-set-up
गोरखपुर 12 अगस्त, उत्तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में बच्चों की अकाल मृत्यु पर सख्त रूख अख्तियार करते हुये वहां के प्रिसिंपल को निलंबित कर दिया और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जांच के लिये उच्च स्तरीय कमेटी के गठन की घोषणा की, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गोरखपुुर आये चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने माना कि आक्सीजन की आपूर्ति बाधित हुयी है लेकिन बच्चों की मृत्यु का कारण और भी है। श्री टंडन ने कहा कि मामले में प्रारम्भिक तौर पर मेडिकल कालेज के प्रिसिंपल को दोषी मानते हुये निलंबित कर दिया गया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनने वाली जांच कमेटी की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। श्री टंडन ने कहा कि 10 अगस्त की रात साढे 11 बजे से डेढ़ बजे तक दो घंटे आक्सीजन की आपूर्ति बाधित रही है। जांच में पता चला है कि साढ़े सात बजे शाम से ही आक्सीजन का प्रेशर कम होने लगा था।

सिद्धारमैया सरकार देश में सबसे ज्यादा भ्रष्ट : अमित शाह

$
0
0
siddaramaiah-government-most-corrupt-amit-shah
बेंगलुरु,12 अगस्त, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि सिद्धारमैया सरकार देश में सबसे ज्यादा भ्रष्ट सरकारों में से एक है और भाजपा राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखायेगी। श्री शाह ने यहां पार्टी कार्यकर्ताआें को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार की ओर से गत तीन वर्षों में शुरू किये गये योजनाओं को सिद्धारमैया सरकार राज्य में सही ढंग से लागू नहीं करवा पायी है जिससे इन योजनाओं का गरीबों को फायदा नहीं मिल सका है। हाल में राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होेने के बाद कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे पर आये श्री शाह का आज सुबह हवाई अड्डे पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद बी एस येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री एच एन अनंत कुमार, डी वी सदानंद गौड़ा, विधानसभा और विधानपरिषद में विपक्ष के नेता जगदीश शेट्टर और के एस ईश्वरप्पा तथा अन्य ने स्वागत किया। इस मौके पर श्री शाह ने कहा, “मेरा मिशन कर्नाटक को कांग्रेस शासन से मुक्त कराना है।” हवाई अड्डे पर संक्षिप्त संबोधन के बाद श्री शाह जगन्नाथ स्थित पार्टी कार्यालय के लिए रवाना हुए जहां उन्होंने एक पुस्तकालय का उद्घाटन करने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। श्री शाह रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के तहत नीलामांगला स्थित आदि चुंचिनागिरि मठ जायेंगे , जहां स्वामी जी से मुलाकात करेंगे। वह कनकापुर में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर से भी मिलेंगे। 

प्रधानमंत्री हिमालय और मुख्यमंत्री स्वच्छता के मसीहा: उमा भारती

$
0
0
uma-compare-pm-to-himalaya
इलाहाबाद,12 अगस्त, केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनरोद्धार मंत्री उमा भारती ने प्रधानमंत्री को कैलाश पर्वत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्वच्छता का मसीहा बताया। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री ने कहा कि दनिया में सबसे प्रदूषित 10 नदियों में गंगा एक है। स्वच्छ गंगा परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम मिशन है। श्री मोदी अपने किसी भी काम करने के लिए कैलाश पर्वत की तरह अडिग रहते हैं और श्री योगी उस धारा को आगे बढाने में सहायक। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 2014 को स्वच्छता को बड़ा स्थान देते हए इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को आगे बढाने में योगी आदित्य नाथ का दृढ संकल्प अपना रंग दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2018 तक पूरे राज्य को खुले में शौच से मुक्त किया जायेगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ रहा है। गंगा की स्वच्छता का परिणाम यह होना चाहिए कि जहां गोल्ड फिश, डोल्फिन हिल्सा आदि मछलियों ने अपने स्थान छोड दिये वे पुन: वहां वापस आ जायें। 


सुश्री भारती ने कहा कि पिछली सरकारों ने स्वच्छ गंगा अभियान के नाम पर कोई काम नहीं किया केवल धन की बर्बादी की है। उनकी कार्यकाल में कोई काम प्रगति पर नहीं था लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने के बाद सभी तरफ विकास के मार्ग प्रशस्त हैं। उन्होंने कहा कि खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) के लिए 1750 करोड रूपया रखा गया था जिसमें से 578 करोड रूपया इस कार्य में लगाया गया है शेष रकम से गंगा के किनारे घाटों ओर उसके आसपास के सुन्दरीकरण पर खर्च किया जायेगा। चार हजार गांवों को सुन्दर बनाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गंगा का जल कभी खराब नहीं होता। इसमें कौन-कौन सी चीजें हैं जिसकी वजह से इसका पानी कभी खराब नहीं होता जल्दी ही इसकी घोषणा की जायेगी। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 अगस्त

$
0
0
जागरूक जनता के प्रति भाजपा जिलाध्यक्ष ने जताया आभार

झाबुआ । स्थानीय नगर निकायों में अपनी पसन्द के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के महापर्व नगर निकाय चुनाव में जिले के चार स्थानों पर जिलावासियों में 11 अगस्त को भारी उत्साह नजर आया।झाबुआ जिले की नगर पालिका परिषद झाबुआ सहित राणापुर , पेटलावद और थांदला नगर पंचायतों में सम्पन्न चुनावो में रिकार्ड मतदान कर मतदाताओ ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।उनकी इस महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करने पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने सभी जागरूक मतदाताओ के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा भारत निर्माण में लोकतंत्र के पर्व रूपी प्रत्येक चुनाव की भूमिका महत्वपूर्ण होती है , जो मतदाताओ की जागरूक भूमिका के बिना सफल होना सम्भव नहीं।जिले के चारो नगर निकाय चुनावो में मतदाताओं ने बखूबी अपनी भूमिका दर्शायी हैं।भाजपा संगठन उनके प्रति आभार व्यक्त करता है।उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने दी।


जिले की चारों नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण मतदान होने पर सांसद एवं जिला कांग्रेस ने माना आभार, पार्टी की जीत तय

jhabua news
झाबुआ। 11 अगस्त को जिले की चारों नगरीय निकाय झाबुआ, रानापुर, थांदला एवं पेटलावद में मतदान की प्रक्रिया निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर सांसद कांतिलाल भूरिया एवं जिला कांग्रेस ने इस हेतु चार निकायों के मतदाताओं सहित जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन एवं मीडिया के प्रति ह्रदय से आभार व्यक्त किया है एवं आषा व्यक्त की कि चारो निकायों में मतदाताओं का फैसला निष्चित ही हमारी पार्टी के पक्ष में होगा। सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि उन्हें हर्ष है कि जिले की चारो निकायों में मतदान की प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से संपन्न हुई। कहीं भी कोई विवाद या झगड़े की स्थिति निर्मित नहीं हुई। उनके अनुसार मतदाताओं का रूझान इस बार कांग्रेस के पक्ष में दिखाई दिया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने कहा कि पूरे मतदान की प्रक्रिया के दौरान जिला एवं पुलिस प्रषासन तथा मतदान केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों ने तत्परता से सेवाएं दी, पार्टी उनके प्रति ह्रदय से आभारी है।

कार्यकर्ताओं एवं मीडिया के प्रति माना आभार
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुश्री कलावती भूरिया ने चुनाव प्रक्रिया में लगे समस्त कांग्रेस पदाधिकारी-कार्यकर्ता, जो निष्पक्ष भाव से पार्टी के प्रत्याषी को जीताने के लिए मतदान प्रक्रिया के समय पूरी तरह से तत्पर रहे, पार्टी उनकी निष्पक्ष सेवाओं के लिए आभार व्यक्त करती है। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरिया ने इस मतदान प्रक्रिया में निर्बाध रूप से अपना कर्तव्य निभाने वाली मीडिया एवं चारो निकायों के मतदाताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है।

जनता का फैसला सर्वमान्य
नगरपालिका परिषद् झाबुआ से पार्टी की अधिकृत प्रत्याषी श्रीमती मन्नू डोडियार ने कहा कि निष्चित ही नगर एवं समस्त वार्डों में कांग्रेस प्रत्याषियों की जीत सुनिष्चत होगी, हमे मतदाताओं पर पूरा भरोसा है एवं उनका जो फैंसला होगा, हमे मंजूर होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाष राका, रमेष डोषी, जितेन्द्रप्रसार्द अिग्नहोत्री, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचन्द डामोर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाष डामोर, लोक सभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आषीष भूरिया, सांसद प्रतिनिधि गौरव सक्सेना, रिंकू रूनवाल, अविनाष डोडियार, वरूण मकवाना आदि ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

सांसद कांतिलाल भूरिया एवं कांग्रेस नेताओं ने व्यक्त किया आभार

झाबुआ 12 अगस्त। झाबुआ, थांदला, पेटलावद, राणापुर, जोबट, भाभरा, अलीराजपुर एवं सैलाना नगर परिषद के लिए कल शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कांग्रेस नेत्री सुश्री कलावती भूरिया, डाॅ. विक्रांत भूरिया, चुनाव संचालक रमेश डोशी एव आशीष भूरिया, चुनाव संयोजक प्रकाश रांका, कार्यालय प्रभारी मानसिंह मेडा एवं हर्ष भट्ट, के अलावा संसदीय क्षेत्र की कांग्रेस कमेटियों के जिला अध्यक्षों ने भी संसदीय क्षेत्र के समस्त कांग्रेसजनों और नगर पालिका परिषद निर्वाचन में पार्टी की प्रतयक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से मदद करने वाले सभी सहयोगियों और मीडिया के प्रति आभार प्रकट किया है। इन नेताओं ने कहा है कि इस निर्वाचन के समय आम कांग्रेसजनों में पार्टी के प्रति जो लगाव पुनः देखने को मिला है वह संसदीय क्षेत्र के तीनों जिलों में पार्टी की भावी चुनावी संभावनाओं को बेहतर बनाने में सहायक होगी। पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को अपनी यही एकजुटता और सक्रियता भविष्य में भी बनाए रखना होगी जिससे कि भविष्य के चुनावों में उसके पुराने दिन वापस लौट सके।

स्ट्रांग रूम मंे बंद ईवीएम की सुरक्षा की कांग्रेस, करेगी चैबीसों घंटे निगरानी

झाबुआ ।  रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के नगर पालिका निर्वाचन में क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने बताया है कि 11 अगस्त को संपन्न मतदान में प्रयोग की गई मतदान मशीनें (ईवीएम) प्रशासन द्वारा अलग -अलग स्थानों पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। कांग्रेस ने वोटो के रूप में इन मशीनों में दर्ज ‘‘जन विश्वास’’ की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने स्तर पर भी समस्त स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा डालकर चुनिंदा कांग्रेस कार्यकर्ता रात-दिन चोबीसों घंटे मतदान मशीनों की सुरक्षा की निगरानी करेंगे। यह निगरानी 16 अगसत को मतगणना प्रारंभ होने तक लगातार जारी रहेगी। इस संबंध में कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं कलेक्टर, झाबुआ, अलीराजपुर और रतलाम जिले के कलेक्टरों से विधिवत अनुमति भी मांगी है। श्री भूरिया ने मतदान मशीनों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने जो सुरक्षा इंतजाम किये है, उनके प्रति पूर्ण सम्मान प्रकट करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार के शीर्ष सूत्रधारों एवं भाजपा के तिकड़मी नेताओं की ‘‘नीयत’’ और ‘‘बाजीगरी’’ पर कांग्रेस को कतई विश्वास नहीं है, क्योंकि वे चुनाव से जुड़े मामलों में कानूनी-गैर कानूनी कुछ भी कर और करवा सकते हंै। आखिर जिला प्रशासन की भी अपनी सीमाएं और मजबूरियां तो है ही। इन सीमाओं और मजबूरियों के मौजूद रहते मतदान मशीनों में  बद लाखों मतदाताओं के विश्वास के साथ 16 अगस्त को मतगणना प्रारंभ होने के पूर्ण कोई ‘‘खेल’’ न हो जाए, उसको ध्यान में रखते हुए पार्टी ने निगरानी की यह विशेष व्यवस्था की है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने बताया है कि स्ट्रांग रूम के बाहर 11 अगस्त की रात्रि को कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ झाबुआ स्थित पाॅलेटेक्निक काॅलेज पहुंचे जहां पर झाबुआ नगर पालिका क्षेत्र की ईवीएम मशीनें रखी गई है जिला प्रशासन द्वारा रात्रि में ईवीएम मशीन के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे हटा लिए थे तथा स्र्टांग रूम के बाहर 100 मीटर की दूरी तक निगरानी करने वाले को रखने की बात कही थी जिसके विरोध में समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों ने सांसद कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में जमकर धरना प्रदर्षन किया साथ ही झाबुआ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को स्ट्रांग रूम के सामने मतगणना के दिन तक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की बात कही जिससे की ईवीएम मशीन की निगरानी रख रहे लोगों को भी सीसीटीवी कैमरे की गतिविधियों से अवगत होते रहें। साथ ही उन्हें स्ट्रांग रूम के पास ही सौने की अनुमति दी गई है। उन्होने अध्यक्ष एवं पार्षद पद के प्रतिनिधियों से नियमानुसार निगरानी रखने की बात कही है। श्री भूरिया ने कलेक्टर एवं मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार पर हमें कतई विश्वास नहीं है वे कभी भी निर्वाचन जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। भाजपा के मुखिया शिवराज सिंह चैहान ने चुनाव के वक्त झाबुआ नगर में रात्रि विश्राम के वक्त जिला प्रशासन एवं अधिकारियों पर दबाव बनाकर झाबुआ में अपने पक्ष में वोटिंग कराकर किसी भी तरह अप्रत्यक्ष रूप से अधिकारियों को निर्देश दिये लेकिन झाबुआ के मतदाताओं का रूझाान कांग्रेस के पक्ष में है। इन्हीें बातों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने प्रशासन को चैतावनी देते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ ईवीएम की निगरानी रखे एवं मतगणना होने तक इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करें। जिससे की लोकतंत्र कायम रहे। यदि इस बीच कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग की रहेगी।

 जहरीली दवाई पीने से मोत

 झाबुआ । गटटू पिता तानसिंह मावी उम्र 32 साल निवासी सदावा की जहरीली दवाई पीने से   मृत्यु हो गई। थाना कालीदेवी में मर्ग क्रमांक 18/2017 धारा 174 जा.फौ. की कायमी की गयी।

विशेष आलेख : श्रीकृष्ण सच्चे अर्थों में लोकनायक हैं

$
0
0
krishnashtami-janmaashtami
भगवान श्रीकृष्ण हमारी संस्कृति के एक अद्भुत एवं विलक्षण महानायक हैं। एक ऐसा व्यक्तित्व जिसकी तुलना न किसी अवतार से की जा सकती है और न संसार के किसी महापुरुष से। उनके जीवन की प्रत्येक लीला में, प्रत्येक घटना में एक ऐसा विरोधाभास दीखता है जो साधारणतः समझ में नहीं आता है। यही उनके जीवन चरित की विलक्षणता है और यही उनका विलक्षणः जीवन दर्शन भी है। ज्ञानी-ध्यानी जिन्हें खोजते हुए हार जाते हैं, जो न ब्रह्म में मिलते हैं, न पुराणों में और न वेद की ऋचाओं में, वे मिलते हैं ब्रजभूमि की किसी कुंज-निकुंज में राधारानी के पैरों को दबाते हुए- यह श्रीकृष्ण के चरित्र की विलक्षणता ही तो है कि वे अजन्मा होकर भी पृथ्वी पर जन्म लेते हैं। मृत्युंजय होने पर भी मृत्यु का वरण करते हैं। वे सर्वशक्तिमान होने पर भी जन्म लेते हैं कंस के बन्दीगृह में। 


श्रीकृष्ण ने मनुष्य जाति को नया जीवन-दर्शन दिया। जीने की शैली सिखलाई। उनकी जीवन-कथा चमत्कारों से भरी है, लेकिन वे हमें जितने करीब लगते हैं, उतना और कोई नहीं। वे ईश्वर हैं पर उससे भी पहले सफल, गुणवान और दिव्य मनुष्य है। ईश्वर होते हुए भी सबसे ज्यादा मानवीय लगते हैं। इसीलिए श्रीकृष्ण को मानवीय भावनाओं, इच्छाओं और कलाओं का प्रतीक माना गया है। वे अर्जुन को संसार का रहस्य समझाते हैं, वे कंस का वध करते हैं, लेकिन उनकी छवि एक सखा की है जिसे यमुना के किनारे ग्वाले के साथ शरारत या गोपियों के साथ रास रचाते देखा जाता है। श्रीकृष्ण सच्चे अर्थों में लोकनायक हैं, जो अपनी दैवीय शक्तियों से द्वापर के आसमान पर छा नहीं जाते, बल्कि एक राहत भरे अहसास की तरह पौराणिक घटनाओं की पृष्ठभूमि में बने रहते हैं। दरअसल, श्रीकृष्ण में वह सब कुछ है जो मानव में है और मानव में नहीं भी है! वे संपूर्ण हैं, तेजोमय हैं, ब्रह्म हैं, ज्ञान हैं। इसी अमर ज्ञान की बदौलत उनके जीवन प्रसंगों और गीता के आधार पर कई ऐसे नियमों एवं जीवन सूत्रों को प्रतिपादित किया गया है, जो कलयुग में भी लागू होते हैं। जो छल और कपट से भरे इस युग में धर्म के अनुसार किस प्रकार आचरण करना चाहिए, किस प्रकार के व्यवहार से हम दूसरों को नुकसान न पहुंचाते हुए अपना फायदा देखें, इस तरह की सीख देते हैं। जन्माष्टमी के अवसर पर हमें उनकी शिक्षाओं एवं जीवनसूत्रों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। 

krishnashtami-janmaashtami
श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व एवं कृतित्व बहुआयामी एवं बहुरंगी है, यानी बुद्धिमत्ता, चातुर्य, युद्धनीति, आकर्षण, प्रेमभाव, गुरुत्व, सुख, दुख और न जाने और क्या? एक भक्त के लिए श्रीकृष्ण भगवान तो हैं ही, साथ में वे जीवन जीने की कला भी सिखाते है। उन्होंने अपने व्यक्तित्व की विविध विशेषताओं से भारतीय-संस्कृति में महानायक का पद प्राप्त किया। एक ओर वे राजनीति के ज्ञाता, तो दूसरी ओर दर्शन के प्रकांड पंडित थे। धार्मिक जगत् में भी नेतृत्व करते हुए ज्ञान-कर्म-भक्ति का समन्वयवादी धर्म उन्होंने प्रवर्तित किया। अपनी योग्यताओं के आधार पर वे युगपुरुष थे, जो आगे चलकर युवावतार के रूप में स्वीकृत हुए। उन्हें हम एक महान् क्रांतिकारी नायक के रूप में स्मरण करते हैं। वे दार्शनिक, चिंतक, गीता के माध्यम से कर्म और सांख्य योग के संदेशवाहक और महाभारत युद्ध के नीति निर्देशक थे किंतु सरल-निश्छल ब्रजवासियों के लिए तो वह रास रचैया, माखन चोर, गोपियों की मटकी फोड़ने वाले नटखट कन्हैया और गोपियों के चितचोर थे। गीता में इसी की भावाभिव्यक्ति है- हे अर्जुन! जो भक्त मुझे जिस भावना से भजता है मैं भी उसको उसी प्रकार से भजता हूं। श्रीकृष्ण का चरित्र एक लोकनायक का चरित्र है। वह द्वारिकाधीश भी है किंतु कभी उन्हंे राजा श्रीकृष्ण के रूप में संबोधित नहीं किया जाता। वह तो ब्रजनंदन है। समाज व्यवस्था उनके लिये कत्र्तव्य थी, इसलिये कत्र्तव्य से कभी पलायन नहीं किया तो धर्म उनकी आत्मनिष्ठा बना, इसलिये उसे कभी नकारा नहीं। वे प्रवृत्ति और निवृत्ति दोनों की संयोजना में सचेतन बने रहे।


वास्तव में श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व भारतीय इतिहास के लिये ही नहीं, विश्व इतिहास के लिये भी अलौकिक एवम् आकर्षक व्यक्तित्व है और सदा रहेगा। उन्होंने विश्व के मानव मात्र के कल्याण के लिये अपने जन्म से लेकर निर्वाणपर्यन्त अपनी सरस एवं मोहक लीलाओं तथा परम पावन उपदेशों से अन्तः एवं बाह्य दृष्टि द्वारा जो अमूल्य शिक्षण दिया था वह किसी वाणी अथवा लेखनी की वर्णनीय शक्ति एवं मन की कल्पना की सीमा में नहीं आ सकता। यूं लगता है श्रीकृष्ण जीवन-दर्शन के पुरोधा बनकर आए थे। उनका अथ से इति तक का पूरा सफर पुरुषार्थ की प्रेरणा है। उन्होंने उस समाज में आंखें खोलीं जब निरंकुश शक्ति के नशे में चूर सत्ता मानव से दानव बन बैठी थी। सत्ता को कोई चुनौती न दे सके इसलिए दुधमुंहे बच्चे मार दिए जाते थे। खुद श्रीकृष्ण के जन्म की कथा भी ऐसी है। वे जीवित रह सकें इसलिए जन्मते ही माता-पिता की आंखों से दूर कर दिए गए। उस समय के डर से जमे हुए समाज में बालक श्रीकृष्ण ने संवेदना, संघर्ष, प्रतिक्रिया और विरोध के प्राण फूंके। महाभारत का युद्ध तो लगातार चलने वाली लड़ाई का चरम था जिसे श्रीकृष्ण ने जन्मते ही शुरू कर दिया था। हर युग का समाज हमारे सामने कुछ सवाल रखता है। श्रीकृष्ण ने उन्हीं सवालों का जवाब दिए और तारनहार बने। आज भी लगभग वही सवाल हमारे सामने मुंह बाए खड़े हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि श्रीकृष्ण के चकाचैंध करने वाले वंदनीय पक्ष की जगह अनुकरणीय पक्ष की ओर ध्यान दिया जाए ताकि फिर इन्हीं जटिलता के चक्रव्यूह से समाज को निकाला जा सके। उनका सम्पूर्ण व्यक्तित्व एवं कर्तृत्व धार्मिक इतिहास का एक अमिट आलेख बन चुका है। उनकी संतुलित एवं समरसता की भावना ने उन्हें अनपढ़ ग्वालों, समाज के निचले दर्जे पर रहने वाले लोगों, उपेक्षा के शिकार विकलांगों का प्रिय बनाया। 

श्रीकृष्ण का चरित्र अत्यन्त दिव्य है । हर कोई उनकी ओर खिंचा चला जाता है । जो सबको अपनी ओर आकर्षित करे, भक्ति का मार्ग प्रशस्त करे, भक्तों के पाप दूर करे, वही श्रीकृष्ण है। वह एक ऐसा आदर्श चरित्र है जो अर्जुन की मानसिक व्यथा का निदान करते समय एक मनोवैज्ञानिक, कंस जैसे असुर का संहार करते हुए एक धर्मावतार, स्वार्थ पोषित राजनीति का प्रतिकार करते हुए एक आदर्श राजनीतिज्ञ, विश्व मोहिनी बंसी बजैया के रूप में सर्वश्रेष्ठ संगीतज्ञ, बृजवासियों के समक्ष प्रेमावतार, सुदामा के समक्ष एक आदर्श मित्र, सुदर्शन चक्रधारी के रूप में एक योद्धा व सामाजिक क्रान्ति के प्रणेता हैं। उनके जीवन की छोटी से छोटी घटना से यह सिद्ध होता है कि वे सर्वैश्वर्य सम्पन्न थे। धर्म की साक्षात् मूर्ति थे। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सामाजिक समता का उदाहरण है। उन्होंने नगर में जन्म लिया और गाँव में खेलते हुए उनका बचपन व्यतीत हुआ। इस प्रकार उनका चरित्र गाँव व नगर की संस्कृति को जोड़ता है, गरीब को अमीर से जोड़ता है, गो चरक से गीता उपदेशक होना, दुष्ट कंस को मारकर महाराज उग्रसेन को उनका राज्य लौटाना, धनी घराने का होकर गरीब ग्वाल बाल एवं गोपियों के घर जाकर माखन खाना आदि जो लीलाएँ हैं ये सब एक सफल राष्ट्रीय महामानव होने के उदाहरण हैं। कोई भी साधारण मानव श्रीकृष्ण की तरह समाज की प्रत्येक स्थिति को छूकर, सबका प्रिय होकर राष्ट्रोद्धारक बन सकता है। कंस के वीर राक्षसों को पल में मारने वाला अपने प्रिय ग्वालों से पिट जाता है, खेल में हार जाता है। यही है दिव्य प्रेम की स्थापना का उदाहरण । भगवान श्रीकृष्ण की यही लीलाएँ सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रप्रियता का प्रेरक मानदण्ड हैं। 

अध्यात्म के विराट आकाश में श्रीकृष्ण ही अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जो धर्म की परम गहराइयों व ऊँचाइयों पर जाकर भी न तो गम्भीर ही दिखाई देते हैं और न ही उदासीन दीख पड़ते हैं, अपितु पूर्ण रूप से जीवनी शक्ति से भरपूर व्यक्तित्व हैं। श्रीकृष्ण के चरित्र में नृत्य है, गीत है, प्रीति है, समर्पण है, हास्य है, रास है, और है आवश्यकता पड़ने पर युद्ध को भी स्वीकार कर लेने की मानसिकता। धर्म व सत्य की रक्षा के लिए महायुद्ध का उद्घोष है। एक हाथ में बाँसुरी और दूसरे हाथ में सुदर्शन चक्र लेकर महाइतिहास रचने वाला कोई अन्य व्यक्तित्व नहीं हुआ संसार में। श्रीकृष्ण के चरित्र में कहीं किसी प्रकार का निषेध नहीं है, जीवन के प्रत्येक पल को, प्रत्येक पदार्थ को, प्रत्येक घटना को समग्रता के साथ स्वीकार करने का भाव है।  वे प्रेम करते हैं तो पूर्ण रूप से उसमें डूब जाते हैं, मित्रता करते हैं तो उसमें भी पूर्ण निष्ठावान रहते हैं, और जब युद्ध स्वीकार करते हैं तो उसमें भी पूर्ण स्वीकृति होती है स्त्री-पुरुष संबंधों को लेकर जितना स्वस्थ खुलापन श्रीकृष्ण के यहां है वह ‘भूतो न भविष्यति’ के दर्जे का है। आज के समाज को इस पर चिन्तन करते हुए स्त्री-पुरुष संबंधों में बढ़ रही दूरियों को कम करने के प्रयास करने चाहिए। महिलाओं के लिए श्रीकृष्ण के विचार आज के तथाकथित प्रगतिशाली विचारों से कहीं ज्यादा ईमानदार और असरदार थे। उन्होंने अपनी बहन सुभद्रा का विवाह उनकी इच्छा के मुताबिक अर्जुन से कराया। नरकासुर नाम के अत्याचारी राजा को मार कर उसकी 16 हजार बंधक स्त्रियों को समाज में वापस सम्मानजनक दर्जा दिलाने के लिए उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकारा।

श्रीकृष्ण ग्रामीण संस्कृति के पोषक बने हैं। उन्होंने अपने समय में गायों को अभूतपूर्व सम्मान दिया। वे गायों एवं ग्वालों के स्वास्थ्य, उनके खान-पान को लेकर सजग हैं। उन्होंने जहां ग्वालों की मेहनत से निकाला गया माखन और दूध-दही को स्वास्थ्य रक्षक के रूप में प्रतिष्ठित किया वही इन अमूल्य चीजों को ‘कर’ के रूप में कंस को देने से रोका। वे चाहते थे कि इन चीजों का उपभोग गांवों में ही हो। श्रीकृष्ण का माखनचोर वाला रूप दरअसल निरंकुश सत्ता को सीधे चुनौती तो था ही, लेकिन साथ ही साथ ग्रामीण संस्कृति को प्रोत्साहन देना भी था । श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव-जन्माष्टमी पर आज भी जनमानस में उल्लास-उमंग देखी जा सकती है। मन्दिरों में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ घर-घर में व्रत आदि रखकर भक्ति का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया जाता है। ‘झूला झुलाना’ इस दिन की एक विशेष धार्मिक क्रिया है, जो इस दिन करना पुण्यशाली माना जाता है। रात को बारह बजे पूजा-आरती के पश्चात पंजीरी का प्रसाद बांटा जाता है, इस दिन ‘दही-हांडी’ फोड़ना एक ऐसा खेल है, जो मुम्बई से प्रारंभ होकर आज समूचे राष्ट्र में खेला जाता है।




liveaaryaavart dot com

(ललित गर्ग)
ई-253, सरस्वती कंुज अपार्टमेंट
25 आई. पी. एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली-92
फोनः 22727486, 9811051133

सम्पादकीय : संवेदनहीन स्वास्थ्य व्यवस्था

$
0
0
health-and-system
गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चों की मौत निश्चित रूप से दिल दहलाने वाली घटना है.यह सरासर पहली निगाह में घोर लापरवाही और लालफीताशाही का मामला ज्ञात होता है. जरा सोचिये उन मासूमों के माँ बाप परिवार के बारे में जिनकी दुनिया उजड़ गयी. है कोई व्यवस्था,कोई जाँच समिति ,उन जिंदगियों को वापस लौटाने की ?  लापरवाही का विकृत चेहरा है यह.लालफीता शाही का भयावह रूप है यह. गोरखपुर के डी एम् राजीव रौतेला के सिर्फ इतना कह देने से कि "ऑक्सीजन की कमी से मौतें नहीं हुयी बल्कि मौत की वजह दूसरी हैं ",जिम्मेदारी कम नहीं हो जाती.बताईये क्या दूसरे कारण हैं?क्या ऑक्सीजन की कमी नहीं थी ?क्या लापरवाही नहीं हुयी ?प्रिंसिपल एवं डीन डॉ राजीव मिश्रा का बयान तो बिल्कुल हर मामले में रटे रटाये तोते की तरह है कि "अक्सीजन की आपूर्ति सामान्य हो गयी है और स्थिति नियंत्रण में है ". 30 से अधिक मौतों के बाद स्थिति नियंत्रण में है कहते हुए शर्म महसूस नहीं हुयी ? पहले स्थिति को सामान्य बनाने के लिए आपने क्या किया ,यह जानने का हक़ जनता को है,जाने गवां चुके बच्चों के माता पिता को है.



विडम्बना देखिये कि राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी. बयानबाज नुमाइंदों के स्क्रिप्ट अभी तक नहीं पहुंचे. विडम्बना यह भी कि राज्य के मुख्यमंत्री स्वयं 9 अगस्त को अस्पताल का निरीक्षण करने गए थे और मात्र दो दिन बाद ही इतनी बड़ी घटना घट गयी. क्या निरीक्षण किया था मुख्यमंत्री ने ?किन अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को निरीक्षण के दौरान जानकारी दी थी ?क्यों मुख्यमंत्री से इतनी बड़ी जानकारी छुपाई गयी ? आपूर्ति फर्म और ऑक्सीजन गैस पाइप लाइन संचालक ने दो दिन पहले सम्बंधित अधिकारियों को गैस खत्म होने और आपूर्ति रोकने की सूचना दी थी तो उस सूचना पर क्यों नहीं संज्ञान लिया गया ? आपूर्ति फर्म ने भुगतान बकाया होने की वजह से आपूर्ति रोकने की बात अगर कही थी तो वैकल्पिक व्यवस्था के लिए क्यों नहीं कदम उठाये गए ?ये सारे सवाल हैं जिनसे अस्पताल प्रबंधन,जिला प्रशासन और सरकार अपना पल्ला नहीं झाड़ सकती.


विडम्बना तो यह भी है कि स्वास्थ्य को आज भी देश में अंतिम पायदान पर रखा जाता है तभी तो पिछले 70 वर्षों में बिजली पानी और सड़क के अलावा स्वास्थ्य कभी किसी पार्टी का चुनावी घोषणा नहीं बन सका. करोड़ों रुपये का बजट बनाने के बाद भी यदि देश में लापरवाही और गलत इलाज से मरीजों की मौत होती रहे तो इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या हो सकती है ?  जरुरत है स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक जिम्मेदार बनाने की.




**विजय सिंह **
वरिष्ट पत्रकार 

बालू निकासी पर रोक से मजदूरों के सामने संकट, खनन विभाग द्वारा बालू निकासी कराये सरकार: माले

$
0
0
stop-sand-mining-cpi-ml
पटना 13 अगस्त, माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि बालू निकासी पर लगी रोक की वजह से आज लाखों बालू व निर्माण मजदूरों के सामने गंभीर संकट उपस्थित हो गया है. उनमें कई परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. सरकार को इसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए इस समस्या का समाधान ढूढना चाहिए.    उन्होंने कहा कि बालू उत्खनन में लूट व भ्रष्टाचार जगजाहिर है. नियमों की धज्जियों उड़ाकर बालू निकाला जाता है. लेकिन इसके लिए मुख्य रूप से सरकार ही जिम्मेवार है. उसने उत्खनन विभाग की बजाए बालू मिट्टी के भाव बालू निकालने का अधिकार ठेकेदारों को सौंप दिया. जहां ठेकेदार अपनी मनमर्जी करते हैं. जाहिर है कि लूट का पैसा राजनेताओं व प्रशासन के आलाअधिकारियों तक तक भी पहुंचता है. इस तरह एक मजबूत बालू का माफिया तंत्र काम कर रहा है. दिन में जेसीबी मशीन से बालू निकालने पर रोक है, ताकि मजदूरों को काम मिल सके. लेकिन अक्सर प्रशासनिक संरक्षण में ठेकेदार इस नियम की धज्जियां उड़ाते रहे हैं और सरकार तमाशा देखते रही है. जिसकी वजह से बालू पर निर्भर मजदूर परिवारों के सामनेे स्थायी रूप से रोजगार का संकट हो गया है.  माले राज्य सचिव ने कहा कि सरकार को राजनेता-प्रशासन व बालू माफिया के तंत्र पर प्रहार करना चाहिए और बालू उत्खनन में ठेकेदारी व्यवस्था को पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए. उन्होंने मांग की है कि पहले की तरह उत्खन्न विभाग को बालू निकालने का जिम्मा दिया जाए और नियम-कानून के दायरे में बालू उत्खनन का कार्य आरंभ करने की गारंटी की जाए.

पटना : अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री से मिलकर ईसाइयों का कल्याण करने का आग्रह

$
0
0
request-for-christian-welfare
पटना।अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ का एक शिष्टमंडल अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ज़नाब खुर्शीद फ़िरोज़ अहमद से मिलकर से मंत्री बनने की बधाई दी और सरकार पर विश्वास जताया । बिहार ईसाई समुदाय का सर्वागीण विकास होगा। सुशासन सरकार पर युवा वर्ग, छात्र तथा महिलाओं का पूर्ण यकीन हैं। यह विश्वास किया कि उनके विकास व कल्याण का कार्य होगा। इसमें उनका (मंत्री) का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। इसके बाद अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के प्रतिनिधियों ने अपने समुदाय की की समस्या रखें। अन्य अल्पसंख्यक समुदाय की तरह ही ईसाई समुदाय के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने,शिक्षा हेतु ऋण तथा रोजगार हेतु ऋण की सुविधाजनक व्यवस्था करायी जाए तथा इसके लिए एक निश्चित कोटा तय किया जाए।ताकि यह सुनििश्चत रहे कि ईसाई समुदाय को अवश्य ही ऋण प्राप्त हो सके।साथ ही गारंटर की बाध्यता को समाप्त की जाए ताकि गारंटर उपलब्ध कराने में होने वाली भारी परेशानी से छुटकारा मिले तथा ऋण प्राप्त करने में सुविधा प्राप्त हो सके।अल्पसंख्यकों को प्राप्त होने वाली छात्रवृति की प्रक्रिया को और सरल किया जाए।ईसाई युवाओं तथा महिलाओं को रोजगार तथा सरकारी कार्यक्रमों में भागीदारी प्रदान किया जाए।कब्रिस्तानों की घेराबंदी,विशेषकर कुर्जी चर्च से सटे कब्रिस्तान पर विशेष ध्यान देते हुए उसकी घेराबंदी को और ऊँचा कर उसपर कंटीला तार लगाने की जल्द से जल्द व्यवस्था की जाए।धार्मिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों तथा समुदाय के लोगों को सुरक्षा की व्यवस्था की जाए।युवाओं को सरकारी तथा अल्पसंख्यक कार्यक्रमों में भागीदारी प्रदान कर  प्रदेश की तरक्की करने में  महत्वपूर्ण नागरिक होने क़ि भावना उत्पन्न की जाए।  ईसाई समुदाय की समस्याओं के त्वरित एवम् कारगर समाधान के लिए अलग से सेल का गठन हो।मुस्लिम समुदाय की तरह बिहार के ईसाई समुदाय को जेरुसलम की यात्रा हेतु बिहार सरकार से अनुदान प्राप्त हो।क्योंकि केंद्र सरकार से मांग करने के बावजूद इस पर केंद्र सरकार ने कोई रूचि नहीं दिखाई है।


अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के प्रतिनिधियों के द्वारा समस्याओं की मांग को धैर्यपूर्वक सुनने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ज़नाब खुर्शीद फ़िरोज़ अहमद  ने ईसाई समुदाय की  मांगों को सी.एम. नीतीश कुमार से पूरा करवाने का भरसक प्रयास अपनी तरफ से कराऊंगा। आपलोगों के साथ पूर्ण सहयोग और सहानुभूति है। यह मेरा आश्वासन है। यह खुलासा किया कि सी.एम.नीतीश कुमार की चाहत है जहां भी जरूरत है वहां पर अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कम्युनिटी हॉल तथा अन्य रचनात्मक कार्य  किया जाएगा। वहीं माननीय मुख्य मंत्री जी अल्पसंख्यकों के हित के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के महासचिव एस.के.लॉरेंस शिष्टमंडल का नेतृत्व किया। इनके साथ संघ के अध्यक्ष एम्ब्रोस पैट्रिक,युवा वर्ग के नेता आलोक बेसरा,कार्यकारिणी के सदस्य अभिषेक पैट्रिक,युवा नेत्री प्रियंका मार्टिन,विक्टर जेरमी,कमल हेराल्ड, प्रभात,नीरज,आग्नेस आदि थे।

दारोगा सहित दस हजार पुलिसकर्म्मियों की बहाली शीघ्र : रघुवर

$
0
0
police-appointment-soon-raghubar-ds
दुमका-राॅची (अमरेन्द्र सुमन) झारखंड पुलिस देश की सबसे आधुनिक और विश्वसनीय पुलिस बने। हमारी पुलिस आधुनिक, साज-शस्त्र से लैश तथा मानव संसाधन से परिपूर्ण होगी। 10 हजार पुलिस बल दरोगा सहित और बहाल किये जायेंगे। यह बात राज्य के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने रांची के जैप-1 में आयोजित झारखंड पुलिस अलंकरण परेड समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस बल को सम्बोधित करते हुये कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के दो पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन छद्म युद्ध छेड़े हुये हैं जिसका बहादुरी से हमारी सेना और अर्द्धसैनिक बल जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा में पुलिस बल और अर्द्धसैनिक बलों की अहम भूमिका है। *मुख्यमंत्री ने उग्रवाद पर कारगर लगाम तथा उग्रवादी घटनाओं में 50 प्रतिशत से अधिक कमी पर पुलिस बल को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि आज भी चुनौतियां बड़ी हैं। उग्रवादियों द्वारा लेवी के नाम पर किये जा रहे आर्थिक अपराध पर कुठाराघात करना है। लेवी के पैसे से मासूम युवाओं को गुमराह कर नक्सल गतिविधियों में उपयोग होता है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की पुलिस अपराधियों की दुश्मन और नागरिकों के सच्चे दोस्त बनें।


मुख्यमंत्री ने *बंगलादेशी घुसपैठ मामले पर दो टूक कहा कि इसे रोकना ही नहीं वरन घुसपैठियों को चिन्हित कर उन्हें वापस बंगलादेश भेजना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल वोट बैंक के लिये अवैध घुसपैठ को बढ़ावा दे रहे हैं तथा भ्रष्ट अधिकारियों के सहयोग से उनके पहचान पत्र, वोटर आईडी भी बन रहे हैं। पर अब यह नहीं चलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि संगठित अपराध और  कोयला क्षेत्र में अवैध कोयला व्यापार बन्द होगा। मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों, सहायक पुलिस, बाल आरक्षी आदि की नियुक्ति पर नियुक्ति पत्र देते हुये आह्वान किया कि वे ईमानदारी, जवाबदेही के साथ कार्य करें। उन्हें सम्मान मिले। उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी वर्दी पर कोई दाग ना लगने दे। मुख्यमंत्री ने आज राज्यस्तर पर 100 डायल तथा नागरिक सेवायें समधान का आॅनलाइन उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जनता जब 100 नम्बर डायल करे तो जिम्मेदारी से जवाब मिले। कोई षिकायत ना आये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पिता यह निश्चिंत रहे कि उसकी बेटी अगर बाहर गई है तो सुरक्षित वापस आयेगी। महिलायें सोना जेवर आदि धारण कर जब चाहे जहां चाहे जाय। हमारी पुलिस उनकी सुरक्षा के लिये तत्पर रहे। अपराधियों को झारखंड से खदेड़ दिया जाय।  मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस आम जनता गरीब जनता के साथ भी वैसा ही व्यवहार करे जो साधन संपन्न बुद्धिजीवियों के साथ करती है वस्त्र देखकर व्यवहार ना बदलें। उन्होंने कहा कि थाना दलालों से बिचैलियों से मुक्त रहे। प्रत्येक माह थाना में शांति समिति की बैठक हो। शांति समिति में शहर के सभी वर्गों के लोग हों जिनका समाज पर प्रभाव हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस सभी जन प्रतिनिधियों चाहे वह पंचायत के हों या विधायक, सांसद उनकी बात भी सुनें और कानून के दायरे में उनकी बातों का और सुझावों पर अमल हो पुलिस पैरवी और दलालों से मुक्त हो निर्भीक हो गांव के मानकी, मुण्डा, पाहन आदि से भी नियमित संवाद करें। जन सहयोग से पुलिस की शक्ति भी बढ़ेगी और पुलिस पर लोगों का भरोसा भी बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति से वीरता पदक पाने वाले पुलिस अधिकारियों तथा अन्य को बधाई देते हुये कहा कि यह सभी के अनुकरणीय होना चाहिये। सेवा में सम्मान मिले इसलिये हमें अपने कार्योंं में ईमानदारी रखनी चाहिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईमानदारी की रोटी में सात्विक दूध और बेईमानी में आह का खून मिलता है। इस स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी यह संकल्प लें कि हमें उग्रवाद और अपराध मुक्त झारखंड बनाना है।  कार्यक्रम में बोलते हुये मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा ने कहा कि पुलिस वर्दी के सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा और आर्थिक प्रगति दोनो में ही पुलिस की बड़ी भूमिका है। महिला सुरक्षा और साइबर क्राईम की चुनौतियां है। सशस्त्र, प्रशिक्षित और आधुनिक पुलिस जो पर्याप्त मानव बल से युक्त हो हर चुनौती का सामना कर सकती है। पुलिस के आवासन सहित सभी कार्यों में जो भी आवष्यकता है सरकार उसे पूरा कर रही है। उन्होंने नवनियुक्त पुलिसकर्मियों सहित सभी जिम्मेवार लोगों से कहा कि आपके होने में माता-पिता का जो योगदान है उसे ना भूलें। उनका सम्मान आदर और उनकी सेवा को सर्वोपरि महत्व दें। 



पुलिस राष्ट्र प्रेम, स्वाभिमान और बहादुरी के जज्बे के लिये जानी जाती है। पुलिस अपने गौरव को हमेशा उन्नत और प्रशस्त रखें।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पुलिस महानिदेषक ने कहा कि राज्य की सुरक्षा तथा आर्थिक प्रगति में योगदान दे रहे लोगों और विकास योजनाओं की सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी है। पहली बार राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 13 फोकस क्षेत्र के बच्चों/युवाओं को पुलिस से जोड़कर एक सका रात्मक पहल की गई है। साधन संपन्न और प्रोफेसनल पुलिस सेवा बनाकर राज्य के लिये पुलिस का नया आयाम बनाना है। कार्यक्रम को गृह विभाग के प्रधान सचिव श्री एस0के0जी0 रहाटे ने भी संबोधित किया तथा कहा कि पुलिस को साधन संपन्न एवं प्रोफेसनल बनाने में सरकार हर संभव कार्रवाई करेगी।  अलंकरण समारोह में 56 पुलिस अधिकारियों, कर्मियों को सम्मानित किया गया। उनमें राष्ट्रपति पुलिस पदक, वीरता एवं सराहनीय सेवा के लिये पुलिस पदक पुलिस अधिकारियों एवं मरणोपरान्त पुलिस जवान के परिजन को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। इस अवसर पर कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 5 हजार चयनित पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र दी गई। इनमें से मुख्यमंत्री ने 36 पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया। 2500 सहायक पुलिस को भी नियुक्ति पत्र दिया गया। तीन वर्षों के लिये संविदा पर नियुक्त सहायक पुलिस कर्मियों में जो बेहतर कार्य करेंगे उन्हें पुलिस नियुक्ति में प्राथमिकता दी जायेगी। अनुकम्पा पर 35 आरक्षी एवं बाल आरक्षी को भी मुख्यमंत्री ने नियुक्त पत्र सौंपा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा निर्मित विभिन्न भवनों का आॅनलाईन उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने डायल 100 तथा नागरिक सेवायें समाधान मोबाईल एप्प का भी आॅनलाईन उद्घाटन किया।  कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावे राज्य की मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा, गृह विभाग के प्रधान सचिव श्री एस0के0जी0 रहाटे, पुलिस महानिदेशक श्री डी0के0पांडेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री संजय कुमार, पुलिस हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री के0एस0मीणा अपर पुलिस महानिदेशक श्री रेजी डुंगडुंग, सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान, पुलिस परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 13 अगस्त

$
0
0
 प्रांतीय प्रवासी कार्यकर्ता कार्यषाला 2017

vidish news
विदिशा - विद्या भारती मध्यभारत प्रांत द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रान्तीय प्रवासी कार्यकर्ता कार्यषाला  के समापन अवसर पर मुख्य वक्ता माननीय श्री हितानंद शर्मा (संगठनमंत्री, विद्याभारती) ने अपने उद्बोधन में कहा कि षिक्षा में भारतीय दृष्टि की पुर्नः स्थापना ही हमारे कार्य का आधार है। षिक्षा का महत्वपूर्ण कार्य संस्कार देना, जीवन के प्रति दृष्टि विकसित करना, जीवन व्यवहार में तद्नुरुप परिवर्तन लाना एवं राष्ट्र तथा समाज में युगों से स्वयं सिद्ध जीवन मूल्यों को अगली पीढ़ी में हस्तान्तरित करना है। कार्यकर्ता को व्यक्ति निष्ठ नहीं ध्येय निष्ठ बनाना, अन्तरदृष्टि से वैयक्तिक विषेषता के आधार पर कार्यकर्ता को पहचानना एवं अपने प्रिय एवं अप्रिय कार्यकर्ता से भेद नहीं करना। कार्यकर्ता के सुख-दुख की पर्याप्त चिन्ता की जानी चाहिए। कार्यकर्ता की रक्षा, सुरक्षा एवं संरक्षा का भार समाज को बहन करने के लिए सदा तत्पर रहना चाहिए। कार्यकर्ता को यह सोचना चाहिए कि हम ध्येय मार्ग में पहुँचने का कार्य कर रहें है कार्य को गुणवत्ता एवं तत्पर्यनिष्ठ कैसे बनाया जाए इस ओर विचार करना चाहिए। आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति तनाव में है हमें यह सोचना है कि उस कार्यकर्ता का तनाव कैसे दूर हो हस हेतु उसको कौषल विकास, तनाव प्रबंधन, समय प्रबंधन इन को ध्यान में रखकर कार्यकर्ता का विकास करना है। हमें समयानुकूल, देषानुकूल परिस्थति को ध्यान में रखकर अपडेट होना है । हमें देषबोध, समाजबोध, संस्कृतिबोध, दायित्वबोध, अध्यात्मबोध का ध्येय लेकर चलेगें तो इस राष्ट्र के उत्थान में हमारे जीवन की सार्थकता होगी। संगठन तभी मजबूत बनता है जब उसके कार्यकर्ता एक मिषन, विजन को लेकर आगें बढ़े । कार्यषाला में विषिष्ठ अतिथि के रुप में श्री रामकुमार भावसार (प्रांत प्रमुख, नगरीय षिक्षा), श्री रुपेष विष्वकर्मा (प्रांत प्रमुख, ग्रामीण षिक्षा) के महानुभाव उपस्थित रहे। कार्यषाला का संचालन श्री नारायण सिंह चैहान, व्यक्तिगत गीत श्री हुकुमचन्द भुवन्ता एवं आभार श्री अवधेष त्यागी ने किया। इस प्रांतीय दो दिवसीय प्रवासी कार्यकर्ता कार्यषाला का समापन शांतिमंत्र के साथ हुआ। 


फायनल रिहर्सल का आज कलेक्टर ने लिया जायजा

vidisha news
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का फायनल रिहर्सल का रविवार को कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि की भूमिका अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने निभाई। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि बारिश को ध्यानगत रखते हुए परेड ग्राउण्ड पर वाटर पूफ्र टेन्ट लगाए जाएं। उन्होंने परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम की लयबद्धता में विलम्ब ना हो के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री कपूर ने परेड के सदस्यों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया। वही पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा का जायजा लिया। उन्होंने संबंधितों को नियत समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर विशेष सशस्त्र बल 34 बटालियन, जिला पुलिस बल एक एवं दो, जिला नगर सेना, एनसीसी सीनियर, जूनियर,  स्काउट दल, जिला गाइड दल ने मार्चपास्ट कर सलामी दी। इसके अलावा शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और शैक्षणिक संस्थाओ के गुरूजन एवं विद्यार्थी मौजूद थे। 

रोशनी के निर्देश

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर जिले के सभी सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने बताया कि 14 अगस्त की सायंकाल से प्रकाश की व्यवस्था की जानी है। कलेक्टर श्री सुचारी ने समस्त विभागों के जिलाधिकारियों, निकायों, जनपदो के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर कार्यालयों में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश प्रसारित किए है।

फ्रीडम रन आज

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर 14 अगस्त को फ्रीडम रन का आयोजन किया गया है कि जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि फ्रीडम रन बडजात्या स्कूल से सुबह आठ बजे प्रारंभ होगी। उन्होंने नगर के सभी गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों, समाजसेवियों, खिलाड़ियों और विद्यालयीन छात्र-छात्राओं से फ्रीडम रन में शामिल होेने का अनुरोध किया है। 

दिल की बात का लाइव प्रसारण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा आज प्रदेशवासियों से दिल की बात की गई है जिसका सीधा प्रसारण अन्य जिलो के साथ-साथ विदिशा जिले में भी आमजनों, किसानों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा सुना एवं देखा गया है। विदिशा जिले की सभी पंचायतों, तहसील मुख्यालयों के साथ-साथ निकाय क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जी की दिल की बात का लाइव प्रसारण सुना गया है।

मतगणनाकर्मी प्रशिक्षित हुए

vidisha news
नगर परिषद शमशाबाद में अध्यक्ष को वापिस बुलाए जाने हेतु 11 अगस्त को मतदान सम्पन्न हुआ है। मतगणना कार्य शमशाबाद के शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल के कक्षो मेें 16 अगस्त की प्रातः नौ बजे से शुरू होगी। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज डाइट मंें आयोजित मतगणना कार्य सम्पादित कराने हेतु नियुक्त अधिकारियों, कर्मचारियों के प्रशिक्षण में कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया का मतगणना महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने बिना भय दबाब के मतगणना कार्य नियमानुसार संपादित कराने की सीख दी। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि मास्टर टेªनर्सो द्वारा मतगणना के संबंध में जो जानकारी दी जा रही है उसे आत्मसात करें। मतगणना के संबंध में जो भी जिज्ञासा, परेशानी हो तो उसका समाधान प्राप्ति के उपरंात ही प्रशिक्षण हाल को छोडे़। मास्टर टेªनर्सो द्वारा ईव्हीएम से मतगणना कार्य करने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ प्रायोगिक जानकारी दी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि शमशाबाद के शासकीय कन्या हायर सेेकेण्डरी स्कूल में मतगणना कार्य सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। दो कक्षो में 15 टेबिले लगाई जाएगी। प्रत्येक गणना टेबिल पर एक-एक गणना पर्यवेक्षक, दो सहायक इसके अलावा अध्यक्ष और संबंधित पार्षद द्वारा नियुक्त किए गए गणना अभिकर्ता मौजूद रहेंगे। कक्ष क्रमांक-एक में वार्ड क्रमांक-एक से सात तक के मतदान केन्द्रों के मतो की गणना की जाएगी। उक्त कक्ष के लिए एआरओ का दायित्व तहसीलदार श्री इसरार खां को सौंपा गया है। इसी प्रकार कक्ष क्रमांक-दो में वार्ड क्रमांक आठ से लेकर 15 तक के मतदान केन्द्रों की मतो का गणना कार्य सम्पन्न होगा। उक्त कक्ष के लिए लटेरी के तहसीलदार श्री राजू कहार को एआरओ का दायित्व सौंपा गया है।

Viewing all 74218 articles
Browse latest View live




Latest Images